- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी अधिनियम 2006 एवं नियमों के प्रभावी एवं सुचारू क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर जिला स्तरीय समन्वयक एवं पिथौरा और बागबाहरा अनुभाग स्तर पर एमआईएस सहायक की नियुक्ति किया जाना है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा साय ने बताया कि यह पद अशासकीय एवं पूर्णतः अस्थाई होंगे तथा निर्धारित एवं नियत की गई अवधि के अंतर्गत सीमित होंगे यह पद पूर्णतः अस्थानांतरणीय होंगे। इस हेतु अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उत्तीर्ण हो, कम्प्यूटर का ज्ञान हो, जिसमें एम ऑफिस की जानकारी अनिवार्य है। अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2025 की स्थिति में 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो। क्रियान्वयन से संबंधित कार्य कुशलता एवं प्रदर्शन के आधार पर अनुभव का लाभ दिया जाएगा। इस हेतु राज्य में कार्यरत शासकीय अथवा पंजीकृत अशासकीय संस्था का अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।आवेदन निर्धारित प्रपत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों सहित 10 सितंबर 2025 तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्रों का परीक्षण उपरांत पात्र आवेदकों को साक्षात्कार के लिए 16 सितंबर 2025 को सूचित किया जाएगा तथा साक्षात्कार अवधि 22 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक निर्धारित किया गया है। साक्षात्कार के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन सूची 30 सितंबर 2025 तक जारी किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : केन्द्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना जिले के हितग्राहियों के लिए बड़ी राहत देने वाली योजना साबित हो रही है। इस योजना का उद्देश्य आवासीय घरों को सौर ऊर्जा से बिजली उत्पन्न करने के लिए सशक्त बनाना है। योजना के तहत 5 किलोवाट तक के सोलर रूफटॉप सिस्टम पर केंद्र सरकार द्वारा 78 हजार एवं राज्य सरकार द्वारा 30 हजार रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इस योजना से जिले के कई हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं और अक्षय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिल रहा है। ऊर्जा आत्मनिर्भरता और पर्यावरण संरक्षण दोनों की दिशा में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 319 घरों में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित हो चुके हैं और 230 हितग्राहियों को सब्सिडी दी जा चुकी है।
इसी क्रम में जिला मुख्यालय महासमुंद अंतर्गत पुराना रावणभांटा निवासी श्री नाथूराम साहू ने योजना का लाभ लेते हुए अपने घर की छत पर 5 किलोवाट क्षमता का सौर पैनल सिस्टम स्थापित कराया है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री और बड़ी-बड़ी दुकानों में सोलर पैनल लगा देख कर उन्हें भी सोलर पैनल अपने घर में लगाने की प्रेरणा मिली। उन्होंने 6 माह पूर्व योजना के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद पंजीकृत वेंडर द्वारा सिस्टम लगाया गया। श्री साहू ने बताया कि पहले उनका बिजली बिल काफी अधिक आता था, लेकिन अब बिल या तो शून्य रहता है या कभी-कभी माइनस में भी आता है। उन्होंने बताया कि इस योजना से हमें हर महीने 3 से 4 हजार रुपये तक की बचत हो रही है। यह आम जनता के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। हर परिवार को इसका लाभ जरूर लेना चाहिए, जिससे न केवल बिजली खर्च में कमी आती है बल्कि पर्यावरण की भी रक्षा होती है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर कोरिया आबकारी विभाग ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम सलका, पोड़ी बचरा, सलका और नटवाही सहित कई स्थानों पर दबिश देकर आबकारी टीम ने 231 पाव गोवा व्हिस्की बरामद की। इस दौरान गोकुल बनसोर, रामविकास, नरेश, राजेश गुप्ता, जीवन सिंह और आशा सिंह सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 के तहत न्यायालय में प्रकरण दर्ज किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री रमेश कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी है कि कार्रवाई में उपनिरीक्षक, आरक्षक और नगर सैनिकों की टीम शामिल रही। छत्तीसगढ़ राज्य में 5 लीटर से अधिक अवैध मदिरा रखने पर 1 से 3 वर्ष की जेल और 25,000 से 1,00,000 तक जुर्माना तथा पुनरावृत्ति पर 2 से 5 वर्ष की जेल और 50,000 से 2,00,000 तक जुर्माने का प्रावधान है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दस दिन के भ्रमण में ग्राम पंचायतों का निरीक्षण, हितग्राहियों से किया सीधा संवाद
कोरिया : कोरिया जिले में केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन का जायजा लेने दिल्ली से आए दो सदस्यीय राष्ट्रीय पर्यवेक्षण दल ने दस दिन तक जिले का भ्रमण किया। इस दौरान टीम ने दर्जनभर ग्राम पंचायतों का दौरा कर योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद किया और निर्माण कार्यों, संसाधनों व दस्तावेजों की गहन जांच की। नेशनल लेवल मॉनिटर दल में श्री सरवर हुसैन नक़वी और श्री पंकज सोलंकी शामिल रहे। उन्होंने 12 अगस्त को जिला पंचायत सभागार में परिचय बैठक की थी और आज अपने अनुभव व सुझाव पीपीटी के माध्यम से साझा किए।
