- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर : पोलेण्ड के राजदूत श्री एडम बुराकोवस्की ने आज नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी और पुरखौती मुक्तांगन का भ्रमण किया। श्री बुराकोवस्की ने जंगल सफारी के विजिटर बुक में लिखा कि ‘मैंने अपने जीवन में सफेद टाइगर को पहली बार करीब से देखा‘। राजदूत श्री एडम बुराकोवस्की ने जंगल सफारी का पूरा भ्रमण किया और वहां के जू को पैदल घूमकर देखा और जंगल सफारी की प्रशंसा की।
पोलेण्ड के राजदूत ने पुरखौती मुक्तांगन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक देखकर बस्तर जाने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने पुरखौती मुक्तांगन में भोरमदेव मंदिर का मॉडल, बस्तर दशहरा का रथ, घोटूल, पंथी नृत्य, सुवा नृत्य और राउत नाचा के प्रतिकृतियों को देखकर प्रसन्नता जाहिर की और उसके बारे में जानकारी ली। श्री एडम बुराकोवस्की ने बताया कि छत्तीसगढ़ आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा और वे पुनः छत्तीसगढ़ आएंगे। - रायपुर : गोबर के गमलों में लगे फूल घरों की सुन्दरता को चार-चांद लगाने का काम करेंगे। शास्त्री बाजार स्थित खादी भंडार में बिक्री के लिए गोबर के गमले उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि गोबर के गमले का उपयोग करने से नर्सरी में पौधे लगाने से प्लास्टिक का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होगी जिससे वातावरण प्रदूषित नहीं होगा। गोबर के गमले में मिट्टी भरकर पौधा लगाया जा सकता है और जब पौधे को जमीन में लगाना हो तो गमले के साथ ही मिट्टी में इसका रोपण किया जा सकता है। गोबर के गमले से पौधे को समस्त आवश्यक पोषक तत्व स्वतः प्राप्त हो जाते है। गोबर के गमलों के निर्माण से पशुपालकों के साथ-साथ महिला स्व-सहायता समूहों को भी रोजगार के साधन उपलब्ध हो पा रहे है। गोबर का गमला कीमत में भी काफी सस्ता होता है। साथ ही गमले में लगाये गए पौधों को गमले से ही पोषण मिलता है।
गोबर के गमले पर्यावरण के अनुकूल है। गोबर के गमलों को बनाने में कोई प्रदूषण नहीं होता है। गोबर में प्रचूर मात्रा में पोषक तत्व उपलब्ध होते हैं, जिससे पौधों को पोषक तत्वों की पूर्ति गोबर के गमलों से ही पर्याप्त मात्रा में हो जाती है। गोबर के गमले सूखे गोबर एवं अन्य प्राकृतिक पदार्थों से बनाए जाते हैं। गोबर के गमले शुद्ध एवं पवित्र होते हैं। गोबर के गमले 9 माह तक अपने स्वरूप में सुरक्षित रहते हैं। गोबर के गमले वजन में हल्के, फफून्दरोधी व दीमकरोधी (एन्टी टर्माइट) है। पौधों की रोपाई करने के लिए यह सबसे अच्छा माध्यम है। गोबर के गमलों को सीधे जमीन में लगाया जा सकता है। गोबर के गमलों को ढलाई के बाद 5 दिन तक सुखाया जाता है। इसे अन्य मिट्टी के गमलों की तरह पकाया नहीं जाता है।
उल्लेखनीय है कि रायपुर के आरंग विकासखण्ड के ग्राम बनचरौदा में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा गोबर के गमलों का उत्पादन किया जा रहा है, जिससे गौपालकों सहित महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है। -
अजीत जोगी के जाति के मामले में एक बार फिर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई HC ने हाई पावर कमेटी के द्वारा कोर्ट के समक्ष पेश किए गए सबूतों पर कहा कि यह दस्तावेज अधूरे हैं और कई चीजें रिपोर्ट से गायब हैं. कोर्ट ने शासन से जवाब मांगते हुए कहा की 'लिखित में बताएं कि आपने सारे दस्तावेज पेश किए हैं या नहीं इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार 16 दिसंबर को होगी इस मामले की सुनवाई जस्टिस आर.सी सामंत की कोर्ट ने की.
-
जगदलपुर के आयुर्वेद कार्यालय में पदस्थ एक बाबू को आज एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुरेश कुमार ध्रुव पिता जोधन ध्रुव निवासी सिंघनपुर अपनी माँ का पेंशन जो उसी विभाग में पदस्थ थी (जिसकी मौत हो चुकी है ) पेंशन के लिए आवेदन किया था मगर उसका काम अटका दिया जा रहा था जब प्रार्थी ने इस बारे में बाबू से बात कि तो बाबू ने 5 हजार की मांग की थी. इसकी शिकायत प्रार्थी सुरेश कुमार ने एसीबी जगदलपुर को की थी और आज रिश्वत की रकम लेते हुए आयुर्वेद कार्यालय के बड़े बाबू अब्दुल अजीजुर रहमान खान पिता सलीम खान 5000 हजार के साथ पकड़े गए.
-
रायपुर : टिकरापारा इलाके में आज 2 युवतियों की हत्या की घटना की खबर है एक युवती की पहचान मनीषा के रूप में की गई वही उसकी सहेली की पहचान की जानकारी अभी हमें प्राप्त नहीं हो पाई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के गोदावरी नगर की है यहाँ दो युवती एक मनीषा साहू मूलत: रायगढ़ की नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी अज्ञात आरोपियों ने छात्रा और उसकी सहेली की चाकू से गोदकर हत्या कर दी घायल अवस्था में युवतियों को अस्पताल ले जाया गया था लेकिन दोनों की वहां मौत हो गई मनीषा रावतपुरा नर्सिंग कालेज में पैरामेडिकल की पढाई कर रही थी, जबकि दूसरी युवती कल ही उससे मिलने किराये वाले मकान में पहुंची थी। आसपास के लोग यह भी बता रहे हैं कि युवती के घर पर दो युवक आए थे जिनसे युवतियों का जमकर विवाद हुआ था पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है ।
- जशपुर : सशस्त्र सेना झण्डा दिवस सात दिसम्बर के पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कप्तान(भा.नौ.) दिनेश कुमार ने कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर को ध्वज टोकन एवं क्लिप बेज लगाया। इस अवसर पर जिला सैनिक कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि भारतीय सशस्त्र बलों के तीनों अंगों आर्मी, नेवी तथा एयरफोर्स के सैनिकों के बलिदान के स्मरण और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतिवर्ष सात दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरूआत सन् 1949 से हुई। झण्डा दिवस के रूप में युद्ध के समय हुई जनहानि से उबरने में सहयोग, सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण, सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण हेतु फंड जमा किया जाता है।
