- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 14 आवेदन प्राप्त हुएबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे आज मंगलवार क़ो समय सीमा की बैठक के बाद कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष मे जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमे जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। आज के जन चौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 14 आवेदन प्राप्त हुए। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी।
इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से ग्राम पंचायत नरी व ग्राम पंचायत कोसा के निवासी केजू साहू ने नल जल योजना कनेक्श दिलाने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील बमेतरा के सिंगपुर के समस्त ग्रामवासी ने ट्रॉसफार्मर दिलाने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील साजा के ग्राम किरकी के समस्त ग्रामवासी ने किरकी से डूडा किरकी से पदुमसरा सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत करान के संबंध दिया, इसी तरह ग्राम बिरमपुर के समस्त ग्रामवासी ने बिरमपुर को करंजिया पंचपायत में सम्मिलित कराने के के संबंध में आवेदन दिया।इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन हेतु, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस दौरान कलेक्टर शर्मा ने श्रमिकों को श्रम कार्ड का भी वितरण किया। इस अवसर डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गणमान्य नागरिकों के साथ स्कूली बच्चों ने देखी प्रदर्शनीबच्चों ने कहा प्रधानमंत्री के बचपन की बातों को जानने का मिला मौकामासिक पत्रिका जनमन सहित योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित सामग्री का किया गया निःशुल्क वितरणबेमेतरा : आज जनसंपर्क विभाग द्वारा विकसित भारत: मोदी जी की संकल्पना पर आधारित विकासशील भारत छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित की गयी है। प्रदर्शनी का शुभारंभ विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू ने किया। कलेक्टर श्री कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने प्रदर्शनी के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जोशी श्री राजेंद्र शर्मा, जिला प्रशासन के जिलाधिकारी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, कलेक्टर जनदर्शन में आये लोगों सहित स्कूली बच्चों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अतिथियों का स्वागत सहायक संचालक जनसंपर्क श्री शशिरत्न पाराशर ने किया।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बीते बचपन के दिनों और उनके किए गए काम। के साथ सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों के बारे में रंगीन छायाचित्र और स्लोगन के ज़रिए बखूबी दर्शाया गया है। प्रदर्शनी का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया है।प्रदर्शनी को अधिकारी-कर्मचारी गणमान्य नागरिक, कामकाज के सिलसिले में कलेक्ट्रेट आने वाले व्यक्ति के साथ स्कूली बच्चों में इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री मोदी के बीते बचपन, साहसिक काम, कर्म के प्रति उनका समर्पण,उनकी पाठशाला और उनकी माँ की तस्वीर बच्चों को लुभा रही है।
विधायक श्री दीपेश साहू ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है। आज से स्वच्छता ही सेवा अभियान की भी शुरुआत हुई है जो आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने लोगों से अपने आसपास,घर-द्वार के साथ सार्वजनिक जगहों पर स्वच्छता बनाये रखने का आह्वान किया।
प्रदर्शनी स्थल पर निःशुल्क जनसम्पर्क विभाग की मासिक पत्रिका जनमन का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। प्रदर्शनी निशुल्क है। आज प्रदर्शनी को देखने ज़िला मुख्यालय स्थित सरकारी, गैर सरकारी स्कूल के कक्षा 9 वीं और 11 वीं के जवाहर नवोदय विद्यालय,एलॉन्स पब्लिक स्कूल,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मध्यम विद्यालय और एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा के कक्षा 9 वी एवं 11वी के छात्र-छात्राओं भी दिलचस्पी दिखायी।
स्कूल के बच्चों कपिल, रेखा, वंदना कमल ने कहा कि प्रधानमंत्री का बचपन में मगरमच्छों से भरे तालाब को तैरकर पार किया, उसी तालाब में उन्होंने एक मगरमच्छ के बच्चे को बचाया और उसे पकड़कर घर भी ले आए, जिसे बाद में माँ के समझाने पर वापस भी छोड़ आए। यह जानकर अच्छा लगा। उनकी दयाशीलता प्रकट करती है। उनके युवा अवस्था के कामों से हम अभी तक अनजान थे। प्रदर्शनी के माध्यम से किए कामों की जानकारी मिली। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
4 हजार 240 हितग्राहियों के खाते में पहुंची पहली किश्तकोरिया : आज अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कोरिया जिले के हजारों परिवारों को पक्के मकान का मालिक बनने के लिए लगभग 17 करोड़ रूपए सीधे हस्तांतरित किए। प्रधानमंत्री आवास योजना में जिले के 4 हजार 240 पात्र हितग्राहियों को आज उनके आवास योजना की प्रथम किश्त की राशि प्राप्त हुई।इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सभी हितग्राहियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर करते हुए सीधे हितग्राही के खातों में आदान राशि प्रदान की। उन्होंने बताया कि जिले में 2024-25 में वंचित वर्ग के 5 हजार 244 हितग्राहियों को आवास योजना में लाभान्वित किया जाना है।इसके अंतर्गत आज बैकुंठपुर जनपद पंचायत में 2 हजार 950 पात्र हितग्राहियों को तथा सोनहत जनपद पंचायत में 1 हजार 290 पात्र हितग्राहियों को प्रथम किश्त राशि प्रदान कर दी गई है। राज्य स्तरीय समारोह में आज प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रदेश के लाखों हितग्राहियों को योजना का लाभ देते हुए डीबीटी के माध्यम से लाभान्वित किया है।जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि सभी हितग्राहियों को जल्द पक्के मकान का सपना साकार करने के लिए मैदानी अमले के द्वारा हर संभव मदद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून से प्रतिवेदित दिनांक तक 1049.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के तहसील बैकुण्ठपुर में 1022.6, सोनहत में 967.7, पटना में 1281.4 एवं पोड़ी बचरा में 926.6, मिमी कुल वर्षा दर्ज की गई है। तहसील बैकुण्ठपुर में 37.7, सोनहत में 90.3, पटना में 60.1 एवं पोड़ी बचरा में 84.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आम लोगों की समस्याओं का करें समाधानकोरिया : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में समय-सीमा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी विभागों को समय पर प्रकरणों के निराकरण के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
