- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : क्रिकेट का जुनून भारत में ही नहीं बल्कि भारत के प्रत्येक राज्य और जिले में देखी जा सकती है। इस जुनून में जशपुर की बेटियॉ भी नजर आ रही हैं। जशपुर की बेटियां ना सिर्फ राज्य अपितु राष्ट्रीय स्तर पर जिले का परचम लहराने लगे हैं। ऐसे ही कहानी जशपुर की क्रिकेट खिलाड़ी आकांक्षा रानी की है। जो विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय से है। आकांक्षा रानी छत्तीसगढ़ के लिए अंडर-15 में बीसीसीआई ट्रॉफी खेल चुकी है। इस बार आकांक्षा रानी छत्तीसगढ़ के लिए अभी अंडर-19 में बीसीसीआई टी20 ट्रॉफी खेलने के लिए आई है। जिसमें खेलते हुए आकांक्षा रानी ने छत्तीसगढ़ की ट्रैफ से सबसे ज्यादा रन बनाया है।
आकांक्षा रानी जशपुर जिले में संचालित प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास इचकेला में पदस्थ छात्रावास अधीक्षिका पंडरी बाई की पुत्री है। उनकी माता अधीक्षिका पंडरी बाई ने बताया कि उनकी बेटी आकांक्षा रानी जब छोटी थी तब उन्होंने उसकी रुचि क्रिकेट में देखी और उसे अच्छे स्तर पर कोचिंग दिलाई और उसने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति हासिल की। फिर जब उन्होंने अपने छात्रावास की बच्चियों की ओर देखा तो सभी में अपनी बेटी के समान ही छुपी प्रतिभा को पाया और ठान लिया की वो उन बच्चियों के लिए भी एक बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगी। उन्होंने आगे बताया कि उसके बाद उन्होंने छात्रावास में ही अभ्यास पिच का निर्माण करवाया, फिर बच्चों के लिए बेहतर क्रिकेट सामग्रियां भी ली और अपनी बेटी एवं उसके कोच के माध्यम से बच्चियों की ट्रेंनिग चालू की।जल्द ही इसका परिणाम सामने आने लगा एक एक कर छात्रावास की सभी बच्चियों की प्रतिभा बाहर आने लगी और प्री मेट्रिक बालिका छात्रावास इचकेला की 03 बालिकाओं का चयन अम्बिकापुर में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 महिला अंडर-17 में अच्छे प्रदर्शन के द्वारा रजत पदक प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के अंडर-17 दल में हो गया है। चयनित खिलाड़ियों में एंजल लकड़ा, झुमुर तिर्की और वर्षा बाई शामिल है। जो आगामी महिला अंडर-17 राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 में सम्मिलित होगें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शुद्धता और स्वास्थ्य लाभ के कारण उत्पाद अधिक मांग पर हैजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जशपुर के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सार्थक प्रयास कर रहे हैं। जशप्योर ब्रांड के माध्यम से स्थानीय आदिवासी स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा तैयार उत्पादों को मध्यप्रदेश के रीवा में प्रदर्शनी लगागया गया है। जहॉ प्रदर्शनी का अवलोकन करके लोग बड़ी मात्रा में खरीदी कर रहे हैं और उत्पाद को भी पसंद किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जशप्योर ब्रांड का रीवा के विभिन्न स्थानों पर नियमित स्टॉल लगाई जा रही है। जहॉ जशपुर जिले के स्थानीय कच्चे माल से बने उत्पादों को प्रदर्शित किया जा रहा है जो जशपुर की आदिवासी महिलाओं द्वारा तैयार किए गए हैं। ये उत्पाद अपनी शुद्धता और स्वास्थ्य लाभ के कारण उच्च मांग में हैं, क्योंकि इनमें कोई रसायन नहीं होते हैं, जिससे वे बाजार के अन्य उत्पादों की तुलना में एक स्वस्थ विकल्प बन जाते हैं।
खाद्य प्रसंस्करण सलाहकार एवं युवा वैज्ञानिक समर्थ जैन ने कहा कि महुआ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के उत्पाद, जैसे महुआ सिरप (शहद का महुआ आधारित विकल्प), महुआ आधारित चीनी मुक्त च्यवनप्राश विकल्प फॉरेस्टगोल्ड वन्यप्राश और बाजरा पास्ता के नियमित ग्राहक प्राप्त कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त छिन्द घास के हाथ से बने टोकरियॉ त्यौहारी मौसम के दौरान उच्च मांग में हैं। स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और जशपुर और जवाहर दोनों के आदिवासियों को स्थायी रोजगार प्रदान करने में जिला प्रशासन के प्रयास सराहनीय हैं। यह पहल न केवल आदिवासी समुदायों को सशक्त बना रही है बल्कि इन अद्वितीय, उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के माध्यम से उनकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण को भी सुनिश्चित कर रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभारजशपुर : मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर जिले के कांसाबेल ब्लॉक के ग्राम जाममुंडा के प्राथमिक स्कूल में तत्काल दो शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। ग्राम जाममुंडा के ग्रामीणों ने गुरुवार को सीएम कैंप कार्यालय बगिया में आकर आवेदन दिया था कि गांव के प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों के निलंबन के बाद वहां नए शिक्षकों की पदस्थापना नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। जिस कारण से ग्रामीणों ने स्कूल में शिक्षकों की पदस्थापना की मांग रखी थी।बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी इस गंभीर समस्या पर कैंप कार्यालय द्वारा तत्काल एक्शन लिया गया और उसी दिन कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने इस प्राथमिक स्कूल में दो शिक्षक नंदलाल चौहान और मुरलीधर राठिया की पदस्थापना कर दी। समस्या का तुरंत समाधान होने से प्रसन्न ग्रामीणों ने सीएम के प्रति आभार व्यक्त किया है।सीएम कैंप कार्यालय में लोगों की समस्याओं का त्वरित निपटारा किया जाता है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का स्पष्ट निर्देश है कि हर मामले में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए और लोगों की समस्याएं हल होनी चाहिए। ऐसे ही एक मामले में ग्रामीणों की मांग पर तत्काल ही शिक्षकों की व्यवस्था हो जाने से ग्रामीण काफी प्रसन्न हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 1081.