- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली में बुधवार को कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में एसएमडीसी (स्कूल मैनेजमेंट डेवलपमेंट कमेटी) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विद्यालय की विभिन्न प्रशासनिक एवं बुनियादी समस्याओं पर चर्चा हुई और उनके निराकरण के लिए ठोस निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था, सुविधाओं की स्थिति, भोजन एवं छात्रावास से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई। विद्यालय प्रशासन एवं समिति के सदस्यों ने इन मुद्दों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे विद्यालय की जरूरतों को प्राथमिकता दें और विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा एवं सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा विद्यालय में हाल ही में निर्मित ’अतिरिक्त कक्षों’ का ’लोकार्पण’ किया गया। बैठक के उपरांत कलेक्टर ने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने छात्रों को मेहनत और अनुशासन के महत्व को समझाया और उनकी पढ़ाई व भविष्य से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : आयुक्त, खाद्य सुरक्षा के निर्देशानुसार तथा अभिहित अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री हरिशंकर पैकरा के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खाद्य पदार्थों की जांच एवं सख्त निगरानी की जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती ज्योति भानु एवं श्री शंखनाद भोई के नेतृत्व में विगत दो माह में कुल 49 खाद्य नमूने संकलित कर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, रायपुर को भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं चलित खाद्य प्रयोगशाला की टीम ने 131 खाद्य पदार्थों के सर्वेक्षण नमूने एकत्र किए, जिनमें से 08 खाद्य पदार्थ अवमानक पाए गए। इन सभी को मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया। टीम ने विक्रेताओं को अखाद्य रंगों के उपयोग से बचने, तले हुए खाद्य पदार्थों को अखबारी कागज में न परोसने तथा खाद्य तेल को तीन बार से अधिक इस्तेमाल न करने की सख्त हिदायत दी है। त्योहारी सीजन में मिलावट रोकने हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से खाद्य पदार्थों की जांच जारी है और संकलित नमूने रायपुर की प्रयोगशाला को भेजे जा रहे हैं।
विगत वर्षों की कार्रवाई में दीपावली त्योहार में अवमानक व मिथ्याछाप खाद्य पदार्थ बेचने पर 08 प्रकरण अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं निर्णयन अधिकारी महासमुंद के न्यायालय में प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 02 प्रकरण में 20,000 रुपए का अर्थदंड लगाया गया। वहीं होली में 11 विधिक नमूने संकलित किए गए, जिनमें से 02 अवमानक पाए गए। संबंधित फर्मों पर कुल 30,000 रुपए का अर्थदंड लगाया गया और उन्हें सचेत किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य शासन द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए शुक्रवार 14 मार्च 2025 को होली के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने होली के लिए घोषित शुष्क दिवस पर महासमुन्द जिले की समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट, प्रीमियम मदिरा की फुटकर दुकानों, एफ.एल.-3 सपना बार एण्ड रेस्टोरेंट तथा देशी मदिरा भण्डारण भाण्डागार, महासमुन्द को बंद रखने हेतु आदेशित किया है। उक्त दिवस में मदिरा का सम्पूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वच्छता और सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल बनीं ग्रामीण महिलाएंकोरिया : कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर जनपद की ग्राम पंचायत बुढ़ार आज स्वच्छता और कचरा प्रबंधन की मिसाल बन चुकी है। इस बदलाव की नायिकाएं हैं श्रीमती अंजली बाई, हिरामनी, मित्तल बाई और लीलावती दीदी, जिन्होंने अपनी कर्मठता और संकल्प से गांव में स्वच्छता की अलख जगाई।
संघर्ष की शुरुआतरू जब चुनौतियां आईं सामनेग्राम पंचायत बुढ़ार के सरपंच पुरन सिंह पैकरा ने जब स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरित होकर गांव को साफ-सुथरा और आदर्श पंचायत बनाने का निर्णय लिया, तब इन ग्रामीण महिलाओं ने इस पहल का नेतृत्व करने का संकल्प लिया। लेकिन यह राह आसान नहीं थी। शुरुआत में गांव के लोगों का अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। स्वच्छता को लेकर उदासीनता, कचरा प्रबंधन की समझ का अभाव और सामाजिक रूढ़ियों के चलते इन महिलाओं को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने उनके प्रयासों का उपहास भी किया, लेकिन इन दीदियों ने हार नहीं मानी। इन्होंने घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया, लोगों को यह समझाया कि कचरे का सही निपटान न केवल पर्यावरण, बल्कि उनके स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है। उनकी मेहनत रंग लाई और धीरे-धीरे गांव वाले इस अभियान में सहयोग देने लगे।
कचरा प्रबंधन से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदमग्राम पंचायत ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की मदद से महिला समूहों को कचरा प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी और उन्हें रिक्शा उपलब्ध कराया। अब ये महिलाएं हर बुधवार और शनिवार को घर-घर जाकर कचरा एकत्र करती हैं और उसे सॉलिड एंड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर में ले जाती हैं, जहां कचरे को अलग-अलग वर्गों में विभाजित किया जाता है। इन प्रयासों का आर्थिक लाभ भी दिखने लगा। पिछले कुछ महीनों में इन महिलाओं ने 350 किलोग्राम सूखा कचरा और 57 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा बेचकर समूह के लिए 22 हजार रुपये की अतिरिक्त आय अर्जित की। इस आय का उपयोग गांव की स्वच्छता सुविधाओं को और बेहतर बनाने में किया जा रहा है।
गर्व की उपलब्धि: ओडीएफ प्लस मॉडल पंचायत का दर्जाइन दीदियों की मेहनत और ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम पंचायत बुढ़ार को 14 अगस्त 2024 को ओडीएफ प्लस मॉडल पंचायत घोषित किया गया। यह सफलता दिखाती है कि जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं, तो केवल उनका परिवार ही नहीं, पूरा गांव सशक्त होता है। जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा-स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक आदत होनी चाहिए। जल, जंगल और जमीन को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त करना हम सभी की जिम्मेदारी है। बुढ़ार की ये महिलाएं पूरे जिले के लिए प्रेरणादायक उदाहरण हैं। जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा गांव की ये महिलाएं न केवल अपने गांव को स्वच्छ बना रही हैं, बल्कि समाज को भी एक नई दिशा देने में सफल हो रही हैं।
