- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर कन्याओं का सम्मान और उनके बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण के लिए आज महासमुंद के शहरी सेक्टर के सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र दलदली रोड में अध्ययनरत बालिकाओं का पूजन कर उन्हें कन्या भोज कराया गया। बालिकाओं के बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कन्याओं को भोजन कराया गया जिसमें चावल-दाल, दूध और अन्य पौष्टिक चीजों से बनी खीर, प्रसाद आदि शामिल है।शहरी परियोजना के सेक्टर पर्यवेक्षक शीला प्रधान ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाता है, नवरात्रि के शुभ अवसर पर यह आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी केंद्र 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए विद्यालय पूर्व शिक्षा प्रदान करते हैं। यहां टीकाकरण सेवाएं, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा सहायता और रेफरल सेवाएं भी प्रदान करते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कन्याओं को सम्मान देना, उनके बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा सुनिश्चित करना, और समाज में उनकी भूमिका को मजबूत करना है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजू चंद्राकर, मितानिन, स्थानीय महिलाएं एवं बालिकाएं मौजूद थी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कुदरगढ़ महोत्सवरू दूसरा दिन भक्तिमय उल्लास और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ भव्य आयोजन
भक्ति और लोकसंगीत के संगम से गूंज उठा कुदरगढ़ महोत्सव
विधायक भूलन सिंह मरावी एवं शकुंतला पोर्ते ने कुदरगढ़ धाम के विकास के लिए की घोषणाएं
जिला स्तरीय कबड्डी एवम वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी किया गया आयोजन
कुदरगढ़ : चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित कुदरगढ़ महोत्सव के दूसरे दिन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूलन सिंह मरावी उपस्थित रहे। उन्होंने महोत्सव में शामिल होकर श्रद्धालुओं को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और सभी को भक्तिमय वातावरण में माता के भजनों का आनंद लेने का आग्रह किया। महोत्सव के दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विविधता और भव्यता देखने को मिली। जिसमें सभी कलाकारों की शानदार प्रस्तुति देखने को मिली।
विधायक भूलन सिंह मरावी ने की महत्वपूर्ण घोषणाएं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भूलन सिंह मरावी ने कुदरगढ़ महोत्सव के शानदार आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं कुदरगढ़ धाम ट्रस्ट का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कुदरगढ़ माता के दर्शन के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं और इस धाम का निरंतर विकास आवश्यक है। उन्होंने कुदरगढ़ माता से प्रदेश के सभी नागरिकों को सुख, समृद्धि और खुशहाली प्रदान करने की कामना की। इसी क्रम में उन्होंने कुदरगढ़ धाम में स्वागत गेट के विकास के लिए 15 लाख रुपये विधायक मद से देने की घोषणा की।
वहीं, विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते ने भी कुदरगढ़ धाम के विकास के लिए 30 लाख रुपये विधायक मद से देने की घोषणा की और माता से प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।कुदरगढ़ माता से प्रार्थना की कि वे प्रदेश के सभी नागरिकों को सुख, समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद दें। उन्होंने कहा कि कुदरगढ़ धाम लाखों लोगों के आस्था का केंद्र है और विश्वास व्यक्त किया कि इस धार्मिक स्थल के उन्नयन से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
वनविकास निगम एवं कुदरगढ़ धाम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रामसेवक पैकरा ने भी धाम के विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों के खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए माता कुदरगढ़ी से कामना की।
इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं और जनप्रतिनिधियों की व्यापक भागीदारी रही। इस भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दूर-दूर से आए श्रद्धालु माता कुदरगढ़ के दर्शन कर भक्तिमय वातावरण का अनुभव कर रहे थे। श्रद्धालु भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेते हुए भाव-विभोर हो गए।कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि पैकरा, रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री बाबूलाल अग्रवाल, भीमसेन अग्रवाल, श्री मुरली मनोहर सोनी, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, जिले के सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी एवं श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आमजनों को गर्मी में मिल रही राहतबलरामपुर : जिले में पड़ रही गर्मी को देखते हुए कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने यात्रियों व आम नागरिकांे तथा नगरीय एवं ग्रामीणों क्षेत्रो में पेयजल की व्यवस्था तथा शहरी क्षेत्रो में प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थानों पर प्रशासन द्वारा प्याऊ की व्यवस्था गई है। जिससे भीषण गर्मी एवं लू का प्रकोप से बचने में मदद मिलेगी।जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर आम जनों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गई है। ताकी आमजनों को पेयजल की समस्याओं का सामना न करना पड़े। आमजनों के लिए ठंडे पेयजल की व्यवस्था के लिए दो-दो मिट्टी के घड़े रखे गए है।