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में बीते 10 वर्षाे की तुलना में 01 जून से आज तक औसत वर्षा 1094.0 मिमी हुई है। बीते दिवस जिले में 0.4 मिमी वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील जशपुर में 967.6 मिमी, मनोरा में 1459.4 मिमी, कुनकुरी में 1504.9 मिमी, दुलदुला में 931.1 मिमी, फरसाबहार में 639.2 मिमी, बगीचा में 1291.6 मिमी, कांसाबेल में 889.2 मिमी, पत्थलगांव में 986.1 मिमी, सन्ना में 1329.7 मिमी एवं बागबहार में 811.8 वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा कुनकुरी तहसील में दर्ज की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में प्रभावित परिजन को आर.बी.सी. 6-4 के तहत् 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृत दी है। कांसाबेल तहसील अंतर्गत ग्राम कोडलिया निवासी सुमित राम का सर्पदंश से 07 जून 2024 को मृत्यु हो गई। मृतक के निकटतम वारिस उनके पिता शिया राम हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
श्रीमती जूदेव सहित आयोग की पांच नवनियुक्त सदस्यों ने कार्यभार सम्हालाजशपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिलीप सिंह जुदेव के बड़ी बहु श्रीमती प्रियंवदा सिंह जूदेव सहित राज्य महिला आयोग की पांच नवनियुक्त सदस्यों ने गुरुवार को आयोग में कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित थे। श्रीमती प्रियंवदा सिंह जूदेव के साथ महासमुन्द की सरला कौशरिया, बलौदा की लक्ष्मी वर्मा, सुकमा की दीपक सोरी और दंतेवाड़ा से ओजस्वी मंडावी ने भी कार्यभार ग्रहण किया।इस अवसर पर श्रीमती प्रियंवदा सिंह जूदेव ने कहा कि महिलाओ की सुरक्षा, आर्थिक रूप से आत्म निर्भरता और उनके अधिकारों की रक्षा करना राज्य महिला आयोग का लक्ष्य है। उन्होंने राज्य महिला आयोग का दायित्व सौपने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा कि उन पर विश्वास करते हुए जो भी दायित्व सौंपा है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगी। इस अवसर पर डीडीसी उमा सिंह, सुनीता रोशन, मुन्नी गुप्ता, कमला निराला, रंजना तिडू, आकाश गुप्ता, राजेश सिन्हा, अमित साय, अभिषेक गुप्ता, विक्रांत कश्यप, सूरज सिंह, प्रकाश गुप्ता, विजय गुप्ता मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राष्ट्रीय क्रिकेट टीम महिला अंडर-17 में जशपुर की 03 खिलाड़ियों का हुआ चयनसरगुजा संभाग की टीम में जशपुर की 13 बच्चियां लहरा रही अपना परचमसरगुजा संभाग की टीम ने प्राप्त किए रजत पदकजशपुर : क्रिकेट को भारत में खेल नहीं बल्कि जुनून के रूप में जाना जाता इस जुनून का रंग अब जशपुर की बेटियों में भी नजर आ रहा है। जहां जशपुर की बेटियां ना सिर्फ राज्य अपितु राष्ट्रीय स्तर पर जिले का परचम लहराने के लिए तैयारी कर रहीं हैं। इसमें विशेष यह है कि जशपुर जिले में संचालित प्री मेट्रिक बालिका छात्रावास इचकेला की 03 बालिकाओं का चयन अम्बिकापुर में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 महिला अंडर-17 में अच्छे प्रदर्शन के द्वारा रजत पदक प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के अंडर-17 दल में हो गया है। चयनित खिलाड़ियों में एंजल लकड़ा, झुमुर तिर्की और वर्षा बाई शामिल है। जो आगामी महिला अंडर-17 राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 में सम्मिलित होगें।
इसके संबंध में छात्रावास की अधीक्षिका पंडरी बाई ने बताया कि उनकी बेटी आकांक्षा रानी जब छोटी थी तब उन्होंने उसकी रुचि क्रिकेट में देखी और उसे अच्छे स्तर पर कोचिंग दिलाई और उसने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति हासिल की फिर जब उन्होंने अपने छात्रावास की बच्चियों की ओर देखा तो सभी में अपनी बेटी के समान ही छुपी प्रतिभा को पाया और ठान लिया की वो उन बच्चियों के लिए भी एक बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगी। उन्होंने आगे बताया कि उसके बाद उन्होंने छात्रावास में ही अभ्यास पिच का निर्माण करवाया, फिर बच्चों के लिए बेहतर क्रिकेट सामग्रियां भी ली और अपनी बेटी एवं उसके कोच के माध्यम से बच्चियों की ट्रेंनिग चालू की।जल्द ही इसका परिणाम सामने आने लगा एक एक कर छात्रावास की सभी बच्चियों की प्रतिभा बाहर आने लगी। आज सरगुजा संभाग की क्रिकेट टीम में 13 बच्चियां जशपुर की हैं और 11 तो इचकेला छात्रावास की ही हैं। इसके अलावा तीन बच्चियों का चयन राष्ट्रीय महिला क्रिकेट के अंडर-17 दल में हुआ है और एक बालिका का चयन बीसीसीआई की अंडर 19 दल में भी हुआ है। हमें शासन प्रशासन का समय समय पर योगदान एवं भी मिलता रहा जिसके लिए हम आभारी हैं।
बीसीसीआई अंडर 19 दल में वर्षा का हुआ चयन
10वीं कक्षा की वर्षा बाई ने बताया कि छात्रावास में अधीक्षिका के द्वारा हमें निरन्तर प्रशिक्षण एवं सहायता उपलब्ध करायी जा रहा है जिससे हमें प्रोत्साहन मिलता है जब मेरे राष्ट्रीय टीम में चयन की बात मेरे परिजनों को पता चली तो उनकी खुशी का ठीकाना नहीं था उन्होंने पूरे गाँव में मिठाइयां बाटीं। सभी ने कहा कि ऐसे ही खेलो ताकि पूरे देश और विश्व में जिले का नाम रौशन करो। मेरा चयन राष्ट्रीय महिला क्रिकेट के अंडर-17 दल के साथ बीसीसीआई के अंडर -19 दल में भी हुआ है।स्मृति मंदाना की तरह बल्लेबाज बनना चाहतीं हैं एंजेल कक्षा 8वीं में पढ़ने वाली एंजेल लकड़ा ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनका चयन राष्ट्रीय महिला क्रिकेट के अंडर-17 दल में हुआ है। मुझे मेरे शिक्षकों का पूरा सहयोग मिलता है। मेरा सपना है कि मैं भी अपनी पसंदीदा बल्लेबाज स्मृति मंदाना की तरह बल्लेबाज बनूं और देश का नाम रौशन करूँ।झुमुर का सपना हो रहा पूरा 8वीं कक्षा में अध्ययनरत झुमुर लकड़ा ने बताया कि उनका सपना था कि कभी वह राष्ट्रीय दल में खेलें जब उनका चयन राष्ट्रीय महिला क्रिकेट के अंडर-17 दल में हुआ तब उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। मेरे पिता का साया सिर से उठने के बाद मेरी माँ ने मुझे बहुत मेहनत से पाला। मेरी माँ का भी सपना था कि मैं उनका और अपने परिवार का नाम रौशन करूँ छात्रावास में अधीक्षिका के द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन से यह संभव हो पाया कि मैं अब राष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर पा रहीं हूँ। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : बगीचा की रहने विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा समुदाय की सावित्री बाई आज लखपति दीदी बनकर अपने समुदाय के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से जुड़कर वह न केवल एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही है, बल्कि अपने सपनों को पूरा भी कर पा रही है। बिहान से जुड़ने से पहले सावित्री बाई दूसरों के खेतों में मजदूरी के अलावा लघु वनोपज संग्रहण का कार्य करती थी। इससे सीमित आय ही हो पाती थी। उनके जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन तब आया जब वह झांसी की रानी महिला संकुल के अंतर्गत सूरज स्व सहायता समूह से जुड़ी।सूरज स्व सहायता समूह से जुड़ने के बाद वह सामुदायिक आधारित संवहनीय कृषि योजना में कृषि सखी के रूप में चयनित हुईं। समूह में जुड़ने के बाद उन्होंने कृषि विभाग और नाबार्ड से समायोजन से लगभग 2 एकड़ भूमि में आम और नासपाती के बगीचे लगाए। इसके लिए खाद, दवाई हेतु रिवाल्विंग फंड से 15000 व सामुदायिक निवेश कोष राशि से 60000 रूपए की आर्थिक सहायता एवं नाबार्ड से सिंचाई के लिए सोलर पंप मिला। आज वह सलाना 1,20000 से अधिक आय अर्जित कर पा रही है। इस आमदनी से वह काफी खुश है और बताती है कि बिहान योजना ने उनकी जिंदगी को आसान बना दिया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बैठक में आये अतिथियों का परिवार की तरह करें सत्कार-कलेक्टर डॉ. रवि मित्तलजशपुर : जशपुर में 21 अक्टूबर को होने वाली सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक के लिए कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा तीव्र गति से तैयारियां की जा रही हैं। जिसके तहत गुरुवार को कलेक्टर की अध्यक्षता में अतिथियों के स्वागत एवं सत्कार के लिए सम्पर्क (लाइजनिंग) अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन इस बार कई विशिष्ट अतिथियों की मेजबानी करने वाला है, ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि अतिथियों का अपने परिवार की तरह स्वागत एवं सत्कार करें। इसके लिए प्रत्येक छोटी से छोटी तैयारियों का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है।
इस अवसर पर लाइजनिंग अधिकारियों को अतिथियों के सत्कार हेतु तत्परतापूर्वक कार्य करते हुए वाहन व्यवस्था, मार्ग निर्धारण, खाने की व्यवस्था, कमरे की व्यवस्था, मेनू का निर्धारण आदि के लिए सूक्ष्म स्तर तक योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने हेतु कलेक्टर ने निर्देशित किया। उन्होंने अतिथियों को जशपुर की संस्कृति, प्राकृतिक परिदृश्यों और परम्पराओं से अतिथियों को परिचित कराने तथा अतिथियों की रुचि अनुसार उन्हें सुविधाएं दिलाने को कहा।इस संबंध में समस्त लाइजनिंग अधिकारियों को गणमान्य अतिथियों के आगमन के पूर्व 19 अक्टूबर को अभ्यास कराया जाएगा। सभी लाइजनिंग अधिकारियों को अतिथियों के साथ शालीनता और सभ्यता पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, एएसपी अनिल कुमार सोनी, एसडीएम प्रशांत कुमार कुशवाहा, डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी सहित सभी लाइजनिंग अधिकारी शामिल हुए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिजली आपूर्ति पुनः हुई बहाल, ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवादजशपुर : मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर ग्राम रायकेरा, तहसील बगीचा में ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है। इससे बिजली आपूर्ति पुनः बहाल हो गई है। ग्राम रायकेरा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन दिया था कि ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित है। कैंप कार्यालय के निर्देश पर तत्काल ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है। ग्रामीणों ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में लोगों की मांगों और समस्याओं के सामाधान का क्रम सतत रूप से जारी है। कैंप कार्यालय के निर्देश पर समस्या आने पर तत्काल ट्रांसफार्मर लगाने, ग्रिप चेंज, लाईन सुधारने का कार्य किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। जशपुर हाथी विचरण क्षेत्र होने की वजह से मुख्यमंत्री श्री साय के द्वारा बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जंबूरी उत्सव 17 से 20 अक्टूबर तक आयोजितअन्य राज्य के युवा जशपुर की कला-संस्कृति, पर्यटन स्थल, स्थानीय कलाओं से होगें रूबरूजशपुर : जशपुर का देशदेखा पहाड़ी चार दिवसीय युवा उत्सव जशपुर जंबूरी का साक्षी बन रहा है, जो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सतत प्रयासों से आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जशपुर की संस्कृति, पर्यटन और युवा शक्ति को एक मंच पर लाना है, जिसमें देशभर के युवा विभिन्न सांस्कृतिक और साहसिक गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा देशदेखा में युवाओं के लिए जशपुर जंबूरी का आयोजन 17 से 20 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार के दिशा-निर्देश में जशपुर जंबूरी का आयोजन उत्सव के रूप में किया जा रहा है।उत्सव में पहला दिन 17 अक्टूबर 2024 को समारोह उद्घाटन, पारंपरिक नृत्य, चित्रकारी तकनीक सांस्कृतिक संगीत प्रदर्शन, शाम की लाइट परेड का आयोजन होगा। इसी तरह दूसरा दिन 18 अक्टूबर 2024 को योग और कल्याण सत्र, इंटरएक्टिव आर्ट इंस्टालेशन, स्थानीय थिएटर प्ले, खाद्य और शिल्प मेला, गाला डिनर, तीसरा दिन 19 अक्टूबर 2024 को बच्चों का गतिविधि मेला, फोटोग्राफी प्रदर्शनी, मिट्टी के बर्तनों की कार्यशाला, सांस्कृतिक संगीत प्रदर्शन, शाम नृत्य पार्टी एवं चौथा दिन 20 अक्टूबर 2024 को फैमिली फन डे, सामुदायिक कला और समारोह का समापन किया जाएगा।
