- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : पति से अलग होने के बाद दो बच्चों की जिम्मेदारी पूरी तरह मेरे कंधो पर आ गई। कचरा बीनकर जो कुछ मिलता उसे बच्चों की देखभाल और जीवन यापन के लिए खर्च करती थी। बमुश्किल से प्रतिदिन 100-150 रुपए तक ही कमा पाती थी। मेरा बटुआ हमेशा खाली रहता था। किंतु विगत सात महीने से मेरा बटुआ भरा रहता है। जबसे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय हम महिलाओं को खाते में हर महीने एक हजार रुपए दे रहे हैं, तबसे बटुआ खाली रहने की नौबत नहीं आई।महासमुंद वार्ड नम्बर 4 ईदगाह भाठा, शारदा मंदिर के पीछे देवारों की बस्ती में एक छोटा सा घर नंदनी टांडी का भी है। वे यहां अपने दो बच्चों के साथ रहती है। बड़े ही आत्मविश्वास के साथ अपनी हालत के बारे में बया करते नंदनी भावुक हो जाती है। वे कहती है कि अकेले रहने का दर्द मैं बखूबी झेलती रही हूं।
एक तो आर्थिक समस्या दूसरी ओर बच्चों का लालन-पालन की जिम्मेदारी, कठिन परिस्थितियों में सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत एक हजार रुपए दिया जाना हम महिलाओं के लिए नया सहारा बना है। वे कहती है कि मुझे बकरी पालने का शौक है। अभी मेरे पास एक बकरी है, महतारी वंदन के पैसे से मैं जल्दी ही दूसरी बकरी खरीदूंगी। मेरी बेटी भी 9वीं कक्षा में पढ़ रही है। उसे भी आगे पढ़ाऊंगी। नंदनी कहती है कि मुझे हर महीना अपने मोबाईल पर घंटी बजने का इंतजार रहता है। सच कहूं तो अब मेरा मन और बटुआ दोनों भरा रहता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पीएम जनमन अंतर्गत बुनियादी सुविधाओं की पहुंच हो रही सुनिश्चितपहाड़ी कोरवाओं को मिल रहा शासकीय योजनाओं का लाभबलरामपुर : जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लोगों को लाभ दिलाने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों बाहुल्य क्षेत्रों में पीएम जनमन अंतर्गत शिविर आयोजित कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित एवं पात्र सभी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में पीवीटीजी परिवारों और बस्तियोंतक बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं को पहुंचाकर उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थितियों में सुधार के उद्देश्य से विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पस्ता, विकासखण्ड शंकरगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत खैराड़ी, विकासखण्ड कुसमी अंतर्गत गौतमपुर, विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत लाऊ में आयोजित किया गया। शिविर में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के नेतृत्व में आयोजित होने वाले शिविरों में प्रमुखता से ग्रामीणों के समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही लाभान्वित भी किया जा रहा है।
शिविरों में दी गई शासकीय योजनाओं की जानकारी
शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आमजनों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में महिला बाल विकास द्वारा मातृ वंदना, महतारी वंदन योजना की जानकारी देने के साथ योजनाओं से संबंधित समस्याओं का निराकरण, खाद्य विभाग के द्वारा राशन कार्ड बनवाने, नाम जुड़वाने, खाद्यान वितरण संबंधी शिकायतो का निराकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड पंजीयन वितरण, स्वास्थ्य जांच, सिकलसेल जांच, टीकाकरण, बीपी, शुगर, टीबी, हीमोग्लोबिन जांच के साथ दवाई वितरण के साथ ही मौसमी बीमारियों जैसे डायरिया, मलेरिया के संबंध में बताया गया।
कच्चे व झोपड़ीनुमा मकानों में रहवासी पहाड़ी कोरवाओं को मिली आवास की स्वीकृति
प्रदेश सरकार द्वारा पीएम जनमन योजना विशेष रूप से पहाड़ी कोरवा परिवारों के उत्थान के लिए बनाई गई है, जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है। शिविर में आए हुए ग्राम पस्ता के कठरापारा निवासी श्री माले कोरवा बताते हैं कि उन्हे पीएम जनमन अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिली है, कुछ समय पश्चात् मेरे पास भी पक्का मकान होगा। उन्होंने पहाड़ी कोरवा के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया कि बढ़ती महंगाई में हमारे लिए खुद का आवास बनाना बहुत ही मुश्किल है लेकिन सरकार की ऐसी योजनाओं से कच्चे व झोपड़ीनुमा मकानों से निकलकर बेहतर जीवन के लिए आवास मिलना किसी वरदान से कम नहीं है। इसी प्रकार कठरापारा के रहने वाले पुसना कोरवा ने भी पीएम जनमन अंतर्गत आवास स्वीकृति की खुशियां साझा करते हुए देश के मुखिया का आभार व्यक्त किया -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन सोमवार 16 सितम्बर 2024 को विकासखण्ड बसना अंतर्गत ग्राम पंचायत अंकोरी के शासकीय हाई स्कूल में किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण जनों की आवश्यकताओं, शिकायतों, और समस्याओं से संबंधित आवेदनों का समाधान सुनिश्चित करने सभी विभाग प्रमुख शिविर में उपस्थित रहेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सांसद एवं विधायक हुए शामिल हुएमहासमुन्द : कृषि विज्ञान केन्द्र, भलेसर, महासमुंद एवं कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कांपा, महासमुंद के संयुक्त तत्वावधान में कृषि देवता भगवान श्री बलराम जी की जयंती पर भगवान श्री बलराम जयंती-किसान दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी एवं महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा शामिल हुए। इस अवसर पर भगवान श्री बलराम की पूजा अर्चना एवं पारंपरिक कृषि यंत्रों तथा गौ माता की पूजा अर्चना किया गया।भगवान श्री बलराम जयंती किसान दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में “प्राकृतिक एवं गौ आधारित कृषि विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका सीधा प्रसारण के माध्यम से कृषि विज्ञान केन्द्र, महासमुंद में उपस्थित अतिथि एवं कृषकों द्वारा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं अन्य अतिथिगणों के उद्बोधन को सुना गया।