पर्यवेक्षण दल ने कहा कि जिले में अधिकांश योजनाओं का क्रियान्वयन दिशानिर्देशों के अनुसार किया जा रहा है और लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंच रहा है। उन्होंने पेंशन योजनाओं में ऑनलाइन डाटा अपडेट, आवास निर्माण में गुणवत्ता सुधार और महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया। साथ ही ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को अधिक प्रशिक्षण देने पर बल दिया।बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि राष्ट्रीय दल से मिले सुझावों पर शीघ्र कार्ययोजना बनाकर अमल किया जाएगा, ताकि योजनाओं को और बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया जा सके। इस अवसर पर जिला पंचायत कोरिया की उप संचालक पंचायत श्रीमती ऋतु साहू, जनपद पंचायतों के सीईओ, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उच्च. मा. विद्यालय बलरामपुर, रामानुजगंज, वाड्रफनगर, कुसमी, राजपुर, शंकरगढ़, रघुनाथनगर, रामचन्द्रपुर, डौरा-कोचली एवं चलगली में रिक्त (अंग्रेजी माध्यम) के विभिन्न पदों पर ‘‘वॉक इन इन्टरव्यू‘‘ के माध्यम से नियुक्ति की जानी है। शैक्षणिक योग्यता अनुसार पात्रताधारी इच्छुक अभ्यर्थी 10 सितंबर 2025 दिन बुधवार प्रातः 09 बजे जिला ग्रंथालय बलरामपुर में उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। 10 सितंबर को प्रातः 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक आवेदकों का पंजीयन किया जाएगा तथा दोपहर 02 बजे से दस्तावेज सत्यापन, पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन, दावा-आपत्ति एवं 11 सितंबर को प्रातः 11 बजे से डेमो एवं साक्षात्कार, 12 सितंबर को दोपहर 12 बजे से सहायक ग्रेड-02 एवं 03 की कौशल परीक्षा होगी। आवेदन का प्रारूप एवं भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की वेबसाइट बलरामपुर डॉट जीओव्ही डॉट ईन पर उपलब्ध है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देश में अवैध खाद के विक्रय एवं भण्डारण पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी श्री करूण डहरिया के मार्गदर्शन में खाद्य विभाग की टीम के द्वारा 01 पिकअप वाहन को अवैध खाद का परिवहन करते पाये जाने पर जब्त किया गया है। कुसमी में 01 पिकअप वाहन के द्वारा अवैध खाद जिसमें डीएपी एवं यूरिया बिना किसी वैध दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था। खाद्य विभाग द्वारा जांच किये जाने पर चालक द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर खाद को वाहन सहित जब्त कर थाना कुसमी को सुपुर्द किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पंजीकृत कोचिंग संस्थाओं से रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित
बलरामपुर : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने जानकारी दी है कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा प्रयास आवासीय विद्यालय योजना अंतर्गत संचालित प्रयास बालक एवं कन्या आवासीय विद्यालय बलरामपुर में कक्षा 8वीं उत्तीर्ण चयनित विद्यार्थियों के लिए कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं में शालेय शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ अखिल भारतीय स्तर की इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की परीक्षाओं यथा एन.टी.एस.सी, विज्ञान पहेली जेईई (मेंस/एडवांस), एम्स, नीट, पीईटी इत्यादि जैसी होने वाली प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं के बेसिक की तैयारी कराये जाने की योजना है।
इस योजना अन्तर्गत जिले में संचालित प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालय बलरामपुर के कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं, में अध्यापन सह कोचिंग कार्य हेतु फैकल्टी की व्यवस्था के लिए पंजीकृत कोचिंग संस्थानों से रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई है। जिसके अंतर्गत 10 सितंबर दोपहर 03 बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त प्रस्ताव समिति के समक्ष 11 सितंबर दोपहर 03 बजे खोला जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट एवं ई-प्रोक्योरमेंट की वेबसाइट ईपीआरओसी डॉट सीजी स्टेट डॉट जीओव्ही डॉट ईन का अवलोकन किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले के 06 विकासखण्डों में संचालित 11 पीएम श्री विद्यालयों में संगीत प्रशिक्षक के रूप में कार्य करने के लिए 31 मार्च तक (03 माह) के लिए रखा जाना है। जिनको अधिकतम पारिश्रमिक प्रतिमाह 10 हजार रुपये दिया जाएगा। संगीत प्रशिक्षक हेतु न्यूनतम योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से संगीत में स्नातक की डिग्री या समकक्ष होना अनिवार्य है। विकासखण्डवार योग्य आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी।
आवेदक 27 अगस्त 2025 तक शाम 05ः30 बजे तक अपना लिखित आवेदन के साथ 5वीं, 8वी, 10वीं, 12वीं, संगीत डिग्री, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति, निवास प्रमाण पत्र व जीवित रोजगार पंजीयन सहित जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा (प्रारंभिक स्तर) बलरामपुर में स्वयं एवं पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 9713749988 पर संपर्क किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
13 सितंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन अधिक से अधिक मामलों के निराकरण पर जोर
