- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ी और देशभक्ति से सराबोर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
840 बच्चों का सामूहिक व्यायाम होगा आकर्षण का केंद्र
महासमुंद : स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) की अंतिम तैयारी के लिए आज कलेक्टर श्री विनय लंगेह और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह ने स्वतंत्रता दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल में पुलिस, नगर सैनिक, एनसीसी एनएसएस की कुल 11 टुकड़ियों की परेड की सलामी ली। रिहर्सल मिनी स्टेडियम, महासमुंद में सुबह 9 बजे आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार मंच पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे। आज फुल ड्रेस रिहर्सल में स्कूली बच्चों ने कलेक्टर, एसपी के समक्ष रिहर्सल किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस पूर्ण गरिमा और उत्साह के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए है। जिले के 6 स्कूलों से बच्चे छत्तीसगढ़ी और राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत गीत संगीत पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। प्रमुख आकर्षण में 14 शालाओं के 840 बच्चों द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन होगा। इस दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने बैठक व्यवस्था,मंच आदि को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए।कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर श्री रवि साहू, सचिन भूतड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी श्री हरिशंकर पैकरा एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे ।
जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में महासमुंद लोकसभा के सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी मुख्य अतिथि होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वतंत्रता दिवस को सुबह 8.58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा। सुबह 9 बजे वे ध्वजारोहण करेंगे। 9.03 बजे परेड का निरीक्षण, गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा एवं मार्च पास्ट होगा तत्पश्चात मुख्य अतिथि 9.15 बजे मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। इस अवसर पर शहीद परिवारों का सम्मान भी किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात 9.50 बजे उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मान करेंगे। सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ को सप्लाई प्लान के अतिरिक्त डीएपी और यूरिया के 50-50 हजार टन आबंटन
कृषि मंत्री श्री नेताम के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के सांसदों ने केन्द्रीय उर्वरक मंत्री से दिल्ली में की मुलाकात
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर केन्द्रीय रासायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने छत्तीसगढ़ को यूरिया और डीएपी खाद की अतिरिक्त आबंटन की मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि केन्द्रीय रासायन एवं उर्वरक मंत्री से दिल्ली में कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के सांसदों ने मुलाकात कर छत्तीसगढ़ राज्य को यूरिया और डीएपी खाद की आपूर्ति के संबंध में चर्चा की।
कृषि मंत्री श्री नेताम और सांसदों ने राज्य के किसानों को खरीफ सीजन में रोपा-ब्यासी के समय पड़ने वाले खाद की अतिरिक्त आवश्यकता की जानकारी देते हुए उनसे खरीफ सीजन के लिए छत्तीसगढ़ को निर्धारित सप्लाई प्लान के अतिरिक्त 50-50 हजार टन यूरिया और डीएपी खाद आबंटित किए जाने का आग्रह किया है। केन्द्रीय मंत्री श्री नड्डा इस पर छत्तीसगढ़ को अतिरिक्त खाद उपलब्ध कराने उर्वरक मंत्रालय अधिकारियों को निर्देशित किया।
केन्द्रीय उर्वरक मंत्री श्री नड्डा से मुलाकात के दौरान कृषि मंत्री श्री नेताम और लोकसभा सांसद सर्वश्री संतोष पाण्डेय, श्री विजय बघेल, श्रीमती कमलेश जांगड़े और श्रीमती रूपकुमारी चौधरी और राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, छत्तीसगढ़ मार्कफेड प्रबंध संचालक श्रीमती किरण कौशल सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में यूरिया और डीएपी खाद की आपूर्ति की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के किसान मुख्य रूप से धान की फसल लेते हैं। खरीफ सीजन में किसान अगस्त-सितंबर माह में रोपा-बियासी का कार्य करते हैं। वर्तमान में रोपा-बियासी का काम तेजी से चल रहा है। इस समय धान के पौधों को तेजी से बढ़वार और बेहतर उत्पादन के मद्देनजर किसानों को इस समय ज्यादा फोस्फेटिक खाद की जरूरत पड़ती है।
कृषि मंत्री श्री नेताम और सांसदों ने केन्द्रीय उर्वरक मंत्री को बताया कि सप्लाई प्लान के अनुसार छत्तीसगढ़ को माह जुलाई तक यूरिया की 5.99 लाख तथा डी.ए.पी. की 2.68 लाख मेट्रिक टन आपूर्ति निर्धारित थी जिसके विरूद्ध यूरिया की 4.63 लाख तथा डी.ए.पी. की 1.61 लाख मेट्रिक टन मात्रा राज्य को प्राप्त हुई है। माह अगस्त के लिए यूरिया की 57,600 मेट्रिक टन तथा डी.ए.पी. की 36,850 मेट्रिक टन का सप्लाई प्लान निर्धारित है। चूंकि इन उर्वरकों की सर्वाधिक आवश्यकता अगस्त माह में होती है। इसलिए निर्धारित सप्लाई प्लान के अतिरिक्त यूरिया तथा डी.ए.पी. की 50-50 हजार मेट्रिक टन अतिरिक्त मात्रा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
खरीफ सीजन में खाद भंडारण एवं वितरण
