- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सीईओ श्री एस. आलोक ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण648 परीक्षा केन्द्रों में 9974 परीक्षार्थी शामिल हुएमहासमुन्द : उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 23 मार्च को राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। शिक्षार्थी आंकलन परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक आयु समूह के 8130 महिला व 1844 पुरुष कुल 9974 लोगों ने परीक्षा में भाग लिया। जिले में कलेक्टर एवं जिला साक्षरता प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में शिक्षार्थी आंकलन परीक्षा हेतु विकासखण्ड महासमुंद में 123 बागबाहरा में 111 पिथौरा में 181 बसना में 123 एवं सरायपाली में 110 कुल 648 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। शिक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार निर्धारित समय प्रातः 10ः00 बजे से लेकर सायं 5ः00 बजे तक आंकलन परीक्षा में सम्मिलित हुए। शिक्षार्थी को प्रश्न.पत्र हल करने के लिए तीन घण्टे का समय निर्धारित किया गया था।
बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण महासमुन्द श्री एस. आलोक नें परीक्षा केन्द्र शासकीय प्राथमिक शाला लाफिन खुर्द, शासकीय प्राथमिक शाला लोहारडीह, चोरभट्ठी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा केंद्र लाफिंन खुर्द में सरपंच जानकीबाई साहू एवं चंद्रिका साहू प्राथमिक शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं सुशीला साहू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बुके भेंटकर अभिनंदन किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षार्थियों से चर्चा की और उनकी परीक्षा संबंधी अनुभवों को जाना। रामहिन बाई से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रश्न पत्र में दिए गए चित्रों की जानकारी ली और पढ़-लिखकर रामायण पढ़ने तथा बच्चों को कहानी सुनाने के लिए प्रेरित किया। इसी तरह, नंदिनी सतनामी से चर्चा के दौरान उन्होंने परीक्षा अनुभव साझा करने को कहा और परीक्षा प्रश्न पत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की। परीक्षा केंद्रों में श्री आलोक ने परीक्षार्थियों से छत्तीसगढ़ी भाषा में संवाद कर रोचक ढंग से प्रश्न पूछे, जिसका परीक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया।
जिला स्तर पर गठित मॉनिटरिंग दल जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत विकासखण्ड सरायपाली, श्रीमती मीना पानीग्रही प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) एवं हीना ढालेंन, तारिका कुंजाम सहा विकासखंड अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक महासमुन्द श्री जागेश्वर सिन्हा, विकासखण्ड नोडल अधिकारी ईश्वर चन्द्राकर ने विकासखण्ड महासमुन्द परीक्षा केन्द्र का, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री रेखराज शर्मा ने विकासखण्ड पिथौरा, जिला परियोजना अधिकारी कमल नारायण चन्द्राकर ने विकासखण्ड महासमुन्द के शा.प्रा.शा. लाफिन खुर्द, शा.प्रा.शा. लोहारडीह, चोरभट्ठी व विकासखण्ड बागबाहरा के परीक्षा केन्द्र खोपली, बिहाझर, अनवरपुर, दावनबोड का निरीक्षण किया।जिला नोडल अधिकारी श्रीमती सम्पा बोस ने विकासखण्ड महासमुंद, बागबाहरा के परीक्षा केन्द्रों का मॉनिटरिंग किया एवं विकासखण्ड स्तर पर गठित मॉनिटरिंग दल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत, तहसीलदार, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड नोडल अधिकारी, बीआरसीसी एवं संकुल समन्वयकों ने विकासखंड महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली में देशव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा को सफल बनाने के लिए मॉनिटरिंग किया। निरीक्षण के दौरान संकुल प्रभारी भारत साहू, संकुल समन्वयक लक्ष्मीनाथ सकरिया तथा संस्था के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानीन, रसोईया, एवं स्वीपरों ने समस्त शिक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक लाने ले जाने में सहायता प्रदान किए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद विकासखंड के ग्राम चिंगरौद के किसान श्री धनीराम साहू के जीवन में कृषक उन्नति योजना आर्थिक समृद्धि का नया अवसर लेकर आई है। शासन द्वारा धान खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किए जाने से उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है। धनीराम साहू ने बताया कि उन्होंने कुल 6 एकड़ में धान की खेती की थी, जिससे अच्छी आमदनी प्राप्त हुई। वे इस राशि से अपनी नवीन कृषि भूमि खरीदने की योजना बना रहे हैं, जो कि पहले पूंजी की कमी के कारण संभव नहीं हो पा रही थी।इसके अलावा, वे इस आय का उपयोग अपने बच्चों की शिक्षा और खेती के अन्य कार्यों में भी करेंगे। धनीराम का मानना है कि साय सरकार की इस योजना ने प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनका कहना है कि पहले की तुलना में अब धान की खेती से अधिक लाभ प्राप्त हो रहा है और अंतर राशि का भुगतान भी समय पर हो रहा है, जिससे किसानों का शासन के प्रति विश्वास बढ़ा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्य में किसान खुशहाल हैं और कृषि क्षेत्र नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर पूरे देश में सबसे अधिक है, जिससे किसानों को आर्थिक संबल मिल रहा है। कृषक उन्नति योजना निश्चित रूप से किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है और कृषि को लाभकारी व्यवसाय के रूप में स्थापित करने में मदद कर रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अब 31 मार्च तक करा सकते हैं नवीनीकरणमहासमुंद : छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए पंजीयन नवीनीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 31 जनवरी 2025 थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है। मंडल के अनुसार, अधिसूचित प्रवर्गों के अंतर्गत निर्माण श्रमिकों द्वारा किया गया पंजीयन या नवीनीकरण पांच वर्ष के लिए वैध होता है। वैधता समाप्त होने के एक वर्ष के भीतर श्रमिकों को नवीनीकरण के लिए आवेदन करने की अनुमति होती है।