- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समाज के लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताईबेमेतरा : कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू की अध्यक्षता में श्री गणेश विसर्जन और ईद ए मिलाद के अवसर पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एक संयुक्त बैठक हुईं। इस बैठक में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ नगर के प्रमुख गणमान्य नागरिक, राजनीतिक दलों के ज़िला अध्यक्ष और सदस्यगण, गणेश उत्सव समिति के प्रतिनिधि और जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य इन दोनों त्योहारों के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए समन्वय और सहयोग सुनिश्चित करना था।
बैठक में गणेश उत्सव के विसर्जन के लिए सुरक्षित और सुव्यवस्थित मार्ग तय करने, ट्रैफिक प्रबंधन और सार्वजनिक सुरक्षा के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही, ईद ए मिलाद के जुलूस के मार्ग, समय और आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। गणेश विसर्जन तय कुंडों में किया जाएगा। श्री रणबीर शर्मा ने सभी से अपील की कि वे दोनों त्योहारों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखें और प्रशासन के साथ सहयोग करें।पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की बात कही और सभी आयोजन समितियों से नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रशासन का समर्थन किया और शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
बैठक में त्यौहारों और सार्वजनिक आयोजनों में बढ़ते जा रहे डीजे के चलन और अन्य वजहों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार की जारी गाइडलाइन से अवगत कराया गया । इसमें सन 2017 में हाई कोर्ट द्वारा एक जनहित याचिका के मद्देनजर जारी किये गए गाइडलाइन का अक्षरशः पालन कराने की बात कही गई है। राज्य शासन की जारी गाइड लाइन की प्रमुख बात यह है कि मिनी ट्रक, मेटोडोर, पिकप जैसे वाहनों पर साउंड सिस्टम फिट कर बजाने वालों के खिलाफ कलेक्टर द्वारा कार्यवाही की जाएगी।ऐसे मामलों में बार-बार किसी वाहन द्वारा डीजे का परिवहन किया गया तो उसका परमिट रद्द किया जायेगा, और दोबारा नहीं दिया जाएगा। ऐसे वहां हाई कोर्ट के आदेश पर ही छूट सकेंगे। साथ ही इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अवमानना का प्रकरण भी दर्ज किया जायेगा। बैठक में समाज के लोगों ने श्री गणेश विसर्जन के साथ ईद-मिलादुन्नबी का पर्व के प्रदर्शन के दौरान डीजे या धुमाल नहीं बजाया जायेगा, साथ ही प्लास्टिक की वस्तुओं का उपयोग भी नहीं करने कहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत मंगलवार, 17 सितंबर को स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ सुबह 8 बजे ज़िला मुख्यालय के जयस्तंभ चौक से शुरू होगी और शहर के प्रमुख चौक-चौराहों एवं बाज़ारों से होते हुए निकलेगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और शहर को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करना है। स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत 17 सितंबर से हो रही है, जो महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों, स्वास्थ्य शिविर, आदि का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सफाई अभियान, जागरूकता रैलियां और अन्य स्वच्छता कार्यक्रम शामिल होंगे।
ज़िला प्रशासन ने नागरिकों से इस स्वच्छता दौड़ और अन्य स्वच्छता कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है। अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छता दौड़ के माध्यम से न केवल सफाई के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी, बल्कि नागरिकों में समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्कूलों और अन्य संस्थानों ने भी अपनी भागीदारी निभायेंगे। शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। स्वच्छता दौड़ के साथ ही प्रशासन ने शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें और नियमित रूप से सफाई में सहयोग दें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पीडीएस वितरण कार्य, चावल भंडारण की उपलब्धता आदि की जानकारी लीबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बीते शनिवार को यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में वर्ष 2023-24 मे उपर्जित धान उठाव एवं कस्टम मिलिंग के चावल जमा के संबंध में समीक्षा की गयी। बैठक मे खाद्य अधिकारी, उपायुक्त सहकारिता, जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक (नान), जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, डिपो इंचार्ज (भा. खा.ना.) विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित रहे उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की विभिन्न योजनाओं अंतर्गत खाद्यान्न वितरण एवं उठाव की प्रगति की विकासखंडवार समीक्षा भी की।उन्होंने खाद्य विभाग के अंतर्गत पीडीएस वितरण कार्य, चावल भंडारण की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने बैठक में एफसीआई एवं नान में चावल जमा करने की समीक्षा की एवं समय में चावल जमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने ज़िले में राशन कार्ड के नवीनीकरण और कितना वितरण की जानकारी भी ली।
