- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महिला और पुरूष श्रद्धालूओं हेतु शौचालय एवं स्नान की किया गया है पृथक-पृथक व्यवस्थाकथा क्षेत्र, सड़क तथा प्रांगण की सफाई की जा रही अनवरत साफ सफाई, क्यू आर कोड़ के माध्यम से लिया जा रहा फीडबैकजशपुर : कुनकुरी विकास खंड के मयाली में सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ के पास महाशिवपुराण कथा का पंडित श्री प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) के द्वारा वाचन किया जा रहा है। सुविख्यात शिवमहापुराण कथा में शिव के चरित्र, महिमा का कथा श्रवण करने एवं धर्म आध्यात्म की बहती कटिबंध के अनवरत धारा में श्रद्धा की डूबकी लगाने श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के सुविधा एवं कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कटिबंध मधेश्वर महादेव शिवमहापुरण कथा समिति मयाली एवं जिला प्रशासन जशपुर द्वारा मधेश्वर की छत्रछाया में कथा प्रांगण में श्रद्धालूओं की आवास, भोजन सफाई इत्यादी दैनिक दिनचर्या हेतु बहुत उत्तम सुव्यवस्था की गई है।21 मार्च 2025 से प्रतिदिन एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के सेवा एवं सुविधा हेतु लगभग 500 अधिकारी-कर्मचारी, 150 से अधिक अस्थायी शौचालय एवं चलित शौचालय के माध्यम से कथा क्षेत्र मधेश्वर अन्य क्षेत्र सड़क तथा प्रांगण की सफाई अनवरत की जा रही है। महिला, पुरूष श्रद्धालूओं हेतु शौचालय एवं स्नान की पृथक-पृथक व्यवस्था की गई है। सम्पूर्ण सफाई क्षेत्र को विभाजित कर कार्य विभाजन करते हुए 24 घंटे सफाई कर्मी की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।सभी शौचालयों के गुणवत्तापूर्ण सफाई करने के लिये क्यू आर कोड़ के माध्यम से फीडबैग भी लिया जा रहा है। इसके साथ ही सम्पूर्ण क्षेत्र की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिये कंट्रोल रूम के माध्यम से सतत निगरानी की जा रही है। इस सभी सुव्यवस्था से श्रद्धालुओं के मन में अपार हर्ष एवं व्यवस्था को लेकर संतुष्टि का भाव है। श्रद्धालू व्यवस्था से प्रसन्न होकर कैलाश रूपी मधेश्वर महादेव की सानिध्य में महाराज जी के श्रीमुख से देवों के देव महादेव की पावन कथा का श्रवण कर आनन्द उठा रहें है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा पहल किए गए एक ऐतिहासिक अभियान के तहत कलेक्टर श्री रोहित व्यास के नेतृत्व में जनजातीय रॉक क्लाइम्बर्स के एक चयनित समूह को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हिमालयी गाइडों के साथ अल्पाइन पर्वतारोहण अभियान के लिए मियार घाटी भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई इस अनूठी पहल में कलेक्टर श्री रोहित व्यास एक प्रमुख नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभा रहे हैं। यह भारत में अपनी तरह का पहला प्रयास है, जहां एक राज्य सरकार भारतीय हिमालय में ऐसे तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण पर्वतारोहण के लिए जनजातीय पर्वतारोहियों को प्रायोजित कर रही है।
अल्पाइन पर्वतारोहण की विशिष्टताअल्पाइन शैली में पर्वतारोहण, पारंपरिक पर्वतारोहण से भिन्न होता है। इसमें हल्के उपकरणों का उपयोग, छोटे दलों में और बिना किसी पूर्व-स्थापित शिविरों या फिक्स्ड रस्सियों के पहाड़ों पर चढ़ना शामिल है। यह पर्वतारोहण की सबसे शुद्ध और चुनौतीपूर्ण शैली मानी जाती है, जिसे मुख्यतः पेशेवर पर्वतारोहियों द्वारा ही किया जाता है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य स्तर पर युवाओं में साहसिक खेलों को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय हिमालय में तकनीकी पर्वतारोहण को प्रोत्साहित करना है। यह पहल भारतीय पर्वतारोहण के पुनरुद्धार में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है। जशपुर प्रशासन युवाओं के लिए एक जीवन शैली के रूप में साहसिक खेलों को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहा है, जिससे स्थानीय गाइडों के लिए आय के अवसर पैदा हो रहे हैं और क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है।
कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कहा, इस अभियान के माध्यम से, हम जशपुर की छवि को बदलना चाहते हैं। हम जनजातीय युवाओं की ताकत और क्षमता को देश के सामने प्रदर्शित करना चाहते हैं और आने वाली पीढ़ियों को भारत के प्रगतिशील और रचनात्मक भविष्य की झलक देना चाहते हैं। इस अभियान का नेतृत्व राज्य की प्रसिद्ध एडवेंचर कंपनी पहाड़ी बकरा एडवेंचर के निदेशक स्वप्निल शिरीष राचेलवार कर रहे हैं, जिन्हें वैदिक वाटिका, जशप्योर, एड्वेनॉम, काफ़ी मीडिया और रनर्सएक्सपी जैसे स्थानीय संगठनों का समर्थन प्राप्त है, जिन्होंने राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानचित्रों पर लाने में योगदान दिया है, साथ ही मिस्टिक हिमालयन ट्रेल और क्रेग डेवलपमेंट इनिशिएटिव जैसी प्रमुख भारतीय कंपनियों का भी सहयोग है।
अभियान के लिए जशपुर जिले के रॉक क्लाइम्बर्स तेजल भगत, सचिन कुजूर, प्रतीक नायक, रूषनाथ भगत और रवि का चयन किया गया है। यह अभियान सितंबर में निर्धारित है, जिसमें पहली प्रारंभिक कार्यशाला कल से देशदेखा क्लाइम्बिंग सेक्टर, छत्तीसगढ़ के प्रथम साहसिक खेलों को समर्पित क्षेत्र में शुरू होगी। पूरे वर्ष, चयनित भारतीय कोचों और एथलीटों की भागीदारी के साथ आगे की कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इस अभियान से क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलने, स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत होने और जनजातीय प्रतिभा को भारतीय पर्वतारोहण समुदाय से परिचित कराने की उम्मीद है, जिससे देश में साहसिक खेलों के विकास में योगदान मिलेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पटेवा के आंगनबाड़ी केन्द्र में सुपोषण चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें यूनिसेफ की कंट्री चीफ (पोषण) मैरी क्लाड, दिल्ली टीम और एम्स रायपुर की टीम ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भवती और धात्री माताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्थानीय समुदाय को पोषण संबंधी जागरूकता प्रदान करना और कुपोषण की रोकथाम सुनिश्चित करना था।
चौपाल के दौरान संतुलित आहार, स्तनपान के महत्व, पूरक आहार और एनीमिया की रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में माताओं और बच्चों के शारीरिक विकास, वजन और पोषण स्तर की समीक्षा की गई तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। यूनिसेफ की कंट्री चीफ मैरी क्लाड ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे पोषण जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही हैं।यह दौरा स्थानीय स्तर पर पोषण सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाने और समुदाय में सुपोषण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हुआ। इस तरह के कार्यक्रम समुदाय में कुपोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ भविष्य की नींव रखने में मददगार साबित होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका अपने एक दिवसीय प्रवास पर आज सुबह बैकुंठपुर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। यह राज्यपाल का कोरिया जिले का पहला आधिकारिक दौरा था।
लाल चंदन का पौधारोपण और ब्रोशर का विमोचनराज्यपाल श्री डेका ने कलेक्ट्रेट परिसर में लाल चंदन का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद उन्होंने पर्यटन पर आधारित डायरी और ब्रोशर का विमोचन कियाए जिसमें कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर खींची गई चिड़ियों की तस्वीरें शामिल हैं।
स्व सहायता समूह की पहल को सराहाराज्यपाल ने स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं के लिए तैयार किए जा रहे कोरिया मोदक लड्डू के स्टॉल का निरीक्षण किया और इस पहल की सराहना की। साथ ही उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा तैयार किए गए ’’सोनहत शहद’’ का भी शुभारंभ किया।
