- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर एवं परिनिर्धारण आयुक्त श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा मोटरयान अधिनियम के तहत टक्कर मारकर भागने संबंधी उपबंधों के अधीन सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से चोट लगने से मृत्यु होने पर सोलेशियम फण्ड से प्रतिकर के रूप में दो निकटतम वारिसान के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इनमें सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम बेलटिकरी निवासी श्री रामेश्वर पटेल की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती द्रोपती पटेल एवं वार्ड नम्बर 11 विरेन्द्र नगर सरायपाली निवासी श्री गुरूमुख सिंह सलूजा की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती रजिन्दर कौर सलूजा के लिए 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला मुख्यालय में आयोजित समय-सीमा की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने आज विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। आय, जाति और निवास प्रमाण-पत्रों को मिशन मोड में बनाकर छात्रों को जल्द से जल्द प्रदान करने की बात पर जोर दिया गया। उन्होंने राजस्व, शिक्षा और विकासखण्ड अधिकारियों को प्रमाण-पत्र प्रक्रिया में आ रही समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले के छात्रावासों, स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनवाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने की हिदायत दी गई। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निरीक्षण के दौरान समस्याओं का प्रतिवेदन तैयार करें ताकि समय पर समाधान हो सके।
धान खरीदी के संदर्भ में अधिकारियों को केन्द्रवार आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए। अगले महीने से शुरू होने वाली धान खरीदी के मद्देनज़र, किसानों की पंजीकरण प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए भी निर्देशित किया गया। सड़कों पर मवेशियों की सुरक्षा को लेकर पशु विभाग को राज्य मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूमने वाले मवेशियों के गले में रेडियम बेल्ट व सींगों में रेडियम लगाने के निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से कहा है कि सड़क के किनारे सूचना भी पटल भी लगाएं। साथ ही अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों पर त्वरित गति से कार्यवाही करने पर जोर दिया और अनधिकृत अनुपस्थित कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की समीक्षा की गई।
डॉ चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि समय पर अपूर्ण कार्य को पूरा करें। उन्होंने विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों पर सिलसिले वार जानकारी प्राप्त की और सम्बंधित अधिकारियों को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों का जवाबदावा समय पर जमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 1 नवम्बर के अवसर पर शासकीय भवनों में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनदर्शन व जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय पर करने व सम्बंधित को अवगत कराने के निर्देश भी दिए हैं।
आज जनदर्शन में 40 आवेदकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों के सम्बंध में आवेदन प्रस्तुत किए। सीईओ डॉ चतुर्वेदी ने इन आवेदनों को सम्बंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए यथाशीघ्र निराकरण करने को कहा और आवेदकों को इस बाबत जानकारी भी देने को कहा गया। सीईओ डॉ चतुर्वेदी ने सभी विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को माह अक्टूबर, 2024 का वेतन/मजदूरी/मानदेय/पारिश्रमिक भुगतान समय पर हो इसके लिए जिला कोषालय में देयक तत्काल जमा करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें वित्त निर्देश 24/2024 के निर्देश के तहत राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ कोषालय संहिता भाग एक के सहायक नियम 206 (2) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि माह अक्टूबर, 2024 के वेतन का भुगतान दीपावली पर्व के दृष्टिगत 28 अक्टूबर, 2024 एवं पश्चातवर्ती तिथियों में किया जाए। शासन ने यह भी निर्णय लिया गया है कि व्यावसायिक सेवाओं हेतु अदायगी मद (जिससे कार्मिकों को भुगतान किया जाता हो) से किये जाने वाले भुगतान भी 28 अक्टूबर, 2024 एवं पश्चातवर्ती तिथियों में किया जाये ताकि कार्मिकों को मजदूरी/पारिश्रमिक/मानदेय का भुगतान किया जा सकें। राज्य शासन के निगम/मंडल/प्राधिकरण/आयोग/विश्वविद्यालय/स्थानीय निकाय/सार्वजनिक उपक्रम/अन्य एजेंसी/संस्थान भी अपनी वित्तीय स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्तानुसार भुगतान पर विचार कर सकते हैं। समय-सीमा की बैठक व जनदर्शन में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिले के बैकुंठपुर एवं सोनहत विकास खंडों के ग्राम पंचायत मुख्यालय में 26 एवं 27 अक्टूबर के मध्य ग्राम सभा आयोजित करने के लिये आदेशित किया है।
इस सभा में गणपूर्ति के साथ-साथ ग्राम सभा में सदस्यों की शत-प्रतिशत उपस्थिति करवाने का दायित्व सरपंच, पंच एवं सचिव का होगा। विशेष ग्राम सभा की कार्यवाही छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 129 ख (3) अनुसार संचालित होगी।
ग्राम सभा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं शाला के प्रधान पाठक उचित मूल्य दुकान के संचालनकर्ता, रोजगार सहायक, स्वास्थ्य मितान, पटवारी, विकलांग मितान, सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के मैदानी अमले एवं अन्य मैदानी कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
