- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजपुर में जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम के अन्तर्गत जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत (ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक) विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 35 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य छात्र-छात्राओं में जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत के प्रति सम्मान, प्रेम, जागरूकता एवं उसके संस्कृति/परम्परा की जानकारी उपलब्ध करा कर अगली पीढ़ी को अपने समाज के प्रति आदर-भाव जागृत करना है।कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रमुख श्रीमती नीरा वर्मा के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला स्तरीय संयोजक श्री दिनेश कुमार एवं सह-संयोजक श्री इस्माइल लकड़ा के साथ श्री अमीर हसन अंसारी, श्री कृष्ण कुमार महिलाने, श्री साकेत कुमार यादव, सुश्री आरती देवागन, श्री नवलाल राम आदि ने अहम भूमिका निभाई। उत्कृष्ट प्रतिभागियों को आगामी दिनों में प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मधेश्वर नेचर कैम्प मयाली में कलेक्टर एवं एसपी ने तैयारियों का लिया जायजाजशपुर : जशपुर जिले में 21 अक्टूबर को आयोजित होने वाली सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक हेतु जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इसके लिए मंगलवार को कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मयाली स्थित मधेश्वर नेचर कैम्प में तैयारियों का जायजा लिया। जिसमें कलेक्टर ने प्राधिकरण की बैठक में आये अतिथियों के लिए बैठक को यादगार बनाने के लिये मधेश्वर पहाड़ एवं मयाली डैम के मनमोहक प्राकृतिक सौंदर्य के साथ पारम्परिक व्यंजनों के कलेवर के स्वादिष्ट खाने की व्यवस्था करने एवं पारम्परिक रीति रिवाजों से स्वागत करने को कहा।
कलेक्टर ने अतिथियों के लिए बैठक व्यवस्था, मंच एवं विभागीय प्रदर्शनी की व्यवस्था का अवलोकन करते हुए अतिथियों के नौकायन हेतु प्रयुक्त होने वाले नावों की उपयुक्त टेस्टिंग करने तथा राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के दल को डैम का निरीक्षण कर अवसर पर तैनात रखने को कहा। उन्होंने सभी अतिथियों के बैठक एवं खाने की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सभी स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने तथा सुरक्षा हेतु बैरिकेटिंग एवं सुरक्षा जांच करने को कहा।इस अवसर पर डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय, अपर कलेक्टर प्रवीण कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण से कुल 35 लाख 40 हजार से अधिक की राजस्व वसूलीअवैध रेत उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर कार्रवाई जारीमहासमुंद : जिले में खनिज विभाग द्वारा निविदा के माध्यम से 08 रेत खदानों का आबंटन किया गया था। जिसमें बरबसपुर रेत घाट तथा बड़गांव रेत घाट का संचालन मानसून अवधि के पूर्व किया जा रहा था। पर्यावरण विभाग के गाईड लाईन के अनुसार मानसून अवधि के पश्चात् दिनांक 16 अक्टूबर से 04 अन्य रेत खदान क्रमशः लाफिनखुर्द, लामीसरार, मुडियाडीह, बल्दीडीह का संचालन किया जाएगा। ग्राम मुरकी में आबंटित रेत खदान पर्यावरण सम्मति हेतु प्रक्रिया धीन है। रेत भंडारण हेतु ग्राम बरबसपुर 04 भंडारण अनुज्ञप्ति एवं ग्राम बिरकोनी 05 भंडारण अनुज्ञप्ति स्वीकृत किया गया है। महासमुंद जिले में कुल 17 अस्थायी भंडारण अनुज्ञा स्वीकृत किया गया है।
खनिज अधिकारी श्री सनत साहू ने बताया कि खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अवैध खनिज अवैध उत्खनन के कुल 07 प्रकरणों में कुल राशि 10 लाख 26 हजार 500 रुपए एवं अवैध परिवहन के कुल 85 प्रकरणों में कुल राशि 14 लाख 85 हजार 486 रुपए तथा अवैध भंडारण के कुल 14 प्रकरणों में 10 लाख 28 हजार 250 अर्थदण्ड राशि वसूल की गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह सितम्बर तक अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण से कुल राशि 35 लाख 40 हजार 236 रुपए राजस्व की वसूली की गई है। ग्राम बिरकोनी में श्री दामोदर चंद्राकर स्वीकृत भंडारण अनुज्ञप्ति को छ०ग० खनिज नियम 2009 (परिवहन, उत्खनन एवं भंडारण) के तहत नियमों के उल्लंघन पर निरस्त किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के दिए निर्देशमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में जिले के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए लाभान्वित करना है। उन्होंने संबंधित विभाग को आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कहा। आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 39 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
