- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण अधिनियम, 1996 एवं भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार उपकर अधिनियम, 1996 एवं 1998 के प्रावधानों के अनुसार किसी भी भवन एवं अन्य सन्निर्माण के कुल लागत (भूमि की लागत को छोड़कर) का 01 प्रतिशत उपकर के रूप में धारा-03 के तहत् निर्माण कार्य से संबंधी शासकीय/अशासकीय/निजी एवं व्यक्तिगत संस्थानों के द्वारा उनके क्षेत्रकारिता के भीतर होने वाले निर्माण संबंधी कार्यों पर उनके निर्माण कार्य के कुल निर्माण लागत का 01 प्रतिशत उपकर कटौती किया जाना अनिवार्य है।भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम 1996 की धारा-3 के अधीन संदेय उपकर के निर्धारण उपरांत निर्दिष्ट समयावधि में उपकर संदेय नहीं किये जाने की स्थिति में भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार (नियोजन तथा सेवा-शर्तों का विनियमन) नियम 1996 के नियम-8 के अंतर्गत 02 प्रतिशत मासिक तथा वार्षिक 24 प्रतिशत की दर से व्याज संदाय किये जाने का प्रावधान है।
इस संबंध में विभाग के विभागाध्यक्ष कार्यालय/जिला कार्यालय तथा विभाग अंतर्गत संचालित-निगम/मंडल/आयोग/प्राधिकरण/संस्थान/विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के द्वारा निर्माण संबंधी कार्य कराया जाता है, उन कार्यालय में निर्माण कार्यों से काटी गयी 01 प्रतिशत उपकर की राशि काटौती किया जाये। साथ ही ऐसे प्राधिकृत विभाग जो किसी निर्माण कार्य करने संबधित निजी/शासकीय/अशासकीय तथा व्यक्त्तिगत आवास, व्यवसायिक दुकान/आवासीय कॉलोनी निर्माण संबधित कार्यों पर भवन अनुज्ञा की स्वीकृति जारी की जाती है, उन कार्यालय द्वारा भवन अनुज्ञा स्वीकृति जारी करने के पूर्व उपकर जमा करने के पश्चात् ही अनुज्ञा जारी करने का कष्ट करेगें।साथ ही ऐसे विभाग जहां पर किये जा रहे निर्माण संबंधी परियोजनाओं कार्यों पर कटौती की गई उपकर की बकाया राशि एवं नवीन परियोजनाओं में उपकर देय राशि को 20 मार्च 2025 के पूर्व तक अनिवार्यतः श्रम विभागीय वेबसाईट श्रम जयते डॉट सीजी.जीओव्ही डॉट इन के लिंक में जाकर पेमेंट गेटवे के माध्यम से जमा कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आम जनता से सहयोग की अपीलबलरामपुर : होली त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेंद्र कटारा अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आर.एस.लाल, संयुक्त कलेक्टर, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित श्रीवास्तव व समिति के सदस्य उपस्थित रहे।बैठक में सदस्यों से होली के त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन को सहयोग करने की बात कही गई। होली त्यौहार में शांति व्यवस्था हेतु कलेक्टर ने जिले के समस्त निवासियों से अपील की है कि वे होली दहन के लिए हरे पेड़-पौधे न काटें, सड़कों के बीचों-बीच होलिका दहन न करें, रंग-गुलाल के प्रयोग में ज्वलनशील पदार्थों का उपयोग न करें, चेहरे पर नकाब न पहनें एवं वाहन धीमी गति से चलाएं तथा तीन सवारी न बैठाएं। साथ ही नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील की गई है।
कलेक्टर श्री कटारा ने बताया कि होली त्यौहार के दिन अति आवश्यक सेवाएं, जैसे दवा दुकान, दुग्ध एवं सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी। कलेक्टर ने कहा कि होली आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है, और साथ ही रमजान का पवित्र महीना भी चल रहा है। ऐसे में लोगों से अपील की जाती है कि वे एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी मर्यादाओं का पालन करें, ताकि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। कलेक्टर ने कहा कि हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भ्रामक जानकारी न फैलाई जाए। यदि ऐसा कोई मामला संज्ञान में आता है, तो तुरंत सूचित करें ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके। इसके साथ ही, उन्होंने अवैध शराब परिवहन, भंडारण तथा बिक्री पर सघन जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में 24 घंटे ड्यूटी लगाई जाए और अग्निशामक वाहनों को भी तैयार रखा जाए।
पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने शांति समिति की बैठक में बताया कि त्यौहार के दौरान जिले के अंतर्गत सभी प्रमुख स्थानों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि होली दहन स्थानों पर किसी प्रकार की अशांति न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। होली के दिन विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा गश्त कर नजर रखी जाएगी। साथ ही भांग या शराब पीकर कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर सतत निगरानी रखी जाएगी एवं आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि होली के दिन शराब पीकर वाहन चलाने और बिना हेलमेट के क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले चालकों पर कार्यवाही की जाएगी।साथ ही उन्होंने सभी से अपील कि है की नाबालिगों को वाहन चलाने की अनुमति न दें, अन्यथा वाहन जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रायः जिले में होने वाली दुर्घटनाओं में यह देखा गया है कि अधिकांश दुर्घटनाएँ नशे की वजह से घटित होती हैं। उन्होंने होली पर्व पर मुखौटे एवं नुकसान पहुंचाने वाले रंगों, कीचड़ आदि का प्रयोग न करने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएँ संचालित हो रही हैं, अतः ऐसे ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग न करें, जिससे परीक्षार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक समस्या है जो समाज में लंबे समय से व्याप्त है। बाल विवाह से जहां बालिकाओं एवं बालकों का सर्वागीण विकास प्रभावित होता, वहीं बाल अधिकारों का हनन भी होता है। विगत वर्षों में राज्य में बाल विवाह की रोकथाम के लिए प्रभावी प्रयास किये गए है, जिसके परिणामस्वरूप बाल विवाह के प्रकरणों में उल्लेखनीय कमी आई हैं।इस अभियान को पूर्णतः सफल बनाने तथा तय किये गए लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए राज्य की क्रियान्वयन रणनीति तैयार की गई है। रणनीति के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 19 मार्च 2025 को समय 11 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। उक्त आयोजित कार्यशाला में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुरक्षा व्यवस्था होगी सख्त-एसपीकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने होली पर्व को शांति और सौहार्द पूर्वक मनाने जिलेवासियों से अपील की है। विगत दिनों कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी।
सुरक्षा व्यवस्था होगी सख्तबैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे ने बताया कि शहर में 15 पेट्रोलिंग पार्टियां सक्रिय रहेंगी तथा 10 चिन्हांकित स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। शराब पीकर वाहन चलाने और मास्क पहनकर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं मुखौटे की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर अभिभावकों को नोटिस जारी किया जाएगा।
