

रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने राज्य के रायपुर और बलौदाबाजार जिले के सभी सरकारी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) तथा शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स को आदेश दिया है कि वे Metformin 500mg + Glimepiride 2mg Sustained Release Tablet (Batch No. MGC-506, Firm Name: Healers Lab) के उपयोग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाएं।
ड्रग वेयरहाउस रायपुर की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि उक्त दवा बैच से संबंधित गुणवत्ता संबंधी शिकायतें कुछ स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा प्राप्त हुई थीं। इन शिकायतों में दवा की प्रभावशीलता और संरचना को लेकर संदेह जताया गया था। सीजीएमएससी ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कदम उठाया है।
निगम के मुताबिक रोक लगाए गए इस बैच की गुणवत्ता जांच और तकनीकी परीक्षण कराए जाएंगे। संबंधित प्रयोगशाला में दवा के नमूनों का परीक्षण किया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही निगम यह तय करेगा कि इस दवा के उपयोग की अनुमति दी जाए या इसे पूरी तरह बाजार से वापस लिया जाए।
CGMSC द्वारा डायबिटीज की दवा पर रोक लगाए जाने के बाद कांग्रेस के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने आरोप लगाया है कि CGMSC के जरिए सरकारी अस्पतालों में नकली दवाओं की आपूर्ति की जा रही है। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने इस मुद्दे पर स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल की भूमिका पर भी सवाल उठाया है और कहा है कि CGMSC दवा माफिया के शिकंजे में है। यही वजह है कि दवाएं लगातार घटिया गुणवत्ता की निकल रही हैं, जिसके चलते सरकारी अस्पताल में इलाज कराने वाले गरीब मरीज वहां मिलने वाली दवाओं को खाने से परहेज करने लगे हैं। डॉ गुप्ता ने इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग की है।

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कलाकार पंचुराम सागर की
शिल्प मावली माता, झिटकु-मिटकु बना आकर्षण का केंद्र
युवा शिल्पकार उर्मिला की शिल्प ‘आदन झाड़’ बनी रोचकता का विषय
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25वें वर्षगांठ के मौके पर नवा रायपुर में आयोजित भव्य राज्योत्सव के शिल्पग्राम में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक ढोकरा कला (बेलमेटल शिल्प) को देखने बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। लॉस्ट वैक्स तकनीक से तैयार होने वाली बस्तर की यह प्राचीन कला आज भी अपनी मौलिक पहचान बचाए हुए है। शिल्पग्राम में लोग ढोकरा शिल्प की मूर्तियों, सजावटी वस्तुओं और पारंपरिक आकृतियों को देखने और खरीदने पहुंच रहे हैं।
प्रदेश के हर जिले से आए शिल्पकारों को इस आयोजन में अपनी कला प्रदर्शित करने का बेहतरीन अवसर मिला है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिल्पकारों को प्लेटफॉर्म देने और स्थानीय कला को बढ़ावा देने की पहल की शिल्पकारों और आगंतुकों ने सराहना की है। इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की पहल महत्वपूर्ण रही है, जिसके चलते कलाकारों को न केवल मंच मिला है, बल्कि नए बाजार और नए खरीदारों तक पहुंच भी मिली है।
कोंडागांव के भेंलवापदरपारा से आए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कलाकार श्री पंचुराम सागर ने बताया कि राज्योत्सव जैसे भव्य आयोजन में कलाकारों को पहचान और सम्मान मिलता है। उन्होंने कहा कि लोगों में ढोकरा कला के प्रति काफी उत्साह है और वे इस कला की निर्माण प्रक्रिया और महत्व के बारे में भी पूछ रहे हैं। श्री सागर की लोकप्रिय कृतियां मावली माता, झिटकु-मिटकु और महाराणा प्रताप जैसे उत्कृष्ट शिल्प को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
बस्तर के चिलकुटी गांव से आईं कु. उर्मिला की कृति ‘आदन झाड़’ भी दर्शकों को आकर्षित कर रही है, जो उनके लिए रोचकता का विषय भी बन रही। उर्मिला ने बताया कि यह कृति बस्तर की परंपरा और प्रकृति से जुड़ी है। इसमें दीमक भिंभोरा और आदमकद शेर की आकृति जनजातीय संस्कृति और प्रकृति संरक्षण का संदेश देती है।
सारंगढ़ से आए श्री मिनकेटन बघेल, श्री कृष्णचंद और रायगढ़ के एकताल के श्री रघु झारा भी अपनी झारा शिल्प के साथ शिल्पग्राम आए हैं, इनके स्टॉल्स पर भी अच्छी भीड़ देखी जा रही है।
