- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सवेरे 09 बजे से शुरू होगी गणनागणना दलों को दिया गया हैंड्स ऑन ट्रेनिंगबिलासपुर : नगरीय निकाय चुनाव के बाद मतों की गणना 15 फरवरी को की जाएगी। जिला मुख्यालय के कोनी स्थित स्ट्रांग रूम में नगर निगम के मतों की गिनती होगी। जिले की अन्य निकायों में गिनती स्थानीय स्तर पर चयनित स्थलों पर की जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतगणना में लगे कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण आज संपन्न हुआ। दूसरा और अंतिम प्रशिक्षण उन्हें कल 14 फरवरी को मतगणना स्थल पर दिया जाएगा। मतगणना कार्य के लिए सहायक रिटर्निंग अफसरों और उनकी सहयोगी टीम को आज जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभा भवन में मास्टर ट्रेनर द्वारा सघन रूप से प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें सैद्धांतिक नियम कायदों के अलावा हैंण्ड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में रिर्टनिंग ऑफिसर श्री आर.ए कुरूवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनर्जी, सभी एसडीएम, तहसीलदार और मतगणना से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
नगर निगम के मतों की गणना कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। मतगणना सवेरे 09 बजे से शुरू होगी। यहां 6 कमरों में 76 टेबल लगाये जाएंगे। 70 वार्डो की गणना के लिए 70 टेबल तथा ज्यादा ईव्हीएम वाले वार्डो के लिए 06 अतिरिक्त टेबल की व्यवस्था की गयी है। शासकीय कर्मचारियों द्वारा डाले गए ईडीसी वोट की गिनती के लिए 02 अलग टेबल लगाए गए हैं। प्रत्येक टेबल में दो वरिष्ठ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। इनमें मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक शामिल हैं। प्रशिक्षण स्थल में हैंड्स ऑन ट्रेनिंग (खुद करके देखना) के जरिए प्रशिक्षणार्थियों ने मतगणना के बारे में सीखा।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा मतगणना के पूर्व तैयारी, जरूरी संसाधनों की व्यवस्था, निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र की गणना, इव्हीएम से मतगणना की व्यवस्था, विभिन्न प्रपत्रों को भरने की व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। मतगणना दिवस के दिन स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष में अपेक्षित नियमों के बारे में बताया गया। निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र एवं कंट्रोल यूनिट के मतों की काउंटिंग की प्रक्रिया को सरलता से समझाया गया। सबसे पहले निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के मतों की गणना शुरू की जाएगी। मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : जिला प्रशासन की सक्रियता और महिला एवं बाल विकास विभाग की तत्परता से जांजगीर-चांपा जिले में पखवाड़े भर में कुल 14 बाल विवाह रोके गए, जिससे नाबालिग बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो गया। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीमती अनिता अग्रवाल के मार्गदर्शन में जांजगीर-चांपा जिले में बाल विवाह की रोकथाम का अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस विभाग के समन्वय से विभिन्न गांवों में इन बाल विवाहों को रोका गया।
इस अभियान के तहत 13 फरवरी 2025 को विकासखंड नवागढ़ के ग्राम अवरीद में एक ही दिन में 5 बाल विवाह रोके गए। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। बालक-बालिकाओं की जन्मतिथि एवं अंकसूचियों की जांच की गई, जिसमें उनकी उम्र विवाह की न्यूनतम निर्धारित आयु से कम पाई गई। विभागीय अधिकारियों ने परिजनों और स्थानीय नागरिकों को बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी दी और उन्हें समझाइश दी। समझाइश के उपरांत परिजनों की सहमति से विवाह रोक दिया गया और गवाहों के समक्ष घोषणा पत्र व राजीनामा पत्र पर हस्ताक्षर कराए गए।
