- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पर्यटन बोर्ड प्रचार प्रसार और सुविधा विकसित करने में देगा सहयोग
श्रद्वा और ज्ञान का अनोखा संगम है शारदाधामजशपुरनगर : छत्तीसगढ़ और झारखण्ड की अंर्तराज्यी सीमा पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक व प्राकृतिक पर्यटन स्थल शारदाधाम को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ टुरीज्म बोर्ड ने राज्य के चिन्हकित पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल कर लिया है। पर्यटन बोर्ड ने इसके लिए परिपत्र जारी कर दिया है। बोर्ड के इस निर्णय से इस पर्यटन स्थल को एक नई पहचान मिल सकेगी। बोर्ड इसके प्रचार-प्रसार के साथ ही पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए बजट उपलब्ध करा सकेगा।
श्रद्धा और ज्ञान का संगम है शारदा धाम
शारदाधाम में विद्यादायनी माँ सरस्वती की श्रद्वा और ज्ञान अर्जन का अनोखा संगम देखने को मिलता है। यहां छत्तीसगढ़ और झारखंड राज्य के जरूरतमंद बच्चों के रहने और पढ़ने के लिए कोचिंग की विशेष व्यवस्था की गई है। शारदाधाम समिति के अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि इस विशेष कोचिंग संस्था में बच्चों के रहने,खाने के साथ उनकी कोचिंग की निरूशुल्क व्यवस्था की गई है। बच्चों के रहने और कोचिंग का जो भी खर्चा होता है,उसका व्यय समिति श्रद्धालुओं के सहयोग से पूरा करती है।
प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है शारदा धाम प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल शारदा धाम,जिला मुख्यालय जशपुर से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर,दुलदुला ब्लाक में स्थित है। माता सरस्वती का यह प्रसिद्ध मंदिर चारो ओर घने जंगल से घिरा हुआ है। नजदीक ही गिरमा नदी की कलकल करती मधुर ध्वनि यहां दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का मन मोह लेते हैं। संचालन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि विद्यादायिनी मां सरस्वती का यह भव्य मंदिर पूरी तरह से श्रमदान से तैयार किया गया है। दोनों राज्यों के श्रद्वालुओं ने पसीना बहा कर मां के इस मंदिर का निर्माण किया है। मंदिर के भवन का डिजाइन झारखंड के प्रसिद्व लचलागढ़ हनुमान मंदिर के तर्ज पर तैयार किया गया है।
पर्यटन हब के रूप में विकसीत हो रहा है जशपुर
उल्लेखनीय है कि वनाँचल क्षेत्र जशपुर में पर्यटन उद्योग विकसित करने की दिशा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तेजी से काम कर रहे हैँ। कुनकुरी ब्लाक में स्थित मयाली नेचर कैंप के विकास के लिए दस करोड़ रूपये भारत दर्शन योजना के अंतर्गत स्वीकृत किए गए हैँ। यहीं स्थित मधेश्वर महादेव को हाल ही में गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड ने विश्व का सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग के रूप में मान्यता दी है। इसके साथ ही सीएम विष्णुदेव साय ने जिले को पर्यटन नक्शे से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए फरसाबहार ब्लाक में स्थित कोतेबीराधाम में लक्ष्मण झूला के तर्ज पर पुल निर्माण की घोषणा की है। इसके साथ ही जिले में देश देखा,रानीदाह जैसे पर्यटन स्थलों को विकसित करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री साय का लक्ष्य जिले में ग्रीन उद्योग विकसित कर जिलेवासियों को रोजगार उपलब्ध कराना है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुलदुला,कुनकुरी, तपकरा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे
कलेक्टर और एस एस पी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करके तैयारी की जानकारी ली
अधिकारियों को जरूरी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देशजशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास और एस एस पी श्री शशि मोहन सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री के जशपुर प्रवास को देखते हुए विकासखंड दुलदुला, कुनकुरी, तपकरा तहसील का निरीक्षण करके व्यवस्था की जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 21 जून को रणजीता स्टेडियम में राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही जशपुर में नालंदा परिसर का भूमि पूजन, दुलदुला विकासखंड में भूमि पूजन, लोकार्पण, कुनकुरी विकासखंड के गिनाबहार में स्वास्थ्य विभाग के मातृ और शिशु अस्पताल का भूमि पूजन कुनकुरी विकास खंड के सलियाटोली में नालंदा परिसर के लिए भूमि पूजन और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री कुनकुरी के सद्भावना भवन में ठाकुर समाज के सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होंगे तत्पश्चात फरसाबहार विकासखंड के तपकरा के तहसील भवन का शुभारंभ और वन विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे।इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, भरत सिंह, एसडीएम कुनकुरी नन्द जी पांडे और जिला स्तरीय और पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी कार्यक्रम स्थल पर मंच, बेरिकेडिंग, बैठक व्यवस्था, वाटर प्रूफ पंडाल, माइक, साउंड सिस्टम,पार्किंग, सहित जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र वितरण करवाने के लिए भी कहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गोल्डन ऑवर में मदद करने वाले नागरिकों को केंद्र सरकार देगी नकद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र
जशपुरनगर : केंद्र सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की जान बचाने वाले आम नागरिकों को सम्मानित करने के लिए राह-वीर योजना शुरू की है। इस योजना के तहत, गंभीर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद कर जान बचाने वाले को 25,000 का नकद पुरस्कार और प्रशंसा-पत्र दिया जाएगा। इसके लिए केन्द्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रिंट, डिजिटल और सोशल मीडिया के माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार करें ताकि अधिक लोग आगे आएं और दुर्घटना में घायल लोगों का जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