जन चौपाल में महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत लाफिनकला की श्रीमती तीजिया बाई साहू ने शौचालय निर्माण हेतु, बिरकोनी के भोजराम निषाद ने शासकीय घास भूमि पर कृषि कार्य हेतु रास्ता देने के लिए आवेदन सौंपे। इसी प्रकार बागबाहरा कमरौद के छबिलाल पटेल ने प्रधान किसान सम्मान निधि की राशि प्रदाय करने, तिलाईदादर के राजेन्द्र साहू ने नवीन राशन कार्ड बनाने तथा पिथौरा दलालखार से दुर्जन गोड़ ने लंबित प्रकरण की सुनवाई हेतु आवेदन सौंपे। इसके साथ ही जनदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना, आर्थिक सहायता, राशन कार्ड सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाने जैसे आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा जिला महासमुंद के सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं के लिए गोवर्धन पूजा 01 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किए गए थे। जिसे परिवर्तित करते हुए देवउठनी एकादशी (तुलसी पूजा) के अवसर पर मंगलवार 12 नवम्बर 2024 को स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं। उपरोक्त स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय और उपकोषालय पर लागू नहीं होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : ग्राम पंचायत सिलौटा जनपद प्रतापपुर में आयोजित सीएम कार्यक्रम में श्री विष्णु देव साय माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतगर्त निलेश्वरी को बीमा का लाभ प्रदान करते हुए चेक वितरण कर आर्थिक सहायता प्रदान किया गया। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत गोविंदपुर में जर्मनिया दीदी शिव आजीविका समूह से जुड़ी हुई थी एवं एनआरएलएम (बिहान) के एफएलसीआरपी द्वारा जर्मनिया दीदी को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक गोविंदपुर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना कराया गया था। जर्मनिया दीदी की मृत्यु उपरांत उनकी बेटी निलेश्वरी को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2.00 लाख का चेक प्रदान किया गया। जिससे उसके परिवार की आर्थिक स्थिति में बहुत मददगार साबित हुआ। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
झाड़-फूंक, बैंगा, या झोलाछाप चिकित्सकों के चक्कर में न पड़ेंबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिले के विकासखंड साजा में सर्पदंश से दो भाइयों की मृत्यु पर गहरी चिंता व्यक्त की है। इस गंभीर घटना के बाद उन्होंने जिले वासियों से अपील की है कि सर्पदंश जैसी घटनाओं में त्वरित और सही कदम उठाने की आवश्यकता होती है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सर्पदंश की स्थिति में तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर उपचार कराना चाहिए। उन्होंने लोगों को सचेत किया कि वे झाड़-फूंक, बैंगा, या झोलाछाप चिकित्सकों के चक्कर में न पड़ें, क्योंकि ये अंधविश्वास जानलेवा साबित हो सकते हैं।सही और वैज्ञानिक उपचार ही सर्पदंश के मामलों में जीवन बचा सकता है। इसके साथ ही, उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य कर्मी हमेशा उपलब्ध रहें। उन्होंने सुनिश्चित करने को कहा कि ऐसी आकस्मिक परिस्थितियों में लोग आसानी से और समय पर इलाज प्राप्त कर सकें।कलेक्टर ने इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व पर जोर दिया और जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी आपात स्थिति में जल्द से जल्द चिकित्सकीय सहायता लें और अंधविश्वास से दूर रहें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्व सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की और उनकी गतिविधियों का जायजा लिया।बेमेतरा : केंद्रीय नोडल अधिकारी श्री पंकज कुमार (आईआरएस) ने आज “जल शक्ति अभियान: कैच द रेन-2024” के तहत जिले में चल रहे भू-जल संवर्धन के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन और भू-जल स्तर बढ़ाने के लिए किए जा रहे उपायों का मूल्यांकन किया और इन कार्यों की जमीनी हकीकत से रूबरू हुए। निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने ग्राम बहेरा और बेतर में वृक्षारोपण के प्रयासों का अवलोकन किया। उन्होंने इस कार्य की सराहना करते हुए वृक्षों की सुरक्षा और उचित देखरेख पर जोर दिया।इसके बाद, उन्होंने ग्राम बनियाडीह में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। सरोवर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जल संचयन की प्रभावशीलता और ग्रामीणों के योगदान की प्रशंसा की। श्री कुमार ने ग्राम बनियाडीह की य उन्होंने महिलाओं को बाड़ी में सब्जियों के साथ आलू और हल्दी जैसी फसलों की खेती करने की सलाह दी, जिससे स्थानीय स्तर पर आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके। साथ ही, उन्होंने ग्रामीणों को पौधों की सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया ताकि वृक्षारोपण के प्रयास सफल हों।
