- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान 2024 के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अभियान की तैयारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा, सभी जिलास्तरीय अधिकारी, सर्व सीएमओ, सर्व जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
गौरतलब है की यह अभियान राज्य में 14 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलाया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि इस अभियान के दौरान जिले में स्वच्छता को प्रोत्साहन देने पर बल दिया जाएगा। इस अभियान में जनभागीदारी, स्वभाव एवं संस्कार स्वच्छता शामिल किए गए हैं। इस स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान जिले भर में सफाई मित्रों, स्वच्छता कार्यकर्ताओं और अन्य हितकारको के लिए सफाई मित्र, सुरक्षा शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों में स्वच्छता हितग्राहियों को शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही इस दौरान स्वच्छता के लिए लोगो को प्रोत्साहित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए जायेंगे।
इस संबंध में कलेक्टर श्री व्यास ने अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अभियान में जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं और नागरिकों की जनसहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। अभियान के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार शासकीय कार्यालयों, संस्थाओं के भवनों, व्यावसायिक परिसरों, बाजारो, शैक्षणिक संस्थाओं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हब, रोड्स, हाईवे और रेलवे ट्रैक सहित अन्य जगहों पर स्वच्छता के लिए विविध गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
87 परीक्षा केन्द्रों में 24198 परीक्षार्थी शामिल होंगेनोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्तमहासमुंद : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा रविवार 15 सितम्बर 2024 को छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘द’ भर्ती परीक्षा दोपहर 12ः00 बजे से 02ः15 बजे तक जिले के समस्त विकासखण्डों में निर्धारित 87 परीक्षा केन्द्रों में एक पाली में आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में जिले से लगभग 24198 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा परीक्षा के सुचारू, निर्विघ्न संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज कुमार खांडे को सम्पूर्ण परीक्षा कार्य संपादित करने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।इसी तरह सहायक नोडल अधिकारी के रूप में जिला मुख्यालय के लिए महासमुंद श्री एसडीएम श्री उमेश साहू, तहसील बागबाहरा के लिए एसडीएम श्रीमती सृष्टि चंद्राकर, पिथौरा के लिए एसडीएम श्री हरिशंकर पैकरा, बसना के लिए एसडीएम डॉ रविराज ठाकुर एवं तहसील सरायपाली के लिए तहसीलदार श्री जुगल किशोर को नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार प्रवेश पत्र तथा उत्तरशीट में दिए गए फोटो एवं हस्ताक्षर के सूक्ष्म मिलाने के लिए 03 सदस्यीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। जिसमें जिला मुख्यालय महासमुंद में तीन दल, बागबाहरा और पिथौरा में दो-दो दल तथा बसना एवं सरायपाली में एक-एक दल द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में सूक्ष्म मिलान का कार्य किया जाएगा। इसी तरह गोपनीय सामग्री प्राप्त कर संबंधित परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने एवं परीक्षा समाप्ति उपरांत कोऑर्डिनेटर के माध्यम से सीलबंद कर जमा करने हेतु 87 परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्त गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनभागीदारी से बनेगा स्वच्छ कोरिया, 14 सितंबर से शुरू होगा अभियान’कोरिया : जिले में 14 सितंबर से शुरू होने वाले ''स्वच्छता ही सेवा" अभियान की तैयारियों को लेकर आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्टेरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की। बैठक में अधिकारियों को अभियान की सफलता के लिए जनसहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं और नागरिकों की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी।अभियान के अंतर्गत ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता‘ जैसे प्रमुख घटकों को लागू किया जाएगा। इसमें सफाई-मित्रों के लिए विशेष सुरक्षा शिविर आयोजित किए जाएंगे, साथ ही उन्हें शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। अभियान के दौरान ‘स्वच्छ फूड स्ट्रीट‘, ‘स्वच्छ भारत कल्चरल फेस्ट‘, ‘जीरो वेस्ट इवें‘, और ‘वेस्ट टू आर्ट‘ जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, स्वच्छता दौड़, साइकिल रैली, मैराथन, मानव श्रृंखला, विशेष ग्राम सभा और स्वच्छता शपथ जैसे कार्यक्रम भी होंगे।
कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की कि वे स्वच्छ कोरिया बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि घर, परिसर, दुकान, कार्यालय आदि जगहों को साफ-सुथरा रखें, साथ ही कहीं भी कूड़ा-कचरा न फेंके। गांव, शहरों में गंदे व कचरे-ढेर जमा स्थानों (ब्लैक स्पॉट) की सफाई करते रहें। नगर पालिका क्षेत्रों में सफाई के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से नागरिक कचरा संबंधी समस्याओं की जानकारी दे सकते हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। बैठक में स्वास्थ्य, एसईसीएल, शिक्षा, आदिवासी विकास, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, नगर पालिका परिषद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्थानीय टाउन हॉल महासमुंद मेंमहासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन ग्रामोद्योग विभाग हाथकरघा के सौजन्य से कोसा एंड कॉटन ऑफ छत्तीसगढ़ हाथकरघा वस्त्र सह विक्रय प्रदर्शनी का आयोजन स्थानीय टाउन हॉल महासमुंद में 07 सितम्बर से 13 सितम्बर तक किया जाएगा। यहां छत्तीसगढ़ प्रदेश के आकर्षक कोसा एवं कॉटन वस्त्रों का संग्रह के साथ-साथ विक्रय भी किया जाएगा। प्रदर्शनी का शुभारम्भ 07 सितम्बर को स्थानीय विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग नगरपालिका अध्यक्ष, महासमुंद करेंगी।