- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव का आज तीसरा दिन है। ऐसे में 5 नवंबर को नवा रायपुर में भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एयरोबैटिक टीम द्वारा एक एयर शो आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वायु सेना के जेट्स और फाइटर पायलट हिस्सा लेंगे। सूर्यकिरण एयरोबैटिक टीम अपने अद्भुत हवाई करतबों से दर्शकों को रोमांचित करेगी। यह आयोजन राज्योत्सव के उत्सव को और भी खास बनाएगा।
कार्यक्रम के लिए भारतीय वायु सेना के जेट्स रायपुर पहुंच चुके हैं। फाइटर पायलट फाइटर जेट्स लेकर पहुंचे जो 5 नवम्बर को नया रायपुर राज्योत्सव में आसमानी करतब दिखाएंगे। यह शो भारतीय वायुसेना की शौर्यगाथा और तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन होगा।
-
रायपुर। Kartik Purnima 2025: हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का काफी महत्व है। मान्यता है कि, इस दिन स्नान, दान करने से व्यक्ति के सारे पाप मिट जाते हैं और पुण्य फल की प्राप्ति होती है। तो चलिए जानते हैं इस बार कार्तिक पूर्णिमा कब मनाई जाएगी।
कार्तिक पूर्णिमा की तिथि
पंचाग के अनुसार, इस बार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 4 नवंबर को रात में 10 बजकर 36 मिनट से प्रारंभ हो रही है। जिसका समापन अगले दिन 5 नवंबर को शाम 6 बजकर 48 मिनट पर होगा। ऐसे में 5 नवंबर को ही कार्तिक पूर्णिमा मनाई जाएगी।
कार्तिक पूर्णिमा का महत्व
कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ भगवान शिव की भी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। क्योंकि इसी दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नाम के राक्षस का वध किया था, जिसने तीनों लोकों में भारी उत्पात मचाया हुआ था। इसके बाद देवताओं ने काशी आकर घाटों पर दीपावली मनाई। मान्यता है कि इस दिन देवता पृथ्वी पर आकर दिवाली मनाते हैं। ऐसे में इस दिन न सिर्फ गंगा और अन्य पवित्र जल तीर्थ पर जाकर स्नान, ध्यान और धन दान का बल्कि शाम के समय दीपदान का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है।
स्नान का शुभ मुहूर्त
: इस साल कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने का मुहूर्त 5 नवंबर की सुबह 04:52 बजे से सुबह 5:44 बजे तक रहेगा।
-
रायपुर। राजधानी रायपुर के फरार सूदखोर हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर को बड़ा झटका लगा है। बिलासपुर हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस की कोर्ट ने दोनों की अग्रिम जमानत याचिकाएं खारिज कर दी हैं। दोनों तोमर बंधु पिछले कई महीनों से फरार हैं।
बता दें कि रायपुर पुलिस ने तोमर बंधू को फरार घोषित कर इनाम भी जारी किया था। आज बिलासपुर हाई कोर्ट में बचाव पक्ष से सतीश चंद वर्मा और सरकार की तरफ से डॉ. सौरभ कुमार पांडे ने पैरवी की। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिकाओं को खारिज करने का निर्णय लिया। बता दें कि बिलासपुर HC के चीफ जस्टिस की कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिकाएं खारिज की हैं।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राजधानी रायपुर का बूढ़ापारा आउटडोर स्टेडियम आगामी 8 और 9 नवम्बर को रफ्तार, रोमांच और युवाओं के उत्साह का मंच बनेगा। रजत जयंती समारोह की श्रृंखला में आयोजित यह विशेष कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की नई ऊर्जा, नवाचार भावना और युवा सामर्थ्य का प्रतीक होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ साझेदारी समझौते भी किए जाएंगे ताकि छत्तीसगढ़ के स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन, नवाचार और वैश्विक बाजारों तक पहुँच प्राप्त हो सके।
छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025 राज्य को मध्य भारत का प्रमुख नवाचार और तकनीकी केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह आयोजन राज्य में एक मजबूत, नवाचार-प्रेरित और वैश्विक स्तर पर जुड़ा हुआ स्टार्टअप वातावरण तैयार करेगा।
“4 नवम्बर को आयोजित होने जा रहा ‘छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025’ राज्य में नवाचार, प्रौद्योगिकी और उद्यमिता के नए युग की शुरुआत करेगा। यह आयोजन न केवल छत्तीसगढ़ के युवाओं में स्टार्टअप संस्कृति और तकनीकी उद्यमिता को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि राज्य को ‘न्यू इंडिया’ के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मिशन में एक प्रमुख भागीदार के रूप में स्थापित करेगा। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ अभियानों की भावना के अनुरूप है, जो आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में नवाचार और कौशल को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य है कि हर युवा विचार एक अवसर बने, और हर नवाचार राज्य की प्रगति में योगदान दे।”- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
-
रायपुर। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा 4 नवम्बर को छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राज्य के स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी क्षेत्र को नई दिशा देने के साथ-साथ उसे राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का प्रयास है।
छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025 में निवेशक, उद्योग जगत के विशेषज्ञ और युवा उद्यमी एक ही मंच पर जुटेंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ को आईटी, आईटीईएस और तकनीकी उद्यमिता का अग्रणी केंद्र बनाना है। यह आयोजन नए निवेश को गति देगा, स्टार्टअप्स और उद्योग जगत के बीच साझेदारी के अवसर बढ़ाएगा, तथा डिजिटल प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में राज्य की उभरती क्षमता को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करेगा।
आयोजन में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) और MeitY स्टार्टअप हब जैसे राष्ट्रीय संस्थान भी भाग लेंगे। कार्यक्रम में नई तकनीक, नवाचार नीतियों और वैश्विक सहयोग के अवसरों पर चर्चा की जाएगी।
राज्य की औद्योगिक विकास नीति 2024–30 के तहत स्टार्टअप्स और आईटी/आईटीईएस निवेशकों के लिए सीड फंडिंग, संचालन सहायता और इनक्यूबेशन सपोर्ट जैसे अनेक प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं।
-
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पंडवानी गायिका पद्मश्री- पद्मभूषण-पद्मविभूषण से सम्मानित तीजन बाई को बेहतर इलाज के लिए आज रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया। आपको बता एक नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर प्रवास के दौरान प्रसिद्ध पंडवानी गायिका डॉक्टर तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए फोन पर उनकी बहू रेणु से बात की थी। इस दौरान रेणु ने बताया था कि तीजन बाई का स्वास्थ्य खराब है। तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ा हुआ है, शरीर में कमजोरी है, खाने-पीने में दिक्कत हो रही है। इस पर प्रधानमंत्री ने अफसोस जताते हुए कहा था कि उनका ध्यान रखिए। बातचीत में पीएम ने कहा था कि कोई भी जरूरत हो, निसंकोच बताना।
आपको बता दें बीते 2 वर्षों से 80 वर्षीय तीजन बाई लकवा ग्रस्त होकर गम्भीर रूप से बीमार हैं। बड़े बेटे की आकस्मिक मृत्यु के सदमे ने तीजन बाई के हाथ से तंबूारा छीन लिया था और तब से वह बिस्तर में ही हैं।
-
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कलेक्टर जनदर्शन में फरियादी युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा धमतरी कलेक्ट्रेट में हर सोमवार की तरह इस सोमवार भी जनदर्शन का आयोजन किया गया था। जिसमे फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। इसी बीच एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। वह पेट्रोल और माचिस लेकर धमतरी कलेक्ट्रेट पहुंचा था।
युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़का
युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़का और जैसे ही माचिस से आग लगाने वाला था, वहां मौजूद कर्मचारियों को लगी, जिसके बाद वहां सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ा। समय रहते सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोक लिया वरना बड़ी घटना हो सकती थी। इस घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है।
फरियादी युवक की पहचान देवेंद्र कुमार साहू के रूप में हुई है। वह भखारा तहसील के रामपुर का रहने वाला है। बताया जा रहा है देवेंद्र कुमार साहू जमीन का बंटवारा नहीं मिलने से परेशान था। इसे लेकर वह कई बार कलेक्टर दफ्तर भी गया। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।
