- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नीति आयोग के राज्य नोडल अधिकारी ने विभिन्न विभागों का निरीक्षण कियाकोरिया : नीति आयोग के आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित सम्पूर्णता अभियान की प्रगति की समीक्षा आज बैकुण्ठपुर विकासखंड में की गई। छत्तीसगढ़ राज्य नोडल अधिकारी एवं यंग प्रोफेशनल श्री शिवम् मिश्रा ने कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों की योजनाओं और क्रियान्वयन की स्थिति का निरीक्षण किया।
सम्पूर्णता अभियान का उद्देश्य 6 प्रमुख संकेतकों में संतृप्ति प्राप्त करना है, जिनमें स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि और एन.आर.एल.एम. विभागों के विभिन्न मानक शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के तहत ए.एन.सी. रजिस्ट्रेशन, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर स्क्रीनिंग, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को अनुपूरक भोजन, कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण कार्ड के लिए नमूना संग्रह, और एन.आर.एल.एम. के तहत स्व-सहायता समूहों के रिवॉल्विंग फंड जैसे प्रमुख लक्ष्यों पर कार्य हो रहा है।
श्री मिश्रा ने कृषि विभाग की मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र और स्व-सहायता समूहों का दौरा किया। इसके साथ ही, स्व-सहायता समूह की महिलाओं के साथ रिवॉल्विंग फंड की चर्चा की और उनकी प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान श्री मिश्रा ने शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बैकुण्ठपुर में ष्स्वच्छता ही सेवा 2024ष् शपथ समारोह में भी भाग लिया। समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सीईओ, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, कृषि और एन.आर.एल.एम. के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सामुदायिक सहभागिता से बच्चों को शारीरिक और मानसिक विकास में मिलेगा लाभकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार आज संकुल केन्द्र झरनापारा में न्योता भोज (तिथि भोजन) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 300 स्कूली बच्चों को पौष्टिक और स्वस्थ भोजन प्रदान किया गया। यह पहल भारत सरकार और नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के तहत की जा रही है, जिसमें बैकुण्ठपुर ब्लॉक को शामिल किया गया है।
कार्यक्रम में कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम ने प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि तिथि भोजन के माध्यम से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर तरीके से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार के साथ-साथ स्कूलों और समुदाय के बीच संबंधों को भी मजबूत करेगी।
इस अवसर पर नीति आयोग से श्री शिवम मिश्रा और डॉ. इरशाद खान भी उपस्थित थे। वहीं, सेवानिवृत्त शिक्षिका सुश्री अनीता चौहान ने बच्चों को कॉपी और पेन वितरित किए। सभी बच्चों, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ भी ली। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार गुप्ता, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सीईओ श्री ए. पन्ना, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती आशा महेश साहू, बीडीसी श्री संजय पैकरा, सरपंच श्रीमती हीरा कुमारी, मंडी सदस्य श्रीमती सराजे पैकरा और शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अशोक यादव व श्री सुनील सिंह उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में 20 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता इस पखवाड़े के दौरान घर-घर जाकर पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीकरण सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि वर्तमान में जिले में 88.7 प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का पंजीकरण पहले ही किया जा चुका है। अब शेष 11.3 प्रतिशत हितग्राहियों का पंजीकरण इस अभियान के माध्यम से पूरा किया जाएगा।आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अन्त्योदय एवं प्राथमिकता के राशन कार्डधारी परिवारों को हर वर्ष 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा, अन्य राशन कार्डधारी परिवारों को योजना के तहत प्रति वर्ष 50 हजार रुपये तक का निःशुल्क इलाज का लाभ मिलता है। बता दें विगत दिनों जिला स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड पंजीकरण बनाने हेतु विशेष निर्देश दिए थे। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि जिले में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आंगनवाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षणकलेक्टर ने ग्रामीणों से की चर्चा, समस्याओं का होगा समाधानकोरिया : आज जिले के सोनहत विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले दुरस्थ आंगनबाड़ी केंद्र धनपुर, बसुलाडाड़ व गोयनी पहुँच कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता व सहायिका से गर्भवती महिलाओं तथा बच्चो के टीकाकरण व वजन त्यौहार के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। बच्चों को नियमित रूप से मेन्यू अनुसार प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराने के निर्देष दिए।
कलेक्टर ने आनंदपुर के सरपंच से निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृत एवं निर्माण कार्यों की प्रगति के सम्बंध में जानकारी व उचित मूल्य दुकान में उपलब्ध खाद्य सामग्री की वितरण के सम्बंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सरपंच से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मकान निर्माण में सहयोग करने को कहा।