इसके बाद, नोडल अधिकारी ग्राम समुन्दवारा पहुंचे, जहां उन्होंने चेक डेम का निरीक्षण किया। उन्होंने मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए बंभनी गांव में गली प्लग जैसे उपायों की आवश्यकता पर जोर दिया। इन परियोजनाओं के माध्यम से मिट्टी और जल संरक्षण के बेहतर परिणाम सामने आएंगे।समस्याओं को सुना। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में पानी की आपूर्ति की जानकारी भी ली। ग्राम बहेरा की निवासी रोहिणी साहू ने उन्हें बताया कि सुबह 6 बजे और शाम 4 बजे दो-दो घंटे पानी की आपूर्ति की जाती है। नोडल अधिकारी ने अन्य ग्रामीणों से भी पानी की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की और फिर पिपरभट्ठा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने घर-घर जाकर जल आपूर्ति की स्थिति का निरीक्षण किया।
इस दौरान श्री पंकज कुमार ने संबंधित जिला अधिकारियों और समुदायों के साथ चर्चा कर विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति और उनकी प्रभावशीलता का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को इन योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए ताकि जल संरक्षण और भू-जल संवर्धन के लक्ष्य समय पर पूरे हो सकें। इस निरीक्षण के अवसर पर केंद्रीय भू-जल बोर्ड, रायपुर के डॉ. रजनी कांत शर्मा, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री चन्द्रशेखर शिवहरे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री जे.पी. गोड़ समेत कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने पुष्पगुच्छ से किया स्वागत, बड़ी संख्या में सदस्यता अभियान चलाने की अपीलकोरिया : जिले में रेडक्रॉस सोसायटी की साधारण सभा की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में की गई। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें कलेक्टर की अध्यक्षता में 2024-27 के लिए राज्य प्रबंधन समिति का गठन किया गया। इस बैठक में जिले के पैटर्न, वाइस पैटर्न और अजीवन सदस्यों की उपस्थिति रही।
बैठक में सर्वसम्मति से चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, कोषाध्यक्ष, सदस्य एवं चाटर्ड एकाउंटेड चुने गए। श्री महेन्द्र वैध को चेयरमैन, श्रीमती गीता राजवाड़े वाइस चेयरमैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता को कोषाध्यक्ष व चाटर्ड एकाउंट के रूप में श्री प्रशांत गुप्ता को सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने चुने जाने की सहमति दी। प्रबंध समिति का चयन तीन वर्षों के लिए किया गया है।इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सभी निर्वाचित/मनोनीत प्रतिनिधियों व सदस्यों को फूल माला देकर शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि अब जिले से अधिक संख्या में सदस्य बनाएं ताकि इस रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकें। सदस्यता अभियान के अंतर्गत पैटर्न, वाइस पैटर्न और अजीवन सदस्य बनाए गए।
इनके अलावा श्री हिमांशु अवस्थी, श्री शैलेष शिवहरे, श्री आशीष बड़ेरिया, डॉ गौरवकान्त बड़ेरिया, श्री बसन्त राय, श्री ओम प्रकाश वर्मा, श्री कमलेश गुप्ता, श्री सुधीर अग्रवाल, शैलेन्द्र शर्मा को सदस्य बनाए गए हैं। बैठक में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल, श्री अशोक गुप्ता, श्री दिलीप गुप्ता, श्री जय जायसवाल, श्री कमलेश शर्मा प्रवीण कुमार पांडेय, अवधेश प्रताप सिंह, रविकांत गुप्ता, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशान्त सिंह, सिविल सर्जन डॉ आयुष जायसवाल सहित विभिन्न अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आय, जाति व निवास प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया मिशन मोड पर करें-कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठीस्वास्थ्य केन्द्रों, छात्रावासों का अधिकारी करें नियमित निरीक्षणधान खरीदी: केन्द्रवार आवश्यक तैयारी करने के निर्देशकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए हैं।
विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र बनाने भटकना न पड़े
बैठक में आय, जाति एवं निवास प्रमाण-पत्रों के विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को आय, जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र, मिशन मोड में बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रमाण-पत्र बनाने में आ रही कठिनाइयों को समन्वय के साथ निराकरण करने के निर्देश भी दिए हैं।
छात्रावासों, स्वास्थ्य व आंगनवाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें, प्रतिवेदन भी दें
कलेक्टर ने जिले के सभी छात्रावासों, अस्पताल, स्कूलों, स्वास्थ्य व आंगनवाड़ी केंद्रों के नियमित निरीक्षण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि निरीक्षण के दौरान प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करें ताकि समस्या का निराकरण समय पर किया जा सके।