कोरिया : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर 2025 को किया जाएगा। इस लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण सौहार्दपूर्ण माहौल में किया जाएगा। लोक अदालत में आपराधिक, दीवानी, मोटर दावा दुर्घटना अधिकरण, बैंक एवं बिजली संबंधी मामले, निष्पादन, पारिवारिक प्रकरण तथा बैंक से जुड़े वे मामले भी रखे जाएंगे जो अभी न्यायालय में पेश नहीं हुए हैं।
इसी कड़ी में आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शैलेश कुमार तिवारी ने अधिवक्ता संघ के साथ बैठक आयोजित की। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक राजीनामा योग्य मामलों को लोक अदालत में प्रस्तुत कर उनका निराकरण किया जाए। बैठक में अधिवक्ताओं से सुझाव भी आमंत्रित किए गए ताकि लोक अदालत को और अधिक प्रभावी एवं सफल बनाया जा सके।
बैठक में जिला न्यायाधीश एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री समीर कुजूर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती साक्षी दीक्षित, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी श्रीमती प्रेरणा अहिरे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा सहित अधिवक्ता संघ के सचिव श्री मृत्युंजय तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आशीष गुप्ता, लीगल डिफेंस कौंसिल के चीफ श्री अजय सिंह, पदाधिकारी एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वृद्धजनों को योग और स्वस्थ दिनचर्या अपनाने किया जा रहा प्रेरित
कोरिया : राष्ट्रीय आयुष मिशन के निर्देशानुसार जिला कोरिया में जनवरी 2025 से आयुष मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित की जा रही है। जिले के विकासखण्ड सोनहत के ग्राम रावतसरई, पत्थरगंवा, भर्रीडीह, कचोहर, वंशीपुर तथा खडगंवा के तहत ग्राम गंगापुर, कासाबहरा और इंदरपुर को चिन्हित कर प्रत्येक शनिवार को शिविर आयोजित किया जा रहा है। इन शिविरों में आयुष चिकित्सक एवं आयुर्वेद फार्मासिस्ट द्वारा चिकित्सा परीक्षण एवं औषधि वितरण किया जाता है। साथ ही आमजन एवं विशेषकर वृद्धजनों को आयुर्वेद, योग, स्वस्थ दिनचर्या और हेल्दी लाइफ स्टाइल के प्रति जागरूक किया जा रहा है।जनवरी से जुलाई 2025 तक 27 शिविर आयोजित किए गए, जिनमें 1382 लाभार्थी आयुष पद्धति से लाभान्वित हुए तथा 485 लाभार्थियों का एनसीडी परीक्षण किया गया। शिविरों में मौसमी बीमारियों की जानकारी और योगाभ्यास का महत्व भी बताया गया।शासन की मंशा अनुरूप मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से ‘धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान‘ के अंतर्गत चिन्हित ग्रामों के जनजातीय परिवारों को विशेष रूप से आयुष सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इसके अतिरिक्त जिले के बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के ग्राम खंधौरा, बारी एवं गेजी तथा सोनहत के नवाटोला और बसेर में भी आयुष शिविर।आयोजित कर सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
जिला आयुष अधिकारी डॉ एलविना ग्रेस टोप्पो ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में लगातार शिविर आयोजित कर मरीजों की जांच, उपचार, योगाभ्यास कराया जा रहा है, उन्होंने बताया कि धरती आबा व आदि कर्मयोगी अभियान के तहत चिन्हित ग्रामों में निवासरत लोगों को ज्यादा से ज्यादा मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और इस अभियान से निश्चित ही मरीजों व जरूरतमंद लोगों को लाभ होने लगा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव एवं युवा दिवस खेल सप्ताह के अंतर्गत जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री एन. एस. रावटे के मार्गदर्शन में बालिका एवं महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) के द्वारा भारत सरकार की कार्य योजना के अंतर्गत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ अभियान के तहत, बालिका एवं महिलाओं के सशक्तिकरण एवं सुरक्षा के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय काटगोड़ी, सोनहत में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 181, स्पॉन्सरशिप योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, लैंगिक उत्पीड़न, कार्यस्थल में लैंगिक उत्पीड़न के विषय में जानकारी दी की गई। साथ ही कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं के लिए कुर्सी दौड़ की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मिशन शक्ति के कर्मचारी, विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पहले दिन के खेल में बस्तर संभाग का दबदबा
