- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 08 अगस्त 2025 प्रतिवेदित दिनांक तक की स्थिति में सवेरे 8.00 बजे तक जिले में 331.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील थानखम्हरिया में 481.8 मि.मी. तथा न्यूनतम 247.5 मि.मी. वर्षा भिंभौरी तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील मे 261.8 मि.मी. वर्षा, नांदघाट तहसील में 348 मि.मी. वर्षा, बेरला तहसील में 316.9 मि.मी., देवकर तहसील में 306.9 मि.मी, वर्षा दाढ़ी तहसील मे 403.1 मि.मी., वर्षा नवागढ़ तहसील में 255 मि.मी. एवं साजा तहसील में 363 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज मिनी स्टेडियम में 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा किया। इस दौरान उन्होंने मंच की व्यवस्था, बेरिकेटिंग और मैदान की स्थिति का विस्तार से अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री लंगेह ने संबंधित अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह को गरिमामय तरीके से आयोजित करने समयबद्ध तरीके से सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मंच की सजावट और आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, उन्होंने बेरिकेटिंग को सुव्यवस्थित रखने और आगंतुकों के लिए समुचित व्यवस्थाओं जैसे बैठने, पेयजल, और प्रवेश-निकास की सुगमता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री हरिशंकर पैकरा, पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी विकास विभाग एवं अन्य विभागों के जिला अधिकारी और आयोजन से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम को देशभक्ति से ओत-प्रोत और स्थानीय संस्कृति को महत्व को प्राथमिकता देते हुए आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त मात्रा में ओआरएस रखने तथा एक मेडिकल टीम तैनात करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। जिसकी सूची 11 अगस्त भेजने के निर्देश दिए गए। मौसम को देखते हुए सभी पंडाल वाटर प्रूफ बनाने कहा गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 13 अगस्त 2025 को जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में प्रातः 11 से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। 10वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक-आवेदिका निर्धारित स्थल पर अपनी शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रति एक सेट छाया प्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो तो) सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है।
आयोजित प्लेसमेंट कैंप में महामाया ट्रेक्टर शो रूम बलरामपुर, आकाश एग्रो इण्डस्ट्रीज बलरामपुर, श्रीराम ऑटोमोबाइल (होंडा शो रूम) बलरामपुर, जे.आर. ग्रुप(मैन पावर एवं सिक्योरिटी सर्विस) रामानुजगंज उपस्थित होंगे। प्लेसमेंट कैंप में सेल्समैन के 30, वेल्डर के 02, मैकेनिक के 01, सुरक्षाकर्मी के 50, सुरक्षा सुपरवाईजर के 15, फील्ड ऑफिसर के 10, टेलीकॉलर के 07, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 05 एवं सिक्योरिटी मैनेजर के 03 पदों पर भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर में सम्पर्क नंबर 78312-99158, 75877-20774 पर संपर्क कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आवास निर्माण सहित अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
बलरामपुर : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी, स्वच्छ भारत मिशन एवं समग्र तथा अन्य निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में निर्माणाधीन आवासों की गहन समीक्षा करते हुए अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त जनपद पंचायतों के अंतर्गत प्रधानमंत्री जनमन आवासों के प्रगति के संबंध में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियमित मॉनिटरिंग कर प्रगति लाने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र एवं राज्य सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना में से है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के मजदूरी भुगतान की जनपदवार समीक्षा करते हुए समय पर मजदूरी भुगतान करने के निर्देश दिये।
जिला पंचायत सीईओ ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्यों को शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने श्रमिकों को उनकी मजदूरी भुगतान समय पर प्राप्त हो यह भी सुनिश्चित करने को कहा। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिला पंचायत सीईओ ने शौचालयों एवं सेग्रीगेशन शेड के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान उन्होंने कम प्रगति वाले जनपद पंचायतों के कार्यक्रम अधिकारी एवं तकनीकी सहायकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं का लक्ष्य पूरा करने एवं योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारी कर्मचारी व मैदानी अमला को पूरी निष्ठा, पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने को कहा। बैठक में स्व सहायता समूहों में परिवार सेचुरेशन, एसएचजी बैंक क्रेडिट लिंकेज, लखपति दीदी सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश भी दिए।
समीक्षा बैठक में सर्व जनपद पंचायत सीईओ, अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग, कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा), उप अभियंता, विकासखण्ड समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना/स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक/क्षेत्रीय समन्वयक (एनआरएलएम), तकनीकी सहायक (मनरेगा/प्रधानमंत्री आवास), विकास विस्तार अधिकारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी एवं संकाय सदस्य (बीपीआरसी) उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
भाई बन पुलिस ने निभाया फर्ज, लौटाया 19 बच्चों का बचपन
रक्षाबंधन पर सुनी कलाइयों पर बंधेंगे रक्षा के धागे