बैठक में मुस्लिम प्रतिनिधियों ने भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश करते हुए बताया कि वे होली के दिन शुक्रवार (जुम्मा) की नमाज का समय बदलकर दोपहर 2 बजे करेंगे, ताकि सभी समुदाय आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मना सकें।
बिना साइलेंसर बाइक और केमिकल युक्त रंगों पर रोकपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री शैलेश शिवहरे ने बताया कि कुछ युवक बिना साइलेंसर या मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक से तेज रफ्तार में घुमते हैं, जिससे आमजन को परेशानी होती है। प्रशासन ने इस पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। केमिकल युक्त रंगों और आपत्तिजनक सामग्री (गोबर, जला मोबिल, पेंट) के इस्तेमाल पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर कड़ी निगरानीकलेक्टर ने निर्देशित किया कि मुखौटे और हानिकारक रंगों की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। यातायात प्रभावित न हो इस पर नगर पालिक अधिकारी को विशेष ध्यान के निर्देश दिए हैं। झुमका बांध और गेज बांध पर सुरक्षा के लिए गोताखोर तैनात रहेंगे।
अस्पतालों में विशेष इंतजामहोलिका दहन व होली पर्व पर जिला अस्पताल में अतिरिक्त डॉक्टरों और स्टाफ की तैनाती रहेगी, साथ ही संभावित विवादों के मद्देनजर पुलिस बल भी मौजूद रहेगा। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने के दिये निर्देशबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज सोमवार को नारको को-ऑर्डिनेशन सेंटर (छब्व्त्क्) की बैठक हुई। बैठक में जिला स्तर पर नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा की गई और भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बैठक की शुरुआत करते हुए नशीले पदार्थों के बढ़ते प्रचलन पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नशे के कारण युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है, और इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे विभिन्न नशे के खिलाफ अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करें और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ एक संगठित और समर्पित प्रयास की नींव रखें, जिससे भविष्य में नशे की समस्या को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने तंबाकू, गुटखा, धूम्रपान पर भी नियंत्रण और कार्रवाई की बात कही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने बताया कि जिले में नशे के कारोबार से जुड़े व्यक्तियों कुछ मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने नशे की लत से प्रभावित व्यक्तियों के लिए चल रहे पुनर्वास कार्यक्रमों की जानकारी दी और उनके सुधार के प्रयासों पर प्रकाश डाला। उपरोक्त बैठक में मुख्य अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी,अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू सहित बैठक में जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य, शिक्षा, और समाज कल्याण, आबकारी विभाग आदि अधिकारी और जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने स्कूल और कॉलेजों में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाए जाने पर बल दिया। कहा कि छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाए और उन्हें इससे दूर रहने की सलाह दी जाये। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को विभिन्न प्रचार माध्यम के ज़रिए नशे के खिलाफ समाज में और जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने कहा। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सभी विभागों को एकजुट होकर काम करने की अपील की और नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए प्रशासनिक और कानूनी प्रक्रियाओं को और मजबूत किया जाये। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नशे के खिलाफ अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करें और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ एक संगठित और समर्पित प्रयास की नींव रखें, जिससे भविष्य में नशे की समस्या को नियंत्रित किया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आज मंगलवार को कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में जनदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं और शिकायतों का निराकरण किया गया। इस जनदर्शन में 25 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। प्रमुख रूप से भूमि विवाद, सरकारी योजनाओं का लाभ न मिल पाना, आधार या राशन कार्ड से संबंधित समस्याएं, जल, बिजली, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी जैसे आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि कुछ गंभीर मामलों को टीएल पंजी पर दर्ज कर संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निपटाने के आदेश दिए।
तहसील बेमेतरा के ग्राम पंडरभट्ठा निवासी मुकुट दास मानिकपुरी द्वारा आबादी पट्टा चिन्हित करवाने, ग्राम देवकर के गिरधर गुप्ता द्वारा खुशी गुप्ता की टंकी में डूबने से हुई मृत्यु पर आर्थिक सहायता की मांग, तथा ग्राम निनवा के निवासियों द्वारा शासकीय घास जमीन पर हुए कब्जे को मुक्त करवाने के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा अन्य आवेदनों में निराश्रित पेंशन, बैटरी चालित ट्राईसाइकिल, प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन आदि से संबंधित मांगें भी शामिल रहीं। जनदर्शन में दूर-दराज से आए नागरिकों की समस्याओं को त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, अपर कलेक्टर अंकिता गर्ग, सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे। आदर्श आचार संहिता के समाप्त होने के बाद पुनः जनदर्शन का आयोजन शुरू हुआ। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी अधिसूचना 09 दिसंबर 2013 के तहत गठित "आंतरिक परिवाद समिति" की बैठक विगत शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया एवं समिति की पीठासीन अधिकारी श्रीमती दुर्गा ज्योति राव ने की। बैठक में समिति के सदस्य डॉ. मनीषा मिंज चिकित्सा अधिकारी, श्रीमती मंजु सिरमौर प्रभारी प्राचार्य, एमपीडब्ल्यू प्रशिक्षण केंद्र महासमुंद, श्रीमती निरंजना शर्मा समाज सेविका, श्रीमती नीलू घृतलहरे जिला कार्यक्रम प्रबंधक, महासमुंद, श्री जी.पी. चन्द्राकर लेखापाल एवं कन्हैया लाल धीवर उपस्थित रहे।बैठक के दौरान समिति में श्रीमती नीलू घृतलहरे जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एवं श्रीमती सुजाता रामटेके सहायक ग्रेड-03 को नए सदस्य के रूप में मनोनीत करने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही, आगामी महिला दिवस के उपलक्ष्य में 17 मार्च 2025 को कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से बचाव एवं जागरूकता बढ़ाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक के अंत में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एन.एच.एम द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एच स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यशवंत कुमार ध्रुव के आदेश पर दिनांक 09 से 15 मार्च 2025 तक 'विश्व ग्लाकोमा सप्ताह का शुभारंभ जिला चिकित्सालय बेमेतरा में किया गया। जिसमें अस्पताल सलाहकार डॉ. स्वाती यदु नोडल ऑफिसर की मेखराम साहू, डॉ. विजया रमन सहायक नोडल अधिकारी , विजय कुमार देवांगन, दीपा शर्मा, दीपक साहू एवं हाशिम खान नेत्र सहायक अधिकारी के साथ मरीज उनके परिजन,अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे। विश्व ग्लाकोमा सप्ताह समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मनाया जा रहा है। इस वर्ष का थीम "ग्लुकोमा मुक्त विश्व के लिए एकजुट होना है।