कलेक्टर ने उपस्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ता से आयुष्मान कार्डधारियों की जानकारी लेते हुए सभी के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड का लाभ जरूरतमन्द तबकों के लिए बहुत आवश्यक है। इस कार्य को जिम्मेदारी से करने को कहा। इसी तरह उन्होंने सिकल सेल, एनीमिया, कुष्ठ रोग जांच की प्रगति के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की।कलेक्टर ने नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र का निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण कराकर उप स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन करने के निर्देश दिए। गोयनी में कलेक्टर ने ग्रामीणों से मिलकर उनकी मांग एवं समस्याओं को सुना एवं एसडीएम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के दूरस्थ स्कूल पहुंच कर कलेक्टर ने बच्चों को ‘स्कूल‘ का महत्व बतायाकोरिया : हर बच्चे नियमित स्कूल जाए, वह स्वस्थ रहे, समय पर उन्हें भोजन मिले, स्कूल में पढ़ाई बेहतर हो, बच्चों को पढ़ाई के अलावा नैतिक शिक्षा व खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने प्रेरित करें ताकि इन नोनिहालों का भविष्य सुनहरा हो और परिवार, समाज व देश में अपना नाम रौशन कर सके। यह बात आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने सोनहत विकासखण्ड के ग्राम आनन्दपुर एवं गोयनी के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची तब शिक्षकों व स्कूली स्टॉफ के साथ साझा की। कलेक्टर ने शिक्षको से मेन्यू के अनुरूप विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन देने तथा बच्चो की पढ़ाई के सम्बंध में जानकारी ली। आनंदपुर ग्राम के प्राथमिक व माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया।
बच्चों से सीधा संवादः कविता और सवालों से बना खास दिन कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने बच्चों से विभिन्न विषयों पर सवाल किए और उनकी प्रतिभा को परखा। तीसरी कक्षा की छात्रा संध्या ने कलेक्टर को सुंदर कविता सुनाई, जिसे सुनकर कलेक्टर ने ‘वेरी गुड‘ कहा। छात्र दीपक ने भी गिनती को कविता के रूप में प्रस्तुत किया, जिससे कलेक्टर प्रभावित हुईं। कलेक्टर बनीं शिक्षिका, बच्चों ने सवालों के दिए उत्तर गोयनी के माध्यमिक शाला में कलेक्टर ने कुछ समय के लिए शिक्षिका की भूमिका निभाई और बच्चों से सब्जियों व फलों के नाम पूछे। बच्चों ने उत्साहपूर्वक सही उत्तर दिए, जिससे कलेक्टर संतुष्ट दिखीं।
सामुदायिक शौचालय एवं स्कूल बाउंड्री वॉल का होगा निर्माण कलेक्टर ने धनपुर में किचन शेड तथा मुख्य मार्ग से स्कूल तक सीसी रोड हेतु सम्बंधित अधिकारी को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आनंदपुर में प्रधान पाठक ने प्रथमिक शाला में एक ही शिक्षक होने से पढ़ाई में आ रही परेशानियों से अवगत कराया। प्रधान पाठक ने शिक्षक व्यवस्था और स्कूल में बाउंड्री वॉल कराने का अनुरोध भी किया। कलेक्टर ने सामुदायिक शौचालय एवं स्कूल में बाउंड्री वॉल के निर्माण हेतु जनपद सीईओ को निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आंगनवाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षणकलेक्टर ने ग्रामीणों से की चर्चा, समस्याओं का होगा समाधानकोरिया : आज जिले के सोनहत विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले दुरस्थ आंगनबाड़ी केंद्र धनपुर, बसुलाडाड़ व गोयनी पहुँच कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता व सहायिका से गर्भवती महिलाओं तथा बच्चो के टीकाकरण व वजन त्यौहार के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। बच्चों को नियमित रूप से मेन्यू अनुसार प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराने के निर्देष दिए।
कलेक्टर ने आनंदपुर के सरपंच से निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृत एवं निर्माण कार्यों की प्रगति के सम्बंध में जानकारी व उचित मूल्य दुकान में उपलब्ध खाद्य सामग्री की वितरण के सम्बंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सरपंच से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मकान निर्माण में सहयोग करने को कहा।
कलेक्टर ने उपस्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ता से आयुष्मान कार्डधारियों की जानकारी लेते हुए सभी के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड का लाभ जरूरतमन्द तबकों के लिए बहुत आवश्यक है। इस कार्य को जिम्मेदारी से करने को कहा। इसी तरह उन्होंने सिकल सेल, एनीमिया, कुष्ठ रोग जांच की प्रगति के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की।कलेक्टर ने नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र का निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण कराकर उप स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन करने के निर्देश दिए। गोयनी में कलेक्टर ने ग्रामीणों से मिलकर उनकी मांग एवं समस्याओं को सुना एवं एसडीएम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पंचायतों से अपील ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें और हर गांव को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने का लक्ष्य रखेंबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष से जिले के सभी जनपद कार्यालयों से जुड़े पंच-सरपंचों और सचिवों के साथ ’स्वच्छता ही सेवा’ अभियान पर वर्चुअली संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए सभी प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाएं और इसे प्राथमिकता दें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल सहित बेमेतरा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और सरपंचों और सचिव उपस्थित थे।कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के हर व्यक्ति की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह समाज में विकास और पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में भी मददगार होती है। कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला प्रशासन द्वारा भी कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिनमें गाँवों की साफ-सफाई, कचरे का उचित प्रबंधन और जन जागरूकता अभियान शामिल हैं।
उन्होंने सभी पंचायतों से अपील की कि वे ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें और हर गांव को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने का लक्ष्य रखें। कलेक्टर ने सभी सार्वजनिक स्थल जहां कचरा जमा हो, उन सभी स्थलों की साफ-सफाई करने और उन जगहों पर वृक्षारोपण करने को कहा। प्लास्टिक दान महादान अभियान अंतर्गत घरों एवं सभी सार्वजनिक स्थलों के प्लास्टिक कचरे को सेग्रीगेशन शेड में एकत्र करने को कहा। उन्होंने सरपंच सचिवों से यह भी कहा कि स्वच्छाग्रही दीदियों के लिए प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर में शासन की योजनाओं का लाभ अवश्य दिलायें साथ ही जिन नये परिवारों के घर में शौचालय नहीं है, ऐसे परिवारों का चिन्हांकन कर व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृत कराकर शौचालय का निर्माण भी करायें।
