- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत 23 फरवरी को जिले के बैकुंठपुर विकासखण्ड में मतदान होना तय है। मतदान के तुरंत बाद मतगणना भी मतदान केंद्रों पर ही की जाएगी। इस प्रक्रिया को निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, व्हीलचेयर और रैंप जैसी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही, मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा से बचने के लिए वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था जैसे अस्थायी लैम्प, जनरेटर या इमरजेंसी लाइट की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को भी सूचना भेजी गई है, ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रिटर्निंग अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने दिया प्रमाण पत्रकोरिया : पंचायत आम निर्वाचन के तहत आज सोनहत क्षेत्र के दो जिला पंचायत क्षेत्रों का जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्राप्त मतों का सारणीकरण कार्य सम्पन्न हुआ। जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने सारणीकरण के पश्चात परिणामों की घोषणा की और सम्यक रूप से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य को प्रमाण पत्र दिया। विदित हो कि आज सारणीकरण के पश्चात परिणामों को जारी करते हुए रिटर्निंग अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में सोनहत क्षेत्र में प्रथम सीट अनुसूचित जनजाति मुक्त में कुल 5 अभ्यर्थी मैदान में थे यहां कुल 16 हजार 310 वोट डाले गए थे और इनमें 650 वोट खारिज किए गए। यहां से प्रत्याशी कृष्ण कुमार सोन पाकर 2198, रजवंती को 608, राम प्रताप मरावी को 3875, सुरेश कुमार सिंह को 7895 तथा तिलकधारी सिंह गोंड को 1084 मत प्राप्त हुए।
सोनहत प्रथम सीट से सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले सुरेश कुमार सिंह को निर्वाचित घोषित करते हुए रिटर्निंग अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया। इसी क्रम में सोनहत क्षेत्र क्रमांक दो अजजा महिला से कुल तीन अभ्यर्थी मैदान में थे। यहां कुल 16 हजार 692 वोट डाले गए थे जिसमें 884 मत खारिज किए गए। प्राप्त मतों से जयवती चेरवा को 5047, शिवकुमारी सिंह को 3047 तथा शिवकुमारी अशोक कुमार को 7714 मत प्राप्त हुए। सोनहत द्वितीय सीट से सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाली शिवकुमारी अशोक कुमार को निर्वाचित घोषित करते हुए रिटर्निंग अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस कार्यवाही में सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती ऋतु साहू और अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने दिए आवश्यक दिशा निर्देशमहासमुंद : जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत द्वितीय चरण में आज पिथौरा एवं बागबाहरा जनपद पंचायत के 506 मतदान केन्द्रों में मतदान शांतिपूर्वक जारी हैं। मतदाता उत्साह पूर्वक अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर कतारबद्ध होकर अपने कर्तव्य एवं अधिकारों का पालन करते हुए मतदान कर रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने बागबाहरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत दारगांव, सिर्री, सुखरीडबरी, बिंद्रावन एवं नर्रा के मतदान केंद्रों में पहुंचकर चल रहे मतदान प्रक्रियाओं का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री लंगेह ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों पर मौजूद मतदान अधिकारियों से मतदान प्रक्रिया की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
इसके साथ ही, उन्होंने मतदाताओं से चर्चा कर फीडबैक लिया। कलेक्टर श्री लंगेह ने चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि वे मतदान प्रक्रिया के दौरान पूरी सतर्कता और ईमानदारी से काम करें ताकि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न हो। इस दौरान, कलेक्टर ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बागबाहरा श्री उमेश कुमार साहू, एसडीओ श्री पी. मिलिंद पाण्डे मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सभी तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित कर ली गई है: राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंहप्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान तथा बस्तर संभाग में प्रातः 6.45 से दोपहर 2 बजे तक होगा मतदानरायपुर : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 तीन चरणों में संपन्न हो रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 20 जनवरी को नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु तारीखों की घोषणा की गई थी। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने बताया कि निर्वाचन हेतु सभी तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित कर ली गई है। उन्होनें बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार 27 जनवरी को त्रिस्तरीय पंचायत हेतु निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर 03 फरवरी 2025 दिन सोमवार को दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। अभ्यर्थिता से नाम वापस 06 फरवरी 2025 दिन गुरूवार को 3 बजे तक ली गई तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना, प्रकाशन करना तथा निर्वाचन प्रतीकों के आबंटन के लिए 06 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई थी।राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मतदान दिवस के दिन ही मतदान केन्द्रों में मतगणना की जायेगी। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत के मामलों में खण्ड स्तर पर प्रथम चरण हेतु 19 जनवरी को की जा चुकी है। द्वितीय चरण हेतु 22 फरवरी को एवं तृतीय चरण हेतु 25 फरवरी को प्रातः 9 बजे से की जायेगी। इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय पर प्रथम चरण हेतु 20 फरवरी, द्वितीय चरण हेतु 23 फरवरी एवं तृतीय चरण हेतु 25 फरवरी को की जायेगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि द्वितीय चरण में 20 फरवरी को राज्य के 43 विकासखण्डों में मतदान होगा। जिन विकासखण्डों के द्वितीय चरण में मतदान होना है-उसमें जिला बिलासपुर के विकासखण्ड बिल्हा, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के विकासखण्ड पेण्ड्रा, जिला मुंगेली के विकासखण्ड लोरमी, जिला जांजगीर-चांपा के विकासखण्ड नवागढ़, जिला सक्ती के विकासखण्ड मालखरौदा, जिला कोरबा के विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा, जिला रायगढ़ के विकासखण्ड खरसिया एवं धरमजयगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विकासखण्ड बिलाईगढ़, जिला सूरजपुर के विकासखण्ड रामानुजनगर एवं प्रेमनगर, जिला बलरामपुर के विकासखण्ड बलरामपुर, जिला सरगुजा के विकासखण्ड सीतापुर एवं मैनपाट, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़, जिला जशपुर के विकासखण्ड जशपुर एवं मनोरा, दुलदुला तथा कुनकुरी शामिल है।इसी तरह जिला रायपुर के विकासखण्ड धरसींवा एवं तिल्दानेवरा, जिला बलौदाबाजार के विकासखण्ड कसडोल, जिला गरियाबंद के विकासखण्ड छुरा, जिला महासमुन्द के विकासखण्ड पिथौरा एवं बागबहरा, जिला धमतरी के विकासखण्ड कुरूद, जिला दुर्ग के विकासखण्ड पाटन, जिला बालोद के विकासखण्ड बालोद, जिला राजनांदगांव के विकासखण्ड छुरिया, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के विकासखण्ड खैरागढ़, जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के विकासखण्ड मोहला, जिला कबीरधाम के विकासखण्ड बोड़ला एवं पण्डरिया, जिला कोण्डागांव के विकासखण्ड फरसगांव एवं माकड़ी, जिला बस्तर के विकासखण्ड बस्तर एवं लोहण्डीगुड़ा, जिला उत्तर बस्तर कांकेर के विकासखण्ड भानुप्रतापपुर, एवं दुर्गूकोंदल, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिला के कटेकल्याण तथा जिला सुकमा के छिन्दगढ़ एवं बीजापुर जिला के विकाखण्ड भोपालपटनम एवं ऊसूर शामिल हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कल द्वितीय चरण में 46 लाख 83 हजार से अधिक मतदाता करेंगें मतदाधिकारी का उपयोग9 हजार 738 मतदान केन्द्र बनाये गये हैरायपुर : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 हेतु 17 फरवरी को प्रथम चरण का मतदान एवं परिणाम की घोषणा की जा चुकी है। कल 20 फरवरी को द्वितीय चरण तथा 23 फरवरी को तृतीय एवं अंतिम चरण का मतदान होगा। पूरे राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 433, जनपद पंचायत सदस्य के 2 हजार 973, ग्राम पंचायत (सरपंच) के 11 हजार 671 एवं वार्ड (पंच) के 1 लाख 60 हजार 161 सहित कुल 1 लाख 75 हजार 258 पदों के लिए तीन चरणों में निर्वाचन संपन्न हो रहा है। जिसमें 78 लाख 20 हजार 202 पुरूष मतदाता, 79 लाख 92 हजार 184 महिला मतदाता एवं 194 अन्य मतदाता सहित कुल 1 करोड़ 58 लाख 12 हजार 580 मतदाता त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 में शामिल है।राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि पंच पदों के 68 और सरपंच पद के 01 स्थान के लिये सभी नामनिर्देशन पत्र खारिज हो गये है। पंच पद के 74 हजार 310, सरपंच पद के 448, जनपद पंचायत सदस्य के 41 और जिला पंचयत सदस्य के 01 पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इस प्रकार प्रदेश के समस्त जिलो के लिए कुल पंच पद के 85 हजार 188, सरपंच पद के 11 हजार 181, जनपद पंचायत सदस्य के 2 हजार 932 और जिला पंचायत सदस्य के 432 स्थानों पर तीन चरणों में निर्वाचन हो रहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि द्वितीय चरण के मतदान हेतु 9 हजार 738 मतदान केन्द्र बनाये गये है। 