सड़कों पर मवेशी न बैठे, पशुओं के गले मे रेडियम बेल्ट लगाएं
पशु विभाग के अधिकारियों को राज्य मार्ग व राष्ट्रीय राजमार्ग, चौक-चौराहे पर बैठने वाले मवेशियों के गले मे रेडियम बेल्ट लगाने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग, जनपद पंचायत व नगरीय निकाय के अधिकारियों को भी सड़को से आवारा व घुमन्तू मवेशियों को हटाने के निर्देश भी दिए हैं।
अनुकम्पा प्रकरण को करें निराकरण, अनाधिकृत अनुपस्थित कर्मी पर होगी कार्यवाही
जिले के विभिन्न विभागों में अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बंध में विभागवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने उच्च प्राथमिकता के साथ लंबित अनुकम्पा प्रकरण को निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की और किए गए प्रयास के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने ऐसे अनाधिकृत कर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।
आगामी माह से धान खरीदी की संभावना
आगामी माह से धान खरीदी होने की संभावना को देखते हुए कलेक्टर ने धान खरीदी के सम्बंध में आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसानों के नाम, रकबा, बी-वन, खसरा, आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर व गिरदावरी के सम्बंध में अभी से दूरूस्त करने के निर्देश दिए हैं। संबंधित विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विगत वर्ष 22 धान उपार्जन केन्द्र के, 30650.423 हेक्टेयर रकबा में धान बोये गये थे, वही 22 हजार 347 किसानों ने पंजीकृत कराए थे, जिनमें से 19 हजार 654 किसानों ने धान बेचे थे। इस खरीफ वर्ष में 441 नये पंजीकृत किसान है। इस तरह कुल पंजीकृत किसानों की संख्या 22 हजार 788 है।
लंबित प्रकरणों का त्वरित गति से करें निराकरण
महिला एवं बाल विकास विभाग के समीक्षा के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने नए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जमीन चिन्हित करने व जीर्ण भवनो को विखंडन करने तथा जीर्ण भवनों में आंगनबाड़ी नहीं संचालित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने राजस्व अधिकारियों से बंटवारा, नामांतरण, फौती सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की जानकरी ली। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का जल्द निपटारा करने और हाई कोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। आज जनदर्शन में 54 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से परीक्षण कर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकित सोम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में आगामी दिनों में नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन होना है, इस संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा रही है। नगरपालिका परिषद कार्यालय बलरामपुर में परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्डों का वार्डवार निर्वाचक नामावली तैयार कर आमलोंगों के अवलोकन के लिए रखा गया है। निर्वाचक नामावली 01 जनवरी 2024 के आधार पर तैयार की गई है।उक्त निर्वाचक नामावली में किसी नाम को सम्मिलित किये जाने या किसी प्रविष्टि को संशोधित करने के संबंध में किसी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वह अपना दावा निर्धारित प्रारूप में 16 से 23 अक्टूबर 2024 दोपहर 03 बजे तक अपना दावा-आपत्ति कार्यालय रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी बलरामपुर, कार्यालय सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसील कार्यालय बलरामपुर तथा नगरपालिका परिषद बलरामपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्रस्तुत दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार नालसा लीगल सर्विस मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल एवं नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के प्रयोजन से व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाना है। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत वर्मन के द्वारा सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि आमजनों को नालसा लीगल सर्विस मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल एवं नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी प्रदान करने के लिए उपयुक्त स्थल का चयन कर टेम्पलेट लगाने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही उन्होंने आमजनों को मुफ्त कानूनी सहायता के लिए जारी टोल फ्री नम्बर 15100 का व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करने को कहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने मंगलवार को जनपद पंचायत सोनहत का आकस्मिक दौरा किया