जिससे गर्मी में जनता को ठंडे और ताजे पानी की आवश्यकता पूरी हो सके। मिट्टी के घड़े का उपयोग पानी को ठंडा रखने में मदद करता है, जिससे आम नागरिकों को ताजे और ठंडे पानी की सुविधा मिल सके। और सभी नागरिकों को इस गर्मी के मौसम में राहत मिल सके।जिला प्रशासन द्वारा प्याऊ की व्यवस्था के तहत, गर्मी और लू के प्रकोप से बचाव के लिए जिले में व्यापक कदम उठाए गए हैं।कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने यात्रियों, नागरिकों और सभी क्षेत्रों, चाहे नगरीय हो या ग्रामीण, में पेयजल की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं।इन प्याऊ की व्यवस्था से न केवल शहरी क्षेत्र के निवासी बल्कि ग्रामीण इलाकों के लोग भी लाभान्वित होंगे। प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि जहाँ भी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र या प्रमुख सार्वजनिक स्थल हों, वहां पर प्याऊ स्थापित किए जाएं ताकि नागरिकों को पानी के लिए संघर्ष न करना पड़े। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के द्वारा जिला कोषालय बलरामपुर के स्ट्रांग कक्ष का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया गया। तत्पश्चात श्री कटारा द्वारा कोषालय का निरीक्षण कर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालयीन समय में उपस्थित रहने एवं सुचारू रूप से कार्य संपादित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, जिला कोषालय अधिकारी श्री दशरथ प्रसाद सोनी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कुपोषित बच्चों एव टीबी मरीजों का नियमित फॉलोअप करने के दिये निर्देशशिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि के प्रभावी क्रियान्वयन पर दें विशेष ध्यान-प्रभारी सचिवबलरामपुर : ग्रामोद्योग विभाग के सचिव व जिले के प्रभारी सचिव श्री यशवंत कुमार की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के समग्र विकास के लिए सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा समन्वय स्थापित कर टीम भावना के साथ दायित्व का निर्वहन करें। जिले में कृषि के क्षेत्र में अधिक संभावनाएं हैं इसके लिए योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.लाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
विभागीय समीक्षा बैठक में कुपोषण मुक्ति पर चर्चा करते हुए प्रभारी सचिव ने कुपोषित बच्चों का समुचित उपचार एवं कुपोषण मुक्त करने के लिए सही देखभाल करने को कहा। उन्होंने जिले में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्रों की जानकारी ली और अधिकारियों को शत-प्रतिशत परिणाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि कुपोषण की समस्या को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सके। प्रभारी सचिव श्री कुमार ने गंभीर एनीमिक महिलाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग को संयुक्त प्रयास कर संस्थागत प्रसव पर जोर दिया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिले में बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड, वय वंदन कार्ड के प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। श्री कुमार ने टीबी मरीजों के संबंध में जानकारी लेकर नियमित रूप से मरीजों का फॉलोअप करने के निर्देश भी दिए।
प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा करते हुए प्रभारी सचिव ने जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ना तथा अभियान के तहत शासन की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना है। उन्होंने पीएम जनमन अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ देने के निर्देश दिये।प्रभारी सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत, प्रारंभ, अप्रारंभ एवं पूर्ण कार्यों की समीक्षा की। प्रभारी सचिव ने जिले में चल रही सभी प्रमुख योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, आजीविका प्रशिक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर जन-जन तक पहुंचाएं।