बलरामपुर : रक्षाबंधन सिर्फ एक धागा बांधने का पर्व ही नहीं है, बल्कि यह रिश्तों के भरोसे, सुरक्षा के संकल्प और प्रेम के अभिव्यक्ति का प्रतीक है। इस वर्ष बलरामपुर-रामानुजगंज में यह पर्व एक खास मायने लेकर आया। ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत पुलिस ने रक्षक बनकर न केवल गुमशुदा बच्चों को खोज निकाला बल्कि कई परिवारों की खुशियाँ लौटाई, जिससे किसी माँ, किसी बहन के आँसू फिर से खुशियों के आँसू में बदल गए। पुलिस प्रशासन ने भाई की भूमिका निभाते हुए जिले के 19 गुमशुदा नाबालिग बच्चों को उनके परिवार से मिलवाया। ये वे मासूम थे जिनका बचपन कहीं भीड़ में खो गया था, कहीं मजबूरी में छूट गया था और कहीं शोषण की अंधेरी गलियों में गुम हो गया था। लेकिन रक्षाबंधन से ठीक पहले, ऑपरेशन मुस्कान 2025 के तहत उन्हें सुरक्षित घर वापस लाया गया। पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देश पर 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक जिले में चलाए गए इस अभियान में कुल 19 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया, जिनमें 13 बच्चियां और 06 बालक शामिल हैं। ये बच्चे न केवल छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से, बल्कि चेन्नई, महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली जैसे दूरस्थ राज्यों से भी खोजे गए।
आंसु से मुस्कान तक का अभियान
पुलिस बच्चों के अधिकारों के रक्षा करने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इस अभियान में पुलिस की ज़मीनी मेहनत और मानवीय संवेदना साफ झलकती है। सीमावर्ती गांवों से लेकर शहरी झुग्गियों तक, पुलिसकर्मियों ने दिन-रात एक कर अभियान चलाया। उन्होंने न केवल पुराने गुमशुदगी के रिकॉर्ड खंगाले, ऑपरेशन मुस्कान के तहत थानों में गुमशुदा बच्चों की पुरानी फाइलों को संज्ञान में लेते हुए तत्परता से कार्रवाई की गई। इस 1 महीने के अभियान में गहनता से जांच पड़ताल की गई। जिन बच्चों को लंबे अरसे से अपने परिवार से मिलने की उम्मीद नहीं थी उन बच्चों की पहचान की गई और पुलिसकर्मियों के समर्पण, कड़ी मेहनत और अथक प्रयास का परिणाम है कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चों को सुरक्षित व ससम्मान उनके परिजनों को सौंपा गया।
गुमशुदगी से घर वापसी तक का सफर
ग्राम पुरसवाडीह निवासी जो पेशे से एक साधारण किसान हैं, ने अपनी बेटी के मिलने वाले दिन को याद कर हुए भावुक स्वर में कहा कि मैं गांव का एक सीधा-साधा किसान हूं। वे बताते हैं कि तमिलनाडु का नाम तो सुना था, पर कभी सोचा नहीं था कि मेरी बेटी वहाँ पहुँच जाएगी। जिस दिन वो बिना कुछ बताए घर से चली गई, जैसे हमारे जीवन का कोई बड़ा हिस्सा ही टूटकर अलग हो गया। कई दिन तक समझ नहीं आया क्या करें, कहाँ जाएँ। लेकिन पुलिस ने हमें सिर्फ आश्वासन नहीं दिया, भरोसा भी दिलाया और वो भरोसा निभाया। ऑपरेशन मुस्कान के ज़रिए मेरी बेटी को हजारों किलोमीटर दूर तमिलनाडु से खोजकर वापस लाया गया। जिस दिन थाने से फोन आया कि आपकी बेटी मिल गई है खुशी के आँसू खुद-ब-खुद बहने लगे। वे कहते हैं कि मेरी खुशी लौटाने के लिए मैं पुलिस और इस पूरे अभियान का सदैव ऋणी रहूँगा।
ग्राम खजुरियाडीह निवासी ने बताया कि रिश्तेदार में आयी बालिका 1 जनवरी को अपने घर ग्राम क्योझर जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंची। वे बताते है कि पहले तो यही सोचा कि कहीं रिश्तेदारों के यहाँ गई होगी। पूरे गाँव और आस-पास में पता किया, सब जगह खोजबीन की। लेकिन सात दिन बीत गए, और उसका कुछ पता नहीं चला। तब हमने चांदो थाना जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसके बाद हर दिन और हर रात एक ही सवाल रह गया था मेरी बेटी अब कहाँ होगी । हर आहट पर लगता था कि शायद वो आ गई और उसके आने की आस में हमारी निगाहें दरवाजे पर टिक जाती थीं। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, तो मिलने की आस भी धीरे-धीरे छूटती गई।फिर ऑपरेशन मुस्कान के तहत जब पुलिसवालों ने बताया कि हमारी बेटी दिल्ली में सकुशल मिली है और उसे लेकर लौट रहे हैं तो यक़ीन ही नहीं हुआ। ऐसा लगा जैसे हमारी सूनी दुनिया में फिर से उजाला लौट आया हो। आज मेरी बेटी घर में है, हँसती है, बात करती है इससे बड़ी कोई दौलत नहीं। उन्होंने इसके लिए शासन प्रशासन पुलिस और ऑपरेशन मुस्कान से जुड़ी पूरी टीम के प्रति तहेदिल से आभार प्रकट किया।
ऑपरेशन मुस्कान के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने बताया की यह अभियान उन बच्चों के लिए चलाया गया है जो किसी कारणवश अपने घरों से बिछुड़ गए थे या गुमशुदा थे। अभियान में जिले की महिला एवं बाल संरक्षण इकाई, चाईल्ड लाईन, थाना स्तरीय पुलिस टीमों व अन्य संबंधित एजेंसियों का सक्रिय सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान का मुख्य उद्देश्य गुमशुदा, बेसहारा एवं तस्करी के शिकार बच्चों की पहचान कर उन्हें सुरक्षा देना है। बच्चों को ढूंढने में आधुनिक तकनीक, सोशल मीडिया, एवं स्थानीय खुफिया नेटवर्क का कुशलतापूर्वक उपयोग किया गया। बलरामपुर पुलिस की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को बधाई दी एवं आमजन से अपील की कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर जागरूक रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के आकांक्षी विकासखंड शंकरगढ़ में आकांक्षी ब्लॉक फेलो के 1 पद आउटसोर्सिंग प्रक्रिया के माध्यम से ऐजेंसी/कंपनी/फर्म/एनजीओ के चयन के लिए निर्धारित प्रारूप में रूची की अभिव्यक्ति सीलबंद लिफाफे में 06 अगस्त 2025 तक कार्यालय जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज में आमंत्रित की गई थी। प्राप्त आवेदनों को 06 अगस्त दोपहर 03 बजे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सह अध्यक्ष जिला समिति के कार्यालय कक्ष में समिति के समक्ष खोला गया। जिसके उपरांत पात्र/अपात्र सूची जिले के वेबसाइट एवं कार्यालय जिला पंचायत के सूचना पटल में चस्पा कर दी गई है। इस संबंध में 12 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे तक दावा-आपत्ति कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट का अवलोकन एवं जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज से संपर्क किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रथम चरण का आज सफल समापन हुआ। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” रखी गई है।प्रथम चरण के अंतिम दिन आज मिनी स्टेडियम से आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस तिरंगा यात्रा में जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे, डीएमसी श्री रेखराज शर्मा, एबीओ हीना ढाले, बीआरसीसी श्री जागेश्वर सिन्हा, खेल अधिकारी श्रीमती अंजली बरमाल एवं हितेन्द्र साहू,, गाइडर श्रीमती नीलू चंद्राकर, पीटीआई श्री हिरेन्द्र साहू, अंजली साहू, एनसीसी प्रभारी श्री कमलेश चंद्राकर, विभिन्न शालाओं के अध्यापकगण, एनसीसी व एनएसएस कैडेट्स और 10 स्कूल के 600 स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के दौरान देशभक्ति नारों और तिरंगे की शान के गीतों से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस दौरान मिनी स्टेडियम ग्राउंड पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा पीटी का प्रदर्शन का किया गया।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम के बलिदान, एकता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। इसे अपने घर पर फहराना, अपने दिल में सम्मानित रखना, और अपने जीवन में इसके मूल्यों को अपनाना, हम सभी का कर्तव्य है। इस वर्ष तिरंगे के साथ-साथ स्वच्छता को भी इस अभियान का अभिन्न अंग बनाया है। स्वच्छता केवल हमारे आस-पास की सफाई नहीं, बल्कि हमारे विचारों, कर्मों और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का भी प्रतीक है।ज्ञात हो कि हर घर तिरंगा अभियान तीन चरणों में संचालित किया जा रहा है। प्रथम चरण 02 से 08 अगस्त तक आयोजित हुआ। द्वितीय चरण 09 से 12 अगस्त और तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त 2025 तक आयोजित होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सरला कोसरिया ने सखी वन स्टॉप सेंटर महिला एवं बाल विकास में गुरूवार को महासमुंद के सखी वन स्टॉप सेंटर निरीक्षण कर यहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सखी वन स्टाप सेंटर में महिलाओं को एक ही छत के नीचे दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी एवं सखी वन स्टाप सेंटर में अब तक प्राप्त प्रकरणों के बारे में जानकारी ली। इस सम्बंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री टिक्वेन्द्र जाटवर ने जानकारी प्रदान किया।
श्रीमती कोसरिया ने कहा कि बालिकाओं और महिलाओं को हर जगह सुरक्षा का एहसास होना चाहिए। इसके लिए उचित वातावरण और जरूरी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर में आने वाली महिलाओं को समय पर हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उपस्थित अधिकारी एव कर्मचारियों ने बताया कि हिंसा के मामलों में पीड़ित महिलाओं सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा निःशुल्क कानूनी, पुलिस, मनोवैज्ञानिक परामर्श चिकित्सकीय सुविधा एवं साथ ही अस्थायी आश्रय की सुविधा प्रदान की जाती है। महिलाओं की मदद के लिए टोल फ्री नंबर-181 भी जारी किया गया है। सदस्य श्रीमती कोसरिया के द्वारा सखी का अर्थ बतलाते हुए कहा कि सखी हर जिले का एक ऐसा स्थान, आश्रय है जहां आने वाले महिलाओं को कुछ दिनो का आश्रय देने के साथ उनके समस्त समस्याओं का समाधान किया जाता है। सखी सेंटर महासमुंद द्वारा संस्था स्थापना दिवस अगस्त 2017 से वर्तमान अगस्त 2025 तक कुल 1163 प्रकरणों पर कार्य किए है। इसके सफलता की बधाई समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण को दिया गया साथ ही आगे पूरे लगन पूर्वक कार्य करने हेतु मार्गदर्शन देते हुए प्रोत्साहित किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए पालकों की सहभागिता आवश्यकः पुलिस अधीक्षक
सूरजपुर : जिले के सूरजपुर विकासखंड अंतर्गत जयनगर हायर सेकेंडरी विद्यालय में आज आयोजित पालक-शिक्षक सम्मेलन में जिले के पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए पालक-शिक्षक सम्मेलन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
श्री ठाकुर ने कहा कि परीक्षा परिणाम को उत्कृष्ट बनाने में शिक्षक, विद्यार्थी और पालकों की संयुक्त भूमिका होती है। उन्होंने सभी से मिल-जुलकर विद्यालय के शैक्षणिक स्तर को ऊँचाई पर ले जाने की अपील की। सम्मेलन के दौरान उन्होंने बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने, नियमित अनुश्रवण सुनिश्चित करने तथा अध्ययन संबंधी आवश्यक वातावरण निर्मित करने पर भी बल दिया।
पुलिस अधीक्षक ने पालकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की नियमित जानकारी रखें और अध्ययन-अध्यापन की प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता निभाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए घर और विद्यालय दोनों स्थानों पर सकारात्मक सहयोग आवश्यक है। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ, पालकगण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय और पालकों के बीच समन्वय स्थापित कर बच्चों की शैक्षणिक उन्नति को सुनिश्चित करना रहा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया और उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मा
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : रामानुजनगर के शासकीय माध्यमिक शाला पतरापाली में विद्यालयीन क्रियाकलापों के बेहतर संचालन और नेतृत्व कौशल के विकास हेतु बाल कैबिनेट का गठन निर्वाचन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया। विद्यार्थियों में इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया को लेकर खासा उत्साह देखा गया। बाल संसद में रूपा यादव को प्रधानमंत्री चुना गया, जबकि पूजा यादव को शिक्षा मंत्री, रिंकी रजक को वित्त मंत्री, प्रशांत देवांगन को क़ानून एवं सुरक्षा मंत्री, पिंकी सिंह को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री, विक्की यादव को पर्यावरण मंत्री, पनेश्वर सिंह को कृषि एवं उद्योग मंत्री, शौम्या पटेल को संस्कृति मंत्री तथा मनीष को खेल मंत्री के रूप में निर्वाचित किया गया। नवनिर्वाचित बाल मंत्रियों को शपथ दिलाई गई एवं उनके कर्तव्यों और दायित्वों की