-
रायपुर। राजधानी रायपुर में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और डीडी नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 70 किलो गांजा जब्त किया है। पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं, जो महाराष्ट्र और ओडिशा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह गिरोह एक महीने पहले साड़ी बेचने के बहाने रायपुर पहुंचा था। यहां किराए के मकान में ठहरकर ये लोग साड़ी बिक्री की आड़ में गांजा सप्लाई कर रहे थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी कार में घूम-घूमकर गांजे की डिलीवरी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध कार को रोका, जहां तलाशी के दौरान 70 किलो गांजा बरामद किया गया।
यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है, जो ओडिशा से गांजा मंगाकर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कई जिलों में सप्लाई करता था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। उनके बाकी सहयोगियों की तलाश की जा रही है।
-
कांकेर। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव व प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से भाजपा ने कांकेर जिले में पदाधिकारियों की नियुक्ति की है।
देखिए लिस्ट किसे क्या जिम्मेदारी मिला –

-
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का आगामी शीतकालीन सत्र दिसंबर में नए विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सत्र से सदन की कार्यवाही पूरी तरह नए भवन में ही संचालित होगी।
रमन सिंह ने कहा कि सत्र की शुरुआत से पहले पुराने विधानसभा भवन में एक विशेष विदाई सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें अब तक की संसदीय परंपराओं, ऐतिहासिक पलों और विधायी यात्राओं को याद किया जाएगा।
पुराने विधानसभा भवन की उपयोगिता को लेकर पूछे गए सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भवन को किसी नेशनल रिसर्च इंस्टिट्यूट को दिया जा सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह राज्य सरकार की संपत्ति है और अंतिम निर्णय वही लेगी।
यह ऐतिहासिक कदम छत्तीसगढ़ की विधायी व्यवस्था के नए अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्री लंगेह ने अधिकारी एवं कर्मचारियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के दिए निर्देशमहासमुंद: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के अनुक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशन अनुसार जिले में आज प्रथम पाली में बी.एल.ओ. एवं द्वितीय पाली में बी.एल.ए. का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने प्रथम पाली में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय महासमुंद में आयोजित बी.एल.ओ. प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इसी तरह सभी अनुविभागीय कार्यालयों में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का अवसर प्रदान करना तथा मतदाता सूची को शुद्ध, सटीक एवं अद्यतन बनाना है। उन्हांने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रशिक्षण का निरीक्षण करने तथा बी.एल.ओ. द्वारा उठाए जाने वाले सभी प्रश्नों एवं शंकाओं का समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही बी.एल.ओ. को मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान आने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु मास्टर ट्रेनर एवं हेल्प डेस्क के संपर्क नंबर साझा करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशानुसार उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रलेखन सहित फोटोग्राफ संधारित रखी जाएगी, जिसे पुनरीक्षण कार्य की निगरानी एवं मूल्यांकन में उपयोग किया जाएगा। कलेक्टर श्री लंगेह ने सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अनुरूप महासमुंद जिले में भी सभी मतदाताओं का विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने सभी बूथ लेवल ऑफिसर को सत्यापन कार्य को अत्यंत गंभीरता और निर्देशों के अनुरूप पूर्ण करने कहा है। किसी भी स्थिति में गलत प्रविष्टि स्वीकार्य नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी बिंदु पर संदेह होने पर वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी एवं मार्गदर्शन ले लेवें। सभी अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप 3 नवम्बर तक प्रशिक्षण कार्य, 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक घर-घर जाकर सत्यापन, 9 दिसम्बर को मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन, 8 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति दर्ज किया जाएगा। 31 जनवरी 2026 तक सुनवाई और सत्यापन तथा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद: छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में जिले में संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन नवीनीकरण और योजनाओं के आवेदन एवं निराकरण के लिए मोबाइल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि इन कैंपों का आयोजन विकासखंडवार अलग अलग तिथियों पर किया जाएगा। पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर एवं असंगठित कर्मकार के पंजीयन हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर एवं आय प्रमाण पत्र साथ लाएं। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सरपंच एवं सचिव को निर्देशित किया गया है कि वे ग्राम पंचायतों में मुनादी कराएं, ताकि सभी श्रमिकों को इस कैंप की जानकारी दी जा सके।
मोबाइल कैंप का आयोजन जिले में 4 नवम्बर से 17 नवम्बर 2025 तक किया जाएगा। जिसमें महासमुंद विकासखण्ड में 04 नवम्बर को ग्राम बोरियाझर में, 07 नवम्बर एवं 12 नवम्बर को ग्राम कोसरंगी एवं 17 नवम्बर को झालखम्हरिया में मोबाइल कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत 04 नवम्बर को ग्राम बढ़ाईपाली में, 10 नवम्बर को ग्राम कुम्हारीमुड़ा एवं 13 नवम्बर को ग्राम सुखीपाली में, बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत 06 नवम्बर को ग्राम कुसमी में, 12 नवम्बर को कलसीदादर एवं 14 नवम्बर को जुनवानी खुर्द में कैम्प का आयोजन होगा। इसी प्रकार बसना विकासखण्ड अंतर्गत 06 नवम्बर को ग्राम जमड़ी में, 11 नवम्बर को ग्राम गनेकेरा एवं 14 नवम्बर को ग्राम इन्द्रपुर में तथा सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत 07 नवम्बर को ग्राम नवरंगपुर में, 10 एवं 13 नवम्बर को पाटसेन्द्री एवं 17 नवम्बर को ग्राम जलपुर में श्रमिक पंजीयन हेतु मोबाइल कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सांसद, विधायक सहित दर्शकों ने देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लिया
महासमुंद: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में महासमुंद जिले में राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ महासमुंद लोकसभा सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर 23 विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का स्टॉल लगाया गया था। साथ ही छत्तीसगढ़ी लोक कला और संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में स्थानीय लोक कला मंच, लोक कलाकारों एवं राज्य के सुप्रसिद्ध कलाकारों का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रमुख कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध फिल्म कलाकार प्रकाश अवस्थी स्टार नाइट का मुख्य आकर्षण रहा। प्रसिद्ध कलाकार प्रकाश अवस्थी की लाइव प्रस्तुति ने पूरे माहौल को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया। उन्होंने आमा पान के पतरी, मोर छईया भुईया, मया और टूरा रिक्शा वाला फिल्म के चुनिंदा और लोकप्रिय गीतों को अपनी सुमधुर आवाज की जादू से समा बांधा। दर्शक गीतों और प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद उठाते हुए झूम उठे। आयोजन स्थल पर दर्शकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति और उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने देर रात तक आनंद लिया। इसके अलावा स्थानीय कार्यक्रमों में पंथी दल मुडियाडीह द्वारा पारंपरिक पंथी नृत्य की प्रभावशाली प्रस्तुति ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति की समृद्ध विरासत को उजागर किया। इसी तरह स्कूल, कॉलेज के छात्र छात्राओं एवं अन्य दलों द्वारा प्रदेश के अलग-अलग अंचलों की झलक प्रस्तुत करते हुए लोकनृत्य प्रस्तुतियां दी गईं, जिनका दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया। सांस्कृतिक संध्या में आकर्षक योग नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। तत्पश्चात लोक प्रयाग राजीव कला मंच द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें लोकगीत और नृत्य का सुंदर संगम देखने को मिला। राज्योत्सव के शुभारंभ दिवस ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान और जनमानस के उत्साह को शानदार रूप से प्रदर्शित किया।