हाथकरघा के सहायक संचालक श्री बी.आर. सेन्द्रे ने बताया कि प्रदर्शनी में विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत छत्तीसगढ़ के हाथकरघा कुशल बुनकरों द्वारा निर्मित उत्कृष्ट कलात्मक वस्त्रों का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को प्रदर्शनी में आने और इस अवसर का लाभ उठाने के लिए आग्रह किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उल्लास कार्यक्रम के स्वयंसेवी शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शपथ के साथ समापनमहासमुंद : उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत कुशल प्रशिक्षकों का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला साक्षरता मिशन के अध्यक्ष श्री विनय कुमार लंगेह ने सभी प्रशिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से महासमुंद जिला जल्दी ही पूर्ण साक्षर जिला बनने की ओर अग्रसर है। प्रशिक्षण में बताए गए बातों को गंभीरता के साथ लेते हुए फील्ड में जाकर कार्य करें। हम जिले को पूर्ण साक्षर बनाने से कुछ कदम ही दूर हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 16 हजार असाक्षर हैं जिन्हें पूर्ण साक्षर कर विशिष्ट उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी स्वयं सेवकों को पूर्ण साक्षर बनाने शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्री रेखराज शर्मा ने बताया कि 87 ग्राम पूर्ण साक्षर हो गए हैं। यहां साक्षरता के साथ वित्तीय, डिजिटल, बुनियादी, स्वास्थ्य और स्वच्छता तथा साक्षरता पर प्रशिक्षण दिया गया। वर्तमान में हर ब्लॉक में 10-10 ब्लॉक रिसोर्स पर्सन नियुक्त हैं। 14 सितम्बर से बुनियादी साक्षरता प्रारम्भ होगा। प्रशिक्षण को जिला शिक्षा अधिकारी एम.आर. सावंत, रेखराज शर्मा जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण महासमुंद के सिंह प्रभारी प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट महासमुंद ने उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को संबोधित किया।प्रशिक्षण में डीआरजी समूह से टेकराम सेन ने उल्लास प्रवेशिका कैसे पढ़ाए, उल्लास संदर्शिका, प्रवेशिका की समझ, ईश्वर चंद्राकर ने स्वयं सेवी शिक्षक की भूमिका, बीआरजी के मार्गदर्शक बिंदु, पाठ योजना एवं श्रीमती बद्रिका ध्रुव ने स्वयं सेवी शिक्षक को कैसे प्रेरित करे एवं गतिविधि पर आपसी सामंजस्य बनाते हुए प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मनोज वर्मा, संतोष साहू व्याख्याता डाइट, नोडल अधिकारी द्वय ईश्वर चंद्राकर महासमुंद, श्रीमती ममता चक्रधारी बागबाहरा, अरुण कुमार देवता पिथौरा, वीरेंद्र साहू बसना, दुष्यंत पटेल सरायपाली सहित समस्त प्रशिक्षार्थी गण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जो ठेकेदार कार्य में रूचि नहीं ले रहे उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने प्रस्ताव भेजेंमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में निर्माण एजेंसियों की बैठक लेकर स्वीकृति, प्रगतिरत एवं अप्रारंभ कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, जल संसाधन, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा विभाग, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, जिला खनिज न्यास से संपादित होने वाले पूर्व एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष के समस्त स्वीकृत कार्यों के प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक एवं निर्माण एजेंसियों के कार्यपालन अभियंता और उप अभियंता सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि स्कूल जतन योजना के तहत विभिन्न मदों में स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूरा करें। उन्होंने समग्र शिक्षा के तहत स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को अध्ययन के लिए जितने बेहतर सुविधा हो सकती है, उन्हें उपलब्ध कराएं। इसके तहत छोटे-छोटे विभिन्न कार्य जैसे दीवार निर्माण, फर्श निर्माण और अन्य कार्य स्वीकृत किए गए हैं, उन्हें तत्काल पूरा करें, इन सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करें। इसके अलावा विद्यालयों में रिनोवेशन से संबंधित किसी भी प्रकार के कार्यों को उनके प्राक्कलन तत्काल तैयार कर जिला कार्यालय को प्रेषित करें। सभी निर्माण कार्यों का थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन भी कराएं।
उन्होंने आरईएस विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि जो कार्य प्रारम्भ हो गए हैं, उसे समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। जो ठेकेदार स्वीकृति पश्चात कार्य में रूचि नहीं ले रहे हैं उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई प्रारम्भ करें। आरईएस के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि विभाग द्वारा 273 कार्य स्वीकृत किए गए है जिसमें से 128 कार्य पूर्ण हो गए है। 18 कार्य अप्रारम्भ है। कलेक्टर ने समग्र शिक्षा और पीएम श्री के स्कूलों के उन्नयन कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।जल संसाधन विभाग के समीक्षा के दौरान बताया गया कि 19 कार्य पूर्ण हो गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि जिन विभागों में भूमि अर्जन के लिए अवार्ड पारित हो चुका है उसके रिकॉर्ड दुरुस्त करें यह संबंधित विभाग की जिम्मेदारी है। इसी तरह पीडब्ल्यूडी के समीक्षा के दौरान कहा कि कोई भी कार्य हैंडओवर करने से पहले यह आवश्यक रूप से चेक कर लेवे कि निर्माण कार्यां में किसी तरह की दरार और सिपेज न आए। जो ठेकेदार जिम्मेदारी पूर्वक कार्य पूर्ण नहीं कर रहे हैं या टेंडर स्वीकृति के पश्चात भी कार्य प्रारम्भ नहीं किए ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने प्रस्ताव भेजें।
