- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत जशपुर जिले के दूरस्थ अंचल में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों को अब पक्के मकान का लाभ मिल रहा है। इसी क्रम में विकासखंड बगीचा की ग्राम पंचायत पंड्रापाठ की श्रीमती फूलोबाई को योजना के तहत पक्का आवास स्वीकृत हुआ, जो अब बनकर तैयार हो चुका है।वर्षों तक कच्चे घर में कठिन जीवन जीने वाली फूलोबाई के लिए यह सिर्फ मकान नहीं, बल्कि उनके वर्षों पुराने सपनों का महल है।
फूलों बाई बताती हैं कि “बरसात में छत टपकती थी और हमेशा जहरीले जीवों का डर सताता था। लेकिन जब से यह पक्का आवास बना है तब से में चौन से सो पाती हूँ। मेरे जीवन में यह पहली बार है कि खुद का मजबूत और सुरक्षित घर है।”फूलोबाई ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह घर उनके लिए सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की पहचान बन चुका है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आज जिला पंचायत सूरजपुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा ग्राम मदनपुर के श्री बेचु यादव को 60 प्रतिशत अस्थिबाधित होने पर ट्राईसायकल, ग्राम पंपापुर के बसंत लाल एवं ग्राम सिरसी के श्रीमती कमला गुप्ता को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सहायक उपकरण योजनांतर्गत श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। सभी हितग्राही उपकरण प्राप्त कर बेहद प्रसन्न थे। इस अवसर पर जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना अंतर्गत जिले में कुल 284 ग्रामों का चयन किया गया है। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना तहत विकासखण्ड सूरजपुर में 34, प्रतापपुर में 110, भैयाथान में 25, ओड़गी में 46, प्रेमनगर में 28 एवं रामानुजनगर में 41 ग्रामों का चयनित किया गया है। चयनित 284 ग्राम- भेल कच्छ, रामकोला, बरपटिया, दुलदुली, बोंगा, गोविंदपुर, नरोला, धुम्माडांड, भेड़िया, पहाड़ करवा, गोरगी, जजावल, देवरी, पकनी, परमेश्वरपुर, हरिहरपुर, सिंघरी, मटिगढ़ा, पार्वतीपुर, सिंघरा, भरदा, पलढ़ा, चंदौरा, दरहोरा, सेमई, पहिया, मायापुर, मानी, ख़ुंशी, मझगवां, लोलकी, रमगांव, बैकोना, खजूरी, करंजवार,
खोरमाौ, राडीह, सिलौटा, सेमराकला, ,सौतार, चंद्रैली, गोटगावा, चाचीडांडटुकुडांड, पडीपा, सोनपुर, मसगा, नवा, कनकनगर, बुढ़ाडांड, सलफिली, मकनपुर, करसी, बरबसपुर, गणेशपुर, मदननगर, जगन्नाथपुर, पंपापुर, धरमपुर, मणिपुर, माटीडांड, केरता, गौरा, बगडा, बंशीपुर, सोनगरा, चंद्रपुर ; कोठारीद्ध, मायापुर; मेंदरडांडद्ध, खड़गवांकला, धुरिया, घुई, बड़वार, बरगीडीह, बटई, धोधा, गोवर्धनपुर, रेवटी, चाचीडांडडाडकरवां, रामपुर, नवधक्की, गिरिया, अंजनी, दवनकरा, दुरती, मरहट्ठा, सत्तीपारा, सेंधोंपारा, केवरा, सरहरी, पोंडसेमराखुर्द, घाटपेंडारी, डोमहत, डुमरखोली, बरौल, शिवपुर, रामपुर, अमनदोन, पेंडारी, दलदली, कोटेया, कोरन्धा, झिंगादोहर, शंकरपुर; लिपगीद्ध, श्यामपुर ;दोनद्ध, शकलपुर; सेमरियाद्ध, पंड्रीडांड, बोझा, सुखदेवपुर, कमलपुर उर्फ कोटमी, धनेशपुर, बिशुनपुर, गोविंदपुर उर्फ पिडुवा, बकना, तेलसरा, चंद्रपुर, कोट, आमगांव, पटना, साल्ही, राजापुर, सागरपुर, रामपुर, सेंदुरी, परशुराम उर्फ पोदी, मोहनपुर, अक्षयपुर, द्वारिकापुर, पतरापाली, दवना, पंपानगर, लब्जी, सरईपारा, पिवरी, तिवारागुडी, छिंदिया, मकंरबंधा, पवनपुर, जगतपुर, मदनपुर, केशवपुर, गोकुलपुर, रामेश्वरम, पंचवटी, रामतीर्थ, हनुमानगढ़ उर्फ हर्राटिकरा, गणेशपुर उर्फ गुडापारा, अर्जुनपुर उर्फ अमखोह, परमेश्वरपुर उर्फ पाठकपुर, बरबसपुर, करमपुर, कसकेला, बिहारपुर, तुलसी, मोहनपुर, हरिपुर, मजीरा, छतरपुर, रामेश्वरपुर, पडिपा, संबलपुर, सोनवाही, आमगांव, जुड़वानी, पार्वतीपुर, पंडोनगर, पहाडगांव, गोरखनाथपुर, भरतपुर, मानी, पोंडी, जोबागा, लाछा, केतका, बेलटिकरी, लांची, देवीपुर, नयनपुर, सरस्वतीपुर, चंपकनगर, चंद्रपुर, पतरापारा, नवगई, गेतरा, बेगारीडांड, खोहिर, कोल्हुवा, उमझर, कांतिपुर, सेमरा, विशालपुर,पेंडारी, करौटी, खैरा, कछिया, पासल, देवडी,छतौली बिजो, केसर, खोड़, इंजानि, टमकी, उमसन्की, बड़वार, पालकेवरा, छतरंग, घुइडीह, कुप्पा, लांजित, मयूरधक्की, चिकनी, खड़ौली, रैसरा, रैसरी, दवनसरा, दवना, माढ़रा, भकुरा, भांडी, टोमो, जाज, कुदरगढ, बभना, गिरजापुर उर्फ लंघाडांड, कालामांजन, पालदनौली, कुप्पी, कर्री, चपदा, धरसेडी, बैजनाथपुर, सवारावा, गोविन्दगढ़, खड़ापारा, उगंगोटी, कुर्रीडीह, कुसमुसी, घोंसा, तर्का, सुन्दरपुर, पटियाडांड, चौनपुर, महुली, केवटाली, चंद्रपुर, पहाड़ अमोरनी, पलमा, चन्द्रमेढ़ा, कटिन्दा, बुंदिया, धरमपुर, लक्ष्मीपुर, सुदामानगर, सोनपुर, राई, नवापारा कलां, गौरीपुर, कनकपुर, खजूरी, कंचनपुर, अन्नपूर्णा, कोतल, अनंतपुर, बकालो, नमना, वृन्दावन, उमेश्वरपुर, पार्वतीपुर, लक्ष्मीपुर, नवापारा खुर्द, दुर्गापुर, चन्दन, सलका लक्ष्मणपुर, महेशपुर, हरिहरपुर, रामेश्वर नगर,उ सारसताल,उ शिवनगर, तारा, मेंड्रा, काटारोली, अभयपुर इत्यादि शामिल है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आम एवं अमरूद के पौधों में ग्राफ्टिंग (गूटी) कार्य किए जाने का दिया गया प्रशिक्षण
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर श्रीमती कमलेश नन्दिनी साहू के मार्गदर्शन में आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शासकीय उद्यान नर्सरी दवनसरा में पौधों की ग्राफ्टिंग से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें आम एवं अमरूद के पौधों में ग्राफ्टिंग (गूटी) कार्य किए जाने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही रूट स्टाक एवं सायन तैयार करने की विधि के बारे में बताया गया। समूह की महिलाओं को पौधा वितरण भी किया गया। उद्यान विभाग से श्री योगेश उपाध्याय उद्यान अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। ग्राफ्टिंग की विधि का प्रदर्शन माली श्री बाबूलाल द्वारा किया गया। जनपद पंचायत से श्री सर्वजीत सिंह बी.पी.एम.उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कपिल देव पैकरा के मार्गदर्शन में जिला सूरजपुर से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) के तहत हृदय रोग के चिन्हांकित 24 बच्चों को रायपुर के सत्य साईं अस्पताल, 03 कटे-फटे होंठ एवं तालू, न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट, नेजल ट्यूमर, हाइड्रोसेफेलस, क्लब फुट तथा किडनी रोग के बच्चों को मेडिकल कॉलेज रायपुर इलाज हेतु जिला सूरजपुर के आर.बी.एस.