बिलासपुर जिले के सीपत से आए श्री रमेश कुमार धुलिया अपनी बांस शिल्प कृतियों टुकनी, पर्रा, की-होल्डर और फ्लॉवर पॉट के साथ लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव के माध्यम से उन्हें अपनी कला को अधिक लोगों तक पहुंचाने का अवसर मिला है और लोग भी खुशी से खरीदारी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा शिल्पकारों को सशक्त बनाने और स्थानीय कला को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है। राज्योत्सव में आए शिल्पकारों का कहना है कि ऐसे आयोजनों से उन्हें प्रेरणा और प्रोत्साहन मिलता है, शिल्पकार को बाजार भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वे अपनी कला को आगे बढ़ाने के लिए और उत्साहित होते हैं।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा बिलासपुर द्वारा जिला अस्पताल परिसर में संचालित प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र अपने नये भवन में आज से शुरू हो गया है। संभागायुक्त सुनील जैन एवं कलेक्टर संजय अग्रवाल ने फीता काटकर नये भवन का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने दुकान का अवलोकन कर उपलब्ध दवाईयों की जानकारी ली। इन केन्द्रांे का उद्देश्य लोगों को सस्ती एवं गुणवत्ता पूर्ण दवाईयां उपलब्ध कराना है। इन दवाईयों पर 50 से 90 प्रतिशत तक छूट मिलती है। इससे गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। श्री जैन ने सभी चिकित्सकों को जेनेरिक फार्मुला के तहत ही दवाईयां ही लिखने के निर्देश दिए। यह केन्द्र पूर्व में जिला अस्पताल परिसर के पीछे संचालित हो रहा था। अब इसे सामने में शिफ्ट किया गया है। इस अवसर पर सोसायटी प्रबंध समिति के चेयरमेन डॉ.बीएल गोयल, सचिव एवं सीएमएचओ डॉ. शुभा गरेवाल, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता, सोसायटी के जिला समन्वयक सौरभ सक्सेना सहित रेडक्रास सोसायटी के सदस्य, चिकित्सक एवं सोसायटी के कर्मचारी उपस्थित थे।
बिलासपुर। सिम्स मेडिकल कॉलेज में आए दिन अनुशासनहीनता करने वाले छात्रों को हॉस्टल से निष्काषित किया गया है। सिम्स में जूनियर को धमकाने और प्रताड़ित करने के मामले में 25 छात्रों पर निष्कासन की कार्रवाई की गई है। जूनियर छात्रों की शिकायत पर डीन डॉ. रमणेश मूर्ति ने एक्शन लिया है।
छात्रों की शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए 21 अक्टूबर को छात्रावास प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में माना कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ी घटना हो सकती है। इसके बाद 25 छात्रों को अलग-अलग अवधि के लिए निष्कासित किया गया है। ये सभी स्टूडेंट्स एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के हैं। जिन्हें हास्टल से 3 व 6 माह के लिए निष्कासित कर दिया है।
छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) के छात्रावास प्रबंधन समिति ने एमबीबीएस द्वितीय वर्ष बैच 2024 के छात्रों को छात्रावास नियमों के उल्लघंन व अनुशासनहीनता के लिए निष्कासित कर दिया है। इसमें पहली बार के साथ ही दूसरी बार भी अनुशासनहीनता में संलिप्ता पाने पर कार्रवाई की गई है। समिति ने छात्रों के कृत्यों को गंभीरता से लिया है। बताया जा रहा है कि दीपावली त्योहर और उससे पहले छात्रों के द्वारा छात्रावास परिसर में हंगामा किया गया है, वहीं कई छात्र नियमों को अनदेखा कर प्रबंधन को कड़ी चुनौती दे रहे थे। जिस पर प्रबंधन का रवैया सामने आया है। खास बात यह है कि एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र प्रखर प्रताप सिंह राठौर का बार-बार हिदायत देने के बाद भी रवैये में बदलाव नहीं होने व रात में हास्टल में हंगामा मचाने के मामले में प्रबंधन ने कड़ा रूख लेते हुए छात्र को 1 साल के लिए हास्टल से बाहर का रास्ता दिखाया है। साथ ही हिदायत जारी करते हुए डीन से कहा कि इस तरह के कृत्यों की पुनरावृत्ति ‘होने पर छात्रों को पूर्ण रूप से हास्टल से बेदखल किया जा सकता है।
इन छात्रों को किया गया है बाहर
छात्र लोकेश ठाकुर, वेदांत सिंह, तिलक साहू, प्रामिश लकड़ा, श्रेयांश सिंह ठाकुर, संकेत सलारिया, नील भोमिया, कमलेश पटेल, पेकितो शू, शुभम पटेल, शुभम पवार, शरद अग्रवाल, रमेश प्रजापति, जलदीप, गौरव मिश्रा, जयदेव डहरिया, प्रतीक बघेल, सतीश गुप्ता को 3 माह के लिए हास्टल से बेदखल किया गया है। इसके साथ ही आकर्ष सिन्हा, आदिम सिद्धिकी, आकाश राज सिंह, अजय यादव, संस्कार देवांगन, परमानंद कमल रवि को 6 माह के लिए निष्कासन की सजा दी है।
सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय ने सोमवार को 80 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें 16 प्रधान आरक्षक और 64 आरक्षक एवं महिला आरक्षक शामिल हैं।


गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नकली कफ सिरप बनाने और बेचने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कुलेश्वर मेडिकल स्टोर का संचालक है और “बेस्टो कफ ड्राई कफ फार्मूला” नामक दवाई बेचता था।
बताया गया कि, इस दवाई में बैच नंबर, निर्माण तिथि और एक्सपायरी तिथि का उल्लेख नहीं था। जिसकी शिकायत मिलते ही पुलिस और खाद्य व औषधिय प्रशासन टीम ने छापामार कार्रवाई कर आरोपी मेडिकल संचालक सीताराम साहू को गिरफ्तार किया। वहीं औषधि प्रशिक्षण प्रयोगशाला में जांच के बाद दवाई को अमानक घोषित किया गया था। इसके बाद राजिम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि,इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए औषधि के लेबल में लिखित निर्माता फर्म से संपर्क किया गया जिसमें पता चला की यह औषधि लेबल वर्णित निर्माता फर्म के द्वारा विनिर्मित नहीं किया गया है। जो की नकली औषधि है । इसकी विवेचना करते हुए आज कुलेश्वर मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स के संचालक सीताराम साहू को औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ट्रायसायकल और व्हीलचेयर पाकर खिले दिव्यांगजनों के चेहरे