वहीं आज दूसरे दिवस शाम 4ः30 से शाम 5ः00 बजे तक कमार जनजाति के पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति होगी। इसके बाद शाम 5ः00 से 7ः45 बजे तक अलग-अलग लोक नृत्य दल मंच पर अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। रात 8ः00 से 9ः30 बजे तक फोक फ्यूज़न 36 बैंड अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेगा।
अंतिम दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम
04 अक्टूबर को समापन दिवस पर शाम 4ः00 से शाम 4ः30 बजे तक फुलझरिया कर्म पार्टी बिलखंड द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। 4ः30 से 7ः00 बजे तक विभिन्न लोक नृत्य समूह अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। शाम 7ः30 से 7ः45 बजे तक कथक नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति होगी। इसके बाद 7ः30 से 9ः00 बजे तक श्रद्धा के फूल लोक कला मंच दर्शकों का मनोरंजन करेगा। मुख्य समापन कार्यक्रम 9ः00 से 10ः00 बजे तक रहेगा, जिसमें बॉलीवुड बैंड टीम अपनी शानदार प्रस्तुति देगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभागीय स्टॉल प्रदर्शनी में दिखी जिले के 25 वर्षों की विकास यात्रा की झलक सांसद बोले, बेमेतरा जिले ने विकास के हर क्षेत्र में स्थापित की नई पहचान
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित रजत राज्योत्सव के अंतर्गत आज जिला मुख्यालय बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल ग्राउंड मैदान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल रहे। उन्होंने निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर राज्योत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक साजा श्री ईश्वर साहू, विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
विभागीय स्टॉल प्रदर्शनी में दिखी जिले की विकास गाथा
राज्योत्सव के शुभारंभ के पश्चात सांसद श्री विजय बघेल ने विभागीय स्टॉल प्रदर्शनी का भ्रमण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉलों में पहुँचकर जिले में पिछले 25 वर्षों में हुए विकास कार्यों, योजनाओं, सेवाओं और नवाचारों की जानकारी ली। सांसद ने प्रदर्शनी में जिला पंचायत, जनपद पंचायतें, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशुपालन, समाज कल्याण, जल संसाधन, शिक्षा, उद्योग, श्रम, स्वास्थ्य, वन, ऊर्जा (क्रेडा), लोक निर्माण, नगरीय निकाय, बीज निगम, कृषि विज्ञान केंद्र, जनसंपर्क विभाग सहित 30 से अधिक विभागों द्वारा लगाए गए आकर्षक स्टॉलों का अवलोकन किया।
प्रदर्शनी में विभागों ने छायाचित्र, मॉडल, पुस्तिकाएँ, वीडियो प्रेजेंटेशन और प्रदर्शन सामग्री के माध्यम से जिले की उपलब्धियाँ, जनकल्याणकारी योजनाओं की सफल क्रियान्वयन स्थिति तथा नवाचारों को दर्शाया। कई स्टॉलों पर जनजागरूकता सामग्री और सरकारी योजनाओं की जानकारी नागरिकों को निःशुल्क प्रदान की जा रही थी।
सांसद श्री विजय बघेल बोले – “जिले में विकास की रफ्तार प्रशंसनीय
प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरांत सांसद श्री विजय बघेल ने कहा कि बेमेतरा जिला आज छत्तीसगढ़ की प्रगति का सशक्त उदाहरण है। यहाँ के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक समाज ने मिलकर शासन की योजनाओं को धरातल तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा मैं सभी विभागीय अधिकारियों को बधाई देता हूँ जिन्होंने निष्ठा और समर्पण से विकास कार्यों को धरातल पर उतारा है। आने वाले समय में भी सभी अधिकारी इसी शिद्दत से कार्य करें ताकि बेमेतरा राज्य के अग्रणी जिलों में अपनी पहचान बनाए रखे। सांसद ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ने 25 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, सिंचाई, सड़क, उद्योग और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की है। आज गाँव-गाँव तक योजनाओं का लाभ पहुँच रहा है, जिससे जनता का जीवनस्तर तेजी से सुधर रहा है।
विकास और संस्कृति का संगम बना राज्योत्सव
प्रदर्शनी स्थल पर जहाँ एक ओर विभागों के माध्यम से विकास की झलक प्रस्तुत की गई, वहीं दूसरी ओर स्थानीय कलाकारों और विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोककला और परंपराओं को जीवंत किया। नाचा, सुवा, पंथी, करमा जैसे लोकनृत्यों ने पूरे वातावरण को छत्तीसगढ़ी रंग में रंग दिया।
25 वर्षों की उपलब्धियों को समर्पित यह उत्सव जनता की सहभागिता का प्रतीक
राज्योत्सव के इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दो दिनों तक विभागीय प्रदर्शनियाँ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी और हितग्राही वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। जिले के नागरिकों को शासन की योजनाओं की जानकारी और विभिन्न योजनाओं के लाभ प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव न केवल राज्य की 25 वर्ष की उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि यह जनभागीदारी, विकास और सांस्कृतिक गर्व की एक जीवंत मिसाल है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सांसद श्रीमती चौधरी एवं जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों की उपलब्धियों एवं योजनाओं से संबंधित स्टॉल का किया अवलोकन
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वें स्थापना दिवस रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के कर कमलों से हुआ। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोगरा पटेल, छत्तीसगढ़ बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर, स्काउट गाइड संघ के आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह खालसा, श्री येतराम साहू, उपाध्यक्ष श्री भीखम सिंह ठाकुर, नगरपालिका महासमुंद उपाध्यक्ष श्री देवीचंद राठी, गणमान्य अतिथि, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने जिले वासियों को 25वीं राज्योत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया श्री विष्णु देव साय के सुशासन में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जनहित योजनाओं के कारण सभी वर्गों में उत्साह दिखाई दे रहा है। प्रदेश सरकार हमने बनाया है हम ही संवारेंगे की परिकल्पना को साकार करने में लगी है। यह हमारा सौभाग्य है कि रजत जयंती समारोह का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया ।शासन की महत्वपूर्ण उन्होंने कहा कि योजनाओं से समाज के हर वर्ग को सभी क्षेत्रों में और वर्गों में शासन की योजनाओं को पहुंचाने में सफल हुए है और आगे भी सफल होंगे। उन्होंने शासन की जनहित योजनाओं को जन जन तक पहुंचा कर जिले व राज्य को उन्नति की राह पर ले जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का श्रेय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई को जाता है। उन्हें शत शत नमन। सांसद श्रीमती चौधरी ने कहा कि मोदी जी गारंटी को हमारी सरकार पूरा कर रही है। आने वाले समय मे अन्य और योजनाओं को पूरा करेंगे। इसी माह के 15 तारीख को धान खरीदी की शुरुआत की जाएगी। सरकार सड़क, आवास, स्कुल, पंचायत और अन्य अधोसरंचना का विकास कर रही है। उन्होंने राज्योत्सव के शानदार आयोजन के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने सभी से शासन की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।
महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने संबोधित करते हुए सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की और सभी को इस प्रगति में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने किसानों, युवाओं, महिलाओं, और छोटे उद्योगों के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि राज्य की समृद्धि तभी संभव है जब सभी वर्ग मिलकर इसमें योगदान दें। उन्होंने सभी को राज्योत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ राज्य भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई की देन है। इन्होने राज्य के करोड़ों जनता को ये अनुपम उपहार दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में राज्य नित नए विकास कर रहा है। समर्थन मूल्य मे 21 क्विंटल धान खरीदी हो या महतारी वंदन की राशि 1 हजार रूपये प्रति माह महिलाओ के खाते मे आ रहा हैं। ये बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री चंद्रहास चंद्राकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार में निरंतर विकास की पथ पर अग्रसर हो रहा है। डबल इंजन की सरकार सारे वादों को पूर्ण कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है।प्राथमिकता से किसान, महिलाएं हर जरूरतमंद परिवार को लाभान्वित किया जा रहा है। युवाओं को शिक्षा के साथ रोज़गार के अवसर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने राज्य बीज निगम के योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने सभी लोगों को राज्योत्सव की बधाई दी।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राज्योत्सव के अवसर पर कहा कि महासमुंद जिले ने विभिन्न निर्माण कार्यों एवं विकास के कई आयाम तय किए है और विकास की उंचाईयों को छुआ है। उन्होंने बताया कि जिले में 1.23 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। वहीं 3.26 लाख हितग्राहियों को महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह लाभान्वित किया जा रहा है। 98,406 हितग्राही पेंशन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। पीएम-जनमन के तहत 3314 परिवारों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि हमारी अपेक्षा है कि हम ज़िले में शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को निश्चित समय पर पहुँचाए और सतत् विकास के काम करते रहें और ज़िले को और समृद्ध बनाएं।
जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में राज्योत्सव के इस अवसर पर जिले और राज्य की तरक्की की सराहना की और सभी लोगों को राज्योत्सव की बधाई दी। राज्योत्सव में 23 विभागों द्वारा 25 वर्षों की विकास यात्रा और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने हेतु आकर्षक प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगाए जहां नागरिकों को शासकीय योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी गई। इनमें कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, जनसंपर्क, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, श्रम, खाद्य और समाज कल्याण, परिवहन, आयुष, आदिम जाति कल्याण, विधिक सेवा, पुलिस, यातायात विभाग एवं महिला स्व सहायता समूह के स्टॉल शामिल थे। इन स्टॉलों में नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने आकर्षक रंगोली बनाकर दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।
राज्योत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पंथी दल मुडियाडी द्वारा पंथी नृत्य की सुंदर प्रस्तुति देखने को मिला। इसके अलावा स्थानीय स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया तथा लोकनृत्य की प्रस्तुतियां मनमोहक रही। इसी तरह आकर्षक योग नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मुख्य आकर्षण लोक प्रयाग राजीव कला मंच का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। राज्योत्सव मे अन्य जनप्रतिनिधि, नागरिक गण, आम जनता बड़ी संख्या मे मौजूद थे। साथ ही सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आगंतुक बोले- पहली बार सुन्दर और डिजिटल रूप में देखी राज्य की उपलब्धियां
रायपुर : नवा रायपुर के राज्योत्सव मैदान में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित “छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025” में जनसंपर्क विभाग की भव्य डिजिटल प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। 01 नवंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद से प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
आगंतुकों ने प्रदर्शनी को देखकर अपनी उत्सुकता साझा किया। रायपुर के श्री उकेश्वर पटेल ने कहा- राज्य की 25 वर्षों की यात्रा को इतनी आधुनिक और भावनात्मक प्रस्तुति में देखना गर्व की बात है। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल जी से लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 11 वर्षों तक की विकास गाथा को डिजिटल माध्यम में शानदार ढंग से दिखाया गया है।
जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार यह प्रदर्शनी अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकों पर आधारित है। यहां वॉल्यूमेट्रिक और गतिशील एलईडी तकनीक, क्यूआर कोड आधारित जानकारी, डिजिटल कियोस्क और टच पॉइंट्स जैसी आधुनिक सुविधाओं के माध्यम से योजनाओं और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
प्रदर्शनी में फ्लैगशिप योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि, और पर्यटन विकास जैसी योजनाओं को आकर्षक डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।बस्तर क्षेत्र की सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक यात्रा को 360-डिग्री प्रोजेक्शन और साउंड इफेक्ट्स के साथ दिखाया गया है।
प्रदर्शनी देखने बालोद जिले के दल्लीराजहरा से आए शंकर प्रसाद ने कहा, “प्रदर्शनी में हमारे क्षेत्र की नई पहचान को देखकर बहुत खुशी हुई। विशेष रूप से भारत रत्न श्रीअटल जी के राज्य निर्माण में किए गए ऐतिहासिक योगदान को जिस तरह प्रदर्शित किया गया है, वह अत्यंत प्रेरणादायक है। ऑडियो हेडफोन के माध्यम से उनके ओजस्वी भाषणों को सुनना एक अविस्मरणीय अनुभव रहा।”
कुशाभाऊ ठाकरे से आई छात्रा नम्रता महिलांग ने कहा कि- डिजिटल वॉल और 360 डिग्री प्रोजेक्शन देखकर लगा जैसे हम इतिहास को जी रहे हों। बस्तर की यात्रा वाला सेक्शन बहुत प्रभावशाली था।
राज्य के भविष्य की झलक दिखाते “डिजिटल छत्तीसगढ़ 2047 सेक्शन को देखकर आगंतुक विशेष रूप से प्रभावित हो रहे हैं। छात्रा गुलेश पाल ने कहा- 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की जो झलक यहां दिखाई गई है, वह सचमुच प्रेरणादायक है। यह प्रदर्शनी परंपरा और तकनीक का सुंदर संगम है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला मुख्यालय में दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल ने किया राज्योत्सव का शुभारंभ
सांसद बघेल बोले – “छत्तीसगढ़ को संवारने का काम सरकार बखूबी कर रही है
तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रदर्शनी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का हुआ आयोजन
बेमेतरा: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर बेमेतरा जिला मुख्यालय में रजत राज्योत्सव हर्षोल्लास और गरिमामय माहौल में मनाया गया। ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान बेमेतरा में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव सह रजत महोत्सव 2025 का शुभारंभ मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक संगठन, स्कूली बच्चे और आमजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू, विधायक साजा श्री ईश्वर साहू, अध्यक्ष छ.ग. तेलीघानी विकास बोर्ड श्री जितेन्द्र कुमार साहू, अध्यक्ष छ.ग. रजककार विकास बोर्ड श्री प्रहलाद रजक, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य प्रीतम चंदेल, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि अजय साहू, राजेन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश जोशी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूँज उठा मैदान
राज्योत्सव के शुभारंभ के पूर्व स्थानीय लोक कलाकारों एवं स्कूली विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति से ओतप्रोत आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। नाचा, करमा, सुवा, पंथी और अन्य लोक नृत्यों ने वातावरण को जीवंत बना दिया। दर्शकों ने उत्साहपूर्वक तालियाँ बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन
मुख्य अतिथि सांसद श्री विजय बघेल ने कार्यक्रम स्थल पर स्थापित विभिन्न विभागीय प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन किया। जहाँ केंद्र एवं राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, हितग्राही आधारित कार्यक्रमों और उपलब्धियों की आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई थी। स्टॉलों में शासन की योजनाओं की जानकारी, ब्रोशर और प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण किया जा रहा था। इसके साथ ही कृषि, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, पशुधन, पंचायत, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य विभागों ने भी अपने-अपने स्टॉल लगाकर जिले की उपलब्धियाँ प्रदर्शित कीं।
सांसद बघेल ने कहा – “यह 25 वर्ष छत्तीसगढ़ के आत्मगौरव की यात्रा है