जानकारी ईको क्लब प्रभारी श्री योगेश कुमार साहू द्वारा दी गई। उन्होंने बच्चों को बताया कि किस प्रकार वे विद्यालय की गतिविधियों में नेतृत्व की भूमिका निभा सकते हैं और स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, अनुशासन व सामाजिक सहभागिता जैसे विषयों में प्रेरक कार्य कर सकते हैं। विद्यालय परिसर में स्वच्छता और हरियाली बनाए रखना, पौधारोपण एवं संरक्षण अभियान चलाना, प्लास्टिक उन्मूलन हेतु जन-जागरूकता, जल संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन, व जैव विविधता संरक्षण, “एक पेड़ माँ के नाम”, किचन गार्डन जैसी अन्य गतिविधियों का संचालन करना है। विद्यालय परिवार ने बाल मंत्रिमंडल को शुभकामनाएँ दीं और उनके कार्यों में सहयोग का आश्वासन दिया। यह कार्यक्रम बच्चों में लोकतंत्र, उत्तरदायित्व और नेतृत्व के गुणों के विकास की दिशा में एक प्रेरक पहल साबित होगा। कार्यक्रम में प्रधानपाठक बी आर हितकर, अनिता सिंह, कृष्ण कुमार यादव, योगेश साहू, रघुनाथ जायसवाल, सरिता सिंह सहित सभी छात्र छात्राए मौजूद रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-पीएम सूर्यघर योजना से घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा मार्च 2019 से विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने वाली हॉफ बिजली बिल योजना के अंतर्गत दी जाने वाली 400 यूनिट मासिक छूट की सीमा में संशोधन करते हुए अब 100 यूनिट तक की मासिक खपत पर 50 प्रतिशत की रियायत देने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी का दावा है कि सरकार के इस निर्णय से जिले के 78 प्रतिशत घरेलू उपभोक्ताओं को कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वर्तमान में सूरजपुर जिले में लगभग 1 लाख 19 हजार 960 घरेलू बिजली उपभोक्ता (बीपीएल एवं घरेलू) है. इनमें से 94 हजार 100 उपभोक्ता ऐसे हैं जिनकी मासिक खपत 100 यूनिट से कम हैं जो सामान्यतः बीपीएल उपभोक्ता हैं। सिर्फ 22 प्रतिशत घरेलु उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका मासिक बिजली खपत 100 यूनिट से अधिक है। ऐसे उपभोक्ताओं के लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना संचालित की जा रही है, जिसका लाभ बिजली उत्पादक उपभोक्ता, विक्रेता भी बन सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी सूरजपुर के कार्यपालन अभियंता श्री बसंत सोम ने बताया कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से सौर ऊर्जा का युनिट स्थापित कर उपभोक्ता विद्युत का उत्पादन कर सकते हैं। विद्युत ऊर्जा जनरेशन के लिए सामान्य मीटर एवं विद्युत का एक्सपोर्ट-इंपोर्ट आंकलन के लिए बायडायरेक्शनल नेट मीटर (स्मार्ट मीटर) को विद्युत ग्रिड से जोड़ दिया जाता है। सौर ऊर्जा से प्राप्त बिजली का उपयोग उपभोक्ता द्वारा किया जा सकता है, एवं उपयोग के बाद शेष बचत बिजली सीधे विद्युत ग्रिड में पहुंच जाएगी। उपभोक्ताओं के बायडायरेक्शनल नेट मीटर (स्मार्ट मीटर) के द्वारा देयक में आंकलन/विकलन का पूरा हिसाब रहेगा। विभाग प्रत्येक वर्ष मई महीने में इसका हिसाब करेगा तथा उपभोक्ता के इच्छानुसार नगद भुगतान अथवा आगे की विद्युत खपत के समायोजन हेतु बचत राशि को जमा रख सकता है। उन्होंने बताया कि इस योजनान्तर्गत केंन्द्र सरकार के द्वारा 3 किलोवाट, यूनिट के स्थापना पर 78 हजार एवं राज्य सरकार भी 30 हजार की छूट दे रही है, जिससे सब्सिडी की राशि बढ़कर 1.08 लाख रूपये पहुंच गई है। 03 किलोवॉट के सोलर प्लांट पर प्रतिमाह औसत 360 यूनिट तक बिजली का उत्पादन कर सकते हैं, जो कि हॉफ बिजली योजना से मिलने वाली अधिकतम छूट (400 यूनिट पर 200 यूनिट रियायत) से भी ज्यादा है। शासन द्वारा योजना के लिए बैंकों के माध्यम से कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की है। इस योजना के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही विद्युत उत्पादन में हो रहे कोयला की खपत में भी कमी लाया जा सकता है। योजनान्तर्गत सूरजपुर जिले में 06 घरेलू उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना अंतर्गत सौर संयंत्र लगाया गया है एवं 06 प्रक्रियाधीन है। व्यवसायिक उपयोग उपभोक्ता के लिए योजनान्तर्गत सब्सिडी का कोई प्रावधान नहीं है इसके बावजूद जिले में 02 व्यवसायिक संस्थानों ने सौर ऊर्जा लगाकर पर्याप्त बिजली का उपयोग कर रहे हैं एवं बथत विद्युत ऊर्जा को ग्रिड में दे रहे हैं। घरेलू एवं बीपीएल उपभोक्ता जिनकी बिजली खपत ज्यादा है ऐसे उपभोक्ता पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के पोर्टल या पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना मोबाईल ऐप में सीधे पंजीयन कराकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
इस संबंध में अति० मुख्य अभियंता (अं०क्षे०) श्री आवेदन कुजूर के द्वारा उपस्थित बिजली अधिकारी/लाईन कर्मधारी / कार्यालयीन कर्मचारी, वेंडर, उपभोक्ताओं के उपस्थिति में सोलर रूफटॉप स्थापित करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। जिसमें सभी अधिकारी/कर्मचारी के परिसरों में सोलर रूफटॉप अनिवार्य रूप से स्थापित करने हेतु निर्देश दिया गया। इस संबंध में उपस्थित 60-65 अधिकारी/कर्मचारियों में से 20 कर्मचारियों ने अपने परिसर में सोलर रूफटॉप स्थापित करने की सहमति प्रदान की गई। इस योजना के प्रचार-प्रसार हेतु 11 अगस्त को पुराना बस स्टैण्ड सूरजपुर एवं 12 अगस्त को समय-सीमा समीक्षा बैठक के दिन कलेक्ट्रेट परिसर में उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पालक-शिक्षक सम्मेलन में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर दिया गया जोर
सभी विद्यालयों में जिला स्तरीय पालक-शिक्षक सम्मेलन का किया गया आयोजन
सूरजपुर : रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतरा, भैयाथान में आयोजित पालक-शिक्षक सम्मेलन में जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र सिंह पाटले ने सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य, शिक्षा की गुणवत्ता सुधार तथा परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने हेतु शिक्षक, बालक एवं पालक की सक्रिय सहभागिता की आवश्यकता पर बल दिया।