बैठक में समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि मार्च 2023 तक जितने भी कार्य स्वीकृत किए गए हैं और प्रगतिरत है, उन्हें शीघ्र पूरा कर लिया जाए। इस दौरान श्री लंगेह ने निर्माण एजेंसियों से कहा कि वे कार्यों के प्रस्ताव बनाकर भेजते समय मौके पर पहुंचकर उनके प्राक्कलन तैयार करें। इससे कार्यों को पूरा करने में आसानी होगी और कार्य समय पर पूर्ण हो सकेंगे। विभिन्न निर्माण एजेंसियों द्वारा अधोसंरचना, विधायक निधि, सांसद निधि, खनिज न्यास के तहत स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूरा करने के साथ उनके फोटोग्राफर्स एवं यूसीसी तत्काल भेजे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के कस्टम मिलिंग हेतु पंजीकृत राईस मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग कार्य में लापरवाही बरतने के संबंध में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार ग्राम तिलई तहसील भिंभौरी स्थित मेसर्स गायत्री एग्रो प्रोडक्ट्स एवं ग्राम (चंडी) तिलई, तहसील भिंभौरी स्थित मेसर्स मां शाकम्भरी राईस मिल का खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा आकस्मिक जांच की गई।जांच में मेसर्स गायत्री एग्रो प्रोडक्ट्स व मां शाकम्मरी राईस मिल द्वारा कस्टम मिलिंग अंतर्गत चावल जमा नहीं किये जाने सहित अनेक अनियमितता पाई गई। इस प्रकार उपरोक्त राईस मिलों द्वारा छ०ग० कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के प्रावधानों का उल्लंघन किये जाने के फलस्वरूप संबंधितों से कुल धान 30800 क्विंटल एवं चावल 3995 क्विंटल जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। अग्रिम कार्यवाही हेतु जांच प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ’सहकार से समृद्धि’ की परिकल्पना होगी साकारसहकारी समितियों को मल्टीपेक्स के रूप में किया जाएगा विकसितकेंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह के निर्देश पर सहकारिता सचिव की बैठकरायपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ’सहकार से समृद्धि’ की परिकल्पना साकार होने जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा सहकारिता आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए ठोस रणनीति तैयार की जा रही है। इसी कड़ी में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए राज्य के सभी 11 हजार 600 से अधिक ग्राम पंचायतों में सहकारी समितियों का जाल बिछाया जाएगा। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशों के परिपालन में सहकारिता विभाग के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना एवं श्री कुलदीप शर्मा, आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ ने नवा रायपुर स्थित आपेक्स बैंक के सभागार में बुधवार को संबंधित विभागों सहित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर ‘सहकार से समृद्धि’ पर बनाई गई कार्ययोजना की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक में सचिव डॉ. प्रसन्ना और आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने पंचायतवार, पेक्स, मत्स्य समिति और दुग्ध समितियों की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही क्रियाशील और अक्रियाशील समितियों के चिन्हांकन कर सक्रिय करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे ग्राम पंचायत जहां एक भी समिति नहीं है, वहां नवीन समितियों का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी छह-छह माह इस तरह डेढ़ वर्ष का लक्ष्य बनाकर पेक्स को मबजूत करने तथा इन पेक्सों में मल्टी एक्टिविटी की सुविधाएं बढ़ाने के दिशा में काम किया जाए। उन्होंने कहा कि पेक्स को मल्टी परपस पेक्स के रूप में विकसित करने से लोगों के लिए घर के द्वार पर ही अनेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे किसानों, गरीबों और मजदूरों के समय और पैसे की बचत होगी।सचिव डॉ. प्रसन्ना ने कहा कि आगामी खरीफ फसल की खरीदी का समय नजदीक आ रहा है। अतः सभी समितियों के पुराने कार्यों का ऑडिट अनिवार्य रूप से कर ली जाए। वर्तमान में 2058 सहकारी समितियों और 2739 धान उपार्जन केन्द्र हैं। ऐसे ग्राम पंचायत अथवा ऐसे स्थान जहां दूरी अधिक है, वहां नवीन समितियों का गठन किया जाए। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड एवं रूपे क्रेडिट कार्ड की प्रगति की समीक्षा की और राज्य के ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नेशनल कोऑपरेटिव डेटाबेस की समीक्षा करते हुए सभी समितियों के डेटाबेस को अपडेट करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।बैठक में सचिव डॉ. प्रसन्ना और आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने इसी प्रकार उन्होंने विश्व अन्न भंडारण योजना, भारतीय बीज सहकारी समिति, राष्ट्रीय सहकारी निर्यात समिति, प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर एवं ई-डिस्ट्रिक्स सर्विस की स्थिति सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गई। यथा संभव समस्त सहकारी संस्थाओं के खाते जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में अनिवार्यता खोले जाना चाहिए, जिससे सहकारिता का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके ।
इस अवसर पर अपर पंजीयक श्री एच के दोशी, अपर पंजीयक एच के नागदेव,अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक श्री के.एन. काण्डे, कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पशुपालन विभाग, मछली पालन विभाग, दुग्ध महासंघ मत्स्य महासंघ, कॉमन सर्विस सेंटर व प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के राज्य प्रभारी व प्रतिनिधियों सहित अपर पंजीयक, संयुक्त पंजीयक, उप पंजीयक, सहायक पंजीयक तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हर पंचायत में होगी सहकारी समितियांपेक्स को मल्टीपेक्स के रूप में किया जाएगा विकसितरायपुर : छत्तीसगढ़ में सहकारिता आंदोलन को मजबूत बनाने की ठोस रणनीति तैयार की जा रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में सहकारी समितियों का नेटवर्क बनाया जाएगा। सहकारिता विभाग के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना एवं श्री कुलदीप शर्मा, आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़, ने ‘सहकार से समृद्धि’ पर बनाई गई कार्ययोजना की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर अपर पंजीयक श्री एच के दोशी, अपर पंजीयक एच के नागदेव,अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक श्री के.