- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समय सीमा की बैठक हुई संपन्नसूरजपुर : आज समय सीमा की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में रखी गई थी। जिसमें कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जिले में संचालित सभी योजनाओं की विभागवार जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवानी जायसवाल, सर्व एसडीएम सहित अन्य संबंधित जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर ने जिले में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित विभागों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए जिले में सभी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिले के आकांक्षी विकासखंड प्रतापपुर में नीति आयोग अंतर्गत सामाजिक आर्थिक विकास हेतु क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के लक्ष्यों को लेकर उनकी प्रगति पर चर्चा की। बैठक में जिले में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति तथा उल्लास कार्यक्रम के तहत साक्षरता कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली।
नगरीय निकायों के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए उन्होंने नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने इस योजना अंतर्गत जारी राशि के दुरुपयोग होने के मामलों को लेकर जानकारी प्राप्त की और सभी अधिकारियों को समय सीमा में निर्माण कार्य पूरे करवाने पर ही राशि जारी करने के निर्देश दिए।इसके अलावा उन्होंने सॉइल हेल्थ कार्ड, राशन कार्ड और ई केवाईसी,जल जीवन मिशन, जल शक्ति अभियान, पेंशन प्रकरणों, सुरक्षित मातृत्व अभियान, चिरायु योजना, राशन कार्ड निर्माण की स्थिति, स्वच्छा ग्राहियों का शत प्रतिशत ई श्रम पंजीयन का, विश्वकर्मा योजना का जायजा लिया। उन्होंने आंगनबाड़ी की स्थिति, बच्चों में कुपोषण की स्थिति, विकलांगों का यू डी आई डी कार्ड बनाने का जायजा लेते हुए ग्राम पंचायत वाइस विकलांगता प्रमाण पत्र शतप्रतिशत बनवाने, केसीसी कार्ड, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं अद्यतन करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लंबित पेंशन प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश किए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला प्रशासन द्वारा पंडो जनजाति के मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने व शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत भवनों में निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप 18 दिसम्बर 2024 तक युद्धस्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो परिवारों को उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं एवं शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने की स्थिति हेतु सभी पढ़ी जनजाति निवासरत ग्रामों का संर्वे कराया गया है।सर्वे अनुसार परिवार व सदस्य-वार जानकारी संबन्धित विभागों की आवश्यक कार्यवाही हेतु उपलब्ध कराया गया है। विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो परिवारों को मूलभूत गोजनाओं से शत-प्रतिशत संतृप्ति किए जाने के उद्देश्य सेे संपूर्णता अभियान अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन कर लाभान्वित करने हेतु रोस्टर अनुसार शिविर स्थल एवं तिथि निर्धारण कर किया जाता है। सर्व संबन्धित विभाग के जिला अधिकारी अपने जिम्मेदार मैदानी अगले की उपस्थिति निर्धारित तिमियों में सुनिश्चित करते हुए सर्वे की व्यक्तिधार अद्यतन जानकारी परियोजना प्रशासक, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना सूरजपुर को उपलब्ध कराएंगे।
विशेष शिविर के आयोजन हेतु संबन्धित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नोडल अधिकारी एवं मण्डल संयोजक आदिवासी विकास सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गये हैं। नोडल अधिकारी रोस्टर अनुसार ग्रामों में विशेष शिविर का आयोजन पश्चात प्रतिवेदन निर्धारित प्रारूप में परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना सूरजपुर को उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता के तहत पहला ही दिन स्थानीय साप्ताहिक बाजार परिसर की साफ सफाई करते हुए बाजार परिसर से प्लास्टिक कचरे का संग्रहण किया गया। इस अवसर कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने कहा की स्वच्छता हमारे स्वभाव और संस्कार का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए।अपने दैनिक जीवन सहित हमें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में स्वच्छता को अपनाते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने स्वयंसेवकों से सिंगल यूज प्लास्टिक सहित संपूर्ण स्वच्छता ही सेवा अभियान के विषय में लोगों को जागरूक करते हुए इस स्वच्छता अभियान से जन समुदाय को ज्यादा से ज्यादा जोड़ते हुए इसे सफल बनाने में सक्रिय योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में रासेयो स्वयंसेवक कुमारी राखी, सुषमा, गीता, कौशल्या, पार्वती, मुकेश, सरिता, माया, चंपा, चवन्ति, सीता, सुमेधा, खुशबू सहित अन्य स्वयंसेवक सक्रिय रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर सिंगल बटन दबाकर जारी किए जिले में 72.07 करोड़ रुपएसूरजपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) अंतर्गत केंद्र सरकार से वित्त वर्ष 2024- 25 में राज्य को वृहद पैमाने पर 8,46,931 नए आवास बनाने का लक्ष्य प्राप्त है। इस तारतम्य में जिला सूरजपुर को 27839 मकान बनाने का लक्ष्य प्राप्त है। कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देश एवम् सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में राज्य से लक्ष्य प्राप्त होते ही, इनके पंजीयन, टैगिंग तथा स्वीकृति का कार्य निरंतर जारी है।