मिली जानकारी के अनुसार, कापू थाना क्षेत्र में धरमजयगढ़ कापू मार्ग चाल्हा मोड़ पर तेज रफ्तार कार पहले बाइक को टक्कर मारी, फिर सड़क पर पैदल चल रही ग्रामीण महिला को रौंदा। हादसे में तीनों की मौत हो गई। वहीं कार चालक मौके से भाग निकला, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अब बैकुंठपुर में भी उपलब्ध होगी सुरक्षित रक्त सेवा
कोरिया : जिला अस्पताल बैकुंठपुर को अब अपना ब्लड सेंटर चलाने का लाइसेंस मिल गया है। यह लाइसेंस भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन, नई दिल्ली द्वारा जारी किया गया है। इससे अब जिले में रक्त की उपलब्धता और आपात परिस्थितियों में इलाज और अधिक सुगम होगा। इस ब्लड सेंटर में संपूर्ण मानव रक्त आई.पी. का संग्रह, जांच, सुरक्षित भंडारण और जरूरत पड़ने पर रक्त उपलब्ध कराने की सुविधा रहेगी। यह केंद्र जिला अस्पताल बैकुंठपुर परिसर में ही संचालित होगा। वर्ष 2006 से ब्लड बैंक लाइसेंस के लिए प्रयासरत रहा, जो 19 बरस बाद यानी रजत वर्ष पर यह उपलब्धि हासिल हुई। यह अनुमति संयुक्त औषध नियंत्रक (भारत) डॉ. रंगा चंद्रशेखर द्वारा दी गई है।
संचालन से जुड़े नियम
रक्त केंद्र का हर वर्ष निरीक्षण होगा। सभी कार्य दवा नियम 1945 के नियमों के अनुसार किए जाएंगे। केवल स्वेच्छिक रक्तदाताओं से ही रक्त लिया जाएगा। पैसे देकर रक्त देने वाले से रक्त लेना सख्त मना है।
यह लाइसेंस 5 वर्ष के लिए मान्य होगा। ‘अब जिले में रक्त के लिए भटकना नहीं पड़ेगा‘। इस ब्लड सेंटर के शुरू होने से मरीजों को समय पर इलाज मिलेगा, गंभीर स्थिति में जिला मुख्यालय से बाहर जाने की ज़रूरत कम होगी और जन-जीवन की सुरक्षा मजबूत होगी।
ब्लड सेंटर में डॉ. कार्तिकेय सिंह मेडिकल ऑफिसर, सुखनाथ सिंह तकनीकी पर्यवेक्षक, अतार सिंह, तकनीशियन, गायत्री सिंह तकनीशियन, मंजू लता तिर्की स्टाफ नर्स नियुक्त किए गए हैं।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने बताया कि जिले में ब्लड बैंक लायसेंस की मांग वर्ष 2006 से की जा रही थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के संवेदनशील पहल और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों के कारण ही राज्य स्थापना दिवस के पूर्व यह सौगात मिली है।
कलेक्टर ने कहा ‘निश्चित ही जिले के मरीजों और जरूरतमंद तबको के लिए ब्लड बैंक कारगर साबित होगा।‘
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए किए जा रहे नवाचार का हुआ सम्मान
कोरिया : जिले के लिए गर्व की बात है कि कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी को नीति आयोग द्वारा प्रशंसा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है। यह सम्मान उन्हें राज्यों के लिए नीति मंच (राज्य समर्थन मिशन) के अंतर्गत आयोजित एनएफएस यूज केस चौलेंज 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी जिले खासकर आकांक्षी ब्लॉक बैकुंठपुर में ‘बच्चों में गंभीर तीव्र कुपोषण (एसएएम) और मध्यम तीव्र कुपोषण (एमएएम) की रोकथाम और देखभाल‘ विषय पर स्वास्थ्य और पोषण थीम के अंतर्गत कोरिया जिले का श्रेष्ठ प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया। यह कार्य आकांक्षी जिला और ब्लॉक कार्यक्रम के तहत महत्वपूर्ण माना गया।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने ऐसे बच्चों (गंभीर तीव्र कुपोषण और मध्यम तीव्र कुपोषण) की पहचान, पोषण पुनर्वास, सामुदायिक जागरूकता और स्वस्थ भोजन व्यवहार पर प्रभावी मॉडल तैयार किया, जिसके सकारात्मक परिणाम जिले में दिखाई दिए। इस उल्लेखनीय कार्य के लिए नीति आयोग के सीईओ द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कलेक्टर ने कहा कि जिले व आकांक्षी ब्लॉक में काम करने वाले जिला पंचायत सीईओ, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों में काम करने वालो का ही यह प्रमाण पत्र है, जिन्होंने अथक मेहनत से कार्य किए हैं।