- जशपुर : सामान्य प्रेक्षक श्री आई.आर.देहारी ने रविवार को कुनकुरी का दौरा कर नगरपंचायत चुनाव के लिए बनाए गए कई मतदान केन्द्रांे का मुआयना किया। सामान्य प्रेक्षक ने इस दौरान अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाआंे जैसे पेयजल, छाया, शौचालय, प्रकाश आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम श्री रवि राही, तहसीलदार अविनाश चैहान, एसडीओ लोकनिर्माण विभाग तथा नगरपंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री साहू उपस्थित थे।सामान्य पे्रक्षक श्री देहारी ने नगरपंचायत कुनकुरी के सभी मतदान केन्द्रों में वोटिंग के दिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने तथा संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए। सामान्य प्रेक्षक श्री देहारी ने शासकीय कन्या प्राथमिक शाला स्थित वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 के लिए स्थापित मतदान केन्द्र का मुआयना किया। एसडीएम श्री रवि राही ने बताया कि वार्ड क्रमांक 13 के अंतर्गत धोबीपारा, थानापरिसर, खेल मैदान तथा आदर्श नगर आता है। इसी तरह वार्ड 14 वृन्दावन वार्ड के अंतर्गत हाॅलीक्रास चर्च रोड, टोंगरटोली, संतअन्ना शामिल है। सामान्य प्रेक्षक ने शासकीय कन्या हायरसेकेण्डरी स्कूल स्थित गोकूल वार्ड क्रमांक 15 तथा शासकीय कन्या माध्यमिक शाला कुनकुरी में नेहरू वार्ड क्रमांक 10 के लिए स्थापित मतदान केन्द्र का मुआयना किया। सामान्य प्रेक्षक ने मतदान के दिन अधिकारियों को माॅनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन होना चाहिए। मतदान दिवस के दिन सभी राजनीतिक दलों एवं अभ्यार्थियों के पड़ाल मतदान केन्द्र के 200 मीटर के दायरे के बाहर हों, इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा।
- जशपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री आई.आर.देहारी ने रविवार को जशपुर एवं कुनकुरी का दौरा कर नगरपालिका चुनाव के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम, सामग्री वितरण केन्द्र एवं मतगणना केन्द्र का जायजा लिया। सामान्य प्रेक्षक श्री देहारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी को उक्त स्थलों पर प्रकाश एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री आई.एल.ठाकुर, कुनकुरी और कोतबा के रिटर्निंग आॅफिसर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।सामान्य प्रेक्षक श्री देहारी ने नगरपालिका परिषद जशपुर के निर्वाचन के लिए स्थानीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला में बनाए गए स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। उन्होंने अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी को स्ट्रांग रूम सहित मतगणना हाॅल में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्री ठाकुर ने बताया कि नगरपालिका जशपुर के निर्वाचन के लिए सामग्री का वितरण, वापसी एवं मतगणना का कार्य बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल में होगा। इसअवसर पर सामान्य प्रेक्षक श्री देहारी ने बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल स्थित मतदान केन्द्रांे का भी अवलोकन किया। यहां वार्ड क्रमांक 14 के लिए एक तथा 15 के लिए दो मतदान केन्द्र बनाया गया है।सामान्य प्रेक्षक श्री देहारी इसके पश्चात् कुनकुरी पहुंचकर वहां के बालक हायर सेकेण्डरी सलियाटोली स्थित स्ट्रांग रूम सामग्री वितरण केन्द्र तथा मतगणना केन्द्र का मुआयना किया। उन्होंने रिटर्निंग आॅफिसर एवं एसडीएम श्री रवि राही तथा लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ को स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष में आवश्यक मरम्मत का कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजबूत बेरिकेटिंग व जाली लगाए जाने के भी निर्देश दिए। सामान्य प्रेक्षक ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के भी निर्देश दिए।
-
जशपुर : नगरपालिका परिसर जशपुर के 20 वार्डोें के लिए कुल 74 उम्मीदवारांे को कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया। इससे पूर्व 4 निर्दलीय अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। एक ही वार्ड के कई निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा एक जैसे चुनाव चिन्ह की मांग प्राथमिकता से की गई थी। ऐसी स्थिति में निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन लाॅट निकालकर किया गया। आज नामांकन के आखिरी दिन जिन चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया है। उनमें वार्ड क्रमांक 01 से मानकी भगत, वार्ड क्रमांक 02 से मदन सोनी, वार्ड क्रमांक 05 से शबाना अंसारी तथा वार्ड क्रमांक 13 से शम्भु कंसेर शामिल है।
रिटर्निंग आफिसर द्वारा चुनाव मैदान में शेष रह गए 74 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आबंटन किया गया। जिसके अनुसार नगरपालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 01 से दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनुज कुमार को कमल तथा इंडियन नेशनल कांगे्रस के प्रत्याशी प्रदीप खेस्स को हाथ चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 2 से इंडियन नेशनल कांगे्रस के उम्मीदवार सहस्त्रांशु पाठक को हाथ, भारतीय जनतापार्टी के संतोष सिंह को कमल, निर्दलीय उम्मीदवार नारायण सिंह को उगता सूरज, रामचरण सिंह को पतंग, सत्येन्द्र कुमार पाठक को सीढ़ी, शिव कुमार ठाकुर को दो पत्तियां, वार्ड क्रमांक 03 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश गुप्ता को कमल, इंडियन नेशनल कांगे्रस के सूरज चैरसिया को हाथ, निर्दलीय उम्मीदवार भोला शंकरसोनी को उगता सूरज, कमलकांत वर्मा को बरगत का पेड़, संतोष सोनी को दो तलवार एक ढाल, वार्ड क्रमांक 4 से भारतीय जनता पार्टी के राधेश्याम को कमल इंडियन नेशनल कांग्रेस के शिवनाथ राम को हाथ, वार्ड क्रमांक 05 से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार शकीना परवीन अन्सारी को कमल, इंडियन नेशनल काग्रेस की तरन्नुम निसा को हाथ, निर्दलीय उम्मीदवार जिन्नत शाहीन उगता सूरज, लीलावती सोनी को तराजू, सुनीता बाई को दो पत्तियां चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।इसी तरह वार्ड क्रमांक 6 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लालदेव राम को कमल, इंडियन नेशनल कांगे्रस के प्रभातचन्द्र सन्यासी को हाथ तथा निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन राम को उगता सूरज, वार्ड क्रमांक 7 से भारतीय जनता पार्टी की पिंकी लकड़ा को कमल, इंडियन नेशनल कांगे्रस की वर्षा कच्छप को हाथ , निर्दलीय प्रत्याशी फुलमनी लकड़ा को उगता सूरज एवं उर्मीला भगत को पतंग, वार्ड क्रमांक 8 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गणेश साहू को कमल, इंडियन नेशनल कांगे्रस के सुबोध चैरसिया को हाथ, निर्दलीय प्रत्याशी सतीशकुमार गुप्ता को उगता सूरज, वार्ड क्रमांक 09 भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीतू गुप्ता को कमल, इंडियन नेशनल कांगे्रस के रीता चैरसिया को हाथ , निर्दलीय प्रत्याशी मनीषा चैहान को दो पत्तियां, सुनिता गुप्ता को उगता सूरज, वार्ड क्रमांक 10 के इंडियन नेशनल कांगे्रस के प्रतीक सिंह को हाथ, भारतीय जनता पार्टी सतीश वर्मा को कमल,, निर्दलीय प्रत्याशी भरत गुप्ता को उगता सूरज चिन्ह मिला है।