19546 आवासों की स्वीकृति का कार्य पूर्ण हो चूका है, इसमें से 18018 हितग्राहियों के खातों में 40,000-40,000 की दर से राशि आज हस्तांतरित हो गई है। इसकी मैसेज भी हितग्राही के मोबाइल पर आ रही है, इसके अतिरिक्त पासबुक की एंट्री कराकर राशि आने का स्टेटस पता कर सकते है। इसमें जनपद पंचायत भैयाथान में 4229, ओड़गी में 4171, प्रतापपुर में 106, प्रेमनगर में 3175, रामानुजनगर में 1183 तथा सूरजपुर में 5154 के खातों में राशि गई है।लक्ष्य के विरुद्ध शेष बचे हितग्राहियों के स्वीकृति तथा राशि जारी करने का कार्य अनवरत जारी है। सभी हितग्राही से अपील है कि जिनके खातों में राशि गई है वे अपने सेक्टर के तकनीकी सहायक से समन्वय कर जहां पर टैगिंग कराई है वहीं पर लेआउट का कार्य तथा आवश्यकतानुसार सामग्री क्रय कर लें। जैसे ही आप प्रथम किस्त का काम पूर्ण करेंगे तत्काल अगली किस्त 60,000 प्रदाय कर दी जाएगी। किसी के बहकावे में आकर राशि दूसरो को या अन्य कार्यों में खर्च ना करें, इस राशि से आपको केवल आवास का कार्य ही कराना है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनप्रतिनिधि, विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक किया अवलोकननई योजनाओं और विकसित भारत की संकल्पना पर आधारित रही प्रदर्शनीबलरामपुर : शासकीय नवीन महाविद्यालय बलरामपुर में आज ‘‘विकसित भारत: मोदी जी की संकल्पना’’ थीम पर आधारित एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनके योगदान की झलकियां प्रदर्शित की गई। जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं तथा मीडिया प्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी का उत्साहपूर्वक अवलोकन किया। इस अवसर पर छात्रों को करियर में आगे बढ़ने के लिए कैरियर गाइडेंस भी प्रदान किया गया। प्रदर्शनी प्रधानमंत्री के विभिन्न नीतियों और उपलब्धियों को दर्शाते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर केन्द्रित रही। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने केक काटकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी।
प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात् गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा की जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए एक दिवसीय प्रदर्शनी में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन और योगदान को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि आज उनका जन्मदिन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल में देश को उन्नति ओर लेकर चल रहे हैं। उन्होंने विकसित भारत की परिकल्पना को पूरा करने के उद्देश्य से समाज के हर समुदाय के लिए विकास के कार्य कर रहे हैं और उनके अथक प्रयास से ही आज हम विकसित भारत की ओर अग्रसर हो रहे हैं।जनपद उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री नरेंद्र मोदी जी बचपन से प्रतिभावान रहे हैं, उनका पारिवारिक जीवन सरल व सहज था। उन्होंने विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का पद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री नरेंद्र मोदी जी ने समाज के हर तबके के उत्थान के लिए योजनाएं लागू किये हैं, जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू किये गये योजनाओं की जानकारी भी दी।
गणमान्य नागरिक श्री दीनानाथ यादव ने कहा कि विकसित भारत अंतर्गत मोदी की संकल्पना अनुरूप लोगों के हित में काम कर विकसित भारत की दिशा की ओर निरंतर अग्रसर हो रहे हैं। उनके द्वारा नागरिकों को लाभ देने कई योजनाएं शुरू की गई है। जिसका सक्रियता से संचालन करते हुए जन-जन तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा रही है। अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी प्रधानमंत्री के संक्षिप्त जीवन परिचय देते हुए उनके महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख किया।प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बचपन में किये गये कार्यों एवं देश के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर के साथ उनके द्वारा अपनाई गई नीतियों एवं उपलब्धियों की महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व स्कूली बच्चों ने सराहना करते हुए उनसे प्रेरणा ली। बच्चों ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित होकर देश की सेवा कर रहे हैं। उनके द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में समय-समय पर लोगों से संवाद स्थापित करते हुए जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेकर लोकहित में कार्य करने और बेहतर प्रयास कर रहे हैं।
प्रदर्शनी में बचपन, पाठशाला, माँ से मिला संस्कार, वीआईपी कल्चर को गुडबाय, देश भक्ति की शक्ति, किताबों के समंदर के गोताखोर, युवा नमो जीवन एक खोज, हिमालय की गोद में, पावरफुल सीएम, मोदी 3.0, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब, संकटमोचक बने मोदी, जल शक्ति से जलक्रांति, एक पेड़ माँ के नाम, डिजिटल हुई पहचान, डिजिटल से भुगतान, अंतरिक्ष शक्ति, संविधान के अग्रदूत सहित अन्य विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी गई। इस दौरान गणमान्य नागरिक श्री संजय सिंह, दिलीप सोनी, जितेन्द्र श्रीवास्तव, गौतम सिंह अन्य जनप्रतिनिधिगण व कॉलेज के प्राचार्य श्री एन.के. देवांगन, समस्त अध्यापक एवं स्टॉफ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं नागरिकगण मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल उत्कृष्ट शिक्षा सहायता योजना होगी प्रारंभमुख्यमंत्री ने 57 हजार श्रमिकों को 49.43 करोड़ राशि का डी.बी.टी. के माध्यम से अंतरित कीविश्वकर्मा जयंती पर राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन का आयोजनरायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में राज्य के सभी जिलों में अन्नपूर्णा दाल-भात केन्द्र और पंजीकृत श्रमिक परिवारों के बच्चों को श्रेष्ठ आवासीय विद्यालय में निःशुल्क अध्ययन की सुविधा देने के लिए अटल उत्कृष्ट शिक्षा सहायता योजना शुरू करने की घोषणा की।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने इस मौके पर श्रमिकों को विश्वकर्मा दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए 57 हजार से अधिक पंजीकृत परिवारों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 49.43 करोड़ रूपए की राशि डी.बी.टी. के माध्यम से उनके खाते में अंतरित की। मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम में श्रमवीरों को शाल और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने श्रम विभाग द्वारा तैयार की गई कॉफी टेबल बुक ‘क्रेडल्स ऑफ होप’ का विमोचन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने की।