बैठक में प्रभारी सचिव ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए अनुभागवार राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली तथा अविवादित, विवादित नामांतरण, सीमांकन, डायवर्सन के लंबित प्रकरणों का निराकारण समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग के तहत किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा करते हुए प्रभारी सचिव ने किसानों को मिले लाभ और केसीसी वितरण की जानकारी लेकर किसानों को लोन के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उद्यानिकी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रचार-प्रसार कर किसानों को लाभान्वित करने की बात कही। उन्होंने जिले में पौधा तैयार करने हेतु नर्सरी के क्षेत्र को बढ़ाने के निर्देश भी दिये।
शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए श्री कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हुए परीक्षा परिणाम में सुधार लायें साथ ही समय-समय पर शिक्षकों को शिक्षण तकनीकियों का प्रशिक्षण दें, जिसके माध्यम से बच्चें परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। साथ ही उन्होंने जिले के युवाओं को सशक्त बनाने कौशल प्रशिक्षण से उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने वर्तमान में जिन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर हैं उस आधार पर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये।प्रभारी सचिव ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की अद्यतन स्थिति तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत 2024-25 में लक्ष्य विरुद्ध उपलब्धि की जानकारी ली।उन्होंने स्वच्छता अभियान अंतर्गत कचरा संग्रहण एवं कचरे का सही तरीके से सेग्रीगेशन कर कंपोस्ट बनाने को कहा। श्री कुमार ने शहर की सफाई व्यवस्था, स्वच्छता के संबंध में जानकारी लेकर नियमित सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। बैठक में पेयजल आपूर्ति, जल आवर्धन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, वन अधिकार पट्टा, श्रम विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं सहित अन्य विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 03 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बोकरामुड़ा खुर्द के मृतक श्री जुगल साय गोड़ तथा सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत सर्पदंश से मृत्यु होने पर ग्राम पैकिन के मृतक श्री तिलकराम भोई एवं बिच्छू के डंक मारने से मृत्यु होने पर ग्राम केन्दुढार की मृतिका तुजला निषाद के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कार्यालय जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन की सरकारी निष्प्रयोज (कंडम) सामग्रियों की 28 अप्रैल 2025 को प्रातः 11ः00 बजे नीलामी की जाएगी। नीलामी कार्यालय जिला सेनानी नगर सेना महासमुंद में होगी। इच्छुक खरीददार नीलामी तिथि से एक दिन पूर्व कार्यालयीन समय में आकर नीलामी की जाने वाली सामग्री का अवलोकन कर सकते हैं। खरीददार को बोली लगाने के पूर्व एक हजार रुपए नगद प्रतिभूति राशि कार्यालय में जमा करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गत पांच साल का ये सबसे ज्यादा मुनाफा
कलेक्टर अवनीश शरण ने बैंक प्रबंधन को दी बधाई
बैंक अधिकारियों ने कलेक्टर से भेंट कर दिया धन्यवादबिलासपुर : जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर के वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति पर सकल लाभ 84 करोड़ रुपये आया है। बैंक के प्राधिकृत अधिकारी एवं कलेक्टर जिला बिलासपुर श्री अवनीश कुमार शरण जी के कुशल नेतृत्व में बैंक के कर्मचारियों के द्वारा मेहनत करके यह लाभ अर्जित किया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर के लिये विगत पांच वर्षों में यह लाभ सर्वाधिक रहा है। कलेक्टर द्वारा प्राधिकृत अधिकारी का पद माह अक्टूबर 2023 को ग्रहण किया गया।इसके उपरांत कलेक्टर श्री अवनीश शरण के द्वारा बैंक की कार्य प्रणाली को सूक्ष्मता से देखा और जिस विषय पर सुधार की आवश्यक्ता थी, उस विषय पर विशेष ध्यान देते हुये आवश्यक सुधार कराया गया। बैंक के सी.ई.ओ और नोडल अधिकारी की बैठक में समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं बैंक को उत्तरोत्तर आगे बढ़ाने के लिये प्रोत्साहित किया गया। धान खरीदी और अन्य योजनाएं जो शासन के लिये महत्वपूर्ण है, को सहज तरीके से क्रियान्वित कराया गया तथा कृषक एवं आम जनता को कोई कष्ट न हो इसका विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।
बैंक के प्राधिकृत अधिकारी सह कलेक्टर श्री अवनीश शरण के अथक प्रयास एवं एवं सतत् मानिटरिग से वर्ष 2024-25 में जिला सहकारी बैंक बिलासपुर अपने पांच साल के सर्वाधिक लाभ में आ गया है। आज बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील सोढ़ी, नोडल अधिकारी श्री आशीष दुबे, अति० मुख्य पर्यवेक्षक श्री शशांक शेखर दुबे के साथ कर्मचारी युनियन के अध्यक्ष श्री भगवत यादव ने बैंक के प्राधिकृत अधिकारी का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर बैंक को सर्वाधिक लाभ प्राप्त करने पर बधाई और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्री हितेश सलूजा, श्री लक्ष्मण कौशिक, श्री रवि सिंह, श्री राजेश पाठक, श्री प्रकाश शर्मा, श्री किशोर चंद्राकर, श्री रघुनाथ यादव एवं बैंक के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