एन. काण्डे, कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पशुपालन विभाग, मछली पालन विभाग, दुग्ध महासंघ मत्स्य महासंघ, कॉमन सर्विस सेंटर व प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के राज्य प्रभारी व प्रतिनिधियों सहित अपर पंजीयक, संयुक्त पंजीयक, उप पंजीयक, सहायक पंजीयक तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में पंचायतवार, पेक्स, मत्स्य समिति और दुग्ध समितियों की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही क्रियाशील और अक्रियाशील समितियों के चिन्हांकन कर सक्रिय करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे ग्राम पंचायत जहां एक भी समिति नहीं है, वहां नवीन समितियों का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी छह-छह माह का लक्ष्य बनाकर पेक्स को मबजूत करने तथा मल्टी एक्टिविटी की सुविधाएं बढ़ाने के दिशा में काम किया जाए। उन्होंने कहा कि पेक्स को मल्टी परपस पेक्स के रूप में विकसित करने से लोगों के लिए घर के द्वार पर ही अनेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे किसानों, गरीबों और मजदूरों के समय और पैसे की बचत होगी।
आगामी खरीफ फसल की खरीदी का समय नजदीक आ रहा है। अतः सभी समितियों के पुराने कार्यों का ऑडिट अनिवार्य रूप से कर ली जाए। वर्तमान में 2058 सहकारी समितियों और 2739 धान उपार्जन केन्द्र हैं। ऐसे ग्राम पंचायत अथवा ऐसे स्थान जहां दूरी अधिक है, वहां नवीन समितियों का गठन किया जाए। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड एवं रूपे क्रेडिट कार्ड की प्रगति की समीक्षा की और राज्य के ज्यादा से ज्यादा प्रदेश के किसानों इस योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नेशनल कोऑपरेटिव डेटाबेस की समीक्षा करते हुए सभी समितियों के डेटाबेस को अपडेट करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
जिलेवार, पंचायतवार, पेक्स, मत्स्य समिति और दुग्ध समितियों की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही क्रियाशील और अक्रियाशील समितियों के चिन्हांकन करने के निर्देश भी दिए। ऐसे ग्राम पंचायत जहां एक भी समिति नहीं है, उन्हें लक्ष्य में रखकर नवीन समितियों का गठन किया जाए। इसी प्रकार उन्होंने विश्व अन्न भंडारण योजना, भारतीय बीज सहकारी समिति, राष्ट्रीय सहकारी निर्यात समिति, प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर एवं ई-डिस्ट्रिक्स सर्विस की स्थिति सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गई। यथा संभव समस्त सहकारी संस्थाओं के खाते जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में अनिवार्यता खोले जाना चाहिए, जिससे सहकारिता का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिवक्ताओं के लिए नवीन सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा कीरायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज बिलासपुर जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने संघ की मांग पर जिला न्यायालय परिसर में नये सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री दाऊराम चंद्रवंशी ने की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव मौजूद थे।इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में महाधिवक्ता श्री प्रफुल्ल एन भारत, विधायक श्री अमर अग्रवाल, श्री धरमलाल कौशिक, श्री दिलीप लहरिया, श्री अटल श्रीवास्तव, श्री सुशांत शुक्ला, महापौर श्री रामशरण यादव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीता यादव, संरक्षक अधिवक्ता संघ श्री एसके सिन्हा एवं प्रतिनिधि भारतीय विधिज्ञ परिषद श्री शैलेन्द्र दुबे उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जिला अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि बिलासपुर का जिला अधिवक्ता संघ प्रदेश के अधिवक्तओं का सबसे पुराना संगठन है। फिलहाल साढ़े 3 हजार विद्वान अधिवक्ता इस संघ से जुड़े है। उन्होंने कहा कि इस संस्था का ऐतिहासिक महत्व रहा है। इनके सदस्यों ने आजादी की लड़ाई में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। यही नहीं बल्कि बड़े-बड़े राजनेता और न्यायविद इस संगठन ने पैदा किये हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिवक्ताओं के समक्ष कई समस्याएं मौजूद हैं। लेकिन उन्होंने इनकी परवाह किये बिना लोगों को न्याय दिलाने में महती भूमिका अदा कर रहे हैं। गरीबी-अमीरी का भेदभाव किये बिना सभी को समभाव से न्याय दिलाने में जिला अधिवक्ता संघ ने मिसाल पेश की है। मुख्यमंत्री ने संघ की मांग पर राजस्व मण्डल एवं स्थायी लोक अदालत में सदस्यों की नियुक्ति जल्द करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने तीजा एवं गणेश चतुर्थी महापर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा कि जिला अधिवक्ता संघ का इतिहास गौरवशाली रहा है। यहां से निकले विधिवेत्ता और राजनेताओं ने बिलासपुर का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10-12 बरसों में न्यायालयों में सुविधाओं का तीव्र गति से विकास हुआ है। आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री दाऊराम चंद्रवंशी ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह सहित न्यायाधीश गण, अधिवक्ता एवं शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने हस्तशिल्पी श्रीमती हीराबाई को प्रदेश का गौरव बढ़ाने पर दी बधाईरायपुर : छत्तीसगढ़ की श्रीमती हीराबाई झरेका बघेल को हस्तशिल्प क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 2023 के राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। यह पुरस्कार कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की ओर से दिया जाता है। श्रीमती बघेल ढोकरा बेलमेटल शिल्प की प्रसिद्ध शिल्पकार है। अधिसूचना के अनुसार पांच शिल्प गुरू तथा 18 नेशनल हस्तशिल्प पुरस्कार 2023 के लिए दिए गए है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव ने शिल्पकार हीराबाई झरेका बघेल को छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है।
