- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रकाश फैलाते है: मंत्री श्री टंक राम वर्माबच्चों के जीवन को संस्कारवान करने में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान: सांसद श्री बृजमोहन अग्रवालरायपुर : बच्चे शिक्षकों के मार्गदर्शन से भविष्य में देश के बेहतर नागरिक बनते हैं। हमारे देश मे गुरु पूजन की परम्परा है। गुरु का जीवन मे बहुत महत्व है। गुरु शिक्षा देकर हमारे जीवन के अंधकार को दूर कर ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते है। गुरु को भगवान और माता-पिता से ऊपर का स्थान दिया गया है। उन्होंने शिक्षक को मानव जीवन निर्माण के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक बताया।शिक्षक भविष्य निर्माता होते हैं। वे समाज का दर्पण बनकर वास्तविक हालातों से अवगत कराते हैं। व्यक्ति के जीवन के सफलता में शिक्षक का अहम भूमिका होती है। उपरोक्त बातें राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने आज तिल्दा विकासखंड के बी.एन. बी. हायर सेकंडरी स्कूल और कुंदरू स्कूल में आयोजित विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में कहा।सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता, शिक्षक हमेशा अपने ज्ञान और अनुभव से समाज की दशा बदलने और सकारात्मक दिशा देने में महती भूमिका निभाता है। शिक्षक नैतिकता का पाठ पढ़ाते है। बच्चों के जीवन को संस्कारवान करने का कार्य शिक्षक का है। कार्यक्रम को धरसींवा विधायक श्री अनुज शर्मा ने भी संबोधित किया।
कुंदरू हाईस्कूल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने 97 शिक्षकों का प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इस दौरान कुंदरू के उड़ान महिला संगठन को 50 हज़ार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। शिक्षक सम्मान समारोह के बाद मंत्री श्री वर्मा ने गुजरा (भुरसुदा) में 75 लाख रुपए की लागत से निर्मित शाला भवन का लोकार्पण किया।इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष श्री टिकेश्वर मनहरे अध्यक्ष नगर पालिका लेमिक्षा गुरू डहरिया, उपाध्यक्ष नगर पालिका विकास सुखवानी, अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्राचार्य बी.एन.बी. श्री राजेश चंदानी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं, पालकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी की प्रबंधकारिणी बैठक में लिए गए अनेक महत्वपूर्ण निर्णयरायपुर : भारत की सबसे प्राचीन ज्ञात धम्मलिपि पाली भाषा को छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयीन पाठ्यक्रम में शामिल करने उच्च शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा। छत्तीसगढ़ में महारा, माहरा इस जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किया गया है, किन्तु जिन महार जाति के लोगों का भू-अभिलेख में माहरा लिखा है, उन्हें महार जाति का प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है, इस हेतु सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखा जाएगा।अनुसूचित जाति में उप वर्गीकरण पर उच्चतम न्यायालय का निर्णय आरक्षण ढांचे और संवैधानिक सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है, इसे दृष्टिगत रखते हुए अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी ने कहा है कि वह आरक्षण में क्रीमी लेयर के पक्ष में नहीं है। इसके लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, भारत के संवैधानिक संस्थानों और संबंधित मंत्रालयों को पत्र भेजा जाएगा।
डॉ. अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी छत्तीसगढ़ की रविवार 8 सितम्बर को हुई प्रबंधकारिणी की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए निहित उद्देश्यों और लक्ष्यों को प्राप्त करने गंभीर चर्चा की गई। सोसायटी के अध्यक्ष दिलीप वासनीकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ औद्योगिक नीति में अनुसूचित जाति-जनजाति के हित संवर्धन हेतु उद्योग सचिव को आवश्यक सुझाव के साथ पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने भविष्य की योजनाओं के संबंध में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराते हुए विस्तारपूर्वक जानकारी दी।महादेव कावरे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर वेलफेयर सोसायटी के लिए चिन्हांकित स्थान/भूमि का भू-आबंटन शासन से कराने हेतु की गई कार्यवाही की जानकारी दी। संस्था के उपाध्यक्ष के. एन. काण्डे ने पूर्व में लिए गए निर्णय के परिपालन को सुनिश्चित करने की दिशा में अपेक्षित प्रगति लाने प्रमुखता से बात रखी। सार्वजनिक उपक्रमों के ऑल इंडिया अनुसूचित जाति जनजाति फेडरेशन के चेयरमेन एवं वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष सुनील रामटेके ने अनुसूचित वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग शुरू करने की कार्ययोजना को अमल में लाने, किए जाने वाले प्रयास में तेजी लाने पर बल दिया।
उपाध्यक्ष हेमराज कुटारे ने उपयोगी सुझाव दिए। संजय गजघाटे ने अनुसूचित वर्ग के युवाओं को स्व-रोजगार और उद्योग स्थापित करने की दिशा में शासन की योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी दी। महासचिव कमलेश बंसोड़ ने पिछली बैठक की कार्यवाही विवरण को प्रस्तुत किया। बैठक में सोसायटी के सदस्यों की संख्या बढ़ाने हेतु अभियान शुरू करने पर चर्चा की गई। वहीं नवागत सदस्यों का स्वागत भी किया गया। कोषाध्यक्ष मदन मेश्राम ने वर्ष 2023-24 के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया।बैठक में लेखा व्यय विवरण को स्वीकृति देकर अनुमोदन किया गया। बैठक में एक नए संरक्षक सदस्य को बनाने के संबंध में नियमावली में आवश्यक संशोधन कर नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सचिव अशोक ढवले, यू.के. मेश्राम, कैलाशचन्द्र रामटेके, काशीनाथ रंगारे, श्रीमती नेहा वासनीकर, श्रीमती कमलेश मंजू बंसोड़ और अन्य पदाधिकारियों सहित नवागत सदस्यों में भाऊराव उके और अन्य लोगों में ऋषिकांत रामटेके, मीतेश जोशी, बालाराम कोलते आदि उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्ट्रेट परिसर में हर सप्ताह मंगलवार को कलेक्टर द्वारा लिए जाने वाले जनदर्शन इस बार 10 सितंबर को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक ली। उन्होंने एजेण्डावार समीक्षा करते हुए विभिन्न लंबित देयको के भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में स्वीकृत समूह जलप्रदाय योजनाओं की निविदाओं में ठेकेदार द्वारा प्रस्तुत किये गये ज्वाइंट वेंचर अनुबंध के तहत जीवी पार्टनर के कूटरचित अनुभव प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किये जाने पर संबंधित ठेकेदार को कारण बताओं नोटिस जारी करने एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्याे के तहत ठेकेदारों के देयको के कवरेज मद से भुगतान, सिंगल विलेज योजना एवं समूह जलप्रदाय योजना तथा जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत स्थापित किये गये सोलर पंपों का क्रेडा विभाग को प्रदाय राशि का कवरेज मद में ऑनलाईन डिमाण्ड करने की स्वीकृति प्रदान की गई।