बिलासपुर : उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का बहतराई स्टेडियम में शुभारंभ किया। आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन बिलासपुर में दिनांक 19 एवं 20 अगस्त को किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में प्रदेशभर के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं भाग ले रहे हैं। बिल्हा विधायक श्री धरम लाल कौशिक ने खेलों के शुभारम्भ कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 'खेलो इंडिया' के तहत पूरे देश में खेल के लिए जो माहौल बनाया है और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में खिलाड़ियों को जो सुविधाएं मिल रही हैं, उससे पूरे प्रदेश में खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बना है। हमने फिर से खेल अलंकरण शुरू किया है जिससे हमारे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है।श्री साव ने खिलाड़ियों से कहा कि आप लोग जिस लगन के साथ खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं, निश्चित रूप से आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हमारी सरकार आपको हरसंभव सुविधाएं मुहैया कराएगी। आपको खूब खेलना है, खूब पढ़ना है और खूब आगे बढ़ना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि अनुकूल परिस्थितियों में तो सभी अपना पराक्रम दिखाते हैं। विपरीत परिस्थितियों से जो लड़कर जीतता है वही सच्चा खिलाड़ी होता है। आपके अंदर जो जज्बा मुझे दिखाई दे रहा है वह एक सच्चे खिलाड़ी का जज्बा है और इस जज्बे को हमेशा बनाए रखिए। खेल के क्षेत्र में अपना, अपने परिवार का, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।
एकलव्य विद्यालयों की इस दो दिवसीय राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, शतरंज, जूडो, टेनिस, तैराकी, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, योग, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो और वालीबॉल की स्पर्धाएं होंगी। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि प्रदेश में 75 एकलव्य आवासीय विद्यालयों से लगभग 1500 प्रतिभागी, 250 प्रशिक्षक एवं शिक्षक इस प्रतियोगिता में भाग ले रहें हैं।
शुभारंभ के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, ट्राइबल विभाग के अपर संचालक श्री तारकेश्वर देवांगन, श्री मोहित जयसवाल , दीपक ठाकुर, टी रामदेव कुमावत, श्री राजेश सिंह मौजूद थे।आज की प्रतियोगिता के परिणाम
3000 मीटर पैदल चाल - श्यामवती, जगदलपुर, प्रथम, 5000 मीटर पैदल चाल - जोगा मीडियाम, जगदलपुर, प्रथम, लंबी कूद बालक (14 वर्ष) - भीमसेन प्रथम, लंबी कूद बालिका (14 वर्ष) मोटली प्रथम, लंबी कूद बालक (19 वर्ष) लोमेश प्रथम, लंबी कूद बालिका (19 वर्ष) अश्वनी प्रथम, गोला फेंक बालक (14 वर्ष) आकाश तेलम, जगदलपुर, प्रथम, गोला फेंक बालिका (14 वर्ष) मान्यता ओट्टी, जीपीएम प्रथम, गोला फेंक बालक (19 वर्ष) ओडियामी गंगा, जगदलपुर, प्रथम, गोला फेंक बालिका (19 वर्ष) संध्या लकड़ा सरगुजा, प्रथम, 100 मीटर दौड़ बालक (14 वर्ष) कुजूर, सरगुजा, प्रथम, 100 मीटर दौड़ बालिका (14 वर्ष) निशा, राजनांदगांव, प्रथम, 100 मीटर दौड़ बालिका (19 वर्ष) शशि सलाम, जगदलपुर, प्रथम 100 मीटर दौड़ बालक (19 वर्ष) अभिषेक, जगदलपुर, प्रथम 400 मीटर दौड़ बालक (14 वर्ष) कमलेश, जगदलपुर, प्रथम, 400 मीटर दौड़ बालिका (14 वर्ष) सविता, प्रथम, 400 मीटर दौड़ बालक (19 वर्ष) अभिषेक, जगदलपुर, प्रथम 800 मीटर दौड़ बालिका (19 वर्ष) संतोषी, प्रथम 400 मीटर बाधा दौड़ बालक (19 वर्ष) अजय उसेंडी, जगदलपुर, प्रथम, 400 मीटर बाधा दौड़ बालिका (19 वर्ष) प्रमिला, सरगुजा
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन तथा अधिकारीगण की उपस्थिति में आज केंद्रीय विद्यालय बेमेतरा में कक्षा 1 से 5वीं तक के विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु लॉटरी प्रक्रिया का आयोजन पूर्वाह्न 10 बजे से किया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा लॉटरी प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लॉटरी के एक दिन पूर्व ही अभिभावकों के अवलोकन हेतु पंजीकृत विद्यार्थियों की सूची विद्यालय परिसर में प्रदर्शित की गई थी। इस वर्ष कुल 685 प्रवेश पंजीकरण प्रपत्र प्राप्त हुए थे। प्रातः 10 बजे से अभिभावकों की उपस्थिति में लॉटरी प्रक्रिया प्रारंभ हुई और शाम 6 बजे तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली गई। लॉटरी परिणाम भी तत्क्षण विद्यालय परिसर में सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित कर दिया गया।
विद्यालय प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 1 से 5वीं तक प्रत्येक कक्षा में 40-40 सीटें उपलब्ध कराई गई हैं। इस प्रकार कुल 200 बच्चों का चयन प्रवेश हेतु किया गया है। लॉटरी परिणाम के आधार पर कक्षा-वार प्रवेश सूची कल से जारी की जाएगी तथा चयनित बच्चों का प्रवेश भी कल से प्रारंभ होगा। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि जिले के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है और लॉटरी प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी ढंग से सम्पन्न की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
केन्द्रीय मंत्री ने आदि कर्मयोगी मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण कार्यशाला का किया शुभारंभ
विकसित भारत की संकल्पना में छत्तीसगढ़ न रहे पीछे : मंत्री श्री रामविचार नेताम
राज्य के 28 जिलों के 138 विकासखंडो में संचालित होगा आदि कर्मयोगी अभियान
1.33 लाख आदि कर्मयोगी जनजातियों के विकास में बनेगी सहभागी
रायपुर : केन्द्रीय जनजातीय मामले के मंत्री श्री दुर्गादास उइके ने आज राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित आदि कर्मयोगियों के लिए राज्य स्तरीय उन्नमुखीकरण एवं जिला मास्टर टेªनर्स के चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। केन्द्रीय मंत्री श्री उइके ने शुभारंभ सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें केवल स्वहित के लिए ही नहीं, बल्कि परहित और विकास की राह में पीछे छूट गए लोगों के लिए संवेदनशीलता के साथ काम करना चाहिए। ऐसे लोगों के लिए काम करने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि जिनका व्यक्तित्व और कर्तृत्व उत्कृष्ट होता है, उन्हें आने वाली पीढ़ी याद रखती हैं। जिसके मन में मानवीय संवेदना का चिंतन होता है, वे सबको साथ लेकर चलते है, सबके विकास में सहभागी बनते हैं। उन्होंने कहा कि भोग, भौतिकी, पेट और प्रजनन के साथ ही मानवता के प्रति अपने मूल दायित्वों को भी प्राथमिकता के साथ पूरा करना चाहिए।
