- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में प्रभावित परिजन को आर.बी.सी. 6-4 के तहत् 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृत दी है। फरसाबहार तहसील अंतर्गत ग्राम झारमुण्डा, निवासी अमृत साय का सांप के काटने से 08 जुलाई 2025 को मृत्यु हो गई। मृतक के निकटतम वारिस उनके पिता नंदकिशोर साय हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में श्रवणदोष से पीड़ित रामकिशुन और जुगनी बाई को मिला श्रवण यंत्र
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को दिया धन्यवाद
जशपुरनगर : प्रकृति की मनमोहक ध्वनियाँ, अपने बच्चों और परिवारजनों की मधुर आवाजें जीवन को सुखद, जीवंत और आनंद से परिपूर्ण बना देती हैं।लेकिन जब सुनने की शक्ति छिन जाती है तब जीवन का ये संगीत जैसे थम सा जाता है। ऐसा ही कुछ बीता विकासखंड दुलदुला के ग्राम बोईडांड के रहने वाले बुजुर्ग रामकिशुन राम और जुगनी बाई के साथ।
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती गई, दोनों की श्रवण क्षमता धीरे-धीरे कमजोर होती चली गई। रामकिशुन राम ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि पिछले कुछ वर्षों से उन्हें दोनों कानों से स्पष्ट रूप से सुनाई नहीं दे रहा है। इस वजह से उन्हें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस समस्या से निजात पाने हेतु श्रवण यंत्र उपलब्ध कराने की मांग की। इसी प्रकार जुगनी बाई ने भी कैंप कार्यालय में आवेदन देकर अपनी व्यथा व्यक्त की। उन्होंने बताया कि उन्हें भी दोनों कानों से सुनाई नहीं दे रहा है। उन्होंने निवेदन किया कि उन्हें श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे इस समस्या से राहत पा सकें और सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें।
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उनके आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही की और उन्हें श्रवण यंत्र प्रदान किया। अब रामकिशुन राम और जुगनी बाई फिर से सुन सकते हैं हर वो ध्वनि, अपने बच्चों, परिवारजनों की आवाज जो उनके जीवन को उमंग और आनंद से भर सकती है।श्रवण यंत्र पाकर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और कैंप कार्यालय का हृदय से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा मेरी समस्या का इतने जल्दी समाधान हो जाएगा यह सोचा नहीं था। आज मेरे जीवन में फिर से उजाला लौट आया है। गरीबों को मदद करने की संवेदनशील सोच और समय पर उनका काम बन सके, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बगिया में कैंप कार्यालय की नींव रखी, जहां कई जरूरतमंदों को सही समय में मदद मिल रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सांस्कृतिक मंच पर दिखी विकास की झलक
शासन की नीतियों से बदलता परिवेशबलरामपुर : स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में रजत जयंती पर छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष की उपलब्धि को नाट्य, गीत, नृत्य से प्रदर्शित किया गया कि किस प्रकार शासन के नीतियों एवं योजनाओं ने आमजनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति के माध्यम से दिखाया कि कैसे छत्तीसगढ़ राज्य और जिला संसाधनों के आभाव में उठकर आत्मनिर्भरता और प्रगति की राह पर अग्रसर हुआ। बच्चों ने शिक्षा के क्षेत्र में दिखाया कि पहले जहां संसाधनों की कमी थी। बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्साह नहीं था। लेकिन अब शासकीय योजनाओं से हालात बदल गये हैं। अब बच्चे सुबह-सुबह उत्साह से तैयार होकर स्कूल जाने के निए उत्सुक रहते है।
स्वास्थ्य सेवाओं मे हुए बदलाव को दर्शाते हुए दिखाया गया कि पहले ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में छोटी बीमारी के ईलाज के लिए भी काफी परेशानियां उठानी पड़ती थी। लेकिन अब घर-घर तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच रही है। स्वास्थ्य केन्द्रों में मानव संसाधन पूरा करते हुए बेहतर उपचार किया जा रहा है। साथ ही लोग आयुष्मान भारत योजना से निःशुल्क उपचार का लाभ भी ले रहे हैं।
महिला सशक्तिकरण को प्रस्तुत किया गया कि महतारी वंदन योजना से महिलाओं को आर्थिक सहायता मिल रही है। योजनान्तर्गत पात्र महिलाओं के खाते में प्रत्येक माह 1 हजार रुपये की राशि अंतरित की जा रही है। जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। रजत जयंती वर्ष पर प्रस्तुति के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, विकास जैसे क्षेत्रों में प्रगति को दर्शाया गया।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार वर्ष 2025-26 को छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ देश का 26वां राज्य बना। राज्य बनने के पश्चात् छत्तीसगढ़ ने 25 वर्षों की यात्रा में विकास के विभिन्न आयाम संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, कृषि, महिला सशक्तिकरण, वन अधिकार और औद्योगिक इत्यादि क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। इन्हीं को रजत जयंती वर्ष तक जन-जन तक पहुुंचाना है।
रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अवसर पर जिला, विकासखण्ड, ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। साथ ही रजत जयंती वर्ष के अवसर पर विभागों द्वारा 25 वर्षों की यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा। जिसमें 15 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हम सबसे पहले भारतीय हैं और यही हमारी सबसे बड़ी पहचान है- कलेक्टर श्री व्यास
जशपुरनगर : 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट परिसर में ध्वजारोहण किया। इस दौरान कलेक्टर और वहां मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया। कलेक्टर ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं भी दी।