इस उपलब्धि से कोरिया जिले की पहचान स्वास्थ्य और पोषण सुधार के सफल मॉडल के रूप में मजबूत हुई है। यह कार्य अन्य जिलों के लिए भी प्रेरक उदाहरण बन रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले के ग्रामीण युवकों के लिए दोपहिया वाहन मरम्मत में निःशुल्क प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 30 दिनों का रहेगा जिसे 7 नवम्बर 2025 से प्रारम्भ किया जाएगा। इसी तरह ग्रामीण युवतियों के लिए सिलाई में निःशुल्क प्रशिक्षण 31 दिवस के लिए 21 नवम्बर से प्रारम्भ किया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड को 2-2 छायाप्रति, अंकसूची न्यूनतम 12 वीं उत्तीर्ण एक छायाप्रति एवं पासपोट साईज की 5 फोटो शामिल है। प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी द्वारा बड़ौदा आरसेटी बरोण्डा बाजार में उपस्थित होकर या कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर 79997-00673, अक्षय सिंग राजपूत के मोबाईल नम्बर 8319462874 एवं राजू निर्मलकर के मोबाईल नम्बर 9131065767 पर सम्पर्क कर पंजीयन कराया जा सकता है। सम्पर्क करने का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पंजीयन कराने की अपील
जानकारी या सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं
महासमुंद : शासन की जनकल्याणकारी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य सहायता लाभ प्राप्त होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई. नागेश्वर राव ने बताया कि पूर्व में वरिष्ठ नागरिकों को उनके परिवार के राशन कार्ड श्रेणी के आधार पर स्वास्थ्य सहायता दी जाती थी, जिसमें बी.पी.एल. परिवारों को 5 लाख रुपये तक तथा ए.पी.एल. परिवारों को 50 हजार रुपये तक की सुविधा उपलब्ध थी। अब इस नई व्यवस्था में सभी वर्गों के वरिष्ठ नागरिक समान रूप से 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य सहायता के पात्र होंगे। आयुष्मान वय वंदना कार्ड के माध्यम से पात्र वरिष्ठ नागरिकों को राज्य शासन द्वारा पंजीकृत अस्पतालों में निःशुल्क उपचार सुविधा प्राप्त होगी। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हितग्राही की आयु ही पात्रता का आधार होगी, जिसे आधार कार्ड के माध्यम से सत्यापित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क पंजीयन कराना अनिवार्य है। जिन वरिष्ठ नागरिकों के पास पहले से आयुष्मान कार्ड है, उन्हें भी इस नई योजना के अंतर्गत पुनः पंजीयन कराना होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे अपना आधार कार्ड लेकर अपने निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में उपस्थित होकर निःशुल्क पंजीयन कराएं और आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाएं। योजना से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता के लिए नागरिक टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ में DMF घोटाला मामले में EOW की रेड कार्यवाही खत्म हो गई है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के 4 जिलों में 14 ठिकानों पर दबिश दी गई थी। इनमें रायपुर में 6, धमतरी में 1, राजनांदगांव में 5 और दुर्ग-भिलाई में 2 ठिकाने शामिल हैं।
इस रेड में रायपुर में अमित कोठारी,अशोक कोठारी के ठिकाने, महावीर प्लाई, कृष्णा इंटरप्राइजेज, और फ्यूचर हाइजिन समेत 6 ठिकानों पर दबिश दी थी। वहीं राजनांदगांव में कोल माइंस कारोबारी राधा कृष्ण अग्रवाल, मां गंगा इंटरप्राइजेज के संचालक ललित भंसाली के ठिकाने, शिवम इंटरप्राइजेज के संचालक यश नाहाटा, रोमिल नाहाटा के ठिकानों पर दबिश दी गई।
वहीं धमतरी के कुरूद निवासी गवर्मेंट सप्लायर अभिषेक त्रिपाठी के ठिकाने और भिलाई में लाइफ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक मनीष पारख के महावीर कॉलोनी दुर्ग समेत 2 ठिकानों पर दबिश दी थी। तलाशी अभियान में डिजिटल साक्ष्य, बैंक स्टेटमेन्ट्स, चल-अचल संपत्ति संबंधी दस्तावेज के अलावा अनेक अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए।
जब्त दस्तावेजों में डी.एम.एफ. से राज्य के विभिन्न जिलों में फर्जी बिलिंग, वाउचर्स, जीएसटी रिटर्न्स दस्तावेजों से लोकसेवकों को कमीशन देकर सप्लाई ठेका लेने का खुलासा हुआ। वहीं अब इन जब्त दस्तावेजों की जांच जारी है।v
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ के जाने माने कलाकार व अभिनेता रहे सलीम अंसारी की निधन की दुखद खबर सामने आ रही है, उनके निधन की खबर से पुरे छॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
सलीम अंसारी ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाई थी और कई यादगार किरदार निभाए थे। उनके निधन की खबर से कलाकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है. सलीम अंसारी का जाना छॉलीवुड के लिए एक बड़ी क्षति माना जा रहा है.
