- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के रावन ग्राम पंचायत में करोड़ों रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर जनता को नई सौगातें दीं। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि सरकार गांव एवं कस्बों के विकास की गति तीव्र हुई है। उन्होंने कहा कि केवल 20 महीनों में रावन ग्राम पंचायत में ही लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपये के कार्य कराया गया है,जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है तथा सरकार की विकासात्मक नीतियों का प्रतिबिंब है।
मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर जनता ने विश्वास किया और आज वही गारंटियाँ धरातल पर साकार हो रही हैं। धान खरीदी 3100 रुपए प्रति क्विंटल पर की जा रही है। महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत हर माह 1000 रुपए सीधे खाते में देने के साथ-साथ भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10 हज़ार रुपए प्रतिवर्ष का प्रत्यक्ष लाभ दिया जा रहा है। मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि गरीब हितैषी नीतियों के कारण 20 महीनों में राज्य के हितग्राहियों को 50 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे खातों में हस्तांतरित की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि शून्य-भ्रष्टाचार की नीति के तहत पारदर्शिता और डिजिटल सिस्टम को प्राथमिकता दी गई है, जिससे दलाली, कमीशन खोरी और कटौती की प्रथा समाप्त हुई है।
प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ आगे बढ़ेगा तो देश विकसित होगा। ग्रामीण स्तर तक योजनाओं को पहुंचाकर गांवों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्गों किसानों, युवाओं, व्यापारियों एवं माताओं के हितों के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने आम नागरिकों से विकास यात्रा में साझेदार बनने का आह्वान भी किया।
-
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में आज जशपुर जिले के बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में बगीचा विकासखंड अंतर्गत सन्ना पंडरापाठ में तीरंदाजी अकादमी स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन और एनटीपीसी के बीच एग्रीमेंट किया गया। एनटीपीसी द्वारा यह परियोजना कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत 20 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से संचालित की जाएगी। इस अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास और एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) बिलाश मोहंती उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि एनटीपीसी द्वारा सीएसआर के माध्यम से आर्चरी सेंटर की स्थापना के लिए 20 करोड़ 53 लाख रुपए की राशि प्रदान की जा रही है, यह अत्यंत हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि जशपुर क्षेत्र के युवाओं में तीरंदाजी के प्रति अपार संभावनाएं हैं, और इस सेंटर के आरंभ होने से उन्हें प्रशिक्षण और संसाधनों की बड़ी सुविधा प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि वर्ष 2036 में भारत ने ओलंपिक खेलों की मेज़बानी के लिए दावेदारी प्रस्तुत की है। हमारी कोशिश होगी कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में अधिकतम संख्या में शामिल हों और पदक जीतकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। यह तभी संभव है जब हम आर्चरी सेंटर जैसे और प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करें। ऐसे केंद्रों के माध्यम से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने घोषणा की है कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपए, रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ रुपए और कांस्य पदक प्राप्त करने वालों को 1 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री साय ने यह भी कहा कि राज्य खेल अलंकरण समारोह को पुनः आयोजित किए गए हैं और इसके माध्यम से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में ‘खेलो इंडिया’ के नए प्रशिक्षण केंद्र आरंभ किए गए हैं और जनजातीय क्षेत्रों में खेल अधोसंरचना के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा देश प्राचीन काल से ही तीरंदाजी में अग्रणी रहा है। महाभारत और रामायण जैसे हमारे पवित्र ग्रंथों के नायक भी इस विधा में पारंगत रहे हैं। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हमें आधुनिक तकनीक और प्रशिक्षित मार्गदर्शन के माध्यम से नए आर्चर्स तैयार करने होंगे।
उल्लेखनीय है कि सन्ना पंडरापाठ में 10.27 एकड़ भूमि में यह अकादमी स्थापित की जाएगी। यहां आउटडोर तीरंदाजी रेंज, खिलाड़ियों के लिए छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर, खिलाड़ियों की सुविधा हेतु भवन, जैविक खेती के लिए छायादार नर्सरी, पुस्तकालय, चिकित्सा केंद्र, कौशल विकास केंद्र, हर्बल वृक्षारोपण तथा प्रशिक्षण मैदान जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
-
रायपुर। राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि राज्य स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में भव्य राज्योत्सव कार्यक्रम का आयेाजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में राज्य के मंत्रीगणों, सांसदों तथा विधायकों को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राज्य शासन ने प्रत्येक जिले के लिए मुख्य अतिथि के नामों की घोषणा की है।
राज्य शासन द्वारा जारी सूची के अनुसार राजनांदगांव जिला मुख्यालय में आयेाजित राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष और सरगुजा में रामविचार नेताम मंत्री कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। इसी प्रकार बिलासपुर जिला मुख्यालय में तोखन साहू केन्द्रीय राज्य मंत्री, बस्तर में उप मुख्यमंत्री अरूण साव तथा दुर्ग में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जिला मुख्यालय में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