इसके बाद मंत्रणा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कहा कि आजादी हमें देश के महानायकों के त्याग और बलिदान से मिली है, जिसे अक्षुण्ण बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपना कार्य ईमानदारी और लगन के साथ करना होगा। कोई भी कार्य यदि समर्पण के साथ किया जाए, तो वह राष्ट्रहित में एक महत्वपूर्ण योगदान सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं से परिपूर्ण देश है, जहाँ विभिन्न धर्म, सम्प्रदाय, जाति के साथ ही अनेक भाषाएँ और बोलियाँ बोलने वाले लोग रहते हैं। यही विविधता भारत को विशिष्ट बनाती है। हम सबसे पहले भारतीय हैं और यही हमारी सबसे बड़ी पहचान है।
इस दौरान कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत और कविताएँ प्रस्तुत कर कार्यक्रम को उत्साह और उमंग से भर दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, सहायक कलेक्टर श्री अनिकेत अशोक, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम श्री विश्वास राव मस्के, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रशांत कुशवाहा और हरिओम द्विवेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई और शुभकामनाएं
जशपुरनगर : 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कलेक्ट्रेट निवास में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात कलेक्टर और वहां उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया। कलेक्टर ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम श्री विश्वास राव मस्के, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रशांत कुशवाहा और श्री हरिओम द्विवेदी सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विधायक श्रीमती रायमुनी भगत एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी श्एक पेड़ मां के नामश् अंतर्गत किया पौधारोपण
जशपुरनगर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल ने सर्किट हाउस के प्रांगण में श्एक पेड़ मां के नामश् अभियान अंतर्गत सिंदूरी के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय ने सीता अशोक, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम भगत ने गुलमोहर, कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने नागकेशरी के पौधे का रोपण किया। इसके माध्यम से सभी ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, सहायक कलेक्टर श्री अनिकेत अशोक, डीएफओ शशि कुमार, एडीएम श्री प्रदीप कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, एसडीएम श्री विश्वासराव मस्के, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिओम द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला मुख्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों हुए सम्मानित
सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी गई शानदार प्रस्तुतिजशपुरनगर : जिला मुख्यालय जशपुर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति की भावना और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम रणजीता स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।
रणजीता स्टेडियम में मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के बाद कलेक्टर श्री रोहित व्यास और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी के साथ परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में शांति के प्रतीक रंगीन गुब्बारे भी उड़ाए। स्वतंत्रता दिवस समारोह में कुल 13 प्लाटूनों ने हिस्सा लिया। परेड का नेतृत्व मुख्य परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री अमरजीत खुंट ने किया। टू आईसी का दायित्व उप निरीक्षक श्री खोमराज ठाकुर ने निभागया। साथ ही उप निरीक्षक के अगवाई में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, छत्तीसगढ पुलिस बल, छत्तीसगढ़ बल महिला, नगर सेना पुरुष, नगर सेना महिला, सेजेश हिन्दी माध्यम एन.सी.सी.जूनियर, जवाहर नवोदय विद्यालय कुनकुरी एअर विंग एन.सी.सी., महारानी लक्ष्मी बाई उ.मा.वि. जशपुरनगर एन.एस.एस. बालिका, सरस्वती शिशु मंदिर जशपुर, वनवासी कल्याण आश्रम जशपुर, सेंट जेवियर शाति भवन जशपुर स्काउट गाईट बालिका, सेंट जेवियर शाति भवन जशपुर बालक, बैंड दल टुकड़ियां स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड किया।
समारोह में मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों से पूरी आत्मीयता से मिले और उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ ही उन्हें शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में सेंट जेवियर उ.मा.वि. जशपुर के बच्चों ने बैंड के साथ देशभक्ति धुन पर शानदार प्रस्तुती दी। साथ ही नगर के स्कूली बच्चों द्वारा शानदार सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर महावीर दिगम्बर जैन हाईस्कूल जशपुरनगर, कल्याण आश्रम पूर्व माध्यमिक शाला जशपुर, सेजेश हिन्दी माध्यम शासकीय उ.मा.वि. जशपुर, संत जेवियर शांति भवन हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम उ.मा.वि. जशपुर, सरस्वती शिशु मंदिर जशपुर, शासकीय म.ल.बा.कन्या उ.मा.विद्यालय जशपुर, जशपुरांचल इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर तथा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम नवीन आदर्श जशपुर की छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने जिले उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इनमें राजस्व विभाग 10, वन विभाग के 07, पुलिस विभाग के 24, स्वास्थ्य विभाग के 10, महिला बाल विकास विभाग के 06, जिला आयुष कार्यालय के 04, जिला नगर सेनानी जशपुर के 02, भू-अभिलेख शाखा जशपुर के 04, जिला जनसंपर्क कार्यालय के 03, जिला पंचायत के 21, शिक्षा विभाग के 16, संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के 10, सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण के 02, सहायक संचालक रेशम विभाग के 04, शासकीय रा.भ.रा.एनईएस पी. कॉलेज के 05, जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा के 03, नगरपालिका के 03, उद्यान विभाग के 01, आर.ई.