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खरीफ वर्ष 2025 में भारत सरकार द्वारा उर्वरक यूरिया-07 लाख 12 हजार मेट्रिक टन, डी.ए.पी. 03 लाख 10 हजार मेट्रिक टन तथा एम.ओ.पी.-60 हजार मे.टन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके विरुद्ध 11 अगस्त तक 06 लाख 72 हजार मे.टन यूरिया, 02 लाख 14 हजार मे.टन डी.ए.पी. तथा 80 हजार मे.टन एम.ओ.पी. का भण्डारण किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि डी.ए.पी. के प्रतिस्थापन के संबंध में वैकल्पिक उर्वरकों के रुप मेंएन.पी.के. 01 लाख 80 हजार मे.टन लक्ष्य के विरुद्ध 02 लाख 37 हजार मे.टन एवं एस.एस.पी. 02 लाख मे. टन लक्ष्य के विरुद्ध 02 लाख 95 हजार मे.टन का भण्डारण किया गया है। इसी प्रकार डी.ए.पी. की कमी की पूर्ति एन.पी.के एवं एस.एस.पी. उर्वरकों से की जा रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : वन विभाग की टीम ने ग्राम बिशुनपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से भंडारित सागौन ईमारती काष्ठ जप्त किया है। वनमंडलाधिकारी सूरजपुर श्री पंकज कुमार कमल के निर्देशन एवं उपवनमंडलाधिकारी श्री अशोक कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई बीट देवनगर अंतर्गत की गई। मुखबिर से मिली सूचना पर टीम ने बिशुनपुर माध्यमिक शाला के पास छापा मारकर 29 नग सागौन इमारती काष्ठ, जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 80,000 रुपये है, को जप्त किया। कार्रवाई के दौरान वनपरिक्षेत्राधिकारी सूरजपुर श्री उमेश कुमार वस्त्रकार, परिक्षेत्र सहायक श्री रमेश सिंह, वनपाल श्री सुखदेव पैकरा, वनरक्षक श्री महेन्द्र प्रसाद एवं श्री सत्यप्रकाश राजवाड़े उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों के लिये आयोग द्वारा निर्धारित मतदाता संख्या 1200 से अधिक होने, मतदाताओं को आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम दूरी 02 कि.मी. से अधिक दूरी होने, वर्तमान मतदान केन्द्र भवन जर्जर होने तथा प्रस्तावित मतदान केन्द्र वर्तमान मतदान केन्द्र से अधिक सुविधाजनक होने के कारण नवीन मतदान केन्द्र, भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन, मतदान केन्द्रों के विलोपन के प्रस्ताव, मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तन, मतदान केन्द्रों के अनुभाग स्थानांतरण, मतदान केन्द्रों के अनुभाग का नाम परिवर्तन का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से प्राप्त प्रस्ताव के संबंध में सर्व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहुत की गई।
बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से प्राप्त समस्त प्रस्तावों का अवलोकन कराया गया। प्राप्त प्रस्तावों का अवलोकन किये जाने के उपरांत उपस्थिति पदाधिकारियों के द्वारा विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर, 05 भटगांव एवं 06 प्रतापपुर के सभी प्राप्त प्रस्तावों से संतुष्ट होकर नये मतदान केन्द्र बनाने, अनुभाग स्थानांतरित परिवर्तन किये जाने हेतु अपनी सहमति प्रदान की गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर सूरजपुर श्री एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विजेंद्र सिंह पाटले के निर्देशन में जिला पंचायत संसाधन केंद्र सूरजपुर में नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सरपंचों के प्रथम बैच हेतु तीन दिवसीय आधारभूत उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के तीसरे एवं अंतिम दिवस पर सत्र का संचालन जिला पंचायत संसाधन केंद्र के संकाय सदस्य श्री निरोज सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान सरपंचों को पंचायत राज व्यवस्था, शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, ग्राम विकास कार्यों की प्रक्रिया, वित्तीय प्रबंधन एवं पारदर्शिता जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने हेतु समूह चर्चा, प्रश्नोत्तरी एवं व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्ट्रेट परिसर से रंगमंच तक किया गया तिरंगा यात्रा का आयोजन
सूरजपुर : आज सूरजपुर में तिरंगा यात्रा का आयोजन बड़े उत्साह और सौहार्द्र के साथ किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश की मंत्री एवं विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने किया। इस अवसर पर प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी, पूर्व गृह मंत्री एवं वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री राम सेवक पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा, जनपद अध्यक्ष सूरजपुर श्रीमती संत स्वाति सिंह, श्री शैलेष गोयल, श्री मुकेश गर्ग, श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्री राजेश अग्रवाल, श्री संदीप अग्रवाल, श्री शशिकांत गर्ग, श्री राजेश्वर तिवारी, श्री दीपक गुप्ता, श्री संत सिंह, श्री यशवंत सिंह, श्री अजय अग्रवाल व अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, डीएफओ श्री पंकज कमल, एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छतारू स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” थीम पर आयोजित इस यात्रा को मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कलेक्टर कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा रंगमंच सूरजपुर तक निकाली गई, जिसमें लगभग 1000 जनसमूह सम्मिलित हुए । इस यात्रा में “भारत माता की जय” के जयकारों और देशभक्ति गीतों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस दौरान देश की स्वतंत्रता का संदेश और स्वच्छता के प्रति जनजागरण का आह्वान किया गया।
तिरंगा यात्रा में जिले के विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा के समापन पर आयोजित सभा में मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक श्री भूलन सिंह मरावी और श्री राम सेवक पैकरा ने जनसमूह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय एकता, स्वच्छता और देश सेवा में सक्रिय योगदान का आह्वान किया। गौरतलब है कि इस वर्ष 2 अगस्त से 15 अगस्त तक देशभर में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” थीम के अंतर्गत तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशन तथा कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विजेन्द्र सिंह पाटले के सफल मार्गदर्शन में 14 अगस्त को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में किया जाना है। खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय ने बताया कि स्वतंत्रता दौड का आयोजन 14 अगस्त को प्रातः 7ः30 बजे पुराना रेस्ट हाउस, जिला कोर्ट के सामने से प्रारंभ होकर अग्रसेन चौक होते हुये स्टेडियम ग्राउण्ड में संपन्न होगी। स्वतंत्रता दौड में जिले के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार, मीडिया, खिलाड़ी सहित महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्रा भाग लेंगे -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : शासकीय आत्मानंद विद्यालय केतका में हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शुभम बंसल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी एवं राखी प्रतियोगिता आयोजित कर विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस आयोजन का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग, नवा बिहान संरक्षण अधिकारी श्रीमती इन्द्र कुमारी तिवारी तथा महिला सशक्तिकरण (हब) मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला मिशन समन्वयक श्रीमती शारदा सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर कन्या भ्रूण हत्या निषेध अधिनियम, बाल विवाह से होने वाले नुकसान, घरेलू हिंसा अधिनियम, गुड टच-बैड टच, सखी सेंटर, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013, तथा महिला हेल्पलाइन नंबर 181, 1098, 112 की जानकारी दी गई।
विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों के सहयोग से सत्र का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण से पैरालीगल वालेंटियर द्वारा महिलाओं को निःशुल्क विधिक सहायता संबंधी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, यूनिसेफ समन्वयक श्री हितेश ने अन्य सामाजिक विषयों पर मार्गदर्शन दिया। स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत गर्भवती एवं सामुदायिक महिलाओं को स्तनपान के महत्व पर भी जागरूक किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आज कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में क्रमवार लॉ एंड ऑर्डर, सप्ताहिक राजस्व समीक्षा व सड़क सुरक्षा विषय पर बैठक ली गई। कलेक्टर ने अनुविभागवार लॉ एंड आर्डर की समस्याओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को लॉ एंड आर्डर की समस्या निर्मित करने वाले विवादों के कारणों का पता कर समस्याओं का तत्परता से निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील मामलों में कड़ी नजर रखकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके पश्चात राजस्व अधिकारियों की साप्ताहिक राजस्व समीक्षा की गई।
जिओ रेफ्रेंसिंग तकनीक के माध्यम से इस वर्ष से डिजिटल क्रॉप सर्वे किया जाना है, फसल सर्वेक्षण तैयारी को लेकर कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन द्वारा राजस्व अधिकारियों से जानकारी ली गई एवं इसके सफल क्रियान्वयन हेतु उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। उन्होंने उपस्थित संबंधितों से फसलों की प्रविष्टि, सर्वेक्षणकर्ताओं के चयन और सर्वेक्षण दल के प्रशिक्षण पर जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षकों को सर्वेक्षण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिये।डिजिटल सर्वे की जानकारी एग्री स्टैक पोर्टल में ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। एग्री स्टैक पोर्टल में किसानों का पंजीयन होने के बाद उन्हें एक फार्मर आईडी दी जायेगी । इस पोर्टल में किसानों द्वारा लगाई गई फसल की जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही पोर्टल के जरिए किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। इसके साथ ही राजस्व संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। अंत में बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा को लेकर किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की गई। और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य देश के सभी जिलों में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और समाज में नशा मुक्त वातावरण तैयार करना है। वर्ष 2020 से प्रारंभ यह अभियान इस वर्ष अपने पाँच वर्ष पूर्ण कर रहा है। गत पाँच वर्षों में यह अभियान देश के विभिन्न वर्गों विशेष रूप से युवा वर्ग, स्वयंसेवी संगठन, शिक्षण संस्थान, समुदाय और जनसामान्य को जोड़ते हुए एक सशक्त जन आंदोलन के रूप में उभरा है।
इसी कड़ी में 13 अगस्त 2025 को प्रातः 10ः30 बजे जिला कार्यालय परिसर, कलेक्ट्रेट महासमुंद में नशामुक्ति के पक्ष में जनजागरूकता विकसित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान नशामुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा तथा उपस्थित सभी लोगों को नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही, http://pledge.mygov.in/nasha-mukti-sankalp वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन शपथ भी ली जाएगी। कार्यक्रम में जिला कार्यालय स्तर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक लोगों से इस कार्यक्रम में सहभागिता कर नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने की अपील की है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जन चौपाल में जिले के विभिन्न स्थानों से आए जनसामान्य की समस्याएं एवं शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना। जनदर्शन में आज 52 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री लंगेह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से जनसामान्य यहां आते हैं, उनकी समस्याओं का निराकरण करते उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करना है। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने कहा।
जन चौपाल में शासकीय माध्यमिक शाला बम्हनी, विकासखंड पिथौरा में पदस्थ शिक्षक के विरुद्ध ग़लत आचरण एवं शराब पीकर शाला आने के संबंध में ग्रामवासियों ने आवेदन किया जिस पर कलेक्टर ने डीईओ को जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम कोलदा बागबाहरा निवासी बृजबिहारी साहू द्वारा कृषि उपज की लंबित बोनस राशि दिलाने हेतु आवेदन किया, रानी बानो कोमाख़ान ने नर्सिंग की पढ़ाई की फीस माफ़ी हेतु आवेदन, टेकराम ध्रुव बिलाईदादर द्वारा जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन, अलेख राम नायक द्वारा शासकीय भूमि अतिक्रमण हेतु आवेदन, रामलाल सिन्हा द्वारा केसीसी लोन के संबंध में आवेदन, ग्राम नर्रा कोमाख़ान सरपंच द्वारा शासकीय राशि का दुरुपयोग कर आहता निर्माण के संबंध में आवेदन, ग्राम फिरगी बागबाहरा के ग्रामवासियों ने अवैध शराब की बिक्री के संबंध में आवेदन किए। कलेक्टर श्री लंगेह ने जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा एवं श्री रवि कुमार साहू सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रजत जयंती वर्ष 2025 के आयोजन के लिए दिये आवश्यक निर्देश