इस अवसर पर प्राकृतिक एवं गौ आधारित खेती“ विषय पर संगोष्ठी एवं कृषक प्रशिक्षण का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर महासमुंद में किया गया जिसमें कृषकों को प्राकृतिक एवं गौ आधारित कृषि तकनीकी विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में जिले के जैविक खेती करने वाले उन्नतशील कृषकों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में जिले के गणमान्य जनप्रतिनिधि श्री संदीप दीवान, श्री प्रदीप चन्द्राकर, श्री राहुल चन्द्राकर, श्री रमेश साहू, श्री मुन्ना साहू, श्री बंटी शर्मा, भारतीय किसान संघ जिला- महासमुंद के सदस्य एवं जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी डॉ अनुराग, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, महासमुंद, श्री एफ. आर. कश्यप, उप संचालक कृषि, डॉ. कमरजहां, उप संचालक पशुपालन, श्री बी.आरघोड़ेसवार, सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी, इंजि. हितेन्द्र परगनिया, सहा. कृषि अभियंता एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में 50 से अधिक किसानों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. साकेत दुबे, विषय वस्तु विशेषज्ञ (उद्यानिकी) एवं प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, द्वारा किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय, बैकुंठपुर में आज नर्सिंग छात्राओं द्वारा लेबर वार्ड और पोषण पुनर्वास केंद्र में माताओं को स्तनपान और पोषण से संबंधित जानकारी दी गई। इस हेल्थ एजुकेशन कार्यक्रम में माताओं को बताया गया कि शिशुओं के लिए शुरुआती 6 महीने तक केवल स्तनपान कराना बेहद जरूरी है।
शिशुवती माताओं को यह भी सलाह दी गई कि वे अपने आहार में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाएं और हरे पत्तेदार सब्जियों, गहरे हरे और पीले रंग की सब्जियों के साथ कार्बाेहाइड्रेट युक्त भोजन का सेवन करें। इसके साथ ही उन्हें दिन में कम से कम दो बार मौसमी फलों का सेवन करने की सलाह दी गई।वहीं नर्सिंग छात्राओं ने चार्ट, पोस्टर और नाटक के माध्यम से शिशुवती माताओं को जागरूक किया और स्तनपान के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं और बच्चों के पोषण स्तर को सुधारने के लिए जागरूकता फैलाना और सही पोषण के महत्व को समझाना था। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल, अस्पताल सलाहकार और पोषण पुनर्वास केंद्र की पूरी टीम उपस्थित थी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कार्यशाला का आयोजन कर कृषको दी गई कृषि संबंधी जानकारीकोरिया : कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, एवं कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग कोरिया के संयुक्त तत्वाधान में आज 09 सितम्बर को भगवान बलराम जयंती को किसान दिवस के रूप में मनायी गई। इस कार्यक्रम में भगवान श्री बलराम जी की पूजा एवं पारंपरिक कृषि यंत्रों तथा गौ माता की पूजा अर्चना की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती वंदना राजवाडे, जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहीं उनके द्वारा किसानों को रासायनिक खादों का कम से कम उपयोग करने का सलाह दी गई। श्री डुलेश्वर भारतीय किसान संघ के सदस्य द्वारा कृषकों को जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती अपनाने की सलाह दी गई। डॉ. डी. के. गुप्ता अधिष्ठाता श्री रामचन्द्र सिंह देव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कोरिया जिला द्वारा कृषकों को सनई एवं ढेचा के पौधों को हरी खाद के रूप में उपयोग करने की सलाह दी गई।उनके द्वारा केंचुआ खाद, हरि खाद, गोबर और गोमूत्र के साथ सीमित मात्रा में रासायनिक खाद का उपयोग के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। डॉ. एन. के. मिश्रा सहायक प्राध्यापक श्री रामचन्द्र सिंह देव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कोरिया जिला के द्वारा कहा गया कि जब किसान का जमीन स्वस्थ रहेगा तो किसान के पौधे भी स्वस्थ रहेगें। उनके द्वारा विभिन्न जैविक रोग नियंत्रण के विषय में उद्बोधन दिया गया। इंजी. कमलेश कुमार सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र, कोरिया द्वारा कृषकों को कृषि अभियांत्रिकी के माध्यम से मृदा की संरचना में सुधार के संबंध में उपयोगी जानकारी दी गई।
श्री विजय कुमार द्वारा टमाटर में लगने वाले उकठा रोग के पहचान एवं प्रबंधन के विषय में किसानों का बताया गया। डॉ. केशव चन्द्र राजहंस के द्वारा बताया गया कि भारत में खेती का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कृषि में उपयोग कुदाल, हल, फावड़ा, का उपयोग महाभारत काल में हो गया था उन्होनें आगे बताया कि भगवान बलराम जी की पहचान हलधर के रुप में होती है यही वजह है कि किसान दिवस के रुप में होती है।कार्यक्रम के अंत में कृषक परिचर्चा की गई जिसमें कृषकों के खेती-बाड़ी से संबंधित समस्याओं का निदान कृषि विषेषज्ञों द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के दौरान कोरिया जिले के बिषेषर प्रसाद, तेजुलाल, अम्बिका प्रसाद, सुबारस राम एवं मनेन्द्रगढ़ जिला के मनमोहन सिंह को प्राकृतिक खेती व गौ आधारित खेती के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु प्रषस्ति प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि महाविद्यालय के डॉ. डी. के. गुप्ता, डॉ. एन. के. मिश्रा, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख इंजी. कमलेश कुमार सिंह, डॉ. केशव चन्द्र राजहंस, श्री विजय कुमार, श्री फूलचन्द कंवर, श्री पंकज केसरवानी, कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार श्रीमती वंदना सिंह, श्री टी.एस. परस्ते तथा अधिकारी एवं समस्त कृषकगण उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री ने किया कृषि के शिल्पकार भगवान श्री बलराम जी कीजयंती को हरवर्ष किसान दिवस के रूप मनाने का आह्वानराजधानी सहित प्रदेश के सभी कृषि विज्ञान केन्द्र मेंमनाया गया किसान दिवसरायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि गौ-आधारित प्राकृतिक खेती किसानों के लिए खुशहाली और समृद्धि का रास्ता खोलेगी। जैविक खेती से जुड़कर धान के कटोरे के किसान समृद्ध होंगे। जैविक एवं प्राकृतिक खेती पर स्थानीय इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर भगवान श्री बलराम जी की जयंती भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि को हर वर्ष किसान दिवस के रूप मनाने का आह्वान भी किया। गौ-आधारित जैविक और प्राकृतिक खेती करने वाले तथा इस क्षेत्र में किसानों को प्रेरित करने वाले उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित किया।