उन्होंने कहा कि किसी कारणवश जिनके राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं हुआ वह किया जाये।राशन कार्ड का जल्द से जल्द वितरण भी किया जाये। ज़िला खाद्य अधिकारी ने ख़रीफ़ वर्ष 2023-24 में धान की उठाव जानकारी दी। कलेक्टर श्री शर्मा ने अधिकारियों और ज़िले के राइस मिलर्स से एक सप्ताह के भीतर चावल जमा करने के निर्देश दिये। नागरिक उन्होंने आपूर्ति निगम में जमा चावल हेतु ज़िला प्रबंधक नान को राइस मिलर्स से समन्वय बनाकर गति में तेज़ी लाने कहा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को गोदाम भंडारण क्षमता अनुसार कार्य में गति लाने और चावल जमा करने के निर्देश दिये। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आज रविवार को 15 सितंबर आयोजित छात्रावास अधीक्षक श्रेणी "द" (TIIS24) भर्ती परीक्षा का कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर सबसे पहले ज़िला मुख्यालय के शासकीय पीजी महाविद्यालय पहुँचे। वहां चल रही परीक्षा और व्यवस्था देखी। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू भी उनके साथ थे।बाद में कलेक्टर सरस्वती शिशु मंदिर, शास कन्या उच्च माध्य विद्यालय, शास पूर्व माध्य शाला पिकरी तथा एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल में चल रही परीक्षा का भी निरीक्षण किया गया। केंद्राध्यक्ष ने परीक्षा शांति पूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संचालित होना और किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होना बताया। इस समय संयुक्त कलेक्टर श्री डी. आर. रात्रे और जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे, साथ थे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल में परीक्षा केंद्र प्रभारी को बैठक व्यवस्था सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षक के दौरान शास कन्या उच्च माध्य विद्यालय में 400 में 200 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए इसी प्रकार एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल में 600 परीक्षार्थी में 305 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए। परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों एवं नकल आदि को रोकने हेतु सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल गठित किया था।साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने व परीक्षा पश्चात् पुनः सुरक्षित जमा करने हेतु पर्यवेक्षक की नियुक्ति करते हुए पर्याप्त मात्रा में परीक्षा केन्द्रवार पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई थी।परीक्षा के सफल संचालन एवं 16514 परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से ज़िले में 64 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : खल्लारी विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला में साक्षर भारत केंद्र का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) के अध्यक्ष जगमोहन सिंह ठाकुर, संकुल समन्वयक रामाधीन यादव, प्रधान पाठक श्रीमती मंजू लता यादव, शिक्षक सौरभ गुप्ता, जन प्रतिनिधि गण, VT कु हर्षा ठाकुर, जयंती चक्रधारी उपस्थित रहे।इस केंद्र के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। साक्षर भारत केंद्र का उद्देश्य समाज में शिक्षा की अलख जगाना और लोगों को साक्षर बनाना है।
इस अवसर पर जगमोहन सिंह ठाकुर ने कहा कि साक्षरता के बिना विकास संभव नहीं है और इस केंद्र के माध्यम से हम लोगों को साक्षर बनाने का प्रयास करेंगे। रामाधीन यादव ने कहा कि यह केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की कमी को दूर करने में मदद करेगा।इस केंद्र के शुभारंभ से खल्लारी और आसपास के क्षेत्रों में साक्षरता की नई किरण जगी है और लोगों को शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के अंतर्गत पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा ज़िले में 12 सितंबर से सभी ऑगनबाडी केन्द्रों में राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के तहत् 'वजन त्यौहार' चल रहा है। जो आगामी 30 सितंबर तक चलेगा। इसमें शून्य से छः वर्ष के बच्चों का वजन कर कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु प्रत्येक सेक्टर के अंतर्गत विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है, साथ ही पर्यवेक्षक की ड्यूटी भी लगायी गई है।आयोजित किये जाने वाले 'वजन त्यौहार' में आयु (0 सें 6 वर्ष तक) के बच्चे, वजन तथा बच्चों की पोषण अभियान की गतिविधियों संबंधी जानकारी का निरीक्षण किये जाने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, बेमेतरा द्वारा जिले में कुल सेक्टर पर्यवेक्षक वार 136 क्लस्टर, सभी परियोजनाओं के अंतर्गत समस्त ऑगनबाडी केन्द्रों में "वजन त्यौहार" आयोजित किया जा रहा है।