बैठक में कलेक्टर ने जाति-निवास-आय प्रमाण पत्र वितरण की प्रगति पर विशेष ध्यान देने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र शीघ्र जारी किए जाएं। साथ ही पशुपालन विभाग को मवेशियों के टीकाकरण पर जोर देने और पशुपालकों को मवेशियों को खुले में न छोड़ने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से सड़क निर्माण हेतु अधिग्रहीत भूमि के मुआवजा प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करने और जर्जर सरकारी भवनों की पहचान कर उन्हें डिस्मेंटल करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए, कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को रेडक्रॉस सोसायटी का सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण को शीघ्र पूर्णता के निर्देश भी दिए।
बैठक में शिक्षा विभाग के अंतर्गत पीएम श्री स्कूल और स्कूल जतन योजना के निर्माण कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने अपूर्ण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षण देकर उन्हें योजना का लाभ देने के लिए महाप्रबंधक उद्योग को भी निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने कृषि विभाग से रबी फसल के लिए खाद-बीज की मांग पर जानकारी ली और धान के स्थान पर दलहन, तिलहन, और रागी जैसी वैकल्पिक फसलों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर जनदर्शन में मिले 29 आवेदन कलेक्टर ने सभी आवेदनों पर गंभीरता से समीक्षा करते हुए, संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी आवेदनों का जल्द निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में मुख्य रूप से राजस्व मामलों, मजदूरी भुगतान, सहित अन्य मामलों से संबंधित 29 आवेदन प्राप्त हुए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आवारा मवेशियों और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देशकोरिया : जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने संयुक्त रूप से जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बैठक में आवारा मवेशियों को सड़कों से हटाने, अपराधियों पर नकेल कसने और यातायात प्रबंधन सहित अन्य मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों को हटाने के लिए नगरीय निकाय, पशुपालन और जनपद पंचायत के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों पर बैठे मवेशियों से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए मवेशियों के मालिकों का चिन्हांकन कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक श्री परिहार ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवारों के साथ नियमित संपर्क बनाए रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि अपराधियों के मन में कानून का डर होना चाहिए, जबकि आम जनता के साथ पुलिस का दोस्ताना व्यवहार बना रहे।
यातायात प्रबंधन को लेकर बाजार और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में वाहनों की पार्किंग को सुव्यवस्थित करने के लिए नगर पालिका और ट्रैफिक पुलिस को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। घड़ी चौक में बने पार्किंग स्थल का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए आम जनता को जागरूक करने पर भी जोर दिया गया। श्री परिहार ने अवैध नशीली पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग और सवारियों को बैठाने पर भी सख्त कदम उठाने की बात कही।
बैठक में चिटफंड कंपनियों के अवैध संचालन पर तत्काल कार्यवाही और अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही जिले में डीजे (डिस्क जॉकी) और माउंटेन व्हीकल के संचालन पर प्रतिबंध लगाने और सड़कों किनारे लगने वाले पंडालों को हटाने की बात कही गई। इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर सहित जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन सोमवार 18 सितम्बर 2024 को विकासखण्ड बसना अंतर्गत ग्राम पंचायत अंकोरी के शासकीय हाई स्कूल में किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण जनों की आवश्यकताओं, शिकायतों, और समस्याओं से संबंधित आवेदनों का समाधान सुनिश्चित करने सभी विभाग प्रमुख शिविर में उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर श्री लंगेह ने अधिक से अधिक हितग्राहियों को शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रधानमंत्री मोदी जी के जीवन से मिलती है प्रेरणा - विधायक श्री सिन्हाकलेक्टर, जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, स्कूली बच्चे और महिलाओं ने प्रदर्शनी का किया अवलोकनमहासमुंद : महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में ’विकसित भारतः मोदी जी की संकल्पना’ विषय पर आधारित भव्य फोटो प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में स्कूली एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।इस फोटो प्रदर्शनी का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प और उनके जीवन की प्रेरणादायक यात्रा को प्रदर्शित करना था। प्रदर्शनी में श्री मोदी के बचपन, उनकी शिक्षा, देशभक्ति, तथा प्रधानमंत्री के रूप में उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की झलक को सजीव चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है।
विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि यह प्रदर्शनी केवल एक दृश्य प्रस्तुति नहीं है, बल्कि यह ’विकसित भारत’ की परिकल्पना की नींव है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है, और इसके लिए हर नागरिक को अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने इस प्रदर्शनी को केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं और विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक सार्थक पहल बताया।इसके पूर्व कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। महिला श्रमिक और महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी से जुड़े जीवन की कहानियों को देश के लिए प्रेरणादायक बताया।
प्रदर्शनी में मोदी जी के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को खूबसूरती से उकेरा गया है, जैसे उनका बचपन, देशभक्ति की भावना, उनके संघर्षों की कहानी, मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बनने की यात्रा, और उनके द्वारा देश के विकास के लिए उठाए गए कदम। इसमें महामारी के दौरान भी न थमा सुधारो का दौर ’डिजिटल इंडिया’, ’जल शक्ति’, ’आतंकवाद का मुंह तोड़ जवाब’, और ’अंतरिक्ष शक्ति’ वर्षो का अंधेरा छटा घर-घर सूरज उगा, हर गरीब के सिर पर हो अपनी छत जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया गया है।फोटो प्रदर्शनी के साथ-साथ जनसंपर्क विभाग की पत्रिका ’जनमन’ का निःशुल्क वितरण भी किया गया, जिससे प्रदर्शनी में आए लोग देश की विकास यात्रा से बेहतर तरीके से जुड़ सकें। अवलोकन के दौरान स्थानीय मीडिया कर्मियों ने भी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर श्री प्रदीप चंद्राकर, श्री महेन्द्र जैन, श्री देवीचंद राठी, श्री मनीष शर्मा, श्री दिग्विजय साहू, श्री श्याम साकरकर, श्री प्रकाश शर्मा, श्रीमती मीना वर्मा, श्रीमती सुधा साहू, श्रीमती निरंजना शर्मा, श्रीमती सुरेखा कंवर, श्रीमती शुभ्रा साहू, श्री आनंद साहू, श्री अरविन्द प्रहरे एवं अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संजय कानन में चला वृहद स्वच्छता अभियानविधायक, कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने की सफाईमहासमुंद : स्वच्छ भारत मिशन के 10वें वर्षगांठ के अवसर पर जिले में 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा 2024” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान की शुरूआत आज स्थानीय संजय कानन उद्यान में वृहद सफाई अभियान चलाकर किया गया। अभियान का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्थानीय स्तर पर जनभागीदारी के माध्यम से स्वच्छता को बढ़ावा देना है। आज सुबह 9 बजे संजय कानन उद्यान में विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आगाज हुआ।विधायक श्री सिन्हा ने कानन में हाथों में झाड़ू लेकर उद्यान की सफाई की और खरपतवार को भी हटाया। इस अवसर पर विधायक श्री सिन्हा ने सभी नगरवासियों से आग्रह किया कि आइए, इस स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाएं। इस अभियान का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक स्वस्थ और विकसित समाज की ओर बढ़ने का मार्ग भी प्रशस्त करता है। इसी तरह कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने भी हाथों में झाड़ू लेकर साफ-सफाई की।
सफाई अभियान में पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, श्री प्रदीप चंद्राकर, पार्षद श्री महेन्द्र जैन, श्रीमती मीना वर्मा, मनीष शर्मा, प्रकाश शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, सीएमओ श्री विजय पांडेय एवं जिले के आला अधिकारी भी सफाई अभियान में सहभागिता निभाई। इस दौरान स्कूली एवं महाविद्यालयीन एनएसएस. एनसीसी. एवं स्काउट के छात्र-छात्राओं सहित सभी वर्गों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए सामूहिक श्रमदान कर इस अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की।
स्वच्छता ही सेवा हेतु दिलाई गई शपथ
इस अवसर पर विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने सभी को स्वच्छता के प्रति सजग रहने, समय देने तथा श्रमदान कर स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने स्वच्छता ही सेवा हेतु शपथ दिलाई। विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि साफ-सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक को यह आदत बनानी चाहिये। “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है” इसी के मद्देनजर देश में स्वच्छता की महती आवश्यकता को देखते हुए हमारे प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान शुरू किया। हम सब के स्वस्थ जीवन के लिये इस अभियान में हमें कंधे से कन्धा मिलाकर भाग लेना चाहिए। हमें खुद को, घर, अपने आसपास, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को रोज स्वच्छ रखने की जरूरत है।
एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत किया पौधरोपण
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक श्री सिन्हा ने जामुन पौध का रोपण किया। पौधरोपण करते हुए कहा कि यह एक अद्भुत पहल है जो पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के प्रति सम्मान को बढ़ावा देती है। साथ ही जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी पौध रोपण किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्राम टेमरी मे स्वछता ही सेवा, वजन त्यौहार,अमृत सरोवर का अवलोकनमहासमुन्द : जिले के तहसील कोमाखान अंतर्गत संपूर्ण 119 ग्रामों में डिजीटल क्रॉप सर्वे का कार्य प्रारंभ किया चूका है। जिसके तहत तहसील कोमाखान के कुल 1,14,000 खसरों में से 3000 खसरों का डिजिटल क्राप सर्वे के तहत सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। सोमवार को तहसील कोमाखान अंतर्गत किये जा रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे का निरीक्षण कलेक्टर द्वारा औचक रुप से किया गया, कलेक्टर श्री विनय लंगेह द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के अंतिम सीमा अंतर्गत ग्राम टेमरी में सर्वेयरों द्वारा किये जा रहे सर्वेक्षण के कार्य का निरीक्षण किया गया।