कार्यशाला में मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेशवासियों को भगवान श्री बलराम जी जयंती की बधाई और शुभकनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश के किसानों की समृद्धि को प्राथमिकता में रखते हुए कृषक कल्याण मंत्रालय का गठन हुआ। इस मंत्रालय के माध्यम से खेती-किसानी की बेहतरी और किसानों की आय बढ़ाने पर काम हो रहा है। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उद्यानिकी, मछलीपालन और पशुपालन जैसे क्षेत्रों में किसानों की भागीदारी बढ़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर जैविक एवं प्राकृतिक खेती पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई। भगवान श्री बलराम जी की जयंती के मौके पर राजधानी सहित प्रदेश के सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों में किसान दिवस का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि देश की बड़ी आबादी अपनी आजीविका के लिए खेती-किसानी पर निर्भर है। आज कृषि के क्षेत्र में अनेकों नवाचार हो रहे हैं, जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले किसान साहूकार और महाजनों से अत्यधिक ब्याज दर पर पैसे लेने को मजबूर थे। हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किसानों की पीड़ा को समझा और किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की व्यवस्था की। किसानों को आज निःशुल्क अथवा बहुत की कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध हो रहे हैं।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के किसानों को दो साल के धान के बकाया बोनस की राशि 3716 करोड़ रुपए किसानों को दिए। 21 क्विंटल प्रति एकड़ और 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से रिकार्ड 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए बजट में 2000 करोड़ रुपए से अधिक राशि का प्रावधान किया गया है। सिंचाई सुविधाओं के बढ़ने से किसानों की आय बढ़ेगी। साथ ही हम पुराने सिंचाई परियोजनाओं को दुरस्त करने का भी काम कर रहे है।
अखिल भारतीय किसान संघ के श्री दिनेश कुलकर्णी ने गौ-आधारित प्राकृतिक खेती के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज जैविक एवं प्राकृतिक खेती की जरूरत है। मांग के अनुरूप प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें जैविक और प्राकृतिक खेती के लिए वैचारिक रूप से परिपक्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गौ-आधारित जैविक एवं प्राकृतिक खेती के संबंध में गीता में उल्लेख है। उन्होंने कहा गौ पालन के लिए भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं गौपालन कर लोगों को प्रेरित किया है।कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के बीते इन 10 वर्षों में कृषि के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन आया है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार ने किसानों को प्राथमिकता में लेकर किसान हित में नीतिगत् फैसले लिए हैं, जिससे किसान आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि आज दौर में हमें मांग अनुरूप हमें गौ-आधारित जैविक और प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ने की जरूरत हैं, ताकि किसान की आर्थिक स्थिति और मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व नीतिगत् फैसलों और कार्यों से प्रदेश के किसान आज सामर्थवान बन रहे है। किसान अब खेती-किसानी को व्यवसाय के रूप में अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के किसानों में अच्छा वातावरण का निर्माण हुआ है।
सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भगवान श्री बलराम जी द्वारा कृषि के क्षेत्र में योगदान का स्मरण कराती है। वर्तमान दौर में जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देकर इस जयंती समारोह उद्देश्य को पूरा करने दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें कृषि वैज्ञानिकों के रिसर्च और वैज्ञानिक तकनीकियों और सहयोग से गौ-आधारित प्राकृतिक खेती की और आगे आने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि जैविक और प्राकृतिक खेती के फायदे के बारे में भी किसानों को जानकारी होगी तभी भगवान श्री बलराम जी के जयंती का उद्देश्य भी पूरा होगा। स्वागत भाषण इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरिश चंदेल ने दिया। इस अवसर पर विधायक श्री मोतीलाल साहू, अखिल भारतीय किसान संघ, छत्तीसगढ़ प्रान्त के अध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्रवंशी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : बालोद जिले के डोंडी थाना परिक्षेत्र के घोटिया गांव के रहवासी प्रधानपाठक देवेंद्र कुमेटी ने शिक्षक दिवस के दो दिन पूर्व फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी जिससे शिक्षक जगत व उनके जानने वाले आदिवासी समाज मे पीड़ा व आक्रोश का वातावरण निर्मित हो गया थाआपको बता दे कि कुछ दिनों पहले आदिवासी समाज के एक प्रतिष्ठित परिवार से आने वाले शिक्षक देवेंद्र कुमार कुमेटी ने आत्महत्या की थी । मृतक शिक्षक ने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने पूर्व मंत्री मो अकबर सहित तीन अन्य लोगो को अपनी मौत का जिम्मेवार बताया था ! गौरतलब है कि चारो ओर ऐसी चर्चा है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन मे वन विभाग में विभिन्न पदों में नौकरी लगाने के नाम पर
पूरे राज्य मे सैकड़ो बेरोजगार नौजवानों को षड्यंत्र कर छला गया था और अब इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना उन आरोपों को प्रमाणित भी कर रही है । देवेन्द्र कुमेटी के आत्महत्या मामले मे बालोद जिले के डौंडी थाने में बीएनएस की धारा 108 के तथत आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप मे मो अकबर के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया । वहीं अन्य लोगो के खिलाफ नौकरी के नाम पर 420 ठगी का भी मामला दर्ज हुआ । मामले में 40 से अधिक लोगो से 3 करोड़ 70 लाख से ज्यादा का ठगी करने की शिकायत मिली है ।
इस प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष विकास मरकाम कहते है कि कांग्रेस सरकार में हुए भीषण भ्रष्टाचार का असर यह है कि आज भी छत्तीसगढ की जनता पूर्व कांग्रेस शासन मे के किए गए कृत्य से लाचार व पीड़ित है । श्री मरकाम ने आगे कहा कि जिन लोगों ने वन विभाग मे फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी देने के नाम पर लोगो से बड़ी-बड़ी रकम ठगी है व प्रपंच किया है उसका सर्वाधिक शिकार आदिवासी समाज के सरलमना लोग हुए है यही कारण है कि हमारे आदिवासी भाई आज फांसी पर झूलकर आत्म हत्या करने को बेबस हो रहे है ।
विदित हो कि कांग्रेस शासन मे फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी मे ढ़ेर सारी धांधली व भ्रष्टाचार का आरोप लग चुका है ! सैकड़ो लोगो का कहना है कि छतीसगढ़ राज्य के अनेक भोले-भाले बेरोजगार व गरीब लोग अनेक लोगो से ब्याज मे कर्जा लेकर या अपना सोना-चांदी के जेवर व खेती किसानी की जमीन बेचकर नौकरी पाने के नाम पर बर्बाद हो गए है और आज आलम यह है आए दिन कोई न कोई अपनी अनमोल जान को गंवा रहा है !
