- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर रोहित व्यास की पहल पर अन्वेषण कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को मिला अंतरिक्ष विज्ञान का अनोखा अनुभवजशपुर : जिले के विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान और इसरो की उपलब्धियों से परिचित कराने के लिए ‘स्पेस ऑन व्हील्स’ कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय जशपुर में अन्वेषण कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया। कलेक्टर रोहित व्यास की पहल और इसरो (ISRO) के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। स्पेस साइंस और टेक्नोलॉजी के मॉडल और कॉन्सेप्ट्स से सुसज्जित वाहन केंद्रीय विद्यालय जशपुर के प्रांगण में डेमोंसट्रेशन के लिए खड़ा रहा। ‘स्पेस ऑन व्हील्स’ कार्यक्रम के लिए नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर हैदराबाद के वैज्ञानिक व हेड, स्टूडेंट एंड पब्लिक आउटरीच डिविजन डॉ. आर. श्रीनिवास विशेष रूप से हैदराबाद से आए। कार्यक्रम में समाजसेवी राजीव नंदे, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा, जिला शिक्षा अधिकारी पी.के. भटनागर, संकल्प प्राचार्य विनोद गुप्ता, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र कुमार की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
वैज्ञानिक डॉ आर श्रीनिवास ने विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान को जानने का अवसर उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर रोहित व्यास की सराहना की और इसरो की उपलब्धियों और अंतरिक्ष विज्ञान के कॉन्सेप्ट्स की जानकारियां दी। स्पेस आन व्हील्स में सुसज्जित स्पेस मॉडल्स चंद्रयान, मंगलयान, आरएलवी, पीएसएलवी, जीएसएलवी, रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट, कम्युनिकेशन सैटेलाइट, नेवीगेशन सेटेलाइट और उनकी कार्यप्रणाली व संभावनाओं के विषय में अधिकारियों को बताया। कलेक्टर रोहित व्यास ने सभी को संबोधित करते हुए भारत के पहले रॉकेट को साइकिल पर ले जाने की जानकारी देते हुए डॉ. विक्रम साराभाई के द्वारा इसरो को एक वैश्विक स्पेस एजेंसी के रूप में स्थापित करने के संघर्ष का भी उल्लेख किया। उन्होंने यह भी कहा कि आज हम गर्व के साथ इसरो का नाम लेते हैं। भारत अब अंतरिक्ष अनुसंधान में दुनिया का प्रमुख देश बन चुका है। विद्यार्थियों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए । इसमें करियर की अपार संभावनाएं हैं। वे चाहते हैं कि आने वाले स्पेस मिशन में जशपुर की प्रतिभाएं भी रहे।
समाजसेवी राजीव नंदे ने कहा कि उत्सुकता विज्ञान की जननी होती है। कार्यक्रम के जशपुर में आयोजन के उद्देश्य के साथ प्राचीन ऋषियों जैसे आर्यभट्ट के कार्यों का उदाहरण देते हुए उन्होंने प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी क्षमता पर विश्वास रखने को कहा। प्राचार्य विनोद गुप्ता ने कार्यक्रम के विषय में अतिथियों को संक्षिप्त जानकारी दी। केंद्रीय विद्यालय, मॉडल स्कूल और प्रयास विद्यालय के विद्यार्थियों ने अंतरिक्ष विज्ञान की गतिविधियों को समझा। इस अवसर पर यशस्वी जशपुर के अवनीश पांडेय, मॉडल स्कूल के प्राचार्य वकारूज्जमा खान, नव संकल्प के विनीत पाठक सहित केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों को इसरो के वैज्ञानिक डॉ आर श्रीनिवास द्वारा बस के अंदर स्थित विभिन्न सैटेलाइट, रॉकेट्स तथा अन्य मॉडल्स का विस्तार से जानकारी देते हुए इसरो की तकनीकी सफलता और गौरव शाली इतिहास को प्रभावी ढंग से बताया गया स यह स्पेस ऑन व्हील्स बस २० फ़रवरी तक जिले के आठों विकास खंडों के ४० हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूलों का भ्रमण करेगी और लगभग छह हज़ार विद्यार्थियों को अंतरिक्ष ज्ञान तथा इसरो की सफलता का जीवंत प्रमाण प्रस्तुत करेगी स इस कार्य के लिए सभी संबंधित स्कूलों के एक एक भौतिक विषय के व्याख्याताओं को प्रशिक्षित भी किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गएजशपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिले के सभी 5 नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए 84 मतदान केन्द्रों के मतदान दल को रवाना किया गया है। नगरीय निकाय आम चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता व्यापक इंतजाम किए गए हैं। एस एस पी श्री शशी मोहन सिंह ने बताया कि पेट्रोलिंग वाहन, सेक्टर अधिकारियो और मतदान दलों के लिए लगभग 382 वाहनों की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार मतदान केंद्र में सुरक्षा की दृष्टि कोण से 183 सुरक्षा जवान की व्यस्था की गई संवेदनशील मतदान केंद्र में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान दलों को आज रवाना किया गया इसी कड़ी में पत्थलगांव नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कुल 15 वार्ड के लिए 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
आज प्रातः 10 बजे सभी मतदान केंद्रों के लिए सुरक्षा कर्मी सहित मतदान दल रवाना किए गए।मतदान दल में पीठासीन अधिकारी,मतदान कर्मी 1 2 और 3 एवं रिजर्व सहित 80 कर्मचारी रवाना हुए। सभी को पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाओं सहित नगर पंचायत चुनाव के लिए रवाना किया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी (रा) पत्थलगांव सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी,तहसीलदार प्रांजल मिश्रा, अति तहसीलदार उमा सिंह,नगर पंचायत सीएमओ मो जावेद सहित अन्य स्थानीय निर्वाचन कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