केन्द्रीय मंत्री श्री उइके ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि आदि कर्मयोगी को विशेष तौर पर यह ध्यान देना चाहिए कि जनजातीय संस्कृति और परंपरा को कायम रखते हुए उनके उत्पाद को उचित बाजार और अच्छा दाम मिले। इन वर्गों के कल्याण के लिए हम सबको पावन और पवित्र भाव से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कार्यशाला में कहा कि वैश्विक भाव रखते हुए हमें विश्व भारती पर चिंतन करने की जरूरत है। साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह भी ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि हम पिछड़े हुए वर्गों के विकास के लिए निच्छल भाव काम करेंगे तो अभियान को सफलता अवश्य मिलेगी।
आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम ने आदि कर्मयोगी अभियान के प्रशिक्षण कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के परिकल्पना पर आदि कर्मयोगी अभियान प्रारंभ किए गए हैं। यह अभियान विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका समाएगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना में छत्तीसगढ़ पीछे न रहे इस उद्देश्य से संवेदनशीलता और समर्पण भाव से जनजातीय वर्गों के विकास में भागीदारी बनने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की कल्पना एवं सोच से जनजातीय वर्गों की समस्याओं के निराकरण का राष्ट्रव्यापी अभियान चल रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के ही परिकल्पना से पीएम जनमन एवं धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान संचालित हो रहे है, इससे राज्य के जनजातियों विशेषकर पिछड़े जनजातियों के विकास निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में भी जनजातीय बाहुल्य गांवों में बुनियादी अधोसंरचना और सुविधाओं में जो भी ‘क्रिटिकल गैप’ हैं, उनकी पहचान करेंगे। स्थानीय प्रशासन के माध्यम से इन कमियों को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। इससे हर ग्राम बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त होगा। मंत्री श्री नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आदि कर्मयोगी अभियान को 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 के मध्य जोर-शोर के साथ सेवा पर्व के रूप में संचालित करने का आह्वान किया है।
केन्द्रीय ट्राईफेड के प्रबंध संचालक श्री हृदेश कुमार ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा समर्पण और संकल्प के भाव से आदि कर्मयोगी अभियान को आगे लेकर चलना है। पीएम जनमन एवं धरती आबा, ग्राम उत्कर्ष अभियान की तरह ही इस अभियान की सफलता के लिए समर्पण भाव होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ट्राईफेड की ओर छत्तीसगढ़ में जनजातीय वर्गों के विकास के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा।
प्रमुख सचिव श्री सोनमणी बोरा ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान जनभागीदारी से सुशासन लाना है। उन्होंने कहा कि सेवा, समर्पण और संकल्प की भावना को आत्मसात करते हुए आजादी के अमृतकाल में वर्ष 2047 तक विकसित भारत की संकल्प को पूरा करने में सबकी सहभागिता जरूरी है। इस अभियान के तहत प्रदेश के 28 जिलों के 138 विकासखंडो में 1 लाख 33 हजार वॉलंटियर्स को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है, जिसे जनभागीदारी और जनजागरूकता के माध्यम से से पूर्ण किया जाना है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि हमें कर्मयोगी बनना है। सबकी सहभागिता से समाज के पिछड़े तबके के विकास के लिए भी हमें संवेदनशीलता के साथ काम करने की जरूरत है। गीता में भी कर्मयोगी, भक्तियोगी की महत्ता प्रतिपादित है। उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदायों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में धरती आबा और पीएम-जनमन जैसे संतृप्तिमूलक अभियानों की भी शुरुआत की गई है, जिनके अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्रामों एवं पीवीटीजी बस्तियों में आवास, पक्की सड़कें, जलापूर्ति, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के आयुक्त डॉ. सारांश मित्तर ने प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम के तहत रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के जिला स्तरीय प्रशिक्षणार्थियों को पहले चरण में 11 से 14 अगस्त तक मास्टर ट्रेनरों द्वारा विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। वहीं बस्तर और सरगुजा संभाग के प्रशिक्षणार्थियों को 18 से 21 अगस्त तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ब्लॉक स्तर और ग्रामीण स्तर पर आदि सहयोगी व आदि साथी को प्रशिक्षित करेंगे। इन्हीं प्रशिक्षित आदि कर्मयोगियों द्वारा जनजातियों के घर-घर जाकर एवं उनसे चर्चा कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ने एवं उनके विकास की दिशा में कार्य