बच्चों के वजन की एप्प में होगी ऑनलाइन एन्ट्री सुपोषित बनेगी कन्ट्री। वजन त्यौहार के अवसर पर प्रत्येक ऑगनबाड़ी हेतु ग्राम स्तरीय एवं वार्ड स्तरीय दल का गठन किया गया है दल के समक्ष ऑगनबाड़ी, ग्राम, नगरीय क्षेत्र के सभी सर्वेक्षित बच्चे का वजन लेकर पोषण स्तर का मापन किया जा रहा है। इस हेतु ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से वजन की जानकारी भरकर सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही पोषण स्तर ज्ञात किया जायेगा। कुपोषण कुपोषण विषय पर जन जागरूकता में वृद्धि लाने के लिए विशेष कार्य जिले के प्रत्येक परियोजना केन्द्र, ऑगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत, विकासखण्ड में पृथक पृथक कुपोषण की वर्तमान स्थिति की जानकारी तैयार करते हुए कुपोषण कम करने की कार्य योजना तैयार की गई है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया, द्वारा समस्त बाल विकास - परियोजनाओं के ऑगनबाडी केन्द्रों में राष्ट्रीय पोषण माह 2024 कार्यक्रम का शुभांरभ बाल विकास परियोजना नॉदघाट अंतर्गत ऑगनबाड़ी केन्द्र ग्राम कुरा (मुरकुटा) किया। जिसमें वजन त्यौहार, वजन त्यौहार सेल्फी जोन, पोषण चौपाल कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन और कुपोषित ग्राम में 0 सें 6 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावक, किशोरी बालिकाएँ तथा गर्भवती महिलाओं को चिन्हांकित कर पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई एवं ऑगनबाडी केन्द्र संबलपुर, मुरता, छेरकापुर एवं पतोरा में क्रियान्वित राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का निरीक्षण किया गया।
इसी क्रम में सी. पी. शर्मा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा साजा परियोजना अंतर्गत ऑगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह 2024 की गतिविधियों के आयोजन पोषण, स्वास्थ्य, साफ- सफाई, टीकाकरण के बारे में लोगों को जागरूक करने पर बल दिया जायेगा वही किशोरी बालिकाओं एवं गर्भवती महिलाओं का वजन व ऊचॉई लेकर पोषण की स्थिति का पता लगाया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षार्थियों के लिए ज़िले में बनाये गये 64 परीक्षा केंद्र7800 परीक्षार्थियों ने दी भर्ती परीक्षा 8714 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थितबेमेतरा : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आज रविवार 15 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे से अपरान्ह 02:15 तक छात्रावास अधीक्षक श्रेणी "द" (TIIS24) भर्ती परीक्षा 2024 आयोजित हुई। जिसमें बेमेतरा जिला अंतर्गत 16514 परीक्षार्थी शामिल होने थे। जिसमें से 7800 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में 8714 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उक्त परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से ज़िले में 64 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। ज़िला प्रशासन ने सभी केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सभी केंद्रों पर अधिकारियों की नामज़द ड्यूटी लगायी है।
परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों एवं नकल आदि को रोकने हेतु सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने व परीक्षा पश्चात् पुनः सुरक्षित जमा करने हेतु पर्यवेक्षक की नियुक्ति करते हुए पर्याप्त मात्रा में परीक्षा केन्द्रवार पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई थी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : पत्थलगांव अनुभाग अंतर्गत आगामी त्योहार ईद ए मिलाद और गणेश विसर्जन शांति से संपन्न हो सके इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और थाना प्रभारी द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सोमवार को पत्थलगांव में होने वाली ईद ए मिलाद की रैली में उनका रास्ता, वाहन प्रबंधन,भीड़ प्रबंधन इत्यादि पर चर्चा की गई। इसके साथ ही मंगलवार को पत्थलगांव में होने वाले सभी गणेश विसर्जन के दौरान सभी को अपने वोलेंट्रियर रखने, डीजे निश्चित आवाज में बजाने, किसी प्रकार के हथियार न रखने, प्रशासन से समन्वय करने इत्यादि निर्देश दिए गए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन कुनकुरी के द्वारा जागव-वोटर ’’जाबो’’कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन 2024- 25 संपन्न कराए जाने हेतु फोटो युक्त निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया जाना है निर्वाचन नामावली शुद्ध एवं त्रुटि रहित बनाने इसके लिए नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है आयोग द्वारा फोटो युक्त निर्वाचन नामावली को तैयार करने एवं मतदान प्रक्रिया को सरल संपन्न करने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार अभियान की योजना बनाई गई है उक्त निर्देशों का पालन करते हुए कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एवं नोडल अधिकारी अभिषेक कुमार सी ई ओ जशपुर के निर्देश के अनुसार नगर पंचायत कुनकुरी के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान जागव -वोटर ’’जाबो’’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बताया