जिन श्रमिकों की पंजीयन वैधता समाप्त हुए एक वर्ष या अधिक का समय हो गया है और उन्होंने अभी तक नवीनीकरण नहीं कराया है, उन्हें 31 मार्च 2025 तक यह प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश श्रम अधिकारी को दिए गए हैं। इसके साथ ही, संबंधित जिलों में संचालित चावड़ी, शिविरों, भोजन वितरण केंद्रों और मुख्यमंत्री श्रम संसाधन केंद्रों के माध्यम से अधिक से अधिक श्रमिकों का नवीनीकरण सुनिश्चित करने को कहा गया है। संबंधित श्रमिकों से अपील की गई है कि वे जल्द से जल्द अपने पंजीयन का नवीनीकरण कराकर योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिला पंचायत अंतर्गत आज जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों का प्रथम सम्मिलन जिला पंचायत महासमुंद में विधिवत संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री श्री पूनम चंद्राकर, येतराम साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, राज्य आयोग की सदस्य सरला केसरिया ,पूर्व भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष ओपी चौधरी, नगर पालिका महासमुंद उपाध्यक्ष देवी चंद राठी ,पूर्व जनपद अध्यक्ष महासमुंद यतेंद्र साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस आलोक द्वारा शपथ दिलाई गई।शपथ लेने वालों में सर्वप्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोगरा पटेल ने शपथ ली तत्पश्चात उपाध्यक्ष श्री भीखम सिंह ठाकुर ने शपथ ली। तत्पश्चात क्रमशः जिला पंचायत सदस्यों श्री जागेश्वर जुगनू चंद्राकर, श्रीमती सृष्टि अमर चंद्राकर, श्रीमती देवकी पटेल,श्री नयन पटेल ,रवि साहू फरो दिया,श्री करण सिंह दीवान, श्रीमती रामदुलारी सिंहा , श्रीमती जगमोती भोई, श्रीमती सीमा लोकेश नायक, श्रीमती देवकी दीवान,श्री मोक्ष प्रधान ,श्री लोकनाथ बारी, श्रीमती कुमारी भास्कर शामिल है। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमन्य नागरिक मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला सूरजपुर में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रा० शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 5 वीं के विद्यार्थियों का केन्द्रीकृत वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2025 सी.जी.बोर्ड हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम स्कूलों/इग्नाईट अंग्रेजी माध्यम सी.बी.एस.ई. पाठ्यक्रम स्कूलों एवं मदरसा बोर्ड स्कूलों में आज द्वितीय पेपर विषय-अंग्रेजी की परीक्षा छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार श्रीमती भारती वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के सफल मार्गदर्शन में सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्वक हुआ सम्पन्न। उक्त केन्द्रीकृत वार्षिक परीक्षा सूरजपुर जिले के 1554 परीक्षा केन्द्र में कुल दर्ज 13876 परीक्षार्थियों में 13812 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए एवं 64 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिनकी विकासखण्डवार संख्यात्मक जानकारी निम्न है।
विकास खण्ड सूरजपुर में कुल परीक्षा केन्द्र-324 में दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या-3548 में 3524-उपस्थित एवं 24- अनुपस्थित रहे. विकास खण्ड-रामानुजनगर के कुल परीक्षा केन्द्र-245 में दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या-2081 में 2065-उपस्थित एवं 16-अनुपस्थित रहे, विकासखंड-प्रेमनगर के कुल परीक्षा केन्द्र 164 में दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या-1337 में 1331 उपस्थित एवं 6 अनुपस्थित रहे, विकास खण्ड-भैयाथान के कुल परीक्षा केन्द्र-240 में दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या-1999 में 1994-उपस्थित एवं 05-अनुपस्थित रहे. विकास खण्ड-ओड़गी के कुल परीक्षा केन्द्र -243 मेंदर्ज परीक्षार्थियों की संख्या-2043 में 2038-उपस्थित एवं 05 अनुपस्थित रहे, विकास खण्ड-प्रतापपुर के कुल परीक्षा केन्द्र-338 में दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या-2867 में 2860-उपस्थित एवं 07 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। समस्त परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा शांतिपर्ण एवं सुचारू रूप से संचालित हुई। श्रीमती भारती वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के द्वारा परीक्षा केन्द्र शा० प्रा०शाला केतका वि०ख०-सूरजपुर का औचक निरीक्षण किया गया। केंद्र में परीक्षा सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण संचालित होना पाया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : माननीय मुख्य न्यायधीपति श्री रमेश सिन्हा ने सूरजपुर के अभिलेखागार एवं पीड़ित विश्राम कक्ष का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं पोर्टफोलियों न्यायाधीश सूरजपुर न्यायमुर्ति अमितेन्द किशोर प्रसाद की भी वर्चुअल रूप में गरिमामयी उपस्थिति रही।माननीय मुख्य न्यायधीपति ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए सूरजपुर के अभिलेखागार में समस्त अभिलेखों को सुव्यस्थित रूप से रखे जाने एवं वर्ष 1949 के अभिलेख को सुरक्षित रखे जाने की प्रसंशा किये एवं पीड़ित विश्राम कक्ष की प्रसंशा करते हुए कहा कि पॉक्सो पीड़ितों के बालकोमल मन एवं उनके साथ हुए घटना की मनोदशा को ध्यान में रखते हुए पीड़ित विश्राग कक्ष हर जिलो में होना चाहिए जिससे वे न्यायालय में अपने साथ हुए घटना को बिना किसी डर, दबाव एवं झिझक के सुरक्षित होकर न्यायाधीश के समक्ष अपना बयान अच्छे महौल में दर्ज करा सके।प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायाधीश, जिला के सभी वरिष्ठ न्यायाधीश एवं मजिस्ट्रेट, जिला न्यायाधीश, पुलिस अधीक्षक, अधिवक्तागण, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, न्यायालय के कर्मचारीगण एवं पीएलव्ही व्यक्तिगत रूप से जिला न्यायालय सूरजपुर में उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-स्व सहायता समूह से जुड़कर कर रही हैं 25 से 35 हजार तक की आयसूरजपुर : कर्मठ व्यक्ति अपने में बदलाव लाने और अपने जीवन शैली को बेहतर करने अर्थिक रूप से उन्नत होने के लिए में हमेशा कुछ नया करने का प्रयास करता रहता है। ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिलता है सूरजपुर जिले में जहां एक नारी ने अपने दृढ़ संकल्प और सकारात्मक सोच से अपनी परिस्थिति को बेहतर कर समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है। यह कहानी है जिला सूरजपुर के जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सरहरी की रहने वाली मनबस कुशवाहा की ।इन्होंने अपने आर्थिक स्थिति को बेहतर करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए एक नए प्रयास के रूप में 14 जुलाई 2019 के दिन मां गौरी महिला स्व सहायता समूह से जुड़ने का निर्णय लिया। मनबस की शुरुआत शून्य अधिशेष से हुई, लेकिन समूह के सहयोग से उन्होंने धीरे-धीरे अपनी उन्नति की राह बनाई। समूह की साप्ताहिक बचत, चक्रिय निधि और सामुदायिक निवेश कोष ने सदस्यों को कृषि आधारित कार्यों ने उन्हें सहयोग दिया।
महत्वपूर्ण बात यह है कि मनबस कुशवाहा अपने सकारात्मक सोंच से निरंतर आगे बढ़ने की राह चुनी। अपने भविष्य को संवारने की उनकी इच्छाशक्ति ने उन्हें प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए प्रेरित किया। जिससे ऋणस्वरूप 1,42,000 रुपये की राशि प्राप्त हुई । इस राशि का प्रयोंग करने उन्होंने नमकीन खाद्य उत्पाद मक्के से बने पोला, रिंग, पफ और कपड़ा दुकान संचालन का व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया। इस कदम में बी.पी.एम. अल्का कुजूर और पी.आर.पी. ललीता मिंज का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। जब इंसान खुद पर विश्वास करता है, तो जीवन में चमत्कार होने लगते हैं।आज मनबस कुशवाहा वाड्रफनगर और प्रतापपुर विकासखंड के 100 से अधिक गांवों में किराना दुकानों को होलसेलर के रूप में खाद्य सामग्री सप्लाई कर रही हैं। इससे हर महीने 20 से 30 हजार रुपये तक की आय हो रही है। साथ ही, कपड़े के व्यवसाय से भी 5 से 8 हजार रुपये मासिक आमदनी हो रही है। अब उनका परिवार भी अपनी छोटी बड़ी इच्छाओं को खुल कर पूरा करने न समर्थ है, उनकी सफलता केवल आर्थिक मजबूती तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में स्वरोजगार को लेकर महिलाओं की सोच में एक सकारात्मक बदलाव का बड़ा कारण बनी है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना से जुड़कर उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति को तो मजबूत किया ही, साथ ही अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बन गईं। आज मनबस कुशवाहा अपने समूह को अपने परिवार का अभिन्न अंग मानती हैं और कहती हैं। कि तंगहाली से खुशहाली की ओर जाने वाला यह सफर आसान नहीं था, हर सपनों को पूरा करने के पहले अनेकों चुनौतियां सामने खड़ी होती थी, लेकिन समूह और बिहान योजना ने सभी चुनौतियों से लड़ने की शक्ति देते हुए इसे संभव बनाया। उनकी कहानी उन सभी महिलाओं के लिए एक मिसाल है, जो अपने सपनों को सच करने की चाह रखती हैं। प्रयास करने वाले ही अपने जीवन में चमत्कार कर सकते हैं, और मनबस कुशवाहा इसकी जीती-जागती मिसाल हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कुल 28 प्रकार की पदो के 96 रिक्त पदों के लिए नियुक्ति हेतु पात्र अपात्र सूची की कर दी गई है। पात्र एवं अपात्र सूची जिला सूरजपुर के शासकीय वेबसाइट www.surajpur.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई।उक्त पात्र - अपात्र सूची के संबंध में दावा आपत्ति 28 मार्च तक कार्यालयीन दिवस व समय पर जमा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के आवक-जावक में जमा किया जा सकता है। विलंब से प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। दावा आपत्ति में केवल लिपिकीय त्रुटि ही मान्य होगा, किसी प्रकार का दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष-2025 का कक्षा 10वीं विषय- तृतीय भाषा संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी,बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड, उड़िया की परीक्षा सूरजपुर जिले के निर्धारित 73 परीक्षा केंद्रो में संपन्न हुई। जिसमें कुल दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या 9225 में से उपस्थित-8906 एवं 319 अनुपस्थित रहे। जिले के समस्त परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई।जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती वर्मा के द्वारा निम्नांकित परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जिनमें परीक्षा केंद्र क्रमांक 741008 शा.उ.मा.वि. केतका, जहां कुल दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या 163 में उपस्थित 157 एवं अनुपस्थित 06 पाये गये, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 741063 शा.उ.मा.वि. मंहगई वि.ख. प्रेमनगर मे कुल दर्ज परीक्षार्थी 108 में उपस्थित 103 एवं 05 अनुपस्थित पाये गये। उक्त परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण संचालित होना पाया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, रायपुर के आदेश के परिपालन एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन तथा जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. डी.एन. मिश्र, सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री मनोहर लाल जायसवाल एवं जिला मिशन समन्वयक श्री राम प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जिला ग्रंथालय बलरामपुर में किया गया।इस प्रतियोगिता में जिले के 06 विकासखण्ड से चयनित कुल 18 छात्र/छात्राओं एवं विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं व आयोजक सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। इस जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं को गणित एवं विज्ञान से संबंधित मौखिक/लिखित एवं क्रिएटिव गतिविधियों के माध्यम से निर्णायकों के द्वारा चयन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान अनंत गुप्ता सेजेस शंकरगढ़, द्वितीय स्थान कु. अमृता यादव सेजेस राजपुर एवं तृतीय स्थान कु. चांदनी महिलांग पी.