- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में अब बिहार की तर्ज पर विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) सर्वे होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि आज रात से ही वोटर लिस्ट फ्रीज हो जाएगी। SIR कल यानी 28 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देश मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त आगे की प्रक्रिया करेगा। छत्तीसगढ़ में 2 करोड़ 80 लाख वोटर्स हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि, SIR को लेकर छत्तीसगढ़ में टेबल टॉप एक्सरसाइज हो चुकी है। निर्वाचन आयोग से आदेश आते ही इसे राज्य के सभी जिलों में एक साथ लागू किया जाएगा। राज्य के अधिकारियों ने सर्वे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।
-
सरगुजा। केंद्रीय जेल परिसर में जिला बदर आरोपी को मोबाइल फोन पर बातचीत करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी को मोबाइल फोन उपलब्ध कराने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई एसपी राजेश अग्रवाल ने की है। निलंबित किए गए तीनों पुलिस जवान थाना अंबिकापुर में पदस्थ हैं।
जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर थाना के अपराध क्रमांक 781/2025 के तहत दर्ज मामले में आरोपी जय आदित्य तिवारी उर्फ अंश पंडित को 23 अक्टूबर 2025 को जीवन ज्योति अस्पताल अंबिकापुर से इलाज के बाद डिस्चार्ज कर गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया के दौरान उसकी सुरक्षा ड्यूटी पर तीन आरक्षकों आरक्षक 773 परवेज फिरदौसी, आरक्षक 378 डॉ. सिम सिद्दार और आरक्षक 480 सुशील खेस को लगाया गया था।

इस दौरान आरोपी अंश पंडित का मोबाइल फोन पर बातचीत करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो में आरोपी जेल परिसर के बाहर मोबाइल से बात करता दिखाई दे रहा था। पुलिस जांच में सामने आया कि ड्यूटी पर तैनात जवानों ने आरोपी को मोबाइल से बातचीत करने से न तो रोका और न ही फोन जब्त किया।
प्रथम दृष्टया यह घटना पुलिसकर्मियों की गंभीर लापरवाही, अनुशासनहीनता और संदिग्ध आचरण को दर्शाती है। इसी आधार पर एसपी राजेश अग्रवाल ने तीनों आरक्षकों को निलंबित कर रक्षित केंद्र अंबिकापुर में सम्बद्ध कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार गुजारा भत्ता दिया जाएगा।
-
रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज से दो दिनों तक मौसम का मिजाज बदलने वाला है. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने मोन्था चक्रवात के कारण दक्षिणी छत्तीसगढ़ प्रभावित रहने वाला है. इस हिस्से के कुछ स्थानों पर 28 और 29 अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, भारी बारिश और 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान रायपुर में 32.5 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रारोड में 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं कुछ जगहों पर बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा पानी बेलगहना में 3 सेमी गिरा. इसके अलवा पिपरिया, कशडोल, अंतागढ़, छुईखदान और भिंभोरी में 1 सेमी बारिश हुई.
राजधानी रायपुर में सुबह के वक्त बूंदाबांदी हुई. वहीं आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ 60-70 किमी प्रति घंटे की तेज़ हवाएं चल सकती हैं, जो 80 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. दो दिन बाद भी यह सिलसिला जारी रहेगा.
रायपुर में आज का मौसम ?
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहने की संभावना है. बादल गरजने-चमकने के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
-
रायपुर। हिंदू आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ 4 दिनों के अपने अनुष्ठान के तीसरे दिन को पूरा करते हुए आज संध्या अर्घ्य के साथ नरैया तालाब छठ घाट में धूमधाम से मनाया गया।
सजे हुए सुंदर घाट और व्यापक इंतजामों के साथ हजारों की भीड़ में टिकरापारा के नरैया तालाब में भी हजारों छठ व्रतियों ने संध्या अर्घ्य दिया ।
नरैया तालाब छठ महापर्व आयोजन समिति के वीरेंद्र दुबे ने बताया कि 40 वर्षों से इस तालाब में छठ पूजा की जाती है, जब शहर में सिर्फ आमा तालाब और व्यास तालाब में छठ पूजा होती थी तब से यहां छठ व्रती महिलाएं छठ पूजा कर रही हैं, कई परिवार की तीसरी पीढ़ी यहां पूजा करने आती हैं। नरैया तालाब छठ पर्व समिति के वीरेंद्र दुबे ने बताया कि नगर निगम की ओर से लगातार सहयोग मिलता है और बेहतर साफ सफाई की व्यस्वस्था का प्रयास निगम और समिति के सदस्य करते हैं।
समिति के लोगों ने नगर निगम। की साफ सफाई पर प्रशासन का और सुरक्षा के लिए पुलिस का धन्यवाद दिया। घाट में स्वागत द्वार, लाईट- टेंट, भंडारा की व्यवस्था की गई है। कल 28 अक्टूबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ महापर्व का समापन होगा।
-
जशपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय ने आज छठ महापर्व के अवसर पर दुलदुला छठ घाट में पहुँचकर सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और प्रदेश की सुख-समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों को छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत सौभाग्य का अवसर है कि मुझे छठ पर्व में सम्मिलित होने का अवसर मिला।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जनता के विश्वास और स्नेह से ही उन्हें जनसेवा का अवसर मिला है, और वे क्षेत्र के विकास एवं जनता की अपेक्षाओं की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