शासकीय संपत्ति में अवैध अतिक्रमण पर करे कार्यवाही - कलेक्टरबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में जिला संयुक्त कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने अवैध अतिक्रमण, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री आवास सहित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने रजत जयंती वर्ष 2025-26 के आयोजन के तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बेहतर आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रजत जयंती वर्ष पर जिले के विकास और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जएगा। इसके लिए सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए अग्रिम तैयारी कर ले। जिससे आयोजन सुव्यवस्थित हो।
कलेक्टर ने अवैध अतिक्रमण के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि किसी भी शासकीय संपत्ति पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि, सड़क, अथवा अन्य सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध कब्जा करना या क्षति पहुंचाना किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में चिन्हांकित अतिक्रमण की पहचान कर तत्काल कब्जा हटाने की कार्रवाई करें।कलेक्टर श्री कटारा ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि मौसम परिवर्तन के कारण रोगों की बढ़ने की संभावना होती है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में रहें। उन्होंने बुखार, डेंगू, मलेरिया, सर्दी-खांसी, उल्टी-दस्त जैसे अन्य मौसमी बीमारियों के प्रति विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण एवं पीवीटीजी क्षेत्रों में निगरानी रखते हुए मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूकता लाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केन्द्र के संचालन की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के भर्ती पोषण एवं डिस्चार्ज की स्थिति तथा रिकवरी रेट के संबंध में जानकारी लेते हुए प्रत्येक बच्चे को समय पर संतुलित एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंभीर कुपोषण से ग्रसित बच्चों की शीघ्र पहचान कर उन्हें एनआरसी में भर्ती करें, ताकि समय पर उपचार मिल सके और उनकी सेहत में सुधार हो। उन्होंने डिस्चार्ज के बाद भी बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी रखने और नियमित फॉलो-अप सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड, वय वंदन कार्ड की समीक्षा करते हुए प्रगति लाने आवश्यक निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास एवं पीएम जनमन आवास योजना अंतर्गत चल रहे आवास निर्माण कार्यों की विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र एवं जरूरतमंद परिवारों को आवास से लाभान्वित करना शासन की प्राथमिकता है। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निरंतर मॉनिटरिंग कर समय-सीमा में आवास पूर्ण कराएं। साथ ही हितग्राहियों से सतत संपर्क कर आवास को पूरा करने प्रेरित करें। बैठक में पेयजल, पशुपालन, मत्स्य पालन, राशन दुकानों में खाद्यान्न भंडारण एवं वितरण के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर. एस. लाल, श्री अभिषेक गुप्ता, सर्व अनुविभागीय अधिकारी सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लिखित परीक्षा 14 सितंबर को होगी आयोजित
परीक्षा में शामिल होने अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य
पंजीयन नहीं करने पर परीक्षा से हो सकते है वंचितबलरामपुर : छत्तीसगढ़ व्यवसायीक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन हेतु संभावित परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण में दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नाप जोक, शारीरिक दक्षता परीक्षा उपरांत लिखित परीक्षा हेतु पात्र अभ्यार्थियों की सूची 25 जुलाई को जारी की गई। लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों का व्यापम द्वारा परीक्षा आयोजित की जा रही है।
लिखित परीक्षा हेतु आवेदन पत्र व्यापम के वेबसाइट में जाकर पंजीयन कराना व लिखित परीक्षा हेतु केंद्र का चयन करना अनिवार्य होगा। साथ ही आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट करना अनिवार्य होगा। उसके पश्चात् ही अभ्यर्थी लिखित परीक्षा हेतु ऑनलाईन से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे। जिस अभ्यर्थी द्वारा व्यापम के वेबसाइट में पंजीयन नहीं किया जाएगा वे अभ्यर्थी लिखित परीक्षा से वंचित होगें। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी 05 अगस्त से 27 अगस्त 2025 तक व्यापम के पोर्टल में पंजीयन उपरांत सबमिट कर सकते हैं। लिखित परीक्षा 14 सितंबर 2025 को दोपहर 02 बजे से संभागीय मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए 08 सितंबर को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए व्यापम की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है। व्यापम की वेबसाइट की लिंक में पंजीयन करने, ऑनलाईन फार्म भरने तथा अन्य किसी प्रकार की समस्या होने पर समाधान हेतु व्यापम के हेल्पलाइन नम्बर 07712972780 पर संपर्क किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वर्ष 2025 में 126 टीबी मरीज हो रहे हैं लाभान्वित
कलेक्टर ने की अपील, निक्षय मित्र बनकर करें सहयोगबलरामपुर : प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी का उपचार ले रहे मरीजों को समाज के सक्षम वर्ग द्वारा निक्षय मित्र बन अतिरिक्त पोषण सहयोग प्रदान किया जाता है। निक्षय मित्र बनने प्रेरित करने के लिए राज्यपाल रमेन डेका के द्वारा अपने जिला प्रवास के दौरान 10 कोरवा पण्डों मरीजों को निक्षय मित्र बनकर अतिरिक्त पोषण आहार हेतु 500 प्रति मान से स्वेच्छा अनुदान प्रदान किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी बलरामपुर द्वारा निक्षय मित्र बन कर वर्ष 2025 में 126 टीबी मरीजों को अतिरिक्त पोषण आहार प्रदान किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० बसंत कुमार सिंह ने बताया कि निक्षय मित्र बनने वाले टीबी मरीजों को प्रोटीन युक्त आहार उपलब्ध कराते हैं। यह पोषण आहार मरीजों के रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा कर उन्हें तेजी से स्वस्थ्य होने में मदद करता है। टीबी के लक्षणों की जानकारी देते हुए उन्हांेने बताया कि यह संक्रामक रोग है, जो हवा के माध्यम से फैलता है। दो सप्ताह से अधिक खाँसी, शाम को हल्का बुखार आना, पसीना आना, वजन घटना, भूख न लगना तथा बच्चों में वजन का न बढ़ना इसके प्रमुख लक्षण है, ऐसे लक्षण पाये जाने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाँच कराना चाहिए।