संस्कृति और प्रशासनिक चर्चाराज्यपाल श्री डेका का स्वागत छत्तीसगढ़ की परंपरा के अनुसार लोक नृत्य के माध्यम से किया गया। उन्होंने जिले के विभिन्न विभागों से जुड़ी एजेंडेवार जानकारी प्राप्त कीए जिसे कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिले के सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।राज्यपाल का यह दौरा पर्यटन, महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। उनके इस प्रवास से जिले के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कार्यशाला में बाल विवाह रोकथाम की शपथविशाखा समिति गाइडलाइन और मानव तस्करी मुद्दों पर भी दी गई जानकारीमहासमुंद : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा 10 मार्च 2024 को “बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान” का शुभारंभ किया गया था। यह अभियान प्रदेश में बच्चों के सर्वांगीण विकास, कुपोषण उन्मूलन और मातृ-शिशु मृत्यु दर को शून्य स्तर तक लाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। बाल विवाह एक सामाजिक कुप्रथा है, जो बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और समग्र विकास में बाधा डालती है। सरकार इसे पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके प्रभावी रोकथाम हेतु प्रदेश सहित जिले में जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भीखम सिंह ठाकुर, सदस्य श्री जागेश्वर जुगनू चंद्राकर, श्री लोकनाथ बारी, श्री रवि साहू, श्रीमती राम दुलारी सिन्हा, जगमोतीन भोई, जनपद अध्यक्ष दिशा दीवान, उपाध्यक्ष तुलसी चंद्राकर, सदस्य निधि चंद्राकर, योगेश्वरी बबली जांगडे, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री समीर पांडेय, सरपंच गण, जनप्रतिनिधिगण एवं महिला एवं बाल विकास के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यशाला में बाल विवाह के रोकथाम हेतु उपस्थित जनप्रतिनिधियों को पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई एवं बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम हेतु शपथ दिलाई गई कि मैं अपने परिवार में कभी भी बाल विवाह नहीं कराऊंगा।समाज में बाल विवाह के रूप में व्याप्त बुराई का सदैव विरोध करुंगा। मैं बाल विवाह रोकने के लिए आमजनों को जागरूक करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहूंगा। साथ ही कार्यशाला में विशाखा समिति की गाइडलाइन और मानव तस्करी के मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इन विषयों पर अधिवक्ता श्रीमती साधना सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों से बाल विवाह की निषेध के प्रचार-प्रसार व शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करने की अपील की गई।
कार्यशाला में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 एवं छत्तीसगढ़ बाल विवाह प्रतिषेध नियम 2007 की जानकारी कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडेय एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती मनीषा साहू द्वार दी गई। जिसके अनुसार 21 वर्ष से कम आयु के लड़के और 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की का विवाह कानूनन प्रतिबंधित है। बाल-विवाह एक सामाजिक कुप्रथा है जिसके सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक या प्रेम प्रसंग कारण हो सकते हैं, जिन्हें विमर्श में लेकर उन कारणों को पूर्णतः समाप्त कर एक सकारात्मक वातावरण तैयार किया जाना आवश्यक है।बाल विवाह बच्चों के अधिकारों और उनके विकास को प्रभावित करता है। यह विकास को बाधित करने वाली गंभीर समस्या है जिसके पूर्ण रोकथाम हेतु सामाजिक, कानूनी और आर्थिक स्तर पर लोगों को जागरूक करना एवं इस कुप्रथा से होने वाले दुष्परिणामों को जन-जन को समझाना महत्वपूर्ण है, ताकि इसे प्रभावी तरीके से रोका जा सके और बच्चों का सर्वांगीण विकास कर उन्हें पूर्णतः सुरक्षित रखा जा सके।
उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु का पुरूष, यदि 18 वर्ष से कम आयु की किसी महिला से विवाह करता है तो उसे 2 वर्ष तक के कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 1 लाख रूपय तक हो सकता है अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है। कोई व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है, करता है अथवा असमें सहायता करता है उसे 2 वर्ष तक का कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 1 लाख रूपए तक हो सकता है अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है।.कोई व्यक्ति जो बाल विवाह को बढ़ावा देता है अथवा उसकी अनुमति देता है, बाल विवाह में सम्मलित होता है उसे 2 वर्ष तक के कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 1 लाख रूपए तक हो सकता है अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है। किसी भी महिला को कारावास का दण्ड नही दिया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि बाल विवाह की सूचना अनुविभागीय दंडाधिकारी, पुलिस थाने में, महिला एवं बाल विकास विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच, कोटवार, चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 एवं महिल हेल्पलाईन 181 आदि को दी जा सकती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा महिला और बालिकाओं की उत्थान हेतु अनेक प्रकार की योजनाएं शुरू की गई हैं। जिसका लाभ जरूरतमंद लोगों को पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग गरीब परिवार की कन्याओं का विवाह कराने जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री समीर पाण्डेय ने बताया कि 28 मार्च को प्रातः 11ः00 बजे से सामूहिक विवाह का आयोजन महासमुंद के संजय कानन उद्यान में होगा। इस विवाह आयोजन में 160 जोड़ें विवाह बंधन में बंधेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े होंगे।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खाद्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल, सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक बसना डॉ. सम्पत अग्रवाल, विधायक खल्लारी श्री द्वारिकाधीश यादव, विधायक सरायपाली श्रीमती चातुरी नंद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मांगरा किशन पटेल एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री निखिलकांत साहू होंगे। कार्यक्रम का आयोजन नगरीय निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, समस्त सदस्य गण एवं पार्षद गण, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष तथा जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिक गणों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा।
राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी करवानें के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में 50 हजार रूपए का अनुदान सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार को लड़की की शादी करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और उसे किसी अन्य व्यक्ति पर पूर्ण रूप से निर्भर न रहना पड़े। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि प्रति जोड़ा 50 हजार रूपए का व्यय किया जाएगा।इसमें प्रत्येक कन्या को 35 हजार रूपए की राशि बैंक खाते या बैंक ड्राफ्ट के रूप में दी जाएगी। विवाह आयोजन व्यवस्था और परिवहन पर प्रति कन्या 8 हजार रुपए, इसके साथ विवाह के मौके पर वर-वधु के कपड़े, श्रृंगार सामग्री पर 7 हजार रुपए खर्च किए जायेंगे। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार/मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजनांतर्गत कार्डधारी परिवारों की 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याओं को योजनांतर्गत लाभ दिया जाता है। इस योजनांतर्गत प्रत्येक कन्या के विवाह हेतु अधिकतम 50 हजार रूपए की राशि व्यय किए जाने का प्रावधान है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : ‘धरती का श्रृंगार हरियाली से है, इसलिए हर व्यक्ति को पौधरोपण का संकल्प लेना चाहिए‘ यह संदेश राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज कोरिया जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को दिया। अपने एक दिवसीय कोरिया प्रवास के दौरान उन्होंने जिला अधिकारियों की बैठक में वन संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए पौधे लगाने की अपील की।
राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ योजना के तहत सभी स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, छात्रावास, कलेक्ट्रेट और अन्य सरकारी-अशासकीय कार्यालयों में पौधरोपण किया जाना चाहिए। उन्होंने वन विभाग को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि पौधे केवल लगाए ही न जाएं, बल्कि उनकी देखभाल भी सुनिश्चित की जाए।
वन संरक्षण पर विशेष जोरराज्यपाल ने वन विभाग और जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि वनों की कटाई को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों और शहरी नागरिकों को हरियाली बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाए। राज्यपाल ने कहा पौधे न सिर्फ हमें ऑक्सीजन देते हैं बल्कि पर्यावरण को स्वच्छ रखते हैं। हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली बचानी होगी।इस पहल से कोरिया जिले में हरित क्रांति को नई दिशा मिलने की उम्मीद है और प्रशासन की सहभागिता से जिले को अधिक हराभरा बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ श्री अरूण साव ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के 8 जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें जिला मुख्यालय महासमुंद के वार्ड क्रमांक 03 के श्री हीरालाल गांधी, वार्ड क्रमांक 07 नयापारा के श्री यश गांधी, वार्ड क्रमांक 25 राधा कृष्ण वार्ड कुम्हारा के श्री पूर्वाश चंद्राकर, वार्ड क्रमांक 05 नयापारा के श्री हुमन कुमार ओगरे, खैराबाड़ा बीटीआई रोड निवासी श्री डोमार साहू शामिल हैं।वहीं विकासखंड महासमुंद के ग्राम बनपचरी निवासी श्री यश विजय चंद्राकर, ग्राम बरनाईदार झगरेनडीह की झरना प्रधान एवं तृप्ति प्रधान को भी स्वेच्छानुदान राशि प्रदान की गई है। स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं के दो फोटो सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज संबंधित तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। तत्पश्चात स्वीकृत राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : 7 मार्च 2025 को जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय भदराली, विकासखंड नवागढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधान पाठक और शिक्षक बच्चों के साथ स्कूल से बाहर पाए गए। विद्यालय की सफाई, रंग-रोगन और पोताई का कार्य नहीं किया गया था और अनुदान राशि पंजी का संधारण भी नहीं हुआ था।इस लापरवाही के चलते संकुल समन्वयक श्री वलीराम धुव को संकुल समन्वयक के पद से मुक्त कर दिया गया है। संकुल द्वारा स्कूलों का नियमित निरीक्षण नहीं किया जाना और उच्च कार्यालय को जानकारी नहीं देना इस अनुशासनहीनता का मुख्य कारण माना गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने दिए निर्देशनशे को त्याग करने वालों को किया जाएगा सम्मानितकोरिया : नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी नशामुक्ति केंद्रों की व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जाएं और वहां भर्ती मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं। साथ ही, स्कूल, कॉलेज और हॉस्टल के आसपास स्थित दुकानों एवं मेडिकल स्टोर्स की सख्ती से जांच करने के निर्देश दिए गए। यदि किसी दुकान में नशीले पदार्थ बेचे जाते पाए जाते हैं, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने पुलिस विभाग को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि जिले में बाहरी वाहनों की सघन जांच की जाए ताकि नशीले पदार्थों की तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि नशा मुक्ति केंद्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें। इसके अलावा, जो लोग नशा छोड़ चुके हैं, उन्हें सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाए, ताकि समाज में सकारात्मक संदेश जाए और अन्य लोग भी प्रेरित हों। इस बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण मरकाम, सहित अन्य समिति के सदस्य और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी की अध्यक्षता में उभयलिंगी व्यक्तियों से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु बैठक आयोजित किया गया। जिसमें उभयलिंगी व्यक्तियों हेतु राशन कार्ड, आवास, लोक अदालत में उभयलिंगी व्यक्तियों की सुनवाई हेतु एक सदस्य की नियुक्ति, उभयलिंगी व्यक्तियों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय की व्यवस्था, कौशल विकास, लिंग परिवर्तन हेतु शैल्य क्रिया अनुदान सहित अन्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया।बैठक में उभयलिंगी व्यक्तियों के शिकायत हेतु पुलिस विभाग एवं प्रशासनिक स्तर पर सुनवाई हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करने, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में उभयलिंगी व्यक्तियों से संबंधित जनजागरूकता हेतु चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्य मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद तिवारी, संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग श्रीमती श्रद्धा मैथ्यू, समिति के सदस्य श्री विजय अरोरा, सुश्री श्रेया, परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती सरस्वती रामेश्री, श्री लीलाधर भांगे, श्री ईशान धिरही आदि उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विश्व क्षय दिवस के अवसर पर बेमेतरा जिले के जिला अस्पताल और समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीबी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले में सी वाय - टीबी जांच की सुविधा का भी शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यशवंत कुमार ध्रुव और जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. अशोक कुमार बंसोड ने हरी झंडी दिखाकर टीबी जन-जागरूकता रथ को रवाना किया। इस अभियान के तहत साजा में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार वर्मा, नवागढ़ से डॉ. एम. एस. रजा, बेरला से डॉ. जितेंद्र कुंजाम, और नवागढ़ में तहसीलदार श्री विनोद कुमार कुर्रे उपस्थित रहे।
सी वाय - टीबी जांच की शुरुआत
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वाई. के. धुर्वे ने बताया कि अब जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सी वाय - टीबी जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे टीबी के प्रारंभिक लक्षणों वाले मरीजों को पहचान कर ट्रूनाट और चेस्ट एक्स-रे के माध्यम से टीबी की जांच की जा सकेगी। साथ ही टीबी के कम लक्षण वाले मरीजों को टीपीटी (दवाई) भी दी जा सकेगी। यह जांच 24 मार्च 2025 से 24 अप्रैल 2025 तक चलेगी।
साजा पीजी कॉलेज में जागरूकता सेमिनार और रंगोली प्रतियोगिता
विश्व क्षय दिवस के उपलक्ष्य में साजा के शासकीय देवी प्रसाद चौबे पीजी कॉलेज में एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें टीबी बीमारी की पहचान, टेस्ट, देखरेख और उपचार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। कॉलेज के प्राचार्य राजेश धर दीवान और प्राध्यापक ओमकार वर्मा, शिव कुमार साहू, मनोज प्रजापति, भूपेंद्र चौधरी ने व्याख्यान दिया। कॉलेज विद्यार्थियों ने रंगोली बनाकर टीबी बीमारी के लक्षण, उपचार और बचाव की ओर ध्यान आकर्षित किया।
निक्षय निरामय अभियान के सफल परिणाम
बेमेतरा जिले में पिछले 100 दिनों से चल रहे निक्षय निरामय अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। इस अभियान से टीबी मरीजों की पहचान और टेस्ट दर में व्यापक वृद्धि हुई है। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने टीबी के खिलाफ लड़ाई में शपथ भी ली।
विश्व क्षय दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
24 मार्च 1882 को डॉ. रॉबर्ट कोच ने माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक बैक्टीरिया की खोज की थी, जिसके उपलक्ष्य में हर वर्ष विश्व क्षय दिवस मनाया जाता है। *इस वर्ष का थीम है "यस! वी एन्ड टीबी : कमिट, इन्वेस्ट, डिलीवर" यानी "हाँ! हम टीबी समाप्त कर सकते हैं: प्रतिबद्ध रहें, निवेश करें, परिणाम दें!"