मुख्यमंत्री साय ने दुलदुला क्षेत्रवासियों की माँग पर छठ घाट के सौन्दर्यीकरण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आगामी छठ पर्व तक दुलदुला छठ घाट का सौन्दर्यीकरण कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुनकुरी छठ घाट का सौन्दर्यीकरण लगभग ₹5 करोड़ 17 लाख की लागत से किया गया है, जहाँ इस वर्ष व्रती महिलाएँ पूर्ण श्रद्धा-भाव से पूजा-अर्चना कर रही हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, जनपद पंचायत दुलदुला अध्यक्ष रामकुमार सिंह, आईजी दीपक कुमार झा, कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह सहित छठ व्रत करने वाली महिलाएँ, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
-
रायपुर। बहुर्चित शराब घोटाले मामले में चैतन्य बघेल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां एक बार फिर ईडी स्पेशल कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। बीते शुक्रवार को चैतन्य की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा, जिसपर आज यानी 27 अक्टूबर को फैसला सुनाया गया।
बता दें कि, चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग और शराब घोटाला मामले में 18 जुलाई को भिलाई निवास स्थान से गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक, चैतन्य बघेल ने 16 करोड़ 70 लाख रुपए की अवैध कमाई को अपने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट मे इन्वेस्ट किया।
आरोप है कि, यह पैसा नगद में ठेकेदारों को भुगतान फर्जी बैंक एंट्री और फ्लैट खरीदी के बहाने से उपयोग किया। वह त्रिलोक सिंह ढिल्लो के साथ मिलकर विट्ठलपुरम नामक परियोजना में फर्जी फ्लैट खरीद की योजना बनाकर 5 करोड़ हासिल करने के आरोप में भी घिरे हैं। जांच में यह भी पाया गया कि चैतन्य ने इस घोटाले से जुड़े 1000 करोड़ से अधिक की अवैध धनराशि को हैंडल किया और इसे अनवर ढेबर और अन्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ कांग्रेस के तत्कालीन कोषाध्यक्ष तक पहुंचाया।
-
बलौदाबाजार : बलौदाबाजार के भाटापारा की नई सब्जी मंडी में सोमवार सुबह भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। सुबह करीब 10 बजे मंडी में अचानक एक दुकान से धुआं उठने लगा, जो कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते कई दुकानें जलकर खाक हो गईं।
मिली जानकारी के अनुसार मंडी में रोज की तरह व्यापारी और ठेलेवाले सुबह से ही काम में जुटे थे। ज्यादातर दुकानदार अपने काम समेट ही रहे थे कि अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटों ने दुकानों में रखे सब्जी कैरेट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेज और फर्नीचर सब कुछ जलाकर राख कर दिया। अनुमान है कि लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, हालांकि सटीक आंकड़ा अभी तय नहीं हो सका है।
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया गया है। बताया जा रहा है कि मंडी में कई स्थानों पर अस्थायी बिजली कनेक्शन जोड़े गए थे, जिससे इस तरह की दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। भाटापारा नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि मदद के लिए बलौदाबाजार, अमेरा और आसपास के सीमेंट प्लांट से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ीं। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
-
बीजापुर. बीजापुर जिले के थाना भोपालपटनम क्षेत्रान्तर्गत कैम्प कांडलापर्ती-2 और थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पील्लूर में नवीन सुरक्षा और जन-सुविधा कैम्प की स्थापना की गई है. यह पहल छत्तीसगढ़ शासन की “नियद नेल्ला नार” योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा और सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए की गई है.
प्राकृतिक चुनौतियों के बीच साहसिक कार्य
विपरीत मौसम और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद सुरक्षा बलों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए इन कैम्पों की स्थापना सफलतापूर्वक की. यह कदम न केवल सुरक्षा दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है बल्कि क्षेत्रीय विकास की गति को भी सशक्त करेगा.
अंतर्राज्यीय सम्पर्क और आधारभूत संरचना का विस्तार
भोपालपटनम् से फरसेगढ़, सेण्ड्रा और गढ़चिरौली को जोड़ने की दिशा में यह एक अहम प्रगति है. आगामी समय में नेशनल पार्क क्षेत्र के ग्रामों को सड़क और अन्य सुविधाओं से जोड़ने का मार्ग प्रशस्त होगा.
सुरक्षा और विकास का समन्वय
कैम्प की स्थापना से स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पेयजल, पीडीएस दुकानें, मोबाइल नेटवर्क, सड़क और पुल-पुलिया जैसी सुविधाएं सुलभ होंगी. इससे माओवादियों की अंतर्राज्यीय गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा.
नक्सल उन्मूलन में उल्लेखनीय उपलब्धियां
वर्ष 2024 से अब तक बीजापुर जिले में कुल 21 सुरक्षा कैम्प स्थापित किए गए हैं. इन प्रयासों के फलस्वरूप 599 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, 196 माओवादी अलग अलग मुठभेड़ में मारे गए हैं तथा 986 माओवादियों को सुरक्षा बलो की कार्यवाही में गिरफ्तारी हुई है. सुरक्षा बलो के द्वारा किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप बस्तर संभाग मे 210 माओवादियों ने हथियार के साथ आत्मसमर्पण किये है, यह नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी रणनीतिक सफलता है.