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़े आदिवासी नेता मलेश मरकाम ने कहा है कि पुलिस के जाँच के दौरान आदिवासी समाज के शिक्षक के सुसाइड नोट में कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के नाम का उल्लेख होना बताता है कि किस प्रकारआदिवासी समाज के कुछ सरल स्वभाव के लोगों को भ्रष्टाचार व लोभ-लालच की दलदल मे धकेला गया और नौकरी देने के नाम का प्रलोभन देकर उनसे व उनके परिचितों से बड़ी रकम जालसाजी करके वसूली गयी जिसका नतीजा आज इतना भयावह व पीड़ादायक हो रहा है ।कांग्रेस सरकार पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर पर निशाना साधते हूए आदिवासी नेता विदेशीराम ध्रुवे ने कहा कि कांग्रेस सरकार में पटवारी, शिक्षक, सचिव से लेकर उच्च अधिकारियों पर भीषण दबाव डालकर गलत काम कराए गये थे जिसके परिणाम आज जनता भुगत रही है ।
भाजपा के आदिवासी नेता मंगलू परते का कहना है कि कांग्रेस सरकार में मंत्री से लेकर कार्यकर्ता तक भ्रष्टाचार के अनैतिक खेल मे सम्मिलित थे आज उसी अनैतिकता का सर्वाधिक असर आदिवासी समाज का एक बड़ा तबका भोग रहा है । इन्ही अनैतिक कृत्यों के एक परिणाम के चलते डोंडी के एक सरल सहज आदिवासी समाज के शिक्षक ने बेबस व लाचार होकर आत्महत्या कर लिया और अपने आत्महत्या का जिम्मेवार जिन लोगो को बनाया है उनमे एक नाम पूर्व मंत्री मो अकबर को है ।उल्लेखनीय है कि पूर्व वन मंत्री मो अकबर ने इस प्रकरण पर कहा कि मै इनमे से किसी को भी नही जानता और मेरा इसमे कोई लेना-देना नही है । बहरहाल पुलिस इस अत्यंत संवेदनशील प्रकरण की सूक्ष्म विवेचना कर रही है ताकि सच को सबके समक्ष रखा जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई करते हुए परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने दो दिनों के भीतर 24 वाहनों पर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई पिकअप और तिपहिया ऑटो पर ओवरलोड सवारियों को ढोने के कारण की गई। 8 सितंबर को 18 पिकअप और तिपहिया ऑटो से 23 हजार 900 रुपये का चालान वसूला गया, जबकि 9 सितंबर को 6 वाहनों पर 34 हजार 300 रुपये का जुर्माना लगाया गया। यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर भी सख्त कदम उठाए गए।इसके अतिरिक्त, एक मालवाहक वाहन को ओवरलोडिंग और टैक्स न जमा करने के कारण जब्त कर बैकुंठपुर थाने में सुपुर्द किया गया। जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन हो, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके। हाल ही में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने ओवरलोड वाहनों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवानाकोरिया : आज जिले के 104 श्रद्धालु श्री रामलला दर्शन के लिए अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। कलेक्ट्रेट परिसर से कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को सफल यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए बस को रवाना की। श्रद्धालु श्री राम लला के दर्शन के लिए बेहद उत्साहित नजर आए। वहीं सभी तीर्थ यात्रियों ने श्रीरामलला का दर्शन योजना की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं जय श्रीराम के उदघोष के साथ सुबह करीब 10 बजे दो बस अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए, जहां से वे विशेष ट्रेन द्वारा अयोध्या धाम पहुंचेंगे।श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) यात्रा योजना 2024 के तहत जिले का आज यह चौथा चरण था। आज के यात्रा में बैकुंठपुर व सोनहत विकासखण्ड से कुल 104 श्रद्धालु शामिल हैं। बस को हरी झंडी दिखाने के दौरान बड़ी संख्या में यात्रियों के परिजन और विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने श्रद्धालुओं को सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सर्वाधिक वर्षा पिथौरा तहसील में 1194.2 मिलीमीटरमहासमुंद : महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 846.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा पिथौरा तहसील में 1194.2 मिलीमीटर, बसना में 952.9 मिलीमीटर, बागबाहरा में 805.3 मिलीमीटर, महासमुंद में 766.3 मिलीमीटर, सरायपाली में 684.4 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 676.6 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई।आज 10 सितम्बर को 91.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में पिथौरा तहसील में 141.8 मिलीमीटर, कोमाखान में 115.9 मिलीमीटर, बागबाहरा में 94.2 मिलीमीटर, सरायपाली में 76.2 मिलीमीटर, बसना में 63.4 मिलीमीटर एवं महासमुंद तहसील में 60.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रदेश के जिला एवं जनपद पंचायत स्तर पर संविदा रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। संविदा पदों मे भर्ती हेतु 18 सितम्बर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। बेमेतरा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत रिक्त पदों की पूर्ति हेतु समय सारिणी निर्धारित की गई है जो निम्नानुसार है- प्राप्त आवेदनों का सारणीकरण 21 सितम्बर 2024 तक, आवेदन पत्रों की जांच 26 सितम्बर 2024 तक, पात्र/अपात्र की सूची का ऑनलाईन प्रकाशन 28 सितम्बर 2024, दावा आपत्ति का आमंत्रण / निराकरण एवं अंतिम सूची का प्रकाशन 28 सितम्बर 2024 से 07 अक्टूबर 2024 तक, लिखित परीक्षा/साक्षात्कार 10 अक्टूबर 2024 से 12 अक्टूबर 2024 तक किया जायेगा। 21 अक्टूबर 2024 को परीक्षा के परिणाम के आधार पर वरीयता सूची तैयार कर नियुक्ति आदेश जारी किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राष्ट्रव्यापी अभियान में सभी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें - कलेक्टरबेमेतरा : आज जिला कार्यालय के दृष्टि सभा कक्ष में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उक्त बैठक मे कलेक्टर ने प्राधिकरण के सदस्यों को संबोधित करते हुए इस राष्ट्रव्यापी अभियान में सभी को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने निर्देशित किया, साथ ही उल्लास की विभिन्न गतिविधियों पोर्टल में असाक्षरों एवं स्वयं सेवी शिक्षकों का शत प्रतिशत पंजीयन करने को कहा, उन्होंने सभी ग्रामों में साक्षरता केंद्र प्रारंभ कर असाक्षरों को साक्षर बनाने एवं पर्यावरण के प्रति साक्षरता सह सजगता हेतु आवश्यक गतिविधियों का संचालन करने कहा, विशेष रूप से बुनियादी साक्षरता के घटक वित्तीय साक्षरता, मतदान की साक्षरता, स्वास्थ्य, स्वच्छता, डिजिटल साक्षरता, वाणिज्यिक साक्षरता पर विशेष बल देने की बात कही।