टीबी के लक्षणों जैसे कि दो सप्ताह से अधिक खांसी, बलगम, छाती में दर्द, गले में गांठ, कमजोरी, और वजन घटने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर ट्रूनाट, सीबीनाट, या एक्स-रे जांच करवाने की अपील की गई। सी वाय - टीबी जांच सकारात्मक आने पर मरीज को तुरंत दवा (टिपिटी ) प्रदान की जाएगी, और जांच नकारात्मक आने पर तीन महीने बाद पुनः जांच की जाएगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री साय ने एसोसिएशन के सेवा कार्यों की सराहना की, एसोशिएशन को हरसंभव सहयोग का दिया भरोसारायपुर : छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अंजय शुक्ला एवं अन्य पदाधिकारियों ने आज मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मुख्यमंत्री निवास में सौजन्य भेंट किया। इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा राज्य में किए जा रहे सेवा कार्यों और आगामी योजनाओं की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री श्री साय ने कुनकुरी सदन में एसोसिएशन द्वारा प्रदान की गई एंबुलेंस सेवा की सराहना की और कहा कि यह सेवा जशपुर जिले से इलाज हेतु रायपुर आने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में इस प्रकार की भागीदारी निश्चित रूप से सराहनीय है।
श्री शुक्ला ने जानकारी दी कि एसोसिएशन ने पिछली गर्मियों में ट्रांसपोर्ट यार्ड में शीतल पेयजल और गर्मी से राहत देने वाली सुविधाएं प्रदान की थीं, जिसे इस वर्ष भी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, एसोसिएशन द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करने की योजना भी साझा की गई, जिसमें बेटियों के विवाह का संपूर्ण दायित्व एसोसिएशन उठाएगा। इस पहल से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत मिलेगी और बेटियों का सम्मानजनक विवाह सुनिश्चित होगा।
मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री अंजय शुक्ला के नेतृत्व में एसोसिएशन के सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन भी प्रदान किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ट्रांसपोर्ट सेक्टर की भूमिका को समझती है और ट्रांसपोर्टरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद तहसील के ग्राम तुमाडबरी में बिना अनुमति के बाडी में बोरवेल खुदाई करते एक बोरवेल वाहन एवं एक स्पोर्ट वाहन को प्रशासन ने जब्त किया है। एसडीएम हरिशंकर पैंकरा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें बोरवेल वाहन क्रमांक सीजी04पीजे 2316 एवं सपोर्ट वाहन सीजी 04 एम जेड 0649 को जब्त किया गया। तहसील प्रशासन को सूचना मिली थी कि ग्राम तुमाडबरी के खेमाराम साहू के बाडी में बिना किसी आधिकारिक स्वीकृति के बोर खुदाई की जा रही है। इस पर तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू एवं नायब तहसीलदार मोहित अमिला की टीम मौके पर पहुंची और खुदाई कार्य को रुकवाया। जांच में यह सामने आया कि संबंधित व्यक्ति के पास बोर खुदाई की कोई अनुमति नहीं थी। इसके बाद एसडीएम के निर्देशानुसार दोनों वाहनों को जप्त कर लिया गया।इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा तैयार कर महासमुंद थाने में वाहनों को सुपुर्द किया गया।
गौरतलब है कि बिना अनुमति के बोरवेल खुदाई करना वर्तमान में कानूनन प्रतिबंधित है। भूजल स्तर को नियंत्रित रखने और अवैध खुदाई को रोकने के लिए प्रशासन समय-समय पर सख्त कार्रवाई करता रहा है। प्रावधानों के अनुसार प्राधिकृत अधिकारी नलकूप खनन की आवश्यकता होने पर अनुमति प्रदान करने की कार्यवाही करेगें। बोरवेल खनन अथवा बोरवेल मरम्मत का कार्य पंजीकृत बोरवेल एजेंसी द्वारा ही की जाएगी। कोई भी व्यक्ति या एजेंसी द्वारा उक्त अधिनियम के उल्लंघन में नलकूप खनन करना पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। प्रशासन ने किसानों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे बोरवेल खुदाई के लिए पहले आवश्यक अनुमति प्राप्त करें, अन्यथा अवैध खुदाई करने पर कानूनी कार्रवाई होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एक राष्ट्र, एक चुनाव: विकसित भारत की ओर बढ़ते कदम पर युवाओं का सशक्त योगदानराज्य स्तरीय में 10 प्रतिभागियों को मिला मंचबलरामपुर जिले से 8 प्रतिभागी एवं सरगुजा, जशपुर से 1,1 प्रतिभागी हुए चयनितजिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव-2025 का आयोजन संपन्नबलरामपुर : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में विकसित भारत युवा सांसद 2025 के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन विकसित भारत/2047 के तहत युवाओं की विकसित भारत में सहभागिता एवं बौद्धिक कौशल और दूरदर्शी विचारों को पल्लवित करने के लिए जिला स्तर पर विकसित भारत युवा संसद का आयोजन बाजारपारा स्थित ऑडिटोरियम में नगरपालिका बलरामपुर के अध्यक्ष श्री लोधीराम एक्का, उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में बलरामपुर, सरगुजा व जशपुर के कॉलेजों के युवा विद्यार्थियों ने भाग लेकर एक राष्ट्र एक चुनाव पर विकसित भारत की ओर बढ़ते कदम विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष श्री लोधीराम एक्का ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए युवा संसद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत आप सभी युवा आगे आ रहे है यह एक अच्छी पहल है हमारे जिले के ख्यातिप्राप्त स्व. लरंगसाय जी की तरह आप आगे बढ़ते जाए। उन्होंने उपस्थित सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने कहा कि भारत सरकार का विजन है कि 2047 स्वतंत्रता शताब्दी तक भारत देश को विकसित बनाना है। इस आयोजन के उद्देश्य युवाओं को संसद की कार्यशैली से अवगत कराने के साथ आप सभी युवाओं में नेतृत्व क्षमता करना है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य श्री एन. के. देवांगन ने उपस्थित अतिथियों, प्रतिभागियों एवं युवा वक्ताओं से कहा कि युवा संसद महोत्सव युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़ने और उनकी विचारशीलता को मंच प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ विषय की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पहल देश के लोकतांत्रिक और प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने में सहायक होगी। जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव प्रतियोगिता का मुख्य विषय ष्एक राष्ट्र, एक चुनाव रू विकसित भारत की ओर बढ़ते कदमष् रहा। इसमें जशपुर, सरगुजा एवं बलरामपुर जिलों के 101 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए।