महिला सशक्तिकरण की मिसालश्रीमती अंजली बाई, हिरामनी, मित्तल बाई और लीलावती दीदी जैसी महिलाएं यह साबित कर रही हैं कि यदि संकल्प और मेहनत हो, तो कोई भी बदलाव असंभव नहीं है। उनकी यह पहल न सिर्फ गांव को स्वच्छ बना रही है, बल्कि यह भी दिखा रही है कि महिला नेतृत्व समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है। ग्राम बुढ़ार की ये महिलाएं साबित कर रही हैं कि जब नारी ठान ले, तो बदलाव अवश्य संभव होता है। महिला दिवस के इस अवसर पर, ये दीदियां न केवल अपने गांव बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन गई हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
08 मार्च को जनपद सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजितबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में स्वछताग्रहियों के प्रयासों से जन-जन तक स्वच्छता के महत्वों को बताया जा रहा है। इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वच्छाग्राही दीदियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत स्वच्छता दीदियों केे द्वारा स्वच्छता दौड़, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता रैली, माहावरी स्वच्छता प्रबंधन, स्वच्छता के प्रति घर-घर जागरूकता इत्यादि गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता में जनभागीदारी की गतिविधियां की गई और प्रतिबद्ध होकर अपने-अपने क्षे़त्रों में स्वच्छता के लिए संदेश दिया गया।साथ ही स्वच्छ एवं सुन्दर शौचालय का चयन कर संबंधित हितग्राहियों को श्रीफल भेंट कर सम्मनित किया गया। स्वच्छग्राही दीदियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वच्छता दीदियों के द्वारा बताया गया कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। वे बताते है कि स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में आदत/व्यवहार के रूप में शामिल करना है। साथ ही एकजुटता के साथ स्वच्छता के प्रति संकल्पित होकर हम बेहतर और स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकेंगे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 08 मार्च को 2025 को बलरामपुर मुख्यालय के जनपद सभाकक्ष में 12ः30 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समृद्ध एवं महान भारत 2047 समिट: आर्थिक स्वावलंबन पर होगा मंथनरायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ऐतिहासिक राष्ट्रीय आयोजन की साक्षी बनने जा रही है। स्वदेशी जागरण मंच की अखिल भारतीय कार्यकारिणी परिषद की बैठक इस वर्ष रायपुर में आयोजित हो रही है, जो समृद्ध एवं महान भारत 2047 समिट का एक अहम पड़ाव होगी। इस बैठक में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मंथन होगा और देश के आर्थिक भविष्य की नई राहें तय की जाएंगी।
इस प्रतिष्ठित बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनके साथ, अखिल भारतीय संयोजक श्री आर. सुन्दरम् विशिष्ट अतिथि के रूप में और अखिल भारतीय संगठक श्री कश्मीरी लाल जी मुख्य वक्ता के रूप में विचार रखेंगे। बैठक की अध्यक्षता स्वावलंबी भारत अभियान के अखिल भारतीय समन्वयक प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा करेंगे।
8 मार्च 2025 शनिवार सायं 7 बजे श्री अग्रसेन धाम, रायपुर में आयोजित इस बैठक में देश के शीर्ष उद्यमी, प्राध्यापक, कुलपति, आर्थिक चिंतक एवं स्वदेशी जागरण मंच तथा स्वावलंबी भारत अभियान के दायित्ववान कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक का उद्देश्य छत्तीसगढ़ सहित संपूर्ण भारत में आर्थिक स्वावलंबन, स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भरता की नीति को मजबूत करना है।
इस बैठक में वर्ष 2047 तक भारत को आर्थिक रूप से समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। आर्थिक विकास की नई संभावनाओं पर मंथन होगा और स्थानीय उद्योगों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सशक्त बनाने के तरीकों पर चर्चा होगी।
स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत समन्वयक श्री जगदीश पटेल ने सभी विचारकों, उद्यमियों और समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से इस ऐतिहासिक बैठक में भाग लेने की अपील की है। उनका कहना है कि आर्थिक स्वावलंबन सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। हमें मिलकर एक समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार के निर्देशानुसार जिले में शैक्षणिक संस्थानों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सतत निरीक्षण जारी हैं। इसी कड़ी में आज एसडीएम बागबाहरा श्री उमेश साहू द्वारा विभिन्न विद्यालयों एवं छात्रावासों का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति, कक्षाओं की स्थिति, विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के तहत प्राथमिक शाला मेंस सुखरी डबरी एवं माध्यमिक विद्यालय सुखरी डबरी का दौरा किया गया।इस दौरान उन्होंने स्कूल की व्यवस्था, शिक्षकों की उपस्थिति तथा छात्रों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी ली। विद्यार्थियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं को भी समझने का प्रयास किया गया। एसडीएम ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से बातचीत की और उनकी पढ़ाई की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे पढ़ाई के स्तर को सुधारने और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए विशेष प्रयास करें।