इसी प्रकार गरियाबंद में मंत्री दयालदास बघेल, दंतेवाड़ा में मंत्री केदार कश्यप, कोरबा में मंत्री लखन लाल देवांगन, जशपुर में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल तथा रायगढ़ में मंत्री ओ.पी. चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सूरजपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, जांजगीर-चांपा में मंत्री टंकराम राम वर्मा, बालोद में मंत्री गजेन्द्र यादव, कोरिया में मंत्री राजेश अग्रवाल और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में मंत्री गुरू खुशवंत साहेब जिला मुख्यालय में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
बलौदाबाजार-भाटापारा में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, बेमेतरा में सांसद विजय बघेल, कबीरधाम में सांसद संतोष पाण्डेय, बलरामपुर-रामानुजगंज में सांसद चिंतामणी महाराज, महासमुंद में सांसद रूपकुमारी चौधरी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में सांसद राधेश्याम राठिया, सक्ति में सांसद कमलेश जांगड़े, बीजापुर में सांसद महेश कश्यप, कांकेर में सांसद भोजराज नाग तथा खैरागढ़-गंडई-छुईखदान में सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह जिला मुख्यालय में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खनिज अधिकारी ने कहा तीन वाहन जप्त, आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी
कोरिया : कलेक्टर कोरिया के निर्देश पर खनिज विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम की अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन वाहनों को जप्त किया है। यह कार्यवाहीं तहसील पटना क्षेत्र में की गई। गश्त के दौरान इन वाहनों को अवैध रूप से गौण खनिज रेत का परिवहन करते पाया गया, जिसके बाद उन्हें मौके पर ही जब्त कर समीपस्थ पटना थाना में अभिरक्षा में रखा गया है।
जप्त किए गए वाहनों की जानकारी
सीजी 16 सीएन 5852 मिनी ट्रक वाहन मालिक श्री जगदीश साहू, सीजी 12 ए एन 8294 मिनी ट्रक वाहन मालिक श्री अमरदीप, महिंद्रा सोल्ड श्री सुरेन्द्र कुमार राजवाड़े ट्रैक्टर वाहन इन वाहन मालिकों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 की धारा 71 तथा खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 से 23 (ख) के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
जिला खनिज अधिकारी ने जानकारी दी है कि कलेक्टर के निर्देशन में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी है। खनिज अधिकारी कहा है कि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण एवं कार्रवाई की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्कूलों की संख्या 386 से बढ़कर 606, दर्ज संख्या 21 हजार से बढ़कर 37 हजार
हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 46 प्रतिशत से बढ़कर 92 प्रतिशत तक पहुँचा
कोरिया : छत्तीसगढ़ राज्य 25 वर्षों की गौरवशाली विकास यात्रा का रजत वर्ष मना रहा है। इस अवधि में पूरे राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। जिला कोरिया में भी स्कूली अधोसंरचना, सुविधाओं और परिणामों में अद्भुत वृद्धि हुई है। साल 2000 में जिले में प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 281 थी, जो बढ़कर 387 हो गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 76 से बढ़कर 167 और हायर सेकेंडरी विद्यालयों की संख्या 22 से बढ़कर 37 हो गई है।
इसी अवधि में विद्यालयों में छात्रों की दर्ज संख्या 21 हजार 51 से बढ़कर 37 हजार 172 तक पहुँच गई है। इस आंकड़े से पता चलता है कि शिक्षा के प्रति आमजन की जागरूकता और पहुंच दोनों में वृद्धि हुई है।
परीक्षा परिणाम में ऐतिहासिक सुधारसन् 2000 में हाईस्कूल (10वीं) परीक्षा परिणाम 46.31 प्रतिशत था, जो वर्ष 2025 में बढ़कर 92.26 प्रतिशत हो गया है। इसी प्रकार हायर सेकेंडरी (12वीं) परिणाम 67.15 प्रतिशत से बढ़कर 94.26 प्रतिशत तक पहुँच गया है, जो जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ने की पुष्टि करता है।
छात्र हितैषी योजनाओं का असरमध्यान्ह भोजन योजना के तहत वर्ष 2000 में 9,124 विद्यार्थियों को निःशुल्क भोजन मिलता था, जबकि 2025 में यह बढ़कर 25,516 विद्यार्थियों तक पहुँच गया है। कक्षा 1 से 10 तक लगभग 2 लाख 20 हजार छात्रों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें तथा कक्षा 1 से 8 तक 48,892 विद्यार्थियों को निःशुल्क गणवेश प्रदान किए जा रहे हैं। इसके अलावा कक्षा 9वीं की एक हज़ार से अधिक छात्राओं को निःशुल्क साइकिल उपलब्ध कराई गई है, जिससे बेटियों की शिक्षा में बाधाएँ कम हुई हैं।
इसके अतिरिक्त जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नवोदय विद्यालय और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जैसे महत्वपूर्ण संस्थान वर्ष 2000 के बाद स्थापित किए गए, जिनसे जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का दायरा और मजबूत हुआ है।
श्री विष्णु देव साय सरकार की विकासपरक योजनाओं और जन-भागीदारी के फलस्वरूप कोरिया जिले के दुर्गम व दूरस्थ अंचलों में शिक्षा की रोशनी तेजी से पहुंचने लगी है। इन 25 वर्षों में जिले ने शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान स्थापित की है, जो भविष्य में भी बच्चों के सर्वांगीण विकास की नींव को और मजबूत करेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जन चौपाल में जिले के विभिन्न स्थानों से आए जनसामान्य की समस्याएं एवं शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना। जन चौपाल में आज 74 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री लंगेह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से जनसामान्य यहां आते हैं, उनकी समस्याओं का निराकरण कर उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करना है। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने कहा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर शीघ्र निराकरण करने निर्देशित किया।जन चौपाल में ग्राम राजसवैया खुर्द निवासी रिद्धि नायक ने अपने पुत्र के बोन मेरो ट्रांसप्लांट को चिरायु योजना के तहत निःशुल्क इलाज हेतु आवेदन किया। इसी तरह ग्राम भोरिंग महासमुंद निवासी तोषण लाल साहू ने धान विक्रय के लिए पंजीयन, ग्राम बुंदेली में शासकीय भूमि में अवैध कब्जे की जांच के लिए, ग्राम फरसाडीह निवासी ताम्रध्वज माहरा द्वारा एग्रीस्टैक कृषक आईडी बनवाने में हो रही समस्या के लिए, महासमुंद के रामाधीन साहू द्वारा विकलांग पेंशन हेतु, ग्राम खैरटखुर्द बाघमुड़ा के निवासियों ने नवीन उपार्जन केंद्र हेतु आवेदन किए।