आमजनों को नगद पुरस्कार और प्रमाण-पत्र के माध्यम से आपातकालीन स्थिति में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने और उनका मनोबल बढ़ाने तथा सड़क दुर्घटना पीड़ितों की जान बचाने के लिए दूसरों को प्रेरित करने की आवश्यकता है। सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राह-वीर योजना अंतर्गत् कोई भी व्यक्ति जो गंभीर सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित व्यक्ति की तत्काल सहायता करके दुर्घटना के स्वर्णिम समय (गोल्डन ऑवर) के भीतर अस्पताल व ट्रामा केयर सेंटर में पहुंचाकर चिकित्सा उपचार हेतु पहल कर जान बचाई हो, ऐसे नेक व्यक्ति को पुरस्कार प्रदान करने की योजना का अनुमोदन किया गया है। इसी योजना को राहवीर योजना कहा जाता है। इसका उद्देश्य आम जनता को आपातकालीन स्थिति में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए प्रेरित करना, निर्दाेष लोगों की जान बचाने के लिए दूसरों को प्रेरित करना है।
गोल्डल ऑवर-
मोटरयान अधिनियम की धार के अनुसार गोल्डन ऑवर का अर्थ है किसी दर्दनाक चोट के बाद एक घण्टे तक चलने वाली अवधि जिसके दौरान तत्काल चिकित्सा देखभाल प्रदान करके मृत्यु को रोकने की सबसे अधिक संभावना होती है।
इसके साथ ही प्रत्येक नगद पुरस्कार के साथ प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया जाएगा प्रत्येक मामले में पुरस्कार के अलावा सबसे योग्य राह वीर एक नेक व्यक्ति जिन्हें पूरे वर्ष के दौरान सम्मानित किये गए सभी व्यक्तियों में से चुना जाएगा इनमें 10 राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार होंगे और उन्हें एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं कौशल विकास केन्द्र का होगा संचालन
पीएम जनमन योजना अंतर्गत जिले में आकार ले रहा है दो बहुउद्देशीय केन्द्र
महासमुंद : जिले में पीएम जनमन योजना अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को पूरक पोषण आहार, ग्रामीणों के लिए आजीविका केन्द्र जैसे सुविधा एक ही छत के नीचे मुहैय्या कराने के उद्देश्य से दो बहुउद्देशीय केन्द्रों का निर्माण किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने आज महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम धनसुली में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले के दोनों मॉडल बहुउद्देशीय केंद्र का निर्माण कार्य 30 जून 2025 तक पूर्ण कर लिया जाए, जिससे 10 जुलाई 2025 से इनका विधिवत संचालन आरंभ किया जा सके। उन्होंने निर्माण एजेंसी को समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीण महिलाओं से चर्चा भी की और उनसे आजीविका संबंधी गतिविधियों की जानकारी ली। दूसरा बहुउद्देशीय केन्द्र बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम जोरातराई में निर्माणाधीन है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, एसडीएम श्री उमेश कुमार साहू, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री समीर पांडेय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा साय, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी उपस्थित थे।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बहुउद्देशीय केंद्र को सर्वसुविधायुक्त बनाने के निर्देश देते हुए जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने कहा। मॉडल केन्द्र में 24 घंटे एनएमएम एवं मितानिन की सेवाएं दी जाएगी, एक आधुनिक एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी एवं सोलर पंप आधारित ’सूर्य जल योजना’ के माध्यम से 24 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी। यहां स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण एवं ग्रामीणों के लिए आजीविका से संबंधित कौशल विकास केंद्र की स्थापना आदि महत्वपूर्ण सुविधा रहेगी।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, पोषण और कौशल विकास जैसे विषयों में शासन की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए यह मॉडल केंद्र जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होंगे। उन्होंने सभी निर्माण कार्यों की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया, ताकि हर स्तर पर निगरानी रखी जा सके और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित हो।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वन, खनिज, उद्योग, श्रम व पर्यावरण विभाग की ली गई मासिक समीक्षा बैठक
सूरजपुर : आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में वन,खनिज, उद्योग, श्रम व पर्यावरण विभाग की मासिक समीक्षा बैठक रखी गई थी। बैठक में बाल समक्ष नीति के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक चर्चा की गई। जिसमें बाल श्रमिक, भिक्षावृत्ति, मादक द्रवों के शिकार बच्चों के सर्वेक्षण , रेस्क्यू एवं पुनर्वास हेतु कलेक्टर ने अभियान चलाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। उन्होंने स्पष्ट निर्देशित किया कि जिले में गठित टास्क फोर्स, जिले में स्थित छोटे-बड़े प्रतिष्ठानों जैसे कारखानों, ढाबाओं, उद्योगों, होटलों, दुकानों, ईट-भट्ठे, निर्माण स्थल, संगठित और असंगठित क्षेत्रों जैसे खदानों सहित विभिन्न बाल श्रम प्रवृत्त क्षेत्रों से श्रम में लगे बच्चों और किशोरों को बचाने एवं बाल और किशोर श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम 1986 के अनुसार बच्चों का पुनर्वास सुनिश्चित करने हेतु लगातार मॉनीटरिंग व निरीक्षण सुनिश्चित करे।
इसके साथ ही बैठक में वन विभाग से बांस बीज की नर्सरी तैयार किये जाने व तेंदूपत्ता संग्रहण व भुगतान के सम्बंध में जानकारी ली गई। जिसमें वन विभाग से संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि सूरजपुर वनमण्डल के अंतर्गत बांस वृक्षारोपण रकबा 113.000 हे. के विरूद्ध 45200 पौधा रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें परिक्षेत्र सूरजपुर में 24000, बिहारपुर में 8000, प्रतापपुर में 13200 पौधा रोपण किया जायेगा। तेन्दूपत्ता संग्रहण व भुगतान के सम्बंध में जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि वर्ष 2025 में जिला यूनियन सूरजपुर के 30 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के अंतर्गत 336 फडों में तेन्दुपत्ता संग्रहण किया जा रहा है। बिक्रित समितियों में 74500.000 मानक बोरा तेन्दुपत्ता संग्रहण लक्ष्य के विरूद्ध 18 जून तक 64416.430 मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहण किया गया है और 11 करोड़ 41 लाख 89 हजार राशि का भुगतान किया गया है। इसके साथ ही बैठक में अन्य विभाग के योजनाओ के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उनकी समीक्षा की गई। बैठक में विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-दो दिवस शिविर के आयोजन से 1392 हितग्राही हुए लाभान्वित
