- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभागीय स्टॉलों में झलकी जिले की 25 वर्षों की विकास यात्रा - कलेक्टर बोले, “बेमेतरा ने हर क्षेत्र में गढ़ी नई पहचान”
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित रजत राज्योत्सव के अंतर्गत जिला मुख्यालय बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल ग्राउंड मैदान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव हर्षाेल्लास के साथ चल रहा हैं। राज्योत्सव के पहले व दूसरे दिन कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण कर विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत विकास कार्यों, नवाचारों और योजनाओं की जानकारी ली गई।
विभागीय स्टॉल प्रदर्शनी में दिखी जिले की विकास गाथा
कलेक्टर एवं एसएसपी ने जिला पंचायत, जनपद पंचायतें, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशुपालन, समाज कल्याण, जल संसाधन, शिक्षा, उद्योग, श्रम, स्वास्थ्य, वन, ऊर्जा (क्रेडा), लोक निर्माण, नगरीय निकाय, बीज निगम, कृषि विज्ञान केंद्र, जनसंपर्क विभाग सहित 30 से अधिक विभागों के आकर्षक स्टॉलों का निरीक्षण किया। प्रदर्शनी में विभागों ने छायाचित्र, मॉडल, पुस्तिकाएँ, वीडियो प्रेजेंटेशन और प्रदर्शन सामग्री के माध्यम से जिले की विकास उपलब्धियाँ, योजनाओं की क्रियान्वयन स्थिति और जनकल्याणकारी नवाचारों को दर्शाया। कई स्टॉलों पर जन जागरूकता सामग्री और योजनाओं की जानकारी नागरिकों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही थी।
कलेक्टर बोले - “राज्योत्सव जिले की उपलब्धियों और जनभागीदारी का उत्सव”
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि बेमेतरा जिले ने बीते 25 वर्षों में विकास के हर क्षेत्र में नई पहचान स्थापित की है। शासन की योजनाओं को धरातल तक पहुँचाने में विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का समर्पित प्रयास प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव हमारे विकास, संस्कृति और जनसहभागिता का प्रतीक है, जो जिले की सामूहिक प्रगति को दर्शाता है। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रदर्शनी स्थल पर आने वाले नागरिकों को योजनाओं की पूरी जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
विकास और संस्कृति का संगम बना राज्योत्सव
राज्योत्सव स्थल पर जहाँ एक ओर विभागों द्वारा जिले की विकास यात्रा को प्रदर्शित किया गया, वहीं दूसरी ओर स्थानीय कलाकारों और विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी लोककला की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। नाचा, सुवा, पंथी और करमा जैसे लोकनृत्यों ने पूरे वातावरण को छत्तीसगढ़ी रंग में रंग दिया।
तीन दिवसीय आयोजन में नागरिकों की उमड़ी भीड़
राज्योत्सव के दौरान आने वाले दो दिनों तक विभागीय प्रदर्शनियां, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, स्थानीय उत्पादों की बिक्री और हितग्राही वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। अधिकारी गणों ने बताया कि यह रजत महोत्सव न केवल राज्य की 25 वर्ष की विकास यात्रा का प्रतीक है, बल्कि यह जनता की सहभागिता, सांस्कृतिक गौरव और आत्मनिर्भरता का भी उत्सव है
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एवं रजत जयंती महोत्सव कार्यक्रम में विगत दिवस 03 नवम्बर को रणजीता स्टेडियम में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया और लाभान्वित 90 हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया गया। इनमें समाज कल्याण विभाग के 08 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र, मोटराईज्ड ट्राईसाकिल, प्रशस्त्रि पत्र एवं चेक राशि का वितरण किया गया।
इसी प्रकार उद्यान विभाग के स्टॉल से 11 हितग्राहियों को एनएसएम योजना अंतर्गत् धनिया बीज, राजत टमाटर, बैगन, श्रम विभाग स्टॉल से 05 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना एवं मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत सहायता राशि, पशु चिकित्सा एवं सेवायें से 08 हितग्राहियों को कृत्रिम गर्भाधान अंतर्गत प्रोत्साहन राशि, मैत्री योजना अंतर्गत प्रोत्साहन राशि एवं अनुदान पर सूकरत्रयी वितरण किया गया। कृषि विभाग से 20 हितग्राहियों को बीज और किसान क्रेडिट कार्ड, मत्स्य विभाग से 11 हितग्राहियों को जाल, आईस बॉक्स, 10 वर्षीय ताला व जलाशय पट्टा आदेश, उद्योग विभाग से 01 हितग्राही को टेंट हाउस हेतु लॉन, स्वास्थ्य विभाग से 04 हितग्राहियों को आयुष्मान व वय वंदना कार्ड, खेल विभाग से 05 हितग्राहियों को खेल सामग्री कैरम व क्रिकेट कीट, नगर पालिका जशपुर से 05 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री पी.एम. स्वनिधि योजना अंतर्गत् स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवसाय करने हेतु लोन अमाउंट का डमी चेक तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से 06 हितग्राहियों को सुपोषण टोकरी वितरण किया गया साथ ही 06 हितग्राहियों कों महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रतिभागी को विभागीय योजना का लाभ दिया गया।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, पद्मश्री श्री जागेश्वर यादव, श्री कृष्ण कुमार राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री यश प्रताप सिंह जूदेव, रायगढ़ जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दीपक सिदार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शांति भगत, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, डीएफओ श्री शशि कुमार, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम श्री विश्वास राव मस्के, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी, श्री सुनील गुप्ता, श्री उपेंद्र यादव, श्रीमती शारदा प्रधान सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : राज्य शासन द्वारा करमा महोत्सव के स्थान पर उत्तर छत्तीसगढ़ क्षेत्र जनजातीय लोक नृत्य महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है। उक्त महोत्सव के सुचारू एवं सफल क्रियान्वयन हेतु विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई है। जिसके तहत् दिनांक 3 नवम्बर तक को ग्राम पंचायत स्तर पर 4 नवम्बर तक विकासखण्ड स्तर एवं 5 नवम्बर को जिला स्तर में उत्तर छत्तीसगढ़ क्षेत्र जनजातीय लोक नृत्य महोत्सव-2025 का आयोजन किया जाना है।
पचायत स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर लोक नृत्य महोत्सव आयोजित कर प्रति विकासखण्ड 02 लोक नृत्य दल चयन कर जिला स्तर में भेजना है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 नवम्बर को रणजीता स्टेडियम में जिला स्तरीय जनजाति लोक नृत्य महोत्सव 2025 मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में सभी गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों को शामिल होने का आग्रह किया गया है।