एसडीएम श्री साहू ने निरीक्षण के दौरान छात्रावासों की साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था, सुरक्षा एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की भी जांच की। उन्होंने छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को समझा तथा उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत एसडीएम ने शिक्षकों एवं विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए कि वे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने, छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने विशेष ध्यान दें। इसके अलावा, यदि किसी विद्यालय या छात्रावास में कोई कमी पाई गई, तो उसे शीघ्र सुधारने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने आज शासकीय अधिकारियों के लिए आयोजित विभागीय परीक्षा और कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा का केंद्रों में पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय परीक्षा के लिए संचालित परीक्षा केंद्र शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय एवं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र राजेन्द्र नगर स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने इन केन्द्रों में की गई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। विभागीय परीक्षा में राजस्व विभाग और आबकारी विभाग मिलाकर आज 9 परीक्षार्थी शामिल हुए। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा बनाए गए परीक्षा केन्द्र राजेन्द्र नगर में 112 परीक्षार्थी शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ शासन, गृह विभाग, रायपुर द्वारा उन अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए विभागीय परीक्षा दिनांक 3 मार्च से 10 मार्च, 2025 तक आयोजित है। इस अवधि में संभाग के विभिन्न विभागों के 110 अधिकारी शामिल हो रहे हैं। जिसमें प्रथम प्रश्न पत्र लेखा (बिना पुस्तकों के) केवलिए सहायक कलेक्टरों, डिप्टी कलेक्टरों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों तथा राजस्व एवं भू-अभिलेख विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिये था। निरीक्षण के दौरान डॉ. स्मृति तिवारी उपायुक्त (राजस्व) संभागायुक्त कार्यालय, बिलासपुर, श्री एस. एस. कंवर, डिप्टी कलेक्टर, केन्द्राध्यक्ष सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।श्री कावरे ने इसके बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी वार्षिक परीक्षा 2025 में आज 6 मार्च 2025 को बिलासपुर स्थित परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर का संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग श्री आर. पी. आदित्य एवं सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्री प्रशांत राय द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आज आयोजित परीक्षा में इतिहास एवं बिजनेस स्टडीज विषय की परीक्षा हुई। जिसमें इतिहास विषय में कुल 49 एवं बिजनेस स्टडीज में कुल 73 परीक्षार्थी सम्मिलित थे। परीक्षा शांतिपूर्वक रूप से संपन्न हुआ और परीक्षा केन्द्र में नकल का प्रकरण नहीं बना है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
’उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सौपा विजय प्रमाण पत्र’बेमेतरा : जिला बेमेतरा में उपाध्यक्ष जिला पंचायत के आज हुए निर्वाचन में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती खुशबू गोविंद वर्मा विजय हुई। उन्होंने प्रत्याशी सुशीला वर्मा को हराया। श्रीमती ख़ुशबू को 10 और सुशीला जोशी को 4 सदस्यों के मत मिले।’उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता गर्ग ने विजय प्रत्याशी श्रीमती खुशबू गोविंद वर्मा को विजय प्रमाण पत्र सौपा।’ निर्वाचन जिला पंचायत के सभागार में बैलेट पेपर से पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ। डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर उपस्थित थी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
’उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सौंपा विजय प्रमाण पत्र’बेमेतरा : जिला बेमेतरा में अध्यक्ष जिला पंचायत के आज हुए निर्वाचन में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी विजय हुई। उन्होंने प्रत्याशी श्रीमती शशि प्रभा गायकवाड़ को हराया। श्रीमती तिवारी को 10 और श्रीमती गायकवाड़ को 4 सदस्यों के मत मिले।’उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता गर्ग ने विजय प्रत्याशी श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी को विजय प्रमाण पत्र सौपा।’ निर्वाचन जिला पंचायत के सभागार में बैलेट पेपर से पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ। डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर उपस्थित थी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : उच्चतम न्यायालय बिलासपुर द्वारा रिट पीटिशन (सिविल) राजासीकरण विरूद्ध यूनियन ऑफ इंडिया व अन्य में पारित निर्णय अनुसार द कम्पनसेशन टू विक्टम ऑफ हीट एण्ड रन मोटर एक्सीडेंट के संबंध में श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के निर्देशन में श्री पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू एवं ए.के. बाजपेयी एडीएम की बैठक जिला न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में आयोजित की गई। उक्त बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश ने कहा कि पीड़ित पक्षकार की ओर से क्लेम कंपनसेशन में क्षतिपूर्ति हेतु आवेदन पेश करने की प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करने एवं एक्सीडेंट के परिणामस्वरूप हुई मृत्यु अथवा गंभीर चोट के लिए कम्पनसेशन निर्धारित करने और पीड़ित पक्ष को क्षतिपूर्ति प्रदान करने हेतु क्लेम इंक्वायरी ऑफिसर को निर्देश दियें।साथ ही मोटरयान एक्सीडेंट स्कीम 2022 अनुसार क्लेम इंक्वायरी ऑफिसर को संबंधित थाने से फर्स्ट एक्सीडेंट रिपोर्ट (एफ.ए.आर.) एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट संबंधित अधिकारी तथा दुर्घटना होने की सूचना प्राप्ति के एक माह के भीतर ही संबंधित पुलिस अधिकारी थाना प्रभारी (एफ.ए.आर.) की प्रति क्लेम इंक्वायरी ऑफिसर को प्रेषित करेगा और पीड़ित पक्ष को उसके क्षतिपूर्ति, दावा अधिकार के संबंध में समस्त जानकारी उपलब्ध कराने हेतु पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया एवं आगामी नेशनल लोक अदालत 08 मार्च 2025 के संबंध में भी राजस्व मामलों में अधिक से अधिक प्री-सीटिंग कर पक्षकारों के मध्य राजीनामा किये जाने पर भी चर्चा किया। उक्त बैठक में श्री मोहित सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा, श्रीमती निधि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा एवं प्रशासनिक विभाग के अधिकारीगण की उपस्थिति रही। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नगर की बुनियादी सुविधाओं में एक जुट हो कर बेहतर काम करें: सांसद श्री विजय बघेलबेमेतरा : आज बेमेतरा नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह बड़े हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह भव्य आयोजन जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में किया गया, जहां बेमेतरा नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा और नवनिर्वाचित पार्षदों ने अपने पद की शपथ ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विजय बघेल उपस्थित थे, जिनके साथ बेमेतरा के विधायक श्री दीपेश साहू के साथ साथ पूर्व साजा के विधायक लाभचंद बाफना, पूर्व बेमेतरा के विधायक अवधेश चंदेल सहित सर्वश्री परमेश्वर वर्मा, प्रह्लाद रजक, अजय साहू, राजेंद्र शर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अतिथियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए नगर के विकास और कल्याण के लिए उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर नगर के कई गणमान्य नागरिक, स्थानीय नेता और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। समारोह का समापन नगर के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ हुआ, जिससे बेमेतरा नगर के भविष्य की नई आशाएं और संभावनाएं जुड़ी हैं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पूर्व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिससे समारोह का माहौल और भी उल्लासपूर्ण बन गया। दोपहर 2 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ और उसके बाद शाम 4 बजे से शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय सिन्हा ने नगर पालिका अध्यक्ष पद की शपथ लीद्य”इसके पश्चात एक-एक करके पार्षदों ने बारी-बारी से शपथ लिया। कार्यक्रम के दौरान, प्रमुख अतिथि सांसद विजय बघेल और विधायक दिपेश साहू ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संबोधन में नगर के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को नगर के सर्वांगीण विकास की दिशा में सहयोग देने का आश्वासन दिया। सांसद विजय बघेल ने कहा कि वे नगर के विकास हेतु केंद्र सरकार से हर संभव सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे, ताकि नगर की बुनियादी सुविधाओं में सुधार हो और नागरिकों का जीवन स्तर ऊंचा उठे। उन्होंने कहा कि नगर की बुनियादी सुविधाओं में एक जुट हो कर बेहतर काम करें।
वहीं विधायक दिपेश साहू ने राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नगर के विकास में शामिल करने का संकल्प लिया और नगर की जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का वादा किया। दोनों अतिथियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों से आग्रह किया कि वे नगर की समस्याओं को समझते हुए पारदर्शी और जनकल्याणकारी नीतियों को प्राथमिकता दें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नगर का विकास सभी वर्गों के समन्वय से ही संभव है, और सभी निर्वाचित सदस्यों को एकजुट होकर नगर के हित में कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अतिथियों के विचारों का स्वागत किया और नगर के उज्ज्वल भविष्य की आशा जताई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान श्री विजय सिन्हा ने नगर के विकास, स्वच्छता, और नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने के प्रति अपने समर्पण को प्रकट किया और कहा कि वे पार्षदों के साथ मिलकर बेमेतरा नगर को एक आदर्श नगर बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पंजीयन की अंतिम तिथि 12 मार्च तकबलरामपुर : भारत सरकार की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के पायलट राउंड 2.0 में इंटर्नशिप हेतु पंजीयन की प्रक्रिया जारी है जिसकी अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना पंजीयन वेबसाइट पीएम इंटर्नशिप स्कीम डॉट कॉम पर पंजीयन करा सकते है।प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत 21 से 24 वर्ष की आयु के युवाओं को 12 महीने का इंटर्नशिप प्रोग्राम प्रदान किया जाएगा। परियोजना का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1.25 लाख इंटर्नशिप तथा आगामी 5 वर्ष में युवाओं को इंटर्नशिप उपलब्ध करवाना है।इस योजना में जिन अभ्यर्थियों ने हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, ग्रेजुएशन उत्तीर्ण की हो उन्हें देश के शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया जाएगा। इंटर्नशिप ज्वाइन करते समय युवाओं को 06 हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान तथा 05 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड 12 महीना तक दिया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : समग्र शिक्षा के अंतर्गत समावेशी शिक्षा योजना के तहत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु राज्य स्तरीय क्रीड़ा, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 5 एवं 6 मार्च 2025 को स्व. बी. आर. यादव खेल परिसर, बहतराई, सीपत रोड, बिलासपुर में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में महासमुंद जिले से 18 विशेष आवश्यकता वाले छात्र-छात्राएं भाग लेने के लिए रवाना हुए। जिला कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा श्री विनय कुमार लंगेह ने बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस कार्यक्रम में महासमुंद जिले के विभिन्न विकासखंडों से बच्चे भाग ले रहे हैं, जिनमें विकासखंड महासमुंद से 11 छात्र-छात्राएं - शुभम, सौम्या जगत, खुबचंद, आरती, माधुरी, रघुवीर, पायल पटेल, कुश कुमार, मयंक, बादल और द्रोपती शामिल हैं। वहीं, बसना से 03 बच्चे – अंकिता, रौनक और मोनिका तथा सरायपाली से 04 छात्र-छात्राएं – खुशाली पटेल, रायबरी यादव और आकाश बरिहा इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में अस्थिबाधित, दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित एवं बौद्धिक निशक्त बच्चे शामिल हैं।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.आर. सावंत, जिला मिशन समन्वयक श्री रेखराज शर्मा, समग्र शिक्षा के श्री डी.