- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। मशहूर कथावाचक भास्कराचार्य कार में शारीरिक संबंध बनाते पकड़े गए हैं। वह अपनी शादी शुदा प्रेमिका के साथ कार में रंगरलियां मना रहे थे। जिसके बाद लोगों ने उनकी पिटाई कर दी।
जानकारी के मुताबिक़, मध्यप्रदेश के रीवा के रहने वाले मशहूर कथावाचक भास्कराचार्य अपनी शादी शुदा प्रेमिका से मिलने के लिए रायपुर आये थे। वह अपनी प्रेमिका के साथ कार में रंगरलियां मनाते पकडे गए हैं। वह कार में शारीरिक संबंध बना रहे थे. तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और फिर क्या उनकी जमकर धुनाई कर दी।
दरअसल, रायपुर के रहने वाले अनिल गुप्ता की पत्नी का कथा वाचक भास्कराचार्य के साथ अवैध संबंध था। महिला का एक 18 वर्षीय बेटा भी है। इसके बावजूद उसका कथा वाचक भास्कराचार्य से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कथा वाचक अपनी प्रेमिका यानी अनिल गुप्ता की पत्नी से रायपुर मिलने आये थे।
कार में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाए
इस बारे में अनिल गुप्ता को पता चला जिसके बाद उसने उन्होंने रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया। उसने दोनों पर नजर रखी और दोनों को कार में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। जिसके बाद गुस्साए पति और मौके पर मौजूद लोगों ने कथावाचक भास्कराचार्य की पिटाई की। उन्हें खूब पीटा। इतना ही नहीं बताया जा रहा है उनकी छोटी भी काट दी।
इस मामले में पीड़ित पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है। जिसमे उन्होंने कहा, वो अपनी पत्नी रीना गुप्ता को कथावाचक भास्कराचार्य के साथ रहने की अनुमति दे रहे हैं। हालांकि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
-
बिलासपुर - (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले के मस्तूरी (Masturi) इलाके में मंगलवार शाम को हुई फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता (Mastermind) पार्टी से निष्कासित कांग्रेस (Congress) नेता विश्वजीत अनंत (Vishwajeet Anant) है।
मंगलवार शाम, मस्तूरी में कांग्रेस नेता नितेश सिंह ठाकुर (Nitesh Singh Thakur) के दफ्तर के बाहर तीन नकाबपोश हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस घटना में दो लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
बिलासपुर के एसएसपी रजनेश सिंह (SSP Rajnesh Singh) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नितेश सिंह ठाकुर और विश्वजीत अनंत के बीच लंबे समय से जमीन और राजनीतिक वर्चस्व (Land and Political Rivalry) को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश ने फायरिंग की घटना को जन्म दिया
विश्वजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले नितेश सिंह की गतिविधियों की रेकी की और फिर हमले की योजना बनाई। वारदात के दिन तीन नकाबपोश हमलावर मोटरसाइकिल से पहुंचे और करीब 10 से 12 राउंड फायरिंग (Rounds of Firing) की। मौके पर अफरा-तफरी मच गई, हालांकि जवाबी फायरिंग के कारण आरोपी वहां से भाग निकले।
पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार (Eight Accused Arrested) किया है, जिनमें मुख्य आरोपी विश्वजीत अनंत भी शामिल है। उनके कब्जे से दो पिस्टल (Pistol), एक कट्टा (Country-made Gun) और चार जिंदा कारतूस (Live Cartridges) बरामद किए गए हैं
एसएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और जांच के दौरान अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश की जा रही है।
कड़ी धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास (Attempt to Murder), आपराधिक साजिश (Criminal Conspiracy) और आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत केस दर्ज किया है। एसएसपी ने कहा कि यह हमला सुनियोजित था और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता इसका मुख्य कारण रही। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस घटना में और कौन लोग शामिल थे या साजिश में सहयोग कर रहे थे।
घटना के बाद से मस्तूरी और तोरवा थाना क्षेत्रों (Masturi and Torwa Police Areas) में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और रातभर गश्त की व्यवस्था की गई है।
-
अंबिकापुर। जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। ये हादसा बड़े भाई की दुर्घटना की खबर सुनकर छोटे भाई के मौके पर पहुंचने के दौरान हुआ। हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डाल दिया है।
अंबिकापुर में एक बेहद दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई। बड़े भाई की मौत एक ट्रक से टकराने के कारण हुई और जैसे ही छोटे भाई ने उसकी मदद के लिए मौके पर जाने की कोशिश की, उन्हें भी एक कार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल छोटे भाई को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। ये घटना परिवार और पूरे इलाके के लिए बड़ा सदमा साबित हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज़ रफ्तार और सड़क पर लापरवाही इस हादसे की मुख्य वजह रही, जबकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बड़े भाई के बाद छोटे भाई की भी मौत
जानकारी के अनुसार बड़े भाई की चठिरमा में खड़ी ट्रक से टकराने के कारण मौत हो गई। ये घटना अचानक हुई और स्थानीय लोगों के लिए बहुत दुखद थी। बड़े भाई के हादसे की खबर पता चलते ही छोटा भाई तुरंत मौके पर पहुँचने को निकला। छोटा भाई जैसे ही बड़े भाई की मदद के लिए निकला, उसी समय उन्हें भी एक कार ने टक्कर मार दी।
दो बेटों की मौत से पसरा मातम
गंभीर रूप से घायल छोटे भाई को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान छोटे भाई की भी मौत हो गई। इस घटना ने परिवार और पूरे इलाके को शोक में डाल दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर तेज़ रफ्तार और लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने के मामले में अब तूल पकड़ लिया है। जिसे लेकर जोहरा छत्तीसगढ़ पार्टी ने 31 अक्टूबर को रायपुर बंद करने का ऐलान किया है। यानी 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ पार्टी के उपाध्यक्ष चंद्रकांत यदु ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और रायपुर बंद करने की घोषणा की।