प्रशासनिक नेतृत्व और सहयोग
जिला बीजापुर के सुदूर अंचल क्षेत्रों में नक्सल उन्मूलन अभियान एवं विकासात्मक कार्यो में तेजी लाने के लिए बस्तर रेंज आईजी सुन्दरराज पी., शालिन महानिरीक्षक केरिपु ऑप्स छ.ग. सेक्टर रायपुर, कमलोचन कश्यप पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज दंतेवाड़ा, बी0एस0नेगी उप महानिरीक्षक (परि) सीआरपीएफ रेंज बीजापुर के मार्ग-दर्शन एवं डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव पुलिस अधीक्षक जिला बीजापुर, मोहित कुमार कमांडेंट केरिपु 22 बटालियन, के डी जोशी कमांडेंट केरिपु 214 बटालियन, विजेंद्र सिंह कमांडेंट केरिपु 222 बटालियन, अमित कुमार, कमांडेंट 153 सीआरपीएफ अशोक कुमार कमांडेंट कोबरा 210, पुष्पेन्द्र कुमार कमांडेंट कोबरा 206, रविन्द्र कुमार मीणा अति0 पुलिस अधीक्षक ऑप्स बीजापुर, अमन कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स बीजापुर, संजय ध्रुव अति0 पुलिस अधीक्षक, मनोज तिर्की उप पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी भोपालपटनम घनश्याम कामड़े, कुलदीप सिंह डीसी ऑप्स बीजापुर की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना के तहत जिला बीजापुर थाना भोपालपटनम क्षेत्र के ग्राम कांडलापर्ती-2 में दिनांक 24/10/2025 एवं थाना फरसेगढ़ क्षेत्रअंतर्गत ग्राम पिल्लूर मे दिनांक 27/10/2025 को नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित किया गया. नवीन कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र में माओवादियों के अन्तर्राज्यीय गतिविधियों पर अंकुश लगेगा व नक्सल विरोधी अभियान संचालन में तेजी आयेगी एवं आप-पास क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों को विकासात्मक कार्य एवं मूलभूत सुविधायें जैसे कि सड़क, पुल/पुलिया निर्माण, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधा, पीडीएस दुकाने, अच्छी शिक्षा, मोबाईल कनेक्टिविटी का विस्तार आदि की सुविधायें मिल पायेगा. नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र के आम-जन उत्साहित है.
विकास की गति
वर्ष 2023-24 और 2024-25 में अब तक जिले में कुल 43 नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित किए जा चुके हैं. “नियद नेल्ला नार” योजना के तहत इन क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, मोबाइल टावर, आंगनबाड़ी और अन्य जन-सुविधाओं का तीव्र विस्तार हुआ है.
-
जांजगीर चांपा. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने जांजगीर चांपा पुलिस ने जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की है. वहीं एक नवंबर से एसपी ने पुलिसकर्मियों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया है. नियम का पालन नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. 10 नवंबर के बाद नियम तोड़ने वाले आम जनता पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा है कि यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करें और जिम्मेदार नागरिक बनें.
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिले के सभी थाना चौकी क्षेत्राें में यातायात नियमों से संबंधित विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान जिले में सड़क दुर्घटना के पांच प्रमुख कारणों बिना हेलमेट, तीन सवारी, तेज गति, मोबाइल फोन पर बात और शराब सेवन कर वाहन चलाने पर फोकस करते हुए जागरूक किया जाएगा.

जागरुकता कार्यक्रम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार करेंगे. अभियान के दौरान प्रत्येक थाना क्षेत्र के गांव, स्कूल, कॉलेज में जाकर लोगों को दुर्घटना के कारणों और यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी जाएगी. जांजगीर-चांपा पुलिस 10 नवंबर तक यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाएगी.
यातायात जागरूकता का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना, लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना और सड़कों पर सुरक्षित व्यवहार को बढ़ावा देना है. इसका लक्ष्य दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करना है. यह जागरूकता यातायात नियमों के पालन, लापरवाही से ड्राइविंग के खतरों और सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालती है.
जनजागरूकता अभियान का प्रमुख उद्देश्य
- दुर्घटनाओं में कमी: इसका प्राथमिक उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों और चोटों को कम करना है.
- जागरूकता बढ़ाना: यह जनता को लापरवाह ड्राइविंग और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के खतरों के बारे में शिक्षित करता है.