गया कि नगर पालिका आम निर्वाचन में जाबो कार्यक्रम में नगर पंचायत क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जा रहा है मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बताया गया कि नागरिकों को वोट अवश्य डालना चाहिए वोट करें गर्व करें नगर के विभिन्न वार्डों में नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा जाबो वोटर जाबो का कार्यक्रम किया जा रहा है यह प्रचार प्रसार नियमित रूप से किया जाएगा नगर पंचायत कुनकुरी द्वारा नागरिकों से अपील किया गया है कि अपने बीएलओ से संपर्क कर नए मतदाताओं को जोड़ने एवं नाम हटाने की कार्यवाही किया जा सकता है नगर की सरकार चुनने हेतु सभी नागरिकों को मतदान किये जाने की अपील की जा रही है उक्त प्रचार प्रसार में नगर पंचायत की सभी टीम के लोगो द्वरा वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : जिले को कुपोषण से मुक्त करने के लिए महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उनके पोषण संबंधित देख-भाल के लिए पोषण माह का आयोजन जिले में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह के साथ ही आंगनबाड़ियों में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पोषण अभियान अंतर्गत बच्चों के वजन में बढ़ोत्तरी को मापने के साथ ही वजन त्यौहार के दौरान लिए गए बच्चों के वजन सहित अन्य विवरण को महिला और बाल विकास विभाग के विभागीय पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। पोषण माह के दौरान सुपोषण चौपाल, अन्नप्राशन दिवस, परिवार चौपाल, पोषण मेला, व्यंजन प्रदर्शन जैसे आयोजन पंचायत और शहरी क्षेत्रों में किए जा रहे हैं।
पोषण के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए स्कूलों में नारा लेखन, निबंध, चित्रकला और दीवार लेखन प्रतिस्पर्धाएं भी आयोजित की जाएंगी। पोषण माह में एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक पोषण आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदाय हेतु तकनीक का प्रयोग और समग्र पोषण पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी समूह बैठक में वजन त्यौहार के बारे में चर्चा की जा रही है। ग्रामीण महिलाओं से चर्चा के दौरान 0 से 06 साल के बच्चे, किशोरी बालिकाओं की खान-पान और स्वास्थ्य देखभाल के बारे में बताया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार भोजन में शामिल करने का आग्रह किया जा रहा है।
जिले के 4 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में चलाया जा रहा है पोषण माह अभियान
जशपुर जिले के लगभग 4315 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण माह अभियान चलाया जा रहा है। जिसका लाभ जिले के 76 हजार से अधिक बच्चों को प्राप्त होगा। जिसमें 0 से 6 तक के बच्चों का वजन निर्धारित तिथि तक कलस्टरवार तिथि का निर्धारण करते हुए कलस्टरवार समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का वजन लिया जायेगा। कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की स्थिति का पता लगाया जाएगा। इस अभियान में जनसामान्य के लिए भी अपने बच्चे के वजन की एन्ट्री की व्यवस्था की गई है। इसके लिए की विभाग की क्यूआर कोड का उपयोग कर अपने बच्चे के वजन की एंट्री ऑनलाइन कर सकेंगे। इसके लिए मोबाईल नम्बर उनका यूजर आईडी होगा तथा प्राप्त ओटीपी से ऑनलाइन एंट्री कर सकेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आंगनबाड़ी केंद्र तारकेला, मकरचुआ, बागबहार एवं कोडारपारा में वजन त्यौहार का किया निरीक्षणजशपुर : राज्य में चलाए जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों का कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के निर्देशानुसार लगातार अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को तहसीलदार बागबहार कृष्णमूर्ति दीवान द्वारा बागबहार तहसील के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्र तारकेला, मकरचुआ, बागबहार एवं कोडारपारा का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने केंद्रों में व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए चलाये गए वजन त्यौहार के तहत बच्चों की जांच का अवलोकन करते हुए बच्चों का वजन भी अपने समक्ष करा कर जांच की गई।उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बच्चों को दिए जाने वाले नास्ते एवं भोजन के संबंध में जानकारी लेते हुए केंद्र में साफ सफाई एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। केंद्र में बच्चों को दी जाने वाली शालापूर्व शिक्षा के लिए आवश्यक सामग्रियों को जांच करते हुए उन्होंने बच्चों की उपस्थिति एवं पंजियों के संधारण की स्थिति का भी अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