मुख्यमंत्री श्री साय ने श्रमिकों के हित में श्रम विभाग द्वारा शुरू किए गए श्रमेव जयते एप और श्रमिक हेल्पलाइन नंबर की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पहले कार्यकाल में उन्होंने ढाई से 3 साल तक केंद्र में श्रम राज्य मंत्री के रूप में काम किया। तब श्रमिकों को बहुत ही कम पेंशन राशि मिलती थी। प्रधानमंत्री की पहल पर यह राशि बढ़ाकर एक हजार रूपए की गई। साथ ही प्रोविडेंट फंड बनाकर श्रमिकों को यूनिवर्सल नंबर आबंटित किए गए। इस यूनिवर्सल नंबर के जरिए श्रमिकों को देश के किसी भी स्थान जाने पर इस स्थायी नंबर के जरिए विभिन्न लाभ मिलते हैं। इसी प्रकार श्रमिक भाई पीएफ की राशि क्लेम नहीं करते थे, उन्हें 27 हजार करोड़ रूपए दावा राशि का भुगतान कराया गया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार में योजनाओं के क्रियान्वयन में सुशासन और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। श्रमिकों को आज विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई है। श्रमिकों के बीच अब कोई बिचौलिया नहीं आएगा। श्रमिकों को अब राशि सीधे उनके बैंक खातों में मिल रही है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के लिए संचालित अनेक कल्याणकारी योजनाएं जिसे पिछली सरकार ने बंद कर दी थी।मुख्यमंत्री श्री साय उन योजनाओं को पुनः शुरूआत कर रहे हैं। यह श्रमिकों के लिए खुशी का अवसर है। श्रम मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश के श्रमिकों के हित अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा 235 करोड़ रूपए अलग-अलग योजना के माध्यम से सहायता राशि श्रमिकों को प्रदान की गई है। जिसका सीधा लाभ श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को मिल रहा है।
उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रमेव जयते एप और शिकायत निवारण पोर्टल एवं टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। अब श्रमवीरों द्वारा किसी भी समय अपने शंका, समस्या का निवारण घर बैठे कर सकते हैं। रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि श्रमवीर हमारे प्रदेश के रीड़ की हड्डी है, इनके दम पर ही हमारा राज्य प्रगतिशील है। श्रमवीरों के सच्चे सम्मान के लिए हमारी सरकार हमेशा कार्यरत है। उन्होंने कहा कि श्रमवीरों के बच्चों के भविष्य व शिक्षा के लिए हमें बेहतर से बेहतर प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम में विधायक सर्वश्री मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, श्रम विभाग के सचिव सह श्रमायुक्त श्रीमती अलेरमंगई डी., इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, अपर श्रमायुक्त श्रीमती सविता मिश्रा एवं एल.ए. जांगड़े सहित बड़ी संख्या श्रमवीर, विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : आज 17 सितंबर को ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ पखवाड़ा का जिले में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कलेक्ट्रट सभाकक्ष में अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरूण मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में ’विकसित भारतः मोदी जी की संकल्पना’ विषय पर आधारित भव्य फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, श्री संजय शर्मा, श्री सतपाल सिंह पाली, श्री प्रदीप चंद्राकर, श्रीमती मोनिका साहू, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। इस फोटो प्रदर्शनी का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प और उनके जीवन की प्रेरणादायक यात्रा को प्रदर्शित करना था।प्रदर्शनी में श्री मोदी के बचपन, उनकी शिक्षा, देशभक्ति, तथा प्रधानमंत्री के रूप में उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की झलक को सजीव चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। इस अवसर पर सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवन की सार और देश के लिए किए गए उनके अभूतपूर्व योगदान की झलक दिखाई देती है। उन्होंने सभी छायाचित्रों का अवलोकन करते हुए गर्व महसूस की। इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जनमन पत्रिका भेंट किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत 01 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 मनाया जाएगा। जिसमें 02 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले गतिविधियों में स्वच्छता की भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता (स्वच्छता लक्षित इकाई शामिल) तथा सफाई मित्र सुरक्षा शिविर शामिल है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक ने बताया कि जिले में सभी जनपद पंचायतों में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन 23 सितम्बर से 27 सितम्बर तक किया जाना है।