- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा विगत समीक्षा बैठक में मण्डल अंतर्गत संचालित पंजीयन, नवीनीकरण एवं विभिन्न योजनाओं से संबंधित लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश प्राप्त हुए। उक्त निर्देशों के परिपालन में श्रम पदाधिकारी श्री डी.एन. पात्र द्वारा गुरुवार को जिले के समस्त जनपद पंचायतों में संचालित श्रम संसाधन केन्द्रों के कर्मचारियों की साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मंडल अंतर्गत पंजीयन, नवीनीकरण एवं योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही माहवार आयोजित शिविरों के दौरान निर्माणाधीन कार्यस्थलों का निरीक्षण कर श्रमिकों का ऑन-द- स्पॉट पंजीयन, नवीनीकरण करने तथा विभागीय वेबसाइट श्रमेव जयते’ ऐप के माध्यम से तत्काल प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही बैठक में यह भी बताया गया कि जिन श्रमिकों के पंजीयन कार्ड की वैधता समाप्त हो चुकी है, वे अपने निकटतम जनपद पंचायत के श्रम संसाधन केन्द्र के माध्यम से निःशुल्क नवीनीकरण करा सकते हैं। मण्डल अंतर्गत संचालित सामग्री मूलक योजनाएं मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना तथा मुख्यमंत्री सुरक्षा उपकरण योजना के अंतर्गत जिन आवेदनों में दस्तावेजों की कमी के कारण आवेदन अपूर्ण हैं, वे हितग्राही आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर अपने आवेदन पूर्ण कर सकते हैं। श्रम विभाग द्वारा जिले के समस्त पंजीकृत एवं अपंजीकृत श्रमिकों से अपील की गई है कि वे विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु समय पर पंजीयन, नवीनीकरण एवं आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति सुनिश्चित करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई. नागेश्वर राव तथा जिला नोडल अधिकारी एच.आई.व्ही एवं एड्स डॉ. विकास चंद्राकर के मार्गदर्शन में जिले में इंटेंसिफाइड आई.ई.सी. कैम्पेन 12 सितम्बर से 11 अक्टूबर 2025 तक किया गया। जिसमें एच.आई.व्ही., एड्स की रोकथाम के लिए वृहद प्रचार-प्रसार किया गया। जिसके तहत सभी विकासखण्डों में आईसीटीसी केन्द्रों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें स्कूल एवं कॉलेज में छात्र-छात्राओं का उन्मुखीकरण किया गया, साथ ही रैली के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मैदानी स्तर पर मितानिन के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में एच.आई.व्ही., एड्स हेतु जागरूकता के लिए दीवार लेखन किए गए एवं वार्ड मोहल्ले में काउंसलर के द्वारा बैठक आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। सभी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा चयनित ग्रामों में घर-घर जाकर प्रचार प्रसार सामग्रियाँ वितरण की गई और एच.आई.व्ही, एड्स फैलने के कारण, बचाव के तरीके बताए गए साथ ही सभी को अपना एच.आई.व्ही की स्थिति का जांच करवाने को कहा गया।
इसके अलावा चयनित ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा के दिन एच.आइ.र्वी, एड्स के साथ जी रहे लोगों को समाज में समान अधिकार दिलाने एवं भेदभाव दूर करने हेतु शपथ वाचन कराया गया, सभी विकासखण्डों में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। संबंधित क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार, घर-घर जाकर पाम्पलेट वितरण किया गया, जिसमें एच.आई.व्ही, एड्स, टीबी, मलेरिया, हेपेटाइटिस, बीपी, शुगर, आदि की जानकारी दी गई। एच.आई.व्ही एक्ट 2017 के विषय में बताया गया एवं एच.आई.व्ही, एड्स की विस्तृत जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 1097 की भी जानकारी कैम्प के माध्यम से दी गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कुसमी स्थित अमित ऑनलाइन सेंटर किया गया सील
बलरामपुर : नगर पंचायत कुसमी क्षेत्र में अमित ऑनलाइन सेंटर द्वारा आधार क्लोन के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड तैयार किए जाने की सूचना पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। प्राप्त शिकायत के बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री करूण डहरिया के निर्देशन में तहसीलदार कुसमी सुश्री रौशनी एक्का तथा जिला प्रबंधक सीएससी श्री निशांत सिन्हा की संयुक्त टीम ने संबंधित ऑनलाइन सेंटर की जांच की।जांच के दौरान पाया गया कि सेंटर संचालक अमित पैकरा द्वारा फर्जी तरीके से आधार क्लोन के माध्यम से आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। इस गंभीर अनियमितता पर तहसीलदार सुश्री एक्का ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सेंटर को सील बंद कर दिया और आगे कार्रवाई शुरू की गई। अनुविभागीय अधिकारी श्री करुण डहरिया ने कहा कि फर्जी दस्तावेजों की तैयारी या नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी से छेड़छाड़ करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आधार कार्ड या व्यक्तिगत जानकारी किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या संस्था को न दें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्रीन पटाखों का उपयोग कर पर्यावरण-अनुकूल एवं सुरक्षित दीपावली मनाने की अपील
बलरामपुर : जिले में 20 अक्टूबर दीपावली मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने जिले वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। कलेक्टर ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि दीपावली का पावन पर्व सभी जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। रोशनी का यह पर्व सभी के जीवन को ज्ञान, ऊर्जा और आरोग्य से प्रकाशित करे। उन्होंने कहा कि यह उत्सव सभी जिले वासियों के घर-परिवार को खुशियों से रोशन करे और सभी के कार्य सफल हों।
उन्होंने दीपावली के इस शुभ अवसर पर जिले वासियों से अपील की है कि स्थानीय बाजार, बिहान बाज़ार में पहुंचकर मिट्टी के दिये खरीद कर उनका उत्साहवर्धन करें। साथ ही उन्होंने मिट्टी के दीपकों का उपयोग करने और ध्वनि-वायु प्रदूषण से बचने के लिए परंपरागत, कम धुयें वाले ग्रीन पटाखों का उपयोग कर एक सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल दीपावली मनाने की अपील की है।