गौरतलब है कि रोके गए पांच विवाहों में से तीन विवाह 18, 19 और 21 फरवरी 2025 को प्रस्तावित थे, जबकि दो विवाह दिसंबर 2025 में होने वाले थे। विवाह की तैयारियां शुरू होने से पहले ही प्रशासन की सतर्कता के चलते इन्हें रोक लिया गया, जिससे परिवारों को आर्थिक क्षति, सामाजिक अपमान और मानसिक तनाव से बचाया जा सका।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल का कहना है कि बाल विवाह केवल एक सामाजिक कुप्रथा नहीं, बल्कि बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और भविष्य के लिए गंभीर खतरा है। छोटी उम्र में विवाह होने से शारीरिक और मानसिक विकास अवरुद्ध हो जाता है। लड़कियों में कुपोषण, रक्त की कमी और जटिल प्रसव संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं। बच्चों की शिक्षा बाधित होती है, जिससे वे आत्मनिर्भर बनने से वंचित रह जाते हैं। घरेलू हिंसा, शोषण और सामाजिक असमानता की संभावना बढ़ जाती है।
श्रीमती अनिता अग्रवाल ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी बाल विवाह होने की सूचना मिले, तो तत्काल विभाग को सूचित करें। समय रहते दी गई जानकारी से बच्चों के जीवन को संवारने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा है कि बाल विवाह को रोकना प्रशासन और समाज दोनों की संयुक्त जिम्मेदारी आवश्यक है। सभी नागरिकों से आग्रह है कि बाल विवाह जैसी कुप्रथा को जड़ से खत्म करने में सहयोग करें और बच्चों को एक उज्जवल भविष्य देने में भागीदार बनें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
करीब 85 प्रतिशत मतदान के बाद, परिणाम पर सभी की नजरकोरिया : नगर पंचायत पटना में पहली बार हुए चुनाव की मतगणना 15 फरवरी को सुबह 9 बजे से कन्या हाईस्कूल, पटना में प्रारंभ होगी। 11 फरवरी को हुए मतदान में 84.99 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो यह दर्शाता है कि स्थानीय शासन व्यवस्था को लेकर लोगों में काफी उत्साह और जागरूकता है।
नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कुल 5 प्रत्याशी और 15 वार्डों के पार्षद पद के लिए 59 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने मतगणना कार्यों में नियोजित अधिकारियों, कर्मचारियों के निर्देश दिए हैं कि पूरी जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण मतगणना कार्यों को सम्पन्न कराएं। नगर पंचायत पटना के रिटर्निंग अधिकारी श्री उमेश पटेल ने बताया कि मतगणना के लिए 15 टेबल लगाए गए हैं, इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को पूर्व में ही विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शिता सुनिश्चितमतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्ट्रांग रूम को पुलिस की निगरानी में रखा गया है, साथ ही सीसीटीवी कैमरों और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के माध्यम से मतगणना की पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है। नगर पंचायत पटना का यह पहला चुनाव ऐतिहासिक माना जा रहा है, क्योंकि इससे नगर के विकास और भविष्य की दिशा तय होगी।मतगणना के हर चरण के बाद रुझान सामने आते रहेंगे, जिन पर नगरवासियों की पैनी नजर बनी रहेगी। अब देखना यह होगा कि जनता के समर्थन से कौन-सा प्रत्याशी नगर पंचायत पटना की कमान संभालेगा और विकास की नई रूपरेखा तैयार करेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मतदान दलों और पीठासीन अधिकारियों को आज सोनहत के सेजस हायर सेकेंडरी स्कूल।में प्रशिक्षण दिया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने इस प्रशिक्षण स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों से इस सम्बंध में जानकारी प्राप्त की तथा जिम्मेदारी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
बता दें आगामी 17 फरवरी को मतदान होना है। 51 मतदान दलों को चुनाव से संबंधित सामग्री और आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान मतदान अधिकारी एवं पीठासीन अधिकारी 1,2,3, उपस्थित थे। डॉ चतुर्वेदी ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न कक्ष का निरीक्षण किया तथा राज्य निर्वाचन आयोग की दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्य करने की समझाइश दी और पारदर्शी तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के बारे में सुझाव भी दिए। इस मौके पर सोनहत एसडीएम श्री राकेश साहू सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतगणना के सम्बंध में अधिकारियों को दी गई महत्वपूर्ण प्रशिक्षणकोरिया : नगर पंचायत पटना में शांतिपूर्ण और रिकार्ड मतदान संपन्न होने के बाद अब मतगणना की तैयारियां तेज हो गई हैं। नगरवासियों को मतगणना की बेसब्री से इंतजार है। बता दें 11 फरवरी को मतदान हुआ था और अब 15 फरवरी को मतगणना होगी। इसके पहले मतगणना पर्यवेक्षकों, सहायक