इसी प्रकार जल जीवन मिशन के अंतर्गत सपोर्ट मद में जिले में कार्यरत विभिन्न आई, एस.ए. एजेंसियों, टी.पी.आई. एजेंसियों द्वारा किये गये कार्याे का भुगतान, समूह जलप्रदाय योजनाओं के अंतर्गत किये गये कार्य के विरूद्ध भुगतान, मेसर्स कॉल भी सर्विस रायपुर के द्वारा उपलब्ध कराये गये मानव संसाधनों के माह जून एवं जुलाई 2024 के देयकों का भुगतान हेतु ऑनलाईन डिमाण्ड का अनुमोदन किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलखो सहित सदस्यगण उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पांच तीर्थों के दर्शन के लिए पर जा रहे कार्यकर्ताओं को झंडी दिखा कर रवाना कियाछह दिनों की यात्रा में कार्यकर्ता बनारस, प्रयागराज, चित्रकूट, मैहर की तीर्थ यात्रा करेंगेधरसींवा क्षेत्र के 600 कार्यकर्ता 13 बसों में रवाना हुएरायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने अयोध्या, बनारस, प्रयागराज, चित्रकूट, मैहर की पांच तीर्थ यात्रा पर जा रहे रायपुर जिले के धरसींवा क्षेत्र के तीन मंडलों के 600 कार्यकर्ताओं को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। मुख्यमंत्री श्री साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ सिंह ने इन तीर्थ यात्रियों को ले कर जा रही 13 बसों को आज विधानसभा के पास शीतल बाड़ी से झंडी दिखाकर रवाना किया।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शुभ अवसर पर जब भगवान गणेश घर घर में विराजमान हैं आप लोग पांच तीर्थ के दर्शन के लिए जा रहे हैं।छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए रामलला तीर्थ दर्शन योजना प्रारंभ की है। यह योजना पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के समय प्रारंभ की गई तीर्थ यात्रा योजना का विस्तार है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने अपने समर्पण और मेहनत से विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई। उनसे किए गए वायदे के अनुसार आज इस क्षेत्र के 600 कार्यकर्ता पांच तीर्थो की यात्रा पर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीर्थों के दर्शन के दौरान श्रद्धालु अपने घर परिवार के साथ छत्तीसगढ़ की खुशहाली, समृद्धि के लिए भी आशीर्वाद मांगें।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका और प्रभु राम का ननिहाल है। यहां सदैव खुशहाली हो ऐसी कामना आप सभी तीर्थों के दर्शन के दौरान करें। हम सब आप लोगों को प्रणाम करने के लिए यह आए हैं। आपकी यात्रा मंगलमय हो। इस अवसर पर अतिथियों ने तीर्थयात्रियों का स्वागत किया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि हम लोग पांच तीर्थों के दर्शन के लिए जा रहे आप लोगों को प्रणाम करने और शुभकामनाएं देने आए हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग पुण्य काम में जा रहे हैं आप पर इंद्रदेव की कृपा है। इस पुण्य काम में सहयोग देने वालों को पुण्य भी मिलेगा। आपकी यात्रा मंगलमय हो। तीर्थ दर्शन के दौरान आप छत्तीसगढ़ में सुख, शांति और समृद्धि के लिए भी प्रार्थना करिएगा।
स्वागत भाषण धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने दिया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरी शंकर अग्रवाल ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विधायक गुरु श्री खुशवंत साहेब, पूर्व विधायक श्री देवजी भाई पटेल सहित श्री नितिन अग्रवाल, श्री छगन मूंदड़ा सहित मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।श्री देवजी भाई पटेल भी कार्यकर्ताओं के साथ पांच तीर्थ यात्रा पर रवाना हुए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में चलाए जा रहे स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों की ली जानकारी और निर्धारित समय सीमा पर पूरा करने के दिए निर्देशजशपुर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टर सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में यूनिसेफ से डॉक्टर गजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने बैठक में मौजूद सीएमओ, समस्त कार्यक्रम नोडल अधिकारी, बीएमओ, समस्त कार्यक्रम के जिला कंसलटेंट, बीपीएम और बीडीएम से जिले में चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी ली और इन स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में जो कमियां है वहां सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अच्छा कार्य करने वाले स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारियों की सराहना भी की।
कलेक्टर डॉ मित्तल ने पिछले बार हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन के संबंध में भी स्वास्थ्य अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने निर्धारित लक्ष्यों को समय सीमा पर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने गैर संक्रामक रोग से संबंधित बीमारी हाइपर टेंशन के मरीजों के लिए जिन स्वास्थ्य केंद्रों में ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल अब तक चस्पा नहीं हो सका वहां चस्पा करने के निर्देश दिए।ताकि मरीजों का सही इलाज हो सके। अधिकारियों ने बताया की गैर संक्रामक रोग के 95 प्रतिशत मरीजों का अब तक स्क्रीनिंग हो चुका है। कलेक्टर ने जिले में ब्लड बैंक की प्रयाप्त उपलब्धता बनी रहे इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप कार्य प्राथमिकता के साथ आयोजित करने को कहा।