एम.श्री सेजेस राजपुर ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक श्री राम प्रकाश जायसवाल, सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री मनोहर लाल जायसवाल एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री हरिशंकर सिंह के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ग्रामीण अंचल के बच्चों को अपने प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रेरित किया गया। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ए.पी.सी. श्री आनंद प्रकाश गुप्ता, ए.पी.सी. श्री विनोद पटेल, जिला ग्रंथालय प्रभारी श्री राजकुमार शर्मा, सहा.ग्रेड 03 श्री अमृत कुमार, डा.ए.ओं. कु.शीला मिंज एवं जिला पी.एम.यू. सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी छात्र/छात्राओं को मोमेंटो, स्कूल बैग, मेडल एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। तथा कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं निर्णायकों को सहायक जिला परियोजना अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तानाशाही के विरुद्ध लोकतंत्र की विजयगाथा है 21 मार्चरायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 21 मार्च को भारत के लोकतंत्र के लिए ऐतिहासिक दिन बताय। उन्होंने कहा कि आपातकाल भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का काला अध्याय है, और 21 मार्च 1977 वह दिन है जब देश ने तानाशाही के विरुद्ध जीत दर्ज की थी। उन्होंने कहा कि यह केवल एक राजनीतिक बदलाव नहीं था, बल्कि भारत के नागरिकों की आस्था, साहस और संघर्ष की विजय थी।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि 1975 में लगाए गए आपातकाल ने संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों को कुचल दिया था। न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका – जिनके संतुलन पर हमारा लोकतंत्र टिका है – उसे तोड़कर समस्त शक्ति एक परिवार के हाथों में केंद्रित कर दी गई थी। नागरिक अधिकारों का दमन, मीडिया पर सेंसरशिप, विरोध की आवाज़ों का दमन और रातों में की जाने वाली गिरफ्तारियां संविधान के चिथड़े उधेड़ते हुए उस भयावह कालखंड को उजागर करता है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मेरे बड़े पिताजी श्री नरहरि साय को भी 19 महीने जेल में रखा गया था। वे लाखों लोकतंत्र सेनानियों में से एक थे जिन्होंने तानाशाही के विरुद्ध खड़े होकर भारत की आत्मा की रक्षा की। कई सेनानियों को तो बेड़ियों में जकड़ा गया, और उनके परिवारों को भी अमानवीय यातनाएँ झेलनी पड़ीं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने उस समय की राजसत्ता की क्रूरता को याद करते हुए कहा कि अखबारों पर ताले लगे थे, कलाकारों की आवाज़ बंद कर दी गई थी। किशोर कुमार जैसे गायक तक को रेडियो पर बैन कर दिया गया क्योंकि उन्होंने इमरजेंसी का विरोध किया था। यह सब कुछ उस संविधान के नाम पर हो रहा था, जिसे बनाने में बाबा साहेब अंबेडकर का जीवन लगा था।
मुख्यमंत्री ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आज वही लोग संविधान की किताब हाथ में लेकर संविधान की दुहाई देते हैं, जिन्होंने कभी उसे रौंदने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। जिन्होंने संविधान कुचला था, आजकल वही उसकी दुहाई देते हैं। 1975 में आपातकाल लगाकर पाप किया गया और उसकी पुनरावृत्ति तब हुई जब पिछली कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान राशि रोक दी – यह उन सेनानियों के त्याग और संघर्ष का अपमान है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने लोकतंत्र सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि भारत का लोकतंत्र किसी एक पार्टी या सत्ता की बपौती नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों के साहस, बलिदान और संकल्प की देन है। हमें हमेशा सतर्क रहना होगा ताकि फिर कभी लोकतंत्र पर अंधकार का साया न पड़े। उन्होंने कहा कि 21 मार्च 1977 को इमरजेंसी का धब्बा हट गया, लेकिन इसे लगाने वाली मानसिकता अब भी जीवित है। उन्होंने कहा कि सौभाग्य से देश की जनता अब जागरूक है और ऐसे तानाशाही इरादों को पहचानना और हराना जानती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
भीषण गर्मी के मद्देनजर जल संकट से निपटने कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश
ग्राम पंचायतों में 15 वें वित्त की राशि का उपयोग पेयजल संकट से निपटने के लिए किए जाने के निर्देश
बिलासपुर : कलेक्टर अवनीश शरण ने आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर भीषण गर्मी के मद्देनजर जल संकट से निपटने के लिए कार्य योजना बनाने व ग्रामीण इलाकों में नलकूपों के सुधार मरम्मत कार्य करने, निस्तारी के लिए जलाशयों से पानी छोड़ने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल संकट ग्रस्त इलाकों की जानकारी लेकर गंभीर समस्या वाले गांवों में 15 वें वित्त की राशि का उपयोग पेयजल संकट से निपटने के लिए किए जाने के भी निर्देश दिए।कलेक्टर ने बैठक में ब्लॉकवार भू जल स्तर की जानकारी ली। जल संकट से निपटने वैकल्पिक व्यवस्था, नल जल योजना ,जल जीवन मिशन की स्थिति, सूखे की संभावना वाले गांवों की जानकारी, जलाशयों में जल भराव की स्थिति, जल स्रोत निर्माण पर चर्चा के साथ ही जल जीवन और नल जल मिशन के कार्यों की भी समीक्षा की और अधिकारियों से जल संकट से निपटने की कार्य योजना पर विचार विमर्श किया। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने कहा कि विभागों द्वारा आगामी भीषण गर्मी को देखते हुए इस पर विस्तृत कर योजना बनाने की जरूरत है ताकि पानी के लिए लोग परेशान न हों।उन्होंने कहा कि जहां संभव हो वहां नए स्रोतों का निर्माण किया जाए और सभी हैंडपंप की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यकता वाले क्षेत्रों में पानी छोड़ा जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जलाशयों से पानी छोड़े जाने के विषय में भी विस्तृत जानकारी ली, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी का दुरुपयोग न हो इस बात का ध्यान रखा जाए।
बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रवास के दौरान पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम में किसी भी स्थिति में पानी की कमी न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में जल संसाधन विभाग के विभिन्न बैराज परियोजनाओं के अधिकारी मौजूद थे, जिनके द्वारा जिले के विभिन्न जलाशयों से समय समय पर छोड़े गए पानी की जानकारी भी बैठक में दी गई। बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता खारंग जलाशय श्री मधु कुमार चंद्रा, डी जायसवाल, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन कोटा, मनीष राठौर एसडीओ तखतपुर माइनर टैंक, सीपी जोशी एस डी ओ घोंघा जलाशय, आर के राजपूत,एसडीओ रतनपुर अरपा भैंसाझार के साथ पीएचई के अधिकारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार 21 मार्च को औद्योगिक क्षेत्र स्थित तुलसी फॉस्फेट लिमिटेड, शुभम आर्गेनिक फैक्ट्री बिरकोनी जिला महासमुंद का श्रम पदाधिकारी श्री डी.एन. पात्र एवं जिला खनिज अधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह, नाप तौल निरीक्षक श्री सिद्धार्थ दुबे एवं पर्यावरण विभाग से श्री जितेन्द्र सिंह जूनियर सांईटिस्ट द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। प्लांट की ओपनिंग 20 मार्च को होना बताया गया एवं प्लांट अभी बंद पाया गया। निरीक्षण के दौरान खनिज विभाग की ओर से पावर प्लांट में उपयोग होने वाली खनिज राक फास्फेट जो की प्लांट के परिसर में डंप था के संबंध में वैद्य दस्तावेज के साथ खनिज विभाग के विभागीय पोर्टल में परिवहन करने हेतु निर्देशित किया गया।विधिक मापविज्ञान विभाग की ओर से निरीक्षण के दौरान तौल उपकरण व धर्मकांटे के सत्यापन संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही तौल यंत्र की जांच हेतु बाट रखने एवं समय में तौल यंत्रों के सत्यापन करवाने हेतु निर्देशित किया गया। पर्यावरण विभाग से कोई उल्लंघन होना नहीं पाया गया। श्रम विभाग द्वारा फैक्ट्री प्रबंधन को संविदा श्रमिक अधिनियम 1970, अंतर्गत प्रमुख नियोजक एवं नियोजित ठेकेदारों का एक माह के भीतर अनुज्ञप्ति प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।छ०ग० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल अंतर्गत भी अनुज्ञप्ति प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया एवं कार्यरत कर्मचारियों को शासन द्वारा निर्धारित दर से वेतन भुगतान कराने हेतु निर्देशित किया गया। पश्चात औद्योगिक क्षेत्र बिरकोनी स्थित शुभम आर्गेनिक प्लांट का गठित द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पर प्लांट में उपस्थित चौकीदार द्वारा प्लांट विगत 04 माह से बंद होना बताया गया। फैक्ट्री बंद की सूचना श्रम विभाग को नहीं दिया गया है। इस बाबत् फैक्ट्री प्रबंधन को नोटिस जारी किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक संपन्न हुई। जिला पंचायत के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती खुशबू गोविंद वर्मा, जिला पंचायत सीईओं श्री टेकचंद अग्रवाल सहित जिला पंचायत के सभी सदस्य एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।बैठक की शुरुआत में वर्ष 2025-26 के लिए डीपीडीपी (वार्षिक कार्ययोजना) निर्माण पर विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया गया। सदस्यों ने विकास योजनाओं की प्राथमिकताओं और वित्तीय प्रबंधन के संबंध में अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इसके बाद पंचायत सम्मिलन में हुए व्यय की कार्याेत्तर स्वीकृति तथा जिला पंचायत सदस्यों के प्रथम सम्मिलन में हुए व्यय की स्वीकृति के प्रस्ताव पारित किए गए। इन स्वीकृतियों से पंचायत स्तरीय कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
जिले में पानी की समस्या को दूर करने के लिए विभिन्न उपायों पर गहन चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जरूरतमंद क्षेत्रों में पानी की तत्काल आपूर्ति के लिए पानी टैंकर भेजे जाएंगे। साथ ही समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने पर विशेष बल दिया गया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि आगामी दिनों में ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को वर्षा जल संरक्षण के तरीकों से अवगत कराया जाएगा।अमलडीहा क्षेत्र में निर्माण कार्य समय पर पूर्ण नहीं होने पर सदस्यों ने असंतोष व्यक्त किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा, ताकि भविष्य में विकास कार्यों में देरी न हो। संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए कि वे जल्द से जल्द इन कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में मरम्मत योग्य आंगनबाड़ियों की मरम्मत कराने सदस्यों ने कहा। आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के पोषण और प्रारंभिक शिक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, अतः उनकी स्थिति सुधारने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने चाहिए। अधिकारियों ने कहा कि कुछ आंगनबाड़ियों में मरम्मत हो रही है। जिन आंगनबाड़ियों में मरम्मत की आवश्यकता है, निरीक्षण करा कर जल्द कराया जाएगा। बैठक के अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने कहा कि जिले के समग्र विकास के लिए सभी सदस्यों और अधिकारियों को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से अनुरोध किया कि बैठक में लिए गए निर्णयों को समयबद्ध रूप से क्रियान्वित किया जाए और नियमित अंतराल पर प्रगति की समीक्षा की जाए।इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष खुशबू गोविंद वर्मा ने भी सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि जिला पंचायत विकास योजनाओं को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग देगी। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों एवं अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव रखे और भविष्य की रणनीतियों पर सामूहिक रूप से सहमति व्यक्त की। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिले के विकास व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूचकांकों की सतत समीक्षा होती रहे - श्रीमती छिब्बरमहासमुन्द : नीति आयोग की महानिदेशक व राज्य नोडल अधिकारी आकांक्षी विकास कार्यक्रम श्रीमती निधि छिब्बर ने आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर आकांक्षी सूचकांकों की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि, कौशल, वित्तीय समावेश, और बुनियादी ढांचे में हुए कार्यों की समीक्षा की और रैंकिंग सुधारने के लिए अधिकारियों को बेहतर प्रदर्शन की दिशा में काम करने के निर्देश दिए। श्रीमती छिब्बर ने कहा कि सम्पूर्णता अभियान का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है और इसके लिए अधिकारियों को सक्रिय रूप से कार्य करना होगा।साथ ही, कार्यों की प्रगति सूचकांकों के अनुरूप तीव्र गति से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आंकड़े लक्ष्य पूर्ति के पश्चात ही सतत समीक्षा करते रहे ताकि विकास की प्रक्रिया न रूके। उन्होंने कहा कि मैदानी अमलों को जो आंकड़े भरते हैं उनका प्रशिक्षण किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि जिले में पिथौरा विकासखंड को नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला के रूप में चयन किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.आलोक ने विभागीय गतिविधियों से संबंधित प्रगति एवं लक्ष्य के संबंध में पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुति दी।
समीक्षा में स्वास्थ्य एवं पोषण क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने, बीमारियों की पहचान के लिए अभियान चलाने और कुपोषित बच्चों के लिए सघन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए विभिन्न सर्वे रिपोर्ट के आधार पर सुधार करने की बात की गई और पारम्परिक व्यवसायों को कौशल विकास प्रशिक्षण के साथ जोड़ा जाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। श्रीमती छिब्बर ने डाटा एंट्री के लिए विशेष प्रशिक्षण की भी आवश्यकता बताई और बच्चों के कम वजन की समस्या पर ध्यान देते हुए एनआरसी में भर्ती कराने और पोषण ट्रेकर के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सभी विकासखण्डों में एनआरसी खोले जाएं। वहीं किसानों को सशक्त बनाने के लिए किसान उत्पादक संघ का निर्माण भी किया जाए। महिलाओं को उनके रिवॉल्विंग फंड समय पर उपलब्ध कराएं ताकि फंड से अपने व्यवसायों को गति दे सकें। श्रीमती छिब्बर ने सूचकांकों के सुधार के लिए जन्म के समय बच्चों के कम वजन को ध्यान में रखते हुए एनआरसी में भर्ती कराने और पोषण ट्रेकर के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग करने कहा है।साथ ही महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य और मितानिनों को आपस में समन्वय कर डाटा एकत्र करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग को शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए नियमित वार्षिक कैलेण्डर का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं। अध्यापकों को राज्य एवं जिला स्तर पर अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण देने पर जोर दिया। बैठक में अपर कलेक्टर रविराज ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी श्री हरिशंकर पैकरा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला एवं बाल विकास एवं जिले के विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
5 लाख तक मुफ्त इलाज की विशेष सुविधा मिलेगीमहासमुंद : केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष सुविधा शुरू की गई है। “आयुष्मान वय वंदना कार्ड“ के माध्यम से 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को व्यक्तिगत रूप से 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। यह सुविधा उनके पारिवारिक आयुष्मान कार्ड से अलग होगी, जिससे वे स्वतंत्र रूप से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। जिले में 62,137 पात्र हितग्राहियों का वय वंदना कार्ड बनाया जाना है, जिनमें से अब तक 7,834 हितग्राहियों (12.6 प्रतिशत) का कार्ड बन चुका है।इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। इसी प्रकार से एपीएल परिवारों को 50 हजार रुपये तक का इलाज मुफ्त उपलब्ध होता है। यदि परिवार में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक हैं, तो वे अपना वय वंदना कार्ड बनवाकर अतिरिक्त 5 लाख रुपये तक की अलग से स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। आयुष्मान वय वंदना कार्ड“ बनाने के लिए केवल आधार कार्ड की आवश्यकता होगी।यह कार्ड सरकारी अस्पतालों और च्वाईस सेंटरों में मुफ्त में बनाया जाएगा। यदि पहले से आयुष्मान कार्ड बना हुआ है, तो ई-केवाईसी अनिवार्य होगी। वय वंदना कार्ड को मोबाइल ऐप या पोर्टल Beneficiary.nha.gov.in के माध्यम से आधार लिंक मोबाइल ओटीपी, बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट, या फेस ऑथेंटिकेशन द्वारा बनाया जा सकता है।
जिले में शत प्रतिशत हितग्राहियों को लाभ दिलाने कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार बचे हुए हितग्राहियों के लिए विशेष महाअभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत ग्राम सचिव, रोजगार सहायक, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बैंक सखियां, और अन्य विकासखंड स्तरीय कर्मचारी शिविर लगाकर कार्ड बनाने में सहायता करेंगे।स्वास्थ्य विभाग द्वारा 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने आधार कार्ड के साथ नजदीकी सरकारी अस्पताल या च्वाईस सेंटर पर जाकर जल्द से जल्द वय वंदना कार्ड बनवा लें। इस कार्ड के माध्यम से उन्हें भविष्य में किसी भी स्वास्थ्य समस्या के दौरान आर्थिक कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अधिकारी ने जानकारी दी है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 में कक्षा 06 वीं प्रवेश के लिए 23 मार्च 2025 को दोपहर 12.00 बजे से परीक्षा आयोजित होने थी। जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है।