जिला स्तर पर आयोजित छत्तीसगढ़ क्षेत्र जनजाति लोक नृत्य महोत्सव में प्रत्येक चयनित दलों को प्रथम पुरस्कार 50 हजार द्वितीय पुरस्कार 25 हजार और तृतीय पुरस्कार 15 हजार दिया जाएगा।इसी प्रकार जिला स्तर पर चयनित नृत्य दलों को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपए द्वितीय पुरस्कार 1 लाख रुपए और तृतीय पुरस्कार 50 हजार का रखा गया है।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ मेटिकल काॅर्पोरेशन लिमिटेड ने दो दवाओं पर अस्थायी रोक लगा दी है। कॉर्पोरेशन ने स्पष्ट किया है कि दोनों प्रकरणों की जांच एवं दवाओं के परीक्षण परिणामों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई निविदा की शर्तों और नियमों के अनुसार की जाएगी।
राज्य में दवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) द्वारा नियमित निरीक्षण और निगरानी की प्रक्रिया लगातार जारी है। इसी क्रम में हाल ही में की गई जांच के दौरान दो दवाओं पर अस्थायी रोक लगाई गई है।
कॉर्पोरेशन द्वारा ड्रग वेयरहाउस कवर्धा में बैक्लोफेन 10 एमजी टैबलेट (Drug Code – ND88) के Batch No. RT24126 और RT25018 का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें कुछ पैकेट्स पर रंग परिवर्तन पाए गए। एहतियातन इन बैचों के वितरण और उपयोग पर अस्थायी रोक लगाते हुए नमूनों को NABL मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में पुनः परीक्षण हेतु भेजा गया है।
इसी प्रकार, रीजनल ड्रग वेयरहाउस बिलासपुर से आयरन सुक्रोज 100 एमजी इंजेक्शन (ड्रग कोड – D285), बैच No. V24104 को प्राथमिक स्वास्थ्य एवं जच्चा-बच्चा केंद्र, बंधवापारा (हेमू नगर) में उपयोग के दौरान एक मरीज में साइड इफेक्ट की सूचना प्राप्त हुई। इस पर CGMSC ने संबंधित बैच के उपयोग पर भी सावधानीवश अस्थायी रोक लगाई है।
कॉर्पोरेशन ने स्पष्ट किया है कि दोनों प्रकरणों की जांच एवं दवाओं के परीक्षण परिणामों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई निविदा की शर्तों और नियमों के अनुसार की जाएगी।
छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा है कि वह राज्य के मरीजों को सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण और विश्वसनीय दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सतत निगरानी और गुणवत्ता परीक्षण की प्रक्रिया अपना रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रणजीता स्टेडियम में हुआ भव्य आयोजन
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला मुख्यालय जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आज राज्योत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, पद्मश्री श्री जागेश्वर यादव, श्री कृष्ण कुमार राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री यश प्रताप सिंह जूदेव, रायगढ़ जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दीपक सिदार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शांति भगत, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, डीएफओ श्री शशि कुमार, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम श्री विश्वास राव मस्के, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी, श्री सुनील गुप्ता, श्री उपेंद्र यादव, श्रीमती शारदा प्रधान सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जिलेवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने विकास की नई ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार राज्य को तीव्र गति से आगे बढ़ा रही है।
उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि जिनकी दूरदृष्टि से यह राज्य अस्तित्व में आया, आज वह उनके सपनों के अनुरूप प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। साथ ही उन्होंने स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव के छत्तीसगढ़ निर्माण में योगदान को भी याद किया।
मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि जशपुर प्राकृतिक और भौगोलिक दृष्टि से समृद्ध जिला है, जिसे विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त है। उन्होंने कहा कि राज्य में तेजी से नक्सलवाद समाप्त हो रहा है और 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ पूर्ण रूप से नक्सलमुक्त हो जाएगा।
मंत्री श्री जायसवाल ने बताया कि राज्य निर्माण के समय जहां केवल एक मेडिकल कॉलेज था, वहीं अब छत्तीसगढ़ में 15वां मेडिकल कॉलेज जशपुर में स्थापित होने जा रहा है, जिसे अगले वर्ष से प्रारंभ करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में तेजी से उद्योगों का विकास हो रहा है, मुख्यमंत्री श्री साय के समय साढ़े सात लाख करोड़ रुपए के औद्योगिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। किसानों के लिए संवेदनशील सरकार उनके हित में 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में हर गाँव में विद्यालय, प्रत्येक ब्लॉक में कॉलेज एवं तकनीकी शिक्षा के लिए आईटीआई संस्थानों की स्थापना की जा रही है। कृषि और उद्यानिकी को उन्नत बनाने के लिए हॉर्टिकल्चर कॉलेजों की स्थापना भी निरंतर जारी है।
मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि डीएमएफ कोष के माध्यम से जिले के सर्वांगीण विकास के कार्य किए जा रहे हैं। महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु महतारी वंदन योजना कारगर सिद्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में पत्थलगांवदृकुनकुरीदृझारखंड सीमा तक चार-लेन ग्रीनफील्ड राजमार्ग का शिलान्यास किया गया है, जिससे रांची और उड़ीसा की दूरी में कमी आएगी। स्वास्थ्य की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए जिले में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, फिजियोथैरेपी कॉलेज, योग एवं नेचुरोपैथी कॉलेज की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा गिनाबहार में 50 बिस्तरों वाला मातृ-शिशु अस्पताल और कल्याण आश्रम अस्पताल का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अधोसंरचना के विकास के लिए जिले में 100 से अधिक सड़कों एवं 17 बड़े पुल-पुलियों का निर्माण कार्य किया जाएगा। मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सन्ना में आर्चरी अकादमी सहित कई स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव में आडिटोरियम एवं जशपुर और कुनकुरी में नालंदा परिसर के निर्माण की जा रही है, जिससे प्रतियोगी छात्रों को बेहतर वातावरण मिल सके।
विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने राज्योत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाकर यहाँ के आदिवासियों, किसानों और आम नागरिकों के सपनों को साकार किया। उन्होंने कहा कि पहली विधानसभा बैठक राजकुमार कॉलेज के जशपुर हाल में हुई थी, जो जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आज सभी वर्गों के विकास हेतु योजनाएं बनाई जा रही हैं और उनका क्रियान्वयन तेज़ी से हो रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने प्रतिवेदन के माध्यम से जिले में किए गए विकास कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
-