एस विभाग के 01, सूचन प्रौद्योगिकी के 01, जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र के 01, सहायक आयुक्त विभाग के 02, लोक निर्माण विभाग के 02, यूनिसेफ परियोजना के 10 सहित लगभग 152 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविन्द भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, पूर्व पर्यटन मण्डल अध्यक्ष श्री कृष्णा कुमार राय, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गंगा राम भगत, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, सहायक कलेक्टर श्री अनिकेत अशोक, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम श्री विश्वास राव मस्के, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रशांत कुशवाहा, श्री हरिओम द्विवेदी, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली बच्चें एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री डी. आर. राठिया एवं श्री जयेश सौरभ टोपनो के द्वारा किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारत वर्ष की आजादी की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र बेमेतरा में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर द्वारा भारत माता की पूजा-अर्चना एवं तिरंगा झंडा फहराने के साथ हुई।
अपने संबोधन में डॉ. भंडारकर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव मनाने का दिन नहीं है, बल्कि यह देश के इतिहास को स्मरण करने और राष्ट्र के विकास में योगदान देने का संकल्प लेने का अवसर है। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को भारत देश, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर एवं कृषि महाविद्यालय बेमेतरा की उपलब्धियों से अवगत कराया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत अधिष्ठाता महोदय ने नशा मुक्ति सप्ताह परिपालन के अंतर्गत सभी को नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पूर्व आयोजित रंगोली, वाद-विवाद एवं अन्य प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. टी. डी. साहू ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता की विरासत को संजोने एवं अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने के लिए प्रेरित किया। अंत में मिष्ठान वितरण कर आजादी की वर्षगांठ का उत्सव संपन्न हुआ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सराहनीय कार्य के लिए अधिकारी कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
शहीदों के परिजनों का किया गया सम्मान
सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखी देश भक्ति की अप्रतिम झलक
बेमेतरा : स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह जिले में समारोह पूर्वक उत्साह के साथ गरिमामय पूर्वक मनाया गया। दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल ने जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान बेमेतरा में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर, परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णू देव साय का जनता के नाम दिए गए संदेश का वाचन किया। उन्होंने उल्लास और उमंग के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े।
मुख्य अतिथि श्री बघेल ने ध्वजारोहण पश्चात समारोह में परेड का निरीक्षण किया। परेड द्वारा हर्ष फायर कर राष्ट्रपति की जयकारा किया गया। परेड द्वारा तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशंसनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया एवं शुभकामनाएं दी गई। मुख्य अतिथि श्री बघेल ने शहीद जवानों मिशा बंदियों के परिवारजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रणवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार खालको ने किया। परेड में, जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, एनसीसी पुरूष, एनसीसी महिला, स्काउट गाईड, रेड क्रॉस शामिल हुए। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से सराबोर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों, नागरिकगणों ने खूब सराहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान के लिए प्रधानमंत्री श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बहेरा कुसमी को पुरुस्कृत किया गया। द्वितीय स्थान के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा को एवं तृतीय स्थान के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बेमेतरा को पुरस्कृत किया गया। सांत्वना पुरस्कार प्रधानमंत्री श्री स्वामी आत्मानंद हिंदी मध्य विद्यालय बेमेतरा को पुरस्कृत किया गया।
इसी प्रकार परेड में सीनियर डिवीजन में प्रथम स्थान के लिए जिला पुलिस बल प्लाटुन नं. 01 को दिया गया, द्वितीय स्थान के लिए नगर सेना पलाटुन नं. 02 का दिया गया, को इसी प्रकार तृतीय स्थान के लिए जिला पुलिस बल प्लाटुन नं. 02 किया गया। जूनियर डिवीजन में प्रथम स्थान शास. बालक उ.मा.वि. बेमेतरा एन.सी.सी. (प्लाटुन नं. 04) को पुरस्कृत किया गया, एलंस सैनिक स्कूल बीजाभाट सैनिक (प्लाटुन नं. 05) को द्वितीय स्थान पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बेमेतरा विधायक दिपेश साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय साहू,मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रेमलता मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेई, सर्व एसडीएम, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, एवं जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी, सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कलेक्टोरेट परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन सौहार्दपूर्ण और निष्ठापूर्वक करना चाहिए।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि सौंपे गए दायित्वों को बिना किसी तनाव के पूर्ण करें और आगामी समय में और बेहतर कार्य करते हुए जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने बताया कि सामूहिक प्रयासों से ही लक्ष्यों की प्राप्ति संभव है। कई बार प्रशासनिक कार्यों में चुनौतियां आती हैं, लेकिन हमें उन्हें सहजता से स्वीकार करते हुए समाधान की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने सभी से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने और पारिवारिक जिम्मेदारियों का भी भली-भांति निर्वहन करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, कलेक्टोरेट स्टाफ एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