एन. जांगड़े, एपीसी श्रीमती संपा बोस, विकासखंड शिक्षा अधिकारी महासमुंद लीलाधर सिन्हा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बागबाहरा रामता मंन्नाडे, पालकगण एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तैयारी के संबंध में जिला न्यायाधीश ने अधिकारियों की बैंठकमहासमुंद : माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मंशानुरूप आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत का आयोजन आगामी दिनांक 8 मार्च 2024 दिन शनिवार को जिला एवं समस्त तालुका स्थित न्यायालयों में किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के सचिव श्री दामोदर प्रसाद चन्द्रा ने विज्ञप्ति में बताया कि आगामी आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के तैयारियों के संबंध में माननीय जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के अध्यक्ष श्रीमती अनिता डहरिया के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय के वीडियों कान्फ्रेसिंग कक्ष में न्यायिक अधिकारियों, बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं, पैनल अधिवक्ताओं तथा प्री-लिटिगेशन प्रस्तुत करने वाले विभागों के अधिकारियों की बैंठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।आगामी 8 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के संबंध में न्यायालयों द्वारा जो प्रकरण चिन्हांकित किए गए है जैसे एमएसीटी, सिविल प्रकरण, एनआई एक्ट, समरी प्रकरणों के आंकडों का अवलोकन भी किया गया। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण पर चर्चा करते हुए जिले के समस्त न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य सभी प्रकरणों की पक्षकारों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अधिकाधिक प्रकरणों कों निराकृत करते हुए नेशनल लोक अदालत को सफल एवं लोगोंं के लिए सुलभ बनाने पर चर्चा की। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए ताकि आने वाले पक्षकारों तथा अधिकारियों-कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध हो सके। इसी प्रकार श्रम विभाग द्वारा जनमानस को प्रदान किए जाने वाले श्रम विभाग के योजनाओं के बारे में जानकारी तथा श्रम पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अवैध मादक पदार्थों के व्यापार का रोकने के लिए करें सतत निगरानीबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल की उपस्थिति में जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति (एनसीओआरडी) की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के अवैध व्यापार को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति तैयार की गई। कलेक्टर ने पुलिस, औषधि, आबकारी और समाज कल्याण विभाग को आपसी समन्वय से कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए, ताकि नशे के प्रभाव को रोका जा सके। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोटपा एक्ट के तहत स्कूलों और कॉलेजों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के आसपास सघन निरीक्षण कर वहां संचालित दुकानों की जांच की जाए, ताकि विद्यार्थियों को नशे से बचाया जा सके।
कलेक्टर ने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय बनाकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए, जिसमें नुक्कड़ नाटक, सेमिनार के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने नशामुक्ति केंद्र को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने जिले के सभी मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य करने और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांच नाकों पर आने वाले संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की जाए, ताकि मादक पदार्थों की तस्करी को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के अंतर्गत सभी जनपद पंचायतों में जनपद अध्यक्ष/उपाध्यक्ष का निर्वाचन संबंधित जनपदों में शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराया गया। जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत बलरामपुर में श्रीमती सुमित्रा चेरवा अध्यक्ष एवं श्रीमती बबली देवी उपाध्यक्ष निर्वाचित हुई।इसी प्रकार जनपद पंचायत रामचंद्रपुर में श्री मुंद्रिका सिंह अध्यक्ष एवं श्री सुनील तिवारी उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत वाड्रफनगर में श्रीमती शशि सिंह पोर्ते अध्यक्ष व श्री पवन कुमार जायसवाल उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत राजपुर श्री विनय भगत अध्यक्ष एवं आकाश अग्रवाल उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत शंकरगढ़ में श्रीमती चिंतामणि भगत अध्यक्ष एवं प्रियंवदा सिंह उपाध्यक्ष तथा जनपद पंचायत कुसमी में श्रीमती बसन्ती भगत अध्यक्ष एवं श्री अशोक सोनी उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वित्त मंत्री ने विधानसभा बजट 2025-26 सामान्य चर्चा पर दिया जवाबरायपुर : वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने विधानसभा बजट 2025-26 सामान्य चर्चा पर जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना महत्वाकांक्षी बजट प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025-26 का एक लाख 65 हजार करोड़ रूपए का बजट वर्ष 2024-25 के बजट एक लाख 47 हजार 500 करोड़ रूपए से 12 प्रतिशत अधिक है। पिछले वर्ष का बजट "GYAN" (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी) पर केंद्रित था, जबकि इस वर्ष का बजट "GATI" (गुड गवर्नेस, अधोसंरचना, टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल ग्रोथ) पर केन्द्रित है। यह राज्य का अब तक सबसे बड़ा बजट है।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि इस बजट से विकास एवं जनकल्याण के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह बजट राज्य को तेजी से विकास के पथ पर ले जाने और 2030 के लक्ष्यों की ओर अग्रसर करने का संकल्प है। यह नवाचार, अधोसंरचना और समावेशी विकास को प्राथमिकता देने वाला बजट है, जो राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह बजट राज्य के रजत जयंती वर्ष का बजट है। यहां यह उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में इस वर्ष को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है।
प्रस्तुत बजट में सकल राज्य घरेलू उत्पाद में 12 प्रतिशत वृद्धि अनुमानित है. जो वर्ष 2025-26 में 6,35,918 करोड़ रूपए तक होने का अनुमान है। प्रति व्यक्ति आय में 9 प्रतिशत वृद्धि, बिना नया कर लगाए राजस्व में 11 प्रतिशत वृद्धि तथा राजस्व अधिशेष 2,804 करोड़ रूपए रहने का अनुमान है। राज्य का पूंजीगत व्यय 26,341 करोड़ रूपए प्रस्तावित है, जो अब तक का सर्वाधिक है।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार ने अपने बजट में व्यापारियों को राहत देने के उददेश्य से कर के बोझ को कम करने के लिए ई-वे बिल सीमा 50 हजार रूपए से बढ़ाकर एक लाख रूपए की है। नए बजट में 25 हजार रूपए तक की वैट देनदारी को माफ किया गया है, जिससे 40,000 से अधिक व्यापारियों को राहत मिलेगी। अचल संपत्ति लेनदेन पर स्टांप शुल्क उपकर हटा दिया गया है।