श्री पाटले ने पालकों से अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में पूर्ण रूप से सहभागी बनने की अपील करते हुए कहा कि केवल शिक्षक नहीं, बल्कि पालकों की भूमिका भी बच्चों के सर्वांगीण विकास और अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अनुशासन, आत्मविश्वास और संवाद कौशल से सुसज्जित करना समय की मांग है।
पालकों को किया जागरूक
सीईओ श्री पाटले ने कहा कि शासन ने पालकों और शिक्षकों के बीच संवाद का साझा मंच दिया है, जिसका सभी को भरपूर लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने पालकों को अपने बच्चों की पढ़ाई, दिनचर्या और परफॉर्मेंस पर शिक्षकों से चर्चा करने, मोबाइल एवं नशापान जैसी बुरी आदतों से बच्चों को दूर रखने और उन्हें खेल, संगीत, पेंटिंग जैसी रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने की सलाह दी।जिला पंचायत सीईओ ने पालकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता तभी बढ़ सकती है जब शिक्षक, पालक और विद्यार्थी तीनों की सहभागिता सुनिश्चित हो।श्री पाटले ने पालकों से अपील की कि वे अपने बच्चों के अध्ययन एवं परफॉर्मेंस के संबंध में शिक्षकों से नियमित रूप से संवाद करें। पालक बच्चों की दैनिक दिनचर्या से शिक्षकों को अवगत कराएं ताकि उनके विकास में सामूहिक प्रयास हो सके। बच्चों में आत्मविश्वास का विकास आवश्यक है ताकि वे अपनी पढ़ाई से जुड़ी समस्याएं बेहिचक अपने शिक्षक या माता-पिता से साझा कर सकें।
उन्होंने कहा कि आज के दौर में मोबाइल और नशे जैसी बुरी आदतों की ओर बच्चों का झुकाव बढ़ता जा रहा है, जिससे उन्हें बचाना अभिभावकों और शिक्षकों की जिम्मेदारी है। इसके लिए बच्चों को खेलकूद, संगीत, पेंटिंग एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ा जाना चाहिए ताकि वे मल्टीटैलेंटेड बन सकें।उन्होंने पालकों से आग्रह किया कि वे बच्चों के खेलने-पढ़ने का समय सुनिश्चित करें और उन्हें टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करें।
शिक्षकों को निर्देश
उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों को पूरी क्षमता से पढ़ाएं और परीक्षा परिणाम पर नियमित चर्चा करते हुए उनकी कमजोरी एवं उपलब्धियों को चिह्नांकित कर सुधार की दिशा में कार्य करें। सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से बच्चों को बचाने और इंटरनेट का सकारात्मक उपयोग कराने की भी सलाह दी गई।नशा मुक्ति की दिलाई शपथ
इस अवसर पर उपस्थित सभी पालकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को नशा मुक्ति के लिए सामूहिक संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम में बतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. जे. बी. सिंह ने भी पालकों एवं शिक्षकों को बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और मानसिक विकास के विषय में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने नशे की लत के खतरों से सावधान करते हुए बच्चों को अच्छे संस्कार और स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।बच्चों की प्रतिभा को मिला प्रोत्साहन
सम्मेलन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के पालकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, जिला पंचायत सीईओ ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत विभिन्न प्रोजेक्ट्स और कलाकृतियों का अवलोकन कर उन्हें और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशानुसार जिले में अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में जिले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं आम नागरिकों को सुगम मार्ग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अनुविभागीय अधिकारी के श्री आनंद राम नेताम एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री प्रणव राय के नेतृत्व में बलरामपुर मुख्यालय चांदो चौक में सार्वजनिक नाली पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। सार्वजनिक नाली पर कब्जा कर मुख्य मार्ग को संकरा बना दिया गया था जिस पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान संबंधितों को अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी भी दी गई कि कोई पुनः अतिक्रमण करता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध अतिक्रमण से आम नागरिकों के दैनिक आवागमन को कठिन बना दिया था। विशेषकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यागजनों को चलने में भारी कठिनाईयांे का समाना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि सड़कें और नालियां जैसे शासकीय संपत्ति पर यदि कोई अतिक्रमण करता है तो नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने जानकारी दी है कि जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की पूर्ति हेतु वॉक इन इंटरव्यू 31 जुलाई एवं 01 अगस्त 2025 को आयोजित की गई थी। वॉक इन इंटरव्यू के पश्चात अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेजों एवं जारी चयन के आधार पर मेरिट सूची जारी किया गया है। अभ्यर्थी मेरिट सूची का अवलोकन जिले के वेबसाइट एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बलरामपुर के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने जानकारी दी है कि क्रीड़ा परिसर महाराजगंज में रिक्त सीटों की पूर्ति के लिए 16 से 19 जून 2025 एवं 27 व 28 जून 2025 तक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज के परिसर में शारीरिक परीक्षण लिया गया था। उक्त शारीरिक परीक्षण में भाग लेने वाले छात्रों का मेरिट सूची का भी प्रकाशन किया गया था। वर्तमान में संस्था प्रवेश हेतु चयन सूची जारी किया गया है। संबंधित छात्र/अभिभावक संस्था के अधीक्षिका श्रीमती विनीता भगत मोबाईल नंबर 79993-81763 से संपर्क कर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण करा सकते हैं। प्रवेश के समय कक्षा 5वीं, 6वीं, 7वीं, 8वीं, 10वीं की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 04 नग फोटो, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, अभिभावक का