कलेक्टर के द्वारा सभी जिला अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं समाज के सक्षम व्यक्ति से अपील किया गया है कि वे लोग भी निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदान कर टीबी से लड़ने में मदद कर सकते हैं। जिससे टीबी जैसी भयावह रोग से जिले को टीबी मुक्त किया जा सके।
गौरतलब है कि टीबी एक संक्रामक रोग है जो हवा के माध्यम से फैलता है। दो हफ्ते से अधिक खांसी, शाम को हल्का बुखार, पसीना आना ,छाती में दर्द, वजन में कमी ,भूख न लगना, बच्चों में वजन का न बढ़ना ये कुछ ऐसे लक्षण हैं जो टीबी होना प्रकट करते हैं। लक्षण होने पर नजदीक के अस्पताल में संपर्क करना चाहिए। मरीज 6 माह के डॉट्स के उपचार से पूरी तरह ठीक हो जाता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सरल-सहज एवं मित्रवत जुड़ाव से लक्ष्य होगा पूरा : मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैनआदि कर्मयोगी मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण का मुख्य सचिव ने किया शुभारंभ
राज्य के 28 जिलों के 138 विकासखंडो में संचालित होगा आदि कर्मयोगी अभियान
1.33 लाख आदि कर्मयोगी जनजातियों के विकास में देंगे सहभागिता
रायपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में आदि कर्मयोगी जनजातीय बाहुल्य गांवों में बुनियादी अधोसंरचना और सुविधाओं में जो भी ‘क्रिटिकल गैप’ शेष हैं, उनकी पहचान करेंगे। स्थानीय प्रशासन के माध्यम से इन कमियों को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। इससे हर ग्राम बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त होगा। मुख्य सचिव श्री अभिताभ जैन ने आज राजधानी रायपुर में आयोजित आदि कर्मयोगियों के लिए राज्य स्तरीय उन्नमुखीकरण एवं जिला मास्टर टेªनर्स के चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने कहा कि आदि कर्मयोगी जनजातियों से सहज-सरल एवं उनकी ही भाषा व बोलचाल में मित्रवत जुड़ाव से आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य पूरा होगा। ऐसे आदि कर्मयोगी साथी को भी इस अभियान में जोड़ने की भी जरूरत है, जो गोड़ी, हल्बी, भतरी, सदरी आदि बोली-भाषा का ज्ञान रखते हैं। उन्होंने कहा कि आदि कर्मयोगी एक-एक आदिवासी परिवारों से मिलकर उनकी आजीविका, उनके रोजी-रोटी का साधन उनकी स्वास्थ्य, पोषण, सेरक्षित प्रसव टीकाकरण आदि विशेष विषय पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि बस्तर, सरगुजा के दूरस्थ अंचलों में चर्चा के दौरान बच्चों में रूचिकर हुनर से भी जोड़ने की दिशा में काम करना चाहिए। उन्हें व्यवहारिक शिक्षा के साथ ही तकनीकी शिक्षा, सहकारी साख समितियों से ऋण लेने तथा ऋण चुकाने की भी जानकारी देनी चाहिए।
प्रमुख सचिव श्री सोनमणी बोरा ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत पूरे देश में आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में 20 लाख स्वयंसेवकों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस राष्ट्रीय लक्ष्य में छत्तीसगढ़ राज्य की भागीदारी सक्रिय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 28 जिलों के 138 विकासखंडो में लगभग 1 लाख 33 हजार वॉलंटियर्स को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे जनभागीदारी और जनजागरूकता के माध्यम से समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत ग्रामों में ‘आदि सेवा केंद्र’ स्थापित किए जाएंगे, जो न केवल मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता में सहायक होंगे, बल्कि योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सतत क्रियान्वयन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
प्रमुख सचिव श्री बोरा ने बताया कि जनजातीय समुदायों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में धरती आबा और पीएम-जनमन जैसे संतृप्तिमूलक अभियानों की भी शुरुआत की गई है, जिनके अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्रामों एवं पीवीटीजी बस्तियों में आवास, पक्की सड़कें, जलापूर्ति, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जनजातीय बाहुल्य गांवों में बुनियादी अधोसंरचना और सुविधाओं में जो भी ‘क्रिटिकल गैप’ शेष हैं, उनकी पहचान कर और आगामी 2 अक्टूबर 2025 को ग्राम सभाओं में इस पर विशेष चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिला मास्टर्स ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया जाना है। दो चरणों में संपादित होने वाले इस कार्यक्रम का प्रथम चरण 11 से 14 अगस्त एवं दूसरा चरण 18 से 21 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण में आज तीन संभाग बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित हुए। कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों, मास्टर टेªनरों एवं सुपर कोच ने अपने- अपने अनुभव साझा किया।
प्रशिक्षण कार्यशाला में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, आदिम जाति विभाग के आयुक्त डॉ. सारांश मित्तर, टीआरआई की संचालक श्रीमती हिना अनिमेष नेताम, वन विभाग के पीसीसीएफ श्री अनिल साहू, राज्य मास्टर टेªनर्स श्री अभिषेक सिंह सहित स्कूल शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं जिलों से 105 प्रशिक्षाणर्थी शामिल थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हाथी विशेषज्ञों ने हाथियों के व्यवहार, पारिस्थितिकी तंत्र में उनकी भूमिका तथा संरक्षण के महत्व पर डाला प्रकाश