उपस्थित अधिकारियों को साक्षरता केंद्रों की सतत मॉनिटरिंग करने, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को अधिक से अधिक इसमे जोड़कर पूर्ण साक्षरता के लक्ष्यों को प्राप्त करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने जिले मे उल्लास की गतिविधियों एवं सबके दायित्वों पर विस्तृत जानकारी दी।उल्लास के नोडल अधिकारी सुनील कुमार झा ने उल्लास कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं जिले एवं राज्य में हो रहे विभिन्न क्रियाकलापों के विषय मे बताया।इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, प्राचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय चन्द्रवंशी जी, डाईट प्राचार्य जे. के. घृतलहरे, जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र वर्मा सहित जिले के विभिन्न विभागों के प्रमुख, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकास खंड स्रोत समन्वयक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला चिकित्सालय सूरजपुर में कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय सूरजपुर के निर्देशानुसार निरंतर गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवायों में बढ़ोत्तरी की जा रही है। इस तारतम्य में दिनांक 22 से 24 जुलाई 2024 तक भारत सरकार द्वारा नामांकित राष्ट्रीय मूल्यांकन दल की तीन सदस्यता टीम डॉ. राजसेल्वम, डॉ अंजू गोप प्रधान, डॉ वैभव राव पाटिल के द्वारा निर्धारित 15 विभागों का एनक्यूएएस, लक्ष्य एवं मुस्कान सर्टिफिकेशन के मानक अनुरूप मूल्याकंन किया गया।जिसमें एनक्यूएएस, के अंतर्गत 09 डिपार्टमेंट ( ¼General OT, Radiology, Blood Bank, IPD, Laboratory, OPD, Maternity Ward, Pharmacy, General Administration½ को 91.87 प्रतिशत प्रदाय किया गया, तथा लक्ष्य के अतंर्गत Maternity OT को 90.06 प्रतिशत Labour Room को 91.18 प्रतिशत एवं मुस्कान के अंतर्गत 04 डिर्पाटमेंट (Paediatric OPD, SNCU
Paediatric Ward, NRC½ 83.32 प्रतिशत को प्रदाय किया गया। उक्त सर्टिफिकेशन में जिला चिकित्सालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा। भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानक अनुरूप सेवायें प्रदान करने वाले संस्थाओं को ही एनक्यूएएस, लक्ष्य एवं मुस्कान सर्टिफिकेट प्रदाय किया जाता है। इसी तारतम्य में जिला चिकित्सालय सूरजपुर निरंतर गुणवत्ता पूर्ण सेवा प्रदान करने हेतु प्रयासरत है, जिससे जिले के आम नागरिकों के साथ अन्य जिले के लोगो को भी जिला चिकित्सालय सूरजपुर में भी गुणवत्ता पूर्ण सेवा प्रदान किया जा रहा है। जिससे आम नागरिकों में हर्ष व्याप्त है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
85 हितग्राहियों को सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना के अंतर्गत निशुल्क सोनोग्राफी सेवा की जा चुकी है प्रदानसूरजपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कपिल देव पैकरा के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (भैयाथान, ओड़गी, प्रतापपुर, रामानुजनगर) में गर्भवती महिलाओं के लिए सोनोग्राफी की सुविधा का सफलतापूर्वक संचालन की जा रही है। इस तारतम्य में आज सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना के अंतर्गत सभी चिन्हिांकित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में कुल 85 हितग्राहियों का निशुल्क सोनोग्राफी सेवा प्रदान की गई।शासकीय संस्थानों में सोनोग्राफी की सुविधा प्रारंभ होने से मातृ-मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने तथा उच्च जोखिम गर्भवती एवं गर्भस्थ शिशु में जन्मजात विकृति की पहचान करने में कारगर साबित हो रही है ताकि संबंधित मरीजों को समय पर उपचार प्रदान की जा रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सोनोग्राफी की सुविधा होने से दूरस्थ अंचल में रहने वाले गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सुविधा में बडी राहत है। इससे मातृ-मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आयेगी, साथ ही साथ समय एवं आर्थिक हानि होने से भी उनको बचाया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैयाथान में 37, ओड़गी में 26 एवं रामानुजनगर में 22 (कुल 85) गर्भवती माताओं का सोनोग्राफी किया गया।दूरस्थ अंचलों में सोनोग्राफी की सुविधा प्रारंभ होने से जिले के समस्त लोगों में हर्ष व्याप्त है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कपिल देव पैकरा ने जिले के समस्त लोगों से अपील किया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गर्भवती महिलाओं के लिए सोनोग्राफी की सुविधा का प्रत्येक माह के 09 एवं 24 तारीख को संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित होकर अधिक से अधिक गर्भवती माताएं इस सुविधा का लाभ ले सकते है। आज के सोनोग्राफी की सुविधा के लिए डॉ. प्राची जायसवाल, डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. स्वपनिल चोपड़े, डॉ. खेम ज्योती जायसवाल डॉ. दीपक जायसवाल, नसीम खान एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अभियान का किया गया आयोजनपवित्र दशहरा रथ के लिए काटे गए पेड़ों की भरपाईके लिए रोपे गए 251 पौधेरायपुर : बस्तर दशहरा समिति की बैठक जगदलपुर जिला कलेक्टोरेट कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई, जिसमें बस्तर दशहरा पर्व को सभी मिलकर उत्साहपूर्वक मनाने तथा सभी व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। बस्तर दशहरा समिति की बैठक के बाद पवित्र दशहरा रथ के निर्माण के लिए काटे गए पेड़ों की भरपाई के लिए एक विशेष पहल शुरू की गई।माचकोट रेंज के नकटी सेमरा वन क्षेत्र में कुल 251 पौधे लगाए गए, जिनमें से प्रत्येक पौधा एक पेड़ बस्तर के देवी देवताओं के नाम थीम के तहत बस्तर के देवताओं को समर्पित है। यह अनूठी थीम क्षेत्र के गहरे सांस्कृतिक और धार्मिक संबंध को दर्शाती है।