आधार कार्ड एवं फोटो लाना अनिवार्य है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : दावा निपटान आयुक्त एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा दुर्घटना में मृतक के परिजन एवं घायल को हुए घोर अपहानि को दृष्टिगत रखते हुए दो लाख 50 हजार रूपए प्रतिकर सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग-53 तुमगांव रायपुर बाईपास से तुमगांव ओवरब्रिज के मध्य टक्कर मारकर भागने मोटरयान सड़क दुर्घटना में महासमुंद निवासी श्री सुरेश साहू की मृत्यु हो गई थी। अपहानि के कारण मृतक के विधिक प्रतिनिधि एवं पत्नी श्रीमती संगीता साहू को दो लाख रुपये की प्रतिकर सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार संजय कानन ग्राम खैरा के पास नयापारा महासमुंद निवासी श्रीमती ममता देवार को टक्कर मारकर भागने मोटरयान सड़क दुर्घटना से घायल होने पर 50 हजार रुपए की प्रतिकर सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 2 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 08 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत पानी में डूबने से मृत्यु होने पर ग्राम चिंगरौद की मृतिका क्षमा साहू के पिता श्री राधे साहू के लिए तथा सरायपाली विकासखंड अंतर्गत सर्पदंश से मृत्यु होने पर ग्राम जलपुर के मृतक श्री जलधर चौहान की पत्नी श्रीमती गीता चौहान के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : 13 सितम्बर, 2025 नेशनल लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की अध्यक्षता में व श्रीमती निधि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की उपस्थिति में न्यायिक अधिकारीगण श्री मोहित सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, श्री रामकृष्ण साहू, पुलिस अधीक्षक एवं प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक में अध्यक्ष द्वारा उपस्थित अधिकारीगण को नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्हांकित करने व पूर्ण प्रयास कर अत्यधिक प्रकरणों का निराकरण किये जाने हेतु निर्देश दिया गया। नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के आधार पर निराकरण के लिए राजीनामा योग्य दाण्डिक प्रकरण, चेक बाऊंस के मामले, मोटरयान अधिनियम से संबंधित प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, निष्पादन, बीमा, भरण-पोषण के प्रकरण, परिवार न्यायालय से संबंधित प्रकरण, सिविल विवाद, विद्युत, जलकर व समत्ति कर, टेलीफोन, बैंक रिकव्हरी प्रकरण तथा राजस्व प्रकरणों को नियत किया गया है। अध्यक्ष महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित पक्षकारगण के मध्य विवाद को वैकल्पिक समाधान के तहत सम्भावनाओं को तलाश करते हुए न्यायाधीशगण द्वारा प्रकरणों में पक्षकारों की दिन-प्रतिदिन प्री-सिटिंग कर लोक अदालत में उनके मध्य राजीनामा किया जाने का यथा संभव प्रयास किये जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही अधिकारीगण से प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के पक्षकारों पर नोटिस की तामिली एवं उनके साथ सौहाद्रपूर्ण रूप से राजीनामा करने पर चर्चा की गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले के ऐसे युवा जो निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक हैं, उनके लिए सुनहरा अवसर आ रहा है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा द्वारा दिनांक 14 अगस्त 2025, दिन गुरुवार को प्रातः 11ः00 बजे से अपराह्न 3ः00 बजे तक संयुक्त जिला कार्यालय परिसर, कक्ष क्रमांक 65, कलेक्ट्रेट बेमेतरा में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप में ’’एलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर’’ द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें सुरक्षा गार्ड के कुल 340 पद शामिल हैं, जिसके लिए योग्यता 10वीं उत्तीर्ण, वेतनमान ₹11,000 से ₹14,000 प्रतिमाह तथा आयु सीमा 20 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि सुरक्षा पर्यवेक्षक के कुल 15 पदों के लिए स्नातक योग्यता, ₹14,000 से ₹18,000 प्रतिमाह वेतनमान और आयु सीमा 24 से 40 वर्ष निर्धारित है, दोनों ही पदों के लिए कार्यस्थल रायपुर रहेगा। यह प्लेसमेंट कैंप नियोक्ताओं और रोजगार की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के बीच सेतु का कार्य करेगा, जहाँ उम्मीदवारों को संस्थान के प्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष संवाद कर नौकरी की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। नियुक्ति केवल निजी संस्थानों में कार्य हेतु की जाएगी, अतः इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे नियोजक से संस्था, पद, कार्य, वेतन तथा अन्य शर्तों की जानकारी कैंप स्थल पर ही प्राप्त करें। रोजगार के इस अवसर का लाभ उठाने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), तथा समस्त शैक्षणिक योग्यताओं के मूल प्रमाण पत्र एवं एक-एक छायाप्रति के साथ समय पर कैंप स्थल पर उपस्थित हों। यह प्लेसमेंट कैंप जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार तथा स्वरोजगार के सशक्त माध्यम उपलब्ध कराने की दिशा में एक प्रभावी पहल है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 07 अगस्त 2025 प्रतिवेदित दिनांक तक की स्थिति में सवेरे 8.00 बजे तक जिले में 331 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील थानखम्हरिया में 477.3 मि.मी. तथा न्यूनतम 247.5 मि.मी. वर्षा भिंभौरी तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील मे 261.8 मि.मी. वर्षा, नांदघाट तहसील में 348 मि.मी. वर्षा, बेरला तहसील में 316.9 मि.मी., देवकर तहसील में 306 मि.मी, वर्षा दाढ़ी तहसील मे 403.1 मि.मी., वर्षा नवागढ़ तहसील में 255 मि.मी. एवं साजा तहसील में 363.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ’’बिहान’’ के अंतर्गत महिला किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड में महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के तहत एकीकृत फार्मिंग क्लस्टर का गठन किया गया है। इस महत्वपूर्ण पहल के तहत दो फार्मिंग क्लस्टर बनाए गए हैं, जिनमें कुल 600 महिला किसानों का चयन किया गया है।