सूरजपुर : धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले के सभी 6 विकासखण्डों में चिन्हित ग्रामों में शिविर आयोजित कर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ लक्षित ग्रामीणों तक पहुंचाए जा रहे हैं। अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार के 17 मंत्रालयों की 25 प्रमुख योजनाएं जैसे आधार, राशन, आयुष्मान, पेंशन, बीमा, किसान योजनाएं आदि का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
आज आयोजित शिविरों में भैयाथन विकासखण्ड के ग्राम बैजनापुर, सावांरावां, गोविन्दगढ़, खाड़ापारा, घोंसा एवं तरका, ओडगी के ग्राम पेंडारी, पासल, खैरा, कछिया, कोल्हुआ, खोहिर एवं उमझर, प्रतापपुर के ग्राम डांडकरवां, धोधा, गोर्वधनपुर, रामपुर, चांचीडांड-2, रेवटी, पहाडकरवां, भेडिया एवं बटई, प्रेमनगर के ग्राम कंचनपुर एवं अन्नापूर्ण, रामानुजनगर के ग्राम पम्पानगर अक्षयपुर, द्वारिकापुर, गोकुलपुर, लब्जी, केशवपुर, रामेश्वरम, दवना एवं सरईपारा और सूरजपुर विकासखण्ड के ग्राम देवीपुर, नयनपुर, चंपनगर, चंदरपुर, पतरापारा, नवगई एवं सरस्वतीपुर में शिविरों का आयोजन किया गया।
विगत शिविर कार्यक्रम में आधार कार्ड के 154, राशन कार्ड के 134, आयुष्मान कार्ड के 134, जाति प्रमाण पत्र के 219, निवास प्रमाण पत्र के 166, किसान क्रेडिट कार्ड के 55, पीएम किसान सम्मान निधि के 42, वृद्धावस्था पेंशन के 51, विधवा पेंशन के 06, दिव्यांग पेंशन के 05, पीएम जीवन ज्योति बीमा के 20, पीएम सुरक्षा बीमा के 17, सिकल सेल परीक्षण के 167, जनधन खातों के 46, मनरेगा के 60, पीएम विश्वकर्मा के 11, पीएम मातृत्व वंदन योजन के 99, तथा उज्ज्वला योजना अंतर्गत 06 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। दो दिवस आयोजित शिविरों में कुल 1392 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 21 जून 2025 को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ’योग-एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ थीम पर योग संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। योग संगम कार्यक्रम में जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए विभिन्न स्थलों पर एक समान समय सुबह 7 बजे से सुबह 8 बजे तक पर योगाभ्यास किया जाएगा। योग संगम कार्यक्रम के लिए शासकीय, शैक्षणिक संस्थान, निजी संस्था सहित अन्य को पोर्टल पंजीयन करना अनिवार्य है। योग संगम पंजीयन हेतु वेबसाईट https://yoga.ayush.gov.in/yoga-sangam पर जाना होगा। संगठन संबंधित विवरण की प्रविष्टि करना है। स्थान का चयन करें, जहां योग कार्यक्रम में भाग लेंगे, वह स्थान चुनें। ओटीपी द्वारा सत्यापन करें, मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे डालकर पुष्टि करें। कार्यक्रम के बाद सभी फोटो, वीडियो और मीडिया कवरेज को सुरक्षित रखें, इन्हें कार्यक्रम के बाद योग संगम पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। सभी ग्राम पंचायत, शैक्षणिक संस्थान, आंगनबाड़ी केन्द्र, नगरीय निकाय सहित अन्य शासकीय एवं निजी संस्थानों को योग संगम पोर्टल में पंजीयन कराने का आग्रह किया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग संगम के साथ हरित योग, योग अनप्लग्ड, योग महाकुम्भ, योग पार्क, योग प्रभाव, योग समावेशी के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हरित योग अंतर्गत पारंपरिक योगाभ्यास के साथ-साथ पर्यावरण संवर्धन के लिए सामुदायिक गतिविधियों पौधरोपण, बीज वितरण, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। योग अनप्लग्ड के तहत युवाओं के स्वाभाविक जीवन अंग के रूप में स्थापित करने, युवाओं को योग के प्रति सजग, जागरूक एवं प्रेरित कर उनकी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करने प्रेरित किया जाएगा। जिसमें युवाओं, छात्र-छात्राओं, एनसीसी-एनसीसी कैडेट्स, स्काउट-गाइड्स, रक्षा बलों की सक्रिय सहभागिता रहेगी। योग महाकुम्भ अंतर्गत 15 से 21 जून तक सप्ताह भर योग आधारित सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन कर जनसामान्य को योग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सामुदायिक संपत्ति के रूप में स्थायी व प्रभावकारी बनाने के लिए योग पार्क बनाया जा सकता है। योग प्रभाव के तहत 2015 से 2025 तक के दौरान योग का सामुदायिक स्वास्थ्य पर प्रभाव एवं जनजीवन में योग की स्वीकृति, जागरूकता और अभ्यास की वृद्धि का मूल्यांकन किया जा सकता है। योग समावेश के तहत समावेशी एवं सुगम्य सिद्धांतों के आधार पर विविध वंचित समूहों तक की योग की पहुंच विकसित किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शैक्षणिक स्तर की जानकारी लेने के साथ शिक्षा में सुधार को लेकर दिये गए सुझाव
विद्यालयों में सुचारू रूप से पठन-पाठन हो सुनिश्चितः- कलेक्टर
सूरजपुर : मासिक समीक्षा बैठक अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षा, आदिम जाति एवं जनजाति विकास विभाग, समग्र शिक्षा व खेल विभाग की बैठक रखी गई थी। बैठक में शिक्षा विभाग के योजना व गतिविधियों की अद्यतन जानकारी ली गई । बैठक में कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने सभी विद्यालयों में सुचारू रूप से पठन-पाठन सुनिश्चित किया जाए इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर शैक्षणिक स्तर की जानकारी लेने के साथ शिक्षा में सुधार को लेकर कई सुझाव दिए गये। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षकों व छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज हो।उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई, समय सारणी के परिपालन , पाठ्य पुस्तक वितरण, गणवेश वितरण एवं स्कूल प्रारंभ के बाद शिक्षक दैनंदिनी व शासन के सभी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात कही।