सोनहत के अनुविभागीय अधिकारी श्री राकेश कुमार साहू ने जानकारी दी है कि दो दिवसीय इस ग्राम सभा में विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय में निर्वाचक नामावली का वाचन कराकर इसकी शुद्धता की गहन जांच/परीक्षण कर त्रुटि रहित तैयार की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : उप मुख्यमंत्री, गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के जरूरतमंद हितग्राही के लिए राशि स्वीकृत किए है। इनमें महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम भोरिंग निवासी श्री अजीत ढीढी के लिए राशि स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए संबंधित हितग्राही को अपना मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज के साथ संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास जमा करना होगा। ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 08 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 32 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डुबने से मृत्यु होने पर विकासखंड बागबाहरा के ग्राम डूमरपाली की मृतिका श्रीमती मीना टण्डन, ग्राम तमोरा के मृतक श्री भेखराम यादव, ग्राम खट्टी के मृतक श्री तुलाराम मांझी सरायपाली विकासखंड के ग्राम भोथलडीह के मृतक श्री उस्मन दास एवं ग्राम झिलमिला के मृतक श्री लिंगराम प्रधान के निकटतम वारिसानों के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सांप के काटने से मृत्यु होने पर सरायपाली विकासखंड के ग्राम केन्दूढार की मृतिका कु. सिमरन राणा एवं ग्राम मोहनजुड़ा की मृतिका श्रीमती धोबनी बाई उरांव तथा आग में जलने से मृत्यु होने पर ग्राम मुड़पहार की मृतिका श्रीमती सत्यभामा के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने समय-सीमा की बैठक के दौरान नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति के संबंध में विभागों से गत माह में किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने गठित समिति के सदस्यों को नशामुक्त भारत अभियान के तहत सघन रूप से व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने समाज कल्याण विभाग को कहा कि वे शासकीय विद्यालयों और महाविद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक एक-एक मास्टर वालंटियर नियुक्त करें। इसके अलावा, विद्यालय या महाविद्यालय स्तर पर एक शिक्षक को समिति में शामिल किया जाए। उन्होंने जमीन स्तर पर नशा के विरुद्ध कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने युवाओं, बच्चों, शैक्षणिक संस्थानों, महिलाओं और जन समुदाय की भागीदारी के साथ मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम के लिए कार्य योजना बनाने निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम के लिए हॉटस्पॉट का चिन्हांकन कर लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा स्कूल व कॉलेजों में निरंतर अभियान चलाए जाए व शिक्षकों द्वारा नशा मुक्ति पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाए ताकि अधिक से अधिक युवाओं को मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक कर उन्हें रोका जा सके।साथ ही स्कूल और कॉलेजों के 100 मीटर के दायरे में नशीली पदार्थों के विक्रेताओं को हटाने के लिए कहा गया है। उन्होंने पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग के आपसी समन्वय से अवैध तरीके से हो रहे नशे के व्यवसाय पर सख्त से सख्त कार्यवाही करते पूर्णतः विराम लगाए जाने की दिशा में कार्य करने कहा। इस अभियान का उद्देश्य स्कूल, जिले, राज्य और पूरे भारत स्तर पर नशा मुक्ति की शुरुआत करना है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में स्थित हरदा गांव में पीने के पानी की समस्या लंबे समय से ग्रामीणों के लिए चुनौती बनी हुई थी। लेकिन जल जीवन मिशन के तहत किए गए विशेष प्रयासों से आज हरदा गांव को “हर घर जल“ गांव के रूप में घोषित कर दिया गया है। यह सफलता न केवल गांव के विकास की निशानी है, बल्कि ग्रामीणों के जीवन में एक नया अध्याय भी है। पहले ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए दूर-दराज के जलस्रोतों से पानी लाना पड़ता था।महिलाओं को रोज़ाना लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, जिससे उनका समय और ऊर्जा नष्ट होती थी। जल स्रोत सीमित होने और सुविधाएं न होने के कारण कई बार ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। कार्यपालन अभियंता श्री देव प्रकाश वर्मा के मार्गदर्शन में हरदा में घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए नल कनेक्शन बिछाने का कार्य तेजी से पूरा किया गया। वनांचल क्षेत्र होने के कारण पाइप लाइन बिछाने में चुनौतियां जरूर आईं, लेकिन अधिकारियों और पंचायत के समर्पण ने इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न किया।
गांव में सभी घरों तक नल कनेक्शन पूरा होने के बाद ग्राम पंचायत हरदा में “हर घर जल उत्सव“ मनाया गया। इस कार्यक्रम में सरपंच मोंगरा बाई जगत और सचिव अमर सिंह सिदार ने इस उपलब्धि की जानकारी ग्रामीणों के साथ साझा की। अब गांव के हर घर में पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा रहा है। इस योजना से पानी की कमी की समस्या पूरी तरह खत्म हो गई है, जिससे ग्रामीणों की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आया है। योजना के संचालन के लिए ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया गया है, जिसे अब पानी की आपूर्ति की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है।ठेकेदार से संचालन की जिम्मेदारी पंचायत को सौंपते हुए गांव के पंप ऑपरेटर का चयन भी किया गया है। पंप ऑपरेटर के मानदेय और रखरखाव के लिए प्रति घर 40 रुपये का मासिक शुल्क तय किया गया है। इस अवसर पर सरपंच, सचिव, मितानिन दीदियों, जिला समन्वयक, और ग्रामीणों ने उत्सव के रूप में जल की इस उपलब्धि का जश्न मनाया। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया कि गांव में पानी की आपूर्ति निरंतर बनी रहे और भविष्य में किसी को जल संकट का सामना न करना पड़े।हरदा गांव अब “हर घर जल“ का सफल मॉडल बन गया है, जहां हर घर में पीने का साफ पानी उपलब्ध है। इस परियोजना ने गांव के जीवन को खुशहाल बना दिया है। महिलाओं को अब पानी के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ती, और उनके समय की बचत से वे अन्य गतिविधियों में अधिक योगदान दे रही हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : नगरपालिका निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। जिलों से प्राप्त अनुरोध पर आयोग द्वारा विचार उपरांत पूर्व में दावा, आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर में एक सप्ताह की वृद्धि करते हुए 30 अक्टूबर को अंतिम तिथि नियत करते हुए छत्तीसगढ़ नगरपालिक निगम अधिनियम, तथा छत्तीसगढ़ नगरपालिका निर्वाचन नियम, 1994 के नियम 8 (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एवं नियम 4. 5 एवं 6 की अपेक्षानुसार छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग एतद् द्वारा 01 जनवरी 2024 की संदर्भ तिथि के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए पूर्व में जारी कार्यक्रम (समय अनुसूची) आदेशों में संशोधन निर्धारित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा पंडित रवि शंकर त्रिपाठी शासकीय महाविद्यालय भैंयाथान एवं शासकीय महाविद्यालय ओड़गी में छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्याषाला में रोजगार कार्यालय में पदस्थ श्रीमती सुक्रिता कुर्रे, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर द्वारा छत्तीसगढ़ रोजागर ऐप के बारें मे विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें इनके द्वारा बताया गया की रोजगार पंजीयन, नवीनीकरण, योग्यता जोड़ना एवं विज्ञापन इस ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। छत्तीसगढ़ रोजागर ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किये एवं अपने स्मार्ट फोन में रोजगार ऐप डाउनलोड किया गया। जिसमें लगभग 80 छात्र, छात्राएं तथा शिक्षक उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) अंतर्गत एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रतापपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलौटा में कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा डीपीएम के मार्गदर्शन में दो दिवसीय एनक्वास राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणीकरण अंतर्गत पहले दिन राष्ट्रीय टीम द्वारा संस्था का मूल्यांकन सभी आठ मानक में से प्रथम चरण का मूल्यांकन डॉ. बी. बृजराज एवं डॉ. अंचला द्वारा किया गया है। जिसका उद्देश्य संस्था से संचालित सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सेवाओं में मानक अनुरूप गुणवत्तापूर्णसेवाएं संचालित हैं या नहीं को सुनिश्चित करना तथा सेवाओं में हितग्राहियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इसमें अपेक्षित सुधार करना है, नेशनल मूल्यांकन टीम के मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा विभिन्न पहलुओं जिसमें अस्पताल की सेवाओं और संतुष्टि स्तर का विभिन्न मानकों पर परीक्षण किया गया है। इनमें उपलब्ध सेवाएँ, मरीजों के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विसेज, क्लिनिकल सर्विसेस, इन्फेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन और आउटकम जैसे पैरामीटर शामिल हैं। गुणवत्ता प्रबंधन के और कई अन्य पहलुओं पर अस्पताल के 8 विभागों का मूल्यांकन किया तथा संस्था एवं आस-पास के फील्ड में पदस्थ सभी स्टाफ, मितानिनो एवं स्वीपर का इंटरव्यू लिया गया।
जिसमें सभी खरे उतरे और क्लिनिकल लैब, कोल्ड चौन, मरीज को कैसे ट्रीटमेंट किया जाता है, सभी विभाग की चेकलिस्ट प्रोटोकॉल तथा आधारित पंजी को ’नेशनल टीम के द्वारा असेसमेंट किया गया। इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरमपुर, रमकोला, पम्पापुर तथा जल्द ही प्रतापपुर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिलौटा को एनक्यूएएस के लिए सर्टिफाइड की प्रक्रिया किया जाना है। जिससे आम लोगों को स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर सुविधाएं प्रदान किया जा सके। प्रतापपुर ब्लॉक को कैसे हम एस्पिरेशनल से इस्पायरेशनल बना सके, इसके लिए सभी स्टाफ को राष्ट्रीय टीम द्वारा ब्रीफिंग आयोजन कर जानकारी दिया गया।मूल्यांकन के दौरान जिले से आई आरएमएंनसीएचए सलाहकार एवं जिला नोडल सुभम श्रीवास्तव, सहयोगी संस्था जपाइगो से रुद्रप्पा अंगाडी, प्रतापपुर के बीएमओ डॉ. विजय सिंह, बीपीएम सतीश श्रीवास्तव, ब्लॉक फेलो एबीपी विनोद प्रजापति बीईटीओ हफिज अंसारी, ब्लॉक टीकाकरण नोडल राजेश वर्मा, बीडीएम विनीत खरे, ब्लॉक नोडल कमलेश सोनी, सोनगरा प्रभारी मीना राजवाड़े, मो. राजा, आरएमएंनसीएच काउंसलर अंजली साहू, ब्लॉक लेप्रोसी नोडल चिरंजीवी सिन्हा, व्हिबीटीएस उत्तरा कुमार, एसटीएस रामबिलास, संस्था के वरिष्ठ एएमओ डॉ. यू.पी. मिश्रा, संस्था प्रभारी जावेद खान एवं संस्था में पदस्थ समस्त स्टाफ, सहयोगी स्टाफ, आरबीएसके चिकित्सक एवं टीम, सेक्टर सुपरवाइजर एवं समस्त आरएचओ, मितानिन कार्यक्रम से बीसी, एम टी एवं क्षेत्र के सभी मितानिन उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास, जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर श्री राम ललित पटेल के मार्गदर्शन में विकासखंड रामानुजनगर के प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला में न्योता भोजन का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में प्राथमिक शाला जंजालीपारा कौशलपुर में छात्रों के बीच नेवता भोजन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामानुजनगर मनोज कुमार साहू ने ’’शिव शक्ति महिला स्व.