- Home
- छत्तीसगढ़
-
बिलासपुर - मंगलवार शाम को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए भीषण रेल हादसे की जांच अब इस दिशा में आगे बढ़ रही है कि MEMU लोकल ट्रेन ने आखिर सिग्नल क्यों तोड़ा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रेन ने निर्धारित सिग्नल पार कर दिया और सामने खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि MEMU ट्रेन का एक कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया।
कैसे हुआ हादसा
यह दुर्घटना बिलासपुर स्टेशन के पास मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे हुई। MEMU पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कम से कम चार यात्रियों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद स्टेशन यार्ड में अफरातफरी मच गई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ट्रेन ने सिग्नल ओवरशूट किया। जब MEMU ट्रेन बिलासपुर स्टेशन के करीब पहुंची, तब सामने वाली लाइन पर एक मालगाड़ी पहले से खड़ी थी। ट्रेन का चालक संभवतः सिग्नल पर रुक नहीं सका और यह टक्कर हो गई।मानवीय गलती या तकनीकी खामी?
रेलवे की जांच टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह हादसा ब्रेक फेलियर के कारण हुआ या मानवीय गलती के कारण। अधिकारियों के मुताबिक, MEMU ट्रेनों में आधुनिक सिग्नलिंग और ब्रेकिंग सिस्टम होता है, जिससे ऐसी घटनाएं दुर्लभ हैं। फिलहाल जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रेन की गति कितनी थी और क्या ब्रेकिंग सिस्टम सही से काम कर रहा था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि गलती लोको पायलट की थी या सिस्टम फेलियर हुआ। जांच रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई स्पष्ट होगी।”जांच और सुरक्षा कदम
टक्कर के बाद राहत एवं बचाव दल ने तत्काल मोर्चा संभाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। रेलवे के उच्च अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर मौजूद हैं। रेलवे ने पूरे सिग्नलिंग सिस्टम की समग्र जांच के आदेश दे दिए हैं और यह भी जांचा जा रहा है कि क्या चालक को सही सिग्नल जानकारी समय पर मिली थी या नहीं। -
रायपुर। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन के करकमलों से छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की लाभार्थी 69 लाख से अधिक महिलाओं को 21वीं किश्त के रूप में 647 करोड़ 28 लाख 36 हजार 500 रूपए की राशि जारी की जाएगी। लाभार्थी महिलाओं में 7658 महिलाएं बस्तर संभाग के उन गांवों की है, जो छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बीते 22 महीनों में संचालित माओवाद उन्मूलन अभियान के चलते माओवाद के प्रभाव से मुक्त हुए हैं। इन महिलाओं को पहली बार इस योजना का लाभ मिलेगा। उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन 5 नवम्बर को राजनांदगांव में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त की राशि हितग्राही महिलाओं के बैंक खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर करेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपए की सहायता राशि दी जाती है। लाभार्थी महिलाओं को 20 किश्तों में अब तक कुल 13,024 करोड़ 40 लाख रूपए की सहायता राशि दी जा चुकी है। 05 नवम्बर को 21वीं किश्त की राशि 647.28 करोड़ रूपए की राशि जारी होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 13,671 करोड़ 68 लाख रूपए हो जाएगा।
यहां यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की विशेष पहल पर बस्तर संभाग में माओवाद के प्रभाव से मुक्त हुए गांवों में बुनियादी सुविधाओं के विकास एवं ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ दिलाने के उद्देश्य से नियद नेल्ला नार योजना शुरू की गई है। इस योजना के दायरे में शामिल 327 गांवों में तेजी से विकास के कार्य और ग्रामीणजनों को शासकीय सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है। इन्हीं प्रयासों के चलते पहली बार नियद नेल्ला नार योजना गांवों की महिलाओं को पात्रता के आधार पर इस योजना में शामिल किया गया है, जिनकी संख्या फिलहाल 7658 है, उन्हें पहली बार 76 लाख 26 हजार 500 रूपए की सहायता राशि इस योजना के तहत मिलेगी।
इतनी महिलाएं नए लाभार्थी के रूप में जुड़ी
महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नियद नेल्ला नार योजना में शामिल बीजापुर जिले के गांवों की 3872, दंतेवाड़ा जिले की 428, कांकेर जिले की 191, नारायणपुर जिले की 559 तथा सुकमा जिले की 2608 महिलाएं महतारी वंदन योजना की नयी लाभार्थी के रूप में दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि नियद नेल्ला नार योजना में शामिल गांवों की शासन की सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार पहल की जा रही है। यह खुशी की बात है कि माओवाद आतंक के प्रभाव से मुक्त हुए गांवों की महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिलने की शुरूआत उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन के करकमलों से हो रही है।
-
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां एक वकील ने अपने ही क्लाइंट- 26 वर्षीय महिला से पहले दोस्ती, फिर प्यार का इजहार किया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। शादी से इनकार करने पर महिला ने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया।
तलाक केस के दौरान हुई दोस्ती
महिला ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद उसका पति उसके साथ मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर उसने तलाक का केस दाखिल किया। साल 2025 में सरकंडा क्षेत्र के लतेल बाड़ा निवासी वकील पवन अवस्थी को उसने अपना केस सौंपा, केस के सिलसिले में वकील और महिला के बीच लगातार बातचीत होती रही, और इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वकील ने शादी का वादा किया।पत्नी से तलाक के बाद शादी करूंगा- झूठे वादे से छल
पीड़िता के अनुसार, वकील ने उसे बताया कि उसकी पत्नी से संबंध ठीक नहीं हैं और वह तलाक लेने वाला है, उसने भरोसा दिलाया कि तलाक के बाद वह महिला से शादी करेगा लेकिन जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो वकील उसे टालने लगा और बाद में शादी से साफ इनकार कर दिया।विवाद के बाद मारपीट और धमकी
महिला का आरोप है कि जब उसने बार-बार शादी की बात की, तो वकील ने उसके साथ मारपीट की और यहां तक की मोबाइल फोन तोड़ दिया जिससे परेशान होकर महिला ने 2 नवंबर को सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने की कार्रवाई- वकील गिरफ्तार
शिकायत के बाद सरकंडा पुलिस ने वकील पवन अवस्थी के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया और 3 नवंबर को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल, पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।न्याय देने वाला ही जब अन्याय करे- आम जनता में चर्चा
यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है लोगों का कहना है कि, जो वकील दूसरों को न्याय दिलाने के लिए अदालत में खड़ा होता है, वही अगर किसी महिला के भरोसे का दुरुपयोग करे, तो यह पेशे की गरिमा पर सवाल उठाता है। -
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में दो उप संचालकों की स्थानांतरण सूची जारी की गई है। जारी सूची के अनुसार राकेश पाण्डेय उप संचालक को प्रभारी संयुक्त संचालक कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग जगदलपुर, बस्तर से उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रावती भवन नवा रायपुर में पदस्थ किया गया हैं।
एचआर सोम उप संचालक को उप संचालक लोक शिक्षक संचालनालय इन्द्रवाती भवन नवा रायपुर से प्रभारी संयुक्त संचालक कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग जगदलपुर जिला बस्तर भेजा गया हैं।
देखें आदेश…..