अपने संबोधन में सांसद श्री विजय बघेल ने कहा कि यह दिन हर छत्तीसगढ़वासी के लिए गौरव और आत्मसम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि 1 नवम्बर 2000 को बने हमारे प्यारे छत्तीसगढ़ राज्य ने इन 25 वर्षों में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, ऊर्जा, सड़क, सिंचाई, संस्कृति और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। उन्होंने कहा यह प्रगति केवल सरकार की योजनाओं का परिणाम नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ के किसानों, श्रमिकों, युवाओं और महिलाओं की मेहनत का प्रतिफल है। सांसद बघेल ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। आज गांव से लेकर शहर तक विकास की गूंज सुनाई दे रही है। सड़क, पुल-पुलिया, सिंचाई परियोजनाओं और शिक्षा संस्थानों के माध्यम से जनसामान्य तक सुविधाएं पहुँचाई जा रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लखपति दीदी योजना, महतारी वंदन योजना जैसी अभिनव योजनाएं चला रही है। किसान और युवा वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी अनेक रोजगारोन्मुखी योजनाएं शुरू की गई हैं।
विधायक दीपेश साहू बोले – “बेमेतरा जिले में विकास कार्यों को मिल रही नई गति
विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने विकास की नई ऊँचाइयाँ प्राप्त की हैं। बेमेतरा जिला भी इस प्रगति यात्रा का हिस्सा बनकर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि अमोरा बैराज परियोजना के लिए करोड़ो रुपये की स्वीकृति एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे सिंचाई सुविधा में व्यापक सुधार होगा। इसके अलावा जिले में स्टेडियम, लाइब्रेरी और बेसिक स्कूल मैदान के सौंदर्यीकरण जैसे कार्य भी प्राथमिकता से किए जा रहे हैं, जिससे युवाओं को खेल और शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे।
विधायक ईश्वर साहू बोले – “छत्तीसगढ़ की यह यात्रा संघर्ष और सफलता की गाथा है
विधायक साजा श्री ईश्वर साहू ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ था, और इन 25 वर्षों में राज्य ने अपनी अलग पहचान स्थापित की है। उन्होंने कहा कि राज्य की यह यात्रा संघर्ष, समर्पण और सफलता की कहानी है किसानों, महिलाओं, युवाओं और मजदूरों के योगदान से आज छत्तीसगढ़ पूरे देश में एक आदर्श राज्य के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि अब हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में और अधिक प्रयास करने होंगे ताकि हमारा छत्तीसगढ़ “नवा छत्तीसगढ़ समृद्ध छत्तीसगढ़” के रूप में देश में अग्रणी बने।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने छत्तीसगढ़ राज्य की 25 वर्षीय विकास यात्रा का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और जिले में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्योत्सव के अवसर पर जिले में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के चेक, महिला समूहों को ऋण वितरण, किसानों को मसूर बीज मिनी किट वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
राज्योत्सव का पहला दिन छत्तीसगढ़ी संस्कृति और विकास के संगम का प्रतीक बना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर राज्य के गौरव, परंपरा और विकास की इस 25 वर्षीय यात्रा का उत्सव मनाया। आगामी दो दिनों तक चलने वाले इस राज्योत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, विभागीय प्रदर्शनी, हितग्राही वितरण कार्यक्रम एवं स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी जारी रहेगी। छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की भावना के साथ बेमेतरा ने राज्य की 25वीं वर्षगांठ को आत्मगौरव और उत्साह के साथ मनाया।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस रजत महोत्सव पर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को किया गया चेक एवं किट वितरण
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस रजत महोत्सव के अवसर पर जिले में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को चेक एवं किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत बेमेतरा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी शिवकुमार/प्रेमलाल (ग्राम बगलेडी, जनपद पंचायत साजा) को ₹1,20,000 की स्वीकृत राशि के चेक प्रदान किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा की ऋण योजना के तहत श्री भाग्यलक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह, ग्राम बेरला को ₹1,00,000 की राशि सिलाई कार्य हेतु स्वीकृत की गई। इसके साथ ही कृषि विभाग बेमेतरा द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन–दलहन योजना के अंतर्गत किसानों को मसूर बीज मिनी किट का वितरण किया गया। इस योजना के लाभार्थी श्री भिखारी राम साहू एवं श्री सहदेव साहू (ग्राम बाबामोहतर) तथा श्री शिवदयाल (ग्राम चौरामुट्टी) रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शासन की इन योजनाओं से ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा तथा जिले के सर्वांगीण विकास में नई गति आएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने लिया तैयारियों का जायजा — लोकरंग अर्जुन्दा आज, आरू साहू 3 नवंबर और नितिन दुबे 4 नवंबर को अपनी संगीतमय प्रस्तुति से समां बाँधेंगे।
बेमेतरा: छत्तीसगढ़ राज्य के गौरवशाली 25 वर्षों की यात्रा को समर्पित रजत राज्योत्सव का शुभारंभ आज से होने जा रहा है। जिले में उत्सव का माहौल है, हर वर्ग में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति और उपलब्धियों को लेकर उत्साह और गर्व का भाव देखा जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज राज्योत्सव स्थल पहुँचकर सभी तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया और आयोजन को भव्य एवं सुव्यवस्थित रूप देने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विभागीय प्रदर्शनी स्टॉल, मंच व्यवस्था, प्रकाश एवं ध्वनि प्रणाली, सुरक्षा और पार्किंग की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव केवल एक उत्सव नहीं बल्कि यह छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और विकास यात्रा का उत्सव है, जिसमें जनभागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है।
कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि इस बार राज्योत्सव में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, मुख्यमंत्री कौशल्य योजना, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, महिला स्व सहायता समूहों के उत्पाद, कृषि, उद्यानिकी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मिशन जैसी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी जाएगी।
सांस्कृतिक मंच पर हर दिन लोककला और संगीत की अनूठी छटा बिखरेगी। आज लोकरंग अर्जुन्दा दल अपनी पारंपरिक नृत्य-गीतों की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगा। 3 नवम्बर को लोकप्रिय लोकगायिका आरू साहू अपनी सुरमयी प्रस्तुति देंगी, जबकि 4 नवम्बर को चर्चित गायक नितिन दुबे अपनी संगीतमय प्रस्तुति से समां बाँधेंगे।
राज्योत्सव के दौरान स्थानीय कलाकारों, छात्र-छात्राओं और स्व सहायता समूहों को अपनी प्रतिभा एवं उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। पूरे जिले में राज्योत्सव की रौनक छाई हुई है, नागरिकों में इस आयोजन को लेकर गजब का उत्साह और उमंग दिखाई दे रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव- 2025 में आज पहले दिन महासमुंद जिले के 23 विभागों द्वारा पिछले 25 वर्षों की विकास यात्रा, सफल योजनाओं एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को प्रदर्शित करने हेतु आकर्षक प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगाए गए। मुख्य अतिथि सांसद लोकसभा क्षेत्र महासमुंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ स्टॉलों का विस्तृत अवलोकन किया। इस अवसर पर विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, छत्तीसगढ़ बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर, स्काउट गाइड के राज्य आयुक्त श्री इंद्रजीत खालसा, जिला स्काउट एवं गाइड जिलाध्यक्ष श्री ऐतराम साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोगरा पटेल, उपाध्यक्ष श्री भीखम ठाकुर, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री देवीचंद राठी, श्री प्रशांत श्रीवास्तव, श्री आनंद साहू, श्री प्रकाश शर्मा, श्री महेंद्र जैन, श्री महेंद्र सिक्का, श्री राहुल चंद्राकर, श्री पंकज चंद्राकर, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।