डॉ. यशवंत कुमार ध्रुव ने ग्लाकोमा के संबंध में विस्तार से चर्चा की ग्लाकोमा (कौंचबिंद) आँख के अंदर एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आँखों का तनाव धीरे-धीरे बढ़ता है और ऑप्टिक नर्व को नुकसान पहुंचाता है। अतः परिणाम नजर धीरे-धीरे बंद हो जाती है. सही समय पर ईलाज कराने पर रोशनी जाने से रोका जा सकता है।
डॉ. भेखराम साहू नोडल अधिकारी (अंधत्व) ने बताया कि 40 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को समय-समय पर अपनी आंखों की जांच करानी बाहिए। आँखों के अंदर लगातार एक्वस हुमर नामक तरल प्रवाहित होते रहता है। आँखों की निश्चित आकृति बनाये रखने के लिए निश्चित मात्रा का एक्चस हुमर तैयार होते रहता है और उसी मात्रा में आँखों से बाहर निकलते रहता है। यदि बाहर निकलने का रास्ता किसी वजह से बंद हो जाता है तो आँखों के अंदर तरल की मात्रा बढ़ने से आँखों का तनाव बढ़ जाता है।ये तनाव सीधा ऑप्टिक नर्व को गुकसान पहुंचाकर धीरे-धीरे नजर बंद कर देता है। अगर सही समय पर इलाज न किया जाये, तो व्यक्ति हमेशा के लिए अंधा हो सकता है। ग्लाकोमा की शिकायत 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को अपने परिवार में किसी को होने से, चश्में का नंबर जल्दी-जल्दी बदलना, बी.पी. या डायबिटीक के मरीज को हो सकती है। यदि आपको आँखों से चल्ब के चारों ओर रंगीन गोले नजर आए आँखों में दर्द महसूस हो, रोशनी कम लगे तो यह काला मोतियाबिंद (ग्लाकोमा) हो संकता है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार बसोड ने कहा कि ग्लाकोमा का सही समय पर पता चलने पर इसे बढ़ने से रोका जा सकता है। यदि ग्लाकोमा के कारण दृष्टि चली गई है तो उसे जांच कर उपचार किया जाये तो बची हुई दृष्टि को बचाया जा सकता है। आँखों की दृष्टि जाने से पहले ही मरीज को स्वयं जल्द से जल्द इसकी जांच करानी चाहिए तभी इस बीमारी को रोका जा सकता है। इस बीमारी से बचने के लिए एक बार नेत्र विषेशज्ञ से जांच अवश्य करानी चाहिए। यदि एक बार ग्लाकोमा हो जाए, तो हमें पूरी उम्र देखभाल करने की आवश्यकता पड़ती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह 10 बजे से साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शासकीय एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं कार्यां की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, श्री रवि राज ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे तथा अन्य विकासखण्ड अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े थे। कलेक्टर श्री लंगेह ने किसान पंजीयन की जानकारी लेते हुए कहा कि इसमें आवश्यक तेजी लाएं। उन्होंने किसानों का एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री एप्प/पोर्टल में सीएससी और सहकारी समितियों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन के निर्देश दिए हैं।उन्होंने बताया कि किसान स्वयं भी एग्रीटेक एप्प के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते है। इसी तरह उन्होंने धान उठाव की प्रगति की समीक्षा की। शेष एक लाख 10 हजार क्विंटल धान का उठाव आगामी 13 मार्च तक उठाव करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में राशन कार्ड के ई केवाईसी के लिए आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य अधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड के ई केवाईसी के लिए 31 मार्च तक का समय सीमा निर्धारित है। उन्होंने वर्तमान में चल रहे बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रकार के नकल प्रकरण पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने नगरीय निकायों में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत किए जा रहे सर्वेक्षण कार्य में अधिक से अधिक सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत जिन परिवारों का आधार कार्ड नहीं बना है, उनके लिए विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। निक्षय निरामय योजना अंतर्गत चिन्हांकित सभी मरीजों के संरक्षण एवं उसके इलाज के लिए लगातार प्रयास करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए गए है। इसी तरह जल शक्ति अभियान के अंतर्गत विभिन्न जल स़्त्रोतों का फोटो अपलोड करने कहा गया है।इसी तरह निर्माण एजेंसी को 20 मार्च से पहले लंबित भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित एजेंसी पूर्णतः प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लेवें। महासमुंद एवं बागबाहरा एफसीआई के समीप सड़क के दोनों किनारों पर वाहन खड़ा करने को रोकने के लिए अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को त्यौहार के मद्देनजर मिठाइयों एवं खाद्य पदार्थों के लगातार निरीक्षण कर सैंपल लेने के निर्देश दिए है।
बैठक में कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए लंबित मामलों का समय सीमा पर निराकरण के निर्देश दिए। इसके अलावा पीएम आवास, पीएम जनमन, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड आदि की समीक्षा की गई एवं उसमें तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने माननीय हाई कोर्ट एवं विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों को गंभीरता से लेते हुए समय सीमा में जवाब देने के निर्देश दिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त मांग एवं शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान दुर्गा महिला स्व सहायता समूह भोरिंग द्वारा बनाए जा रहे हर्बल गुलाल कलेक्टर एवं वरिष्ठ अधिकारियों को भेंट किया गया। कलेक्टर ने राशि भुगतान करते हुए सभी आम नागरिकों से हर्बल गुलाल का उपयोग करने और महिला स्व सहायता समूहों से खरीदने की भी अपील की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अपेक्षा सिर्फ एक कैंसर सर्वाइवर नहीं, बल्कि साहस और उम्मीद की मिसाल हैमहासमुंद : ग्राम झालखम्हरिया की 8 साल की नन्ही अपेक्षा साहू की जिंदगी अचानक एक ऐसे मोड़ पर आ गई, जहाँ हर पल मौत की परछाईं उसका पीछा कर रही थी। उसके मासूम बचपन पर ब्लड कैंसर के एक दुर्लभ प्रकार एक्यूट प्रोमाइलोसाइटिक ल्यूकेमिया (एपीएमएल) ने गहरा असर डाला। महीनों से चला आ रहा बुखार, शरीर पर उभरते चकत्ते और पीलापन किसी गंभीर खतरे का संकेत दे रहे थे। जब स्वास्थ्य विभाग की चिरायु टीम को उसकी हालत का पता चला, तो बिना देरी किए उसे एम्स रायपुर ले जाया गया, जहाँ विस्तृत जांच के बाद उसकी बीमारी की पुष्टि हुई।इलाज की शुरुआत कीमोथेरेपी से हुई, लेकिन यह जितनी जरूरी थी, उतनी ही खतरनाक भी साबित हुई। पहली ही खुराक के बाद उसके शरीर ने गंभीर प्रतिक्रिया दी, अचानक दौरे पड़ने लगे, मस्तिष्क में रक्तस्राव (सीवीए) हो गया, और उसका बायाँ हिस्सा अर्ध-पक्षाघात (हेमिप्लेगिया) से प्रभावित हो गया। यह सब देखकर उसके माता-पिता का दिल बैठ गया। उन्हें लगा कि अब कुछ भी ठीक नहीं हो सकता, और उन्होंने इलाज बीच में ही रोकने का फैसला कर लिया।