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज शाम राज्योत्सव के चौथे दिन नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने राज्योत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ ने अपनी स्थापना के 25 वर्षों में विकास की नई गाथा लिखी है। राज्य ने हर क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 नवम्बर को दिनभर नवा रायपुर में रहकर राज्योत्सव का शुभारंभ किया और विधानसभा के नए भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने अपने प्रवास के दौरान राज्य को 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी है। इसके लिए मैं राज्य के तीन करोड़ लोगों की ओर से उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि अलग राज्य के निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ उपेक्षा के दंश से मुक्त हुआ। अटलजी की दूरदृष्टि से छत्तीसगढ़ के विकास को नई गति मिली। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव-गांव तक पक्की सड़क पहुँची, जिससे ग्रामीण विकास के द्वार खुले। शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना सहित सभी क्षेत्रों में तीव्र गति से कार्य हुए।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 22 महीनों में ‘मोदी की गारंटी’ के अधिकांश बड़े कार्यों को पूरा किया है। हम राज्य में स्वच्छ, संवेदनशील और पारदर्शी शासन के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी उद्देश्य से हमने सुशासन एवं अभिसरण विभाग का गठन किया है।
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य निर्माण से पूर्व बस्तर और सरगुजा के सुदूर वनांचल उपेक्षा का शिकार हुआ करते थे। स्वास्थ्य, शिक्षा और निर्माण सुविधाओं के अभाव में ये क्षेत्र नक्सल हिंसा की पीड़ा सहते हुए दयनीय अवस्था में थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस पीड़ा को समझते हुए अलग राज्य का निर्माण किया, जिसके बाद से छत्तीसगढ़ लगातार विकास की राह पर अग्रसर है। संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव ने राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सभी नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
मुख्यमंत्री ने 14 पुलिस जवानों को प्रदान किए वीरता पदक
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस और वीरता का प्रदर्शन करने वाले पुलिस के 14 जवानों को वीरता पदक प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे और शहीद वीरेंद्र कुमार शोरी के परिजनों सहित नक्सल मोर्चे पर जांबाजी के साथ लड़ने वाले पुलिस जवानों धरम सिंह तुलावी, विजय पुनेंग,गोपाल बरदू, रामेश्वर ओयामी, राजूलाल मरकाम, समलूराम सेठिया, तुलाराम ओवासी, मोहन लाल कट्टम, संतोष मोरामी, मनोज यादव, जामुराव तथा निशा कचलाम को वीरता पदक प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक इंद्र कुमार साहू, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, साहित्य अकादमी संस्कृति परिषद के अध्यक्ष शशांक शर्मा, छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की अध्यक्ष मोना सेन, अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम तथा संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य उपस्थित थे।
-
बीजापुर, 05 नवम्बर 2025 : बीजापुर जिले में डिजिटल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक नई संचार क्रांति देखने को मिल रही है। ग्रामीण एवं दूरस्थ इलाकों में अब मोबाइल नेटवर्क की सुविधा तेजी से विस्तार पा रही है, जिससे शासन की योजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं और डिजिटल लेन-देन तक पहुंच पहले से अधिक सुगम हो गई है
वर्तमान में जिले की कुल 170 ग्राम पंचायतों में से 102 ग्राम पंचायतों में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध है, जबकि शेष 68 ग्राम पंचायतों में नेटवर्क विस्तार का कार्य जारी है।
यूनीवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF) परियोजना के अंतर्गत बीएसएनएल और जियो द्वारा जिले के 330 गांवों में मोबाइल टॉवर स्थापित करने का प्रस्ताव है। इनमें से अब तक 69 ग्रामों में टावर स्थापना कार्य पूर्ण किया जा चुका है, और 8 ग्रामों में कार्य प्रगति पर है।
इन पहलों से बीजापुर जिले के दूरस्थ, वनाच्छादित और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सुविधा का दायरा बढ़ा है। इससे ग्रामीणों को न केवल शासकीय योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल रही है, बल्कि ऑनलाइन शिक्षा, टेलीमेडिसिन और डिजिटल लेन-देन जैसी सेवाओं तक भी पहुंच सुलभ हो गई है।
प्रशासन का कहना है कि आगामी समय में जिले के सभी ग्रामों को नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे बीजापुर डिजिटल रूप से सशक्त जिलों की श्रेणी में शामिल हो सकेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने अभियान शुरू
बलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा मतदाता सूची को पूर्ण रूप से शुद्ध बनाने के लिये विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है, जिसमें आप सभी मतदाताओं के जागरूकता के साथ सहयोग की आवश्यकता होगी।
भारत निर्वाचन आयोग विशेष गहन पुनरीक्षण के माध्यम से यह सुनिश्चित करना है कि भारत का हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत हो तथा कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक नहीं है अथवा किसी कानून के कारण किसी व्यक्ति को अयोग्य ठहराया गया हो उनका नाम मतदाता सूची में पंजीकृत न हो साथ ही मृत, स्थायी रूप से पलायित, एक से अधिक स्थान पर पंजीकृत मतदाता का चिन्हांकन कर मतदाता सूची से विलोपित किया जा सके।
विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रथम चरण में 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक बूथ लेवल अधिकारी द्वारा सभी मतदाताओं को दो प्रति में गणना पत्रक प्रदाय किया जावेगा, जिसमें मतदाता को अपना अथवा अपने माता या पिता का आपके वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज विवरण प्रदान किया जाना है। ऐसे मतदाता जिनका नाम अथवा उनके माता या पिता का नाम 2003 की सूची में अंकित है उन्हे किसी भी प्रकार के अतिरिक्त दस्तावेज प्रदान करने की आवश्यकता नहीं होगी। मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 09 दिसम्बर 2025 के बाद सभी 8 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति प्राप्त की जाएगी, जिनके निराकरण पश्चात 7 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जावेगा। वर्ष 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के लिये आप अपने बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर सकतें हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये कन्ट्रोल रूम नम्बर 1950 में संपर्क कर कर सकतें है अथवा म्ब्प्छमज एप्पलीकेशन के बुक ए कॉल विथ बीएलओ विकल्प का चयन करके बीएलओ से संपर्क कर सकतें हैं।
