- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री से नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों ने की सौजन्य मुलाकातजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से आज यहां उनके निज निवास बगिया में जनपद पंचायत क्षेत्र फरसाबहार और कांसाबेल के नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी नवनिर्वाचित बीडीसी को बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री श्री साय ने उन्हें जनसेवा के कार्य पूरी निष्ठा से करने और जनता के अपेक्षाओं पर खरा उतरने का संदेश भी दिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए शासन की बहुत सी योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं की मदद से क्षेत्र का विकास करने के साथ ही आम जनता को इसका लाभ दिलाने में आप सब की भूमिका महत्वपूर्ण है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : शासकीय प्राथमिक शाला तारेगांव (विकासखंड नवागढ़) के सहायक शिक्षक (एल.बी.) श्री चन्द्रभूषण ठाकुर को शालेय कार्य से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रधान पाठक द्वारा प्रस्तुत जानकारी के अनुसार श्री ठाकुर 20 अगस्त 2024 से नियमित रूप से शाला में उपस्थित नहीं हो रहे थे और 6 जनवरी 2025 से बिना किसी सूचना के पूरी तरह से अनुपस्थित थे। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, पालक एवं गणमान्य नागरिकों ने उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित किया।जांच अधिकारी डी.पी. कोईरी (सहायक विकासखंड अधिकारी, नवागढ़) द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में पाया गया कि श्री ठाकुर ने अगस्त 2024 से लेकर जनवरी 2025 तक विभिन्न महीनों में काफी दिनों तक शाला से अनुपस्थित रहे, जिससे शाला में अध्यापन कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत नियम 3 के उपनियम (1), (2), और (3) का उल्लंघन करने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बेमेतरा में निर्धारित किया गया है, और उन्हें नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता मिलेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के निदेशक विस्तार सेवायें डॉ. एस. एस. टूटेजा ने कृषि विज्ञान केन्द्र (केविके), बेमेतरा द्वारा संचालित विभिन्न कृषि गतिविधियों का निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया। भ्रमण के दौरान केविके बेमेतरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री तोषण कुमार ठाकुर ने केन्द्र में संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने हाई टेक नर्सरी में सब्जी वर्गीय पौध सामग्री उत्पादन, मनरेगा अंतर्गत स्माल नर्सरी में फलदार पौध उत्पादन, अनाज, दलहन एवं तिलहनी फसलों के प्रजनक, आधार एवं प्रमाणित बीज उत्पादन, तालाबों में मत्स्य पालन, केंचुआ खाद उत्पादन, समूह फसल प्रदर्शन एवं सीड हब कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की प्रगति से अवगत कराया।
डॉ. एस. एस. टूटेजा ने हाई टेक नर्सरी की उन्नति एवं गेहूं की किस्म ‘कनिष्का’ के प्रजनक बीज उत्पादन की सराहना की। इसके साथ ही सुगंधित फसलों: लेमनग्रास, पामारोजा एवं सिट्रोनिला से तेल निकालने हेतु भाप आस्वन मशीन के उपयोग को और अधिक बढ़ावा देने का सुझाव दिया।इस अवसर पर केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. जितेन्द्र कुमार जोशी ने मनरेगा योजना के तहत जिले के चयनित ग्राम पंचायतों में किए गए फलदार पौधरोपण कार्यों की स्थिति की जानकारी भी निदेशक महोदय को प्रदान की।डॉ. टूटेजा ने केविके बेमेतरा की गतिविधियों की सराहना करते हुए कृषि क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को बढ़ावा देने एवं किसानों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके मार्गदर्शन से केविके के वैज्ञानिकों और कृषि विशेषज्ञों को अपने कार्यों में और अधिक गति व नवीनता लाने की प्रेरणा मिली। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में 22527 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, 77 केंद्र बनाए गए’कलेक्टर ने ली अब तक की परीक्षा तैयारियों की बैठक’बेमेतरा : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल मुख्य परीक्षाएं जल्द ही शुरू होने जा रही हैं। हायर सेकेंडरी परीक्षा कल 1 मार्च से और हाई स्कूल परीक्षा 3 मार्च से प्रारंभ होगी। हायर सेकेंडरी परीक्षा 28 मार्च तक और हाई स्कूल परीक्षा 24 मार्च तक चलेगी। दोनों परीक्षाएं प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इस वर्ष जिले में कुल 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिले में कुल 22,527 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिसमें 8,572 विद्यार्थी हायर सेकेंडरी और 13,955 विद्यार्थी हाई स्कूल परीक्षा में शामिल होंगे। आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभा कक्ष में परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक की। इसमें सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू और अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी भी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने निर्देश दिए कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी अधिकारी सतर्कता बरतें। किसी भी समस्या के समाधान के लिए जिला एवं मंडल स्तर पर बने कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने एसडीएम को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर बैठने, बिजली और पानी जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा की नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर और कोडिनेटर प्रोफेसर श्री टी.आर.साहू होंगे। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान उड़नदस्ता और पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। जरूरत पड़ने पर परीक्षा केंद्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वाक इन इंटरव्यू 06 मार्च कोबलरामपुर : कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने जानकारी दी है कि उपखण्डीय जल परीक्षण प्रयोगशाला रामानुजगंज एवं वाड्रफनगर के संचालन हेतु दैनिक वेतन भोगी में कार्य करने के लिए सहायक रसायनज्ञ, प्रयोगशाला सहायक एवं सफाई कर्मी के 1-1 पदों की आवश्यकता है। सहायक रसायनज्ञ के पद के लिए बी.एस.सी. एवं कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा, प्रयोगशाला सहायक के लिए 12वीं विज्ञान समूह एवं कम्प्यूटर तथा सफाई कर्मी के लिए 5वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उक्त पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू 06 मार्च 2025 को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बलरामपुर, पानी टंकी रोड दहेजवार में प्रातः 11 बजे से साक्षात्कार लिया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : अग्रणी बैंक प्रबंधक के नेतृत्व में मनीवाइज-वित्तीय साक्षरता केन्द्र द्वारा जनपद कार्यालय बलरामपुर के सभाकक्ष में ’’हाउस वाईफ, वर्किंग वुमेन, महिला उद्यमी’’ थीम पर आधारित वित्तीय साक्षरता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद कार्यालय के कामकाजी महिलाएं एवं 80 स्वयं सहायता समूह के महिलाएं शामिल हुए।अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा महिलाओं को ऋण के पैसे से सही सदुपयोग कर अपनी आय में वृद्धि पर जोर दिया और बैंक को सही समय पर ऋण की राशि वापस करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही प्राथमिकताओं का चयन, महीने का बजट बनाना, पंजीकृत संस्था से ही लोन लेना, स्वस्थ क्रेडिट स्कोर रखना, बैंक खातों के प्रकार, निवेश एवं बचत का विविधीकरण डिजिटल बैंकिंग के सही उपयोग संबंधित विस्तार से जानकारी दी गई।इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री के. एम. सिंह ने कहा कि व्यवसायी, घरेलू स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को इस आयोजन के माध्यम से नारी समृद्धि की ओर तेजी से अग्रसर होंगे। इसके साथ ही विगत दिवस रामचन्द्रपुर (आरागाही) में वित्तीय साक्षरता सप्ताह अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि मनीवाइज वित्तीय साक्षरता केन्द्र बलरामपुर एक भारतीय रिजर्व बैंक रायपुर द्वारा मनोनीत एवं लीड बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा स्पॉन्सर संस्था है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन के उपरांत, आज शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में जिला एवं जनपद पंचायतों के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा ग्राम पंचायतों में उपसरपंच निर्वाचन हेतु मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, उन्होंने निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए और आवश्यक सावधानियों की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टेकचंद्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल वाजपेयी, जिले के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं जनपद पंचायत के मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे। मालूम हो कि जिले की जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनाव दिनांक 04 मार्च, 2025 को दोपहर 2 बजे सम्पन्न होंगे।जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव दिनांक 05 मार्च, 2025 को दोपहर 2.00 बजे सम्पन्न होंगे। वही ग्राम पंचायतों में उप सरपंच का चुनाव दिनांक 8 मार्च, 2025 को दोप 12 बजे सम्पन्न होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायतों के उप सरपंच के निर्वाचन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं जनपद पंचायत स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला/जनपद स्तर पर अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, उप सरपंच निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के सम्पन्न होने के उपरांत, जिला/जनपद पंचायतों में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष का निर्वाचन क्रमशः 05 मार्च 2025 एवं 04 मार्च 2025 को होना है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत के उप सरपंच का निर्वाचन 08 मार्च 2025 को होना है। जिसके लिए जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिये अपर कलेक्टर, बलरामपुर को पीठासीन अधिकारी नियुक्ति किया गया है।जनपद पंचायतों में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिये संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर श्री आर एस लाल, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छात्रों को दी गई योजना की विस्तृत जानकारीबलरामपुर : शासकीय पॉलीटेक्निक रामानुजगंज के प्राचार्य डॉ. एस.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (पीएमआईएस) दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित 21 से 24 आयु वर्ग के युवाओं का पीएम इंटर्नशिप योजना वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन तथा प्रोफाइल बनाया गया। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत 21 से 24 वर्ष की आयु के युवाओं 12 महीने का इंटर्नशिप प्रोग्राम प्रदान किया जाएगा।परियोजना का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1.25 लाख इंटर्नशिप तथा आगामी 5 वर्ष में युवाओं को इंटर्नशिप उपलब्ध करवाना है। इस योजना में जिन अभ्यर्थियों ने हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, ग्रेजुएशन उत्तीर्ण की हो उन्हें देश के शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया जाएगा।
इंटर्नशिप ज्वाइन करते समय युवाओं को 06 हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान तथा 05 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड 12 महीना तक दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना का लाभ भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में युवाओं को वर्तमान इंडस्ट्री और मार्केट के अनुरूप कौशल विकसित करने की जानकारी के साथ रोजगार पंजीयन हेतु ऑनलाइन ऐप की भी विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में रोजगार अधिकारी श्री दिवाकर लाल टांडिया, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर आने वाला है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, कोरिया द्वारा 5 मार्च 2025 (बुधवार) को शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय, बैकुण्ठपुर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, जिसमें विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा 319 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्तीप्लेसमेंट कैंप में सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड, एसआईएस इंडिया लिमिटेड और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी। कंपनियों द्वारा सुरक्षा जवान, सुपरवाइजर, ब्रांच मैनेजर, सेल्स ऑफिसर, ईडीओ, एफसीओ सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।
मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 5 मार्च 2025 को निर्धारित स्थान पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
युवाओं के लिए सुनहरा अवसरजिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि यह प्लेसमेंट कैंप युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जहां वे अपनी योग्यता के अनुसार निजी कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द द्वारा स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 05 मार्च 2025 को मचेवा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रोजगार कार्यालय परिसर, महासमुन्द में प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैंप में NIIT लिमिटेड द्वारा निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित बैंकों में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें आईसीआईसीआई बैंक एवं एक्सिस बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के क्रमशः 20 एवं 10 पदों के लिए तथा एचडीएफसी बैंक में वर्चुअल रिलेशनशिपमैनेजर के 10 पदों के लिए 10वीं, 12वीं एवं स्नातक में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले आवेदक पात्र होंगे। चयनित उम्मीदवारों को 22,000 रुपए से 36,000 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। उक्त पद हेतु आईसीआईसीआई बैंक के लिए 18-25 वर्ष, एचडीएफसी बैंक के लिए 18-28 वर्ष एवं एक्सिस बैंक के लिए 18-30 वर्ष होना आवश्यक है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाएंइस वर्ष सड़क दुर्घटना में 17 प्रतिशत की कमी एवंदुर्घटना में मृतकों की संख्या में 29 प्रतिशत की कमी आईमहासमुंद : प्रभारी कलेक्टर श्री एस. आलोक ने आज सड़क सुरक्षा संबंधित बैठक में कहा कि शाला खोलने और बंद करने के दौरान भारी वाहन के आवागमन और परिवहन पर विशेष सतर्कता बरती जाएं। इस दौरान भारी वाहनों के गुजरने पर विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने परिवहन अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारियों को इस बाबत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि स्कूल परिसर और मुख्य दरवाजे के सामने भारी वाहनों के पार्किंग पर भी कार्रवाई करें तथा वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू मौजूद थे। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर स्कूली बच्चों के आने-जाने के समय इस बात का ख्याल रखा जाए। बच्चों के स्कूली वाहन में सुरक्षा के सभी मापदण्ड पूरे हो। स्कूल प्रबंधन की यह जवाबदारी है कि स्कूल वाहनों में बच्चों की संख्या ओवर लोडेड न हो।
साथ ही सुरक्षा संबंधी सभी उपायों का पालन करें। उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारी-कर्मचारी भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। कार्यालय आने-जाने के दौरान हेलमेट व सीट बेल्ट लगाए। तेज गति से वाहन चलाते पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई भी सुनिश्चित किया जाए। जिला परिवहन अधिकारी श्री आर.के. ध्रुव ने बताया कि नियमित तौर पर स्कूल बसों का जांच किया जा रहा है। गत 19 जनवरी को पिथौरा, बसना और सरायपाली में 54 स्कूल बसों का जांच किया गया तथा 6 स्कूल बसों से 20 हजार 400 रुपए का समझौता शुल्क जमा किया गया है। इसी तरह जिले में क्षमता से अधिक फर्सी व खनिज परिवहन मालवाहकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि इस वर्ष पुलिस की सतर्कता एवं नियमित जांच और यातायात जागरूकता से सड़क दुर्घटना में गत वर्ष की तुलना में 17 प्रतिशत की कमी आई है। साथ ही दुर्घटना से हुए मृतकों की संख्या में 29 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में 482 दुर्घटना के प्रकरण और विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में 301 व्यक्ति मृत हुए थे। जबकि वर्ष 2024 में दुर्घटना के 472 एवं मृत व्यक्ति के 283 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। बैठक में शिक्षा विभाग, खनिज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आबकारी, लोक निर्माण विभाग और परिवहन विभाग के प्रतिनिधि मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ पंचायत (उप सरपंच, अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के नियम 6 के तहत महासमुंद जिले की जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। प्रभारी कलेक्टर सच्चिदानंद आलोक द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिले की सभी जनपद पंचायतों में नामित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। निर्वाचन 4 मार्च 2025 को प्रातः 11ः00 बजे से संबंधित जनपद पंचायतों के सभाकक्ष में आयोजित होगा। नियुक्त अधिकारियों की सूची निम्नानुसार है जिसमें जनपद पंचायत महासमुंद में पीठासीन अधिकारी श्री हरिशंकर पैकरा (अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व), सहायक पीठासीन अधिकारी श्री कृष्ण कुमार साहू (तहसीलदार), जनपद पंचायत बागबाहरा में पीठासीन अधिकारी श्री उमेश कुमार साहू (अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व)एवं सहायक पीठासीन अधिकारी श्री जुगल किशोर पटेल (तहसीलदार), जनपद पंचायत पिथौरा में पीठासीन अधिकारी श्री ओंकारेश्वर सिंह (अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व) एवं सहायक पीठासीन अधिकारी श्री नितिन ठाकुर (तहसीलदार), जनपद पंचायत बसना में पीठासीन अधिकारी श्री मनोज कुमार खाण्डे (अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व) एवं सहायक पीठासीन अधिकारी सुश्री ममता ठाकुर (तहसीलदार) और जनपद पंचायत सरायपाली में पीठासीन अधिकारी सुश्री नम्रता चौबे (अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व) एवं सहायक पीठासीन अधिकारी श्री श्रीधर पण्डा (तहसीलदार) शामिल है। यह निर्वाचन प्रक्रिया पंचायत प्रणाली में नेतृत्व चयन के लिए महत्वपूर्ण है। निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और संबंधित अधिकारियों को अपने दायित्वों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में कुष्ठ रोग उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत आरोग्यम निकुष्ठ अभियान का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित इस अभियान की शुरुआत जिला स्तरीय कार्यशाला से हुई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कुष्ठ रोग की पहचान, रोकथाम और उपचार की विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री अशरफ अंसारी ने कुष्ठ रोग के लक्षण, इसके प्रकार और संक्रमण के तरीकों पर प्रकाश डाला। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. अनित बखला ने इस रोग के उपचार और मरीजों को दी जाने वाली मुफ्त दवाइयों के बारे में बताया।