लेकिन यही वह क्षण था जब चिरायु टीम ने उम्मीद का हाथ बढ़ाया। उन्होंने माता-पिता को समझाया कि यह लड़ाई अधूरी छोड़ देना ही असली हार होगी। उनकी काउंसलिंग और हौसले के चलते अपेक्षा का इलाज दोबारा शुरू हुआ। उसे बाल्को मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया, जहाँ उसने 7 खुराक कीमोथेरेपी पूरी की। दर्द और तकलीफ के बावजूद, उसकी मासूम आँखों में जिंदा रहने की चमक बनी रही। धीरे-धीरे उसकी हालत सुधरने लगी, और हर गुजरते दिन के साथ वह इस जानलेवा बीमारी पर विजय पाने की ओर बढ़ती गई। ऐसे कठिन समय में आयुष्मान योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए की वित्तीय सहायता भी कारगर साबित हुई।सितंबर 2024 में, जब उसने अपनी आखिरी कीमोथेरेपी पूरी की, तो यह सिर्फ एक इलाज का अंत नहीं था, बल्कि एक नई जिंदगी की शुरुआत थी। अब वह सिर्फ दवाइयाँ ले रही है, लेकिन पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रही है। अभी कु. अपेक्षा कक्षा दूसरी में अध्ययनरत् है। उसकी हँसी अब दर्द से भरी नहीं, बल्कि जज़्बे और हिम्मत की कहानी बयां करती है। अपेक्षा सिर्फ एक कैंसर सर्वाइवर नहीं, बल्कि साहस और उम्मीद की मिसाल है। उनकी माता-पिता के लिए जीने का संबल है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 04 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर सरायपाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम नूनपानी की मृतिका उत्तरा चंद्रवंशी, ग्राम बांदा के मृतक श्री शंकरलाल एवं बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बान्दुमुड़ा के मृतक श्री ढोला दीवान उर्फ डोलाराम के निकटतम वारिसानों के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किए है।इसी तरह आग में जलने से मृत्यु होने पर सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम महलपारा की मृतिका श्रीमती ममता शर्मा के निकटतम वारिसान के लिए चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्गा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का आत्मनिर्भरता की ओर सशक्त कदममहासमुंद : महासमुंद जिले के ग्राम भोरिंग में पिछले छह वर्षों से संचालित दुर्गा स्वयं सहायता समूह ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। यह महिला समूह पर्यावरण अनुकूल और स्वदेशी उत्पादों के निर्माण में अग्रसर है, जिसमें हर्बल गुलाल प्रमुख उत्पादों में से एक है। दुर्गा स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल पूरी तरह से प्राकृतिक और हानिकारक रसायनों से मुक्त होती है। इसे भाजी और फूलों से तैयार किया जाता है, जिससे यह त्वचा के लिए सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनती है। होली के त्योहार के दौरान यह उत्पाद विशेष रूप से लोकप्रिय होता है और इसे स्थानीय बाजारों में बेचा जाता है।
दुर्गा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती कुमारी साहू ने बताया कि उनके समूह में 10 से अधिक महिलाएं शामिल है। साथ ही उन्हें शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है। बिहान योजना के माध्यम से समूह को संचालन हेतु लोन प्राप्त हुआ, जिससे वे अपने उद्यम को आगे बढ़ा रही हैं। साथ ही, महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता से समूह की महिलाओं के कार्यों को और गति मिली है। उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि विष्णु देव साय सरकार महिलाओं को पहली प्राथमिकता में रखकर उनके सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है।समूह की अध्यक्ष श्रीमती साहू ने बताया कि हर्बल गुलाल के अलावा, समूह के द्वारा विभिन्न प्रकार के उपयोगी उत्पादों का भी निर्माण किया जाता है, जिनमें बर्तन धोने और नहाने का साबुन, बर्तन साफ करने का लिक्विड, वाशिंग पाउडर, मोमबत्ती, हर्बल शैंपू, जैविक खाद, अगरबत्ती, करी लड्डू, बड़ी, पापड़, आचार और सैनिटाइजर आदि शामिल है ।जिन्हें इस समूह की महिलाएँ अपने उत्पादों को स्थानीय बाजारों और मेलों में बेचकर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। दुर्गा महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से गांव की महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं बल्कि समाज में एक नई पहचान भी बना रही हैं। बिहान योजना और महतारी वंदन योजना महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सुधारने में वरदान साबित हो रही हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
50 हजार रुपए की अनुदान सहायता राशि स्वीकृतमहासमुंद : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुमोदन पश्चात कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्ति के परिजन व आश्रित को 50 हजार रुपए की अनुदान सहायता राशि स्वीकृत किया है। इनमें तहसील सरायपाली के ग्राम पलसाभाड़ी निवासी श्री जगबन्धू प्रधान की मृत्यु कोविड-19 संक्रमण से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती विजया प्रधान के लिए 50 हजार रुपए की अनुदान सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। राशि भुगतान के पूर्व यह सुनिश्चित किया जाए कि आवेदक को इस मद से कोई अनुदान प्राप्त नहीं हुआ है। यह सहायता राशि कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित परिवार को राहत प्रदान करने के उद्देश्य दी जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला चिकित्सालय महासमुंद (वर्तमान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संलग्न चिकित्सालय महासमुंद) में संचालित मेडिकल बोर्ड के तहत दिव्यांग प्रमाणपत्र सत्यापन/नवीनीकरण एवं नवीन दिव्यांग प्रमाणपत्र माह के प्रत्येक बुधवार को तथा मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र प्रत्येक शुक्रवार को जारी किए जाते हैं।
संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि होली पर्व के अवसर पर शुक्रवार 14 मार्च 2025 को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करने की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र बुधवार 12 मार्च 2025 को दिव्यांग प्रमाणपत्र जारी करने के साथ ही बनाए जाएंगे। उन्होंने संबंधित हितग्राहियों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वे निर्धारित तिथि पर उपस्थित होकर प्रमाणपत्र प्राप्त करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एसडीएम ने दिलाई शपथ, कृषि मंत्री श्री नेताम ने दी शुभकामनाएंबलरामपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत बलरामपुर एवं रामानुजगंज में नव निर्वाचित नगरपालिका अध्यक्षों और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम एवं सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज की उपस्थिति में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। बलरामपुर के बाजार पारा स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम श्री अमित कुमार श्रीवास्तव ने अध्यक्ष श्री लोधी राम एक्का और पार्षदों को शपथ दिलाई।