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के वनांचल ग्राम पंचायत बैगीनडीह की ढोकरा बेलमेटल शिल्पकार श्रीमती हीराबाई झरेका बघेल इसके पूर्व भी अपनी कलाकारी का डंका बजा चुकी है। श्रीमती बघेल को बेलमेटल शिल्प कला के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा वर्ष 2011-12 में पुरुस्कृत किया गया जा चुका है। उनके पति श्री मिनकेतन बघेल को भी वर्ष 2006-07 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सम्मानित किया गया था। पुरस्कार के लिए चयनित शिल्पी श्रीमती हीराबाई झरेका बघेल ने कहा कि मेरे पिता श्री भुलाऊ झरेका व पति ही मेरी प्रेरणास्रोत है, जिन्होंने मुझे ढोकरा बेलमेटल कला सिखाया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करने के दिए निर्देशरायपुर : आदिम जाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने आज नवा रायपुर में निर्माणाधीन शहीद वीर नारायण सिंह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का साप्ताहिक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों, इंजीनियर्स, क्यूरेटर एवं निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से अब तक के कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के लिए मैन पावर बढ़ाने के निर्देश दिए।श्री बोरा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा माह नवंबर में संग्रहालय का लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित है। अतः कार्य में गुणवत्ता के साथ तेजी लाई जाए। इस अवसर पर सचिव सह आयुक्त श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि शहीद वीर नारायण सिंह आदिवासी (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) संग्रहालय पुरखौती मुक्तांगन के समीप 45 करोड़ की लागत से लगभग 10 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जा रहा है।
प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने कहा कि यह संग्रहालय न केवल छ.ग. के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के स्वतंत्रता काल में दिए गए सर्वोच्च बलिदान को याद दिलाएगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की गौरवशाली आदिवासी परंपरा से भी आमजन को रूबरू करवाएगा। श्री बोरा ने निर्माणाधीन स्थल पर उपस्थित मूर्तिकारों से भी चर्चा की। क्यूरेटर द्वारा द्वारा बताया गया कि संग्रहालय में लगने वाली लगभग 60 प्रतिशत मूर्तियों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जबकि शेष कार्य को भी निर्धारित समयावधि में पूरा कर लिया जाएगा। मूर्तियों की फिनिशिंग का कार्य भी समानांतर रूप से किया जा रहा है।
गौरतलब है कि निर्माणाधीन संग्रहालय में कुल 15 गैलरियां हैं। प्रथम गैलरी में छत्तीसगढ़ की जनजातीय जीवन शैली का परिचय का खूबसूरत वर्णन किया गया है, वहीं दूसरी गैलरी में राज्य की जनजातियों पर अंग्रेजों और स्थानीय हुकूमत के अत्याचार का, तीसरी गैलरी में वर्ष 1774-79 के डोंगर क्षेत्र के हल्बा विद्रोह का दृश्य, चौथी गैलरी में सरगुजा विद्रोह (1792) का दृश्य, पांचवी गैलरी में भोपालपट्टनम विद्रोह (1795) का दृश्य, छठवीं गैलरी में परलकोट विद्रोह (1824-25) का दृश्य, सातवीं गैलरी में तारापुर विद्रोह (1842-54) का दृश्य, आठवीं गैलरी में लिंगागिरी विद्रोह(1856) का दृश्य, नौवीं गैलरी में कोई विद्रोह (1859) का दृश्य, दसवीं गैलरी में दंतेवाड़ा के मेरिया विद्रोह (1842-63) का दृश्य, ग्यारवीं गैलरी में मुरिया विद्रोह (1876) का दृश्य, बारहवीं गैलरी में रानी चौरिस विद्रोह (1878-82) का दृश्य, तेरहवीं गैलरी में बस्तर के भूमकाल विद्रोह (1910) का दृश्य, चौदहवीं गैलरी में शहीद वीर नारायण सिंह के सोनाखान विद्रोह (1857) का दृश्य एवं पंद्रहवीं गैलरी में झण्डा सत्याग्रह एवं जंगल सत्याग्रह के वीर आदिवासी नायकों के संघर्ष (1923, 1920) के दृश्य का बखूबी चित्रण किया जा रहा है। निश्चित ही यह संग्रहालय सभी वर्ग के लोगों के लिए एक आकर्षण का केन्द्र के रूप में बनकर उभरेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार आगामी 21 सिंतबर 2024 दिन शनिवार को सम्पूर्ण देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के सचिव श्री दामोदर प्रसाद चन्द्रा के द्वारा जानकारी दी गयी कि न्यायालयों में बड़ी संख्या में लंबित प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से तथा प्रभावित पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय प्रदान करने की दिशा में नेशनल लोक अदालत एक प्रभावशली कदम है।आगामी आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के तैयारियों के संबंध में माननीय प्रधान जिला न्एवं सत्र यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के अध्यक्ष श्रीमती अनिता डहरिया के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय के सभाकक्ष में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों की बैठक ली गई।बैठक में बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ चर्चा के दौरान माननीय जिला न्यायाधीष द्वारा प्री लीटिकेशन संबंधी मामले प्रस्तुत कर प्रकरणों का निराकरण कराए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। बैठक में माननीय जिला न्यायाधीष द्वारा बैंक के प्री-लिटिगेशन जैसे संबंधित मामले इस प्रकार के प्रकरणों को अधिक से अधिक नेशनल लोक अदालत में रखे जाने के निर्देष दिए ताकि ऐसे प्रकरणों को आसानी से आपसी सुलह के माध्यम से निराकरण किया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : अभियान ’’एक पेड़ मॉ के नाम’’ के तहत आज जिला न्यायालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के फल एवं छायादार पौधे लगाए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के सचिव श्री दामोदर प्रसाद चन्द्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देषानुसार एवं प्लान आफ एक्षन के तहत विषेष दिवसो पर किए जाने वाले कार्यक्रम के तहत आज अभियान ’’एक पेड़ मॉ के नाम’’ के तहत न्यायाधीशगण तथा न्यायालयीन कर्मचारियों द्वारा न्यायालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए तथा अपने अपने वृ़क्षों की सुरक्षा, पानी संबंधी देखभाल करने की प्रतिज्ञा ली गई।वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्रीमती अनिता डहरिया द्वारा अभियान एक पेड़ मा के नाम के अवसर पर न्यायालयीन अधिकारी एवं समस्त कर्मचारियों को भी अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हेतु अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में हो रही प्रदूषण समस्याओ का निजात पाने के लिए प्राकृतिक संरक्षण किया जाना ज्यादा जरूरी है। सभी व्यक्ति वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना अहम भागीदारी निभाए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रेडक्रॉस समिति में ज्यादा से ज्यादा सदस्यता बढ़ाने पर जोरदेह दान देने वाले श्री सुभाष गिरी गोस्वामी को किया सम्मानितमहासमुंद : राज्य रेडक्रॉस के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह जनरल सेक्रेटरी एम.