करेंगे। प्रशिक्षण कार्यशाला में बस्तर और सरगुजा संभाग के प्रशिक्षाणर्थी शामिल थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति चिरको, सिंघरूपाली, मुनगासेर, आमाकोनी एवं गढ़फूलझर में प्रबंधक पद के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से 19 सितम्बर 2025 को शाम 5ः00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रबंधक संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित ने बताया कि आवेदन का प्रारूप एवं चयन प्रक्रिया तथा वेतन भत्ते व अन्य संबंधित जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ रायपुर के वेबसाईट www.cgmfpfed.org एवं जिले के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in तथा संबंधित कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदन निर्धारित प्रारूप में प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के नाम से पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन मान्य नहीं होगा। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रबंधक पद के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, संस्था क्षेत्र का निवासी एवं 3 वर्षां में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500 गड्डी तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया हो। साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर का एक वर्षीय डिग्री या डिप्लोमा आवश्यक है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कृषि विज्ञान केन्द्र बलरामपुर में एक्सटेंशन रिफार्म्स (आत्मा) योजना अंतर्गत खरीफ 2025-26 के कार्यक्रम हेतु कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा आयोजित की गई। कार्यक्रम में उन्नतशील कृषक, कृषक मित्रों द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों और कृषि विभाग बलरामपुर के अधिकारियों के साथ खरीफ 2025-26 में धान, मक्का और तिलहन फसल की वैज्ञानिक खेती पर विस्तृत चर्चा की गई।
परिचर्चा में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. गौरव कांत निगम द्वारा खरीफ की प्रमुख फसलों में धान, मक्का, रागी एवं तिलहन फसलों की उन्नत किस्म की बीजों का उपयोग एवं बुआई पूर्व बीजों का बीजोपचार करने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही खरीफ फसल पूर्व मृदा परीक्षण एवं पोषक तत्व एवं प्रबंधन किए जाने हेतु विस्तृत वैज्ञानिक जानकारी भी प्रदान की गई। खरीफ फसल बुवाई एवं रोपाई हेतु उपयोग में लाए जाने वाली उन्नत कृषि जैसे यंत्र- सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल ट्रांसप्लांटर, पैडी ड्रम सीडर के उपयोग के बारे में बताया गया। कृषि वैज्ञानिक श्रीमती आरती कुजूर द्वारा खरीफ की सब्जी फसलों एवं खरपतवार प्रबंधन हेतु वैज्ञानिक विधि की उपयोग एवं खरीफ मौसम में मल्चिंग द्वारा सब्जी उत्पादन तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक श्री अनिल कुमार सोनपाकर द्वारा प्राकृतिक खेती के विभिन्न उत्पादों जैसे-बीजामृत, जीवामृत धनजीवामृत के उपयोग से फसलों में पोषक तत्वों की पूर्ति एवं नीमास्त्र, प्रमास्त्र एवं अग्निसास्त्र के माध्यम से पौध रोग प्रबंधन की विस्तृत जानकारी भी किसानों को दी गई तथा कृषकों को प्राकृतिक खेती हेतु जागरूक किया गया। प्रक्षेत्र प्रबंधक डॉ. अनूप कुमार पाल द्वारा कृषकों को कृषि विज्ञान केंद्र में स्थापित विभिन्न इकाइयों के बारे में बताते हुए प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया गया। साथ ही मृदा स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा कृषकों को कार्यक्रम सहायक श्री देवेन्द्र कुमार के द्वारा मछली पालन की वैज्ञानिक विधि के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में कृषकों को प्राकृतिक खेती के अंतर्गत तकनीकी फोल्डर एवं फलदार पौधे का वितरण किया गया ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सचेत, दामिनी और मेघदूत ऐप से मिलेगी समय रहते पूर्व चेतावनी
जनसामान्य की सुरक्षा हेतु आपदा टोल फ्री न 1070 जारी
बलरामपुर : प्राकृतिक आपदाओं के समय जनता की सुरक्षा एवं जीवन रक्षा को प्राथमिकता देते हुए भारत सरकार ने तकनीकी साधनों का उपयोग कर जनसामान्य के लिए विशेष पहल की है। बाढ़, आकाशीय बिजली, वनीय आग, लू तथा ताप-घात जैसी आपदाओं से बचाव एवं समय रहते पूर्व चेतावनी प्रदान करने के उद्देश्य से सचेत, दामिनी और मेघदूत जैसे मोबाइल एप विकसित किए गए हैं। मोबाइल एप्स के माध्यम से लोगों को वास्तविक समय में मौसम और आपदा संबंधी जानकारी मिलेगी। सचेत ऐप से लोगों को मौसम पूर्वानुमान एवं आपदा की संभावनाओं की अग्रिम सूचना, दामिनी ऐप से आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति में अलर्ट और सुरक्षा उपायों की जानकारी, मेघदूत ऐप मौसम आधारित जानकारी उपलब्ध कराता है। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा आपदा की गंभीर परिस्थितियों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराने हेतु आपदा टोल फ्री नंबर 1070 जारी किया है। इस टोल फ्री नंबर पर कोई भी व्यक्ति आपातकालीन स्थिति में संपर्क कर आवश्यक मदद प्राप्त कर सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अनुभाग कुसमी अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी श्री करूण डहरिया के मार्गदर्शन एवं कुसमी तहसीलदार सुश्री रॉकी एक्का के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।