यह आयोजन न केवल जशपुर की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित कर रहा है, बल्कि युवाओं के बीच आपसी संवाद और सहयोग को बढ़ावा देने का भी एक अनूठा प्रयास है। युवाओं को एडवेंचर स्पोर्ट्स, जैसे क्लाइम्बिंग और नैचरल वॉक जैसी गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिल रहा है। रायगढ़ के रोशन सिंह ने कहा जशपुर की खूबसूरती देख कर बहुत अच्छा लगा और साहसिक खेलों में भाग लेने का मौका मिलना एक बेहतरीन अनुभव रहा।रांची की दीपिका रानी ने भी जशपुर के प्राकृतिक सौंदर्य की प्रशंसा करते हुए कहा यहां की खूबसूरती अभिभूत करने वाली है। कार्यक्रम में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भी उपस्थिति रही, जिनमें आकाश गुप्ता, सिद्धांत दुबे और मयंक कर्रा जैसे नाम प्रमुख हैं। इसके साथ ही स्थानीय संगठन जशप्योर, ट्रीपी हिल्स और प्लेस ऑफ पॉसिबिलिटी ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जशपुर जंबूरी के इस आयोजन ने साबित कर दिया है कि यह क्षेत्र न केवल अपनी सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाएगा, बल्कि युवाओं के रोमांच और एकता का प्रतीक भी बनेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जांच के बाद की गई बड़ी कार्रवाईबलरामपुर : जिले के रामानुजगंज तहसील अंतर्गत ग्राम महावीरगंज के वर्ष 1954-55 के अधिकार अभिलेखों में अवैध प्रविष्टियों की जांच के बाद कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का द्वारा निरस्त करने का आदेश जारी किया गया है। संदेहास्पद और अधिकाररहित प्रविष्टियों की व्यापक जांच के बाद अवैध बटांकन को समाप्त करने का निर्णय लिया गया। साथ ही कलेक्टर ने रामानुजगंज तहसीलदार को इन प्रविष्टियों को 1954-55 के अधिकार अभिलेखों से विलोपित करने और एक सप्ताह के भीतर इस कार्य की पुष्टि करते हुए पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जांच के आधार पर बड़े पैमाने पर अवैध प्रविष्टियों की पहचानजिला अभिलेखागार बलरामपुर-रामानुजगंज में ग्राम महावीरगंज के वर्ष 1954-55 के अधिकार अभिलेखों में जांच दल ने अवैध प्रविष्टियों का पता लगाया। इस जांच में पाया गया कि खाता क्रमांक 16, 73, 11, 14, 21, 30, 40, 92, और 53 में कई नामों पर दर्ज भूमि की प्रविष्टियां वैधानिक अधिकारों के बिना ही दर्ज कर दी गई थीं। जिन नामों पर ये प्रविष्टियां पाई गईं उनमें इसहाक आ0 नान्हु मिंया, सागर आ0 ठूपा, खेलावन आ0 चोवा, गुलाम नबी आ0 जसमुद्दीन, मोईनुद्दीन आ0 रहीम, चांद मोहम्मद आ0 कलम मिंया, मंगरी आ0 मो. अली और रसुलन आ0 हुसैन मिंया शामिल हैं। जांच में यह भी पाया गया कि इन प्रविष्टियों में बिना सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के जमीनों का बटांकन किया गया और चालू नक्शा शीट में कुछ प्रविष्टियों को गांव की सीमा के बाहर दर्ज किया गया। काली और लाल स्याही से की गई यह प्रविष्टियां संदिग्ध और कूटरचित पाई गईं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि इन प्रविष्टियों में गंभीर अनियमितताएं थीं।
कलेक्टर द्वारा दिया गया निरस्तीकरण का आदेशजांच दल की सिफारिशों और प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने इन अवैध प्रविष्टियों को निरस्त करने का आदेश दिया। यह कार्रवाई कलेक्टर द्वारा भूमि और अभिलेखों की शुद्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य भूमि विवादों को सुलझाना और अवैध प्रविष्टियों को समाप्त करना है।
अवैध प्रविष्टि वाले खातेदारों की सूचीजांच में कुल 855 से अधिक एकड़ भूमि की अवैध प्रविष्टियों का पता चला, जिसमें प्रमुख रूप से खाता क्रमांक 16 मे रकबा 94.93 एकड पर इसहाक, खाता क्रमांक 73 में रकबा 94.20 एकड़ पर सागर, खाता क्रमांक 11 में रकबा 98.40 एकड़ पर खेलावन, खाता क्रमांक 14 में रकबा 90.70 एकड़ पर गुलाम नबी, खाता क्रमांक 21 में रकबा 95.32 एकड़ मोईनुद्दीन, खाता क्रमांक 30 में रकबा 95.40 एकड़ जान मोहम्मद, खाता क्रमांक 40 में रकबा 94.10 एकड़, खाता क्रमांक 92 में रकबा 94.20 एकड़ पर मंगरी और खाता क्रमांक 53 में रकबा 98.30 एकड़ पर रसुलन के नाम शामिल थे। इन प्रविष्टियों को न केवल अवैध, बल्कि गांव की सीमाओं से बाहर बटांकित पाया गया।
जिला प्रशासन की सख्तीकलेक्टर की इस कार्रवाई से स्पष्ट होता है कि जिला प्रशासन भूमि और अभिलेखों की शुद्धता के प्रति गंभीर है। अवैध प्रविष्टियों को निरस्त करने का यह कदम जिले में भूमि विवादों को कम करने और हकदार व्यक्तियों को उनका अधिकार दिलाने के लिए महत्वपूर्ण है। इस आदेश के बाद, ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध भूमि हड़पने जैसी समस्याओं पर नियंत्रण पाने की दिशा में यह एक बड़ी कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आयुष्मान भारत योजना के तहत ज़िले में छूटे सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने पिछली समय- सीमा की बैठक में दिये है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा भी अन्य स्थानों पर शिविर लगाकर कार्ड बनाने कहा। इसी तारतम्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एम. एम.एवं बीपीएम सी.के. देवांगन के मार्गदर्शन में 16, अक्तूबर से विकासखण्ड नवागढ़ में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा विकासखण्ड के अलग अलग ग्रामों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। शासन के मंशानुरूप शत प्रतिशत लोगो के पास आयुष्मान कार्ड बना हुआ होना चाहिए जिससे किसी भी मेडिकल एमरजेंसी की स्थिति में निशुल्क कैशलेस उपचार प्राप्त हो सके।वर्तमान में बीपीएल कार्ड धारी परिवार हेतु 5 लाख एवं एपीएल कॉर्ड धारी परिवार हेतु 50 हजार रुपये तक का नि:शुल्क इलाज सुविधा आयुष्मान कार्ड द्वारा उपलब्ध है। इलाज की सुविधा समस्त शासकीय अस्पताल एवं अनुबंधित निजी अस्पताल में उपलब्ध है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ रजा ने बताया गया कि आयुष्मान भारत के तहत सभी व्यक्तियों का कार्ड बनाया जाना है, इस हेतु वर्तमान में 03 दिवसीय शिविर का आयोजन विकासखण्ड के अलग अलग ग्रामो में किया जा रहा है एवं शिविर के बाद छूट गए लोग नजदीक के किसी भी स्वास्थ्य संस्था में अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते है।