एकीकृत फार्मिंग क्लस्टर का उद्देश्य महिला किसानों को केवल पारंपरिक खेती तक सीमित न रखते हुए उन्हें कई प्रकार की आजीविका गतिविधियों से जोड़ना है, जैसे कि सब्जी उत्पादन, मुर्गीपालन, मछली पालन, मशरूम उत्पादन, बकरी पालन, पोषण वाटिका, खाद्य प्रसंस्करण आदि। इस बहुआयामी आजीविका मॉडल के माध्यम से महिलाएं अधिक आय अर्जित कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी, जो सीधे तौर पर उनके परिवार और समुदाय के समग्र विकास में सहायक होगा।
इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा 01 से 30 अगस्त 2025 तक ’’एक्सेलरेशन कैंपेन’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष अभियान का उद्देश्य आईएफसी परियोजना को तेजी से क्रियान्वित करना, दीदियों को जागरूक करना, और आजीविका गतिविधियों की प्रभावी योजना बनाना है। अभियान के दौरान चयनित महिला किसानों के साथ ग्राम स्तर पर विशेष बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जिनमें उनकी जरूरतों, संसाधनों और स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आजीविका गतिविधियों की व्यवस्थित योजना तैयार की जा रही है।
साथ ही, महिला किसानों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति, संसाधन उपयोग, तकनीकी जानकारी, और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर बेसलाइन सर्वेक्षण भी किया जा रहा है, ताकि परियोजना की प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया जा सके और आगे की योजना को बेहतर तरीके से कार्यान्वित किया जा सके।
इस अभियान की शुरुआत नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बघुली और धोबनी खुर्द से की गई है। इन गांवों में महिला समूहों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि महिलाएं अब कृषि और अन्य ग्रामीण उद्यमों में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सजग एवं तत्पर हैं। ’’बिहान’’ योजना के अंतर्गत चल रही यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है, जिससे न केवल दीदियों को आर्थिक संबल मिलेगा बल्कि पूरे समाज में उनकी स्थिति को भी मजबूती मिलेगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में सेजेस महासमुंद में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर बुधवार को जागृति शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास विभाग के सभापति श्रीमती देवकी पटेल एवं अध्यक्ष के रूप में नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री देवी चंद राठी शामिल हुए। इस अवसर पर नगर पालिका के पार्षदगण एवं विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती देवकी पटेल ने कहा कि स्तनपान केवल एक प्राकृतिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि यह शिशु के सम्पूर्ण मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक विकास की नींव है। माताएं अपने बच्चों को 6 माह तक केवल स्तनपान कराएं और इसके बाद पोषणयुक्त पूरक आहार देना शुरू करें। इससे बच्चे कुपोषण से दूर रहते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री देवीचंद राठी ने कहा कि जागरूकता शिविर के माध्यम से माताओं को यह बताया जाना आवश्यक है कि शिशुवती माताओं को अपने शिशु को जन्म के पश्चात ही मां का दूध पिलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों में विभिन्न कार्यक्रम किया जाएगा, जो कि एक अच्छी पहल है।
कार्यक्रम में 3 गर्भवती माताओं का गोद भराई एवं 3 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्वास्थ्य वर्धक पूरक पोषण आहार का प्रदर्शन किया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से समुदाय में महिलाओं और परिजनों को पोषण के महत्व की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राजीव पांडेय मौजूद थे।
महासमुंद शहरी परियोजना की अधिकारी श्रीमती शैल नाविक ने कहा कि स्तनपान केवल बच्चे को पोषण नहीं देता, बल्कि मां और शिशु के बीच गहरा भावनात्मक संबंध भी स्थापित करता है। यह बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और मां को भी कई बीमारियों से बचाता है। सुपरवाइजर शीला प्रधान एवं ग्रामीण परियोजना की सुपरवाइजर ने बताया कि इस सप्ताह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न गतिविधियां जैसे रैली, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता आदि आयोजित की जाएंगी, जिससे समुदाय में स्तनपान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। इस अवसर पर विभाग की ओर से पोषण पर आधारित जानकारी दी गई और उपस्थित महिलाओं को स्तनपान एवं शिशु आहार के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
56 हजार 501 बीपीएल परिवारों को पूर्ववत मिलती रहेगी मुफ्त बिजली की सुविधा
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने हेतु हॉफ बिजली बिल योजना में संशोधन करते हुए अब 100 यूनिट तक की मासिक खपत पर 50 प्रतिशत रियायत देने का निर्णय लिया गया है। अधीक्षण अभियंता (वृत्त) श्री वाय. के. मनहर ने बताया कि पुनरीक्षित योजना से महासमुन्द जिले के लगभग एक लाख 40 हजार 393 सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। जिले के 56 हजार 501 बीपीएल परिवारों को पूर्ववत 30 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती रहेगी, साथ ही वे हॉफ बिजली बिल योजना के अन्य लाभों के भी पात्र बने रहेंगे।
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को भी जिले में प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। इस योजना के तहत रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने पर उपभोक्ताओं को अधिकतम एक लाख 08 हजार तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इनमें 2 किलोवॉट प्लांट पर 90 हजार तक सब्सिडी जिसमें 60 हजार केंद्र और 30 हजार राज्य सरकार द्वारा एवं 3 किलोवॉट प्लांट पर एक लाख 08 हजार सब्सिडी जिसमें 78 हजार केंद्र और 30 हजार रुपए राज्य सरकारी की ओर से सब्सिडी मिलती है। बैंक ऋण के लिए 6.3 से 6.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर आसान दस्तावेज़ों के साथ वित्तीय सहायता उपलब्ध है, जिसमें बिजली बिल, आधार, पैन कार्ड, वेंडर कोटेशन व फिज़िबिलिटी रिपोर्ट शामिल हैं।