कलेक्टर श्री कटारा ने कहा है कि मतदाताओं को आश्वस्त करना चाहूंगा कि गहन पुनरीक्षण की इस प्रक्रिया में किसी भी भारत के नागरिक जो मतदाता सूची में जुड़ने के लिये पात्र है, उनका नाम मतदाता सूची में पंजीकृत होने से न छूटे तथा किसी अयोग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत न हो इस दिशा में हमारी निर्वाचन टीम कार्य करेगी, जिसमें आप सभी मतदाताओं का सहयोग अपेक्षित है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : विकासखण्ड वाड्रफनगर के शासकीय प्राथमिक शाला कन्या आश्रम पशुपतिपुर के कर्मचारियों द्वारा प्रधानपाठक व प्रभारी अधीक्षक श्रीमती सुमित्रा सिंह के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने संबधी शिकायत पर समिति की जांच रिपोर्ट में पाया गया कि श्रीमती सुमित्रा के द्वारा कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है, जो कि एक शासकीय सेवक के लिए शोभनीय नही है। साथ ही जांच में पाया गया कि सुमित्रा सिंह के द्वारा बच्चों को पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध नही कराया जाता है। श्रीमती सुमित्रा सिंह, द्वारा आश्रम में कार्यरत कर्मचारियों के साथ अमार्यादित एवं अशोभनीय व्यवहार एवं अन्य अधिरोपित आरोपों की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई है, तथा अधीक्षिका के प्रभार से भारमुक्त किये जाने बावजूद आश्रम के भण्डार कक्ष में ताला बन्द कर अपने अधिपत्य में रखे जाने के कारण आश्रम के बच्चों को पोषण सहित बुनियादी सुविधाएं कराने में अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न होने के कारण श्रीमती सुमित्रा सिंह, को कारण बताओ नोटिस जारी करने पर उनके द्वारा पत्र लेने इंकार किया जाना प्रमाणित पाया गया है। श्रीमती सुमित्रा सिंह, का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 का स्पष्ट उल्लंघन है।श्रीमती सुमित्रा सिंह, प्रधान पाठक, द्वारा किये गये उक्त कृत्य के लिये छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-14 के अन्तर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाना अपेक्षित है।
शासकीय कर्तव्य के प्रति उपर्युक्त लापरवाही के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 (1) (क) के तहत् श्रीमती सुमित्रा सिंह को तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया गया है।निलंबन अवधि में श्रीमती सुमित्रा सिंह का मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी रामचन्द्रपुर निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कृषि मंत्री ने हितग्राहियों को सौंपी आवास की चाबी
बलरामपुर: राज्योत्सव के दूसरे दिन कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम बलरामपुर जिले के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत राजपुर के दो हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान की चाबी तथा तीन हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के दौरान जब मंत्री श्री नेताम के हाथों हितग्राहियों को उनके घर की चाबी और स्वीकृति पत्र मिले, तो उनके चेहरों पर खुशियां थी।
अब हमारा सपना हुआ साकार आवास लाभार्थी छन्नू एवं धोबिया
ग्राम झींगों के निवासी श्री छन्नू और श्रीमती धोबिया ने अपने पक्के घर की चाबी प्राप्त कर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना हम जैसे निम्न वर्गीय परिवारों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। अब हमारे पास अपना पक्का मकान है। श्रीमती धोबिया बताते है कि हमारा निवास क्षेत्र हाथियों के विचरण से प्रभावित है, जिससे मै हमेशा असुरक्षित महसूस करती थी। अब पक्का मकान मिलने से काफी राहत है इससे मन की चिंता समाप्त हो गई है।
अब नहीं टपकेगा पानी, बच्चों की पढ़ाई में होगी मदद जीतन प्रजापति
श्री जीतन प्रजापति, श्री सतम प्रजापति और श्रीमती जसिंता को भी आवास की स्वीकृति प्राप्त हुई। इस दौरान जीतन प्रजापति ने बताया कि उनके पुराने घरों में हर वर्ष दीवारों में सीलन, खप्पर ठीक करने और बारिश के दौरान पानी टपकने जैसी परेशानियाँ होती थीं। उन्होंने कहा कि अब हमें पक्के घर की स्वीकृति मिल गई है, जिससे हमारा वर्षों पुराना सपना जल्द पूरा होगा। घर संबंधी परेशानियाँ दूर होने से अब हम आर्थिक रूप से भी मजबूत होंगे। उनका कहना था कि पहले घर की मरम्मत में जो धन खर्च होता था, अब वह बचत बच्चों की पढ़ाई, घर के राशन और अन्य आवश्यक कार्यों में उपयोग हो सकेगी।
सीधी भुगतान प्रक्रिया से बढ़ा विश्वास
हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पारदर्शी प्रक्रिया की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत राशि सीधे हमारे बैंक खातों में आती है। किसी बिचौलिए की भूमिका या राशि न मिलने जैसी कोई समस्या नहीं होती। उन्होंने बताया कि राशि प्राप्त होने के बाद उन्हें केवल निश्चित स्तर तक निर्माण कार्य पूरा कराना होता है, जिसके बाद अगला भुगतान स्वतः प्राप्त हो जाता है।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभारआवास हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी जनकल्याणकारी योजना ने परिवारों को सुरक्षित आवास प्रदान करने का जिम्मा लिया है। इससे निम्न वर्गीय परिवारों के घर का सपना पूरा हो रहा है।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 का आज अंतिम दिन है। इस मौक पर नवा रायपुर में भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम और आकाश गंगा पैराट्रूपर टीम नवा रायपुर के आसमान में अपने अद्भुत करतबों का प्रदर्शन किया। सेंध तालाब के ऊपर हुए एयर शो में 9 हॉक एमके-132 फाइटर जेट्स ने एक साथ उड़ान भरते हुए ‘तिरंगा’, ‘हार्ट इन द स्काई’ और ‘एरोहेड’, डायमंड, लूप, ग्रोवर, डान आदि परफॉर्मेंस आकाश में दिखाई दिए । इसके साथ ही आसमान में तिरंगा भी लहराया गया।
बता दें कि, इस शो को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि 10 से 15 किमी के बीच लोगों को साफ दिख सके। छत्तीसगढ़ स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ पर सूर्य किरण टीम के हैरतअंगेज हवाई करतब के लिए सूर्य किरण की टीम रायपुर पहुंची है। रोमांच से भरे इस प्रदर्शन में सूर्य किरण टीम के 9 फाइटर प्लेन शामिल हैं। ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने सूर्यकिरण टीम का नेतृत्व किया, जबकि स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल, जो छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, टीम का हिस्सा रहे। गौरव ने कहा कि यह शो उनके लिए बेहद खास रहा।
सूर्य किरण की टीम अब तक देश-विदेश में 700 एयर शो कर चुके हैं। हाल में ही टीम ने थाइलेंड में प्रदर्शन किया था। फाइटर पायलटों ने बताया कि 8 माह के कठिन प्रशिक्षण के बाद एयर शो के लिए सक्षम हो पाते हैं। वहीं आज के इस एयर शो को देखने के लिए बड़ी संख्या मे लोग पहुंचे और इसका आनंद लिया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ी सुरों की गूंज पर झूम उठा राज्योत्सव का दूसरा दिन
तालियों की गड़गड़ाहट के बीच गूंजे सुनील मानिकपुरी के गीतबलरामपुर : राज्योत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिवस संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी गायक श्री सुनील मानिकपुरी एवं उनकी टीम ने अपने गीतों और नृत्यों से लोगों को झुमाया।लोकगायक श्री सुनील मानिकपुरी एवं उनकी टीम ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से पूरे वातावरण को संगीतमय बना दिया। जिसे सुनकर दर्शक झूम उठे। इसके बाद एक के बाद एक प्रस्तुत गीतों ने समा बांध दिया।श्री मानिकपुरी की मधुर आवाज़, लोकधुनों की लय और कलाकारों के उत्साहपूर्ण नृत्य ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। दर्शकों ने भी पूरे उत्साह और आत्मीयता से उनके गीतों पर तालियां बजाकर कलाकारों का अभिनंदन किया।सांस्कृतिक संध्या में छत्तीसगढ़ की परंपरा, लोककला और संगीत की झलक देखने को मिली।कार्यक्रम के अंत में राज्योत्सव में अपने प्रदर्शन और कला से लोगों का मन मोह लेने वाले कलाकार श्री सुनील मानिकपुरी को जिला प्रशासन की ओर से जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