कलेक्टर श्री कटारा ने पटाखा विक्रेताओं से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थल पर ही पटाखों की बिक्री करें तथा पटाखों को सुरक्षित स्थान पर, सभी मानकों का पालन करते हुए रखें, ताकि किसी प्रकार की आकस्मिक दुर्घटना या आगजनी की घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व के दौरान बाजारों में भीड़ बढ़ जाती है, ऐसे में सावधानी और सतर्कता बरतना आवश्यक है। साथ ही बच्चों को पटाखों से दूर रहने की सलाह दी। कलेक्टर ने त्योहारों के दौरान शराब पीकर वाहन न चलाने को भी कहा है। दीपावली पर्व के अवसर पर लोग उमंग और उल्लास में रहते हैं, परंतु थोड़ी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसलिए सभी वाहन चालकों से अपील है कि शराब सेवन कर गाड़ी चलाने से बचें और यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : अनुविभाग सरायपाली के अंतर्गत संचालित सहकारी समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा पूर्व में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का समर्पण किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार इन समर्पित ग्राम पंचायतों में नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का आबंटन किया जाएगा। जिसमें प्रस्तावित ग्राम पंचायत कसलबा, कंवरपाली, बालसी, अर्जुन्दा, नवरंगपुर एवं कलेंडा (छिबर्रा) शामिल हैं।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत विकासखंड में स्थित वृहदाकार आदिम जाति बहुद्देशीय सहकारी समितियाँ, प्राथमिक कृषि साख समितियाँ, वन सुरक्षा समितियाँ, महिला स्व-सहायता समूह, ग्राम पंचायतें तथा अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियाँ जो उचित मूल्य की दुकान संचालित करने की इच्छुक हैं, उनसे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक संस्थाएँ निर्धारित प्रारूप-एक में आवश्यक दस्तावेजों के साथ 30 अक्टूबर 2025 तक कार्यालयीन अवधि में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सरायपाली कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त सभी ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकान का आबंटन छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश, 2016 की कंडिका-9 के अंतर्गत किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर नियंत्रण रखने हेतु उड़नदस्ता दल गठित
महासमुंद : खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का उपार्जन नीति निर्देशों के पालन में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान जिले में धान की अवैध धान परिवहन को रोकने जिला प्रशासन द्वारा निगरानी व्यवस्था शुरू कर दी है।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले की सीमाओं पर कुल 16 जांच चौकियों की स्थापना की जा रही है। ये जांच चौकियां 1 नवम्बर 2025 से धान उपार्जन अवधि समाप्त होने तक सक्रिय रहेंगी। जांच चौकियों के प्रभारी अधिकारी संबंधित तहसील के तहसीलदार होंगे। इन जांच चौकियों में राजस्व, कृषि उपज मंडी समिति, वन विभाग एवं जिला सेनानी के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित चौकियों पर पदस्थ कर्मचारी शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप सीमावर्ती राज्यों से आने वाले धान परिवहन वाहनों की सघन जांच और निगरानी करेंगे। साथ ही कलेक्टर श्री लंगेह द्वारा धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर नियंत्रण रखने के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। उड़नदस्ता दल में सबंधित तहसील के उप वन मंडलाधिकारी, खाद्य निरीक्षक, सहकारिता निरीक्षक, मंड़ी सचिव व परिवहन निरीक्षक शामिल होंगे। जो संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के मार्गदर्शन में कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
सरायपाली एवं बागबाहरा में 5-5, जबकि बसना एवं पिथौरा में 3-3 अंतर्राज्यीय जांच चौकियां स्थापित की जाएगी। इन चौकियों पर संबंधित क्षेत्रों के धान खरीदी केन्द्रों की सतत निगरानी एवं जांच की व्यवस्था की गई है। जिसमें सरायपाली तहसील अंतर्गत बंजारी जांच चौकी पर चिवराकुंट धान खरीदी केन्द्र की निगरानी की जाएगी। इसी प्रकार पालीडीह/सिरपुर जांच चौकी पर सिरबोड़ा, बलौदा व सेमलिया, पझरापाली जांच चौकी पर तोषगांव, जंगलबेड़ा जांच चौकी पर जंगलबेड़ा, तथा छिबर्रा घाट चौकी पर भोथलडीह धान खरीदी केन्द्र की निगरानी होगी। बसना क्षेत्र में पलसापाली जांच चौकी पर अंकोरी, केरामुड़ा/कुदारी बाहरा चौकी पर कुरचुंडी तथा साल्हेझरिया चौकी पर गढ़फुलझर धान खरीदी केन्द्र की निगरानी की जाएगी। पिथौरा क्षेत्र में कटंगतराई जांच चौकी पर सल्डीह, छोटेलोरम/लारीपुर चौकी पर जेराभरन एवं परसवानी, तथा चरोदा चौकी पर बेल्डीह, बुंदेली एवं सुखीपाली धान खरीदी केन्द्रों की जांच होगी। वहीं बागबाहरा क्षेत्र अंतर्गत टेमरी जांच चौकी पर पटपरपाली, नर्रा जांच चौकी पर कोमाखान एवं नर्रा, खेमड़ा जांच चौकी पर खेमड़ा, देवरी एवं बागघामुड़ा, खट्टी जांच चौकी पर कछारडी एवं कसेकेरा, तथा रेवा जांच चौकी पर मुनगाशेर धान खरीदी केन्द्र की सतर्क निगरानी की जाएगी।
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान ओडिशा एवं अन्य राज्यों से धान लाकर छत्तीसगढ़ के उपार्जन केन्द्रों में विक्रय किए जाने की संभावना को देखते हुए शासन ने विशेष सतर्कता के निर्देश दिए हैं। शासन के निर्देशानुसार 30 अप्रैल 2026 तक अन्य राज्यों से धान का आयात केवल संचालक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की अनुमति से ही किया जा सकेगा। सुपर फाइन किस्म का धान जिसकी लागत 3300 प्रति क्विंटल से अधिक हो के आयात के लिए संचालक की अनुमति आवश्यक नहीं होगी, लेकिन संबंधित आयातक को इसकी सूचना जिला खाद्य अधिकारी/खाद्य नियंत्रक को देना अनिवार्य होगा।
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी चौकी पर धान के अवैध परिवहन या विक्रय की गतिविधि पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी मंडी अधिनियम के अंतर्गत वाहन एवं धान जप्त कर प्रकरण दर्ज करेंगे। कलेक्टर ने सभी जांच चौकियों को सतत् सक्रिय रहकर सीमावर्ती क्षेत्रों में धान की अवैध आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तीन दिवसीय पदयात्रा 6-8 नवम्बर तक
सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने ली प्रेस वार्ता
यात्रा का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना
महासमुंद : लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती 31 अक्टूबर के अवसर पर आयोजित होने वाले विविध गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन एवं सफलतापूर्वक आयोजन के लिए आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष महासमुंद में प्रेस वार्ता आयोजित किया गया। प्रेस कॉन्फेंस ंमें सांसद लोकसभा महासमुंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने मीडया प्रतिनिधियों को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, राजिम विधायक श्री रोहित साहू, छत्तीसगढ़ बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर, श्री येतराम साहू, एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
