- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में प्रगतिरत् कार्यो को दो माह मेंपूर्ण करने के दिए निर्देशप्राधिकरण की बजट राशि 50 से बढ़ाकर 75 करोड़ की गईमयाली में पर्यटन को बढ़ावा देने 10 करोड़ की राशि देने की घोषणा कीखराब सड़कों की होगी शीघ्र मरम्मतजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज जशुपर जिले के मयाली में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक ली। मुख्यमंत्री ने विधायक श्रीमती रेणुका सिंह की मांग पर सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बजट राशि को 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ करने की घोषणा की। उन्होंने मयाली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 10 करोड़ की राशि देने की घोषणा भी की। प्राधिकरण के सदस्यगणों तथा प्रमुख विभागों के सचिवों के उपस्थित में मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण अंतर्गत् स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की और निर्देशित किया कि अप्रारंभ कार्यो को निरस्त कर प्रगतिरत् कार्यो को शीघ्र पूर्ण किया जाए। मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण के सदस्यों से वन-टू-वन चर्चा कर उनके क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं और मांगों की जानकारी लेते हुए प्रस्ताव देने की अपील की। उन्होंने बैठक में सदस्यों द्वारा बताई गई समस्याओं का संबंधित विभाग के माध्यम से निराकरण के निर्देश दिए।
प्राधिकरण की बैठक संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के समय से ही प्रदेश का चहुमुखी विकास किया जा रहा है। उन्होंने आदिवासी क्षेत्र में विकास के लिए प्राधिकरण का गठन कर संसाधन उपलब्ध कराए। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में पांच प्राधिकरण है। हमारी सरकार चाहती है कि बस्तर से लेकर सरगुजा क्षेत्र तक का विकास हो। भारत सरकार और राज्य सरकार चाहती है कि प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्गो का समन्वित विकास हो। प्राधिकरण के माध्यम से इन क्षेत्रों में अधोसंरचना की व्यवस्था कर विकास की गति को और आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी ने ‘‘पीएम जनमन‘‘ और ‘‘धरती आबा‘‘ ग्राम उत्कर्ष योजना के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य और आदिवासी क्षेत्रों में विकास हेतु बजट का प्रावधान किया है, उनकी इन योजनाओं से राज्य के सभी क्षेत्रों में विकास कार्यो को गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री श्री साय ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने बजट में आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए फोकस किया है। हमारी सरकार बस्तर और सरगुजा संभाग क्षेत्र के विकास के लिए वचनवद्ध होकर कार्य करेगी। मुख्यमंत्री ने जशपुर जिले के मयाली में प्राधिकरण की बैठक को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारी की सराहना की और कहा कि जशपुर जिले में खनिज संसाधनों का भण्डार होने के साथ ही वन एवं वनोपज की उपलब्धता है। यहॉ के वनोपज, महत्वपूर्ण उत्पादों का वैल्यू एडिशन कर ग्रामीणों एवं किसानों को आगे बढ़ाया जा सकता है। मुख्यमंत्री श्री साय ने प्राधिकरण की बैठक अपने गृह जिले तथा मयाली में करने के पीछे यहॉ के पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कहते हुए राजधानी रायपुर से बैठक में शामिल वरिष्ठ अधिकारियों से अपील की कि वे यहॉ के उत्पादों को देखे, इसका उपयोग करे और इन्हें बढ़ावा देने के साथ ही जशपुर जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल को भी बढ़ावा दे।मुख्यमंत्री श्री साय ने बैठक में प्राधिकरण के सदस्यों द्वारा बताए गए समस्याओं को निराकरण करने की बात कही। उन्होंने लुण्ड्रा-बतौली क्षेत्र में गन्ना खरीदी केन्द्र को प्रारंभ करने की मांग का परीक्षण करने, विद्युत विहीन क्षेत्रों में विद्युत पहुंचाने की दिशा में कार्य करने, हाथी से जनहानि रोकने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने, क्षति की राशि को बढ़ाने की दिशा में विचार करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने एकल बत्ती कनेक्शन सहित अन्य लोगों को अधिक बिजली बिल मिलने की शिकायत पर ऊर्जा सचिव डॉ. रोहित यादव को निर्देशित किया कि बिजली बिल संबंधी शिकायतों का परीक्षण कर निराकरण कराए। उन्होंने खाद्य विभाग के सचिव को जशपुर जिले के कुछ स्थानों पर राशन की कमी संबंधित शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कुनकुरी में जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी, कार्यालय को कार्यपालन अभियंता, संभागीय कार्यालय के रूप में उन्नयन कर वर्चुअल लोकार्पण किया।बैठक में उपस्थित उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि सरगुजा और बस्तर क्षेत्र का विकास हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। प्राधिकरण अंतर्गत आज की बैठक में शामिल होकर मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र की विकास की प्रतिबद्धता और संकल्प को दोहराया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्राधिकरण के माध्यम से सरगुजा संभाग के लोगों के जीवन में परिवर्तन लाकर उनके जीवन को सुलभ बनाने का काम हमारी सरकार करेगी। उप मुख्यमंत्री ने बैठक में बताया कि उन्होंने अपने अधीनस्थ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग और नगरीय प्रशासन विकास विभाग बैठक लेकर महत्वपूर्ण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने एवं अन्य कार्यो के लिए राशि जारी की है।
पीडब्ल्यूडी अंतर्गत् सड़कों के मरम्मत के आदेश दिए गए हैं और तेज गति से कार्य करते हुए नवम्बर माह तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यो की समीक्षा कर घर-घर नल और जल पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में काम किया जा रहा है। इस योजना में दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए ‘‘हमने बनाया है हम ही संवारेगें‘‘ की दिशा में कार्य कर रही है। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने जशपुर जिले में पर्यटन की अपार संभावना होने की बात कहते हुए प्राधिकरण की बैठक मयाली में होना सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के माध्यम से उत्तर क्षेत्र सरगुजा संभाग से विकास कार्यो की शुरूआत छत्तीसगढ़ को विकास की ओर ले जाएगा।
कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कहा कि प्राधिकरण का बैठक मयाली में आयोजित करने का उददेश्य इस क्षेत्र की समस्याओं को चिन्हित कर निराकृत करना और पर्यटन को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि गांव को ईकाई बनाकर विकास कार्यो की शुरूआत कर प्रदेश का विकास किया जा सकता है। उन्होंने सरगुजा संभाग के महत्वपूर्ण उत्पादों की जानकारी देते हुए इसे बढ़ावा देने पर जोर दिया। मंत्री श्री नेताम ने प्राधिकरण के सदस्यों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र के आश्रम-छात्रावासों की समस्याओं से भी अवगत करावें, ताकि उन समस्याओं का समाधान किया जा सके। बैठक में उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने प्राधिकरण की पहली बैठक आयोजित करने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि बैठक के माध्यम से सरगुजा संभाग में महत्वपूर्ण कार्य आसानी से हो पाएंगे।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद रायगढ़ श्री राधेश्याम राठिया, सांसद सरगुजा श्री चिन्तामणी महराज, विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत, विधायक लुण्ड्रा श्री प्रमोद मिंज, विधायक प्रतापपुर श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, विधायक अंबिकापुर श्री राजेश अग्रवाल, विधायक भरतपुर सोनहत श्रीमती रेणुका सिंह, विधायक बैकुण्ठपुर श्री भैया लाल राजवाड़े तथा जिला पंचायत अध्यक्षों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं की जानकारी देकर निराकरण की मांग की गई। मुख्यमंत्री ने सभी मांगों को समाधान करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने सदस्यों द्वारा बताए समस्याओं को निराकरण के दिए निर्देश
प्राधिकरण की बैठक में सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। विधायक लुण्ड्रा श्री प्रमोद मिंज ने मयाली में आयोजित बैठक को क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर बताते हुए क्षेत्र के रघुनाथपुर में बंद किए गए गन्ना खरीदी केन्द्र को प्रारंभ करने और गन्ना उत्पादन को प्रोत्साहन देने, ग्राफ्टेड पौधा तैयार करने सहित नर्सरी में आवश्यक व्यवस्था करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने विधायक की मांग का परीक्षण करने के निर्देश सचिव को दिए। विधायक प्रतापपुर श्रीमती शकुंतला पोर्ते ने क्षेत्र हाथी विचरण होने तथा फसल और आम जनों को नुकसान पहुंचाने तथा विद्युत नहीं होने की बात कही। मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अंतर्गत् स्वीकृत वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र करने के निर्देश वन विभाग के सचिव को दिए। उन्होंने हाथी विचरण वाले विद्युत विहिन ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट, हाई मास्क लाइट लगाने के निर्देश दिए।विधायक भरतपुर-सोनहत श्रीमती रेणुका सिंह ने सोनहत एवं मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत् दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाईल टावर नहीं होने से नेटवर्क की समस्या आने तथा इससे आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने में परेशानी होने, ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की व्यवस्था नहीं होने तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त स्टाफ नहीं होने की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने क्षेत्र में दिव्यांगता अधिक होने की जानकारी देते हुए 100 बिस्तर अस्पताल तथा क्षेत्र के बैगा जनजाति के शिक्षकों को बस्तर से सरगुजा संभाग में वापस भेजने की मांग की। मुख्यमंत्री ने उक्त सभी समस्याओं को परीक्षण कर निराकरण करने के निर्देश दिए।
विधायक बैकुण्ठपुर श्री भैया लाल राजवाड़े ने नए धान खरीदी केन्द्र प्रारंभ करने, जल जीवन मिशन अंतर्गत् किए गए कार्यो की जांच कराने, सोलर अंतर्गत कार्यो को प्रारंभ कराने की मांग की। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने हाथी प्रभावित क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था बेहतर बनाने तथा स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की मांग रखी। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पेयजल की व्यवस्था को बढ़ाने, बोर की सुविधा उपलब्ध कराने, मरीजों के ठहरने के लिए सराय की व्यवस्था करने की बात कहते हुए चिरमिरी क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने की बात रखी। मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं और सुझावों पर अमल करते हुए निराकरण की बात कही। इस दौरान सांसद रायगढ़ श्री राधेश्याम राठिया, विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत, श्री राम प्रताप सिंह, श्रीमती कौशल्या साय, श्री कृष्ण कुमार राय, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी दयानंद, कमिश्नर श्री जी आर चुरेंद्र, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, एसपी श्री शशिमोहन सिंह सहित विभागीय सचिव उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा में नवीन परिवार न्यायालय भवन (फ़ैमिली कोर्ट बिल्डिंग) का कल 22 अक्टूबर को प्रातः10 बजे ग्राम कोबिया में नवीन जिला न्यायालय भवन के निर्माणाधीन भवन के समीपस्थ भूमि पूजन किया जाएगा। माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के माननीय मुख्य न्यायाधिपति एवं माननीय पोर्टफोलियो न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा वर्चुअल भूमि पूजन करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 96 रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इन पदों के लिए प्राप्त ऑनलाइन आवेदन उपरांत आवेदकों से प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण पश्चात मेरिट पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी इस सूची का विस्तृत विवरण महासमुंद जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में प्रभावित परिजन को आर.बी.सी. 6-4 के तहत् 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृत दी है। सन्ना तहसील अंतर्गत ग्राम मंरगी निवासी संदीप राम का कुआं के पानी में डुबने से 07 मार्च 2024 को मृत्यु हो गई। मृतक के निकटतम वारिस उनके पिता लीलाम्बर राम हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मयाली नेचर कैम्प से लेकर जिला मुख्यालय तक हर तरफ बैठक के लिए की गई हैं तैयारियांमुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्रियों सहित छत्तीसगढ़ शासन के कई मंत्रियों की मेजबानी करेगा जशपुरजशपुर : सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक 22 अक्टूबर को मयाली नेचर कैम्प में आयोजित की गई है। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। इस बैठक के लिए मयाली नेचर कैम्प हो या मुख्यालय जशपुरनगर हर जगह रंग बिरंगी रोशनी और फूलों से नगर द्वार और चौक चौराहों को सजाया गया है। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में पूरे नगर को मेहमानों के स्वागत के लिए नई दुल्हन की तरह सजाकर तैयार किया गया है।मयाली नेचर कैम्प में बैठक के लिए रंगबिरंगी रौशनी के साथ मेहमानों के लिए नौकायन और पारम्परिक स्थानीय व्यंजनों की तैयारी की गई है। इसके साथ ही मेहमानों के लिए मयाली डैम और मधेश्वर पहाड़ के रमणीय दृश्यों के साथ सरगुजा संभाग के सभी आकर्षक पर्यटन स्थलों का भी यहां प्रदर्शन किया गया है। जिससे उन्हें संभाग की प्राकृतिक और सांस्कृतिक सुंदरता का ज्ञान हो सके। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पुख्ता इंतेजाम पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की इस बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के साथ उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, श्री विजय शर्मा, आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयाल दास बघेल, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप, वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे़, राजस्व, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा, उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्रीमती गोमती साय,सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज, रायगढ़ सांसद श्री राधेश्याम राठिया, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत, विधायक श्रीमती रेणुका सिंह सरूता, विधायक बैकुण्ठपुर श्री भईया लाल राजवाड़े, विधायक प्रेमनगर श्री भूलन सिंह मरावी, विधायक प्रतापपुर श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, विधायक सामरी श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा, विधायक लुण्ड्रा श्री प्रबोध मिंज, विधायक अंबिकापुर श्री राजेश अग्रवाल, विधायक सीतापुर श्री रामकुमार टोप्पो सहित सभी जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव अमिताभ जैन एवं छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव तथा अन्य विभागों के सचिव उपस्थित रहेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिजली आपूर्ति पुनः हुई बहाल, ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवादजशपुर : मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर ग्राम हाथीबेड़, तहसील फरसाबहार में ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है। इससे बिजली आपूर्ति पुनः बहाल हो गई है। ग्राम हाथीबेड़ के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन दिया था कि ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित है। कैंप कार्यालय के निर्देश पर तत्काल ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है। ग्रामीणों ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में लोगों की मांगों और समस्याओं के सामाधान का क्रम सतत रूप से जारी है। कैंप कार्यालय के निर्देश पर समस्या आने पर तत्काल ट्रांसफार्मर लगाने, ग्रिप चेंज, लाईन सुधारने का कार्य किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। जशपुर हाथी विचरण क्षेत्र होने की वजह से मुख्यमंत्री श्री साय के द्वारा बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ईश्वर राम यादव ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवादजशपुर : मोतियाबिंद के ऑपरेशन से दृष्टि वापस पाना वाकई में एक नया जीवन मिलने जैसा है। मोतियाबिंद, जिसे कैटरेक्ट भी कहा जाता है, एक ऐसी स्थिति है जिसमें आंख का प्राकृतिक लेंस धुंधला हो जाता है, जिससे दृष्टि धुंधली हो जाती है। सर्जरी के दौरान, धुंधले लेंस को निकालकर उसकी जगह एक कृत्रिम लेंस लगाया जाता है। यह प्रक्रिया आमतौर पर सुरक्षित और प्रभावी होती है, जिससे मरीज की दृष्टि में काफी सुधार होता है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के पहल पर जिले में मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिसके निर्देशानुसार जिला में मोतियाबिंद मुक्त अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोतियाबिंद के मरीजों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराते हुए उनका सफल ऑपरेशन किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के सार्थक पहल पर जिला मुख्यालय के मधुवनटोली में निवासरत् मोतियाबिंद से पीड़ित मरीज रिक्शा चालक ईश्वर राम यादव की आंखों में रोशनी लौटी और उन्हें नया जीवन मिला है। ईश्वर राम यादव कहते हैं मैं जशपुर के मधुवनटोली का रहने वाला हू। मैं रिक्शा चलाता हू। एक दिन ऐसे ही मेरे ऑख में थोड़ा धुंधला सा दिखने लगा। तब मैने चौक में लगाए गए मोबाईल मैडिकल यूनिट में जाकर डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने बताया कि मेरे ऑख में मोतियाबिंद हो रहा है आप जिला अस्पताल में जाकर ऑख के डॉक्टर से जांच कराईए। उसके दूसरे दिन मैं जिला अस्पताल जाकर डॉक्टर को अपना आंख दिखाया। डॉक्टर ने जांच करने बाद मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने की सलाह दी। उसके बाद मेरे मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद अब सब अच्छा है मेरे को अच्छे से दिखने लगा है। उन्होंने ऐसे ही मोतियाबिंद के मरीजों का सहयोग करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निरंतर कड़ी मेहनत और अभ्यास के लिए हौसला आफजाई कीमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह से आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में शूटिंग खिलाड़ी कु. मेघा तिवारी ने मुलाकात की। कलेक्टर ने उनकी उपलब्धियों पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मेघा तिवारी ने हाल ही में महासमुंद में सम्पन्न हुए ’27वें ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट’ में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पदक जीते। उन्होंने ’प्रोन 50 मीटर महिला ओपन राइफल शूटिंग’ में ’गोल्ड मेडल’ तथा ’एवीएम राइफल शूटिंग 50 मीटर महिला ओपन’ में ’सिल्वर मेडल’ हासिल किया। इससे पहले, कु. मेघा तिवारी ने 26वें ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट 2023 में जो पंचकुला हरियाणा में आयोजित हुआ था, राइफल शूटिंग में ’एक गोल्ड’ और ’एक सिल्वर मेडल’ जीती थी। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्र का गौरव बढ़ा है। कलेक्टर ने उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए भविष्य में जिले का नाम रोशन करने कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इसके पूर्व अभी हाल ही में पेरिस ओलम्पिक में शूटिंग में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर से बारनवापारा प्रवास के दौरान मुलाकात कर उनसे जरूरी मार्गदर्शन भी लिए। ओलम्पिक विजेता कु. मनु भाकर ने भी कु. मेघा की हौसला आफजाई करते हुए निरंतर कड़ी मेहनत और अभ्यास करने के सुझाव दिए। कु. मेघा ने बताया कि उन्हें बचपन से ही शूटिंग का शौक था । वे लगातार राज्य और राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में शामिल हो रही है। इसका श्रेय उन्होंने अपने पिता श्री सुरेश तिवारी, परिवारजनों और कोच एवं साथी खिलाड़ियों को दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानकोरिया : पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिले में भी आज पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने पुलिस के अमर शहीदों को बैकुंठपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में श्रद्धांजलि अर्पित की गई और इन शहीद वीर जवानों को याद किया गया। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बैकुंठपुर के विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े, जिला पंचायत केअध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विनय प्रधान, कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, मनेंद्रगढ़ -चिरमिरी-भरतपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी।सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, कोरिया एवं एमसीबी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों, पत्रकारों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उन जवानों की शौर्यता को याद किया गया, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुती दे दी। कार्यक्रम में शहीद के परिजनों का सम्मान भी किया गया।
बता दें 27 अप्रैल 2013 को श्री संतोष एक्का, थाना- तकोड़ी, जिला- कांकेर, 11 मई 2011 को श्री हसनैन अंसारी, ग्राम भेजी, जिला दन्तेवाड़ा सी.आर.पी.एफ. दूसरी वाहिनी, 15 मार्च 2007 को श्री बृजभूषण लाल श्रीवास्तव नौवीं वाहिनी रानी बोदली, जिला- दन्तेवाड़ा, श्री हरकेश प्रसाद 1 फरवरी 2016 को 122वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल, पखांजूर ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते व नक्सलियों से बहादुरी से सामना करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। इसी तरह 19 अगस्त 2011 को श्री राजेश कुमार पटेल, दूसरी वाहिनी छ.ग. सशस्त्र बल ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए भद्रकाली, जिला बीजापुर में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, इन्हें मरणोपरान्त राष्ट्रपति वीरता पदक प्राप्त हुआ है।
कोरिया पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष मनाया जाता है, इस दिन पुलिस कर्मियों के बलिदान को याद किया जाता है। गौरतलब है कि आज से 64 वर्ष पहले अक्टूबर 1959 लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस की एक छोटी टुकड़ी के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे, तभी से प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को देश के कोने-कोने में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में यह पुलिस परेड का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि देश की आजादी के बाद से अब तक राष्ट्र की अखण्डता और देशवासियों की सुरक्षा में अनेक पुलिस कर्मियों ने अपना बलिदान दिया है। उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष के दौरान 216 पुलिस के अधिकारी, कर्मचारियों ने अपने प्राण न्यौछावर किए है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड बलरामपुर के प्रशिक्षण कक्ष में चिराग परियोजना अन्तर्गत ग्राम स्तर पर नियुक्त पोषण सखियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। चिराग परियोजना छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य में निवासरत परिवारों के समावेशी विकास के लिए राज्य सरकार के महत्वपूर्ण परियोजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आदिवासी क्षेत्रों में जनजाति परिवारों के लिए आय के अवसरों को बढ़ाना और वर्ष भर पौष्टिक आहार की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।प्रशिक्षण में बलरामपुर विकासखण्ड के चयनित 40 ग्राम पंचायतों के 40 पोषण सखियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार द्वारा पोषण सखियों को परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ पोषण से संबंधित आवश्यक समस्त गतिविधियों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में सहायक संचालक कृषि श्री परमानंद वर्मा, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्री दीपक कुमार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एस. आर. बेक, ब्लॉक सुपरवाइजर आशा कुर्रे, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री प्रवीण भगत, श्री सत्यभान सिंह, सुश्री रूबिया भारती, सुश्री स्वप्निल बरूआ, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, श्री रूबीन तिग्गा, श्री सुनिल किस्पोट्टा, सहायक तकनीकी प्रबंधक श्री नवीन चन्द्र दास उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्तकलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारीबलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर के अवसर पर जिला मुख्यालय बलरामपुर में 05 नवम्बर 2024 को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। राज्योत्सव के गरिमामयी आयोजन के लिए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा नोडल, सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त की गई है। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को कार्य एवं दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील को सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।इसी प्रकार अन्य अधिकारियों को दायित्व भी सौंपा गया है। कार्यक्रम स्थल पर शांति, सुरक्षा तथा यातायात की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल को दी गई है। सत्कार एवं आमंत्रण पत्र की व्यवस्था अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन, कार्यक्रम स्थल में बैरीकेट्स हेतु बांस, बल्ली की व्यवस्था प्रभारी वनमण्डलाधिकारी श्री अशोक कुमार तिवारी, कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री अमित कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार बलरामपुर श्री रामराज सिंह को दी गई है।इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम/दलों की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ,मंच बैरीकेटिंग एवं मंच की साज-सज्जा की व्यवस्था, मंच एवं समस्त प्रांगण में प्रकाश व्यवस्था , मंच पर साज-सज्जा व फूलमाला एवं पुष्प गुच्छ की व्यवस्था ,प्रचार-प्रसार, नियंत्रण कक्ष व चिकित्सा व्यवस्था, स्वल्पाहार, भोजन,पेयजल एवं साफ-सफाई की व्यवस्था , अग्निशमन , वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं का वितरण की समुचित व्यवस्था का दायित्व संबंधित अधिकारी को सौंपा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) भौतिक सत्यापन वर्ष 2024-25 अनुसार ज़िले की चारों जनपद पंचायत बेमेतरा, नवागढ़, साजा व बेरला कि स्थायी प्रतीक्षा सूची में विभिन्न कारणों से अपात्र पाये गये हितग्राहियों को योजनांतर्गत लाभान्धित किया जाना संभव नहीं है। ऐसे सभी हितग्राहियों का नाम स्थायी प्रतीक्षा सूची से विलोपित किया जाना है। संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यालय जनपद पंचायत बेमेतरा, नवागढ़, साजा व बेरला ने जानकारी दी है कि सूची कार्यालयों के सूचना पटल पर एवं ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा की गयी।है, इसके अलावा संबंधित जनपद पंचायत की सूची जिले के वेबसाईट www.bemetara.gov.in पर भी अवलोकन के लिए उपलब्ध है। विलोपन की कार्रवाई से पहले संबंधित हितग्राहियों के संबंध में दिनांक 24.10.2024 तक कार्यालयीन समय में दावा आपत्ति आमंत्रित की जाती है। किसी भी व्यक्ति/परिवार को दावा/आपत्ति किया जाना है। वह संबंधित कार्यालय जनपद पंचायत बेमेतरा, नवागढ़, साजा व बेरला में सह दस्तावेज के साथ दावा/आपत्ति कर सकते है। निर्धारित तिथि/समय के उपरांत प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा।’ -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले में महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अद्वितीय प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में, लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को एक मजबूत आधार प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे वित्तीय और सामाजिक रूप से सक्षम बन सकें। जिला महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से किए जा रहे इन प्रयासों का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। झलक, झंकार और गायत्री सेवा महिला स्वसहायता समूह। की महिलाएं फूलबाती (विक्स) बना रही है।झलक, झंकार महिला स्वसहायता समूह की अध्यक्ष, श्रीमती गायत्री सोनी, बताती हैं कि समूह की यात्रा अगस्त 2024 के अंत में शुरू हुई जब जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों की मौजूदगी में समूह को मशीन से रुई से फूलबाती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ। इसके तहत न केवल तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया, बल्कि आर्थिक सहायता भी दी गई, जिससे महिलाएं कच्चामाल और मशीनें खरीद सकीं।
प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को फूलबाती बनाने की विधि सिखाई गई, जो एक सरल प्रक्रिया होते हुए भी आर्थिक रूप से लाभदायक हो सकती है, विशेष रूप से त्योहारों के मौसम में। महिलाएं अपने दैनिक घरेलू कामों को निपटाने के बाद, मशीन से फूलबाती बनाती हैं, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो रही है। इस योजना ने उन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का एक ठोस रास्ता प्रदान किया है, जो पहले केवल घरेलू कार्यों तक सीमित थीं। समूह की महिलाओं ने प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता का सही उपयोग करते हुए अपना काम शुरू किया। उन्होंने कच्चा माल खरीदा और फूलबाती बनाने का काम तेजी से शुरू कर दिया।दिवाली का त्यौहार नजदीक है और इस अवसर को भुनाने के लिए महिलाएं पूरी लगन से काम कर रही है। फूलबाती की बढ़ती मांग को देखते हुए, स्थानीय बाजार से उन्हें अच्छे ऑर्डर मिलने लगे। इसके साथ ही, समूह ने स्थानीय स्तर पर भी मार्केटिंग शुरू की, जिससे उनकी आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी उनकी प्रोडक्ट्स को खरीदा, जिससे उन्हें और प्रोत्साहन मिला। इस प्रकार, समूह की महिलाएं न केवल घरेलू कामों को निभा रही थीं, बल्कि समाज में अपनी आर्थिक स्थिति को भी सुधार रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मद्यपान और अन्य मादक द्रव्यों के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु जिले के सभी विकासखंडों में विगत 02 से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रचार मध्यमों के ज़रिए अभियान चलाया गया। ज़िला और समाज कल्याण विभाग द्वारा महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 30 ग्राम पंचायतों में नवीन भारत माता वाहिनी का गठन किया गया और जनपद स्तर पर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया गया।इसके साथ ही आईटीआई सरायपाली, चन्द्रपाल डडसेना स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरा सहित अन्य शिक्षण संस्थानों एवं जनपद पंचायतों में नशामुक्ति अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम के अंतर्गत, नशामुक्ति के पक्ष में जनसमर्थन बढ़ाने के लिए रैली, संकल्प सभा, शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही फ्लैक्स, होर्डिंग और ब्रोशर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बत्तख और मुर्गियों का पालन कर आमदनी कर रहेंमहासमुंद : महासमुंद ज़िले के लखनपुर, झलप निवासी श्री बुधराम साहू, जो 70 प्रतिशत अस्थि बाधित हैं। उन्होंने अपनी दिव्यांगता को कभी अपने सपनों की राह में रोड़ा नहीं बनने दिया। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से न केवल अपने परिवार का भरण-पोषण किया बल्कि एक सफल व्यवसायी के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। श्री साहू की प्रेरणादायक यात्रा तब शुरू हुई जब समाज कल्याण विभाग ने उन्हें मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की। इस ट्राइसाइकिल ने उनके जीवन में नया मोड़ लाया, जिससे उन्हें आस-पास के गांवों में साग-सब्जी, मशरूम, इमली चॉकलेट जैसी चीजें बेचकर अपनी आजीविका शुरू करने का अवसर मिला। यह ट्राइसाइकिल उनकी स्वतंत्रता का प्रतीक बन गई और उनके जीवन को गतिशील एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाया।