योजना से मिल रही राशि से बढ़ा रही अपना फल व्यवसायबिलासपुर : बिलासपुर के रानीगाँव की रहने वाली सनीता देवांगन को महतारी वंदन योजना से हौसला मिला है, कभी रोजी मजदूरी कर आजीविका कमाने वाली इस मेहनती महिला ने स्वयं का व्यवसाय शुरू किया है, और अब उसे आगे बढ़ाकर अपने परिवार को आर्थिक संबल दे रही है। महतारी वंदन योजना से मिल रही राशि से सनीता के जीवन में नई रोशनी आई है,सनीता ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का योजना के लिए आभार जताया है।
रानीगाँव की रहने वाली सानिता के परिवार में चार बच्चे हैं, जिनकी देखभाल और शिक्षा की ज़िम्मेदारी सनीता के कंधों पर है, सनीता के पति भी मजदूर हैं ऐसे में आमदनी अनियमित थी,घर की आर्थिक स्थिति भी कमजोर थी, और कई बार बुनियादी जरूरतें भी पूरी कर पाना मुश्किल हो जाता था। ऐसे में उन्होंने खुद का व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया और बिलासपुर आकर फल बेचना शुरू किया। हालांकि, शुरुआती दौर में पूंजी की कमी के कारण उनका व्यापार बहुत सीमित था। लेकिन जब उन्हें महतारी वंदन योजना के तहत आर्थिक सहायता मिलने लगी, तो उनकी जिंदगी में एक नई रोशनी आई। इस योजना से प्राप्त राशि का उपयोग उन्होंने अपने फल व्यवसाय को बढ़ाने में किया। अब वह अधिक मात्रा में फल खरीदकर बेचती है,जिससे उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई।
आज, सनीता न केवल अपने बच्चों की शिक्षा और परिवार की जरूरतों को पूरा कर रही हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता की मिसाल भी बनी हैं। उनकी मेहनत और सरकार की इस योजना की मदद से अब उनका परिवार आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करता है। सनीता का कहना है, ‘महतारी वंदन योजना ने मुझे अपने पैरों पर खड़े होने का हौसला दिया है। अब मैं अपने बच्चों को बेहतर भविष्य दे सकती हूँ।’ इस योजना ने न सिर्फ सनीता की जिंदगी बदली, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है। अब वह अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित कर रही हैं कि वे अपनी छोटी छोटी बचत से अपना व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
आज, सनीता का व्यवसाय पहले से काफी बढ़ चुका है। उन्होंने अपने स्टॉल को बड़ा किया और अब वह अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल हो रही हैं। उनकी आमदनी में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई है, जिससे वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने और घर की अन्य जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो गई हैं। सनीता कृतज्ञता से मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को आभार जताते हुए कहती है कि चार बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी के बीच सरकार से मिल रही यह मदद हम जैसी गरीब महिलाओं के लिए बड़ा सहारा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के खिलाफ सख्ती जारी है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन हाईवा वाहन जब्त किए। ये वाहन अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे थे। जब्त किए गए वाहनों में CG 25 P 8118 (मालिक – सिद्दीकी खान), CG25 M 2229 (मालिक – प्रतीक सिंघानिया) और CG04 PD 1063 (मालिक – दिनेश यदु) शामिल हैं। इन वाहनों को पटका और बसनी राका गांव के पास पकड़ा गया और बेमेतरा थाने में रखा गया है।
इसके अलावा, डगनिया शिवनाथ नरी घाट पर अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर खनिज विभाग की टीम ने जांच की, लेकिन वहां कोई वाहन नहीं मिला। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि अवैध खनिज उत्खनन र परिवहन पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने खनिज एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसी गतिविधियों पर सख्त नजर रखें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने कहा, वाह.. वेलडन बेटाकोरिया : प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, यह कहावत ग्राम तर्रा के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा चौथी की छात्रा कुमारी माधुरी ने चरितार्थ कर दिखाई। सोनहत विकासखंड के ग्राम तर्रा के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चौथी की छात्रा कुमारी माधुरी ने अपनी बेमिसाल अंग्रेजी की क्षमता से सभी को चौंका दिया। बुधवार को जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने अचानक ग्राम तर्रा का दौरा किया, जहां उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का भी जायजा लिया।
इस दौरान जब कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने बच्चों से पहाड़ा और अंग्रेजी में विभिन्न शब्दों की स्पेलिंग पूछी, तो कक्षा चौथी की छात्रा माधुरी ने बिना किसी झिझक के अंग्रेजी में कलेक्टर से संवाद किया। कलेक्टर और माधुरी ने अंग्रेजी में सवाल-जवाब किया और उनकी इस बेमिसाल क्षमता को देख उन्हें शाबाशी दी।