प्रेस वार्ता में सांसद लोकसभा महासमुंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। इस अवसर पर तीन दिवसीय पदयात्रा 6 से 8 नवम्बर तक किया जाएगा। यह पदयात्रा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत महासमुंद, धमतरी एवं गरियाबंद में एक साथ आयोजित होगा। जिसके लिए रूट चार्ट का निर्धारण किया गया है तथा संचालन के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है। कार्यक्रम का संयोजन सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी करेंगी। पदयात्रा सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होकर शाम 4 बजे तक चलेगा। महासमुंद जिला अंतर्गत गांधी ग्राम तमोरा से शुभारम्भ किया जाएगा जो लोहिया चौक महासमुंद में समाप्त होगा। इसी तरह गरियाबंद जिले में सिरकट्टी आश्रम से प्रारम्भ होकर गरियाबंद मालगांव में समाप्त होगा। धमतरी में गांधीग्राम कुंडेल से प्रारम्भ होकर गांधी चौक धमतरी में समापन होगा। इस दौरान 2 रात्रि विश्राम भी किया जाएगा। पदयात्रा से पहले स्थानीय लोगों में जागरूकता के लिए स्कूल, कॉलेज में अलग-अलग प्री इवेंट गतिविधियां, जैसे निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन पर संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही युवाओं के बीच नशामुक्त भारत शपथ, संस्थानों में स्वदेशी मेलों का आयोजन एवं गर्व से स्वदेशी संकल्प भी दिलवाए जाएंगे। इसके अलावा 30 अक्टूबर को एक दिवसीय पदयात्रा सिरपुर से प्रारम्भ होगा जो लगभग 11 किलोमीटर तक चलेगा।
इस दौरान योग एवं हेल्थ शिविरों के साथ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का भी आयोजन किया जाएगा। पी.डब्ल्यू.डी और नगर-निगम को समन्वय कर सड़को पर सफाई और रौशनी सुनिश्चित करने निर्देशित किया। सरदार पटेल के उद्धरण और राष्ट्रीय एकता दिवस तथा आगामी पदयात्रा से संबंधित संदेशो वाले साइन बोर्ड लगाये जायंगे। यात्रा पथ पर सार्वजनिक सुविधा स्थल बनवाएँ जिसमें पानी, शौचालय, हल्का भोजन आदि मूलभूत सुविधाएं शामिल किया जाएगा। यात्रा के दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत शपथ और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। प्रेस वार्ता में सांसद खेल महोत्सव की भी जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि संकुल स्तरीय खेल महोत्सव 30 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है, जो 23 नवम्बर तक चलेगा। विधानसभा स्तरीय खेल महोत्सव 13 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे, गरियाबंद, धमतरी व महासमुंद के प्रभारी खेल अधिकारी श्रीमती अंजली बरमाल तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्योत्सव की तैयारी हेतु कलेक्टर-एसपी ने ली बैठक
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अधिकारियों को दिये गए दायित्व
राज्योत्सव में दिखेगी बलरामपुर की संस्कृति, कला और उपलब्धियाँबलरामपुर : रजत जयंती पर तीन दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा इन्हीं तैयारियों के लिए कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर रमनलाल की उपस्थिति में आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। राज्योत्सव का कार्यक्रम हाई स्कूल ग्राउंड बलरामपुर में आयोजित किया जायेगा। जहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगी। कार्यक्रम में स्टॉल के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओ की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही जिला बनने के यात्रा की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएगी। स्कूली बच्चों के साथ स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को कार्यक्रम का सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने राज्योत्सव के लिए हाई स्कूल ग्राउंड का किया भ्रमण
आगामी राज्योत्सव के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर रमनलाल ने बैठक पश्चात राज्योत्सव कार्यक्रम आयोजित होने वाले स्थल जिला मुख्यालय स्थित हाई स्कूल ग्राउंड का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, साज-सज्जा सजावट, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां निर्धारित समय में पूर्ण करने को कहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनीराम यादव के मार्गदर्शन में सेजस हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में जिला स्तरीय विज्ञान मेला संपन्न हुआ। कार्यक्रम विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के सभी उप कथानक पर केंद्रित रहा। मुख्य अतिथि के आसंदी पर प्रोफेसर अगस्टिन कुजूर प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय बलरामपुर ने स्कूली बच्चों के द्वारा बनाए गए मॉडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला बलरामपुर जैसे ग्रामीण और दूरस्थ अंचल के छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक चेतना विकसित करने का यह कार्यक्रम एक ठोस प्रयास है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डीएमसी श्री चंद्रभूषण गुप्ता जिला शिक्षा कार्यालय समग्र शिक्षा बलरामपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम में बच्चों की अभिव्यक्ति क्षमता का विकास होता है, सभी छात्र छात्राएं वैज्ञानिक विचारों का अनुसरण करते हुए जीवन में निरंतर आगे बढ़े। विज्ञान नाटिका में प्रथम स्थान कुमारी सोनाली मानिकपुरी एवं साथी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजपुर, द्वितीय स्थान कुमारी कनक एवं साथी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरदर, बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पवन पाठक सेजस अंग्रेजी माध्यम बलरामपुर द्वितीय स्थान शिवकुमारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सामरी तृतीय स्थान कुमारी मुस्कान शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धंधापुर, विज्ञान मेला व्यक्तिगत प्रोजेक्ट में प्रथम स्थान बसंत पैकरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डीपाडीह, द्वितीय स्थान कृष रवि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंदीकला, प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आलिया आफरीन एवं समीक्षा तिवारी सेजस अंग्रेजी माध्यम रामानुजगंज, द्वितीय स्थान मनीषा कुमारी एवं अरविंद यादव सेजस हिंदी माध्यम बलरामपुर ने प्राप्त किया। जिला नोडल अधिकारी श्री रविशंकर श्रीवास के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन शिक्षकों की सक्रिय सहयोग से जिला में प्रतिवर्ष विज्ञान मेला, प्रदर्शनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में मार्गदर्शन शिक्षक निर्णायक प्रतिभागी दर्शक सहित कुल 130 लोगों ने अपनी सहभागिता दी। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी 30 अक्टूबर को जोन स्तर पर आयोजित होने वाली जोन स्तरीय प्रतियोगिता शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर में सम्मिलित होकर जिला का नेतृत्व करेंगे। कार्यक्रम में श्री आनंद प्रकाश गुप्ता एपीसी समग्र शिक्षा बलरामपुर, श्री संजू कनौजिया बीईओ बलरामपुर, जिला ग्रंथालय प्रभारी श्री राजकुमार शर्मा ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की। संस्था के प्राचार्य श्री चंद्रशेखर गुप्ता ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। निर्णायक टीम श्री सुवीर रवि व्याख्याता सेजस हिंदी माध्यम बलरामपुर, श्रीमती आयलीन बेक सेजस जरहाडीह, श्री विष्णु अनंत व्याख्याता राजपुर, श्रीमती प्रतिभा मिंज व्याख्याता राजपुर, श्रीमती देव किरण टोप्पो व्याख्याता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर, श्री विनोद कुर्रे चित्तविश्रामपुर का सक्रिय सहयोग मिला।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास, महतारी सदन एवं आंगनबाड़ी का किया निरीक्षण
गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने के दिये निर्देशबलरामपुर : शासन की योजनाओं का बेहतर एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के द्वारा विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र का भ्रमण किया गया। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर ने विकासखंड शंकरगढ़ के विभिन्न ग्राम पंचायतों का सघन दौरा कर विभिन्न विकास कार्य एवं निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, महतारी सदन, आंगनबाड़ी, अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र के लिए निर्मित हो रहे भवनों को समय-सीमा में गुणवतापूर्ण निर्माण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
सीईओ श्रीमती तोमर विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत आमगांव, खरखोना एवं डीपाडीह पहुंची। उन्होंने पीएम-जनमन आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर पीएम-जनमन के सभी स्वीकृत आवासों को समय-सीमा में अनिवार्य रूप से पूर्ण करने हेतु संबंधित तकनीकी सहायकों, सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्रों कों निर्देशित किया। श्रीमती तोमर ने महतारी सदन, आंगनबाड़ी, अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र के लिए निर्मित हो रहे भवनों का भी अवलोकन किया। उन्होंने भवनों के गुणवत्ता का परीक्षण करते हुए अधिकारियो को निर्देशित किया कि भवनों का निर्माण गुणवतापूर्ण हो।
ग्राम भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से जुड़े स्व-सहायता समूह की महिलाओं से संवाद किया। साथ ही महिला समूह द्वारा दीपावली के लिए तैयार किये जा रहे दियों का भी अवलोकन कर आय के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने समूह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ने स्व-सहायता समूह की सदस्यों से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए और इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।
इस अवसर पर जनपद सीईओ श्री वेदप्रकाश पाण्डेय, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति प्रियंका लकड़ा, जिला समन्वयक श्री दिवाकर गुप्ता, एसडीओ सहित जनपद पंचायत के कर्मचारी सहित ग्राम के सरपंच तथा स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत सरकार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा राज्य एवं जिलों में बाढ़ आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने एवं संभावित बाढ़ जैसी परिस्थितियों से निपटने सीएसएसआर बाढ़ बचाव परिदृश्य पर 29 अक्टूबर 2025 को टेबल टॉप (बैठक) तथा 30 अक्टूबर 2025 को मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा। जिले में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल व जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी श्री शिवकुमार कठुतिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा स्थानीय अवकाश में आंशिक संशोधन किया गया है। पूर्व में 21 नवम्बर को दीपावली का दूसरा दिन गोवर्धन पूजा के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था। चूंकि राज्य शासन ने 21 नवम्बर 2025 को गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में राज्य के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। घोषित स्थानीय अवकाश के स्थान पर अब कलेक्टर द्वारा 23 अक्टूबर 2025 को भाई दूज के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सौर पैनल लगाकर करें बिजली बचत, बने ऊर्जादाता
बलरामपुर : शासन की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है। सौर ऊर्जा न केवल पर्यावरण हितैषी है, बल्कि भविष्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। जिले में इस योजना के प्रति आमजन में तेजी से रूचि बढ़ रही है और लोग सोलर पैनल लगाकर बिजली बचत के साथ-साथ ऊर्जा-दाता भी बन रहे हैं। विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पस्ता निवासी श्री अरूण कुमार गुप्ता ने अपने घर के छत पर 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया है। सोलर पैनल लगवाने में केंद्र सरकार द्वारा 78 हजार रुपये और राज्य सरकार द्वारा 30 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले हर माह उनका बिजली बिल अधिक आता था, परन्तु सौल पैनल लगने से अब उन्हें अधिक बिजली बिल की चिन्ता से मुक्ति मिलेगी। साथ ही इसके अलावा अतिरिक्त बिजली का उत्पादन होने पर वह ग्रिड में भी जमा होगी, जिसका उपयोग जरूरत पडने पर भविष्य में किया जा सकता है। श्री अरूण कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना बहुत की उपयोगी एवं लाभकारी है। उन्होंने बताया कि अब छत्तीसगढ़ सरकार ने भी प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगाने पर 15 से 30 हजार रूपए तक का अतिरिक्त अनुदान देने की घोषणा की है, जिससे उपभोक्ताओं को अब दोहरा लाभ मिलेगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ लेकर बिजली उपभोक्ता से ऊर्जा-दाता बनने की दिशा में कदम बढ़ाएं और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना योगदान दें। श्री गुप्ता ने इस महत्वपूर्ण योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत घर की छत पर ही ऊर्जा का उत्पादन करने की यह पहल बिजली के बिल से मुक्ति दिलाने तथा ऊर्जा संरक्षण की दिशा में कारगर साबित हो रही है। प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत स्थापित प्लांट नेट मीटरिंग द्वारा विद्युत ग्रिड से संयोजित होगा, जिससे उपभोक्ता द्वारा अपनी खपत से अधिक उत्पादित बिजली ग्रिड में सप्लाई हो जाती है। इससे न केवल उपभोक्ता के घर का बिजली बिल शून्य हो जाता है, बल्कि ग्रिड में दी गई बिजली के एवज में अतिरिक्त आय भी प्राप्त होती है। शासन द्वारा प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत 30 हजार रुपए से 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी प्रति प्लांट दिए जाने का प्रावधान है। रूफटॉप सोलर संयंत्र की क्षमता अनुसार लागत राशि एवं सब्सिडी अलग-अलग है। उपभोक्ता द्वारा सोलर प्लांट के ब्रांड चयन कर सकते है। 3 किलोवाट से अधिक क्षमता का प्लांट लगाने पर अधिकतम 78 हजार रुपए तक सब्सिडी का प्रावधान है।