सांसद श्रीमती चौधरी एवं विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने प्रदर्शनी के माध्यम से जिले में आधारभूत संरचना, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति को सराहते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी महासमुंद की विकास गाथा का जीवंत चित्रण है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आमजन तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
विभागवार लगाए गए स्टॉल में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा आधुनिक खेती, फसल विविधीकरण एवं जैविक कृषि तकनीकों का प्रदर्शन, पशुधन विकास विभाग द्वारा राज्य डेयरी उद्यमिता विकास, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, उन्नत मादा वत्स पालन, बैकयार्ड कुक्कुट इकाई वितरण आदि की जानकारी प्रदर्शित दी गई। मछली पालन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत संचालित योजनाएं एवं मत्स्य बीज संवर्धन, उत्पादन, एवं उपलब्धियों की जानकारी, आदिम जाति तथा अनुसूचित विकास विभाग द्वारा विभागीय योजनाएं, प्रधानमंत्री जनमन अंतर्गत दी जानी वाली सुविधाओं को प्रदर्शित किया गया। जल संसाधन विभाग द्वारा जल संरक्षण, मोर गांव-मोर पानी अभियान तथा लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं की झांकी, स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान, महिला स्व सहायता समूहों के उत्पादों का प्रदर्शन, जिला पंचायत विभाग द्वारा बिहान से जुड़े महिला समूहों की उपलब्धियों, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान की जानकारी प्रदान की गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं, नशा मुक्त भारत अभियान, दिव्यांग जनों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गई। आदिवासी विकास विभाग द्वारा जनजातीय संस्कृति, शिक्षा व रोजगार आधारित योजनाओं की उपलब्धियाँ, लाइव डेमो के माध्यम से तकनीकी नवाचार एवं हितग्राहियों के सफल मॉडल भी प्रस्तुत किए गए, जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले की विकास एवं उपलब्धियों का प्रदर्शन तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पत्रिका का वितरण किया गया।इस दौरान सांसद श्रीमती चौधरी के हाथों राजस्व एवं श्रम विभाग द्वारा ग्रामीणों, महिलाओं एवं युवाओं को योजनाओं से जोड़ने हेतु ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण एवं प्रमाणपत्र वितरण किया गया। कृषि, मत्स्य, उद्यानिकी विभाग द्वारा हितग्राहियों को लाभार्थी किट, प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहायता प्रदान की गई। समाज कल्याण विभाग के स्टॉल में 6 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान किया गया। इसी तरह राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत 20 हजार रुपए का चेक एवं निः शक्ति विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत दिव्यांगजन दंपति को एक लाख की राशि का चेक वितरण किया गया। जिला पंचायत विभाग के स्टॉल में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 5 लाभार्थियों को अभिनंदन पत्र एवं गृह प्रवेश की सांकेतिक चाबी सौंपी गई। 2 हितग्राहियों को स्वीकृत पत्र एवं सभी को बल्ब प्रदान किया गया। सांसद श्रीमती चौधरी ने हितग्राहियों से सीधे संवाद करते हुए योजनाओं के लाभ और आवश्यकताओं को जाना तथा नागरिकों को शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।
-
रायपुर- छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) ने घर खरीदारों (Allottees) के हित में स्पष्ट किया है कि किसी परियोजना की विस्तार अवधि (Extension Period) और आधिपत्य तिथि (Possession Date) दोनों में अंतर होता है। रेरा ने कहा है कि परियोजना की अवधि बढ़ाए जाने का अर्थ यह नहीं है कि खरीदार को संपत्ति देने की निर्धारित तिथि भी बढ़ गई है।
रेरा के अनुसार रेरा अधिनियम 2016 का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पंजीकृत परियोजनाएं तय समय सीमा के भीतर पूरी हों और खरीदारों को समय पर उनका मकान या फ्लैट मिले।
क्या है परियोजना की वैधता अवधि
प्राधिकरण ने बताया कि परियोजना की वैधता अवधि वह होती है, जो प्रमोटर (Promoter) पंजीयन के समय घोषित करता है और जिसमें निर्माण कार्य पूरा करने का वादा करता है। यह अवधि रेरा अधिनियम की धारा 4(2)(स)(ब्) के तहत निर्धारित की जाती है।
क्या होती है आधिपत्य तिथि
आधिपत्य तिथि वह होती है जो खरीदार और बिल्डर के बीच हुए Agreement for Sale में स्पष्ट रूप से लिखी जाती है। यह वह दिन होता है जब खरीदार को फ्लैट या प्लॉट का वास्तविक कब्जा सौंपा जाना है।
प्रमोटर अगर तय समय में काम पूरा नहीं कर पाए तो?’
रेरा ने बताया कि यदि प्रमोटर समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पाता, तो वह रेरा से परियोजना की वैधता अवधि बढ़ाने (Extension) की अनुमति ले सकता है। हालांकि, इस विस्तार का अर्थ यह नहीं है कि आधिपत्य की तिथि अपने आप आगे बढ़ जाएगी।
खरीदार क्या करें यदि कब्जा देर से मिले
रेरा ने कहा कि यदि प्रमोटर तय तिथि पर आधिपत्य नहीं देता, तो खरीदार रेरा में शिकायत दर्ज कर सकते हैं। रेरा अधिनियम की धारा 18 के तहत खरीदार को ब्याज या धनवापसी का अधिकार प्राप्त है।
परियोजना विस्तार और आधिपत्य तिथि में अंतर
रेरा ने दोनों अवधारणाओं के बीच स्पष्ट अंतर को रेखांकित करते हुए बताया है कि परियोजना विस्तार का उद्देश्य निर्माण कार्य की पूर्णता सुनिश्चित करना होता है, जबकि आधिपत्य तिथि का उद्देश्य खरीदार को समय पर संपत्ति उपलब्ध कराना है।
प्राधिकरण ने घर खरीदारों से अपील की है कि वे Agreement for Sale में दी गई आधिपत्य तिथि को ध्यानपूर्वक पढ़ें और किसी भी प्रकार के भ्रम से बचें। यदि किसी खरीदार को तय तिथि पर कब्जा नहीं मिला है, तो वे रेरा पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं और ब्याज या धनवापसी का दावा कर सकते हैं।
-
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां दो मासूम भाईयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों के शवों को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु कर दी है। इस घटना के बाद से गांव और परिवार में सनसनी फैल गई है।
यह घटना चारामा थाना क्षेत्र के लीलेझर गांव में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई खेल रहे थे, तभी वह तालाब के पास पहुंचे और नहाने लगे। इसी दौरान दोनों गहरे पानी में डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों के शव को पानी से बाहर निकाला, इसके बाद दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस।
रिश्ते में दोनों भाई थे
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान चंद्रकांत कोरेटी (7) और सूर्यकांत परतेती (9) के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि चंद्रकांत कोरेटी लीलेझर गांव का रहने वाला था और उसके पिता किसान है। वहीं सूर्यकांत परतेती बलोद जिले के जिलेवाही गांव का रहने वाला था, जो कि चंद्रकांत कोरेटी के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। इधर पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टपार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेलमेटल, काष्ठ कला, माटी कला और टेराकोटा से निर्मित सजावटी वस्तुओं के प्रति दिख रहा रुझान
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ रजत जयंती के अवसर पर नवा रायपुर में आयोजित भव्य राज्योत्सव में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। राज्योत्सव परिसर में निर्मित शिल्पग्राम में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और विभिन्न स्टॉलों से मनपसंद चीजों की खरीददारी कर रहे हैं। यहां प्रदेशभर से आए बुनकर और शिल्पकार अपने श्रेष्ठ उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय कर रहे हैं, जिनमें कोसा और रेशमी साड़ियाँ, पारंपरिक ड्रेस मटेरियल, खादी परिधान, बेलमेटल, काष्ठ कला, माटी कला और टेराकोटा की आकर्षक वस्तुएँ आगंतुकों को खूब लुभा रही हैं।
शिल्पग्राम प्रदेश की समृद्ध कला, संस्कृति और शिल्पकला का केंद्र
महोत्सव में स्थापित शिल्पग्राम प्रदेश की समृद्ध कला, संस्कृति और शिल्पकला का केंद्र बिंदु बना हुआ है। यहां हस्तशिल्प, माटीकला, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, रेशम प्रभाग, बिलासा हैंडलूम, हथकरघा इत्यादि के स्टाल लगाए गए हैं। साथ ही राज्योत्सव घूमने आए लोगों के लिए विशेष सजावट कर रंग-बिरंगे और छत्तीसगढ़ के पारंपरिक आभूषणों, पर्वों के प्रतीकों पर आधारित सेल्फ़ी पॉइंट भी बनाए गए हैं, जिसमें सेल्फ़ी लेने की होड़ मची है।
शिल्पियों को भी बेहतर आय
यहां बिचौलियों के अभाव में ग्राहकों को उचित मूल्य पर उत्पाद सुलभ हो रही हैं, वहीं शिल्पियों को भी बेहतर आय हो रही है। कुछ दुकानों में अच्छे उत्पाद बाजार से कम मूल्य पर भी उपलब्ध है। ग्राहकों को शिल्पकारों और बुनकरों द्वारा उत्पादों में छूट भी दी जा रही है।
रेशम कीट और तितली की अनोखी कलाकृति भी लोगों के आकर्षण का केंद्र
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दिए गए इस मंच ने स्थानीय कला, हस्तशिल्प और उत्पादों को नई पहचान देने के साथ ही बाजार उपलब्ध कराया है। शिल्पग्राम में स्थापित रेशम कीट और तितली कोकून की अनोखी कलाकृति भी लोगों के बीच रुचि का विषय है। शिल्पग्राम इस बार रजत जयंती महोत्सव की शोभा बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत का भव्य उत्सव बना हुआ है और लोगों को प्रदेश की लोककला, हस्तकला और परंपराओं का अद्भुत अनुभव प्रदान कर रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर: प्रधानमंत्री मोदी की सौगातों से आरम्भ छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का आज दूसरा दिन भी कई कारणों से ध्यान आकर्षित करने वाला रहा है। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की उपलब्धियों में शामिल महिला एवं बाल विकास विभाग की स्टॉल महिला सशक्तिकरण की अप्रतिम उदाहरण है। इस स्टॉल में जाकर ऐसा लगता है जैसे यहाँ सिर्फ प्रदर्शनी नहीं, बल्कि महिलाओं के बदलते जीवन की गाथा सजी हुई है। महिला एवं बाल विकास विभाग की इस स्टाल में यहाँ हर योजना से जुड़ी महिलाओं की मुस्कान आत्मविश्वास की कहानी कहती है और हर उत्पाद उस मेहनत का प्रतीक है, जिसने घर की सीमाओं से बाहर आकर एक नई पहचान बनाई ह
“महतारी वंदन” से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ती कदम
महतारी वंदन योजना की राशि छत्तीसगढ़ की महिलाओं की नई कहानी लिख रही है। हर महिला के लिए प्रति माह मिलने वाली 1000 रुपए अब सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और स्वावलंबन का प्रतीक बन चुकी हैं। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु प्रारंभ की गई महिला उत्थान योजना आज हज़ारों घरों में नई ऊर्जा भर रही है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र महिला को 1000 रुपए की मासिक सहायता राशि दी जा रही है, जो उनके लिए आत्मनिर्भरता की पहली सीढ़ी बनी है।
पुष्पा बाई की मुस्कान में आत्मविश्वास की चमक
अभनपुर की पुष्पा बाई पहले घर के छोटे-मोटे खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर रहती थीं। लेकिन जब उन्हें महिला उत्थान योजना के तहत हर महीने 1000 रुपए मिलने लगी, तो उन्होंने अपने सपनों को सिलाई मशीन से जोड़ दिया। आज वे न केवल अपने गाँव की महिलाओं के कपड़े सिलती हैं, बल्कि आस-पास के हाट-बाज़ार में अपने बनाए बैग और बच्चों के कपड़े बेचकर अतिरिक्त आमदनी भी कमा रही हैं।
पुष्पा बाई कहती हैं —
“पहले मैं सोचती थी कि 1000 रुपए से क्या होगा, लेकिन अब समझ आई कि यही मेरे आत्मनिर्भर बनने की पहली सीढ़ी थी।”मंजू का हौसला – मिट्टी से सोना उगाने की कहानी
उपरवारा की मंजू ने इस राशि को अपने सपनों का बीज बना लिया। उन्होंने 1000 रुपए से सब्जी के पौधे और बीज खरीदी और घर के पीछे की छोटी-सी ज़मीन में एक “पौष्टिक बाड़ी” तैयार की। आज उनके घर के आँगन में उगती भिंडी, लौकी और टमाटर न केवल उनके परिवार के लिए पोषण का स्रोत बने हैं, बल्कि वे इन सब्ज़ियों को बेचकर हर माह अतिरिक्त आमदनी भी कमा रही हैं। मंजू गर्व से कहती हैं — “अब मुझे लगता है, मेरे हाथों में ही मेरे परिवार का भविष्य है।”
नारी सृजन और स्व-सहायता समूहों की प्रेरक मिसालें
महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल का एक विशेष आकर्षण यह भी है कि यहाँ महिला स्व-सहायता समूहों को विभिन्न योजनाओं से मिलने वाली आर्थिक लाभ की पूरी जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है। हाथ से बने पारंपरिक बांस उत्पाद, सुगंधित आचार-पापड़ और पौष्टिक बाड़ी के सामान — सबमें झलकता है नारी की सृजनशीलता और मातृभूमि की मिट्टी का संगम है। प्रत्येक उत्पाद यह संदेश देता है कि जब महिलाओं को अवसर, सम्मान और विश्वास मिलता है, तो वे न केवल अपने जीवन में, बल्कि समाज में भी परिवर्तन ला सकती हैं।
समग्र विकास की दिशा में कदम
महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रदर्शनी में पोषण अभियान, आंगनबाड़ी में उपलब्ध करायी जा रही सेवाएँ, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, सखी वन स्टॉप सेंटर जैसी योजनाओं की झलक भी देखने को मिलती है। यह प्रदर्शनी दर्शाती है कि विभाग का उद्देश्य केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं, बल्कि महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल और समग्र विकास की दिशा में निरंतर कार्य करना है।
इसलिए ही कहा जाता है —“जब माँ सशक्त होती है, तब भविष्य सुरक्षित होता है।”
“जब माँ सशक्त होती है, तब भविष्य सुरक्षित होता है।”
नारी शक्ति से नवा छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ सरकार का यह संकल्प स्पष्ट है कि महिलाएँ केवल परिवार नहीं, बल्कि समाज और राज्य की प्रगति की दिशा तय करती हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की यह प्रदर्शनी इस संकल्प का साकार रूप है —
जहाँ हर रंग, हर तस्वीर और हर उत्पाद यही कहता है —कि“हम बदल रहे हैं और हमारे साथ बदल रहा है पूरा छत्तीसगढ़।”
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस प्रदेशवासियों के लिये विशेष, सभी को शुभकामनाएं:- मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े
सूरजपुर: ’’छत्तीसगढ़स्य राज्यस्य, रजतोत्सवसमागमे। जयतु संस्कृतिः पुण्या, जयतु जनकल्याणताष् श्लोक जिसका अर्थ है, छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती के इस पावन अवसर पर, हमारी पुण्य संस्कृति और जनकल्याण की भावना की जय हो। इस पावन श्लोक के साथ आज जिला स्तरीय तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में ’छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव 2025’ का आज शानदार आगाज, अग्रसेन स्टेडियम ग्राउंड सूरजपुर में किया गया। जिसमें मुख्य मंच से स्थानीय कलाकारों के दल ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासी व जिलेवासियों को शुभकामनाएँ दी । उन्होंने कहा यह दिवस हम सभी प्रदेशवासियों के लिए विशेष है, आज हम सब एक ऐतिहासिक क्षण के साक्षी हैं। प्रकृति और संस्कृति को समर्पित छत्तीसगढ़ आज निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ की स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों का उत्सव, यह केवल एक तिथि नहीं, यह हमारी पहचान, हमारी संस्कृति और हमारी सामूहिक उपलब्धियों का उत्सव है। उन्होंने आगे कहा छत्तीसगढ़ केवल धान का कटोरा नहीं, बल्कि संस्कृति का खजाना है। छत्तीसगढ़ के लोकगीत में जीवन की धड़कन, नृत्य में आत्मा की अभिव्यक्ति और परंपरा में पीढ़ियों का अनुभव समाया हुआ है। लोक जीवन की आत्मा छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत उसकी जनजातियों, लोककलाओं और उत्सवों में रची-बसी है।छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े का ने जिले वासियों को छत्तीसगढ़ राज्य के गठन व रजत जयंती वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में यह राज्योत्सव प्रदेश की गौरवशाली उपलब्धियों, लोक संस्कृति और परंपराओं के प्रति हमारी आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश ने महिला सशक्तिकरण, पोषण, शिक्षा एवं जनकल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। राज्योत्सव हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की दिशा में नई ऊर्जा प्रदान करता है। उन्होंने जिलेवासियों को शुभकामनाएं दीं और प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सभी के सहयोग का आह्वन किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा ने कहा कि राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की अस्मिता, संस्कृति और विकास यात्रा का प्रतीक पर्व है। 25 वर्षों की इस गौरवगाथा ने प्रदेश को नए आयाम दिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने, युवाओं को अवसर प्रदान करने और लोक संस्कृति को संरक्षित रखने में राज्य सरकार की पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता से ही विकास के लक्ष्य साकार होंगे और हमें ‘नवा छत्तीसगढ़’ के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने कहा कि राज्योत्सव हमारे राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक एकता का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं से समाज के हर वर्ग को सशक्त करने का कार्य हो रहा है। महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति प्रदेश व जिले की नई पहचान बनी है। उन्होंने राज्य गठन व सूरजपुर जिले के गठन के पश्चात प्रशासन व विभागों द्वारा किये गये कार्य का संक्षिप्त परिचय दिया। उन्होंने कहा हम सब मिलकर विकास की इस यात्रा को निरंतर आगे बढ़ाएँ और छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भरता की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ।