इसके अलावा लंबित राशि भुगतान, श्रमिक पंजीयन कार्ड संशोधन, अवैध शराब बिक्री, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, वन अधिकार पट्टा, सीमांकन, बंदोबस्त त्रुटि सुधार संबंधी आवेदन प्राप्त हुए जिस पर कलेक्टर ने उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पुलिस मैदान में प्रतिदिन होंगे रंगारग कार्यक्रमप्रदर्शनी में देखने मिलेगा 25 साल के विकास की झलककलेक्टर ने सफल आयोजन के लिए सौंपी जिम्मेदारीबिलासपुर : जिला स्तर पर राज्योत्सव का आयोजन इस बार तीन दिवस का होगा। स्थानीय पुलिस परेड मैदान में 2 से 4 नवम्बर 2025 तक इसका आयोजन किया जायेगा। स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। विभागीय प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के 25 सालों की विकास यात्रा को फोकस किया जायेगा। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने टीएल बैठक में इसकी तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश दिए। बेहतर एवं सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को विभागवार जिम्मेदारी भी सौंपी। नगर निगम आयुक्त अमित कुमार सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
जिला स्तरीय राज्योत्सव में तीनों दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक कलाकारों को प्रस्तुति के लिए मंच मिलेगा। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 नवम्बर को शाम 5 बजे से साढ़े 6 बजे तक स्कूली छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम होगा। इसके बाद 6.30 बजे से 7.30 बजे तक लोक मंच हिलेन्द्र ठाकुर की प्रस्तुति, रात 7.30 बजे से 8 बजे तक आंचल पाण्डेय का कत्थक नृत्य, 8 से 9 बजे तक जीजीयू का उमंग बैण्ड की प्रस्तुति, 9 बजे से 9.45 बजे तक बालमुकुंद पटेल का भरथरी गायन एवं रेखा देवार का छत्तीसगढ़ी गायन तथा रात्रि 9.45 बजे से 11 बजे तक इण्डियन रोलर बैण्ड की प्रस्तुति के साथ ही पहले दिन का कार्यक्रम संपन्न होगा।
दूसरे दिन 3 नवम्बर को शाम 5 से 6.30 बजे तक स्कूली बच्चों का कार्यक्रम, 6.30 बजे से 7 बजे तक दिनेश गुप्ता का पण्डवानी गायन, शाम 7 से 7.30 बजे तक अनिल गढ़ेवाल का गेड़ी नृत्य, रात 7.30 से 8.30 बजे तक तनिष्क वर्मा का गायन, साढ़े 8 बजे से साढ़े 9 बजे तक बासन्ती वैष्णव का कत्थक नृत्य और रात्रि 9.30 बजे से 11 बजे तक ऐश्वर्या पण्डित बॉलीबुड का गायन होगा। तीसरे और अंतिम दिन स्कूली बच्चों के कार्यक्रम के बाद साढ़े 6 से 7.15 बजे तक गीतिका चक्रधर का कत्थक नृत्य, शाम सवा 7 से 8 बजे तक विधि सेनगुप्ता का ओडिसी नृत्य, रात्रि 8 से साढ़े 8 बजे तक पंचूराम का बांस गीत, रात्रि साढ़े 8 से 9.30 बजे तक प्रभंजय चतुर्वेदी का गजल एवं भजन गायन तथा रात्रि साढ़े 9 बजे से अनुज शर्मा गु्रप का छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी।
दो दर्जन विभागों की लगेगी प्रदर्शनीकार्यक्रम स्थल पर दो दर्जन विभागों की विकास प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। मुख्य रूप से विगत 25 सालों मंे छत्तीसगढ़ में हुए विकास को प्रदर्शित किया जायेगा। जिला पंचायत, पशु चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास, सीएमएचओ, वन विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा विभाग, जेल विभाग, खाद्य विभाग, श्रम विभाग, पशु चिकित्सा एवं मछलीपालन, आरटीओ, पीएचई, जनसम्पर्क, आयुर्वेद, खारंग जल संसाधन, नगरपालिक निगम, सीएसईबी एवं लोक निर्माण विभाग की प्रदर्शनी लगेगी। कलेक्टर ने बैठक में आज अफसरों को पच्चीस साल में हुए विकास की थीम पर आधारित प्रदर्शनी की तैयारी के निर्देश दे दिए हैं। -
सुकमा। जिला सुकमा में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम किया है। थाना फूलबगड़ी क्षेत्रांतर्गत फूलबगड़ी–बड़ेशेट्टी मार्ग पर सर्चिंग के दौरान सड़क किनारे लगाए गए लगभग 40 किलोग्राम वजनी IED बम को सुरक्षाबलों ने बरामद कर मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्प्रभावी (डिस्पोज़) कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने इस IED को सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने के इरादे से मार्ग पर प्लांट किया था। सर्चिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर बम डिस्पोज़ल टीम को सूचना दी गई। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए IED को नियंत्रित तरीके से नष्ट कर दिया। घटनास्थल पर किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति की क्षति नहीं हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने इस IED को सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने के इरादे से मार्ग पर प्लांट किया था। सर्चिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर बम डिस्पोज़ल टीम को सूचना दी गई। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए IED को नियंत्रित तरीके से नष्ट कर दिया। घटनास्थल पर किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति की क्षति नहीं हुई है।
-
रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ द्वारा स्पेशल एजुकेटर के 100 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विस्तृत विज्ञापन जारी किया गया था। संचालनालय के सूचना पत्र 18 अक्टूबर 2025 द्वारा स्पेशल एजुकेटर पद के लिए प्राप्त आवेदनों में से मान्य एवं अमान्य आवेदनों की सूची जारी की गई थी। उक्त सूची के संबंध में 22 एवं 23 अक्टूबर 2025 को अभ्यर्थियों से दावा-आपत्तियाँ आमंत्रित की गई थीं।
लोक शिक्षण संचनालय के अधिकारियों ने बताया कि प्राप्त दावा-आपत्तियों का परीक्षण एवं निराकरण संचालनालय की दावा-आपत्ति समिति द्वारा कर लिया गया है। इसके उपरांत स्पेशल एजुकेटर (प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक) के लिए पात्र अभ्यर्थियों की अंतरिम सूची तैयार की गई है, जिसे संचालनालय की वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ पर प्रकाशित किया जा रहा है।
पात्र अभ्यर्थियों से उक्त अंतरिम सूची के संबंध में दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए 28.10.2025 को दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों को स्वयं उपस्थित होकर लोक शिक्षण संचालनालय, प्रथम तल, खण्ड-C, इन्द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर में अपने दावा-आपत्ति आवेदन प्रस्तुत करने होंगे। अपने दावे के समर्थन में आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होगा
अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया है कि पूर्व में अमान्य किए गए अभ्यर्थियों से दावा-आपत्ति पहले ही स्वीकार की जा चुकी है, अतः वर्तमान अंतरिम सूची पर केवल पात्र अभ्यर्थियों से ही दावा-आपत्तियाँ स्वीकार की जाएँगी। साथ ही यह भी उल्लेखनीय है कि सूची में अभ्यर्थी को पात्र दर्शाया जाना उसके चयन की गारंटी नहीं माना जाएगा।
अभ्यर्थी पात्रता सूची देखने एवं दावा-आपत्ति से संबंधित सभी जानकारी संचालनालय की आधिकारिक वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ पर प्राप्त कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का दुलदुला हेलीपैड पर किया गया आत्मीय स्वागत इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, आईजी श्री दीपक कुमार झा, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय पर्यटन को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में जशपुर अब सिर्फ अपनी प्राकृतिक सुंदरता और जनजातीय संस्कृति के लिए ही नहीं, बल्कि रोमांचक पर्यटन के लिए भी पहचाना जाने लगा है। जशपुर के “देशदेखा क्लाइम्बिंग सेक्टर” ने इस दिशा में एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है। यह स्थान अब उन साहसिक यात्रियों का पसंदीदा गंतव्य बन रहा है जो रॉक क्लाइम्बिंग के साथ प्रकृति की शांति को भी महसूस करना चाहते हैं।देशदेखा क्लाइम्बिंग सेक्टर को इस तरह विकसित किया गया है कि यह शुरुआती पर्वतारोहियों से लेकर अनुभवी क्लाइंबर्स तक, सभी के लिए चुनौतीपूर्ण और रोमांचक अनुभव प्रदान करे। यहाँ प्राकृतिक चट्टानों पर विभिन्न प्रकार की क्लाइंबिंग रूट्स तैयार किए गए हैं, जिनमें क्रैक क्लाइम्ब, स्लैब, वर्टिकल फेस और ओवर हैंग जैसी विविध चुनौतियां शामिल हैं। हर चढ़ाई के साथ पर्यटकों को घने जंगलों और जशपुर की हरी-भरी पहाड़ियों का मनमोहक दृश्य देखने को मिलता है, जो अनुभव को और भी यादगार बना देता है।इस क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी गई है। प्रशिक्षित गाइड्स और प्रमाणित क्लाइम्बिंग इंस्ट्रक्टर्स की देखरेख में चढ़ाई करवाई जाती है। आधुनिक उपकरण, सेफ्टी रोप्स और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल यहां की प्रमुख विशेषताएँ हैं। पर्यटकों को एक ऐसा अनुभव देने की कोशिश की गई है जो रोमांचक होने के साथ-साथ सुरक्षित भी हो।देशदेखा क्लाइम्बिंग सेक्टर का एक और महत्वपूर्ण पहलू यह है कि इसका विकास स्थानीय समुदायों की भागीदारी से किया गया है। यहाँ के ग्रामीण और जनजातीय लोग इस परियोजना का हिस्सा बने हैं, जिससे उन्हें रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर मिले हैं। यह पहल न केवल एडवेंचर पर्यटन को प्रोत्साहित करती है, बल्कि पर्यावरण और समुदाय-केंद्रित विकास का उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।प्राकृतिक रूप से समृद्ध यह क्षेत्र वन्यजीवों, झरनों और पहाड़ी दृश्यों से घिरा हुआ है। सुबह की धूप में चमकती चट्टानें और शाम के समय सुनहरी घाटियाँ यहाँ आने वाले हर यात्री को मंत्रमुग्ध कर देती हैं। अक्टूबर से मार्च तक का मौसम रॉक क्लाइम्बिंग के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है। इस दौरान हवा ठंडी और साफ होती है, जिससे चढ़ाई का अनुभव और भी सुखद हो जाता है।जशपुर प्रशासन और स्थानीय पर्यटन संगठनों की यह संयुक्त पहल न केवल राज्य के एडवेंचर पर्यटन मानचित्र पर जशपुर को विशेष स्थान दिला रही है, बल्कि यह दर्शा रही है कि अगर स्थानीय संसाधनों को संवेदनशीलता और दूरदर्शिता से विकसित किया जाए, तो छोटे-छोटे पहाड़ी इलाकों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जा सकती है।देशदेखा क्लाइम्बिंग सेक्टर सिर्फ एक एडवेंचर साइट नहीं, बल्कि यह जशपुर के उस आत्मविश्वास का प्रतीक है जो अपनी प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर को सम्मान देते हुए आधुनिक पर्यटन की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यहाँ आकर पर्यटक न सिर्फ चढ़ाई का आनंद लेते हैं, बल्कि “प्रकृति के साथ सह-अस्तित्व” के उस दर्शन को भी महसूस करते हैं, जो जशपुर की मिट्टी में गहराई से बसा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्योत्सव, धान खरीदी एवं विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए दिए आवश्यक निर्देश
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में आज समय-सीमा की बैठक सुबह 10 बजे आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा, श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी, सभी विभाग के जिला अधिकारी जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ सहित वीसी के माध्यम से सभी ब्लॉक स्तरीय संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में आगामी राज्योत्सव, धान खरीदी, विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री लंगेह ने राज्योत्सव की तैयारी की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ स्थापना के 25 वर्ष की उपलब्धियों को दर्शाते हुए विभागीय स्टॉल लगाए जाएंगे। कलेक्टर ने कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, मत्स्य, उद्योग, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन, खाद्य, श्रम, परिवहन, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों को शासन के विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं का प्रदर्शन करने एवं विगत वर्षों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा, मंच व्यवस्था एवं सामग्री वितरण सूची शीघ्र तैयार की जाए ताकि आयोजन उत्कृष्ट और अनुकरणीय हो।कलेक्टर ने कहा कि 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ होगी। इसके लिए 16 चेक पोस्ट बनाए गए हैं ताकि अवैध परिवहन और आवक पर नियंत्रण रखा जा सके। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे चालू स्थिति में रहें, टीमें नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें और धान खरीदी नीति के 29 बिंदुओं की चेक लिस्ट अनुसार तैयारी सुनिश्चित करें। अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तत्काल प्रारंभ किया जाए एवं आवश्यक निगरानी की जाए। जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगी है उन्हें तैनात किए जाए। कलेक्टर ने कहा कि सभी तहसीलदार अवैध परिवहन करते पाए जाने पर वाहन सीज करें और प्रकरण दर्ज करें। उन्होंने एग्रीस्टेक पोर्टल पर शेष किसानों के पंजीयन को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। ज्ञात है कि 31 अक्टूबर पंजीयन की अंतिम तिथि है, गिरदावरी सत्यापन के लिए जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगी है, उन्हें आगामी दो दिवस में आबंटित सभी खसरों का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने कहा कि जिले में शेष आवासों को पूर्ण करने तथा लंबित स्वीकृतियां शीघ्र जारी करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के तहत जिले को नवीन 5360 का स्वीकृति प्राप्त हुआ है। उन्होंने सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के अनुसार खाद्य विभाग को आबंटन की प्रक्रिया आगामी 15 दिनों में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को अधिक से अधिक हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने हेतु प्रेरित करने कहा। कलेक्टर श्री लंगेह ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों के आधार आईडी निर्माण हेतु शिविर आयोजित किए जाएं ताकि किसी भी छात्र को शैक्षणिक योजनाओं के लाभ से वंचित न रहना पड़े। उन्हें पहले से सभी डॉक्यूमेंट की जानकारी देने निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अपार आईडी हेतु आज से शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आवश्यक दस्तावेज साथ रखने के लिए सभी बीईओ को निर्देशित किया है।मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत सभी ईआरओ को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं जारी समय सारणी के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में भी पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य में आज से प्रारंभ होगा। कलेक्टर ने कहा कि इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य पात्र मतदाता छूट न पाएं और अपात्र मतदाता शामिल न हों। जारी कार्यक्रम के तहत 3 नवम्बर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम, 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक घर-घर सत्यापन, 9 दिसम्बर को मतदाता सूची का प्रकाशन, 8 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति दर्ज किया जाएगा। 31 जनवरी तक सुनवाई और सत्यापन तथा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत सरकार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा राज्य एवं जिलों में बाढ़ आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने एवं संभावित बाढ़ जैसी परिस्थितियों से निपटने सीएसएसआर बाढ़ बचाव परिदृश्य पर 29 अक्टूबर 2025 को टेबल टॉप (बैठक) तथा 30 अक्टूबर 2025 को मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा। जिले में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल व जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी श्री शिवकुमार कठुतिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
श्रेष्ट योजना अंतर्गत वर्ष 26-27 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरूआवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तकबलरामपुर : सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से देश भर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले निजी आवासीय विद्यालयों में मेधावी अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से श्रेष्ठ(स्कीम फॉर रेजिडेंशियल एजुकेशन फॉर स्टूडेंट इन हाई स्कूल इस इन टारगेट एरिया) योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत प्रत्येक वर्ष सर्वाेत्तम निजी आवासीय विद्यालयों का चयन मानदंडों के आधार पर किया जाता है। जिसके अंतर्गत निजी विद्यालय न्यूनतम पांच वर्षों से कार्यरत होना, पिछले तीन वर्षों के दौरान कक्षा 10वी और 12वी में कम से कम 75ः उत्तीर्ण प्रतिशत, तथा कक्षा 9वी और 11वी में अतिरिक्त (कम से कम 10) अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को समायोजित करने के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचा उपलब्ध होना अनिवार्य है।योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (श्रेष्ठ) के माध्यम से कक्षा 9वी और 11वी में प्रवेश के लिए 3000 नए विद्यार्थियों का चयन किया जाता है, जो कक्षा 12वी तक की शिक्षा पूरी करते हैं। स्कूलों का आवंटन योग्यता और विद्यार्थियों की प्राथमिकता के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से किया जाता है। मंत्रालय वास्तविक या निर्धारित सीमा, जो भी कम हो, के अनुसार शिक्षण और छात्रावास शुल्क सीधे स्कूलों को हस्तांतरित करके वित्तीय सहायता प्रदान करता है।विद्यार्थियों को कोई शुल्क या अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है। इसके अलावा, शैक्षणिक समायोजन में सहायता के लिए ब्रिज कोर्स के लिए वार्षिक शुल्क के 10ः तक का प्रावधान है। वर्ष 2026-27 के लिए परीक्षा का आयोजन संभवतः दिसंबर 2025 में किया जाना है। ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो कि 30 अक्टूबर, 2025 (शाम 5रू00 बजे तक) तक खुला रहेगा।किसी भी प्रकार के सुधार हेतु विंडो 1 से 2 नवंबर, 2025 तक उपलब्ध रहेगी। इस संबंध में सार्वजनिक सूचना एनटीए की वेबसाइट https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s388a839f2f6f1427879fc33ee4acf4f66/uploads/2025/10/202510101384621454.pdf पर अवलोकन कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अनिता के वर्षों पुराने पक्के मकान का हुआ सपना साकारबलरामपुर : प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति समुदायों को विभिन्न प्रकार की शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। पीएम जनमन आवास योजना विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के जीवन में न केवल सुधार ला रहा है, बल्कि पक्के मकान के सपनों को भी साकार कर रहा है।बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखंड कुसमी के ग्राम पंचायत पुंदाग की निवासी श्रीमती अनिता ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ वर्षों से कच्चे मकान में रह रहे थे। उनका परिवार रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करता है। उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने के कारण पक्का मकान बनाना उनके लिए चुनौती था। बरसात में टपकती छत, सर्दियों की ठिठुरन और गर्मियों की तपन उनके परिवार के लिए हमेशा की मजबूरी बनी रही। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनके पक्के घर का सपना साकार नहीं हो पा रहा था। लेकिन वर्ष 2024-25 में उन्हें प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत आवास की स्वीकृति मिली। समय पर राशि और सामग्री उपलब्ध होने से उनका मकान बनकर तैयार हुआ और आज वे अपने परिवार के साथ सुरक्षित पक्के घर में रह रहे हैं।श्रीमती अनिता भावुक होकर कहती हैं कि नए घर ने मुझे जीवन की सबसे बड़ी खुशी दी है। अब मेरा परिवार मौसम की मार से सुरक्षित है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की आभारी हूँ।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना का उद्देश्य विशेष पिछड़ी जनजातीय परिवारों को पक्का और सुरक्षित घर उपलब्ध कराना है। इस योजना के माध्यम से पात्र परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाती है, ताकि वे अपना घर स्वयं बना सकें और गरिमामय जीवन जी सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गुणवतायुक्त बीज और संतुलित खाद की उपयोग से बढ़ी पैदावारसाधारण किसान से प्रगतिशील किसान की ओर बढ़ रहे पुषामबलरामपुर : विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम विमलापुर निवासी महावीर पुषाम अब प्रगतिशील किसान के रूप में उभर कर आ रहे हैं। वे एक साधारण किसान हैं, जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम, लगन और सरकारी योजनाओं के सही उपयोग से न सिर्फ अपनी खेती को लाभकारी बनाया, बल्कि अन्य किसानों को प्रेरित कर रहे हैं।महावीर पुषाम कई वर्षों से खेती कर रहे हैं और लगभग पाँच एकड़ भूमि पर तिलहन और मूंगफली की फसल उगाते हैं। प्रारंभ में वे केवल अपनी पारंपरिक तकनीकों और अपने द्वारा संरक्षित बीजों का उपयोग करते थे। लेकिन समय के साथ उन्होंने समझा की पारंपरिक तरीके हर वर्ष बेहतर आय के साथ बढ़ोतरी नहीं ला सकते। महावीर की खेती में प्रारंभिक वर्षों में कई समस्याएँ थीं। वे बताते हैं कि उनके पास गुणवत्तायुक्त बीज नहीं थे और उन्होंने अपनी परंपरा के अनुसार बीजों का चयन किया।इससे उत्पादन सीमित था और कई बार फसल में घट-बढ़ होने लगी। तिल, मूंगफली और रामतिल की खेती में उन्हें केवल कुछ ही उत्पादन मिलता था, जिससे आय सीमित रहती थी। कृषि के आधुनिक तरीकों की जानकारी न होने के कारण लागत नियंत्रण और उत्पादन की गुणवत्ता पर भी प्रभाव पड़ता था और महावीर केवल 55 से 60 हजार रुपये की आय अर्जित कर पाते थे।उन्होंने अपने गांव और आसपास के किसानों से बात की और जानकारी जुटाई। उसी दौरान उन्हें कृषि विभाग की राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन योजना (एनएमईओ) के बारे में पता चला। कृषि विभाग से संपर्क करने के बाद उन्होंने योजना की विस्तार से जानकारी ली। विभाग ने उन्हें गुणवत्तायुक्त बीज, उन्नत कृषि तकनीकों और संतुलित खाद के उपयोग के बारे में मार्गदर्शन दिया। महावीर पुषाम की मेहनत और विभागीय सहयोग से उनके खेतों में बड़ा बदलाव आया।उन्होंने बीज और खाद के संतुलित उपयोग पर ध्यान दिया। पहले जहाँ वे 2 एकड़ में तिल, 2 एकड़ में रामतिल और 1 एकड़ में मूंगफली उगाते थे, अब उन्होंने सही बीज, उन्नत खेती तकनीक और उचित खाद का प्रयोग किया। इस बदलाव से उत्पादन लागत में भी कमी आई, और कुल आय में वृद्धि हुई। उनकी आमदनी पहले लगभग 55-60 हजार रुपये से बढ़कर करीब 1 लाख रुपये हो गई। इस सफलता ने न केवल उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया, साथ ही अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना दिया।महावीर पुषाम का कहते हैं कि मैं कृषि विभाग की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए इच्छुक हूं। मेरी कोशिश है कि मैं नई तकनीकों और वैज्ञानिक तरीकों को अपनाकर खेती को और अधिक लाभकारी बनाऊँ और अपने अनुभव के माध्यम से अन्य किसानों को भी मार्गदर्शन दूं। महावीर कहते हैं सरकारी योजनाओं का सही जानकारी मिले तो कोई भी किसान अपने जीवन को बेहतर बना सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला मुख्यालय में 1 से 5 नवंबर तक होगी रंगीन रोशनीबलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस 1 नवंबर एवं रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में बलरामपुर जिले में इस वर्ष तीन दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय हाई स्कूल ग्राउंड बलरामपुर में 2 से 4 नवंबर तक आयोजित होगा।सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज होंगे मुख्य अतिथिराज्योत्सव के मुख्य समारोह में सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक विरासत, लोककला और विकास यात्रा को प्रदर्शित करने वाले विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।पांच दिवसीय रोशनी से जगमगाएगा जिला मुख्यालयराज्य शासन के निर्देशानुसार 1 से 5 नवंबर तक पूरे जिले में रोशनी कार्यक्रम की जाएगी। सरकारी भवनों, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों को रंगीन लाइटों से सजाया जाएगा।सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनी की होगी झलकतीन दिवसीय राज्योत्सव में स्थानीय कलाकारों, स्कूली बच्चों और सांस्कृतिक समूहों द्वारा विविध प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। लोकनृत्य, लोकगीत, नाट्य मंचन और संगीत कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों को दी जाएगी। इसके साथ ही जिले की गठन यात्रा और उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। जिला प्रशासन ने नागरिकों से परिवार सहित इस तीन दिवसीय राज्योत्सव में शामिल होने अपील की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल ने अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई शपथबलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय के प्रांगण में अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सतर्कता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार के उन्मूलन के लिए सभी संबंधित पक्षों सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिल कर कार्य करने, नागरिकों को सतर्क रहने तथा सदैव ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के प्रति वचनबद्ध और भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष में साथ देने की बात कही।