आयुष्मान कार्ड के द्वारा कैश लेस उपचार की सुविधा होने से बेहतर इलाज हेतु सुविधा मिलती है।शिविर के प्रथम दिवस विकासखण्ड नवागढ़ में 1150 कार्ड बनाया गया। कार्यक्रम के सुचारू संचालन में स्वास्थ्य विभाग नवागढ़ के समस्त आरएमए, बीईटीओ, सुपरवाइजर, सीएचओ, आरएचओ, जेएसए, आयुष्मान मित्र का विशेष योगदान है। स्वास्थ्य विभाग अपील करता है कि सभी छूटे व्यक्ति में अनिवार्य रूप से अपना कार्ड बनवाये। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर में जनजाति समाज के गौरवशाली ऐतिहासिक सामाजिक एवं अध्यात्मिक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला श्रीमती निर्मला देवी धुर्वे जनपद सदस्य के मुख्य आथित्य, प्राचार्य जीतन राम पैकरा के अध्यक्षता, अमर सिंह सरपंच, धन सिंह, शिवधन सिंह के विशिष्ट आथित्य में धीरेंद्र कुमार जायसवाल कार्यक्रम संयोजक एवं आभा रंजना कुजूर सहसंयोजक के संयोजन में छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग एवं सरगुजा विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार में संपन्न हुआ।सर्वप्रथम सरस्वती माता देवी भीमराव अंबेडकर, संत गहिरा गुरु, राज मोहिनी देवी, बिरसा मुंडा वीर नारायण सिंह, रानी दुर्गावती आदि के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्राचार्य के द्वारा समस्त अतिथियों के प्रति स्वागत उद्बोधन किया गया और कार्यक्रम विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य अपने विचार में जनजातीय समाज के मूल आधार, जल, जंगल, जमीन को संरक्षित करने पर बल दिया।
कार्यक्रम संयोजक धीरेंद्र कुमार जायसवाल के द्वारा जनजाति समाज के गौरवशाली इतिहास उनकी बोली भाषा आचार विचार विवाह संस्कृति अतिथि सत्कार एवं साथ-साथ उनके गौरवशाली सामाजिक और आध्यात्मिक अच्छाइयों को प्रस्तुत किया गया। पिंटू कुमार के द्वारा जनजाति समाज की महत्वपूर्ण पहचान एवं धरोहर को सहेजने पर विचार बल दिया। सचिन कुमार के द्वारा जनजाति समाज के उत्कृष्ट कार्याे एवं विद्रोह संघर्ष पर प्रकाश डाला गया। विशिष्ट अतिथि शिवधन सिंह के द्वारा जनजाति विशेषताओं को रेखांकित किया गया। अतिथि अमर सिंह के द्वारा अपने विचार समाज की मौलिकता को बचाये रखने पर बल दिया गया।मुख्य अतिथि के द्वारा संपूर्ण जनजाति समाज और उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने की बात कही गई। सहसंयोजक के द्वारा जनजाति समाज पर अपने विचार व्यक्त किए गए और उनके द्वारा सभी अतिथियों प्राचार्य शिक्षकों कर्मचारी और छात्र-छात्राओं मीडिया पुलिस सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया और धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक अखिलेश रवि, प्रियांशु जायसवाल, चंद्रदेव राजवाड़े, शिखा दुबे, सीमा राजवाड़े एवं कर्मचारी हरिशंकर दरिया, श्रीमती शांडिल्य, भोला यादव उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लटोरी का अधोहस्ताक्षरकर्ता डॉ. अनिल कुमार शुक्ला संभागीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवायें, सरगुजा संभाग के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मात्र एक आयुष चिकित्सक एवं एक स्टॉफ नर्स उपलब्ध थे जबकि संस्था प्रभारी सहित अन्य समस्त चिकित्सा अधिकारी, स्टॉफ नर्स अनुपस्थित पाए गए जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लटोरी का औसत ओ.पी.डी प्रति-दिवस लगभग 70 से 80 है। तत्संबंध में समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त स्टॉफ नर्स नोटिस जारी कर अवैतनिक की कार्यवाही की जायें।स्वास्थ्य संस्था में साफ सफाई का विशेष अभाव पाया गया, अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा आकस्मिक अवकाश एवं अन्य अवकाश में प्रस्थान करने के पूर्व बगैर संस्था प्रमुख के पूर्व अनुमति के अनुमोदन ही अवकाश में प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। आकस्मिक निरीक्षण में श्री अमीत लाल तिग्गा एम.एन.एस, श्रीमती विनोदित लकड़ा ए.एन.एम., श्री प्रेमप्रकाश कुशवाहा वार्ड बॉय 02 दिवस संस्था में अनुपस्थित पाया गया।इन समस्त कर्मचारियों को उक्त दिवस को अवैतनिक किये जाने की नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु एवं समस्त स्वास्थ्य संस्था में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियत समय पर अपने कार्य पर उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
4 नवंबर से 6 नवंबर तक पात्र अभ्यर्थियों का होगा दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कारअभ्यर्थी विभागीय वेबसाईट में कर सकते हैं अवलोकनरायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड द्वारा व्यापम के माध्यम से सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ एवं सचिव कनिष्ठ के 30 पदों की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा के पश्चात् साक्षात्कार के लिए 95 अभ्यर्थियों को चिन्हांकित किया गया है। व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा के प्राप्त परिणामों के आधार पर साक्षात्कार के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची मंडी बोर्ड के वेबसाईट में 16 अक्टूबर को प्रदर्शित कर दी गई है।आगामी माह के 4 नवंबर से 6 नवंबर तक अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन तथा साक्षात्कार प्रातः 9.30 बजे से सायं 5 बजे तक कार्यालय प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड, सरदार वल्लभ भाई पटेल भवन, सेक्टर-24, कयाबांधा, अटल नगर, नवा रायपुर में आयोजन किया गया है। अभ्यर्थी साक्षात्कार से संबंधित संपूर्ण जानकारी वेबसाईट www.agriportal.cg.gov.in में प्राप्त कर सकते हैं और साक्षात्कार हेतु चयनित अभ्यर्थियों को उनके पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी पत्र भेजा गया है।ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार ने प्रदेश की ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए शासकीय विभागों में नौकरियों का द्वार खोल दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देश पर कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम ने इन विषयों को गंभीरता से लेते हुए जल्द रिक्त पदों की पूर्ति करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड के सहायक संचालक, वरिष्ठ सचिव एवं कनिष्ठ सचिव के 30 पदों पर व्यापम से लिखित परीक्षा में सफल हुए वरीयता प्राप्त अभ्यर्थियों के चयन के लिए अवसर प्रदान किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने की कार्यवाही पर पूर्ण नजर रखने एवं निर्वाचक नामावली की गुणवत्ता का सतत् मूल्यांकन किए जाने हेतु कोरिया जिले के अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार मरकाम को जिला बलरामपुर-रामानुजगंज हेतु प्रेक्षक नियुक्त किया है। प्रेक्षक श्री अरूण कुमार मरकाम द्वारा नगरपालिका परिषद् बलरामपुर हेतु दावा-आपत्ति प्राप्त करने हेतु निर्धारित स्थल कार्यालय नगर पालिका परिषद्-बलरामपुर एवं मतदान केन्द्र क्रमांक-06 प्राथमिक शाला बरियाडीह तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 11 आंगनबाड़ी केन्द्र बलरामपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
निर्वाचक नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत दावे तथा आपत्तियों को प्राप्त करने के संबंध में की गई व्यवस्था एवं आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप/फार्मस् की उपलब्धता के संबंध में प्राधिकृत कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त कर दावे-आपत्तियां प्राप्त करने के संबंध में आयोग के दिशा-निर्देशों से उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) श्री शशि कुमार चौधरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगरपालिका परिषद्-बलरामपुर श्री अमित कुमार श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर श्री रणवीर साय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बलरामपुर श्री प्रणव रॉय, उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अमृत सरोवर का किया निरीक्षणजल संरक्षण की दिशा में सामूहिक प्रयास ही इस अभियान की सफलता की कुंजी : श्री कुमारज़िला प्रशासन और स्थानीय समुदाय मिलकर जल संरक्षण के प्रयासों को सफल बना रहेबेमेतरा : “जल शक्ति अभियान : कैच द रेन-2024” के तहत, केंद्रीय नोडल अधिकारी श्री पंकज कुमार (आईआरएस) ने अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन बेमेतरा जिले के विभिन्न ग्रामों में जल संरक्षण और भू-जल संवर्धन के कार्यों का निरीक्षण किया। उनके साथ केंद्रीय भू-जल बोर्ड, रायपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रजनी कांत शर्मा और जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री चन्द्र शेखर शिवहरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान श्री पंकज कुमार ने बेमेतरा जिले के समीप ग्राम डूंडा, ग्राम पंचायत झाल और ग्राम पंचायत लावातरा में स्थापित अमृत सरोवरों का जायज़ा लिया।उन्होंने सरोवरों में जल संचयन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास जल संसाधनों को संरक्षित करने और भू-जल स्तर को पुनर्स्थापित करने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। श्री कुमार ने ग्रामीण समुदायों के प्रयासों की विशेष रूप से प्रशंसा की, जो जल संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण की दिशा में सामूहिक प्रयास ही इस अभियान की सफलता की कुंजी है। ग्राम डूंडा में सरपंच श्रीमति पार्वती वर्मा से मुलाकात के दौरान, श्री कुमार ने साफ़-सफ़ाई और जल संचयन के प्रबंधन के लिए ग्रामीणों की सराहना की। उन्होंने नारी शक्ति की भूमिका की भी प्रशंसा की, जो इस क्षेत्र में जल संरक्षण के लिए अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।
जल जीवन मिशन और भू-जल संवर्धन पर चर्चा :
श्री पंकज कुमार ने इस दौरे के दौरान जल जीवन मिशन के अंतर्गत “हर घर जल” योजना की प्रगति पर भी जानकारी प्राप्त की। इस योजना का उद्देश्य हर ग्रामीण घर को सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है। उन्होंने ज़िला अधिकारियों से इस योजना के कार्यान्वयन की प्रगति के बारे में विस्तृत चर्चा की और सुनिश्चित किया कि इस दिशा में अधिक से अधिक जनसहभागिता को बढ़ावा दिया जाए।
निरीक्षण के दौरान, केंद्रीय नोडल अधिकारी ने भू-जल संवर्धन के उपायों का मूल्यांकन किया। इसमें वर्षा जल संचयन, तालाबों और सरोवरों के निर्माण, तथा जलाशयों के पुनर्निर्माण की प्रगति पर जोर दिया गया। उन्होंने विशेष रूप से यह देखा कि इन उपायों से जिले में भू-जल स्तर को बनाए रखने में कितनी सफलता प्राप्त हुई है।
उन्होंने ग्रामीणों से भी संवाद किया और इस बात को समझा कि किस प्रकार से जल संरक्षण के प्रति जागरूकता में वृद्धि हुई है। श्री कुमार ने इस बात पर भी बल दिया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में समुदाय की भागीदारी अत्यधिक महत्वपूर्ण है और इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सरकारी योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक संगठनों की भूमिका को भी सशक्त किया जाना चाहिए।
भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श :
निरीक्षण के बाद श्री पंकज कुमार ने बताया कि सरकार का उद्देश्य इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से देश भर में जल संरक्षण को बढ़ावा देना है। “जल शक्ति अभियान: कैच द रेन-2024” का उद्देश्य हर बूंद का सही उपयोग सुनिश्चित करना है, ताकि आने वाले समय में जल संकट से निपटने के लिए देश को तैयार किया जा सके। उन्होंने ज़िला अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इन योजनाओं के क्रियान्वयन में और तेज़ी लाएं और यह सुनिश्चित करें कि सभी गांवों में जल संचयन और भू-जल संवर्धन की परियोजनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी हों।