बिलासपुर : जिला स्तरीय राज्योत्सव 2025 के अंतर्गत आयोजित भव्य समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू के हाथों ट्रायसायकल और व्हीलचेयर पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खिल उठे। पुलिस परेड मैदान में आयोजित राज्योत्सव के भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए जिले के दिव्यांगजन हितग्राहियों को व्हीलचेयर एवं ट्रायसायकल प्रदान किए। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 का भव्य आयोजन 2 से 4 नवम्बर तक पुलिस परेड मैदान बिलासपुर में किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत बिल्हा के देवकिरारी निवासी रामअवतार धोबी एवं मस्तूरी भदौरा के रमेश पात्रे को मोटराइज्ड ट्रायसायकल, चांटीडीह की अनारकली ईरानी और खजुरी नवागांव की देवारी यादव को व्हीलचेयर, वहीं बिल्हा के धमनी निवासी सुखदेव लाल सूर्यवंशी एवं तिफरा के राजू साहू को ट्रायसायकल प्रदान की गई। सभी ने कहा कि अब हमें दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। हमारी मुश्किलें अब कम हो जाएंगी। उन्होंने लाभान्वित दिव्यांगजनों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
3800 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी काम में लगे
कलेक्टर ने सहयोग करने लोगों से की अपील
बिलासपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान कल 4 नवम्बर से शुरू होगा। एक माह तक चलने वाला अभियान 4 दिसम्बर तक चलेगा। जिले में अभियान की प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गई है। इस काम में लगभग 3800 अधिकारी-कर्मचारी लगे हुए है। जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों की 1 हजार 815 मतदान केंद्रों को आधार मानकर यह विशेष अभियान चलेगा। अभियान के दौरान बूथ लेवल अफसर (बीएलओ) घर-घर पहुंचकर जानकारी लेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने अभियान में सहयोग करने की अपील की है।
जिले में कुल 1815 मतदान केंद्रों पर यह अभियान संचालित किया जा रहा है। जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों - कोटा, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा और मस्तुरी में व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। कोटा विधानसभा क्षेत्र में 232, तखतपुर में 348, बिल्हा में 262, बिलासपुर में 271, बेलतरा में 308 तथा मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र में 394 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। विधानसभा क्षेत्रवार कोटा के लिए 232, तखतपुर के लिए 348, बिल्हा के लिए 262, बिलासपुर के लिए 271, बेलतरा के लिए 308 एवं मस्तुरी के लिए 394 बीएलओ इस प्रकार 1815 बीएलओ नियुक्त किये गये है। इस विशेष पुनरीक्षण अभियान में बूथ स्तर अधिकारी की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। प्रत्येक बीएलओ को अपने-अपने मतदान क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है। बीएलओ प्रत्येक परिवार से संपर्क कर गणना प्रपत्र भरवाएँगे। बीएलओ द्वारा एकत्रित सभी फॉर्म और दस्तावेज़ों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। तत्पश्चात उन्हें निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रस्तुत किया जाएगा। बीएलओ यह भी सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक मतदाता को मतदाता सूची में अपना नाम, पते और अन्य विवरण सही रूप में दर्ज मिले। इसके साथ ही वे मतदाताओं को यह जानकारी भी देंगे कि यदि किसी प्रकार की त्रुटि या चूक पाई जाती है, तो वे दावा या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध
नागरिक https://voters.eci.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी अपना फॉर्म भर सकते हैं या दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं। बीएलओ ऑनलाइन आवेदनकर्ताओं के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन करेंगे।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा अंतर्गत ग्राम पंचायत टांटीधार के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बगथपरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1 रिक्त पद पर 18 नवम्बर 2025 तक आवेदन किये जा सकते है। इच्छुक आवेदिका बंद लिफाफे में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा में आवेदन कर सकती है। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदिका उसी ग्राम की स्थायी निवासी होनी चाहिए जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केंद्र स्थित है। आवेदिका का 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : भारतीय खाद्य निगम कर्मचारी साख सहकारी समिति मर्यादित बिलासपुर का निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। समिति के रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि संचालक मंडल के सदस्यों के निर्वाचन के लिए 10 नवम्बर को नामांकन पत्र प्राप्त किया जाएगा। 16 नवम्बर को आमसभा आहूत कर मतदान एवं उसके पश्चात मतगणना की जाएगी। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का निर्वाचन 22 नवम्बर को किया जाएगा।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकंडा अंतर्गत नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्र 68 गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के पास दैहान पारा छोटी कोनी में पालना सहायिका के 1 रिक्त पद पर 17 नवम्बर 2025 तक आवेदन किये जा सकते है। इच्छुक आवेदिका 17 नवम्बर तक कार्यालय में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से आवेदन कर सकती है। आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकण्डा के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभिन्न विभागों के आकर्षक मॉडलों व प्रदर्शनी को देखने उमड़ी भीड़