अब तक जिले में 2759 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 2006 उपभोक्ताओं ने वेंडर का चयन कर लिया है। 319 घरों में सोलर प्लांट स्थापित कर निरीक्षण पूर्ण हुआ है एवं 230 हितग्राहियों को सब्सिडी का भुगतान भी किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में बाजार में 3 किलोवॉट तक के डीसीआर सोलर सिस्टम की कीमत 1.8 लाख से 2.10 लाख तक है, जिसमें सब्सिडी घटाकर शेष राशि उपभोक्ताओं को वहन करनी होती है। कई बीमा कंपनियां सोलर प्लांट का बीमा भी उपलब्ध करा रही हैं। 2 किलोवॉट या उससे अधिक क्षमता वाले प्लांट से प्रतिमाह औसतन 240 यूनिट से अधिक बिजली का 25 साल तक कर सकते हैं, जो 03 अगस्त 2025 के पहले लागू हॉफ बिजली योजना से मिलने वाली अधिकतम छूट 400 यूनिट पर 200 यूनिट रियायत से भी ज्यादा है। जिससे उपभोक्ता न सिर्फ स्वयं की बिजली जरूरतें पूरी कर सकते हैं, बल्कि अतिरिक्त बिजली ग्रिड को बेचकर आय अर्जित भी कर सकते हैं। यह योजना न सिर्फ स्वच्छ ऊर्जा, आर्थिक बचत और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक बड़ा कदम साबित होगा।
उपभोक्ताओं को इन योजनाओं का लाभ पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए उपभोक्ता https://pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर अवलोकन कर सकते हैं अथवा पीएम सूर्यघर मोबाईल ऐप सीएसपीडीसीएल के वेबसाईट, मोर बिजली ऐप एवं बिजली कंपनी की टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए सीएसपीडीसीएल के नजदीकी बिजली दफ्तर में संपर्क कर सकते है। इस स्कीम के तहत उपभोक्ता सौर प्लांट के स्थापना हेतु वेंडर का चयन ऑनलाईन खुद कर सकते है। सौर प्लांट स्थापित होने के बाद केन्द्र एंव राज्य से प्राप्त होने वाली सब्सिडी राशि सीधे उपभोक्ता के खाते में अथवा बैंक से लोन लेने वाले प्रकरण में सीधे बैंक के खाते में प्राप्त होगी। इच्छुक हितग्राही जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है और एक उज्ज्वल और हरित भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकते है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
30 से अधिक कर्मचारियों ने दी सोलर पैनल लगाने की सहमति
महासमुन्द : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार एवं लाभान्वयन हेतु 06 अगस्त को विद्युत वितरण विभाग द्वारा बीटीआई रोड स्थित विद्युत कंपनी परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीडीसीएल) के महासमुन्द ग्रामीण वितरण केन्द्र परिसर में संपन्न हुआ।
शिविर में अधीक्षण अभियंता (वृत्त) श्री वाय. के. मनहर एवं कार्यपालन अभियंता (सं/स) श्री पी. आर. वर्मा द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत अपने मकानों की छतों पर रूफटॉप सोलर पैनल अनिवार्य रूप से लगाने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने इस महत्वाकांक्षी योजना के लाभ, पर्यावरणीय महत्व तथा दीर्घकालिक बचत की जानकारी भी साझा की। शिविर के दौरान लगभग 30 अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपने घरों में रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित करने हेतु सहमति दी, जिससे स्पष्ट होता है कि यह योजना विभागीय कर्मचारियों के बीच भी उत्साहपूर्वक अपनाई जा रही है।
इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता श्री एल. के. राठौर, श्रीमती मुक्तेश्वरी साहू, एस. के. लांझी, व्ही. के. टंडन, नरेन्द्र साहू, एम. एल. सिन्हा, सुरेश साहू, ए. के. ध्रुव, के. एल. निर्मलकर, वर्धमान आनंद उइके, अमर सिंह कंवर, गौतम राज, अनिल कश्यप, प्रखर कुमार चन्द्रवंशी, भूपेन्द्र कुमार साहू, प्रभात श्रीवास्तव, राजेश देवांगन, डोमार चन्द्राकर, अश्वनी तिवारी, कमलेश चन्द्राकर, कृष्ण कुमार तावेरकर, श्रीमती सुमित्रा जटवार, शैलेन्द्र भुवाल, श्रीमती राधा चन्द्राकर, श्रीमती झमित उइके, विकास गिरी गोस्वामी, अमित चन्द्राकर, रेणुका वर्मा, गिरजा साहू, सूरज वर्मा, भुनेश्वर पटेल, धनेश साहू, डिगेश पटेल, रेखुराम साहू सहित कुल 100 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगर पंचायत पिथौरा ने एक सराहनीय और अभिनव पहल करते हुए आवारा घूमंतु गोवंश की सुरक्षा के साथ-साथ आम नागरिकों की सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है। पशु चिकित्सा विभाग के सहयोग से नगर क्षेत्र में कुल 45 गोवंशों को रेडियम बेल्ट पहनाया गया और 90 गोवंशों को टैग किया गया है जिससे उनकी पहचान और निगरानी आसान हो गई है। यह अभियान कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर चलाई जा रही है, जिसकी सीएमओ बिरजू सोनबर द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। इस अभियान के तहत एक विशेष निगरानी दल भी गठित किया गया है, जिसका नेतृत्व नोडल अधिकारी रूपलाल सिन्हा, प्रभारी अधिकारी नितिन सिंह, सफाई दरोगा एवं चार कर्मचारी कर रहे हैं। यह दल मुख्य रूप से बस स्टैंड, गार्डन चौक, बार चौक, लहरौद पड़ाव और रामकुमार राजपूत मार्ग क्षेत्र में प्रभावी निगरानी कर रहा है। रेडियम बेल्ट विशेष रूप से रात्रि समय में वाहनों को गोवंश की उपस्थिति का संकेत देती है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में गिरावट की संभावना है। साथ ही, टैगिंग के ज़रिए गोवंशों की निगरानी और मालिकों की पहचान सुनिश्चित की जा रही है।
नगर पंचायत ने यह भी फैसला लिया है कि यदि कोई भी गोपालक अपने पशुओं को आवारा अवस्था में सड़क पर छोड़ता है, और वह पशु पकड़ा जाता है, तो गोपालक पर एक हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। इस दंडात्मक प्रावधान से पशुपालकों में ज़िम्मेदारी की भावना विकसित होगी। जनता और गौवंश दोनों की सुरक्षा यह पहल केवल गोवंश की ही नहीं, बल्कि नागरिकों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करती है। सड़क पर मवेशियों के अनियंत्रित विचरण से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए यह एक प्रभावी कदम है।