निवास स्थल में भी मनाया स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अपने निवास में भी ध्वजारोहण किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर उन्होंने निवास में कार्यरत कर्मचारियों को भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) बेरला में सत्र 2025-26 एवं 2025-27 हेतु प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। नव प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों के लिए “नव कौशल पथ – नई राह, नया हुनर” कार्यक्रम के अंतर्गत 18 एवं 19 अगस्त 2025 को दो दिवसीय प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिवस 18 अगस्त को परिचय सम्मेलन में शिल्पकार प्रशिक्षण योजना की विस्तृत जानकारी, प्रशिक्षणार्थियों से संबंधित नियम, प्रशिक्षु अधिनियम, राष्ट्रीय प्रशिक्षु संवर्धन योजना की जानकारी, परीक्षा की कंप्यूटर आधारित पद्धति, आईटीआई उत्तीर्ण होने के पश्चात डिप्लोमा पाठ्यक्रम में पार्श्व प्रवेश तथा राज्य के संस्थानों में संचालित योजनाओं जैसे कौशल प्रदाता योजना (वीटीपी), वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों हेतु योजना (एलडब्ल्यूई), जन-निजी भागीदारी योजना (पीपीपी) और संस्थागत प्रबंधन समिति (आईएमसी) की जानकारी दी जाएगी। द्वितीय दिवस 19 अगस्त को प्रशिक्षण उपरांत रोजगार एवं संभावनाओं के संबंध में जिला रोजगार कार्यालय के अधिकारी द्वारा परामर्श (स्लाइड प्रस्तुति), उद्योग प्रतिनिधियों के व्याख्यान, पूर्व प्रशिक्षणार्थियों की सफलता की कहानियां एवं संवाद, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना ने जानकारी देते हुए बताया है कि एसडीआरएफ मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा वर्ष 2024-25 में 1715 महिला नगर सैनिकों की छात्रावास ड्यूटी हेतु तथा 500 महिला एवं पुरुष नगर सैनिक जनरल ड्यूटी हेतु भर्ती की कार्यवाही की गई। उक्त भर्ती का परिमाण 8 अगस्त को विभागीय वेबसाइट http://www.cghgcd.gov.in एवं http://firenoc.cg.gov.in पर जारी कर दिया गया है। भर्ती के लिए आवेदित परीक्षार्थी विभागीय वेबसाइट में जाकर अपना परिमाण देख सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया ; 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, कोरिया द्वारा एक सराहनीय कदम उठाते हुए अपने कार्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर को खास बनाते हुए सेवानिवृत्ति से मात्र चार माह पूर्व विभाग के चौकीदार श्री दयाराम पनिका से ध्वजारोहण कराया गया।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। उपस्थितजनों ने इस पहल को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह पहल कर्मचारी सम्मान और टीम भावना को सशक्त बनाता है। श्री दयाराम पनिका ने भावुक होते हुए कहा कि ‘मेरे विभाग ने जो मुझे कार्यालय में ध्वजारोहण करने का अवसर दिया है, इस लंबी नॉकरी के कार्यकाल में सबसे बड़ा सम्मान मिला है। विभाग के सभी वरिष्ठों का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।‘
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान
कोरिया : 79वें स्वतंत्रता दिवस पर बैकुंठपुर के शासकीय आदर्श रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल के मिनी स्टेडियम में जिलास्तरीय समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया।
उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि सुशासन का असली मतलब तब है जब आखिरी व्यक्ति तक इसका लाभ पहुँचे। छत्तीसगढ़ स्थापना के 25 वर्षों को ‘छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’ के रूप में मनाने की जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री के संदेश में परलकोट, भूमकाल, रायपुर सिपाही विद्रोह और जनजातीय नायकों के योगदान को याद किया गया। राज्य में नक्सलवाद के घटने, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति, महतारी वंदन योजना से 70 लाख महिलाओं को हर माह 1000 रुपये की सहायता और कृषक उन्नति योजना से रिकॉर्ड 149 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी जैसे उपलब्धियों का उल्लेख किया गया। मुख्य अतिथि श्री अमर अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, चंद्रयान दक्षिण धु्रव तक पहुँचा है, और माओवादी उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय सफलता मिली है।
मुख्य अतिथि ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई, सुरक्षा, संचार, अधोसंरचना, नवाचार, सामाजिक क्षेत्र सहित प्रदेश के चहुंमुखी विकास में हुए अभूतपूर्व उपलब्धियों का मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की जनता के नाम संदेश का वाचन कर जन-जन तक पहुंचाया। उन्होंने मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को संवारने के लिए आप सभी के सहयोग से हम दृढ़ संकल्प के साथ निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। गोस्वामी तुलसीदास जी का रामकाजु कीन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम, हमारा आदर्श वाक्य है। समारोह के मुख्य अतिथि श्री अमर अग्रवाल ने कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे एवं परेड कमांडर के साथ सुसज्जित निरीक्षण वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
समारोह में शांति एवं सद्भावना का प्रतीक के रूप में तीन रंगों-केसरिया, सफेद एवं हरे रंग के गुब्बारों का गुच्छा स्वतंत्रता दिवस अमर रहे की उद्घोष के साथ खुले आसमान में छोड़े गए।