11 फरवरी को प्रातः 08 से संध्या 05 बजे तक होगा मतदानजशपुर : नगरीय निकायों के लिए 11 फरवरी को होने वाले मतदान हेतु जिले के सभी 84 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को सोमवार को रवाना किया गया। जिले के जशपुर नगर पालिका परिषद सहित सभी 4 नगर पंचायतों के 80 वार्डों के लिए 84 मतदान केंद्र बनाया गया है। जिले के सभी 05 नगरीय निकायों में नगर पालिका परिषद जशपुर के 20 वार्डों हेतु 24 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।वहीं नगर पंचायत कुनकुरी, नगर पंचायत बगीचा, नगर पंचायत कोतबा, नगर पंचायत पत्थलगांव में 15 -15 वार्डों हेतु 15-15 मतदान केंद्रों का निर्माण किया गया है। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकायों हेतु मतदान प्रक्रिया 11 फरवरी 2025 को प्रातः 08 बजे से संध्या 05 बजे तक की जाएगी और मतगणना एवं परिणामों की घोषणा 15 फरवरी 2025 को होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार अपनी भागीदारी निभाने वाली वार्ड नंबर 28 की युवा मतदाता अदिति सिंग के चेहरे पर उत्साह और गर्व साफ झलक रहा था। 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार मतदान करने का मौका मिलने से वे बेहद खुश थी। अदिति ने अपने मताधिकार का प्रयोग शासकीय प्राथमिक शाला मौहारी भाठा स्थित मतदान केंद्र में किया। उन्होंने कहा कि मतदान करना न केवल अधिकार है, बल्कि यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है।मतदान केंद्र में अदिति के साथ अन्य युवा मतदाता भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। पहली बार वोट डालने का अवसर मिलने से उनमें खासा उत्साह देखने को मिला। शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें दिखीं। प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने मतदान दलों का बढ़ाया हौसला, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के दिए निर्देशचुनाव का सफल और सुरक्षित संचालन प्रशासन की प्राथमिकता - कलेक्टरजिले के 171 मतदान केंद्रों पर 75,106 मतदाता करेंगे मतदान, महिला मतदाता पुरुषों से अधिकबेमेतरा : बेमेतरा जिले के 01 नगर पालिका परिषद और 09 नगर पंचायतों में 11 फरवरी 2025 को चुनाव संपन्न होने जा रहा है। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी। चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां कि गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा सभी चुनाव संबंधी गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं। सोमवार को कलेक्टर ने स्वयं मतदान दलों को आवश्यक चुनाव सामग्री का वितरण कराया और उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू भी मौजूद रहे, जिन्होंने सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिए।जिला और पुलिस प्रशासन दोनों ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह चौकन्ना हैं, और जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान सामग्रियों का वितरण कृषि उपज मंडी परिसर से किया गया, जहां सोमवार सुबह 7 बजे से ही नगरीय निकायवार सामग्री का वितरण शुरू हो गया। तकरीबन दोपहर 3 बजे तक सभी मतदान दलों को सामग्री वितरित की जा चुकी थी। नगर पालिका परिषद बेमेतरा के सामग्री वितरण के लिए 36 टेबल लगाई गई थीं, इसी प्रकार जिले के नगर पंचायतों मे भी सामग्री का वितरण किये जाने कि कार्यवाही कि गई। सभी मतदान दलों को बसों के माध्यम से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनके गंतव्य तक भेजा गया। सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम भी लगाया गया है ताकि उनकी सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने रवानगी के दौरान सर्वप्रथम विधिवत पूजा-अर्चना की और इसके बाद मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने मतदान कर्मियों का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर शुभकामनाओं के साथ उन्हें उनके गंतव्य की ओर विदा किया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग, अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर दीप्ति वर्मा और सीएमओ कोमल ठाकुर भी उपस्थित रहे। सभी दल सकुशल अपने-अपने मतदान केंद्रों तक पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न करना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है।मतदान दलों को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में धैर्य और संयम बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, साथ ही मतदान करने आने वाले मतदाताओं को हर संभव सुविधा प्रदान की जाए। कलेक्टर श्री शर्मा ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उनके लिए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पानी और छाया की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, सभी मतदान कर्मियों को सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ काम करें और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तत्पर रहें। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव कराना है। इसके लिए मतदाता और मतदान कर्मियों दोनों के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए सभी पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत से लेकर समाप्ति तक सुरक्षा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए, और सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखा जाए। लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मतदान दलों को दिए गए इन निर्देशों के बाद सभी दलों ने अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर कड़ी सुरक्षा के बीच प्रस्थान किया। सभी मतदान कर्मी पूरी तैयारी के साथ मतदाताओं को सर्वाेत्तम सुविधा देने और चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम:
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मतदाताओं और मतदान कर्मियों की सुरक्षा और सुविधा का खास ध्यान रखा है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा और एसपी श्री रामकृष्ण साहू की देखरेख में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है, साथ ही सभी केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