कलेक्टर ने कहा, वाह.. वेलडन बेटा! और माधुरी को राज्यस्तरीय स्पेलिंग टेस्ट में पुरस्कार मिलने की भी जानकारी प्राप्त की, जिसके बाद उन्होंने माधुरी को अपनी मेहनत जारी रखने और भविष्य में और सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने बच्चों को भी यह सलाह दी कि वे अपने हाथों को खाने से पहले साबुन से धोएं और अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी सक्रिय रहें। कलेक्टर की इस पहल ने ग्रामीण बच्चों को प्रेरित किया और यह सिद्ध कर दिया कि बच्चों में छुपी प्रतिभा को पहचानने का मौका मिलना चाहिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बागबाहरा अनुविभागीय कार्यालय में 02 अप्रैल को अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री उमेश साहू ने राजस्व निरीक्षक और पटवारियों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में राजस्व से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, जिनमें डीसीएस, राजस्व पखवाड़ा, फार्मर रजिस्ट्री, सीमांकन, नक्शा बटांकन और अभिलेख शुद्धता प्रमुख थे।
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को राजस्व कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने और प्रक्रियाओं को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता को त्वरित और सुचारू सेवाएं प्रदान करने के लिए सभी कार्यों का समयबद्ध निपटारा आवश्यक है। साथ ही, उन्होंने आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर राजस्व मामलों को सरल और प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
अपर कलेक्टर श्री साहू ने सीमांकन कार्यों में तेजी लाने, नक्शा बटांकन में सटीकता सुनिश्चित करने और अभिलेखों की त्रुटिरहित प्रविष्टि करने के निर्देश दिए। किसानों की रजिस्ट्रियों को समय पर पूर्ण करने पर भी विशेष जोर दिया गया। उन्होंने बताया कि जिले में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में राजस्व पखवाड़ा तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा।पहला चरण 07 से 21 अप्रैल तक, दूसरा चरण 13 से 27 मई तक और तीसरा चरण 16 से 30 जून तक चलेगा। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे राजस्व पखवाड़ा के तहत लंबित मामलों का शीघ्र निपटान सुनिश्चित करें। बैठक के अंत में सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्यों को पूरा करें, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्य से बाहर स्थित शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत पात्र विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदनमहासमुंद : आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह छात्रवृत्ति छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उन विद्यार्थियों के लिए है, जो राज्य से बाहर स्थित शैक्षणिक संस्थानों शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय, मेडिकल, कृषि, वेटनरी, पॉलीटेक्निक कॉलेज, आई.टी.आई., नर्सिंग, डी.एड. एवं बी.एड. में अध्ययनरत हैं।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए नवीन एवं नवीनीकरण ऑनलाइन आवेदन की अंतिम 15 अप्रैल 2025 तक निर्धारित है। विद्यार्थियों द्वारा आवेदन एवं समस्त दस्तावेज जमा करने के लिए 21 अप्रैल 2025 तक का समय रहेगा। ऑनलाइन आवेदन http://postmatric-scholarsip.cg.nic.in वेबसाइट पर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था एवं विद्यार्थी जिम्मेदार होंगे।छात्रवृति के लिए पात्रता अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के पालक की आय सीमा 2 लाख 50 हजार प्रतिवर्ष एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एक लाख प्रतिवर्ष होना चाहिए। आवश्यक दस्तावेजों में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र, छ.ग. का मूल निवास प्रमाण पत्र, विगत वर्ष का परीक्षा परिणाम एवं संस्था द्वारा जारी बोनाफाइड प्रमाण पत्र शामिल है।
उन्होंने बताया कि पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा। सभी विद्यार्थी आवेदन करते समय ध्यान रखें कि उनका बचत खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि कराएं। विद्यार्थी आवेदन करते समय आधार नम्बर पर पंजीकृत मोबाइल नम्बर की प्रविष्टि कराएं। वर्ष 2024-25 से अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को एनएसपी पोर्टल से अनिवार्य रूप ओटीआर प्राप्त करना आवश्यक है। इस संबंध में संबंधित संस्थाओं द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शुरू किया अपना हेयर ड्रेसिंग सैलूनमहासमुंद : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह योजना छोटे व्यवसायों को शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जिससे लोग स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकें। सरायपाली विकासखंड के निवासी श्री पदमलोचन बारिक ने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर सफलता प्राप्त की है। उनकी यह उपलब्धि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मिली सहायता का परिणाम है। पदमलोचन ने स्नातकोत्तर शिक्षा पूरी करने के बाद स्वरोजगार की तलाश शुरू की। इस दौरान उन्हें छत्तीसगढ़ खादी और ग्रामोद्योग विभाग के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी मिली। इस जानकारी से प्रेरित होकर उन्होंने हेयर ड्रेसिंग एवं सैलून व्यवसाय शुरू करने का निर्णय लिया।