ग्राम कोरंधा के बेन गंगा नदी से 05 टैªक्टर के द्वारा अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। जिसे तहसीलदार सुश्री रॉकी एक्का की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए जब्त किया है। विदित हो कि राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं भण्डारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ अनुसूचित क्षेत्र की ग्रामसभा (गठन सम्मिलन की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन) नियम 1998 के नियम 06 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में 20 से 26 अगस्त 2025 तक ग्राम सभा का आयोजन करने के निर्देश दिये हैं।
छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 6 (2) (क) के तहत् गणपूर्ति के साथ-साथ ग्राम सभा में सदस्यों की शत-प्रतिशत उपस्थिति करवाने का दायित्व सचिव, सरपंच एवं पंच का होगा। ग्राम सभा की कार्यवाही छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 129 ख (3) एवं छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्र पर विस्तार) नियम 2022 के अनुसार संचालित होगी।
ग्राम सभा की बैठक में ग्राम सभा की पूर्व बैठक में पारित संकल्पों के क्रियान्वयन, पंचायतों के विगत तिमाही आय-व्यय की समीक्षा एवं अनुमोदन, पिछली वर्ष में विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्य के नाम, प्राप्त राशि, स्वीकृत राशि, व्यय राशि एवं कार्य की अद्यतन स्थित का वाचन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजनांतर्गत ग्राम पंचायतों में ग्रामीण परिवारों द्वारा रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराये गये रोजगार की स्थिति की समीक्षा, पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित प्रकरणों के लंबित, निराकृत, एवं वितरित प्रमाण-पत्रों की जानकारी, मौसमी बीमारियों को निदान एवं निवारण पर चर्चा एवं जागरूकता, राजस्व स्त्रोतों में वृद्धि के उपायों पर चर्चा, एचाईव्ही फेलने के कारणों और बचने के उपाय, नवीनीकरण ऊर्जा योजनाओं को बढ़ावा देना, आवारा पशुओं का प्रबंधन, पंचायत उन्नति सूचकांक, स्वच्छता शपथ, ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल ग्रामों को प्रस्ताव, स्वच्छता शुल्क का प्रस्ताव, सिंगल यूज प्लास्टिक पर जागरूकता सहित अन्य विषयों पर चर्चा किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025 (सामाजिक अंकेक्षण) के अंतर्गत विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु सामाजिक अंकेक्षण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में सम्पन्न हुआ। संयुक्त संचालक, सरगुजा संभाग श्री संजय गुप्ता के निर्देशन तथा डाइट प्राचार्य अम्बिकापुर श्री के.सी. गुप्ता एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में हाई स्कूल मास्टर ट्रेनर सुश्री सीताराव भास्कर एवं राजीव रंजन के द्वारा जिले के 239 संकुल प्राचार्य/व्याख्याताओं को हाई स्कूल/हायर सेकण्डरी, पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक स्तर पर रूब्रिक्स में दिये गये 20 प्रश्नों पर विस्तार से चर्चा कर जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि सामाजिक अंकेक्षण के दौरान किस प्रकार के प्रश्नों को शामिल किया जा सकता है।
इसके बाद मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण के रूप-रेखा पर चर्चा कर सम्मिलित रूप से छः विकासखण्ड के संकुल प्राचार्यों/व्याख्याताओं को सामाजिक अंकेक्षण संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इसके अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, शिक्षण प्रक्रिया, विद्यार्थियों की उपब्धियों, आधारभूत सुविधाएं और शिक्षक उपस्थिति जैसे संकेतकों के आधार पर ग्रेडिंग पर जोर दिया गया। इस अभियान से एक ओर जहाँ कम परीक्षा परिणाम लाने वाले विद्यालयों को चिन्हित किया जायेगा वहीं दूसरी ओर मॉडल विद्यालयों का चयन भी किया जायेगा। मास्टर ट्रेनरों ने यह भी जानकारी दी कि सामाजिक अंकेक्षण के लिए आकलन तीन मुख्य क्षेत्रों विद्यार्थी, शिक्षक और विद्यालय को ध्यान में रख कर किया जायेगा। जिले के समस्त संकुल केन्द्रों में यह प्रशिक्षण 20 अगस्त 2025 को जिला स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर (संकुल प्राचार्य/व्याख्याताओं) के द्वारा प्रत्येक विद्यालय से एक-एक नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
-
कोरिया : छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव एवं युवा दिवस खेल सप्ताह के अंतर्गत जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री एन. एस. रावटे के मार्गदर्शन में बालिका एवं महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) के द्वारा भारत सरकार की कार्य योजना के अंतर्गत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ अभियान के तहत, बालिका एवं महिलाओं के सशक्तिकरण एवं सुरक्षा के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय काटगोड़ी, सोनहत में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 181, स्पॉन्सरशिप योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, लैंगिक उत्पीड़न, कार्यस्थल में लैंगिक उत्पीड़न के विषय में जानकारी दी की गई। साथ ही कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं के लिए कुर्सी दौड़ की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मिशन शक्ति के कर्मचारी, विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे ग्रामीणों को आखिरकार बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की संवेदनशीलता और पहल पर फोटकोसेमरदृसजापानीदृकेंदापानी से कर्राडांड होते हुए दुलदुला पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए 5 करोड़ 84 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस 5 किलोमीटर लंबे मार्ग के बन जाने से विकासखंड मुख्यालय दुलदुला तक ग्रामीणों की आवाजाही आसान होगी।ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में कीचड़ और गड्ढों से गुजरना बेहद कठिन हो जाता था। स्कूल, अस्पताल और बाजार तक पहुंचने के लिए लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। सड़क निर्माण की इस स्वीकृति से न केवल राहगीरों को कीचड़ से निजात मिलेगी बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार जैसी बुनियादी सुविधाओं तक पहुंच भी सहज होगी।स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वर्षों से लंबित यह मांग अब पूरी हो गई है। ग्रामीणों ने बगिया स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्वीकृत यह परियोजना पूरे क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।ग्रामवासियों ने बताया कि इस सड़क के बन जाने से कर्राडांड, केंदापानी और आसपास के कई गांव सीधे विकासखंड मुख्यालय दुलदुला से जुड़ जाएंगे। इससे न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि कृषि उपज के परिवहन में भी आसानी होगी। किसानों को अपनी फसल उचित दामों पर बेचने में सुविधा होगी।ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा और समय पर पूरा भी किया जाएगा ताकि लोगों को जल्द से जल्द बेहतर सड़क सुविधा मिल सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छोटे बच्चों का बौद्धिक विकास और गर्म भोजन स्वास्थ्य जांच की भी दी जा रही सुविधा
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों को केन्द्र शासन और राज्य शासन की सभी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में विकास खंड बगीचा के ग्राम दर्रीपारा पारा कुटमा में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बसाहटों में नन्हें मुन्ने बच्चों के लिए सर्व सुविधायुक्त पीएम जनमन आंगनबाड़ी केन्द्र बनकर तैयार हो गया है। जहां विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के बच्चें उत्साह से आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन की पहल से बच्चों के लिए सर्व सुविधा युक्त पीएम जनमन आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कराया जा रहा है।
महिला बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल पीएम जनमन योजना के तहत 17 आंगनबाड़ी केंद्रों की स्वीकृति दी गई है। इनमें बगीचा विकास खंड में 16 आंगनबाड़ी केंद्र और मनोरा विकास खंड में 1 आंगनबाड़ी केन्द्र शामिल है। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के 0 से 6 वर्ष के बच्चों को प्रतिदिन गर्म भोजन, स्वास्थ्य जांच, बच्चों का बौद्धिक विकास और प्रारंभिक शिक्षा का लाभ मिल रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 7778.5 मिमी वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 20 अगस्त तक की स्थिति में 7295.4 मिमी औसत वर्षा हुई है। बीते दिवस जिले में 67.2 मिमी वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील जशपुर में 868.7 मिमी, मनोरा में 979.2 मिमी, कुनकुरी में 1144.9 मिमी, दुलदुला में 463.6 मिमी, फरसाबहार में 605.9 मिमी, बगीचा में 828.7 मिमी, कांसाबेल में 729.6 मिमी, पत्थलगांव में 685.6 मिमी, सन्ना में 911.5 मिमी एवं बागबहार में 560.8 मिमी वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा कुनकुरी में दर्ज की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र में दी जा रही सुविधाओं की दी गई जानकारी
जशपुरनगर : संस्था ग्राम विकास समिति द्वारा संचालित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र जशपुर में जिला कार्यालय समाज कल्याण एवं ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जशपुर के संयुक्त प्रयास से नशा मुक्ति जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 25 की संख्या में हितग्राहियों ने भाग लिया। इस दौरान उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई गई।
शपथ समारोह में समाज कल्याण जशपुर के कर्मचारी द्वारा जिले में संचालित 15 बिस्तरीय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र जशपुर में दी जा रही सुविधाओं के बारे में कहा कि संस्था में निशुल्क भोजन, आवास, योग, चिकित्सीय परामर्श एवं मनोरंजन प्रदान किया जाता है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बहनों ने बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, शराब, पान-मसाला, अफीम, गांजा, चरस, कोकीन, हेरोइन, एवं ब्राउन शुगर इत्यादि चीजों से होने वाले दुष्प्रभावों पर संक्षिप्त व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के सहायक अधीक्षक श्री वेद प्रकाश कुलदीप, ब्रह्माकुमारी संस्था केे नीलम, रुक्मणी, संगीता, कुमारी श्यामा, ब्रह्माकुमार सूरज और नशा मुक्ति केन्द्र जशपुर के संस्था संचालक श्री प्रभाकर द्विवेदी एवं संस्था के कर्मचारी गण उपस्थित रहें।