के. टीम की देखरेख में शासकीय वाहन से भेजा गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिले के समस्त विकास खंडों में 29 मई से 12 जून 2025 तक विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में किसानों को मृदा स्वास्थ्य पत्रक का वितरण किया जा रहा है, साथ ही किसानों को मृदा स्वास्थ्य पत्रक की विस्तृत जानकारी दी जा रही है जिसमें मिट्टी का क्या महत्व है, मृदा के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण जैसे की एक ही फसल को उसी खेत में बार-बार उगाना, पैरा (फसल अवशेष) को जलाना, मृदा कटाव, असंतुलित उर्वरक का उपयोग करना, जरूर से ज्यादा जुताई करना आदि। सॉइल हेल्थ कार्ड के बारे में की यह मिट्टी की जांच के बाद बनाया गया रिपोर्ट है, जिसमें किसान के खेत में उपलब्ध पोषक तत्वों की जानकारी दिया जाता है। इस कार्ड में 10 प्रकार पोषक तत्व-कार्बन, नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, सल्फर, आयरन, जिंक, बोरोन, कॉपर, मैंगनीज एवं 2 रासायनिक गुण-पी. एच. विद्युत चालकता इस प्रकार कुल 12 पैरामीटर की जानकारी रहती है तथा परीक्षण परिणाम के आधार पर पर चयनित फसल में संतुलित पोषक तत्व प्रबंधन के तहत कितनी मात्रा में कंपोस्ट, गोबर खाद, यूरिया, डीएपी सिंगल सुपर फास्फेट, पोटाश की सिफारिश की जाती है। मिट्टी परीक्षण के लाभ जैसे-फसल के जरूरत के हिसाब से संतुलित खाद का उपयोग करने से फसल की उपज बढ़ती है, उत्पादन लागत कम लगती है इस प्रकार किसान की आय में वृद्धि होती है साथ ही मिट्टी का स्वास्थ्य भी स्थिर रहता है। किसान मिट्टी परीक्षण कैसे करा सकते हैं, मिट्टी परीक्षण कराने हेतु खेत से कैसे नमूना तैयार करें नमूना तैयार करने के समय का क्या-क्या सावधानी रखें से नमूना संग्रहण करने एवं परीक्षण कराने हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सहयोग ले सकते हैं। किसानों के मिट्टी का परीक्षण कृषि विभाग द्वारा निःशुल्क किया जाता है।
मिट्टी के स्वास्थ्य को स्थिर, टिकाऊ बनाये रखने के लिए हमें कौन-कौन से उपाय करने होंगे, कैसे हम संतुलित खाद का उपयोग करें, कैसे हम गोबर खाद से केंचुआ खाद घर पर बनायें, मिट्टी में पोषक तत्व को बढ़ाने के लिए कैसे हरी खाद की फसलें ढँचा, सनई, लोबिया, मूंग, चरोटा आदि उगाये। धान के खेत में कैसे अजोला, नील हरित काई का उपयोग करें। विभिन्न फसलों में कौन-कौन से जैव उर्वरक का उपयोग करें, कैसे प्राकृतिक खेती जैविक खेती अपना करके मिट्टी के स्वास्थ्य को ठीक रख सकते हैं। मृदा स्वास्थ्य ठीक रखने से कैसे पशु स्वास्थ्य एवं मानव स्वास्थ्य रह सकता है के संबंध में भी किसानों को बताया जा रहा है। विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन दो पालियों में किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक और आधुनिक कृषि पद्धतियों से अवगत कराना, उनकी समस्याओं का समाधान करना और नवीन तकनीकों के प्रति जागरूक करना रहा।
पूर्वान्ह में तीन स्थानों पर लगे शिविर
प्रातःकालीन सत्र में सोनगरा, चुनगढी और कृष्णपुर में शिविर आयोजित किए गए। सोनगरा शिविर में सोनगरा, बंशीपुर, कोंरधा, शंकरपुर, श्यामपुर, सकलपुर और जरही ग्रामों के कृषक शामिल हुए। चुनगढी शिविर में चुनगढी, खोपा, करकोली, नया मलगा ग्रामों के किसान पहुंचे और कृष्णपुर शिविर में परसापरा, बरौल, भरवामुडा, उमेशपुर एवं अगस्तपुर ग्रामों के कृषक शामिल हुए।
अपरांह में आयोजित हुए तीन और शिविर
दोपहर के सत्र में खडगंवाकला, सुदामानगर और चंदरपुर में शिविर लगाए गए। खडगवांकला शिविर में चंदरपुर, मायापुर, बोझा, सुखदेवपुर, पण्डारीडांड, झींगादोहर के किसान उपस्थित रहे। सुदामानगर शिविर में सुदामानगर, सोनपुर, राजकिशोरनगर, करशु बुंदिया, धरमपुर ग्राम शामिल थे। चंदरपुर शिविर में चंदरपुर,गोपीपुर, तेलसरा, सोनपुर, पंपापुर कोट, आमगांव ग्रामों के किसान पहुंचे। इन शिविरों में विभागीय विशेषज्ञों से मिली महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ कृषि वैज्ञानिक, कृषि सखी, कृषक मित्र, पशु सखी तथा प्रगतिशील कृषकों ने किसानों को मार्गदर्शन दिया। किसानों को मिलेट्स (मोटे अनाज) की खेती, फसल चक्र परिवर्तन, प्राकृतिक और जैविक खेती, उन्नत बीज और कृषि यंत्रों का उपयोग, जल संरक्षण, मूल्य संवर्धन, पशुपालन और उद्यानिकी से जुड़ी अत्यंत उपयोगी जानकारी दी गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अमानक खाद-बीज विक्रेताओं पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं उप संचालक कृषि श्री रामचन्द्र भगत के मार्गदर्शन में कृषि विभाग द्वारा संयुक्त टीम तैयार कर अमानक खाद बीज पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र बलरामपुर के मुख्य बाजार में निजी खाद-बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं के दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें दुकानदारों को बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक अधिनियम के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए दुकानों के सामने लाइसेंस एवं मूल्य सूची चस्पा करने को कहा गया। निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक कृषि श्री एन.एस.भगत एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एस.आर.बेक द्वारा दुकानों के पंजी एवं बिल बुक का अवलोकन कर सतत रूप से संधारण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिन दुकानों में कमियां पाई गई उन्हें नोटिस भी दिया गया। साथ ही विकेश कृषि सेवा केन्द्र बलरामपुर का उर्वरक गोदाम में उर्वरकों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी दुकानदारों को बताया गया कि नकली खाद-बीज एवं कीटनाशकों के विक्रय करते हुए पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हर पात्र हितग्राही को मिले शासन की योजनाओं का लाभ:-जिला पंचायत सीईओ
बलरामपुर : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व प्रकरण, अतिक्रमण, जन शिकायत एवं जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा की गई।
सीईओ श्रीमती तोमर ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लोक सेवा गारंटी, लंबित राजस्व प्रकरणों और पीजी पोर्टल, जन शिकायत की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी लंबित प्रकरणों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए। लंबित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के अद्यतन कार्य की समीक्षा करते हुए प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर ने धरती आबा जनजातिय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत किये जा रहे सर्वेक्षण कार्य के प्रगति की जानकारी लेते हुए बताया कि 15 से 30 जून 2025 तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लगभग 17 प्रकार की योजनाओं से वंचित एवं पात्र विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सर्वेक्षण कार्य का संपादन बेहतर तरीके से करें ताकि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी धरती आबा जनजातिय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविरों का आयोजन कर वंचित पात्र हितग्राहियों को केंद्र व राज्य योजनाओं जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, पेंशन योजनाएं, बीमा, पीएम किसान, जनधन खाता, पीएम मातृत्व योजना से लाभान्वित किया जाएगा इसके लिए संबंधित अधिकारी प्राथमिकता से लेते हुए धरती आबा उत्कर्ष अभियान को सफल बनाए। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री स्कूल जतन योजना, पीएम जनमन अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, किसान क्रेडिट कार्ड के प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व जनपद सीईओ सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर ; जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी है कि यौन उत्पीड़न के शिकार बच्चों को उनके मददगार बनकर बयान दर्ज करवाने से लेकर पैरवी में मदद करने, परामर्श उपलब्ध करवाने एवं सरकारी योजनाओं के तहत सहायता दिलवाने में मदद के लिए लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 (पॉक्सो एक्ट, 2012) की धारा 39 के प्रावधानों के तहत् जिले में सहायक व्यक्तियों का इम्पैनलमेंट किया जाना है।
सहायक व्यक्ति के रूप में कार्य करने के लिए सामाजिक कार्य/समाज शास्त्र/मनोविज्ञान या बाल विकास में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त अथवा बाल शिक्षा और विकास या सुरक्षा मुद्दों में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव के साथ स्नातक, अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता तथा अनुभव रखने बाले कोई भी अशासकीय व्यक्ति अथवा बाल अधिकारों या बाल संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय संगठन अथवा बच्चों के संरक्षण के लिए जिम्मेदार बालगृह या आश्रयगृह से जुड़ा कोई भी अधिकारी सहायक व्यक्ति के रूप में आवेदन करने के लिए पात्र होगा। व्यक्ति/संगठन को किशोर न्याय अधिनियम, 2015 यथा संशोधित 2016 के तहत् मानदेय दिया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति/संगठन अपना आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय से निर्धारित प्रपत्र प्राप्त कर स्वयं अथवा पंजीकृत डाक/कोरियर/स्पीड पोस्ट से 30 जून 2025 तक प्रेषित कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी मोबाइल नम्बर 98262-78915 पर संपर्क किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिले में ऐसे समस्त बालक/बालिका, जिनकी उम्र 05 से 18 वर्ष तक है, जिन्होंने विज्ञान, खेल, कला, संस्कृति, सामाजिक सेवा, साहसिक कार्य, गायन या अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है, उन्हें भारत शासन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जाना है। पुरस्कार हेतु 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन माध्यम वेबसाईट अवार्ड्स डॉट जीओव्ही डॉट इन पर आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी मोबाइल नम्बर 98262-78915 पर संपर्क किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बैकुंठपुर एवं सोनहत ब्लॉक में दो अवैध क्लीनिक सील, एक पर कारण बताओ नोटिस जारी
कोरिया : छत्तीसगढ़ राज्य नर्सिंग होम एक्ट 2013 के तहत अवैध रूप से चिकित्सा कर रहे झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. अनिल शुक्ला (अंबिकापुर, सरगुजा) के निर्देश पर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में 9 व 10 जून 2025 को की गई। आज बैकुंठपुर ब्लॉक के चरचा कॉलरी क्षेत्र में जिला स्तरीय जांच दल द्वारा दो क्लीनिकों की जांच की गई। उड़िया दफाई, राम मंदिर के पास श्री सुधीर कुमार मिश्रा द्वारा संचालित क्लीनिक में बिना किसी वैध डिग्री के चिकित्सकीय गतिविधियाँ संचालित की जा रही थीं। मौके पर नीडल, दवाइयाँ और इंजेक्शन आदि सामग्री पाई गई, परंतु किसी भी तरह का वैध पंजीयन या डिग्री उपलब्ध नहीं कराई गई। इस आधार पर श्री मिश्रा का क्लीनिक तत्काल सील कर दिया गया।
इसी प्रकार टीना दफाई में ‘डॉ. आर. खान’ के नाम से संचालित घरेलू क्लीनिक की भी जांच की गई। मौके पर आईवी स्टैंड, बेड और चिकित्सा उपकरण पाए गए, परन्तु कोई मान्य डिग्री प्रस्तुत नहीं की गई। नर्सिंग होम एक्ट 2013 के प्रावधानों के तहत इस कक्ष को भी सील करने की कार्रवाई की गई।
इससे पूर्व, 9 जून को सोनहत ब्लॉक के तेलीमुड़ा ग्राम में महेन्द्र पटेल नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से इलाज किए जाने की जानकारी पर जांच की गई थी। मौके पर चिकित्सकीय उपकरण मिलने के बावजूद कोई पंजीयन प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। फलस्वरूप उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने की अनुशंसा की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे केवल पंजीकृत एवं योग्य चिकित्सकों से ही उपचार कराएं। किसी भी अवैध रूप से चिकित्सा कर रहे व्यक्ति की जानकारी मिलने पर तत्काल संबंधित स्वास्थ्य केंद्र या सीएमएचओ कार्यालय को सूचित करें।जांच दल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री असरफ अंसारी, औषधि निरीक्षक श्री आलोक मिंज, प्रभारी डिप्टी एमआईईओ श्रीमती सरोजनी राय सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राशन भंडारण, स्कूलों की मरम्मत, जनदर्शन आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश
कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में आगामी 15 जून से आरंभ होने वाले 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' की तैयारियों की समीक्षा की गई।कलेक्टर ने बताया कि यह अभियान जनजातीय क्षेत्रों के लिए समर्पित एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता और लाभ संतृप्ति कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत क्लस्टरवार शिविर लगाए जाएंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सभी विभाग इन शिविरों की तैयारी समय पर पूर्ण करें ताकि लाभार्थियों को योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके।
कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारी को सभी राशन दुकानों में चावल एवं अन्य खाद्य सामग्री का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने के दौरान सड़क खुदाई की मरम्मत जल्द से जल्द कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं, वहीं शिक्षा विभाग को स्कूल खुलने से पहले साफ-सफाई व मरम्मत कार्य पूरे करने को कहा गया ताकि विद्यार्थियों को असुविधा न हो। जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि युक्तियुक्तकरण के तहत 90 प्रतिशत शिक्षकों ने अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर पदभार ग्रहण कर लिया है।
कलेक्टर ने वन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों से इस वर्ष भी बड़े स्तर पर वृक्षारोपण करने की तैयारी शुरू करने को कहा।
कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए ताकि धान विक्रय के समय किसानों को किसी प्रकार की तकनीकी या अन्य समस्या न उत्पन्न हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों को इसके लिए जागरूक भी किया जाए।
जनदर्शन व अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के लिए भी कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आवेदक को समय पर समाधान मिलना चाहिए। सभी तहसीलदारों से कहा है कि बटांकन, सीमांकन व अन्य राजस्व सम्बन्धी प्रकरणो का निराकरण भी तेजी से करें। आज आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में लगभग 56 नागरिकों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं, जिन्हें अपर कलेक्टर श्री अरुण मरकाम ने गंभीरता से सुना और समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बैकुण्ठपुर एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, सोनहत एसडीएम श्री राकेश साहू सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 38 आवेदन प्राप्त हुए
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन में आज मंगलवार को समय सीमा की बैठक के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचंद अग्रवाल द्वारा कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष मे जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमें जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। आज के जन चौपाल में सीईओ ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 38 आवेदन प्राप्त हुए। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी।
इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से तहसील नांदघाट के ग्राम गिधवा निवासी शिवकुमार सेन ने खेत पर कब्जा करने वाले के ऊपर जांचकर उचित कार्यवाही के संबंध में आवेदन दिया, तहसील दाढ़ी नयापारा निवासी भाऊराम ने अपने पिता के नाम की शासकीय योजना अंतर्गत प्राप्त भूमि एवं मकान पर कब्जा करने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील नांदघाट के ग्राम केसला निवासी मोतीलाल ने ऑनलाइन राजस्व अभिलेख रिकॉर्ड दुरस्त करने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील नवागढ़ के ग्राम कुंरा के तनिष्का महिला स्व. सहायता समूह द्वारा मनमानी कर घोखाधड़ी व विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी करने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील बेमेतरा के ग्राम झिरिया निवासी मनेश ने सरपंच पदाधिकारियों के विरूद्ध अन्य क्रांती के मामला दर्ज कर पंचायत राज अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के संबंध में आवेदन दिया, इसी प्रकार तहसील बेमेतरा के ग्राम खम्हरिया के निवासी रमेश्वर यादव ने अपने पुरखौती जमीन के सामने को अन्य व्यक्ति द्वारा घेरे जाने के संबंध में आवेदन दिया, इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन हेतु, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। सीईओं ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल वाजपेयी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला पंचायत संसाधन केन्द्र बेमेतरा में बीते दिवस 09 जून 2025, दिन सोमवार को सुबह 11ः00 बजे से जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज बेमेतरा के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में प्रतिष्ठित कंपनी नुट्रिएंट्री CROP केयर पीवीटी एल्टीडी बिलासपुर द्वारा फील्ड ऑफिसर पद हेतु 35 पद एवं एग्रीकल्चर एडवाइजर पद हेतु 18 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। कार्यक्रम में कुल 33 अभ्यर्थियों ने सहभागिता दर्ज की, जिनमें से 05 अभ्यर्थियों का चयन फील्ड ऑफिसर पद हेतु किया गया। रोजगार मेले के सफल आयोजन से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए एवं स्थानीय स्तर पर ही चयन प्रक्रिया पूरी की गई, जिससे अभ्यर्थियों को सुविधा मिली। आयोजन के दौरान समस्त प्रक्रिया को पारदर्शी एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : ’’डॉ खूबचंद बघेल, कृषक रत्न पुरस्कार हेतु प्रत्येक वर्ष कृषकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र उप संचालक कृषि एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र को उप संचालक कृषि एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते है। आवेदन पत्र के साथ सफलता की कहानी (अधिकतम दो पेज में एवं छायाचित्र/विडियो सी.डी. संलग्न करें) प्रस्तुत करेंगे। कृषकों से आवेदन पत्र प्राप्त करने के अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 है, अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। उक्त सूचना की संपूर्ण जानकारी कृषि विभाग की वेबसाईट www.agriportal.cg.nic.in पर उपलब्ध है। इसी प्रकार राज्य स्थापना दिवस 1 नवम्बर, 2025 के अवसर पर 2.00 लाख रुपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र पुरस्कार दी जाएगी।
योग्यता का मापदण्ड इस प्रतिस्पर्धा में केवल ऐसे कृषक ही सम्मिलित होने के लिए पात्र होंगे जो विगत दस वर्षों से कृषि का कार्य छत्तीसगढ़ क्षेत्र में कर रहे हो, छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी हो, कुल वार्षिक आमदनी में से न्यूनतम 75 प्रतिशत् आय कृषि से हो एवं तकाबी/सिचाई शुल्क/सहकारी बैंकों का कालातीत ऋण न हो।चयन एवं मूल्यांकन का मापदण्ड:-
कृषक का चयन एवं मूल्यांकन निम्न बिन्दुओं के आधार पर किया जावेगा - फसल विविधीकरण एवं उत्पादकता वृद्धि हेतु नवीन कृषि तकनीकी अपनाने का स्तर। उन्नत कृषि तकनीकी के प्रचार-प्रसार एवं अन्य कृषकों द्वारा अपनाने के लिये प्रेरित करने हेतु प्रयास। विगत तीन वर्षों में विभिन्न फसलों की उत्पादकता का स्तर।
कृषि एवं सहयोगी क्षेत्र में कृषक द्वारा किया गया उल्लेखनीय/नवोन्वेषी कार्य।
पुरस्कार का कार्यक्षेत्र:- कृषि के क्षेत्र में सर्वाेत्तम कार्य करने वाले किसान को यह पुरस्कार दिया जाएगा। ऐसा कृषक, जो खेती में नई तकनीकी को अपनाता हो, जिसकी फसल सघनता अच्छी हो, समन्वित कृषि प्रणाली एवं फसल विविधीकरण अपनाता हो, कृषि के क्षेत्र में नवोन्वेषी कार्य करता हो, भूमि एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो. कृषि संसाधनों का श्रेष्ठतम उपयोग करता हो, कृषि विपणन में जिसका योगदान हो, इत्यादि को यह पुरस्कार का वितरण राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दिया जावेगा। पुरस्कार हेतु कृषकों से प्राप्त आवेदन पत्र में उल्लेखित गुण-दोष के आधार पर तथ्यों का सत्यापन विकासखंड स्तरीय डॉ खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार छानबीन समिति द्वारा किया जावेगा। कृषकों का चयन जिला स्तरीय छानबीन समिति एवं राज्य स्तरीय जूरी के द्वारा किया जावेगा और उनके द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