और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनहितकारी कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। कलेक्टर के साथ जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर त्रिपाठी ने सोनहत के स्वामी आत्मानंद विद्यालय परिसर में खेल मैदान का समतलीकरण और नाली निर्माण का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने मिशन अमृत सरोवर के अंतर्गत निर्मित नर्सरी तालाब का निरीक्षण किया और इसे मॉडल अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने हेतु सौंदर्यीकरण के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर ने एकलव्य बालक छात्रावास का भी दौरा किया, जहां साफ-सफाई और सीपेज की समस्याओं के निवारण के निर्देश दिए गए। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत रजौली में जल जीवन मिशन का कार्य देखा और ग्रामीणों से संवाद किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी विजय को शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने संयुक्त विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों की पढ़ाई की गुणवत्ता की जांच की और अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, प्रायोगिक परीक्षा के लंबित परिणामों को जल्द जारी करने पर भी जोर दिया। इस दौरे में सोनहत एसडीएम श्री राकेश साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आकाश पोद्दार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : रेवेन्द्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया, बेमेतरा में गोंद उत्पादन तकनीकी पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डॉ. संदीप भंडारकर ने विद्यार्थियों को गोंद तथा उसके महत्व के बारे में बताया। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के प्राकृतिक रॉल एवं गोंद का संग्रहण, प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन पर नेटवर्क परियोजना की प्रोजेक्ट इंचार्ज डॉ. प्रतिभा कटियार ने गोंद के बारे में बताते हुए कैसे गोंद को हार्वेस्ट करके, सुरक्षित तथा प्रसंस्करण करके इसके महत्व तथा बायोपॉलीमर के मांग में बढ़ोत्तरी को बताया।जंगली पौधे से वहां रहने वाले लोगों के आय को बढ़ाने के लिए रेजीन तथा गोंद की महत्ता और बाजार में इसके उप-उत्पाद के उपयोग मांग तथा महत्ता को बताया। तत्पश्चात डॉ. पी.एस. पिसलकर ने कृषि उत्पादों के पोस्ट हार्वेस्ट तकनीक के बारे में बताया। कार्यक्रम में डॉ. मनेन्द्र कुमार ने डेमोस्ट्रेशन के द्वारा गोंद कैसे निकालते हैं बताया तथा डॉ. नूतन सिंह ने पौधों से गोंद निकालने के विभिन्न यांत्रिक विधियों के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में डॉ. टी.डी. साहू, डॉ. यू. के. धु्रव, डॉ. असित कुमार, श्रीमती कुंती बंजारे, डॉ. हेमलता निराला, डॉ. साक्षी बजाज, डॉ. सरिता शर्मा, श्रीमती सुनिता सिंह, महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी गण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया के निर्देशन में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी.पी.शर्मा के नेतृत्व में मिशन शक्ति के तहत् ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ योजना अंतर्गत जिला कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, बेमेतरा में प्राचार्य एवं परियोजना अधिकारी, लाईव्लीहुड कॉलेज, चोरभटटी रोशनलाल वर्मा द्वारा महिला एवं बालिकाओं को शासन द्वारा संचालित कौशल उन्नयन के विभिन्न ट्रेडो पर निःशुल्क प्रशिक्षण दिये जाने, प्रशिक्षण अवधि, हितग्राहियों को लाभ के अवसर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इसी तारतम्य में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ कार्यक्रम अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया द्वारा मिशन शक्ति के तहत् महिला एवं किशोरियों को तकनीक रूप से सुदृढ़ीकरण हेतु कौशल उन्नयन विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न ट्रेड के बारे में संक्षिप्त में जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के विभागीय योजनाओं जैसे-सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, महतारी वंदन योजना, किशोर (बालकों) के लिए पीपीएफ खाता खुलवाने संबंधी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त कार्यशाला में कौशल उन्नयन के 87 हितग्राही उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत कन्या छात्रावास, स्कूल, हॉस्पिटल एवं निर्माणाधीन आदिवासी छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कन्या छात्रावास में छात्राओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं और जरूरतों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने छात्राओं के लिए भोजन, पानी और स्वच्छता की स्थिति की समीक्षा की। छात्राओं से पढ़ाई और अन्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। स्कूल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति और कक्षाओं का अवलोकन किया। स्कूल में शिक्षा के स्तर और अन्य गतिविधियों को पाठ्यक्रम में शामिल करने के निर्देश दिए।