योजना का लाभ लेने कैसे करे आवेदन
प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को वेबसाईट पीएमसूर्यघर डॉट जीओव्ही डॉट ईन या पीएम सूर्यघर मोबाईल एप पर पंजीयन कर लॉग इन आईडी प्राप्त करना होगा। इसके बाद वेब पोर्टल पर उपलब्ध वेंडर का चुनाव कर बिजली कर्मचारी की मदद से वेब पोर्टल पर पूर्ण आवेदन करना होगा। निर्धारित अनुबंध हस्ताक्षरित होने के पश्चात वेंडर द्वारा छत पर प्लांट की स्थापना एवं डिस्कॉम द्वारा नेट मीटर स्थापित किया जाता है। स्थापित प्लांट के सत्यापन पश्चात शासन द्वारा सब्सिडी ऑनलाईन जारी कर दी जाती है। इस दौरान यदि उपभोक्ता इच्छुक हो तो शेष राशि का प्रकरण 7 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक ऋण हेतु बैंकों को जनसमर्थन पोर्टल द्वारा ऑनलाईन प्रेषित किया जाता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला उपभोक्ता आयोग महासमुंद द्वारा ग्राम बेमचा में उपभोक्ता जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीण उपभोक्ताओं को ई-जागृति पोर्टल, ई-फाइलिंग एवं ई-हियरिंग की सुविधा से अवगत तथा उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया।
शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत सभागृह में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष श्री गोपाल रंजन पाणिग्रही ने ई-जागृति पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करने, ऑनलाइन सुनवाई (ई-हियरिंग) एवं उपभोक्ता न्याय व्यवस्था की डिजिटल प्रक्रिया की जानकारी दी।
सरपंच श्री देवेन्द्र चंद्राकर ने उपभोक्ताओं से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और भ्रामक प्रचार या ठगी से बचने का आग्रह किया। आयोग सदस्य श्रीमती टी. दुर्गा ज्योति राव तथा सदस्य श्री गिरीश श्रीवास्तव ने उपभोक्ता अधिकारों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। आयोग के डी.एम.ए. श्री युवराज साहू ने तकनीकी पक्षों के बारे में बताते हुए कहा कि अब उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से शिकायत दर्ज कर न्याय प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में ग्रामवासियों के साथ महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं, अधिवक्ता श्री गोपीनाथ जांगड़े, तथा श्री सतीश मेनन एवं श्री योगेश सोनवानी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
9 नवम्बर से पंजीकृत किसानों को जारी होंगे टोकनअब तक 15 हजार से अधिक किसानों को 50 करोड़ रुपए से अधिक की कृषि ऋण वितरण
1 लाख 37 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य, एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर
कोरिया : राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन 15 नवम्बर 2025 से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर ने कृषि, सहकारिता, खाद्य, मार्कफेड तथा नोडल अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि यह राज्य सरकार का अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि धान उपार्जन की प्रक्रिया को अधिक कृषक उन्मुख, दक्ष और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से विभागों के बीच समन्वय और प्रशिक्षण आवश्यक है।
इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर’ की स्थापना
धान उपार्जन एवं निराकरण प्रक्रिया में संभावित अनियमितताओं को नियंत्रित करने हेतु शासन द्वारा विपणन संघ मुख्यालय स्तर पर ‘इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर’ की स्थापना की जा रही है। इसके क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर भी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर स्थापित किए जाएंगे।कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र प्रभारियों और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान के उचित रखरखाव, किसानों की सुविधाओं और पारदर्शिता के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयपूर्व सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की श्किसानों से एक-एक दाना धान खरीदने की प्रतिबद्धताश् को पूर्ण करने के लिए सभी स्तरों पर संवेदनशीलता और तत्परता अपेक्षित है।
संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी व उड़नदस्ता दल तैनात
जिले के उपार्जन केंद्रों को पूर्व वर्षों के अनुभवों के आधार पर अतिसंवेदनशील, संवेदनशील एवं सामान्य श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। संवेदनशील केंद्रों पर पृथक नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे, जो नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे।इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से प्राप्त अलर्ट के आधार पर उड़नदस्ता दल तत्काल कार्रवाई करेंगे। सीमावर्ती उपार्जन केंद्रों पर पर्याप्त चेक पोस्ट की स्थापना भी की जा रही है ताकि अवैध धान की आवक को रोका जा सके। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
अब-तक 50 करोड़ रुपए का कृषि ऋण वितरण
जिले में 65 करोड़ रुपए कृषि ऋण के विरुद्ध अब-तक 15 हजार 679 किसानों को 50 करोड़ रुपए का कृषि ऋण वितरण किया जा चुका।21 उपार्जन केंद्रों से 1.37 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य
खरीफ वर्ष 2025-26 में 1 लाख 37 हजार 468 मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य है। विगत खरीफ वर्ष 2024-25 में पंजीकृत किसानों की संख्या 20 हजार 117 थीं, जिसमे से 19 हजार 606 किसानों ने उपार्जन केंद्रों में धान विक्रय किए थे। मिली जानकारी के मुताबिक 18 हजार 494 किसानों का कैरी फारवर्ड किया गया है। इस वर्ष साख सहकारी समिति सहित 21 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की जाएगी।टोकन वितरण की प्रक्रिया
धान खरीदी के लिए टोकन आवेदन प्रक्रिया 9 नवम्बर 2025 से प्रारंभ होगी।एग्रीस्टेक पोर्टल में 30 अक्टूबर तक किसानों को कराना होगा पंजीयन