जशपुरनगर : विश्व हाथी दिवस के अवसर पर आज जिला पंचायत कार्यालय में कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं वनमण्डलाधिकारी श्री शशि कुमार की मौजूदगी में जशपुर वनमण्डल अन्तर्गत अंतर्राज्यीय हाथी-मानव द्वंद को कम करने के उद्देश्य से कार्यशाला सह गज संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हाथी विशेषज्ञों ने हाथियों के व्यवहार, पारिस्थितिकीय तंत्र में उनकी भूमिका तथा संरक्षण के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही जागरूकता बढ़ाने हेतु चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में गुमला से आए प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा अधिकारी श्री आदर्श शरण ने हाथी प्रबंधन से संबंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही बी.एफ.ओ. श्री नरेश कुजूर एवं आर.आर.टी. सदस्य श्री राजेश राम ने गजरथ गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा की, वहीं यू.एस.टी.आर. श्री लाल बहादुर ने गज संकेत ऐप के उपयोग और महत्व पर प्रकाश डाला। रांची से आए हाथी विशेषज्ञ श्री तपश कर्माकर ने हाथी-मानव द्वंद के कारण, उसके प्रभाव तथा समाधान पर विस्तार से बताया। सीनियर फील्ड ऑफिसर, वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया, श्री सुशांत गौड़ा ने हाथी कॉरिडोर संरक्षण एवं प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला।
हाथी विशेषज्ञ श्री मंसूर खान ने हाथी संरक्षण में जनसहभागिता बढ़ाने और जागरूकता लाने के उपाय बताए। डिप्टी डायरेक्टर एवं रीजनल हेड सेंट्रल इंडिया, वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया श्री राजेंद्र मिश्रा ने हाथियों के पारिस्थितिकीय महत्व एवं उनके व्यवहार पर जानकारी दी। वहीं रीलॉन एयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ एवं सह-संस्थापक श्री अभिनंदन तिवारी ने ड्रोन तकनीक और इसके संरक्षण कार्यों में उपयोग पर विस्तार से बताया।
हाथी संरक्षण जागरूकता हेतु चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता आयोजित
कार्यक्रम के तहत हाथी संरक्षण जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में, 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम स्थान श्री श्रेयस धुरिया, द्वितीय स्थान कु. हिमांशी कुजूर तथा तृतीय स्थान श्री वैभव भगत ने प्राप्त किया। 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम स्थान श्री तौसिफ शाह, द्वितीय स्थान कु. निशा तिग्गा और तृतीय स्थान कु. नेहा यादव को मिला। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम स्थान कु. दीक्षा गुप्ता, द्वितीय स्थान कु. अंशिका तिग्गा एवं तृतीय स्थान कु. लीलावती बंजारा ने हासिल किया। वहीं 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम स्थान श्री अनुरूप तिग्गा, द्वितीय स्थान श्री कर्मा सन्यासी तथा तृतीय स्थान कु. चांदनी को प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी अतिथियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर वनमण्डल जशपुर के समस्त उप वनमण्डलाधिकारी, वन परिक्षेत्राधिकारी, कर्मचारीगण एवं आर.आर.टी. सदस्य उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला प्रशासन की पहल से पहली बार सरकारी सेवा में पहुंचीं अनेक छात्राएँजशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्था ने एक बार फिर उत्कृष्ट उपलब्धि दर्ज की है। संस्था की 45 छात्राओं का चयन गृह रक्षक (होमगार्ड) के पद पर हुआ है। इन चयनित छात्राओं ने नव संकल्प के पुलिस बैच में आवासीय व्यवस्था के साथ नियमित प्रशिक्षण प्राप्त किया था। विशेष उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले में होमगार्ड के कुल 100 पदों में से 43 पदों पर नव संकल्प की छात्राओं का चयन हुआ, जबकि 2 छात्राओं ने अन्य जिलों के लिए चयन प्राप्त किया।
नव संकल्प शिक्षण संस्थान के अनुसार, गृह रक्षक भर्ती हेतु शारीरिक परीक्षा सितम्बर 2024 में संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर में आयोजित की गई थी। इसमें सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा व्यापम द्वारा 22 जून 2025 को ली गई। परीक्षा का परिणाम एवं मेरिट सूची 9 अगस्त 2025 को जारी हुई, जिसमें नवसंकल्प की 45 छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया। छात्राओं की शारीरिक तैयारी में जशपुर पुलिस का विशेष सहयोग रहा तथा रक्षित ग्राउंड में नियमित अभ्यास कराया गया। वहीं, लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए प्रतिदिन कक्षाएं, टेस्ट सीरीज़ एवं करंट अफेयर्स मैगज़ीन उपलब्ध कराई गई।
संस्थान की छात्रा नमिता बड़ा ने सरगुजा संभाग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने का गौरव हासिल किया। दुलदुला निवासी नमिता ने शारीरिक परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक तथा लिखित परीक्षा में 77 अंक प्राप्त कर कुल 177 अंक अर्जित किए। पत्थलगांव विकासखंड की कुमारी रूपा पैंकरा ने कहा — मुझे नौकरी करने की गहरी इच्छा थी, लेकिन सही मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा था। नव संकल्प के बारे में जानकारी मिली तो उम्मीद जगी। यहाँ आकर मैंने पहली बार फिजिकल ट्रेनिंग और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की। जब चयन की खबर मिली तो मेरे घर में जैसे खुशी का माहौल बन गया। यह मेरे परिवार की पहली सरकारी नौकरी है और मैं चाहती हूँ कि मेरे गाँव की और भी लड़कियाँ इस तरह आगे बढ़ें।
कुमारी सविता भगत ने अनुभव साझा करते हुए कहा— नवसंकल्प ने हमें जो सुविधाएँ दीं, यदि इन्हें बाहर जाकर लेना पड़ता तो बहुत अधिक खर्च होता। यहाँ हमें निःशुल्क पढ़ाई, हॉस्टल, भोजन और फिजिकल ट्रेनिंग मिली। प्रतिदिन का अभ्यास, टेस्ट और मोटिवेशन क्लास ने हमें लक्ष्य के करीब पहुँचाया। कांसाबेल विकासखण्ड की आराधना पैंकरा ने भावुक होकर कहा— मेरी माँ नहीं है और मैं बचपन से दादा-दादी के साथ रहती हूँ। आर्थिक और पारिवारिक कठिनाइयाँ हमेशा रही हैं, लेकिन मैंने हार नहीं मानी। नवसंकल्प में आने के बाद लगा कि मेरे सपनों को पंख मिल गए हैं। यहाँ न केवल पढ़ाई और प्रशिक्षण मिला, बल्कि यह विश्वास भी मिला कि कठिनाइयों के बावजूद सफलता संभव है। आज जब दादा-दादी की आँखों में खुशी के आँसू देखती हूँ, तो लगता है मेरी मेहनत रंग लाई। मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, जिला प्रशासन और शिक्षकों का आभार व्यक्त करती हूँ, जिन्होंने हमें यह अवसर प्रदान किया। जिला प्रशासन जशपुर की यह पहल ग्रामीण छात्राओं के लिए न केवल अवसरों के द्वार खोल रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता और सरकारी सेवा में योगदान देने का सुनहरा अवसर भी प्रदान कर रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में विगत दिवस बगीचा विकास खंड में तिरंगा बाईक रैली निकाली गई। आम नागरिकों को भी आग्रह किया गया हर घर तिरंगा यात्रा में अपनी सहभागिता निभाएं । भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक राष्ट्रव्यापी अभियान है, जिसका उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना और स्वतंत्रता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है। यह यात्रा आमतौर पर स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त या गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के आसपास आयोजित की जाती है। हर घर तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना।