बैठक में शिक्षक युक्तियुक्तकरण के वर्तमान वस्तुस्थिति, जानकारी, अपार आईडी निर्माण की अद्यतन स्थिति , पीएम श्री स्कूल की जानकारी, पाठ्यपुस्तक व गणवेश वितरण की वस्तुस्थिति , प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत समूहो की जानकारी, छात्रवृत्ति सत्र 2024 -25 की अद्यतन जानकारी, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत गुणवत्ता जांच की संख्यात्मक जानकारी, जाति/ निवास प्रमाण पत्र इत्यादि के सम्बंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही बैठक आदिम जाति एवं जनजाति विकास विभाग की समीक्षा की गई। जिसमें छात्रावास व आश्रम प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई और संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती वर्मा, आदिवासी विकास विभाग से सहायक आयुक्त घनश्याम कुमार, खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : शासकीय कन्या शाला शिक्षा परिसर सूरजपुर के सत्र 2025-26 में छात्राओं के प्रवेश हेतु फॉर्म वितरण, जमा व परीक्षा तिथि में वृद्धि किया गया। रिक्त सीट के विरूद्ध प्रवेश हेतु फॉर्म की संख्या कम होने के कारण परीक्षा फार्म वितरण तथा जमा करने की तिथि 30 जून व परीक्षा तिथि 07 जुलाई तक कर दी गई है।
कक्षा 6 वीं एवं 9 वीं में प्रवेश के लिए 5वीं एवं 8वीं में ’’ए’’ ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा कक्षा 11 वीं में प्रवेश के लिए कक्षा 10 वीं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। कक्षा 6 वीं में अ.जा. के 5 सीट, अ.ज.जा के 28 सीट व पि.वर्ग/सामान्य वर्ग के 2 सीट रिक्त है, कक्षा 9 वीं में अ.जा. के 3 सीट व अ.ज.जा के 2 सीट रिक्त है। कक्षा 11 वीं में अ.जा. के 3 सीट व अ.ज.जा के 1 सीट रिक्त है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिले अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु काउंसलिंग का आयोजन दिनांक 16,17 एवं 19 मई को किया गया था। जिसका द्वितीय काउंसलिंग का आयोजन 04 एवं 05 जून को किया गया था। पुनः काउंसिलिंग में अनुपस्थित छात्रों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 24 जून को काउंसलिंग को आयोजन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर में किया गया है। अनुपस्थित छात्रों की सूची जिले के वेबसाईट http://surajpur.nic.in/ पर एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर तथा जिले के एकलव्य विद्यालयों के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिविर में अवश्य आएं और अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं
बलरामपुर : जिला प्रशासन एवं दीन-हीन सेवा समिति तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 एवं 22 जून 2025 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसका उद्देश्य जिले वासियों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने आयोजित होने वाले वृहद स्वास्थ्य शिविर के लिए आमजनों से भागीदारी की अपील की है। उन्होंने जिले वासियों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवारजनों के साथ इस स्वास्थ्य शिविर में अवश्य आएं और अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं। कलेक्टर ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श दिया जाएगा। शिविर में कान, गला, हड्डी, स्त्री रोग, बाल रोग, हृदय रोग, सहित अन्य गंभीर एवं सामान्य बीमारियों की जांच कर उचित उपचार किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के मार्गदर्शन में आ०बा० कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पोषण भी पढ़ाई भी में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया। जिसमें आ०बा० कार्यकर्ताओं को बच्चों के पोषण और शिक्षा कराने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में योगदान देने की बात कही गई, आ०बा० कार्यकर्ता एक सामाजिक कार्यकर्ता की भी भूमिका निभाती है यदि वह चाह जाये तो समाज में पर्याप्त बुराईयों को काफी हद तक समाप्त किया जा सकता है आ.बा. कार्यकर्ताओं समाज में होने वाले बाल विवाह को रोकवाने में अपना अहम भूमिका निभा सकती है टॉल फ्री न० 1098 पर कॉल कर उनके द्वारा सूचना देने पर सूचनाकर्ता का नाम गुप्त रखा जाता है गुप्त रूप से भी सामाजिक सुधार कार्य किये जा सकते हैं महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा हाने पर उनकी शिकायत तत्काल सखी एप में दर्ज करा सकती है इसके लिये मोबाईल में आपकी सखी एप डाउनलोड कराया गया ताकि पीड़ित महिला को शिकायत करने के लिए भटकना न पड़े एवं सखी में पीड़ित महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती इन्द्र कुमारी तिवारी एवं केंद्र प्रशासक सखी वन स्टॉप सेंटर श्रीमती विनीता सिंहा सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा जानकारी दी गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्री लंगेह ने शिविर में पहुंचकर हितग्राहियों को अधिकाधिक लाभ देने के दिए निर्देश
शिविर जनसेवा का माध्यम बने, पात्र हितग्राही योजनाओं से वंचित न रहें - कलेक्टर श्री लंगेह
महासमुंद : ‘‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ के अंतर्गत आज बागबाहरा विकासखंड के ग्राम पंचायत करमापटपर में जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भीखम सिंह ठाकुर, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह शामिल हुए। उनके साथ जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, एसडीएम श्री उमेश कुमार साहू एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा साय, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रायोजित इस अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनजातीय क्षेत्रों में निवासरत पात्र व्यक्ति शासकीय योजनाओं एवं सेवाओं से वंचित न रहें। शासन की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए सभी विभागीय अमले को समन्वित प्रयास करना होगा। उन्होंने शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यों में परिणाममूलकता सुनिश्चित करें एवं हितग्राहियों को योजनाओं की संपूर्ण जानकारी सरल भाषा में प्रदान करें। कलेक्टर श्री लंगेह ने शिविर में उपस्थित हितग्राहियों से भी संवाद किया तथा उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि शिविर केवल औपचारिकता न होकर, यह अवसर होना चाहिए जनसेवा का, जहां लोगों को योजनाओं से जोड़कर उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके।