यह अभियान बस्तर के दशहरा उत्सव की समृद्ध परंपराओं का सम्मान करते हुए पर्यावरण के संरक्षण के प्रति समुदाय की प्रतिबद्धता को परिलक्षित करता है। यह पहल पेड़ों को स्थानीय देवताओं के साथ जोड़कर पर्यावरण संरक्षण के साथ सांस्कृतिक विरासत के एकीकरण को भी दर्शाता है।इस अवसर पर सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष श्री महेश कश्यप, विधायक चित्रकोट श्री विनायक गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मणिराम कश्यप, जनपद पंचायत अध्यक्ष टी मरकाम, माटीपुजारी बस्तर राजपरिवार के श्री कमलचंद भंजदेव, कलेक्टर श्री विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, आयुक्त नगर पालिक निगम श्री हरेश मंडावी, तहसीलदार एवं बस्तर दशहरा समिति के सचिव श्री रुपेश मरकाम सहित मांझी, चालकी, मेम्बर, मेम्बरिन, पुजारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में राज्य के विभिन्न जिलों के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, राजमार्ग और खनिज तथा दूरसंचार से संबंधित परियोजनाओं के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। मुख्य सचिव ने सड़कों के निर्माण कार्यों सहित अन्य परियोजनाओं के लिए संबंध में भू-अर्जन, मुआवजा वितरण, वृक्षों की कटाई और वृक्षारोपण सहित अन्य कार्यों को शीघ्र करने के निर्देश संबंधित जिलें के कलेक्टर को दिए। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना के अंतर्गत बिलासपुर-कोरबा और जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत आने वाले बिलासपुर-उरगा मार्ग, रायपुर-दुर्ग फोर लाइन सहित अन्य कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।
इसी तरह से रायपुर-विशाखापट्नम-भारतमाला परियोजना सहित अन्य सड़कों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने गेबरा पेंड्रा रोड, न्यू रेल परियोजना, तलाईपल्ली कोल परियोजना के कार्यों के सहित अन्य परियोजनाओं के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और उन्होंने कहा कि कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण कराने सुनिश्चित करें। वीडियो कॉन्फ्रेंस से आयोजित इस बैठक में अपर मुख्य सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग श्रीमती ऋचा शर्मा, लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, राजस्व विभाग के सचिव श्री अविनाश चम्पावत सहित बीएसएनएल, रेल्वे, एनटीपीसी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग (एनएच) और कोरबा, रायगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, दुर्ग, महासमुंद सहित अन्य जिलें के कलेक्टर शामिल हुए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : छत्तीसगढ़ वन विभाग ने साजा वन परिक्षेत्र के ग्राम बेलगांव में आठ हनुमान लंगूरों के अवैध शिकार के मामले में मुख्य आरोपी रामाधार को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं प्रमुख वन बल प्रमुख श्री वी. श्रीनिवास राव तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देश पर की गई।प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राव ने ऐसे मामलों में लगातार कार्यवाही के निर्देश दिए है। दुर्ग सर्किल के मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) डॉ. केनिली माचिओ एवं वनमंडलाधिकारी (डीएफओ) श्री चंद्रशेखर परदेशी के नेतृत्व में राज्य उड़नदस्ता द्वारा यह कार्रवाई 5 सितंबर 2024 को की गई।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के पास से बंदूक बरामद हुई है, जिसका उपयोग 28 अगस्त 2024 को हुए इस अवैध शिकार में किया गया था। यह गिरफ्तारी धमधा की परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी आदित्य और साजा के परिक्षेत्र अधिकारी श्री पी.आर. लसेल द्वारा की गई, जिसमें बेमेतरा के उप वनमंडलाधिकारी (एसडीओ) श्री वी.एन. दुबे और अन्य वन विभाग के अधिकारियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : पेंशन एवं भविष्य निधि, संचालनालय, रायपुर के निर्देशानुसार जिला कोषालय द्वारा एक दिवसीय सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया गया। जिला कोषालय अधिकारी श्री प्रेमशंकर तिवारी ने बताया कि जिले के विभिन्न विभागों से आये आहरण एवं संवितरण अधिकारियों एवं शाखा के लिपिकों को प्रशिक्षण दिया गया है। श्री तिवारी ने बताया कि ईडब्लूआर समायोजन की प्रक्रिया, बिल बनाने में रखने वाले सावधानियों एवं पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण, लंबित पेंशन प्रकरणों को तत्काल निराकृत करने की समझाइश दी।इस अवसर पर श्री व्ही. जी. उपगड़े, लेखाधिकारी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के द्वारा भी आयकर की कटौती एवं कर्मचारी के सेवा पुस्तिका संधारण के संबंध में जानकारी दी। श्री बालेंदु शेखर मिश्रा लेखाधिकारी, जिला पंचायत, सूरजपुर द्वारा जीएसटी टीडीएस के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को जीएसटी टीडीएस कटौती के बाद कार्यालय प्रमुख को निर्धारित समय में फाइल रिटर्न करना होता है, अन्यथा आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को अर्थदंड का प्रावधान है।