उक्त औचक निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत महासमुन्द सी.ई.ओ. श्री एस. आलोक, तहसीलदार बागबाहरा श्री लीलाधर कंवर, तहसीलदार कोमाखान श्री हरीशकान्त ध्रुव एवं जनपद पंचायत बागबाहरा सी.ई.ओ. श्री फकीर चरण पटेल उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर श्री लंगेह ने खेतों में उतरकर डिजिटल क्रॉप सर्वे का अवलोकन किया।उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा में सर्वे का कार्य पूर्ण कर ले। ज्ञात है कि पूरे प्रदेश में डिजिटल क्रॉप सर्वे के मामले में सरायपाली तहसील में सबसे अधिक सर्वे किया गया है।कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्देशानुसार सर्वे का कार्य पूर्ण करें।
डिजिटल सर्वे के तहत हल्का पटवारियों के द्वारा सर्वेयरों को नियमानुसार अधिकतम टास्क दिया जा रहा है। सर्वेयरों द्वारा दिये गये टास्क के तहत संबंधित खसरों (खेतों) में जाकर लॉगिन किया जाकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन तहसीलदार कोमाखान के द्वारा सर्वेयरों को ऑनलाईन जानकारी पूछी जा रही है कि क्या आप अवेलेबल हैं, और जैसे ही सर्वेयरों द्वारा हाँ का जवाब प्राप्त होती है वैसे ही प्लॉट की स्थिति, खसरा नंबर, भूमि-स्वामी का नाम अपने आप फीड हो जाता है। सर्वेयरों के द्वारा उक्त भूमि पर क्या फसल लगी है उसका तीन फोटो लांगिट्युट और लेटिट्युट के साथ अपलोड किया जा रहा हैं, जिसका हल्का पटवारी द्वारा पर्यवेक्षक के रुप में राजस्व निरीक्षकों के द्वारा सत्यापनकर्ता के रुप में तथा तहसीलदार द्वारा जांचकर्ता अधिकारी के रुप में किया जाकर सर्वे का कार्य पूर्ण किया जा रहा है।
उक्त कार्य के अंर्तगत सर्वेक्षकों के द्वारा संपादित सभी खसरे हल्का पटवारी के पास अनुमोदन हेतु प्राप्त हो रहे हैं। हल्का पटवारी द्वारा उक्त खसरे का अनुमोदन किया जा रहा है, या फिर किसी प्रकार का टेक्निकल परेशानियों की स्थिति में पुनः सर्वेयरों को रिसेंड किया जा रहा है। तहसील कोमाखान अंतर्गत ऐसे खसरों की संख्या नगन्य है. जहाँ मौके पर जाकर सत्यापन किये जाने की आवश्यकता हो। टास्क में प्राप्त भूमियों में सर्वेयरों को संबंधित खसरे की भूमि में किस फसल को बोया गया है, फसल की जींस क्या है, मिश्रित फसल की स्थिति में सभी फसलों का अनुमानित रकबा, सिंचित, असिंचित फसल, एकवर्षीय, बहुवर्षीय, मौसमी फसल की स्थिति की जानकारी ऑनलाईन अपलोड़ की जा रही है, भूमि पड़त होने की स्थिति में उक्त भूमि के रकबे की अनुमानित रकबे की प्रविष्टि सर्वेयरों द्वारा किया जा रहा है। डिजिटल क्रॉप सर्वे अंतर्गत साफ्टवेयर में जियोरिफेस्ड रकबा के अनुसार सर्वे किये गये रकबा का योग समान होने पर उक्त खसरा का डेटा सुरक्षित होता है।
सर्वेयरों को तहसीलदार कोमाखान द्वारा निर्देशित किया गया है कि, किसी भी खसरे के मेंड़ में खड़े होकर उक्त संबंधित भूमि का फोटो नहीं लिया जायेगा, यदि ऐसा किया जाता है जो साफ्टवेयर आसपास के खसरों के लैटलांग को नहीं स्वीकार करेगा, अतः सभी सर्वेयर टास्क में दिये गये खसरों के 10 मीटर अंदर जाकर फोटो कैप्चर करेंगें। यदि भूलवश सर्वेयर द्वारा टॉस्क में दिये गये खसरें के फसल में धान के स्थान पर गेंहू अथवा अन्य फसल की प्रविष्टि की जाती है, तो संबंधित हल्का पटवारी उक्त प्रविष्टि को तत्काल निरस्त करते हुए पुनः रिसेंड करेंगें, जिस पर सर्वेयर उक्त प्रविष्टि को सुधार करके पुनः हल्का पटवारी को भेजेगा।धान खरीदी का कार्य हल्का पटवारी द्वारा किये गये गिरदावरी के आधार पर किया जाना है। सोमवार को तहसील कोमाखान अंतर्गत किये जा रहे गया। कलेक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान ग्राम टेमरी में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत ग्राम का पैदल चलकर भ्रमण किया।उन्होंने यहां पंचायत एवं ग्रामीणों द्वारा किए गए सफाई व्यवस्था की सराहना की। यहां उन्होंने सामुदायिक शौचालय व अन्य स्थानों का अवलोकन किया।कलेक्टर ने कहा कि गांव में सफाई के प्रति जागरूकता से अन्य गांव में भी जागरुकता आएगी।
उन्होंने वजन त्यौहार अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर बच्चों को मिलने वाले पौष्टिक आहार के बारे में भी जानकारी ली।उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चों का वजन करना सुनिश्चित हो,तत्पश्चात आकलन कर कुपोषित बच्चों के लिए ठोस कार्य योजना बनाएं। इस दौरान कलेक्टर ने गांव में निर्मित अमृतसर का भी अवलोकन किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एस आलोक मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : छत्तीसगढ़ में ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ का शुभारंभ 17 सितंबर 2024 को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा जाएगा। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, मंत्रीगण, विधायकगण, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के सचिव, राज्य एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ विषय पर केंद्रित रहेगा, जिसमें स्वच्छता को समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी मानते हुए इसे उनके स्वभाव और संस्कार का हिस्सा बनाने का प्रयास होगा। शुभारंभ समारोह मे ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्वच्छताग्रही समूहों को सुरक्षा किट का वितरण किया जावेगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान हेतु राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा-निर्मित पोस्टर का अनावरण किया जावेगा, इसके साथ ही स्वच्छता की शपथ ली जाएगी।