उक्त चयन परीक्षा अब 30 मार्च 2025 को दोपहर 12.00 बजे से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भेलवाडीह बलरामपुर में आयोजित की जायेगी। परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र 25 मार्च 2025 से विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय/मंडल संयोजक कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से सुझाव प्राप्त करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में विधानसभा-08 सामरी के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री करुण डहरिया की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राजेन्द्र भगत, उपाध्यक्ष श्री आनंद जायसवाल, पार्षद श्री पारसनाथ पाल, भाजपा के श्री संजय जायसवाल, श्री बालेश्वर राम, श्री विनोद गुप्ता, श्री कुंदन गुप्ता, कांग्रेस के श्री हरिश मिश्रा एवं आम आदमी पार्टी के श्री शकील अंसारी एवं सूर्यकांत जायसवाल व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।बैठक में निर्वाचन से संबंधी विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। उपस्थित सदस्यों ने चर्चा उपरांत सर्व सम्मति से अपने-अपने सुझाव दिये। जिसके अंतर्गत निर्वाचन नामावली में नाम जोड़ना एवं विलोपन तथा मतदाता परिचय पत्र को आधार से जोड़ने का सुझाव दिया गया। राजनैतिक दल सुझाव में बताया कि निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने हेतु निवास की पत्रता निर्धारित की जानी चाहिए, ऐसा व्यक्ति विधानसभा के निर्वाचक नामावली में अपना नाम दर्ज कराना चाहता हो उसे कम से कम एक वर्ष का निवासी होना चाहिए एवं जो स्थाई रोजगार में नियोजित व्यक्ति हो एक वर्ष के निवास होने संबंधित पात्रता से छुट दी जाए।निर्वाचक नामावली में मृत व्यक्तियों के नाम को विलोेपित किए जाने हेतु स्थानीय पदाधिकारियों, बीएलओ एवं सचिव (रजिस्ट्रार) जन्म मृत्यु इत्यादि के मध्य जानकारियों के आदान-प्रदान हो। पहुंच विहीन मतदान केन्द्रों के लिए पृथक मतदान केन्द्र बनाने, नियमित अंतराल में निर्वाचन क्षेत्रों का परिसिमन, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए अहर्ता निर्धारण करने, राजनैतिक दलों द्वारा प्रत्याशी हेतु किये जाने वाले व्यय की सीमा निर्धारण करने संबंधी सुझाव दिया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को झलप में संयुक्त प्रवर्तन दल द्वारा चालानी कार्रवाई की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया के निर्देशन, डीपीएम श्रीमती नीलू घृतलहरे के मार्गदर्शन एवं जिला नोडल अधिकारी एनटीपीसी डॉ. छत्रपाल चंद्राकर के सहयोग से यह कार्रवाई की गई। इस दौरान खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने कोटपा एक्ट 2003 के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 18 चालान काटे।
कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य धारा 04 सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध, धारा 06 (अ) नाबालिगों को तंबाकू उत्पाद बेचने और उपयोग करने पर प्रतिबंध एवं धारा 06 (ब) के तहत शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध करना है। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती ज्योति भानु एवं औषधि निरीक्षक श्री अवधेश भारद्वाज द्वारा शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों की जांच की गई। कार्रवाई में थाना निरीक्षक श्री शरद दुबे एवं प्रधान आरक्षक श्री नरेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की बैठक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यां की प्रगति के संबंध में बुधवार 26 मार्च 2025 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में पीएम जनमन के चयनित ग्रामों को ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम घोषित करने, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए निर्मित कचरा संग्रहण शेड को क्रियाशील किए जाने,निर्मित सामुदायिक शौचालयों को क्रियाशील कर संधारण करने, 15वें वित्त एवं 16 वें वित्त के जीपीडीपी में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यां को शामिल किए जाने एवं प्लास्टिक मैनेजमेंट के लिए निर्मित यूनिट को क्रियाशील कर समीप ग्राम को लिंक करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। संबंधितों को उक्त बैठक में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने कहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : केन्द्र शासन की पीएम इंटर्नशिप योजना 2.0 अंतर्गत राज्य में 10वीं, 12वीं, आईटीआई डिप्लोमा, स्नातक उत्तीर्ण युवाओं को सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाने के लिए रोजगार कार्यालय महासमुंद द्वारा 26 और 27 मार्च 2025 को शासकीय पॉलिटेक्निक बरोंडाबाजार महासमुंद में सुबह 11ः00 बजे से शाम 05ः00 तक पंजीयन के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस योजना में 21 से 24 वर्ष आयु वर्ग के इच्छुक आवेदक पंजीयन करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय महासमुंद से सम्पर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास द्वारा पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा के आयोजन में आंशिक संशोधन किया गया है। उक्त लिखित प्राक्चयन परीक्षा रविवार 30 मार्च 2025 को दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जल संरक्षण को लेकर कोरिया जिले में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला पंचायत के मंथन सभा कक्ष में नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की भागीदारी से जल संरक्षण और संवर्धन को प्रभावी रूप से लागू करना है। यह अभियान बैकुंठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोहडा और पोटेडांड में प्रारंभ किया जाएगा। कार्यशाला में जल संरक्षण दल का गठन कर विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी तय की गई। इसमें कृषि एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा सरपंचों एवं रोजगार सहायकों को जल संरक्षण के महत्व की जानकारी दी गई।