संवाद के दौरान कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव-गांव चलाए जा रहे सफाई अभियान की जानकारी ली और कहा कि जनप्रतिनिधियों सहित गांव के सभी लोग एकजुट होकर अपने गांव को स्वच्छ रखने में योगदान दें। सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के रुप में कपड़े का थैला उपयोग करें। डिस्पोजल-पत्तल कप, गिलास का उपयोग बंद करते हुए बर्तन बैंक सभी ग्राम पंचायतों में संचालिक करें। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत गांव के स्कूल, आंगनबाड़ी भवन, पंचायत भवनों एवं गांव चौक चौराहों में वृक्षारोपण भी करें। जिला पंचायत के सीईओ श्री टेकचंद अग्रवाल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में घर-घर कचरा संग्रहण किया जा रहा है। कलेक्टर ने उनकी सराहना करते हुए आगे भी इसी सफाई अभियान में योगदान देने की अपील की। स्वच्छता संवाद में उपस्थित अधिकारियों सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं सचिवों को गांव को स्वच्छ रखने हेतु आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान कलेक्टर ने सचिवों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत हर घर में शौचालय हो और कचरा प्रबंधन सही ढंग से हो। संवाद के अंत में उन्होंने सभी को स्वच्छता का संकल्प दिलाया और अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सड़क सुरक्षा पर जागरूकता अभियान चलाया गया’कोरिया : पंडित ज्वाला प्रसाद उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय में आज परिवहन विभाग द्वारा लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में कॉलेज के 27 विद्यार्थियों के लर्निंग लाइसेंस बनाए गए। साथ ही, पुलिस विभाग ने विद्यार्थियों के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान भी चलाया।
इस अभियान के तहत, पुलिस विभाग के अधिकारियों ने छात्रों को ट्रैफिक नियमों, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग तथा सड़क पर सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छात्रों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सावधानी बरतने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा, ष्यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को न केवल ड्राइविंग के कानूनी पहलुओं से अवगत कराता है, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित करता है। लर्निंग लाइसेंस कैंप और सड़क सुरक्षा पर इस जागरूकता अभियान ने छात्रों के बीच उत्साह और जागरूकता को बढ़ावा दिया, जिससे भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी की उम्मीद जताई जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज अपने कार्यालय कक्ष में श्री प्रदीप कुमार निषाद, को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र सौपा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल मौजूद थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए मेहनत कर आगे बढ़ने की शुभकामना दी। प्रदीप कुमार निषाद के पिता स्व. श्री रेवेन्द्र कुमार निषाद पंचायत सचिव ग्राम पंचायत कुम्ही, जनपद पंचायत बेरला का दिनांक 24.01.2024 को आकस्मिक निधन हो गया था। शासन के नियमानुसार श्री प्रदीप कुमार निषाद को ग्राम पंचायत सचिव के पद अनुकम्पा नौकरी दी गयी है। उनकी पद स्थापना जनपद पंचायत बेरला में की गयी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने सभी यात्री श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना की
बेमेतरा : श्री रामलला दर्शन के लिए जिले से 60 श्रद्धालुओं का दल बीते मंगलवार को रवाना हुआ। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल ने सुबह कलेक्ट्रेट परिसर से तीर्थ यात्रियों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) में श्री रामलला के दर्शन करेंगे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी यात्री श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना की। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण विकास श्रीमती बरखा कासू, चिकित्सक, सीईओ जनपद सहित कर्मचारी उपस्थित थे। राज्य शासन द्वारा राज्य के राम भक्तों के लिए निःशुल्क अयोध्या धाम में श्रीराम के दर्शन हेतु श्री रामलला दर्शन योजना की शुरुआत की गई है।
ट्रेन के माध्यम से प्रत्येक जिलों से चयन कर उन्हें रामलला के दर्शन हेतु ले जाया जा रहा है। इस तरह की योजनाएं न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के प्रति लोगों की रुचि बढ़ाती हैं, बल्कि उन्हें उन स्थलों का अनुभव करने का मौका भी देती हैं जिन्हें वे सामान्यतः आर्थिक कारणों से नहीं देख पाते।श्रद्धालुओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि इस योजना से हम लोगों का श्रीराम के दर्शन करने का सपना पूरा हो रहा है।
बता दें कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत् श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एक्सपर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
किसानों, महिलाओं और छोटे उद्यमियों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण उपलब्ध कराएं - कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठीकोरिया : जिला स्तरीय सलाहकार परामर्शदात्री समिति एवं पुनरीक्षण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने आगामी 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले क्रेडिट केम्प की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बैंकों के माध्यम से संचालित विभिन्न शासकीय ऋण योजनाओं की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसमें प्रगति लाने हेतु जोर देते हुए बैंकों को निर्देश दिए कि वे किसानों, महिलाओं और छोटे उद्यमियों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण उपलब्ध कराएं। बैठक में प्रमुख रूप से पीएम स्वनिधि, स्टैंड अप इण्डिया, स्व सहायता समूह, मुद्रा ऋण, पशुपालन केसीसी, सहित अन्य शासन द्वारा प्रायोजित योजनाओं के तहत दिए जाने वाले स्वरोजगार ऋणों की प्रगति की समीक्षा की गई।