स्थानीय कारीगरों ने दी विकास यात्रा को सजीव अभिव्यक्ति
कोरिया : बैकुंठपुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ रविवार को क्षेत्रीय विधायक श्री भइया लाल राजवाड़े द्वारा किया गया। राज्योस्थल पर लगे विभागीय स्टॉलों और विकास मॉडलों को देखने जिलेवासी बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं। विशेष रूप से ‘तब और अब’ की अवधारणा पर आधारित कोरिया का विकास मॉडल सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिसे नागरिकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।
आधुनिक संरचना और सुविधाओं के नए सोपान
नगर पालिका परिषद, बैकुंठपुर द्वारा वर्ष 2000 से 2025 तक की विकास यात्रा को शानदार ढंग से प्रदर्शित किया गया है। जहाँ कभी नगर पंचायत के रूप में कोरिया की पहचान थी, वहीं 25 वर्षों में नगर ने घड़ी चौक से कुमार चौक, प्रतीक्षा बस स्टैंड से मानस भवन तक आधुनिक संरचना और सुविधाओं के नए सोपान को प्राप्त किया है।
प्रभावशाली चित्रण
जिला प्रशासन द्वारा तैयार कोरिया विकास मॉडल में सीसी सड़क, अस्पताल, स्कूल, विद्युतीकरण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, छात्रावास से लेकर गुरु घासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिज़र्व के मुख्य द्वार तक का प्रभावशाली चित्रण किया गया है। इसके साथ ही बालम पहाड़ी, घुनघुट्टा डैम, गेज नदी और झुमका डैम जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों की प्राकृतिक सुंदरता ने आगंतुकों का मन मोह लिया।
ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों ने लोगों की उत्सुकता और बढ़ाई
पर्यटन विभाग द्वारा जिले की जैव विविधता को दिखाते हुए फ्लेमबैक, नीलमणि, सरेस, धनेश, लहटोरा, हिरण, हाथी और बाघ जैसे वन्य जीवों के आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शित किए गए हैं। वहीं रॉक पेंटिंग, हसदेव उद्गम, नीलकंठ पहाड़ी और गौरघाट जैसे ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों ने लोगों की उत्सुकता और बढ़ा दी।
तब और अब की 25 बरस यात्रा
पेयजल प्रदाय योजना में हुए बदलाव को भी विकास मॉडल में प्रमुखता मिली है, जहाँ पहले हैंडपंप पर निर्भरता थी, वहीं अब सोलर आधारित जल प्रदाय प्रणाली और पानी टंकी के माध्यम से घर-घर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा भी आकर्षक मॉडल व स्टॉल लगाए गए हैं। आदिम जाति विकास विभाग ने पारंपरिक आवश्यकता की वस्तुएँ, स्कूल शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया सेंसर आधारित स्मार्ट डस्टबिन, पुलिस विभाग ने यातायात जागरूकता मॉडल, महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनवाड़ी से सखी वन-स्टॉप सेंटर तक की सेवाएँ, समाज कल्याण विभाग ने नशामुक्ति पर संवेदनशील प्रस्तुति, मछली व पशुधन विभाग ने जीवंत मछली और मुर्गी प्रजातियाँ, रेशम विभाग ने कोसा से बनी साड़ी, शॉल और जैकेट कृषि व उद्यानिकी विभाग द्वारा मशरूम, मधुमक्खी पालन, ड्रेगन फ्रूट व ऑयल पाम का प्रदर्शन, आयुष विभाग द्वारा योग और आयुर्वेद आधारित उपचार मॉडल को प्रदर्शनी में दिखाया है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास, सोलर पैनल और स्वच्छता के मॉडल को बेहद ही खूबसूरती से तराशा गया है।
‘कोरिया अमृत से मिल रहा स्वाद‘
इसी क्रम में कोरिया अमृत उत्पाद गैलरी भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जहाँ महिला स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित सोनहनी शहद, आचार, पापड़, कोरिया मोदक आदि उत्पादों की बिक्री लगातार जारी है। पूरी प्रदर्शनी की विशेषता यह है कि इसमें उपयोग किए गए मॉडल स्थानीय कारीगरों और कलाकारों द्वारा तैयार किए गए हैं, जिसमें कोरिया की कला, संस्कृति और विकास यात्रा की पहचान जीवंत रूप में दिखाई देती है।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर: वनमण्डल अन्तर्गत कुनकुरी परिक्षेत्र के गिनाबहार सर्किल के बीट बंदरचुआं के ग्राम डोडा पानी में दिनांक 02.11.2025 को लगभग समय सायं 5रू30 बजे हाथी मानव द्वंद के फलस्वरूप श्री जीवन प्रकाश खलखो पिता नैनसुख खलखो उम्र 45 वर्ष, जाति-उरांव, निवास डोडापानी, तहसील- कुनकुरी, जिला-जशपुर (छ०ग०) की मृत्यु हो गई।