शुभारंभ समारोह के पश्चात प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘ अतंर्गत 3 मुख्य स्तंभों पर कार्य किया जावेगा। स्वच्छता की भागीदारी के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चत किए जाने का लक्ष्य है। संपूर्ण स्वच्छता-स्वच्छता लक्षित इकाई- (Cleanliness Target Units) के अंतर्गत कचरे एवं गंदे स्थानों को श्रमदान के माध्यम से साफ करते हुए इस प्रकार से रूपांतरित किया जावेगा कि वहां दोबारा गंदगी ना हो। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच उनका सम्मान समारोह एवं उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किए जाने के कार्य किए जाने हैं। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘ का यह अभियान 02 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी की जयंती ‘स्वच्छ भारत दिवस‘ पर पूर्ण होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
देश में 2030 तक 500 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करने में छत्तीसगढ़ का भी होगा महत्वपूर्ण योगदान: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सायरायपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के गांधीनगर में चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स समिट एंड एक्सपो (री-इंवेस्ट-24) का शुभारंभ किया। इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ में क्लीन और ग्रीन एनर्जी (Clean and green energy) के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को मंच से साझा किया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने में छत्तीसगढ़ राज्य का भी महत्वपूर्ण योगदान होगा।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सोलर एनर्जी, हायडल एनर्जी, बायोगैस से बिजली के उत्पादन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में बिजली की खपत 5500 मेगावाट है। प्रदेश में करीब 15 प्रतिशत बिजली का उत्पादन रिन्यूएबल एनर्जी के स्त्रोतों से किया जा रहा है। इसे आने वाले समय में 45 प्रतिशत तक बढ़ाने का हमारा लक्ष्य है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे जहां अक्षय ऊर्जा से जुड़े उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं जलवायु परिवर्तन की बड़ी चुनौती से निपटने में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अक्षय ऊर्जा के उत्पादन की असीम संभावनाएं हैं। छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेडा के माध्यम से छत्तीसगढ़ में सौर ऊर्जा तथा अन्य गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा दिया जा रहा है।प्रदेश के दूरस्थ एवं वनांचलों में स्थित गांवों में जहां बसाहटें काफी बिखरी हुई होती हैं। बसाहटों की दूरी एक दूसरे से दो-तीन किमी तक होती है। बीच में कोई नाला आ गया, कोई छोटी सी पहाड़ी आ गई। ऐसे में बिजली की लाइन खींचना बेहद कठिन होता है और लागत बढ़ जाती है। ऐसे क्षेत्रों में क्रेडा द्वारा सौर ऊर्जा से बिजली पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ढाई हजार से ज्यादा शासकीय भवन, आश्रम छात्रावास और स्वास्थ्य केंद्र सौर ऊर्जा से रोशन हैं। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रेडा को वर्ष 2018 में सराहा गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रारंभ की गई पीएम सूर्यघर योजना से देश का आम आदमी अब बिजली खरीदने वाला नहीं, बिजली बेचने वाला बन जाएगा। छत्तीसगढ़ में भी इस योजना के उत्साह जनक परिणाम मिल रहे हैं। शहरी क्षेत्रों में वार्डवार शिविर लगाकर लोगों को इस योजना के संबंध में जागरूक किया जा रहा है और मौके पर ही फार्म भराए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से भिलाई के बीच चरौदा में रेलवे की जमीन पर सोलर प्लांट लगाया गया है। इस सोलर प्लांट से रायपुर और दुर्ग की लोकल ट्रेन चल रही हैं। इसी तरह बलरामपुर जिले के तातापानी में गर्म जल के प्राकृतिक कुंड हैं। यहां 100 किलो वाट का भूतापीय विद्युत संयंत्र लगाने का निर्णय लिया गया है। खेती-किसानी में भी सिंचाई के लिए सौर सिंचाई पंपों का उपयोग किया जा रहा है।क्रेडा द्वारा किसानों के खेतों में डेढ़ लाख से ज्यादा सोलर सिंचाई पंप स्थापित किए गए हैं। इसी तरह प्रदेश में सोलर पंप के माध्यम से 230 सौर सामुदायिक सिंचाई संचालित की जा रही हैं। प्रदेश में लगभग 25 हजार सोलर पेयजल पंप स्थापित किये जा चुके हैं। इनसे साढ़े छह लाख परिवारों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में छोटे-छोटे लघु जल विद्युत संयंत्र भी स्थापित किए गए हैं, इनसे 75 मेगावाट ऊर्जा मिल रही है। प्रदेश में 37 लघु जल विद्युत परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्ष 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है। इस दिशा में छत्तीसगढ़ भी प्रमुख भूमिका निभाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्षय ऊर्जा प्रदूषण मुक्त ऊर्जा का स्त्रोत है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के स्त्रोत हमेशा मौजूद रहने वाले हैं। पूरी दुनिया इनकी ओर बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ में भी हम सब अक्षय ऊर्जा के अधिक से अधिक उपयोग को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित हैं। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चौथे ’ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो’ (री-इन्वेस्ट) का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य श्री देवव्रत, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल, केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रहलाद जोशी, आंध्रप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गोवा के मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ के उर्जा विभाग के सचिव श्री पी. दयानंद एवं क्रेडा के सीईओ श्री राजेश सिंह राणा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।इस कार्यक्रम में 40 से अधिक सत्र होंगे। री-इन्वेस्ट-24 की थीम ‘मिशन 500 गीगावाट’ है। पहली बार यह कार्यक्रम राजधानी दिल्ली से बाहर हो रहा है। चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स समिट एंड एक्सपो (री-इंवेस्ट-24) में ये देश हुए शामिल