-
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के लटोरी थाना क्षेत्र के जंगल में एक महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ। महिला की हत्या किसी और से नहीं, बल्कि एक ऑटो चालक ने की थी। आरोपी ने महिला से KISS की डिमांड की थी, लेकिन उसने मना कर दिया। इसी बात को लेकर आरोपी ने महिला की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका किसी काम से ऑटो में बैठकर जा रही थी। रास्ते में ऑटो चालक ने उससे अनुचित व्यवहार करने की कोशिश की। जब महिला ने विरोध किया और किस करने से इंकार किया, तो आरोपी ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को जंगल में फेंक दिया ताकि किसी को शक न हो। घटना की जानकारी मिलने के बाद लटोरी पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सुरागों के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
-
रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के रजत महोत्सव में देश एवं प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। एक नवम्बर से 5 नवम्बर तक मुख्यमंच के अलावा शिल्पग्राम मंच पर भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। राज्योत्सव में इस बार छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कलाकारों के साथ ही देश के जाने-माने कलाकार, श्री हंशराज रघुवंशी, श्री आदित्य नारायण, श्री अंकित तिवारी, श्री कैलाश खेर, सुश्री भूमि त्रिवेदी अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे।
राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर नवा रायपुर के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाणिज्य एवं व्यापार परिसर में बनाये गए मुख्यमंच से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत सुबह 11 बजे सुश्री ऐश्वर्या पंडित के गायन से होगी। इसके बाद श्री पीसी लाल यादव, सुश्री आरू साहू, श्री दुष्यंत हरमुख, श्रीमती निर्मला ठाकुर तथा शाम 8 बजे राष्ट्रीय कलाकार श्री हंशराज रघुवंशी की प्रस्तुति होगी। इसी प्रकार 2 नवम्बर को सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक श्री आदित्य नारायण प्रमुख आकर्षण के केन्द्र होंगे। उनके द्वारा गीतों की प्रस्तुति रात्रि 9 बजे से दी जाएगी। इस दिन सांस्कृति कार्यक्रमों की शुरूआत शाम 6.30 बजे से होगी। सबसे पहले श्री सुनील तिवारी, सुश्री जयश्री नायर चिन्हारी द गर्ल बैंड, पद्मश्री डोमार सिंह कंवर नाचा दल का कार्यक्रम होगा।
इसी प्रकार 3 नवम्बर को पार्श्व गायिका सुश्री भूमि त्रिवेदी रात्रि 9 बजे से प्रस्तुति देंगी। इस दिन सांस्कृति संध्या में शाम 6 बजे से पद्मश्री उषा बारले पण्डवानी, श्री राकेश शर्मा सूफी-भजन गायन, श्री कुलेश्वर ताम्रकार लोकमंच की प्रस्तुति होगी तथा 4 नवम्बर को रात्रि 9 बजे पार्श्व गायक श्री अंकित तिवारी प्रस्तुति देंगे। इस दिन शाम 6 बजे कला केन्द्र रायपुर बैण्ड, श्रीमती रेखा देवार की लोकगीत, श्री प्रकाश अवस्थी की प्रस्तुति होगी। इसी प्रकार 5 नवम्बर को रात्रि 9 बजे पार्श्व गायक श्री कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे। सांस्कृतिक संध्या में शाम 6 बजे से श्रीमती पूनम विराट तिवारी, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ का कार्यक्रम होगा।
शिल्पग्राम मंच की प्रस्तुतियां-
शिल्पग्राम मंच में 1 नवम्बर को श्री मोहम्मद अनस पियानो वादन, श्रीमती बासंती वैष्णव द्वारा कत्थक, सुश्री रमादत्त जोशी और श्रीमती सोनाली सेन का गायन, सुश्री स्वीटी पगारिया कत्थक, श्री मंगलूराम यादव की बांसगीत, सुश्री चारूलता देशमुख भारत नाट्य, श्री दुष्यंत द्विवेदी की पण्डवानी, श्री लोकेश साहू की भजन, श्रीमती बॉबी मंडल की लोक संगीत तथा श्री चन्द्रभूषण वर्मा लोकमंच की प्रस्तुति होगी।
2 नवम्बर को श्रीमती रेखा जलक्षत्रीय की भरथरी, श्री ईकबाल ओबेराय की म्यूजिक ग्रुप, श्री बसंतबीर उपाध्याय मानस बैंड, संश्री दीपाली पाण्डेय की कत्थक, श्री लिलेश्वर सिंहा की लोक संगीत, सुश्री अंविता विश्वकर्मा भारतनाट्यम, सुश्री आशिका सिंघल कत्थक, श्री प्रांजल राजपूत भरथरी, सुश्री प्रसिद्धि सिंहा कत्थक, श्री जीवनदास मानिकपुरी लोकमंच एवं श्री जितेन्द्र कुमार साहू सोनहा बादर की प्रस्तुति होगी।
3 नवम्बर को श्री सुरेश ठाकुर भजन, डॉ. आरती सिंह कत्थक, श्रीमती राखी राय भरतनाट्यम, श्री पुसउराम बंजारे पण्डवानी, सुश्री इशिका गिरी कत्थक, श्री गिरवर सिंह ध्रुव भंुजिया नृत्य, सुश्री राधिका शर्मा कत्थक, श्रीमती शांतिबाई चेलक पण्डवानी, श्री दुष्यंतकुमार दुबे सुआ नृत्य, श्रीमती गंगाबाई मानिकपुरी पण्डवानी, सुश्री संगीता कापसे शास्त्रीय नृत्य, श्री महेन्द्र चौहान की चौहान एव बैंड तथा श्री घनश्याम महानंद फ्यूजन बैंड की प्रस्तुति होगी।
4 नवम्बर को सुश्री भुमिसूता मिश्रा ओडिसी, श्री चैतुराम तारक नाचा दल, सुश्री आशना दिल्लीवार कत्थक, सुश्री पुष्पा साहू लोक संगीत, श्री महेन्द्र चौहान पण्डवानी, सुश्री प्रिति गोस्वामी कत्थक, सुश्री पृथा मिश्रा शास्त्रीय गायन, श्री महेश साहू लोकमंच, श्री विजय चंद्राकर लोक संगीत तथा श्री तिलक राजा साहू लोकधारा की प्रस्तुति होगी।
5 नवम्बर को सुश्री दुर्गा साहू पण्डवानी, सुश्री डाली थरवानी कत्थक, श्री संजय नारंग लोकसंगती, सुश्री सारिका शर्मा कत्थक, सुश्री महेश्वरी सिंहा लोकमंच, श्री चंद्रशेखर चकोर की लोक नाट्य, श्री नीतिन अग्रवाल लोकसंगीत, श्री द्वारिकाप्रसाद साहू की डंडा नृत्य, सुश्री महुआ मजुमदार की लोकसंगीत तथा श्री नरेन्द्र जलक्षत्रीय लोकसंगीत की प्रस्तुति देंगे।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के पेंशनरों को बड़ी सुविधा प्रदान की है। अब पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए बैंकों या सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। सरकार ने डिजिटल माध्यम से घर बैठे ही प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा शुरू की है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के प्रयासों से यह पहल संभव हुई है। केंद्र सरकार और राज्य शासन के संयुक्त सहयोग से “डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0” की शुरुआत की गई है। इसके तहत पेंशनर अब मोबाइल ऐप के जरिए अपने घर से ही प्रमाण पत्र तैयार कर सकेंगे।