इसके अलावा पिथौरा विकासखंड अंतर्गत पिरदा, महासमुंद विकासखंड अंतर्गत तेलीबांधा एवं सरायपाली विकासखंड अंतर्गत अर्जुण्डा में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी शिविरों में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शासन की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। जिसमें करमापटपर शिविर में 279 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने पंजीयन किया गया। परीक्षण पश्चात इन्हें तत्काल लाभान्वित किया जाएगा। इनमें आधार कार्ड के लिए 79, श्रमिक कार्ड के लिए 11, राशन कार्ड के लिए 17, आयुष्मान कार्ड के लिए 55, जॉब कार्ड के लिए 6 जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र के लिए 10-10 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत 11 कृषकों को पंजीकृत किया गया तथा महतारी वंदन योजना में 9 महिलाओं का पंजीयन किया गया। इसी तरह एक हितग्राही का जनधन खाता खोला गया तथा 2 लोगों का बीमा किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 33 लोगों का सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं 56 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया।
इसी तरह पिरदा शिविर में 141 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने पंजीयन किया गया। इनमें आधार कार्ड के लिए 18 हितग्राही, राशन कार्ड के लिए 08, आयुष्मान कार्ड के लिए 02, जाति प्रमाण पत्र के लिए 49, निवास प्रमाण पत्र के लिए 49 हितग्राही व किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 4 कृषकों का पंजीयन किया गया। इसी तरह 05 हितग्राहियों का बैंक खाता खोला गया। एक हितग्राही को विधवा पेंशन के लिए स्वीकृति मिली। पीएम मातृत्व वंदन योजना में 02 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 03 लोगों का सिकल सेल स्क्रीनिंग किया गया। इसी तरह महासमुंद तेलीबांधा शिविर में 163 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया गया। जिसमें आधार कार्ड 37, राशन कार्ड 18, आयुष्मान कार्ड 16, जाति प्रमाण पत्र 20, निवास प्रमाण 27, पीएम किसान सम्मान निधि 11 को पंजीकृत किया गया। साथ ही सिकल सेल जांच 32 लोगों का किया गया। सरायपाली अर्जुण्डा शिविर में 99 हितग्राहियों को अनेक योजनाओं से लाभान्वित करने पंजीयन किया गया। जिसमें राशन कार्ड के लिए 13, आयुष्मान कार्ड के लिए 11, जाति प्रमाण के लिए 24, विभिन्न पेंशन में 21 हितग्राहियों को पंजीकृत किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 लोगों का सिकल सेल जांच किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिलेभर से लोग करेंगे सामूहिक योगाभ्यास
सिरपुर में योग, संस्कृति और सामूहिकता का अनूठा संगम
रायपुर : राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में पुरातत्व एवं ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में शामिल होंगे। यह आयोजन 21 जून को सुबह 5ः30 बजे से प्रारंभ होगा। इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘‘योग संगम’’ एवं ‘‘हरित योग’’ तय की गई है। कार्यक्रम में सांसद, विधायक, कलेक्टर, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठन व दिव्यांगजन एवं आमजन बड़ी संख्या में सामूहिक योगाभ्यास में हिस्सा लेंगे।
ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर सिरपुर में योग दिवस का आयोजन जिले में स्वास्थ्य, एकता और जागरूकता का संदेश देगा। इस आयोजन के माध्यम से योग को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे निरोग और स्वस्थ समाज का निर्माण सुनिश्चित हो सके। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में मुख्य समारोह लक्ष्मण मंदिर सिरपुर में प्रातः 05ः30 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण होगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में प्रातः 5ः30 बजे सभी प्रतिभागियों का आगमन एवं प्रातः 6ः00 बजे गणमान्य अतिथियों का आगमन होगा। प्रातः 6ः10 बजे से 6ः30 बजे तक योग प्रदर्शन व मुख्य अतिथि का भाषण होगा तथा प्रातः 6ः30 बजे से 7ः00 बजे तक योग संबंधी गतिविधियों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
“हर स्कूल में शिक्षक, हर बच्चे को शिक्षा” का सपना हो रहा साकार
रायपुर : छत्तीसगढ़ में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में लागू युक्तिकरण नीति अब सार्थक परिणाम दे रही है। जिलेभर के स्कूलों में शिक्षक व्यवस्था सुदृढ़ होने से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, बल्कि छात्रों की उपस्थिति में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।शिक्षकविहीन और एकल शिक्षक के भरोसे संचालित स्कूलों में अब नियमित शिक्षण व्यवस्था प्रारंभ हो चुकी है। इससे दूरस्थ अंचलों के बच्चों को अब विषयानुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो रही है।
311 एकल शिक्षक स्कूलों और 14 शिक्षकविहीन शालाओं को मिला संबल
बलरामपुर जिले में 311 एकल शिक्षक वाले और 14 शिक्षकविहीन विद्यालयों में युक्तिकरण के अंतर्गत अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई डेटा आधारित कार्ययोजना और संतुलित पुनर्विन्यास के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी विद्यालय में शिक्षक का पद लंबी अवधि तक रिक्त न रहे।
दूरस्थ अंचलों में लौटा शिक्षा का उजियारा
बलरामपुर विकासखंड का प्राथमिक शाला महाराजगंज, जो लंबे समय से शिक्षकविहीन था, वहां युक्तिकरण नीति के तहत शिक्षक की पदस्थापना के बाद पुनः नियमित कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इसी तरह प्राथमिक शालाएं लुर्गी, भीतर सौनी और मक्याठी जैसे एकल शिक्षक विद्यालयों में भी अब विषयवार शिक्षकों की तैनाती संभव हो पाई है।
शिक्षकों का संतुलित भार, छात्रों को विषयवार पढ़ाई
युक्तिकरण नीति ने शिक्षकों का कार्यभार संतुलित किया है और विद्यार्थियों को समुचित विषयों की पढ़ाई मिल रही है। इससे विद्यार्थियों को न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभ मिलेगा, बल्कि जीवन कौशल और सर्वांगीण विकास की दिशा में भी वे आगे बढ़ पाएंगे।
विद्यालयों में दिखने लगा बदलाव