निष्कर्ष : श्री पंकज कुमार के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य जल शक्ति अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना था। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि ज़िला प्रशासन और स्थानीय समुदाय मिलकर जल संरक्षण के प्रयासों को सफल बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि दौरे से स्पष्ट होता है कि जल संरक्षण की दिशा में सामूहिक प्रयास ही इस अभियान की सफलता की कुंजी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं के जाति निवास एवं आय प्रमाण पत्र बनाने हेतु संकुलवार जोन स्तरीय शिविर का आयोजन सभी 15 जोन स्तरीय शालाओं में दिनांक 16 एवं 17 अक्टूबर 2024 को किया गया। शिविर में जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज के साथ पालकों की उपस्थिति हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया गया ताकि अधिक से अधिक छात्रों का फॉर्म शिविर स्थल में ही ऑनलाइन सबमिट हो सके। ज़िले के सभी ब्लॉक के छात्रों के निवास प्रमाण पत्र लक्ष्य 38619 निर्धारित है। ज़िला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा ।संबंधित जोन क्षेत्र के राजस्व अधिकारी, कर्मचारी व पटवारी की उपस्थिति हेतु कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने स्पष्ट आदेश जारी कर निर्देशित किया गया था ताकि किसी प्रकार की जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर समस्या का त्वरित निराकरण शिविर स्थल पर ही हो सके। शिविर का आयोजन बेरला स्थित देवरबीजा, भिभौरी, बेमेतरा में बालसमुन्द, खंडसरा, दाढ़ी, बाबामोहतरा, नवागढ़ में झाल, संबलपुर, मारो, नांदघाट, वि.ख.साजा में साजा, परपोडी, देवकर व थानखम्हरिया में किया गया।शिविर के अंतिम दिवस जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा श्री कमल कपूर बंजारे द्वारा नवागढ़ विकासखंड के जोन स्तरीय उच्चतर माध्यमिक शाला मारो एवं उच्चतर माध्यमिक शाला नांदघाट का निरीक्षण कर शिविर स्थल का जायजा लिया गया। आवश्यक दिशा निर्देश और शिविर के सुचारू संचालन जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हेतु विशेष जोर दिया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अक्टूबर माह में अब तक 16 खाद्य नमूना संकलित03 प्रकरणों में एक लाख 10 हजार रुपए दंडित किया गयामहासमुंद : आयुक्त, खाद्य सुरक्षा रायपुर के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के आदेशानुसार दीपावली पर्व को दृष्टिगत् रखते हुए जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा गुणवता जांच एवं निरीक्षण कार्य सतत जारी है। इसी क्रम में श्रीमती ज्योति भानु, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं श्री शंखनाद भोई, खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा अपने प्रभार क्षेत्र के अन्तर्गत त्यौहारी सीजन में बहुतायत उपयोग होने वाले मिठाईयां एवं अन्य खाद्य पदार्थ चॉकलेट रोल, मगज लडडू, रसगुल्ला, पेड़ा, बूंदीलडडू, पेड़ा, जलेबी, कलांकद, पेड़ा, मलाई कतली, राजभोग आटा,माउथ फेसनर, बिस्किट, गीट्स घी, अनिक घी, तथा चावल के माह अक्टूबर 2024 में आज दिनांक तक कुल 16 खाद्य नमूना संकलित किया गया है। उक्त खाद्य नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, कालीबाड़ी, रायपुर को प्रेषित किए गए है। ज्ञातव्य है कि विगत दो माह में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं न्याय निर्णयन अधिकारी, महासमुंद के न्यायालय द्वारा कुल 03 प्रकरणों में कुल 110000 के अर्थदंड से दंडित किया गया है। तथा उक्त फर्म को सचेत किया गया है।
अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन श्री हरिशंकर पैकरा ने बताया कि माह अगस्त एवं सितंबर 2024 में विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 36 नमुना संकलित कर जांच हेतु परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर को प्रेषित किया गया है। जिसमें से 08 के रिपोर्ट प्राप्त हुए है। 02 खाद्य पदार्थ को अवमानक घोषित किया गया है तथा 02 खाद्य पदार्थों के लेबल परीक्षण में मिथ्याछाप पाया गया है। शेष खाद्य पदार्थों के रिपोर्ट अप्राप्त है। खाद्य पदार्थों के जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के उपरान्त संबंधित खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से भी जिले के खाद्य प्रतिष्ठानों का सघन जांच एवं निरीक्षण किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं चलित प्रयोगशाला की टीम द्वारा अखाद्य रंगों के उपयोग नहीं करने तथा तले हुए खाद्य पदार्थों को अखबारी पेपर से नहीं परोसने के सख्त निर्देश दिए गए है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट के रोकथाम हेतु त्यौहारी सीजन में बहुतायत उपयोग होने वाले खाद्य पदार्थों के चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के द्वारा जांच किया जा रहा है तथा विधिक एवं सर्विलेंस नमुना संकलित कर जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, रायपुर को प्रेषित किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामो में खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं बीपीएम के मार्गदर्शन में 16, 17 एवं 19 अक्टूबर 2024 को विकासखण्ड नवागढ़ में आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन कर कार्ड बनाया जा रहा है, जिसमे स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ द्वारा विकासखण्ड के अलग अलग ग्रामो में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।शासन के मंशानुरूप शत प्रतिशत लोगो के पास आयुष्मान कार्ड बना हुआ होना चाहिए जिससे किसी भी मेडिकल एमरजेंसी की स्थिति में निशुल्क कैशलेस उपचार प्राप्त हो सके। वर्तमान में बीपीएल कार्ड धारी परिवार हेतु 5 लाख एवं ए पी एल कॉर्ड धारी परिवार हेतु 50 हजार रुपये तक का निःशुल्क इलाज सुविधा आयुष्मान कार्ड द्वारा उपलब्ध है। इलाज की सुविधा समस्त शासकीय अस्पताल एवम अनुबंधित निजी अस्पताल में उपलब्ध है।