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि 30 अक्टूबर 2025 तक धान उपार्जन से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं साथ ही एग्रीस्टेक पोर्टल में जिन किसानों का पंजीयन अब तक नहीं हुआ है, ऐसे किसानों का पंजीयन कराने में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं ताकि किसानों को उपज का सही दाम मिल सके।बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, श्री डी.डी. मंडावी सहित कृषि, खाद्य, सहकारिता और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
10वीं पास और 16 वर्ष की उम्र के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
कोरिया: छत्तीसगढ़ में शीघ्रलेखन (स्टेनोग्राफर) एवं मुद्रलेखन (टाईपिंग) कम्प्यूटर कौशल परीक्षा के लिए 30 अक्टूबर तक ऑनलाईन आवेदन किए जा सकते हैं। हिन्दी एवं अंग्रेजी स्टेनोग्राफी में 100 शब्द प्रति मिनट की गति एवं हिन्दी तथा अंग्रेजी कम्प्यूटर मुद्रलेखन में 5 हजार, 8 हजार, 10 हजार की-डिप्रेशन प्रति घंटा की गति के लिए यह परीक्षाएँ आयोजित की जा रही हैं। इस संबंध में जरूरी जानकारी और आवेदन शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कौशल परीक्षा परिषद् की वेबसाईट https://ctsp.cg.nic.in पर उपलब्ध हैं। इस परीक्षा में 10वीं कक्षा पास और 16 वर्ष की आयु पूरी कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।
कौशल परीक्षा परिषद् से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाईन आवेदन भरते समय अभ्यर्थियों को अपनी सभी प्रविष्टियां भली भांति जांच समझकर एवं स्वयं संतुष्ट होने के बाद ही सम्मिट करना चाहिए। एक बार आवेदन सबमिट कर देने के पश्चात् संशोधन इत्यादि के लिए पृथक से कोई समय नहीं दिया जायेगा। परिषद द्वारा यथा संभव परीक्षा केन्द्रों में उपलब्ध कम्प्यूटर सिस्टम के अनुपात में निकटतम परीक्षा केन्द्र आवंटित करने का प्रयास किया जाएगा। परीक्षार्थी को उसी आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देनी होगी। आवेदन पत्र भरते समय अभ्यर्थी को अपना नवीनतम रंगीन पासपोर्ट आकार, स्पष्ट फोटो का प्रयोग करना होगा। साईड पोज फोटो मान्य नहीं होगा। अभ्यर्थी को नमूना हस्ताक्षर के लिए काली स्याही का ही प्रयोग करना होगा। इसके बाद दोनों स्कैन कर आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर अपलोड करना होगा।
हिन्दी अंग्रजी शीघ्रलेखन परीक्षा के लिए अनारक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को चार सौ रूपए एवं अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को दो सौ रूपए परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। इसी तरह सभी हिन्दी एवं अंग्रेजी कम्प्यूटर टाईपिंग परीक्षाओं के लिए अनारक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन सौ रूपए एवं अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को एक सौ पचास रूपए परीक्षा शुल्क जमा करना होगा।
परिषद द्वारा परीक्षण के बाद आवेदन पत्र अपूर्ण, त्रुटिपूर्ण या भ्रामक जानकारी युक्त पाये जाने पर बिना किसी पूर्व सूचना के आवेदन निरस्त किया जा सकता है साथ ही परीक्षा शुल्क वापसी योग्य नहीं होगा। इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व परीक्षार्थी का होगा। आवेदक किसी एक विषय हिन्दी, अंग्रेजी (गति 5000, 8000 एवं 10000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा के मान से) की परीक्षा हेतु पृथक-पृथक गति के लिए आवेदन तो कर सकते हैं किन्तु एक ही गति की परीक्षा के लिए अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों के लिए आवेदन नहीं कर सकते। इस प्रकार के आवेदन करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा। आवेदक को ऑनलाईन आवेदन पत्र, व परीक्षा शुल्क की सम्पूर्ण प्रक्रिया उपरान्त लिये गये प्रिंट की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखने की सलाह दी जाती है। आवश्यकता पड़ने पर परिषद द्वारा मांगे जाने पर ऑनलाईन आवेदन पत्र इत्यादि अनिवार्यतः दिखाया जाना होगा। परिषद द्वारा आवेदनों के परीक्षण उपरान्त प्रवेश पत्र जारी किये जाएंगे जिसे ऑनलाईन ही डाऊनलोड किये जा सकेंगें। प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर ही अभ्यर्थी को परीक्षा दी जानी होगी। परीक्षा केन्द्र में परिवर्तन नहीं किया जावेगा।
परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के लिए अपना प्रवेश पत्र एवं शासन द्वारा जारी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड,पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता परिचय पत्र आदि में से एक मूल दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा अन्यथा प्रवेश नहीं दिया जावेगा। हिन्दी एवं अंग्रेजी शीघ्रलेखन परीक्षा हेतु परिषद् द्वारा छोटी शीघ्रलेखन पुस्तिका जिस पर बोर्ड की पहचान होगी, प्रदाय की जायेगी। परीक्षार्थी द्वारा शीघ्रलेखन पुस्तिका में लिखे गये आलेख को कम्प्यूटर पर टाईप करने के पश्चात् लिये गये प्रिंट पर नीचे की ओर अपने हस्ताक्षर करने होंगे साथ ही शीघ्रलेखन पुस्तिका के अंत में भी हस्ताक्षर करने होंगे। कम्प्यूटर पर मुद्रित करने हेतु प्रदाय किये गये पेपर के दाहिने सिरे पर अपना नाम एवं रोल नंबर अंकित करना होगा।
परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में परिचय पत्र, प्रवेश पत्र, काला बॉल पाईंट पेन एवं पेंसिल-इरेजर के अतिरिक्त कोई भी सामग्री लाने की अनुमति नहीं होगी। सभी प्रकार के मोबाईल,स्मार्ट वाच, ब्लूटूथ उपकरण, इयरफोन, माइकोफोन इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या अन्य कोई सामग्री परीक्षा हॉल में ले जाना मना होगा।
मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र पर कम्प्यूटर पर परीक्षा प्रारंभ होने के 5 मिनट पूर्व अभ्यर्थी अपनी आई.डी. से लॉग-इन करने के पश्चात् प्रश्न-पत्र अवलोकन करने के लिए वितरित किए जाऐंगे तथा पर्यवेक्षकों का निर्देश मिलने के बाद अभ्यर्थी स्टार्ट बटन से परीक्षा प्रारंभ करेंगे और 15 मिनट के बाद परीक्षा स्वतः ही समाप्त हो जावेगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा हाल ही में आयोजित कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के साथ ही ‘मुसाफिर पंजी‘ के प्रभावी संचालन के निर्देश दिए गए थे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया था कि गांवों में बाहरी राज्यों एवं शहरों से आने वाले व्यक्तियों का पूरा ब्यौरा संधारित किया जाए वे किस उद्देश्य से आए हैं, कहां से आए हैं, कितने समय के लिए रुके हैं, तथा उनका नाम, पता, आधार और मोबाइल नंबर इत्यादि जानकारी कोटवार के पंजी में दर्ज की जाए।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के त्वरित अनुपालन में तहसील सोनहत में सभी 79 कोटवारों द्वारा मुसाफिर पंजी संधारित किया गया है। पंजी का निरीक्षण संबंधित पटवारी एवं कानूनगो द्वारा किया गया है, जिससे दर्ज जानकारी का सत्यापन सुनिश्चित हुआ है।