वार्ड क्रमांक 11 से इंडियन नेशनल कांगे्रस के असलम अंसारी को हाथ, भारतीय जनता पार्टी फैजान सरवर को कमल तथा निर्दलीय प्रत्याशी बाल गोविंद रजक को तराजू, वार्ड क्रमांक 12 से इंडियन नेशनल कांगे्रस के वासुदेव राम को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के ओमान आलोक टोपनो को कमल, वार्ड क्रमांक 13 से इंडियन नेशनल कांगे्रस के तारकेशवर सिंह को हाथ, भारतीय जनता पार्टी विक्रांत सिंह को कमल तथा निर्दलीय प्रत्याशी अनुज सिंहा को उगता सूरज, अशोक सिंह थापा को दो पत्तियां, हरमीत पहवा को सिलाई मशीन तथा प्रदीप कुमार सिंह को दो तलवार एक ढाल, वार्ड क्रमांक 14 से इंडियन नेशनल कांगे्रस की किरण कांति सिंह को हाथ, भारतीय जनता पार्टी नरेश चन्द्र साय को कमल तथा निर्दलीय प्रत्याशी देववरदान कश्यप को उगता सूरज, वार्ड क्रमांक 15 से भारतीय जनता पार्टी की अंजेला खेस्स को कमल, इंडियन नेशनल कांगे्रस की अंजलीना केरकेट्टा को हाथ, तथा निर्दलीय प्रत्याशी रेखा कश्यप को उगता सूरज, वार्ड क्रमांक 16 के इंडियन नेशनल कांगे्रस से दुर्गा भगत को हाथ, भारतीय जनता पार्टी की मालती भगत को कमल तथा निर्दलीय प्रत्याशी फिलसिता खाखा को छाता, मुक्ति नायक को उगता सूरज, मुन्नी बाई को सीढ़ी, वार्ड क्रमांक 17 से इंडियन नेशनल कांगे्रस के ललिता प्रकाश को हाथ एवं भारतीय जनता पार्टी मुकेश्वर इंदवार को कमल, वार्ड क्रमांक 18 से इंडियन नेशनल कांगे्रस की ममता सन्यासी को हाथ, भारतीय जनता पार्टी की सुनीताराज नायक को कमल तथा निर्दलीय प्रत्याशी कमला सन्यासी को उगता सूरज तथा ममता नायक को दो पत्तियां चुनाव चिन्ह मिला है। वार्ड क्रमांक 19 से भारतीय जनता पार्टी की कुन्ती यादव को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस की सावित्री बरेठ को हाथ तथा निर्दलीय शैलेन्द्री यादव को उगता सूरज तथा वार्ड क्रमांक 20 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की गीतिका बड़ाईक को हाथ, भारतीय जनता पार्टी की रूबी शर्मा को कमल, निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु वार्मा को बिजली का बल्ब, ममता मिश्रा को चश्मा, रमा ताम्रकार को उगता सूरज तथा वेदप्रकाश तिवारी को पतंग चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। -
बलरामपुर : कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार धान खरीदी में अनियमितता के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। नोडल एवं सहायक नोडल अधिकरी निरंतर उपार्जन केद्रों का दौरा कर निरीक्षण कर रहे हैं। उपार्जन केन्द्र कामेश्वरनगर में ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी अनुप कुमार गुप्ता को टोकन के सत्यापन कार्य में लगाया गया था। 09 दिसम्बर 2019 को निरीक्षण में पाया गया कि उनके द्वारा धान खरीदी के अन्तर्गत टोकन के सत्यापन कार्य में घोर लापरवाही की गई है। कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा इस कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1)(दो)(तीन) के विपरीत कार्य करने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 उपनियम (1)(क) के उल्लंघन पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय धान खरीदी केन्द्र भवंरमाल नियत किया जाता है। -
मीडिया रिपोर्ट /रायपुर
रांची के खेलगाँव स्टेडियम में आज सुबह छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के एक जवान ने कंपनी कमांडर को गोली मार दी उसके बाद खुद को भी गोली मार ली दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार आरक्षक विक्रम राजवाड़े और कंपनी कमांडर मेलाराम कुर्रे के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद विक्रम ने मेला राम कुर्रे को गोली मार दी। उसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दोनों छतीसगढ़ सशस्त्र बल 4 बटालियन बी कंपनी में थे। वे यहां खेलगांव स्टेडियम में बने कैंप में रुके हुए थे। जानकारी हो कि झारखंड में चुनावी ड्यूटी के लिए छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स को भी लगाया गया है। घटना सुबह साढ़े 6 बजे के आसपास की बताई जा रही है ।
-
राजनांदगांव पुलिस ने अपहृत बालक को बरामद कर लिया है और अपरहण करने के मामले में 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है बता दें कि रविवार को होटल कारोबारी विनोद लुल्ला के बेटे नैतिक लुल्ला का अपहरण हो गया था। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही हर जगह नाकेबंदी कर दी गई थी। जिसके बाद आरोपियों को पकड़ा गया और अपहृत बालक को सकुशल बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक कारोबारी के नौकर ने ही बच्च का अपहरण किया था। पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है ।
-
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सुबह दिल्ली के रानी झांसी रोड पर स्थित अनाज मंडी में हुई आगजनी की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। - मरवाही से खूबदास लहरेबिलासपुर : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मरवाही श्री डॉक्टर नरेंद्र राय जी के अध्यक्षता में जिला व जनपद पंचायत स्तर के 2020 में होने वाले चुनाव को लेकर अहम बैठक की गई बैठक में उपस्थित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने अपने जिला व जनपद पंचायत के उम्मीदवारों का नाम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मरवाही के समक्ष प्रस्तुत किए सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह ने कहा कि आप लोगों की आवेदन को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अपने स्तर पर विचार कर जनपद सदस्यों की उम्मीदवारी को घोषित करेगी वह जिला पंचायत सदस्य का चुनाव कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर संभवत होना है इसलिए इस चुनाव पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अपने निर्णय प्रदेश के पदाधिकारी वह सरकार के कार्यकारिणी के लिए प्रस्तुत करेगीजहां पर जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया जाएगा साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी सचिव राजेन्द्र ताम्रकार कोषाध्यक्ष अजय राय विधानसभा अध्यक्ष भोला नायक जिला महामंत्री नारायण शर्मा सरपंच संघ के अध्यक्ष व सरपंच बेचू अहिरेश महेंद्र सुकला प्रमोद परस्ते जिला सदस्य कौशल्या ओटावी . भानु ओटावी मालती वाखरे रेखा तिवारी विवेक पोर्ते यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष शुभम पेन्द्रो अनिल गुप्ता विशाल तथा सभी उपस्थित कांग्रेसजनों ने त्रियस्तारीय पंचायत चुनाव को लेकर अपना सुक्षाव दिये तथा 17/12/2019 को अगामी बैठक काग्रेंस कार्यालय मरवाही मे उम्मीदवार घोषित किया जाना तय किया गया है