वर्ष 2025-26 के बजट में छत्तीसगढ़ सरकार ने कई प्रमुख घोषणाओं को पूरा करने के लिए भी बजट प्रावधान किया है, जिसमें कृषक उन्नति योजना के लिए 10 हजार करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 8500 करोड़, महतरी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़, मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के लिए 4500 करोड़, पांच एचपी तक के कृषि पंपों को मुफ्त बिजली आपूर्ति के लिए 3500 करोड़ रूपए सहित अन्य योजनाओं को पूरा करने के लिए भी बजट में राशि का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के लिए 200 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है, जो कि पिछले साल के बजट से 300 प्रतिशत अधिक है।
वर्ष 2025-26 के बजट में मुख्यमंत्री मोबाईल टॉवर योजना, मुख्यमंत्री परिवहन योजना, 500 नई सहकारी समितियों का गठन का प्रावधान किए जाने के साथ ही केन्द्र सरकार की पीएसएस योजना के तहत पहली बार दलहन और तिलहन की खरीदी के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है। बजट में पूंजीगत व्यय को बढ़ाने के साथ ही जशपुर जिले के कुनकुरी में नया मेडिकल कॉलेज खोलने तथा रिक्त सरकारी पदों को तेजी से भरने का भी प्रावधान है। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल की बजट में उद्योग विभाग को तीन गुना अधिक राशि आबंटित की गई है।
वर्ष 2025-26 के बजट में 10 नवीन योजनाओं की घोषणा की गई है, जिसमें मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना, मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना, मुख्यमंत्री परिवहन योजना, मुख्यमंत्री बायपास एवं रिंग रोड निर्माण योजना, मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना, मुख्यमंत्री गवर्नेस फेलोशिप, सियान केयर योजना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, अटल सिंचाई योजना, छात्र स्टार्टअप एवं नवाचार नीति तथा राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज के साथ छात्र कौशल कार्यक्रम और वित्तीय निवेश प्रशिक्षण योजना शामिल है।
श्री चौधरी ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार किसानों को तड़पा-तड़पा कर किस्तों में भुगतान करती थी, जबकि हमारी सरकार ने पिछले वर्ष 13,320 करोड़ रूपए और इस साल 12 हजार करोड़ रूपए का एकमुश्त भुगतान किसानों को किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य की ऋण स्थिति को सुरक्षित बताते हुए कहा कि कुल ग्रॉस लोन से स्पेशल कैपिटल असिस्टेंस और जीएसटी लोन को घटाने के बाद राज्य का ऋण अनुपात 19 प्रतिशत है, जो 25 प्रतिशत की सीमा से काफी सुरक्षित है। श्री चौधरी ने बताया कि जहां हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और पंजाब में 42-45 प्रतिशत डीए दिया जा रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ सरकार अपने कर्मचारियों को 53 प्रतिशत डीए प्रदान कर रही है, जो अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है।
छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। हमारी सरकार ने देश का पहला सुशासन एवं अभिसरण विभाग बनाया है। उन्होंने कहा कि हेल्थ सेक्टर में सुधार के तहत 1 से बढ़ाकर 7 फिजियोथैरेपी संस्थान खोले जा रहे हैं। 2,000 करोड़ रूपए की लागत से नई सड़क परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं। पीडब्ल्यूडी बजट में 20 प्रतिशत की वृद्धि, जल संसाधन क्षेत्र में 5,000 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि विपक्ष को केवल राजनीति करने के बजाय सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। छत्तीसगढ़ सरकार राज्य को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान 23 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस अभियान की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
महापरीक्षा अभियान की तैयारियांबैठक में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार, अभियान के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जिला परियोजना अधिकारी को राज्य साक्षरता मिशन के निर्देशों का विकासखंडों तक प्रचार-प्रसार, नामांकन, पंजीकरण, डाटा कम्प्यूटरीकरण और परीक्षा की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्राम सचिवों की बैठक आयोजित कर परीक्षा केंद्रों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने और प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है।विकासखंड शिक्षा अधिकारी/नोडल अधिकारी को परीक्षा संचालन, मूल्यांकन और परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्रों की सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। संकुल प्राचार्यों और समन्वयकों को परीक्षा केंद्रों पर समन्वय, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच और डाटा एंट्री में सहयोग करने का कार्य सौंपा गया है।
परीक्षा केंद्रों पर सुविधाएं होंगी सुनिश्चितकलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और फर्नीचर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, महापरीक्षा अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए दीवारों पर नारा लेखन और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
जनभागीदारी से अभियान को सफल बनाने की अपीलजिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों से सामूहिक प्रयासों से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है, ताकि अधिक से अधिक शिक्षार्थी लाभान्वित हो सकें और साक्षरता दर में वृद्धि हो। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने आज सुबह छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अंतर्गत आयोजित कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन किया। उन्होंने सेजेस पटेवा एवं झलप परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने परीक्षा केंद्रों में प्रश्न पत्रों की गोपनीयता, बैठक व्यवस्था, ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की जानकारी लेते हुए परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहन राव सावंत एवं सहायक संचालक श्री नंद कुमार सिन्हा मौजूद थे।