वर्तमान में, श्री साहू 40 बत्तख और 80 देशी मुर्गियों का पालन कर रहे हैं। उनकी मुर्गियाँ प्रतिदिन अंडे देते हैं, चूजों में परिवर्तित उन्हें अतिरिक्त आमदनी प्राप्त होती है। श्री बुधराम साहू ने यह साबित कर दिया है कि दिव्यांगता कभी भी सफलता की राह में बाधा नहीं बन सकती। श्री बुधराम ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा, उन्हें मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए 95 हजार रुपए का ऋण प्रदान किया गया। उन्होंने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया और धीरे-धीरे अपने मुर्गी पालन व्यवसाय को सफलतापूर्वक विकसित किया। उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम यह रहा कि वे हर महीने लगभग 15 हजार रुपए की आमदनी करने लगे। उन्होंने अपने ऋण की पूरी राशि समय से पहले ब्याज सहित चुका दी, जिसके फलस्वरूप सरकार ने ब्याज की राशि उन्हें सब्सिडी के रूप में वापस कर दी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर और एसपी ने तैयारी का जायजा लिया
वोटिंग करके सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लीजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आगामी 22 अक्टूबर 24 को मयाली नेचर कैम्प में क्षेत्र आदिवासी प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल और पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने आज मयाली नेचर कैम्प की तैयारी का जायजा लिया। और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मंत्रियों के साथ सरगुजा प्राधिकरण के सदस्य भी शामिल होंगे। कलेक्टर ने सारी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।तैयारी में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने की बात कही है। कलेक्टर और एसपी ने मयाली झील में वोटिंग करके सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। प्रवेश द्वार मचान ,वोटिंग एरिया, डोम में बैठक व्यवस्था, लाइटिंग, बैरिकेटिंग, स्वागत द्वार,मचान, लाइटिंग, भोजन व्यवस्था, पार्किंग, ग्रीन रूम, भोजन कक्ष, जनप्रतिनिधियों के लिए भोजन की व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मयाली नेचर कैम्प को आकर्षक रूप में सजाया गया है।पत्थरों पर सुंदर पेंटिंग सहित सुंदर लाइटिंग, वोटिंग की सुविधा, सुंदर फौहारे से सजाया गया। लोगों को मयाली अपनी और सहज ही आकर्षित कर रहा है। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी श्री जितेन्द्र उपाध्याय,अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम, आकांक्षा त्रिपाठी, प्रशांत कुशवाहा श्री नन्द जी पांडे और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला चिकित्सालय जशपुर एवं सिविल अस्पताल पत्थलगांव में 94 मरीजों को सफल ऑपरेशन से मिली नई रोशनीसरगुजा संभाग में मोतियाबिंद ऑपरेशन में जशपुर जिला अव्वलअब तक 1105 मरीजों का सफल हुआ ऑपरेशनजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिला में मोतियाबिंद मुक्त अभियान अंतर्गत 19 एवं 20 अक्टूबर को 94 मोतियाबिंद मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय जशपुर मे 60 तथा सिविल अस्पताल पत्थलगांव मे 34 मरीजों का सफलतम सर्जरी विजिटिंग सर्जन डॉ. मधुरीमा पैंकरा जिला चिकित्सालय कोरिया, डॉ. रजत टोप्पो जिला चिकित्सालय अंबिकापुर एवं स्थानीय नेत्र सर्जन डॉक्टर अनिता मिंज, सिविल अस्पताल पत्थलगांव एवं डॉ.सी.पी. एक्का जिला चिकित्सालय जशपुर के द्वारा किया गया ।कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन मे मोतियाबिंद सर्जरी का शिविर प्रत्येक सप्ताह विजिटिंग एवं स्थानीय सर्जन द्वारा ऑपरेशन का संपादन किया जा रहा है जिसके तारतम्य में आगामी शनिवार 26 अक्टूबर को सिविल अस्पताल पत्थलगांव एवं जिला चिकित्सालय जशपुर मे मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह जात्रा ने बताया की इस अभियान के तहत जिला चिकित्सालय एवं सिविल अस्पताल पत्थलगांव मे मोतियाबिंद सर्जरी हो रहा है जिसमे पात्र मरीजों का सफल सर्जरी किया जा रहा है इस अभियान मे अब तक इस वित्तीय वर्ष मे 1105 मरीजों का निःशुल्क शुल्क ऑपरेशन किया जा चुका है जिसमे मरीजों को निःशुल्क परिवहन,भोजन तथा सर्जरी की सुविधा प्रदाय किया जा रहा है।इसके साथ ही उन्होंने आम जन मानस से अपील कर इस निर्धारित दिवसों मे अधिक से अधिक लाभ उठाने का अपील किया है तथा मोतियाबिंद सर्जरी संबंधित जानकारी के लिए जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर आर एस पैंकरा तथा जिला प्रभारी सलाहकार श्री सत्येंद्र यादव का हेल्प लाइन नम्बर 9131318933, 9340797400 जारी कर शिविर की तिथि आदि की जानकारी हेतु सम्पर्क करने का भी अपील किया है।इसके अतिरिक्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी तथा नेत्र सहायक अधिकारियों से भी सम्पर्क किया जा सकता है। इस अभियान मे लोगों के द्वारा स्वयं जागरूकता दिखाई जा रही है तथा जनजागरूकता एवं सफल शिविर हेतु स्वास्थ्य अधिकारी,कर्मचारियों एवं मितानिनों का अहम योगदान रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बलरामपुर के साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में निर्वाचन अधिकारी एवं बलरामपुर एसडीएम श्री अमित श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के संरक्षक, उप संरक्षक एवं आजीवन सदस्यों की उपस्थिति में निर्विरोध जिला प्रबंध समिति का गठन किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आगामी दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए अग्नि सुरक्षा उपायों के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों से संबंधित महत्वर्पण दिशा-निर्देश / एडवाइज़री जारी की गयी है। अग्नि सुरक्षा उपायों के संबंध सावधानी बरतने की अपील की। ज़िला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि व्यक्ति लायसेंस प्राप्त विक्रेताओं से ही पटाखे खरीदें, यह सुनिश्चित करें, कि आप गुणवत्ता वाले पटाखे खरीद रहे है जो दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करने वाले हो। इमारतों, वाहनों और ज्वलनशील पदार्थों से दूर पार्क, बड़े मैदान जैसे खुले स्थानों में पटाखें जलाएं।पटाखे जलाते समय संभावित आपातकालीन स्थिति के लिये पानी की भरी बाल्टी निकट रखें और आग से संबंधित चोटों के जोखिम को कम करने के लिये सूती वस्त्र पहनने को प्राथमिकता दें। क्योकि सिंथेटिक कपड़े आसानी से आग पकड़ सकते है। पटाखे जलाते समय बच्चों की निगरानी के लिये हमेशा एक वयस्क साथ हो यह ध्यान रखें।ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे सुरक्षा उपायों का पालन कर रहे है। पटाखे फोड़ने के बाद स्तेमाल किये गये पटाखों का बाल्टी के पानी में सुरक्षित तरीके से निपटान करें, ताकि किसी बची हुई चिंगारी से अग्नि दुर्घटना ना हो।