घर-घर होगी स्क्रीनिंग, मरीजों को मिलेगा निशुल्क उपचारइस अभियान के तहत जिलेभर में स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग करेंगे। संभावित मरीजों की पहचान होने पर उन्हें निकटतम स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा, जहां तत्काल निशुल्क दवा उपलब्ध कराई जाएगी। अभियान को छह चरणों में निष्पादित किया जाएगा, जिससे जिले में कुष्ठ रोग के प्रभावी उन्मूलन की दिशा में ठोस कार्य हो सके।
’प्रचार रथ को हरी झंडी, कुष्ठ वॉरियर्स को किया गया सम्मानित’अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सिविल सर्जन, अस्पताल अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग, जिला श्रम अधिकारी और जिला महिला बाल विकास अधिकारी ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर कुष्ठ रोग से ठीक हो चुके कुष्ठ वॉरियर्स ने अपने अनुभव साझा किए और स्वास्थ्य विभाग से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कलेक्टर ने इन वॉरियर्स को शॉल, श्रीफल और सेल्फ केयर किट भेंट कर सम्मानित किया। इस अभियान के माध्यम से जिले में कुष्ठ रोग की पहचान और रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे समाज के हर व्यक्ति को स्वस्थ जीवन जीने का अवसर मिले।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्रीमती उषा लकड़ा, जिला श्रम अधिकारी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री अशरफ अंसारी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रेष्ठ मिश्रा, एपिडेमियोलॉजीस्ट डॉ. अभय जूगल किशोर तिर्की, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने और झुमका बोट क्लब के बेहतर संचालन के लिए झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी, बैकुण्ठपुर ने नौका विहार, फिश एक्वेरियम, पार्किंग और कैफेटेरिया संचालन हेतु मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की हैं। यह निविदा दो वर्षों की अवधि के लिए होगी।
नौका विहार और सुविधाओं के लिए निविदा जारीझुमका बोट क्लब में पर्यटकों के लिए 05 नग 04-सीटर फैमिली शिकारा बोट, 14-14 सीटर की 03 मेकेनाईज्ड स्पीड बोट (बिना इंजन), 01 नग फिश एक्वेरियम, 01 पार्किंग एवं 01 कैफेटेरिया के संचालन हेतु निविदा जारी की गई है। निविदा विक्रय 03 मार्च 2025 से 19 मार्च 2025 दोपहर 12 बजे तक व निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 19 मार्च 2025 को दोपहर 2 बजे तक और निविदा खोलने की तिथि 19 मार्च 2025 दोपहर 3 बजे से है। निविदा प्रपत्र में निर्धारित शर्तों और अन्य जानकारियों का अवलोकन वेबसाइट korea.gov.in पर या झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी बैकुण्ठपुर कार्यालय, कलेक्टर कोरिया के सूचना पटल पर किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विज्ञान मॉडल की लगाई गई प्रदर्शनी, विभिन्न प्रतियोगिता हुई आयोजितबलरामपुर : छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के निर्देशन में विज्ञान के प्रचार-प्रसार हेतु स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विकसित भारत के लिए वैश्विक नेतृत्व हेतु भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना और दैनिक जीवन में विज्ञान के प्रयोग कर जन जागरूकता लाना है। उक्त कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों से 200 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों ने सहभागिता दी।
इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने विज्ञान मॉडल का प्रदर्शनी लगाई। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी मुनमुन सरदार जरहाडीह, द्वितीय स्थान अविनाश चांदो, तृतीय स्थान नीतीश कुमार सेजेस बलरामपुर, विज्ञान मॉडल में प्रथम स्थान अक्षय यादव जरहाडीह, द्वितीय स्थान रोशन गुप्ता कुसमी, तृतीय स्थान रुचि जायसवाल चांदो, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनजन गुप्ता द्वितीय स्थान निकिता तिर्की कुसमी तृतीय स्थान महिमा प्रजापति ने प्राप्त की। टाइम स्टोरी टेलिंग में प्रथम स्थान अंकित जायसवाल, द्वितीय स्थान अंजलि चांदो एवं क्विज प्रतियोगिता में रोशन कुमार गुप्ता कुसमी ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक श्री रविशंकर श्रीवास ने विज्ञान किट बनाने की जानकारी दी। संस्था के प्राचार्य श्री चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता ने उपस्थित प्रतिभागियों के प्रस्तुतीकरण की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस प्रकार का बाल विज्ञान कार्यक्रम से जिले के ग्रामीण अंचल के बच्चों को अपने प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिल रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला पंचायत कोरिया में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक संपन्नकोरिया : ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक वंचित हितग्राही को पक्के मकान उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का क्रियान्वयन तेज़ी से किया जा रहा है। इस योजना को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए आवास मित्रों को प्रेरक की भूमिका सौंपी गई है। जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने आवास मित्रों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक हितग्राही को उनके मकान निर्माण के लिए प्रेरित करें और निर्माण कार्य में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।
हितग्राहियों को जल्द से जल्द पक्के मकान उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। आवास मित्रों को निर्माण कार्य में सहायता देने और नियमित निगरानी करने की जिम्मेदारी दी गई। सभी मैदानी कर्मचारियों को हितग्राहियों से सतत संवाद और समन्वय करने के निर्देश दिए गए। जिले में योजना के त्वरित क्रियान्वयन के लिए निरंतर निरीक्षण और प्रगति की समीक्षा की गई।
इस वित्तीय वर्ष में 5,401 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चयनित कर प्रथम किश्त जारी की गई है। इनमें से 260 से अधिक लाभार्थियों ने अपने पक्के मकान का निर्माण पूर्ण कर लिया है। बैकुंठपुर जनपद पंचायत के 3,850 हितग्राही और सोनहत जनपद पंचायत के 1,551 हितग्राही लाभान्वित हैं।सभी हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है और कई लाभार्थी अपने आवास निर्माण कार्य को पूरा कर चुके हैं। शेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के लिए आवास मित्रों को सक्रिय किया गया है, जिन्हें हितग्राहियों की मदद करने और योजना को सफल बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जा रही है।
इस समीक्षा बैठक में जिला समन्वयक, सहायक अभियंता, सहायक परियोजना अधिकारी (मनरेगा) और जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में आवास निर्माण कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने और योजना को समय पर पूरा करने हेतु विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर एवं वाड्रफनगर में 23 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ। जिसके तहत जिला पंचायत सदस्य हेतु हुए मतदान के लिए आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर की उपस्थिति में सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशानुसार रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के द्वारा नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।तीसरे चरण में हुए जिला पंचायत सदस्य के मतगणना में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-01 से निर्वाचित सदस्य अनुसुइया वर्मा, क्षेत्र क्रमांक-2 से निर्वाचित सदस्य बेला कुशवाहा, क्षेत्र क्रमांक-03 से निर्वाचित सदस्य रामप्रताप सिंह, क्षेत्र क्रमांक-04 से निर्वाचित सदस्य साधना संतोष यादव, क्षेत्र क्रमांक-05 से निर्वाचित सदस्य मुन्शी राम तथा क्षेत्र क्रमांक-06 से निर्वाचित सदस्य बद्री यादव को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती तोमर ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन. पाण्डेय, उप संचालक पंचायत सुश्री स्टेला खलखो, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री ललित कुमार ध्वरडे, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-अधिकारी सहित सहित प्रत्याशी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 संपन्न हो गया है। इसके अंतर्गत पंचायत आम चुनाव 2025 हेतु जारी आदर्श आचार संहिता को चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही प्रभावशून्य घोषित कर दिया गया है। यह निर्णय 25 फरवरी 2025 को चुनाव कार्यक्रम की समाप्ति और परिणामों की घोषणा के साथ लिया गया। आदर्श आचार संहिता की समाप्ति से प्रशासनिक कार्यों की सामान्य प्रक्रिया फिर से शुरू हो सकेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : गाँव की पगडंडियों पर नंगे पाँव चलने वाली श्रीमती सरिता बाई नगेशिया का जीवन कभी आसान नहीं था। कभी मजदूरी कर दो वक्त की रोटी जुटाने वाली यह महिला आज न सिर्फ़ आत्मनिर्भर बनी हैं, बल्कि अपने पूरे परिवार की तक़दीर बदलने में सफल हुई हैं। मनोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत चेड़िया की रहने वाली सरिता बाई की जिंदगी भी आम ग्रामीण महिलाओं की तरह कठिनाइयों से भरी थी। रोज़ सुबह मजदूरी पर जाना, मुश्किल से घर का गुज़ारा चलाना और बच्चों की पढ़ाई का सपना अधूरा रह जाना, यह उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा था। उनके पास न कोई स्थायी आमदनी थी, न संसाधन और न ही कोई ठोस योजना, जिससे वे अपने परिवार को बेहतर भविष्य दे पातीं। लेकिन उनकी यह परिस्थिति हमेशा ऐसी नहीं रही। सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर उन्होंने अपने जीवन की दिशा ही बदल दी।