इन पंजियों में बाहरी शहरों एवं राज्यों से आने वाले फेरीवाले, बर्तन बेचने वाले, श्रृंगार सामग्री विक्रेता सहित अन्य मुसाफिरों का विवरण नियमित रूप से दर्ज किया जा रहा है। इस पहल से ग्राम स्तर पर आने-जाने वालों की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मिट्टी के दिए सहित विभिन्न उत्पादों को लगाया जाएगा स्टॉल
19 अक्टूबर तक प्राथमिक शाला बरियाडीह परिसर में लगेगा बिहान बाजारबलरामपुर : दीपावली पर्व नजदीक आते ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्व-सहायता समूहों की महिलाएं मिट्टी के दिए बनाकर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर रही हैं। साथ ही समूह की महिलाएं आजीविका के लिए विभिन्न उत्पादों जैसे रंगोली, बांस से निर्मित सामग्रियां सहित अन्य हस्त निर्मित उत्पादों तैयार कर रहीं हैं और प्रशासन की पहल से रजत जयंती के अवसर पर इन उत्पादों को स्थानीय बाजार उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की गई है।
समूहों के द्वारा 5500 से अधिक मिट्टी के दिये तैयार
जिगड़ी ग्राम पंचायत में सक्रिय महिला स्व-सहायता समूह ने इस बार लगभग 5500 से अधिक मिट्टी के दिए तैयार किए हैं। पहले ये महिलाएं केवल घरेलू उपयोग के लिए दिए बनाती थीं, लेकिन अब जिला प्रशासन और ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से इन्हें व्यावसायिक रूप दिया गया है। राजपुर की जय मां अम्बे स्व सहायता समूह और बलरामपुर की ज्योती समूह की दीदियां समूह दिन-रात लगन से दिए तैयार कर रहे हैं। इन दोनों समूह में 10-10 दीदियां शामिल है। समूह की अध्यक्ष श्रीमती सलिता गुप्ता बताती हैं कि पहले दीपावली पर बाहर से दिए खरीदते थे, अब हम खुद बना रहे हैं और बेच भी रहे हैं। ये हमारे लिए आत्मनिर्भर बनने का रास्ता है।रंगों और सुन्दर आकृतियों से सजाया गया दिया
इन दीयों को बनाने में प्राकृतिक रंगों का उपयोग किया जा रहा है। समूह की महिलाओ के द्वारा सुंदर डिज़ाइनों, रंगों और आकृतियों मे सजाया गया हैं। साथ ही आकर्षक तरीके से पैकेजिंग की गई है। इससे एक ओर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय कला को भी नई पहचान मिल रही है। महिला स्व सहायता समूह में कार्यरत महिलाओ ने लगभग 5500 तैयार किए गए दिए और उनके लिए बिक्री स्थल हेतु उपलब्ध कराया गया है।बिक्री के लिए जिला प्रशासन की पहल
स्व-सहायता समूहों के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर पर मार्केटिंग की व्यवस्था की गई है। जिसमें जिला प्रशासन द्वारा शनि मंदिर के पास प्राथमिक शाला बरियाडीह में 16 से 19 अक्टूबर तक बिहान बाजार लगाया जा रहा है। जहां स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों के बिक्री के लिए अलग-अलग स्टॉल दिए गए हैं। जहां विभिन्न समूह की महिलाओं के द्वारा मिट्टी के दीपक, रंगोली, बांस से निर्मित सामग्रियां सहित अन्य हस्त निर्मित उत्पाद एवं सामग्रियां बिक्री की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रत्येक गुरुवार को शिविर, निःशुल्क पंजीयन व जांच उपचार
बलरामपुर : जिले में रजत जयंती के अवसर पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में आयुष विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में वयो वृद्ध एवं सियान जतन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष के ऊपर के वृद्ध जनों का स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में चिकित्सकों द्वारा 35 वृद्धजनों का स्वास्थ्य जांच, उपचार, आयुर्वेदिक औषधि एवं परामर्श दिया गया। साथ ही शिविर में वृद्धजनों को शासन की अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही आयुष्मान कार्ड, वय वंदन कार्ड सहित निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। आयुष विभाग अधिकारी ने जानकारी दी है कि विभाग द्वारा प्रत्येक गुरुवार को द्वारा वृद्धजनों के लिए जांच शिविर आयोजित की जाती है। जिसमें अब तक लगभग 465 वृद्धजनों को लाभान्वित किया गया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना सियान जतन योजना के तहत आयुष विभाग द्वारा वृद्धजनों (60 वर्ष) को निःशुल्क पंजीयन, उपचार औषधि वितरण किया जा रहा है। साथ ही पंचकर्म चिकित्सा की आवश्यकता वाले वृद्धजन को पंचकर्म चिकित्सा की सुविधा दी जा रही है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा का वितरण किया जा रहा है। साथ ही आयुष चिकित्सकों के द्वारा निरंतर वृद्धजनों से संपर्क कर स्वस्थ रहने के तौर तरीके की भी जानकरी साझा की जा रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 एवं 2026-27 अंतर्गत लम्बी दूरी परिवहन, द्वार प्रदाय परिवहन एवं हमाली कार्य के लिए एसओआर दर के आधार पर ई-निविदा शासन के निर्देशानुसार जेम पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित की गई है। इच्छुक निविदाकार 06 नवम्बर 2025 शाम 05 बजे तक अपना निविदा जेम पोर्टल पर जाकर भर सकते हैं। निविदा 07 नवम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे जिला स्तर पर गठित समिति के समक्ष खोली जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-419-3436 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही तकनीकी सहयोग के लिए मुख्यालय के आईटी कक्ष एवं परिवहन कक्ष के अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. ज्योति गजभिए के मार्गदर्शन में आज माता कर्मा शासकीय कन्या महाविद्यालय, मचेवा (महासमुंद) में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी शासकीय आयुष पॉली क्लिनिक डॉ. सर्वेश दूबे ने अपने व्याख्यान में आयुर्वेद के माध्यम से आहार-विहार, ऋतुचर्या, दिनचर्या, जठराग्नि, ओज, मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या रोकथाम के विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। डॉ. दूबे ने आचार रसायन के महत्व तथा असम्यक निद्रा से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया। उन्होंने प्रतिभागियों को दैनिक जीवन में आयुर्वेदिक सिद्धांतों को अपनाकर स्वस्थ, संतुलित एवं तनाव मुक्त जीवन जीने के उपाय बताए। संगोष्ठी में कुल 52 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें 47 छात्राएँ एवं 5 स्टाफ सदस्य शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन लाइफस्टाइल क्लिनिक, शासकीय आयुष पॉली क्लिनिक महासमुंद द्वारा किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : आयुक्त खाद्य सुरक्षा तथा कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिले में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच का विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।निरीक्षण में 14 से 16 अक्टूबर 2025 तक खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शंखनाद भोई द्वारा त्यौहारी सीजन में अत्यधिक उपयोग होने वाली मिठाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों जैसे पेड़ा, खोवा, कलाकंद, पनीर, सलोनी, बेसन लड्डू आदि के कुल 07 सर्विलेंस एवं आटा, चावल के विधिक नमूने संकलित कर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, कालीबाड़ी, रायपुर को जांच हेतु प्रेषित किए गए हैं।