राष्ट्रगान की धुन पर जिला पुलिस बल द्वारा तीन राउंड में हर्ष फायर किया गया। समारोह में परेड की टुकड़ियों द्वारा सधे हुए और कदम-ताल मिलाते हुए शानदार मार्च पास्ट किया गया, जो आकर्षण का केंद्र रहा। मुख्य अतिथि ने सभी प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त किया और उनके साथ फोटो सेशन कराया। परेड में जिला पुलिस बल, वन विभाग बल, राष्ट्रीय कैडेट कोर, रेडक्रॉस, रोवर, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट, स्काउट रेंजर, गाईड्स और स्काउट की तुकड़ियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने समारोह में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवान के परिवारजनों को सम्मानित किया। गरिमामय स्वतंत्रता दिवस समारोह में देश प्रेम, बलिदान और संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की स्कूली बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने समारोह में उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए शासकीय सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के संचालक श्री सौरभ सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित पंचायत व नगरीय निकाय के अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि, छात्र-छात्राओं व जिलेवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने किया ध्वजारोहण, प्लास्टिक व नशा मुक्त कोरिया बनाने का आह्वान
कोरिया: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को नमन की और महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से जूझ रही है, ऐसे में हमें प्लास्टिक के उपयोग को त्यागकर कपड़े और कागज की थैलियों का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने विशेषकर युवाओं से नशा और ड्रग्स से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि घर, परिवार और समाज में किसी भी प्रकार के नशे को रोकने के लिए सभी को आगे आना होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 116 अधिकारी-कर्मचारी पुरस्कृत
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बिखेरी छटा
महासमुंद : महासमुंद जिले में 15 अगस्त 2025 (स्वतंत्रता दिवस) पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। देश की आजादी के 78 वर्ष पूरा होने के साथ ही 79 वें स्वतंत्रता दिवस जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महासमुंद सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह मंच पर मौजूद थे।
मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण किया। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक दीप्ति कश्यप के नेतृत्व में 20 वीं वाहिनी छ.ग. सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना महिला प्लाटून, वन विभाग, सीनियर एवं जूनियर डिवीजन एन.सी.सी, एन.एस.एस महाविद्यालय एवं विद्यालय, स्काउट, गाइड, रेडक्रॉस की कुल 11 टुकड़ियों ने सलामी दी। मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया एवं हर्ष के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। तत्पश्चात प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट एवं सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमाण्डर एवं प्लाटून कमाण्डर का परिचय लिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती चौधरी ने जिले में निवासरत 19 शहीद के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 116 शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में 14 विद्यालयों के 840 विद्यार्थियों ने योग विधा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति और परम्परा तथा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंग-बिरंगे पोशाकों में सुंदर और मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में 6 शालाओं के लगभग 640 बच्चों ने छत्तीसगढ़ी एवं हिन्दी के देशभक्ति गीतों की शानदार संगीतमयी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान महर्षि विद्या मंदिर मचेवा, द्वितीय स्थान शासकीय डी.एम.एस. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासुंद एवं तृतीय स्थान न्यू होलीफेथ महासमुंद ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती चौधरी ने परेड में उत्कृष्ट मार्च पास्ट करने वाले टुकड़ियों को सम्मानित किया। इनमें सशस्त्र बल समूह में प्रथम स्थान 20वीं वाहिनी सशस्त्र पुलिस बल, द्वितीय स्थान जिला पुलिस बल, तृतीय स्थान पर नगर सेना महिला प्लाटून रहा। इसी तरह परेड गैर सशस्त्र बल समूह में प्रथम स्थान पर वन विभाग, द्वितीय सीनियर डिवीजन एनसीसी एवं तृतीय जूनियर डिवीजन एनसीसी रहा। परेड कनिष्ठ में प्रथम स्काउट, द्वितीय गाइड एवं तृतीय स्थान एन.सी.सी आत्मानंद विद्यालय को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक दीप्ति कश्यप एवं सहायक उप निरीक्षक साइना अम्बिलकर को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य मंच में विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व राज्यमंत्री श्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोंगरा पटेल, छ.ग. बीज नगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री निखिलकांत साहू, उपाध्यक्ष श्री देवीचंद राठी, स्काउट गाइड संघ के अध्यक्ष श्री येतराम साहू, बास्केट बाल संघ के जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप चंद्राकर सहित पार्षदगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत नंदनवार, वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक पांडेय, अपर कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा, रवि कुमार साहू तथा गणमान्य नागरिक सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को 79 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे राष्ट्रीय कर्तव्यों की याद दिलाने का दिन है। आज़ादी हमें अनेक बलिदानों और संघर्षों के बाद मिली है, और इसे बनाए रखना तथा देश को आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की