दरअसल, बीते 23 अक्टूबर को तेलीबांधा स्थित वीआईपी एयरपोर्ट मार्ग पर स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की विशालकाय मूर्ति को किसी आपराधिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया था। लेकिन पुलिस ने आरोपी को 3 दिन बाद गिरफ्तार किया। जिसे लेकर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि, इसके पहले पुलिस प्रशासन ने उसे गिरफ्तार करने का कदम क्यों नहीं उठाया। प्रतिमा तोड़े जाने के बाद उसके टुकड़ों को एकत्र क्यों नहीं किया गया.? यह छत्तीसगढ़ के मान सम्मान और अस्मिता की लड़ाई है। इसी के विरोध में 31 अक्टूबर को राजधानी बंद का आह्वान जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया है।
बता दें कि, पार्टी ने सभी व्यापारियों, आम नागरिकों, राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, कर्मचारियों, श्रमिक संगठनों और उद्योगपतियों से अनुरोध किया है कि वे एक दिन के लिए अपने प्रतिष्ठान और कार्य बंद रखें, ताकि शासन-प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके और दोषियों को जेल तक पहुंचाया जा सके।
-
बीजापुर। सुरक्षाबलों को लगातार एक के बाद एक सफलता मिलते जा रही है। सरकार की महत्वपूर्ण ‘पूना नारगेम’ योजना और नक्सली पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे हैं। वहीं इस बीजापुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां 51 माओवादी कैडरों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया और सम्मानजनक जीवन जीने का संकल्प लिया।
बता दें कि, सरेंडर करने वाले इन नक्सलियों में 9 महिलाएँ और 42 पुरुष शामिल हैं, जिन पर कुल 66 लाख रुपये का इनाम घोषित था।इन माओवादियों में पीएलजीए बटालियन क्रमांक 01 और कंपनी नंबर 01, 02 व 05 के सदस्य, एसीएम, एरिया कमेटी पार्टी, एलओएस और मिलिशिया संगठन के कई पदाधिकारी शामिल हैं। ये सभी नक्सली उत्तर बस्तर में सक्रिय थे। 21 माओवादियों ने 18 हथियारों के साथ पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है।
आत्मसमर्पण करने वाले प्रत्येक माओवादी को शासन की ओर से 50,000 रुपये की पुनर्वास सहायता राशि दी जाएगी। वर्ष 2025 में अब तक कुल 461 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जबकि 485 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 138 माओवादी विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए हैं।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और निरंजन दास की न्यायिक रिमांड अवधि 12 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। चैतन्य बघेल की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। Eow के विशेष कोर्ट में वीडिय कांफ्रेंस के जरिये सुनवाई हुई , जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ में 2018 से 2023 के बीच करीब 2,161 करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ था। इस मामले में ईडी ने कई बड़े अधिकारी और नेता गिरफ्तार किए हैं, जिनमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी शामिल हैं। चैतन्य बघेल पर आरोप है कि उन्होंने इस घोटाले से 16.70 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की और इसे अपनी रियल एस्टेट कंपनियों में निवेश किया।
बता दें कि, चैतन्य बघेल को 18 जुलाई 2025 को उनके जन्मदिन पर भिलाई स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद से ही उनकी न्यायिक रिमांड अवधि लगातार बढ़ाई जा रही है।
-
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे सुबह 11:30 बजे बीजेपी प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में जनजातीय गौरव दिवस की कार्यशाला में शामिल होंगे।
इसके बाद सीएम साय दोपहर 3:10 बजे मंत्रालय महानदी भवन में प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारियों पर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
-
रायपुर - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। जोगी ने अपने पत्र में केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है। प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन से ठीक पहले यह पत्र सामने आने से राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है।
गौरतलब है कि 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं, जिसे राज्य सरकार रजत जयंती महोत्सव के रूप में मना रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस बीच अमित जोगी के पत्र के वायरल होने से राजनीतिक तापमान बढ़ गया है।
अपने पत्र में अमित जोगी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2023-24 में छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण आवासों का सबसे बड़ा आवंटन दिया था, लेकिन भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के कारण योजना का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में आवास मित्र और कुछ अधिकारी रिश्वत लेकर पुराने घरों को नया पीएमएवाई घर दिखा रहे हैं। कई जगहों पर पुराने मकानों की दूसरी मंजिल बनवाकर उसे नए आवास के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, जो पूरी तरह अवैध है।
पढ़े पत्र-


-
रायपुर। राज्योत्सव पर 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नवा रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने वाले व्हीआईपी एवं नागरिकों के सुरक्षित एवं सुगम आवागमन तथा वाहनों की पार्किंग के लिए मार्ग व पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है। राज्योत्सव स्थल पहुॅचने वालों की सुविधानुसार पहुॅच मार्गों को 06 रूट में विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक रूट में पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया ह।
PM Modi Raipur visit: डायर्वट रूट:
रूट-01 -रायपुर शहर, धरसींवा, तिल्दा, खरोरा, बलौदाबाजार, बिलासपुर, बेमेतरा, मुंगेली से आने वाले नागरिकों के वाहनों के लिए राज्योत्सव पहुॅच मार्ग:- रिंग रोड 03 टर्निंग -राजू ढाबा के सामने -सेरीखेड़ी ब्रिज -एयरपोर्ट टर्निंग -स्टेडियम टर्निंग-रेलवे स्टेशन रोड -कयाबांधा अंडरब्रिज के पास -सीबीडी स्टेशन रोड -रैक बैंक मोड़ -सेक्टर 22 टर्निंग -सेक्टर 22 पार्किंग स्थल पी-15 में अपना वाहन पार्क कर राज्योत्सव स्थल पैदल जा सकेंगे।