दिनांक 25.10.2025 से 27 नग हाथियों का दल कांसाबेल परिक्षेत्र से कुनकुरी परिक्षेत्र के बंदरचुआं परिसर के कक्ष क्रमांक 1065 में विचरणरत था। दिनांक 01.11.2025 को रात्रि में बंदरचुआं परिसर के कुनकुरी परिसर के कक्ष क्रमांक आर.एफ. 1168 में विचरणरत् था। उक्त दल का 01 नग हाथी बंदरचुआं में ही दल से बिछड़कर विचरणरत तथा 26 नग हाथी कुनकुरी के लोटापानी परिसर में है। बिछड़ा हुआ 01 नग हाथी जो दिनांक 02.11.2025 को ग्राम डाडपानी में ढोढीबहार, डोडापानी, हर्राडांड मार्ग पर राजस्व क्षेत्र के रोड़ कास करते समय अचानक डोडापानी निवासी जीवन प्रकाश खलखो पिता नैन सुख खलखो उम्र 45 वर्ष का जंगली हाथी से आमना-सामना होने के कारण हाथी द्वारा कुचलकर मृत कर दिया गया। विगत 06-07 दिनों से अधिकारी कर्मचारी एवं आर.आर.टी. टीम द्वारा लगातार गस्ती कर क्षेत्र में हाथी विचरण की मुनादि किया जाता रहा है, उक्त मृत व्यक्ति प्रतिदिन उसी रोड़ से मवेशी के लिए शाम के समय चारा लेकर घर आता था। इसे भी कर्मचारियों द्वारा समझाईश दिया गया था। परंतु अज्ञानतावश हाथी से आमना सामना हो गया, जिससे जनहानि की घटना घटित हुआ।
वन अमला एवं पुलिस कर्मचारियों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। मृतक के पिता श्री नैनसुख खलखो को तात्कालिक सहायता राशि रूपये 25000/- प्रदान किया गया है।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में रजत महोत्सव हर्षाेल्लास से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जशपुर जिला मुख्यालय में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह के द्वितीय दिवस भी जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी रही।
प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों की जानकारी नगरवासियों, ग्रामीणों और हितग्राहियों को दी गई। साथ ही जनमन पत्रिका, सुशासन तिहार 2025 पत्रिका, जशपुर जम्बूरी 2025 और जशपुर किसान कॉल सेंटर की पत्रिका एवं ब्रोशर का वितरण किया गया।
बगीचा विकासखंड के ग्राम सन्ना निवासी श्री आकाश भगत ने बताया कि वे वर्तमान में एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। शासन द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई गई पत्रिकाएँ जैसे जनमन और सुशासन तिहार 2025 उनके लिए उपयोगी सिद्ध हो रही हैं, क्योंकि इनमें योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी आँकड़ों सहित मिलती है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायक है।
कुनकुरी से आए ग्रामीण लिबनुस खाखा ने कहा कि “इस प्रदर्शनी में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर मिल जाती है, जिससे हमें योजनाओं का लाभ समझने और लेने में आसानी होती है।” जनसंपर्क विभाग की यह प्रदर्शनी न केवल शासन की योजनाओं का प्रभावी प्रचार-प्रसार कर रही है, बल्कि युवाओं और ग्रामीणों में जानकारी और जागरूकता बढ़ाने का माध्यम भी बन रही है।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। और प्राप्त सभी आवेदनों का गंभीरता से अवलोकन किया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय पर इन आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन के दौरान आज कुल 30 आवेदन प्राप्त हुए है। इनमें मुख्य रूप से राजस्व प्रकरण, आवास आबंटन, जमीन कब्जा, मुआवजा मांग, नक्शा दुरुस्तीकरण, सीमांकन, और विभिन्न आवेदन शामिल थे।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में प्रभावित परिजन को आर.बी.सी. 6-4 के तहत् 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृत दी है। सन्ना तहसील अंतर्गत ग्राम पण्डरापाठ निवासी स्व.ननका राम का ढोढ़ी के पानी में डूबने से 26 सितम्बर 2023 को मृत्यु हो गई। मृतक के निकटतम वारिस उनके पुत्र गुड्डू राम एवं पुत्री बिफनी बाई हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रधानमंत्री श्री मोदी के सबका साथ सबका विकास का नारा सही मायनों में आज जमीन पर हो रहा हैचरितार्थ -विधायक श्रीमती रायमुनी भगत
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 गौरवशाली वर्ष पूरे हो गए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में राज्योत्सव 2025 के अवसर पर आज जिला मुख्यालय जशपुर के रणजीता स्टेडियम में विविध रंगों से सजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत, नाटक और लोककला की शानदार प्रस्तुतियों से वातावरण को उल्लासमय बना दिया। दर्शकगण मंत्रमुग्ध होकर तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाते रहे।
आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत और जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम सहित अन्य अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी और भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार राय, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, डीएफओ श्री शशि कुमार, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम श्री विश्वास राव मस्के, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी सहित जनप्रतिनिधिगण और भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने छत्तीसगढ़ निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेजी से विकास कर रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के सबका साथ सबका विकास का जो नारा दिया था, सही मायनों में आज जमीन पर चरितार्थ हो रहा है। प्रधानमंत्री के पहल पर जनजातियों के सम्मान के लिए जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाता है।