सहायता समूह’’ की अध्यक्ष के बच्चे का जन्मदिन पर नेवता भोजन दिए जाने और भोजन के गुणवत्ता की सराहना की। भोजन में दाल चावल, पूरी, सब्जी छात्रों को दिया गया।उन्होंने आह्वान किया कि समाज के व्यापारी, किसान समाजसेवी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि अपने आस-पास स्कूलों में बच्चों के बीच बढ़ कर नेवता भोजन का आयोजन करें। नेवता भोजन का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छात्रों को अतिरिक्त पूरक पोषण आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य एवं समुदाय का शाला से आत्मीय संबंध बनाने के उद्देश्य किया जा रहा है। इस अवसर पर स्व.सहायता समूह के अध्यक्ष सरिता साहू, सचिव भाग्मनीया साहू, सदस्य, प्रधान पाठक बच्चा लाल चक्रधारी, शिक्षक शहीद अहमद, लीलावती कुर्रे, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल श्रीवास उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी 23 अक्टूबर को संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 2.00 बजे आयोजित होगी। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री साय का जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ और पुष्पमाला से किया गया आत्मीय स्वागतमुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, श्री राम प्रताप सिंह और मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद भी पहुंचे मयालीजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने के लिए मयाली नेचर कैम्प के निकट स्थित हेलीपैड पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, श्री राम प्रताप सिंह और मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद भी मयाली पहुंचे।इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा, उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्रीमती गोमती साय, सांसद रायगढ़ श्री राधेश्याम राठिया, विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत सहित कमिश्नर सरगुजा संभाग श्री जीआर चुरेन्द्र, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। साथ ही स्थानीय लोगों ने पुष्पगुच्छ एवं पुष्पमाला के साथ स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने आये लोगों का अभिवादन किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण के सदस्यों से मांगे सुझाव, ताकि प्राधिकरण से क्षेत्र में कराया जा सके अच्छा कार्यजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक प्रारंभ हुई। मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण अंतर्गत नए काम जनप्रतिनिधियों से सलाह लेकर स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए। पुराने काम जो अभी तक प्रारंभ नहीं हुए हैं, उन्हें निरस्त करने के भी मुख्यमंत्री ने दिए गए। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे काम को शीघ्र पूर्ण करें। कार्य पूर्ण होने में विलंब नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्राधिकरण की बैठक में सदस्य की मांग पर सरगुजा जिले में गन्ना उत्पादन के घटते रकबे पर चिंता जाहिर करते हुए उत्पादन बढ़ाने का प्रयास करने के निर्देश दिए।सदस्य द्वारा बताया गया कि लुण्ड्रा में सब्जी की बहुत खेती होती है, लोग निजी बाज़ार से महंगे में पौधे खरीदते हैं, इस समस्या को सुनकर मुख्यमंत्री ने सरकारी स्तर पर नर्सरी लगाकर सस्ते में पौधे उपलब्ध कराने की बात कही, उन्होंने बंद नर्सरी शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही सदस्यों को उनकी मांग के सन्दर्भ में पत्र प्रस्ताव देने की बात कही। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी सदस्यों से प्राधिकरण के कार्यों के लिए सुझाव देने को कहा ताकि प्राधिकरण से क्षेत्र में अच्छा कार्य कराया जा सके जिसका लाभ अनुसूचित जनजाति वर्ग के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन मिशन के कार्य पिछली सरकार में नहीं हो पाया किन्तु हमारी सरकार घर-घर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने प्रयास कर रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय खड़सा व्यू प्वाइंट से नौका विहार करते मयाली नेचर कैंप बैठक स्थल तक पहुंचेसरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की मयाली में हो रही है बैठकपारंपरिक वाद्य यंत्रों और बांस की टोपी व जंगली फल पत्तियों की माला से हुआ स्वागतजशपुर : प्रकृति की गोद से आज सरगुजा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। जशपुर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मयाली में आज मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित है। जिसमें शामिल होने खड़सा व्यू प्वाइंट पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं सभी अतिथियों का कर्मा नृत्य और पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढांक एवं नगाड़े की धुनों के बीच परम्परागत बांस की टोपी और डुंबर के फल और आम की पत्तियों की माला पहना कर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय खड़सा व्यू प्वाइंट से बैठक में शामिल होने मयाली डैम में बोट से सभी अतिथियों के साथ मयाली नेचर कैंप की खूबसूरती को निहारते हुए बैठक स्थल तक पहुंचे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के साथ बैठक में शामिल होने स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा, उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्रीमती गोमती साय, सांसद रायगढ़ श्री राधेश्याम राठिया, विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत, श्री राम प्रताप सिंह, श्री कृष्ण कुमार राय, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी दयानंद, कमिश्नर श्री जी आर चुरेंद्र, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, एसपी श्री शशिमोहन सिंह भी पहुंचे।