अपर कलेक्टर श्री लाल ने जीवन में ईमानदारी, कानून के नियमों का पालन, रिश्वत नहीं लेने तथा नहीं देने, सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी से करने, जनहित में कार्य करने, अपने आचरण में ईमानदारी रखने तथा भ्रष्टाचार की घटना को उचित एजेंसी को देने की शपथ दिलाई।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आर.एन. पाण्डेय सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने शपथ ली। गौरतलब है कि 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक सर्तकताः हमारी साझा जिम्मेदारी के थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। -
राजनांदगांव। शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र से दुखद खबर सामने आई है। मोहरा स्थित शिवनाथ नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे नदी में उतरे थे तभी गहरे पानी में जाने की वजह से दो बच्चे बाहर नहीं आ पाए।
शहर के हल्दी वार्ड के रहने वाले कुछ बच्चे समीप के ही मोहारा स्थित शिवनाथ नदी में शाम के वक्त गए हुए थे। इस दौरान सभी बच्चे तालाब में नहाने उतरे थे। बताया जा रहे हैं कि इस दौरान नदी में प्रतिमा विसर्जन का पाटा दिखाई दिया, जिसे निकालने के फेर में बच्चे गहरे पानी तक चले गए। इस दौरान 7 वर्षीय पियूष निषाद और 9 वर्षीय थानेश्वर सोनकर जब बाहर नहीं निकले तो अन्य बच्चों ने मोहल्ले में जाकर इसकी सूचना दी। जिसके बाद परिजन उनकी तलाश में पहुंचे। काफी मशक्कत से बच्चों के शव को बाहर निकल गया। इसके बाद आज दोनों ही बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया।
इस मामले में एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि बच्चों के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौपा गया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। इधर मोहल्ले के दो बच्चों की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग अंतर्गत कार्यालय श्रम पदाधिकारी बलौदाबाजार में कार्यरत श्रम निरीक्षक श्री रामचरन कौशिक को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। श्रम निरीक्षक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से अवैध उगाही के आरोप लगाए गए थे।
श्रम आयुक्त, छत्तीसगढ़ द्वारा 24 अक्टूबर को एक जांच समिति गठित की गई। समिति की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में पाया गया कि श्रम निरीक्षक कौशिक द्वारा कार्यक्षेत्र में भ्रमण के दौरान कथित रूप से अवैध वसूली और अनियमितताएँ की गई हैं। इसी के आधार पर उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि के दौरान श्री कौशिक को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी तथा निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय श्रमायुक्त कार्यालय, नवा रायपुर, अटल नगर निर्धारित किया गया है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और जिला पदाधिकारियों को आदेश की सूचना प्रेषित कर अनुपालन कराने निर्देशित किया गया है।श्रमायुक्त कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी तथा जांच आगे भी जारी रहेगी।
-
Maoist Leader Bandi Prakash Surrenders: छत्तीसगढ़ के माओवादी पार्टी के प्रमुख नेता बंदी प्रकाश ने तेलंगाना DGP के सामने सरेंडर कर दिया है। बंदी प्रकाश नक्सलियों के तेलंगाना स्टेट कमेटी का मेम्बर और स्पेशल जोनल कमेटी मेम्बर भी है। बंदी प्रकाश पर छत्तीसगढ़ में 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बंदी प्रकाश का नाम माओवादी पार्टी के प्रमुख नेताओं में शामिल है।
बंदी प्रकाश उर्फ प्रभात, अशोक, क्रांति मंचेरियल जिले के मंदामरी से हैं। प्रकाश के पिता सिंगरेनी कार्यकर्ता हैं। उन्होंने 1982-84 के बीच “गाँव चलो” आंदोलन के माध्यम से रेडिकल स्टूडेंट्स यूनियन (आरएसयू) के लिए संघर्ष किया। इसके बाद वे माओवादी पार्टी से संबद्ध सिंगरेनी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बने और वहाँ से राज्य समिति के सदस्य बने।
सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से नक्सलियों में दहशतज्ञात हो कि, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हाल ही में पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर माओवादियों से आत्मसमर्पण करने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा कि कुछ माओवादी पहले ही आत्मसमर्पण कर चुके हैं और बाकी भी जन-जीवन में शामिल होकर देश के विकास का हिस्सा बनना चाहते हैं। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय के तत्वावधान में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कगार के प्रभाव से पार्टी के प्रमुख सदस्य एक के बाद एक अपनी सेना के साथ आत्मसमर्पण कर रहे हैं।
पिछले 45 वर्षों से नक्सल संगठन में थे सक्रियबंदी प्रकाश माओवादी पार्टी में राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण संगठनकर्ता हैं। पिछले 45 वर्षों से विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे उनके आत्मसमर्पण को पार्टी के लिए एक बड़ा झटका कहा जा सकता है।
-
सूरजपुर 28 अक्टूबर 2025: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र में जजावल गांव की स्याही रात ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का रूप ले लिया। दिवाली की पावन रात, जब पूरा देश दीयों की रोशनी में नहा रहा था, वहां एक घर के बेडरूम में कुल्हाड़ी के वारों से खून की होली खेली गई। पीड़ित आनंद सिंह (35) की उनकी पत्नी बसंती सिंह (28) ने अपनी मां फूलमती (52) के साथ मिलकर नृशंस हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने गांववालों को धोखा देने के लिए ‘भूत-प्रेत’ का बहाना बनाया, लेकिन पुलिस की सख्ती भरी जांच ने साजिश का पर्दाफाश कर दिया। दोनों आरोपी गिरफ्तार हैं।
बसंती पर अवैध संबंधों का शक
पुलिस के अनुसार, यह वारदात 20 अक्टूबर की देर रात घटी। आनंद सिंह, जो एक किसान थे, शाम को शराब पीकर घर लौटे। चरित्र संदेह के चलते पत्नी बसंती से पुराना झगड़ा फिर भड़क गया। आनंद अक्सर बसंती पर अवैध संबंधों का शक करते थे, जो वैवाहिक जीवन को जहर बन चुका था। गुस्से में बसंती ने अपनी मां फूलमती को फोन किया, जो पास के ही गांव में रहती थीं। मां-बेटी ने साजिश रच डाली – आनंद को सोते हुए कुल्हाड़ी से मार डालना।
घटना की पूरी कहानी