शहरों से लेकर सुदूर गांवों के विकास के लिए अनेक योजनाओं का निर्माण और उनका तेजी से क्रियान्वयन किया जा रहा है। पीएम जनमन योजना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के माध्यम से जनजातीय इलाकों में सड़क, आवास, शिक्षा सहित अनेक योजनाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। आज जशपुर के विकास के लिए गावों में सड़कों का तेजी से निर्माण हो रहा है। खेलों के विकास के लिए आर्चरी अकादमी सहित अनेक खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है, शिक्षा के लिए नालंदा परिसर, मेडिकल कॉलेज, फिजियोथैरेपी और नर्सिंग कॉलेज का निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है।
नृत्य, संगीत और कविता ने पूरे माहौल को उल्लास से भर दिया, दर्शक झूमते नजर आए
कार्यक्रम में डी.पी.एस. स्कूल जशपुर के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सुआ नृत्य ने छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति की झलक दिखाई। वहीं सेजेस अंग्रेजी माध्यम उ.मा.वि. जशपुर के विद्यार्थियों ने मनमोहक असमिया लोकनृत्य की प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को पूर्वोत्तर भारत की संस्कृति से रूबरू कराया। शासकीय शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय जशपुर के विद्यार्थियों ने पारंपरिक करमा नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। संत जेवियर्स इंग्लिश मीडियम उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने हरि हरि न न गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जशपुरांचल इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्रों ने हमर सुग्घर छत्तीसगढ़ गीत पर नृत्य कर राज्य की संस्कृति का गौरव बढ़ाया, जबकि संत जेवियर्स हिन्दी मीडियम उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने महुआ झरे गीत पर अपनी प्रस्तुति दी।
शा.म.ल.बा.क.उ.मा.वि.जशपुर जशपुर के रखईया गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं संत पॉल इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्राओं ने रानी के फुंडराला गीत पर शानदार प्रदर्शन कर तालियां बटोरीं। सेजेस अंग्रेजी मा.उ.मा. विद्यालय की छात्राओं ने नरमोधया थीम पर और बस्तर मोचो सुंदर माटी आय गीत पर समूह नृत्य के माध्यम से बस्तर की लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत की।शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गम्हरिया के विद्यार्थियों ने बालिका शिक्षा पर आधारित प्रेरणादायक नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि सेजेस हिन्दी माध्यम उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने सरगुजा नाचे समूह नृत्य से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
सेजेस हिन्दी उ.मा.वि. जशपुर के छात्र सनी सिंह द्वारा शानदार क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति दी गई। वहीं स.शि.मं.उ.मा.वि. जशपुर की छात्रा रिद्धि बड़ाईक द्वारा प्रस्तुत मोर छइयां भूइंया गीत ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सेजेस अंग्रेजी मा.उ.मा.वि. जशपुर द्वारा प्रकृति संरक्षण का सन्देश देते हुए ज्ञानपरक नाटक की शानदार प्रस्तुति दी गई। केन्द्रीय विद्यालय जशपुर की छात्रा परिधि गुप्ता द्वारा प्रस्तुत कत्थक नृत्य को सभी ने सराहा। जशपुरांचल इंग्लिस मिडियम स्कूल जशपुर की छात्रा नूतन कुजूर द्वारा जय छत्तीसगढ़ गीत पर प्रस्तुत नृत्य ने सभी को झुमने पर मजबूर कर दिया। जीएनएम नर्सिंग सेंटर की छात्राओं ने बाल विवाह के दुष्परिणामों पर एक मार्मिक और शिक्षाप्रद नाटक की प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने सराहा।
डी.पी.एस. स्कूल जशपुर की प्रियंका यादव द्वारा प्रस्तुत भरतनाट्यम और वर्णिका पाठक द्वारा प्रस्तुत कत्थक नृत्य की शानदार प्रस्तुति ने सभी को रोमांचित किया। वंशिका रजक द्वारा हमर सुग्घर छत्तीसगढ़ गीत और ये मेरे वतन के लोगों एवं विभा रजक द्वारा प्रस्तुत गीत छूकर मेरे मन को तूने गीत पर शानदार प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम में राजेन्द्र प्रेमी एवं रामाकांत राठौर ने तबला, हारमोनियम और अन्य वाद्य यंत्रों पर मधुर धुनों के साथ ग़ज़ल गायन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जीतू चौहान की बांसुरी की धुन और अघनू सौरभ की ढोलक की थाप पर दर्शक झूम उठे। अंत में लक्ष्मण मस्तुरिया सम्मान लेखक एवं कवि मिलन मलरिहा द्वारा प्रस्तुत कविता और गीत तथा मुकेश कुमार के काव्यपाठ ने कार्यक्रम को साहित्यिक ऊँचाई प्रदान की।
CG Breaking : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सहित सभी सदस्यों को अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस की सलाहकार समिति में शामिल किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।


रायपुर। रायपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब इंडिगो फ्लाइट 6E 347 (सिलीगुड़ी-हैदराबाद) में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 37 वर्षीय अमित सिन्हा के रूप में हुई है। अमित सिन्हा लिवर की बीमारी का इलाज कराने के लिए यात्रा कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, उड़ान के दौरान उनकी तबियत बिगड़ने पर पायलट ने रायपुर एयरपोर्ट पर विमान उतारा। फ्लाइट सुबह 11.50 बजे दार्जलिंग से उड़ी थी और दोपहर 01.20 बजे रायपुर पहुंची। मृतक का शव मर्चुरी में रखवाया गया। फ्लाइट को शव उतारने के बाद दोपहर 03.32 बजे हैदराबाद के लिए रवाना किया गया।
सुकमा : एसपी किरण चव्हाण एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जिला पुलिस व विशेष टीमों द्वारा चलाये जा रहे समन्वित एंटी-नक्सल अभियानों के क्रम में जिला सुकमा DRG टीम ने प्राप्त सटीक खुफिया सूचना के आधार पर गोमगुड़ा इलाके के घने जंगल क्षेत्र में स्थित एक अवैध हथियार-निर्माण (ऑर्डिनेंस) फैक्ट्री का सफलतापूर्वक पता लगा कर उसे ध्वस्त किया।
CG Dhan Kharidi 2025 : छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से धान शुरू होने वाली है। जिसे लेकर मंडियों में भी तैयारियां शुरू कर दी है। लेकिन खरीदी पर संकट गहरा रहा है। जिससे की किसानों की चिंता बढ़ सकती है।
दरअसल, 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने जा रही है, वहीं दूसरी ओर धान खरीदी से पहले ही सहकारी समिति कर्मचारी और कंप्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर चले गए हैं। पांच संभागों (महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी एवं गरियाबंद) के सैकड़ों कर्मचारियों ने सरकार से चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है, जिससे धान खरीदी की तैयारी पर असर पड़ सकता है।
CG Dhan Kharidi 2025 : बता दें कि कर्मचारियों की समय पर वेतन, कमीशन और पेनाल्टी राशि समेत 4 मांग है। 15 नवंबर को शनिवार और 16 नवंबर को रविवार होने के कारण सरकारी अवकाश रहेगा, जिसने अधिकारियों को असमंजस में डाल दिया है कि खरीदी वास्तव में कब से शुरू की जाए। वहीं कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांगें वर्षों से लंबित हैं, जिन पर सरकार सिर्फ आश्वासन देती रही है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
कर्मचारियों की प्रमुख मांगे
जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ की मांग है कि धान खरीदी वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 की संपूर्ण सुखद राशि समितियों को प्रदान की जाए।
धान परिवहन में विलंब रोकने के लिए प्रत्येक सप्ताह संपूर्ण धान परिवहन सुनिश्चित किया जाए।
धान खरीदी में शॉर्टेज, प्रोत्साहन, कमीशन, सुरक्षा व्यय बढ़ाया जाए तथा मध्यप्रदेश की तर्ज पर उचित मूल्य विक्रेताओं को 3000 प्रतिमाह मानदेय दिया जाए।
धान खरीदी नीति 2024-25 की कंडिका 11.3.3 के तहत आउटसोर्सिंग से ऑपरेटर की नियुक्ति समाप्त कर विभागीय रूप से नियमितीकरण किया जाए।
रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को दर्शाने के लिए नवा रायपुर के राज्योत्सव मैदान में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई डिजिटल प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस प्रदर्शनी में राज्य के निर्माता तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की रचना, छत्तीसगढ राज्य निर्माण के लिए किए गए संघर्ष, विकास यात्रा और उपलब्धियों को अत्याधुनिक डिजिटल तकनीक के माध्यम से प्रदर्शित की गई है l
श्री वाजपेयी की कृतियों के साथ राज्य के विकास योजनाओं का प्रदर्शन
राज्योत्सव के उद्घाटन अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कहा कि इसमें स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की कृतियों के साथ राज्य के विकास योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है, जो सराहनीय है।
डिजिटल प्रदर्शनी में राज्य के 25 वर्षों की उपलब्धि
डिजिटल प्रदर्शनी में राज्य के 25 वर्षों की उपलब्धियों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों की विकास गाथा तथा राज्य की फ्लैगशिप योजनाओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया है। विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक गतिविधियों को आकर्षक साउंड इफेक्ट्स के साथ प्रदर्शित किया गया है, जिससे यह प्रदर्शनी आगंतुकों के लिए अत्यंत रोचक और जानकारी का स्रोत बन गया है।
राज्य की पारदर्शी प्रशासन के साथ केंद्र में श्री मोदी के सरकार की उपलब्धियों का प्रदर्शन
प्रदर्शनी में भुइंया अभिलेख, एमएसएमई इकाइयों की स्थापना, पारदर्शिता आधारित शासन व्यवस्था, हर दिशा में विकास, हर परिवार को घर, हर गांव का विकास, हर युवा को अवसर, हर जीवन को सुरक्षा, हर नारी का सम्मान तथा हर घर में समृद्धि जैसी योजनाओं को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में राज्य के विकास और प्रगति के दशक की झलक भी इस प्रदर्शनी में देखने को मिलती है।
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य को विकसित राज्य बनाने की परिकल्पना “अंजोर विजन @2047” को भी डिजिटल माध्यम से दर्शाया गया है, जो लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यह प्रदर्शनी न केवल राज्य की उपलब्धियों का सजीव चित्रण करती है बल्कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य की दिशा को भी दर्शाती है।