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने बताया गया कि आयुष्मान भारत के तहत सभी व्यक्तियों का कार्ड बनाया जाना है, इस हेतु वर्तमान में 03 दिवसीय शिविर का आयोजन विकासखण्ड के अलग अलग ग्रामो में किया जा रहा है एवं शिविर के बाद छूट गए लोग नजदीक के किसी भी स्वास्थ्य संस्था में अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते है। आयुष्मान कार्ड के द्वारा कैश लेस उपचार की सुविधा होने से बेहतर इलाज हेतु सुविधा मिलती है। शिविर के प्रथम दिवस विकासखण्ड नवागढ़ में 1150 कार्ड बनाया गया। कार्यक्रम के सुचारू संचालन में स्वास्थ्य विभाग नवागढ़ के समस्त आरएमए, बी ई टी ओ, सुपरवाइजर, सीएचओ, आरएचओ, जेएसए, आयुष्मान मित्र का विशेष योगदान है। स्वास्थ्य विभाग अपील करता है कि सभी व्यक्ति शिविर में पहुचकर अनिवार्य रूपसे अपना कार्ड बनवाये। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (डब्लूडीसी-पीएमकेएसवाई 2.0) के तहत बैकुण्ठपुर और भरतपुर (एमसीबी) परियोजनाओं में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए वरीयता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। जिला कोरिया के उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक डब्लूसीडीसी से मिली जानकारी के अनुसार, इन परियोजनाओं में डब्लूडीटी सदस्य (यांत्रिकी, आजीविका और समूह विकास) के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। प्राप्त आवेदनों और दावा- आपत्ति के निराकरण के बाद इन पदों के लिए अंतिम वरीयता सूची तैयार की गई है। इच्छुक आवेदक जिला कोरिया की आधिकारिक वेबसाइट www.korea.gov.in और जिला एमसीबी की वेबसाइट www.manendragarh-chirimiri-bharatpur पर जाकर वरीयता सूची का अवलोकन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के बाद चयनित उम्मीदवारों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : हिट एंड रन के मामलों में आहत और मृतक व्यक्तियों के परिवारों को मुआवजा दिलाने के उद्देश्य से 14 अक्टूबर 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार किया गया, जिसमें उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए मुआवजा प्रक्रिया पर चर्चा की गई। मॉनिटरिंग कमेटी की इस बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मोहम्मद रिजवान खान के निर्देशन में की गई। इसमें संयोजक सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर बैकुण्ठपुर श्री उमेश कुमार पटेल, डिप्टी कलेक्टर एमसीबी श्री लिंगराज सिदार, जिला कोरिया के उप पुलिस अधीक्षक श्री श्याम मधुकर और एमसीबी की उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती तरसीला टोप्पो शामिल हुए।
बैठक में हिट एंड रन मामलों में मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया की समीक्षा की गई। यदि किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना होती है और एक महीने तक वाहन की पहचान नहीं हो पाती है, तो पुलिस एफआईआर की कॉपी सहित सूचना क्लेम जांच अधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) को भेजती है। इसके बाद अधिकारी पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू करते हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि 2022 से अब तक एमसीबी जिले में हिट एंड रन के 14 मामलों का निराकरण किया गया है, जिसके तहत मृतकों के परिवारों को कुल 14 लाख रुपये मुआवजा राशि दी जा चुकी ळें -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : रविन्द्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में आज विश्व खाद्य दिवस के उपलक्ष्य में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम "बेहतर जीवन और भविष्य के भोजन का अधिकार" पर आधारित इस कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों के बीच एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया, जिससे कार्यक्रम और भी मनोरंजक बन गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर ने की, जिन्होंने छात्रों को समझाया कि अपनी बातों को मजबूत बनाने के लिए आंकड़ों का सही इस्तेमाल कैसे किया जाए। उनकी प्रेरणादायक बातें कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहीं। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. साक्षी बाजाज द्वारा किया गया। उन्होंने कविता के माध्यम से छात्रों का उत्साहवर्धन भी किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य प्रमुख शिक्षकगण, जैसे डॉ. टी.डी. साहू, डॉ. यू.के. ध्रुव, श्रीमती कुंती बंजारे, डॉ. हेमलता निराला, डॉ. नूतन सिंह और डॉ. सरिता शर्मा भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : सोनहत विकासखंड के विभिन्न स्कूलों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में गठित एक संयुक्त दल ने किया।यह कार्यक्रम सोनहत के सभी हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों के साथ-साथ पटना, रनई, कटकोना, मूरमा, अंगा, डुमरिया, आंजोखूर्द, बरदिया, छिन्दियां, जमगहना और तरगवां के स्कूलों में भी आयोजित किया गया।इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बीच अंतर की जानकारी देना था, साथ ही छात्राओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, घरेलू हिंसा और महिला हेल्पलाइन 181 के बारे में जागरूक करना था। इस दौरान नैतिक शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया गया।इस अभियान में बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, आत्मसम्मान और अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने के लिए विशेष सत्र आयोजित किए गए। गुड टच-बैड टच जैसे संवेदनशील मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी गई, जिससे छात्राओं को अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहने की प्रेरणा मिली। महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। इस जागरूकता अभियान से न केवल छात्रों बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों में भी बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है।