टीबी मुक्त पंचायतें घोषित होने के लिए निर्धारित किए गए 6 मुख्य मापदण्डजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर राज्य के ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित करने के लिए अभियान प्रारंभ किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में जशपुर जिले के समस्त ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायतें घोषित होने के लिए 6 मुख्य मापदंड निर्धारित किए गए हैं। एक व्यापक सर्वे के दौरान 6 मानदंडों को पूरा करने वाली पंचायतें की टीबी मुक्त घोषित की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.एस.जात्रा ने बताया कि पहले मापदण्डों के अनुसार टीबी मुक्त अभियान के तहत् प्रत्येक पंचायत में 1000 की आबादी में कम से कम 30 टीबी टेस्ट होने चाहिए।यदि उस पंचायत में टीबी की आशंका वाले लोगों की संख्या अधिक है तो टेस्टों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है। यानि किसी व्यक्ति में अगर टीबी जैसे लक्षण हैं तो उसका तुरंत टेस्ट होना चाहिए। दूसरे मानदंडों के अनुसार पंचायत की 1000 की जनसंख्या पर टीबी के मामलों की संख्या शून्य या अधिकतम एक होनी चाहिए तथा इसकी सूचना तुरंत निक्षय पोर्टल पर दर्ज होनी चाहिए। तीसरे मापदण्डों के अनुसार निक्षय पोषण योजना के तहत् सभी टीबी मरीजों को दवाइयों के साथ-साथ पोषण के लिए 500-500 रूपये की राशि दी गई हो या कम से कम पहली किश्त जारी हो चुकी हो।
इसके अलावा पीएमटीबीएमबीए के तहत निक्षय मित्रों से पोषण सहायता लेने की सहमति देने वाले सभी उपचाराधीन टीबी रोगियों को निक्षय मित्रों से पोषण सहायता मिल रही हो। पंचायत में टीबी रोगियों का उपचार सफलतापूर्वक पूर्ण होने की दर 90 प्रतिशत से अधिक होने की शर्त को भी मानदंण्डों में शामिल कया गया है इसके अलावा टीबी रोगियों में टीबी की दवाईयां बेअसर होने संबंधी जांच करने की प्रतिशत कम से कम 70 प्रतिषत और पॉजिटिव मरीज का यू.डी.एस.टी. जांच 100 प्रतिशत निर्धारित की गई है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इन सभी 6 मुख्य मापदण्डों पर आधारित सर्वे के दौरान जिला की सभी 444 पंचायतों में कम से कम 30-30 लोगों के टीबी टेस्ट किए जाएंगे। इन मापदण्डों को पूरा करने वाली ग्राम पंचायतें आगामी 30 नवंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य पूरा करने के उपरांत ही टीबी मुक्त पंचायत पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकेंगी और 24 मार्च को विष्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य पर टीबी मुक्त पंचायतों की घोषणा की जाएगी।
जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. उदय प्रकाश भगत ने बताया कि इन पंचायतों को पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं महात्मा गांधी की रजत प्रतिमा तथा तीसरे वर्ष भी प्रशस्ति पत्र एवं स्वर्णिम प्रतिमा दी जाएगी। वर्ष 2023 में जिले के 43 पंचायत टीबी मुक्त पंचायत की सभी मापदण्ड को पुरा किए और उन्हें टीबी मुक्त पंचाय घोषित किया जा चूका है। वर्ष 2024 हेतु लक्ष्य 200 से अधिक पंचायतों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उपरोक्त समस्त गतिविधि को परिवार, पंचायत, स्तर पर क्रियान्वयन हेतु मितानिन, सी.एच.ओ. पंचायती राज के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधियों की संयुक्त प्रयासों से किया जा रहा है।
जिले के 444 पंचायतों की टीबी मुक्त कर टीबी मुक्त जशपुर कि परिकल्पना को साकार करने जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ पिरामल फाउण्डेशन का पूर्ण सहयोग व योगदान प्राप्त हो रहा है। जिला कार्यक्रम समन्वयक जिला क्षय उन्मूलन केन्द्र श्री रूस्तम अंसारी एवं पिरामल फाउण्डेषन श्री संतोष सोन की संयुक्त कार्ययोजना से लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा और दिए आवश्यक दिशा-निर्देशजशपुर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी. एस. जात्रा के द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों में संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कमी पाए जाने पर उन्होंने उनमें सुधार लाने के लिए निर्देशित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा का निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. जात्रा ने पहाड़ी कोरवा सेल, ब्लड स्टोरेज यूनिट, एनआरसी, लैब, स्टोर, मेल वार्ड, फीमेल वार्ड तथा प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया।उन्होंने सभी डॉक्टर और कर्मचारियों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने और सभी प्रकार की आपातकालीन स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के लिए कहा। साथ ही तत्काल स्वास्थ्य सुविधा देने के निर्देश दिए गए। डॉ. जात्रा ने बगीचा में बढ़ते सर्पदंश को देखते हुए एंटी स्नेक वेनोम की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे इसके लिए स्टोर कीपर को सही समय पर मांग करने तथा सभी आपातकालीन दवाओं का भंडारण और सीजी एमएससी से ऑनलाइन मांग करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने ब्लड स्टोर में हमेशा ब्लड उपलब्ध हो इसके लिए बीपीएम और एमएलटी को निर्देशित किया। डॉ. जात्रा ने लैब में संभावित सभी प्रकार के टेस्ट करने एवं सिकल सेल के मरीजों का एलेक्ट्रोफोरेसिस जांच सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने भर्ती मरीजों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड ब्लॉकिंग के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. जात्रा के द्वारा सीएचसी सन्ना का भी औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुछ अव्यवस्था पाए जाने पर प्रभारी को इसमें सुधार करने के निर्देश दिए गए।