जल संरक्षण दल 20 और 21 मार्च को गांवों में भ्रमण एवं सर्वेक्षण करेगा। इसके बाद, 28 मार्च को ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित कर जल संरक्षण पर चर्चा होगी। इस अभियान की सफलता के लिए विभिन्न विभागों को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जल संसाधन विभाग द्वारा दोनों पंचायतों में जल संसाधनों का सर्वेक्षण करेगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बोरवेल के जल स्तर की जांच करेगा।बिहान की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जल स्तर सर्वेक्षण में प्रमुख भूमिका निभाएंगी। कार्यशाला में जल संरक्षण के विभिन्न उपायों पर प्रकाश डाला गया, जिनमें डाबरी, तालाब, बांध, शोकता गड्ढा, खेतों में मेढ़ और वाटर हार्वेस्टिंग जैसी तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया गया।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा कि जल संरक्षण को महाअभियान बनाना आवश्यक है। हमें अपनी मेहनत से जल को संजोना होगा और श्कैच द रेनश् कार्यक्रम के तहत प्रत्येक पारा-टोला में स्वयंसेवकों की नियुक्ति करनी होगी, जो इस अभियान को गति देंगे। जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने भी जल संरक्षण को बरसात से पहले ही सुनिश्चित करने की बात कही और पंचायत प्रतिनिधियों को इसे जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। इस कार्यशाला में जिला पंचायत सदस्य सौभाग्यवती सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारी, बिहान से जुड़ी महिलाएं और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लंबित कार्यों की हुई समीक्षाकोरिया : कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला खनिज संस्थान न्यास, श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने की। इस दौरान पूर्व में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की गई तथा वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि डीएमएफ से स्वीकृत सभी कार्यों की प्रगति रिपोर्ट, उपयोगिता प्रमाण पत्र और पूर्णता प्रमाण पत्र विभागों द्वारा शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए, अन्यथा उन्हें निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, वृद्ध एवं दिव्यांग सहायता, पेयजल, पर्यावरण, सिंचाई, अधोसंरचना विकास जैसे उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में किए जाने वाले कार्यों पर विशेष चर्चा की गई। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को जल्द से जल्द जनहितैषी योजनाओं के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए, ताकि उनकी विस्तृत समीक्षा की जा सके।
गौरतलब है कि खनिज न्यास के कार्यों का प्रबंधन प्रबंधकारिणी समिति द्वारा दैनंदिनी आधार पर किया जाता है। इस बैठक में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए अहम निर्णय लिए गए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कार्य योजनाओं को पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित करने और जनता को अधिकतम लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एवं पदेन सचिव, डीएमएफ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला वन मंडलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलको, अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी डीएमएफ श्री डी.डी. मंडावी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मोबाइल कैम्प शिविर का आयोजनपिथौरा मुढ़ीपार में मोबाइल कैम्प शिविर 21 मार्च कोमहासमुन्द : शासन के घोषणा अनुरूप जिले में मोबाइल कैंप का आयोजन कर संगठित, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन, नवीनीकरण एवं योजनाओं का आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण किया जाना है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि इस हेतु जिले के सभी विकासखण्डों में 64 स्थलों पर 19 मार्च से 20 जून 2025 तक मोबाइल कैंप शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम बोरियाझर में 1 अप्रैल को, झालखम्हरिया में 8 अप्रैल, सिरगिड़ी में 16 अप्रैल, कोसरंगी में 21 अप्रैल, जामली में 01 मई, केसवा में 8 मई, पिटियाझर में 16 मई, पतेरापाली में 26 मई, मुड़मार में 2 जून, उमरदा में 9 जून एवं गौरखेड़ा में 16 जून को शिविर का आयोजन होगा।
इसी तरह बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम अरंड में 24 मार्च, दारगांव में 27 मार्च, हरनादादर में 4 अप्रैल, खाड़ादरहा में 11 अप्रैल, डांगरीपाली में 25 अप्रैल, मोहंदी में 29 अप्रैल, जुनवानी में 6 मई, रैताल में 13 मई, गबौद में 21 मई, खुसरूपाली में 29 मई, डोकरीपाली में 5 जून, कोल्दा में 12 जून एव खल्लारी में 19 जून को, पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत मुढ़ीपार में 21 मार्च को, गोड़बहाल में 2 अप्रैल, अठारगुड़ी में 9 अप्रैल, किशनपुर में 17 अप्रैल, खैरखुटा में 24 अप्रैल, गोपालपुर में 2 मई, सेपाष में 9 मई, भोकलुडीह में 20 मई, डोंगरीपाली में 28 मई, खुटेरी में 4 जून, कौहाकुड़ा में 11 जून एवं बरतूंगा में 18 जून को शिविर आयोजित किया जाएगा।
इसी तरह बसना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम दूधीपाली में 26 मार्च को, बिछिया (पो) में 3 अप्रैल, सकरी में 7 अप्रैल, कुरचुंडी में 14 अप्रैल, खेमड़ा में 22 अप्रैल, खटखटी में 28 अप्रैल, छोटेपटनी में 5 मई, रसोड़ा में 7 मई, गढ़पटनी में 14 मई, बरगांव में 19 मई, जमड़ी में 27 मई, भठोरी में 3 जून, बारडोली में 10 जून एवं चिमरकेल में 17 जून तथा सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत चट्टीगिरोला में 28 मार्च, तोषगांव में 10 अप्रैल, कुटेला में 15 अप्रैल, केना में 23 अप्रैल, सिरपुर में 30 अप्रैल, बालसी में 12 मई, सेमलिया में 15 मई, भुथिया में 22 मई, राजाडीह में 30 मई, अन्तर्ला में 6 जून, कनकेवा में 13 जून एवं पैकिन में 20 जून को मोबाईल कैम्प शिविर का आयोजन किया जाएगा।