उन्होंने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से अधिक से अधिक प्रकरण तैयार कर बैंकों में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही बैंक अधिकारियों को भी ऋण प्रकरण निर्धारित समय सीमा निपटारा करने तथा अपने लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा स्वयं सहायता समूह ऋण एवं लखपति दीदी योजनांतर्गत मुद्रा ऋण के प्रकरण तय समयसीमा मे निराकरण करने निर्देष तथा जिले का ऋण जमा अनुपात बढ़ाने पर जोर दिया।
बैठक के दौरान अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री प्रमोद कुमार द्वारा विभिन्न बैंकों के कार्य निष्पादन तथा अपने-अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि बैंकिंग सेवाओं की उपलब्धता में काफी सुधार हुआ है और अधिक से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने अधिकारियों एवं बैंक प्रबंधकों के साथ टीम वर्क से कार्य करते हुए आगामी बैठक से पूर्व और भी बेहतर परिणाम देने की अपील की गई। बैठक में रिजर्व बैंक के एल.डी.ओ. नाबार्ड के डी.डी.एम, एवं विभिन्न बैंक शाखा प्रबंधक, महाप्रबंधक उद्योग, उप संचालक कृषि, उप संचालक पशुपालन, कार्यपालन अधिकारी अंत्यव्यवसायी, सहायक संचालक उद्यान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बसना विकासखंड के ग्राम चनाट की निवासी श्रीमती भूमिका पटेल ने अपनी लगन और मेहनत से खुद के जीवन को एक नई दिशा दी है। पति के निधन के बाद जब परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था, तब इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में, श्रीमती पटेल ने हार नहीं मानी और खुद का व्यवसाय करने का निर्णय लिया। आर्थिक संकट से जूझ रही भूमिका को पता चला की मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना द्वारा महिलाओं को व्यापार करने के लिए ऋण और वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसी दौरान उसकी मुलाकात महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक से हुई।उन्होंने इसके बारे में अधिक जानकारी दी और जाना कि वह इस योजना के लिए योग्य हैं। भूमिका ने योजना के तहत आवेदन किया और अपने स्वरोज़गार की योजना को प्रस्तुत किया। आवेदन करने पर उन्हें बालविकास परियोजना बसना द्वारा 40,000 रुपये का ऋण प्रदान किया गया, जिसका उपयोग उन्होंने बकरी पालन के व्यवसाय में किया। उनके इस प्रयास ने उन्हें न केवल परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद की, बल्कि उन्हें अपने आत्म-सम्मान को भी बढ़ाने का अवसर दिया।
भूमिका ने बताया कि सक्षम के तहत जो ऋण लिया था उसकी नियमित किस्त जमा करती है। उन्होंने बताया कि लगभग एक वर्ष के भीतर, बकरी पालन से होने वाले मुनाफे ने उनके परिवार को स्थिर आय प्रदान की। इसके परिणामस्वरूप, उन्होंने गांव में कृषि भूमि को गिरवी रखकर खेती की शुरुआत भी की, जिसने उनके व्यवसायिक विस्तार और आर्थिक सुदृढ़ता को बढ़ाया है। सक्षम योजना के अंतर्गत मिले इस सहयोग ने श्रीमती भूमिका पटेल को न केवल आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि उनके परिवार को एक सम्मानजनक जीवन भी प्रदान किया। यह योजना आर्थिक परेशानियों से घिरी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के साथ अपने पैरों में खड़े होने का मौका भी प्रदान कर रही है।भूमिका ने इस योजना के संचालन के लिए शासन को धन्यवाद दिया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री स्वयं सक्षम सुरक्षा योजना प्रदेश की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार ने सभी पात्र महिलाओं को कम ब्याज दर पर हमें प्रदान करने का प्रावधान किया है जिससे वह सभी महिलाएं अपना लघु उद्योग शुरू कर सकें । व्यवसाय आरंभ करने हेतु आसान शर्तों पर एक लाख रुपये तक का प्रदाय किया जाता है । उक्त की वापसी साधारण वार्षिक ब्याज की दर पर किस्तों में की जाती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बसना विकासखंड के ग्राम पंचायत अंकोरी के ग्राम नायकटांडा में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने उल्लास केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.आर. सावंत, जिला परियोजना अधिकारी उल्लास कार्यक्रम श्री रेखराज शर्मा, जे.आर. डहरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी बसना, श्री पुर्णानंद मिश्रा विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक बसना उपस्थित थे।शिक्षार्थी गीता नायक, भूमिसुता नायक, वेदबाई, रमशिला नायक, मालती बाई, सिरा बाई, गणेशी नायक, कौशल्या नायक, पनी बाई, विमला नायक स्वयंसेवी, श्रीमती कुसुम नायक ने कलेक्टर का स्वागत बंजारा गीत गा कर तथा हुलहुली बजा कर किया। स्वयं सेवी शिक्षक कुसुम ने उल्लास प्रवेशिका को कैसे पढ़ाएंगे इसकी जानकारी दी तथा 200 घंटे की पढ़ाई पूरी कराने की बात कही। इस अवसर पर सीएसी श्री आरिफ बेग, प्रधानपाठक श्री पृथ्वीलाल पारेश्वर, उपसरपंच श्रीमती लखनेश्वरी नायक एवं अन्य सहयोग कर्ता श्री नारायण राठौर व श्री गंगाराम राठौर उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अब बुनकरों के दिन फिरेंगेशाला निरीक्षण में प्राचार्य और शिक्षक को नोटिस देने के निर्देशमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बुधवार को भंवरपुर में संबलपुरी साड़ी निर्माण में लगे बुनकरों और कारीगरों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। कलेक्टर ने कहा कि संबलपुरी साड़ी की बाजार में अच्छी मांग है, यहां गुणवत्तापूर्ण और अनेक रंग बिरंगे और पारंपरिक डिजाइन में साड़ी तैयार की जा रही है। जिसकी सराहना कलेक्टर द्वारा की गई। कलेक्टर ने बुनकरों से चर्चा करते हुए कहा कि उनके लिए उचित बाजार की व्यवस्था की जाएगी।ऑनलाइन मार्केटिंग से भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि बुनकरों को सीधा फायदा हो, ना कि किसी भी बिचौलियों के माध्यम से। इसके लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे। ज्ञात है कि उड़ीसा प्रान्त से लगे होने के कारण यहां छत्तीसगढ़ में भी छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में संबलपुरी साड़ियों की विशेष मांग है। कलेक्टर ने बुनकरों के लिए संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए इससे जुड़ने कहा। इस दौरान बुनकर समिति के अध्यक्ष श्री रमेश देवांगन ने कलेक्टर को बुनकरों की समस्याओं और उपलब्धियां की भी जानकारी दी।