डॉ जात्रा एवं श्री देवेन्द्र राठौर द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा और सोनक्यारी का भी निरीक्षण किया गया। ओपीडी-आईपीडी, स्टोर, तथा प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दौरान सभी को व्यवस्थित रखने और सभी प्रकार की आपातकालीन स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार रहने और तत्काल स्वास्थ्य सुविधा देने के निर्देश दिए गए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : रेवती रमन मिश्र कॉलेज सूरजपुर में जिले के कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के निर्देशानुसार मिशन शक्ति 100 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जुलाई 2024 से लागू होने वाले तीन नये कानूनों के बारे में छ.ग. उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरिशंकर त्रिपाठी के द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दी गई और बताया गया कि पूर्व में अंग्रेजों द्वारा कानून 1860 में बनाया गया था जो आज के परिवेश के अनुसार सही नहीं था उसे बदलकर आज के समस्याओं के अनुसार कानून बनाये गये है यह लोगों की सुविधा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है, यदि व्यक्ति अपने आचरण और व्यवहार को अच्छा बनाकर रखेंगे तो कानून की आवश्यकता ही नहीं पडेगी।
जिला इसी तारतम्य में महिला एवं बाल विकास विभाग से संरक्षण अधिकारी इन्द्र चौबे तिवारी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ बेटी जन्म को प्रोत्साहन देने हेतु शासन द्वारा बनाये गये योजनाओं नोनी सुरक्षा योजना, सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना मातृत्व वंदना योजना महतारी वंदन योजना आदि के बारे में जानकारी देते हुए बच्चियों को सशक्त बनाने तथा महिलाओं के सम्मान की बात कही गई। इस कार्यक्रम में उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्कता श्री हरिशंकर त्रिपाठी महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला संरक्षण अधिकारी इन्द्र चौबे तिवारी कॉलेजे के प्रिंसिपल एच.एन. दुबे, सी.बी. मिश्रा, रश्मि पाण्डेय एवं समस्त स्टाफ तथा कॉलेज के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में लेटरल एंट्री के लिए 14 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रितसूरजपुर : शैक्षणिक सत्र 2024-25 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर, प्रतापपुर एवं ओड़गी में कक्षा 11 वीं में लेटरल एन्ट्री के माध्यम से गणित एवं विज्ञान संकाय के लिये कुल 27 सीटों पर प्रवेश ली जा रहीं है। जिसमें आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर 14 सितंबर तक एकलव्य आदेश आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर, प्रतापपुर एवं ओड़गी में ऑफलाईन जमा कर सकतें है। अधिक जानकारी के लिये एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में संपर्क कर या सूचना पटल का अवलोकन कर सकतें है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिले की अपार वन संपदा एवं बड़ी मात्रा में होने वाले वनोपज के द्वारा वनोपज संग्राहकों की आजीविका संवर्धन के लिए आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में वनोपज संग्रहकर्ताओं को उनकी आय बढ़ाने के साथ विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी सभी विभागों के विशेषज्ञ प्रतिनिधियों द्वारा दी गयी।जिसमें 10 अलग अलग विभाग है राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान, आदिवासी विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, रेशम विभाग, कृषि विभाग, पशुधन विभाग, मत्स्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा शासन की विभिन्न विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया। जिला प्रशासन द्वारा वन विभाग, राज्य लघु वनोपज संघ, जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन, फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी, चौपाल और संगत संस्था के सहयोग से आयोजित हुआ।
संस्था के सहयोग से सुरजपुर के सभी गांव में महिला स्व. सहायता समूहों के सदस्यों में से महिला लीडर तैयार कर ग्रामीणों को संग्रहण पूर्व, संग्रहण के दौरान एवं संग्रहण के पश्चात विक्रय, न्यूनतम समर्थन मूल्य, मूल्य निर्धारण, बाजार पहुंच एवं वनोपज प्रसंस्करण हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा जिसमें निरंतर प्रशिक्षण के साथ लगातार कार्यों के लिए सहयोग, निरन्तर बैठक एवं ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।