रूट 02- आरंग, खरोरा, महासमुंद, बलौदाबाजार की ओर से आने वाले वाहनों के लिए राज्योत्सव पहुॅच मार्ग:-आरंग -लखौली-नवागांव रेल्वे क्रासिंग-क्रिकेट स्टेडियम -सेंध तालाब-सत्यसांई अस्पताल के सामने चौक -मंदिर हसौद मार्ग तिराहा-स्टेडियम टर्निंग -चंदूलाल चंद्राकर चौक-सेक्टर 22 टर्निंग -सेक्टर 22 पार्किंग स्थल पी-15 में अपना वाहन पार्क कर राज्योत्सव स्थल पैदल जा सकेंगे।
रूट 03- अभनपुर, धमतरी, बालोद, दुर्ग की ओर से आने वाले वाहनो के लिए राज्योत्सव पहुॅच मार्ग ( केवल बस से आने वालों के लिए):- मोनफोर्ड स्कूल से दांया मोड़ -हिदायतुल्ला लॉ यूनिवर्सिटी के सामने -ट्रिपल आईटी चौक-उपरवारा चौक -मुक्तांगन तिराहा होकर मुक्तांगन पार्किंग स्थल पी-12, मुक्तांगन रेलवे स्टेशन पार्किंग स्थल पी-13 एवं गोल्फ मैदान पार्किंग स्थल पी-14 में अपना वाहन पार्क कर राज्योत्सव स्थल पैदल जा सकेंगे।
रूट 04-अभनपुर, धमतरी, बालोद, दुर्ग की ओर से आने वाले वाहनो के लिए राज्योत्सव पहुॅच मार्ग ( कार/ चारपहिया वाहन से आने वालों के लिए):- अभनपुऱ -ग्राम बकतरा-ग्राम केन्द्री-बेन्द्री मोड़-मिंटू पब्लिक स्कूल-निमोरा प्रशासनिक अकादमी के सामने से ग्राम निमोरा के पास पार्किंग स्थल पी-11 में अपना वाहन पार्क कर राज्योत्सव स्थल पैदल जा सकेंगे।
रूट 05-रायपुर शहर, धरसींवा, दुर्ग, बालोद, खैरागढ़, राजनांदगांव की ओर आने वाले वाहनों के लिए राज्योत्सव स्थल तक पहुॅच मार्गः- पचपेड़ीनाका-बोरियाकला-माना बस्ती-तूता होकर तूता मैदान पार्किंग स्थल पी-08, तूता इंडियन तड़का ढाबा के पास पार्किंग स्थल पी-09 एवं निमोरा बस्ती मार्ग दालमिल के पीछे पार्किंग स्थल पी-10 में अपना वाहन पार्क कर राज्योत्सव स्थल पैदल जा सकेंगे।
रूट 06-गोबरा नवापारा, राजिम, गरियाबंद की ओर से आने वाले वाहनों के लिए राज्योत्सव पहुॅच मार्ग (बस एवं कार दोनों के लिए):- राजिम-गोबरा नवापारा-नवागांव-खण्डवा-जंगल सफारी-ट्रिपल आईटी (भामाशाह चौक)- मुक्तांगन तिराहा होकर पार्किंग स्थल पी-12, मुक्तांगन रेलवे स्टेशन पार्किंग स्थल पी-13 एवं गोल्फ मैदान पार्किंग स्थल पी-14 में अपना वाहन पार्क कर कर राज्योत्सव स्थल पैदल जा सकेंगे। दोपहिया वाहनों की पार्किंंग राज्योत्सव स्थल के सामने धरना स्थल के दोनों तरफ स्थित पार्किंग स्थल पी-05, पी-06 एवं पी-07 में होगी।
प्रतिबंधित मार्ग:-
01.11.2025 को नवा रायपुर क्षेत्र के समस्त मार्गों में मध्यम एवं भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश एवं आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। नवा रायपुर क्षेत्र में भवन निर्माण एवं अन्य कार्य में लगे समस्त मालवाहक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। व्हीव्हीआईपी रूट में कारकेड के आवागमन के समय सुरक्षा के दृष्टिकोण से 30 मिनट पूर्व समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया जाएगा।v
-
रायपुर - मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को आगामी 1 नवम्बर को आयोजित होने वाले नवीन विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह में आमंत्रित करते हुए औपचारिक आमंत्रण पत्र भेंट किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत हर्ष और गर्व का अवसर है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की रजत जयंती वर्ष के शुभ अवसर पर प्रदेश की जनता को नवीन विधानसभा भवन समर्पित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से इस भव्य एवं सुसज्जित विधानसभा भवन का लोकार्पण प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण होगा। उन्होंने कह कि यह भवन छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक परंपराओं, विकास यात्रा और जनभावनाओं का प्रतीक बनेगा, जिसके हम सभी साक्षी बनेंगे।
-
रायपुर। राजधानी रायपुर में ट्रैफिक पुलिस की सख्त कार्रवाई और भारी जुर्माने के बावजूद शहर के कुछ युवा सड़क पर रफ्तार और स्टंटबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर नया रायपुर क्षेत्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक तेज रफ्तार कार चलाते हुए सड़क पर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक संजय नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नया रायपुर की चौड़ी और खाली सड़कों पर ये युवक बिना किसी डर के कार को जिगजैग अंदाज में दौड़ा रहे हैं, बीच-बीच में खतरनाक ओवरटेक और हैंडब्रेक स्टंट भी करते दिखाई देते हैं। आसपास से गुजरने वाले अन्य वाहन चालक इस हरकत से परेशान होते नजर आए।जानकारी के अनुसार, यह वीडियो बीते रविवार देर रात का बताया जा रहा है। नया रायपुर में सड़कों पर ट्रैफिक कम होने का फायदा उठाकर इन युवकों ने कार से हाई-स्पीड ड्राइविंग और डोनट स्टंट किए। किसी राहगीर ने इनकी हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो चुका है। वहीं, रायपुर यातायात पुलिस ने इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है। उनके वाहन नंबर ट्रेस किए जा रहे हैं, जिसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजधानी में रोजाना सैकड़ों वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जाती है। फिर भी कुछ युवा कानून की अनदेखी कर सड़क को रेस ट्रैक समझ बैठते हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे स्टंट न केवल कानूनी अपराध हैं बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकते हैं।पुलिस ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक सड़कों पर इस तरह के खतरनाक प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा, साथ ही वाहन जप्त कर लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नया रायपुर की सड़कों पर आए दिन कुछ युवक देर रात बाइकों और कारों से स्टंट करते देखे जाते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। उन्होंने पुलिस से नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं भी स्टंटबाजी या खतरनाक ड्राइविंग दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें या वीडियो भेजें ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य को उदित हुए 25 वर्ष की अवधि में बस्तर जिले के अंतर्गत किसानों को सिंचाई संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए सकारात्मक प्रयास किया गया है। जिसके फलस्वरूप अब तक कुल 92 सिंचाई योजनाओं के माध्यम से 32 हजार 656 हेक्टेयर सिंचित रकबे का सृजन किया गया है। बस्तर जिले में छत्तीसगढ़ राज्य गठन के पूर्व 38 लघु सिंचाई योजनाओं से 7521 हेक्टेयर खरीफ एवं 1386 हेक्टेयर रबी कुल 8907 हेक्टेयर रकबे में सिंचाई हो रही थी।छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद किसानों को खेती-किसानी के लिए ज्यादा से ज्यादा सिंचाई साधन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिले में 54 सिंचाई योजनाओं का निर्माण कर 23 हजार 749 हेक्टेयर सिंचित रकबा का सृजन किया गया है। जिसमें 18 हजार 129 हेक्टेयर खरीफ और 5620 हेक्टेयर रबी फसल हेतु सिंचाई क्षेत्र विकसित किया गया है। इन सभी सिंचाई संसाधनों के माध्यम से क्षेत्र के किसानों द्वारा द्विफसलीय खेती-किसानी को बढ़ावा देकर आय संवृद्धि किया जा रहा है।कोसारटेडा, बेदारमुंडा एवं टिकरालोहंगा जैसी परियोजनाओं से नगदी फसल के रकबे में हुई वृद्धि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद जल संसाधन विभाग के द्वारा बस्तर जिले में कोसारटेडा मध्यम सिंचाई परियोजना सहित बेदारमुंडा एवं टिकरालोहंगा लघु सिंचाई तालाब, कुम्हरावण्ड, बनियागांव एवं भालूगुड़ा उदवहन सिंचाई योजना, मूली एवं कावारास व्यपवर्तन योजना और 46 एनीकट एवं स्टॉपडेम निर्मित किया गया है। इन सिंचाई साधनों के निर्माण एवं सिंचित रकबा में वृद्धि के फलस्वरूप अब किसानों में नकदी फसलों की ओर रुझान बढ़ रहा है। जिससे बस्तर जिले के किसान आवश्यकता के अनुरूप खरीफ फसल में सिंचाई करते हैं और रबी सीजन में मक्का, उड़द-मूंग एवं साग-सब्जी की भरपूर पैदावार लेकर अतिरिक्त आमदनी अर्जित कर रहे हैं।कोसाटेडा बनने से डमरूधर और पीलूराम की आमदनी में हुआ इजाफा कोसाटेडा जलाशय से लाभन्वित होने वाले केशरपाल निवासी कृषक डमरूधर कश्यप और पीलूराम बघेल बताते है कि रबी में मक्का सहित साग-सब्जी की खेती कर आमदनी में इजाफा कर रहे हैं। कार्यपालन अभियंता टीडीपीपी जल संसाधन संभाग जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले के अन्तर्गत 195 करोड़ 36 लाख रूपए लागत की 42 सिंचाई योजनाओं का निर्माण प्रगति पर है, इन योजनाओं के पूर्ण होने पर 6790 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता निर्मित होगी। जिससे किसानों को खेती-किसानी को बढ़ावा देने में सहूलियत होगी।
-
कोरबा। जिले में गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाले एक विवाहित शिक्षक ने ट्यूशन के बहाने अपनी 13 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित छेड़छाड़ और यौन शोषण संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि आरोपी शिक्षक शादीशुदा होने के साथ ही दो बच्चों का पिता है और वारदात के बाद से फरार है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। इस घटना के बाद इलाके में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है, जबकि पीड़िता गहरे सदमे में है।कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि ट्यूशन के दौरान एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि यह घटना कोरबा सहित पूरे छत्तीसगढ़ में गुरु-शिष्य संबंध पर सवाल खड़े कर रही है। पिछले कुछ वर्षों में राज्य में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां शिक्षकों ने ऐसे घिनौने कृत्य को अंजाम दिया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें आरोपी के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत सूचित करें।
-
राजनांदगांव। जिले में नई पदस्थ पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) ने कार्यभार ग्रहण करते ही पुलिस प्रशासन में पहली बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। उन्होंने मंगलवार को 15 आरक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है। यह आदेश प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है और इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। जारी आदेश क्रमांक पुअराज/स्था./17/2025, दिनांक 29 अक्टूबर 2025 के अनुसार, सभी संबंधित आरक्षकों को उनके वर्तमान पदस्थापना स्थल से हटाकर रक्षित केंद्र, राजनांदगांव में अस्थायी रूप से पदस्थ किया गया है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह स्थानांतरण आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा।???? तबादला सूची 1️⃣ प्र.आर. 721 अखिल अंबादे — थाना डोंगरगढ़ से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव 2️⃣ प्र.आर. 592 राजेश परिहार — थाना बसंतपुर से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव 3️⃣ आर. 1318 मोहसिन खान — थाना बसंतपुर से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव 4️⃣ आर. 1147 रंजित चौरसिया — थाना कोतवाली से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव 5️⃣ आर. 1730 रामखिलावन सिन्हा — थाना कोतवाली से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव 6️⃣ आर. 1987 मनोज जैन — चौकी चिखली से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव7️⃣ आर. 1110 असलम खान — चौकी चिखली से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव 8️⃣ आर. 1224 राजकुमार बंजारा — थाना लालबाग से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव 9️⃣ आर. 88 राकेश ठावरे — थाना लालबाग से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव 10️⃣ आर. 1120 मनोज खूंटे — सायबर सेल राजनांदगांव से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव 11️⃣ आर. 1583 परिवेश वर्मा — सायबर सेल राजनांदगांव से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव 12️⃣ आर. 975 प्रख्यात जैन — सायबर सेल राजनांदगांव से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव13️⃣ आर. 101 योगेश साहू — थाना डोंगरगढ़ से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव 14️⃣ आर. 63 गुलाब चंद्राकर — थाना सोमनी से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव 15️⃣ आर. 1138 मो. शहबाज सिद्दीकी — थाना घुमका (हाल थाना सोमनी) से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव ???? आदेश में दिए गए निर्देश आदेश में कहा गया है कि संबंधित सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से कर्मचारियों की रवानगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही रक्षित निरीक्षक को संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति दर्ज कराने और आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई पूर्ण करने को कहा गया है। इस आदेश की