तत्पश्चात कलेक्टर ने भंवरपुर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां साफ सफाई और अध्ययन अध्यापन की जानकारी ली। इस दौरान स्वच्छता को लेकर प्राचार्य को विशेष निर्देश दिए एवं बिना ऑनलाइन आवेदन देकर अवकाश में गई शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। प्राचार्य को भी इस संबंध में नोटिस जारी करने कहा गया है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक भी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
26 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब और 800 किग्रा. महुआ लाहन के साथ दो आरोपी गिरफ़्तारमहासमुंद : अवैध रूप से आसवित कच्ची शराब के सेवन से संभावित जनहानि को रोकने तथा आबकारी राजस्व की सुरक्षा हेतु कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश के तारतम्य में आबकारी विभाग द्वारा सतत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को गश्त के दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम गड़बेड़ा, थाना पिथौरा में आरोपी परसराम उम्र 31 वर्ष एवं राहुल बघेल उम्र 27 वर्ष से गवाहों के समक्ष पूछताछ कर उसके रिहायशी मकान, बरामदा एवं बाड़ी की विधिवत तलाशी ली जाने पर आरोपी परसराम गर्गे के रिहायशी मकान की बरामदा से 15 लीटर हाथ भट्ठी कच्चीमहुआ शराब एवं 460 किलोग्राम शराब बनाने योग्य महुआ लहान बरामद हुआ एवं आरोपी राहुल बघेल के रिहायसी मकान व बाड़ी से 11 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब एवं 340 किलोग्राम शराब बनाने योग्य महुआ लहान बरामद हुई, जिसे विधिवत जप्त कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आब. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध की प्रकृति धारा 59 (क) आब. एक्ट के तहत अजमानतीय होने के कारण आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्रवाई उत्तम बुध्द भारद्वाज सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त पिथौरा की टीम द्वारा की गयी, जिसमें समस्त आबकारी स्टाफ उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उनकी समस्याओं के निराकरण के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अनुसार बुधवार को कुनकुरी विकासखंड के ग्राम पंचायत बंदरचुआं के शासकीय बालक माध्यमिक शाला के प्रांगण में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव एवं जनपद पंचायत सदस्य सुशील साय द्वारा किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण शिविर में पहुँचे। जहां उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ हितग्राहियों को योजनान्तर्गत लाभान्वित भी किया गया। इस शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को विभिन्न समाग्रियों का भी वितरण किया गया। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत 25 लखपति दीदियों को उन्नत किस्मों के बीजों, 15 किसानों को कृषि यंत्रीकरण योजना अंतर्गत 15 सिचाई पम्पों के साथ 04 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न मांगों हेतु 74 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें राजस्व विभाग हेतु 02 आवेदन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग हेतु 02 आवेदन, जल संसाधन विभाग हेतु 01 आवेदन, विद्युत विभाग हेतु 03 आवेदन, शिक्षा विभाग हेतु 03 आवेदन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग हेतु 07 आवेदन, क्रेडा हेतु 02 आवेदन, परिवहन विभाग हेतु 53 आवेदन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हेतु 01 आवेदन प्राप्त हुए। जिनकी मांगों का तुरन्त निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम कुनकुरी नंदजी पांडेय, सीईओ कुनकुरी कमलकांत श्रीवास, परियोजना प्रशासक आदिवासी विकास गोपाल मनहर, बन्दरचुआ सरपंच मीना साय सहित जिले के समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नगर पालिका अध्यक्ष ने स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान का किया शुभारंभजशपुर : स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर पूरे देश में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में कल नगर पालिका जशपुरनगर में स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्री राधेश्याम राम के द्वारा स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न संस्थानों को शामिल कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है।अभियान के तहत शहर के जैन मंदिर चौक में स्वच्छता शपथ का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष के साथ ही शहर के जन प्रतिनिधिगण, नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री योगेश्वर उपाध्याय, नगर पालिका के समस्त-कर्मचारीगण, स्वच्छता दीदियां, सफाई मित्र एवं आम नागरिक उपस्थित थे स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत तीन महत्वपूर्ण स्तंभों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।इनमें स्वच्छता लक्ष्य इकाई सीटीयू के तहत् श्रमदान गतिविधियां, विशेष लक्ष्य इकाइयों और संपूर्ण स्वच्छता के लिए समयबद्ध परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसी प्रकार स्वच्छता में जन भागीदारी, जागरूकता, विभिन्न भागीदारी गतिविधियों द्वारा नागरिकों को स्वच्छता प्रयासों में सम्मिलित और सफाई मित्र सुरक्षा शिविर स्वच्छता कर्मचारियों की निवारक स्वास्थ्य जांच और सामाजिक सुरक्षा कवरेज प्रदान किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आर्थिक स्थिति अच्छी होने से परिवार की कर पा रही है मददजशपुर : विषेश पिछड़ी जनजाति कोरवा समुदाय से आने वाली सुमन्ती बाई आज लखपति दीदी के नाम से जानी जाती हैं, उनका जीवन कुछ समय पहले तक संघर्षों से भरा हुआ था। वह एक साधारण किसान परिवार से आती थीं और उनकी आय का मुख्य स्रोत केवल कृषि कार्य था। कृषि से होने वाली वार्षिक आय मात्र 38,000 रुपये थी, जो उनके परिवार की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपर्याप्त थी। वह अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने और परिवार को एक बेहतर जीवन देने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत संचालित कमल स्व सहायता समूह से जुड़ने का फैसला किया।