उन्होंने कहा कि एक बार में एक ही पटाका जलाये, आग लगने की आशंका को देखते हुए एक साथ कई पटाखे जलाने से बचे।पटाखे में आग लगने के बाद उससे सुरक्षित दूरी रखें। पटाखे जलाते समय हमेशा हवा की दिशा को ध्यान रखे, जिससे की उसकी चिंगारी घरों या व्यक्तियों की ओर न उड़े। ज़िला सेनानी श्री सिंह ने घर के अंदर, खिड़कियों के पास या अन्य बंद स्थानों पर कभी पटाखे ना जलाएं की सलाह दी। उन्होंने पटाखे जलाते समय ढ़ीले या लटकने वाले वस्त्र पहनने से बचे क्योंकि वे आसानी से आग पकड़ सकते है।ज्वलनशील पदार्थों के पास पटाखों का उपयोग न करें। पटाखों को सूखी पत्तियों, गैस सिलेण्डर या वाहनों जैसे वस्तुओं से दूर रखें। आगे कहा कि यदि कोई पटाका जलाने में विफल रहता है तो उसे पुनः जलाने का प्रयास न करें, अपितु कुछ देर प्रतिक्षा करने के उपरांत उसका सुरक्षित रूप से निपटान करें। यह सुनिश्चित करें कि पटाखे ऐसे स्थानों में न जलाए जाएं जो आग लगने की स्थिति में आपातकालीन निकास मार्ग को अवरूद्ध कर सकते हैं। तेल के दियों या मोमबत्तियों को जलते हुए उपेक्षित ना छोड़े, विशेष रूप से पर्दो या ज्वलनशील पदार्थों के पास ।किसी भी तरह की चोंट लगने या जलने पर तुरन्त चिकित्सक की सलाह लें तथा उचित मार्गदर्शन के बिना घरेलू उपचार ना करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह समापन कार्यक्रम में होंगे शामिलभारतीय निशानेबाज एवं ओलम्पिक पदक विजेता मनु भाकर रहेंगी मौजूदस्पोर्ट्स मीट में 26 खेल की 300 विधाओं में हुई प्रतियोगिताएंविजेताओं को किया जाएगा सम्मानितरायपुर : राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एथलेटिक स्टेडियम कोटा में छत्तीसगढ़ की मेजबानी में आयोजित अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह कल 20 अक्टूबर शाम 4 बजे को होगा। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप करेंगे। आदिम जाति एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम एवं उत्तराखण्ड तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुबोध उनियाल, रायपुर लोकसभा के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं रायपुर पश्चिम के विधायक श्री राजेश मूणत, रायपुर उत्तर के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री मोती लालसाहू तथा भारत सरकार में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के वन महानिदेशक एवं विशेष सचिव श्री जितेन्द्र कुमार, छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, भारतीय निशानेबाज एवं ओलम्पिक पदक विजेता सुश्री मनु भाकर समापान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट खिलाड़ियों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की मेजबानी में चार साल बाद 27वीं ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में 26 खेल की 300 विधाओं में प्रतियोगिताएं हुई। यह प्रतियोगिता 16 से 20 अक्टूबर तक राजधानी के 16 अलग-अलग खेल मैदानों में हुआ। इसमें देशभर से 2920 खिलाड़ी भाग लिये। जिसमें 2331 पुरुष और 585 महिला खिलाड़ी शामिल हुए। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की टीम अब तक 11 बार ओवरऑल चैम्पियनशिप का खिताब जीत चुकी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वसूली की करवाई की जाएगीकलेक्टर श्री लंगेह के निर्देश पर किया गया भौतिक सत्यापनमहासमुंद : खरीफ वर्ष 2023-24 में मेसर्स जय चण्डी एग्रोटेक राईस मिल तहसील बागबाहरा, महासमुन्द के संचालक के द्वारा कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं किया गया. जिसके संबंध में कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देश पर राईस मिल का भौतिक सत्यापन खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा किये जाने पर 124 विंवटल शासकीय धान कम पाये जाने के पर प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय कलेक्टर महासमुन्द द्वारा राईस मिल मेसर्स जय चंडी एग्रोटेक बागबाहरा संचालक श्री बजरंग अग्रवाल द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ महासमुंद में मिलर द्वारा जमा किये गये बैंक गारण्टी से 124 क्विंटल धान की एवज में राशि तीन लाख दस हजार जिला विपणन अधिकारी, जिला महासमुंद के द्वारा तत्काल वसूली की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए है तथा छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के तहत् कार्यवाही करते हुए फर्म मेसर्स जय चंडी एग्रोटेक बागबाहरा संचालक श्री बजरंग अग्रवाल को आगामी एक खरीफ वर्ष के लिये शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के कस्टम मिलिंग के कार्य के लिये मिल का पंजीयन नही करने हेतु काली सूची में दर्ज किया गया है।
इसी प्रकार खरीफ वर्ष 2023-24 में मेसर्स लक्ष्मी राईस इण्डस्ट्रीज तहसील बागबाहरा जिला महासमुन्द के संचालक के द्वारा कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं किया गया जिसके संबंध में कलेक्टर श्री लंगेह के निर्देश पर राईस मिल का भौतिक सत्यापन खाद्य विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा किये जाने पर 1681.60 क्विंटल शासकीय धान कम पाये जाने पर प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय कलेक्टर महासमुन्द द्वारा राईस मिल मेसर्स लक्ष्मी राईस इण्डस्ट्रीज तहसील बागबाहरा संचालक श्री दिनेश कुमार गुप्ता द्वाराखरीफ वर्ष 2023-24 में कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ महासमुंद में मिलर द्वारा जमा किये गये बैंक गारण्टी से 1681.60 क्विंटल धान की एवज में राशि बयालिस लाख चार हजार रूपये जिला विपणन अधिकारी, जिला महासमुंद के द्वारा तत्काल वसूली की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिया गया है तथा छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के तहत् कार्यवाही करते हुए फर्म मेसर्स लक्ष्मी राईस इण्डस्ट्रीज संचालक श्री दिनेश कुमार गुप्ता को आगामी एक खरीफ वर्ष के लिये शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के कस्टम मिलिंग के कार्य के लिये मिल का पंजीयन नहीं करने हेतु काली सूची में दर्ज किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सरायपाली एस डी एम सुश्री नम्रता चौबे ने बिना अनुमति के डंप किये गए रेत के भंडारण पर आज जप्ती की कारवाई की है। आज सरायपाली के ग्राम चट्टी गिरोला मे श्री चंदन अग्रवाल द्वारा निजी जमीन पर 14 घन मीटर के हिसाब से 12 ढेर अर्थात 168 घन मीटर रेत का भण्डारण किया गया था। जिसे एस डी एम द्वारा औचक निरी क्षण के दौरान पंचनामा कर जप्त की गई।