एक्सपो समिट में मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हिस्सा रहा हैं। वहीं इस साल प्रमुख अंतरराष्ट्रीय भागीदारों में ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, जर्मनी और नॉर्वे जैसे देश भी शामिल हैं। री-इन्वेस्ट समिट दुनिया को भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता को प्रदर्शित करने और बहुपक्षीय वार्ता शुरू करके क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चिरायु टीम दूरस्थ अंचल के बच्चों तक पहुंचा रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएंबच्ची के माता-पिता ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवादजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सार्थक प्रयास से गंभीर बीमारी के ईलाज के लिए बच्चों को तत्काल सहायता मिल रहा है। जिले में एक बार पुनः राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु की टीम ने जशपुर जिले के 10 साल की बबीता का रायपुर एम्स अस्पताल में सफल ऑपरेशन करवाया है ।बबीता की मां जय कुमारी बाई और पिता झमेश राम ने बताया कि उनकी बेटी को जन्म से दिल में छेद था । बच्ची के माता-पिता ने मुख्यमंत्री बगिया कैम्प कार्यालय में आवेदन दिया था । मुख्यमंत्री ने तत्काल बबीता का ईलाज करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन और चिरायु टीम बच्ची का घर जाकर पालकों से सम्पर्क किया और ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
चिरायु टीम के अमित भगत ने बताया बचपन से बबीता को दिल में छेद था सांस लेने और दौड़ने भागने में भी दिक्कत आती थी ।बबीता के पालकों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सार्थक प्रयास से उनकी बच्ची पूरी तरह से ठीक हो गई है । वर्तमान में कक्षा 6 वी में पढ़ाई कर रहीं हैं। स्कूल आने जाने में भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आ रही है। अपनी बच्ची को हंसता मुस्कुराता देखना अच्छा लगता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लोदाम सीएचसी में 4 महीनों में 27 झारखंड निवासियों की हुई सामान्य प्रसवजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के हो रहे विस्तार का लाभ पड़ोसी राज्य झारखंड को भी मिल रहा है। जशपुर जिला मुख्यालय से लगभग 26 किलोमीटर दूर जशपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लोदाम झारखंड बॉर्डर के समीप है। यहां पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोदाम में झारखंड के आसपास के गावों के लोग अपना इलाज कराने आते हैं। इसके साथ ही उनका आयुष्मान कार्ड भी यहां पर बन रहा है। लोदाम सीएचसी की बीपीएम के अनुसार झारखंड के मांझा टोली सहित अन्य ग्राम पंचायतों के लोग यहां की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण इलाज के लिए आते हैं। पिछले 4 महीनों में यहां 27 झारखंड निवासियों की सामान्य प्रसव सफलतापूर्वक कराई गई है।
इसके अलावा 10 से अधिक टाइफाइड के मरीजों की जांच और उपचार किया गया है। इसके अलावा अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी लोग यहां आते हैं। लोदाम सीएचसी में एक्सरे, ब्लड टेस्ट, सामान्य प्रसव, आयुष्मान कार्ड जैसी सेवाओं सहित अन्य बीमारियों के इलाज की भी सुविधा है। मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देश पर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। इसी के तहत जशपुर जिले में 18 एबीबीएस और 7 विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति की जा चुकी है। इसके अलावा नवीन स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना के साथ ही मेडिकल उपकरणों की खरीदी और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को गर्म और पौष्टिक आहार देने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को हरि सब्जियों के साथ दाल , चावल पुड़ी सब्जी परोसा गया। आंगनबाड़ी के बच्चों ने उत्साह के साथ भोजन ग्रहण किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा विशेषकर पालकों को अपने घर के बाड़ी या आंगन में हरि साग सब्जी लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ताकि नियमित भोजन में उन सब्जी का उपयोग हो सके । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के संवाद कार्यक्रम हेतु आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को रायपुर रवाना आज किया गया है। योजनांतर्गत राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम हेतु जिले के हितग्राही रायपुर के लिए रवाना हुए जहां प्रधानमंत्री प्रदेश के हितग्राहियों से विडियो कांफ्रेंस से संवाद स्थापित करते हुए वर्ष 2024-25 के स्वीकृत हितग्राहियों को डिजिटल रूप से स्वीकृति पत्र वितरण एवं प्रथम किस्त सहायता राशि जारी की जाएगी साथ ही प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद करेंगे -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिला अधिकारियों द्वारा शैक्षिक संस्थानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।इसी कड़ी में 14 सितंबर को सुदूर वनांचल विकासखंड सोनहत के शासकीय प्राथमिक शाला जोगिया का जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र गुप्ता द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक श्री बहादुर राम बघेल 17 अगस्त 2024 से बिना किसी पूर्व सूचना के लगातार अनुपस्थित पाए गए।