के. राउत की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला रेडक्रॉस पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन श्री अशोक अग्रवाल, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह मौजूद थे। बैठक में रेडक्रॉस के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जनरल सेक्रेटरी, एम.के. राउत एवं पदाधिकारियों का स्वागत माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के वालेंटियर्स द्वारा रेडक्रॉस के ध्वज गीत द्वारा अभिनंदन किया गया।बैठक में श्री राउत ने कहा कि रेडक्रास का उद्देश्य सेवाभाव को बढ़ावा देना है। इसके लिए सभी महाविद्यालयों में रेडक्रॉस के संबंध में कार्यक्रम आयोजित कर रक्तदान और अन्य गतिविधियां आयोजित करने, प्रबंध समिति के लिए चुनाव कराने हेतु तिथि, स्थान, समय निर्धारित कर समिति के सदस्यों का चयन 30 सितंबर तक करने कहा। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी में जनप्रतिनिधियों सहित हाईस्कूल से लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाने पर जोर दिया ताकि सदस्यों के मन में दुर्घटना व आपदा के दौरान पीड़ितों की सहायता, मानवता और निष्पक्षता की भावना पैदा हो।
उन्हांने रेडक्रॉस के कार्यों को और अधिक विस्तृत करने हेतु उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों, पुलिस विभाग में खासकर नगर सैनिक, यातायात पुलिस, ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव, पंच-सरपंच को जोड़ने के साथ ही उन्हें फर्स्ट एड (प्राथमिक चिकित्सा) की जानकारी व रेड क्रॉस से संबंधित कार्यों से अवगत कराने हेतु सम्बंधित अधिकारियों से कहा। ताकि मरीज को सही समय में मदद मिल सके और समय की बचत हो।कलेक्टर श्री लंगेह ने बैठक में पीपीटी के माध्यम से जिले में संचालित रेडक्रॉस सोसाइटी के गतिविधियों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के शासकीय, अशासकीय हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले में 17 समस्त महाविद्यालयों में यूथ रेड क्रॉस इकाइयों का गठन किया गया है। वहीं जिले में 251 लोगों को आजीवन सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 342 निःक्षय मित्र बनाए गए हैं। उन्होंने रेडक्रॉस द्वारा संचालित दवा दुकान, ब्लड बैंक के सम्बंध में जानकारी दी।
रेडक्रॉस के कार्यां और गतिविधियों से प्रभावित होकर श्री सुभाष गिरी गोस्वामी ने देह दान करने की घोषणा की थी। उनके इस मानवीय पहल के लिए रेडक्रॉस के जनरल सेक्रेटरी व चेयरमेन सहित सभी सदस्यों ने मानवता की अद्भुत मिशाल पेश करने के लिए श्री गोस्वामी को शॉल, श्रीफल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक में रेड क्रॉस सोसायटी की सभापति श्रीमती अनिता जी रावटे, उपसभापति श्री दाऊलाल चंद्राकर, श्रीमती रश्मि चंद्राकर सदस्य, सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया, जिला रेडक्रॉस समिति के सदस्य व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जागरूकता एवं कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजनमहासमुंद : कृषि विज्ञान केन्द्र, महासमुंद द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि पर राष्ट्रीय नवाचार परियोजनांतर्गत अंगीकृत ग्राम धनसुली के 25 कृषकों के लिये कृषि अभियांत्रिकी संकाय, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कृषकों द्वारा स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर एवं इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स छत्तीसगढ़चैम्बर, रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में 29-30 अगस्त 2024 को आयोजित 36 वें कृषि अभियंता सम्मेलन एवं सतत् विकास के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार का तरीका विषय पर राष्ट्रीय सेमीनार कार्यक्रम में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत पशुपालन का मशीनीकरण पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जागरूकता कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मानव चलित एवं पशु चलित आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग की जानकारी प्रदान किया गया। कार्यक्रम उपस्थित सभी कृषकों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस.पी.सिंह, परियोजना समन्वयक, पशुपालन का मशीनीकरण अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल द्वारा मानव पशु चलित कृषि यंत्रों का वितरण किया गया।मुख्य अतिथि द्वारा पशुपालन एवं कृषि में पशुओं के उपयोग पर चर्चा की। राष्ट्रीय सेमीनार में आए हुए विशिष्ट अतिथि डॉ. इंद्रमणि, कुलपति, बसंतराव नाइक मराठवाड़ा कृषि विद्यापीठ परमनी (महाराष्ट्र) ने किसानों के साथ वितरित किए गए यंत्र के उपयोग पर चर्चा किए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संवितरण अधिकारी एवं लिपिकों को दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षणमहासमुंद : संचालक पेंशन एवं भविष्य निधि से प्राप्त निर्देशानुसार निकास वापसी अनुरोध (एग्जिट विड्रॉल रिक्वेस्ट)/त्रुटि सुधार मोड (इरर रेक्टिफिकेशन मॉड्यूल) के संबंध में आज ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी एवं संबंधित लिपिकों को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में जीपीएफ ऋणात्मक शेष एवं ऑनलाइन जी.पी.एफ., अंतिम भुगतान के प्रकरणों तथा पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की गई। साथ ही पेंशन प्रकरणों का त्वरित निराकरण वित्त निर्देश 33/2007 एवं 28/2018 के तहत पेंशन प्रकरणों का अविलम्ब निराकरण करने के लिए सभी डी.डी.ओ. को निर्देशित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री संजय चौधरी एवं जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