प्रतिभागियों को 3 मिनट के भाषण के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिला। इनमें से शीर्ष 10 प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय (राज्य विधानसभा) मंच प्रदान करने के लिए चयनित किया गया। चयनित प्रतिभागियों में सरगुजा से अतिन्द्र बारीक,जशपुर से मितेश यादव, बलरामपुर से ममता पैकरा, दीपक कुमार, आशीष चन्द्रा, दीपक चौबे, कविता यादव,वीरेन्द्र सिंह, प्रवीण कृष्ण यादव, विवेक पूरी चयनित हुए। निर्णायक मंडल के में श्रीमती रोज लिली बड़ा (प्राचार्य, लरंगसाय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामानुजगंज), श्री ऑगस्टिन कुजूर (प्राचार्य, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर), श्री विनीत गुप्त (सहायक प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान, राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर), श्री एन. के. सिंह (सहायक प्राध्यापक, वनस्पति विज्ञान, शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर), श्री ओमशरण शर्मा (सहायक प्राध्यापक, कम्प्यूटर विज्ञान, शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर) ने अपना योगदान दिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्माण एवं विकास कार्यों का किया गहन निरीक्षणनिर्माण कार्य की कमियों को 15 दिवस में दूर कर रिपोर्ट देने के निर्देशरायपुर : मुख्य तकनीकी परीक्षक (सतर्कता) श्री आर. पुराम ने आज अपनी टीम के साथ बेमेतरा और मुंगेली जिले का दौरा कर दोनों जिलों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति का आकलन किया। इस दौरान जल जीवन मिशन के तहत जल आपूर्ति योजनाओं और लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़कों की विस्तृत जांच की गई। निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई गईं, जिनके सुधार के निर्देश अधिकारियों को दिए गये। बेमेतरा जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित कुम्हड़ीगुड़ा समूह जल प्रदाय योजना का निरीक्षण किया गया।इस दौरान जल शुद्धिकरण संयंत्र की संरचना, जल आपूर्ति प्रणाली और जल शुद्धि के लिए उपयोग किए जा रहे तकनीकी पहलुओं की जांच की गई। श्री पुराम ने क्लेरीफ्लोकुलेटर के स्तर और ढलान की जांच की और कांक्रीट कार्य में उपयोग किए जा रहे स्टील की स्पेसिंग को भी परखा। निरीक्षण में पाया गया कि जल संयंत्र के क्लोरीनेशन कक्ष के कॉलम में पर्याप्त ब्रेसिंग नहीं की गई थी। इस पर उन्होंने इसकी मजबूती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ताकि जल शुद्धि प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।
श्री पुराम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जल शुद्ध संयंत्र में उपयोग किए जा रहे कांक्रीट में पर्याप्त कव्हर ब्लॉक लगाया जाए, ताकि संरचना मजबूत बनी रहे और स्टील की छड़ों में जंग लगने की संभावना को रोका जा सके। इसके साथ ही, जल शुद्धि संयंत्र के प्रत्येक महत्वपूर्ण हिस्से, जैसे एरियेटर, क्लेरीफ्लोकुलेटर, रेपिड सैंड फिल्टर और क्लियर सम्पवेल का स्तर सटीक रूप से जांचने और कार्य को गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरा करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान इन्टेकवेल का भी मुआयना किया गया, जिसमें पाया गया कि इनलेट पोर्ट रिवर बेड लेवल से 1 मीटर नीचे रखा जा रहा था। इससे उसमें गाद जमने की आशंका अधिक हो जाती है, जिससे जल आपूर्ति बाधित हो सकती है और पंप के रखरखाव की लागत बढ़ जाती है। उन्होंने अधिकारियों को इन्टेकवेल का निर्माण स्वीकृत डिजाइन के अनुसार कराए जाने के निर्देश दिए।
बेमेतरा जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा ढोलिया-कोसा-चंदनु मार्ग (16.325 किमी) का निर्माण कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान इस सड़क की गुणवत्ता और निर्माण प्रक्रिया की विस्तृत जांच की गई। श्री पुराम ने सड़क में घुमावदार हिस्सों पर चौड़ाई बढ़ाने की आवश्यकता बताई, लेकिन कुछ स्थानों पर सड़क की चौड़ाई मानकों से कम पाई गई। इस पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द चौड़ाई को सही किया जाए। सड़क के किनारे बनाए जा रहे शोल्डर की चौड़ाई भी कुछ स्थानों पर मानक से कम पाई गई। निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि कुछ इलाकों में बिजली के खंभे नहीं हटाए गए हैं, जिससे यातायात बाधित होगा। इसके अलावा, कुछ स्थानों पर नालियों का निर्माण भी अधूरा पाया गया। इन सभी मामलों को तत्काल सुधारने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
सड़क निर्माण में उपयोग हो रहे डामर की गुणवत्ता की जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया। जिसे प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। निर्माण कार्यों में पाई गई खामियों को सुधारने के लिए संबंधित विभागों से 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट एवं स्पष्टीकरण तलब किया गया है। मुख्य तकनीकी परीक्षक श्री आर. पुराम ने मुंगेली जिले के लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे मुंगेली-लोरमी मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए निर्माण सामग्री के सैंपल एकत्र किए गए, जिन्हें प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा, डामर प्लांट और डब्ल्यू.एम.एम. प्लांट का निरीक्षण किया गया, जहां निर्माण प्रक्रिया की बारीकी से समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मजदूरों की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय नहीं किए गए हैं। इस पर श्री पुराम ने सख्त निर्देश दिए कि सभी श्रमिकों को सुरक्षा उपकरण दिए जाएं और सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों को गुणवत्ता और समय सीमा के अनुसार पूरा किया जाए, ताकि आम जनता को जल्द से जल्द इन विकास कार्यों का लाभ मिल सके। मुख्य तकनीकी निरीक्षक सतर्कता ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को दूर करने तथा 15 दिनों के भीतर निरीक्षण रिपोर्ट पर जवाब देने को कहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पीएम प्रवास के तैयारियों की समीक्षा कीबिलासपुर : अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ ने मंथन सभाकक्ष में आज अधिकारियों की बैठक लेकर पीएम के आगमन की तैयारियों को लेकर चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला प्रशासन के साथ एनटीपीसी, रेल्वे, दूरसंचार निगम के सीनियर अधिकारी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री जी का मोहभठ्ठा में 30 मार्च को लगभग एक घण्टे तक कार्यक्रम होगा। इस दौरान विकास कार्यो के लोकार्पण के साथ आमसभा को सम्बोधित करेंगे। एनटीपीसी की नई यूनिट का शिलान्यास के साथ अभनपुर से रायपुर रेल सेवा का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी की जानकारी ली गई।स्वागत के साथ कार्यक्रमों के क्रम के बारे में मंथन किया गया। चूकि स्थल से रेलवे लाईन नजदीक है। इसलिए रेलवे लाईन को दोनों तरफ से सुरक्षित बैरिकेडिंग किया जायेगा और रेलवे की तरफ से जवाब भी तैनात किये जाएंगे। बैठक में संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, आईजी संजीव शुक्ला, रेलवे सुरक्षा बल के आईजी, कलेक्टर अवनीश शरण, एसएसपी रजनेश सिंह सहित एनटीपीसी, रेलवे एवं दूरसंचार निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के पूर्व श्री पिंगुआ ने सभास्थल की तैयारियों का मौका मुआयना भी किया और दिशा-निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ की सहकारी उपलब्धियों और मांगों पर हुई विस्तार से चर्चारायपुर : छत्तीसगढ़ के सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने आज दिल्ली में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल से सौजन्य भेंट की। इस दौरान अपर मुख्य सचिव सहकारिता छत्तीसगढ़ शासन श्री सुब्रत साहू, आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री कुलदीप शर्मा तथा भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में छत्तीसगढ़ की सहकारी क्षेत्र में उपलब्धियों, चुनौतियों और आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