इस सुविधा के लिए पेंशनरों को अपने एंड्रॉइड मोबाइल में Aadhaar Face RD और Jeevan Pramaan Face App डाउनलोड करना होगा। यह ऐप चेहरे की पहचान के माध्यम से प्रमाण पत्र तैयार करता है, जिससे पूरी प्रक्रिया सुरक्षित, पारदर्शी और आसान हो गई है।
नवंबर माह भर चलेगा विशेष अभिया
यह अभियान 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक पूरे देश में चलेगा। रायगढ़ जिले में भी इस दौरान रायगढ़, खरसिया और एडीबी रायगढ़ सहित सात प्रमुख स्थानों पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में एसबीआई और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की टीमें पेंशनरों की मदद करेंगी। जो लोग मोबाइल ऐप का उपयोग नहीं कर सकते, वे फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से भी प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे।
वरिष्ठ पेंशनरों के लिए विशेष प्रावधान
राज्य शासन ने 80 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले पेंशनरों के लिए विशेष व्यवस्था की है। वे अक्टूबर माह से ही प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे। इसके अलावा जो बुजुर्ग या बीमार पेंशनर बाहर नहीं निकल सकते, उनके लिए “होम विजिट सुविधा” शुरू की गई है। इसमें बैंक या पोस्ट ऑफिस की टीम उनके घर जाकर जीवन प्रमाण पत्र तैयार करेगी।
-
रायपुर। 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। वे राजधानी में लगभग 6 घंटे 45 मिनट तक रुकेंगे और छह अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के रूट पर सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विशेष यातायात व्यवस्था की गई है।
बता दें कि, आम नागरिकों के लिए प्रशासन ने छह रूट तय किए हैं। हर रूट के लिए एक QR कोड जारी किया गया है, जिसे स्कैन करने पर मोबाइल पर कार्यक्रम स्थल का नक्शा और मार्ग दिखाई देगा। नवा रायपुर तक पीएम के रूट को वन-वे बनाया गया है।राज्योत्सव समारोह के दौरान नवा रायपुर में 16 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। साथ ही पार्किंग से मेला स्थल तक पहुंचने के लिए 100 ई-रिक्शे और बसें निशुल्क चलेंगी। कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है।
वहीं दोपहिया वाहनों की पार्किंग तूता धरना स्थल के पास पी-5, पी-6 और पी-7 में होगी। 1 नवंबर को भारी वाहनों और बसों की नो-एंट्री रहेगी। एयरपोर्ट से सेक्टर-24, सत्य साईं अस्पताल, विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम तक प्रधानमंत्री का रूट तय किया गया है। एयरपोर्ट का मुख्य द्वार बंद रहेगा और यात्रियों को पुराने टर्मिनल से आवागमन करना होगा।
-
बलरामपुर-रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पीड़िता को शादी का झांसा देकर पिछले 7 माह से उसी के घर में रुककर दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता जब गर्भवती हुई तो उसे छोड़कर आरोपी भाग गया और दूसरी शादी भी कर लिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
दरअसल, प्रार्थिया पीडिता ने 28 अक्टूबर को थाना शंकरगढ में लिखित आवेदन पेश की कि, मेरे रिस्ते’ का मामा ने बोला कि भांजी आपके लिये एक लडका खोज दिया हूँ, फिर मैं पूछी कि कहॉ का लडका है क्या नाम है तो बोला कि अजय रवि नाम है मेरा साला है। चन्दरेली प्रतापपर का रहने वाला है। पीड़िता बोली कि बात करने के लिए भेज दीजिये।
3 नवंबर 2024 को अजय रवि पीड़िता के घर आया और मुझे बोला कि में तुमसे शादी करूगा, फिर 5 नवंबर 2024 की रात लगभग 10 बजे घर में ही शारीरिक संबंध बनाया। करीब 6-7 माह तक अजय रवि पीड़िता के घर पर ही था और मेरे साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया।
इस दौरान पीड़िता 6-7 माह की गर्भवती हो गई। इधर, जैसे ही आरोपी को पीड़िता के गर्भवती होने की जानकारी मिली तो आरोपी ने बच्चे को रखने से इनकार किया और शादी नहीं करूंगा कहकर पीड़िता के घर से भाग गया। इतना ही नहीं आरोपी ने दूसरी शादी भी कर ली।
पीड़िता कि रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में सदर धारा का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी अजय रवि के विरूध्द सबूत पाये जाने पर हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिससे आरोपी अजय रवि पिता हीरासाय उम्र 28 साल जाति हरिजन ग्राम चन्दरेली थाना प्रतापप्र जिला सुरजपुर को 29 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेंजा गया है।
-
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, मृतक युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, लेकिन यह मुलाकात उसकी जान पर भारी पड़ गई। घटना उसके ही पड़ोस में हुई, जहां युवती के भाई ने गुस्से में आकर युवक का गला दबा कर उसकी हत्या कर दी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। दोनों परिवार एक ही मोहल्ले में रहते थे और एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते थे। बताया जा रहा है कि युवती का भाई इस संबंध के खिलाफ था और पहले भी युवक को चेतावनी दे चुका था। बावजूद इसके युवक अपनी प्रेमिका से मिलने आया, जिससे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
युवक चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। इस दौरान लड़की का भाई वहां मौजूद था और उसने युवक को देखते ही गुस्से में आकर हमला कर दिया। आरोपी ने युवक का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरी घटना का पता पड़ोसियों को तभी चला जब उन्होंने शोर-सबार सुना।
जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या प्रेम संबंध के चलते हुई।
अधिकारियों ने कहा कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-
रायगढ़। जिला जेल रायगढ़ की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने जेल के आसपास 500 मीटर के दायरे को नो ड्रोन फ्लाइंग जोन घोषित किया है। यह आदेश कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा जारी किया गया है।