समूह से जुड़ने के बाद उन्हें वित्तीय सहायता और सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हुआ। बिहान योजना के तहत उन्हें आर.एफ. से 15,000 रुपये, सी.आई.एफ. से 60,000 रुपये और बैंक लिंकेज के माध्यम से एक लाख रुपये की सहायता राशि प्राप्त हुई। इस वित्तीय सहयोग ने उनकी जिंदगी में एक नया मोड़ लेकर लाया। समूह की मदद से मिले आर्थिक सहयोग के बल पर सुमन्ती बाई ने मिर्च उत्पादन, टमाटर उत्पादन और बकरी पालन जैसे आजीविका के नए रास्ते चुने। इन गतिविधियों से आज उनकी कुल वार्षिक आय 1,80,000 रुपये हो चुकी है। उन्हें मिर्च उत्पादन से 80,000 रुपये टमाटर उत्पादन से 40,000 रुपये और बकरी पालन से 60,000 रुपये की आमदनी हो रही हैं। इस तरह उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया और आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया।
सुमन्ती बाई का कहना है कि स्व-सहायता समूह से जुड़ने के बाद उनके जीवन में न केवल आर्थिक बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण बदलाव आया है। उन्होंने न केवल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार किया, बल्कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा भी दिला रही हैं। अब वह अपने परिवार के रहन-सहन, खान-पान, और पहनावे में भी सकारात्मक बदलाव लाने में सफल हो पाई हैं। सुमन्ती बाई राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) और स्व-सहायता समूह की मदद से, वह न केवल लखपति दीदी बनीं, बल्कि एक खुशहाल और आत्मनिर्भर जीवन जीने की मिसाल भी बन गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
माताओं और पालकों को दी जा रही पोषण आहार की जानकारीसेल्फी जोन में बच्चे उत्साह से ले रहे सेल्फीजशपुर : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में वजन त्यौहार की शुरुआत की है। राष्ट्रीय पोषण माह चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत् जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में 0 से 6 साल से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर का आंकलन किया जाता है। महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिले में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने और कुपोषण से होने वाले हानि के बारे में गर्भवती माताओं और पालकों को जानकारी दी जा रही है।साथ ही ज्ञानवान संदेश और पोषणता से युक्त सामग्रियों के माध्यम से कलाकृति कर बच्चों को पोषण की सही-सही जानकारी भी दी जा रही है। केन्द्रों में बच्चों को वचन त्यौहार मनाने, सही पोषण, देश रोशन और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के सेल्फी जोन बनाया गया है। जहॉ बच्चे उत्साह से सेल्फी ले रहे हैं। इसी तहर केन्द्रों में पौष्टिक आहार की जानकारी देते हुए भोजन में शामिल करने के लिए कहा जा रहा है। इनमें हरा साग-सब्जियों, चावल, दाल, रोटी के अलावा क्या-क्या से पोषण मिलता की भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पहाड़ी कोरवा जनजाति की प्रतिभा को मिल रही नई पहचानराज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा तीरंदाजी प्रतियोगिता में पहाड़ी कोरवा जनजाति के अनिल ने जीता है रजत पदकराष्ट्रीय स्तर खेलने के लिए गया था उत्तरप्रदेश-विपिन कुमार भगतप्रदेश स्तर पर भाग लेने से खिलाड़ियों के चेहरे पर दिख रही अलग मुस्कानमुख्यमंत्री को दिया धन्यवादजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में खेल-खिलाड़ियों को सम्मान मिल रहा है। इसी कड़ी में जशपुर जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन की पहल पर तीरंदाजी केन्द्र एवं एकलव्य खेल अकादमी का संचालन किया जा रहा है। जहॉ जिले के दूरस्थ अंचल के पहाड़ी कारेवा जनजाति की प्रतिभाओं को भी नई पहचान मिल रही है। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के दिशा-निर्देश में तीरंदाजी केन्द्र एवं एकलव्य खेल अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तर में भी भाग रहे हैं।पहाड़ी कोरवा जनजाति के बालक श्री अनिल राम ने कबीरधाम में आयोजन राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा फिल्ड आर्चरी प्रतियोगिता 2022 में कम्पाउन्ड राउण्ड में स्वर्ण पदक हासिल कर राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुआ। इसी प्रकार कोण्डागांव में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा तीरंदाजी प्रतियोगिता 2023 में अनिल राम ने अंडर 14 कम्पाउन्ड राउण्ड में रजत पदक हासिल कर राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुआ। चयनित पश्चात् राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित गुजरात में अनिल छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया।
तीरंदाजी केन्द्र एवं एकलव्य खेल अकादमी में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विपिन कुमार भगत ने बताया कि यहॉ रहने-खाने और पढ़ाई सुविधा निःशुल्क है। विपिन केन्द्र से प्रशिक्षण लेकर राष्ट्रीय स्तर खेलने के लिए उत्तरप्रदेश गया था। तीरंदाजी केन्द्र एवं एकलव्य खेल अकादमी जशपुर में प्रशिक्षक के पद पर पदस्थ श्री राजेन्द्र देवांगन ने बताया कि यहॉ प्रतिदिन बच्चों को तीरंदाजी का प्रशिक्षण दिया जाता है। तीरंदाजी केन्द्र के बच्चे नेशनल में भी भाग ले चुके हैं। जिसमें कास्य पदक भी हासिल किया है।प्रदेश स्तर पर भाग लेने के बाद खिलाड़ियों के चेहरे पर अलग मुस्कान दिख रही है। प्रशिक्षक श्री देवांगन ने कहा कि इसी तरह यहॉ अकादमी चलता रहेगा तो बच्चे अंतर्राष्ट्रीय और ऑलम्पिक में भी अपना छाप छोड़ेंगें। तीरंदाजी केन्द्र एवं एकलव्य खेल अकादमी में बच्चों के रहने, खाने और शिक्षा की सुविधा राज्य शासन और जिला प्रशासन के द्वारा दिया जा रहा है। खेल अकादमी में कुल 30 बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं। इनमें तीरंदाजी, तैराकी और ताइक्वांडो में 10-10 बच्चे शामिल हैं। सर्व सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बच्चों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आपसी सहमति, समझौता से होगी समाधानकोरिया : तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार 21 सितम्बर को आयोजित है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा ने जानकारी ने दी है कि माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद रिजवान खान ने न्यायाधीशगण, बैंक अधिकारियों एवं जिला अधिवक्ता संघ के साथ विगत दिनों आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों के सम्बंध में एक अहम बैठक लेकर विभिन्न मुद्दों पर दिशा-निर्देश दिए थे।