कलेक्टर ने राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत टीकाकरण कार्य का यू-विन पोर्टल में प्रोपर इंट्री करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान योजना के अंर्तगत कार्ड की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने सिकल सेल एनीमिया के मरीजों तक पहुंच बढ़ाने और हाइड्रोक्सि यूरिया टेबलेट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ मित्तल ने राजस्व और स्वास्थ्य अमला के द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों में दौरे के दौरान जहां अव्यस्था पाई गई थी, जो कर्मचारी अनुपस्थित थे उनकी जानकारी मांगी है।कलेक्टर ने कहा की उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने सर्पदंश के खिलाप ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की कुछ लोग झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वासों की वजह के अपने जान गवां देते है। बैठक के दौरान लोदाम की स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी की झारखंड बॉर्डर एरिया होने की वजह से वहां के लोग लोदाम प्रसव कराने सहित अन्य जांच कराने यहां पर आते है।
कलेक्टर ने सीएससी, पीएससी, एचएचसी को निर्धारित मानक अनुरूप संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा कलेक्टर मित्तल ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, क्षय नियत्रण कार्यक्रम, कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को सभी स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों को प्राथमिकता के साथ समय सीमा पर पूर्ण करने को कहा। बैठक में सीएमओ डॉ. जी. एस. जात्रा, सिविल सर्जन डॉ. विपिन इंदवार सहित समस्त कार्यक्रम नोडल अधिकारी, बीएमओ, समस्त कार्यक्रम के जिला कंसलटेंट, बीपीएम और बीडीएम मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आत्महत्या पर कहानी बदलना’’ थीम पर जोरकोरिया : आज जिला चिकित्सालय, बैकुंठपुर में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष्य में न्यू लाईफ लाईन नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं और मानसिक स्वास्थ्य काउंसलर द्वारा आत्महत्या रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आत्महत्या के बढ़ते मामलों को रोकने और लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। इस साल के विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस की थीम ’’आत्महत्या पर कहानी बदलना’’ थी, जिसका मुख्य उद्देश्य आत्महत्याओं को रोकने के लिए कलंक को कम करना और खुली बातचीत को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में काउंसलर ने बताया कि आत्महत्या का प्रयास अक्सर आवेश में लिया गया एक त्वरित निर्णय होता है, जिसे तत्काल बातचीत और ध्यान से टाला जा सकता है।
नर्सिंग छात्राओं ने पोस्टर और नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों को आत्महत्या के कारणों, जैसे पारिवारिक कलह, मानसिक तनाव और सामाजिक दबाव के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार दिनचर्या में सकारात्मक बदलाव और मेडिटेशन जैसी गतिविधियाँ मानसिक तनाव को कम करने में सहायक हो सकती हैं। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल ने कहा, ’’आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली के कारण मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना अत्यधिक आवश्यक है। हम सभी को मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए खानपान व दैनिक दिनचर्या, योग, व्यायाम पर ध्यान देने की जरूरत है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आजीवन सदस्यों की सूची 11 सितम्बर को किया जाएगा प्रकाशितमहासमुन्द : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा महासमुन्द में प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंध में सीईओ सह जनरल सेक्रेटरी, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, राज्य शाखा छत्तीसगढ़ के अर्द्धशासकीय पत्र के अनुसार, जिले के गणमान्य नागरिकों को सूचित किया गया है कि प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया हेतु भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा महासमुन्द के आजीवन सदस्यों की सूची का प्रकाशन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुन्द के सूचना पटल पर 11 सितंबर 2024 को किया जाएगा।यदि किसी भी सदस्य को आपत्ति हो तो 16 सितंबर 2024 तक समय सायं 05ः30 बजे तक अपना दावा आपत्ति संबंधी आवेदन मय सदस्यता रसीद सहित जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति मान्य नहीं होगी। 16 सितंबर के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण कर आजीवन सदस्यों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा, जिसके आधार पर जिला शाखा महासमुंद के प्रबंध समिति का गठन किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
16 परीक्षा केन्द्रों में 5507 परीक्षार्थी होंगे शामिलबलरामपुर : शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा 15 सितंबर 2024 को बलरामपुर जिला मुख्यालय के साथ-साथ विकासखण्ड राजपुर एवं रामचन्द्रपुर अंतर्गत 16 परीक्षा केन्द्रों में छात्रावास अधीक्षकों की भर्ती परीक्षा आयोजित किया जाएगा। जिसमें 5507 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट में में अपलोड कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।परीक्षा दोपहर 12 बजे से 02ः15 तक सम्पन्न होगी। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घंटे प्राप्त कर सकेंगे एवं परीक्षा प्रारंभ होने से 15 मिनट के बाद परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षार्थी को अपना फोटोयुक्त मूल परिचय पत्र जैसे - मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, बोर्ड परीक्षा के लिए जारी फोटो युक्त प्रवेश पत्र आदि लेकर आना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी को व्यापम द्वारा जारी प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा। साथ ही व्यापम की प्रति परीक्षा केन्द्र में जमा करना होगा। परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना मना है।