मंत्री केदार कश्यप ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सहकारिता को मजबूत बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में केंद्रीय राज्य मंत्री मोहोल को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सहकार से समृद्धि” विजन को साकार करने में छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़ रहा है।मंत्री श्री कश्यप ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सहकारी समितियों के आधुनिकीकरण के लिए 2028 पैक्स का चयन किया गया है। इसके अलावा, शेष 30 पैक्स और प्रस्तावित 500 नए पैक्स के लिए शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 8500 करोड़ रुपये के अल्पकालिक कृषि ऋण वितरण का लक्ष्य रखा था, जिसमें से अब तक 7709 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। हालांकि, नाबार्ड द्वारा केवल 1150 करोड़ रुपये का ही रियायती पुनर्वित्त उपलब्ध कराया गया है, जो कुल ऋण का मात्र 14.9 प्रतिशत है। इस अनुपात को बढ़ाकर 45 प्रतिशत तक करने की मांग की गई।
मंत्री श्री कश्यप ने केंद्र सरकार से राज्य के शक्कर बिक्री मासिक कोटा प्रणाली में छूट देकर अधिक मात्रा में बिक्री की अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया ताकि गन्ना किसानों का भुगतान तेजी से हो सके। सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना, पंडरिया द्वारा लिए गए टर्म लोन पर 84.79 लाख रुपये के विलंबित ब्याज को माफ करने का अनुरोध किया गया। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ की भागीदारी के लिए छत्तीसगढ़ को एक्सपोजर विजिट में शामिल करने का भी आग्रह किया गया।
छत्तीसगढ़ सरकार ने सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में आर्थिक विकास को गति देने की कई पहल की है, जिसमें जनजातीय परिवारों के लिए दुग्ध सहकारिता योजना के तहत 6 जिलों में 325 परिवारों को 650 दुधारू पशु उपलब्ध कराने की योजना तैयार की गई है। नाबार्ड की आरआईडीएफ योजना के तहत राज्य में 725 गोदामों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें से 665 पूर्ण हो चुके हैं। राज्य के 28 पैक्स में जनऔषधि केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें से 25 हाल ही में स्थापित किए गए हैं। 2029 पैक्स में कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 1103 हाल ही में शुरू किए गए हैं।
मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार जैविक खेती और वन उत्पादों के सहकारी विपणन को प्रोत्साहित कर रही है। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी लघु वनोपज संघ के माध्यम से 22 लघु वनोपजों का जैविक प्रमाणन प्राप्त किया गया है। छत्तीसगढ़ ने सभी पैक्स का एनसीसीएफ पोर्टल पर पंजीयन पूरा कर लिया है। सहकारी समितियों में माइक्रो एटीएम की स्थापना कर धान उपार्जन के दौरान 116 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया है। पिछले 6 महीनों में 2.50 लाख किसानों को केसीसी कार्ड वितरित किए गए हैं। राज्य के सभी पैक्स में पीएम किसान समृद्धि केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां से 1760.34 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया है।
मंत्री केदार कश्यप ने केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल से छत्तीसगढ़ की मांगों को पूरा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से राज्य में कृषि, ग्रामीण विकास और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं सफलतापूर्वक क्रियान्वित की जा रही हैं। केंद्र सरकार से अपेक्षित सहयोग मिलने पर इन योजनाओं को और अधिक प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षा में 856 केन्द्रों में जिले के 19851 शिक्षार्थी होंगे सम्मिलितजशपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक कुमार के नेतृत्व में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशानुसार जशपुर जिले के 08 विकासखंड जशपुर, मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी, कांसाबेल, फरसाबहार, पत्थलगांव एवं बगीचा में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम जन जन साक्षर, अंतर्गत 23 मार्च 2025 को प्रातः 10रू00 से सायं 05रू00 तक राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आकलन परीक्षा आयोजित की गई। जिला के आठ विकास खण्डों के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कुल 856 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें कुल 19851 शिक्षार्थियों ने महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित होंगे।
महापरीक्षा अभियान के सफलता पूर्वक एवं गुणवत्ता पूर्वक संपादन हेतु जिला स्तर से 08 निरीक्षण दल का गठन किया गया है, जिसमें श्री नरेन्द्र कुमार सिन्हा जिला मिशन समन्वयक सह जिला परियोजना अधिकारी, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, विकासखंड दुलदुला एवं कुनकुरी के दल प्रभारी श्री एम. जेड. यु. सिद्दीकी प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जशपुर विकासखंड मनोरा के दल प्रभारी श्रीमती सरोज संगीता भोई वरिष्ठ संकाय सदस्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जशपुर विकासखंड जशपुर के दल प्रभारी, श्री गोपाल राम विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, कांसाबेल विकासखंड, कांसाबेल के दल प्रभारी, श्री दुर्गेश देवांगन विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, फरसाबहार विकासखंड- फरसाबहार के दल प्रभारी, श्री विनोद पैंकरा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव विकासखंड पत्थलगांव के दल प्रभारी एवं श्री मनीराम यादव, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, बगीचा विकासखंड बगीचा के दल प्रभारी द्वारा महापरीक्षा अभियान का निरीक्षण किया जावेगा ।
जिला के 08 विकास खण्डों के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में प्राथमिक शाला के प्रधान पाठकों को राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार, ग्राम प्रभारी नियुक्त किया गया है, ग्राम प्रभारियों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर के ग्राम साक्षरता केन्द्रों के शिक्षार्थियों को महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित कराने का दायित्व सौंपी गई है। राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आंकलन परीक्षा आयोजन की सूचना हेतु सभी ग्राम प्रभारियों द्वारा कोटवार द्वारा मुनादी करायी गई है साथ ही शिक्षार्थियों के घर-घर संपर्क कर हल्दी चावल देकर महापरीक्षा अभियान में सम्मितल होने हेतु नेवता दिया गया एवं अन्य प्रचार-प्रसार के गतिविधियों को भी अपनाई गई जैसे दिवाल लेखन, पोष्टर, बेनर लगाकर इत्यादि । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चिरायु योजना से दिल की बीमारी का हुआ निःशुल्क सफल ऑपरेशनजशपुर : जशपुर जिले के मनोरा विकासखण्ड के जंगलों के बीच बसे एक छोटे से ग्राम सोनक्यारी में पहाड़ी कोरवा परिवार में जन्मी अंजली बाई बचपन से अपने परिवार की लाडली थी। 3 भाइयों में इकलौती बहन होने से उसे घर में सभी को वह बहुत प्यारी थी। समय के साथ जैसे जैसे बड़ी हुई उसका स्वास्थ्य लगातार खराब रहने लगा। आस पास छोटे छोटे काम कर घर का गुजारा चलाने वाले पिता नान्हू राम को समझ ही नहीं आ रहा था वह क्या करे। उन्होंने मनोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराई जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल में इलाज करवाने को कहा। उसी बीच चिरायु के दल ने अंजली की जांच की जिसमें उन्हें दिल में कुछ समस्या जान पड़ी उन्होंने पुष्टि करने के लिए अंजली की जिला अस्पताल में जांच कराई। जहां कुछ जांचों के बाद पता चला कि अंजली के दिल में छेद की समस्या है।