युक्तिकरण नीति का असर केवल शिक्षकों की उपलब्धता तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका प्रभाव विद्यालयों के शैक्षणिक वातावरण, बालसभा, पठन-संवर्धन, कला-संस्कृति गतिविधियों, अभिभावकों की संतुष्टि और समुदाय के विश्वास के रूप में भी देखने को मिल रहा है। यह नीति न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊँचाई दे रही है, बल्कि स्कूल और समाज के बीच साझेदारी को भी मज़बूत कर रही है। आने वाले समय में यह पहल छात्रों की उपस्थिति, वार्षिक परीक्षा परिणाम और समग्र शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के तत्वाधान में 25 जून 2025 दिन बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती आफरीन बानो ने बताया कि आशीर्वाद जन कल्याण सेवा समिति आशीर्वाद ब्लड सेंटर रायपुर द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत कर रक्तदान शिविर लगाए जाने का अनुरोध किया है जिस पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती अनिता डहरिया के मार्गदर्शन पर 25 जून 2025 दिन बुधवार को यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। ब्लड डोनेट करने वाले रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र सहित उपहार प्रदान कर सम्मान किया जाएगा। अतः इच्छुक नागरिकों तथा रक्त वीरों से सादर अनुरोध है कि दिनांक 24 जून दोपहर दो बजे तक ब्लड डोनेट के लिए जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचकर तथा अधिकार मित्र हरिचंद साहू के मोबाइल नंबर 95758-56860 में संपर्क कर रक्तदान हेतु अपना नाम पंजीकृत करा कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा मंगलवार को आयोजित कलेक्टर जन चौपाल में जिले के तीन जरूरतमंद अस्थिबाधित दिव्यांग हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान की गई। इनमें बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोमाखान के श्री ढेलूराम देवांगन, नगर पंचायत बागबाहरा के श्री ओंकार सिंह ठाकुर तथा महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम भोरिंग के श्री अशोक कुमार साहू शामिल हैं।
कलेक्टर श्री लंगेह ने ट्राइसिकल प्राप्त करने वाले हितग्राहियों से चर्चा कर उनके रोजगार, गतिविधियों एवं जरूरतों की जानकारी ली। ट्राइसिकल पाकर सभी हितग्राही बेहद खुश दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि अब वे अपने गांव और आसपास के क्षेत्रों में स्वतंत्र रूप से आ-जा सकेंगे। पहले उन्हें कहीं भी जाने के लिए परिजनों अथवा अन्य व्यक्तियों की सहायता लेनी पड़ती थी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि शासन की मंशा है कि समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए, विशेषकर दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें सम्मानजनक एवं स्वावलंबी जीवन के लिए सक्षम बनाया जाए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक एवं समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक श्रीमती संगीता सिंह उपस्थित थीं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समापन कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल एवं प्रभारी मंत्री श्रीमती राजवाड़े होंगे शामिल
बलरामपुर : जिला प्रशासन बलरामपुर एवं दिन-हीन सेवा समिति द्वारा विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में किया गया है। विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ 21 जून को आदिम जाति, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग एवं केबिनेट मंत्री श्री रामविचार नेताम एवं सरगुजा सांसद श्री चिन्तामणी महाराज की उपस्थिति में की जाएगी। साथ ही 22 जून को स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे, सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उक्त शिविर में राज्य स्तर के डीकेएस सुपरस्पेशलिस्ट हास्पीटल रायपुर से डॉ. हेमन्त कुमार शर्मा सहा. प्राध्यापक एंव उप अधीक्षक, डॉ. नमन चन्द्राकर सहा. प्राध्यापक न्यूरो सर्जरी विभाग, डॉ. वरुण अग्रवाल सहा. प्राध्यापक नेफ्रोलॉजी विभाग, डॉ. अनुराग यादव सहा. प्राध्यापक यूरोलॉजी विभाग, डॉ. नितिन शर्मा सहा. प्राध्यापक पेडियाट्रीक सर्जरी विभाग, डॉ. कृष्णानन्द धु्रव सहा. प्राध्यापक बर्न एवं प्लास्टीक सर्जरी विभाग, डॉ. रमन श्रीवास्तव सहा.प्राध्यापक एवं पेडियाट्रीक आर्थाे सर्जरी विभाग एवं डॉ. आशिष गोयन्का सहा.प्राध्यापक गेस्ट्रो सर्जरी विभाग तथा मेडिकल कॉलेज रायपुर से डॉ. वेदप्रकाश वर्मा कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. प्रतीक गुप्ता कोर्डियोलॉजिस्ट, डॉ.बीके शुक्ला अधीक्षक, डॉ. राहुल स्वरुप सिंह सहा. प्राध्यापक कैंसर विभाग व डॉ. वेदप्रकाश देवांगन रेडियोलॉजिस्ट तथा मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर से डॉ.पी. के. सिन्हा विभागाध्यक्ष चर्मरोग, डॉ. संदीप तिम्मिनिडी सहा. प्राध्यापक मनोरोग विशेषज्ञ, डॉ. गोपाल कृष्ण दामले सहा. प्राध्यापक नाक कान गला विशेषज्ञ, डॉ. शैलेष गुप्ता एमडी मेडिसीन, डॉ.अनिश पाण्डेय एमएस सर्जन, डॉ. चन्द्रशेखर गुप्ता एमडी पैथोलॉजी, डॉ. उषा आर्मी सहा. प्राध्यापक नाक, कान, गला, डॉ. सीएम सिदार एमडी मेडिसीन विभाग, डॉ. रविशंकर भगत एमडी मेडिसीन एवं डॉ. सीमा भगत स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल नया रायपुर की पूरी टीम उपस्थित रहेगी। उक्त चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा विभिन्न प्रकार के बिमारियों से ग्रसित मरीजों की जांच एवं ईलाज किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिरनपुर कांड में मृतक के नाम पर गार्डन व मूर्ति के लिए 10 लाख की घोषणा, कई विकास कार्यों का मिला सौगात