योजना का लाभ लेने के लिए उन्होंने नियमानुसार ऋण आवेदन भरा और भारतीय स्टेट बैंक, सरायपाली शाखा ने उनकी परियोजना को स्वीकृति दी। बैंक ने 3,68,400 रुपए की राशि मंजूर की, जिसमें से 25 प्रतिशत अनुदान के रूप में प्राप्त हुआ। इस राशि से उन्होंने आवश्यक उपकरण और सामग्रियां खरीदें और अपना सैलून व्यवसाय शुरू किया। इस योजना के माध्यम से न केवल पदमलोचन को स्वरोजगार मिला, बल्कि अब वे हर महीने नियमित रूप से 30 से 35 हजार रुपये की आय अर्जित कर रहे हैं और अपनी किश्तें भी समय पर चुका रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के तहत संचालित एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 35 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 25 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है, जिससे लोग अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संबंधित मोबाईल नम्बर पर दर्ज करा सकते हैं शिकायतबलरामपुर : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया है कि कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर जिले के सभी विकासखण्डों में ग्रीष्मकाल के दौरान मैदानी स्तर पर पेयजल समस्याओं का त्वरित निराकरण करने तथा पेयजल की व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड एवं विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। जिसके अंतर्गत अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। विकासखण्ड कुसमी एवं शंकरगढ़ के लिए सहायक अभियंता श्री प्रदीप केरकेट्टा मोबाईल नम्बर 94076-80134 एवं उप अभियंता श्री रमेश खलखो मोबाईलनम्बर 96691-67564, रामचन्द्रपुर के लिए सहायक अभियंता श्री गुरूदेव सिंह कंवर मोबाईल नम्बर 93999-37660, एवं उप अभियंता श्री विजय राम पावले मोबाईल नम्बर 93997-38186, वाड्रफनगर के लिए सहायक अभियंता श्री आर.के. श्रीवास्तव मोबाईल नम्बर 94242-58674 एवं उप अभियंता श्री भीम राम मोबाईल नम्बर 62615-88789, बलरामपुर के लिए उप अभियंता श्री सुनील उरांव मोबाईल नम्बर 79871-93334 तथा राजपुर के लिए उप अभियंता सुश्री मंजू खलखो मोबाईल नम्बर 89594-14808 की ड्यूटी लगाई गई है। पेयजल संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। साथ ही टोल फ्री नम्बर 18002330008 में पेयजल से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम को जिला मुख्यालय पहुंचने पर सर्किट हाउस में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। इस दौरान सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज,सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) की पात्रता रखते हैं, उनके लिए शिक्षा सत्र 2024-25 में छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के आवेदन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप डॉट इन पर ऑनलाईन की जा रही है।जिसके अन्तर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने हेतु 03 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025, ड्राफ्ट प्रस्ताव लॉक करने एवं स्वीकृति आदेश लॉक करने हेतु 03 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।निर्धारित तिथियों के पश्चात् उक्त पाठ्यक्रमों हेतु शिक्षा सत्र 2024-25 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जायेगा एवं ड्राफ्ट प्रपोजल, सेक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे। साथ ही सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। इसलिये सभी विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय सक्रिय बैंक खाता व आधार सीडेड बैंक खाता नंबर की प्रविष्टि ही करना सुनिश्चित करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गर्मियों में भी फसल लेने के लिए उत्साहित हैं रामलाल,मनरेगा से श्रमिक व कृषक सीधे हो रहे हैं लाभान्वितबलरामपुर : विकासखंड राजपुर के ग्राम पंचायत करमडीहा के रहने वाले रामलाल के खेतों को भरपूर पानी मिल रहा है। मनरेगा के माध्यम से रामलाल के खेत में कूप (कुआँ) का निर्माण हुआ है। रामलाल मुस्कुराते हुए बताते हैं कि कूप निर्माण होने से खरीफ के समय उनका रोपा सही समय में लगा। वे गांव के उन लोगों में है जिन्होंने सबसे पहले धान रोपाई का कार्य किया। मानसून के देर होने से कूप के ही पानी से खेतों में पानी सिंचाई किया जिसके कारण मेरे खेत में लगे फसलों की गारंटी मुझे मिल गई। कूप निर्माण के समय रामलाल एवं उसके परिवार के लोगों ने स्वयं काम किया जिसके तहत उन्हें मजदूरी के रूप में 10 हजार रुपये भी प्राप्त हुए।