जिला जेल अधीक्षक जी.एस. शौरी ने बताया कि जेल भौगोलिक रूप से पूर्व, पश्चिम और दक्षिण दिशा में घनी बस्तियों से घिरी हुई है। इन इलाकों से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ड्रोन के माध्यम से प्रतिबंधित या अवैध वस्तुएं जेल परिसर के भीतर पहुंचाई जा रही थीं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। इस गंभीरता को देखते हुए जेल अधीक्षक द्वारा प्रशासन से जेल सीमा क्षेत्र को निषिद्ध क्षेत्र घोषित करने का अनुरोध किया गया था। प्रशासनिक स्तर पर विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि अब जिला जेल रायगढ़ की सीमा से 500 मीटर तक का पूरा क्षेत्र ड्रोन उड़ाने के लिए प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी व्यक्ति द्वारा इस क्षेत्र में ड्रोन संचालन पाए जाने पर संबंधित नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त जेल अधीक्षक ने जिला सेनानी ब्लासियुस कुजूर से बाहरी सुरक्षा को मजबूत करने हेतु पाँच अतिरिक्त जवानों की मांग की है, जो जेल परिसर की परिधि में चौकसी के लिए तैनात रहेंगे। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति जेल के अंदर मादक पदार्थ या अनुचित सामग्री न फेंक सके। प्रशासन का यह कदम जेल परिसर की सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
-
रायगढ़। रायगढ़ जिले में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, बताया जाता है कि एक तेज रफ्तार कार चालक ने पहले बाइक सवारों को टक्कर मारी, फिर पैदल चल रही महिला को कुचल दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को पीएम के लिए भेजवाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
-
Birth Death Certificate: अब छत्तीसगढ़ में जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र ऑनलाइन ही बनेंगे, ऑफलाइन व्यवस्था पूरी तरह से बंद कर दी गई है।
केंद्र सरकार ने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए संशोधित ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। इन प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में अब ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। केंद्र सरकार के इस नियम को प्रदेश में भी लागू किया गया है। रायपुर समेत राज्य के सभी जिलों में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र को ऑनलाइन बनाना ही अनिवार्य किया गया है।
दो साल पहले अधिनियम में हुआ बदलाव
केंद्र सरकार ने जन्म मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969 में 2023 में बदलाव किया है। इस बदलाव के अनुसार, अक्टूबर 2023 के बाद जन्मे बच्चों की जन्म तिथि को प्रमाणित करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र ही एकमात्र मान्य दस्तावेज होगा। लेकिन, इस तारीख से पहले जन्मे बच्चों के लिए अन्य वैकल्पिक दस्तावेज भी जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में मान्य रहेंगे
इन प्रमाण-पत्रों को ही मान्यता
राज्य में अप्रैल 2023 के बाद जन्मे हर बच्चे के लिए ऑनलाइन जारी जन्म प्रमाण पत्र को ही मान्यता दी गई है। इससे यह साफ है कि अक्टूबर 2023 से पहले जन्मे बच्चों के लिए जन्म तिथि के प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र जरूरी नहीं है।
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऐसे करें अप्लाय
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
https://crsorgi.gov.in
यह भारत सरकार के Office of the Registrar General & Census Commissioner का सेंट्रल सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (CRS) पोर्टल है।
जन्म प्रमाण-पत्र (Birth Certificate) के लिए प्रक्रिया
चरण 1: रजिस्ट्रेशन करें
- वेबसाइट पर जाएं → “Citizen Registration” पर क्लिक करें।
- मां/पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और पता भरें।
- एक यूजरनेम और पासवर्ड बनाएं।
चरण 2: लॉगिन करें
- ई-मेल पर आए लिंक से अकाउंट ऐक्टिव करें और लॉगिन करें।
-
चरण 3: आवेदन भरें
- “Registration of Birth” फॉर्म चुनें।
- बच्चे का नाम (अगर नाम तय नहीं है तो बाद में जोड़ा जा सकता है), जन्म तिथि, जन्म स्थान (हॉस्पिटल/घर), माता-पिता का विवरण भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें (जैसे हॉस्पिटल डिस्चार्ज स्लिप, पहचान पत्र आदि)।
चरण 4: सबमिट करें
- सभी विवरण सही होने पर “Submit” करें।
- आवेदन का Acknowledgement Number प्राप्त होगा।
- चरण 5: प्रमाण-पत्र डाउनलोड करें
- संबंधित नगर निगम या पंचायत आवेदन की पुष्टि के बाद प्रमाण-पत्र जारी करती है।
- “Search Certificate” सेक्शन में जाकर आवेदन नंबर डालें और प्रमाण-पत्र डाउनलोड करें।
मृत्यु प्रमाण-पत्र (Death Certificate) के लिए प्रक्रिया
- वही वेबसाइट (https://crsorgi.gov.in) पर जाएं।
- “Registration of Death” चुनें।
- मृतक का नाम, मृत्यु तिथि, स्थान, कारण आदि भरें।
- हॉस्पिटल/डॉक्टर की रिपोर्ट, पहचान पत्र आदि दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन सबमिट कर Acknowledgement Number लें।
- सत्यापन के बाद प्रमाण-पत्र ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।
जरूरी दस्तावेज
- जन्म प्रमाण-पत्र के लिए: हॉस्पिटल रिपोर्ट, माता-पिता का पहचान पत्र, पता प्रमाण
- मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिए: हॉस्पिटल डेथ सर्टिफिकेट या ग्राम पंचायत/नगर निगम की रिपोर्ट, मृतक का पहचान पत्र
मोबाइल से आवेदन
- पोर्टल मोबाइल-फ्रेंडली है, आप मोबाइल ब्राउज़र से भी आवेदन कर सकते हैं।
- कई राज्यों (जैसे छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश) ने इसे अपने राज्य पोर्टल से भी जोड़ा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लंगेह ने ली राजनीतिक दलों एवं मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक
4 नवंबर से घर-घर जाकर बीएलओ करेंगे सत्यापन