बेमेतरा : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचंद अग्रवाल द्वारा आज कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर टीएल के संबंधित पत्र, विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और अन्य गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों तथा टीएल के प्रकरणों को समय सीमा में कार्यवाही नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में दिए गए निर्देशों एवं टीएल में दर्ज प्रकरणों पर गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिला पंचायत सीईओ द्वारा आज समय-सीमा बैठक का आयोजन कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने नए सर्वे के सत्यापन की स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त अपूर्ण आवासों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए, ताकि हितग्राहियों को समय पर आवास का लाभ मिल सके। सीईओ ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चल रही गतिविधियों की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट में किस प्रकार प्रभावी रूप से कार्य किया जाए, इसकी कार्यप्रणाली अधिकारियों को समझाई और साफ-सफाई के स्तर को और बेहतर करने हेतु ठोस कदम उठाने को कहा।इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री जनदर्शन में प्राप्त लंबित आवेदनों की स्थिति की जानकारी लेते हुए सीईओ ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि लंबित आवेदनों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों पर भी त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए, अन्यथा संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ट्राइबल विभाग द्वारा संचालित धरती आबा योजना की भी समीक्षा की गई, जिसमें जानकारी दी गई कि 15 से 20 जून तक चयनित ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जिससे ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का समेकित लाभ मिल सके।
राज्यपाल दौरा, वृक्षारोपण, शाला प्रवेश उत्सव और योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा
बैठक में आगामी 17 जून को प्रस्तावित राज्यपाल श्री रमेन डेका के दौरे की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा की राज्यपाल द्वारा ग्राम टेमरी को गोद लिया है। उसके विकास, एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आदि की तैयारी के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने अधूरे कार्यों को समय पर पूर्ण करें, जल वन जन अभियान के अंतर्गत जिले में जल संरक्षण एवं स्वच्छता से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सीईओ ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया कि जो भी शासकीय भवन निर्माणाधीन हैं, उनमें रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए।सीईओ ने आगामी जुलाई माह से प्रारंभ होने वाले वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की जानकारी लेते हुए कहा कि जिले की समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाना है। इसके लिए सभी विभाग अपनी पूर्व-तैयारियों को शीघ्र पूरा करें। बैठक में शाला प्रवेश उत्सव की रूपरेखा की भी समीक्षा की गई। सीईओ ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि स्कूलों में समय पर तैयारी पूर्ण कर बच्चों के स्वागत हेतु उत्सव को प्रभावशाली ढंग से आयोजित किया जाए। इसके साथ ही शासकीय कर्मचारियों के स्थानांतरण आवेदन की स्थिति की भी जानकारी ली गई।
उन्होंने ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की योजना पर चर्चा की गई। जिला स्तर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए तथा जन भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया।
उन्होंने आगामी बारिश के मौसम में पौधारोपण को बढ़ावा देने शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने को कहा और स्वयं को भी वृक्षारोपण करने को कहा। उन्होंने सभी विकासखंड में चल रहें कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन की जानकारी ली और जिले में खाद बीज भंडारण और वितरण के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने बिजली विभाग से कहा की जिन जिन जगहों पर ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं उन ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य भी किया जाना सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने ग्रामीण अंचल या खेतों में लटकते हुये तार कनेक्शन तत्काल ठीक कर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया की अभी बरसात के मौसम में बहोत से जेहरीले सांप कीड़े का भय रहता हैं इसके लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में एंटीवेनम वेक्सीन रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने डायरिया से बचाव और जागरूकता प्रचार प्रसार करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड ई-केवाईसी, व्यवस्थापन एवं आबंटन, खाद एवं बीज भण्डारण, मिट्टी नमूना संग्रहण, शौचालय निर्माण, निराश्रित पेंशन, मध्याहन भोजन, अनाज भंडारण, मनरेगा, भू-अर्जन सहित अन्य विषयों पर जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम अनिल वाजपेयी एसडीएम बेमेतरा प्रकाश भारद्वाज, नवागढ़ दिव्या पोटाई, बेरला दीप्ती वर्मा सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग रायपुर द्वारा गठित न्यायपीठ के माध्यम से महिलाओं से संबंधित मामलों की सुनवाई जिले में की जाएगी। इस संबंध में आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक एवं आयोग सदस्य 13 जून 2025 को प्रातः 11ः00 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, बेमेतरा में उपस्थित होकर विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। यह विशेष सुनवाई सत्र उन मामलों पर केंद्रित रहेगा, जो महिलाओं के उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, लैंगिक भेदभाव एवं महिला अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित हैं। संबंधित पीड़ित महिलाओं को आयोग के समक्ष अपनी बात रखने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने समस्त संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि वे आवश्यक दस्तावेजों एवं जानकारियों के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित रहें, ताकि मामलों का त्वरित एवं न्यायसंगत निराकरण सुनिश्चित किया जा सके। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह पहल जिले में न्याय तक सरल पहुँच एवं पीड़ित महिलाओं को न्याय मिलेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले के शिवनाथ नदी में अवैध रेत खनन की शिकायत पर जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। प्राप्त शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए नदी के बाहर रोड साइड में 347 ट्रैक्टर रेत को जब्त किया गया है। यह रेत बिना वैध खनन अनुमति के जमा किया गया था। मामले की जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि उक्त रेत ग्राम साल्हेभाठा ब्लॉक साजा निवासी श्री उत्तम कुमार गुप्ता द्वारा लाया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद पंचायत साजा अंतर्गत ग्राम पंचायत सालीभर्री (ख) के सरपंच व ग्राम सचिव की उपस्थिति में जब्त रेत को नीलाम किया गया।