यह कार्यशाला में सभी के साथ समन्वय बिठाकर आगे कैसे एक जिला सपोर्ट ग्रुप का गठन कर जिला के लिए वन आधारित आजीविका संवर्धन पर कार्ययोजना बनाई जा सके, उसपर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। साथ ही महीने में नियमित बैठक करने और एक दूसरे का सहयोग करने पर चर्चा करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामुपर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में आगामी पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन 2024-25 के जागरूकता के लिए ‘‘जागव वोटर’’ (जाबो) कार्यक्रम के तहत सभी विकासखण्डों के 39 विद्यालयों के नव वोटर विद्यार्थियों ने अपने जनदीक के पारे-मोहल्लों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करते हुए रैली निकालकर नव वोटरों को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने का संदेश स्लोगन के माध्यम से दिया। कार्यक्रम में 78 विद्यालयों के 42000 विद्यार्थियों ने अलग-अलग पारा-मुहल्ला में जागरूकता फैलाया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामुपर : नशामुक्त भारत के अंतर्गत कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा सुचारू रूप से नशा मुक्ति अभियान का संचालन किया जा रहा है। साथ ही इस अभियान के तहत् विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों के बीच नशा के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लगभग 200 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में बताया गया। साथ ही नशा से दूर रहने का शपथ भी दिलाया गया। कार्यक्रम में आबकारी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं चाइल्ड लाइन के अधिकारी-कर्मचारी तथा विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच भी की जा रही सभी सकुशलबेमेतरा : पिछले दिनों से बेमेतरा ज़िले सहित आसपास के ज़िलों एवं अन्य जगह भारी बारिश के कारण जलाशयों,बांध का पानी खोले जाने से ज़िले से गुजरने वाली नदी,बरसाती नालों में पानी आने से निचले और तटीय गावों में बाढ़ जैसे हालत उत्पन्न हो गये। ज़िला प्रशासन की सतर्कता और समय रहते पहले ही लोगों को विभिन्न प्रचार-माध्यमों एसएल और मुनादी के ज़रिए सचेत कर दिया गया था। संभावित प्रभावित गावों के सुरक्षित स्थानों पर लोगों के लिए राहत शिविर भी खोले गये। जिनमें उन्हें शिप्ट किया गया।
ज़िले के नवागढ़ के बाढ़ प्रभावित ग्राम करमसेन बस्ती में लगभग 150 घर हैं, जिसमे मितानिन द्वारा समस्त घरो में क्लोरीन टैबलेट वितरण किया गया। स्वास्थ अमला प्रतिदिन घर भ्रमण कर सम्बन्धित के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है, वर्तमान में समस्त आवश्यक दवाइया वहाँ उपलब्ध है। ग्राम में 12 गर्भवती महिलाएं हैं । सभी का स्वास्थ्य भी ठीक है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि किसी भी महिला का प्रसव की तिथि इस माह सितम्बर में नही है, रेस्क्यू टीम के साथ अभी स्वास्थ्य विभाग की टीम जिसमे डॉक्टर, सुपरवाइजर, आरएमए, आरएचओ है स्वास्थ्य जांच के लिए करम सेन जा रहें हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : शासकीय बालक हायरसेकेण्डरी स्कूल बेमेतरा में कल गुरुवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं सभी हाई स्कूल के प्राचार्यों की बैठक हुई। बैठक स्वच्छ भारत मिशन के सलाहकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक होने वाले "स्वच्छता ही सेवा" अभियान 2024 के गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया। बैठक के दौरान प्राचार्यों को बताया गया कि प्रत्येक स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता शपथ व स्वच्छता के संबंध में जानकारी देवें तथा स्कूल में स्वच्छता पर आधारित निबंध, भाषण, पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करना है साथ ही गाव मुहल्लों में जागरुकता रैली का भी आयोजन करना है।स्कूलों एवं कॉलेजों में सूखे एवं प्लास्टिक कचरे से वेस्ट टू आर्ट कलाकृति निर्माण कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन करना है। विद्यार्थियों को कचरे का पृथक्करण, रिसायकलिंग तकनीक, सोकपीट, लिचपीट की तकनीकी जानकारी भी देना है। बैठक के दौरान प्राचार्यों से चर्चा किया गया कि स्कूल परिसर और शौचालयों की नियमित साफ-सफाई कराना है। स्कूल परिसर के आसपास गन्दगी व कचरा इकट्ठा न हो इसका विशेष ध्यान देवें। बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी, कॉलेज एवं हाई-स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए 16 सितंबर 2024 (सोमवार) को ‘ईद-ए-मिलाद’ (मिलाद-उन-नबी) के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक और सामान्य अवकाश घोषित किया है। 17 सितंबर 2024 को अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पहले से निर्धारित ऐच्छिक अवकाश को यथावत रखा गया है। गौरतलब है कि पूर्व में ‘ईद-ए-मिलाद’ पर 17 सितम्बर को अवकाश घोषित किया गया था। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 13 से 23 सितंबर तक सभी 0 से 6 के बच्चो का वजन और ऊंचाई नापने हेतु वजन त्यौहार का आयोजन सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में किया जा रहा है। पोषण माह और वजन त्यौहार आयोजन के दौरान श्री अजय कुमार साहू ,जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महासमुंद ने आंगनवाड़ी केंद्र टोंगोपानीकला , टोंगोदरहा, जोगीडीपा बागबाहरा परियोजना का भ्रमण किया गया ।पोषण जागरूकता शिविर में गर्भवती, धात्री माताओं को जानकारी देते हुए बताया कि मां को गर्भावस्था से ही खान पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। मां में खून की कमी होने से गर्भ में बच्चे के शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी बाधित होता है। मां के शरीर में मौजूद खून से ही बच्चे का पोषण होता है।