महासमुंद : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम के तहत आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष महासमुंद में राजनीतिक दलों एवं मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर तिथियों और अन्य आवश्यक जानकारियों से अवगत कराया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने की। बैठक में भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सचिन भूतड़ा, जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री पोषण कुमार साहू सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के तहत की जा रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का अवसर प्रदान करना तथा मतदाता सूची को शुद्ध, सटीक एवं अद्यतन बनाना है। कलेक्टर ने बताया कि जारी कार्यक्रम के तहत 3 नवम्बर तक प्रशिक्षण कार्य, 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक घर-घर जाकर सत्यापन, 9 दिसम्बर को मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन, 8 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति दर्ज किया जाएगा। 31 जनवरी 2026 तक सुनवाई और सत्यापन तथा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
कलेक्टर ने इस अवसर पर राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे पुनरीक्षण के दौरान अपने बूथ स्तरीय एजेंटों के माध्यम से निर्वाचन आयोग के कर्मचारियों को पूरा सहयोग दें, ताकि छूटे हुए पात्र नागरिकों के नाम सूची में जोड़े जा सकें और मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जा सकें। उन्होंने मीडिया को जनजागरण का सबसे प्रभावी माध्यम बताते हुए पारदर्शी, शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण में सभी मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे निर्वाचन कार्यों में सहयोगी की भूमिका निभाते हुए आम नागरिकों को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी व्यापक रूप से दें, ताकि अधिक से अधिक पात्र नागरिक मतदान का अधिकार प्राप्त कर सकें।
कलेक्टर ने बताया कि बी.एल.ओ, (बूथ स्तरीय अधिकारी) नए मतदाता को शामिल करने के लिए फॉर्म 6 और घोषणा पत्र एकत्र करेंगे और मिलान/लिंकिंग (आधार से जोड़ना) में सहायता करेंगे। मतदाता को ई.एफ. (इलेक्टोरल फॉर्म) भरने में मदद करेंगे उसे एकत्र करेंगे और ई.आर.ओ./ए.ई.आर.ओ. को जमा करेंगे। प्रत्येक मतदाता के घर का कम से कम 3 बार दौरा करेंगे। मतदाता, विशेषकर शहरी मतदाता/अस्थायी प्रवासी, ई.एफ. ऑनलाइन भी भर सकते हैं। इसके अलावा बीएलओ मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित तथा एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत मतदाताओं की पहचान करेंगे । गणना चरण के दौरान ई.एफ. के अलावा, ई.एफ. के साथ कोई अन्य दस्तावेज एकत्र करने की आवश्यकता नहीं है। ईआरओ/एईआरओ को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी पात्र नागरिक छूटा नहीं है; और कोई भी अपात्र व्यक्ति शामिल नहीं है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर (खनिज शाखा) जिला महासमुंद द्वारा सूचना जारी की गई है कि ग्राम बरबसपुर में शासकीय एवं निजी भूमि पर अवैध रूप से भंडारित रेत को प्रशासन द्वारा जप्त किया गया है। उक्त जप्त रेत की नीलामी बंद लिफाफा प्रणाली के माध्यम से की जाएगी।खनिज अधिकारी ने बताया कि नीलामी में भाग लेने हेतु पात्र इच्छुक बोलीदार निर्धारित समयावधि में अपनी निविदा प्रस्तुत कर सकते हैं। नीलामी प्रक्रिया के लिए बोली आमंत्रण की प्रारंभिक तिथि 06 नवम्बर 2025 तथा अंतिम तिथि 07 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है। बोली पत्र केवल कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 11.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक जिला कार्यालय (खनिज शाखा) महासमुंद में बंद लिफाफे में जमा किए जा सकेंगे। प्राप्त निविदाओं को खोलने की कार्यवाही 07 नवम्बर 2025 को सायं 5.30 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में की जाएगी।नीलामी से संबंधित नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी जिला कार्यालय (खनिज शाखा) महासमुंद, संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत महासमुंद के सूचना पटलों पर तथा जिले की वेबसाइट www.mahasamund.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने हेतु खनिज विभाग द्वारा सतत कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज संयुक्त टीम द्वारा महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम मालीडीह में खनिज मुरूम का क्षमता से अधिक मात्रा में परिवहन करते पाए जाने पर चार हाइवा वाहनों जप्त किया गया। वाहन को जब्त कर सुरक्षार्थ तुमगांव थाना में रखा गया है।खनिज अधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त वाहनों पर खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के अंतर्गत कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। पूर्व में भी खनिज पट्टेदारों एवं खनिज परिवहनकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं कि बिना वैध अभिवहन पास के खनिज का उत्खनन, परिवहन या भंडारण करना कानूनन अपराध है। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनिज गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज विभाग का विशेष अभियान सतत जारी रहेगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हरी झंडी दिखाकर जांच दल को किया गया रवानाबलरामपुर : राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम का जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंहदेव एवं नगर पालिका उपध्यक्ष श्री दिलीप सोनी के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते हुए दल को रवाना किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत दल सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र में 50 वर्ष या उससे अधिक उम्र के दृष्टिहीन (तीन मीटर से कम दूरी तक देखने) वाले व्यक्तियों का नेत्र जांच किया जाएगा यह कार्यक्रम 29 अक्टूबर 2025 से 1 नवम्बर 2025 तक जिले के नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा जांच व उपचार कर जिला अस्पताल बलरामपुर व आवश्यकतानुसार उच्च चिकित्सा केन्द्रों में भेजा जाएगा जहां विशेषज्ञों द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन व उपचार किया जाएगा।शुभारंभ कार्यक्रम अवसर पर जिले के जिला नोडल अधिकारी डॉ. विवेक सिंह(राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम), नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रुद्रमणि खेस, कार्यक्रम प्रबंधक श्री नेत्र प्रकाश सोर, सहायक नोडल अधिकारी श्री मनोज कुमार उपाध्याय, श्री दुर्गेश त्रिपाठी व अन्य नेत्र चिकित्सा अधिकारी दल व अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे!गौरतलब है कि जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम से लाभान्वित हो सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्थानीय कलाकारों और युवाओं को मिलेगा अवसरों का मंच
छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की नवनियुक्त अध्यक्ष सुश्री मोना सेन ने छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड कार्यालय का किया दौरा
रायपुर : छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की नवनियुक्त अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) सुश्री मोना सेन ने छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड कार्यालय का दौरा किया। इस अवसर पर पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री विवेक आचार्य द्वारा फिल्म सिटी परियोजना और फिल्म नीति से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
श्री आचार्य ने नया रायपुर में प्रस्तावित फिल्म सिटी के निर्माण का विस्तृत खाका साझा करते हुए उसका प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य छत्तीसगढ़ को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में नई पहचान दिलाना है, जिससे पर्यटन, रोजगार और संस्कृति तीनों को नई मजबूती मिलेगी।
प्रेजेन्टेशन देखने के बाद सुश्री मोना सेन ने कहा कि रायपुर में अत्याधुनिक तकनीक और सृजनात्मक सुविधाओं से युक्त फिल्म सिटी का निर्माण राज्य की ऐतिहासिक उपलब्धि होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस परियोजना से स्थानीय युवाओं को रोजगार के साथ-साथ प्रशिक्षण और तकनीकी दक्षता के अवसर मिलेंगे। सुश्री सेन ने छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यह समय है जब प्रदेश के कलाकारों और तकनीशियनों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक मजबूत प्लेटफॉर्म मिले। फिल्म सिटी इस दिशा में एक ठोस कदम साबित होगी। बैठक में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के महाप्रबंधक श्री वेदव्रत सिरमौर, उपमहाप्रबंधक श्रीमती पूनम शर्मा अन्य अधिकारी और कंसलटेंट उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : बिलासपुर रेलवे स्टेशन बुधवार को भक्ति और उल्लास का केंद्र बन गया जब छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग के सभी जिलों से जुटे 850 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। लंबे अरसे बाद धार्मिक आस्था से भरी इस विशेष यात्रा ने स्टेशन परिसर को भक्तिमय वातावरण में रंग दिया।
अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई इस विशेष ट्रेन को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों ने श्रद्धालुओं का पुष्प-वर्षा से स्वागत किया और उनके मंगलमय यात्रा की कामना की। अनेक यात्री भावविभोर होकर हाथ जोड़कर “जय श्रीराम” और “हर-हर महादेव” के जयकारे लगाए।
इस यात्रा के दौरान यात्रियों को भगवान श्रीरामलला के अयोध्या धाम दर्शन के साथ-साथ वाराणसी में काशी विश्वनाथ जी के दर्शन का भी सुअवसर मिलेगा। श्रद्धालुओं में इस अनोखी यात्रा को लेकर गहरी उत्सुकता और श्रद्धा झलक रही थी। कई बुजुर्ग यात्रियों ने कहा कि यह उनके जीवन की अविस्मरणीय आध्यात्मिक यात्रा होगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड और आईआरसीटीसी की ओर से भोजन, पेयजल, चिकित्सा, आरामदायक यात्रा और सुरक्षा की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित किया कि हर यात्री को सुविधा और सम्मान मिले।
ट्रेन प्रस्थान के समय स्टेशन पर विदाई जैसा भावुक दृश्य देखने को मिला। ढोल-नगाड़ों की थाप, नारों की गूंज और भक्ति संगीत के बीच ट्रेन धीरे-धीरे आगे बढ़ी तो यात्रियों के चेहरे पर आनंद और भक्ति की झलक साफ दिखाई दी।
छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने बताया कि यह यात्रा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और श्रद्धालुओं को जीवनभर की आध्यात्मिक अनुभूति देने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर श्री राजेश सूर्यवंशी, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, जनप्रतिनिधि, आईआरसीटीसी, टूरिज्म बोर्ड एवं रेलवे के कर्मचारी उपस्थिति थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राष्ट्रीय जल मिशन की अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक ने कलेक्टर को दी शुभकामनाएं
रायपुर : जल संचयन, जन भागीदारी अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये बालोद जिले को पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिसके लिए राष्ट्रीय जल मिशन की अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक श्रीमती अर्चना वर्मा ने बालोद जिले की कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा को शुभकामनाएं प्रदान की हैं।राष्ट्रीय जल मिशन की अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक अर्चना वर्मा ने पत्र द्वारा जल-सुरक्षित भविष्य निर्माण के लिए जिले में उत्कृष्ट नेतृत्व, दृष्टिकोण तथा सकारात्मक परिवर्तन लाने एवं जल संरक्षण में व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देने की पहलों की सराहना की। उन्होंने बालोद में समुदाय-नेतृत्व वाले जल संरक्षण प्रयासों के प्रोत्साहन से जल - सकारात्मक कार्रवाई की सराहना करते हुए इसे जल के प्रति सम्मान को पुनः जगाने वाली पहल बताया।
अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक अर्चना वर्मा ने आशा व्यक्त किया है कि भारत सरकार अब जल संचयन, जन भागीदारी अभियान 2.0 के अंतर्गत 01 करोड़ कृत्रिम पुनर्भरण और जल संरक्षण संरचनाएँ बनाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। इस दिशा में बालोद जिला फिर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से दूसरों को भी प्रेरित करेगा।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा ’जल संचयन जन भागीदारी’ (जेएसजेबी 1.0) के तहत जिले में हुए उल्लेखनीय कार्यों के लिए बेस्ट परफॉर्मिंग जिले के रूप में प्रथम स्थान आने पर बालोद जिले को 02 करोड़ रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पानी में डूबने से हुई मृत्यु की पुष्टि
रायपुर : धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल परिक्षेत्र अंतर्गत औरानारा परिसर में एक मादा जंगली हाथी शावक का शव बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि शावक की मृत्यु पानी में डूबने से हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही की गई।
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 अक्टूबर की शाम लगभग 4 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने सराईमुड़ा तालाब (परिसर कक्ष क्रमांक 517 आर.एफ.) के किनारे जंगली मादा हाथी शावक को मृत अवस्था में देखा। सूचना मिलते ही छाल परिक्षेत्र का वन अमला और पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक निरीक्षण में यह अनुमान लगाया गया कि पानी में डूबने से शावक की मृत्यु हुई है। सूर्यास्त के कारण पोस्टमार्टम की कार्रवाई आज की गई।
29 अक्टूबर की सुबह वनमंडलाधिकारी, परिक्षेत्राधिकारी, वन अमला तथा जिला स्तर की तीन सदस्यीय पशु चिकित्सा अधिकारियों की टीम ने स्थल का निरीक्षण कर नियमानुसार शव विच्छेदन पोस्टमार्टम किया। पशु चिकित्सा टीम में धरमजयगढ़ के डॉ.विवेक नायक, रायगढ़ के डॉ.नरेंद्र नायक एवं छाल के डॉ.आशीष राठिया शामिल थे। सभी अधिकारियों की उपस्थिति में शव विच्छेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मृत मादा हाथी शावक के शव को विधिवत रूप से दफनाया गया। पशु चिकित्सकों की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, मृत्यु का कारण पानी में डूबना पाया गया। वन विभाग के अनुसार, छाल परिक्षेत्र के औरानारा परिसर में पिछले कई दिनों से लगभग 22 हाथियों का दल विचरण कर रहा था। संभवतः यह मादा शावक अपने झुंड के साथ पानी पीने और जल क्रीड़ा के दौरान तालाब में गहराई तक जाने से डूब गई।
इस संबंध में धरमजयगढ़ के डीएफओ श्री जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि वन विभाग द्वारा घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। प्रारंभिक निष्कर्षों से प्रतीत होता है कि शावक की मृत्यु आकस्मिक रूप से पानी में डूबने से हुई है। फिलहाल हाथियों के दल पर सतत निगरानी रखी जा रही है और मानव-हाथी संघर्ष की रोकथाम के लिए वन अमले को विशेष सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आसपास के ग्रामीणों को भी सतर्क रहने और हाथियों के झुंड से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है। किसी भी असामान्य स्थिति या घटना की तत्काल सूचना नजदीकी वन परिक्षेत्र कार्यालय को देने की अपील की गई है, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : लौह पुरुष एवं देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर कोरिया जिले में यूनिटी मार्च सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में अपर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा एवं उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े में जानकारी साझा की।
प्रेस वार्ता में बताया गया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर 2025 से 25 नवम्बर 2025 तक जिला स्तरीय पद यात्रा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में कोरिया जिले में 12 नवम्बर 2025 को यूनिटी मार्च निकाला जाएगा। यह मार्च लगभग 7 किलोमीटर लंबा होगा, जो शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर से प्रारंभ होकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कलेक्टोरेट परिसर होते हुए सेजेस खरवत परिसर में समापन होगा। इस मार्च में लगभग एक हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है, जिनमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि 31 अक्टूबर को सुबह 7 से बैकुंठपुर के कुमार चौक से यूनिटी मार्च निकाली जाएगी। मार्च में मुख्य रूप से छात्र-छात्राओं, युवाओं, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।
मार्च के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए मार्ग में साफ-सफाई कराई जाएगी। साथ ही, छात्रों द्वारा सरदार पटेल के जीवन पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं राष्ट्रीय एकता पर विशेष नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
सेजेस खरवत परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर, राष्ट्रीय एकता शपथ, माल्यार्पण, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम श्रृंखला के तहत 31 अक्टूबर 2025 को विद्यालयों/महाविद्यालयों में निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता, 06 नवम्बर 2025 को स्वच्छता अभियान, 07 नवम्बर 2025 को रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। माय भारत के जिला युवा अधिकारी श्री सौरभ निषाद, जनप्रतिनिधि व स्कूल, कॉलेज के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित थे। -
रायपुर। राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री योजना नीति एवं कृषि एवं ग्रामीण विकास के सलाहकार डॉ. धीरेंद्र तिवारी, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज के अध्यक्ष रूप साय एवं छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज के उपाध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा को राज्य मंत्री का दर्जा दिया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।

















.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)







.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)