यह जानकर अंजली के पिता को डर लगने लगा कि वे अपनी नन्ही परी को खो ना दें। ईलाज का खर्च वह कैसे कर पाएंगे। इन सवालों के बीच चिकित्सकों ने बताया कि चिरायु योजना से अंजली का ना सिर्फ निःशुल्क उपचार होगा बल्कि उन्हें लाने ले जाने का खर्च भी शासन द्वारा वहन किया जाएगा। यह जानकर नान्हू राम को थोड़ा सहारा मिला, पर बेटी के स्वास्थ्य के लिए अभी भी चिंता बनी हुई थी। नान्हू ने बताया कि चिरायु के अधिकारियों ने उनसे संपर्क बनाकर रायपुर के एक बड़े निजी संस्थान में ले कर जहां अंजली का उपचार किया गया।चिकित्सकों ने जब सफल ऑपरेशन कर हमें बताया कि अंजली ठीक हो गयी हमें बहुत अच्छा लगा हमारी बेटी की जान बचाने के लिए हम दिल से चिरायु के चिकित्सकों और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद देते हैं। अंजली अब स्वस्थ रहती है खूब खेलती भी है। पहले तो उसका चलना फिरना तक बंद हो गया था। अब पूरे घर में उसकी हंसी गूंजती रहती है। चिरायु योजना हमारे लिए वरदान बन कर हमारी जिंदगी में आई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अफसरों की ली बैठक, तैयारियों पर संतोष जताया25 तक संपूर्ण तैयारियां पूर्ण करने दिए निर्देशबिलासपुर : मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी.दयानन्द ने आज मोहभठ्ठा का दौरा किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च को बोदरी तहसील के ग्राम मोहभठ्ठा आने वाले हैं। श्री मोदी विकास कार्यों की सौगात देने के साथ ही यहां एक विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगे। युद्धस्तर पर मोहभठ्ठा में प्रधानमंत्री जी के प्रवास की तैयारियां चल रही हैं। मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी.दयानन्द ने लगभग एक घण्टे तक सभास्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश भी दिए। अब तक की तैयारी की प्रगति पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने 25 मार्च तक तमाम तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर अवनीश शरण, एसएसपी रजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार सहित विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी.दयानन्द ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों की सुविधाओं का भी तैयारी में ध्यान रखा जाये। उन्होंने बदलते मौसम को ध्यान में रखते तैयारियां रखने के निर्देश दिए। तेज गरमी के साथ बरसात की स्थिति की संभावना को भी ध्यान में रखते हुए तैयारी किया जाये। सभास्थल के साथ-साथ पार्किंग भी पर्याप्त होने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम है। बिलासपुर के साथ राज्य भर से लोग प्रधानमंत्री जी को सुनने पहुंचेंगे।उनके यहां आने-जाने मंे हितग्राहियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने चाहिए। सुरक्षा प्रोटोकाल के चलते दो-तीन घण्टे पहले हितगा्रहियों को पहुंचना होगा। लगभग 2 लाख लोगों के समागम की संभावना है। श्री दयानन्द ने सभास्थल पर मुख्य मंच, हेलीपेड, ग्रीन रूम, सांस्कृतिक मंच, हितग्राहियों एवं अतिथियों की बैठक व्यवस्था आदि का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। उन्होंने सभास्थल के समीप बनाये गये पार्किंग स्थलों का भी जायजा लिया। पार्किंग स्थल पर भी जनसुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए।
इसके पहले कलेक्टर अवनीश शरण ने मुख्यमंत्री के सचिव को अब तक की तैयारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी की सभास्थल 55 एकड़ के विशाल मैदान में आयोजित की जा रही है। प्रधानमंत्री जी एवं उनके स्टॉफ के उतरने के लिए स्थल के किनारे तीन हेलीपेड लगभग तैयार हो गए हैं। स्थल के एक किनारे पर दो और हेलीपेड बनाये जा रहे हैं। इसमें माननीय राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के लिए है। सभास्थल के आस-आस 9 पार्किंग स्थल तैयार हो चुके हैं। सभी का समेकित रकबा लगभग 100 एकड़ से ज्यादा का है।रूट चार्ट के अनुसार अलग अलग रूट के लिए पार्किंग की कलर कोडिंग कर जिलेवार आरक्षित रखे गये हैं। सभास्थल में पांच डोम खड़े किये जा रहे हैं। सभी डोम मिलाकर 120 सेक्टर मेें लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। प्रत्येक सेक्टर में एक से डेढ़ हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। उनके पानी, नाश्ता, दवा और साफ-सफाई से जुड़े लगभग 7 कर्मचारी सहयोग करेंगे। चूंिक लोग 4-5 घण्टे तक सभास्थल पर ठहरेंगे, इसलिए लगभग डेढ़ सौ पक्का टॉयलेट भी निर्मित किये जा रहे है। 25 मार्च के बाद सभास्थल की बा्रण्डिंग एवं फिनिशिंग का कार्य किया जायेगा। एसएसपी रजनेश सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का ब्यौरा दिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विश्व जल दिवस के अवसर पर जिला बेमेतरा के ग्राम कंतेली में जल सभा का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं की सक्रिय सहभागिता रही। इस कार्यक्रम में जलवाहिनी, ग्राम जल स्वच्छता समिति एवं गांव की अन्य महिलाओं को जल प्रबंधन, जल संरक्षण एवं स्वच्छ पेयजल की महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान जल जीवन मिशन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई, जिससे ग्रामीण महिलाओं को जल प्रबंधन में अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, जल संरक्षण और स्वच्छता से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता अभियान चलाया गया।जल दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने जल संरक्षण और जल संवर्धन के लिए शपथ ली। इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, बेमेतरा की टीम एवं अन्य संबंधित कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण को बढ़ावा देना और स्वच्छ पेयजल की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाना था। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कृषि विश्वविद्यालय में लगेगा एफ.पी.ओ. मेलाकृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम करेंगे शुभांरभरायपुर : छत्तीसगढ़ में कृषक उत्पादक संगठनों के गठन एवं गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, छत्तीसगढ़ शासन तथा लघु कृषक कृषि व्यापार संघ, भारत सरकार नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 26 से 28 मार्च, 2025 तक तीन दिवसीय कृषक उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ.) मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। कृषि महाविद्यालय, रायपुर के कृषि मंडपम् में आयोजित इस तीन दिवसीय एफ.