मतदान केंद्रों और मतदाताओं का विवरण
बेमेतरा जिले के 01 नगर पालिका परिषद व 9 नगर पंचायतों के लिए 171 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें बेमेतरा नगर पालिका के 36 मतदान केंद्र शामिल हैं, जबकि 09 नगर पंचायतों में प्रत्येक के लिए 15-15 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं। कुल 75,106 मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 38,506 महिला मतदाता और 36,577 पुरुष मतदाता शामिल हैं। गौरतलब है कि इस चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है।
चुनाव की तैयारियों पर प्रशासन की पैनी नजर
जिले में आचार संहिता लागू होते ही चुनाव की तैयारियों में तेजी आ गई थी। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के नेतृत्व में चुनावी गतिविधियों पर पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है। मतदान के दिन भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके। मतदान समाप्त होने के बाद सभी मतदान केंद्रों से मतपेटियों को सुरक्षित तरीके से जिला मुख्यालय तक पहुंचाने के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया जिले में परीक्षा पे चर्चा 2025 का सफल आयोजनकोरिया : परीक्षा के दौरान छात्रों में बढ़ते तनाव को कम करने और उन्हें आत्मविश्वास से भरने के उद्देश्य से परीक्षा पे चर्चा 2025 का आयोजन किया गया। शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिले के 274 माध्यमिक, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों के 22,377 छात्र-छात्राओं, 1,366 शिक्षकों, 17,316 अभिभावकों और 292 अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा से पहले तनाव को कम करने, पढ़ाई को मजेदार बनाने और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कई उपयोगी सुझाव दिए, जिन्हें छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने बड़ी उत्सुकता से सुना।
प्रधानमंत्री मोदी के खास टिप्सपरीक्षा की तैयारी को बेहतर और तनावमुक्त बनाने के लिए पीएम मोदी ने महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए। हर किसी के पास 24 घंटे होते हैं, लेकिन उनका सही उपयोग करना सफलता की कुंजी है। क्रिकेट और अन्य खेलों से टीम वर्क, धैर्य और लक्ष्य निर्धारण की प्रेरणा लें। डिजिटल साधनों को पढ़ाई में सहायक बनाएं, लेकिन सतर्क रहें। दिमाग को तरोताजा रखने के लिए रचनात्मक गतिविधियों में भाग लें। परीक्षा को एक अवसर के रूप में देखें, भय को खुद पर हावी न होने दें।यदि किसी विषय में अपेक्षित परिणाम न मिले तो हार न मानें, बल्कि उसे सुधारने की कोशिश करें। सूर्य स्नान, गहरी सांस लेने की तकनीक और संतुलित आहार से ऊर्जा बनाए रखें। सही और सटीक उत्तर देने की आदत विकसित करें।परीक्षा के दौरान माता-पिता और शिक्षकों को बच्चों का सहयोगी बनना चाहिए, न कि उन पर दबाव डालना चाहिए।
बैकुंठपुर में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रमजिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर में किया गया, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार गुप्ता, सहायक संचालक श्री प्रकाश तिवारी, प्राचार्य, शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
छात्रों और शिक्षकों ने दी सकारात्मक प्रतिक्रियाकार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने कहा कि पीएम मोदी के सुझावों से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और वे अब परीक्षा को तनाव के बजाय एक रोमांचक चुनौती के रूप में देखेंगे। शिक्षकों और अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे न केवल छात्रों को बल्कि माता-पिता और शिक्षकों को भी परीक्षा के दौरान सकारात्मक माहौल बनाए रखने की प्रेरणा मिली।परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम के माध्यम से कोरिया जिले के हजारों छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को परीक्षा के तनाव से मुक्त रहने और सफलता के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की सीख मिली। इस आयोजन ने परीक्षा को बोझ नहीं बल्कि एक आनंददायक अनुभव बनाने का संदेश दिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगरीय निकाय चुनाव में महासमुंद नगर पालिका के वार्ड नंबर 21 के निवासी सरिता खरात (75 वर्ष) और नारायण खरात (84 वर्ष) ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी शा. उ. मा. वि., महासमुंद में मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उम्र के इस पड़ाव में भी उन्होंने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया और लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद दोनों ने अपनी बारी का इंतजार किया और फिर मतदान कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपना योगदान दिया।उनकी इस पहल ने वहां मौजूद युवाओं और अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि “हर व्यक्ति को मतदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि यह देश और समाज की प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है।“ वरिष्ठ नागरिकों द्वारा मतदान करने का यह जज़्बा उन लोगों के लिए सीख है, जो मतदान को अनदेखा कर देते हैं। चुनाव आयोग द्वारा भी लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के नगरीय निकायों में मतदान 11 फरवरी को, मतदान का समय सुबह 08 से 05 बजे तकसूरजपुर : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत 11 फरवरी को होने वाले स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी मतदान के लिए जिले के एक नगर पालिका और चार नगर पंचायत के लिए सामग्री वितरण कर मतदान दलों को रवाना किया गया। मतदान केन्द्रों के लिए सामग्री वितरण कर मतदान दलों को रवाना किया गया। मतदान का समय सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक निर्धारित है। जिले के पांच नगरीय निकाय नगर पालिका सूरजपुर, नगर पंचायत बिश्रामपुर, जरही, भटगांव और प्रतापपुर के 78 वार्डाे के लिए 78 मतदान केन्द्र बनाया गया है।
मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए सामग्री प्राप्त कर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। सभी नगरीय निकाय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी राजनीतिक दल के अभ्यर्थी एवं प्रतिनिधि की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को खोला गया। इसके बाद मतदान दल को सामग्री का वितरण प्रारंभ किया गया। जिसमें मतदाताओं की संख्या 47 हजार 319 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 23 हजार 715, महिला मतदाताओं की संख्या 23 हजार 603 है। इन सभी निकायों में 78 मतदान केन्द्र है। नगर पालिका सूरजपुर अंतर्गत वार्डों की संख्या 18 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 18 हजार 031 है। इसके अंतर्गत पुरुष मतदाताओं की संख्या 8 हजार 831, महिला मतदाताओं की संख्या 9 हजार 200 है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवम पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने नगरीय निकाय चुनाव के मतदान दिवस 11 फरवरी के पूर्व आज जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का सघन निरीक्षण किया एवम मतदान पूर्व स्थिति का जायजा। इस दौरान उन्होंने बिश्रामपुर, भटगांव, जरही और प्रतापपुर का दौरा किया और सम्बंधित मतदान केंद्र के मतदान अधिकारियों से आवश्यक चर्चा की एवं सुरक्षित वातावरण में निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर एवम एसपी ने स्ट्रांग रूम एवम काउंटिंग रूम का भी निरीक्षण किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्था का जायजा लिया।साथ ही संपूर्ण मतदान के दौरान उन्होंने जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही इस दौरान उन्होंने मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डीएफओ श्री पंकज कमल, रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती शिवानी जायसवाल, श्रीमती ललिता भगत,श्री सागर सिंह, श्री शिव नारायण राठिया, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भटगांव, प्रतापपुर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम, 1994 (पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट) के तहत गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता आयोजित की गई। बैठक में जिले में पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट के तहत पंजीकृत सोनोग्राफी केंद्रों की समीक्षा की गई। कलेक्टर महोदया ने निर्देश दिए कि सभी पंजीकृत केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए और किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में सोनोग्राफी की संख्या में कमी तथा एफ-फॉर्म की ऑनलाइन एंट्री में देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर सुधार करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही, पंजीयन और नवीनीकरण के लिए प्राप्त आवेदनों पर भी चर्चा हुई। समिति ने निर्णय लिया कि यदि कोई संस्था सभी मानकों को पूरा करती है, तो उसे पंजीयन प्रदान किया जाए। इसके अलावा, अधिनियम से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
लेप्रोसी सर्वे अभियान की समीक्षाबैठक के दौरान जिले में चल रहे लेप्रोसी सर्वे अभियान की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गठित टीम घर-घर जाकर सर्वे करे और सर्वेक्षित घरों में स्टीकर चस्पा किए जाएं। साथ ही, लेप्रोसी से ठीक हुए मरीजों को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर सम्मानित करने की योजना पर भी विचार किया गया। इस बैठक पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री असरफ अंसारी, जिला नोडल अधिकारी डॉ. भास्कर दत्त मिश्रा, लिगल एक्सपर्ट श्री ध्रुव कश्यप एवं शाखा प्रभारी श्रीमती संगीता सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पुरूष की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक11 फरवरी को मतदान और 15 फरवरी को निकलेगा परिणामकोरिया : जिले के एकमात्र नगरीय निकाय पटना नगर पंचायत में आगामी 11 फरवरी 2025 को चुनाव संपन्न होंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। पटना नगर पंचायत में कुल 4,298 मतदाता ईवीएम के माध्यम से 15 वार्डों के लिए मतदान करेंगे। इनमें पुरुष मतदाता 2,099 और महिला मतदाता 2,199 हैं, यहाँ महिला मतदाताओं की संख्या पुरूष मतदातओं से अधिक है, जबकि तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या निरंक है।
चुनाव से जुड़ी मुख्य बातेंपटना नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 1 और वार्ड पार्षद के 15 पदों के लिए चुनाव होगा। बता दें निर्वाचन व्यय सीमा अध्यक्ष पद के लिए 6 लाख रुपये और वार्ड पार्षद पद के लिए 1 लाख तय की गई है। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुल्क 10,000 रुपए और वार्ड पार्षद के लिए 1,000 रुपए निर्धारित किया गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशियों के लिए यह राशि आधी होगी।
वार्डों के नाम और मतदाता विवरणनगर पंचायत के 15 वार्डों में भगत सिंह, मदन मोहन मालवीय, लोकमान्य तिलक, लाल बहादुर शास्त्री, संत रविदास, चंद्रशेखर आजाद, शहीद वीर नारायण, स्वामी विवेकानंद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, रानी लक्ष्मीबाई, रविंद्र नाथ टैगोर, सुभाष चंद्र बोस, डॉ. अब्दुल कलाम, डॉ. भीमराव अंबेडकर और डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड शामिल हैं। नगर पंचायत क्षेत्र के 4,298 मतदाता 11 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करेंगे। मतगणना 15 फरवरी को होगी, जिसके साथ नगर पंचायत का नया नेतृत्व तय होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगरीय निकाय चुनाव अंतर्गत सभी वर्ग के मतदाताओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जिसके अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के सहयोग के लिए एनएसएस व स्काउट गाइड के कैडेट्स मतदान केंद्रों में दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों तथा शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं को सहयोग प्रदान करने एवं व्हील चेयर, पेयजल, प्राथमिक स्वास्थ्य उपलब्ध कराने में सहयोग कर रहे है।वरिष्ठ मतदाताओं ने कहा कि इनके सहयोग से ही हम मतदान केन्द्र तक वोट डालने पहुंचे है। प्रशासन की यह अच्छी सुविधा है। जिसके लिए उन्होंने प्रशासन की सराहना की। सभी प्रकार की सुविधाएं मिलने से मतदाता बढ़-चढ़कर वोटिंग में हिस्सा ले रहे है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगर पालिका महासमुंद के वार्ड क्रमांक 27 की युवा मतदाता रुचि ठाकुर ने शासकीय प्राथमिक शाला, गुडरुपारा मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद रुचि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लोकतंत्र में भागीदारी निभाने अनुभव काफी गर्व भरा और उत्साहजनक रहा।उन्होंने कहा कि हर युवा को मतदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि यह हमारे देश और समाज के भविष्य को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखी गई। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : लोकतंत्र के महापर्व में हर नागरिक की भागीदारी अहम होती है। इसी कड़ी में महासमुंद के वार्ड क्रमांक 27 की दिव्यांग मतदाता उषा बाई कन्नौजे ने मतदान कर समाज को जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला गुडरुपारा स्थित मतदान केंद्र में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उषा बाई कन्नौजे शारीरिक रूप से अक्षम होने के बावजूद मतदान केंद्र तक पहुंचीं और पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। मतदान केंद्र में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनकी मदद की और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मतदान करने की सुविधा दी।
मतदान के बाद उषा बाई ने कहा, “मतदान हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य है। मैं सभी से अपील करती हूं कि वे अपने वोट का उपयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।“ उनके इस जज्बे को देखकर अन्य मतदाता भी प्रेरित हुए। प्रशासन की ओर से भी दिव्यांग मतदाताओं को सहायता प्रदान करने के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की गई थी, जिससे वे बिना किसी कठिनाई के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आबकारी विभाग मुंगेली की बड़ी कार्रवाईरायपुर : मुंगेली जिले में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में लोरमी विकासखंड के ग्राम शिकारीडेरा परसवारा में आबकारी विभाग द्वारा छापेमार कार्रवाई कर 100 लीटर कच्ची शराब और 2400 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया।
कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त श्री राजेश जायसवाल ने बताया कि टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर शराब और महुआ लाहन को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आबकारी विभाग दुर्ग ने अवैध शराब परिवहन पर की बड़ी कार्रवाईरायपुर : नगर निगम एवं पंचायत चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब के अवैध परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार राज्य में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी की टीम ने 07 फरवरी आरोपी पुकेश्वर खरे उर्फ नानू के कब्जे से मध्यप्रदेश की 31 पेटी गोवा स्पेशल मदिरा बरामद की, जिसकी कुल कीमत 2,01,500 रूपए आंकी गई है। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को भी जब्त किया गया, जिसका अनुमानित मूल्य 5 लाख है। इस प्रकार जब्त की गई संपत्ति की कुल कीमत लगभग 7,01,500 रूपए है। यह कार्रवाई दुर्ग जिले के ग्राम मटंग-मानिकचौरी मार्ग, थाना उतई के पास की गई।
इस मामले में आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं आबकारी उपायुक्त श्री. जी.के. भगत, सहायक आयुक्त श्री सी.आर. साहू के मार्गदर्शन में की गई। इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक गीतांजलि तारम, आबकारी मुख्य आरक्षक संतोष दुबे, आबकारी आरक्षक खुलदीप यादव, ड्राइवर धनराज एवं नोहर का सराहनीय योगदान रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले में नगरपालिका और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदान के दिनों में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश 11 फरवरी (मंगलवार), 17 फरवरी (सोमवार) और 20 फरवरी (गुरुवार) को रहेगा। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।साथ ही, राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश भेजकर मतदान के दिन अवकाश सुनिश्चित करने को कहा है, ताकि मतदाता निर्बाध रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस संबंध में कलेक्टर ने सभी रिटर्निंग अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए हैं। -
सुनी जन-जन की बात, समस्या और जरूरत का होगा त्वरित निदान