25 वर्षों में प्रदेश एवं जिला विकास की राह पर अग्रसर
कला और संस्कृति ही छत्तीसगढ़ की आत्मा : विधायक श्रीमती पैकराबलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में तीन दिवसीय राज्योत्सव का समापन सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज, रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा चेरवा, उपाध्यक्ष श्रीमती बबली देवी, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री भानूप्रकाश दीक्षित, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विधायक श्रीमती पैकरा ने स्टॉलों का अवलोकन कर विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद भी लिया। इस दौरान विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा को जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसके साथ ही विधायक श्रीमती पैकरा ने मंच पर विभिन्न हितग्राहीमूलक योजना के तहत सामग्रियों का वितरण किया।
सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा ने आमजनों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25वें वर्षगांठ और रजत जयंती समारोह की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ नक्सलवाद की कठिन परिस्थितियों से उभरकर आज विकास की राह पर अग्रसर है। शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं में निरंतर सुधार हुआ है, जो हमारे राज्य की प्रगति का प्रमाण है। विधायक श्रीमती पैंकरा ने अपने संबोधन में अतीत की यादें साझा करते हुए कहा कि सन 2000 के पहले की परिस्थितियाँ बेहद कठिन थीं। उस दौर में न तो आवागमन की सुविधा थी न बिजली की पहुंच, और न ही सुगम साधन। लेकिन आज वनांचल क्षेत्रों में भी सड़कें, पुल-पुलिया और विद्युत व्यवस्था उपलब्ध हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि उन्हीं की दूरदृष्टि और संकल्प से छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ और छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद हमारा प्रदेश विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है।
तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कला और संस्कृति ही छत्तीसगढ़ की आत्मा है। यह हमारी सामाजिक विरासत है जिसे संरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। आने वाले समय में हम सबके सहयोग से छत्तीसगढ़ को और अधिक समृद्ध बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और योजनाओं से समाज के अंतिम छोर तक लाभ पहुंच रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की समन्वित योजनाओं के कारण अब ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों के लोगों तक विकास पहुंच सुनिश्चित हो रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और जिला के विकास में सहभागी बनें और राज्य को आत्मनिर्भर, समृद्ध तथा स्वाभिमानी बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ें।
इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा आप सभी जानते हैं कि राज्योत्सव पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी रायपुर में आयोजित राज्योत्सव में शामिल होकर उत्सव की गरिमा को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था, तब हमारे प्रदेश में सुविधाएं सीमित थी और लोग आर्थिक रूप से कमजोर थे, परन्तु इन 25 वर्षों में प्रदेश ने चहुंमुखी विकास किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सभी बुनियादी सुविधाएं हर क्षेत्रों में पहुंच रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के विकास का संकल्प लिया है और उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।
पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री भानूप्रकाश दीक्षित ने कहा कि सन 2000 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था। आज हर क्षेत्र में शासन की योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ बदल रहा है और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क एवं अन्य क्षेत्रों में विकास हो रहा है।
सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा ने किया स्टॉल का अवलोकन
सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत छात्राओं को मिला साइकिल
तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के समापन अवसर पर सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने राज्योत्सव स्थल पर लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन किया और विभागीय अधिकारियों से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली और विभिन्न मॉडल के माध्यम से प्रदर्शित जिला गठन पश्चात उपलब्धियों का अवलोकन किया। इस दौरान स्कूली शिक्षा विभाग के स्टॉल पर विधायक श्रीमती पैकरा ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपु के 5 विद्यार्थियों को सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही सरस्वती साइकिल योजना से बालिकाओं की शिक्षा में नई गति आई है। अब छात्राओं को दूरस्थ विद्यालयों तक पहुंचने में सुविधा मिल रही है, जिससे ग्रामीण अंचलों में भी शिक्षा का स्तर निरंतर बढ़ रहा है।समाज कल्याण विभाग के स्टॉल पर उन्होंने दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल और स्टिक वितरित की। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शासन समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे माध्यम से उनका जीवन में सहूलियत हो रही है। इस दौरान विधायक श्रीमती पैंकरा ने राज्योत्सव में लगाए गए अन्य विभागीय स्टॉलों जैसे कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण उद्योग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, बिजली विभाग सहित विभिन्न स्टॉलों का बारीकी से अवलोकन भी किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के जोनल कार्यालय, कोरिया द्वारा जिले में स्थापित सौर संयंत्रों को फिर से सुचारू रूप से संचालित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई है। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर से क्रेडा प्रधान कार्यालय रायपुर को 31 नग स्पेयर इन्वर्टर एवं 240 नग बैटरी बैंक की मांग शीघ्र उपलब्ध करवाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।
जोनल कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आर.वी.ई., डीडीजी एवं सौभाग्य योजनांतर्गत जिले के कई गांवों में सौर संयंत्र स्थापित किए गए थे। इनमें से अधिकांश संयंत्रों की वारंटी अवधि समाप्त होने के कारण इनके इन्वर्टर और बैटरी बैंक खराब हो गए हैं, जिसके चलते संयंत्र पूर्ण क्षमता से कार्य नहीं कर पा रहे हैं।परिणामस्वरूप कई गांवों में पेयजल आपूर्ति एवं घरेलू विद्युत उपयोग प्रभावित हो रहा है।
क्रेडा, जिला कार्यालय कोरिया द्वारा सौर संयंत्रों की वास्तविक स्थिति और आवश्यक सामग्री का विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर प्रधान कार्यालय रायपुर को भेजा गया है। स्पेयर इन्वर्टर कुल 31 नग, बैटरी बैंक कुल 240 नग के लिए प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।