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के कुशल प्रबंधन से मनरेगा जिले में अपने वास्तविक उद्देश्यों को पूरा कर रही है तथा श्रमिक व कृषक वर्ग को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। रोजगार सृजन और स्थाई परिसंपत्तियों का निर्माण कर मनरेगा एक सफल योजना के रूप में जिले में स्थापित हो चुकी है। रामलाल जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम पंचायत करमडीहा के निवासी हैं तथा अनेकों अन्य हितग्राहियों की तरह रामलाल के खेत में मनरेगा के तहत कूप निर्माण की स्वीकृति मिली थी। कूप निर्माण के लिए रामलाल के खेत का चयन किया गया तथा निर्धारित समय पर कूप तैयार भी हो गया। कूप के माध्यम से रामलाल के 02 एकड़ खेत की सिंचाई हो रही है तथा वे बरसात के साथ-साथ गर्मियों में भी फसल लेने के लिए उत्साहित हैं।
धान की खेती के साथ ही भविष्य में पानी की आवश्यकता वाले अन्य फसलों की खेती का विचार कर रहे हैं, जो पहले संभव नहीं था। रामलाल बताते हैं खरीब फसल के पकने के बाद अच्छे उत्पादन की गारण्टी तो मिली ही, अब वे सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता होने से धनिया, आलू, प्याज, टमाटर जैसे साग-सब्जी लगाकर रोज की सब्जी-भाजी के खर्च को बचा भी रहा है। आज रामलाल आत्मविश्वास से भरा है और कूप के बन जाने से परिवार के चेहरे में मुस्कान है। खेती में सिंचाई की उपलब्धता तथा उचित कृषकीय प्रबंध से रामलाल अब उन्नत कृषक बनने की ओर अग्रसर हैं। जिले में मनरेगा रामलाल जैसे अनेको कृषकों के चेहरे पर खुशी लाने का पर्याय बन चुका है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कुदरगढ़ महोत्सव की तैयारियां पूरी, स्वच्छता हेतु दिया गया संदेश
विभिन्न व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
सूरजपुर : चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर आयोजित कुदरगढ़ मेला एवं तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व कुदरगढ़ धाम के अध्यक्ष श्री रामसेवक पैकरा ने विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं स्वच्छता हेतु श्रमदान कर जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर स्वच्छता एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण महोत्सव की तैयारियों के अंतर्गत लोक न्यास अध्यक्ष श्री रामसेवक पैकरा एवं मेला अध्यक्ष ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सभी तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान भंडारे एवं ट्रस्ट के सदस्यों हेतु विशेष प्रबंध का निर्णय लिया गया है। एक दिवसीय भंडारे के लिए अध्यक्ष ने ट्रस्ट को विशेष सहयोग प्रदान किया। इसके साथ ही महोत्सव में ट्रस्ट के 400 आजीवन सदस्यों के लिए प्राथमिकता से स्थान आरक्षित किया गया है।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति इस अवसर पर मेला अध्यक्ष भुवन भास्कर प्रताप सिंह, ट्रस्ट के आजीवन सदस्य सुरेश गोयल, मदन अग्रवाल, बलराम सोनी, राजेश तिवारी, अजय तिवारी, राजेश तायल, नरेश बंसल, सिद्धार्थ सिंह, लोकेश गुर्जर, हेमेंद्र गुर्जर, संस्कार अग्रवाल, चंद्रभान राजवाड़े, रंजन सोनी, जनपद सीईओ डॉ. निपेंद्र सिंह, तहसीलदार सुरेश राय, सह खेल प्रभारी अधिकारी एवं इंटरनेशनल रेफरी गोस बैग सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं ट्रस्ट के आजीवन सदस्य उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट ओपन परीक्षा मार्च-अप्रैल 2025 कक्षा 10वीं की परीक्षा जिले के निर्धारित 09 परीक्षा केन्द्रों में आज विषय विज्ञान (212) की परीक्षा में कुल दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या-1077 में से 1012 उपस्थित एवं 65 अनुपस्थित रहे। श्रीमती भारती वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के सफल मार्गदर्शन में जिले के समस्त परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण संचालित हुई एवं किसी भी परीक्षा केन्द्र में कोई नकल प्रकरण दर्ज नही किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छ.ग. राज्य के कोरिया जिले मे स्थित शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के प्रकोप की पुष्टि हुई है, सूरजपुर जिले में वर्तमान में किसी की एवियन एन्फ्लुएन्जा (बर्ड फ्लू) की जानकारी नहीं है। यह बीमारी मुख्यतः अधिक घनत्व वाले कुक्कुट फार्माे, जंगली प्रवासी पक्षियों व घरेलू पक्षियों में भी देखी जाती है।फिर भी सतर्कता के तौर पर जिले में भी रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है तथा पशुधन विकास विभाग द्वारा जिले में सतत निगरानी की जा रही है। विकासखंड स्तर पर भी टीमों का गठन करते हुए, वन विभाग, पंचायत एवं नगरीय विभागों से अपील किया गया है कि अपने स्तर से भी सतत निगरानी जारी रखें।