साथ ही, उपाध्यक्ष पद के लिए श्री दिलीप सोनी को निर्विरोध चुने जाने पर बधाई दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश जायसवाल सहित कई जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। रामानुजगंज के गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम श्री देवेंद्र प्रधान ने नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री रमन अग्रवाल और पार्षदों को शपथ ग्रहण कराई। इस अवसर पर श्रीमती शीला जायसवाल निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुईं। कृषि मंत्री श्री नेताम ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए नगर विकास में उनकी सक्रिय भूमिका की अपेक्षा जताई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मीना, भोजबाई और उषा का संघर्ष से स्वरोजगार तक का सफरमहासमुंद : महतारी वंदन योजना महिलाओं के जीवन में बदलाव की नई कहानी लिख रही है। यह योजना न केवल आर्थिक तंगी से जूझ रही महिलाओं को सहारा दे रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर उनके परिवारों की जिंदगी भी संवार रही है। ग्राम झालखम्हरिया की मीना विश्वकर्मा के लिए महतारी वंदना योजना किसी वरदान से कम नहीं। फरवरी 2024 से उन्हें हर महीने 1000 रुपए की सहायता राशि मिलने लगी। इस राशि का उपयोग कर उन्होंने महासमुंद से सब्जी लाकर फेरी लगानी शुरू की। अब उनकी आमदनी बढ़ गई है, जिससे वे अपने परिवार की जरूरतें पूरी कर पा रही हैं। मीना इसे अपनी आर्थिक स्थिरता की नींव मानती हैं और कहती हैं, “यह योजना मेरे लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है।“
इसी प्रकार से बोरियाझर की भोजबाई मोंगरे के लिए यह योजना नया जीवन लेकर आई। पति की मृत्यु के बाद वे आर्थिक संकट से गुजर रही थीं, लेकिन मार्च 2024 से इस योजना का लाभ मिलने के बाद उन्होंने छह महीने की राशि जोड़कर एक छोटी सब्जी दुकान खोल ली। अब उनके पास स्थायी आय का साधन है। भोजबाई गर्व से कहती हैं, “अब मुझे आत्मनिर्भर होने की खुशी है, मेरा खुद का व्यवसाय है, और मैं खुद को सशक्त महसूस कर रही हूं।“
इसी तरह ग्राम पंचायत कौन्दकेरा की उषा साहू ने इस योजना से मिलने वाली सहायता राशि का सदुपयोग कर सब्जी का पसरा लगाया। अब वे प्रतिदिन 200 रुपए की आय अर्जित कर रही हैं, जिससे अपने बच्चों की शिक्षा और घर के खर्चों को आसानी से चला पा रही हैं। उषा भावुक होकर कहती हैं, “महतारी वंदन योजना ने मेरे जीवन को नई दिशा दी है। अब मैं आत्मनिर्भर हूं और अपने परिवार की देखभाल कर सकती हूं।“ महतारी वंदन योजना से मीना, भोजबाई और उषा जैसी महिलाएँ आज इसकी बदौलत आत्मनिर्भर होकर अपने भविष्य को संवार रही हैं। वे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को तहेदिल से धन्यवाद देती हैं, जिनकी इस पहल ने हजारों महिलाओं को एक नई रोशनी दी है। महतारी वंदना योजना वास्तव में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की एक नई उम्मीद बन चुकी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
का हुआ निराकरणजशपुर : बगीचा न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी / तालुका विधिक सेवा समिति बगीचा अध्यक्ष श्रीमती कामिनी वर्मा की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर पक्षकारों के बीच समझाइश कराकर और राजीनामे के आधार पर 41 लंबित प्रकरण एवं प्री-लिटिगेशन के 389 प्रकरणों का निराकरण किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति बगीचा अध्यक्ष श्रीमती कामिनी वर्मा ने बताया कि माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर जिला जशपुर छ०ग० श्री मन्सूर अहमद व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जशपुर जिला जशपुर (छ०ग०) के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस दौरान न्यायालय में लंबित 41 प्रकरण, बैंक के 29 प्रकरण, ट्रैफिक चालान 335 प्रकरण, आबकारी अधिनियम के कुल 25 प्रकरण इस प्रकार कुल 430 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस अवसर पर पक्षकारों से बकाया राशि बैंक द्वारा राशि 17,66,670/- रुपये की वसूली की गयी। नेशनल लोक अदालत आयोजित किए जाने से न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में कमी आई। नेशनल लोक अदालत में चेक बाउंस के प्रकरणों का निपटारा प्रस्तुत प्रकरण थाना कांसाबेल क्षेत्र के हैं जिसमें प्रार्थी द्वारा आरोपी के विरूद्ध वर्ष 2022 में 50 हजार रुपये का मामला प्रस्तुत किया गया जिसमें पक्षकारगण वर्ष 2022 से लगातार न्यायालय में उपस्थित होते रहें। इसी दौरान पीठासीन अधिकारी एवं उनके अधिवक्तागण द्वारा प्रकरण में राजीनामा की चर्चा किये जाने पर पक्षकारगण आपस में राजीनामा होकर प्रकरण की कार्यवाही समाप्त किया गया।
मारपीट के मामले का निराकरण एक ऐसा ही मामला थाना बगीचा क्षेत्र का है, जहां प्रार्थी और आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं। आरोपी द्वारा किसी बात को लेकर प्रार्थी के साथ अश्लील गाली गलौज कर मारपीट की थी, जिसके पश्चात प्रार्थी द्वारा थाना में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने पर वर्ष 2022 में मामला न्यायालय में समक्ष पहुंचा था। चूंकि पक्षकारगण एक ही गांव के होने के कारण पीठासीन अधिकारी द्वारा आपस में राजीनामा कराकर उनके मध्य की कटुता एवं दुश्मनी को समाप्त कर आपसी प्रेम एवं भाईचारे पूर्वक रहने की सलाह देते हुए प्रकरण की कार्यवाही समाप्त किया गया। राजीनामा होने से उनके मध्य आपसी शत्रुता समाप्त होने के साथ-साथ समय, धन एवं श्रम की बचत होने की बात कही।
नेशनल लोक अदालत में आसानी से मिलता है न्याय-तालुका विधिक सेवा समिति बगीचा अध्यक्ष श्रीमती कामिनी वर्मा ने बताया कि लोक अदालत लोगों को शीघ्र एवं सस्ता न्याय उपलब्ध कराने का एक सशक्त माध्यम एवं विवादों को आपसी समझौते के आधार पर सुलझाने के लिए वैकल्पिक मंच है। न्यायालय में लंबित प्रकरणों में राजीनामा के आधार पर पक्षकारों के मध्य राजीनामा के आधार पर अधिक व्यक्ति को लाभान्वित किया जाना होता है।पक्षकारों के मध्य आपसी सुलह होने से उनके मध्य आपसी सद्भाव उत्पन्न होता है व शत्रुता समाप्त होकर समय, धन एवं श्रम की भी बचत होती है तथा उनके मध्य लंबे समय से चल रहे विवाद हमेशा के लिए भी समाप्त हो जाता है। नेशनल लोक अदालत में आदेश/अवार्ड का फल पक्षकार को तत्काल मिलता है। नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु पीठासीन अधिकारी, अधिवक्ता संघ बगीचा के अधिवक्तागण लोक अदालत खंडपीठ के सदस्य श्री रामाधार गुप्ता एवं श्री धनेश्वर यादव तथा विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे एवं न्यायालयीन कर्मचारियों का भी सराहनीय सहयोग रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
फूलों की डिमांड उड़ीसा झारखण्ड सहित अन्य राज्यों में हमेशा रहती बनीफूलों की माला फूल गुलदस्ता और बुके बनाकर 5 लाख तक की आमदनीजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय किसानों को फल फूल की खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। गेंदे की खेती एक लाभकारी व्यवसाय है किसानों को कम समय में अच्छा मुनाफा देती है। इसका लाभ भी किसानों को बढ़िया मिलता है। पत्थलगांव विकास खंड के ग्राम लोकेर के किसान श्री मोती बंजारा गेंद की अच्छी खेती कर रहे हैं और दूसरे किसानों को गेंदे की खेती के लिए प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। किसान श्री मोती बंजारा ने बताया कि वे 2014 से गेंदे की खेती करना शुरू किया अपने खेत के 20 डिसमिल जमीन में फूल की खेती की त्योहार के सीजन में गेंदे का अच्छा विक्रय होने से उनको अच्छा मुनाफा होने लगा।
उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र डूमरबाहर जशपुर के मार्गदर्शन से ड्रिप मल्चिंग में खेती करना शुरू किया और रकबा को एक एकड़ तक बढ़ाया जिसके बाद कृषि वैज्ञानिकों ने नेट हाउस में खेती करने का सलाह दिया गया। किसान ने बताया कि पत्थलगांव के उघान विभाग से संपर्क करके अपना आवेदन जमा किया और अब 0.2000 हेक्टेयर में नेट हाउस और 1 एकड़ में ड्रिप मलचिंग के माध्यम से अब साल भर गेंदे और गेलोडियस की खेती से अच्छा मुनाफा हो रहा है। किसान मोती ने बताया कि पिछले दीपावली में ही 15 दिन के भीतर गेंदे फूल के विक्रय से 3 लाख से अधिक की कमाई हो गई।एक सीजन में अच्छा मार्केट होने पर प्रति 1 एकड़ से 3 से 3 तीन लाख 50 हजार की कमाई हो जाता है। उन्होंने बताया कि पिछले खरीब सीजन में 2.5 एकड़ में गेंदे की फसल से अच्छा मुनाफा लिया था। गेंदे की मार्केट जशपुर जिले भर में और आस पास जैसे सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, उड़ीसा, झारखंड भी फूलों की सप्लाई किया जाता है। और अन्य जिलों के साथ अन्य राज्यों से भी मांग निरंतर बनी रहती है। जिले के कई किसान गेंदे की फूल लगाकर अच्छा आमदनी कर रहे हैं।
किसान ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजना का लाभ उन्हें मिला है। उन्होंने बताया कि अन्य किसान भी उनको देखकर गेंदे की खेती करना चालू कर दिया है। और अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ शासन की योजना के तहत क्रेडा विभाग से सौर सूजला योजना का लाभ भी मिला है। कृषि विभाग से गोदाम निर्माण, उघान विभाग से पैक हाउस,नेट हाउस जैसे अन्य योजनाओं का भी लाभ उन्हें मिला उन्होंने बताया कि गेंदे फूल के अलावा बुके गुलदस्ता बनाकर साल में लगभग 2 लाख की अतिरिक्त कमाई कर लेते हैं।किसान मोती ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका परिवार बहुत खुश हैं।उनका पारिवारिक जीवन स्तर में सुखद बदलाव आया है। उल्लेखनीय है कि फूलों खेती कम समय में तैयार हो जाता है। गेंदा लगभग 60-70 दिनों में फूल देना शुरू कर देता है, जिससे किसानों को जल्दी मुनाफा मिलता है। कम लागत, अधिक लाभ इसकी खेती में बहुत ज्यादा निवेश नहीं लगता, और इसकी मांग हमेशा बनी रहती है, जिससे अच्छा लाभ मिलता है।
फूलों की उच्च मांगशादी-विवाह और त्योहारों पर गेंदे के फूलों की मांग बहुत अधिक होती है।मंदिरों, धार्मिक स्थलों और सजावट के लिए भी इसका उपयोग होता है।
बहुउपयोगी फसलगेंदे का उपयोग औषधीय रूप में भी किया जाता है। बाजार में अच्छी कीमत गेंदा हर मौसम में बिकता है, खासकर दिपावली दुर्गा पूजा, गणेश चतुर्थी, होली जैसे त्योहारों पर इसकी कीमत बढ़ जाती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राजस्व अधिकारी की ली बैठकहोली और ईद शांति और सौहार्द तरीके से मनाने शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देशमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने आज राजस्व अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक लेकर विभिन्न राजस्व योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रशासनिक कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में किसान पंजीयन, डिजिटल क्रॉप सर्वे, लोक सेवा गारंटी, नक्शा अपडेशन और राजस्व मामलों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। इसके अलावा उन्होंने आगामी होली पर्व को देखते हुए विभिन्न स्तरों पर शांति समिति की बैठक की तैयारियों का भी जायजा लिया गया।कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों का पंजीयन 20 मार्च तक समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त कर सकें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पात्र किसान पंजीयन से वंचित न रहे और प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। अभी तक 1 लाख 30 हजार किसानों के लक्ष्य के विरुद्ध 64 हजार 924 किसानों का पंजीयन किया जा चुका है। कलेक्टर ने सभी तहसीलों में प्रतिदिन एक हजार किसानों का पंजीयन का लक्ष्य दिया है। इसके साथ ही पंजीयन पश्चात पटवारियों को अप्रूवल करने के निर्देश भी दिया हैं।
बैठक में कलेक्टर ने डिजिटल क्रॉप सर्वे के तहत जिले में सटीक डाटा तैयार किया जा रहा है। कलेक्टर ने सर्वे कार्य को शीघ्र और सही तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि सही आंकड़े उपलब्ध कराए जा सकें। उन्होंने जिन तहसीलों में कार्य शुरू नहीं हुआ है वहां सर्वे कार्य करने के निर्देश दिए हैं। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत आने वाली सेवाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नागरिकों को तय समय-सीमा में सेवाएं प्रदान की जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।इनकी सतत समीक्षा होनी चाहिए। जिले में नक्शा अपडेटेशन की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि सभी भू-अभिलेख डिजिटल रूप में अपडेट किए जाएं और इस प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए। कलेक्टर ने लंबित राजस्व प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द इनका निराकरण करें। उन्होंने खासतौर पर नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन जैसे मामलों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आगामी होली और ईद पर्व को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तहसील स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित करने की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए और सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी की जाएं। जुलूस की अनुमति देते समय डीजे जैसे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को अनुमति नहीं देने, रूट के लिए पहले से रूट चार्ट निर्धारित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं का सतत अवलोकन के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में नकल प्रकरणों को होने न दें। उन्होंने परीक्षा के दौरान विषय से संबंधित शिक्षकों की पर्यवेक्षक के रूप में ड्यूटी नहीं लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बैठक के अंत में सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और तत्परता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से हो, ताकि जनता को अधिकतम लाभ मिल सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जोकापाठ में जन चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएंबलरामपुर : जिले के सुदूर अंचलों तक विकास और प्रशासनिक सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने सघन दौरा किया। विकासखंड शंकरगढ़ के जोकापाठ और लहसूनपाठ क्षेत्रों में उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की और योजनाओं के क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति परखी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कटारा ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्राथमिकता से हर समस्या का समाधान किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाते हुए प्रशासनिक स्तर पर हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
कलेक्टर एवं एसपी जोकापाठ के उचित मूल्य दुकान पहुंचे, जहां खाद्यान्न वितरण व्यवस्था देखा। कलेक्टर ने मौके पर ही हितग्राहियों से चर्चा कर जानकारी ली कि उन्हें चावल, चना और अन्य राशन सामग्री सही मात्रा में मिल रही है या नहीं। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि खाद्यान्न वितरण की पूरी प्रक्रिया का सत्यापन कर यह सुनिश्चित करें कि सभी पात्र हितग्राहियों को समय पर और निर्धारित मात्रा में राशन मिले। जोकापाठ में कलेक्टर श्री कटारा एवं एसपी श्री रमनलाल ने ग्रामीणों की समस्याओं को जानने के लिए जन चौपाल का आयोजन किया। ग्रामीणों ने उन्हें जल समस्या, सड़क निर्माण, रोजगार अवसरों और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया।कलेक्टर ने पाठ क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणों की मांग अनुसार पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल संकट के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई करें और प्राथमिकता के आधार पर कुएं एवं हैंडपंप की व्यवस्था कराएं। कलेक्टर ने कहा कि शासन की प्राथमिकता ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए और प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री कटारा ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत स्वीकृत होने वाले कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन और ग्रामीण अधोसंरचना के विकास के लिए मनरेगा के कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। कलेक्टर ने विशेष रूप से किसानों के लिए बड़े तालाब और कुओं के निर्माण के निर्देश दिए, जिससे इन क्षेत्रों में जल संरक्षण और सिंचाई सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नरेगा के तहत नए रोजगार सृजित करें और यह सुनिश्चित करें कि श्रमिकों को समय पर मजदूरी मिले। कलेक्टर ने यह भी कहा कि ग्रामीण विकास के कार्यों में पारदर्शिता के साथ गति लाएं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरगढ़ श्री आनंद राम नेताम, जनपद पंचायत सीईओ श्री संजय दुबे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उपमुख्यमंत्री ने किया संभागीय सरस मेले का उदघाटन
बिलासपुर : उपमुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरूण साव ने आज मुंगेली नाका मैदान में संभागीय सरस मेले का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने लगाया गया सरस मेला स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने और महिलाओं के साथ ही ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने का माध्यम है।समूह की दीदीयां आज आत्मनिर्भर हो रही है। अपने परिवार को आर्थिक मदद कर रही हैं। संभाग के सभी जिलों से दीदियां अपनी कला का प्रदर्शन करने आयी हैं। दूसरी महिलाओं को भी यहां आकर उनसे प्रेरणा मिलेगी और वे भी आत्मनिर्भरता की दिशा में अपने कदम बढ़ाएंगी। उन्होंने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया। अपने उत्पाद लेकर पहुंची महिलाओं से चर्चा कर उनका मनोबल बढ़ाया।इस अवसर पर विधायक सर्व श्री धरमजीत सिंह, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, दिलीप लहरिया, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, जिला पंचायत सदस्यगण, कलेक्टर श्री अवनीश शरण, एसपी श्री रजनेश सिंह, डीफओ श्री सत्यदेव शर्मा, नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, श्री दीपक सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।मुख्य अतिथि की आसंदी से उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चलायी जा रही हैं। महतारी वंदन योजना, उज्जवला योजना, लखपति दीदी जैसी सहित बहुत सारी योजनाएं महिलाओं की बेहतरी के लिए चलायी जा रही है। इन योजनाओं के चलते महिलाएं आज मजबूत हुई हैं। वे परिवार और समाज के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे रही हैं। आज गांव -गांव में समूह की दीदियां लखपति बन गयी हैं।यहां सरस मेले में वे बिजौरी से लेकर गुलाल और अपने तमाम उत्पादों की बिक्री के लिए आयी हैं। उनका आत्मविश्वास देखते बनता है। जब तक महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर नहीं बनेंगी तब तक हमारा समाज भी सशक्त नहीं बनेगा। माननीय प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि सभी दीदियां लखपति दीदी बनें, आत्मनिर्भर बनें। विकसित और समृद्व भारत बनाने में अपना योगदान दे। महतारी वंदन योजना के 13 वीं किश्त भी महिलाओं को मिल चुकी है।कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया कि मेले में 55 समूहों की महिलाओं ने लगभग 52 स्टॉलों में अपने उत्पादों की बिक्री के लिए प्रदर्शनी सजायी है। यह मेला 12 मार्च तक चलेगा। बिलासपुर संभाग के सभी जिलों से यहां समूह की महिलाएं आयी हैं। उन्होंने सभी से अपील की है कि सरस मेले में आकर इन उत्पादों को अवश्य खरीदें। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सीईओ जिला पंचायत ने किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने सभास्थल का लिया जायजा
अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की
बिलासपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बिलासपुर 30 मार्च को आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बिल्हा के ग्राम मोहभट्ठा में प्रधानमंत्री की विशाल आमसभा होगी। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज इस सिलसिले में स्थल निरीक्षण किया।उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की भी समीक्षा की। इस दौरान विधायक सर्वश्री धरमलाल कौशिक, धरमजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री भीम सिंह, आईजी श्री संजीव शुक्ला, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस के आला अफसर मौजूद थे।केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने मैदान के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए चिन्हांकित स्थल का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा भी की। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हजारों करोड़ की सौगात छत्तीसगढ़ के लोगों को देंगे। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। आसपास रहने वाले लोगों को भी किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारी पूरी गंभीरता से निभानी है। उन्होंने कहा कि अपने कामों को सूचीबद्व कर लें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मैदान के हर कोने का भ्रमण कर मैदान का सूक्ष्म निरीक्षण किया। हेलीपेड, मंच, बैठक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, प्रदर्शनी स्थल, पार्किंग,सुरक्षा व्यवस्था आदि छोटी-छोटी जरूरतों पर विचार-विमर्श किया और निर्देश दिए।डीएफओ श्री सत्यदेव शर्मा, नगर निगम आयुक्त एवं आयोजन के नोडल अधिकारी श्री अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री संदीप अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल, एसडीएम श्री बजरंग वर्मा सहित आयोजन की तैयारी से जुड़े विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर बचाएं अमूल्य जीवन - उपमुख्यमंत्री