इसी तरह उन्होंने 100 बिस्तर अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया। जहां चिकित्सा सुविधाओं और दवाओं की उपलब्धता की जांच की। डॉक्टरों और स्टाफ से रोगियों के इलाज और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। निर्माणाधीन आदिवासी हॉस्टल के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ठेकेदार और अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने सरायपाली गौरव पथ के निर्माण कार्य का जायजा लिया।उन्होंने निर्माण की धीमी प्रक्रिया पर नाराजगी जताते हुए समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी तरह की कमी को तत्काल दूर किया जाए और नियमित निगरानी रखी जाए ताकि सुविधाओं में सुधार हो सके और बेहतर सेवाएं मिलें। इस दौरान एसडीएम सरायपाली सुश्री नम्रता चौबे, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, तहसीलदार श्रीधर पंडा एवं संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने 15 अक्टूबर को उल्लास- नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले में सफल क्रियान्वयन के संबंध में बैठक लेकर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों को सौंपे गए दायित्वों की जानकारी भी प्राप्त की। कलेक्टर ने उक्त कार्यक्रम को प्राथमिकता से लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करने के निर्देश दिए। कलेक्टरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि इसका उद्देश्य 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के असाक्षरों को पढ़ना, लिखना एवं गणित में दक्ष करना है। इस दौरान उन्होंने इसके अंतर्गत सम्मिलित किए गए बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल विकास, बुनियादी शिक्षा तथा सतत शिक्षा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 में प्रमुखता से शामिल किए गए प्रौढ़ शिक्षा एवं जीवन पर्यन्त शिक्षा, देशव्यापी परीक्षा, वर्ष 2030 तक शत-प्रतिशत लोगों को साक्षर बनाने का लक्ष्य तथा जिले के असाक्षरों को साक्षर किए जाने के संबंध में जानकारी दी। बैठक में राज्य शासन द्वारा निर्धारित किए गए अंतरर्विभागीय समन्वय के संबंध में भी जानकारी साझा की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के अंतर्गत सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षाओं (KASL23) का आयोजन दिनांक 20 अक्टूबर 2024 (रविवार) को दो पालियों में किया जाना था, जिसे अपरिहार्य कारणवश स्थगित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारतीय स्टेट बैंक शाखा रामानुजगंज एवं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ’’बिहान’’ के सयुंक्त तत्वाधान में विकासखण्ड रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत चिनिया में स्टेट बैंक रामानुजगंज के सेवा क्षेत्र में आने वाले ग्रामों चिनियां, शिवपुर, छत्तरपुर, इन्द्रपुर, कमलपुर, चाकी एवं लावा महिलाएं जो बिहान से जुड़ी हुई है। उनके बीच वितिय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें स्टेट बैंक रामानुजगंज के शाखा प्रबंधक श्री दिलीप कुमार झा द्वारा एनआरएलएम बिहान के प्रकरणों का एक सप्ताह के समय-सीमा के शत-प्रतिशत स्वीकृति एवं वितरण सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही वित्तीय साक्षरता शिविर के तहत् नये समूहों का तत्काल खाता खोलने, व्यक्तिगत खाता खोलने हेतु जीरो बैलेंस पर खाता खोलने (अनिवार्य है) कहा गया।
साथ ही उन्होंने सदस्यों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना/प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत् बीमा करते हुये सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु विशेष पहल तथा साइबर क्राइम से जुड़े विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित बिहान की की महिला सदस्यों से कहा कि किसी अनजान व्यक्ति को अपना खाता व आधार नंबर नहीं दें। साथ ही किसी प्रकार के ओटीपी नंबर किसी अनजान व्यक्ति को ना देने की सलाह दी गई।साथ ही उन्होंने बैंक लिंकेज के आलावा जो व्यक्ति अपना खुद का कोई व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो इसे मुद्रा लोन के तहत् 01 लाख तक लोन देने की बात कही गयी। आज के वितिय साक्षरता शिविर में स्टेट बैंक रामानुजगंज के शाखा प्रबंधक श्री दिलीप कुमार झा, फिल्ड आफिसर श्री रामाकांत दुबे एवं सपोर्टिंग स्टाफ सुनील गुप्ता एवं एनआरएलएम बिहान रामचंद्रपुर से बीपीएम, क्षेत्रीय समन्वयक, पीआरपी एवं एफएल सीआरपी व अन्य कैडर उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वाले 15 अधिकारी सम्मानितकोरिया : जिले में रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यता अभियान में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 15 अधिकारियों को आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत पैटर्न, वाइस पैटर्न और अजीवन सदस्य बनाए गए, जो जिले के जरूरतमंद तबकों तक मदद पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, ष्छोटे-छोटे सहयोग से समाज के कमजोर वर्गों को बड़ी सहायता मिलती है। रेडक्रॉस सोसायटी का यह अभियान इसी उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।ष् जानकारी के अनुसार इस सदस्यता अभियान के तहत 25 हजार रुपये के 6 पैटर्न सदस्य, 12,500 रुपये के 29 वाइस पैटर्न सदस्य और 1,000 रुपये के 60 अजीवन सदस्य बनाए गए हैं।
रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से 16 अक्टूबर को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कलेक्टर की अध्यक्षता में 2024-27 के लिए राज्य प्रबंधन समिति का गठन किया जाएगा। इस बैठक में जिले के सभी पैटर्न, वाइस पैटर्न और अजीवन सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। यह बैठक स्वास्थ्य और सेवा कार्यों के बेहतर प्रबंधन के लिए मील का पत्थर साबित होने की उम्मीद है। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थेे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज यहां मंत्रालय महानदी भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में बिहार के वन एवं सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के वन मंत्री श्री केदार कश्यप भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने डॉ. प्रेम कुमार का छत्तीसगढ़ में हार्दिक स्वागत किया। डॉ. प्रेम कुमार आज से राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले 27 वें अखिल भारतीय वन खेलकूद महोत्सव के शुभारंभ समारोह में शामिल होने रायपुर आए हैं। वे छत्तीसगढ़ की लघु वनोपज खरीदी व्यवस्था और धान उपार्जन व्यवस्था का भी जायजा लेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सभी जिला कलेक्टरों को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने के निर्देशरायपुर : त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम/उप निर्वाचन 2024-25 हेतु निर्वाचक नामावली तैयार एवं पुनरीक्षण किये जाने का कार्यक्रम प्रक्रियाधीन है। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने सभी जिला के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचक नामावली कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने कहा है, जिससे शुद्ध एवं त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली तैयार की जा सके।उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों हेतु प्रारंभिक निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 16 अक्टूबर 2024 एवं त्रिस्तरीय पंचायत हेतु प्रारंभिक निर्वाचक नामावली प्रकाशन 24 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचक नामावली के प्रचार-प्रसार के साथ ही 16 अक्टूबर को अपने-अपने जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मीडिया के माध्यम से निर्वाचन से जुड़ी जानकारी देने कहा है।
निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रारंभिक प्रकाशन हेतु चिन्हांकित विविध स्थानों की जानकारी, दावें एवं आपत्तियों को प्राप्त करने हेतु निर्धारित स्थलों की पंचायतवार, निकायवार एवं वार्डवार कुल संख्या की विस्तृत जानकारी देने कहा है। इसी तरह दावें एवं आपत्तियों को प्राप्त करने तथा उनका निराकरण करने हेतु निर्धारित तिथियां, निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के संबंध में जानकारी तथा पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जिले द्वारा ‘जाबो’ अंतर्गत किये गये जागरूकता संबंधी कार्य सहित निर्वाचन संबंधी आवश्यक विषय पर जानकारी मीडिया को देने कहा है। जिससे मीडिया के माध्यम से निर्वाचन संबंधी जानकारियां लोगो तक पहुंच सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को समय-सीमा में कार्यवाही करने के दिए निर्देशरायपुर : राज्य में स्थानीय नगरीय निकाय के निर्वाचन हेतु 16 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने राज्य के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली तैयार किए जाने हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार सभी कार्यवाही सुनिश्चित करें। राज्य के 167 नगरीय निकायों में निर्वाचन होना है। आयोग द्वारा सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाता सूची शुद्ध एवं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने तथा 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। इस संदर्भ में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में 16 अक्टूबर 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। यह सूची नगरीय निकायों के चुनाव के लिए बनाई जा रही है, जिसमें सभी पात्र मतदाताओं के नाम शामिल होंगे।