प्रगति तभी संभव है जब हम ईमानदारी, निष्ठा और एकजुटता के साथ कार्य करें। कलेक्टर श्री लंगेह ने अपने शासकीय आवास पर भी ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा, श्री रवि कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष कर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं डाईट के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महासमुन्द द्वारा जिले के ग्रामीण युवको के लिए 38 दिवसीय निःशुल्क व आवासीय कम्प्यूटर टेली प्रशिक्षण प्रवेश प्रारंभ की गई हैं। बड़ौदा आरसेटी के निदेशक ने बताया कि इच्छुक युवक निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 16 अगस्त 2025 तक प्रवेश ले सकते है। प्रशिक्षण के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड की दो-दो छायाप्रति, अंकसूची न्यूनतम 12वीं पास एक छायाप्रति एवं 5 पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य है। पंजीयन के लिए बड़ौदा आरसेटी पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास, बरोण्डा बाजार में उपस्थित होकर या श्री टुटु बेहेरा के मोबाइल नम्बर 73500-42008, अक्षय सिंग राजपूत के मोबाइल नम्बर 83194-62874 एवं राजू निर्मलकर के मोबाइल नम्बर 91310-65767 पर सम्पर्क कर पंजीयन करा सकते हैं। संपर्क करने का समय सुबह 10 बजे से 6 बजे तक है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : हर घर तिरंगा अभियान से जिले में उत्सव का माहौल है। जिसमें देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता के प्रति ग्रामीण अंचलों के महिलाओं में भी नई उर्जा का संचार हुआ है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी समुह की महिलाएं अपने हाथों से तिरंगा झंडा तैयार कर रहे है।
विकासखण्ड रामचन्द्रपुर अंतर्गत आदर्श महिला कलस्टर संगठन अंतर्गत विजयनगर के एकता ग्राम संगठन से संबंध कमल फूल, रोशन, खुशबु महिला स्वं-सहायता समूह के द्वारा अब तक 2 हजार झंडा तैयार कर विक्रय किया गया है। जिसमें अब तक स्व-सहायता समूह के महिलाओं को लगभग 60 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई है। इसके साथ ही जिले के समस्त जनपद पंचायत क्षेत्र में क्लस्टर स्तर पर तिरंगा विक्रय हेतु तिरंगा मेला का आयोजन किया जा रहा है। जहां आम जन स्वेच्छा से झंडा खरीदकर हर घर तिरंगा अभियान में सहभागी बन रहे हैं। यह पहल न केवल राष्ट्रीय गौरव और जन-जागरूकता का प्रतीक है, बल्कि ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में एक प्रभावी कदम भी है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगर सेना विभाग के 1715 महिला नगर सैनिकों (छात्रावास ड्यूटी) तथा 500 नगर सैनिकों (जनरल ड्यूटी) के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की गई थी। जिसका परिणाम 08 अगस्त 2025 को जारी किया गया है। उक्त भर्ती का परिणाम विभागीय वेबसाइट सीजीएचजीसीडी डॉट जीओव्ही डॉट ईन एवं फायरएनओसी डॉट सीजी डॉट ईन की वेबसाइट पर अवलोकन किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
डीईओ ने किया निरीक्षण
एटीएल स्कूलों में हुआ आयोजन
महासमुंद : भारत सरकार के नीति आयोग और अटल इनोवेशन मिशन के निर्देशानुसार 12 अगस्त को देश भर के 722 जिलों के 9467 अटल टिंकरिंग लैब के 4,73,358 स्कूली छात्रों ने एक साथ सुबह 10 बजे से 11 बजे तक में ऑनलाइन जूम में प्राप्त तकनीकी मार्गदर्शन से वैक्यूम क्लीनर बनाने का प्रयोग प्रदर्शन किया। इसमें महासमुंद जिले के जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरें एवं एडीपीओ सतीश नायर के नेतृत्व में जिले के सभी एटीएल में 700 से भी ज्यादा बच्चों ने इस आयोजन में भाग लिया। जिसमें एटीएल महासमुंद, बेलसांडा, पटेवा, खट्टी, बिरकोनी, पैकिन, भंवरपुर, गोड़बहाल, गांजर, मांगरापाली, मुनगासेर, कुटेला सहित जिले के सभी एटीएल में आयोजित हुआ। वैक्यूम क्लीनर के निर्माण के लिए एटीएल लैब में उपलब्ध सामग्रियों डीसी मोटर, प्रोपेलर, फिल्टर, बैटरी तथा प्लास्टिक बोतल की सहायता से स्कूली छात्रों ने सोल्डरिंग, कटर, ग्लू आदि का उपयोग एवं उपकरणों के सर्किट जोड़ना सीखकर वैक्यूम क्लीनर बनाया एवं लैब में तत्काल उपयोग कर इसकी उपयोगिता भी करके देखा गया।
देश भर में दस हजार अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना के माध्यम से स्कूली छात्रों में इनोवेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अटल इनोवेशन मिशन द्वारा समय समय पर विविध आयोजनों के लिए निर्देश जारी किया जाता है। निर्देशानसार जिलावार कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। देश में एक साथ एक समय पर टिंकरिंग एक्टिविटी के आयोजन से छात्रों में टिंकरिंग और इनोवेशन के प्रति उत्साहित है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पांच चरणों में स्कूल स्तर से राज्य स्तर तक वाद-विवाद प्रतियोगिता का होगा आयोजन
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रदेश में सतत् रूप से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जन-जागरूकता का कार्य किया जाना है। ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा‘‘ की महत्ता को प्रतिपादित करने विषय पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं के माध्यम से 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल स्तर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम से शुभारंभ किया जाकर राज्य स्तर पर 13 सितंबर 2025 तक संपन्न होगा। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन मे स्कूल स्तर, विकासखंड स्तर, जिला स्तर, पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में गृह विभाग छत्तीसगढ़ शासन के वित्तीय सहयोग से प्राधिकरण द्वारा सड़क सुरक्षा के महत्व को समझने एवं यातायात के नियमों के पालन को अमल में लाने के लिए जनसमुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के आशय से प्रदेश में ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा‘‘ (हेलमेट व शीटबेल्ट का उपयोग करने, तेज रफ्तार, मोबाइल से बात करते हुए एवं शराब सेवन कर वाहन न चलने तथा यातायात के नियमों का पालन करने) पर आधारित छात्र-छात्राओं के हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल स्तर से लेकर राज्य स्तर तक विवाद प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण समुदाय को जागृत करने एवं आने वाले नौजवानों के लिए यातायात शिक्षा प्रदान करने संबंधी माहिती कार्य करेगी। इसका उद्देश्य प्रदेश के स्कूली छात्राओं के भीतर छुपी प्रतिभा को निखारने वाकपटुता में दक्ष बनाने व उन्हें आगे बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान कर प्रेरित करना है। स्कूली छात्र-छात्राओं के माध्यम से प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने विशेषकर सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए आगे आने में उनकी भूमिका एवं कर्तव्य के निर्वहन कर पीड़ित व्यक्ति का समय सीमा अर्थात तत्काल अस्पताल पहुंचा कर जान बचाने के लिए आगे आने को प्रतिपादित करने वाले वाद-विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण समुदाय में जागृति लाना है तथा ग्राम स्तर से उपर उठकर आगे बढ़ाने हेतु उत्साह करना है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे ने बताया कि वाद विवाद प्रतियोगिता पांच चरणों में आयोजित होंगी। प्रथम चरण में ग्राम के हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समुदाय के बीच होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राएं ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा‘‘ पर केंद्रित पक्ष और विपक्ष संबंधित तर्क-वितर्क देने वाले वाद-विवाद के संवाद तैयार कर उपरोक्त प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति देंगे। अंत में इस प्रतियोगिता का निष्कर्ष लोगों को दुर्घटना के कारणों से अवगत कराते हुए उसकी रोकथाम- यातायात के नियमों का पालन करने संबंधी आवश्यक संदेश देने वाला होना चाहिए। प्रतियोगिता 15 अगस्त को प्रार्थना 9ः00 बजे से 12ः00 बजे तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के साथ ही संपन्न होगी। वाद-विवाद प्रतियोगिता में ग्राम के हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल से इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले अधिकतम 05 पक्ष-05 विपक्ष में बोलने वाले छात्र-छात्राएं इसमें भाग ले सकते हैं। विकासखंड अंतर्गत 15 अगस्त के उपलक्ष में समस्त हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल में होने वाले उक्त प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दल से चयनित 8-10 दल विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु आमंत्रित किए जाएंगें। हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य स्तर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
द्वितीय चरण में विकासखंड स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता शनिवार 23 अगस्त को प्रातः 11ः00 बजे से दोप. 3ः00 बजे तक आयोजित होगी। विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल स्तर से चयनित 8-10 वाद-विवाद दल भाग लेगी। यह प्रतियोगिता विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सुविधाजनक स्कूल प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। जहां दर्शकों के लिए बैठक, प्रस्तुतीकरण हेतु मंच एवं अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो। विकासखंड स्तरीय उक्त प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन उपरांत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दल को जिला स्तर प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु भेजा जाएगा। विकासखंड स्तर पर नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाएगा जिसमें प्रथम स्थान आने वाले को 2500 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2000 रुपए, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वाले को 1500 रुपए एवं 3 सांत्वना पुरस्कार प्रत्येक को एक-एक हजार रुपए प्रदान किया जाएगा।
इसी तरह तृतीय चरण में जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार 30 अगस्त शनिवार को प्रातः 11ः00 बजे से दोप 3ः00 बजे तक आयोजित होगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु विकासखण्ड स्तरीय प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले वाद-विवाद दल भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता किसी सुविधाजनक स्कूल प्रांगण में आयोजित होगी, जहां कार्यक्रम संपन्न कराने हेतु मंच दर्शकों के बैठने एवं अन्य समुचित व्यवस्था उपलब्ध हो। जिला स्तरीय उक्त प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन उपरांत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दल को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु भेजा जाएगा। जिला स्तर पर नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाएगा जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 7000 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5000 रुपए, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वाले को 3000 रुपए एवं 5 सांत्वना पुरस्कार प्रत्येक को दो-दो हजार रुपए प्रदान किया जाएगा।
चतुर्थ चरण में संभाग स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार 6 सितंबर समय को प्रातः 11ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में जिला स्तरीय संपन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वाद-विवाद दल भाग लेंगे। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन उपरांत प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने भेजा जाएगा। संभाग स्तर पर नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाएगा जिसमें प्रथम स्थान आने वाले को 11000 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 8000 रुपए, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वाले को 6000 रुपए एवं 5 सांत्वना पुरस्कार प्रत्येक को तीन-तीन हजार रुपए प्रदान किया जाएगा।