आज के कार्यक्रम में गायिका सुश्री स्तुती जायसवाल ने मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं स्थानीय कलाकारों के द्वारा मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुतियां दी गई। वहीं ष्उत्तर छत्तीसगढ़ क्षेत्र जनजातीय लोक नृत्य महोत्सवष् अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भी राज्योत्सव में करवाया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रमणी पैकरा, जनपद अध्यक्ष सूरजपुर श्रीमती स्वाति सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता राजवाड़े, श्री मुरली मनोहर सोनी, श्री शशिकांत गर्ग, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, वनमंडलाधिकारी श्री पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, एसडीएम शिवानी जायसवाल, सहित अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
25 वर्षों पर आधारित पुस्तिका रजत संकल्प का किया विमोचन
राज्य गठन के बाद प्रदेश के हर क्षेत्र में हुई अभूतपूर्व प्रगति : श्री महाराजबलरामपुर: राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज के मुख्य आतिथ्य में तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
मुख्य मंच पर सांसद श्री महाराज ने मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पिछड़ा आयोग सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंहदेव, जनपद अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा चेरवा, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, वनमण्डलाधिकारी श्री आलोक वाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी, गणमान्य नागरिक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।सरगुजा सासंद श्री चिंतामणि महाराज ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर राज्य स्थापना दिवस एवं छत्तीसगढ़ गठन के 25 वर्ष रजत जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। राज्य बने हुए 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य के गठन से प्रदेश ने विकास की दिशा में अभूतपूर्व प्रगति की है। वर्ष 2012 में बलरामपुर जिला बना था, उन्होंने कहा कि जिला बनने से पहले हमारा बलरामपुर नक्सल प्रभावित था, परन्तु शासन के अथक प्रयास से अब हमार जिला नक्सल मुक्त हो चुका है। पहले हम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में असुरक्षा और भय की स्थिति में रहते थे, परंतु अब शांति और अब हर क्षेत्रों में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य बनने से पहले शिक्षा की स्थिति बहुत सीमित थी। ग्रामीण अंचलों में विद्यालयों की संख्या कम थी और उच्च शिक्षा तक पहुंच कठिन थी। लेकिन राज्य गठन के बाद शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय विस्तार हुआ है। वर्ष 2025 तक प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ और व्यापक हो चुकी है, जिससे नए अवसरों का सृजन हुआ है। कषि के क्षेत्र में भी अब हमारा जिला अग्रणी जिला बनकर उन्नत पद्धति से खेती कर रहा है। अब हमारे किसान धान के अलावा दलहन, तिलहन एवं साग-सब्जी सभी का उत्पादन कर रहे हैं।
कार्यक्रम में उन्होंने राज्य स्तरीय राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आगमन एवं विशेष पिछड़ी जनजातीय समुदाय के लिए चलाये जा रहे पीएम जनमन एवं धरती आबा उत्कर्ष योजना के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा पीएम जनमन योजना लागू कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। उन्हें बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित हर क्षेत्र में लाभान्वित किया जा रहा है।
सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने राज्योत्सव के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, जनकल्याण और ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्योत्सव न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, बल्कि यह शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का अवसर भी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे तीन दिवसीय राज्योत्सव में अवश्य शामिल हों, विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन करें और सरकार की योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ प्राप्त करें। तत्पश्चात सांसद श्री महाराज ने जिला प्रशासन द्वारा तैयार 25 वर्षों पर आधारित ‘‘रजत संकल्प‘‘ पुस्तिका का विमोचन किया।
इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए अपने विचार रखे। इस दौरान कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने राज्य एवं जिला गठन के पश्चात जिले में हुए विकास, उपलब्धियों एवं नवाचारों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम के अंत में सांसद श्री चिंतामणि महाराज को जिला प्रशासन द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट की गई।
सांसद श्री महाराज के द्वारा हितग्राही मूलक सामग्री का वितरण
सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने राज्योत्सव के प्रथम दिवस विभिन्न योजनाओं के तहत 51 हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण किया। जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 10 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंप गई। पशुधन विकास विभाग द्वारा उन्नत मादा वत्स पालन के 3 हितग्राहियों को 18 हजार का चेक, नर बकरा वितरण अंतर्गत 5 हितग्राहियों को 4 हजार का चेक, सुकरत्रयी वितरण अंतर्गत 2 हितग्राहियों को 9 हजार का चेक, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 3 हितग्राहियों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड, 2 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, उद्यान विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत 5 हितग्राहियों को अनुदान प्रमाण पत्र, एकीकृत बागवानी विकास मिशन अंतर्गत 5 हितग्राहियों को अनुदान प्रमाण पत्र, वन विभाग अंतर्गत 1 हितग्राही को कूप कटाई का लाभांश राशि लगभग 20 लाख 3 हजार 976 राशि का चेक, 4 हितग्राहियों को वन्य प्राणी क्षतिपूर्ति चेक, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के 5 लाभार्थियों को 20 हजार की राशि का चेक, पंचायत विभाग अंतर्गत एनआरएलएम के 6 हितग्राहियों को सीसीएल राशि 6 लाख का वितरण किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां
बाल कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुति देख दर्शक हुए अभिभूतछत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित राज्योत्सव के मुख्य समारोह में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूली, कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने अपने विचारों की अद्भुत प्रस्तुति दी। युवा प्रतिभागियों ने छत्तीसगढ़ के विकास, संस्कृति और एकता के संदेश को शब्दों में पिरोकर सबका मन मोह लिया। तत्पश्चात रस्साकसी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ खेल भावना का परिचय दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन जीत लिया। छत्तीसगढ़ी परंपरा, लोकगीत, लोकनृत्य और संस्कृति की झलक पेश की।
सरगुजा सांसद ने जिले की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का किया अवलोकन
सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए विभागीय प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों की योजनाओं, उपलब्धियों एवं नवाचारों की जानकारी ली और अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम स्थल पर सभी विभागां की प्रदर्शनी के लिए 24 स्टॉल लगाये गये हैं। जिनमें शासन की योजनाओं की जानकारी दृश्यात्मक माध्यम से दी जा रही है। विकास यात्रा का जीवंत प्रदर्शन देख सांसद ने कहा कि बीते 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है और आज ग्रामीण अंचल के लोग भी शासन की योजनाओं का लाभ सीधे प्राप्त कर रहे हैं।











.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)