- सुरक्षित व्यवहार को बढ़ावा देना: यह सुरक्षित सड़क उपयोगकर्ता व्यवहार को प्रोत्साहित करता है, जिसमें सीट बेल्ट लगाना, हेलमेट पहनना, गति सीमा का पालन करना और नशे में गाड़ी न चलाना शामिल है।
- नियमों का पालन : यह सुनिश्चित करना कि नागरिक यातायात नियमों का अनुशासित तरीके से पालन करें। यातायात नियमों का ज्ञान, जनता को यातायात संकेतों, नियमों और सड़क पर अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं के बारे में जागरूक करना।
- सुरक्षित बुनियादी ढांचा: यह सुनिश्चित करना कि सड़कों का डिज़ाइन और रूपांतरण सार्वजनिक स्वास्थ्य, सुरक्षा और जीवन की गुणवत्ता को बढ़ावा दे।
जांजगीर पुलिस की अपील
- बिना हेलमेट वाहन न चलाएं।
- तीन सवारी से बचें।
- शराब पीकर गाड़ी न चलाएं।
- ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का उपयोग न करें।
- तेज गति से वाहन न चलाएं
- मॉल वाहक वाहन में सवारी न बैठाए
-
खैरागढ़ : खैरागढ़ पुलिस ने एक ऐसी सनसनीखेज कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसकी चर्चा अब पूरे प्रदेश में हो रही है. इंस्टाग्राम पर साड़ी बेचने के नाम पर हुई एक छोटी-सी ऑनलाइन ठगी के मामले ने पुलिस को 50 करोड़ रुपए के बड़े साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह तक पहुंचा दिया. मामला खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय की छात्रा वसुधा सिन्हा की शिकायत से शुरू हुआ. छात्रा ने पुलिस को बताया था कि उसने इंस्टाग्राम पर एक ऑनलाइन पेज से साड़ी खरीदी और पेमेंट करने के बाद उसके साथ ₹64,000 की ठगी हो गई. पहली नज़र में यह एक छोटा मामला लग रहा था, लेकिन खैरागढ़ साइबर सेल ने जब इंस्टाग्राम पेज, पेमेंट ऐप और बैंक खातों की गहन जांच शुरू की, तो ठगी के एक बड़े जाल का पता चला.जांच में सामने आया कि इस फ्रॉड के पीछे मुंबई के डोम्बिवली और कल्याण में सक्रिय एक बड़ा गैंग काम कर रहा था. ये शातिर ठग इंस्टाग्राम पर साड़ी बेचने के फर्जी शॉपिंग पेज बनाकर देशभर के लोगों को निशाना बना रहे थे. चौंकाने वाली बात यह है कि ये लोग “100 बुक” नाम का एक ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग ऐप भी चला रहे थे, जिसके जरिए ठगी के इस काले कारोबार को और बड़ा किया जा रहा था. साइबर सेल ने जब आरोपियों के बैंक खातों और मोबाइल नंबरों का विश्लेषण किया, तो सामने आया कि गिरोह ने ठगी के लिए 100 से अधिक फर्जी सिम कार्ड और बैंक खाते बना रखे थे. इन खातों के माध्यम से ही करीब ₹50 करोड़ का बड़ा लेन-देन हुआ था. गिरोह की धरपकड़ के लिए खैरागढ़ पुलिस की टीम ने 7 दिन तक मुंबई में डेरा डाला. टीम ने आरोपियों की पहचान और ठिकाने की पुष्टि के लिए खुद को ‘डिलीवरी ब्वॉय’ बताकर इलाके में रेकी की. सही मौका देखकर, पुलिस ने डोम्बिवली के दो फ्लैटों में एक साथ छापा मारा और 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
-
रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सारंगढ़ कृषि उपज मंडी प्रांगण में ‘‘तिलहन कृषक मेला सह सम्मेलन’’ का आयोजन किया गया। नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल के अंतर्गत कृषि कार्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व, आपदा प्रबंधन, पुनर्वास एवं उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए।
मंत्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य पर अग्रसर हैं। इस दिशा में दलहन-तिलहन का अधिक उत्पादन देश को खाद्य तेल के आयात से मुक्ति दिलाएगा और आर्थिक आत्मनिर्भरता मजबूत करेगा।
इस अवसर पर मंत्री वर्मा ने कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी एवं मत्स्य विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन करते हुए हितग्राहियों, महिला स्व-सहायता समूहों और विभागीय अधिकारियों से उत्पादों एवं तकनीकों की जानकारी ली।
उन्होंने किसानों को नई कृषि तकनीकें अपनाने, मृदा परीक्षण शिविरों में भाग लेने तथा कीटनाशकों के सुरक्षित उपयोग की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि सारंगढ़ क्षेत्र की मिट्टी तिलहन उत्पादन के लिए विशेष रूप से उपयुक्त है। तिलहन नगदी फसल है, जिससे किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि संभव है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार किसानों के लिए घोषित अधिकांश वादों को पूरा कर चुकी है, जिनमें भूमिहीन कृषकों को 10 हजार रुपये की सहायता राशि एक प्रमुख उपलब्धि है।
कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय एवं कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी किसानों को संबोधित किया। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों और हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, पूर्व विधायक केराबाई मनहर तथा कृषि, मत्स्य, उद्यानिकी एवं पशुधन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) अंतर्गत कुल 28 प्रकार के पदों के 96 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु लिखित एवं कौशल परीक्षा आयोजित की जा रही है।
जारी सूचना के अनुसार, इन पदों के लिए तैयार मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों की परीक्षा दिनांक 29, 30 एवं 31 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगी। परीक्षा का आयोजन लाईवलीहुड कॉलेज, सूरजपुर में किया जाएगा।
अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित हों तथा अपना मूल (Original) आधार कार्ड साथ लाना न भूलें। परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं सूची जिला सूरजपुर की शासकीय वेबसाइट www.surajpur.nic.in पर देखी जा सकती है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समय सीमा की बैठक संपन्न