आनंद और बसंती की शादी को चार साल हो चुके थे। लेकिन आनंद का चरित्र संदेह बसंती को तंग करता था। 20 अक्टूबर को शराब के नशे में फिर वही झगड़ा हुआ। बसंती ने मां को बुलाया, जो आनंद के सोने का इंतजार करते हुए छिपी रहीं।
रात के करीब 1 बजे, जब आनंद गहरी नींद में थे, बसंती ने कुल्हाड़ी उठाई। मां फूलमती ने दरवाजा संभाला ताकि कोई न जागे। बसंती ने पति के गले और सिर पर कई वार किए। आनंद की मौके पर ही मौत हो गई। बेडरूम खून से सन गया।भूत का बहाना
हत्या के तुरंत बाद बसंती अपनी मां के साथ उनके घर चली गई। अगली सुबह (21 अक्टूबर) लौटकर गांववालों को कहा, “मेरे पति को भूत ने मार डाला! रात को चीखें सुनाई दीं, लेकिन जब जागी तो… वही हाल। मैंने कुछ नहीं किया।” गांव में अंधविश्वास फैला, लेकिन कुछ ग्रामीणों को शक हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस का खुलासा
चंदौरा थाने की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। कुल्हाड़ी पर खून के धब्बे, बसंती के कपड़ों पर खून के छींटे और मां-बेटी के फोन रिकॉर्ड से साजिश साफ हो गई। पोस्टमॉर्टम में कुल्हाड़ी के वारों की पुष्टि हुई। बसंती ने पूछताछ में कबूल लिया, “चरित्र संदेह से तंग आ चुकी थी। मां ने कहा, ‘खत्म कर दो, वरना जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।’”
सूरजपुर एसपी ने बताया, “यह अंधविश्वास का शिकार न बनें, इसके लिए हम गांवों में जागरूकता अभियान चला रहे हैं। आरोपी मां-बेटी पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 34 (साझा इरादा) और 201 (सबूत मिटाना) के तहत केस दर्ज है। रिमांड के बाद आगे की पूछताछ होगी।” आनंद के दो बच्चे (एक बेटा, एक बेटी) अब रिश्तेदारों के पास हैं।
चरित्र संदेह से क्यों बन जाते हैं रिश्ते खूनी?
यह घटना छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में बढ़ते वैवाहिक विवादों को उजागर करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि शराब, संदेह और अंधविश्वास का मिश्रण घातक साबित होता है। पिछले साल सूरजपुर में ही तीन इसी तरह के मामले दर्ज हुए थे। पुलिस ने अपील की है कि संदेह हो तो काउंसलिंग लें, न कि हिंसा का सहारा।
-
कोरबा। CG SDM Transfer : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चार SDM का ट्रांसफर किया गया है। कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले के तीन डिप्टी कलेक्टर और एक संयुक्त कलेक्टर के पदस्थापना स्थल में बदलाव किया है। जिला मुख्यालय ने इसका आदेश जारी कर दिया है।
देखें लिस्ट

-
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर की सुबह रायपुर आएंगे। एक दिवसीय दौरे में पीएम मोदी 6 घंटे 45 मिनट नवा रायपुर में रहेंगे। इस दौरान 6 अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नवा रायपुर प्रवास को लेकर प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे नवा रायपुर में ट्रैफिक और सुरक्षा की सख्त व्यवस्थाएं लागू की जा रही हैं।
भारी वाहनों और बसों की नो-एंट्री
1 नवंबर को नवा रायपुर में सुबह से ही भारी वाहनों और यात्री बसों की आवाजाही पर रोक रहेगी। आम लोगों के मार्ग भी बदले जाएंगे ताकि प्रधानमंत्री के काफिले के गुजरने के दौरान कोई बाधा न हो। माना एयरपोर्ट से सेक्टर-24 स्थित नवीन स्पीकर हाउस तक का रूट पूरी तरह बंद रहेगा। प्रधानमंत्री का रूट पूरी तरह “क्लीन ज़ोन” घोषित किया गया है।
एडीजी दीपांशु काबरा को मिली जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा की कमान एडीजी दीपांशु काबरा के हाथों में होगी। उनके साथ पांच आईजी, 12 डीआईजी और करीब 2000 पुलिस जवान नवा रायपुर में तैनात रहेंगे। हर कार्यक्रम स्थल पर आईजी रैंक के अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है ताकि किसी भी स्थिति में सुरक्षा में चूक न हो।+
तीन दिशाओं से होगी आवाजाही
प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान आम यात्रियों को एयरपोर्ट की पुरानी बिल्डिंग से आने-जाने की अनुमति दी जाएगी। दूसरी ओर, महासमुंद, बिलासपुर, दुर्ग और अभनपुर दिशाओं से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट तय किए गए हैं ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे और मार्ग सुचारू रहे।
राज्योत्सव मैदान में 18 हजार वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
नवा रायपुर के राज्योत्सव मैदान में इस वर्ष बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसके लिए 16 अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जिनमें 10 हजार बाइक, 5 हजार बसें और 3 हजार कारें पार्क हो सकेंगी। पार्किंग से मेला स्थल तक लोगों को पहुंचाने के लिए 100 ई-रिक्शा और बसें निशुल्क चलेंगी
प्रशासनिक तैयारी पूरी, कलेक्टर ने लिया जायजा
राज्योत्सव स्थल और प्रधानमंत्री के रूट को लेकर रविवार को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने अधिकारियों के साथ मैदानी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि “जनता की सुविधा और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। पार्किंग, ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में रहेगी।”
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे 1 नवंबर को नवा रायपुर की ओर बिना जरूरी काम के यात्रा न करें, ताकि ट्रैफिक जाम और सुरक्षा व्यवस्था में कोई बाधा न आए। जिनके पास जरूरी कार्य हैं, वे निर्धारित रूट मैप देखकर ही निकलें।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में अब बिहार की तर्ज पर विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) सर्वे होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि आज रात से ही वोटर लिस्ट फ्रीज हो जाएगी। SIR कल यानी 28 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देश मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त आगे की प्रक्रिया करेगा। छत्तीसगढ़ में 2 करोड़ 80 लाख वोटर्स हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि, SIR को लेकर छत्तीसगढ़ में टेबल टॉप एक्सरसाइज हो चुकी है। निर्वाचन आयोग से आदेश आते ही इसे राज्य के सभी जिलों में एक साथ लागू किया जाएगा। राज्य के अधिकारियों ने सर्वे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।




.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpeg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)












.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)