परीक्षा के सफल संचालन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने डिप्टी कलेक्टर श्री शशि कुमार चौधरी को नोडल अधिकारी (मोबाइल नम्बर 93011-42622) नियुक्त किया है। परीक्षार्थियों किसी भी प्रकार की असुविधा होने तथा जानकारी प्राप्त करने के लिए श्री मनोज पैकरा, सहायक नोडल अधिकारी मोबाइल नम्बर 91658-22782, श्री यशवंत कुमार सहायक नोडल अधिकारी मोबाइल नम्बर 97701-17498, श्री एन.के. देवांगन, समन्वयक, मोबाइल नम्बर 70004-28325, श्री योगेश कुमार राठौर सहायक समन्वयक मोबाइल नम्बर 80853-20561 से संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिले के सभी विकासखण्डों के 24 क्लस्टर में गठित समस्त संकुल स्तरीय संगठन के अधिकारियों की बैठक कर बिहान योजना अंतर्गत संचालित गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत वृक्षारोपण कार्य हेतु क्लस्टर संगठनों को क्रियान्वयन एजेंसी निर्धारित कर स्वीकृत वृक्षारोपण कार्य एवं महिला लखपति पहल की विस्तृत समीक्षा की गयी।समीक्षा के दौरान वृक्षारोपण एवं ट्री गार्ड लगाने का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले संकुल संगठन की सराहना भी की गई एवं जिन संकुल स्तरीय संगठनों के कार्य अपूर्ण हैं उन्हें आगामी 07 दिवस में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। वृक्षारोपण हेतु पौधों का आगामी 03 वर्षों तक सतत देखरेख एवं निगरानी करते हुए शत-प्रतिशत पौधों को जीवित रखने हेतु लक्ष्य दिया गया।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमील ने जिन क्लस्टर संगठनों के द्वारा वृक्षारोपण हेतु बेहतर कार्य किये जा रहे उन्हें रूचि अनुसार पौधों की नर्सरी तैयार करने के लिए स्थल चिन्हांकन एवं प्रस्ताव तैयार करने की बात कही। लखपती महिला पहल अंर्तगत महिला समूहों द्वारा किये जा रहे कार्याें की जानकारी लेते हुए निकट भविष्य में आने वाले अवसरों का चिन्हांकन कर विभिन्न आजीविका गतिविधियों का चयन करने का सुझाव दिया। उन्होंने समूह के सदस्यों को अपनी रूचि अनुसार कृषि, पशुपालन, कुक्कुट पालन, मछली पालन, ब्युटी पार्लर, फूड प्रोसेसिंग एवं ट्रेडिंग जैसे विभिन्न गतिविधियों को अपनाकर अपने आय को बढ़ाते हुए महिला लखपती बनने हेतु प्रोत्साहित किया।समूह सदस्यों को अपने गतिविधि का चयन कर बिहान के अमले को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। जिससे वित्तीय सहायता एवं प्रशिक्षण की आवश्यकता होने पर विभिन्न योजनाओं से समन्वय स्थापित कर आवश्यक सुविधाएं सभी को उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में जिले के समस्त संकुल संगठन के अधिकारी, वृक्षारोपण कार्य से सम्बद्ध महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के सहायक परियोजना अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुंद द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 सितम्बर 2024 को प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैम्प मचेवा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रोजगार कार्यालय परिसर महासमुंद में प्रातः 11:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक एनएबीएफआईएनएस लिमिटेड रायपुर द्वारा कस्टमर सर्विस ऑफिस के पदों पर 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 18 हजार रुपए प्रति माह की दर पर की जाएगी। आवेदन हेतु आवेदक के पास स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय महासमुंद में सम्पर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चिकित्सकों को जवान का बेहतर तरीके से इलाज करने के दिए निर्देशजवान के जल्द स्वस्थ होने की कामना कीजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने कुनकुरी के होलिक्रॉस हॉस्पिटल जाकर पक्षाघात से पीड़ित सीआरपीएफ जवान श्री केशव नागेश्री से मुलाकात की और उसका हालचाल जाना। उन्होंने पीड़ित जवान का ढ़ाढस बंधाया और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। श्रीमती साय ने हॉस्पिटल के चिकित्सकों की जवान का बेहतर तरीके से इलाज करने के निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है की सीआरपीएफ जवान श्री केशव नागेश्री वर्तमान में बगिया के सीएम हाउस में पदस्थ हैं। ड्यूटी के दौरान उन्हें लकवा का अटैक हुआ था। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षा के आयोजन हेतु जिले में कुल 49 केन्द्र बनाए गएकोरिया : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा छात्रावास अधीक्षक (THS24) की परीक्षा 15 सितम्बर 2024 को दोपहर 12.00 बजे से 02:15 बजे तक आयोजित की गई है। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जिले में कुल 49 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए, जिसमें जिले के कुल 12103 परीक्षार्थी शामिल होगें।परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनके अनुसार प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर लगभग एक घंटे पूर्व पहुंचना अनिवार्य है, ताकि उनके मूल पहचान पत्र से पहचान की जा सके और उन्हें परीक्षा में प्रवेश की अनुमति दी जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा, परीक्षा केन्द्र में मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में लगभग 34 हजार हेक्टेयर भूमि पर धान की खेती की जा रही है। इस साल अच्छी बारिश होने के बावजूद, हाल के दिनों में तेज धूप और बदलते मौसम के कारण धान की फसल में तना छेदक, बंकी और झुलसा जैसी बीमारियों के लक्षण सामने आ रहे हैं। कृषि विभाग ने किसानों को इन बीमारियों से बचाव के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तना छेदक से बचाव के लिए किसान फेरोमोन ट्रैप और लाइट ट्रैप का इस्तेमाल कर सकते हैं। भूरा माहो कीट के नियंत्रण के लिए फोरेट का उपयोग न करने की सलाह दी गई है। यदि कीट प्रकोप गंभीर हो जाता है, तो इमिडाक्लोप्रिड या इथीप्रोप$इमिडाक्लोप्रिड दवाओं का उपयोग किया जा सकता है।
धान की फसल में झुलसा रोग के लक्षण दिखाई देने पर ट्राइसाइक्लोजोल, आइसोप्रोथियोलेन, या टेबुकोनाजोल जैसी फफूंदनाशक दवाओं का छिड़काव करने की सलाह दी गई है। छिड़काव दोपहर 3 बजे के बाद करने पर यह अधिक प्रभावी होगा, और 10 से 15 दिन के अंतराल पर इसे दोहराने की आवश्यकता होगी। जीवाणु जनित झुलसा (बहरीपान) रोग के लक्षण दिखने पर खेत से पानी निकालकर 3-4 दिन तक खुला छोड़ने और 25 किलो पोटाश प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करने की सलाह दी गई है। शीथ ब्लाइट रोग के लिए हेक्साकोनाजोल का छिड़काव उपयोगी साबित हो सकता है।
कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि दलहनी और तिलहनी फसलों में जल निकासी का प्रबंधन सही तरीके से करें और फसल में कीट और बीमारियों की सतत निगरानी बनाए रखें। किसानों को धान की फसल में रोग और कीटों से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी और मार्गदर्शन देने के लिए मैदानी अमलों को सक्रिय किया गया है। किसान अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी या कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 12 से 23 सितंबर 2024 तक वजन त्योहार का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की और सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि 12 सितंबर को जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर किया जाए, जिसमें निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों और सभी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कार्यक्रम के सुचारू और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के लिए मैदानी अमलों को विशेष निर्देश दिए हैं।