साथ ही उसी स्थान से एक हाइवा मे रेत का परिवहन करते हुए भी पाया गया,जिसे जप्त कर सिंघोड़ा थाना मे अभिरक्षा मे रखा गया है। इस दौरान नायब तहसीलदार श्री हरी प्रसाद भोई भी मौजूद थे। ज्ञात है की जिले मे कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देश पर अवैध रेत उत्तखनन, परिवहन और भण्डारण पर सतत कारवाई की जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सरायपाली एस डी एम सुश्री नम्रता चौबे ने बिना अनुमति के डंप किये गए रेत के भंडारण पर आज जप्ती की कारवाई की है। ज्ञात है कि सरायपाली के ग्राम चट्टीगिरोला मे 168 घंन मीटर रेत का भण्डारण किया गया था। जिसे एस डी एम द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान पंचनामा कर जप्त की गई। इसी कड़ी में शनिवार शाम कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देश पर पिथौरा अनुविभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत - डोंगरीपाली मे हरिओम राइस मिल के पीछे भारी मात्रा में अवैध रेत का भंडारण किया गया था |प्राप्त सूचना के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री ओम्कारेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में तहसीलदार नितिन ठाकुर द्वारा मौके पर पहुंच कर जप्ती की कार्यवाही की गयी एवं ग्राम पंचायत को सुपुर्दगी की गयी है | ज्ञात है की जिले मे कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देश पर अवैध रेत उत्तखनन, परिवहन और भण्डारण पर सतत कारवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि रेत के अवैध परिवहन, उतखनन और भण्डारण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने सभी एस डी एम को सतत निगरानी रखते हुए नियमानुसार कारवाई करने के निर्देश दिए है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महासमुंद हरिशंकर पैकरा के द्वारा महासमुंद विकासखंड में संचालित प्री मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास खट्टी और आदिवासी बालक आश्रम परसदा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दोनों ही संस्थाओं में निरीक्षण के दौरान अधीक्षक मोहनीश दीवान एवं पुष्कर चंद्राकर अपने कर्मचारियों सहित उपस्थित पाए गए। अधिकारी निरीक्षण के दौरान सभी बच्चों के शयन कक्ष, शौचालय, स्नानागार, किचन आदि के साफ सफाई व्यवस्था के देखने के पश्चात बच्चों एवं कर्मचारियों से उचित रख रखाव के सम्बन्ध में चर्चा किया गया। बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण नियमित प्रतिमाह होने की जानकारी मिली ।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बच्चों के साथ बैठकर उनसे उनकी पढ़ाई लिखाई के संबंध में चर्चा की जिसमें बच्चों को हिंदी, अंग्रेजी की किताबों को पढ़ने कहा गया साथ ही गणित के पहाड़े और आकृतियों के बारे में पूछा गया, बच्चों के जवाब से संतुष्ट हो अधिकारी ने छात्रावासी बच्चों के पढ़ाई के स्तर पर खुशी जाहिर की। आदिवासी बालक आश्रम परसदा पहुंचने पर बच्चों के भोजन का समय होने के कारण एसडीएम खाने की गुणवत्ता को जांचने बच्चों के साथ ही भोजन करने बैठ गए, भोजन के दौरान ही बच्चों को मिलने वाले नाश्ता खाना के सम्बन्ध में बच्चों से जानकारी ली गई जिसमें बच्चों ने पर्याप्त और पौष्टिक भोजन मिलना भी बताया।दोनों ही छात्रावास में निरीक्षण के दौरान आंशिक मरम्मत कार्यों को कराने संबंधित निर्देश अधीक्षकों को दिया गया साथ ही बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर विशेष ध्यान देने कहा गया। छात्रावास परिसर में मिट्टी और रेत होने के कारण बच्चों के खेलने हेतु उचित व्यवस्था न होने पर उसमें पेवर ब्लॉक लगाने संबंधी अनुरोध अधीक्षकों के द्वारा करने पर, आवश्यक कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त को निर्देश देने की बात कही गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मिल संचालक से एक करोड़ 40 लाख रूपए की वसूली की कार्रवाई शुरू
कस्टम मिलिंग में लापरवाही के चलते 9 राईस मिलर्स पर हुई कार्रवाई
कुल 35877 क्विंटल धान एवं 14650 क्विंटल चावल जब्त
राजनांदगांव जिले में राईस मिलों के निरीक्षण का सिलसिला जारी
रायपुर : राजनांदगांव जिले में कस्टम मिलिंग के शेष मात्रा का चावल जमा कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा राईस मिलर्स के विरूद्ध जांच पड़ताल एवं कार्रवाई का अभियान अनवरत रूप से जारी है। एफसीआई और नान में कस्टम मिलिंग का चावल जमा कराने में लापरवाही बरतने वाले 9 मिलर्स के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करने के साथ ही जांच पड़ताल में गड़बड़ी पकड़ में आने पर उनके मिलों से अब तक कुल 35,877 क्विंटल धान एवं 14,650 क्विंटल चावल जब्त किया गया है। जिला प्रशासन ने इसी सिलसिले में राजनांदगांव जिले के ग्राम राका स्थित मेसर्स एमजे फूड प्रोडक्ट को एक साल के लिए ब्लैक लिस्टेड करने के साथ ही एक करोड़ 40 लाख रूपए की वसूली की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।गौरतलब है कि राईस मिलर्स द्वारा एफसीआई और नान में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के कस्टम मिलिंग का चावल जमा कराने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर निर्धारित है। इसमें लापरवाही बरतने वाले मिलर्स के विरूद्ध जिला प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए जांच-पड़ताल एवं कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर दिया है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जिले के सभी राईस मिलर्स को कस्टम मिलिंग के शेष चावल की मात्रा को तेजी से जमा कराने के निर्देश दिए है।खाद्य अधिकारी श्री रविन्द्र सोनी ने बताया कि खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा मेसर्स एमजे फूड प्रोडक्ट ग्राम राका डोंगरगढ़ की जांच की गई। जांच में मिल परिसर में कस्टम मिलिंग के तहत उठाव किये गये धान के विरूद्ध 5682.78 क्विंटल धान कम पाया गया। मिलर द्वारा कस्टम मिलिंग के तहत चावल जमा करने में रूचि नहीं दिखाने तथा धान की कस्टम मिलिंग नहीं करते हुए शासकीय धान की अफरा-तफरी की गई है, जिसके चलते संचालित राईस मिल मेसर्स एमजे फूड प्रोडक्ट ग्राम राका डोंगरगढ़ को एक वर्ष के लिए काली सूची में डाल दिया गया है। उक्त राईस मिल के संचालक द्वारा जिला विपणन अधिकारी में जमा बैंक गांरटी से मिल में कम पाये गये 5682.78 क्विंटल धान की राशि लगभग 1 करोड़ 40 लाख रूपए तत्काल वसूली किये जाने के निर्देश दिए गए है। जिले के राईस मिलों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके परिपालन में अब तक जिले के 9 राईस मिलर्स पर कार्रवाई करते हुये कुल 35877 क्विंटल धान एवं 14650 क्विंटल चावल जप्त कर प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।