शाला प्रबंधन के समिति के सदस्य एवं छात्र छात्राओं के पालकों के द्वारा बताया गया कि सहायक शिक्षक श्री बघेल शाला में नियमित नहीं आते है इससे विद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है एवं उन पर दुष्प्रभाव पढ़ रहा है। श्री बघेल का कृत्य प्रथम दृष्टयता गंभीर कदाचरण में पाया गया जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम, 1965 के नियम 3 के विपरीत होने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपिल) नियम 1966 के नियम 9 के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला जोगिया के सहायक शिक्षक श्री बहादुर राम बघेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में कार्य इनका वर्तमान मुख्यालय विकासखंड सोनहत के शिक्षा अधिकारी कार्यालय में निर्धारित किया जाता है। निलंबन काल में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : 21वीं पशु संगणना 2024 के लिए कोरिया जिले में एक दिवसीय "हैंड्स-ऑन" प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपन्न हुआ। पशुधन विकास विभाग द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में जिले के प्रगणकों और सुपरवाइजर्स को उनकी जिम्मेदारियों और ऑनलाइन पशु संगणना ऐप के उपयोग की जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर डॉ. रूपेश सिंह ने सभी प्रगणकों और सुपरवाइजर्स को सटीकता से कार्य संपादित करने के निर्देश दिए।उन्होंने पशु पालकों की जानकारी को सही ढंग से दर्ज करने पर जोर दिया, जिसमें उनके नाम, पते और पशुधन की कैटेगरी की सही जानकारी शामिल है। इस बार पशु संगणना को ऑनलाइन मोड में पूरा किया जाना है, जिसके लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से संगणना कार्य का अभ्यास कराया गया।उपसंचालक डॉ. विभा सिंह ने जिले के सभी कृषकों और पशुपालकों से अपील की कि वे प्रगणकों को सही जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि संगणना में पशुधन की नस्लवार सटीक जानकारी दर्ज हो सके। इस कार्यक्रम में अति. उपसंचालक डॉ. राकेश कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सितंबर रविवार को हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित नुवाखायी कार्यक्रम के दौरान माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के निर्देशों की अवहेलना करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग निर्धारित समय सीमा के बाद भी जारी रखा गया। यह घटना कार्यक्रम के दौरान पाई गई जब आयोजनकर्ता ने अनुमति शर्तों का उल्लंघन किया। पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर ध्वनि विस्तारक यंत्र को ज़ब्त कर लिया।इस कार्यवाही के बाद एसडीएम श्री उमेश साहू ने कहा कि भविष्य में भी यदि न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन किया जाता है, तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है।
कार्यक्रम के आयोजकों को पहले ही ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग के लिए समय सीमा निर्धारित की गई थी, लेकिन इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन किया गया। एसडीएम ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहेगा, और किसी भी उल्लंघन की स्थिति में तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे उच्च न्यायालय के आदेशों का सम्मान करें और नियमों का पालन करें, ताकि भविष्य में इस प्रकार की कानूनी कार्यवाही से बचा जा सके। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा लगातार इस संबंध मे सभी एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैँ। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन ने सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 16 सितंबर 2024 को "ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी)" के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस अवकाश के मद्देनज़र, जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत अंकोरी, विकासखंड बसना में निर्धारित जिला स्तरीय 'जन समस्या निवारण शिविर' की तिथि को संशोधित कर 18 सितंबर 2024 कर दिया गया है। सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि संशोधित तिथि के अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर हितग्राहियों को लाभ दिलाएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन 1 से 30 सितंबर तक जन सामान्य में पोषण के प्रति जागरूकता के साथ साथ रोज के खाने में किस खाद्य पदार्थ की कितनी मात्रा का सेवन किया जाए जिससे शारीरिक व मानसिक विकास बेहतर हो इन विषयों को लेकर अजय कुमार साहू जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी जिला महासमुंद द्वारा आज वेबिनार का आयोजन किया गया। पोषण माह के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि खान पान की खराब आदत , खराब दिनचर्या से भी शरीर स्वास्थ्य पर असर पड़ता है । इसे हम पोषक तत्वों की सही मात्रा और निरंतर लेने से शारीरिक और मानसिक दोनो तरीके से स्वस्थ्य रह सकते है।
वेबिनार में विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि श्री सुधाकर बोदले, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि हमारा शरीर हड्डी, खून व मांसपेशियों से मिलकर बना होता है हड्डी की मजबूती कैल्शियम से, खून की कमी आयरन युक्त सामग्री से व मांसपेशी को प्रोटीन एवं वसा की निर्धारित मात्रा से पूरा कर सकते हैं। महिला को स्वस्थ रहने के लिए 20 मिलीग्राम आयरन प्रतिदिन चाहिए। यदि लंबे समय तक शरीर में पोषण की कमी बनी रहती है तो वही धीरे-धीरे कुपोषण के रूप में दिखाई देता है।18 से 35 वर्ष की महिलाओं में उनके बैलेंस डाइट पर कार्य करने की जरूरत है महिला जैसे विवाहित होती है उसकी लगातार काउंसलिंग करने से उसके शरीर में खून की मात्रा का पता कर शरीर में खून की कमी ना हो इसके लिए लगातार परामर्श देना प्रारंभ करना अति उत्तम समय होता है, हमें अपने रोज के भोजन में कौन-कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं इसके बारे में जानकारी होना जरूरी है जब हमें उसकी पौष्टिकता के बारे में पता चलती है तो उसके सेवन से हम बहुत सारी बीमारियों को दूर कर सकते हैं।