पशु चिकित्सा विभाग, जिला सूरजपुर आमजनों से अपील करता है कि यदि उनके क्षेत्र में पक्षियों में अकारण अधिक संख्या में असामान्य मृत्यु की कोई जानकारी संज्ञान में आती है तो तत्काल अपने नजदीकी पशु चिकित्सा संस्थान या जिले में स्थापित कंट्रोल रूम नंबर 07775-296072, 8223982624 प्रभारी अधिकारी डा. विशाल प्रसाद को सूचित करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला चिकित्सालय सूरजपुर में डॉ. राजेश एमबीबीएस, एमएस (ईएनटी) नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति जिला चिकित्सालय में हुई है। जिले के नाक, कान, गला रोग से संबंधित मरीजों को जिला चिकित्सालय के कक्ष क्रमांक 59 में बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 10 से 13 अप्रैल 2025 तक उज्जैन, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर तीर्थ दर्शन किया जाना है। तीर्थ दर्शन योजना छ.ग. शासन की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन, विधवा, परित्यक्त महिलाओं को तीर्थ दर्शन करायी जायेगी।
अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार कर तीर्थ दर्शन में दिये गये दिशा-निर्देश के अनुरूप पेंशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों को प्राथमिकता देते हुए पात्रतानुसार चयन कर आवेदन पत्र भर कर आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर 06 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से कार्यालय उपसंचालक समाज कल्याण विभाग में प्रतीक्षा सूची सहित जमा करायें। पूर्व में भेजे गये तीर्थ यात्रियों का चयन किसी भी स्थिति में प्रस्तावित नहीं किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर का निर्देश-बीमार आवेदक का करें तत्काल उपचार और मौके पर भुवनेश्वर को दिया गया बैसाखीकोरिया : आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों से 47 आवेदकों ने अपनी समस्याएं और जरूरतें कलेक्टर के समक्ष रखीं।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने सभी आवेदकों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनके मामलों का त्वरित समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
ग्राम बुढ़ार निवासी श्री भुवनेश्वर अपनी जमीन बेचने के संबंध में आवेदन लेकर आए थे, साथ ही वे बीमार भी थे। उन्हें चलने और बैठने में परेशानी हो रही थी वे अपने परिचित के साथ आए हुए थे। कलेक्टर ने तुरंत सिविल सर्जन को आदेश दिया कि वे श्री भुवनेश्वर को जिला अस्पताल में समुचित उपचार प्रदान करें। साथ ही समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही उन्हें बैसाखी देने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, एक आवेदक ने राशन कार्ड नहीं बनने की बात बताई। कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को तत्काल राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया। कुछ ग्रामीणों ने पेयजल समस्या का समाधान करने की अपील की, जबकि एक बुजुर्ग ने अपनी जमीन पर आंगनबाड़ी खोलने के लिए आवेदन किया।इस तरह, जनदर्शन कार्यक्रम ने जिलेवासियों के लिए समस्या- समाधान और प्रशासन से सहयोग प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित किया है। कलेक्टर के इस प्रयास से यह कार्यक्रम जिले में आम नागरिकों के लिए एक प्रभावी और सकारात्मक परिवर्तन का स्रोत बन चुका है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए और पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड बैकुण्ठपुर ने जिला स्तर पर पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन किया है। यह प्रकोष्ठ 30 जून 2025 तक प्रभावी रहेगा और इसका उद्देश्य ग्रीष्मकाल में पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाए रखना है।
प्रकोष्ठ सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक कार्य करेगा और इसमें प्राप्त शिकायतों का रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। इस रजिस्टर में प्रतिदिन की शिकायतों का विवरण रखा जाएगा, साथ ही संबंधित सहायक अभियंताओं और उप अभियंताओं को शिकायत के समाधान के लिए निर्देशित किया जाएगा। रजिस्टर में शिकायत की तिथिवार स्थिति भी दर्ज की जाएगी, ताकि हर शिकायत का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जा सके।
इस प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों के रूप में श्री प्रखर बेले (सहायक अभियंता, बैकुण्ठपुर), श्री भूपेंद्र सिंह कोर्चे (उप अभियंता, सोनहत), और कुमारी ज्योत्सना लकड़ा (उप अभियंता, विकासखंड) को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक मुख्यालय पर संबंधित हैंडपंप तकनीशियनों की ड्यूटी लगाई गई है, जो सुनिश्चित करेंगे कि गांवों में पेयजल की समस्या का समाधान किया जाए।
मुख्यालय पटना, कुडेली, बैकुण्ठपुर, कटगोड़ी, सोनहत, और रामगढ़ के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों के लिए तकनीशियन नियुक्त किए गए हैं। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं, जिससे नागरिक सीधे संपर्क कर अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा, खंड कार्यालय बैकुण्ठपुर और विकासखंड मुख्यालयों में भी शिकायत पंजी संधारित किया जाएगा, जहां लोग अपनी शिकायतें या सुझाव दर्ज करवा सकेंगे।