इस दौरान कलेक्टर ने परीक्षा में नकल रोकने संबंधी निर्देश दिए उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिए कि वे नकल को रोकने के लिए आवश्यक अनुशासनात्मक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने मेहनत और अपने आत्मविश्वास के बल पर लगन और धैर्य के साथ परीक्षा में पूछे गए सवालों का जवाब दें। अनावश्यक दबाव में न आएं। साथ ही, छात्रों के लिए एक शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण सुनिश्चित करने की बात कही। श्री लंगेह ने यह भी निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक संसाधन जैसे कि पानी, बैठने की व्यवस्था, और मेडिकल किट उपलब्ध हो। इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए निर्देश दिए।
कलेक्टर ने छात्रों से अपील की कि वे परीक्षा में धैर्य और पूरी तरह से अपनी तैयारी के साथ परीक्षा दें। उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने की प्रेरणा दी और उनकी मेहनत के प्रति सकारात्मकता बनाए रखने को कहा। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि शासन हर संभव प्रयास कर रही है ताकि विद्यार्थी बेहतर वातावरण में परीक्षा दिला सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला कलेक्टर चंदन त्रिपाठी की मॉनिटरिंग से आयुष्मान कवरेज 106% के पारप्रदेश में कोरिया जिला बना अव्वलकोरिया : देशभर में गरीब व जरूरतमंदों को बेहतर इलाज की सुविधा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाकर 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज कराया जा सकता है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ का कोरिया जिला आयुष्मान भारत योजना के तहत पूरे प्रदेश में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा लगातार गरीब व जरूरतमंद तबकों के बेहतर इलाज के लिए प्रदेश में स्वास्थ्य अधोसंरचना का लगातार विस्तार किया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर राज्य के सरकारी अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं में वृद्धि हो रही है।
बैकुंठपुर के विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े और भरतपुर- सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह के प्रयासों के कारण ही जिला अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञ की पदस्थापना हुई है और सुविधाएं मुहैया होने लगी है।
मेहनत, मॉनिटरिंग और सक्रियताकलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की सतत मॉनिटरिंग, प्रशासन की सक्रियता और जनभागीदारी के कारण जिले में 94.6% आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, जबकि 106.3% परिवार इस योजना के तहत कवर हो चुके हैं।जानकारी के अनुसार, कोरिया जिले में 2.76 लाख राशन कार्डधारी परिवारों में से 2.61 लाख को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल चुका है। इसके अलावा, जिले के 45 ग्राम पंचायतों (134 गांवों) में 95% से अधिक कवरेज पूरा कर लिया गया है।
कलेक्टर के मार्गदर्शन में मिशन मोड पर चला अभियानस्वास्थ्य विभाग की नियमित समीक्षा बैठक और गांव-गांव लगाए गए शिविरों ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने अभियान की अगुवाई करते हुए सुनिश्चित किया कि हर पात्र व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिले।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने इस उपलब्धि पर कहाहर जरूरतमंद तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि हजारों गरीब परिवारों की चिकित्सा सुरक्षा का प्रमाण है।
इसके अलावा आरोग्य मिशन के तहत निकुष्ट उन्मूलन अभियान भी चलाया जा रहा है साथ ही आरोग्य शिविर में 6500 से अधिक महिलाओं से सम्बंधित बीमारियों की जांच, उपचार भी किया गया है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने बताया कि जागरूकता अभियान के अलावा लगातार शिविर और स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष काउंटर स्थापित करने से योजना का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंच सका।
आयुष्मान कार्ड के मुख्य लाभबीपीएल परिवारों को 5 लाख और एपीएल परिवारों को 50 हजार तक का मुफ्त इलाज।1300 से अधिक बीमारियों का कैशलेस उपचार। सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा है।
कोरिया की यह उपलब्धि प्रदेश के लिए मिसालकलेक्टर चंदन त्रिपाठी के मेहनत और नियमित मॉनिटरिंग और स्वास्थ्य विभाग की मेहनत के कारण कोरिया जिला स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इस उपलब्धि ने कोरिया को प्रदेशभर में स्वास्थ्य योजना क्रियान्वयन का मॉडल जिला बना दिया है और इस तरह पूरे प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाने में अव्वल स्थान पर पहुंच गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
श्रीमती हिरामुनी निकुंज अध्यक्ष एवं धीरज सिंहदेव उपाध्यक्ष निर्वाचितबलरामपुर : जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के लिए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर एवं अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल की उपस्थिति में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जिसके अंतर्गत जिला पंचायत बलरामपुर में श्रीमती हिरामुनी निकुंज अध्यक्ष एवं श्री धीरज सिंहदेव निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल के द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर उप संचालक पंचायत सुश्री स्टेला खलखो, प्राचार्य श्री एन. के. देवांगन, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री ललित कुमार ध्वरडे, जिला पंचायत के सदस्यगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बैकुण्ठपुर के तहत एल.ए.डी.सी.एस. योजना के अंतर्गत डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल और असिस्टेंट लीगल एड काउंसिल के संविदात्मक पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। यह साक्षात्कार 9 मार्च 2025 (रविवार) को प्रातः 10 बजे से जिला एवं सत्र न्यायालय, कोरिया, बैकुण्ठपुर में संपन्न होगा।