जिसमें जनपद पंचायत बागबाहरा में 23 सितम्बर, महासमुंद में 24 सितम्बर, पिथौरा में 25 सितम्बर, बसना में 26 सितम्बर और सरायपाली जनपद पंचायत में 27 सितम्बर को सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन प्रातः 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक किया जाएगा। शिविर में स्वच्छाग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण, सफाई कामगार में श्रम पंजीयन एवं राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं से जोड़ कर लाभ पहुंचाया जाएगा। सीईओ जिला पंचायत श्री आलोक ने सभी सफाई मित्रों को इस शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री दयालदास बघेल 18 और 19 सितम्बर को महासमुंद के दौरे पर रहेंगे। खाद्य मंत्री श्री बघेल आज 18 सितम्बर को शाम 06ः30 बजे गरियाबंद से प्रस्थान करेंगे तथा 08ः00 बजे महासमुंद पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री श्री बघेल गुरुवार 19 सितम्बर 2024 को 10ः30 बजे स्थानीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 02ः00 बजे से 04ः30 बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। तत्पश्चात शाम 06ः00 बजे रायपुर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिला अंतर्गत जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जनपदवार/कलस्टरवार "आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन" के चयन हेतु दिनांक 10 सितंबर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। पूर्व में गठित समिति के द्वारा किए गए सूक्ष्म परीक्षण एवं निरीक्षण उपरांत नाम, पता, उम्र, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, पात्रता/अपात्रता आदि का प्रारंभिक सूची का प्रकाशन किया जा रहा है।यदि किसी आवेदक को इस प्रकाशन के संबंध में किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो कार्यालयीन समय पर दिनांक 23 सितम्बर 2024 समय 05:30 बजे तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर इस कार्यालय के आवक-जावक शाखा में किया जा सकता है। डाक से प्राप्त दावा-आपत्ति तथा उपरोक्त तिथि एवं समय उपरांत प्राप्त दावा-आपत्ति मान्य नहीं रहेगा। प्रारंभिक सूची का प्रकाशन को जिले की वेब साईट https://bemetara.gov.in पर किया गया है तथा जिला एवं जनपद पंचायत के सूचना पटल पर भी चस्पा किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आगामी 02 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर ‘‘स्वच्छ भारत मिशन दिवस’’ कार्यक्रम वृहद स्तर पर मनाया जाएगा।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करना है। साथ ही अभियान में ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई के साथ मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन तथा स्वच्छाग्रही, सफाई मित्र के योगदान की सराहना, गत वर्ष स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत किये गये कार्यों, उपलब्धियों को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला स्तर पर तिथि वार गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिसके तहत् 19 सितम्बर 2024 को ग्राम पंचायत स्तर में जनपद पंचायत एवं शिक्षा विभाग के द्वारा ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ वृक्षारोपण कार्यक्रम, स्कूलों में शैक्षणिक सामूहिक प्रदर्शन, निबंध एवं वेस्ट-टू-आर्ट प्रतियोगिता, 20 सितम्बर को सफाई मित्र, स्वच्छाग्रही द्वारा डोर-टू-डोर स्वच्छता अभियान, जिला स्तर पर धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम, 21 सितम्बर को हाट-बाजारों की साफ-सफाई, 22सितम्बर को सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई, 23 से 25 सितम्बर तक जागरूकता रैली, प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दूष्परिणामों पर चर्चा व कार्यशाला का आयोजन, 26 एवं 27 सितम्बर को जल स्त्रोतों की साफ-सफाई, स्वच्छ जल का महत्व एवं रख-रखाव हेतु जागरूकता, 28 एवं 30 सितम्बर से स्वच्छाग्रही एवं सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण, सुरक्षा किट का वितरण तथा 02 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित एवं ओडीएफ मॉडल ग्राम की घोषणा की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्तबलरामपुर : राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति निवासरत ग्रामों में पीएम जनमन योजना के तहत् हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योनजाओं से परिचित कराने एवं छूटे हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से उन्मुखीकरण सह शिविर का आयोजन 19 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक विकासखण्डवार किया जाना है। शिविर के आयोजन के लिए कलेक्टर श्री एक्का ने जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील को नोडल तथा संबंधित जनपद पंचायत के सीईओ को विकासखण्ड नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। शिविर के माध्यम से आधार कार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, वन अधिकार पत्र, राशनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम मातृ वंदना योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सिकलसेल की जांच एवं मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं आदि से संतृप्ति किया जाएगा।
इन ग्रामों में होगा शिविर का आयोजन
कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले के पीवीटीजी ग्रामों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिले के पीवीटीजी ग्रामों में शिविर के आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिविर के अंतर्गत विकासखण्ड कुसमी में 19 सितम्बर 2024 को ग्राम कुरडीह, 23 सितम्बर को ग्राम नवाडीहखुर्द, 26 सितम्बर को ग्राम जिगनिया, 30 सितम्बर को ग्राम हंसपुर एवं 02 अक्टूकर को ग्राम सोनपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।इसी प्रकार विकासखण्ड राजपुर में 20 सितम्बर को ग्राम उफिया, 23 सितम्बर को ग्राम सिधमा, 25 सितम्बर को ग्राम बघिमा, 27 सितम्बर को ग्राम पतरापारा, 01 अक्टूबर को ग्राम नरसिंहपुर तथा 02 अक्टूबर को ग्राम पहाड़खडुआ में शिविर आयोजित होगा। विकासखण्ड शंकरगढ़ में 19 सितम्बर को ग्राम जोकापाठ, 20 सितम्बर को ग्राम गम्हारडीह, 25 सितम्बर को ग्राम विनायकपुर, 26 सितम्बर को ग्राम भुवनेश्वरपुर, 01 अक्टूबर को ग्राम कोठली में शिविर आयोजित किया गया है।विकासखण्ड बलरामपुर में 19 सितम्बर को ग्राम लिलौटी, 23 सितम्बर को ग्राम चिलमा, 28 सितम्बर को ग्राम सीतारामपुर तथा 01 अक्टूबर को ग्राम सरगवां में शिविर का आयोजन किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रो में प्रतिदिन पोषण व स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित हो रही है। साथ ही 23 सितम्बर 2024 तक सभी केंद्रों में वजन त्यौहार मनाया मनाया जा रहा है। जिसके तहत् आंगनबाड़ी केंद्रों में 0 से 06 वर्ष के बच्चों का वजन एवं ऊंचाई मापना, पोषण स्तर की जांच एवं उनके अभिभावकों को पोषण संबंधित जानकारी दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा शिशुवती माताओं व अन्य हितग्राहियों को पोषण के संबंध में पूरी जानकारी प्रदान करने तथा बच्चों के स्वास्थ्य का उचित ध्यान रखने हेतु जागरूक किया जा रहा है।इसके साथ ही माताओं एवं गर्भवती महिलाओं को वजन त्योहार के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। विभागीय योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना, नोनी सुरक्षा योजना के बारे में भी जानकारी दी गई और लाभ लेने प्रेरित किया गया। गौरतलब है कि राज्य शासन की मंशानुरूप कुपोषण से मुक्ति के लिए जिले के 2369 आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है, इसमें 0 से 6 साल के सभी बच्चों के वजन और ऊंचाई को दर्ज किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बच्चों के पोषण स्तर से पालकों को अवगत कराने दिए निर्देशमहासमुन्द : संतुलित आहार ही स्वस्थ शरीर का आधार है। किसी भी राष्ट्र के विकास में हर नागरिक का स्वस्थ्य रहना आवश्यक होता है उसमे सबसे बड़ा योगदान महिलाओं और बच्चों का रहता है वे जब शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य होंगे तो समाज भी निरोगी होगा। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण जागरूकता के लिए विकासखंड सरायपाली के आंगनवाड़ी केंद्र खम्हारपाली बी एवं छुईपाली बी में आज आयोजित पोषण जागरूकता शिविर में विधायक सरायपाली श्रीमती चातुरी नंद शामिल हुए।विधायक श्रीमती नंद द्वारा गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को पौष्टिक एवं संतुलित आहार लेने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि माता यदि जागरूक स्वस्थ् हैं तो उनके आने वाली संतान भी स्वस्थ् व सुपोषित होगें। माता सृजनकर्ता हैं अतः माताओं को अपने संतान के पोषण पर ध्यान रखना चाहिए। विधायक श्रीमती नंद द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र खम्हारपाली में कुमारी काब्या प्रधान की वजन कराकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा लिये गये वजन एवं ऊंचाई की जॉच की गई। सही वजन पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रोत्साहित करते हुए बच्चों का सही वजन लेकर उनके पालकों को पोषण स्तर से अवगत कराने का निर्देश दिया गया।
पोषण माह के उद्देश्यों पर जानकारी देते हुए श्री अजय कुमार साहू जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी जिला महासमुंद ने बताया कि माता के गर्भवती होने के बाद उसके शरीर में खून की कमी होती है क्योंकि गर्भावस्था के दौरान माता का ही रक्त बच्चे के शरीर की गतिविधि को संचालित करती है। परियोजना अधिकारी जी आर नारंग ने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजना सरायपाली में पोषण अभियान के विभिन्न थीमों (एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक पोषण आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, समग्र पोषण, बेहतर प्रशासन परदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकीय) के आधार पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं।उक्त कार्यक्रम में रनिता भोई, नीलिमा, कमलिनी प्रधान की गोद भराई और भारती का अन्नप्राशन विधायक द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम में श्री विश्वनाथ नायक, निर्मल बढ़ाई, श्री रविशंकर साहू, सम्भूनाथ दीप, मित्रभानू प्रधान, बसंत साहू, षैलेन्द्र साहू, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती दीक्षा बारिक, ग्राम पंचायत सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानीन, किशोरी बालिका तथा महिलाएं उपस्थित रही। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पीएम जनमन योजना का क्रियान्वयन को दें सर्वोच्च प्राथमिकता - कलेक्टरमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमो के बेहतर क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, जन शिकायत और अन्य प्राप्त पत्रों की निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज खांडे, श्री आशीष कर्मा सहित जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित और अपूर्ण कार्यां को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जिन स्वीकृत कार्यां का पंजीयन नहीं हुआ है उनका पंजीयन करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने पीएम आवास की प्रगति की जानकारी प्रत्येक सप्ताह देने के निर्देश दिए हैं।बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना अंतर्गत जिले में निवासरत पीव्हीटीजी जनजाति वर्ग को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए जिले में समग्र ई-केवायसी, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड आदि के कार्यों में लक्ष्य अनुसार प्रगति लायी जाए। उन्होंने समग्र आईडी, आधार कार्ड बनाने के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र को बेहतर ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए।साथ ही जिले में सभी पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड तेज गति से बनाने के निर्देश दिए है।उन्होंने चिरायु टीम में स्क्रीनिंग के साथ ही फॉलोअप पर ध्यान देने कहा और छूटे हुए राशन कार्ड का नवीनीकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से स्कूल निरीक्षण के संबंध में जानकारी ली, जिसमें बच्चों के दर्ज संख्या एवं पढ़ने-लिखने के स्तर के साथ-साथ अक्षर ज्ञान, शिक्षकों की उपस्थिति के साथ ही स्कूलों में आने वाली समस्याओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए एवं पीएम श्री स्कूल का प्रत्येक सप्ताह निरीक्षण करने एवं पीएम श्री के तहत स्वीकृत स्कूलों का तेजी से निर्माण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री लंगेह ने बैठक में सभी एसडीएम को कहा कि राजस्व प्रकरण जैसे अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, बंदोबस्त सुधार त्रुटि, डिजिटल हस्ताक्षर, नक्शा अपडेशन राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ हो। उन्होंने सभी तहसीलदारों से अपने क्षेत्र पटवारी को 100-100 नक्शा अपडेशन करने व उनकी हर हफ्ते मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि राजस्व मामलों को हल करने में अमला जितनी तत्परता दिखाएगा, सरकार की छवि भी उतनी ही अच्छी बनेगी। डिजिटल क्रॉप सर्वे, भू नक्शे की जियो-रिफ्रेंसिंग आदि के माध्यम से इस क्षेत्र में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी आवेदक को इस समस्या को लेकर जिला स्तर पर आने की आवश्यकता न हो, तहसील स्तर पर ही उसका निराकरण करें।श्री लंगेह ने कृषि विभाग की समीक्षा में कहा कि सभी पात्र किसानों का केसीसी बनाएं। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की जिस जिस गांव में पेंडेंसी है वहा पर केसीसी शिविर लगाकर उन्हें निराकृत करे। उन्होंने मिलेट्स एवं मक्का की खेती हेतु किसानों को किसान चौपाल के माध्यम से प्रोत्साहित करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सहित मैदानी अमला फील्ड में जाकर किसानों से चर्चा करें।उन्होंने कहा कि वर्तमान में खेती किसानी जोरों पर है ऐसे में किसानों को खाद की किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए आवश्यक भण्डारण और उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को व्हीकल माउंटेन डीजे पर भी माननीय हाईकोर्ट के आदेशानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए इस पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में पंचायत, महिला बालविकास,मत्स्य ,और पशुपालन विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं की भी समीक्षा की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में की घोषणारायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर प्रदेश के मेहनतकश श्रमिकों के हित में दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की। मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेशभर में श्रमिकों को 5 रूपए में भरपेट भोजन मिल सके इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में अन्नपूर्णा दाल-भात केंद्र खोलने की घोषणा की।इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट शिक्षा योजना प्रारंभ करने की घोषणा भी किया। इस योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिक के बच्चों को श्रेष्ठ निजी आवासीय विद्यालय में निःशुल्क अध्ययन की सुविधा प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में ये घोषणाएं की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत के ग्राम भैंसवार में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान आई.डी.क्रमांक. 532003012 को दो भागों में विभाजित करते हुए एवं नवीन पृथक राषन दुकान का सृजन बदरा एवं जामटिकरा को संयुक्त रूप से कलेक्टर द्वारा अनुमोदित किया गया। उक्त शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु इच्छुक महिला स्व सहायता समूहों लैम्प्स, अन्य समूह एवं सहकारी समितियों से दुकान आंबटन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।संबंधित आवेदन पत्र प्रस्ताव सहित जिसमें दुकान संचालन हेतु पूॅजी की व्यवस्था महिला स्व सहायता समूह के लिए ग्रेडिंग पंजीयन, बैंक खाता सहित 28 सितम्बर 2024 कार्यालयीन तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत कार्यालय में आवेदन आमंत्रित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नमावली निर्धारित कार्यक्रम अनुसार तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपील प्राधिकारी नियुक्त किया है।कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर एवं सोनहत को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसील बैकुण्ठपुर, बचरा-पोड़ी, पटना एवं सोनहत के तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। फोटोयुक्त निर्वाचक नमावली तैयार करने सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए अपीलीयी अधिकारी अपर कलेक्टर होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जल एवं पर्यावरण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के संबंध में दी जानकारीजल संसाधन मंत्री नई दिल्ली में आयोजित 8वें भारत जल सप्ताह कार्यक्रम में हुए शामिलरायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार के जल संसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप आज नई दिल्ली के भारत मण्डपम में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित 8वें भारत जल सप्ताह कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री श्री कश्यप ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ में किए गए कार्यों को अन्य देशों से आए प्रतिनिधियों के साथ साझा किया और जल प्रबंधन के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय अनुभव प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से जल संरक्षण, संवर्धन एवं पुनर्भरण बल्कि पर्यावरण, कृषि और विकास से जुड़े अनेक पहलुओं पर चर्चा भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए प्रासंगिक हैं।