बदलाव तब आया जब उन्होंने सीताराम महिला स्व-सहायता समूह से जुड़ने का फैसला किया। यह निर्णय उनकी ज़िंदगी का सबसे अहम मोड़ साबित हुआ। समूह से जुड़ने के बाद उन्हें न सिर्फ़ आर्थिक सहायता मिली, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ा। उन्होंने अपने भीतर छिपी काबिलियत को पहचाना और कुछ नया करने की ठानी। उन्होंने सीआईएफ से लोन लेकर ईंट बनाने का काम शुरू किया। शुरुआती दिनों में कठिनाइयाँ आईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। धीरे-धीरे मेहनत कर उन्होंने अपने व्यवसाय को बढ़ाया और फिर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 1 लाख रुपये का लोन लिया, जिससे उनके ईंट निर्माण कार्य को और मजबूती मिली। आज, तीन सालों से वे लगातार इस काम को कर रही हैं और सालाना दो लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रही हैं।
सरिता बाई पहले जहां उनके पास साइकिल तक नहीं थी, आज उनकी मेहनत और आत्मनिर्भरता ने उन्हें इतना सक्षम बना दिया कि उन्होंने अपने लिए स्कूटी और अपने पति के लिए बाइक खरीद ली। सरिता बाई अब अपने खेत में भी खेती कर रही हैं, जिससे उनकी अतिरिक्त आमदनी हो रही है। सरिता बाई कहती हैं “पहले मैं दिन-भर मजदूरी करती थी, लेकिन अब मैं अपनी मेहनत से खुद का व्यवसाय चला रही हूँ। महिला समूह से जुड़ने के बाद मेरी ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई। आज मैं आत्मनिर्भर हूँ, अपने फैसले खुद ले सकती हूँ। यह बदलाव मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।” -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लापरवाही बरतने वाले एजेंसियों एवं ठेकेदारों पर कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देशजशपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्माण एजेंसियों की समीक्षा बैठक लेकर विभागवार प्रगतिशील कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए उन्हें निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्याे में लापरवाही बरतने वाले एजेंसियों एवं ठेकेदारों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री व्यास ने गृह निर्माण मंडल, जल संसाधन विभाग, सीजीएमएससी, विद्युत विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने विभागीय कार्यों की प्रगति को नियमित रूप से गूगल शीट पर अपडेट करें, ताकि वास्तविक स्थिति की निरंतर निगरानी की जा सके। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री हरिओम द्विवेदी, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री संजय सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव 2025 की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों के नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों के पदभार ग्रहण एवं प्रथम सम्मिलन की तैयारियां जोरों पर हैं। पंचायत संचालनालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 27 फरवरी 2025 को ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंचों के निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। ग्राम पंचायतों में प्रथम सम्मिलन एवं उपसरपंच चुनाव राज्य सरकार के निर्देशानुसार, ग्राम पंचायतों का प्रथम विशेष सम्मिलन 3 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें नव-निर्वाचित पंच और सरपंच पदभार ग्रहण करेंगे। इसके बाद, ग्राम पंचायत के उपसरपंच का निर्वाचन 8 मार्च 2025 को किया जाएगा, जिसकी अधिसूचना उसी दिन जारी होगी।
जनपद पंचायत और जिला पंचायत के निर्वाचन से संबंधित अधिसूचना भी 27 फरवरी 2025 को प्रकाशित की जाएगी। इसके तहत जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव 4 मार्च 2025 को होगा और उसी दिन इसकी अधिसूचना जारी होगी। इसी तरह जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव 5 मार्च 2025 को होगा और उसकी अधिसूचना भी उसी दिन जारी की जाएगी। जनपद पंचायत का प्रथम सम्मिलन 7 मार्च 2025 और जिला पंचायत का प्रथम सम्मिलन 10 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1993 के प्रावधानों के अनुसार, निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों का निर्वहन विधिक प्रक्रिया के तहत करना होगा। पंचायतों के प्रथम सम्मिलन में संबंधित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा। राज्य सरकार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बागबाहरा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री उमेश कुमार साहू ने 25 फरवरी को पटवारी, राजस्व निरीक्षक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, समिति प्रबंधक और सीएससी संचालकों की बैठक आयोजित की। इस बैठक में कृषक पंजीयन से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई और प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान एसडीएम श्री साहू ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की पंजीकरण प्रक्रिया को तेज किया जाए, ताकि सभी पात्र किसान इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने पटवारियों और राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लंबित किसान पंजीकरण की स्थिति की नियमित निगरानी करें और शीघ्र पूरा करें।