कोरिया ; प्रशासनिक सक्रियता की अनूठी मिसाल पेश करते हुए जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिले के सबसे दूरस्थ गांव और मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के समीप ग्राम दसेर का शुक्रवार को दौरा किया और वहां के अंतिम घर तक पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। सीमावर्ती गांव तक पगडंडी पार कर पहुंची कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, आंगनवाड़ी और उचित मूल्य दुकान की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और सुधार के लिए तुरंत निर्देश जारी किए।
स्वास्थ्य केंद्र में जांच, सुविधाओं में होगा सुधार
कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की बात कही और बिजली-पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एएनएम सुनीता सिंह को स्वास्थ्य सेवाओं में कोई लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी गई। कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य केंद्र में पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बच्चों के लिए पोषण और शिक्षा पर विशेष जोर
उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को बिस्किट और चॉकलेट बांटी तथा सहायिका को साबुन भी दिए साथ ही बच्चों में हाथ धोने की आदत विकसित करने को कहा। कुपोषण से बचाने के लिए पौष्टिक आहार की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के समीप कुंआ को ढंकने के निर्देश दिए ताकि किसी भी तरह की दुर्घटनाएं न हो।
बच्चों ने गुड आफ्टरनून कहकर कलेक्टर का किया स्वागत
स्कूल पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने बच्चों से संवाद किया, जहां बच्चों ने गर्मजोशी से ‘गुड आफ्टरनून‘ कहकर उनका स्वागत किया। उन्होंने महासमुंद और जांजगीर- चांपा से आई शिक्षिकाओं के समर्पण की सराहना की और सम्बंधित अधिकारी को स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने मध्यान्ह भोजन बनने वाले रसोई कक्ष का निरीक्षण किया, उन्होंने रसोइयों को ज्यादा मात्रा में सब्जी और गाढ़ा दाल बच्चों को परोसने के निर्देश भी दिए।
बुनियादी सुविधाओं के लिए तत्पर प्रशासन
कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से राशन वितरण की स्थिति जानी। साथ ही, दसेर से नीलकंठ और गोयनी मार्ग को सीसी रोड में तब्दील करने, सामुदायिक शौचालय बनाने और पुलिया निर्माण के लिए तत्काल प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, वहीं ग्राम दसेर में सोलर पंप को चालू करने के हिदायत दिए हैं ताकि ग्रामीणों को साफ पेयजल मिल सके।
ग्रामीणों के हाथों बने चूल्हे की रोटी और टमाटर की चटनी खाई
दसेर गांव के अंतिम घर में पहुंचकर उन्होंने एक ग्रामीण महिला से योजनाओं की जानकारी ली और गांव के विकास को लेकर बातचीत की। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी को इस दौरान उन्हें चूल्हे की रोटी और टमाटर की चटनी का स्वाद लेने का मौका मिला, जिसे उन्होंने बेहद स्वादिष्ट बताते हुए कहा, ‘रोज तवा रोटी खाती हूं, आज चूल्हे की रोटी खाने का अवसर मिला, जो अविस्मरणीय है।‘ग्रामीणों में उत्साह, प्रशासन से उम्मीदें बढ़ीं
कलेक्टर ने धनपुर में निर्मित पुलिया व सीसी रोड को गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के इस दौरे से ग्रामीणों में नई उम्मीद जगी है। उनके जमीनी निरीक्षण और तुरंत कार्रवाई के निर्देशों से यह साफ हो गया कि प्रशासन अब केवल कार्यालयों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर एसईसी ईआर की ऑनलाइन मतदाता पर्ची भी मान्य
कोरिया : नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 हेतु मतदान केन्द्रों पर मतदाता की पहचान हेतु 18 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य किया गया है।छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय किया गया मतदाता पहचान पत्र, बैंक, डाकघर फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, आयकर पहचान-पत्र पैन कार्ड, आधार कार्ड, राज्य,केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय अथवा अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट) कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान-पत्र, केन्द्रीय अथवा छ.ग. राज्य माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी दसवीं एवं बारहवीं की फोटोयुक्त अंकसूची, बार कौशिल द्वारा अधिवक्ताओं को जारी फोटोयुक्त परिचय-पत्र, फोटोयुक्त निःशक्तता प्रमाण-पत्र, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी वैध फोटोयुक्त राशन कार्ड, महाविद्यालय अथवा विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान-पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लायसेंस एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर एसईसी ईआर जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची को मान्य किया गया है।
मतदाता उपरोक्त में से कोई भी एक फोटोयुक्त पहचान-पत्र मतदान केन्द्र पर लेकर जायेगा और पीठासीन अधिकारी द्वारा पहचान स्थापित की जायेगी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर द्वारा ऑनलाइन जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची को भी मान्य किया गया है। यह पर्ची आयोग की वेबसाईट पर दिये गये लिंक से मतदाता के द्वारा डाउनलोड की जा सकती है, इसके लिए सीजीएसईसी डॉट जीओवी डॉट इन बहेमब.हवअ.पद वेबसाईट में जाकर वोटर सर्च एंड प्रिंट अर्बन एवं वोटर सर्च एंड प्रिंट - रूरल नामवार सर्च करके अपना मतदान केन्द्र का विवरण देख व प्रिंट कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अन्तर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नगर पालिका परिषद बलरामपुर, नगर पालिका परिषद रामानुजगंज, नगर पंचायत कुसमी, राजपुर एवं वाड्रफनगर के अध्यक्ष एवं 15-15 वार्ड में पार्षद के निर्वाचन के लिए 11 फरवरी को प्रातः 8.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक मतदान होगा।
नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए 10 फरवरी को संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान सामग्री मतदान दलों को नगर पालिका परिषद बलरामपुर के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर, नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के लिए तहसील कार्यालय भवन रामानुजगंज, नगर पंचायत राजपुर के लिए शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजपुर, नगर पंचायत कुसमी के लिए शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कुसमी एवं नगर पंचायत वाड्रफनगर के लिए स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल वाड्रफनगर से किया गया। मतदान दल सभी आवश्यक सामग्रियों का शत-प्रतिशत जांच कर सुरक्षा कर्मियों के साथ संबंधित मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुये। इस दौरान स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, रिटर्निंग अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, एसडीएम बलरामपुर श्री अमित श्रीवास्तव ने मतदान पूर्व विभिन्न मतदान केन्द्रों सहित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत नगरीय निकाय क्षेत्रांतर्गत स्थित सभी कार्यालयों में मतदान के दिन मंगलवार 11 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रां के लिए हुए रवाना
जिले के 6 नगरीय निकाय अंतर्गत 144 मतदान केंद्रों में 11 फरवरी को होगा मतदान
एक लाख 3 हजार 692 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर ने की अपील
महासमुंद : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत मंगलवार 11 फरवरी को मतदान होगा। जिले के 6 नगरीय निकायों में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान के पूर्व सामग्री वितरण के दौरान कलेक्टर श्री लंगेह ने कृषि उपज मंडी पिटियाझर परिसर में मतदान सामग्री वितरण का सभी स्टालों में जाकर जायजा लिया। उन्होंने मतदान दल कर्मियों से मुलाकात भी की और उन्हें शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि स्थानीय निर्वाचन में आपकी ज़िम्मेदारी महत्वपूर्ण है। अतः अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूर्ण मनोयोग से करें। मंडी परिसर में नगर पालिका महासमुंद के मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित किया गया। इसके अलावा अन्य 5 नगरीय निकायों में भी मतदान दलों को सामग्री वितरण किया गया।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह महासमुंद जिले के नगर पालिका परिषद महासमुंद के मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को शुभकामनाओं सहित रवाना किया। उन्होंने मतदान दलों के मतदान कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें सफलतापूर्वक अपने जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।
आज यहां मतदान सामग्री लेने पहुंचे मतदान कर्मियों ने जिला प्रशासन द्वारा किए गए व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि सामग्री प्राप्त करने और रवानगी में किसी भी तरह की कोई कठिनाई नहीं हुई। वहीं मतदान अधिकारीगण निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन के लिए उत्साहित नजर आए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू, रविराज ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सृष्टि चंद्राकर सहित अधिकारीगण मौजूद थे।बता दें कि मंगलवार 11 फरवरी को जिले के 144 मतदान केंद्रों में मतदान होगा। इसमें एक लाख 3 हजार 692 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। 144 मतदान केन्द्रों में नगर पालिका महासमुंद अंतर्गत 60, बागबाहरा नगर पालिका अंतर्गत 21, सरायपाली नगर पालिका अंतर्गत 18 एवं नगर पंचायत बसना अंतर्गत 15, पिथौरा अंतर्गत 15 व तुमगांव नगर पंचायत अंतर्गत 15 मतदान केंद्र बनाए गए है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 8ः00 बजे से शुरू होकर शाम 5ः00 बजे तक चलेगी। मतगणना 15 फरवरी 2025 को होगी।
ज्ञात है कि महासमुंद जिले के अंतर्गत आने वाले 06 नगरीय निकायों में कुल 105 वार्ड शामिल है। नगरीय निकाय अंतर्गत 03 नगर पालिका परिषद् महासमुंद, बागबाहरा व सरायपाली तथा 03 नगर पंचायत तुमगांव, बसना एवं पिथौरा शामिल है। वर्तमान में नगरीय निकाय अंतर्गत मतदाताओं की कुल संख्या एक लाख 03 हजार 692 है, जिसमें पुरुष मतदाता 49 हजार 408 तथा महिला मतदाता 54 हजार 271 और तृतीय लिंग अंतर्गत 13 मतदाता शामिल है।जिसमें नगर पालिका महासमुंद अंतर्गत 30 वार्डों में 47 हजार 178 मतदाता है, इनमें पुरुष मतदाता 22 हजार 254, महिला मतदाता 24 हजार 915 व तृतीय लिंग मतदाता 09 है। इसी तरह बागबाहरा अंतर्गत 15 वार्डां में 15 हजार 887 मतदाता है, जिसमें पुरुष मतदाता 07 हजार 617, महिला मतदाता 08 हजार 266 व तृतीय लिंग मतदाता 04 है। नगरपालिका सरायपाली अंतर्गत 15 वार्डां में 17 हजार 175 मतदाता है, जिसमें 08 हजार 348 पुरुष मतदाता व 08 हजार 827 महिला मतदाता है। इसी तरह नगर पंचायत तुमगांव अंतर्गत 15 वार्डों में 06 हजार 126 मतदाता शामिल है, जिसमें पुरुष मतदाता 02 हजार 997 व महिला मतदाता 03 हजार 129, बसना अंतर्गत 15 वार्डां में 09 हजार 927 मतदाता है, जिसमें पुरुष मतदाता 04 हजार 596 व महिला मतदाता 05 हजार 331 एवं नगर पंचायत पिथौरा अंतर्गत 15 वार्डों में 07 हजार 399 मतदाता है, जिसमें 03 हजार 596 पुरुष मतदाता एवं 03 हजार 803 महिला मतदाता शामिल है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के समस्त मतदाताओं को नगरीय निर्वाचन अंतर्गत 11 फरवरी को जिले के 06 नगरीय निकायों में होने वाले चुनाव में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की है। उन्होंने पहली बार वोट दे रहे सभी नवीन मतदाताओं से अपने मत प्रयोग करने के लिए विशेष रूप से अपील की है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान द्वारा हमें एक महत्वपूर्ण अधिकार के रूप में मत देने का अधिकार दिया गया है। यह एक ऐसा अधिकार है जिसके प्रयोग के द्वारा ही आप अपने क्षेत्र के संपूर्ण विकास में अपना योगदान दे सकते हैं और लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 कार्यक्रम अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष व पार्षद पदों के लिए तथा नगर पंचायत के अध्यक्ष व पार्षद पदों के निर्वाचन के लिए मंगलवार 11 फरवरी 2025 को मतदान किया जाएगा। इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 कार्यक्रम अनुसार जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए सोमवार 17 फरवरी, गुरूवार 20 फरवरी एवं रविवार 23 फरवरी को मतदान तिथि निर्धारित की गई है।