इस अवसर पर श्री सुशील सिंह के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से ईडब्लूआर पेंशन, ई बिल, जीएसटी टीडीएस के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है। इस अवसर आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के सवालों का समाधानकारक जवाब दिया गया है। श्री प्रेमशंकर तिवारी कोषालय अधिकारी के द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों, शाखा प्रभारियों को पेंशन प्रकरणों का निराकरण एवं वित्तीय प्रबंधन से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं का पालन समय सीमा में करने की समझाइश दी। इस अवसर पर श्री विमलेश प्रसाद सिन्हा सहायक कोषालय अधिकारी एवं कोषालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिले में निवासरत दिव्यांगजनों के चिन्हांकन/परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाये जाने हेतु संबल सूरजपुर अंतर्गत आज जनपद पंचायत प्रतापपुर के मंगल भवन में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते मुख्य अतिथि के रूप में व अन्य जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए थे।शिविर में 97 यू.डी.आई.डी. कार्ड, मेडिकल प्रमाण पत्र नवीनीकरण प्रमाणीकरण हेतु 127 आवेदन प्राप्त हुए। आधार कार्ड अपडेट हेतु 02 आवेदन प्राप्त हुए । इसके साथ ही शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर द्वारा सड़क दुर्घटना मद मृतकों के परिवारजनों तथा घायलों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में मांग के अनुसार राशि स्वीकृत की गई है। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा तहसीलदारों से प्राप्त मांग के आधार पर 5 हितग्राहियों के लिए तहसीलों को राशि जारी की गई है। जिसमें तहसील रामानुजगंज के 01 हितग्राही के लिए 25 हजार रुपये तथा तहसील वाड्रफनगर के 04 हितग्राहियों के लिए 01 लाख रुपये की राशि जारी की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ रायपुर के आदेशानुसार प्रदेश के युवाओं के हित में छत्तीगढ़ रोजगार एप्प विकसित किया गया है। जिसका उद्देश्य युवाओं को त्वरित रोजगार सहायता उपलब्ध कराना है। इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ रोजगार एप्प गूगल प्ले स्टोर एवं विभागीय वेबसाइट ई-रोजगार डॉट सीजी डॉट जीओव्ही डॉट इन पर उपलब्ध है। छत्तीसगढ़ रोजगार एप की मदद से रोजगार सहायता हेतु पंजीयन एवं पूर्व पंजीयन के नवीनीकरण किया जा सकेगा।सत्यापन आधार आधारित ओटीपी के माध्यम से किया जाएगा। इस एप के उपयोग से आवेदकों को भौतिक सत्यापन हेतु जिला रोजगार एवं स्व-रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र आने की आवश्यकता नहीं होगी। आवेदन के पंजीयन पत्र डाउनलोड करने तथा विभिन्न प्रकार के रिक्तियों की अद्यतन सूचना एवं जानकारी उपलब्ध होगी। साथ ही रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैंप की विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर से संपर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में सहभागी बनने की अपीलबलरामपुर : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जागव बोटर ’’जाबो’’ अन्तर्गत 05 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाया। इस दौरान कलेक्टर श्री एक्का ने आगामी नगरपालिका आम निर्वाचन एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली शुद्ध एवं त्रुटि रहित बनाये जाने व फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में स्वयं के नाम, परिवार के सभी सदस्यों के नाम निर्वाचक नामावली मेंहै कि नही यह सुनिश्चित करने तथा यदि नही है, तो निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने की प्रक्रिया को अवगत कराते हुये, नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 में सहभागी बनने अपील किये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, सयुंक्त कलेक्टर श्री आर.एन. पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी(स्थानीय निर्वाचन) श्री शशि चौधरी, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रमोद गुप्ता, महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य प्रो.एन.के. देवांगन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा सहित जिले स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उत्कृष्ट कार्य करने पर 3 शिक्षकों को ज्ञानदीप व 17 शिक्षकों को शिक्षादूत पुरस्कार से किया गया सम्मानितबलरामपुर : शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बलरामपुर बाजारपारा स्थित ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह का विधिवत शुभारंभ प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, पिछड़ा आयोग सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जनपद अध्यक्ष श्री विनय पैंकरा, उपाध्यक्ष श्री भानु प्रकाश दीक्षित एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मां सरस्वती, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं छत्तीसगढ़ी महतारी की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।ततपश्चात स्कूली बच्चों के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य गीत अरपा पैरी के धार का गायन किया गया। कार्यक्रम में प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला स्तर के 03 शिक्षकों को को ज्ञानदीप पुरस्कार एवं विकासखण्डों में कार्यरत कुल 17 शिक्षकों को शिक्षादूत पुरस्कार व शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र तथा प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते ने शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक का पद बहुत ही महत्वपूर्ण है। आप लोगों के हाथों में देश का उज्ज्वल भविष्य है। उन्होंने सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए कहा कि आप लोग सड़क की भांति एक जगह स्थिर रहकर बच्चों को उनके मंजिल तक पहुंचने का मार्ग प्रसस्त करते हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा ग्रहण के समय के अनुभव को भी साझा किया कि किस तरह से उन्होंने सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर आज देश सेवा कर रही हैं।जनपद अध्यक्ष श्री विनय पैकरा ने कहा कि सरकार की मंशा अनुरूप शासकीय स्कूलों में भी गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने नवाचार करते हुए देश को आगे बढ़ाना है और उसका माध्यम शिक्षक हैं, जिस प्रकार कुम्हार मिट्टी को आकार देकर सुंदर वस्तु बनाता है उसी की भांति आप सभी शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनका उज्जवल भविष्य बनाएं।