- आदिवासियों की संस्कृति और परंपरा से है छत्तीसगढ़, वनोपजों के कारोबार से जुडे़ंगी 50 हजार महिलाएं, नई औद्योगिक नीति ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘ की मूल भावना पर आधारितरायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज मासिक रेडियो वार्ता ‘लोकवाणी’ की 5वीं कड़ी की शुरूआत ‘जय जोहार’ के सहज अभिवादन के साथ की। उन्होंने लोकवाणी के माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों, वनांचल तथा आदिवासी अंचलों की जनता से सीधे संवाद पर अपनी प्रसन्नता भी जाहिर की। श्री बघेल ने रेडियो वार्ता के दौरान अमर शहीद वीर नारायण सिंह को याद करते हुए कहा कि उनका बलिदान दिवस 10 दिसम्बर को है। इसी प्रकार 18 दिसम्बर को गुरू बाबा घासीदास की जयंती और 25 दिसम्बर को प्रभु यीशु का जन्म दिवस क्रिसमस है। मुख्यमंत्री ने अमर शहीद वीर नारायण सिंह, गुरू बाबा घासीदास और प्रभु यीशु को नमन करते हुए उनसे प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद की कामना की।श्री बघेल ने ‘लोकवाणी’ में आदिवासियों की गौरवशाली संस्कृति और परम्परा, वनोपज पर आधारित उनकी आजीविका, राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जनजातियों के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों, आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा आदि विषयों पर प्रदेशवासियों के साथ अपने विचार साझा किए। श्री बघेल ने रेडियो वार्ता में श्रोताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।आदिवासियों की संस्कृति और परंपरा से है छत्तीसगढ़ की विशिष्ट पहचानमुख्यमंत्री श्री बघेल ने लोकवाणी में चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में लगभग एक तिहाई आबादी अनुसूचित जनजातियों की है। इन्होंनेे अपनी सोच, अपनी परंपरा, अपनी संस्कृति तथा अपने योगदान से छत्तीसगढ़ को एक विशेष पहचान दी है। अनुसूचित जनजाति के लोग अपनी जिन्दगी में रमे होते हैं। अपनी आकांक्षाएं मुखर करने में भी संकोच करते हैं। इसलिए आज के लोकवाणी का विषय ‘आदिवासी विकास-हमारी आस’ अत्यंत महत्वपूर्ण है। श्री बघेल ने नारायणपुर के श्री फरश कुमार तथा श्री रामजी धु्रव के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में तेन्दूपत्ता संग्रहण मजदूरी को 2500 से बढ़ाकर 4000 रूपए प्रति मानक बोरा कर दिया है, ताकि संग्राहकों की आमदनी में तुरंत और सीधी बढोत्तरी हो जाए। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि वर्ष 2019 में 15 लाख मानक बोरा से अधिक तेन्दूपत्ता संग्रहण हुआ, जिसके एवज में 602 करोड़ रूपए मजदूरी का भुगतान किया गया। यह राशि पिछले वर्ष की तुलना में 226 करोड़ रूपए अधिक है।वनोपजों के कारोबार से जुडे़ंगी 50 हजार महिलाएंमुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश में इसके साथ ही हमने लघु वनोपजों के समर्थन मूल्य पर खरीदी का दायरा भी बढ़ा दिया है। पहले सिर्फ 7 वनोपजों की खरीदी करते थे, जबकि अब हमारी सरकार द्वारा 15 वनोपजों की खरीदी की जा रही है। इसके अलावा 3 लघु वनोपजों, रंगीनी लाख पर 20 रूपए किलो, कुल्लू गोंद पर 20 रूपए किलो तथा कुसमी लाख पर 22 रूपए किलो अतिरिक्त बोनस देने का इंतजाम भी किया गया है। यह जानकार आश्चर्य होगा कि प्रदेश में वनोपज का कारोबार लगभग 18 सौ करोड़ रूपए का होता है, जिसमें हमारे आदिवासी समाज को समुचित भागीदारी नहीं मिली थी। अब हमारी सरकार ने ऐसे नये रास्ते तलाशे हैं, जिससे आप सभी लोगों की आय बढ़ सकेगी। हम आदिवासी समाज में मातृ-शक्ति को और सशक्त बनाना चाहते हैं, इस दिशा में एक नया कदम उठाते हुए यह निर्णय लिया है कि वनोपजों के कारोबार से महिला समूहों की 50 हजार से अधिक सदस्याओं को जोड़ा जाएगा। परंपरागत वैद्यकीय ज्ञान भी छत्तीसगढ़ के वनांचलों की विशेषता है। इस कौशल को लम्बे अरसे में न तो मान्यता मिली और न सुविधा, जबकि जड़ी-बूटियों के औषधीय गुणों को लेकर कोई संदेह नही है। हमने परंपरागत वैद्यों के कौशल और ज्ञान को सहेजने तथा इसे उपयोग में लाने के लिए 1200 परंपरागत वैद्यों का एक सम्मेलन आयोजित किया। अब इस दिशा में कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है।अबूझमाड़ में पहुंचेगी विकास की रौशनीमुख्यमंत्री ने लोकवाणी रेडियोवार्ता में कहा कि राज्य सरकार ने पहली बार अबूझमाड़ का राजस्व सर्वे करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार प्राथमिकता से यहां सड़क, बिजली, पानी, अस्पताल और शिक्षा जैसी सारी सुविधाएं पहुंचाएगी। इस समय नारायणपुर-ओरछा, नारायणपुर-धौड़ाई-कन्हार गांव-बारसूर, नारायणपुर-सोनपुर-कोंगे जैसी अनेक सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, जिनकी लंबाई लगभग 250 किलोमीटर तथा लागत लगभग 300 करोड़ रूपए है। इसके अलावा भी एक दर्जन से अधिक सड़कों का निर्माण 150 करोड़ रूपए की लागत से किया जा रहा है, जिसमें ओरछा-गुदाड़ी-कोडोली-गारपा-आकाबेड़ा-किहकाड़ आदि स्थानोें पर पहंुचाना आसान हो जाएगा और करीब 20 करोड़ रूपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कन्या छात्रावास, शाला भवन के कार्य चल रहे है।बस्तर की जीवनदायिनी इन्द्रावती को बचाने प्राधिकरण का गठनमुख्यमंत्री ने लोकवाणी में ‘नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी‘ महाभियान की चर्चा करते हुए कहा कि नरवा योजना में नालों के साथ हर तरह के जलाशयों को हमें बचाना है। नदी, नाले, झील, तालाब, कुएं और ऐसी हर संरचना जिससे बारिश का पानी बहने से रूके, भू-जल की रिचार्जिंग हो, नए जल स्त्रोत मिलें, ऐसे सारे उपाय किए जा रहे हैं। बस्तर की जीवनदायिनी नदी इन्द्रावती को बचाने के लिए प्राधिकरण का गठन किया गया है। नदी तट कटाव में कमी लाने के लिए इन्द्रावती, खारून और अरपा नदियों के 462 हेक्टेयर क्षेत्र में छह लाख पौधों का रोपण किया जा रहा है। बालका नदी पर करीब पौने 3 करोड़ रूपए की लागत से रावन सिंधी एनीकट बनाने के लिए कार्य योजना बनाई गई है।आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा के बड़े फैसलेमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की बागडोर सम्हालते ही सबसे बड़ा फैसला लोहण्डीगुड़ा में आदिवासियों की जमीन वापस करने का था। अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी से गैर-आदिवासी को भूमि क्रय करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। पूर्व में इस प्रकार के जो अंतरण हुए हैं, उनमें भी न्याय दिलाने की पहल की गई है और आदिवासी भूमिस्वामी को पुनः अधिकार दिए गए हैं। अधिसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक अधिकारों का पूर्णतः संरक्षण किया जा रहा है। पेसा कानून के अंतर्गत ग्राम सभा की महती भूमिका है। ग्राम सभा की अनुमति के बाद ही सभी शासकीय, अशासकीय भू-अर्जनों की कार्यवाही की जा रही है। शासकीय योजनाओं में सामाजिक अंकेक्षण के माध्यम से ब्यौरा ग्राम सभा में रखा जाता है। सामुदायिक वन आधिकार दिया जाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। कोण्डागांव जिले के 9 गांवों में 9 हजार 220 एकड़ जमीन के पट्टे, धमतरी जिले के नगरी विकासखंड के जबर्रागांव में लगभग साढ़े 12 हजार एकड़ भूमि के सामुदायिक वन अधिकार पट्टे दिए गए। वन अधिकारी कानून के अंतर्गत व्यक्तिगत दावों पर पुनर्विचार किया जा रहा है। दूर-दूर फैले गांवों का नए सिरे से परिसीमन कराकर उन्हें पंचायतों का दर्जा दिया गया है। पंचायत प्रतिनिधियों के निर्वाचन में 5वीं और 8वीं कक्षा की अनिवार्यता समाप्त कर दी है।जाति प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाया गयाश्री बघेल ने रेडियोवार्ता में कहा कि अनुसूचित क्षेत्रों में पेसा कानूनों को प्रभावी बनाने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जाति प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल करते हुए पिता की जाति के आधार पर नवजात को जाति प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं। जिन निर्दोष लोगों को झूठे मामलों, मुकदमों में फसाया गया था उन्हें न्याय दिलाने के लिए जस्टिस पटनायक अयोग काम कर रहा है। सारकेगुड़ा में न्यायिक जांच आयोग का प्रतिवेदन प्राप्त हो गया है, जिसके आधार पर दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बस्तर, सरगुजा आदिवासी प्राधिकरण में विधायकों को प्राधिकरणों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है।राज्य सरकार महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, बाबा साहेब अम्बेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, मौलाना अबुल कलाम आजाद, श्रीमती इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे महान नेताओं के पद चिन्हों पर चलते हुए आदिवासी समाज को सबसे पहले और सबसे तेजी से विकास की सुविधाएं देने की पहल कर रही है।राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 27, 28 और 29 दिसंबर कोमुख्यमंत्री ने रेडियोवार्ता में कहा कि आदिवासी लोक कलाओं की देश दुनिया में पहचान स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन रायपुर में 27, 28 और 29 दिसंबर को किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्कृति और परम्पराएं हमारी माँ के सामान है। आदिवासी समाज के प्रकृति और संस्कृति से जुड़ाव पर हमें गर्व है। धरती के संसाधनों हवा, पानी, पर्यावरण को बचाने आदिवासी समाज के योगदान पर हमें गर्व है। नृत्य दलों के गठन के लिए ब्लॉक, जिला और संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में आदिवासी समाज का उत्साह और जुड़ाव देखने को मिला। राष्ट्रीय आयोजन में भी इसी तरह युवाओं का कौशल और उत्साह देखने को मिलेगा।लोककला परिषद की आदिवासी कला और संस्कृति के उत्थान में होगी अहम भूमिकाश्री बघेल ने बताया कि आदिवासी लोककला परिषद, लोककला और संस्कृति के उत्थान में अहम भूमिका अदा करेगी। यह लोक कलाकारों की अधिकार संपन्न संस्था होगी। जिसके पास अपना बजट होगा, अपनी समझ, अपनी योजनाएं और कार्यक्रम होंगे। यह नौकरशाही से अलग सक्रिय कलाकारों और विशेषज्ञों द्वारा संचालित होगी। ये सरकारी नहीं बल्कि असरकारी तरीके से काम करने में सक्षम होगी।नई औद्योगिक नीति ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘ की मूल भावना पर आधारितमुख्यमंत्री ने रेडियो वार्ता में कहा कि राज्य सरकार की नई औाद्योगिक नीति ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘ की मूल भावना पर आधारित है। इस नीति के माध्यम से आदिवासी अंचलों के विकास में तेजी आएगी और रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ेंगे। उद्योग नीति में पिछड़े क्षेत्रों या विकासखंडों को सबसे अधिक रियायत और संसाधन देने का फैसला किया गया है। नए उद्योगों में स्थानीय लोगों को अनिवार्य रूप से रोजगार देने का प्राधान है। अकुशल श्रेणी में 100 प्रतिशत, कुशल श्रेणी में कम से कम 70 प्रतिशत और प्रशासकीय और प्रबंधकीय श्रेणी में कम से कम 40 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को मिलेगा। खेती, उद्यानिकी, हस्तशिल्प आदि को उच्च प्राथमिकता दी गई है। खाद्य और वनोपज प्रसंस्करण की अधिक से अधिक इकाईयां लगे इस पर हमारा जोर होगा। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि 2024 तक अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के कम से कम 300 उद्यमी उद्योग लगाएं। मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में 3500 से अधिक नये उद्योग लगाने का लक्ष्य है।मुख्यमंत्री ने रेडियो वार्ता में पूछे गए प्रश्न के जावाब में कहा कि नगरनार प्लांट का संचालन एन.एम.डी.सी. के माध्यम से हो इससे राज्य सरकार सिद्धांतः सहमत है। श्री बघेल ने कहा कि हमारे महान नेता पंडित जवाहर लाल नेहरू ने पंचवर्षीय योजनाओं और अनेक सार्वजनिक उपक्रमों की सौगात दी, जिनमें भिलाई स्टील प्लांट भी है। एन.एम.डी.सी., एन.टी.पी.सी. और एस.ई.सी.एल. जैसे अनेक उपक्रमों का स्थानीय जनता, स्थानीय विकास प्रदेश और देश के विकास में अद्भुत योगदान रहा है।बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर संभाग के लिए होगा कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड का गठनमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रेडियोवार्ता में कहा कि वनांचलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों आदिवासी युवाओं को प्राथमिकता से रोजगार देने के लिए राज्य सरकार ने अनेक बड़े कदम उठाएं है। बस्तर, सरगुजा तथा बिलासपुर संभाग के लिए कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया है। बस्तर, सरगुजा संभाग की तरह कोरबा जिले में जिला संवर्ग के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की पूर्ति स्थानीय लोगों से करने की समय-सीमा बढ़ा दी गई है। विशेष पिछड़ी जनजातियों के युवाओं को स्थानीय स्तर पर नौकरी देने के लिए नियमों को शिथिल किया गया है। प्री-मैटिक छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों, आश्रमों के बच्चों की शिष्यवृत्ति बढ़ाकर 1000 रूपए प्रतिमाह की गई है। प्रदेश में 16 नवीन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शुरू किए गए है। मैट्रिकोत्तर छात्रावास के विद्यार्थियों की छात्र भोजन सहाय राशि 500 रूपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 700 रूपए प्रतिमाह की गई है। हॉट बाजारों में चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। सुपोषित छत्तीसगढ अभियान, ‘मेहरार चो मान‘ जैसे कार्यक्रम लोक अभियान बनकर आदिवासी अंचलों में लोगों की जुबान पर चढ़ गए हैं।किसानों को धान की कीमत 2500 रूपए प्रति क्विंटल मिलेगीश्री बघेल ने रेडियोवार्ता में कहा कि प्रदेश में धान की खरीदी एक दिसम्बर से प्रारंभ हो चुकी है। राज्य सरकार ने पूरी व्यवस्था कर रखी है कि किसानों की जेब में 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर से पूरी राशि जाए। किसानों को धान का मूल्य 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर से मिलेगा। केन्द्र के नियमों के तहत फिलहाल केन्द्र द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है।