क्रेडा अधिकारियों ने बताया कि स्पेयर इन्वर्टर और बैटरी बैंक उपलब्ध होते ही तकनीकी टीम द्वारा गांवों में तत्काल सुधार कार्य प्रारंभ किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा आधारित सुविधाएँ पुनः सक्रिय हो सकेंगी।
इन संयंत्रों के चालू हो जाने से पेयजल आपूर्ति में सुधार होगा, सामुदायिक भवनों, स्कूलों और पंचायत कार्यालयों में विद्युत सुविधा, ग्रामीण समुदाय की ऊर्जा आत्मनिर्भरता जैसे महत्वपूर्ण लाभ पुनः शीघ्र बहाल हो जाएंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : एकीकृत बाल विकास परियोजना सोनहत अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका पद की पूर्ति हेतु मूल्यांकन समिति की बैठक पश्चात् चयनित सूची का प्रकाशन कार्यालय जनपद पंचायत सोनहत एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना सोनहत के सूचना पटल पर चश्या कर दी गई है। आंगनबाड़ी सहायिका, आंगनबाड़ी केन्द्र चेरवापारा (चन्दहा) के रिक्त पदों पर दावा आपत्ति के आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु 12 नवंबर 2025 तक नियत किया गया है। दावा आपत्ति के आवेदन पत्र कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना सोनहत में जमा की जावेगी। दावा आपत्ति के आवेदन पत्र अवकाश के दिनों को छोड़कर कार्यालयीन समय एवं दिवस में ही स्वीकार की जावेगी। निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात् किसी प्रकार के दावा आपत्ति के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में बाल विवाह रोकने हेतु जिला प्रशासन ने अभियान को गति दी है। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने सभी विभागों को अभियान की रणनीति के साथ विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं। जिले में लगातार निगरानी और सतर्कता के बाद बाल विवाह के प्रकरण संज्ञान में कमी आई है। जिले ने लग्न मुहर्त के मद्देनजर बाल विवाह की आशंकाओं के तहत विशेष सर्तकता बरतने के भी निर्देश दिए हैं। विभाग के निर्देशों के बाद विभागीय अमला फील्ड में निगरानी कर रहा है।
बाल विवाह में कमी लाने हेतु विभाग द्वारा समाज प्रमुखों की बैठक ली गई थी, जिसमें समाज प्रमुखों को बाल विवाह न होने के लिए दिशा निर्देश दिए गये साथ ही समाज में बाल विवाह न हो इसके लिए सभी समाज प्रमुखों को अपने स्तर पर समाजिक बैठक लेकर बाल विवाह रोकने में अपनी भुमिका निभाने का आग्रह किया गया। जिले में सास-बहु सम्मेलन कराया गया जिसमें सास-बहुओ को बाल विवाह की जानकारी प्रदान की गई एवं सपथ दिलाया गया कि बाल विवाह रोकथाम हेतु प्रयास किया जायेगा। बाल विवाह के खिलाफ व्यापक जन जागरण अभियान के तहत गांवों में मुनादी, दीवार लेखन, पाम्पलेट वितरण, रैली के माध्यम से समाज को जागरूक किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बाल विवाह मुक्त कोरिया अभियान के तहत विभाग द्वारा सभी संबंधित विभागों, पंचायत प्रतिनिधियों और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से सहयोग की अपील की है। बाल विवाह की सूचना पर तत्काल बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, नजदीकी थान प्रभारी, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098, महिला हेल्प लाईन 181 पर जानकारी देने का अनुरोध किया गया है। बाल विवाह को गंभीर कानून अपराध मानते हुए दो साल की सजा या एक लाख रूपए तक जुर्माना या दोनो प्रावधान हैं।
ग्राम पंचायत एवं नगरी निकाय को बाल विवाह मुक्त घोषित कर प्रमाण पत्र जारी करने की भी योजना बनाई गई है, जिसमें 02 नगरीय निकाय एवं 128 ग्राम पंचायतों के द्वारा ग्राम सभा में बैठक कर प्रस्ताव लाया गया कि विगत दो वर्षों में ग्राम पंचायत में बाल विवाह होना नही पाया गया है व ग्रामीणों द्वारा प्रस्ताव पर आपत्ती नहीं आई है जिससे इन पंचायतों को बाल विवाह मुक्त पंचायत बनाया जाना प्रस्तावित है। शेष पंचायतों में चरणबद्ध स्तर पर बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत बनाये जाने का प्रस्ताव लाया जाना है। बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत बनाये जाने के लिए ग्राम स्तर पर कोटवार, पटवारी, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अन्य शासकीय अमले से सहयोग लेने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में सभी विभाग को पंजीबद्ध कर राजस्व विभाग के समन्वय से विवाह पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायत सचिवों, सेक्टर पर्यवेक्षकों, बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारियों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी नियुक्त किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में जिले के जनसामान्य की समस्याएं सुनी। कलेक्टर श्री लंगेह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त 48 आवेदनों को प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने कहा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।
जन चौपाल में ग्राम साराडीह की पूनम साहू ने आगे की शिक्षा ग्रहण करने हेतु राष्ट्रीय प्रतिभा खोज अंतर्गत प्रोत्साहन राशि बाबत आवेदन किया। इसी तरह ग्राम भलेसर महासमुंद निवासी चंदन लाल साहू ने नोनी सुरक्षा योजना से संबंधी समस्या के निराकरण के लिए आवेदन, ग्राम छिलपावन निवासी कुशन्ती बाई ने ऋण की अवैध वसूली पर रोक लगाने, ग्राम ढाबाखार पिथौरा निवासी चन्द्रमणि सिदार ने सीसी रोड निर्माण हेतु, ग्राम घोंच पिथौरा निवासी गौरसिंग ने मुआवजा राशि दिलाने हेतु आवेदन किए। इसके अलावा पीएम जन धन योजना, भौतिक सत्यापन, हैंडपंप स्थापना, अवैध कब्जा, लंबित भुगतान, अनुदान राशि प्रज्ञा करने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा, श्री रवि कुमार साहू सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
15 नवम्बर से होंगी धान खरीदी प्रारंभ 9 नवम्बर से किसानों को जारी होंगे टोकन
पीएम पोर्टल एवं जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करें
कोरिया : आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कृषि, सहकारिता, खाद्य, मार्कफेड तथा नोडल अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि 15 नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ होंगी इसके पूर्व सभी उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करें और आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित भी करें। उन्होंने बारदाने से संबंधित व्यवस्था उपार्जन पूर्व करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए तथा इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी।
धान उपार्जन एवं निराकरण प्रक्रिया में संभावित अनियमितताओं को नियंत्रित करने हेतु शासन द्वारा जिला एवं तहसील स्तर पर ‘इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर’ की स्थापना की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी। उपार्जन केंद्र प्रभारियों और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान के उचित रखरखाव, किसानों की सुविधाओं और पारदर्शिता के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयपूर्व सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की ‘किसानों से एक-एक दाना धान खरीदने की प्रतिबद्धता‘ को पूर्ण करने के लिए सभी स्तरों पर संवेदनशीलता और तत्परता अपेक्षित है।
संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी व उड़नदस्ता दल तैनात