रायपुर: महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर जिले में तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की रजत जयंती का यह वर्ष राज्य के गौरव, संस्कृति, पहचान और विकास यात्रा का प्रतीक है।

कार्यक्रम की शुरुआत पावन संस्कृत श्लोक—
“छत्तीसगढ़स्य राज्यस्य रजतोत्सवसमागमे।
जयतु संस्कृतिः पुण्या, जयतु जनकल्याणताः।”
से हुई। इसका अर्थ बताते हुए मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि यह आयोजन हमारी पुण्य संस्कृति और जनकल्याण की भावना का उत्सव है।
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ केवल धान का कटोरा नहीं, बल्कि संस्कृति का अमूल्य भंडार है। यहाँ के लोकगीतों में जीवन की धड़कन, नृत्य में आत्मा की अभिव्यक्ति और परंपराओं में पीढ़ियों का अनुभव समाया हुआ है। हमारी जनजातीय परंपराएँ, लोककलाएँ, त्योहार व रीति–रिवाज हमारी पहचान हैं, जो हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखते हैं।

उन्होंने कहा कि बीते 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने महिला सशक्तिकरण, पोषण, शिक्षा, जनकल्याण और सामाजिक उत्थान के क्षेत्रों में निरंतर प्रगति की है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग तक विकास के अवसर पहुंचा रही है। परंपरा और आधुनिकता के समन्वय से आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ का निर्माण किया जा रहा है।
राजवाड़े ने कहा कि राज्योत्सव केवल एक सांस्कृतिक उत्सव नहीं, बल्कि हमारी विरासत, उपलब्धियों और सामूहिक सहयोग की प्रेरणा है। यह आयोजन प्रदेशवासियों को अपनी मौलिक जड़ों से जोड़ते हुए विकास की नई दिशा में आगे बढ़ने का संदेश देता है। उन्होंने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सभी के सहयोग का आह्वान किया।

अग्रसेन स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने लोकनृत्य, गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रदर्शन किया। जनजातीय लोकनृत्यों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता ने आयोजन स्थल को उत्साह और उल्लास से भर दिया।
राज्योत्सव के दौरान मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों और स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करते विभागीय स्टालों का अवलोकन भी किया। उन्होंने स्टालों में महिला उद्यमिता, पोषण कार्यक्रम, हस्तशिल्प, कृषि व स्थानीय उत्पादों की विशेष सराहना की और इन्हें ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने वाला बताया।

राजवाड़े ने कहा कि राज्योत्सव में उभरते प्रतिभाशाली कलाकारों और स्थानीय उत्पादों को मंच प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ाने का अवसर मिलता है, जो हमारी सांस्कृतिक पहचान और आर्थिक सशक्तिकरण दोनों को मजबूती देता है।
रायपुर – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी के विभन्न कार्यक्रमों में शामिल होने सबसे पहले 11:30 बजे मुख्यमंत्री निवास से नया रायपुर के लिए रवाना होंगे नया रायपुर एक निजी होटल में आयोजित छग टेक स्टार्ट कार्यक्रम में शामिल होंगे। वही दोपहर लगभग 2 बजे से लेकर 6 बजे तन नए मुख्यमंत्री निवास में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। बैठक के बाद राज्योत्सव मेला स्थल पहुंचेंगे जहा राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री साय।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल यानी 4 नवंबर से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जिसके तहत अब इस प्रक्रिया को छत्तीसगढ़ समेत देश के 12 राज्यों में कल से यानी 4 नवंबर से शुरू किया जा रहा है। पहले चरण में बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे करेंगे।
इलेक्शन कमीशन ने 12 प्रकार के दस्तावेज की लिस्ट जारी की है, जिसको दिखाने के बाद ही आपको नए मतदाता सूची में जगह मिल पाएगी। जिसके लिए एक महीने तक घर-घर सर्वे किया जाएगा और एक महीने तक दावा आपत्ति पर सुनवाई होगी और इसके बाद फाइनल लिस्ट जारी हो सकेगा। वहीं अगर एसआईआर प्रक्रिया में आपका नाम कट जाता है तो पहले कलेक्टर के पास और फिर मुख्य निर्वाचन कार्यालय में आप अपील कर सकते हैं।
दरअसल, चुनाव आयोग ने बिहार से सबक लेते हुए एसआईआर की प्रक्रिया को सरल बनाया है। ऐसे लोग जिनके नाम दो जगहों की मतदाता सूची में होंगे, उनके नाम कटेंगे। वहीं मृत लोगों के नाम काटे जाएंगे।
बता दें कि, इसके तहत 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रशिक्षण एवं प्रिंटिंग कार्य होंगे। 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक मतदाताओं के घर घर सत्यापन चलेगा। 9 दिसंबर तक ड्राफ्ट मतदाता सूची तैयार होगा। 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक दावा आपत्ति तक का समय निर्धारित होगा। 25 जनवरी से 31 जनवरी तक दावा आपत्ति पर सुनवाई और सत्यापन होंगे और 7 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी हो जाएँगे।