- रायपुर : नई दिल्ली में आयोजित लीडरशिप समिट में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 11 माह पुरानी है। लेकिन इतने कम समय में राज्य की फिजा इतनी बदल गई है कि दुनिया और देश में इस समय जो चुनौतियां है उनमें छत्तीसगढ़ अटल, अडिग और निरन्तर विकसित अर्थव्यवस्था के रूप में खड़ा रह सका है।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि 11 महीनों में छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर में जहां 6 प्रतिशत गिरावट आई है, वही 11 महीनों में ही प्रदेश में रियल सेक्टर में 70 प्रतिशत उछाल ओटोमोबाइल सेक्टर में 35 प्रतिशत तक बढ़ोतरी सहित बाजार से गयी रौनक वापस लौट आई है। यह सब चमत्कार नहीं है। हमने गांधी की विचारधारा के मॉडल को अपनाया है। हम नरवा, गरवा, घुरवा, बारी की जिस योजना पर काम कर रहे हैं वो महज कोई सरकारी योजना नहीं है, बल्कि जन विकास का एक वैकल्पिक मॉडल है।श्री बघेल ने समिट में कहा कि देश को भावनात्मक आधार पर नहीं चला सकते, इसके लिए अर्थव्यवस्था में सुधार करना ही होगा। समिट को संबोधित करते हुए श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफ किया गया है, किसानों से 2500 रुपये क्विंटल धान खरीदा जा रहा है, यही वजह है कि राज्य में मंदी का असर नहीं हुआ है। छत्तीसगढ़ में ऑटोमोबाइल्स, रियल इस्टेट सहित सभी क्षेत्रों में उछाल देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा आम जनता के जेब में पैसे डालने पर ही बाजार में पैसे आएंगे।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि, दुनिया में ऐसे उदाहरण कम होंगे कि ग्रामीण व्यवस्था के सुधार में खेती छोड़ चुके किसान हजारों की संख्या में वापस खेतों में लौट आए है। पलायन वाला दौर अब छत्तीसगढ़ में नहीं रहा है, पुनर्वास का यह नया दौर है, जो छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति जनता के बढ़ते विश्वास की तस्दीक करता है। समिट में देश-विदेश से आए ख्याति प्राप्त बुद्धिजीवी भी उपस्थित थे। जीएसटी पर राज्यों को मिलने वाले क्षतिपूर्ति अनुदान से सम्बंधित एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में क्षतिपूर्ति की माँग वर्ष 2018-19 में बढ़कर 6500 करोड़ हो जायेगी। केंद्र द्वारा अब तक जीएसटी कंपनसेशन रिलीज नहीं होने से राज्य को राजस्व की बड़ी हानि हो रही है और विकास के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।श्री बघेल ने कहा कि, हमारी सरकार ने नेहरू - गांधी की विचारधारा को आत्मसात किया है। हमने अन्याय और शोषण के खिलाफ हमेशा आवाज उठाई है। अनुसूचित-जाति-जनजाति व पिछड़े वर्गो के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम, इसी प्रतिबद्वता और जन विकास के औजार के सहारे गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ की उदार विरासतों, अपार संसाधनों और उत्साही नीतियों के कारण देश में छत्तीसगढ़ विकास और विश्वास का प्रतीक बन गया है।
- सूरजपुर सुभाष गुप्ता
सूरजपुर । शहर में नशीली दवाइयों का कारोबार बेखटके जारी है कई जगह पर आसानी से जिस तरह अवैध शराब व गांजा मिल जाता है. उसी तरह आसानी से इन दिनों मेडिकल सहित कुछ पान दुकानों में भी आसानी से नशीली दवा मिल जाती है शहर में शराब की अवैध बिक्री व गांजा का धंधा तो चल ही रहा है साथ ही नशीली दवाइयों का कारोबार शहर में फलफूल रहा है शहर की कई गलियों व चौक चौराहों पर इन दिनों नशीली दवा आसानी से मिल जाती है, इसका परिणाम यह हुआ है कि एक ओर युवा वर्ग इसका आदी होता जा रहा है दूसरी तरह शहर में नशे की प्रवृत्ति बढऩे के कारण अपराध भी बढ़ रहे हैं। कई ऐसी दवाइयों जिन्हें मेडिकल स्टोर्स में डाक्टर की पर्ची के बिना नहीं दिया जाना चाहिए, उसे बिना डाक्टर की पर्ची के ज्यादा कीमत में बेचा जा रहा है ।
ऐसी दवाइयों में मरीज चैन से सो सके इसलिए लोग नशे के लिए उपयोग कर रहे हैं इससे नशा तो होता है लेकिन रोज इस तरह के दवा से सेवन से स्वास्थ्य पर बुरा असर भी पड़ता है इस तरह की दवाइयों की बोतलें चौक-चौराहों पर रोज पड़ी रहती है जिससे आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है शहर में कुछ दवाओं का उपयोग लोग नशे के रूप में कर रहे हैं ।
नशे के लिए युवा करते हैं अपराध
नशीली दवाओं के चपेट में आने वाले युवा नशे के लिए छोटे-मोटे अपराध करने से भी नहीं डरते हैं और चोरी वह मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं आलम यह है कि नशे में लिप्त युवा मंदिर व घरों के सामने रखें वर्तन हुआ बल्प जैसे सामानों को भी पार कर देते हैं ।
सुलेशन और सफेदे का कर रहे उपयोग
नशे के लिए युवाओं ने पंचर में इस्तेमाल करने वाले सुलेशन का भी प्रयोग करना शुरू कर दिया है इसका कारण यह है कम कीमत और आसानी से दुकानों में उपलब्ध हो जाती है वहीं कागजों में यूज करने वाला सफेदा का भी प्रयोग भी बड़ी मात्रा में नशे के लिए किया जाता है जिस पर पुलिस द्वारा शीघ्रता से अंकुश लगाए जाने की आवश्यकता है ताकि युवा गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से बच सकें
बार-बार करते हैं एक ही सीरिज का इस्तेमाल
मिली जानकारी के अनुसार युवा नशीले इंजेक्शन के सेवन के लिए बार-बार एक ही सिरिंज का प्रयोग करते हैं जिससे इंफेक्शन फैलने का खतरा बना रहता है एक ही सीरीज को अलग-अलग लोगों के द्वारा बार-बार इस्तेमाल करने से गंभीर बीमारी का भी खतरा बना रहता है जिससे युवा नजरअंदाज करते हैं ।
सूरजपुर पुलिस अधीक्षक बोले ...
इस संबंध में सूरजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि हम लगातार अभियान चला कर कार्रवाई कर रहे हैं फिर भी अगर ऐसा है तो तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी
सूरजपुर के युवा पत्रकार कौशलेन्द्र यादव बोले.......
इस संबंध में सूरजपुर जिले के युवा पत्रकार कौशलेन्द्र यादव से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि देश में जब कोई बच्चा जन्म लेता है तो उसके माता-पिता उसे बड़े लाड़ - प्यार से पालते हैं । उसके गुरुजनों उसमें विवेक भरने का काम करते है तो कभी भविष्य को तराशने का काम करते हैं। हम देखते हैं जैसे ही वो तरूण या युवा अवस्था में आता है , बहुत तेजी से नशे की चपेट में आकर अपना, समाज व देश का भविष्य बर्बाद कर लेता है । -
सूरजपुर : शनिवार को शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल शिवप्रसाद नगर में दीपक सोनी कलेक्टर सूरजपुर के निर्देशन में एवं डॉ आर एस सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत तनाव दूर करने एवं आत्महत्या के रोकथाम की कार्यशाला का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राजेश पैकरा जोकि NIMHANS बेंगलुरु से इस विषय में विशेष रूप से प्रशिक्षित है केद्वारा मानसिक रोग की पहचान करने एवं उन्हें उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी स्कूली बच्चों को दी गई तथा बताया गया की जिला अस्पताल में स्पर्श क्लिनिक प्रतिदिन लगती है जिसमें मरीजों को उपचारित करते हुए काउंसलिंग दी जाती है तथा आवश्यकता वाले मरीजों को उच्च संस्थानों में रिफर भी किए जाते हैं।
इसी तरह मानसिक तनाव को कम करने के लिए विभिन्न गतिविधियां विद्यार्थियों से कराया गया इसके साथ ही पतञ्जलि योग समिति के जिला प्रभारी योगाचार्य राम प्रताप राजवाड़े ,योग शिक्षक श्रीमती काजल साहू एवं विवेक कुमार पैकरा द्वारा विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराकर शारिरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग की आवश्यकता पर जोर दिया गया। आज आधुनिक विज्ञान में चिकित्सा के साथ योग भी एक साधन है जो मन मस्तिष्क एवं शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जीवन शैली में योग को नियमित करना चाहिए। वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती नशा और मानसिक रोग की है जिसमें आज युवा अधिक व्यसन तम्बाकू से बने उत्पादों बीड़ी सिगरेट गुड़ाखु के रूप में सेवन करने से मानसिक रोगी हो रहे हैं। मानसिक रोगियों का उपचार व परामर्श जिला चिकित्सालय सूरजपुर में स्पर्श क्लिनिक के माध्यम से निशुल्क प्रदान की जाती है। विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से विद्यार्थी व शिक्षक बहुत ही हर्षित व भविष्य में और भी इस तरह कार्यक्रम कराने की इच्छा व्यक्त किए।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के प्राचार्य अजय द्विवेदी, पी आर तोमर, राम नंदे डॉ. श्लोक नायक, आरिफ अंसारी, महेंद्र साहू, अमित चौरसिया, सरपंच रंजीत सिंह, शिवदयाल साहू ब्रीज बाला, रीता साहू ,अंजली कुशवाहा ममता चौधरी एवं अन्य स्कूल के स्टॉप एवं विद्यार्थियों का भरपूर सहयोग रहा। - सूरजपुर । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सूरजपुर का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष भूपेश सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर शिक्षक संवर्ग एल बी व पंचायत नगरी निकाय शिक्षक संवर्ग के मांगों के निराकरण के संबंध में विस्तार से चर्चा किया जिसमें लोक शिक्षण संचालनालय से जारी आदेश के आधार पर व्याख्याता एल बी संवर्ग को आहरण एवं संवितरण अधिकार दिए जाने का आदेश जारी किया गया है इस आदेश के परिपालन में अन्य जिलों की तुलना में सूरजपुर जिले में अब तक यह आदेश जारी नहीं किया जाना तथा आदेश जारी करने में हो रही देरी से अवगत कराते हुए अपने जिले में भी व्याख्याता एल बी को आहरण संवितरण अधिकार प्रदान करने हेतु तत्काल आदेश जारी करने हेतु निवेदन किया इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने यह बताते हुए कि मैं डीपीआई से चर्चा कर इस आशय का आदेश तत्काल जारी कराता हूं का आश्वासन दिया ।
इसी अनुक्रम में पूर्व में पंचायत विभाग द्वारा नियुक्त सहायक शिक्षक पंचायत विज्ञान जिनकी पदस्थापना प्राथमिक शाला में हुई थी किंतु कई सहायक शिक्षक विज्ञान पंचायत को व्यवस्था के तहत हाई स्कूल या हायर सेकेंडरी में प्रयोगशाला विज्ञान के पद पर व्यवस्था के तहत भेजा गया था जब संविलियन किया गया तो जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा उन्हें विज्ञान प्रयोगशाला सहायक शिक्षक पद पर संविलियन आदेश जारी किया गया किन्तु इनकी नियुक्ति तो विज्ञान सहायक शिक्षक पद पर हुआ था अतः संविलियन आदेश भी सहायक शिक्षक विज्ञान के पद पर होना चाहिए जिससे भविष्य में इनकी पदोन्नति में किसी भी प्रकार की बाधा ना हो जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही कर संशोधित आदेश निकालने के लिए कहा।जिसमें जिला अध्यक्ष भूपेश सिंह, चंद्र विजय सिंह सुरविंद गुर्जर रामचंद्र सोनी, पितांबर मरावी नन्द किशोर साहू राजेन्द्र नायक मिथिलेश पाठक दयानंद राजवाड़े सुशील केरकेट्टा, विजेंद्र सिंह,गणेशराम चंद्रा और प्रीतेश तिवारी उपस्थित थें -
सूरजपुर । विकासखंड प्रेमनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत कांटारोली माटी संसाधन केंद्र में एक दिवसीय फिजियोथेरेपी प्रशिक्षण कार्यक्रम मार्गदर्शक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सूरजपुर व सरगुजा जिले दिव्यांग परिवार व गैर दिव्यांग परिवार के 38 अविभावकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए संस्था के सचिव नवल के द्वारा बताया गया कि व्यायाम के जरिये शरीर की मांसपेशियों को सही अनुपात में सक्रिय करने की विधि ही फिजियोथेरेपी कहलाता है, साथ ही संस्था के केशकुवर अर्चना अर्पिता एवं तुलेश्वर कुशवाहा द्वारा फिजियोथेरेपी के अलग-अलग प्रकियाओं की जानकारी देते हुए भौतिक चिकित्सा पद्धति को एक सरल उपचार बताया गया एव यह कब और क्यों जरूरी है ।
इसके क्या लाभ है सेलिब्रल पाल्सी बच्चों के साथ किस प्रकार की थेरपी कर साधार लाया जा सकता है, इसके साथ -साथ कमर के दर्द,फेक्चर, अस्थमा आदि की थेरेपी करने की जानकारी प्रदान की गई एवं वीडियो क्लिप के माध्यम से अविभावकों को दिखाया गया। इसके साथ ही यह बताया गया कि यह एक स्वास्थ्य प्रणाली मानी जाती है जिसमे लोगो का परीक्षण कर उपचार प्रदान की जाती है । कार्यक्रम में मार्गदर्शक सेवा संस्थान से हरि प्रसाद गुलजार गुलाब दास देवस कुमार बिजेंद्र पिन्टू रेखा, टकेश्वर प्रसाद शामिल रहे ! - जशपुरनगर : जिला न्यायालय जशपुर के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी ने गुरूवार को बाल संम्पे्रषण गृह का मुआयना कर वहां बच्चों के आवास, भोजन एवं रख-रखाव की व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने वहां मौजूद बच्चों एव उनके पालकों को बच्चों को कानून के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। श्री कुरैशी ने कहा कि वर्तमान समय में लैंगिक अपराध मंे वृद्धि हो रही है। इसकी रोकथाम के लिए पालकों का जागरूक होना तथा बच्चों की आदतों एवं उनकी गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखा जाना जरूरी है। श्री कुरैशी ने कहा कि आज इंटरेनट, मोबाईल फोन हर लोगों तक पहुंच चुका है। इसके फायदे के साथ नुकसान भी जुड़ा है।इंटरनेट व मोबाईल फोन के दुरूपयोग से बच्चों में मानसिक विकृतियां पैदा हो रही है। लैंगिक अपराध की ओर बच्चों का उन्मुख होने का बड़ा कारण इंलेक्ट्राॅनिक संसाधनों का बिना सोच समझ के उपयोग है। किशोर उम्र के बच्चे शराब, अफीम, गांजा का सेवन करने के साथ ही इसके व्यापार में भी संलिप्त हो रहे है। उन्होंने कहा कि बच्चों में अच्छे बुरे की समझ नहीं होती है। इसके बारे में बताना पालकों का दायित्व होता है। पालकों की उदासीनता की वजह से ही लोग बच्चों में गलत आदतें पैदा करते हैं और अपराधिक प्रवृत्ति के लोग उन्हें गलत रास्ते पर ले जाते हैं। उन्होंने लोगों से वर्तमान समय में बच्चों की स्थिति पर चिंतन मनन करने तथा उन्हें योग्य नागरिक बनाने के लिए जागरूक होने की अपील की।