सूरजपुर : जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में आज समय सीमा की बैठक आहूत की गई। बैठक में शासन की मंशानुरूप केंद्र व राज्य शासन की योजनाओं को सफलता पूर्वक क्रियान्वयन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित जिला अधिकारियों को दिये गये। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को मिले इस हेतु कैलेण्डर आधारित विशेष कार्य योजना बनाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा उपस्थित जनों को दिये।
बैठक में धान खरीदी विषय को लेकर चर्चा की गई। कलेक्टर ने 15 नवंबर से शुरू होने वाले धान खरीदी की संपूर्ण व्यवस्थाएं तय समय से पूर्व सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभाग को दिये। धान खरीदी केंद्र में सभी मुलभूत सुविधा सहकारी समिति द्वारा सुनिश्चित करने एवं संवेदनशील उर्पाजन केन्द्रों में जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश उनके द्वारा दिये गये।
इसके साथ ही शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक सुधार हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये गये। दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में विगत वर्ष तुलना में बेहतर व शत प्रतिशत परिणाम मिले इस हेतु बनाये गये कार्ययोजना को बेहतर तरीके से बात कही गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र पाटले, संयुक्त कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र शर्मा, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एग्री स्टैक पंजीयन प्राथमिकता के साथ करवाने के दिए निर्देश
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में आज राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने अनुविभाग एवं तहसीलदार राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए उनके निराकरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा के भीतर निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम नागरिकों को शीघ्र न्याय मिल सके। बैठक के दौरान अभिलेख सुधार, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, भू-अर्जन, पट्टा वितरण तथा अभिलेख दुरुस्तीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
कलेक्टर ने डिजिटल क्रॉप सर्वे (क्पहपजंस ब्तवच ैनतअमल) की तहसीलवार प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एग्री स्टैक (।हतप ैजंबा) पंजीयन कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए, जिससे किसानों से जुड़ी जानकारियाँ डिजिटल रूप में सुलभ हों और योजनाओं का लाभ उन्हें समय पर मिल सके।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र शर्मा, डिप्टी कलेक्टर, सभी एसडीएम एवं अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व, पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में त्यौहारों के मद्देनज़र जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिवाली एवं छठ पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए संवेदनशील और प्रमुख क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने पर्व के अवसर पर सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। सभी छठ घाटों पर पर्याप्त व्यवस्था, पटाखा दुकानों के समीप सुरक्षा उपायों तथा आपात स्थिति से निपटने की तैयारी के लिए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा उन्होंने जिले में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने, ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों पर सख्त कार्यवाही करने और ओवरलोड वाहनों पर नियंत्रण रखने के लिए कड़ी से कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सुधार कार्य करने और आवश्यक संकेतक बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो, डिप्टी कलेक्टर श्री रमेश मोर, श्री सुनील अग्रवाल, जिले के सभी एसडीएम, एस.डी.ओ.पी., तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में सूरजपुर जिले की बड़ी उपलब्धि — 22 माह में 28,255 मकान पूर्ण, ₹343.88 करोड़ की राशि हितग्राहियों के खातों में सीधे हस्तांतरित
सूरजपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में “सबका साथ, सबका विकास और सबको आवास” के संकल्प को साकार करने की दिशा में सूरजपुर जिले ने उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले में हजारों परिवारों का पक्का मकान का सपना अब साकार हो चुका है।
आवास उपलब्धता को वर्षवार देखे तो वित्तीय वर्ष 2016-17 से अब तक जिले में लगातार प्रगति दर्ज की गई है । 2016-17: स्वीकृत आवास 6112, जबकि पूर्ण 5990, वर्ष 2017-18: स्वीकृत 5910, पूर्ण, 5807, वर्ष 2018-19: स्वीकृत 9079, पूर्ण 8845 वर्ष 2019-20: स्वीकृत 6500, पूर्ण 6162, वर्ष 2020-21: स्वीकृत 7000, पूर्ण 6253, वर्ष 2022-23: स्वीकृत 2966, पूर्ण 2722, वर्ष 2024-25: स्वीकृत 32001, पूर्ण 19250 जबकि हाल ही में वर्ष 2025-26 में 2679 आवास स्वीकृत किए गए हैं।
केंद्र शासन द्वारा शुरू किए गए ‘आवास प्लस 2.0’ के तहत अब तक जिले में 1.40 लाख से अधिक परिवारों का सर्वे कार्य पूर्ण किया गया है। जिले के उल्लेखनीय उपलब्धि के तहत पिछले सिर्फ 22 माह में 28,255 परिवारों के मकान पूर्ण किए गए हैं तथा विगत 22 माह में ही ₹343.88 करोड़ की राशि सीधे हितग्राहियों के बैंक खातों में हस्तांतरित की गई है।