153 आवेदन प्राप्त हुए, 127 आवेदनों का मौके पर किया गया निराकरणजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार लोगों की आवश्यकता, शिकायतों एवं समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश भर में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिले के तहसील कार्यालय परिसर में आज हुए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। शिविर के माध्यम से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। जन समस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों में कुल 153 आवेदन प्राप्त हुए।जिनमें से 127 आवेदनों का निराकरण मौके पर किया गया साथ ही हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी भी दी गयी। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। किसानों को किसान किताब, शिक्षा विभाग की तरफ से छात्राओं को साइकिल प्रदान किया गया और दिव्यांगों को बैसाखी एवं व्हीलचेयर दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिविर में नवप्रवेशित 11 बालिकाओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत वितरण किया गया सायकलजशपुर : छत्तीसढ़ शासन द्वारा बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही स्कूलों से उनकी दूरियां कम समय में तैय करने का कार्य सरस्वती सायकल योजना के माध्यम से किया जा रहा है। इसी क्रम में जशपुर मुख्यालय के तहसील परिसर में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के अतंर्गत सायकल वितरण किया गया।योजना के तहत कक्षा नवमी के नवप्रवेशित 11 बालिकाओं को शासन की ओर से निःशुल्क सायकल वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, एसडीम प्रशांत कुशवाहा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.भटनागर सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। छात्रा केश्वरी यादव ने कहा कि सायकल मिलने से हम जल्दी स्कूल पहुँच जाएँगे। जिससे हमारे समय का बचत होगा।और हम अपने काम को भी सही समय में पूर्ण कर पाएँगे और पढ़ाई के लिए समय भी अधिक मिलेगा। योजनान्तर्गत शासकीय स्कूलों में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजना के माध्यम से निरूशुल्क साइकिल वितरण की जाती है। जिसका मुख्य उद्देश्य दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा के साथ ही परिवहन सुविधा उपलब्ध करना -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पालकों को बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए करें प्रोत्साहितबच्चों को प्रोत्साहित करने पढ़ाई का कोना हर बच्चे के घर में बनवाएबच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने वाले पालकों को करें सम्मानितपरीक्षा परिणाम को लेकर हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक संपन्नसूरजपुर : आज कलेक्टर श्री रोहित व्यास द्वारा जिले के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर प्राचार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया जहां सभी स्कूलों में बच्चों के परीक्षा परिणाम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी, डीएमसी श्री शशिकांत सिंह, सर्व बी.ई. ओ सहित सभी स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री व्यास ने बोर्ड परीक्षा के परिणाम को लेकर सभी प्राचार्यों से जानकारी ली।बच्चों के उत्तीर्ण एवं अनुत्तीर्ण होने के स्थिति का जायजा लेते हुए उन्होंने सभी प्राचार्यों एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से बोर्ड परीक्षा में बच्चों के खराब प्रदर्शन का कारण पूछते हुए खराब परीक्षा परिणाम देने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अनुपस्थित रहने वाले एवं लापरवाह शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी स्कूलों का नियमित निरीक्षण करने एवं लापरवाह शिक्षकों पर कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस दौरान उन्होंने बच्चों के कमियों को दूर करते हुए शिक्षा का स्तर बेहतर करने के लिए गंभीर प्रयास करने के लिए कहा। उन्होंने सभी बच्चों में विषयों के आधारभूत जानकारी को बेहतर करते हुए शैक्षणिक नींव को मजबूत करने के लिए सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया है। साथ ही बच्चों को पढाई के लिए प्रोत्साहित करने को सभी के घर मे पढ़ाई का कोना बनवाने, पालक शिक्षक सम्मेलन करवाने के लिए कहा। उन्होंने अभिभावक शिक्षक सम्मेलन हर महीने के दूसरे मंगलवार को अनिवार्य रूप से करने के लिए कहा।इसके अलावा उन्होंने पढ़ाई का कोना बनवाने वाले माता पिता को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होंने सभी प्राचार्यों को बच्चों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने गांवों और संबंधित क्षेत्र का दौरा करने के लिए कहा एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर इस दिशा में गंभीर प्रयास करने के लिए कहा।कलेक्टर श्री व्यास ने सभी स्कूलों में प्रयोगशाला एवं लाइब्रेरी बेहतर रूप में स्थापित करने के लिए कहा ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। उन्होंने पुस्तक दान अभियान चलाने एवं सभी स्कूलों में बच्चों को सामान्य ज्ञान और समसामयिकी विषयों से परिचित कराने के लिए गतिविधियां चलाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने बच्चों का शत प्रतिशत रूप में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कहा। उन्होंने स्कूल की छात्राओं को बाल विवाह से बचाने के लिए खासकर आठवीं से बारहवीं के छात्राओं में विशेष ध्यान देने के लिए कहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : विकासखंड रामानुजनगर के माध्यमिक शाला पतरापाली में स्वच्छता सप्ताह के चौथे दिन बच्चों को जल संरक्षण और प्राकृतिक जल संसाधनों को बचाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। प्रत्येक बच्चा प्रतिदिन कम से कम एक लीटर पानी बचाये तथा घर और स्कूल में सही ढंग से जल का उपयोग करते हुए जल की बर्बादी को कम करें।शिक्षक योगेश साहू ने बच्चों को बताया कि हमें अपने दैनिक आदतें जो फर्क लाना हैं। दांत साफ करते समय नल बंद कर दें, घर के अंदर के पौधों को पानी देने के लिए वर्षा का पानी इकट्ठा करें, पौधों या बगीचे में पानी देने के लिए खाना पकाने के पानी का पुनः उपयोग करें साथ ही अपने परिवार के सदस्यों को जल संरक्षण के बारे में शिक्षित करें तथा टिकाऊ भविष्य के लिए जल संरक्षण के महत्व के बारे में बताएं। विज्ञान की शिक्षिका अनिता सिंह द्वारा बताया गया कि हमारे पृथ्वी की सतह लगभग 75 प्रतिशत जल से भरी है।