अधिकारियों और रनर की नियुक्ति कर उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, पटना में आयोजित किया गया, जहां स्ट्रांग रूम भी स्थापित किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मतगणना कार्य के लिए 17 गणना पर्यवेक्षक, 35 मतगणना सहायक और 20 मतगणना कार्य हेतु रनर कर्मियों की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण सत्र के दौरान मॉक ड्रिल का आयोजन कर अधिकारियों को मतगणना की प्रक्रिया को सही ढंग से समझने का अवसर दिया गया। इस दौरान नगर पंचायत पटना के रिटर्निंग ऑफिसर के नेतृत्व में मतगणना से संबंधित सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों व कर्मचारियों को मतगणना के नियमों, प्रक्रियाओं और संभावित चुनौतियों से अवगत कराया गया, जिससे चुनाव परिणाम निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से घोषित किए जा सकें।
रिटर्निंग ऑफिसर श्री उमेश पटेल ने सभी कर्मियों को मतगणना के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए और कहा कि मतगणना कार्य को पूरी निष्ठा और निष्पक्षता के साथ संपन्न किया जाए। प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता किया गया है, ताकि मतगणना प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए। मतगणना तिथि को पुलिस व सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है गौरतलब है कि नगर पंचायत पटना में हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अब सभी की निगाहें मतगणना प्रक्रिया और इसके परिणामों पर टिकी हुई हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगरीय निकाय चुनाव मतदान के दूसरे दिन आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मतदान संबंधी संवीक्षा (स्क्रूटनी) सामान्य पर्यवेक्षक श्री जय प्रकाश मौर्य, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरी की गई।बैठक में नगरीय निकायों में ऐसे मतदान केन्द्र जहां नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 में संपन्न हुए मतदान में पूर्व के निर्वाचन की अपेक्षा कम या अधिक मतदान होने के साथ-साथ उनकी संवेदनशीलता की विस्तार की समीक्षा की गई। सामान्य पर्यवेक्षक श्री मौर्य ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदान प्रक्रिया को लेकर फीडबैक लिया। उनके प्रतिनिधियों ने संतोष जताते हुए बताया कि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुए।
सामान्य पर्यवेक्षक श्री मौर्य ने चुनाव प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नगरीय निकाय चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरी प्रक्रिया के पालन के लिए निर्वाचन टीम को बधाई दी।इस दौरान श्री मौर्य ने 15 फरवरी को होने वाली मतगणना प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू सहित सभी रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 के तहत, 11 फरवरी 2025 को मतदान के समापन के उपरांत आज जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में प्रेक्षक श्री अमिताभ बाजपेयी द्वारा एक महत्वपूर्ण संवीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रिटर्निंग अधिकारी और सभी अभ्यर्थियों की उपस्थिति में मतदान प्रक्रिया की समीक्षा की गई। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, जिले में हुई इस संवीक्षा बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता गर्ग ने जिले में हुए मतदान का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी नगरीय निकायों में औसतन 77.44 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो कि निर्वाचन प्रक्रिया में जनता की सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है। जिले के किसी भी मतदान केन्द्र से किसी भी प्रकार की गंभीर शिकायत प्राप्त नहीं हुई और मतदान कार्य शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ।