जिले का प्रमुख पर्यटन स्थल मयाली स्वदेश दर्शन योजना में शामिल, 10 करोड़ से होगा कायाकल्प
नेचर कैंप से एक ओर डैम की खूबसूरती तो दूसरी ओर विशालतम प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ का विहंगम दृश्य और दिखाई पड़ता है। चारों ओर फैली हरियाली इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है। मयाली नेचर कैंप को स्वदेश दर्शन योजना में शामिल करने के साथ ही पर्यटन विभाग ने मयाली के विकास के लिए 10 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
मयाली नेचर कैंप- प्रकृति का अनुपम उपहार
जशपुर की सुरम्य पहाड़ियों की गोद में स्थित है प्रकृति का अनुपम उपहार मयाली। यहां मयाली नेचर कैंप जिले के कुनकुरी ब्लॉक में चराईडांड़ बगीचा स्टेट हाईवे के करीब स्थित है। डेम के किनारे, हरियाली से भरे हुए प्राकृतिक स्थल पर परिवार के साथ भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। वीकेंड के दिनों में मयाली में लोगों की भीड़ ज्यादा जुटती है। मयाली नेचर कैंप में बोटिंग की भी सुविधा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभागीय प्रदर्शनी होंगे आकर्षण का केन्द्रमहासमुंद : 01 नवम्बर को राज्य स्थापना के 24 वें वर्ष पूरे होने पर राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज शाम स्थानीय मिनी स्टेडियम पहुंचकर राज्योत्सव की तैयारियों का जायजा लिया एवं संबंधित जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव जिला मुख्यालय महासमुंद स्थित शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय मिनी स्टेडियम में 05 अक्टूबर 2024 को राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन पूर्ण गरिमा और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व वर्ष की भांति जिला मुख्यालय में कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की विशेष उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगायी जाएगी।जिसमें राज्य शासन की विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। राज्योत्सव में स्थानीय और राज्य की संस्कृतियों का सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से छटा बिखरेगी। उन्होंने मंच सहित स्टॉल और बैठक व्यवस्था, पार्किंग आदि की तैयारी समय पूर्व करने कहा है। साथ ही कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी हेतु रिहर्सल भी प्रारम्भ कर देवें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी श्री हरिशंकर पैकरा सहित महिला बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक निर्माण सहित विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने राज्योत्सव के सफल एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न करने के दृष्टिकोण से अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी महासमुंद श्री रवि कुमार साहू राज्योत्सव के नोडल अधिकारी एवं एस डी एम महासमुंद श्री हरिशंकर पैकरा सहायक नोडल अधिकारी होंगे। कार्यक्रम में पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की जाएगी। इसी तरह वन विभाग को बेरिकेटिंग हेतु बांस बल्ली की व्यवस्था, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई, पेयजल, पानी टैंकर एवं शौचालय व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।कृषि, मत्स्य, महिला बाल विकास, कृषि विज्ञान केंद्र एवं ग्रामीण यांत्रिक सेवा संभाग को कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विकास, उपलब्धियों, महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं का प्रदर्शन करने कहा है। उद्यानिकी विभाग को मंच सजावट एवं फूल, बुके की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, प्रदर्शनी हेतु पंडाल की व्यवस्था एन आर एल एम एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा की जाएगी। इसी तरह पेयजल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी। कलेक्टर ने सभी विभाग को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए सौंपे हुए दायित्वों का गंभीरता से संपादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले के ग्राम पंचायतों में कार्य के लिए आने वाले लोगों को अक्सर ग्राम पंचायत सचिव से मिलने में कठिनाई होती है, क्योंकि सचिव अन्य कार्यों में व्यस्त रहते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए बेमेतरा जिले में एक नया निर्देश लागू किया गया है। अब सभी ग्राम पंचायत सचिवों का प्रत्येक सोमवार को अपने मूल प्रभार वाले ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्यालयीन अवधि के दौरान उपस्थित रहना अनिवार्य कर दिया गया है। जो सचिव अतिरिक्त प्रभार वाले ग्राम पंचायतों का कार्यभार संभालते हैं, उन्हें हर मंगलवार को कार्यालय में उपस्थित रहना होगा।यदि किसी अपरिहार्य कारण से सचिव को मुख्यालय छोड़ना पड़े, तो इसके लिए उन्हें मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा को सूचित करना होगा और इसकी जानकारी ग्राम पंचायत कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर एक दिन पहले ही प्रदर्शित करनी होगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। यदि निरीक्षण के दौरान सोमवार या मंगलवार को ग्राम पंचायत सचिव अनुपस्थित पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस नियम से लोगों को समय पर सेवाएं मिलने की उम्मीद है, जिससे पंचायत कार्यालयों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आज बेमेतरा में परिवार न्यायालय के भवन का छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के माननीय मुख्य न्यायाधिपति, श्री रमेश सिन्हा भूमि पूजन व शिलान्यास किया। 233.92 लाख के लागत से बनने वाले इस नवीन भवन का निर्माण कलेक्ट्रेट परिसर के बगल में नवीन जिला न्यायालय परिसर में ही हो रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार व्यास, पोर्टफोलियो जज, जिला न्यायालय बेमेतरा उपस्थित रहें। सुबह 10ः00 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में न्यायालय से संबंधित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी एवं पक्षकार उपस्थित रहें।