जल संसाधन मंत्री श्री कश्यप ने 8वें इंडिया वॉटर वीक के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल के बिना किसी भी जीवन की कल्पना असंभव है। भारतीय सभ्यता में जीवनकाल में और जीवन के बाद की यात्रा में, जल के महत्व को बताया गया है। इसके अनुसार पानी के समस्त स्रोतों को पवित्र माना गया है। हर धार्मिक स्थल, नदी के तट पर स्थित होते है। ताल, तलैया और पोखरों का स्थान समाज के लिए उपयोगी होता है।परंतु वर्तमान समय पर नजर डालें तो, कई बार स्थिति चिंताजनक लगती है। बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण हमारे नदियों और जलाशयों की स्थिति खराब हो रही है, गांवों के पोखर सूख रहे हैं, कई स्थानीय नदियां विलुप्त हो गयी हैं। कृषि और उद्योगों में जल का दोहन जरूरत से ज्यादा हो रहा है। धरती पर पर्यावरण संतुलन बिगड़ने लगा है, मौसम का मिजाज बदल रहा है। मानसून में कही अतिवृष्टि हो रही है तो कही सूखे जैसी स्थिति है।
मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि राज्य में सिंचाई विकास का इतिहास बहुत पुराना है। जांजगीर-चांपा जिले में अकलतरा के पास कोटगढ़ में कलचुरी राजा द्वितीय के सामन्त वल्लभ राज (1120 ई.) ने वल्लभसागर नामक तालाब बनवाया था। 1158 ईस्वी में रतनपुर से लगभग 3 किलोमीटर पूर्व में खड्ग तालाब बनाया गया था। इसी प्रकार समकालीन शासकों द्वारा बहुनी, शिवरीनारायण, खरौद एवं सरौद में सुन्दर तालाब खुदवाये गये थे। बीसवीं शताब्दी के प्रारंभ में विशेषकर धान उत्पादक क्षेत्र अर्थात रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग इत्यादि क्षेत्रों में जलाशयों एवं नहरों का निर्माण कर सिंचाई कार्य प्रारंभ किया गया।रायपुर जिले में पं. लखन लाल मिश्र जलाशय (पिन्ड्रावन जलाशय) एवं कुम्हारी जलाशय वर्ष 1911 में निर्मित हुए तथा दुर्ग जिले का तान्दुला जलाशय वर्ष 1912 में पूर्ण हुआ। एशिया महाद्वीप में अपने तरह का विशिष्ट साइफन स्पिलवे युक्त मुरूमसिल्ली बांध का निर्माण वर्ष 1923 में हुआ। वर्ष 1927 छत्तीसगढ़ के लिये मील का पत्थर साबित हुआ क्योंकि इसी वर्ष रायपुर जिले में महानदी नहर प्रणाली पूरी हुई। जिला बिलासपुर में खारंग एवं मनियारी जलाशय वर्ष 1931 में निर्मित हुए।
जल संसाधन मंत्री श्री कश्यप उद्बोधन के दौरन बताया कि छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है जहां 80 प्रतिशत से अधिक आबादी कृषि पर आधारित है। प्रदेश में कुल बोया गया क्षेत्र 56.83 लाख हेक्टेयर है तथा निर्मित सिंचाई लगभग 39 प्रतिशत ही है। प्रदेश में वर्ष 2023 की स्थित्ति में 21.57 लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता का निर्माण किया जा चुका है।
मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि जल संसाधन विभाग आने वाले समय में राज्य की बढ़ती हुई पेयजल एवं सिंचाई आवश्यकताओं के प्रति पूरी तरह सजग है। राज्य में जल के समुचित उपयोग के लिये भी भविष्य की योजनाओं के निर्माण पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके दृष्टिगत नयी परियोजनाओं के सर्वेक्षण, रूपांकन तथा क्रियान्वयन के लिये प्रयास जारी है। जिससे अब तक व्यर्थ बह जाने वाले वर्षा जल को, जल की कमी वाले क्षेत्रों में सिंचाई पेयजल, निस्तारी, उद्योग आदि की आवश्यकताओं की पूर्ति में उपयोग कर राज्य की बेहतरी एवं समृद्धि के उद्देश्यों को पूरा किया जा सके।
मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नदी जोड़ो अभियान के अंतर्गत अहिरन खारंग लिंक परियोजना (पेयजल हेतु), सिकासार-कोडार इंटर लिंकिंग परियोजना, इन्द्रावती-महानदी इंटरलिंकिंग परियोजना का सर्वेक्षण, छपराटोला जलाशय नदी पुनर्जीवन हेतु परियोजना एवं पैरी-महानदी इंटरलिंकिंग परियोजना के निर्माण हेतु कार्यवाही की जा रही है।
वर्तमान में राज्य में जल उपयोग दक्षता को बढ़ाने हेतु सूक्ष्म सिंचाई पद्धति से सिंचाई किये जाने हेतु परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है। भविष्य में राज्य में नवीनतम सिंचाई पद्धति एवं तकनीकियों का उपयोग किया जा कर कम पानी एवं लागत में अधिक उत्पादन हेतु सिंचाई परियोजनाओं का क्रियान्वयन के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगरपालिका आम निर्वाचन 2024-25 हेतु बलरामपुर- रामानुजगंज जिले के नगरपालिका परिषद बलरामपुर, नगर पंचायत रामानुजगंज, वाड्रफनगर, राजपुर एवं कुसमी के लिए फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली तैयार किया जाना है। फोटो युक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी(स्थानीय निर्वाचन) श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को छत्तीसगढ़ निर्वाचन नियम 1993 के नियम 2(ट) के अंतर्गत रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।नगरपालिका परिषद बलरामपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बलरामपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत रामानुजगंज के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार रामानुजगंज को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर पंचायत वाड्रफनगर के लिएअनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार वाड्रफनगर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर पंचायत राजपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार राजपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नगर पंचायत कुसमी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार कुसमी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पालिका निर्वाचन के सफल संपादन के लिए अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत वर्मन को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्तिबलरामपुर : त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड बलरामपुर, रामचंद्रपुर, वाड्रफनगर, राजपुर, कुसमी एवं शंकरगढ़ हेतु फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली तैयार किया जाना है। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1993 की धारा 42 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 18 द्वारा प्रदत्त शक्तियों काप्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा आम निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूचि तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। विकासखण्ड बलरामपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बलरामपुर व तहसीलदार डौरा-कोचली को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार रामानुजगंज व रामचंद्रपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखण्ड वाड्रफनगर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार वाड्रफनगर, रघुनाथनगर व चलगली को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखण्ड राजपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार राजपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखरण्डकुसमी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार कुसमी, सामरी व चांदो को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखण्ड शंकरगढ़ के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरगढ़ को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार शंकरगढ़ को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही पंचायत निर्वाचन के सफल संपादन के लिए अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत वर्मन को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय के विरूद्ध कार्रवाई जारी है। इसी तारतम्य में आबकारी टीम बागबाहरा द्वारा सोमवार को छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें ग्राम देवरी थाना कोमाखान के निवासी राकेश पटेल के आधिपत्य से एक प्लास्टिक बोरी में 35 नग हिरन छाप पाउच कुल 7 लीटर ओडिशा राज्य निर्मित महुआ शराब कीमत 1400 रुपए बरामद कर जप्त किया तथा मौक़े पर गिरफ्तार किया गया। इसी तरह गश्त के दौरान बोईरगाँव थाना कोमाखान पहुंचे, जहाँ एक व्यक्ति आबकारी वाहन को देख कर भाग गया। उसका पीछा किया गया किन्तु पकड़ में नहीं आया।
स्थल पर पहुंचने पर एक प्लास्टिक बोरी में 75 नग हिरण छाप पाउच कुल 15 लीटर ओडिशा राज्य निर्मित महुआ शराब कीमत 3000 रुपए बरामद कर जप्त किया गया। पतासाजी करने पर आरोपी के बारे में पता नहीं चल पाया। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। उक्त दोनों प्रकरण में आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2), 36 ,59 (क) का गैर जमानतीय अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक विकास बढ़ेन्द्र द्वारा की गयी जिसमें सहायक जिला आबकारी अधिकारी दीपक कुमार ठाकुर, आबकारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार वर्मा एवं स्टॉफ का विशेष योगदान रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी/अपर कलेक्टर/डिप्टी कलेक्टर के मध्य पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए श्रीमती अंकिता सोम, अपर कलेक्टर कोरिया को उन्हें पूर्व में आवंटित कार्यों के अतिरिक्त नोडल अधिकारी, नगरीय प्रशासन विभाग (नगर पालिका बैकुण्ठपुर/शिवपुर चरचा/नगर पंचायत पटना), मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना/प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना तथा पूर्व आदेश द्वारा जिला रोजगार अधिकारी को लाइवलीहुड कालेज में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है।इसके अलावा हितग्राहियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के साथ समन्वय करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु प्रभारी अधिकारी नामांकित किया गया था, में आंशिक संशोधन करते हुए जिला रोजगार अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है। सहायक नोडल अधिकारी, अपर कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में अब कार्यों का सम्पादन करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नवनियुक्त सदस्यों को शाल श्रीफल देकर किया गया सम्मानितकोरिया : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने रेडक्रॉस की गतिविधियों, सदस्यता अभियान, रेडक्रॉस दवा दुकान, ब्लड सेंटर, एंबुलेंस के संचालन, निःक्षय मित्र अभियान, सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर जानकारी ली गई। बैठक में नवनियुक्त सदस्यों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अधिक से अधिक सदस्य बनाने हेतु प्रेरित करने को कहा।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र छात्राओं के रेडक्रॉस सोसायटी जोड़ने की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को रेडक्रॉस की गतिविधियों से अवगत कराएं, जिससे उनके मन में सेवा एवं दान की भावना आए। साथ ही उनकी सक्रिय सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। इसी तरह उन्होंने कॉलेज के छात्र छात्राओं को भी प्रोत्साहित किए जाने की बात कही।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर प्रियंका रानी गुप्ता, सोनहत एसडीएम श्री राकेश साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल, श्री शैलेश शिवहरे, महेंद्र वेद, डॉ गौरव कांत बड़ेरिया, श्री नरेश सोनी, श्री बसंत राय, श्री सुभाष सोनी, श्री रवि गुप्ता, श्री आशीष बड़ेरिया, श्री हीमांशु अवस्थी उपस्थित थे।