जिले के उपार्जन केंद्रों को पूर्व वर्षों के अनुभवों के आधार पर अतिसंवेदनशील, संवेदनशील एवं सामान्य श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। संवेदनशील केंद्रों पर पृथक नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे, जो नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे।21 उपार्जन केंद्रों से 1.37 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य
खरीफ वर्ष 2025-26 में पंजीकृत किसान 22 हजार 126 से 1 लाख 37 हजार 468 मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य है। विगत खरीफ वर्ष 2024-25 में पंजीकृत किसानों की संख्या 20 हजार 117 थीं, जिसमे से 19 हजार 606 किसानों ने उपार्जन केंद्रों में धान विक्रय किए थे। इस वर्ष साख सहकारी समिति सहित 21 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की जाएगी। धान खरीदी के लिए टोकन आवेदन प्रक्रिया 9 नवम्बर 2025 से प्रारंभ होगी। किसानों को सुबह 8 बजे से सुबह 9.30 बजे प्रदान किया जाएगा।कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों से कहा कि पीएम पोर्टल, सीएम जनदर्शन तथा जिला स्तरीय साप्ताहिक जनदर्षन में मांग एवं शिकायत से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निराकरण त्वरित गति से करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि समय-सीमा के भीतर सभी आवेदनों का निरीक्षण कर संबंधित प्रकरणों का निराकरण करते हुए संबंधित आवेदकों को भी सूचना दें।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने सड़कों, चौक, चौराहे पर घुमंतू एवं अवारा मवेषियों के जमावड़ा पर चिंता व्यक्त करते हुए पषु पालन विभाग, नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत के अधिकारियों को तत्काल इस पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
आज जनदर्शन में लगभग 25 आवेदको ने कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के समक्ष अपनी समस्याओं एवं शिकायत तथा मांग से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए जिस पर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती दीपिका नेताम सहित जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्योत्सव में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियाँ बनी प्रदर्शन का आकर्षण
कोरिया : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का प्रदर्शनी स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहाँ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का मॉडेल, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा एवं अमृत सरोवर जैसी योजनाओं की झलकियाँ दिखाई गई हैं। साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत संचालित महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित विविध उत्पादों की प्रदर्शनी भी लोगों को विशेष रूप से आकर्षित कर रही है।
शुभारंभ पर हितग्राहियों को मिली खुशियों की चाभीराज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री भइयालाल राजवाड़े ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नव-निर्मित आवासों की प्रतीकात्मक चाभी ग्राम पंचायत भांड़ी के हितग्राही श्री रामस्वरूप, श्रीमती सुमरी, श्रीमती लालो तथा श्रीमती बइया को प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
जिले में 3,367 परिवारों को मिला पक्का घर
कोरिया जिले में जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के 2,432 और जनपद पंचायत सोनहत के 935 हितग्राहियों ने अपने नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास में गृहप्रवेश किया है। इस प्रकार कुल 3,367 परिवारों के जीवन में पक्के मकान की खुशियाँ साकार हुई हैं।
वोकल फॉर लोकल थीम बनी आकर्षण का केंद्र
बिहान से जुड़ी महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा “कोरिया अमृत” ब्रांड के अंतर्गत तैयार उत्पादों का विशेष स्टॉल लगाया गया है। इनमें कोरिया मोदक, अचार, मिलेट कुकीज़, वंदना मसाले, टेराकोटा शिल्प, बांस कला, सोन हनी, सुगंधित चावल, पीनट बटर, पीनट पिकल और कर्मा उत्पाद शामिल हैं। राज्योत्सव के पहले दो दिनों में ही लगभग ₹34,000 की बिक्री दर्ज हुई है।
विधायक श्री राजवाड़े ने कहा कि “कोरिया अमृत” ब्रांड अब प्रदेश में कोरिया जिले की ग्रामीण महिलाओं की आत्मनिर्भरता की पहचान बन चुका है। यह जिला प्रशासन तथा समुदाय के संयुक्त प्रयासों का प्रेरणादायक उदाहरण है।राज्योत्सव स्थल पर महिला समूहों द्वारा संचालित चार फूड स्टॉल पर श्रीअन्न (मिलेट) से बने व्यंजन, साबूदाना बड़ा और अन्य पारंपरिक खाद्य सामग्री परोसी जा रही है, जिन्हें आगंतुकों द्वारा विशेष सराहना मिल रही है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के इस प्रदर्शनी स्टॉल ने ग्रामीण विकास की उपलब्धियों, महिलाओं की आर्थिक उन्नति और पक्के आवासों की खुशियों को सजीव रूप में प्रस्तुत कर राज्योत्सव को अर्थपूर्ण बनाया है।
-
CG Rajya Alankaran Puraskar 2025 : छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कार 2025 की सरकार ने घोषणा कर दी है। इस वर्ष रविशंकर शुक्ला सम्मान रियल ग्रूप के चेयरमेन राजेश अग्रवाल को दिया जा रहा है। महाराजा अग्रसेन सम्मान सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र अग्रवाल को और यति यतन लाल सम्मान भारतीय कुष्ठ निवारक संघ को प्रदान किया जाएगा। राज्योत्सव समापन समारोह में आज के हाथों 40 लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
देखें पूरी लिस्ट



-
रायपुर। राज्य शासन द्वारा पेंशनरों की सुविधा के लिए नवंबर माह में डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (Digital Life Certificate-DLC) जमा करने हेतु विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत पेंशनरों को अब जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए अपने मूल बैंक शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वे किसी भी बैंक में जाकर या घर बैठे “Jeevan Pramaan” मोबाइल ऐप एवं वेबसाइट https://jeevanpramaan.gov.in के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं।
भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग, नई दिल्ली तथा संचालनालय, पेंशन एवं भविष्य निधि, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार यह सुविधा राज्य के सभी पेंशनरों के लिए उपलब्ध कराई गई है।
संचालक, पेंशन एवं भविष्य निधि, छत्तीसगढ़, रायपुर, पद्मिनी भोई साहू ने सभी बैंकों एवं जिला कोषालयों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बैंक अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि नवंबर माह में पेंशन वितरण की तिथि से पूर्व अधिकतम संख्या में पेंशनरों के डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र प्राप्त किए जाएं, ताकि किसी भी पेंशनर की पेंशन बाधित न हो।
इन निर्देशों के पालन में भारतीय स्टेट बैंक सहित अन्य बैंकों द्वारा “डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र मिशन 4.0” (Digital Life Certificate Mission 4.0) के अंतर्गत विभिन्न शहरों में विशेष कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। इन कैम्पों में फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के माध्यम से पेंशनरों से डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र प्राप्त किए जाएंगे।
भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अब सभी बैंक अपनी शाखाओं में आने वाले प्रत्येक पेंशनर का डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जनरेट करने के लिए उत्तरदायी होंगे, चाहे पेंशनर का खाता किसी भी बैंक या शाखा में हो।
सभी पेंशनरों से अपील की गई है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाकर समय पर अपना जीवन प्रमाणपत्र (Life Certificate) प्रस्तुत करें, ताकि उनकी पेंशन निर्बाध रूप से जारी रह सके।
-
रायपुर: उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, राज्यपाल रमेन डेका एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजभवन में आधुनिक असम के सांस्कृतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी, भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर राज्य की प्रथम महिला रानी डेका काकोटी, राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर प्रसन्ना एवं राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने हजारिका के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
-
Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज देशभर में हजारों श्रध्दालुओं ने नदियों, तालाबों में आस्था की डुबकी लगाकर गंगा स्नान किया। घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ आध्यात्मिक रंग बिखेर रही है। सुबह से ही मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी रही है। मान्यता है कि, इस दिन स्नान, दान करने से व्यक्ति के सारे पाप मिट जाते हैं और पुण्य फल की प्राप्ति होती है।
बता दें कि, कार्तिक पूर्णिमा पर रायपुर के महादेव घाट पर खारून नदी के तट पर एक भव्य ‘पुन्नी मेला’ लगता है, जो लगभग 200 से 600 वर्षों से आयोजित हो रहा है। इस मेले में श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त में नदी में स्नान करते हैं, ‘दीपदान’ करते हैं और ‘हटकेश्वरनाथ मंदिर’ में भगवान शंकर की पूजा करते हैं।
कार्तिक पूर्णिमा का महत्व
कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ भगवान शिव की भी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। क्योंकि इसी दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नाम के राक्षस का वध किया था, जिसने तीनों लोकों में भारी उत्पात मचाया हुआ था। इसके बाद देवताओं ने काशी आकर घाटों पर दीपावली मनाई। मान्यता है कि इस दिन देवता पृथ्वी पर आकर दिवाली मनाते हैं। ऐसे में इस दिन न सिर्फ गंगा और अन्य पवित्र जल तीर्थ पर जाकर स्नान, ध्यान और धन दान का बल्कि शाम के समय दीपदान का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है।
-
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले में एक तेज रफ्तार में कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनादस्त था कि, बाइक सवार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
दो भाईयों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सरायपाली थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसल, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन भाईयों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दो भाईयों की मौत हो गई है। वहीं तीसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
घटना के बाद कार चालक फरार
जानकारी के मुताबिक, तीनों भाई जयराम नागवंसी, ओम प्रकाश और लिंगूराज नागवंसी एक ही बाइक पर सवार होकर मंगलवार को लोहांडीगुड़ा जगदलपुर से रायगढ़ की ओर जा रहे थे, तभी परसदा के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मारी दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस हादसे में जयराम नागवंसी और ओम प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लिंगूराज नागवंसी गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। वहीं घटना के बाद कार चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
-
बिलासपुर 5 नवंबर 2025। जिले के पास स्थित लाल खदान क्षेत्र में कल शाम हुए भीषण रेल हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। इस दर्दनाक दुर्घटना में 11 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज बिलासपुर और आसपास के अस्पतालों में जारी है। हादसे के बाद चला रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 12 घंटे तक चला और रात 2:30 बजे तक मलबे में फंसे तीन शवों को बाहर निकाला गया।
हादसे के वक्त ट्रेन की कई बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। लोको पायलट की भी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। रेस्क्यू टीम ने हैवी क्रेन की मदद से मेमू ट्रेन को हटाकर राहत कार्य पूरा किया। देर रात तक रेल यातायात को पूरी तरह सुचारू कर दिया गया।
घटनास्थल पर बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, SECR के जनरल मैनेजर तरुण प्रकाश, एसडीएम मनीष साहू, रेलवे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने रेस्क्यू अभियान की निगरानी की और घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है जबकि बाकी लोग सदमे में हैं।
जांच शुरू करेंगे CRS
हादसे की पूरी जांच कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) द्वारा की जाएगी। यह जांच सिविल एविएशन मंत्रालय के अंतर्गत की जाएगी।
6 नवंबर, गुरुवार से CRS जांच शुरू करेंगे।
जांच के दौरान हादसे के वक्त ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी।
जांच टीम यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि हादसे के पीछे असल वजह क्या थी और किनकी जिम्मेदारी बनती है।मृतकों और घायलों की सूची
इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई, जिनमें 8 महिलाएं और एक 2 साल का बच्चा शामिल है।
घायल यात्रियों के नाम इस प्रकार हैं —
- मथुरा भास्कर (55, स्त्री)
- चौरा भास्कर (50, पुरुष)
- शत्रुघ्न (50, पुरुष)
- गीता देबनाथ (30, स्त्री)
- मेहनिश खान (19, स्त्री)
- संजू विश्वकर्मा (35, पुरुष)
- सोनी यादव (25, स्त्री)
- संतोष हंसराज (60, पुरुष)
- रश्मि राज (34, स्त्री)
- ऋषि यादव (2 वर्ष)
- तुलाराम अग्रवाल (60, पुरुष)
- अराधना निषाद (16, स्त्री)
- मोहन शर्मा (29, पुरुष)
- अंजूला सिंह (49, स्त्री)
- शांता देवी गौतम (64, स्त्री)
- प्रीतम कुमार (18, पुरुष)
- शैलेश चंद्र (49, पुरुष)
- अशोक कुमार दीक्षित (54, पुरुष)
- नीरज देवांगन (53, पुरुष)
- राजेंद्र मारुति बिसारे (60, पुरुष)
मुख्य बिंदु:
- बिलासपुर के लाल खदान में रेल हादसा, 11 की मौत, 20 घायल
- रेस्क्यू ऑपरेशन 12 घंटे चला, हैवी क्रेन से बोगियां हटाई गईं
- लोको पायलट समेत सभी मृतकों के शव निकाले गए
- CRS करेंगे हादसे की जांच, 6 नवंबर से शुरू होगी पूछताछ
- कलेक्टर, SSP और रेलवे के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे
- रात 2:30 बजे तक चला रेस्क्यू अभियान, रेल यातायात बहाल

.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)


.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)



.jpg)
.jpg)










.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)