माननीय चीफ जस्टिस श्री रमेश सिन्हा द्वारा वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां कि हमारी प्राथमिकता छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में अच्छे सर्व सुविधायुक्त न्यायालय व आवासीय भवन उपलब्ध कराना है, जिसके चलते आज परिवार न्यायालय का भूमि पूजन व शिलान्यास किया जा रहा है। उन्हें यह भी कहां गया कि लोक निर्माण विभाग समय-सीमा में इतना अच्छा व गुणवत्ता युक्त भवन तैयार करें जिससे भविष्य में लोगों को लम्बे समय तक यह भवन याद रहें। नवीन भवन सभी प्रकार की सुविधा से सुसज्जित होगा जिससे यहां आने वाले पक्षकारों और परिवारों को किसी प्रकार कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहां कि भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन पहली सीढ़ी है नवीन भवन बन जाने के बाद परिवार न्यायालय के अधिकारी व कर्मचारीगण की कार्य क्षमता बढ़ेगी। साथ ही, परिवार न्यायालय के न्यायाधीश को भी यह कर्तव्य निभाना होगा कि भवन निर्माण के पश्चात् उसकी साफ-सफाई व आने वाले पक्षकारों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मिलती रहें।
विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार व्यास, पोर्टफोलियो जज, जिला न्यायालय बेमेतरा द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां कि माननीय मुख्य न्यायाधिपति द्वारा परिवार न्यायालय नवीन भवन का भूमि पूजन किया जाना अत्यंत सुखद है। नवीन भवन का भूमि पूजन मुख्य न्यायाधिपति की, इस राज्य की न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ व मजबूत बनाने की दृढ़ इच्छा शक्ति का एक और कदम है। विशिष्ट अतिथि महोदय ने इस भवन का लागत, विशिष्टियों की जानकारी देते हुए बताया कि यह सर्वसुविधा युक्त भवन है, जिसमें परामर्श कक्ष, किलकारी भवन व पक्षकारों हेतु उचित बैठक व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है। जिससे यहां आने वाले पक्षकारों को सारी सुविधा एवं त्वरित न्याय प्राप्त होगा उन्होंने लोक निर्माण विभाग से यह भी कहां कि इस भवन का निर्माण इतनी गुणवत्ता से करें कि यह भवन आगामी 50 वर्षों तक भवन अच्छी स्थिति में रहते हुए लोगों के न्यायदान का साक्षी बना रहें।
कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, के द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा गया कि मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में जिला न्यायालय बेमेतरा में यह तीसरा कार्यक्रम संपन्न हुआ है एवं विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार व्यास के सतत् पर्यवेक्षण से नवीन भवन का शिलान्यास संभव हो सका है, जो बेमेतरा के न्यायिक इतिहास का एक मिल का पत्थर है। उनके द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण व समस्त सभाजनों का अभिवादन किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश,न्यायाधीशगण, जिला प्रशासन के अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, जिला न्यायालय व परिवार न्यायालय के कर्मचारीगण, मिडिया प्रभारीगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थें। कार्यक्रम में परिवार न्यायालय की न्यायाधीश श्रीमती नीलिमा सिंह बघेल ने आभार प्रदर्शित करते हुए अतिथिगण एवं समस्त अधिकारीगण का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री उमेश कुमार उपाध्याय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों एवं निर्माण एजेंसी ने भी समय से पहले इस भवन का निर्माण पूरा करने की बात कहीं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 65 आवेदन प्राप्त हुएबेमेतरा : जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचंद अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभा कक्ष मे जनदर्शन जिले के अलग-अलग क्षेत्र से आये लोगों, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। इस दौरान जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। आज के जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल ने लोगों की समस्याओं को बड़े ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 65 आवेदन प्राप्त हुए। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी। इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से तहसील दाढ़ी, के ग्राम छिरहा निवासी कुमारी जलयात्रा केंवट ने दलित कोदूराम कॉलेज नवागढ़ में पढ़ाई करने हेतु अनुमति प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया।