बता दें नेशनल लोक अदालत में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मोहम्मद रिजवान खान ने बैंक, नगर पालिका, दूरभाष के अधिकारियों, बीमा कम्पनी के अधिवक्ता एवं अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक प्रकरण चिन्हांकित कर लोक अदालत के पूर्व, प्रकरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत करने का निर्देश दिए थे। लोक अदालत में उन्होंने अधिवक्तागण से राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, पारिवारिक मामले एवं क्लेम प्रकरण को लोक अदालत के माध्यम से आपसी सहमति, समझौता के माध्यम से समाधान व निराकृत किए जाएंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी और विद्यार्थियों ने किया अवलोकनकोरिया : देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में ''विकसित भारत'' प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना थीम पर आधारित एक छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का आयोजन जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें श्री मोदी के बाल्यकाल से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा को दर्शाया गया है।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने अन्य अधिकारियों और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि ष्प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के जीवन की झलक को बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया है। यह प्रदर्शनी न केवल प्रधानमंत्री के जीवन को करीब से जानने का अवसर देती है, बल्कि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण से प्रेरणा लेने का एक माध्यम भी है।ष्
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं और देश के सर्वांगीण विकास के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला जनसंपर्क के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री के जीवन और उनके योगदान पर विस्तृत जानकारी भी दी। विद्यार्थियों ने कहा कि इस प्रदर्शनी से उन्हें अपने जीवन में भी कर्तव्यनिष्ठा और अडिगता से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है।
प्रदर्शनी में केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास योजनाओं की जानकारी भी छाया चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत की गई, जिससे आमजन इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित हो सके। यह प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर में चलेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिविर में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधिगण हुए शामिलबसना के ग्राम अंकोरी में आयोजित किया गया जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर शिविर मे बड़ी संख्या में आए ग्रामीणकुल प्राप्त आवेदन में से 149 का मौके पर हुआ निराकरणमहासमुंद : जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन आज बसना विकासखंड के दूरस्थ एवं ओड़िशा प्रान्त से लगे ग्राम अंकोरी में आयोजित किया गया। यहाँ कलेक्टर श्री विनय लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण और प्रशानिक अधिकारी शिविर मे मौजूद थे। शिविर में अंकोरी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। उपस्थित ग्रामीणों के बीच जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सुपोषण शपथ भी लिया गया। शिविर में कुल 323 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 149 आवेदन मौके पर ही निराकरण किया गया। अन्य आवेदन मांग तथा शिकायत संबंधी होने की वजह से आवेदन पर परीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
शिविर मे अध्यक्ष श्रीमती रुखमणी सुभाष पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बिंदावती सोमनाथ पाड़े, विधायक प्रतिनिधि श्री अरविन्द मिश्रा, श्री ओपी चौधरी, श्री शीत गुप्ता, श्री विजय पटेल, श्री जितेन्द्र त्रिपाठी, श्री टी के लाल साव, सरपंच अंकोरी श्री रविन्द्र डडसेना सहित जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रविराज ठाकुर, जनपद सीईओ श्री सनत महादेवा, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती रुखमणी पटेल ने कहा कि यहां ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए दूरस्थ अंचल में शिविर आयोजित किया गया है। ग्रामीण इस शिविर का लाभ जरूर उठाएं। यहां शासन की योजनाओं की जानकारी मिलने के साथ ही अपनी समस्याओं का निराकरण भी संबंधित अधिकारी के माध्यम से करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करें। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वृंदावती ने कहा कि जो लोग यहाँ उम्मीद से आए हैं, उनका समस्या का निराकरण प्राथमिकता से हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सभी वर्गों के लिए योजनाएं संचालित किया गया है।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्या के तत्काल निराकरण हेतु बसना ब्लॉक के ग्राम पंचायत अंकोरी में आज जिले का दूसरा जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में आमजनों द्वारा शिकायत और मांग संबंधी अनेक आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों द्वारा प्रस्तुत मांग संबंधी आवेदन क्षेत्र के विकास कार्यों से जुड़े हुए हैं।संबंधित आवेदनों का परीक्षण कर शासन के नियमानुसार प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि शिविर में प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ग्रामीणों की स्थानीय स्तर की समस्याओं का निराकरण जनपद पंचायत व तहसील स्तर पर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है। कलेक्टर ने कहा कि आवेदन में आवेदक अपना मोबाइल नंबर अवश्य लिखें ताकि उन्हें निराकरण की स्थिति से अवगत कराया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि हम सब यहाँ शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आये हैं। इसमें जनता का सहयोग भी अपेक्षित है।
ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए कलेक्टर
स्टॉल का किया निरीक्षण