प्रतियां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (राजनांदगांव), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू), सभी राजपत्रित अधिकारी, रक्षित निरीक्षक राजनांदगांव सहित संबंधित थाना प्रभारी व शाखा प्रमुखों को भेजी गई हैं।???? नई एसपी की सख्त कार्यशैली का संकेत एसपी अंकिता शर्मा द्वारा कार्यभार संभालने के 48 घंटे के भीतर यह तबादला आदेश जारी किया गया है, जो उनके सक्रिय और अनुशासित कार्यशैली का संकेत माना जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिले में जल्द ही थाना प्रभारियों और सायबर यूनिट में भी नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि एसपी का उद्देश्य पुलिसिंग में पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित करना है। उनके नेतृत्व में जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने, अनुशासन बढ़ाने और जवाबदेही तय करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।
-
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तुरी में हुए सनसनीखेज गोलीकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से देशी पिस्टल, कट्टा, कारतूस, मोबाइल फोन और अन्य आपराधिक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हमला पुरानी रंजिश और इलाके में वर्चस्व की लड़ाई के चलते किया गया था। इस बड़ी सफलता को बिलासपुर पुलिस की ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) और थाना मस्तुरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई माना जा रहा है। टीम ने 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगालकर नकाबपोश हमलावरों की पहचान की और लगातार निगरानी के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया।विवाद की पृष्ठभूमि जानकारी के अनुसार, मस्तुरी निवासी नितेश सिंह और आरोपी विश्वजीत अनंत के परिवार के बीच जमीन की खरीद-बिक्री, अतिक्रमण और राजनीतिक वर्चस्व को लेकर पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मस्तुरी और सिविल लाइन थानों में कई शिकायतें दर्ज कराई थीं। इसी पुरानी रंजिश को लेकर विश्वजीत अनंत ने अपने भाइयों और साथियों के साथ नितेश सिंह और उसके सहयोगियों की हत्या की साजिश रची। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने नितेश सिंह की दिनचर्या, आने-जाने के समय और बैठने की जगहों की रेकी पहले से कर रखी थी।25 अक्टूबर को भी बना था हमला असफल पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने 25 अक्टूबर को भी हमला करने की योजना बनाई थी, लेकिन उस दिन मौके पर लोगों की भीड़ अधिक होने के कारण उन्हें योजना रद्द करनी पड़ी। इसके बाद आरोपियों ने 28 अक्टूबर की शाम करीब छह बजे दो मोटरसाइकिलों में सवार होकर मस्तुरी जनपद पंचायत कार्यालय के सामने बैठे नितेश सिंह और उसके साथियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस गोलीबारी में नितेश सिंह के साथ मौजूद राजू सिंह और चंद्रभान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल अपोलो अस्पताल, बिलासपुर में भर्ती कराया गया, जहां इनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।आरोपी पुलिस ने इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान इस प्रकार की गई है — 1️⃣ विश्वजीत अनंत पिता स्व. बलराम अनंत (29 वर्ष), निवासी ग्राम मोहतरा 2️⃣ अरमान उर्फ बलमजीत अनंत पिता स्व. बलराम अनंत (29 वर्ष), निवासी ग्राम मोहतरा 3️⃣ चाहत उर्फ विक्रमजीत पिता स्व. बलराम अनंत (19 वर्ष), निवासी ग्राम मोहतरा 4️⃣ मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ नफीस पिता मोहम्मद मुख्तार (29 वर्ष), निवासी भारतीय नगर, वार्ड 24, सिविल लाइन, बिलासपुर 5️⃣ मोहम्मद मतीन उर्फ मोंटू पिता मोहम्मद मुख्तार (22 वर्ष), निवासी अटल आवास, कोनी 6️⃣ और 7️⃣ दो विधि से संघर्षरत किशोर जिनके नाम गोपनीय रखे गए हैं। जप्त सामान पुलिस ने आरोपियों से कुल 2 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 5 मैगजीन, 4 जिंदा कारतूस, 13 खाली खोखे, 10 बुलेट और 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल से भी खाली खोखे और गोली के छर्रे मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए रायपुर भेजा गया है। साजिश और पैसों का लेनदेन जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि तारकेश्वर पाटले नामक व्यक्ति ने आरोपी विश्वजीत अनंत को ₹1 लाख नगद दिए थे, जिसे उसने अपने साथियों में “अडवांस” के रूप में बांट दिया था। पुलिस अब इस लेनदेन की कड़ी जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि हमले में किसने फंडिंग की और हथियार कहां से खरीदे गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने वारदात के बाद अपने मोबाइल बंद कर दिए थे और कर्नाटक भागने की तैयारी में थे। लेकिन ACCU टीम की लोकेशन ट्रैकिंग और तकनीकी निगरानी के जरिए पुलिस ने उन्हें बिलासपुर और कोनी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की विशेष रणनीति और कार्रवाई इस पूरे मामले की विवेचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में की गई। उनके निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा और एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में एक संयुक्त टीम गठित की गई थी। टीम ने तकनीकी सर्विलांस, स्थानीय खुफिया नेटवर्क और CCTV एनालिसिस की मदद से हमलावरों की पहचान की। आरोपी विश्वजीत और उसके भाइयों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त हथियार और मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिए हैं। अब भी बाकी हैं कुछ संदिग्ध पुलिस का कहना है कि अब भी कुछ संदिग्धों की तलाश जारी है, जो इस हमले की योजना में शामिल थे या हमलावरों को शरण दे रहे थे। फिलहाल, सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 3(5) बी.एन.एस.एस. तथा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है और आगे की जांच के लिए उनके मोबाइल डाटा और बैंक ट्रांजेक्शन की भी जांच की जाएगी। पुलिस का बयान — “वर्चस्व की राजनीति और गुंडागर्दी पर सख्त कार्रवाई” एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा, “बिलासपुर पुलिस किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी, रंजिश या इलाके में वर्चस्व की लड़ाई को बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।” उन्होंने यह भी बताया कि जिले में अवैध हथियार रखने वालों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