तहसील थानखम्हरिया के वार्ड नं. 01 निवासी सहोद्रा मांडले ने महतारी वंदन योजना का लाभ उठाने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील बेमेतरा के ग्राम करचुवा निवासी दुलेश्वर साहू ने उद्यानिकी फसल का बीमा/क्षति राशि प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील दाढ़ी के ग्राम छिरहा निवासी नीलू मल्लाह ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेरला के ग्राम खर्रा निवासी समयराम वर्मा ने ऑनलाईन भूमि रिकार्ड कराने के संबंध में आवेदन दिया।बेमेतरा तहसील के ग्राम बहेरा निवासी कांति बाई ने प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति देने के संबंध में आवेदन दिया। इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन हेतु, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर एडीएम श्री प्रकाश कुमार भारद्वाज संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता गर्ग सहित विभिन्न विभाग के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ज़िला अधिकारियों को एप के जरिए फसल गिरदावरी के भौतिक सत्यापन की विधि बतायीबेमेतरा : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय सीमा हुई। उन्होंने चावल जमा, अपर में बच्चों की एंट्री, स्कूली बच्चों जाति प्रमाण पत्र आदि प्रगति की साथ ही आगामी माह खरीफ वर्ष 2024-25 धान खरीदी की तैयारियों की जानकारी ली। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि धान खरीदी आगामी 14 नवम्बर से शुरू होगी जो 31 जनवरी 2025 तक की जाएगी। धान खरीदी सोमवार से शुक्रवार तक की जाएगी। धान खरीदी बायोमेट्रिक होगी। बैठक में एडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज,संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता गर्ग,ज़िले के सभी एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।।
श्री टेकचन्द्र अग्रवाल ने कहा कि अभी हाल ही में जल शक्ति अभियान की जमीनी हक़ीक़त देखने दिल्ली से अधिकारी आये थे। उन्होंने सभी कार्यालयों ग्राम पंचायत कार्यालय,नगरपालिका,और निर्माण एजेंसियों द्वारा किए जा रहे सभी शासकीय निर्माण में गुवत्तापूर्ण हार्वेस्टिंग सिस्टम जरूर बनाये। पंचायत के सामुदायिक केंद्रों में भी बनाये। तक जल संवर्धन एवं वॉटर लेवल बड़े। सभी अधिकारी इस बात का ख़ास ध्यान रखें।
बैठक में अधिकारियों को ज़िलासूचना अधिकारी द्वारा PV_INSPECTION_KMS 2024 - 25 पीवी एप्प मोबाइल के द्वारा धान फसल गिरदावरी की भौतिक सत्यापनकी विधि बतायी गई। इस एप्प के ज़रिए फसल की गिरदावरी (भूमि पर खड़ी फसल का विवरण) का भौतिक सत्यापन किया जाता है। इससे सरकारी योजनाओं या लाभों के लिए सही आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे। भौतिक सत्यापन का मतलब है कि अधिकारी या संबंधित विभाग फसल की वास्तविक स्थिति की जांच करेंगे।खाद्य अधिकारी ने बताया कि एप्प के ज़रिए सत्यापन प्रक्रिया को सरल और तेज बनाने के लिए एक मोबाइल ऐप विकसित किया गया है, जो डिजिटल माध्यम से यह कार्य करेगा। अधिकारी इस ऐप का उपयोग करके फसल की जानकारी रिकॉर्ड करेंगे, फोटो लेंगे, और जीपीएस लोकेशन के साथ फसल के सत्यापन को ट्रैक करेंगे। इससे यह सुनिश्चित होगा कि गलत जानकारी न दी जा सके और प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ राज्य रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा दुर्ग के भारती विश्वविद्यालय, पुलगांव में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस जम्बूरी में कोरिया जिले की टीम ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। 18 से 22 अक्टूबर तक आयोजित इस कार्यक्रम में कोरिया जिले की टीम ने तीन प्रमुख प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल कर राज्यभर में जिले का नाम रोशन किया। कोरिया जिले की टीम ने गणवेश प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, और बेस्ट कैडेट (बालक) की श्रेणियों में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनहत के छात्र रमेश कुमार को बेस्ट कैडेट (बालक) के खिताब से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर जिले में हर्ष का माहौल है।
राज्य स्तरीय इस जम्बुरी में छत्तीसगढ़ के 33 जिलों से 907 छात्र-छात्राएं एवं 107 प्रभारी सम्मिलित हुए जम्बुरी का उद्घाटन 19 अक्टूबर को संभागायुक्त दुर्ग श्री सत्यनारायण राठौर के मुख्य आतिथ्य और पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग की अध्यक्षता रेडक्रास सोसायटी के सीईओ एवं जनरल सेक्रेटरी श्री एम. के. राउत, चेयरमैन श्री अशोक कुमार अग्रवाल की विशेष उपस्थिति।में हुआ। जम्बूरी के दौरान प्रतिभागियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनमें मार्चपास्ट, लोकनृत्य, रंगोली, क्विज, फर्स्ट एड, पेंटिंग, और हस्तकला जैसे कार्यक्रम शामिल थे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने कोरिया जिले की टीम को तीन प्रतिस्पर्धाओं में अव्वल रहने पर विशेष रूप से बधाई दी। इस मौके पर कोरिया जिले की टीम ने राज्यपाल को परंपरागत खुमरी और ढेकी भेंट की, जिसे राज्यपाल ने प्रसन्नता से स्वीकार किया।
जिले से भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देशानुसार, जूनियर रेडक्रॉस जिला उपसमिति के अध्यक्ष एवं जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में प्रशिक्षित किया गया था। श्जिला कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने इन सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इस दूरस्थ जिले के इस प्रतिभावान बच्चों ने जिले का मान बढ़ाया है, यह सबके लिए गौरव की बात है। कोरिया जिले के विजेताओं को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया और जिले की इस शानदार उपलब्धि की सराहना पूरे राज्य में की जा रही है। जिला दल प्रभारी सुरेंद्र कुमार, काउंसलर अशोक कुमार साहू और महिला काउंसलर आशा एक्का ने टीम का नेतृत्व किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत क्लस्टर स्तर पर आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों के स्क्रुटनी के पश्चात् पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। सूची जिले के वेबसाईट बलरामपुर डॉट जीओव्ही डॉट इन एवं जिला पंचायत के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। किसी अभ्यर्थी को पात्र-अपात्र सूची में आपत्ति हो