वजन त्योहार का उद्देश्य 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पोषण स्तर का आंकलन करना है, जिसमें समुदाय की सहभागिता महत्वपूर्ण रहेगी। इस वर्ष जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में वजन त्योहार आयोजित कियाय जाएगा। परियोजना बैकुंठपुर के अंतर्गत 115 और परियोजना सोनहत के अंतर्गत 32 क्लस्टर में चिन्हित आंगनवाड़ी केंद्रों में यह आयोजन होगा। इसके तहत 0-6 वर्ष आयु के बच्चों के वजन और ऊंचाई का मापन किया जाएगा और उनका पोषण स्तर जांचा जाएगा। इस दौरान चलित वाहन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
क्या है वजन त्यौहार
वजन त्यौहार का उददेश्य जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान सभी विकासखण्ड़ों में क्लस्टरवार वजन त्यौहार का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रत्येक गांव, आंगनवाड़ी केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी 06 वर्ष से कम आयु के बच्चों का वजन और ऊंचाई लेकर उनका पोषण स्तर (बौनापन तथा दुर्बलता) का माप किया जाएगा।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम, डिप्टी कलेक्टर उमेश पटेल, सुश्री प्रियंका रानी गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कसेकेरा के हाई और मिडिल स्कूल में आज “उल्लास पुस्तक पठन“ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वचन जागरूकता वेन के आगमन पर विद्यार्थियों ने विभिन्न पुस्तकों का अध्ययन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पठन-पाठन की आदत को प्रोत्साहित करना और उन्हें ज्ञान के नए आयामों से जोड़ना था। वचन जागरूकता वेन के आगमन ने पूरे स्कूल परिसर में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की पुस्तकों से परिचित होने का मौका मिला। स्कूल के शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई और विद्यार्थियों को पुस्तकों के महत्व को समझाया। छात्रों ने बेहद रुचि और उत्साह के साथ पुस्तकों का अध्ययन किया। कुछ ने पहली बार किसी पुस्तक को इतने ध्यान से पढ़ा, जबकि कुछ ने पहले से पढ़ी हुई कहानियों को फिर से ताजा किया। कार्यक्रम के दौरान, विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे पुस्तकों ने उनकी सोच में बदलाव लाया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि विद्यार्थियों में पठन की आदत को और अधिक बढ़ावा दिया जा सके। इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों को किताबों के प्रति जागरूक किया, बल्कि उन्हें जीवन में ज्ञान और शिक्षा के महत्व को भी समझाया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
120 प्रगणकों सहित समस्त सुपरवाइजरों एवं नोडल अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षणमहासमुन्द : भारत सरकार द्वारा प्रायोजित 21 वीं पशु संगणना कार्यक्रम अंतर्गत प्रथम चरण के प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में 8 सितंबर को आयोजित किया गया। जिसमें संचालनालय पशु चिकित्सा सेवाएं छ.ग. के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आगामी 21वी पशु संगणना के संबंध में जिले के 120 प्रगणकों सहित समस्त सुपरवाइजरों एवं नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।भारत में सर्वप्रथम पशु संगणना की शुरूआत वर्ष 1919 में हुई थी। इस क्रम में पूर्व में वर्ष 2019 में 20 वी पशु संगणना संपन्न हुई थी। वर्तमान में 20 वी पशु संगणना अनुसार जिले में 3,05,163 गौवंशी, 21,813 भैसवंशी, 15,970 भेड़ प्रजाति, 1,23,765 बकरी प्रजाति, 1884 सूकर प्रजाति, 7 अश्व प्रजाति के इस प्रकार कुल 468608 पशुधन एवं 10,90,530 पक्षीधन, 1435 श्वान तथा 350 खरगोश प्रजाति के पशु-पक्षी महासमुन्द जिले में उपलब्ध है।
21 वी पशु संगणना का कार्य भारत सरकार के सांख्यिकी प्रभाग द्वारा विकसित किए गए भारत पशुधन एप के माध्यम से किया जाएगा जो की गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है। 120 प्रगणकां द्वारा उक्त जानकारी गांव-गांव, घर-घर जाकर एकत्र की जाएगी तत्पश्चात एप में ऑनलाइन इन्द्राज करके सुपरवाइजर को भेजी जाएगी, सुपरवाइजरां द्वारा वेरीफिकेशन पश्चात उक्त जानकारियों को अपने जिला नोडल अधिकारी को भेजा जाएगा। वहॉ से समस्त जानकारियां राज्य नोडल अधिकारी के माध्यम से ऑनलाईन भारत सरकार को भेजी जाएगी।बता दें कि पशु संगणना एक अत्यधिक महत्वपूर्ण कार्य है इससे सरकार को नीतियॉ निर्धारण करने, बेहतर योजनाओं को तैयार करने एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में सहायता मिलती है। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने जिले के सभी पशुपालकों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने पशुधन- पक्षीधन की जानकारी प्रदाय करने में प्रगणकों को पूर्ण सहयोग करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अवैध रेत उत्खनन पर तत्काल कार्रवाई करें - कलेक्टरविद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र मिशन मोड में बनाएंअवैध क्लिनिक संचालन और अवैध सोनोग्राफी बर्दाश्त नहीं की जाएगीमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज समय सीमा की बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिले में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध रेत उत्खनन पर शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। खनिज विभाग स्वयं संज्ञान लेकर माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करें। इसी तरह उन्होंने कहा कि अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर आबकारी विभाग कार्रवाई करें। कलेक्टर ने कहा कि आबकारी विभाग पुलिस और राजस्व विभाग के साथ मिलकर विक्रय पर रोक लगाते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में प्रमाणित स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अवैध क्लिनिक का संचालन पर निगरानी रखते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें।यह कार्रवाई निरंतर चलती रहें। उन्होंने कहा कि कोई भी क्लिनिक शासन के मापदंड के अनुरूप और नर्सिंग होम एक्ट के तहत ही संचालित हो। उन्होंने ऐसे क्लिनिक पर कार्रवाई करते हुए पेनाल्टी लगाने के निर्देश भी दिए। साथ ही कहा कि किसी भी क्लिनिक पर अवैध सोनोग्राफी परीक्षण भी नहीं किया जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, एसडीएम श्री उमेश साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष कर्मा एवं मनोज कुमार खांडे सहित जिला अधिकारी मौजूद थे। विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े थे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने बैठक में जनचौपाल, मुख्यमंत्री जनदर्शन आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि आम नागरिकों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में पूर्ण करें एवं प्रत्येक समय सीमा की बैठक में साप्ताहिक प्रगति से अवगत कराएं। उन्होंने स्कूलों में शिविर लगाकर विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि इसे मिशन मोड में पूर्ण किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित कराकर एक साथ प्रस्ताव पारित करेंं।श्री लंगेह ने राजस्व विभाग अंतर्गत अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, त्रुटि सुधार और व्यपवर्तन के प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि आम नागरिक की समस्याओं का गम्भीरता के साथ समाधान करें। वहीं लो वोल्टेज और बिजली कटौती को लेकर बिजली विभाग को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले शिविरों में प्रत्येक बसाहट और घरों में बिजली पहुचाएं। अभी तक 32 कमार बसाहटों का विद्युतीकरण किया गया है।
कलेक्टर श्री लंगेह ने शांति समितियों की बैठक लेकर आने वाले त्योहारी सीजन में लोगों से शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सभी थाना अंतर्गत बैठक अनिवार्य रूप से करें और समितियों का पुनर्गठन भी करें। कलेक्टर ने कहा कि व्हीकल माउंटेन डीजे पर तत्काल कार्रवाई करें। साथ ही कहा कि किसी भी मेला अथवा बाजारों की प्रदर्शनी के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी निर्धारित मापदंड के अनुसार ही अनुमति देवें।बैठक में बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा माह का आयोजन 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी नगरीय निकाय और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। इसी तरह 1 से 30 सितम्बर तक आयोजित होने वाले पोषण माह की भी जानकारी दी गई। बैठक में पीएम जनमन योजना की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिविर में आधार पंजीयन, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड सहितजाति प्रमाण पत्र से लाभान्वित हो रहे हैं कमार जनजातिमहासमुंद : शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लोगों को लाभ दिलाने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति के बसाहटों को चिन्हांकित कर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सहायक आयुक्त सुश्री शिल्पा साय ने बताया कि अभी तक कुल 21 बसाहटों में शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें 175 लोगों का आधार कार्ड पंजीयन, जनधन बैंक खाता 127, आयुष्मान कार्ड पंजीयन 128, राशन कार्ड पंजीयन 241, किसान सम्मान निधि पंजीयन 95, महतारी वंदन योजना में 11 महिलाओं का पंजीयन और 94 लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनाया गया है।इन शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित एवं पात्र सभी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा लोगों को विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग हेतु संचालित योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
जिले में 21 अगस्त से अब तक 21 स्थानों पर शिविर का आयोजन हुआ है। जिसमें महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सिरपुर, खड़सा, जलकी, अचानकपुर, बनपचरी, लभराकला, चुहरी, खट्टी, खड़सा, बनसिवनी एवं झलप में, बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम हाड़ाबंध, मोहंदी, तुसदा, धरमपुर, जोगीडीपा, कुर्रूभाठा, सिर्रीपठारीमुड़ा एवं जोरातराई तथा पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत भिथीडीह और सोनासिल्ली में शिविर का आयोजन किया गया।इन शिविरों में विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों के लिए आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता आदि योजनाओं से जोड़ने हेतु पंजीयन किया गया। इन शिविर में आदिवासी विकास विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनपद पंचायत, खाद्य विभाग, महिला बाल विकास, लीड बैंक, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग के स्टाल लगाए गए थे।
उल्लेखनीय है कि पीएम जनमन योजना का मूल उद्देश्य कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी), परिवारों और बस्तियों तक बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं को पहुंचाकर उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थितियों में सुधार करना है। पीएम जनमन योजना अंतर्गत कमजोर जनजाति समूहों के बसाहटों में विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, आंगनबाड़ी के माध्यम से पोषण, आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है।शिविरों में विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के वंचित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण में बीपी, शुगर, आंख, खून की जांच कर आवश्यक परामर्श एवं दवाइयां भी प्रदान की जा रही है। विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को शिविर तक लाने हेतु महिला कर्मचारियों, स्वसहायता समूह द्वारा सहयोग भी किया जा रहा है एवं शिविर की नियमित मॉनिटरिंग हेतु गठित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारियों की टीम द्वारा शिविर का निरीक्षण कर संबंधित विभागों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर आज समय-सीमा की बैठक में स्वाइन फ्लू से बचने एवं सतर्कता बरतने संबंधी सामान्य निर्देश सीएमएचओ डॉ. पी. कुदेशिया द्वारा दिए गए। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू, जिसे एच1एन1 फ्लू’’ भी कहा जाता है, एक वायरस जनित श्वसन संक्रमण है। यह इन्फ्लूएंजा वायरस के एच1एन1 स्ट्रेन के कारण होता है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने या संक्रमित सतहों को छूने से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति सामान्यतः एक सप्ताह के भीतर सामान्य उपचार से स्वस्थ हो जाता है, परन्तु उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों जैसे गर्भवती महिलायें, पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चे, 65 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध एवं किसी अन्य रोग से ग्रसित व्यक्तियों में इस संक्रमण की जटिलताएँ होने की सम्भावना होती है।