आवास योजना के तहत् ही मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 633 आवास स्वीकृत है जिसके विरुद्ध 123 आवास पूर्ण हो चुके है। साथ ही विशेष परियोजना में जिले के 5 आत्म समर्पित एवं पीड़ित नक्सल परिवारों को आवास से लाभान्वित किया गया है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी के सबको आवास उपलब्ध करने के लिए प्रारंभ की गई यह योजना आज ग्रामीण भारत के सपनों को हकीकत में बदल रही है। वहीं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में इस योजना को गति देते हुए हर पात्र परिवार तक पक्के आवास की सुविधा पहुंचाने का कार्य तेज़ी से जारी है। इसके साथ ही अभिसरण माध्यम से मनरेगा द्वारा 90 मानव दिवस की मजदूरी राशि, स्वयं सहायता समूह में लाभार्थी को जोड़ा जा रहा है, शौचालय, उज्जवला, नल जल कनेक्शन एवं विद्युत कनेक्शन जैसी सुविधाएं दी जा रही है। जिले द्वारा प्रदेश में अभिनव पहल स्थापित की गई है कि जिस लाभार्थी को आवास निर्माण के दौरान राशि की कमी पड़ रही है उन्हें स्वयं सहायता समूह के द्वारा लोन स्वीकृत कर, आवास निर्माण कराने में सहूलियत प्रदाय किया जा रहा है। इसके अंतर्गत अब तक 122.65 लाख रुपए ग्रामीणों को आवंटित की जा चुकी है। राज्य स्तर पर जिले की इस संबंध में सराहना की गई है। स्वयं सहायता समूह द्वारा शटरिंग एवं अन्य सामग्री भी कम दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। योजनांतर्गत आरसेटी के माध्यम से ग्रामीणों को प्रशिक्षण भी प्रदाय किया जा रहा है। राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ताकि हितग्राही की पहुंच प्रशासन तक आसान हो और अपनी समस्या का समाधान घर बैठे प्राप्त कर सके। राज्य स्तर की हेल्पलाइन नंबर 18002331290 एवं जिला स्तर हेल्पलाइन नंबर 9244049285 है।
जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा सतत मॉनिटरिंग, ग्राम पंचायतों की सक्रिय भागीदारी और पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से योजना को नई दिशा दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी के “हर गरीब के सिर पर पक्का छत” के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में सूरजपुर जिला एक प्रेरक उदाहरण बनकर उभरा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 29 अक्टूबर को समय 11 बजे से 03 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाना है। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड सूरजपुर छ.ग. के द्वारा फिल्ड ऑफिसर 05 पद पर 10 वीं पास पर भर्ती किया जाना है। इच्छुक ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड एवं आधार कार्ड आदि की मूल प्रति एवं पासपोर्ट साईज़ की दे फोटो के साथ उक्त दिनाक को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते हैं।
अभ्यर्थी को उक्त प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने हेतु अपनी पंजीयन, रोजगार विभाग के पोर्टल https://erojgar.cg.gov.in/LandingSite/RojgarMelalist.aspx पर ऑनलाईन करना अनिवार्य है, ऑनलाईन आवेदन पश्चात् अभ्यर्थी को प्लेसमेंट कैम्प स्थल में पहुंचना होगा। जिस अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर प्लेसमेंट कैम्प स्थान में पहुंचेगा केवल वे ही प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकता है। रोजगार मेला में पंजीयन हेतु किसी भी प्रकार की समस्या हो तो जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर पंजीयन करवा सकते है।
प्लेसमेंट कैम्प से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर में संपर्क कर सकते है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर :शासकीय उ.मा.वि. सलका भैयाथान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के आदेशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शुभम बंसल के मार्गदर्शन से संपन्न हुआ। जिसमें छात्राओं को बालिका सशक्तिकरण माह अंतर्गत पोषण से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला सशक्तिकरण (हब) मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला मिशन समन्वयक श्रीमती शारदा सिंह के नेतृत्व में किया गया है। जिसमें कन्या भ्रूण हत्या निषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, सखी वन स्टॉप सेंटर बाल विवाह, गुड टच बैड टच एवं महिला हेल्पलाइन नंबर 181,1098, 112 की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय की व्याख्यता एवं एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी द्वारा पोषण से संबंधित अन्य जानकारियां दिया गया। छात्राओं ने भी पोषण विषय पर स्लोगन, कविता एवं भाषण दिए। इसके साथ ही विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों के सहयोग से सत्र का सफल आयोजन किया गया। जेण्डर विशेषज्ञ पूनम राजवाड़े एवं सलोमी कुजूर द्वारा बालिका सशक्तिकरण माह कार्यक्रम आयोजन अत्यधिक उत्साह और अनुशासन के साथ संपन्न कराया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अवसर पर एक्सटेंशन रिफार्म्स आत्मा योजना अंतर्गत समवर्गीय विभागों एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, महासमुंद के सहयोग से एक दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 18 अक्टूबर 2025 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन, संजय कानन के पास, बागबाहरा रोड महासमुंद में आयोजित होगा। किसान मेले का उद्देश्य जिले के किसानों के मध्य विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार, कृषक उपयोगी गतिविधियों, नवोन्वेषी तकनीक तथा उत्कृष्ट उत्पादों/सह-उत्पादों की प्रदर्शनी के माध्यम से जीवंत प्रदर्शन करना है, जिससे किसान आधुनिक तकनीक अपनाकर अपनी उत्पादकता बढ़ा सकें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन में प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर श्री सत्येन्द्र कुमार साहू के निर्देशन एवं अध्यक्षता में जिला के मॉनीटरिंग सेल की मासिक बैठक, यूटीआरसी का मासिक एवं त्रैमासिक बैठक एवं नालसा योजना डॉन, संवाद, आशा एवं जागृति अंतर्गत जिला एवं तालुका स्तर में गठित यूनिट के सदस्यों बैठक विगत दिवस 16 अक्टूबर 2025 को योजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय के सभा कक्ष में किया गया।