परन्तु इसका 97 प्रतिशत जल समुद्रों में है तथा पृथ्वी का केवल 3 प्रतिशत जल ही पीने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए हमें जल का संरक्षण करना बहुत ही आवश्यक है। जल संरक्षण एवं प्राकृतिक जल संसाधनों पर बच्चों ने अपने व्यक्तव्य दिए। साथ ही सभी बच्चों ने जल संरक्षण करने हेतु अपनी सहभागिता निभाने का आस्वाशन दिया। कार्यक्रम में संकुल समन्वयक जीडी सिंह, महेंद्र पटेल, कृष्ण कुमार यादव, अनिता सिंह, योगेश साहू, रघुनाथ जायसवाल एवं सभी छात्र छात्राएं मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के आयुष विभाग के द्वारा प्रत्येक विद्यालयों में कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के बच्चों को आज हॉयर सेकेण्डरी स्कूल केतका में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण उनको आयुर्विद्या के बारे में जानकारी के साथ स्वास्थ्य जागरूकता, दिनचर्या, ऋतुचार्य, आयुर्वेद के बारे में संक्षेप में विवरण, संतुलित आहार बिहार, किशोरी बालिकाओं में माहवारी जागरूकता, योग प्राणायाम का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव के संबंध में जानकारी दी गई और जंक फास्ट फूड पैकेट फूड के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी, वात पित्त कफ प्रकृति के संबंध में जानकारी, वर्षा ऋतु में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव के संबंध में भी जानकारी दी गई।इसके साथ ही औषधिया पौधों की विस्तृत से बताया गया। साथ ही बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया और उनका वजन लंबाई नापा गया। आयुर्वेद के बारे में हस्त प्रक्षालन योग के बारे में जानकारी दी गई एवं पांच अशुद्धियों पौधों जैसे गिलोय, तुलसी, नीम, करंज, मूंगा, के बारे में जानकारी दी गई। इसमें 180 बच्चों का निः शुल्क परामर्श दिया गया। जिसमें डॉक्टर कुलदीप देवेदी, डॉ दिवाकर सिंह, राम कंवर शिक्षक एवं निक्की सिंह सुमन सिंह, उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. अनिल कुमार शुक्ला, स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र विश्रामपुर एवं जिला चिकित्सालय सूरजपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विश्रामपुर में प्रभारी चिकित्सक के अनुपस्थित होने की जानकारी मरीजों से प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अधिकारी/कर्मचारियों को अपने नियत समय पर कार्य में उपस्थित होने के निर्देश दिये, उन्होने कहा अस्पताल परिसर में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए।स्वास्थ्य विभाग में चलाए जाने वाले योजनाओं की जानकारी मरीजों एवं आमजनों को हो इसके लिए बैनर पोस्टर लगाने के निर्देश दिये गए, उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा रात्रि कालीन गार्ड के न होने की बात संयुक्त संचालक को बताई जिस पर उन्होंने गार्ड की व्यवस्था करने के लिए आश्वासन दिया गया तत्पश्चात संयुक्त संचालक ने जिला चिकित्सालय सूरजपुर के एस.एन.सी.यू., एन.आर.सी., ब्लड बैंक, मातृत्व शिशु अस्पताल एवं आई.पी.डी. का निरीक्षण किया।
डॉ. अनिल के द्वारा जिला चिकित्सालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान देने तथा समस्त चिकित्सकों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिये। वार्ड में भर्ती मरीजो से बातचीत कर उन्हे दिये जा रहे सुविधाओ की जानकारी ली उन्होंने निर्देश दिया की मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।जिला क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के बैठक में विकासखण्ड से आये समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया की ज्यादा से ज्यादा टी.बी. के संभावित मरीजों के स्पुटम की जाँच टू-नॉट से की जावे जिससे धनात्मक मरीजों की पहचान हो सके और उनका समुचित इलाज हो सके।जिला चिकित्सालय के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा संयुक्त संचालक से मानव संसाधन की कमी को दूर करने हेतु अनुरोध किया गया। जिस पर उनके द्वारा संभाग स्तरीय बैठक में चर्चा कर कमी को दूर करने कहा गया। निरीक्षण के दौरान जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. जे एस.आर. सरूता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ. प्रिंस जायसवाल एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : 01 से 08 सितंबर तक मनाये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत आज पार्वती इंस्टिट्यूट ऑफ़ ट्रेंनिंग रिसर्च एंड मैनेजमेंट शिक्षा महाविद्यालय, मदनपुर, सिलफिली के प्रशिक्षार्थियों द्वारा शाला अभ्यास कार्यक्रम के दौरान सूरजपुर जिले के विभिन्न विद्यालय में डी.पी.ओ. रोहित कुमार सोनी के निर्देशानुसार विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ शपथ ग्रहण, मेहंदी, रंगोली ,पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और प्रत्येक दिवस के अनुसार पूरे साक्षरता सप्ताह तक हमारे महाविद्यालय और विभिन्न विद्यालयों में आयोजित होता रहेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना भैयाथान अन्तर्गत जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी ’’राष्ट्रीय पोषण माह 2024’’ का आयोजन 01 से 30 सितम्बर 2024 के बीच विगत दिवस मंगल भवन ग्राम पंचायत भैयाथान में मनाया गया।राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के दौरान मुख्य रूप से एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक पोषण आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन, पारदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी, समग्र पोषण के थीम पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जानी है।मोहम्मद इमरान अख्तर परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना भैयाथान द्वारा पोषण माह के प्रभावी सुचारू एवं परिणाम मूलक आयोजन एवं गतिविधियों के आयोजन में सम्मानीय जनप्रतिनिधियों, सेक्टर पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, विभिन्न सहयोगी विभाग, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ऑगनबाडी के हितग्राही, महिला स्व सहायता समूह की सहयोग से ग्राम भैयाथान में राट्रीय पोषण माह कार्यक्रम संपन्न किया गया।