-
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मेमू लोकल और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई। जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है। इसकी पुष्टि कलेक्टर ने की है। वहीं 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। रेलवे प्रशासन ने मृतक के परिवार को 10 लाख और गंभीर घायलों को 5 लाख, सामान्य घायलों को एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। रेलवे मंत्रालय रेस्क्यू का मानिटरिंग कर रहा है। सीआरएस स्तर की जांच कमेटी बनाई गई है, जो पूरे मामले की जांच करेगी।
जानकारी के मुताबिक, हादसा शाम करीब 4 बजे बिलासपुर स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर दूर गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए हैं। बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि घटना स्थल से अब तक 4 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। फिलहाल मौके पर जिला प्रशासन लगातार राहत कार्य में जुटा हुआ है।
-
भिलाई। पाटन थाना क्षेत्र से आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने कर्ज के बोझ और मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। मृतक अनिल मरकाम ने पहले एक सुसाइड नोट लिखा और फिर घर के कमरे में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। अनिल को पंखे पर झूलता देख परिजनों ने पाटन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा सुसाइड नोट जब्त किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि मृतक पर कितना कर्ज था और उसे कौन परेशान कर रहा था। सुसाइड नोट में अनिल ने लिखा कि वह अपने जीवन से बहुत परेशान था और इसी कारण यह कदम उठाने के लिए मजबूर हुआ। उसने अपने माता-पिता से क्षमा मांगते हुए लिखा कि वह कर्ज से परेशान था और कृपया उसके कर्ज माफ करने की व्यवस्था की जाए।

-
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन में आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान ऐतिहासिक फैसला लिया जा सकता है। बता दे कि पहली बार राज्य विधानसभा की कार्यवाही नवा रायपुर के नए और अत्याधुनिक विधानसभा भवन में आयोजित की जाएगी। इसी सत्र में प्रदेश सरकार अपना पहला विधेयक – धर्मांतरण पर रोक संबंधी बड़ा कानून पेश कर सकती है।
इस बार का शीतकालीन सत्र न केवल स्थान की दृष्टि से बल्कि विधायी दृष्टि से भी विशेष रहेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री (गृह मंत्री) विजय शर्मा ने संकेत दिया है कि सरकार “धर्मांतरण पर रोक संबंधी कानून” लाने की तैयारी में है।
यह कानून वर्तमान में लागू Chhattisgarh Freedom of Religion Act, 1968 से अधिक कठोर होगा। सरकार का कहना है कि यह प्रस्ताव उन परिस्थितियों को रोकने के लिए लाया जा रहा है, जहाँ “गरीबी, भय या प्रलोभन के कारण धर्मांतरण” किए जाते हैं। गृह मंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि प्रस्तावित कानून में “चंगाई सभाओं (faith-healing meetings)” जैसी गतिविधियों पर भी निगरानी रखी जाएगी। उनका कहना है कि, “राज्य में किसी को भी उसकी इच्छा के विरुद्ध या किसी लाभ के प्रलोभन में धर्म बदलने पर मजबूर नहीं किया जा सकेगा।”
-
रायपुर। बिलासपुर स्टेशन के पास मालगाड़ी और मेमू लोकल ट्रेन की टक्कर हो गई। जिससे की इस हादसे में कई यात्री प्रभावित हुए हैं। बताया गया कि 6 लोगों की मौत हो गई,जबकि कई लोग घायल हैं। वहीं इस हादसे पर साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने जाँच और मदद की घोषणा की है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर घायलों को ₹5 लाख और सामान्य घायलों को ₹1 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
वहीं इस हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद है और घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा। बताया गया कि, घटना की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) स्तर पर कराई जाएगी। इस हादसे को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने भी दुख जताया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, बिलासपुर के पास ट्रेन दुर्घटना का समाचार अत्यंत दु:खद है। बिलासपुर जिला कलेक्टर से जानकारी लेकर उन्हें हरसंभव सहायता और राहत कार्य संबंधित निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ है। रेलवे और प्रशासन की टीमें तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक संसाधन और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा रही है। राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रख रही है।


-
जगदलपुर - आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास योजना के अंतर्गत कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नक्सल वर्दी की जगह नक्सली शीघ्र ही होटल की यूनिफार्म पहनकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के माओवादियों ने जब पुनर्वास किया, तब राज्य सरकार ने इन समर्पित माओवादियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सकारात्मक कदम उठाने की पहल की।
जगदलपुर के निकट आड़ावाल में लाइवलीहुड कॉलेज में इन 30 आत्मसमर्पित माओवादियों को पुनर्वास कार्ययोजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत गेस्ट सर्विस एसोसिएट का व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह पहल न केवल इन पूर्व माओवादी सदस्यों को आत्मनिर्भर बना रही है, बल्कि बस्तर के पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास भी कर रही है।
ग्राहक सेवा, सत्कार तक प्रशिक्षण का सफर
ये सभी 30 पुनर्वासित माओवादी जो कभी घने जंगलों में हिंसा के रास्ते पर थे, आज लाइवलीहुड कॉलेज के कैंपस में ग्राहक संवाद, होटल मैनेजमेंट और सॉफ्ट स्किल्स सीख रहे हैं। करीब 3 महीने के इस कोर्स में उन्हें होटल इंडस्ट्रीज की बारीकियां सिखाई जा रही हैं, ताकि वे बस्तर के होमस्टे, रिसॉर्ट्स और टूरिस्ट स्पॉट्स में आत्मविश्वास से काम कर सकें।
-
रायपुर। नवा रायपुर में झाड़ियों में एक युवक की लाश मिली है। सड़ी-गली हालत में युवक की लाश मिली है। इस घटना से हड़कंप मच गया है। मामला माना थाना क्षेत्र का है। यहाँ नवा रायपुर में झाड़ियों में सड़ी-गली हालत में युवक की लाश मिली है। सीबीडी रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग के किनारे झाड़ियों में संदिग्ध हालत में लाश पड़ी हुई थी। लाश मिलने के बाद सनसनी फ़ैल गयी। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी।
सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी। युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। बताया जा रहा है शव करीब 6 से 7 दिन पुराना है। मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल यही। उसकी हत्या कर उसे उसके चेहरे को जलाने की कोशिश की गयी है। ताकि उसकी पहचान न हो सके है। इसके अलावा हाथ को जानवरों ने नोच डाले है।
पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है। आसपास के थाने में इसकी सूचना दी गयी है। साथ ही मिसिंग रिपोर्ट चेक किये जा रहे हैं। जल्द ही इसका खुलासा हो जायेगा।
-
बिलासपुर। बिलासपुर में मंगलवार की दोपहर बाद एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया। गेवरा रोड से रायपुर की ओर जा रही लोकल पैसेंजर ट्रेन बिलासपुर आउटर के पास खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। हादसा चौकसे कॉलेज के पास हुआ, जब तेज रफ्तार में आ रही पैसेंजर ट्रेन आउटर लाइन से गुजर रही थी और सामने खड़ी मालगाड़ी को नहीं देख पाई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के आगे के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
टक्कर के तुरंत बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। यात्रियों में चीख-पुकार गूंज उठी इस घटना में 6 से अधिक यात्रियों के मरने की खबर आई है। 12 से अधिक लोग घायल हुए है, जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद लोग ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश करने लगे थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की बात सामने आई है। राहत और बचाव कार्य के लिए रेलवे के अधिकारी रिलीफ ट्रेन के साथ मौके पर पहुंच गए। जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। घायलों को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल हादसे के बाद इस मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया है, जिसे जल्द बहाल करने के प्रयास जारी हैं।
राहत बचाव कार्य शुरू कर रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है। ये हादसा कैसे हुआ ? हादसे की वजह क्या रही ? अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेते हुए विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा उनका समयबद्ध निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन,पीएम आवास, स्वच्छता अभियान के तहत कचरा संग्रहण, घुमंतू मवेशियों के प्रबंधन, प्रधानमंत्री सूर्य योजना, पीएम किसान सम्मान निधि और शिक्षा की गुणवत्ता सुधार जैसे विषयों पर भी चर्चा की। सड़क मरम्मत कार्य को लेकर बैठक मे पीडब्ल्यूडी अभियंता व अन्य निर्माण एजेंसी के अभियंताओं को को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि सड़क मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के साथ व गुणवत्ता पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में धान खरीदी की तैयारियों के संबंध में भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व में ही सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि माप-तौल, परिवहन, भुगतान भंडारण और बारदाना व्यवस्था पूरी तरह सुव्यवस्थित होनी चाहिए। खरीदी केंद्रों में पेयजल, शौचालय और छायादार व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए ताकि किसान को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। कलेक्टर ने कहा कि खरीदी प्रक्रिया में हर स्तर पर पारदर्शिता दिखनी चाहिए। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को खरीदी केंद्रों की तैयारियों को लेकर निर्धारित चेकलिस्ट का अनुपालन करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र शर्मा, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : देश की रक्षा में सरहद पर कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए सैनिकों एवं विभिन्न युद्धों में घायल एवं अपंग हुए सैनिकों तथा उनके परिवारों की आर्थिक सहायता हेतु महर्षि विद्या मंदिर मचेवा महासमुंद के छात्र-छात्राओं ने प्रशंसनीय पहल की है। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति भावना से प्रेरित होकर कुल 10 हजार 250 रुपए की सहायता राशि एकत्रित की गई।
विद्यालय प्राचार्य द्वारा बताया गया कि विद्यार्थियों से प्राप्त कुल धनराशि 10 हजार 250 रुपए का दो नग डिमाण्ड ड्राफ्ट तैयार किया गया। उक्त दोनों डिमाण्ड ड्राफ्ट को विशेष वाहक श्री हेमप्रकाश निर्मलकर, सहायक वर्ग-3 के माध्यम से संबंधित कार्यालय को प्रेषित किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्राम पंचायत बेलसोंडा से लोहिया चौक तक यूनिटी मार्च पदयात्रा
महासमुंद : जिला प्रशासन, माई भारत तथा खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद द्वारा युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाने और एकता की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान देते हुए यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा हैं। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती को समर्पित कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। भारत सरकार द्वारा 6 नवंबर 2025 को 150 वीं यूनिटी मार्च की शुरुआत की गई हैं जिसके अंतर्गत जिले में पद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
जिले में 8 किलोमीटर लंबी पदयात्रा होगी जो ग्राम पंचायत बेलसोंडा से प्रारंभ होकर कस्तूरबा गांधी छात्रावास, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलसोंडा, शहीद स्मारक, साईं मंदिर, ग्राम पंचायत खरोरा, त्रिमूर्ति कॉलोनी, अम्बेडकर चौक होकर लोहिया चौक में समापन किया जाएगा। पदयात्रा में सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, सामाजिक संगठन, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों, खेल संघ, एनसीसी, स्काउट, रेड क्रॉस, एन एस एस, महाविद्यालय एवं विद्यालय के विद्यार्थी शामिल होंगे। आयोजन के माध्यम से स्वच्छता, नशा मुक्ति प्रतिज्ञा, स्वदेशी भारत/आत्मनिर्भर भारत संकल्प, जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक एक वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक आयोजित किया जाएगा। नशामुक्त भारत संकल्प, स्वदेशी मेला का आयोजन, योग एवं हेल्थ शिविर, स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रजत जयंती पर गर्व की उड़ान, 4 नवम्बर को नवा रायपुर के आसमान में दिखे सूर्यकिरण एरोबैटिक शो का रोमांच
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में राजधानी नवा रायपुर का आकाश 4 नवम्बर को देशभक्ति और रोमांच से भर उठा। भारतीय वायुसेना की विश्वप्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम प्रातः 10 से 12 बजे तक अपने अद्भुत हवाई करतबों से दर्शकों को रोमांच, गर्व, उत्साह और देशभक्ति से भर दिया।
इस भव्य आयोजन में जिले के 46 स्कूलों के 1500 छात्रों के साथ शिक्षक एवं अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। सभी छात्र छात्राओं तथा टीम का स्वागत हिमांशु भारतीय जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर के टीम ने किया। राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित यह सूर्य किरण एरोबैटिक शो छत्तीसगढ़ की प्रगति, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बनेगा। जब सूर्यकिरण टीम के विमान नवा रायपुर के आसमान में उड़ान भरा तब ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट-इन-द-स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसी शानदार फॉर्मेशन्स पूरे वातावरण को रोमांच और देशभक्ति से भर दिया। यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा, जो यह संदेश देगा कि अनुशासन, तकनीक और टीमवर्क से हर कठिन लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। रायपुर और आसपास के जिलों से हजारों नागरिक, विद्यार्थी और परिवार इस एरोबैटिक शो को देखने नवा रायपुर पहुंचें थे। यह आयोजन जनसहभागिता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बना। ‘सूर्यकिरण एरोबैटिक शो’ केवल एक हवाई प्रदर्शन नहीं, बल्कि भारतीय वायुसेना के शौर्य, सटीकता और समर्पण का जीवंत उदाहरण है।
4 नवम्बर को नवा रायपुर का आसमान गर्व, रोमांच और देशभक्ति के रंगों से सराबोर हुआ। सूर्यकिरण टीम का यह ऐतिहासिक शो छत्तीसगढ़ की रजत जयंती को यादगार क्षणों में दर्ज कर दिया। महासमुंद जिले के लिए गर्व की बात है इस शो में अपना अद्भुत प्रदर्शन करते हुए गौरव पटेल स्क्वाड्रन लीडर वायु सेना पिथौरा ने काट-पीट से छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का संदेश दिया। वहीं महासमुंद निवासी फाइटर पायलट विवेक कुमार साहू ने इस शो में अपना योगदान दिया है। बच्चे पुरखौती मुक्तांगन रायपुर, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा का भ्रमण किया। इस अवसर रेखराज शर्मा जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा, एन के सिन्हा, सहायक संचालक, संपा बोस एपीसी, संजय ध्रुव एपीसी, जागेश्वर सिन्हा बीआरसीसी, देवानंद नायक बीआरसीसी, रामता डे एबीईओ ,हीना ढ़ालेन, तारिका सोरी सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने धान खरीदी, विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम, सद्भावना यात्रा की तैयारियों के लिए दिए महत्वपूर्ण निर्देश
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में आज समय-सीमा की बैठक सुबह 10 बजे आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा, श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी, सभी विभाग के जिला अधिकारी जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ सहित वीसी के माध्यम से सभी ब्लॉक स्तरीय संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री घोषणा, धान खरीदी, विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम, सद्भावना यात्रा की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री लंगेह ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सभी ईआरओ को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं जारी समय सारणी के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक घर-घर सत्यापन किया जाना है। सभी बीएलओ को प्रशिक्षण में दिए गए जानकारी एवं निर्देशानुसार सजगता से पात्र मतदाताओं का गणना पत्रक भरकर संग्रहित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य पात्र मतदाताओं को शामिल करना तथा अपात्र मतदाता को हटाना है। प्रशिक्षण में बताए गए बिंदुओं के आधार पर बीएलओ कार्य करें।
बैठक में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 15 नवंबर से धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि खरीदी केंद्रों में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न आए, इसके लिए धान खरीदी नीति के 29 बिंदुओं की चेक लिस्ट के अनुसार सभी तैयारियां पूर्व से सुनिश्चित की जाएँ। कलेक्टर ने कहा कि किसानों की खरीदी प्रक्रिया पारदर्शी और सहज बने, इसके लिए सीसीटीवी कैमरों को चालू स्थिति में रखा जाए तथा निगरानी टीमों द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जाए। खरीदी केंद्रों में आवश्यक संसाधन, तोल उपकरण, मिलान पर्ची व्यवस्था, ऑनलाइन एंट्री, और तौल-प्रक्रिया को समय पर पूर्णता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी 16 चेक पोस्टों के माध्यम से धान की आवक और अवैध परिवहन पर कड़ी नजर रखी जाएगी। जिन अधिकारियों की ड्यूटी तय की गई है, वे तैनात रहकर सतत निगरानी करें और यदि अवैध परिवहन करते वाहन पाए जाएँ तो तत्काल सीज कर प्रकरण दर्ज किया जाए। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को अपने-अपने केन्द्रों का निरीक्षण करने टोकन की जानकारी, स्टेकिंग आदि की जानकारी रखने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने कलेक्टर कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन के लिए अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी शासन की मंशानुरूप आम जनता के हितों के लिए संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन के केंद्र में समाज के अंतिम व्यक्ति और जरूरतमंद व्यक्ति हो यह हमेशा ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कार्यालय में अनुशासन हो और समय पर कार्यालय खुले। सप्ताह के प्रथम दो दिवस अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहें और आम जनता से मिले। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप विभागवार समीक्षा की।
कलेक्टर श्री लंगेह ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों के आधार आईडी निर्माण हेतु शिविर आयोजित किए जाएं ताकि किसी भी छात्र को शैक्षणिक योजनाओं के लाभ से वंचित न रहना पड़े। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अपार आईडी हेतु शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आवश्यक दस्तावेज साथ रखने के लिए सभी बीईओ को निर्देशित किया है। उन्होंने आबकारी विभाग को निर्देशित किया कि अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय पर प्रतिबंध लगाने सतत निगरानी करते हुए कार्रवाई करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनसंपर्क स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र, बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोगबिलासपुर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव 2025 में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल ने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया है। इस स्टॉल में विभाग की ओर से लगाई गई भव्य फोटो प्रदर्शनी में राज्य निर्माण के पिछले 25 वर्षों की विकास यात्रा को सुंदर, जीवंत और प्रेरक छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। यह प्रदर्शनी छत्तीसगढ़ की प्रगति, जनता की भागीदारी और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की झलक पेश करती है।
इस आकर्षक प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की बिलासपुर यात्रा, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा जिले को दी गई विविध सौगातें, महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाओं की प्रसन्नता, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों की झलक, न्योता भोज, सरस्वती साइकिल योजना, एक पेड़ माँ के नाम, अटल डिजिटल केंद्र, कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत एकमुश्त बोनस भुगतान, राम लला दर्शन योजना, और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना जैसे कार्यक्रमों को आकर्षक छवियों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।
प्रदर्शनी का एक विशेष आकर्षण है — देश के शीर्ष नेताओं एवं छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधियों के दुर्लभ ऐतिहासिक छायाचित्र। इसमें पूर्व उपप्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह तथा बिलासपुर के पूर्व सांसद स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी की यादगार तस्वीरें शामिल हैं, जो दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित कर रही हैं। स्टॉल पर छत्तीसगढ़ शासन जनसंपर्क विभाग की मासिक पत्रिका “जनमन”, प्रचार सामग्री, पुस्तिकाएँ और अन्य जानकारीपरक प्रकाशन भी निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं।
इस प्रदर्शनी का उद्देश्य आम नागरिकों को राज्य सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और विकास के विभिन्न आयामों से रूबरू कराना है। आगंतुकों श्री प्रेम बंजारे, ममिता सिंह, दीपांश, सतीश बरेठ और आशुतोष शर्मा ने ने जनसंपर्क विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी न केवल सूचनात्मक है, बल्कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विकास गाथा को सजीव रूप में प्रस्तुत करती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों ने इसे काफी उपयोगी बताया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलाकारों की शानदार प्रस्तुति से भावविभोर हुए दर्शक
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी ने की शिरकत
बिलासपुर : जिला स्तरीय राज्योत्सव 2025 के अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दूसरे दिन की रंगारंग शाम ने बिलासपुरवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। परंपरा और आधुनिकता के संगम से सजी इस संध्या में जहां छत्तीसगढ़ी लोक कला की सुगंध बिखरी, वहीं नयी पीढ़ी के हुनर और बॉलीवुड संगीत ने कार्यक्रम को ऊर्जा से भर दिया। शाम 5 बजे शुरू हुए इस समारोह ने रात होते-होते उत्साह और उमंग की नई ऊंचाइयों को छू लिया, दर्शकों ने कार्यक्रमों को खूब सराहा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी ने दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
बाल कलाकरों ने किया शुभारंभ, दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
कार्यक्रम की शुरुआत जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं की मनोहारी प्रस्तुतियों से हुई। बच्चों ने देशभक्ति, लोकगीतों और सांस्कृतिक थीम पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। सेजस मंगला, तारबहार, लिंगियाडीह , केपीएस,डीपीएस स्कूल, लोयला स्कूल, पंधी शासकीय स्कूल, बकरकुदा स्कूल, संदीपनी स्कूल, बालक स्कूल सरकंडा, सहित अन्य स्कूलों के बच्चों की नृत्य-गीत की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। आर्या शर्मा ने एक नृत्य प्रस्तुति दी। बच्चों की प्रस्तुति से तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण गुंजायमान हो उठा। पारंपरिक परिधानों में सजे नन्हे कलाकारों के उत्साह और उत्कृष्ट प्रदर्शन ने कार्यक्रम को खास बना दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति का आनन्द लिया उन्होंने कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्योत्सव हमारे 25 वर्षों की गौरव यात्रा का प्रतीक है जिसे हम रजत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के सदस्यगण भी मौजूद रहे।
पंडवानी की गूंज, लोककथाओं की आत्मा को किया जीवंत
लोक कला के मुख्य आकर्षण के रूप में सुप्रसिद्ध कलाकार दिनेश गुप्ता ने पंडवानी गायन प्रस्तुत किया। महाभारत कथा के प्रसंगों और छत्तीसगढ़ी बोली की मिठास के साथ उनका गायन दर्शकों के मन में उतर गया। पारंपरिक वाद्यों की संगत और भावपूर्ण अभिनय ने पंडवानी की ऐतिहासिक विरासत को मंच पर पुनर्जीवित किया।
गेंड़ी पर थिरके लोक सुर
लोकसंस्कृति के एक और शानदार स्वरूप में अनिल गढेवाल ने गेंड़ी नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। संतुलन, ताल और पारंपरिक संगीत के संगम से सजे इस प्रदर्शन ने दर्शकों को छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल की झलक दिखा दी। युवा दर्शक कलाकारों के कौशल की तारीफ करते नहीं थके।वासंती वैष्णव की कत्थक नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
छत्तीसगढ़ी गीतों ने बढ़ाया संस्कृति का गौरव
प्रख्यात लोकगायिका किरण शर्मा ने छत्तीसगढ़ी लोकधुनों पर गीत प्रस्तुत किए। उनके गायन ने श्रोताओं को गांवों की गलियों, खेत-खार और लोक परंपराओं की मीठी यादों में पहुंचा दिया। कार्यक्रम स्थल छत्तीसगढ़ महतारी के जयघोषों से गूंज उठा।
बॉलीवुड सुरों ने बढ़ाई रंगत, युवाओं ने की जमकर तालियां
कार्यक्रम के अंतिम चरण में मशहूर बॉलीवुड गायिका ऐश्वर्या पंडित ने अपनी दमदार और सुरीली आवाज़ से मंच संभाला। उनके लोकप्रिय हिंदी गीतों ने युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। संगीत की तरंगों और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा। राज्योत्सव 2025 की यह सांस्कृतिक संध्या छत्तीसगढ़ की परंपराओं, लोकधुनों और आधुनिक कला का संयोजन रहा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति, गीत और नृत्य से सजा ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत जिले के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में चल रहे तीन दिवसीय राज्योत्सव के दूसरे दिन का आयोजन सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा। छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, कला और संगीत की अनूठी छटा ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर प्रदेश की लोकप्रिय लोकगायिका आरु साहू ने अपनी मधुर आवाज़ और छत्तीसगढ़ी गीतों की धुनों से ऐसा वातावरण बनाया कि पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उनके साथ मंच पर उपस्थित टीम ने लोकवाद्य और पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति देकर पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।
आरु साहू ने "मोला मया देदे रे मितवा", "छत्तीसगढ़ हमर मया माटी" जैसे प्रसिद्ध गीत प्रस्तुत किए, जिन पर दर्शक झूम उठे। उनकी प्रस्तुतियों ने छत्तीसगढ़ की लोक आत्मा और परंपराओं की सुंदर झलक पेश की। कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी राज्योत्सव की सांस्कृतिक शाम का आनंद लेने पहुंचे। स्टेज के आसपास उत्साह का माहौल देखने लायक था। राज्योत्सव के दौरान जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने लोकनृत्य, देशभक्ति गीत और पारंपरिक झांकी प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। विभागीय स्टॉलों में विकास की झलक दिखाते प्रदर्शनों को भी नागरिकों ने बड़ी रुचि से देखा।
जिला प्रशासन ने पूरे आयोजन स्थल पर सुव्यवस्थित प्रबंधन किया — सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था की प्रशंसा लोगों ने की। राज्योत्सव का यह दूसरा दिन बेमेतरा जिले के लिए यादगार बन गया, जहां एक ओर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की आत्मा जीवंत हुई, वहीं दूसरी ओर कलाकारों की प्रतिभा ने यह संदेश दिया कि छत्तीसगढ़ की माटी में कला और संस्कृति की परंपरा आज भी उतनी ही जीवंत है जितनी पहले थी।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा बेमेतरा का ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस महोत्सव 2025 के अवसर पर आज जिला मुख्यालय बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। संध्या 4 बजे से शुरू हुए कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती शिशु मंदिर नवागढ़ के बच्चों द्वारा ‘जय हो मैया शारदे’ भजन से हुई, जिसके बाद सेजेस बेमेतरा के विद्यार्थियों ने ‘जोहार बूढ़ादेव पर छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य प्रस्तुत किया। इसी क्रम में सेजेस नांदघाट ने ‘हाथे डाला लोर गे रे’ गीत पर नृत्य कर तालियां बटोरीं। सरस्वती शिशु मंदिर बेमेतरा के ‘पंछी नृत्य’ और इंडियन पब्लिक स्कूल की ‘बारहमासी त्यौहार (मोर छत्तीसगढ़)’ प्रस्तुति ने राज्य की संस्कृति की झलक बिखेरी। नवोदय विद्यालय ने ‘रिमिक्स छत्तीसगढ़ी गाना’ पर प्रस्तुति दी, वहीं सेजेस ठेलका के छात्रों ने ‘मुहूआ झरे’ और सेजेस साजा ने ‘आदिवासी करमा नृत्य’ से छत्तीसगढ़ी परंपराओं की सुंदर छवि पेश की। सेजेस सिंघौरी (इंग्लिश मीडियम) की ‘सोनचिरैया’ और सेजेस हसदा के ‘बस्तरिया गीत’ ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
शाम 5 बजे से श्री सनावर खान एवं द्युति साहू द्वारा मनमोहक कथक प्रस्तुति दी गई, जिसके बाद इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की टीम ने अपनी शानदार प्रस्तुति से राज्योत्सव की शाम को भव्यता प्रदान की। शाम 6 बजे से अतिथियों का स्वागत और प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी वितरण हुआ। तत्पश्चात शाम 6:10 बजे से मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति आरु साहू द्वारा दी गई, जिनकी मधुर आवाज़ से पूरा मैदान छत्तीसगढ़ी लोकसंगीत के रंग में रंग गया।
राज्योत्सव महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित इन प्रस्तुतियों में छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोककला, नृत्य, संगीत और परंपराओं की झलक दिखी। दर्शकों की भारी भीड़ ने हर प्रस्तुति का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का मनोबल बढ़ाया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना दिवस रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में जारी तीन दिवसीय राज्योत्सव उत्साह और उल्लास के बीच मनाया जा रहा है। सोमवार को राज्योत्सव के दूसरे दिवस पर कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली और उनके बेहतर प्रदर्शन की सराहना की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर श्री रवि साहू तथा एसडीएम सुश्री अक्षा गुप्ता भी उपस्थित रहीं।
कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि राज्योत्सव केवल उत्सव नहीं, बल्कि जनहितकारी योजनाओं के प्रभाव और छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति का प्रतिबिंब है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नागरिकों को योजनाओं की जानकारी सरल और व्यवहारिक ढंग से उपलब्ध कराएँ ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
लोक संस्कृति और नशा मुक्ति पर जागरूकता का संगम
सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वल्लभाचार्य शासकीय महाविद्यालय महासमुंद के छात्रों ने नशा मुक्ति विषय पर प्रस्तुत कार्यक्रम ने लोगों को नशे से दूर रहने का सशक्त संदेश दिया। वहीं कमार जनजाति दल ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा, लोक नृत्य और रीति-रिवाजों के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसने छत्तीसगढ़ की लोक-संस्कृति की झलक पेश की। रेड क्रॉस की टीम ने सी पी आर से संबंधित संदेश दिया। महिला बाल विकास विभाग ने कुपोषण से संबंधित लघु नाटक प्रस्तुत किया जिसमें कुपोषण से निपटने प्रभावी संदेश दिया।
शाम 4:30 से 5:00 बजे तक कमार जनजाति के पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति हुई, जिसके बाद शाम 5:00 से 7:45 बजे तक विभिन्न लोक नृत्य दलों ने मंच पर अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति रात 8:00 से 9:30 बजे तक फोक फ्यूजन 36 बैंड द्वारा दी जाएगी, जो राज्योत्सव की संध्या को यादगार बनाएगी।
लोकहितकारी योजनाओं से बदले जीवन
मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राज्य सरकार की योजनाएँ समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने नागरिकों से योजनाओं का लाभ लेने और दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की।
अंतर्जातीय विवाह योजना
छत्तीसगढ़ अस्पृश्यता निवारणार्थ अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना ने सामाजिक समरसता की दिशा में नई मिसाल कायम की है। इस अवसर पर आठ अंतर्जातीय दंपत्तियों—मुकेश कुमार बघेल एवं जुगेश्वरी साहू, लोकेश एवं भूमिका साहू, भीष्मदेव खुटे एवं शालिनी यादव, अभिलास आवड़े एवं खिलेश्वरी निषाद, नागेंद्र एवं रमा, तथा रूपेश कुमार बंजारे एवं कुसुमलता साहू—को ढाई लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
लाभार्थियों ने शासन और प्रशासन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस सहयोग ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया है और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान किया है।
छात्रवृत्ति से नई उमंग
कार्यक्रम में अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों — दिलेश तलक, चांदनी जांगड़े, अनीता जांगड़े, प्रमोद कुमार साव एवं भूमिका साहू — को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान की गई। विद्यार्थियों ने कहा कि इस सहायता से उनके परिवार का आर्थिक बोझ कम हुआ है और उच्च शिक्षा प्राप्त करने का नया उत्साह मिला है।
बहुउद्देशीय केंद्रों से विकास की नई रोशनी
प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए ग्राम धनसुली (महासमुंद) और जोरातराई (बागबाहरा) में नव-स्थापित बहुउद्देशीय केंद्रों का शुभारंभ किया गया है। इन केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाएँ, आंगनबाड़ी सुविधाएँ और कौशल विकास प्रशिक्षण एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। यह दूरस्थ समुदायों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
विभागीय स्टालों में योजनाओं की झलक
स्टालों में छात्रावास/आश्रम, मुख्यमंत्री बाल भविष्य योजना अंतर्गत प्रयास परीक्षा, एकलव्य आवासीय विद्यालय, जवाहर उत्कर्ष भर्ती परीक्षा, बीएससी नर्सिंग व होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण, ट्राइबल यूथ हॉस्टल, अत्याचार निवारण, अंतर्जातीय विवाह एवं वन अधिकार मान्यता जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई। इन प्रदर्शनियों के माध्यम से नागरिकों को शासन की योजनाओं की जानकारी और मार्गदर्शन एक ही स्थान पर प्राप्त हो रहा है।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ में तबादलों पर प्रतिबंध लग गया है। अगले साल 6 फरवरी तक मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने इस कार्य में जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के तबादले पर रोक लगा दी है।
ज्ञातव्य है, छत्तीसगढ़ समेत आधा दर्जन राज्यों में भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया है। एक नवंबर से इसका आगाज हो गया। मतदाता सूची का जब भी पुनरीक्षण किया जाता है, भारत निर्वाचन आयोग इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इससे जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों के तबादले पर रोक लगा देता है। इसके लिए निर्वाचन आयोग सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र भेज सूचित कर देता है।
छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार के पत्र के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादलों पर पाबंदी लगा दी है। सूत्रों का कहना है कि जीएडी ने इस संबंध में 30 अक्टूबर की डेट में आदेश निकाला मगर राज्योत्सव और प्रधानमंत्री विजिट के चक्कर में इसे जारी नहीं किया जा सका।
राज्य सरकार ने तबादलों पर प्रतिबंध का जो आदेश निकाला है, उनमें कलेक्टर से लेकर एडिशनल कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत बूथ लेवल के बीएलओ, अधिकारियों, कर्मचारियों का ट्रांसफर शामिल है। बता दें, बीएलओ और बूथ लेवल पर पुनरीक्षण कार्य के लिए बड़ी संख्या में शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अनुमति
मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य कार्य एक नवंबर 2025 से छह फरवरी 2026 तक होना है। इस अवधि में विशेष परिस्थितियों में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अनुमति से राज्य सरकार ट्रांसफर कर पाएगा। ठीक उसी तरह, जैसे विधानसभा, लोकसभा चुनाव के समय आचार संहिता के दौरान होतो है।
कलेक्टरों का ट्रांसफर रुक जाएगा
राज्योत्सव के बाद 6 या 7 नवंबर को कलेक्टरों की एक लिस्ट निकलनी थी। हालांकि, सूची ज्यादा बड़ी नहीं थी, दो-तीन नाम थे। मगर अब ट्रांसफर पर बैन से कलेक्टरों के तबादले नहीं हो पाएंगे। कलेक्टर तो वैसे भी पदेन जिला निर्वाचन अधिकारी होते हैं, उन्हीं के नेतृत्व में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य होता है। इसलिए कलेक्टरों का ट्रांसफर अब 6 फरवरी तक नामुमकिन है। कोई विशेष स्थिति में सरकार अगर निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर किसी कलेक्टर का ट्रांसफर कर दे तो बात अलग है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : लोकसभा महासमुंद स्तर पर आयोजित स्वदेशी मैराथन का आयोजन आगामी रविवार 09 नवम्बर 2025 को सिरपुर, महासमुंद में प्रातः 8:00 बजे से किया जाएगा। इस मैराथन में लोकसभा महासमुंद अंतर्गत आने वाले धमतरी, गरियाबंद एवं महासमुंद जिलों के महिला एवं पुरुष धावक भाग लेंगे। खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने जानकारी दी है कि प्रतियोगिता ओपन कैटेगरी में आयोजित की जाएगी, जिसमें भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा नहीं होगी। पुरुष एवं महिला वर्ग हेतु 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक धावकों के लिए पंजीयन पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।
पुरस्कार राशि प्रथम स्थान पर 25,000, द्वितीय स्थान पर 20,000, तृतीय स्थान पर 15,000, चतुर्थ स्थान पर 10,000, पाँचवाँ स्थान पर 7,500 एवं छठवाँ से दसवाँ स्थान प्राप्त करने पर प्रत्येक विजेताओं को 5,000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। पुरस्कार राशि विजेताओं को चेक के माध्यम से प्रदाय की जाएगी। मैराथन में केवल वे प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे जो लोकसभा महासमुंद क्षेत्र के निवासी, अध्ययनरत या कार्यरत हैं अथवा जिनका वर्तमान निवास इसी क्षेत्र में है। अन्य लोकसभा क्षेत्रों से आने वाले प्रतिभागी दौड़ में भाग तो ले सकेंगे, परंतु उन्हें पुरस्कार की पात्रता प्राप्त नहीं होगी।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद, लोकसभा महासमुंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी शामिल होंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिंहा, स्काउट एवं गाइड के जिला अध्यक्ष श्री येतराम साहू, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, तथा अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल होंगे।
आयोजन को सफल बनाने हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस, जनपद पंचायत, पीएचई, परिवहन, आदिवासी विकास, वन विभाग सहित संबंधित विभागों से सहयोग की अपील की गई है। बाहरी जिलों से आने वाले प्रतिभागियों को आवश्यकता अनुसार आयोजन पूर्व रात्रि विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रतिभागियों को पंजीकरण के दौरान संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करनी होगी। यह आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिसमें स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग रहेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वदेशी चेतना, खेल भावना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहित करना है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उत्तर क्षेत्रीय जनजातीय लोक नृत्य परंपरा का हुआ अनूठा प्रदर्शन
25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने विभिन्न ऊंचाइयों को छुआ है: मंत्री श्री नेतामबलरामपुर : जिला मुख्यालय में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिवस मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के आदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, मछलीपालन, पशुधन विकास विभाग मंत्री श्री रामविचार नेताम शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन कर हितग्राहीमूलक सामग्रियों का वितरण किया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज, उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंहदेव, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जनपद अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा चेरवा, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाष दीक्षित सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, वनमण्डलाधिकारी श्री आलोक वाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विष्व दीपक त्रिपाठी, गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
मंत्री श्री नेताम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकानाएं दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ निर्माण को 25 वर्ष पूरे होने पर हम रजत जयंती वर्ष मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 साल में हमारा छत्तीसगढ़ राज्य और बलरामपुर जिला उपलब्धियों को छूएगा। साथ ही विकास की गई गाथाएं लिखेगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ गठन के विकास यात्रा को संक्षिप्त वर्णन किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि सन 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ तब की स्थिति आज के विपरीत थी।
उन्होंने बताया कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिला 2012 में बना तब जिले में सिंगल सड़कें हुआ करता थी, लेकिन आज हमने सड़कों का जाल बिछाया है। हमारा जिला नक्सलवाद से जूझ रहा था, परन्तु आज स्थिति बदल गई है, अब हमारा जिला नक्सल मुक्त हो चुका है। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में हमने नई ऊंचाईयों को छुआ है। षिक्षा के क्षेत्र में आज विद्यालयों की संख्या बढ़ी है, सिंचाई का रकबा बढ़ा है, नल जल योजना के माध्यम से घरों में स्वच्छ जल पहुंचाया जा रहा है, किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर सीधे उनके खाते में ही पैसा हस्तांतरित किया जा रहा है। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से तकनीकी ज्ञान एवं उन्नत खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। राज्य निर्माण के समय हमारे जिले में तहसीलों की संख्या कम थी, परन्तु आज हमारे जिले में तहसीलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। साथ ही 06 अनुभाग भी बनाये गये हैं, जिससे लोगों को सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। मंत्री श्री नेताम ने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्गों जैसे बुजुर्गों, महिलाओं एवं आमजनों के लिए नीतिगत योजनाएं चला रही है। जिनका लाभ अंतिम छोर तक पहुंच रहा है। मंत्री श्री नेताम ने बताया कि 01 नवम्बर को राजधानी रायपुर में प्रधामंत्री के आगमन हुआ था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने नये विधानसभा भवन और आदिवासी संग्रहालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य आगामी दिनों में विकास की पथ पर बढ़ते हुए नये कृतिमान रचेगा।
मंत्री श्री नेताम ने स्टॉलों का किया अवलोकन
कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गये स्टॉलों का अवलोकन कर हितग्राहियों को सामग्रियां प्रदान की। समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के 06 दिव्यांगजनों को विभिन्न योजनाओं के तहत मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, ब्लाइंड स्टिक एवं स्टीक प्रदान किया गया। मोटराइज्ड ट्राइसिकल मिलने पर रामानुजगंज के जितेंद्र पासवान ने मंत्री श्री नेताम एवं जिला प्रशासन का आभार जताया। इसी प्रकार दृष्टिबाधित बुन्दे सिंह ने भी ब्लाईंड स्टीक मिलने पर मंत्री श्री नेताम को धन्यवाद दिया। आदिवासी विकास विभाग का अवलोकन करते समय मंत्री श्री नेताम को साफा पहनाया गया। इस दौरान उन्होंने आदिवासी वाद्य यंत्रों को बजाकर भी देखा।
हितग्राहीमूलक सामग्रियों का किया वितरण
कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कुल 55 हितग्राहियों को हितग्राही मूलक सामग्रियों का वितरण किया। कृषि मंत्री श्री नेताम ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 05 हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी। साथ ही नोनी सुरक्षा योजना अंतर्गत 02 हितग्राहियों को 20-20 हजार रुपये का चेक, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना अंतर्गत 02 हितग्राहियों को 20-20 हजार रुपये का चेक, मिनी माता महतारी जतन योजना अंतर्गत 02 हितग्राहयों को 20-20 हजार रुपये का चेक, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी षिक्षा सहायता योजना अंतर्गत 02 हितग्राहियों को 40 एवं 38 हजार रुपये का चेक, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक सहायता योजना अंतर्गत 01 हितग्राही को 01 लाख रुपये का चेक, 05 हितग्राहियों को श्रम कार्ड का वितरण, छत्तीसगढ़ महिला कोष अंतर्गत 05 हितग्राहियों को 02-02 लाख रुपये का ऋण, सक्षम योजना अंतर्गत 01 हितग्राही को 01 लाख रुपये का ऋण, 07 हितग्राहियों को मत्स्य जाल, 03 हितग्राहियों को आईस बाक्स, 05 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत आवास की चाबी सौंपी।
प्रथम स्थान प्राप्त विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय कार्यक्रम होंगे शामिल
जिले में जनजातीय परंपराओं और लोक संस्कृति की महक से सराबोर उत्तर क्षेत्रीय जनजातीय लोक नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मंत्री श्री रामविचार नेताम शामिल हुए। महोत्सव में जिले के सभी विकासखंड से आए 12 नृत्य दलों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा, आभूषण और लोक वाद्य यंत्रों के साथ आकर्षक लोक नृत्य करते हुए आदिवासी जीवन की संस्कृति, परंपरा और उत्सव भावना का मनमोहक प्रदर्शन किया। मंत्री श्री नेताम कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया। प्रथम स्थान प्राप्त कुसमी के प्रतिभागी करचा के नर्तक दलों को 50 हजार की राशि का चेक प्रदान किया। दूसरे स्थान प्राप्त विजेता कुसमी के धन्जी के नृतक दलों को 25 हजार एवं तृतीय विजेता राजपुर के डकवा के दलों को 15 हजार की राशि का चेक वितरण किया। साथ ही बाकी 9 दलों को 10-10 हजार का सांत्वना पुरुस्कार दिया गया। प्रथम स्थान प्राप्त विजेता प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय नृत्य महोत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने मंत्री श्री नेताम को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : पंडवानी की प्रसिद्ध लोकगायिका एवं पद्म विभूषण सम्मानित डॉ. तीजन बाई जी को आज उनके गृह ग्राम गनियारी से रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Raipur) ले जाया गया, जहाँ उनका विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार एम्स रायपुर में मेडिसिन विशेषज्ञ, आहार विशेषज्ञ तथा न्यूरोलॉजी (स्नायु) विशेषज्ञों की टीम द्वारा उनका परीक्षण किया गया। साथ ही फिजियोथेरेपी उपचार भी कराया गया।
चिकित्सकों ने बताया कि तीजन बाई जी का स्वास्थ्य इस समय काफी कमजोर है, हालांकि रक्तचाप और शुगर स्तर नियंत्रित हैं। उनकी स्मरण शक्ति (याददाश्त) और पहचानने की क्षमता में कमी आई है। शरीर में हो रही अकड़न को कम करने के लिए नियमित फिजियोथेरेपी की सलाह दी गई है।चिकित्सकों ने नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और फॉलोअप के लिए आने की सलाह दी है। जिला स्तर पर गठित मेडिकल टीम द्वारा उनके स्वास्थ्य की नियमित निगरानी की जा रही है।
कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में गठित टीम में डॉ. शिखर अग्रवाल (प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, भिलाई-3), खुशबू वर्मा (स्टाफ नर्स), किरण कोरिया (EMT), हिमांशु (वार्ड बॉय) शामिल है l डॉ. तीजन बाई छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की अमूल्य धरोहर हैं, जिन्होंने पंडवानी कला को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है। सभी प्रदेशवासी उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
25 वर्षों की विकास यात्रा एवं शासन की उपलब्धियों पर विभागों ने दिखाई विकास झलकियां
मुख्य अतिथि सांसद श्री चिंतामणि महाराज सहित अन्य अतिथियों ने स्टालों का किया अवलोकन
राज्य स्थापना के बाद विकास की दिशा में अग्रसर सूरजपुरः- सांसद श्री चिंतामणि
सूरजपुर :छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित अग्रसेन स्टेडियम में जिला स्तरीय राज्योत्सव के द्वितीय दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम में सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज मुख्य अतिथि के रूप कार्यक्रम में शामिल हुए। सांसद श्री चिंतामणि महाराज के मुख्य आतिथ्य में छत्तीसगढ़ महतारी एवं मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सूरजपुर श्रीमती स्वाति सिंह, श्री मुरली मनोहर सोनी, श्री शशिकांत गर्ग, श्री संदीप अग्रवाल, श्री संत सिंह, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, एसडीएम शिवानी जायसवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई थी। जनसंपर्क, जिला पंचायत, वन, उद्यान, मत्स्य, कृषि एवं पशु विभाग, पुलिस, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, आदिवासी विकास विभाग, विद्युत, कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, खाद्य, एस.ई.सी.एल. विश्रामपुर/भटगांव, लाइवलीहुड कॉलेज, क्रेडा एवं विद्युत आदि विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों में राज्य की 25 वर्षों की विकास यात्रा एवं उपलब्धियों को दर्शाया गया था। सांसद श्री चिंतामणि महाराज सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सभी स्टॉलों का अवलोकन किया और अधिकारियों द्वारा दी जा रही जानकारी की सराहना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने उपस्थित जनों को रजत जयंती वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने राज्य बनने की पृष्ठभूमि पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि पहले परिस्थितियां कठिन थी। छत्तीसगढ़ राज्य बनने से पहले मध्यप्रदेश राज्य में शामिल था, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई ने 01 नवंबर 2000 को मध्यप्रदेश राज्य से अलग कर छत्तीसगढ़ राज्य बनाया। उस समय हमारा राज्य शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क कई मामले में हम काफी पीछे था, लेकिन राज्य बनने के बाद स्थिति बदली और हम आज विकास की दिशा में आगे बढ़ते हुए मिसाल बन रहे हैं। 25 वर्षों में हमारा छत्तीसगढ़ ऊर्जा से भरपूर युवावस्था में पहुंच चुका है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क विकास के सभी आयामों में हमारा जिला बेहतर प्रगति कर रहा है। स्कूल-कालेजों का विस्तार हुआ, जिला चिकित्सालय में अनेक गंभीर बीमारियों का इलाज हो रहा है। यह छत्तीसगढ़ रजत उत्सव हमारे विकास और संघर्ष यात्रा का त्यौहार है। उन्होंने कहा कि इन 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ राज्य ने उत्तरोत्तर प्रगति की है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी ने कहा कि राज्योत्सव केवल एक उत्सव नहीं बल्कि यह हमारी पहचान है , हमारी परंपराओं और हमारी लोक संस्कृति का सम्मान है। छत्तीसगढ़ की मिट्टी ने मेहनत, माटी और मान के अद्भुत संगम से एक सशक्त राज्य का निर्माण किया है। राज्य गठन के पश्चात आज तक विकास की हर दिशा में प्रदेश ने उल्लेखनीय प्रगति की है। यह हमारी सामूहिक उपलब्धि है, और इसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी भी हम सबकी है।
श्री संजय सुरीला ने छत्तीसगढ़ी गीतों से बांधा समां-
जिला स्तरीय राज्योत्सव के द्वितीय दिवस पर छत्तीसगढ़ के लोकगायक श्री संजय सुरीला ने अपने सुमधुर गीतों से मंच पर ऐसा समां बांधा कि पूरा मैदान छत्तीसगढ़ी लोकसंगीत की धुनों से गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम को देखने के लिए आमजन काफी उत्साहित नजर आए और छत्तीसगढ़ी गीतों से मंत्रमुग्ध हो गए। राज्योत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, लोकनृत्यों और पारंपरिक गीत-संगीत के माध्यम से “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” की भावना को साकार रूप दिया गया। कार्यक्रम के समापन में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया।












.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)

.jpg)



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)