प्रेक्षक श्री अमिताभ बाजपेयी ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारी, राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सफल चुनाव प्रक्रिया में सभी का योगदान सराहनीय है और आगे की प्रक्रिया में भी इसी तरह का सहयोग अपेक्षित है। बैठक में नगरीय निकाय के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के मतदान प्रतिशत की जानकारी दी गई। साथ ही अभ्यर्थियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और कुछ महत्त्वपूर्ण सुझाव भी दिए, जो भविष्य की निर्वाचन प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने में सहायक हो सकते हैं। इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, नगरीय निकायों के अध्यक्ष पद और पार्षद पद के अभ्यर्थी भी उपस्थित रहे। बैठक में शांतिपूर्ण वातावरण और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी संबंधित पक्षों की प्रशंसा की गई । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री विनीत नंदनवार ने कोनी स्थित मतगणना केन्द्र में रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक लेकर 11 फरवरी को संपन्न मतदान कार्य की संवीक्षा की। राजनीतिक दल के पदाधिकारी, प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि भी उपस्थित थे । मतदान समाप्ति के बाद सभी इव्हीएम स्ट्रांग रूम में रखकर सील बंद कर दिए गए हैं । दिन - रात सुरक्षा बलों का सख्त पहरा बिठा दिया गया है। नगरीय निकाय बिलासपुर, बिल्हा, बोदरी, तखतपुर, कोटा, रतनपुर, मल्हार के रिटर्निंग अधिकारियों ने बारी बारी से निकायवार मतपत्र लेखा, पीठासीन की डायरी, मतदाता रजिस्टर को संवीक्षा हेतु प्रस्तुत किया।निर्वाचन प्रेक्षक, निर्वाचन अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों को निकायवार कुल मतदान प्रतिशत,सबसे अधिक मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र एवं सबसे कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्र की जानकारियां दी गई। संवीक्षा में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी, नगरीय निकाय के सभी रिटर्निंग ऑफिसर्स एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी, निर्दलीय अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
72.48% रहा राज्य में औसत मतदान प्रतिशत173 नगरीय निकायों के लिए संपन्न हुआ मतदान15 फरवरी को की जाएगी मतगणना
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय अनुसूची कार्यक्रम के अनुसार नगरपालिका निर्वाचन 2025 निर्धारित तिथि 11 फरवरी 2025 को प्रातः 8.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक सम्पन्न हुआ। प्रदेश के 10 नगरपालिक निगम, 49 नगरपालिका परिषद् एवं 114 नगरपंचायतों सहित 173 नगरीय निकायों के लिए एक चरण में चुनाव संपन्न हुआ. नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु मतदाताओं की कुल संख्या 44 लाख 75 हज़ार 703 है. जिसमें से सभी जिलों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार राज्य में औसत मतदान कुल 72.48% रहा.मतगणना 15 फरवरी 2025 को संपन्न कराया जाना है
नगरपालिका आम निर्वाचन मतदान मशीन ईवीएम से कराया गया। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मतदान के दौरान 12 हज़ार 500 कंट्रोल यूनिट तथा 22 हज़ार 650 बैलेट यूनिट उपयोग में लाये गये। राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बसना जिला-महासमुंद में अध्यक्ष पद अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए। तथा आम निर्वाचन में कुल 31 एवं उप निर्वाचन में 02 पार्षद पद के अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
निर्वाचन के दौरान जिला - खैरागढ़- छुईखदान - गण्डई में 01, जिला-गरियाबंद में 01, जिला- जांजगीर चांपा में 03, जिला-दंतेवाड़ा में 05, जिला-महासमुंद में 03, जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज में 03, जिला-सूरजपुर में 05 एवं जिला- मुंगेली से 02 में मतदान मशीन खराब होने के कारण बदलने की सूचना प्राप्त हुई। आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन पर आयोग द्वारा 160 विभिन्न शिकायतों पर कार्रवाई की गई। समस्त जिलों में औसत मतदान प्रतिशत 72.48 रहा तथा सभी क्षेत्रों में मतदान के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई।