भारत के राष्ट्रीय ध्वज श्तिरंगेश् के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाना।
हर नागरिक को राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाना क्या होता है ष्हर घर तिरंगा यात्राष् लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जाता है। स्कूलों, कॉलेजों, में रैलियां आयोजित की जाती हैं। तिरंगा वितरण, झांकी, देशभक्ति गीत, और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। इस अवसर पर बगीचा एसडीएम श्री प्रदीप राठिया और अन्य अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिक उपस्थित थे। सोशल मीडिया पर अभियान चलाए जाते हैं जैसे #HarGharTirangaमें टेंग भी किया जाता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हर घर तिरंगा अभियान से फैलेगी राष्ट्रप्रेम की नई लहरकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के अध्यक्षता में आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुईं। बैठक में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने विभागीय अधिकारियों से हर घर तिरंगा अभियान व आगामी राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त की आवश्यक तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती चंदन ने विशेष रूप से आयुष्मान कार्ड, वय वंदना कार्ड, आधार कार्ड, पेंशन प्रकरण,जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि इन कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
कलेक्टर त्रिपाठी में राजस्व के लंबित मामलों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया साथ हीं त्रुटि सुधार प्रकरणों को जल्द निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस काम में लापरवाही बरतने वाले पटवारियों पर कड़ी कार्यवाही अनुशंसित करने की बात कही। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी उपस्थित अधिकारियों से कहा कि लक्ष्य को समय सीमा में प्राप्त करने के लिए सबसे पहले उसका निर्धारण किया जाना अति आवश्यक है। सभी जनहित जारी कार्यों के लिए विभाग टारगेट सेट करके काम करेंगे तभी काम समय सीमा में पूरा हो पाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि रजत जयंती के कार्यक्रमों के लिए सभी अधिकारी निर्देशानुसार गतिविधियों की तैयारी कर ले ।
कलेक्टर ने कहा कि जनदर्शन और अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से परीक्षण कर उनका समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। आज जनदर्शन में 18 आवेदकों ने कलेक्टर के समक्ष विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। कलेक्टर ने इन सभी आवेदनों को समय पर निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर, श्री डी.डी. मण्डावी, एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, श्री राकेश साहू , सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया ; एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना, बैकुण्ठपुर से मिली जानकारी के अनुसार जिले के 20 आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए चार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 16 आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए आवा आपत्ति आमंत्रित किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र रटंगा, बरदिया-अ, पण्डोपारा और खजूरपारा, में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केंद्र पटेलपारा, स्टेशनपारा, झलरापारा, घसियापारा, माझापारा, हरिजनपारा, पहटपारा, केमाडांड़, भदरिवहापारा, सलहनवापारा, सागाडांड़, चर्चपारा, खलपारा, डुमरबहरा, हरिजनपारा उमझर, कसरा-ब में सहायिका के पदों पर भर्ती हेतु 30 अगस्त तक कार्यालयीन दिवस व समय में अपना आवा आपत्ति जमा कर सकते है।
उक्त अंतिम तिथि के पश्चात आवा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी लिए एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना कार्यालय, जनपद पंचायत बैकुंठपुर एवं संबंधित ग्राम पंचायत के के सूचना पटल चस्पा किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में कोरिया जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए विभिन्न कार्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरिया जिले को समृद्धि के रास्ते पर आगे ले जाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि यह नशे से दूर हो। सभी अधिकारी इस मामले में सक्रियता से स्कूल, कॉलेज और हॉस्टल के आसपास स्थित दुकानों एवं मेडिकल स्टोर्स की सख्ती से जांच करें । उन्होंने कहा कि यदि किसी भी शिक्षण संस्थान से 100 मीटर के दायरे में आने वाली दुकान में नशीले पदार्थ बिक्री करते हुए पाए जाते हैं, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर श्रीमती चंदन ने पुलिस विभाग को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि जिले में आने वाले बाहरी वाहनों की सघन जांच की जाए ताकि नशीले पदार्थों की तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों और स्कूली बच्चों को इस बुराई के प्रति जागरूक करने के लिए निरन्तर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। इस कड़ी में समाज कल्याण विभाग को स्कूल कॉलेज में व्यापक नशा मुक्त जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए । इस बैठक कलेक्टर श्री डी.डी. मंडावी सहित समिति के सदस्य और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा ; जिले की एकीकृत बाल विकास परियोजना बेमेतरा अंतर्गत वर्तमान में नवीन स्वीकृत पद एवं रिक्त पद हेतु आ.बा. सहायिका के पद पर शासन द्वारा निर्धारित निर्देश एवं मानदंडों के अनुसार नियमानुसार नियुक्ति किया जाना हैं। इसके अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना विकासखण्ड बेरला के ग्राम कोदवा आं.बा.केन्द्र कोदवा 01 ग्राम पंचायत कोदवा मे आं.बा. सहायिका के 01 पद पर आवेदन आमंत्रित किया गया हैं।