बैठक में यूटीआरसी के अंतर्गत एजेंडा व मिनट्स, जिला एवं तालुका स्तर पर पार्किंग हेतु स्टैण्ड, भवनों में सीपेज, विद्युत, सिविल, साफ-सफाई. स्ट्रीट लाईट, पानी, नोटिस व समंस तामिली आदि की समस्याओं एवं बाल विवाह की समस्या से निपटने के लिये एक संस्थागत ढांचा तैयार कर, बाल विवाह की प्रथा का उन्मूलन करना, पीड़िताओं को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कराते हुये समाज की मुख्य धारा से जोड़ने, जमीनी स्तर पर निःशुल्क विधिक सहायता का प्रचार-प्रसार करना एवं शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करने, नशे से पीडित व्यक्ति को नशे से मुक्ति हेतु नशा मुक्ति केन्द्र जाने हेतु प्रोत्साहित करने, नेशनल नारकोटिक्स हेल्पलाईन नंबर 1933 एवं 14446 एवं नालसा हेल्पलाईन नंबर 15100 का प्रचार प्रसार करने, स्कूल कॉलेज, सडकों पर रहने वाले बच्चे, सेक्स वर्कर, जेल, किशोर गृह, केमिस्ट, ड्रग पीड़ित व्यक्ति एवं उनके परिवारों, आम जनता के मध्य जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में तालुका विधिक सेवा समिति पत्थलगांव, कुनकुरी एवं बगीचा के अध्यक्ष विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर जशपुर श्री रोहित व्यास, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर श्री जनार्दन खरे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जशपुर सुश्री सुमन सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर कु. श्वेता बघेल, न्यायिक मजिस्ट्रेट वरिष्ट श्रेणी श्री क्रांति सिंह, अपर कलेक्टर जशपुर श्री प्रदीप कुमार साहू, उप पुलिस अधीक्षक जशपुर श्रीमती मंजू लता बाज, जेल अधीक्षक जिला जेल जशपुर श्री श्याम लाल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी जशपुर श्री चंद्रशेखर यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी जशपुर श्री योगेश्वर उपाध्याय, जिला ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी जशपुर, श्री सुदेश गुप्ता, चीफ, लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम जशपुर, सुश्री सगीरा बानो, पैनल अधिवक्ता जशपुर, श्री प्रताप चंद तिग्गा, पैनल अधिवक्ता जशपुर, दीपिका लकडा, पैनल अधिवक्ता जशपुर, कु. संत्री बाई, अधिकार मित्र जशपुर, श्री निरंतर कुजूर, अधिकार मित्र जशपुर उपस्थित रहें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व जिला स्वास्थ्य समिति के अन्तर्गत रिक्त संविदा पदों पर भर्ती के लिए दावा आपत्ति प्रस्तुत किये जाने हेतु पात्र-अपात्र सूची जारी किया गया था। अभ्यर्थियों द्वारा उक्त सूची पर दावा आपत्ति आवेदन प्रस्तुत किया था। दावा आपत्ति निराकरण पश्चात पात्र-अपात्र सूची जिले की वेबसाईट www.jashpur.nic.in में अपलोड की गयी है। दावा आपत्ति निराकरण पश्चात पात्र-अपात्र सूची हेतु अभ्यर्थी जिले की वेबसाईट www.jashpur.nic.in का अवलोकन कर सकते हैं।
-
निखरेंगी खेल प्रतिभाएं, खिलाड़ियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
जशपुरनगर : जशपुर जिला खेल प्रतिभाओं की भूमि के रूप में शुरूआत से ही जाना जाता रहा है। यहां के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल के दम पर न केवल प्रदेश, बल्कि देश और विदेशों में भी जशपुर का नाम गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जशपुर की लोकसंस्कृति और यहां के खेलप्रेम से भलीभांति परिचित हैं। उनके नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। जिले में खेल अधोसंरचना के विकास के तहत आधुनिक स्टेडियमों और खेल मैदानों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। यहां विभिन्न महत्वपूर्ण खेल आयोजनों के माध्यम से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने और आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिल रहा है।
तेजी से हो रहा है स्टेडियम का निर्माण, उभरेंगे प्रतिभाशाली खिलाड़ी
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जशपुर जिले में खेल अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए स्टेडियमों और खेल मैदानों की स्वीकृति एवं निर्माण कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। जिले में निवासरत विशेष संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय को जन्म से ही तीरंदाजी में प्राकृतिक निपुणता प्राप्त होती है। इस पारंपरिक कौशल को निखारकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से सन्ना में 20 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से अत्याधुनिक तीरंदाजी अकादमी का निर्माण किया जाएगा। इस अकादमी में लाइब्रेरी, मेडिकल सेंटर, नर्सरी, हर्बल प्लांटेशन, अत्याधुनिक ग्राउंड, चेंजिंग रूम, कोच रूम, उपकरण केंद्र, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, प्रशिक्षण कक्ष, वार्डन एवं गार्ड रूम जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही उपकरण, परिवहन के लिए बस, हाईमास्ट लाइट जैसी व्यवस्थाएं भी की जाएंगी।