निर्वाचन में लगे मतदान कर्मियों (महिला-पुरूष) से निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र (EDB) कुल 7 हज़ार 879 प्राप्त हुए। मतदान शांतिपूर्वकएवं सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। देर शाम तक कुछ मतदान केन्द्रों में लम्बीलाईन लगे रहने की सूचना प्राप्त हुई। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह द्वारा इस निर्वाचन में लगे समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस, राजनीतिक दलों,अभ्यर्थियों एवं मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नगरीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ सम्पन्नबलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में नगरीय निकाय चुनाव 2025 में नगर पालिक परिषद बलरामपुर एवं नगर पालिका रामानुजगंज तथा नगर पंचायत वाड्रफनगर, राजपुर व कुसमी में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। जिले के पांचों नगरीय निकाय चुनाव में कुल 79.85 प्रतिशत् मतदान हुआ जिसमें नगर पालिका परिषद् बलरामपुर में 80.16 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद रामानुजगंज में 78.82 व नगर पंचायत वाड्रफनगर में 81.47, राजपुर में 83.95 व कुसमी में 77.72 प्रतिशत् मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।नगरीय निकाय निर्वाचन में नये युवा मतदाताओं में अपने प्रतिनिधि चुनने तथा लोकतंत्र के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करने हेतु गजब का उत्साह देखा गया। मतदान केन्द्रों में दिव्यांग, वयोवृद्ध एवं महिला मतदाताओं द्वारा भी उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया, साथ ही मतदाताओं ने सेल्फी वोटर जोन में फोटो भी खिंचवाई। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ सेक्टर अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी तैनात थे तथा उन्होंने लगातार अपने क्षेत्रों में घूमकर शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण व स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में नगर पालिका परिषद बलरामपुर व तहसील कार्यालय रामानुजगंज में नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के लिए बनाए गए स्ट्राँग रुम का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदान कार्य हेतु किये गये व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्राँग रूम के निरीक्षण के दौरान स्ट्राँग रूम में किये गए सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, एसडीएम बलरामपुर श्री अमित श्रीवास्तव, एसडीएम रामानुजगंज श्री देवेन्द्र प्रधान, तहसीलदार सहित निर्वाचन कार्य में संलग्न अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभी नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण रूप से हुआ मतदाननगरीय निकाय चुनाव 2025 के अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सभी नगरीय निकायों में सुचारू रूप से शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। सुबह 8 बजे से शुरू हुए मतदान में मतदाताओं ने बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साहपूर्ण माहौल रहा, जहां मतदाताओं ने मतदान केंद्रों में पहुंचकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाई। लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों में पहुँचे, जिनमें युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी शामिल थे। प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाओं के व्यवस्था की गई थी साथ ही चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा का इंतेजाम भी किया गया था। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगरीय निकाय के निर्वाचन के दौरान नगर पालिका परिषद रामानुजगंज वार्ड क्रमांक 13 निवासी 18 वर्षीय अभिषेक गुप्ता व वार्ड क्रमांक 10 निवासी सौम्या कश्यप ने अपने जीवन का पहला मतदान किया। अभिषेक ने अपने मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला कोइरिटोला रामानुजगंज में पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार सौम्या ने अपने मतदान केन्द्र आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 10 में पहुँचकर मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।