-
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां फार्मेसी की छात्रा के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। गर्ल्स होस्टल में छात्रा की लाश बरामद हुई है। मृतिका की पहचान लोहरसी सोन निवासी यामिनी कोशले के रूप में हुई है। वह डी फार्मेसी के फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। पूरा मामला मस्तुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पेंड्री का है।
जानकारी के मुताबिक, गुप्ता निजी गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में छात्रा यामिनी की फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पेंड्री सान्दीपनि कॉलेज में डी. फार्मेसी फर्स्ट ईयर की थी। घटना से हॉस्टल में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आत्महत्या की वजह पता नहीं चल सकी है।
-
डोंगरगढ़। धर्मनगरी डोंगरगढ़ में खुलेआम चल रहे अवैध सट्टा पट्टी कारोबार पर आखिरकार पुलिस की सख्ती शुरू हो गई है। जिले की कमान संभाल रहीं तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने तत्काल लेते हुए डोंगरगढ़ थाना प्रभारी उपेंद्र शाह को लाइन अटैच कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, उपेंद्र शाह को उनके वर्तमान पद से हटाकर रक्षित केंद्र, राजनांदगांव भेजा गया है। वहीं डोंगरगढ़ थाने की नई जिम्मेदारी मोहरा चौकी प्रभारी संतोष कुमार जायसवाल को सौंपी गई है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। यह कार्रवाई प्रशासनिक दृष्टि से तो अहम है ही, साथ ही पुलिस की जवाबदेही को भी मजबूत करती दिख रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
डायलिसिस, सीटी स्कैन, सोनोग्राफी व ऑक्सीजन प्लांट जैसी आधुनिक सेवाएं उपलब्ध
राज्य का पहला वयोवृद्ध स्वास्थ्य जांच केंद्र कोरिया में संचालित
अब तक 2 लाख 67 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बने
आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी उपचार विधि से लाखों मरीजों को मिला लाभकोरिया : जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और गुणवत्तापूर्ण उपचार सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पिछले 25 वर्षों में निरंतर और ऐतिहासिक प्रगति दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वर्ष 2000 से लेकर 2025 के बीच अनेक उपलब्धियां हासिल की गई है। उप स्वास्थ्य केंद्र 82 से बढ़कर 89, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 8 से बढ़कर 11 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 2 से बढ़कर 4 एवं जिला अस्पताल 100 बिस्तर क्षमता से बढ़कर 200 बिस्तर वाला अस्पताल संचालित हो रहा है।
जिले में मातृ एवं शिशु अस्पताल, फर्स्ट रेफरल यूनिट, हमर लैब, एनआरसी, वायरोलॉजी लैब, डायलिसिस, सीटी स्कैन, सोनोग्राफी, ईको मशीन एवं ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है। राज्य का पहला वयोवृद्ध हेल्थ चेकअप सेंटर भी कोरिया जिले में संचालित हो रहा है।
जिले में वर्तमान में 55 चिकित्सक, 11 विशेषज्ञ, 97 नर्सिंग स्टाफ, 16 लैब टेक्नीशियन, 93 एएनएम, 78 एमपीडब्ल्यू, कुल 10 एम्बुलेंस और 07 मुक्तांजलि वाहन उपलब्ध हैं।
जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभआयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अब तक 2,67,244 कार्ड, तथा आयुष्मान वय वंदना योजना के 7,177 कार्ड बनाए जा चुके हैं।
आयुष विभाग ने भी की उपलब्धियाँ हासिलवर्ष 2000 में जिले में केवल 05 आयुर्वेद औषधालय थीं जो बढ़कर 7 हो गई। पहले 05 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी और 02 फार्मासिस्ट नियुक्त थे जबकि अब 07 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी और 07 फार्मासिस्ट कार्यरत हैं। सभी औषधालय नवीन भवनों में संचालित हो रहे हैं।
जिला अस्पताल बैकुंठपुर में आयुष विंग संचालित है, जहाँ आयुर्वेद एवं पंचकर्म उपचार स्नेहन, स्वेदन, कटिबस्ति, जानुबस्ति, अभ्यंग तथा शिरोधारा आदि विधियों के माध्यम से किए जा रहे हैं। वर्तमान में जिले में आयुर्वेद के 07, होम्योपैथी के 04 तथा यूनानी के 02 आयुष केन्द्र संचालित हैं। इन केंद्रों से अब-तक 8 लाख 88 हजार से अधिक रोगी लाभान्वित हो चुके हैं। जिले के 07 आयुर्वेद औषधालयों में से 05 को आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में विकसित किया गया है। वहीं मोबाइल मेडिकल यूनिट (आयुष) के संचालन से ग्रामीण मरीजों का लाभ होने लगा है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के सभी गांवों, शहरों खासकर सुदूर गांवों में स्वास्थ्य अधोसंरचना, आधुनिक स्वास्थ्य व आयुष सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। निश्चित ही इन 25 बरसों के विकास यात्रा में कोरिया जिला स्वास्थ्य व आयुष के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला मुख्यालय महासमुंद में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
महासमुंद : राज्य स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य शासन द्वारा प्रत्येक जिले के लिए मुख्य अतिथियों के नामों की घोषणा की गई है। शासन से जारी आदेश के अनुसार महासमुंद जिले में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।राज्योत्सव 2025 के कार्यक्रमों में जिले की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और विकास यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा। आयोजन स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, स्थानीय उत्पादों की झांकी एवं विभिन्न विकासपरक योजनाओं से संबंधित विभागीय स्टॉल लगाए जाएंगे। कार्यक्रम को जनभागीदारी और पारंपरिक गौरव के साथ गरिमामय ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, विकास और एकता का संदेश पूरे राज्य में प्रसारित हो सके। -
रायपुर: राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित किया जाएगा। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन राज्योत्सव स्थल नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सांकेतिक रूप से 3.51 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया जाएगा। इस आयोजन में कांकेर जिले के 6801 हितग्राही भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत राज्य में अब तक 3.51 लाख से अधिक पक्के आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कांकेर जिले में 6801 आवासों का निर्माण पूर्ण किया गया है।
राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर को प्रदेश भर में सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सभी नवनिर्मित घरों में रंगोली सज्जा, दीप प्रज्वलित कर पारंपरिक रीति से गृह प्रवेश कराया जाएगा। इस अवसर पर हितग्राहियों को आभार पत्र, खुशियों की चाबी या स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि कलेक्टर श्री नीलेश महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिले में इस सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
सीईओ श्री मंडावी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अंतागढ़ विकासखंड में 469, भानुप्रतापपुर में 1216, चारामा में 1253, दुर्गूकोंदल में 885, कांकेर में 795, कोयलीबेड़ा में 837 और नरहरपुर में 1346 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण किए गए हैं।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस दौरान सभी जिला मुख्यालयों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें मंत्री, सांसद और विधायक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
बता दें कि, कार्यक्रम को लेकर राज्य शासन ने मुख्य अतिथियों की सूची जारी की है, जिनमें राजनांदगांव में डॉ. रमन सिंह, बिलासपुर में तोखन साहू, बस्तर में उप मुख्यमंत्री अरुण साव और दुर्ग में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा शामिल हैं।
राज्योत्सव के मुख्य बिंदु
सांस्कृतिक कार्यक्रम: हर जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य अतिथि: राज्य शासन ने प्रत्येक जिले के लिए मुख्य अतिथि के नामों की घोषणा की है, जिनमें मंत्री, सांसद और विधायक शामिल हैं।
जनभागीदारी: राज्योत्सव का आयोजन जनभागीदारी और पारंपरिक गौरव के साथ गरिमामय ढंग से किया जाएगा।
प्रदर्शनी: हर जिले में हस्तशिल्प प्रदर्शनी, स्थानीय उत्पादों की झांकी और विकासपरक योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे।इस बार राज्योत्सव का आयोजन 1 से 5 नवंबर तक नवा रायपुर में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। राज्य सरकार ने इस आयोजन को “गर्व और पहचान का पर्व” बनाने की तैयारी की है।
-
रायपुर - राजधानी रायपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस ने न्यू राजेंद्र नगर स्थित एक वेलनेस सेंटर में कुछ युवकों ने प्रोटेक्शन मनी के नाम पर 1 लाख रुपये से अधिक की लूट की। जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी लेकिन इस मामले में एक नया मोड़ आया, जिससे यह पूरा मामला ही बदल गया है। जांच के दौरान पुलिस को स्पा सेंटर से जुड़ी कई अश्लील व्हाट्सएप चैट्स और लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें मिली हैं।
बता दें कि, चौंकाने वाली बात यह है कि यह चैट उसी मोबाइल नंबर से हुई है, जो स्पा सेंटर के बाहर लगे बोर्ड पर लिखा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, यह चैट कथित रूप से स्पा संचालक सन्नी और कुछ ग्राहकों के बीच हुई थी। चैट में लड़कियों की अश्लील तस्वीरें, होटल रूम बुकिंग और भुगतान के लेनदेन के स्क्रीनशॉट शामिल हैं। यह पूरा मामला अब न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस की जांच के दायरे में आ चुका है।
बताया गया कि, इससे पहले किसी को भी यहां संदिग्ध गतिविधियां होने की जानकारी नहीं थी, लेकिन यहां काफी समय से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। इस मामले में अब सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि इसमें शामिल और लोगों की जानकारी मिल सकें। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-खरीफ वर्ष 2025 के प्रगति की समीक्षा तथा रबी वर्ष 2025-26 कार्यक्रम निर्धारण पर हुई वृहद चर्चा
सूरजपुर : कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती शहला निगार की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में खरीफ वर्ष 2025 के प्रगति की समीक्षा तथा रबी वर्ष 2025-26 कार्यक्रम निर्धारण हेतु सरगुजा संभाग की समीक्षा बैठक रखी गई थी। एपीसी बैठक में प्रदेश की कृषि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा आगामी फसल सीजन की तैयारी के लिए विस्तृत चर्चा की गई। कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती शहला निगार ने संभाग से उपस्थित समस्त जिले के कलेक्टर को शासन की मंशा से अवगत कराते हुए उन पर खरा उतरने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक अमला योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु योजनाओं के अद्यतन स्थिति की रेगुलर मॉनीटरिंग करे और भौतिक निरीक्षण करें। उपस्थित समस्त जिला पंचायत सीईओ कलेक्टर के मार्गदर्शन में कैलेण्डर आधारित कार्ययोजना बनाकर उसका उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
उन्होंने किसानों को धान के अतिरिक्त दलहन तिलहन व अन्य फसलों के लिए प्रोत्साहित करने व शासन की सभी योजनाओं का लाभ समयबद्ध उपलब्ध कराये जाने की बात कही। उन्होंने एग्रीस्टेक पोर्टल अंतर्गत पंजीयन की कार्ययोजना की प्रगति पर विशेष फोकस करने की बात कही, उन्होंने स्पष्ट किया कि शीघ्र पंजीयन गैप को नग्णय करने की दिशा में सभी कार्य करें। इसके साथ ही बैठक में सरगुजा संभाग के केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की वित्तिय प्रगति, मिट्टी परीक्षण, बीजों के वास्तविक मांग, रबी फसल हेतु ज्यादा से ज्यादा कृषक बंधुओं को प्रेरित करें व केसीसी लोन सुनिश्चित करें, राष्ट्रीय स्तर पर फसलों की उपज बढ़ाने की दिशा में कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक में सर्वप्रथम जिला कलेक्टरों द्वारा खरीफ 2025 की प्रगति एवं योजनाओं के क्रियान्वयन पर एजेंडा-वार प्रस्तुतीकरण दिया गया। इसके पश्चात विभागाध्यक्षों ने विभागवार प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की।