साथ ही ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों और समिति प्रबंधकों को भी निर्देश दिए गए कि वे किसानों को जागरूक करें और उन्हें पंजीकरण प्रक्रिया में आवश्यक सहायता प्रदान करें। वहीं, सीएससी संचालकों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि ऑनलाइन फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या न हो, जिससे किसानों को किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े। एसडीएम श्री साहू ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि फॉर्मर रजिस्ट्री से जुड़ी कोई भी लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि आने वाले दिनों में अधिकारियों द्वारा फील्ड विजिट की जाएगी, ताकि किसानों की समस्याओं को समझकर उनका समाधान किया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सिरपुर की कमार जनजातीय महिलाओं के लिए वरदान बनी योजनाआर्थिक तंगी से आत्मनिर्भरता तक का सफरमहासमुंद : सुशासन का मूल उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचाना होता है। जब कोई नीति या योजना समाज के वंचित वर्गों तक प्रभावी ढंग से पहुँचती है, तो उसका असर न केवल एक व्यक्ति बल्कि पूरे समुदाय पर पड़ता है। ऐसी ही एक पहल “महतारी वंदन योजना“ ने महासमुंद जिले के सिरपुर क्षेत्र की कमार जनजातीय महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता और सशक्तिकरण की नई राह दिखाई है। सिरपुर की रहने वाली श्रीमती केंवरा कमार पहले परंपरागत बांस शिल्प कारीगरी पर निर्भर थीं।यह उनकी आजीविका का मुख्य साधन था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उनका व्यवसाय ठप पड़ गया था। सीमित संसाधनों और बाजार में प्रतिस्पर्धा के कारण उनके लिए गुजारा करना मुश्किल हो रहा था। मगर महिला एवं बाल विकास विभाग से 1000 रुपये प्रतिमाह की सहायता राशि मिलने के बाद उनकी जिंदगी ने एक नया मोड़ लिया। इस आर्थिक सहयोग से उन्होंने बांस, रस्सी और अन्य आवश्यक सामग्री खरीदनी शुरू की, इससे उनका व्यवसाय फिर से अच्छा चल रहा है, और अब वे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में सक्षम हो रही हैं।
इसी तरह सिरपुर की ही रहने वाली भामिनी गोस्वामी इस योजना का लाभ उठाकर अपनी बेटी टांसी गोस्वामी के भविष्य को संवार रही हैं। हर माह मिलने वाली 1000 रुपये की सहायता राशि को वे सुकन्या समृद्धि योजना में जमा कर रही हैं। यह छोटी-सी बचत उनकी बेटी के लिए एक मजबूत आर्थिक संबल बन रही है, जो आगे चलकर उसकी उच्च शिक्षा और विवाह में सहायक सिद्ध होगी।भामिनी कहती हैं, “पहले हमारे पास इतनी बचत नहीं होती थी कि हम अपनी बेटी के भविष्य के बारे में सोच सकें, लेकिन महतारी वंदन योजना ने हमें यह अवसर दिया है कि हम अपने बच्चों को एक सुरक्षित और उज्जवल भविष्य दे सकें।“ महतारी वंदन योजना केवल एक आर्थिक सहायता योजना भर नहीं है, बल्कि यह महिलाओं के सशक्तिकरण का आधार भी बन रही है। खासकर दूरस्थ और आदिवासी क्षेत्रों की महिलाओं के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद क्षेत्र के अंतर्गत हुए जिला पंचायत सदस्य पद के लिए हुए चुनावों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। बैकुंठपुर विधानसभा के विधायक श्री भईयालाल राजवाडे़ की उपस्थिति में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
जिला पंचायत चुनाव के तहत कुल आठ क्षेत्रों से निर्वाचित प्रतिनिधियों की घोषणा की गई। बैकुंठपुर क्षेत्र से वंदना राजवाड़े (अनारक्षित महिला), सौभाग्यवती सिंह कुसरो (अजजा मुक्त), संगीता सोनवानी (अजा महिला), राजेश साहू (अनारक्षित मुक्त), गीता राजवाड़े (अनारक्षित महिला) और मोहित राम पैकरा (अनारक्षित मुक्त) विजयी हुए। वहीं, खड़गवां क्षेत्र से सुषमा कोराम (सीट क्रमांक 9) और स्नेहलता उदय (सीट क्रमांक 10, अजजा महिला) ने जीत दर्ज की। इससे पहले, पहले चरण की मतगणना के बाद सोनहत क्षेत्र से सुरेश कुमार सिंह (प्रथम सीट) और शिवकुमारी अशोक कुमार (द्वितीय सीट) को निर्वाचित घोषित किया जा चुका था।
समर्थकों में उत्साह, विजयी प्रत्याशियों ने जताया आभारचुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। प्रत्याशियों ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। इस अवसर पर गणमान्य नागरिकगण, जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी, प्रत्याशी, समर्थक और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।