तो को 28 अक्टूबर 2024 तक अभ्यर्थी अपना दावा-आपत्ति निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत कर सकते हैं। नियमानुसार सही पाये जाने पर दावा पर विचार किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत सरकार द्वारा जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत, ऐतिहासिक, समाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान पर कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में उच्च शिक्षा विभाग रायपुर के निर्देश के परिपालन में शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर में प्राचार्य श्री अगस्टिन कुजूर के संरक्षण में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य श्री नन्द कुमार देवांगन की अध्यक्षता, मुख्य अतिथि जनपद सीईओ बलरामपुर श्री रणवीर साय, वक्ता के रूप में सहायक प्राध्यापक श्री एन.के. सिंह उपस्थिति थे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी एवं जनजाति समाज के गौरव भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य जनजाति समाज के गौरवशाली अतीत, आदिवासी वीर, वीरांगनाओं का स्वाधीनता आंदोलन में योगदान और बलिदान को याद करना था। प्राचार्य श्री एन.के. देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें आदिवासी समाज के संस्कृति एवं सामाजिक, आध्यात्मिक योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए।
मुख्य अतिथि श्री रणवीर साय ने कहा कि आदिवासी समाज का इतिहास बहुत प्राचीन है। हड़प्पा सभ्यता के अवशेष से आदिवासी समाज के साक्ष्य प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी संस्कृति में बस्तर क्षेत्र के आदिवासियों का गौर नृत्य विश्व का सबसे सुंदर नृत्य माना जाता है। सहायक प्राध्यापक श्री एन.के. सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि तिलका मांझी के नेतृत्व में दमन विद्रोह, वीर बुधु भगत का गोरिल्ला युद्ध, सिद्धू और कानून मुर्मू के नेतृत्व में संथाल विद्रोह, बिरसा मुंडा के नेतृत्व में विद्रोह, गुंडाधुर के नेतृत्व में भूमिकल आंदोलन, टाना भगत विद्रोह, वीर नारायण सिंह का विद्रोह, भीलों एवं नागाओं के विभिन्न आंदोलन और विद्रोह जनजाति समाज के संघर्ष और बलिदान की एक समृद्ध परंपरा रही है।आदिवासी वीरांगना फूलों और झानो मुर्मू, रानी दुर्गावती, झलकारी बाई, राजकुमारी सिनगी दाई, नागालैंड की रानी गाइडिन्ल्यू के संघर्ष और विद्रोह, समाज सेवा के क्षेत्र में संत गहिरा गुरु और माता राजमोहिनी देवी के योगदान को बहुत ही विस्तार से बताया गया। कार्यशाला में उपस्थित अतिथियों को साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती जयंती सिंह, सहायक प्राध्यापक श्री अमरदीप एक्का, श्री ब्लासियुस एक्का, श्री विवेक सिंह आयाम, डॉ. वैभव कुमार, सुश्री गंगोत्री पैकरा, श्रीमती कमला सिंह, सुश्री विद्या राजपूत, डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. आयुषी गुप्ता, श्री अरुण कुमार, श्री सुनील यादव, श्री हृदयनाथ विश्वकर्मा, श्री ऋषिराज गुप्ता, श्री हेमन्त यादव, सुश्री कंचन गुप्ता, एवं महाविद्यालय के समस्त छात्राएं उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर के हायर सेकेंडरी स्कूल जरहाडीह में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और आमजनों को नशे दूर रहने तथा उसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में विभाग के अधिकारियों द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।साथ ही नशे से बचने और अपने आस-पास के लोगों को भी नशे के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित करने के लिए शपथ भी दिलाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर आस-पास के ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में भी बताया। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री चन्द्रमा यादव, विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षा, आबकारी एवं चाईल्ड लाईन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित नशा मुक्ति केन्द्र के कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासकीय दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय जशपुर के शिवम राम और कुमारी रूपवर्षा ने सुंदर गीत दी प्रस्तुतिवाद्य यंत्र खरीदी के लिए दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय को 01 लाख रूपए देने की घोषणाजशपुर : जशपुर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मयाली नेचर कैंप में आयोजित सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देश साय एवं सभी अतिथियों का कर्मा नृत्य और पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढांक एवं नगाड़े की धुनों के बीच परम्परागत बांस की टोपी और डुंबर के फल और आम की पत्तियों की माला पहना कर स्वागत किया गया। इस दौरान शासकीय दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय के शिवम राम और कुमारी रूपवर्षा केरकेट्टा द्वारा ठेठ नागपूरी गाना की प्रस्तुती दी।जिससे मुख्यमंत्री ने खुश होकर शासकीय दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय जशपुर में वाद्य यंत्र खरीदी करने के लिए 01 लाख रूपए देने की घोषणा की है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा, उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्रीमती गोमती साय, सांसद रायगढ़ श्री राधेश्याम राठिया, विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत, श्री राम प्रताप सिंह, श्रीमती कौशल्या साय श्री कृष्ण कुमार राय, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी दयानंद, कमिश्नर श्री जी आर चुरेंद्र, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, एसपी श्री शशिमोहन सिंह भी उपस्थित थे।