शिविर में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया और प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी मांगों, शिकायतों के संबंध में लिखित आवेदन एवं मौखिक माध्यम से कलेक्टर को समस्याओं के बारे में बताया। कलेक्टर श्री लंगेह ने आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों को दिए गए समय सीमा के भीतर संबंधित अधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्याओं के निराकरण की जानकारी प्राप्त करने कहा। इस अवसर पर शिविर में कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने अतिथियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।शिविर स्थल में प्राथमिक शाला करनापाली के छात्राओं ने वैदिक गणित मौखिक रूप से हल करके कलेक्टर को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहाँ 60 बच्चों को वैदिक रीति से गणित सिखाया जा रहा है। कलेक्टर ने बच्चों की प्रतिभा देखकर शिक्षकों के प्रयास की सराहना की। हायर सेकेण्डरी स्कूल अंकोरी में कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों द्वारा सरस्वती सायकल अंतर्गत 35 बालिकाओं को सायकल वितरण किया गया।
नन्हें शिशुओं को कराया गया अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं को दी गई सुपोषण टोकरी
महिला एवं बाल विकास द्वारा शिविर में विभागीय योजनाओं के तहत 2 नन्हें शिशुओं का अन्नप्राशन एवं 02 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराया गया। महिलाओं को सुपोषण टोकरी भी अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। इसके आलावा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, आधार कार्ड, परिवहन, श्रम पंजीयन के लिए स्टॉल लगाया गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 190 ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य चेकअप और उपचार किया गया।
शासकीय योजनाओं पर आधारित जनमन पत्रिका का किया गया वितरण
शिविर में जनसंपर्क विभाग द्वारा ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान कर शासकीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही शासकीय योजनाओं के संबंधित जनमन पत्रिका का वितरण भी किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत आज वार्ड नम्बर 26 पंचशील नगर वार्ड शहरी परियोजना में पोषण माह के तहत वजन त्योहार का आयोजन किया गया। वार्ड पार्षद श्री मनीष शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों को तिलक लगाकर की। वार्ड पार्षद ने अपील की कि बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर बच्चों का वजन अवश्य कराएं। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ललिता नंदे, कुसुम नामदेव, सुधा अंबिलकर, हर्षा बोटकेवर, यूनानी डॉ. अशपक अहमद, उषा बघेल व बड़ी संख्या में बच्चों के माता-पिता उपस्थित थे। गर्भवती, शिशुवती, महिला, किशोरी बालिका सहित करीब 65 महिलाएं उपस्थित थी।
महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक कुंती यादव ने वार्ड वासियों को जानकारी दी की आंगनबाड़ी केंद्र में पालक गण अपने बच्चों का वजन अवश्य कराएं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से जानकारी ले की बच्चों का वजन स्तर क्या है। उन्होंने बताया कि किशोरी बालिकाओं को रेडी टू ईट का वितरण किया जाता है उसके साथ ही एनीमिक महिलाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट भी किया जाता है। उन्होंने 36 प्रकार की भाजियों का सेवन कर एनीमिया की समस्या से निजात पाने महिलाओं को जानकारी दी।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुधा रात्रे ने महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुपोषण कम करने महिलाओं को एनीमिया मुक्त होना आवश्यक है। इसके लिए महिलाओं को पौष्टिक पोषण लेना अनिवार्य है। हीमोग्लोबिन 11 ग्राम या उससे ज्यादा हो तभी महिलाएं गर्भधारण करें. ताकि बच्चा गर्भ में अपना पूर्ण विकास कर सके। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललिता नंदे, कुसुम नामदेव के द्वारा पौष्टिक व्यंजन की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें यह दर्शाया गया कि व्यंजन में सभी प्रकार के विद्यमान पौष्टिक तत्व हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार नगरपालिका, नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायतों के लिए निर्वाचक नामावली (मतदाता सूची) तैयार करने के लिए तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू ने कहा कि किसी भी निर्वाचन की सफलता में निर्वाचक नामावली का शुद्ध होना बहुत आवश्यक है। अतः निर्वाचक नामावली तैयार करने के कार्य में पर्याप्त सावधानी बरती जाएं। इसमें किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री तोषण गिरि गोस्वामी ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण देते हुए बताया कि 01 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार की गई विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक नामावली को आधार मानकर नगरपालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों के लिए वार्ड वार मतदाता सूची तैयार की जाएगी।इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्राम पंचायत वार मतदाता सूची तैयार की जाएगी। तत्पश्चात इनका प्रारम्भिक प्रकाशन कर दावा आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। जिसके लिए नगरीय क्षेत्रों में 16 अक्टूबर 2024 से 23 अक्टूबर 2024 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 24 अक्टूबर 2024 से 29 अक्टूबर 2024 की अवधि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई है।
इस दौरान सभी मतदान केन्द्रां में प्राधिकृत अधिकारी द्वारा मतदाताओं से प्रारूप क में नाम जोड़ने के लिए, प्रारूप ख में संशोधन के लिए तथा प्रारूप ग में मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए आवेदन प्राप्त करेंगे। किसी मतदाता का नाम नगरीय अथवा पंचायत क्षेत्रों के मतदाता सूची में तभी जोड़ा जाएगा जब उसका नाम पहले से ही संबंधित विधानसभा के मतदाता सूची में हो। ऐसा न होने पर उस मतदाता को पहले अपना नाम विधानसभा के मतदाता सूची में जुड़वाना होगा।तत्पश्चात प्रारूप क (1) में सीधे रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में आवेदन करना होगा तभी उसका नाम नगरीय अथवा पंचायत क्षेत्रों के मतदाता सूची में जोड़ा जा सकेगा। प्रशिक्षण में विभिन्न प्रपत्र जैसे आधार पत्रक भाग एक एवं भाग दो, प्रकरण रजिस्टर तथा विभिन्न प्रारूपों को भरने की भी जानकारी दी गई। तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अपने-अपने नगरीय तथा पंचायत क्षेत्रों में नियुक्त प्राधिकृत अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।