दीपावली पर्व के मद्देनजर 25 सितम्बर 2025 से अब तक महासमुन्द जिले से कुल 27 सर्विलेंस एवं 09 विधिक नमूने संकलित किए जा चुके हैं। इसके साथ ही चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला द्वारा विभिन्न होटलों का निरीक्षण कर 50 नमूनों का मौके पर प्रारंभिक परीक्षण किया गया, जिनमें से 03 खाद्य पदार्थ अवमानक पाए गए हैं। निरीक्षण के दौरान होटल संचालकों को स्वच्छता बनाए रखने एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों के विक्रय के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अवमानक खाद्य पदार्थों का विक्रय पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिले में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच एवं निरीक्षण की कार्यवाही सतत रूप से जारी रहेगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
10 लाख से अधिक हितग्राही बने आयुष्मान कार्डधारी, 27 हजार वरिष्ठजन को मिला वय वंदन कार्ड का लाभ
महासमुंद : रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अवसर पर महासमुंद जिला जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल हो रहा है। शासन की मंशानुरूप आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का लक्ष्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को गुणवत्तापूर्ण, कैशलेस और सुलभ स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है।
कलेक्टर श्री विनय लंगेह के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 257 जन आरोग्य मंदिरों के माध्यम से जन-जागरूकता और सेवा विस्तार का कार्य निरंतर जारी है। इन केंद्रों पर नागरिकों को योजना की जानकारी, पात्रता जांच, दस्तावेज सत्यापन और आयुष्मान कार्ड निर्माण की सुविधा एक ही स्थान पर प्रदान की जा रही है।
अब तक जिले में 10 लाख 16 हजार 800 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं, जो निर्धारित लक्ष्य का लगभग 88.4 प्रतिशत है। इनमें ग्रामीण क्षेत्र के 9 लाख 9 हजार 955 और शहरी क्षेत्र के 1 लाख 6 हजार 845 लाभार्थी शामिल हैं। विकासखण्ड स्तर पर पिथौरा, बागबाहरा, बसना, सरायपाली और महासमुंद सभी क्षेत्रों में विशेष शिविरों एवं घर-घर संपर्क अभियान के माध्यम से कार्ड निर्माण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है।
वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु जिले में 27 हजार 816 आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाए गए हैं, जिनमें से अधिकांश लाभार्थी ग्रामीण अंचलों से हैं। यह कार्ड 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करता है।
उल्लेखनीय है कि आयुष्मान कार्डधारी परिवार सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में बिना किसी अग्रिम भुगतान के कैशलेश इलाज प्राप्त कर सकते हैं। योजना से स्वास्थ्य सेवाओं में न केवल विश्वास बढ़ा है, बल्कि लोगों की चिकित्सा पहुँच भी अधिक सहज और समान हुई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : खेल एवं युवा कल्याण विभाग महासमुंद द्वारा छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय बहुउद्देश्यीय स्टेडियम निर्माण हेतु बरोडाबाजार स्थित खसरा नंबर 398/1, रकबा 4.47 हेक्टेयर में 8 से 10 एकड़ शासकीय भूमि के चिन्हांकन एवं आरक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इस भूमि के आबंटन एवं स्वामी हक प्रदान किए जाने के संबंध में यदि किसी व्यक्ति या संस्था को कोई दावा या आपत्ति हो, तो वे 30 अक्टूबर 2025 तक कार्यालयीन अवधि में तहसील न्यायालय महासमुंद में स्वयं या अपने अभिभाषक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि के बाद प्राप्त दावों पर विचार नहीं किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा राज्य आपदा मोचन बल के निर्देशानुसार आगामी दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए नगर सेना, नवा रायपुर द्वारा जिले में संचालित समस्त स्थायी एवं अस्थायी पटाखा दुकानों में अग्नि सुरक्षा के संबंध में सावधानियां बरतने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं।
इसी तारतम्य में जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी, नगर सेना महासमुन्द द्वारा जिले के सभी पटाखा दुकानदारों एवं आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। पटाखा दुकानों के लिए अग्नि सुरक्षा के लिए दिए गए दिशा निर्देश में पटाखा दुकान अज्वलनशील सामग्री (जैसे टीन शेड) से निर्मित होनी चाहिए, किसी भी प्रकार के कपड़ा, बांस, रस्सी या टेंट से नहीं। प्रत्येक दुकान के बीच कम से कम तीन मीटर की दूरी रखी जाए तथा दुकानें आमने-सामने न बनाई जाएं। प्रकाश व्यवस्था के लिए तेल का लैम्प, गैस लैंप या खुली बिजली बत्ती का उपयोग न करें। किसी भी पटाखा दुकान से 50 मीटर के दायरे में आतिशबाजी प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। विद्युत तारों में कोई खुला ज्वाइंट न हो तथा मास्टर स्विच में फ्यूज या सर्किट ब्रेकर अवश्य लगा हो। पटाखा दुकानें ट्रांसफार्मर या हाई टेंशन पावर लाइन के नीचे या पास में न हों। प्रत्येक दुकान में 5 किलोग्राम क्षमता का डीसीपी अग्निशामक यंत्र अनिवार्य रूप से रखा जाए। दुकानों के सामने 500 लीटर पानी की ड्रम एवं बाल्टियों की व्यवस्था की जाए। दुकानों के सामने बाइक या कार की पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहे। अग्निशमन विभाग एवं एम्बुलेंस के फोन नंबर दुकान परिसर के प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किए जाएं। साथ ही अग्निशमन वाहन के आवागमन हेतु पर्याप्त खुला स्थान रखा जाए।
जिला अग्निशमन अधिकारी ने सभी व्यापारी, दुकानदार एवं नागरिको को सावधानी बरतने और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पूर्ण पालन करने कहा है।


.jpg)
.jpg)
.jpg)



.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)






.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)