लक्षण : स्वाइन फ्लू के लक्षण सामान्य फ्लू जैसे होते हैं, लेकिन इनमें कुछ अतिरिक्त लक्षण भी शामिल हो सकते हैं। जिसमें बुखार (आमतौर पर 100°थ् से अधिक), सर्दी और खांसी, गले में खराश, सिर दर्द, शरीर में दर्द और थकावट, ठंड लगना, नाक बहना या बंद होना, उल्टी या दस्त (कुछ मामलों में) शामिल है। बचाव एवं सुरक्षा : छींकते एवं खांसते समय मुंह को रूमाल / कपड़े से अवश्य ढकें। नियमित रूप से दिन में कई बार हाथों को साबुन / साफ पानी से धोएं। सार्वजनिक जगहों पर न थूकें।बुखार, खांसी, जुकाम, छींक, गले में खराश, आंखों में लाली, सांस लेने में कठिनाई के लक्षण वाले व्यक्ति से कम से कम 01 मीटर दूरी अवश्य बनाकर रखें। हाथ मिलाना, गले लगाना, चूमना आदि से बचें। यदि आपको फ्लू के लक्षण लगें तो घर पर ही रहें, स्कूल, कार्यालय अथवा भीड़ वाले स्थानों पर न जाएं तथा निष्प्रयोज्य सामग्री का उचित निस्तारण करें।
घर पर उपचार : स्वाइन फ्लू के उपचार में कुछ सामान्य घरेलू देखभाल के निर्देश दिए गए हैं। सामान्य लक्षण वाले मरीज जिन्हें अस्पताल से होम आइसोलेशन की सलाह के साथ डिस्चार्ज किया गया है उन्हें 07 दिवस तक होम आइसोलेशन में रहना चाहिए। साथ ही शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। इसलिए, पानी, नारियल पानी, या फलों के रस जैसी चीजें पिएं। शरीर को पर्याप्त आराम दें ताकि वह वायरस से प्रभावी ढंग से लड़ सके। हाइजीन का ध्यान रखें’’ः बार-बार हाथ धोएं, छींकते और खांसते समय मुंह और नाक को ढकें। संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें, और यदि आप संक्रमित हैं तो दूसरों के संपर्क में आने से बचें तथा इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें। फलों, सब्जियों और प्रोटीन का सेवन बढ़ाएं। घर में कमरे की खिड़की खुली रखें ताकि बाहर की साफ हवा आयें।
संक्रमण अवधि सामान्यतः 1-02 दिवस - संक्रमण का प्रसार संक्रमित व्यक्ति में लक्षण प्रारंभ होने के 3-05 दिवस तक अन्य व्यक्तियों में हो सकता है। संक्रमण का प्रसार सामान्यतः संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से ड्रॉपलेट इंफेक्शन के माध्यम से होता है। स्वाइन फ्लू से बचावः उन्होंने बताया कि इन्फ्लुएंजा वायरस के लिए (स्वाइन फ्लू वैक्सीन) टीकाकरण उपलब्ध है, जो संक्रमण से बचाव में मदद करता है। नियमित रूप से हाथ धोएं और भीड़भाड़ वाले स्थानों में मास्क पहनें। पर्याप्त नींद लें, संतुलित आहार का सेवन करें और नियमित रूप से व्यायाम करें। अगर किसी व्यक्ति में स्वाइन फ्लू के गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं, जैसे कि सांस लेने में कठिनाई, सीने में दर्द, या अत्यधिक कमजोरी, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिक्षित बेरोजगारों के ऑनलाइन रोजगार पंजीयन, ऑनलाइन पंजीयन में विभिन्न समस्याओं का समाधान, पंजीयन मार्गदर्शन, पंजीयन का नवीनीकरण एवं अन्य कार्य हेतु आवेदन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जिला कोरिया कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष क्रमांक 62 या जिला रोजगार कार्यालय एस.पी ऑफिस के पीछे बैकुंठपुर से सम्पर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आवेदन 19 सितम्बर तक आमंत्रितकोरिया : एकीकृत बाल विकास परियोजना सोनहत के परियोजना अधिकारी ने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजना के अंतर्गत 04 रिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों हेतु खुली भर्ती से नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र 19 सितम्बर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।उन्होनें बताया कि में आगनबाडी कार्यकर्ता के रिक्त पदों की भर्ती ग्राम पंचायत नावाटोला के आंगनबाड़ी केन्द्र जोगीसरई, ग्राम पंचायत कचोहर के आंगनबाड़ी केन्द्र गौठानपारा, ग्राम पंचायत कछाड़ी के आंगनबाड़ी केन्द्र रेवला तथा ग्राम पंचायत सिंघोर के आंगनबाड़ी केन्द्र बांधपारा में रिक्त पदों की भर्ती होगी।
उक्त पदों पर केवल महिला ही आवेदन कर सकती हैं। वे अपना आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्य दिवस पर कार्यालयीन समय पर जमा अथवा पंजीकृत डाक द्वारा निर्धारित अवधि तक भेज सकती हैं। नियुक्ति की विस्तृत शर्तों एवं अहर्ताओं के संबंध में परियोजना कार्यालय सोनहत के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लंबित प्रकरणों का समय-सीमा पर निराकरण करें -कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठीभारतीय रेडक्रॉस सोसायटी में विशेष सदस्यता अभियान की ली जानकारीकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विषयों की समीक्षा की। कलेक्टर ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा पर प्रकरणों का निराकरण करने तथा निर्माण विभाग के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए समय सीमा पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का विभागवार समीक्षा की तथा प्रकरणों का निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा 15 सितम्बर को आयोजित होने वाले छात्रावास अधीक्षक परीक्षा में जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगी हैं उन्हें मण्डल द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए कार्य करने को कहा।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा से प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु जिले के सभी विभाग प्रमुखों को रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा का सदस्य बनाने का लक्ष्य की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह सचिव रेडक्रॉस सोसायटी ने जानकारी दी है कि आजीवन सदस्य के लिए एक हजार रुपये, आश्रय दाता सदस्य के लिए पच्चीस हजार, उप आश्रय दाता सदस्य के लिए बारह हजार रुपये एक बार देकर सदस्य बन सकते हैं। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को आश्रय दाता एवं उप आश्रय दाता सदस्य अधिक-से-अधिक बनाने को कहा। साथ ही सभी विभागीय कर्यालयों में प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से पीएम श्री स्कूल तथा स्कूल जतन योजना के तहत किए जा रही निर्माण कार्यों की जानकारी ली तथा अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित निमार्ण एजेंसियो को दिए। बैठक में उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, स्कूल छात्रावास व आश्रम में कार्यरत रसोईया व सफाई कर्मी के मानदेय भूगतान की जानकारी लेते हुए समय पर मानदेय भूगतान करने को कहा।