पी.ओ. मेला सह प्रदर्शनी का शुभारंभ दिनांक 26 मार्च, 2025 को प्रातः 11 बजे कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रामविचार नेताम के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में धरसींवा विधायक, श्री अनुज शर्मा, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोती लाल साहू, महापौर रायपुर नगर निगम, श्रीमती मीनल चौबे उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय कृषक उत्पादक संगठन मेला सह प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के 45 कृषक उत्पादक संगठन शामिल होंगे। मेले में शामिल कृषक उत्पादक संगठनों के उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय भी किया जाएगा। इस दौरान एफ.पी.ओ. के संचालन के विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस एफ.पी.ओ. मेला सह प्रदर्शनी में कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारी, प्रगतिशील कृषक एवं कृषि से संबंधित एफ.पी.ओ. के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस अवसर पर जन-सामान्य हेतु मेला सह प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जएगा जिसमें एफ.पी.ओ. के उत्पादों को क्रय भी कर सकेंगे।
एफ.पी.ओ. मेले में विभिन्न कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा निर्मित उत्पाद जैसे सुगंधित चावल - विष्णुभोग चावल, देवभोग चावल, जीराफूल चावल, तुलसी मंजरी चावल, ब्लैक साईस, रेड साईस, ग्रीन साईस, ब्राउन साईस, एचएमटी चावल, कोदो चावल, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर,मशरूम बड़ी, मशरूम पापड़, मशरूम पाउडर, मशरूम अचार, महुआ लड्डू, शहद, बाजरा, कोदो, कुटकी, रागी, तेल (सरसों का तेल, शीशम तेल और मूंगफली का तेल), मल्टीग्रेन आटा, रागी का आटा, चावल का आटा, कॉन्सेंट्रेट, हनी बी वैक्स, लिप बाम, फुट क्रीम, हर्बल साबुन, मोरिंगा पाउडर, फिनाइल, दालें, अरहर दाल, उड़द दाल, मसूर दाल, लाखड़ी दाल, पोहा, ज्वार, बाजरा, सफेद तिल के बीज का आटा, कुमकुम, हल्दी रोली, बेरी बिस्कुट, आम का अचार, कटहल का अचार, आंवला अचार, बांस का अचार, नींबू अचार, मिर्च अचार, हल्दी अचार, मिक्स अचार, चना दाल, सरसों, काजू, इमली, अमचूर लड्डू, गुड़, चीनी, गुड़ कैंडी आदि आम जनता हेतु प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : शिक्षा महासमुंद द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वर्तमान प्रासंगिकता को देखते हुए जिले के सरकारी स्कूलों के छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की विस्तृत जानकारी देने के लिए, पांच दिवसीय कार्यशाला ए आई स्किलिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में इंटेल के ए आई एक्सपर्ट द्वारा चयनित 40 छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 24 मार्च से 28 मार्च तक होना है, जिसमें छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बेसिक्स, प्रोग्रामिंग, का प्रशिक्षण देकर छात्रों द्वारा चयनित समस्याओं का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के आधार पर समाधान परक प्रोजेक्ट बनवाए जाएंगे।
गौरतलब है कि इसके पूर्व 2021 में जिले के शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरा के 50 छात्रों को इंटेल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर प्रशिक्षण दिया था, जिसके बाद यहां के 2 छात्रों ने भारत सरकार द्वारा आयोजित ऐ आई फॉर यूथ प्रतियोगिता के टॉप20 में स्थान बनाकर केंद्रीय मंत्री से सम्मानित हुए थे।
वर्तमान में चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, सहित अधिकांश क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का बहुतायत से उपयोग हो रहा है। ऐसे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की जानकारी स्कूली छात्रों को होने से भविष्य के रोजगार के लिए छात्रों को तैयार किया जा सकता है। वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक बहुत ही प्रासंगिक है, ऐसे में स्कूली छात्रों को इसके बेसिक्स की जानकारी देकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से इस ऐ आई स्किलिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राज्यपाल श्री रमेन डेका ने बीते शनिवार को अपने बेमेतरा प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभाकक्ष में स्वसहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की और उनकी आर्थिक गतिविधियों की सराहना की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री सी.आर. प्रसन्ना, कलेक्टर रणबीर शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण , सीईओ जिला पंचायत श्री टेकचंद्र अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। महिलाओं ने बताया कि वे मछली पालन, बकरी पालन, सब्जी-भाजी उत्पादन और तीज-त्यौहार की सामग्री निर्माण जैसे विभिन्न कार्य कर रही हैं। हाल ही में होली पर बनाए गए हर्बल गुलाल की काफी मांग रही, जिसे कलेक्ट्रेट परिसर में भी बेचा गया।
राज्यपाल ने बकरी पालन को एक अच्छे व्यवसाय के रूप में चिन्हित करते हुए कहा कि इससे न केवल दूध उत्पादन होता है, बल्कि अन्य आर्थिक लाभ भी जुड़े हैं। उन्होंने मछली पालन के साथ-साथ बतख पालन और अन्य नवाचारों को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने महिलाओं से व्यवसाय से आर्थिक लाभ, लिए गए ऋण और किस्त जमा करने संबंधी भी जानकारी ली। राज्यपाल ने कहा कि बैंक ऋण किस्त की अदायगी समय पर करने से आपकी और आपके समूह की अच्छी साख (गुडविल) बनती है। बाद में ऋण लेने पर ज़्यादा दिक्कत भी नहीं आती। उन्होंने कहा आप सब अच्छा काम कर अपनी आय में बढ़ोतरी कर आपने परिवार की आर्थिक स्थिति मज़बूत कर रही है। कई सरकारी योजनाएं महिलाओं और उनके परिवार की अच्छी आर्थिक मजबूती करने के लिए चल रही है। उसका लाभ उठाये।स्वसहायता समूह की राजेश्वरी धीवर ग्राम हसदा ने बताया कि वह मछली पालन कर अच्छी कमाई कर रही है। राज्यपाल ने पूछा कि कौन-कौन सी मछली पाल रही है। राजेश्वरी ने बताया कि रोहू, कतला, मृगल आदि। वही नीलिमा यादव सहित चार महिला स्व सहायता बकरी पालन, को अपने आर्थिक सशक्तिकरण का जरिया बनाया। प्रारंभ में केवल दो बकरियों के साथ शुरू किए गए इस व्यवसाय में आज उनके पास 50 से अधिक बकरियां हैं। समूह की महिलाओं ने न केवल दूध और बकरियों की बिक्री से आमदनी बढ़ाई, बल्कि इसके गोबर से जैविक खाद बनाकर भी अतिरिक्त आय अर्जित की।हर्बल गुलाल बनाने का विचार भी उनके लिए मुनाफे का सौदा साबित हुआ। प्राकृतिक रंगों से बनाए गए इस गुलाल को स्थानीय बाजार में अच्छी कीमत मिली, जिससे समूह को आर्थिक मजबूती मिली। राज्यपाल श्री डेका ने महिलाओं की इस आत्मनिर्भरता को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि ऐसे प्रयास न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाते हैं, बल्कि समाज में भी एक सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं|