- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का प्रदेश के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री ने धमतरी जिले के मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम पंचायत करेली (छोटी) स्थित शीतला मंदिर चौक में अनावरण किया। इस अवसर पर मंत्री श्री वर्मा ने स्वर्गीय श्री बाजपेयी द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए किए गए योगदान को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी ने हमें छत्तीसगढ़ राज्य बनाकर दिया। उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता भी कहा जाता है।श्री वर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी को छत्तीसगढ़िया संस्कृति से बेहद लगाव था और उनका सपना था कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। मंत्री श्री वर्मा ने करेली (छोटी) में गुड़गुड़ी चौक स्थित सांस्कृतिक कला मंच और सांसद निधि पर निर्मित गायत्री मंदिर शेड का लोकार्पण भी किया। इस दौरान पूर्व विधायक श्री श्रावण मरकाम, जिला पंचायत सदस्य श्री खूबलाल ध्रुव, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अपार आईडी कार्य को शीघ्र करें पूर्णः- कलेक्टरजिला शिक्षा अधिकारी व मिशन समन्वयक अपार आईडी प्रोग्रेस की करें रेगुलर मॉनिटरिंगपीएम श्री स्कूल का अनिवार्य रूप से करें भौतिक निरीक्षणकॉलेज ग्राउंड सूरजपुर में प्रस्तावित सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक को योजनाबद्ध तरीके से शीघ्र पूर्ण करने के दिये निर्देशसूरजपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग और खेल विभाग की मासिक समीक्षा बैठक ली। जिसमें कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को अपार आईडी को लेकर विशेष फोकस करने की बात कही तथा जिला शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने स्पष्ट किया कि अपार आईडी के लिए लगने वांछित दस्तावेजों, जिन विद्यार्थियों के पास नहीं है उन्हे शीघ्र अपडेट कराकर शत प्रतिशत अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया को पूरा किया जाए ताकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 के तहत विद्यार्थियों के समग्र विकास और शैक्षिक प्रगति को ट्रैक करने के साथ ही एक राष्ट्र एक छात्र आईडी की परिकल्पना को मूर्त रूप प्रदान किये जा सके ।उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक को विकासखंड, संकुल और शाला स्तर पर प्रक्रिया की सतत निगरानी के निर्देश दिये। इसके साथ ही ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को अपने क्षेत्र के पीएम श्री स्कूल के अनिवार्य रूप से साप्ताहिक भौतिक निरीक्षण के निर्देश दिये। इसके साथ ही बैठक में जाति-निवास प्रमाण पत्र व उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के सम्बंध में में भी विस्तृत चर्चा की गई।खेल विभाग से चर्चा में कॉलेज ग्राउण्ड सूरजपुर में प्रस्तावित सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक (4 लेन) पर जानकारी ली गई। जिसके प्रस्ताव के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही योजनाबद्ध तरीके से इसे शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश खेल अधिकारी को दिये गये। इसके साथ ही खेलो इंडिया योजना के तहत सूरजपुर के ग्राम पंचायत हर्राटिकरा में ’’खेलो इंडिया लघु केन्द्र फुटबॉल खेल प्रशिक्षण’’ संचालन पर चर्चा की गई । जहां वर्तमान में चयन ट्रॉयल के माध्यम से चयनित 19 बालिका व 20 बालक सहित कुल 39 खिलाड़ी निःशुल्क फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं।
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग से चर्चा के दौरान कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भवन निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के स्वीकृत कार्याे की जानकारी, आदिवासी कन्या परिसर, आदिवासी सांस्कृतिक दलों की सहायता तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाइन भुगतान पर चर्चा की गई। इसके साथ ही बैठक में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के विषयों में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री ललित राम पटेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्री संकल्प साहू, खेल अधिकारी श्रीमती आरती सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला स्तरीय आदिवासी समाज कर्मा महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ’हमर सुघ्घर गांव’ का शुभारंभ किया। सूरजपुर जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ गांव बनाने के उद्देश्य से ’हमर सुघ्घर गांव’ अभियान का पहल किया गया है । इसमें जिले के ग्राम पंचायतों को स्वच्छ, सुंदर एवं बीमारियों से मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन हमर सुघ्घर गांव अभियान की शुरुआत कर रहा है। इस अभियान के अंतर्गत गांवों में कचरा संग्रहण एवं पृथक्करण का बेहतर क्रियान्वयन एवं प्रबंधन को सुनिश्चित किया जा रहा है।साथ ही तरल अपशिष्ट का सुरक्षित निपटान और ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का प्रसार एवं स्वस्थ आदतें विकसित की जा रही हैं। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छ गांव की कल्पना को साकार करते हुए आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायतों की स्वच्छता का मूल्यांकन किया जाएगा एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्योत्सव कार्यक्रम के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वसूरजपुर : जिला कार्यालय सूरजपुर के सभाकक्ष में राज्योत्सव 2024 के अवसर पर राज्योत्सव कार्यक्रमों का सुव्यवस्थित ढंग से आयोजन किये जाने के लिए कलेक्टर श्री रोहित व्यास की अध्यक्षता में जिला कार्यालय प्रमुखों के साथ बैठक संपन्न हुई। इस वर्ष राज्योत्सव स्टेडियम ग्राउंड सूरजपुर में 5 नवंबर 2024 को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर पर कार्यक्रम किये जाने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। जैसे कि इन दायित्वों में कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विकास विभाग की विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए। विभिन्न विभाग में विशेष उपलब्धियों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाए। कार्यक्रम स्थल पर राज्य शासन के विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाए।विगत वर्षो की उपलब्धियों को भी प्रदर्शित की जाए। शासन के कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को कार्यक्रम में लाभविन्त किया जाए। सांस्कृतिक कार्यक्रम व दलों की व्यवस्था, मंच व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, आवास एवं भोजन व्यवस्था, आमंत्रण पत्र एवं वितरण की व्यवस्था, फूल माला एवं पुष्प गुच्छा की व्यवस्था, पुरस्कार/स्मृति चिन्ह/बैज व प्रमाण पत्र की व्यवस्था, मंच संचालन, मंच पर स्वल्पाहार की व्यवस्था, प्रचार-प्रसार, नियंत्रण कक्ष व चिकित्सा की व्यवस्था, पेयजल एवं साफ-सफाई की व्यवस्था, सुरक्षा शांति एवं यातायात व्यवस्था, बेरिकेड्स की व्यवस्था, पंडाल/कुर्सी एवं बैठक व्यवस्था, वीडियोग्राफी एवं फोटो ग्राफी का व्यवस्था एवं समस्त विभाग द्वारा राज्योत्सव स्थल पर विभागीय विषय एवं योजनाओं पर आधारित विभागीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य एवं भारत योजना डिजिटल मिशन के अंतर्गत आज जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड महाअभियान चलाया गया। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका शिक्षक , आयुष्मान ऑपरेटर व अन्य संबंधित कर्मचारियों को कलेक्टर श्री रोहित व्यास द्वारा महा अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए है। आयुष्मान कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य है। जनपद पंचायत ओड़गी में नेटवर्क विहीन पारा व मोहल्ले को नेटवर्क क्षेत्र में लाकर आयुष्मान कार्ड बनाया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले के बचरा-पोड़ी के पोड़ी में 18 अक्टूबर को आयोजित होने वाला जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा नई तिथि की जानकारी पृथक से दी जाएगी। यह शिविर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और उनका त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।जनसमस्या निवारण शिविर में आमतौर पर नागरिक अपनी विभिन्न समस्याओं जैसे जमीन, पेयजल, सड़क, बिजली और सरकारी योजनाओं से जुड़े मुद्दों को प्रशासन के समक्ष रखते हैं।आगामी शिविर की तिथि के बारे में प्रशासन द्वारा अलग से सूचित किया जाएगा, जिससे ग्रामीण अपनी समस्याएं प्रस्तुत कर सकेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विनोबा ऐप्प के माध्यम से स्कूलों में नवाचारी शिक्षा को दिया जा रहा प्रोत्साहनजशपुर : जिले में उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए 13 शिक्षकों और 03 संकुल समन्वयकों को कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने बुधवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इस संबंध में विनोबा टीम के जिला इंगेजमेंट ऑफिसर सोमनाथ साहू ने बताया कि जिले के शिक्षकों द्वारा अगस्त और सितंबर माह में किये गए शिक्षकीय कार्यों एवं नवाचारी गतिविधियों को विनोबा ऐप्प में अपलोड किया था। गतिविधियों के विश्लेषण के पश्चात उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए शिक्षकों को चयनित किया गया था।उल्लेखनीय है कि विनोबा भावे की टीम जिले में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एफएलएन, जवाहर नवोदय परीक्षा की तैयारी में सहयोग के साथ डाटा कलेक्शन का कार्य यशस्वी जशपुर के समन्वय में कर रही है। यह कार्यक्रम कलेक्टर के मार्गदर्शन में यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता के द्वारा संचालित कराया जा रहा है। जिसमें यशस्वी जशपुर के माध्यम से जिले के 9वीं से 12वीं एवं बोलेगा बचपन द्वारा पहली से 8वीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ में कार्य करने वाली गैर सरकारी संस्थान ओपन लिंक फाउंडेशन के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने के लिए विनोबा ऐप्प का विकास किया गया है। इस अवसर पर माध्यमिक शाला जमचूआ के ब्रह्मदत्त राम, प्राथमिक शाला बड़े गम्हरिया की सुनैना तुर्की, प्राथमिक शाला रजौटी की अर्चना यादव, प्राथमिक शाला साईंटागरटोली की रिचा गुप्ता, प्राथमिक शाला होंगरोटोली की प्रिया गुप्ता, प्राथमिक शाला तूरंगाखार की पूर्णिमा बाई, प्राथमिक शाला होंगरोटोली दीप के लकरा, माध्यमिक शाला गम्हरिया के ऐलन साहू, प्राथमिक शाला शुकबासुपारा के पुस्तम प्रसाद, प्राथमिक शाला रोकबहार के खगेश्वरी चौधरी, माध्यमिक शाला पत्राटोली के दिनेश कुमार चौधरी, कन्या आश्रम कांसाबेल की सुमन रवानी, प्राथमिक विद्यालय गर्जियाभटान की माधुरी यादव, सीएसी हर्रापाठ के लोकनाथ प्रसाद, सीएसी बगीचा के सैयद मुनिरुद्दीन चिश्ती और सीआरसी कांसाबेल के गणेश राम को सम्मानित किया गया।
इस संबंध मे प्राथमिक शाला साईंटागरटोली की सम्मानित शिक्षिका रिचा गुप्ता ने बताया कि विनोबा ऐप्प के माध्यम से नए नए अध्यापन के तरीकों का आपस में आदान प्रदान होता है जिससे बच्चों को भी रुचिकर रूप से शिक्षा प्राप्त होती है। प्राथमिक शाला बड़े गम्हरिया की शिक्षिक सुनैना तुर्की ने बताया कि हम बच्चों को आकर्षक तरीकों से पढ़ाने के लिए जिन तरीकों का प्रयोग करते हैं और इसका लाभ जिले के सभी बच्चों तक भी पहुंच पाता है।जो भी शिक्षक संबंधित विषय पर शिक्षा देना चाहते हैं ऐप्प के माध्यम से आपस में ज्ञान साझा कर सकते हैं। इसके लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर हमें आज जिला स्तर पर सम्मानित किया गया है इससे हमें प्रोत्साहन मिलता है। माध्यमिक शाला गम्हरिया शिक्षक ऐलन साहू ने बताया कि हम विनोबा ऐप्प में अपने स्कूल की अच्छी गतिविधियों को अपलोड करते हैं साथ ही दूसरे शिक्षकों एवं विद्यालयों में किये जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों एवं शिक्षकीय पाठन सामाग्रियों (टीएलएम) को देख कर उससे सिखते हैं। जिससे सभी के शिक्षकीय कौशल का विकास होता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
टी बी मुक्त बनाने 6 मापदण्ड किए गए हैं निर्धारितजशपुर : जिला स्तर पर टी बी मुक्त बनाने का आभियान जोर शोर से चल रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर डॉ. मित्तल के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगाँव के सभा कक्ष में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेम्स मिंज द्वारा विकास खण्ड समन्वयक मितानिन कार्यक्रम, मितानिनों और प्रशिक्षकों का बैठक लिया गया। बैठक में सभी 84 ग्राम पंचायतों को टी बी मुक्त बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।टी बी मुक्त अभियान के तहत 6 मापदण्ड निर्धारित किए गए हैं। जिसमें प्रति एक हजार जनसंख्या में 30 संदेहास्पद व्यक्तियों का खंखार जाँच करने एवं उनका यूडीएसटी, ट्रूनॉट, एचआइवी, शुगर जाँच कराना और जाँच कराने के उपरांत पॉजिटिव केस निकलने पर उसका निक्षय पोर्टल में ऑनलाइन एन्ट्री सुनिश्चित करने तथा पॉजिटिव व्यक्ति को दवाई देकर उपचार करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सभी चिकित्सक एवं विकास खण्ड नोडल अधिकारी टी बी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : जनपद पंचायत जशपुर के सभा कक्ष में विगत दिवस लखपति पहल अंतर्गत् व्यक्तिगत एवं समूह की महिलाओं को एक दिवसीय मछुआ प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पहले से मछली पालन करने वालों के साथ-साथ पहली बार मछली पालन प्रारंभ करने वाले महिलाएं भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में मत्स्य विभाग के सहायक संचालक श्री जे.के.पैकरा के निर्देशानुसार महिलाओं को विभाग में संचालित योजना, पालने योग्य मछली, मत्स्य पालन हेतु तालाब की तैयारी, मैन्युरिंग, सीड स्टॉकिंग के साथ-साथ मछलियों से बनने वाले व्यंजनों के बारे में भी जानकारी दी गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मल्चिंग शीट का उपयोग परदेशीराम ने तरबूज की खेती के लिए किया हैतरबूज की खेती से 1 लाख 80 हजार का हुआ शुद्ध लाभजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने किसानों को मौसमी फसल के अतिरिक्त अन्य बागवानी फसल लेने के लिए निरंतर प्रेरित कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने विभागीय योजनाओं के माध्यम से राज्य के किसानों को उद्यानिकी फसलों से लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं। जिससे तहत् जशपुर जिले में शासकीय उद्यान रोपणी करमीटिकरा पत्थलगांव में उद्यानिकी योजनान्तर्गत् किसानों को लाभ देने के लिए विभाग के अधिकारियों द्वारा उचित मार्गदर्शन दिया जा रहा है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत् मल्चिंग शीट के माध्यम से पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सुसडेगा के कृषक श्री परदेशीराम को लाभान्वित किया गया है। परदेशीराम का कुल भूमि 2.000 हेक्टर है।कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जशपुर के किसानों को धान के अलावा अन्य फसल लेने के लिए लाभान्वित किया जा रहा है। परदेशीराम ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से सब्जी फसल लगाते आ रहे है। विगत वर्ष से उद्यान विभाग के मार्गदर्शन से मल्चिंग शीट का प्रयोग करना प्रारंभ किया और रकबा 1.2000 हेक्टेयर में तरबूज की खेती किया। जिससे उन्हें पूर्व की खेती की अपेक्षा मल्चिंग शीट का प्रयोग करने के पश्चात् उनकी फसल में मृदा नमीं बनी रही एवं खरपतवार नियंत्रण लागत भी कम लगा।जिससे अच्छी गुणवता पैदावार आई। उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा मल्चिंग शीट हेतु अनुदान प्राप्त हुआ। जिससे अनुदान लागत में और भी कमी आई एवं पहले के अपेक्षा ज्यादा आमदनी प्राप्त हुआ। पूर्व में 29 क्विटंल उत्पादन होता था जिससे 2 लाख 32 हजार की आमदनी होती थी। मल्चिंग शीट के प्रयोग से उत्पादन में वृद्धि हुई है। अब वर्तमान में 40 क्विटंल उत्पादन हो रहा है जिससे 4 लाख तक की आमदनी हो रही है। विक्रय पश्चात् 1 लाख 80 हजार की शुद्ध लाभ हो रहा है। जिसके लिये मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिजली आपूर्ति पुनः हुई बहाल, ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवादजशपुर : मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर ग्राम सिरिटोली, तहसील दुलदुला में ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है। इससे बिजली आपूर्ति पुनः बहाल हो गई है। ग्राम सिरिटोली के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन दिया था कि ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित है। कैंप कार्यालय के निर्देश पर आज तत्काल ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है। ग्रामीणों ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में लोगों की मांगों और समस्याओं के सामाधान का क्रम सतत रूप से जारी है। कैंप कार्यालय के निर्देश पर समस्या आने पर तत्काल ट्रांसफार्मर लगाने, ग्रिप चेंज, लाईन सुधारने का कार्य किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। जशपुर हाथी विचरण क्षेत्र होने की वजह से मुख्यमंत्री श्री साय के द्वारा बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदाता सूची निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन की दी जानकारीजशपुर : नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम व उप निर्वाचन 2024 की तैयारी के संबंध में कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज प्रेस कांफ्रेंस ली और प्रारंभिक प्रकाशन हेतु चिन्हांकित विविध स्थानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 01 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के अनुसार तैयार मतदाता सूची निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टूबर 2024 को जिले के नगरपालिका परिषद्,नगर पंचायत कार्यालयों एवं 84 वार्डों में किया जा रहा है तथा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु 24 अक्टूबर 2024 को निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय एवं ग्राम पंचायतों में किया जाना है। दावे एवं आपत्तियों को प्राप्त करने हेतु निर्धारित स्थलों की पंचायतवार, निकायवार, वार्डवार कुल संख्या की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में 05 नगरीय निकायों एवं 84 वार्डों, 08 जनपद पंचायत कार्यालय तथा सभी 444 ग्राम पंचायतों में दावा-आपत्ति हेतु स्थल निर्धारित है।
निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के संबंध में जानकारी
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण अंतर्गत दावे, आपत्तियों के निराकरण पश्चात् परिवर्धन, संशोधन, विलोपन की कार्यवाही किया जाकर अनुपूरक सूची के साथ निर्वाचक नामावली नगरीय निकाय का अंतिम प्रकाशन 22 नवम्बर 2024 एवं निर्वाचक नामावली त्रिस्तरीय पंचायत का अंतिम प्रकाशन 29 नवम्बर 2024 को किया जाना निर्धारित है।
पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में ‘‘जाबो‘‘ अंतर्गत किये गये जागरूकता कार्य
जिले के ग्राम पंचायत एवं स्थानीय निकायों में जाबो वोटर के तहत् मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरंतर रूप से किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत बैनर-पोस्टर प्रदर्शन, रैली, स्कूलों-कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रम कराया जा रहा है। पुनरीक्षण कार्यक्रम के मॉनिटरिंग हेतु छ.ग.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जशपुर जिले हेतु निर्वाचक नामावली प्रेक्षक अपर कलेक्टर रायगढ़ श्री राजीव पाण्डेय को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल नं. 9425649105 है। निर्वाचक नामावली से संबंधित किसी भी प्रकार जानकारी एवं शिकायत के लिए संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतु राज सिंह बिसेन एवं जिले के पत्रकारगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जल जीवन मिशन से कछारडीह में पेयजल समस्या से मिली निजातमहासमुंद : महासमुंद जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर स्थित ग्राम कछारडीह लंबे समय से पेयजल समस्याओं से जूझ रहा था। गांव के पास पानी के कुछ साधन जैसे 4 हैंडपंप और 2 पावर पंप थे, लेकिन गर्मियों में वे सूख जाते थे, जिससे पानी की भारी कमी हो जाती थी। कई परिवारों के घरों में पीने के पानी की कोई निजी व्यवस्था नहीं थी, और उन्हें तालाबों और कुओं से निस्तारी के लिए पानी लाना पड़ता था। महिलाओं और बच्चों को पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, जिससे उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता था। स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी पीने के पानी की सुविधा का अभाव था, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा था।
ग्राम कछारडीह में परिवर्तन की शुरुआत तब हुई जब जल जीवन मिशन के तहत ग्राम सभा का आयोजन कर ग्रामीणों को इस योजना के उद्देश्यों और लाभों से अवगत कराया गया। क्रियान्वयन के लिए संगम सेवा समिति को जिम्मेदारी दी गई। इस योजना अंतर्गत ग्राम जल स्वच्छता समिति का गठन किया गया, जिसमें 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई। समिति के अध्यक्ष के रूप में ग्राम सरपंच और सचिव के रूप में पंचायत सचिव की नियुक्ति की गई।जल जीवन मिशन के तहत गांव में गांव में 66.09 लाख रुपये की लागत से 40 किलोलीटर की जल टंकी का निर्माण किया गया। 635 मीटर पाइपलाइन बिछाई गई, जिससे हर घर में नल से पानी पहुंचना संभव हुआ। जल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जल परीक्षण समिति बनाई गई। इस समिति में मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया, ताकि वे फील्ड टेस्ट कीट और विधि से पानी की शुद्धता की नियमित जांच कर सकें।
अब हर घर में पानी की आपूर्ति हो रही है, जिससे महिलाओं को पानी के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता। ग्रामीणों ने शौचालयों का नियमित उपयोग शुरू किया, जिससे निस्तारी की समस्याएं कम हुईं। शुद्ध पेयजल मिलने से जलजनित बीमारियों में कमी आई। ग्रामीणों में जल संसाधनों के प्रति जागरूकता बढ़ी और वे अब अपने जल संसाधनों का बेहतर प्रबंधन कर रहे हैं। हर परिवार से 50 रुपये का जल कर लिया जा रहा है, जिससे योजना का संचालन और रखरखाव सुनिश्चित हुआ।पानी के आपूर्ति तंत्र को सुचारू रखने के लिए पंप ऑपरेटर उमेंद्र कुमार ध्रुव की नियुक्ति की गई है, जो सुबह और शाम पानी की आपूर्ति का प्रबंधन करते हैं। जिले में हर-घर जल प्रमाणीकरण का गौरव 5 अक्टूबर को कछारडीह को प्राप्त हुआ। जल जीवन मिशन ने कछारडीह को न केवल शुद्ध पानी उपलब्ध कराया, बल्कि गांव को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी अग्रसर किया है। ग्रामीण अब अपनी समस्याओं का समाधान सामूहिक प्रयास से कर रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री निधीष कोष्टी के मार्गदर्शन में बुधवार को मुखबिर सूचना के आधार पर आबकारी टीम सांकरा द्वारा बिजेपुर से गौरिया जंगल मुख्य मार्ग में नाकाबंदी कर दोपहिया वाहन से परिवहन करते आरोपी दुर्गेश बाघ उम्र 20 वर्ष साकिन बिजेपुर, थाना सांकरा के कब्जेसे अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कुल मात्रा 10 लीटर जिसका बाजार मूल्य 2000 रुपए एवं जप्त वाहन का बाजार मूल्य लगभग 25000 रुपए, जिसे छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क), 34(2) एवं 59(क) के तहत विधिवत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई आबकारी वृत्त सांकरा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार झारिया के नेतृत्व में की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जागव बोटरः नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम
नगर पंचायत पटना में बनाए गए हैं 15 वार्ड3 हजार 800 से अधिक मतदाता करेंगे मतदान23 अक्टूबर से दावा आपत्ति प्राप्त की जाएगी, 29 अक्टूबर को होगा निराकरणकोरिया : आज अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम ने कलेक्टरेट सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि नगरीय निकाय के तहत नगर पंचायत पटना की निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टूबर 2024 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बैकुण्ठपुर के कार्यालय में तथा तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पटना के कार्यालय एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पंचायत पटना के कार्यालय में चस्पा किया गया है। जिसकी दावा आपत्ति का अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2024 तक है। नगर पंचायत पटना में 15 वार्ड बनाये गए है।जिसमें मतदाताओं की संख्या 3 हजार 802 होगी। 23 अक्टूबर से दोपहर 3 बजे तक दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा, जिसका निराकरण की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है। जबकि प्ररूप क-1 में निराकरण की अंतिम तिथि 8 नवम्बर है। इस दौरान ऐसे मतदाता जिनका नाम विधानसभा की मतदाता सूची में है किन्तु नगर पंचायत पटना की मतदाता सूची में नही है, उन मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए प्ररूप ‘‘क‘‘ में तथा जिन मतदाताओं का नाम विधानसभा एवं नगरीय निकाय की मतगणना सूची में नहीं है। उनका नाम जोडनें के लिए प्ररूप क-1 में आवेदन लिया जाएगा। नगर पंचायत पटना के लिए प्रकाशित निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 22 नवम्बर 2024 को निर्धारित किया गया है।
नगर पंचायत पटना का आम निर्वाचन 2024 कराये जाने के लिए तैयार की जाने वाली मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने या संशोधन कराये जाने के लिए ‘‘जागव वोटर‘‘ जाबो कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। श्रीमती अंकिता सोम ने इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के बारे में जानकारी साझा की। निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 24 अक्टूबर 2024 से 4 नवम्बर तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बैकुण्ठपुर, सोनहत एवं बचरापोंड़ी, कार्यालय जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर, सोनहत तथा कार्यालय ग्राम पंचायत के सूचना पटल में प्रकाशित होगा।
त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के आम निर्वाचन 2024 के लिए निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने काटने एवं हटाने की कार्यवाही 04 नवम्बर तक किया जाएगा। प्रारूप क-1 में प्राप्त आवेदन पत्र के निराकरण की अंतिम तिथि 14 नवम्बर निर्धारित किया गया है।त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए 24 अक्टूगर 2024 के प्रकाशित निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन दिनांक 29 नवम्बर निर्धारित हैै।
निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित बनाने के लिए ‘जागव वोटर‘ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मतदाताओं से आग्रह किया जा रहा है कि वे समय पर अपने नाम दर्ज कराएं और किसी भी त्रुटि को सही कराएं। इस प्रक्रिया की देखरेख के लिए नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। श्रीमती सोम ने जनता से अपील की है कि वे इस अभियान का लाभ उठाएं और सुनिश्चित करें कि उनका नाम मतदाता सूची में सही रूप से शामिल हो, ताकि वे आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में महराजगंज हायर सेकेंडरी स्कूल में समाज कल्याण विभाग के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों और आमजनों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना था। संयुक्त कलेक्टर श्री आर एन पाण्डेय ने छात्रों को नशे से बचने और अपने आस-पास के लोगों को भी इसके खिलाफ जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।नशा मुक्ति केंद्र के संचालक श्री सुनील पाल ने नशे से होने वाले शारीरिक और मानसिक दुष्परिणाम पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने नशे से दूर रहने और समाज में इसके खिलाफ जागरूकता फैलाने की शपथ ली और जागरूकता रैली निकाली। जिसमें ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य और अन्य शिक्षकगण भी शामिल हुए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले के मामाभांचा गांव के निवासी श्री काशी राम कमार, जो शत-प्रतिशत दृष्टिबाधित दिव्यांग हैं उन्होंने अपनी विकलांगता को कभी भी अपने सपनों को पूरा करने में बाधा नहीं बनने दिया। उनका संगीत के प्रति गहरा लगाव उन्हें अपने जीवन की चुनौतियों का सामना करने में मदद करता रहा। वे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए अपनी आजीविका चलाते थे और ऑर्गन बजाने में निपुण हो गए थे, लेकिन उनके पास अपना ऑर्गन न होने के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। अपनी इस समस्या को हल करने के लिए, काशी राम ने कलेक्टर महासमुंद को आवेदन दिया।उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और आवश्यकता को समझते हुए, कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को त्वरित रूप से ऑर्गन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विभाग ने तत्परता से काम करते हुए उन्हें ऑर्गन प्रदान किया। इस ऑर्गन ने काशी राम के संगीत सफर को नई दिशा दी। ऑर्गन प्राप्त करने के बाद, श्री कमार ने गांवों में संगीत कार्यक्रम आयोजित करने शुरू कर दिए, विशेष रूप से शादी के कार्यक्रमों में। इसके अलावा, उन्होंने “मानस मंडली“ नामक एक ग्रुप तैयार किया, जो गांवों में रामायण कार्यक्रम प्रस्तुत करता है।इस ग्रुप को “मानस मंडली म्युजिक बैंड“ के रूप में पहचान मिली, जो अब विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देता है। आज काशी राम कमार इस बैंड के जरिए 20,000 से 25,000 रुपये प्रति माह कमा रहे हैं, जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण अच्छे से कर पा रहे हैं। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए जिला प्रशासन का तहेदिल से आभार व्यक्त किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
22 नवम्बर को मतदाता सूची का होगा अंतिम प्रकाशनमहासमुंद : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने आज नगरीय निकायों के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का प्रारंभिक प्रकाशन के संबंध में प्रेस वार्ता लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज 16 अक्टूबर 2024 से नगरीय निकायों के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगरपालिका महासमुंद, बागबाहरा, सरायपाली तथा नगर पंचायत तुमगांव, पिथौरा एव बसना द्वारा किया जाकर दावा आपत्ति का कार्य प्रत्येक नगरीय निकाय में किया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न नगरीय निकायों में स्थानों की संख्या निर्धारित की गई है। नगरपालिका महासमुंद, बागबाहरा और सरायपाली में 15-15 स्थानों पर तथा नगर पंचायत तुमगांव में 05, पिथौरा में 03 और नगर पंचायत सरायपाली में 04 स्थानों पर दावा-आपत्ति स्वीकार किए जाएंगे।
दावा आपत्ति 16 अक्टूबर 2024 से 23 अक्टूबर 2024 तक प्राप्त किया जाएगा तथा दावा आपत्ति के निपटारे की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। 22 नवम्बर 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जागव मोटर कार्यक्रम अंतर्गत मतदाताओं को निवार्चन से जोड़ने और कोई मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया से न छूटे इसलिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका को उनके क्षेत्र तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को उनके जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी नामंकित किया गया है। नोडल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार किया जाएगा। आज बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू एवं प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के जिला प्रतिनिधि मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 08 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 32 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर विकासखण्ड महासमुंद अंतर्गत ग्राम भलेसर की मृतिका श्रीमती नीरा ध्रुव, ग्राम अमावश के मृतक श्री प्रियांश जांगड़े तथा पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम राजपुर के मृतक श्री सुरेन्द्र बरिहा, ग्राम पण्डरीपानी की मृतिका श्रीमती अनिता भोई, ग्राम छोटेलोरम के मृतक श्रीराजकुमार खड़िया के निकटतम वारिसानों के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सांप के काटने से मृत्यु होने पर पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बरनईदादर की कु. नबिका उर्फ और सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत अंबेडकर नगर 01 की कु. प्रभाषिनी निराला तथा गाज गिरने से मृत्यु होने पर पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम खैरखुटा के मृतिका श्री चन्द्रमणी कोड़ाकू के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
धान खरीदी के पूर्व तहसीलदार करें किसानों के फौती, नामान्तरण प्रकरणों का निपटारा, एकीकृत किसान पोर्टल में करें अपडेटकोरिया : खरीफ वर्ष 2024-25 के दौरान समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के पहले जिले के सभी तहसीलदार किसानों से संबंधित फौती, नामांतरण, बटांकन, बी-वन और खसरा जैसे प्रशासनिक कार्यों का निपटारा कर उन्हें एकीकृत किसान पोर्टल में समय पर दर्ज करें। जानकारी के मुताबिक जिले में धान खरीदी 14 नवम्बर 2024 से शुरू होकर 31 जनवरी 2025 तक चलेगी।
श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष भी किसानों की बायोमेट्रिक सत्यापन प्रक्रिया जारी रहेगी। छोटे और सीमांत किसानों को अधिकतम दो टोकन और बड़े किसानों को तीन टोकन जारी किए जाएंगे, जिससे खरीदी केंद्रों पर धान का उपार्जन व्यवस्थित तरीके से हो सके। सभी केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक तौल यंत्रों का उपयोग किया जाएगा।
जिले के सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले साल 22 धान उपार्जन केंद्र संचालित किए गए थे और इस वर्ष नए केंद्रों के प्रस्ताव भी भेजे गए हैं। पिछले खरीफ सीजन में 22,347 किसानों का पंजीकरण हुआ था, जिनमें से 19,654 किसानों ने धान बेचा था। इस वर्ष 441 नए किसानों का पंजीकरण हुआ है, जिससे अब पंजीकृत किसानों की संख्या 22,788 हो गई है। कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि पंजीकृत किसानों को समय पर टोकन और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएं, ताकि धान खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : पशुधन विकास विभाग द्वारा पशुपालन जैसे डेयरी, बकरी पालन, सूकर पालन, व मुर्गी पालन इत्यादि हेतु अल्प अवधि के लिये किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिये सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को बेमेतरा जिला के प्रत्येक विकासखण्ड में पशु चिकित्सा संस्थाओं के अन्तर्गत KCC कैम्प (शिविर) लगाए जा रहे है जो कि 15 सितम्बर 2024 से प्रारम्भ होकर 31 मार्च 2025 तक लगाये जायेंगे।जिसके अन्तर्गत पशु पालकों को डेयरी पालन हेतु दुधारू पशुओं के लिये प्रति गाय अधिकतम् राशि रूपये 51500/- एवं प्रति भैस अधिकतम् राशि रूपये 62500 / KCC ऋण प्रदाय किये जाने के प्रावधान है। इसी प्रकार बकरी/भेड पालन हेतु अधिकतम राशि रूपये 2628/- प्रति बकरी/भेड़ पालन हेतु स्वीकृत किया जाना प्रावधानित है।
जिले के पशु पालकों से अपील है कि दिनांक 18.10.2024 को बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम डूडा, हथमुडी, कुसमी, डोकला, गांगपुर, करही, मोहतरा, विकासखण्ड साजा के ग्राम श्यामपुर कांपा, अकोला, मोहतरा विकासखण्ड बेरला के ग्राम बोरिया, खुडमुडी, एवं विकासखण्ड नवागढ के ग्राम प्रतापपुर, मल्दा, गुंजेरा, कुरूवा, मे समय दोपहर 12:00 बजे 3:00 बजे तक आयोजित KCC शिविर में ज्यादा से ज्यादा तादाद में उपस्थित होकर योजना का लाभ उठावे एवं निकटतम् पशु चिकित्सालय एवं पशु औषधालय से अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : पुण्य श्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी जयंती आयोजन समिति रायपुर महानगर की ओर से बुधवार (16 अक्टूबर,2024) को डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायपुर के सभागार में अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर आधारित व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सच्चिदानंद शुक्ल, कुलपति पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़,मुख्य वक्ता डॉ टोपलाल वर्मा माननीय संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत,अध्यक्षता डॉ सी एल देवांगन प्राचार्य डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर,श्रीमती विशिष्ट अतिथि प्रियदर्शिनी दिव्य जी थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दावे-आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबरबेमेतरा : त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध आज बेमेतरा जिले के 09 नगर पंचायत बेरला, कुसमी, भिंभौरी, दाढ़ी, नवागढ़, साजा, थानखम्हरिया, देवकर, परपोड़ी के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रांरभिक प्रकाशन आज दिनांक 16.10.2024 को कर दिया। प्रकाशित निर्वाचक नामावली का अवलोकन कार्यालय रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, कार्यालय सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा संबंधित नगर पंचायत कार्यालय में किया जा सकता है। उक्त जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल व संयुक्त कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता गर्ग ने आज यहां कलेक्ट्रेट कार्यालय के दृष्टि सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों को दी।
सीईओ श्री अग्रवाल ने मतदाताओं से अपील की कि वे प्रकाशित निर्वाचक नामावली का अवलोकन कर ले ।उसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि है।उसे निर्धारित फ़ार्म में भर कर जमा कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि मतदाता यह ना सोचे कि विधानसभा और लोकसभा में उनका नाम है तो इसमें भी होगा। निर्वाचक नामावली पूरी सावधानी से वार्ड बार बनी है।किसी इसलिए मतदाता इसका अवश्यक अवलोकन करले। त्रुटि होने पर सुधार भी करवाले। यदि प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत प्रकाशित नगर पंचायत / ग्राम पंचायत की निर्वाचक नामावली में नाम नही है तो नगर पंचायत / ग्राम पंचायत के निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने के लिए विधानसभा की निर्वाचक नामावली में नाम होना अनिवार्य है। अतः 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के ऐसे मतदाता जिन्होनें अपना नाम विधानसभा की निर्वाचक नामावली मे नाम दर्ज करा लिये है, वे आवश्यक दस्तावेज के साथ निर्धारित प्रारूप (क/क-1) में अंतिम तिथि के पूर्व दावा-आपत्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
श्रीमती अंकिता गर्ग ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत जिले के 09 नगर पंचायत बेरला, कुसमी, भिंभौरी, दाढ़ी, नवागढ़, साजा, थानखम्हरिया, देवकर, परपोड़ी के संबंधित नगर पंचायत कार्यालय में, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कार्यालय एवं तहसील कार्यालय में दावा आपत्तियां प्राप्त किये जायेंगे। जिले में 09 नगर पंचायत अंतर्गत कुल 135 वार्ड है। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय - प्ररूप क, ख एवं ग में प्राधिकृत कर्मचारी के समक्ष दावे-आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 23.10.2024 अपरान्ह 03.00 बजे तक निर्धारित है तथा। प्ररूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि दिनांक 04.11.2024 तक निर्धारित है।
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्ररूप क, ख एवं ग में प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण करने की अतिम तिथि दिनांक 29.10.2024 तक है एवं प्ररूप क-1 में व्याप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण करने की अंतिम तिथि दिनांक 08.11.2024 तक नर्धारित है। इसी प्रकार त्रिस्तरीय पंचायत प्ररूप क, ख एवं ग में प्राधिकृत कर्मचारी के समक्ष दावे-आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 29.10.2024 अपरान्ह 03.00 बजे तक निर्धारित है तथा प्ररूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष दावा-आपत्ति स्तुत करने की अंतिम तिथि दिनांक 08.11.2024 तक निर्धारित है। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्ररूप क, ख एवं ग में प्राप्त दावा-आपत्तियों के बराकरण करने की अतिम तिथि दिनांक 04.11.2024 तक है एवं प्ररूप क-1 में प्त दावा-आपत्तिओयों के निराकरण करने की अंतिम तिथि दिनांक 14.11.2024 तक निर्धारित है।
नगरीय निकाय प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण उपरांत निर्वाचक नामावली - का अंतिम प्रकाशन दिनांक 22.11.2024 को विहित स्थानों में किया जायेगा। पंचायत - प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण उपरांत निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन दिनांक 29.11.2024 को विहित स्थानों में किया जायेगा। आयोग द्वारा जारी फोटोयुक्त निर्वाचक नामवली की पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जाबो कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता रैली, मतदाताओं की बैठक, कोटवारों के द्वारा मुनादी, मतदाता अपील, मतदाता शपथ आदि के माध्यम से जन जागरूक किया जा रहा है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
भारतीय क्रिकेट स्टार सूर्यकुमार यादव ने छत्तीसगढ़ में वन संरक्षण के प्रयासों को सराहाअखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आतिशबाजी के साथ हुआ आगाजदेशभर से 2920 से अधिक खिलाड़ी ले रहे हिस्सा खिलाड़ियों के दलों ने किया आकर्षक मार्च पार्स्टरायपुर : राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एथलेटिक स्टेडियम कोटा में छत्तीसगढ़ की मेजबानी में आयोजित अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज पारंपरिक वेशभूषा एवं परिधानों के साथ विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने मार्च पार्स्ट से किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय वन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने अपने वर्चुअल शुभकामना संदेश में कहा कि वनों के संरक्षण में वनकर्मियों की अहम भूमिका होती है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में आंगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता के 94 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS) परियोजना अधिकारी के अनुसार, एक आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता और 93 सहायिका के पद रिक्त हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवारों से 30 अक्टूबर 2024 तक आवेदन मांगे गए हैं। महिलाएं निर्धारित आवेदन पत्र भरकर, इसे परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना, बैकुण्ठपुर के कार्यालय में कार्यालयीन समय के दौरान जमा कर सकती हैं। आवेदन केवल कार्यदिवसों पर स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 है, इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार कार्यालय के सूचना पटल पर जानकारी देख सकते हैं।