अभिषेक व सौम्या ने मतदान के बाद अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा यह उनके लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि वे मतदान कर खुश है। हमने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग किया और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना योगदान दिया। अनीस व सौम्या जैसे युवा मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी से इस बार का चुनाव और भी खास हो गया है। पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं के लिए प्रशासन के द्वारा खास जागरूकता अभियान चलाया गया था। जिसका परिणाम मतदान केंद्रों पर देखा गया। युवाओं का आगे आना यह दर्शाता है कि देश का युवा वर्ग लोकतंत्र के प्रति जागरूक और जिम्मेदार है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सक्रिय भागीदारी निभाते हुए पेश की प्रेरणादायक मिसालबलरामपुर : नगरीय निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 06 के निवासी वृद्ध दम्पति श्री रटू राम 85 वर्ष और उनकी पत्नी श्रीमती किस्मतिया देवी 80 वर्ष ने अपने मतदान केन्द्र आदर्श मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला बुधुटोला में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उम्र के इस पड़ाव में भी उन्होंने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया और लोगों को मतदान करने का संदेश दिया।मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद दोनों ने अपनी बारी का इंतजार किया और फिर मतदान कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपना योगदान दिया। उनकी इस पहल ने वहां मौजूद युवाओं और अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित किया। वृद्ध दम्पति ने संदेश दिया कि हर व्यक्ति को मतदान अवश्य करना चाहिए। वरिष्ठ नागरिकों द्वारा मतदान करने का यह जज़्बा अन्य लोगों के लिए प्रेरणा है। ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
92 वर्षीय मानवरति देवी व 78 वर्षीय परम ज्योति ने निभाई अपनी जिम्मेदारीन उम्र की सीमा न स्वास्थ्य बनी बाधालोकतंत्र के प्रति हमारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का दिया संदेशबलरामपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन में बलरामपुर नगर पालिका परिषद से वार्ड नंबर 15 से 92 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता मानवरति देवी ने मतदान कर अपनी सहभागिता दिखाई। मानवर्ती देवी ने अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 92 वर्ष की उम्र में भी मतदान करना न केवल युवा पीढ़ी बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है। मानवर्ती देवी ने मतदान कर संदेश दिया कि मतदान करने में उम्र या स्वास्थ्य जैसी समस्याएं नही होती तथा लोकतंत्र में हर व्यक्ति का मत महत्वपूर्ण है और नागरिकों को अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।इसी प्रकार नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के वार्ड 13 की निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता श्रीमती परमज्योति पासवान भी अपने मतदान केन्द्र में मतदान करने पहुँची। उनके परिवार ने बताया कि वह कल से ही मतदान के लिए बेहद उत्साहित थे और अपनी तबीयत को नजरअंदाज करते हुए वोट देने की जिद पर अडी हुई थी। परिवार के सदस्यों ने उनकी यह इच्छाशक्ति देखकर मतदान केंद्र पर लाकर उनकी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी पूरी कराई। उनकी इस प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्हें मतदान केंद्र तक लाया गया, जहां उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आस्था, संस्कृति और आध्यात्म का त्रिवेणी संगम है राजिम कुंभराजिम कुंभ में पधारेंगे देशभर से साधु-संत और श्रद्धालुरायपुर : छत्तीसगढ़ के प्रयाग के रूप में प्रसिद्ध राजिम में माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक आयोजित होने वाले राजिम कुंभ कल्प 2025 की भव्य तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस वर्ष का आयोजन 12 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक होगा। नया मेला स्थल चौबे बांधा, राजिम में लगभग 54 एकड़ में यह भव्य मेला लगेगा। राज्यपाल श्री रमेन डेका मुख्य अतिथि के रूप में 12 फरवरी को इस पवित्र मेले का शुभारंभ करेंगे। उनके साथ विशिष्ट संत महापुरुषों की उपस्थिति इस आयोजन को और भी दिव्य बनाएगी। राजिम कुंभ कल्प की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में पहचान बनी है। इस आयोजन से सांस्कृतिक समृद्धि, धार्मिक आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है। इस बार के मेले में विशाल संत समागम, यज्ञ, प्रवचन, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण होंगे।