बेमेतरा : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज एक दिवसीय प्रवास पर बेमेतरा जिले पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राम करमु तथा नगर पंचायत थानखम्हरिया में विभिन्न धार्मिक और विकासात्मक कार्यक्रमों में भाग लिया। दौरे की शुरुआत ग्राम करमु से हुई, जहां उपमुख्यमंत्री ने जनसहयोग से बनने वाले माँ चंडी मंदिर के नवनिर्माण हेतु भूमि पूजन किया। इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा नगर पंचायत थानखम्हरिया पहुंचे, जहाँ लगभग 653.62 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 36 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस भव्य समारोह में साजा विधायक ईश्वर साहू, दुर्ग सांसद विजय बघेल, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चंदन अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अनेक पार्षदगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद विजय बघेल ने की। दीप प्रज्वलन और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने थानखम्हरिया नगर पंचायत को 7 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। विकास योजनाओं की श्रृंखला में उपमुख्यमंत्री ने बिरनपुर कांड में मृतक भुनेश्वर साहू (साजा विधायक ईश्वर साहू के सुपुत्र) की स्मृति में साजा क्षेत्र में एक गार्डन और मूर्ति स्थापना के लिए 10 लाख रुपये की विशेष घोषणा भी की, जिसे उपस्थितजनों ने भावुक श्रद्धांजलि के रूप में सराहा।
मंच से संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा, नगर पंचायत थानखम्हरिया में 7 करोड़ रुपये की विकास योजनाएं किसी भी क्षेत्र की दिशा और दशा बदलने में सक्षम हैं। राज्य सरकार जनता की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील है।” उन्होंने आगे बताया कि थानखम्हरिया में एसडीओपी कार्यालय और आईटीआई कॉलेज की स्थापना को लेकर भी गंभीर प्रयास किए जाएंगे। वहीं, विधायक श्री ईश्वर साहू ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए 30 लाख रुपये के नवीन कार्यों की घोषणा करते हुए जनता को भरोसा दिलाया कि हर कस्बा और गांव तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत संचालित "मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना" के अंतर्गत श्रमिक परिवारों के होनहार बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश स्तरीय टॉप-10 मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत टॉप-10 में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को ₹1,00,000 की प्रोत्साहन राशि एवं ₹1,00,000 का दोपहिया वाहन क्रय हेतु अनुदान प्रदान करने का प्रावधान है, जिससे उनकी उच्च शिक्षा एवं आवागमन की सुविधा को सशक्त किया जा सके।
इसी तारतम्य में 15 जून 2025 को सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस रायपुर में आयोजित गरिमामय समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा बेमेतरा जिले की दो प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। श्रीमती अनीता साहू, पंजीकृत हितग्राही (श्रमिक) की पुत्री कु. रितु साहू, जिन्होंने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश स्तरीय टॉप-10 में 10वां स्थान प्राप्त किया, को ₹2,00,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार, श्रीमती गंगेश्वरी वर्मा, पंजीकृत श्रमिक की पुत्री कु. गीतिका वर्मा को कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्रदेश स्तर पर टॉप-10 में स्थान पाने के लिए ₹2,00,000 की सम्मान राशि प्रदान की गई। इस प्रकार जिला बेमेतरा की इन दो बेटियों ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। दोनों छात्राओं को कुल मिलाकर ₹4,00,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। यह सफलता न केवल व्यक्तिगत मेहनत की मिसाल है, बल्कि छत्तीसगढ़ शासन की कल्याणकारी योजनाओं की सकारात्मक परिणाम भी है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
थान खम्हरिया विश्राम गृह परिसर में पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चलाए जा रहे सराहनीय अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को और अधिक सशक्त बनाते हुए उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने नगर पंचायत थान खम्हरिया स्थित विश्राम गृह परिसर में मौलसिरी के पौधे का रोपण किया साथ ही सांसद दुर्ग विजय बघेल और स्थानीय विधायक ईश्वर साहू ने नीम के पौधे का वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और मातृ स्मृति को समर्पित इस पहल की सराहना करते हुए इसे प्रत्येक नागरिक के जीवन से जोड़ने का आह्वान किया। नीम के पौधे का रोपण कर उप मुख्यमंत्री ने न केवल हरियाली को बढ़ावा दिया, बल्कि अपनी माता के प्रति श्रद्धा और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता का भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रकृति और माँ दोनों जीवनदायिनी हैं। यदि हम एक पेड़ माँ के नाम लगाते हैं, तो यह एक भावनात्मक और सामाजिक जिम्मेदारी दोनों की पूर्ति है। इस अवसर पर सांसद दुर्ग संभाग श्री विजय बघेल और स्थानीय विधायक श्री ईश्वर साहू ने भी वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी ने पौधारोपण कर इस अभियान को जन-आंदोलन का रूप देने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने आमजन से अपील की कि वे अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण करें, जिससे भावी पीढ़ी को एक हरा-भरा और स्वच्छ पर्यावरण मिल सके। इस अवसर पर पौधारोपण के साथ ही विश्राम गृह परिसर की साज-सज्जा एवं स्वच्छता को लेकर भी विशेष निर्देश दिए गए, जिससे यह स्थल एक पर्यावरणीय आदर्श स्थल बन सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वि.स. साजा अंतर्गत निर्माण कार्यों की प्रगति पर जताई चिंता, अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
बेमेतरा : उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने थान खम्हरिया प्रवास के दौरान विश्राम गृह में प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विकास कार्यों, विशेष रूप से थान खम्हरिया नगर पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा बैठक मे सांसद दुर्ग संभाग विजय बघेल और साजा विधायक ईश्वर साहू उपस्थित थे |
बैठक में उप मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत क्षेत्र में अधूरे पड़े कार्यों पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने निर्देशित किया कि अधूरे निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल प्रारंभ कर समय-सीमा में पूर्ण किया जाए ताकि स्थानीय नागरिकों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाएं तभी सार्थक होंगी जब उनका समय पर क्रियान्वयन हो। जनता के हित में चल रहे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में नगर पंचायत के स्वच्छता, पेयजल, सड़क मरम्मत और अधोसंरचना संबंधी विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में उन्होंने पंचायत क्षेत्रों में भी चल रहे विकास एवं अधोसंरचना निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए पंचायत सचिवों और जनपद अधिकारियों को फील्ड विजिट बढ़ाने और कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, सड़क, स्वच्छता, पंचायत भवन निर्माण जैसे कार्यों को गति दी जाए ताकि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ समय पर मिल सके। उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि शासन की योजनाएं तभी सार्थक होंगी जब उनका समयबद्ध क्रियान्वयन होगा। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना सभी विभागों की जिम्मेदारी है।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर रणबीर शर्मा, एसएसपी रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, जनपद सीईओ, नगर पंचायत के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित फील्ड विजिट करें और कार्यों की निगरानी सुनिश्चित करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले से लगभग 25 किमी दूर साजा विकासखंड अंतर्गत तहसील थान खम्हरिया के ग्राम करमु में स्थित प्राचीन माँ चण्डी मंदिर के नव-निर्माण हेतु भूमिपूजन समारोह का आयोजन श्रद्धा और भव्यता के साथ किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री श्री विजय शर्मा, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विजय बघेल तथा साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री ईश्वर साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत माँ चण्डी की विधिवत पूजा-अर्चना एवं आशीर्वाद प्राप्ति के साथ हुई। गृहमंत्री श्री विजय शर्मा एवं सांसद श्री बघेल ने मंदिर प्रांगण में पूजा कर समस्त ग्रामवासियों के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। तत्पश्चात् पूरे वैदिक रीति-रिवाज से मंदिर जीर्णोद्धार कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया। मंदिर के पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मंदिर अत्यंत प्राचीन है और इसकी स्थापना लगभग 45 से 50 वर्ष पूर्व की गई थी। माँ चण्डी माता का यह स्थल ग्रामवासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है, जिसकी गरिमा अब एक भव्य स्वरूप में निखरेगी।
कार्यक्रम स्थल पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि माँ चंडी मंदिर हमारे पूर्वजों द्वारा निर्मित एक आस्था का केंद्र है, जिसे उन्होंने अत्यंत श्रद्धा और समर्पण से बनाया था। अब इसे और भी सुंदर व भव्य रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक ग्रामवासी अपने ग्राम के धार्मिक स्थलों को इसी तरह सशक्त और संरक्षित करने का कार्य करें, तो न केवल ग्राम, बल्कि पूरा समाज सशक्त और गौरवपूर्ण बन जाएगा। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से आग्रह किया कि वे अपनी मेहनत और समर्पण से माँ चंडी मंदिर की गरिमा व महत्ता को और अधिक बढ़ाएं। उन्होंने ग्राम पंचायत के समग्र विकास हेतु 15 लाख रुपये की घोषणा भी की।सांसद श्री विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा की यह मंदिर स्थल हमारी आस्था का केन्द्र है, और हम सब मिलकर इसे भव्य स्वरूप देंगे। माँ चण्डी का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे, यही मेरी कामना है। ग्राम करमु की यह धार्मिक भूमि अत्यंत पवित्र है। चण्डी माता का यह मंदिर जनआस्था का प्रतीक है। इसका भव्य निर्माण न केवल श्रद्धा का केंद्र बनेगा, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी यह क्षेत्र समृद्ध होगा। विधायक श्री ईश्वर साहू ने कहा की ग्राम करमु की जनता का उत्साह देखते ही बनता है। मैं इस ऐतिहासिक अवसर पर सभी ग्रामवासियों को बधाई देता हूँ। यह मंदिर हमारे क्षेत्र की धार्मिक पहचान बनेगा और इसके निर्माण कार्य को हर आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, एसएसपी रामकृष्ण साहू, पूर्व विधायक श्री लाभचंद बाफना, रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक, तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल अजय साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश तिवारी, समाज सेवक बसंत अग्रवाल, ओमप्रकाश जोशी राजेंद्र शर्मा, सरपंच लोकनाथ पटेल, मंदिर समिति के सदस्यगण सहित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। समूचे आयोजन में भक्तिभाव और जन सहभागिता की अद्वितीय झलक देखने को मिली। समारोह का समापन प्रसाद वितरण और आभार प्रदर्शन के साथ किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम (कंतेली) में ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम हेतु मुख्य अतिथियों की नामांकन किया गया है, जिसके अंतर्गत श्री बघेल को बेमेतरा जिले के कार्यक्रम के लिए नामांकित किया गया है।कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कार्यक्रम की तैयारी के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे हैं। कार्यक्रम के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके सहयोग के लिए सहायक नोडल अधिकारी के रूप में उप संचालक समाज कल्याण, जिला शिक्षा अधिकारी एवं आयुर्वेद विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी तय की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : शिक्षा को प्रोत्साहन देने और बच्चों का स्वागत करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव 2025 का आयोजन 20 जून को दोपहर 1 बजे किया जाएगा। यह कार्यक्रम राजधानी स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय जगन्नाथ राव दानी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन मंत्री श्री केदार कश्यप होंगे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे।
इस अवसर पर विधायक श्री राजेश मूणत, श्री सुनील सोनी, श्री मोतीलाल साहू, श्री गुरु खुशवंत साहेब, श्री पुरंदर मिश्रा, श्री अनुज शर्मा, श्री इंद्र कुमार साहू, रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकांत राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल और उपाध्यक्ष श्री संदीप यदु, पार्षद श्री मुरली शर्मा की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।