-
कोरिया : कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान परिवहन एवं भण्डारण को रोकने के लिए टीम का गठन किया गया है। यह टीम लगातार छापेमारी कर अवैध परिवहन एवं भण्डारित सामग्री जप्त कर रही है। गौरतलब है कि खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी दिनांक 01 दिसंबर 2019 से प्रारंभ हो चुका है, धान खरीदी के दौरान राज्य के बाहर से अवैध रूप से धान मंगा कर शासन को अधिक मूल्य पर बेचकर राजस्व की हानि पहुचाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में जिले में कलेक्टर डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक कोरिया के द्वारा सभी संबंधित विभागों के साथ अवैध धान भंडारण व परिवहन करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही कराई जा रही है।
खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी हेतु जिले के 22 धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी के दौरान अन्य राज्यों से कोचियों-बिचैलियों से अवैध धान आवक पर नियंत्रण रखने हेतु जिले के अन्तर्राज्यीय सीमा से लगे धान खरीदी केन्द्र चैनपुर एवं माड़ीसरई में नाका बनाकर 24 घण्टे डयूटी लगाई गई है एवं अवैध धान के आवक पर सतत जांच एवं कार्यवाही की जा रही है। जिले में आज 6 दिसंबर 2019 तक अवैध धान परिवहन के कुल 83 प्रकरण बनाये गये जिसमें 9 वाहन जप्त किए गए हैं। समस्त प्रकरणों में 7291.60 क्विंटल धान जप्ती की कार्यवाही की गई है।
जिला प्रशासन द्वारा जिले में अवैध धान के आवक पर रोक हेतु राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग, खनिज विभाग द्वारा चेक पोस्ट एवं नाका लगाकर 24 घंटे सतत जांच एवं कार्यवाही की जा रही है। अवैध धान परिवहन व संग्रहण की जानकारी देने हेतु जिला खाद्य अधिकारी द्वारा मोबाईल नंबर 9407976812 एवं 8462983782 जारी किया गया है, जिस पर सम्पर्क कर इस संबंध में जानकारी दे सकते हैं। कलेक्टर द्वारा सख्त हिदायत दी गयी है कि अवैध धान का भंडारण व परिवहन करने वालों पर कठोर कार्यवाही जारी रहेगी तथा इस तरह के अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर भी कार्यवाही की जाएगी। -
बलरामपुर : जिला स्तरीय गृह आधारित बच्चों के पालकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन पुराना जिला पंचायत आॅडिटोरियम भवन में किया गया। कार्यशाला में दिव्यांग बच्चों के पालन पोषण के तौर-तरीकों के बारे में पालकों को जानकारी दी गई। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने पालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों के देखभाल में पालकों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है।
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के माता-पिताओं को निरंतर प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है, ताकि उनको दिव्यांग बच्चों के पालन पोषण तथा देखभाल की सही जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि उनकी माता ही उनके प्राथमिक डॉक्टर के समान हैं, इसलिये माताओं को प्रशिक्षित करने से इन बच्चों का जीवन सुरक्षित तथा आसान हो जाएगा। कलेक्टर ने उपस्थित फिजियोथैरेपिस्ट से कहा कि वे अलग-अलग विकासखण्डों में जाकर दिव्यांग बच्चों के माता-पिताओं को प्रशिक्षित करें तथा उनको फिजियोथैरेपी से होने वाले लाभ की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि फिजियोथैरेपी से दिव्यांग बच्चों के अवस्था में सुधार संभव है, इस लिये पालको को फिजियोथैरेपी के प्रक्रिया की जानकारी दी जाए।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. लीलाधर सिंह ने कहा कि बहु दिव्यांग बच्चे अतिसंवेदनशील होते हैं तथा इनको विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है, इसके लिए उन्होंने आवश्यक सुझाव भी दिये। फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. प्रियंका मसीह ने पालकों को फिजियोथैरेपी की विशेषताओं के बारे में बताया तथा इसके माध्यम से दिव्यांग बच्चों को किस प्रकार लाभ हो सकता है इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने पालकों के सामने कुछ दिव्यांग बच्चों के साथ फिजियोथैरेपी प्रक्रिया का सदृश्य वर्णन करते हुए दिव्यांग बच्चों के होम केयर की ट्रेनिंग भी दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का, जिला परियोजना अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान रामप्रकाश जायसवाल, जिला समावेशी शिक्षा प्रभारी शहनाज अली, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जयगोविन्द तिवारी सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। - कोरिया : नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2019 अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र लेने एवं जमा करने के अंतिम तिथि दिवस तक कुल 505 अभ्यर्थियों ने लिया नाम निर्देशन पत्र लिया है। जिसमें नगर पालिक निगम चिरमिरी के 236, नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के 89, नगर पंचायत झगराखांड के 51, खोंगापानी के 75 अभ्यर्थी एवं नगर पंचायत नई लेदरी के 54 अभ्यर्थी शामिल है। इसी तरह अंतिम तिथि दिवस तक कुल 417 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। जिसमें नगर पालिक निगम चिरमिरी के 218, नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के 62, नगर पंचायत झगराखांड के 44, खोंगापानी के 54 अभ्यर्थी एवं नगर पंचायत नई लेदरी के 39 अभ्यर्थी शामिल है। उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम चिरमिरी के 40 वार्डों, नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के 22 वार्डों तथा नगर पंचायत झगराखांड, नई लेदरी एवं खोंगापानी के 15-15 वार्डों के लिए निर्वाचन होगा।
- बेमेतरा : कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने आज शुक्रवार शाम को नवागढ़ ब्लॉक के सेवा सहकारी समिति कुरा के धान खरीदी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। दस दौरान उन्होंने समिति प्रबंधक को साफ निर्देश दिए कि धान उपार्जन कार्य में लापरवाही बरदाश्त नही की जाएगी। जिलाधीश ने धान उपार्जन केन्द्र में आये किसानों से आत्मीय बातचीत की। इस अवसर पर पर जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे भी उपस्थित थे