नीलामी में 2.5 एचपी ट्रैक्टर के मालिक श्री राकेश पटेल पिता श्री रामेश्वर, श्री सतीश यादव पिता श्री शंभुलाल, श्री बबलू साहू पिता श्री रामधन द्वारा कुल 02 लाख 85 हजार 250 रूपये में रेत को क्रय किया गया। खनिज विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से यह संदेश स्पष्ट होता है कि जिले में अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक ने आज मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में जिले के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। उन्होंने संबंधित विभाग को आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कहा। आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 52 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। सीईओ ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, श्री रविराज ठाकुर, एसडीएम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
जन चौपाल में ग्राम कोटनपाली बागबाहरा निवासी सदाराम साहू द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने हेतु आवेदन किया गया जिस पर उक्त अधिकारी को शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम झिलमिला महासमुंद के निवासियों द्वारा वन अधिकार पत्र एवं रोजगार गारंटी योजना की बकाया राशि दिलाने हेतु आवेदन किया गया। अजय दास मानिकपुरी द्वारा पंडित दीनदयाल ग्रामीण कृषि मजदूर योजना के तहत राशि दिलवाने हेतु आवेदन किया गया। साथ ही ग्राम लहंगर के ग्रामवासियों द्वारा शासकीय स्कूल में शिक्षक की नियुक्ति हेतु आवेदन किया गया। इसके अलावा पट्टा बेदखली, पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नामांतरण त्रुटि, अवैध कब्जा, मुआवजा राशि, साथ ही अन्य माँग एवं शिकायत संबंधी आवेदन प्राप्त हुए, जिस पर शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कृषि विभाग द्वारा राज्य के उत्कृष्ट कृषकों को सम्मानित करने हेतु ‘‘डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार’’ वर्ष 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पुरस्कार कृषि क्षेत्र में नवाचार, उत्पादन वृद्धि एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कृषकों को प्रदान किया जाता है।
आवेदन पत्र जिले के उप संचालक कृषि कार्यालय एवं विकासखंडों के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। साथ ही, कृषि विभाग की वेबसाइट www.agriportal.cg.nic.in पर भी यह प्रपत्र उपलब्ध है।निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरे आवेदन 31 जुलाई 2025 तक संबंधित कार्यालयों में जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों का अवलोकन कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा संचालित ’प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना 2025-26 के अंतर्गत इच्छुक उद्यमियों से ’ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित’ किए जा रहे हैं। इस योजना में राईस मिल, दाल मिल, आटा, बेसन, मैदा निर्माण, मसाला निर्माण, बेकरी प्रोडक्ट्स, दूध एवं दुग्ध उत्पाद, पापड़, बड़ी, नमकीन, अचार, सॉस, जैम, जेली, शहद, गुड़, चॉकलेट, मिठाई एवं कन्फेक्शनरी जैसी सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयाँ पात्र हैं।
इस योजना के तहत नवीन इकाई की स्थापना एवं पूर्व स्थापित इकाई के विस्तार/उन्नयन को पात्रता दी जाएगी। इसके लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है। व्यक्तिगत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को परियोजना लागत का अधिकतम 35 प्रतिशत की दर से ’क्रेडिट लिंक्ड पूंजीगत अनुदान अधिकतम 10 लाख तक की पात्रता होगी। लाभार्थी का अंशदान परियोजना लागत का न्यूनतम 10 प्रतिशत अनिवार्य है, शेष राशि बैंक ऋण के माध्यम से आपूर्ति की जाएगी।
इच्छुक आवेदक योजना की अधिक जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन हेतु विभागीय पोर्टल https://pmfme.mofpi.gov.in/pmfme/#/login पर अवलोकन कर सकते हैं। योजना से संबंधित सहायता एवं मार्गदर्शन के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बीटीआई रोड, इंदिरा गांधी महिला जिम के सामने, जे.के. सीमेंट के बाजू गली, पंचवटी विहार, महासमुंद या मोबाइल नंबर 7587724731, 7987379574 तथा डीआरपी मोबाइल नम्बर 9111124220 व 7509447771 पर संपर्क किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक ने आज समय सीमा की बैठक लेकर विकसित कृषि संकल्प यात्रा एवं एकमुश्त चावल वितरण, एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान, मोर गांव मोर पानी अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रवि साहू एवं श्री रविराज ठाकुर अनुविभागीय अधिकारीगण एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में सीईओ श्री एस. आलोक ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत शिविरों के सफल संचालन हेतु सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि वे ’’आपसी समन्वय’’ के साथ ’अपने-अपने विकासखण्डों के चयनित ग्रामों में शिविर आयोजन की विस्तृत कार्ययोजना’ तैयार करें। इसके साथ ही शिविरों की तिथि वार सूची, लाभार्थी प्रगति विवरण व पालन प्रतिवेदन को भी समय पर उच्च कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। जिले में 15 जून से 30 तक शिविरों के माध्यम से विशेष जनजाति परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए गए। पीएम जनमन योजना के तहत पात्र हितग्राहियों का आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, जॉब कार्ड एवं केसीसी कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए। 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तैयारी के लिए विशेष निर्देश समाज कल्याण विभाग को दिए गए हैं। इस वर्ष योग संगम एवं हरित योग थीम पर योग दिवस मनाया जाएगा। साथ ही इसे योग सप्ताह के रूप में इसे मनाया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा जारी स्थानांतरण नीति अंतर्गत जिले के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिए निर्धारित तिथि 09 से 12 जून तक आवेदन लेने सभी प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए हैं।