इस वर्ष के राजिम कुंभ कल्प में देशभर के संत, महंत और आध्यात्मिक गुरु अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। शुभारंभ समारोह में शंकराचार्य आश्रम रायपुर के दंडी स्वामी डॉ. इंदुभवानंद तीर्थ जी महाराज, दूधाधारी मठ रायपुर के राजेश्री महंत श्री रामसुंदर दास जी महाराज, संत श्री विचार साहेब जी महाराज (श्री कबीर संस्थान, रायपुर), स्वामी डॉ. राजेश्वरानंद जी महाराज (सुरेश्वर महादेव पीठ, रायपुर) सहित अनेक संतों की उपस्थिति इस धार्मिक आयोजन की गरिमा को और बढ़ाएगी।
राजिम कुंभ कल्प में धार्मिक अनुष्ठानों, प्रवचनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला होगी। त्रिवेणी संगम में प्रतिदिन संध्या 6.30 बजे महानदी आरती, मुख्य मंच, नया मेला स्थल, चौबे बांधा में शाम 4 बजे से 7 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। पूज्य डॉ. संजय कृष्ण सलिल जी महाराज, नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा 13 फरवरी से 19 फरवरी तक शाम 4 से 7 बजे तक भागवत कथा, संत श्री गुरूशरण जी महाराज पंडोखर सरकार, दतिया द्वारा 21 फरवरी से 25 फरवरी तक सत्संग दरबार तथा 12 फरवरी से 26 फरवरी तक राष्ट्रीय एवं आंचलिक कलाकारों द्वारा शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित महानदी, पैरी और सोंधूर नदियों के त्रिवेणी संगम पर स्थित राजिम को छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहा जाता है। विभिन्न पुराणों में इसे पद्मक्षेत्र या कमलक्षेत्र के रूप में उल्लेखित किया गया है। यहाँ के प्रमुख मंदिर-राजीवलोचन (विष्णु) और कुलेश्वर (शिव) का धाम हरिहर क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। मान्यता है कि जगन्नाथपुरी की यात्रा, राजिम के साक्षी गोपाल के दर्शन से ही पूर्ण मानी जाती है।
यहां प्रतिवर्ष माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक विशाल धार्मिक मेला आयोजित किया जाता है। प्राचीन काल से चली आ रही इस परंपरा को ही राजिम कुंभ (कल्प) के रूप में मान्यता दी गई। इस दौरान कल्पवास, पर्व स्नान, धर्म प्रवचन, संत समागम और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होता है, जिसमें देशभर से तीर्थयात्री, नागा साधु, संन्यासी, विभिन्न पंथों-अखाड़ों के संत, महंत, मंडलेश्वर और जगद्गुरु शंकराचार्य पधारते हैं। राजिम कुंभ कल्प धर्म, आस्था और संस्कृति का संगम होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक शांति का संदेश भी देता है। यह मेला छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपरा और लोक संस्कृति का जीवंत प्रमाण है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू और एसडीएम जशपुर श्री ओंकार यादव ने जशपुरनगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र में मतदान किया । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्वास राव मस्के ने जशपुरनगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र में मतदान किया उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें आपका कर्तव्य के साथ वोट करना आपकी नैतिक जिम्मेदारी भी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : एस एस पी श्री शशि मोहन सिंह ने पत्नी श्रीमती रेखा सिंह और अपने बेटे एच समर्थ सिंह के साथ जशपुरनगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र में मतदान किया उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि मतदान आपका अधिकार और कर्तव्य भी है। अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
व्यवस्थाओं का लिया जाएजा, मतदाताओं की सुविधा का ध्यान रखने दिए निर्देशकलेक्टर ने लाईन में लगकर किया मतदानजशपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास ने आज जशपुर नगर पालिका क्षेत्र में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जाएजा लिया। सर्वप्रथम कलेक्टर ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लाईन में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और सेल्फी बूथ में सेल्फी ली एवं मतदान के लिए सभी को प्रेरित भी किया। उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील भी की। इसके पश्चात उन्होंने केंद्र की व्यवस्था की जाएजा लिया और मतदाताओं की किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए।कलेक्टर ने इसके बाद वशिष्ट कम्युनिटी हॉल और नवीन हाई स्कूल में बने मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को मतदान केद्र के समीप भीड़ इकट्ठा ना होने पाए इसका विशेष ध्यान रखने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान अपन कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम श्री ओंकार यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार ने आज सपत्नीक श्रीमती शीतल के साथ जशपुर नगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने जिले के लोगों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत लोकतंत्र के महापर्व में जशपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास ने स्वामी आत्मानंद स्कूल मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने जिले के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत नगर पंचायत बगीचा में जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्र में सेल्फी जोन भी बनाया गया है। जहां मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सेल्फी जोन में अपना सेल्फी ले सके। बगीचा एसडीएम श्री रितुराज बिसेन ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सेल्फी जोन में बहुत सुंदर स्लोगन लिखा है मैंने निभाई अपनी जिम्मेदारी अब आपकी बारी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत लोग उत्साह से चुनाव के महापर्व में शामिल हो रहे हैं। जशपुर नगरीय निकाय में सुबह से मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। जशपुर, भागलपुर बी टी आई मतदान केंद्र पहुंचकर लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत हेतु मतदान दिवस पर सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास के द्वारा जारी आदेशानुसार नगरीय निकाय चुनाव में मतदान हेतु संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में 11 फरवरी दिन मंगलवार को सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में प्रथम चरण में 17 फरवरी दिन सोमवार को बगीचा में, द्वितीय चरण में 20 फरवरी दिन गुरुवार को जशपुर, मनोरा, कुनकुरी और दुलदुला में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। तृतीय चरण में 23 फरवरी दिन रविवार को फरसाबहार, पत्थलगांव एवं कांसाबेल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है। इस दिन शासकीय अवकाश होने की वजह से अलग से सामान्य अवकाश घोषित नहीं किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदान केंद्र पर मतदाता की पहचान के लिए 18 प्रकार के दस्तावेज होंगे मान्यराज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर एसईसी-ईआर द्वारा ऑनलाईन जनरेटेड मतदाता पर्ची भी मान्यजशपुर : नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 हेतु मतदान केंद्र पर मतदाता की पहचान स्थापित करने के लिए 18 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य किया गया है। इनमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान किया गया मतदाता पहचान-पत्र, बैंक एवं डाकघर फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, आयकर पहचान-पत्र (पैन कार्ड), आधार कार्ड, राज्य, केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय अथवा अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट)
कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान-पत्र, केन्द्रीय अथवा छ.ग. राज्य माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी दसवीं एवं बारहवीं की फोटोयुक्त अंकसूची, बार कौंशिल द्वारा अधिवक्ताओं को जारी फोटोयुक्त परिचय-पत्र, फोटोयुक्त निःशक्तता प्रमाण-पत्र, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी वैध फोटोयुक्त राशन कार्ड, महाविद्यालय अथवा विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान-पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लायसेंस एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर एसईसी-ईआर द्वारा ऑनलाईन जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची को मान्य किया गया है।मतदाता इन 18 फोटोयुक्त पहचान-पत्र मतदान केन्द्र पर लेकर जायेगा और पीठासीन अधिकारी द्वारा उनकी पहचान स्थापित की जायेगी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर एसईसी-ईआर द्वारा ऑनलाईन जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची आयोग की वेबसाईट पर दिये गये लिंक से मतदाता द्वारा डाउनलोड की जा सकती है। इसके लिए cgsec.gov.in वेबसाईट में जाकर वोटर सर्च एंड प्रिंट -अर्बन एवं वोटर सर्च एंड प्रिंट-रूरल नामवार सर्च करके अपना मतदान केन्द्र का विवरण देख व प्रिंट कर सकते हैं।