एपीसी बैठक में खरीफ 2025 में धान के रकबे में कमी एवं फसल विविधीकरण, रबी 2024-25 की तुलना में क्षेत्राच्छादन में वृद्धि तथा रबी / ग्रीष्म (जायद) अल्पकालीन फसल ऋण वितरण में वृद्धि की रणनीति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत अपात्र एफआरए एवं पीवीटीजी कृषक तथा अन्य संदिग्ध प्रकरण का समय सीमा में सत्यापन तथा समय सीमा में एग्रीस्टेक अंतर्गत पंजीयन की कार्ययोजना, रबी 2026-27 की संभावित बीज मांग के दृष्टिगत रबी 2025-26 में फसलवार बीज उत्पादन कार्यक्रम की कार्ययोजना, ऑयल पॉम के क्षेत्र विस्तार की कार्ययोजना, केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के अंतर्गत सामान्य बीज वितरण एवं प्रदर्शन में प्रयुक्त होने वाले बीजों की फसलवार, योजनावार दर तथा इनके वितरण में ’’साथी पोर्टल’’ के अनुप्रयोग इत्यादि महत्वपूर्ण बिदुंओ पर चर्चा की गई।
खरीफ वर्ष 2025 की समीक्षा
बैठक में खरीफ 2025 के अंतर्गत मुख्य रूप से धान के रकबे में कमी, फसल विविधीकरण, तथा दलहन-तिलहन फसलों के क्षेत्र विस्तार की समीक्षा की गई। साथ ही बीज, उर्वरक एवं ऋण वितरण की प्रगति पर भी चर्चा हुई। कृषि उत्पादन आयुक्त ने शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
रबी 2025-26 के लिए कार्ययोजना
रवि 2025-26 के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन धान के रकबे में कमी लाकर दलहन, तिलहन एवं मक्का फसलों के क्षेत्र विस्तार के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए। भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत उड़द, अरहर, मूंग, चना, मसूर, सोयाबीन, मूंगफली एवं सरसों के उपार्जन से कृषकों को लाभान्वित करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया गया।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त के लिए पंजीकृत किसानों का एग्री-स्टैक अंतर्गत पंजीयन अनिवार्य बताया गया। सभी जिलों को शेष लाभार्थियों का पंजीयन शीघ्र पूर्ण करने तथा संदिग्ध प्रकरणों का सत्यापन समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कृषि उत्पादन आयुक्त ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।
बीज उत्पादन एवं तिलहन विस्तार
बैठक में जिलेवार बीज उत्पादन की समीक्षा की गई तथा आगामी वर्ष की बीज मांग को ध्यान में रखते हुए रवि 2025-26 में बीज उत्पादन कार्यक्रम को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। तेल पाम के क्षेत्र विस्तार पर भारत सरकार के विशेष जोर से सभी जिलों को प्राथमिकता से कार्य करने और अंतरवर्तीय फसल लेने के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही बैठक में मत्स्य विभाग, पशुधन विकास विभाग से संबंधित केंद्र व राज्य शासन की योजनाओं व उनके क्रियान्वयन पर क्रमवार चर्चा की गई।
बैठक में सरगुजा संभाग के सभांगायुक्त श्री नरेन्द्र दुग्गे, संचालक कृषि श्री राहुल देव, संचालक पशुधन विकास श्री चन्द्रकांत वर्मा, आयुक्त सहकारी संस्थाएं श्री कुलदीप शर्मा, संचालक मत्स्य श्री नारायण सिंह नाग, संचालक अनुशंधान सेवाएं इं.गो.कृ.वि.वि. डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, संचालक अनुशंधान सेवांए दाउश्री वासुदेव कामधेनु वि.वि. डॉ गौतम कुमार दत्ता, प्रबंध संचालक दुग्ध महासंघ डॉ. साकेत सामंता, मुख्यकार्यपालन अधिकारी छ.ग. राज्य चंद्राकर कामधेनु वि.वि. श्री चंद्रकांत वर्मा, प्रमुख अभिंयता जल संसाधन श्री इन्द्रजीत उइके, प्रबंध संचालक, कृषि विपणन एवं मण्डी बोर्ड श्री महेन्द्र सिंह सवन्नी, संचालक सेमती श्री बी के बिजनौरिया,प्रबंध संचालक कृषि विपणन एवं मण्डी बोर्ड श्री आर के राठौर, मुख्य अभियंता छ.ग. पावर डिस्टीब्यूसेन लिमि. सरगुजा श्री यशवंत शिलेदार, महाप्रबंधक मार्कफेड श्री दिलीप जायसवाल, मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड श्री ज्ञानेन्द्रमणी, प्रभारी संयुक्त संचालक उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी श्री नीरज साहा, अपेक्स बैंक श्री के.एन. काण्डे, प्रबंध संचालक बीज निगम श्री अजय अग्रवाल, कलेक्टर सरगुजा श्री विलस भोस्कर, कलेक्टर बलरामपुर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, कलेक्टर एम.सी.बी.श्री डी राहुल वैकंट, कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, कलेक्टर सूरजपुर श्री एस. जयर्वधन, जिला पंचायत सीईओ बलरामपुर श्रीमती नयन तारा सिंह, जिला पंचायत सीईओ एम.सी.बी श्रीमती अंकिता सोम, जिला पंचायत सीईओ सरगुजा श्री विनय कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ कोरिया डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ जशपुर श्री अभिषेक कुमार, जिला पंचायत सीईओ सूरजपुर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर में 11 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से दो सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ
सूरजपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ग्रामीण अंचलों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी दिशा में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों से सूरजपुर जिले के ग्रामीणों की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करते हुए कुल 11 करोड़ 39 लाख 63 हजार रुपये (1,139.63 लाख रुपये) की लागत से दो प्रमुख सड़कों के निर्माण कार्यों का आज भूमि पूजन एवं शुभारंभ किया गया।
पहला निर्माण कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग-43 से नया कृष्ण मंदिर होकर सिलफिली बनारस रोड तक (5.20 किमी) का है, जिस पर 6 करोड़ 90 लाख 68 हजार रुपये की लागत स्वीकृत की गई है।दूसरा निर्माण कार्य एनएच-43 से नावापारा दुर्गाबाड़ी होकर रवीन्द्र नगर (3.96 किमी) तक सड़क निर्माण का है, जिसकी लागत 4 करोड़ 48 लाख 95 हजार रुपये है।
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से सैकड़ों ग्रामीण परिवारों को आवागमन की सुविधा, व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि और जीवन स्तर में सुधार मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार गांव-गांव तक पक्की सड़क और विकास पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
भूमिपूजन कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सड़कों की स्वीकृति से क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के 25वें राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती वर्ष) के अवसर पर जिला मुख्यालय सूरजपुर में आयोजित होने वाले राज्योत्सव में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।


















.jpg)




.jpg)
.jpg)




.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)