संबंधित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अपने प्रवेश पत्र, वैध पहचान पत्र एवं सभी मूल दस्तावेजों सहित निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जिला न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/korea पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी इस वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और निर्धारित तिथि पर साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्र ने बताया कि यह नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और योग्य उम्मीदवारों को चयनित करने पर जोर दिया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छात्रावासों के सुरक्षा इंतजामों को बेहतर करने बनाई गई कार्ययोजनजिले के छात्रावासों में 4697 आदिवासी बालक बालिकाएं अध्ययनरतबिलासपुर : कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिले के आश्रम और छात्रावासों के बेहतर संचालन के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आज जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में छात्रावासों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था, भोजन और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने और छात्रावासों के बेहतर संचालन के विषय में चर्चा की गई। एडीएम श्री शिव कुमार बनर्जी की उपस्थिति में मंथन में आयोजित बैठक में आदिवासी विकास विभाग के आयुक्त श्री सीएल जायसवाल ने बैठक में बताया कि जिले में विभाग के अंतर्गत कुल 67 छात्रावास और 17 आश्रम संचालित हैं।इन छात्रावासों का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। छात्रावासों में सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। कन्या छात्रावासों में सीसीटीवी के जरिए सतत निगरानी की जा रही है साथ ही सभी कन्या छात्रावासों में महिला होमगार्ड की व्यवस्था है तथा सभी छात्रावास और आश्रमों में बाउंड्रीवाल का निर्माण किया है। उन्होंने बताया कि आश्रमों मंे रहने वाले छात्रों को प्रत्येक माह छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। छात्रावासों में समयसारणी के अनुरूप दैनिक क्रियाकलाप कराये जाते हैं। छात्रावासों में विद्यार्थियों की सभी सुविधाओं का ध्यान रख जा रहा है और खेलकूद सामग्री भी छात्रों को प्रदान की जा रही है।
आयुक्त ने बताया कि आश्रमों में निवासरत छात्रों के लिए प्रतिमाह 1500 रूपए की दर से छात्रवृत्ति दिया जा रहा है जिसमें उन्हें भोजन के साथ गणवेश, स्टेशनरी एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। छात्रावासों की साफ-सफाई के सभी इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आश्रमों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा अधीक्षकों द्वारा प्रत्येक माह ली जाती है व अधीक्षकों द्वारा स्थानीय स्तर पर भी समिति गठित की गई है।आयुक्त ने बताया कि छात्रावासों में छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए विशेष कोचिंग कराई जाती है। समय-समय पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाता है। नामांकित अधिकारियों द्वारा समय-समय पर छात्रावासों का निरीक्षण किया जाता है। बैठक में सदस्यों ने छात्रावासों के बेहतर संचालन के लिए अपने सुझाव भी दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जन औषधि गरीबों के लिए वरदान : महापौर श्रीमती पूजा विधानीमहिलाओं की जनऔषधि सप्ताह में सहभागिता पर कार्यशाला50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती हैं जेनेरिक दवाईयां8 मार्च को महिला दिवस पर विशाल रक्तदान शिविरबिलासपुर : जन औषधि सप्ताह में महिला सहभागिता को लेकर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नव निर्वाचित महापौर श्रीमती पूजा विधानी सहित निगम की 29 महिला पार्षद और बड़ी संख्या में नगर की महिलाएं शामिल हुई। समारोह का आयोजन जिला रेडक्रास सोसायटी, बिलासपुर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया। कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। उन्होंने जन औषधियों की महत्ता बताकर समाज में इसकी स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए जन जागरूकता बढ़ाने में सहयोग के लिए महिला जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महंगे ब्रांडेड दवाइयों के सस्ते विकल्प के रूप में जेनेरिक दवाइयां लोकप्रिय हुए हैं। रेडक्रास सोसायटी की तरफ से महापौर एवं महिला पार्षदों को जेनेरिक दवाईयों से लैस फर्स्ट एड कीट भी वितरित किये।
महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनऔषधियां गरीबों के लिए वरदान साबित हुई हैं। गुणवत्ता में ब्राण्डेड दवाईयों के समकक्ष होने के साथ काफी सस्ती भी होती हैं। उन्होंने बताया कि उनके यहां काम करने वाली महिला कर्मचारी पिछले साल एक बार गंभीर रूप से बीमार पड़ गई। डॉक्टर ने उन्हें 6 हजार से ज्यादा की दवाई लिख दी। वह परेशान हो गई। समझाइश पर उन्होंने सिम्स जाकर जनऔषधि दुकान से तमाम दवाईयां खरीदी। मात्र 355 रूपये में छह हजार की वे तमाम दवाईयां मिल गई। वह स्वस्थ होकर फिर से काम करने लगी है। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज सभी क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। घर के साथ-साथ समाज में भी जिम्मेदारी संभाल रही हैं। इसलिए उनका स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। उन्होंने जनऔषधियों का स्वयं उपयोग करने और इसके बारे में जनजाकरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
कलेक्टर अवनीश शरण ने इस अवसर पर कहा कि जनऔषधि परियोजना को सफल बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि इलाज आज काफी महंगी हो गई है। हर कोई अपने प्रियजन का उपचार घर-बार बेचकर भी कराना चाहता है। उनका जीवन बचाने में कोई कोर कसर नहीं रखना चाहते । ऐसी हालात में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना बड़ी राहत पहुंचाती हैं। जन औषधि केन्द्रों में काफी सस्ती एवं गुणवत्ता पूर्ण दवाईयां मिलती हैं। 50 से 90 प्रतिशत तक की छूट इन दुकानो में मिलती है। मरीजों की सुविधा के लिए सिम्स एवं जिला अस्पताल में दो जनऔषधि दुकानें रेडक्रास सोसायटी द्वारा चलाई जा रही हैं।
जिला अस्पताल की दुकान को राज्य स्तर पर उत्कृष्टता हासिल हुई है। शहर में इसके अलावा निजी तौर पर 10 जनऔषधियां दुकान संचालित हैं। इनमें तेलीपारा, राजकिशोर नगर, सरकण्डा, मुंगेली नाका इत्यादि हैं। इन सभी दुकानों में बड़े पैमाने पर सफलतापूर्वक दुकानें चल रही है। कलेक्टर ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च को शहर में विशाल ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभाकक्ष में सवेरे 10 बजे से शुरू होगा। अब तक 76 लोग ब्लड दान के लिए पंजीयन करा चुके हैं। उन्होंने महापौर एवं पार्षदों को शिविर की कामयाबी में सहयोग देने का अनुरोध किया। जिला पंचायत सीईओ संदीप अगव्राल, सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी, सोसायटी के चेयरमेन व्हीएल गोयल, नोडल अधिकारी प्रणय मजुमदार सहित रेडक्रास सोसायटी की कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।