“विकसित कृषि संकल्प अभियान की समीक्षा की गई। कृषि उप संचालक ने बताया कि 12 जून को अभियान का अंतिम दिवस है। अभी तक 66 ग्राम पंचायतों में 66 शिविर लगाए गए। सीईओ श्री एस. आलोक ने जून माह में चावल का एकमुश्त वितरण प्रक्रिया पर खाद्य, राजस्व और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि 30 जून तक 3 माह (जून, जुलाई एवं अगस्त) का चावल वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भंडारण के लिए अनुविभागीय अधिकारी विशेष ध्यान दें एवं सुरक्षित स्थानों का चयन करके समुचित भण्डारण करें। साथ ही राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए।
‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन विभागों ने अभी तक मांग पत्र नहीं भेजा है वे आज ही मांग पत्र भेजकर वन विभाग से पेड़ मंगवाए और उसका रोपण सुनिश्चित करें। यह अभियान 5 जून से 30 सितंबर तक चलेगा, जिसके अंतर्गत स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, अमृत सरोवर, तालाबों, प्रधानमंत्री आवासों के आसपास एवं माइनिंग क्षेत्रों में फलदार पौधे लगाया जाना है।ग्रामीण क्षेत्रों में जल संचयन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “मोर गांव मोर पानी“ अभियान के अंतर्गत सभी जनपदों के तकनीकी सहायकों को कम से कम 25 जल संरचनाओं के निर्माण का प्रस्ताव देने के निर्देश दिए गए एवं सोख्ता गड्ढा निर्माण की समीक्षा की गई। जनभागीदारी की सहायता से सभी प्रधानमंत्री आवास, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्रां, पंचायतों, छात्रावासों और स्कूलों में सोख्ता गड्ढा अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने राजस्व विभाग, स्वामित्व योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम की समीक्षा की। साथ ही बैठक में पीएम आवास, नशामुक्ति अभियान, टीबी मुक्त अभियान, उल्लास कार्यक्रम आदि की समीक्षा की गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों को खेल पुरस्कार प्रदान कर राज्य खेल अलंकरण से सम्मानित किया जाता है। यह पुरस्कार राज्य के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों को प्रदान किए जाते हैं।
राज्य खेल अलंकरण के अंतर्गत सीनियर वर्ग के ऐसे खिलाड़ियों को शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार से अलंकृत किया जाता है, जिनके द्वारा राष्ट्रीय चैंपियनशिप में या राष्ट्रीय खेलों में कोई पदक प्राप्त किया गया हो या अधिकृत अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया गया हो।
इसी प्रकार जूनियर वर्ग के उन खिलाड़ियों को शहीद कौशल यादव पुरस्कार से अलंकृत किया जाता है, जिनके द्वारा जूनियर वर्ग के राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कोई पदक प्राप्त किया गया हो।ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने विगत 5 वर्षों में चार बार सीनियर वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाले महिला-पुरुष खिलाड़ियों को शहीद पंकज विक्रम सम्मान से सम्मानित किया जाता है। प्रशिक्षकों, निर्णायकों को वीर हनुमान सिंह पुरस्कार से अलंकृत किया जाता है।
खेल से जुड़े 55 वर्ष या अधिक उम्र के अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लिया हो या राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हो या संबंधित ने ऐसी कोई उल्लेखनीय सेवा खेल के क्षेत्र में की हो जिनके आधार पर उन्हें सम्मानित किए जाने हेतु विचार किया जाए उन्हें शहीद विनोद चौबे सम्मान से अलंकृत किया जाता है। इसी प्रकार सीनियर व जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त दल को मुख्यमंत्री ट्रॉफी प्रदान की जाती है।
पुरस्कार के नियम छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित किए गए हैं, नियमों के अंतर्गत पात्रता रखने वाले आवेदकों को पुरस्कार के लिए प्रावीण्यता के आधार पर चयन किया जाएगा। शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार हेतु रुपए 3 लाख, शहीद कौशल यादव पुरस्कार हेतु रुपए 1 लाख 50 हज़ार, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार हेतु रुपए 1 लाख 50 हज़ार, शहीद विनोद चौबे सम्मान एवं शहीद पंकज विक्रम सम्मान हेतु रुपए 25-25 हज़ार नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसी प्रकार सीनियर एवं जूनियर वर्ग में दलिय खेलों के लिए मुख्यमंत्री ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, जिसमें ऐसे दलीय खेल जिसके सदस्यों की संख्या चार है उन्हें सीनियर वर्ग में रुपए दो लाख एवं जूनियर वर्ग में रुपए एक लाख का पुरस्कार दिया जाएगा तथा ऐसे दलिय खेल जिसमें सदस्यों की संख्या चार से अधिक है उन्हें सीनियर वर्ग में रुपए 5 लाख तथा जूनियर वर्ग में रुपए 3 लाख का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार के अतिरिक्त मान पत्र, अलंकरण फलक, ब्लेजर प्रदान की जावेगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त विजेताओं को प्रोत्साहन नियम के तहत नगद राशि पुरस्कार अलंकरण प्रदान किया जाता है।वर्ष 2023-24 में (1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक) एवं वर्ष 2024-2025 में (1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक) जिन खिलाड़ियों ने सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है वे खिलाड़ी जिला कार्यालय एवं अपने खेल संघों से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन जमा कर सकेंगे। इसी प्रकार खेलवृत्ति (डाइट मनी) के लिए जिन खिलाड़ियों ने अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किए हो या राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया हो खेलवृत्ति हेतु आवेदन कर सकेंगे। खेलवृत्ति हेतु अधिकतम आयु 19 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
खेल संघों से प्रोत्साहन के लिए उनके द्वारा वर्ष 2023- 2024 में (1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक) एवं वर्ष 2024-2025 में (1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक) अर्जित की गई उपलब्धि के लिए प्रेरणा निधि के आवेदन जिला कार्यालय में निर्धारित तिथि तक जमा कर सकेंगे। पुरस्कार, नगद राशि, खेलवृत्ति एवं प्रेरणा निधि हेतु आवेदन फार्म संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण या विभाग के सभी जिला कार्यालय एवं राज्य खेल संघो से प्राप्त किया जा सकते हैं। शहीद पंकज विक्रम सम्मान के आवेदन संघों के माध्यम से नियमानुसार निर्धारित प्रक्रिया के तहत राज्य खेल संघो की अनुशंसा सहित प्राप्त किए जाएंगे। खेल संघ पृथक पृथक दो पुरस्कारों एक महिला एक पुरुष खिलाड़ी के लिए वरीयता के आधार पर दो-दो खिलाड़ियों के नाम की अनुशंसा कर सकेंगे। पंकज विक्रम सम्मान के आवेदन संचालनालय एवं जिला कार्यालय में खिलाड़ियों को सीधे स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