आवेदन संबंधित नगरीय की आवेदिकाओ द्वारा आवेदन पत्र भरकर निर्धारित तिथि में 11 अगस्त 2025 से 25 अगस्त 2025 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बेरला में कार्यालयीन समय 10ः00 से 5ः30 बजे तक सीधे अथवा पंजीकृत डाक द्वारा जमा किये जायेगे। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेगे।
आंगनबाड़ी सहायिका के पद हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होना चाहिए। एक वर्ष या अधिक सेवा अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आवेदिका को ग्रामीण क्षेत्रों में उसी नगरी वार्ड की स्थानीय निवासी होनी चाहिए जिस वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए विज्ञापन जारी हुआ है। तथा नगरीय क्षेत्र में उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिए जिस वार्ड हेतु विज्ञापन जारी हुआ है। सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रति के साथ आवेदन पत्र सम्बन्धित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में निर्धारित अंतिम तिथि तक सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शेष किसान 31 अक्टूबर 2025 तक बनवाएं किसान आईडी, तभी मिलेगा समर्थन मूल्य पर धान विक्रय का लाभ
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे आगामी धान खरीदी सीजन 2025-26 के लिए राज्य शासन ने एग्रीस्टैक प्रोजेक्ट के तहत किसान पंजीयन को अनिवार्य कर दिया है। इस व्यवस्था के माध्यम से पंजीकृत किसानों को ही समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने की अनुमति होगी। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।
पंजीयन प्रक्रिया और लाभ
एग्रीस्टैक पोर्टल पर किया गया पंजीयन ई-केवाईसी युक्त होता है, जिससे किसान की वास्तविक पहचान सुनिश्चित होती है और दोहराव की संभावना समाप्त हो जाती है। यह व्यवस्था किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से पहुंचाने के लिए लागू की गई है। राज्य शासन द्वारा विकसित एकीकृत किसान पोर्टल के माध्यम से प्रतिवर्ष 01 जुलाई से 31 अक्टूबर तक पंजीयन की प्रक्रिया संचालित होती है। इस वर्ष भी खरीफ सीजन के लिए यह प्रक्रिया तय समय सीमा में पूरी की जाएगी।
विभागीय समन्वय और डेटा एकीकरण
इस बार किसान पंजीयन में कृषि विभाग, खाद्य विभाग और राजस्व विभाग के बीच इंटर-डिपार्टमेंटल कोऑर्डिनेशन को मजबूत किया गया है। धान खरीदी पोर्टल पर किसानों का डेटा एग्रीस्टैक की फार्मर रजिस्ट्री से एपीआई के माध्यम से लिया जाएगा। भुइयाँ पोर्टल में दर्ज किसानों की भूमि जानकारी और गिरदावरी रिकॉर्ड को आधार सीडिंग के जरिए एकीकृत किया जा रहा है। वर्तमान में 85ः भूमि रिकॉर्ड का आधार सीडिंग हो चुका है, शेष कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि खरीदी प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।जिले में पंजीयन की स्थिति
जिले की सभी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसानों का नवीन पंजीयन एवं फसल रकबे का संशोधन कार्य प्राथमिकता से करें। गत वर्ष धान विक्रय करने वाले किसानों की संख्या 1.57 लाख। इस वर्ष अब तक किसान आईडी बनवाने वाले किसान 1.39 लाख शेष किसानों से अपील की वे नजदीकी सहकारी समिति या कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर तुरंत किसान आईडी बनवाएं। जिला प्रशासन ने किसानों से आग्रह किया है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय पर पंजीयन कराकर खरीदी प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जिन किसानों का पंजीयन समय पर नहीं होगा, उन्हें समर्थन मूल्य पर धान विक्रय का लाभ नहीं मिल सकेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 27 आवेदन प्राप्त हुए
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति में आज मंगलवार को समय सीमा की बैठक के बाद कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष में जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमें जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन में आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। आज के जन चौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 27 आवेदन प्राप्त हुए। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी।
इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से तहसील नांदघाट के ग्राम मुड़पार के समस्त ग्रामवासी ने मनरेगा के रोड को खोदकर कब्जा करने की शिकायत दर्ज करने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील साजा के ग्राम परसबोड़ निवासी प्रभुराम साहू ने जमीन नामांतरण करने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील बेमेतरा के ग्राम नगधा निवासी अमरीत बाई ने ग्राम झालम स्थित गौशाला में ’मवेशियों को दान करनें हेतु अनुमति प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील बेरला के ग्राम पाहंदा निवासी पुन्नी बाई दिवाकर ने मकान आवास द्वितिय किस्त दिलाने के संबंध में आवेदन दिया, इसी प्रकार तहसील बेमेतरा के ग्राम मुलमुला निवासी मंजिला भारती ने जहरीली जीव जंतु के काटने से क्षतिपूर्ति राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया। इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्डा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धा पेंशन हेतु दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर एडीएम डॉ. अनिल वाजपेयी, एसडीएम बेरला दिप्ती वर्मा सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 12 अगस्त 2025 प्रतिवेदित दिनांक तक की स्थिति में सवेरे 8.00 बजे तक जिले में 339.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील थानखम्हरिया में 507.8 मि.मी. तथा न्यूनतम 249.5 मि.मी. वर्षा भिंभौरी तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील मे 282.3 मि.मी. वर्षा, नांदघाट तहसील में 348 मि.मी. वर्षा, बेरला तहसील में 316.9 मि.मी., देवकर तहसील में 310.5 मि.मी, वर्षा दाढ़ी तहसील मे 421 मि.मी., वर्षा नवागढ़ तहसील में 255 मि.मी. एवं साजा तहसील में 364.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।