कार्यक्रम में उपस्थित समुदाय के गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओ, 0 से 2 वर्ष के बच्चों के माताओं, किशोरी बालिकाओं व ग्राम के अन्य सदस्यों को पोषण जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत पोषण व्यंजन प्रदर्शनी, पोषण रंगोली और पोषण स्लोगन के द्वारा सही पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। जिसके अंतर्गत स्तनपान के फायदे, ऊपरी आहार, प्रथम 1000 दिवस में बच्चों के देख रेख, संतुलित आहार, व एनीमिया (खून की कमी) लंबे समय से खान-पान मे संतुलित आहार के कमी के कारण होता है।साथ ही एनीमिया को दूर करने के लिए स्थानीय स्तर मे मिलने वाले भाजी का सेवन सप्ताह मे कम से कम 3 से 4 बार करना चाहिए। सेक्टर- कसेकेरा, परियोजना- बागबाहरा की पर्यवेक्षक सरोजनी आदित्य ने जानकारी देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रो से प्राप्त होने वाले रेडी टू ईट फूड का सेवन भी निरंतर करने से शरीर को निरोगी रख सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राजस्व सचिव श्री अविनाश चंपावत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के लंबित मामलों की समीक्षा की। बैठक में एनआईसी वीसी कक्ष से अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री उमेश कुमार साहू, और अधीक्षक भू अभिलेख श्री प्रमोद कुमार जुड़े थे।राजस्व सचिव श्री चम्पावत ने अविवादित और विवादित नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, त्रुटि सुधार, डायवर्सन, असर्वेक्षित ग्रामों की जानकारी, नक्शा बटांकन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अविवादित नामांतरण के केस को समय सीमा पर पूरा करें, विवादित विभाजन के प्रकरण 6 माह से ज्यादा लंबित न हो। सीमांकन के प्रकरणों को भी जल्द से जल्द निपटाएं। नागरिक छोटे-छोटे त्रुटि के लिए भटकते रहते हैं। जल्द से जल्द निराकरण हो इसका ख्याल रखने कहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आज जनपद पंचायत भैयाथान मंगल भवन में संबल जिला स्तरीय दिव्यांग जनों का निःशुल्क मेडिकल प्रमाण पत्र नवीनीकरण प्रमाणीकरण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें कुल पंजीयन 213, मेडिकल प्रमाण पत्र नवीनीकरण, प्रमाणीकरण 52, यूडीआईडी 87, आधार कार्ड 5 अपडेट किया गया। महिला बाल विकास विभाग से बच्चों का वजन, ऊंचाई नाप लिया गया, उद्यान विभाग से पौधे वितरण किया गया, स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरण किया गया और संबंधित विभाग अन्य शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। श्री अभय प्रताप, श्री राजू, सरपंच अन्य जनप्रतिनिधि, जनपद स्तर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
49 किडनी पीड़ित को वर्तमान में मिल रहा लाभमहासमुंद : प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम (जीवनधारा) अंतर्गत शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध चिकित्सालय महासमुंद में डायलिसिस सेंटर की स्थापना की गई है। जिसका सकारात्मक परिणाम जिले के किडनी के मरीजों को मिल रहा है। अभी तक , प्रति दिवस तीन डायलिसिस सेशन प्रति मशीन के अनुसार अब तक 16828 सेशन किए गये है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम अंतर्गत निःशुल्क डायलिसिस सुविधा दी जा रही है।अस्पताल में इस समय डायलिसिस हेतु 05 मशीन लगाई गई है। मशीनों द्वारा लगभग 04 घंटे में डायलिसिस की प्रक्रिया पूरी होती है, मरीज स्थिति के अनुसार मरीज को माह में 08 से बारह बार तक डायलिसिस करवाना पड़ सकता हैं। वर्तमान में डायलिसिस यूनिट में 49 एक्टिव मरीज पंजीकृत है, जो नियमित रूप से डायलिसिस करवाने आते है। उक्त पांच मशीनों में से एक मशीन हेपेटाइटिस सी के मरीजों के लिए कार्य कर रही है।
डायलिसिस के लाभ ले रहे महासमुंद नगर के निवासी 56 वर्षीय रवि तिवारी के साथ आये उनके बेटी वर्षा तिवारी ने बताया कि पहले डायलिसिस के लिए रायपुर जाना पड़ता था, जो काफी खर्चीला और परेशानी भरा होता था अब पास में ही सुविधा मिल जाती है। उन्हे हफ्ते में 02 से 03 बार डायलिसिस के लिए लाता हूं। ग्राम नवागांव तेन्दुकोना के 58 वर्षीय रोहित सिन्हा ने बताया कि लगभग 02 वर्ष रायपुर में जांच के बाद डायलिसिस के सलाह दी गई थी।कुछ समय वहां डायलिसिस के बाद में महासमुन्द के निजी अस्पताल पहुंचे जहां अत्यधिक रूपए व्यय करना पड़ता था परंतु जिला अस्पताल में मिल रही सुविधा से उन्हे राहत मिली है। वर्तमान में डायलिसिस यूनिट के इंचार्ज श्री कृष्णा ठाकुर एवं श्री केशव दिनकर दो टेक्नीशियन कार्यरत है साथ ही दो हाउस कीपिंग स्टॉफ भी रखा गया है, जो निरंतर सेवा दे रहे है। इस युनिट में डायलिसिस के साथ-साथ मरीज को विशेष प्रकार के खानपान के संबंध में भी शिक्षित किया जाता है।