जिला कार्यालय व संचालनालय में राज्य खेल संघो से अनुशंसा सहित आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 जून 2025 कार्यालयीन समय तक निर्धारित की गई है। खिलाड़ी को एक से अधिक अलंकरण सम्मान हेतु पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्र का प्रारूप मय सूचना विभाग की वेबसाइट https://sportsyw.cg.gov.in पर उपलब्ध है। निश्चित संख्या से कम संख्या में भी पुरस्कार चयन सूची जारी किए जाने हेतु समिति सक्षम होगी। किसी भी प्रमाण-पत्र का सत्यापन के लिए समिति द्वारा परीक्षण कराया जा सकेगा तथा किसी भी आवेदन में अस्पष्टता के कारण पुरस्कार को स्थगित या घोषित नहीं किए जाने का निर्णय समिति सक्षम होगी। आवेदन में दस्तावेज पूर्ण न होने पर आवेदन निरस्त माना जाएगा।
पुरस्कार नियम में प्रावधानों के अनुरूप जिन खिलाड़ियों की मान्यता प्राप्त संघ द्वारा पुरस्कार के लिए अनुशंसा नहीं की गई है और तुलनात्मक रूप से उनकी उपलब्धि अधिक है तो ऐसे खिलाड़ी तत्संबंधी विवरण प्रस्तुत कर निर्धारित प्रारूप में अपना व्यक्तिगत विवरण लेख करते हुए दिनांक 26 जून 2025 तक कार्यालयीन समय में संचालनालय खेल एवं कल्याण सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम जी ई रोड रायपुर या खेल विभाग के जिला कार्यालय में अपना आवेदन सीधे जमा कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : आदिमजाति, अनुसुचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्या कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम कल 10 जून को सवेरे 11ः30 बजे से नया रायपुर स्थित आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभा कक्ष में अधिकारीयों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की प्रगति की समीक्षा करेगें। बैठक में सभी जिलों के परियोजना प्रकाशक, एकिकृत आदिवासी विकास परियोजना तथा बस्तर, सरगुजा व दुर्ग संभाग के जिलो के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास को आध्यतन जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कृषि विश्वविद्यालय में चार दिवसीय राष्ट्रीय आम महोत्सव का समापन
रायपुर : कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राम विचार नेताम ने आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मंडपम में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय आम महोत्सव के समापन समारोह मे शामिल हुए। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर, संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, छत्तीसगढ़ शासन तथा प्रकृति की ओर सोसायटी के संयुक्त के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय आम महोत्सव का आज यहा समापन हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रामविचार नेताम थे। वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा, महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष श्री चन्द्रहास चन्द्राकर, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अध्यक्ष श्री राम प्रताप सिंह तथा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री आर.एस. विश्वकर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
समारोह की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने की। इस अवसर पर राष्ट्रीय आम महोत्सव में लगाई गई आम प्रदर्शनी के अंतर्गत विभिन्न आम प्रजातियों में पुरस्कार प्राप्त करने वाले आम उत्पादक किसानों तथा संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया। छत्तीसगढ़ में आम उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रगतिशील कृषकों को भी सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय आम महोत्सव का समापन करते हुए कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कहा कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित इस वृहद एवं भव्य राष्ट्रीय आम महोत्सव में छत्तीसगढ़ के किसानों एवं आम नागरिकों को 1600 से अधिक आमों को देखने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय तथा राज्य शासन का संचालनालय उद्यानिकी धन्यवाद का पात्र है। उन्होंने कहा कि यहां आकर अनेक नई-नई किस्मों को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिससे छत्तीसगढ़ के किसानों को भी आम की नई-नई उन्नत एवं विभिन्न गुणों से परिपूर्ण प्रजातियों के बारे में जानने का मौका मिला। इसके परिणामस्वरूप छत्तीसगढ़ के किसान आम की नई प्रजातियों के उत्पादन के लिए प्रेरित होंगे। श्री नेताम ने आम की नवीन उन्नत किस्मों के विकास के लिए देश के कृषि वैज्ञानिकों को बधाई दी। श्री नेताम ने कहा कि इस तरह के आयोजन राजधानी रायपुर के अलावा बस्तर एवं सरगुजा जैसे आदिवासी बहुल संभागों में भी आयोजित किये जाने चाहिए जिससे इन आदिवासी अंचलों के किसानों को भी लाभ मिल सके। श्री नेताम ने कहा कि आम महोत्सव में भारत के विभिन्न राज्यों की लोकप्रिय आम प्रजातियों के साथ ही बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों से 120 आम प्रजातियां शामिल की गई हैं जो छत्तीसगढ़ में आम की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय तथा उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को छत्तीसगढ़ में आम उत्पादन को और अधिक प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने राष्ट्रीय आम महोत्सव के बारे में मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों को जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय आम महोत्सव में आम की 427 से अधिक किस्मों के 1200 से अधिक प्रादर्श एवं आम से बने 56 तरह के व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया। विगत तीन दिनों में राष्ट्रीय आम महोत्सव में 10 हजार से अधिक लोगों ने मेले एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। देश के विभिन्न हिस्सों से आए आम उत्पादकों द्वारा आम के विभिन्न किस्मों के फलों तथा पौधों का विक्रय भी किया गया जहां किसानों एवं आम नागरिकों द्वारा लगभग 50 हजार पौधे क्रय किये गये। मेले में बड़ी संख्या मात्रा में विभिन्न आम प्रजातियों के फलों का विक्रय भी किया गया। डॉ. चंदेल ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय परिसर में लगातार दूसरी बार आयोजित यह राष्ट्रीय आम महोत्सव सभी मायनों में काफी सफल रहा।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ में आम के उत्पादन हेतु विशिष्ट योगदान देने वाले प्रगतिशील कृषकों - श्री सुरेश गुप्ता ग्राम सिलफिली, जिला अम्बिकापुर, श्री तोरन लाल धु्रव ग्राम बारूका जिला गरियाबंद और श्री सुरेश ठाकुर ग्राम चंदनीडीह जिला रायपुर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विभाग तथा उद्यानिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कृषि वैज्ञानिक तथा बड़ी संख्या में आम उत्पादक किसान उपस्थित थे।