इसी तरह कुनकुरी में 63 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को भी मंजूरी मिल चुकी है। यह कॉम्प्लेक्स आधुनिक खेल ढांचे और सुविधाओं से सुसज्जित होगा, जिसमें एथलेटिक्स ट्रैक एवं पवेलियन, बास्केटबॉल कोर्ट, कबड्डी और खो-खो मैदान, स्विमिंग पूल, ड्रेस चेंजिंग रूम, वॉलीबॉल ग्राउंड, जंपिंग गेम और खेल उपकरण शामिल होंगे। इसी प्रकार से मुख्यमंत्री श्री साय के कार्यकाल में 2.83 करोड़ लागत के बगीचा में स्वीकृत हुए आधुनिक इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। इसके साथ ही मयाली में एडवेंचर स्पोर्ट्स संचालित है। घोलेंग में फुटबॉल स्टेडियम के लिए भूमि का चिन्हांकन किया गया है। जिला मुख्यालय जशपुर में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान के पास 3.50 करोड़ लागत के बास्केट बाल कोर्ट का निर्माण कार्य जारी है। रणजीता स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ ग्रास और एलईडी डिस्प्ले लगाए जाने की घोषणा की गई है।
नगरीय क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचलों तक स्टेडियमों और खेल मैदानों के जीर्णोद्धार व निर्माण की निरंतर स्वीकृति दी जा रही है। मुख्यमंत्री के विशेष प्रयासों से सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन और माण देशी फाउंडेशन द्वारा जिले में 20 आधुनिक खेल ग्राउंड विकसित किए जाएंगे। इनका उद्देश्य उभरते खिलाड़ियों को ओलंपिक जैसे बड़े मंचों के लिए तैयार करना है। इसके लिए बेहतर ट्रेनिंग सुविधाएं, अनुभवी कोचिंग स्टाफ और अत्याधुनिक उपकरण खिलाड़ियों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
खिलाड़ियों, नागरिकों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
खेल प्रेमियों और आम नागरिकों का कहना है कि मुख्यमंत्री श्री साय ने हमेशा खेलों को समाज और युवाओं के विकास का माध्यम माना है। उनकी प्राथमिकताओं में खेल सुविधाओं का विस्तार और ग्रामीण अंचलों तक खेल अधोसंरचना उपलब्ध कराना शामिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जशपुर के खिलाड़ी अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए और अधिक तैयार हो पाएंगे। यह पहल जिले में खेल संस्कृति को नई पहचान दिलाएगी और आने वाली पीढ़ियों को खेलों की ओर प्रेरित करेगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा ने भी विद्यार्थियों को किया प्रेरित।
जशपुरनगर : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार ने गुरुवार को संकल्प शिक्षण संस्थान, जशपुर पहुँचकर कक्षा 11वीं और 12वीं पढ़ने वाले विद्यार्थियों से संवाद किया और उन्हें इंजीनियरिंग तथा चिकित्सा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मोटिवेट किया। इस अवसर पर उनके साथ डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी विद्यार्थियों से फिजिक्स और केमिस्ट्री के कई बेसिक कॉन्सेप्ट्स पर बात की।
सीईओ अभिषेक कुमार ने जेईई और नीट की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से कहा कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ प्रोफेशनल कोर्सेस के दृष्टिकोण से भी अध्ययन किया जाना आवश्यक होता है। 12वीं के बाद इनका महत्व बढ़ जाता है, इसलिए उसी के अनुरूप तैयारी की जानी चाहिए।
सीईओ अभिषेक कुमार और श्री कुशवाहा ने विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और चिकित्सा प्रवेश परीक्षा हेतु भौतिकी , रसायन, जीव विज्ञान और गणित विषय के विभिन्न खंडो और टापिक्स की उपयोगी पुस्तकें भी प्रदान की। एच. सी. वर्मा, एस.के. गोयल, अमित एम अग्रवाल, डी सी. पांडेय एवं एलन करियर इंस्टिट्यूट जैसे लेखकों और पब्लिकेशन्स की कई किताबें इसमें शामिल रही।इन पुस्तकों के वितरण से विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायता प्राप्त होगी।
संस्थान के प्राचार्य विनोद गुप्ता और विद्यार्थियों ने इस प्रेरणादायक पहल के लिए आभार व्यक्त किया।
मोटिवेशनल सेशन के दौरान संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : केन्द्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार देशभर में 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक श्सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारीश् थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों, उपक्रमों एवं संस्थानों में भ्रष्टाचार उन्मूलन के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह का उद्देश्य शासन-प्रशासन में सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और जवाबदेही की संस्कृति को सुदृढ़ करना है।
सप्ताह के प्रथम दिवस 28 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11 बजे, सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा का वाचन कर शपथ लेंगे। प्रतिज्ञा में यह संकल्प लिया जाएगा कि वे अपने व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जीवन में ईमानदारी, निष्पक्षता तथा कानून के नियमों का पालन करेंगे और न तो रिश्वत देंगे, न ही लेंगे।
इस दौरान सतर्कता विषयक जनजागरूकता रैलियाँ, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण, विचार गोष्ठियाँ तथा ईमानदारी को प्रोत्साहन देने वाली गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी।
केन्द्रीय सतर्कता आयोग का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक भ्रष्टाचार के विरुद्ध सजग रहे और राष्ट्र के आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाए।सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आयोजन से शासन-प्रशासन में सुशासन, नैतिक मूल्यों और जनसेवा की भावना को सशक्त करने का संदेश दिया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : अखिल भारतीय सैनिक स्कूल शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित की जायेगी। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाईट 'www.nta.ac.in' या 'https://exams.nta.ac.in/sainik-school-society' पर 30 अक्टूबर 2025 शाम 05 बजे तक भरे जायेंगे।













.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)






.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)