श्रम विभाग के अधिकारी से होटल, ढाबा तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बाल श्रमिक कार्यरत न रहे इस पर सतत निगरानी करने के निर्देश दिए। समय-सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम, बैकुंठपुर एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, सोनहत श्री राकेश कुमार साहू व संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला स्तरीय अधिकारी भी शामिल होंगे वजन त्योहार मेंबेमचा आंगनबाड़ी केन्द्र में एनीमिया की जांच की गईमहासमुंद : राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 12 से 23 सितंबर 2024 तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्योहार का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की और सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने रोस्टर बनाकर गांव-गांव में वजन त्यौहार का आयोजन करने के निर्देश दिए। इसके लिए सभी गांवों में मुनादी कराने कहा।उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार के आयोजन की पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन मशीनों की उपलब्ध सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने जिले में आयोजित वजन त्यौहार में सभी संबंधित विभागों को समन्वित तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय अधिकारियों को भी आंगनबाड़ी केन्द्रां में जाकर वजन त्योहार में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।
वजन त्योहार का उद्देश्य 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पोषण स्तर का आंकलन करना है, जिसमें समुदाय की सहभागिता महत्वपूर्ण रहेगी। इस वर्ष जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में वजन त्योहार आयोजित कियाय जाएगा। इसके तहत 0-6 वर्ष आयु के बच्चों के वजन और ऊंचाई का मापन किया जाएगा और उनका पोषण स्तर जांचा जाएगा। इस दौरान चलित वाहन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री समीर पांडेय ने बताया कि वजन त्यौहार में प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों की सही पोषण स्थिति से अवगत कराते हुए प्रत्येक गांव में कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाया जाएगा।
कुपोषण की सही स्थिति को जानकर प्रत्येक बच्चे की जानकारी सॉफ्टवेयर में दर्ज कर राज्य में कुपोषित बच्चों की स्थिति का डेटाबेस तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक केन्द्र, ग्राम पंचायत, विकासखंड में कुपोषण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए कुपोषण कम करने की कार्ययोजना तैयार किया जाएगा। क्षेत्र विशेष, वर्ग विशेष में कुपोषण की पहचान करना जिससे यह भी स्पष्ट हो सके कि किन स्थानों पर और किन कारणों से कुपोषण अधिक है ताकि उनके लिए विशिष्ट कार्ययोजना बनाई जा सके। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
पोषण माह अंतर्गत किशोरी बालिकाओं का एनीमिया जांच
पोषण माह अंतर्गत ग्राम बेमचा के आंगनबाड़ी केन्द्र में पढ़ने वाले और किशोरी बालिकाओं का एनीमिया जांच किया गया। बेमचा आंगनबाड़ी केन्द्र में 55 किशोरी बालिकाओं सहित गर्भवती और शिशुवती माताओं की जांच की गई। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू ने एनीमिया से बचाव, पौष्टिक आहार, नियमित स्वास्थ्य चेकअप के संबंध में जानकारी देते हुए अन्य सावधानियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।ज्ञातव्य है कि पोषण माह अंतर्गत बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में एनीमिया जांच सहित खान-पान के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर पर्यवेक्षक शीला प्रधान, सरपंच श्री हरीश धु्रव, उप सरपंच श्री देवेन्द्र चंद्राकर एवं स्वास्थ्य विभाग से एएनएम मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने फोन लगाकर अधिकारी को दिए निराकरण के निर्देशमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने आज जन चौपाल में एक आवेदक की समस्या को लेकर मौके पर ही अधिकारी को फोन लगाकर तत्काल निराकरण के निर्देश दिए और निराकरण के पश्चात आवेदक को इसकी फोन पर जानकारी देने कहा। जिला कलेक्ट्रेट में प्रति सप्ताह मंगलवार को आयोजित होने वाले जन चौपाल में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देश दिए।जनदर्शन में आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 33 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने कहा।
दरअसल में आज जन चौपाल में ग्राम फुलझर पोस्ट तुसदा निवासी श्री सालिक राम अपनी पत्नी के नाम फर्जी हस्ताक्षर से बैंक खाते से रकम आहरण करने संबंधित शिकायत लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनके बैंक खाते से 8 हजार रुपए की राशि का आहरण 5 सितम्बर को किसी के द्वारा कर लिया गया है।उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुझे जानकारी नहीं है कि किसने राशि आहरित किया। इसकी जानकारी उन्होंने जन चौपाल में कलेक्टर को दी। कलेक्टर ने तत्काल लीड बैंक मैनेजर के माध्यम से बैंक मैनेजर को फोन लगाकर आवेदक की समस्या का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए और निराकरण के पश्चात फोन नम्बर पर हितग्राही को सूचना देने को कहा।
इसी तरह जन चौपाल में स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु ग्राम रामसागर पारा पटेवा से पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि वे विगत 2014 से इस ग्राम में निवास कर रहें हैं। लेकिन यहां पढ़ने वाले बच्चों का स्थायी जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है जिससे कई तरह की योजनाओं का लाभ मिलने से वंचित होना पड़ रहा है।यहां के गणेश ध्रुव, सुरेश कुमार, राजकुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने कलेक्टर को स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनाने गुहार लगाई है। इसी तरह अन्य आवेदकों ने प्रधानमंत्री आवास, फसल बीमा, पेंशन, अतिक्रमण हटाने तथा अन्य समस्याओं व मांगो को लेकर आवेदन सौंपे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री उमेश साहू सहित विभिन्न विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।