बैलेंस डाइट में सात प्रकार का खाना सभी को जरूरी है अनाज या कंदमूल, दाल या बीज, दूध से बने उत्पाद जैसे पनीर या दही, अंडा, चिकन या मांस मछली, फल के रूप में पीले फल, सब्जियों के रूप में हरे पत्तेदार सब्जियां इन सात प्रकार के भोज्य पदार्थ में से यदि हमारे रोज के खाने में कोई भी पांच भोज्य पदार्थ को शामिल करते हैं तो हमारा शरीर स्वस्थ व निरोगी रह सकता है। इसके लिए सभी को गृहभेट, शिविर के माध्यम से लोगो को इस जानकारी से लाभान्वित करने से धीरे धीरे एनीमिया और कुपोषण को कम कर सकतें हैं। वेबिनार में जिले के समस्त सीडीपीओ और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत के रूप में मनाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने निर्देश जारी किया है। जिसके तहत कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद बागबाहरा द्वारा आगामी 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रभात फेरी, वृक्षारोपण, स्वच्छ विसर्जन कुंड आदि शामिल हैं।
अभियान के नोडल अधिकारी श्री हेमंत पिस्दा, उप अभियंता, नगर पालिका परिषद बागबाहरा को बनाया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने जानकारी दी कि विभिन्न स्वच्छता संबंधी गतिविधियों के आयोजन के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है। अभियान का शुभारंभ आगामी 17 सितंबर को सुबह 7:00 बजे नगर पालिका परिषद बागबाहरा से प्रभात फेरी के रूप में होगा, जो झलक चौक तक आयोजित किया जाएगा।इसके बाद वार्ड नंबर 9 नया पुष्प वाटिका में सुबह 8:00 बजे "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण तथा स्वच्छ विसर्जन कुंड कार्यक्रम के तहत स्थानीय मंडी तालाब वॉर्ड क्रमांक 12 में सुबह 10 बजे से गणेश विसर्जन किया जाएगा। जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिक शामिल होंगे।
अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें स्वच्छता मैराथन, स्वच्छता साइक्लोथान, स्वच्छ फूड स्ट्रीट वेंडर्स कार्यशाला, स्वच्छता लक्षित इकाई जल स्रोत में श्रम दान, स्वच्छता लक्षित इकाई पार्क गार्डन में श्रमदान, स्वच्छता लक्षित इकाई कार्यशाला में श्रमदान, स्थानीय तहसील कार्यालय में साफ सफाई, स्थानीय मिनी स्टेडियम की साफ सफाई, वार्ड क्रमांक 13 14 बागबाहरा का सौंदर्यीकरण, कबाड़ से जुगाड की स्थापना, स्वच्छ मेल स्वच्छ भारत फेस्टिवल, और सफाई मित्र सुरक्षा शिविर शामिल हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चित्रकला, पेंटिंग, वाद विवाद, कविता का आयोजनबेमेतरा : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव व राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे के मार्गदर्शन में आज 14 सितंबर 2024 को स्काउट गाइड कब बुलबुल द्वारा हिन्दी दिवस मनाया गया। जिसमें अलग अलग विकास खंड के शालाओं शा उच्च माध्य विद्यालय जेवरा, सेजस पूर्व व कन्या बेमेतरा, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा,शा प्राथमिक व पूर्व माध्य शाला धनगांव, शा उच्च माध्य शाला गोंडगिरी, शा उच्च माध्य शाला बीजा , शा पूर्व माध्य शाला भैंसा, सेजस राठी द्वारा चित्रकला, पेंटिंग, वाद विवाद, कविता का आयोजन किया गया। कब बुलबुल (18 साल से कम उम्र वाले बच्चे) स्काउट गाइड द्वारा बड़े उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। उक्त जानकारी जिला संगठन आयुक्त फनेन्द्र कुमार लोधी द्वारा दिया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने आज श्याम नगर स्थित कृष्णा इनफिनिटी बिल्डिंग में रेडेफाईन एस्थेटिक क्लिनिक का शुभारंभ करने के साथ ही क्लिनिक के संचालक डॉ. संदीप कुरेटी को बधाई और शुभकामनाएं दी। मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि इस क्लिनिक के प्रारंभ होने से लोगों को डेंटल सेवाओं के साथ ही स्किन एवं हेयर ट्रांसप्लांट आदि की सुविधाएं सुलभ होंगी।उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में रायपुर में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होने से छत्तीसगढ़ की नहीं अपितु आस-पास के राज्यों के लाभ भी इलाज के लिए यहां आ रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व का विषय है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अपर संचालक जनसंपर्क श्री एस.आर. कुरेटी सहित डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ. नवनीत वर्मा, डॉ. विवेक प्रधान, डॉ. आशीष पटेल, श्री रजनीश मिश्रा, श्री सुरेन्द्र त्रिपाठी, श्री हरीश सिंह ठाकुर, श्री पंकज प्रधान, श्री सुनील कुकरेजा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए नियद नंेल्लानार योजना चलाई जा रही है। इससे क्षेत्रों के विकास में तेजी आई है। मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। नियद नेल्लानार योजना के तहत स्थानीय लोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए सुरक्षा कैंप खोले गए हैं और इन सुरक्षा कैंपों की पांच किमी की परिधि में आने वाले गांवों में सरकार की 12कल्याणकारी एवं विकास योकजनाओं के अंतर्गत मूलभूत संसाधन जैसे आवास, पानी बिजली,सड़क, स्कूल आदि सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।मुख्यमंत्री की इस योजना के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों को सार्वभैम सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ते में खाद्यान्न और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत बस्तर संभाग के 1335 पकरवरों को घरेलू गैस सिलेंडर मिल गया है, जिससे उनका जीवन सहज और खुशहाल हुआ है। नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में 10हजार154 परिवारों का राशनकार्ड बनवाया गया है, जिससे उन्हें सस्ता खाद्यान्न मिलने लगा है।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुए बस्तर संभाग में नक्सल आतंक से बंद हुए42 प्राथमिक शालाओं को ॅिफर से खुलवाया है। मुख्यमंत्री श्री विश्णुदेव साय की पहल पर विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पानी टंकी का निर्माण कराकर सोलर मोटरपंप के माध्यम से स्वच्छजल उपलब्ध कराया जा रहा है।इस तरह राज्य सरकार की नियद नेल्लानार योजना नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग क लोगों के जीवन स्तर को उठाने के साथ ही वरदान साबित हो रही है।