जनपद उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित ने कहा कि जीवन में शिक्षक पढ़ाने के साथ अच्छे और बुरे में भी फर्क सिखाते हैं और अच्छा जीवन मिलना गुरु की देन है। गुरु अज्ञानता को दूर कर जीवन में ज्ञान रूपी प्रकाश का उजाला फैलाते हैं। ऊंचाइयों में जाने के लिए गुरु ही मार्गदर्शन देता है। उन्होंने शिक्षा के बदलते दौर के साथ आधुनिकता की युग में नई तकनीकों का उपयोग कर बच्चों को और बेहतर शिक्षा देने की बात भी कही। साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सभी को शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा शिक्षकों से कहा कि आप सभी लगन एवं निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।
शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित
मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर 03 शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार एवं विकासखण्डों में कार्यरत 18 शिक्षकों को शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ज्ञानदीप पुरस्कार के तहत जिला स्तर पर विकासखण्ड कुसमी के पूर्व माध्यमिक शाला करकली के प्रधान पाठक श्री मंगना राम, विकासखण्ड शंकरगढ़ के पूर्व माध्यमिक शाला मनोहरपुर के प्रधान पाठक श्री विशम्भर दास, एवं विकासखण्ड वाड्रफनगर के पूर्व माध्यमिक कन्या शाला वाड्रफनगर के शिक्षक एल बी. श्रीमती चन्द्रमुखी मेहता को चेक राशि, प्रशस्ति प्रमाण पत्र, शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार शिक्षादूत पुरस्कार में विकासखण्ड बलरामपुर के शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा के प्रधान पाठक श्रीमती मिनल सिंह, शासकीय प्राथमिक शाला नवाडीह कला के प्रधान पाठक श्रीमती मधु पाण्डेय, शासकीय प्राथमिक शाला जुडनियापारा के प्रधान पाठक श्री अमित कुमार, विकासखण्ड राजपुर के शासकीय प्राथमिक शाला जमुनियां के प्रधान पाठक श्री देवसाय साण्डिल्य, शासकीय प्राथमिक शाला चटकपुर के सहायक शिक्षक श्रीमती सरोजनी कुजूर, शासकीय प्राथमिक शाला चोवापारा के सहायक शिक्षक श्री शत्रुघन केवट, विकासखण्ड कुसमी के शासकीयप्राथमिक शाला बाजार पारा कुसमी के सहायक शिक्षक श्री बसंत गुप्ता, शासकीय प्राथमिक शाला बालक कुसमी के सहायक शिक्षक श्रीमती प्रियंका तिवारी, शासकीय प्राथमिक शाला बरड़ीह के सहायक शिक्षक श्री वृद्धिचंद्र कुजूर, विकासखण्ड शंकरगढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला घुघरी खुर्द के सहायक शिक्षक श्री राकेश कुमार सिन्हा, शासकीय प्राथमिक शाला टुडूवा के सहायक शिक्षक श्री नरेन्द्र कुमार कश्यप एवं शासकीय प्राथमिक शाला पतराटोली के सहायक शिक्षक श्री खेदू राम, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के शासकीय प्राथमिक शाला बुद्धटोला के सहायक शिक्षकश्रीमती अशोकमुनी सिंह, शासकीय प्राथमिक शाला शिवपुर के सहायक शिक्षक श्री महेन्द्र सिंह, शासकीय प्राथमिक शाला सेलिया पारा के प्रधान पाठक श्री देवराज सिंह, विकासखण्ड वाड्रफनगर के शासकीय प्राथमिक शाला अमड़ीहा के सहायक शिक्षक श्री प्रकाश चन्द्र पटेल, शासकीय प्राथमिक शाला कोयामपारा के सहायक शिक्षक श्री सूर्यप्रकाश पण्डो को सम्मानित किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन. पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा, शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्री लंगेह ने अधिकारियों की बैठक लेकर 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित अभियान हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देशमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने स्वछता ही सेवा देशव्यापी अभियान अंतर्गत जिले में भी 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित अभियान में स्वच्छता के प्रति आम जनता के सोच में बदलाव हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। श्री लंगेह ने शासन के निर्देशानुसार जिले में ’स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के सफल आयोजन हेतु गुरुवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस आलोक,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सभी सीइओ जनपद पंचायत , नगरीय निकाय के सी एम ओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके अंतर्गत वर्ष 2017 से प्रत्येक वर्ष ’स्वच्छता ही सेवा’ अभियान मनाया जा रहा है। जिससे कि लोगों में स्वच्छता के प्रति सोच को बदला जा सके एवं लोग सामुहिक रूप से ग्रामीणजन अपने गांव एवं क्षेत्र को स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकें। विदित हो कि वर्ष 2024 में ’स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण’ की दसवीं वर्षगांठ मनाया जा रहा है।इस उपलक्ष्य में 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक ’स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के उद्देश्यों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता सेवा संबंधित कार्यों में अधिक से अधिक लोगोें की भागीदारी सुनिश्चित करना है।
इस दौरान गांव के गंदे एवं कचरे के ढेर जमा होने वाले स्थानों की साफ-सफाई, मेगा स्वच्छता ही अभियान का आयोजन के अलावा स्वच्छाग्राही एवं सफाई मित्रों के योगदान की सराहना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों को उत्सव के रूप में मनाने की जानकारी दी।कलेक्टर श्री लंगेह ने इस दौरान अधिकारियों को ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक पौधरोपण कराने के अलावा स्वच्छता पर आधारित शैक्षणिक सामुहिक प्रदर्शन, स्वच्छ फूट स्ट्रीट, स्वच्छ भारत अभियान के तहत सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन, जीरो वेस्ट इवेन्ट, वेस्ट टू आर्ट, एन.जी.ओ एवं स्व-सहायता समूहों का मोबिलाईजेशन, स्वच्छता आउटरिच अभियान, स्वच्छता दौड़, साईकिलरैली और मैराथन, स्वच्छ वार्ड, स्वच्छ ग्राम पंचायत प्रतियोगिता, स्कूल के बच्चों को अभियान में शामिल करना, वाॅल पेंटिंग्स एवं जिले के पार्क, उद्यानों एवं आवागमन वाले स्थानों का सौंदर्यीकरण आदि गतिविधियां आयोजित कराने के निर्देश दिए। श्री लंगेह ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को इस अभियान को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा विभिन्न कचरा पॉइंट का चिन्हाकन की साफ सफाई और सफाई मित्रों के मेडिकल चेकअप के निर्देश दिए।