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत मतदान के दिन कर्मचारियों को सवेतन अवकाश मंजूरी में उल्लेखित प्रावधान अनुसार नियत मतदान तिथि में कारखाना अधिनियम 1948 तथा छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1953 अंतर्गत आने वाले कारखानों व संस्थाओं के स्थापनाओं में कार्यरत श्रमिक व कर्मचारियों को मतदान के दिन संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं, वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन 2-2 घंटे का अवकाश घोषित किये जाने तथा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया अंतर्गत आते हैं, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं। मतदान की सुविधा समस्त कार्यरत श्रमिक अथवा कर्मचारियों चाहे वे दैनिक वेतनभोगी हो या आकस्मिक श्रमिक हो, उनको प्रदान किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कोरिया जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले के नगर पंचायत पटना में होने वाले 11 फरवरी को मतदान के लिए सोमवार को मतदान दलों को रवाना किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देश पर मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए शासकीय कन्या हाईस्कूल पटना को स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां से मतदान दलों को कड़ी सुरक्षा के बीच भेजा गया।15 मतदान केंद्र, दो आदर्श केंद्र
नगर पंचायत पटना में कुल 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से दो आदर्श मतदान केंद्र हैं। मतदान दलों को चुनाव सामग्री का वितरण सोमवार सुबह ही कर दिया गया, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।
125 अधिकारी-कर्मचारी तैनात, चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए 125 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा के मद्देनजर प्रत्येक बूथ पर तीन पुलिस जवान तैनात रहेंगे, जो मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए रिजर्व बल, बलवाडील दल और तीन पेट्रोलिंग गाड़ियाँ तैनात रहेंगी। इसके अलावा, त्वरित प्रतिक्रिया टीम (फत्ज्) भी पूरी तरह से सतर्क रहेगी, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता दी जा सके।
मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मतदान दलों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.डी. मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत पटेल, एसडीएम बैकुंठपुर श्रीमती दीपिका नेताम, रिटर्निंग अधिकारी श्री उमेश पटेल, डीएसपी श्री श्याम मदुलकर एवं श्री राजेश साहू सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, ताकि मतदाता निर्भीक और निष्पक्ष रूप से अपने मतदान अधिकार का प्रयोग कर सकें। बता दें नगर पंचायत पटना में ईवीएम के माध्यम से मतदान होना है। लगातार मतदान केंद्रों में इसका परीक्षण व प्रदर्शन किया गया था ताकि मतदाताओं को मतदान करने में कोई भी परेशानी का सामना करना न पड़ैं
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों द्वारा किए गए चुनावी खर्च का द्वितीय व्यय लेखा परीक्षण 7 एवं 8 फरवरी 2025 को संपन्न हुआ।
07 फरवरी को नगर पालिका सरायपाली एवं नगर पंचायत पिथौरा के प्रत्याशियों का व्यय लेखा परीक्षण किया गया, जबकि 08 फरवरी को नगर पालिका महासमुंद, बागबाहरा एवं नगर पंचायत तुमगांव के प्रत्याशियों के खर्चों का विस्तृत मिलान किया गया। यह लेखा परीक्षण व्यय लेखा प्रेक्षक श्री लक्ष्मीनारायण पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। जांच प्रक्रिया के दौरान जिला व्यय नोडल अधिकारी गुपेश कुमार होता, सहायक कोषालय अधिकारी देवेन्द्र बाम्बोडे, व्यय संपरीक्षक बिपुल बरई, लेखापाल जी.पी. चन्द्राकर सहित अन्य संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे। प्रत्याशियों के अधिकृत अभिकर्ता भी इस प्रक्रिया में शामिल हुए। व्यय लेखा परीक्षण के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए गए चुनाव प्रचार खर्च का विस्तृत मिलान किया गया और आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार जांच की गई। सभी अभिकर्ताओं को व्यय सीमा एवं पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप यह प्रक्रिया निर्विघ्न संपन्न हुई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 में नगर पालिका परिषद बलरामपुर के 15 वार्डों में 4246 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 2125 महिला एवं 2121 पुरुष मतदाता हैं। नगर पालिका रामानुजगंज में कुल 10514 मतदाता हैं, जिसमें 5315 महिला एवं 5199 पुरुष मतदाता हैं। इसी प्रकार नगर पंचायतों के 15-15 वार्डों में मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग करेंगे जिसके अंतर्गत वाड्रफनगर में 4776 मतदाता है जिसमें 2431 महिला एवं 2345 पुरुष मतदाता, राजपुर में 3583 मतदाता है जिसमें 1806 महिला एवं 1777 पुरुष मतदाता, कुसमी में 6067 मतदाता है जिसमें 3133 महिला एवं 2934 पुरुष मतदाता हैं। इस प्रकार नगरीय निकाय में कुल 29186 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। जिसमें 14810 महिला एवं 14376 पुरुष मतदाता है।