प्रारंभिक प्रकाशन के बाद सुधार का अवसर प्रारंभिक मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद, मतदाता अपने नाम की जांच कर सकेंगे। यदि किसी मतदाता का नाम सूची में नहीं है या उसमें किसी प्रकार की त्रुटि है, तो वे इसकी शिकायत कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने इसके लिए एक विशेष प्रक्रिया निर्धारित की है, जिसके तहत मतदाता सुधार, नाम जुड़वाने या हटाने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
आयोग द्वारा पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करना एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचक नामवली उपलब्ध कराना बुधवार 16 अक्टूबर 2024 तक, दावा/आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख व समय बुधवार 23 अक्टूबर 2024 को दोपहर 3 बजे तक, दावा/आपत्तियों का निपटारे की अंतिम तारीख मंगलवार 29 अक्टूबर 2024 तक, प्ररूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि सोमवार 04 नवम्बर 2024 तक तथा प्ररूपः क-1 में प्राप्त दावा का निराक़रण करने की अंतिम तिथि शुक्रवार 08 नवम्बर 2024 तक निर्धारित की गई है।
इसी तरह दावे/आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तारीख निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर तथा परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में करना बुधवार 13 नवम्बर 2024 तक, चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा पी. डी.एफ. मुद्रण हेतु जिला कार्यालयं को सौंपना शनिवार 16 नवम्बर 2024 तक, अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्र करना मंगलवार 19 नवम्बर 2024 तक निर्धारित किया गया है तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन शुक्रवार 22 नवम्बर 2024 को किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में होंगी शामिलरायपुर : छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त बनाने के उद्देश्य से 16 अक्टूबर को राज्य स्तरीय कंसलटेशन कार्यशाला का आयोजन राजधानी रायपुर के स्थानीय होटल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े होंगी। कार्यशाला महिला एवं बाल विकास विभाग और यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के सहयोग से आयोजित की जा रही है। कार्यशाला सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जिसमें विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।उल्लेखनीय है कि बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा 10 मार्च 2024 को की गई थी, जिसका उद्देश्य बाल विवाह की सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करना है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को एक समन्वित रणनीति भेजी गई है। कंसलटेशन कार्यशाला का उद्देश्य विभागों के बीच परस्पर समन्वय बढ़ाना और बाल विवाह की रोकथाम के लिए प्रयासों को मजबूत करना है।सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने दो अधिकारियों को इस कार्यक्रम के लिए नामांकित करें और उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करें। यह कार्यशाला छत्तीसगढ़ में बाल विवाह के उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समाज को जागरूक करने और बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग एवं विस्तार शिक्षण संस्थान गुवाहाटी, असम के सहयोग से मंगलवार को कृषि विकास किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर महासमुंद के संयुक्त तत्वाधान में कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर महासमुंद में महिला किसान दिवस मनाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य "कृषि में बदलाव लाने में महिला उद्यमियों की भूमिका" विषय पर चर्चा किया गया। साथ ही जिले के महिला कृषकों, उद्यमियों को सम्मानित भी किया गया।जिले के उद्यमी महिला कृषको जो साग-सब्जी उत्पादन, बागवानी कार्य, दलहन तिलहन फसलों के उत्पादन एवं कृषक उत्पादन संगठन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले महिला कृषकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप संचालक कृषि श्री एफ.आर. कश्यप द्वारा महिला कृषकों को धान के बदले दलहन, तिलहन मक्का एवं रागी की फसल लगाने प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग से डॉ. परमजीत सिंह कंवर, सहायक संचालक कृषि, सुश्री गणेश्वरी बंजारे, अनुविभागीय कृषि अधिकारी महासमुंद, श्री कुणाल चंद्राकर विषय वस्तु विशेषज्ञ, डॉ रविश केशरी विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि विज्ञान केन्द्र महासमुंद, श्री मनोज पटेल कृषि विकास अधिकारी, श्री अभिषेक शर्मा एवं कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी, कर्मचारी एवं महिला किसान उपस्थित थे।