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन और जागरूकता के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन,स्कूली छात्र,व अधिकारी,कर्मचारी सम्मानित
बिलासपुर : उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। 1 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित सड़क सुरक्षा माह में सड़क नियमों के प्रति जागरूकता के लिए सघन अभियान चलाया गया। समापन समारोह में सड़क सुरक्षा माह में जागरूकता के लिए कार्य करने वाले विभिन्न संस्थाओं और विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
पुलिस परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक धर्मलाल कौशिक, तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह, बेल्तरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, मस्तूरी विधायक श्री दिलीप लहरिया, बिलासपुर नगर निगम की मेयर श्रीमती पूजा विधानी मंचस्थ रहे। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि आज इस बात की गंभीरता को समझने की जरूरत है कि सड़क दुर्घटना में हो रही मौतों से परिवार बिखर रहे हैं, लोग अपनों को खोने की पीड़ा और त्रासदी को जीवन भर झेलते हैं।उन्होंने कहा कि सुरक्षा के उपाय,सावधानी और सीमित गति से वाहन चलाकर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। श्री साव ने कहा कि यातायात नियमों का पालन अवश्य करें और दूसरों को यातयात नियमों के प्रति जागरूक करें। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार लागतार प्रयास कर रही, लेकिन यह चेतना आम लोगों में भी आना आवश्यक है उन्होंने कहा कि आज अभियान का समापन है लेकिन दुर्घटना रोकने के लिए हम सभी लगातार अपना योगदान दें। महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने भी अपने संबोधन में लोगों से सड़क नियमों का पालन करने की अपील की, ताकि सड़क हादसों में कमी आए।पुलिस महानिरीक्षक श्री संजीव शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतें चिंताजनक तथ्य है, जिसे रोकने सभी की भागीदारी जरूरी है,सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर पुलिस द्वारा जागरूकता के लिए सड़क सुरक्षा माह में 4000 से अधिक हेलमेट का वितरण किया गया है, और विभिन्न सामाजिक संगठनों को साथ लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।जिला पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में आयोजित जिले की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, उन्होंने बताया कि देश में सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष हो रही लाखों मौतें एक बड़ी चिंता का विषय है, जागरूकता ही इसका उपाय है लेकिन बहुत बार पुलिस कड़ाई से भी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करवाती है, उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 12428 लोगों के विरुद्ध सड़क नियमों को तोड़ने पर कार्रवाई की गई है। जिले के ब्लैक स्पॉट में कमी लाने के प्रयास किए गए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर स्वयं और दूसरों के अमूल्य जीवन की रक्षा करें।इस अवसर पर सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र, छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया। स्कूली छात्रों ने इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, यातायात पुलिस के एडिशनल एसपी श्री राम गोपाल करियारे, डीएसपी शिव सिंह परिहार सहित यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक,विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, स्कूल,कॉलेज के छात्र छात्राएं, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के पदाधिकारी व स्वयं सेवकों के साथ विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के चयनित छात्रों को मिलेगा कुल 12 लाख 70 हजार रुपए का अवॉर्डमहासमुंद : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा इंस्पायर अवार्ड की सूची जारी की गई, जिले से कुल 127 छात्रों के प्रोजेक्ट का चयन किया गया है। चयनित नवाचारी प्रोजेक्ट्स को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय से दस हजार रुपए जारी किए जाएंगे। जिले के चयनित छात्रों को कुल 12 लाख 70 हजार रुपए का अवॉर्ड मिलेगा। प्रतिवर्ष भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा स्कूली छात्रों को इनोवेशन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इंस्पायर अवार्ड मानक का आयोजन किया जाता है।सत्र 2024- 25 में महासमुंद जिले से 127 छात्रों के नवाचारी आइडिया का चयन किया गया है। ये छात्र प्राप्त अवॉर्ड की राशि 10 हजार में से अपने नवाचारी आइडिया को प्रोटोटाइप में बदलने का काम कर, जिला स्तरीय, प्रदर्शनी में प्रस्तुत करेंगे। जहां से आगे चयनित होने पर विभाग द्वारा राष्ट्रीय प्रदर्शनी तक पहुंचने पर पेटेंट एवं स्टार्टअप हेतु सहयोग एवं तकनीकी मार्गदर्शन दिया जाता है। इस वर्ष जिले में इंस्पायर अवार्ड मानक को सभी स्कूली बच्चों तक पहुंचाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला नोडल अधिकारी श्री हेमेंद्र आचार्य के नेतृत्व में शिक्षकों की टीम का गठन विकासखंड स्तर पर किया गया था।
विज्ञान परिषद के जिला समन्वयक श्री जगदीश सिन्हा के साथ महासमुंद में श्री खेमराज साहू शिक्षक, बागबाहरा में श्री सुबोध कुमार तिवारी व्याख्याता, पिथोरा मे श्री विवेक वर्मा व्याख्याता, बसना में प्रेमचंद साव शिक्षक तथा सरायपाली में निर्मल प्रधान व्याख्याता को ब्लॉक नोडल बनाया गया था। जिन्होंने छात्रों एवं उनके गाइड शिक्षकों को इंस्पायर अवार्ड मानक के लिए पंजीयन की बारीकियों को बताकर अधिकाधिक पंजीयन हेतु प्रेरित किया। इस सत्र में इंस्पायर अवार्ड मानक हेतु जिले से चयनित सभी 127 छात्रों को जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहन राव सावंत, जिला मिशन समन्वयक श्री रेखराज शर्मा, सहायक संचालक श्री सतीश नायर, श्री नंदकिशोर सिन्हा, जिला नोडल अधिकारी श्री हेमेंद्र आचार्य, जिला समन्वयक श्री जगदीश सिन्हा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : होली पर्व को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिठाई दुकानों की सघन जांच की गई। एसडीएम श्री उमेश साहू के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति भानु ने टीम के साथ बागबाहरा और पिथौरा की प्रमुख मिठाई दुकानों पर दबिश देकर मिठाइयों के सैंपल लिए। जांच के दौरान बागबाहरा के जलाराम मिष्ठान भंडार से जलेबी, बर्फी और कलाकंद’ के नमूने लिए गए। वहीं, दशमेश होटल से बूंदी लड्डू और गाठिया’ के सैंपल जांच के लिए एकत्र किए गए। हर्षद मिष्ठान्न भंडार से पेड़ा, चमचम और गुलाब जामुन के नमूने लिए गए। इसी तरह पिथौरा स्थित प्रतीक स्वीट्स से खोवा और कलाकंद के नमूने लिए गए।एसडीएम श्री साहू ने बताया कि त्योहार के दौरान मिठाइयों की खपत बढ़ जाती है, जिससे मिलावट की संभावना भी बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए दुकानों की जांच की गई और संदेहास्पद खाद्य पदार्थों के नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम श्री उमेश साहू ने दुकानदारों को साफ-सफाई और शुद्धता बनाए रखने की सख्त हिदायत दी। यदि किसी भी दुकान में मिलावट पाई जाती है तो संबंधित दुकानदारों पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।