अंतिम एवं पंचम चरण में राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार 13 सितंबर को समय प्रातः 11ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक आयोजित की जायेगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में समस्त जिले के संभाग स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वाद विवाद की टीम भाग लेंगे। राज्य स्तर पर नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाएगा जिसमें प्रथम स्थान आने वाले को 35 हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 25 हजार रुपए, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वाले को 20 हजार रुपए एवं 7 सांत्वना पुरस्कार प्रत्येक को दस-दस हजार रुपए प्रदान किया जाएगा। सभी स्तर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर विधानसभा के विधायक श्री अमर अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि
कोरिया : 79 वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों के लिए अंतिम रिहर्सल कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे की मौजूदगी में किया गया। मुख्य अतिथि की भूमिका में अपर कलेक्टर श्री डी.डी. मांडवी रहे। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह का आयोजन रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित होगा जहां मुख्य अतिथि विधानसभा क्षेत्र पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बिलासपुर विधानसभा के विधायक श्री अमर अग्रवाल ध्वजारोहण करेंगी।
अंतिम रिहर्सल में मुख्य समारोह के अनुरूप मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का अभ्यास किया गया, तथा स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अभ्यास किया गया। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने मुख्य मंच की साज-सज्जा, बैठक व्यवस्था, साउंड सिस्टम को ठीक करने तथा सभी आवश्यक तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी जाने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों कीे अच्छी तैयारी करने के निर्देश स्कूल के सांस्कृतिक प्रभारियों को दिये। अंतिम रिहर्सल में जिला पंचायत मुख्य कार्यालापन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस पंकज पटेल, बैकुंठपुर एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम तथा विभागीय अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय व भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए 12 अगस्त को जिला कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला में योजना के तहत नागरिकों को सौर ऊर्जा संयंत्र अपने घर की छत पर लगाने के लिए आर्थिक सहायता, सब्सिडी और तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।लोगों को योजना की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही इच्छुक लाभार्थियों को मौके पर ही पंजीयन में भी किया गया।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शनार्थ में आयोजित इस कार्यशाला में आम लोगों को योजना के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि 1 किलोवाट सोलर पैनल लगाने पर केंद्र सरकार से 30 हजार रुपए व राज्य सरकार द्वारा 15 हज़ार रुपए, इस प्रकार कुल 45 हजार रुपए, की सब्सिडी उपभोक्ता को प्राप्त होगी, जबकि 2 किलोवाट सोलर पैनल लगाने पर केंद्र सरकार से 60 हजार रुपए, व राज्य सरकार द्वारा 30 हजार रुपए, इस तरह 90 हजार रुपए की सब्सिडी उपभोक्ता को प्राप्त होगी, वहीं 3 किलोवाट सोलर पैनल लगाने पर केंद्र सरकार से 78 हजार रुपए व छत्तीसगढ़ सरकार से 30 हजार इस तरह 1 लाख 8 हजार रुपए की सब्सिडी उपभोक्ता को मिलेगी। 3 किलो वोट का पैनल स्थापित करने पर 4 यूनिट प्रति किलोवाट के हिसाब से महीने में 360 यूनिट बिजली उत्पादन होगा जिससे उपभोक्ता को मासिक विद्युत देयक को काफी राहत मिलेगा। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए उपभोक्ता pmsuryghryojna.gov.in वेबसाइट में जाकर अपना आवेदन कर सकते है या फिर अपने नजदीकी विद्युत केंद्र में जाकर अपना आवेदन कर सकते है ।
कार्यशाला में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने योजना के बारे लोगों को बताते हुए कहा, बढ़ती बिजली की समस्या और प्रदूषण को देखते हुए हमें ईको फ्रेंडली ऊर्जा की आवश्यकता है इसके लिए हमे प्रधामनंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को अपनाकर सोलर पैनल लगाना चाहिए। केंद्र और राज्य सरकार सब्सिडी दे रही है, साथ ही लोन की भी सुविधा है, उन्होंने अपील करते हुए कहा सूर्य घर योजना को अपने घर के छत पर अवश्य लगवाएं। कार्यशाला में अपर कलेक्टर श्री डी.डी. मांडवी सहित जिला प्रशासन व विधुत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नशामुक्ति रथ गांव-गांव जाकर नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को करेंगे जागरूक
महासमुंद : कलेक्ट्रेट परिसर में आज नशा मुक्ति के पक्ष में जन जागरूकता विकसित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने नशा मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नशा मुक्ति रथ जिले के प्रत्येक गांवों में जाकर नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री लंगेह ने उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री संजय चौधरी एवं जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और समाज में नशा मुक्त वातावरण तैयार करना है। यह अभियान इस वर्ष अपने पाँच वर्ष पूर्ण कर रहा है। गत पाँच वर्षों में यह अभियान देश के विभिन्न वर्गों विशेष रूप से युवा वर्ग, स्वयंसेवी संगठन, शिक्षण संस्थान, समुदाय और जनसामान्य को जोड़ते हुए एक सशक्त जन आंदोलन के रूप में उभरा है। साथ ही, http://pledge.mygov.in/nasha-mukti-sankalp वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन शपथ भी ली गई।