26 हजार 988 पंच पद हेतु, 3 हजार 774 सरपंच पद हेतु, 899 जनपद सदस्य हेतु एवं 138 जिला पंचायत सदस्य के लिए द्वितीय चरण में मतदान किया जायेगा। पंच पद के 65 हजार 716, सरपंच पद के 15 हजार 217, जनपद सदस्य के 3 हजार 885 और जिला पंचायत सदस्य के 699 अभ्यर्थी द्वितीय चरण में निर्वाचन लड़ रहे हैं। द्वितीय चरण में 23 लाख 17 हजार 492 पुरूष, 23 लाख 66 हजार 157 महिला एवं 87 अन्य सहित कुल 46 लाख 83 हजार 736 मतदाता मतदान करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिले की कई मदिरा दुकानों को अस्थायी रूप से बंद रखने का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, 21 फरवरी को दोपहर 3 बजे से 23 फरवरी को मतगणना समाप्त होने तक जिले की विदेशी मदिरा दुकान, बैकुण्ठपुर, देशी (कम्पोजिट) मदिरा दुकान, बैकुण्ठपुर, विदेशी मदिरा दुकान, पण्डोपारा (ग्राम पंचायत सोरगा), एफ.एल.3(ग) (पर्यटन बार), मितान मोटल वीआर प्रोजेक्ट जेवी, ग्राम पंचायत चिरगुड़ा की मदिरा दुकानें बंद रहेंगी।
यह निर्णय त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। प्रशासन ने जिले के नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो, इसके लिए सभी नियमों का पालन किया जाए। गौरतलब है कि इस अवधि में मदिरा की बिक्री एवं उपभोग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गोपनीय सामग्री प्राप्त करने हेतु सहायक नोडल अधिकारी नियुक्तकोरिया : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा संचालित की जाने वाली हाईस्कूल तथा हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा 01 मार्च से 28 मार्च 2025 के मध्य होगा। इस बाबत डिप्टी कलेक्टर श्री उमेश पटेल ने जानकारी दी है कि उपरोक्त परीक्षा के गोपनीय सामग्री का वितरण 21 फरवरी को रायपुर से किया जाएगा उसे प्राप्त कर जिले की समन्वयक संस्था शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर में जमा की जाएगी और 25 फरवरी 2025 को वितरण की जाएगी। गोपनीय सामाग्री प्राप्त व जमा करने तथा वितरण कार्य हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रनई के व्याख्याता श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ समन्वयक हेतु नायब तहसीलदार बैकुण्ठपुर श्री कामेश सिंह कश्यप को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में नवागढ़ जनपद पंचायत के 24 विजयी प्रत्याशियों को आज रिटर्निंग अधिकारी प्रकाश भारद्वाज की उपस्थिति में विधिवत प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह प्रमाण पत्र वितरण समारोह बेमेतरा में संपन्न हुआ, जहां निर्वाचित सदस्यों की औपचारिक घोषणा के साथ-साथ ग्राम पंचायत के पंच और सरपंच पदों पर विजयी प्रत्याशियों को भी उनके प्रमाण पत्र सौंपे गए।
नवागढ़ जनपद पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में प्रमुख नाम दशरीत सियाराम गोड, भुनेश्वरी रितु कुमार साहू, भारती आहिरे, पूजा नागेश्वर बजारे, धरमदास दिवाकर, अमित कुमार, खोरबाहरा साहू, श्रीमति सिलसिला कुर्रे, पूजा नरेन्द्र भारती, कमलेश्वरी बंजारे भंजन, नरेश वर्मा, शिवप्रसाद साहू, सावित्री तोरन राजपूत, केदार साहू, तारकेश्वरी साहू, देवेन्द्र कुमार वर्मा, भारती डैनी ठाकुर, मिथलेश वर्मा, माया हीरा बारले, उमेश जगदीश साहू, रानी साहू, जितेन्द्र कुमार मात्रे, मीना बाई साहू, और परमेश्वर वर्मा शामिल हैं। ये सभी सदस्य नवागढ़ के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से चुने गए हैं और इनका चयन शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी ने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी और उन्हें अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों का यह चरण ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और पंचायत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सभी निर्वाचित सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का संकल्प लिया।
नवागढ़ जनपद पंचायत के साथ ही ग्राम पंचायतों के पंच और सरपंच पदों पर निर्वाचित हुए प्रत्याशियों को भी इस अवसर पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इन निर्वाचित पंच और सरपंचों को अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में विकास की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे कि ग्रामीण विकास की योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा सके। इस प्रमाण पत्र वितरण समारोह के साथ, नवागढ़ जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के सभी विजयी प्रत्याशियों ने ग्रामीण विकास और जनहित के लिए ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दो रिटर्निंग अधिकारियों ने नवनिर्वाचित सदस्यों को विजय प्रमाण पत्र सौंपेमहासमुंद : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जनपद पंचायत सरायपाली के जनपद सदस्य एवं बसना के जनपद सदस्य के लिए हुए मतदान की मतगणना का परिणाम सरायपाली के रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) श्री श्रीधर पंडा एवं बसना की रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) सुश्री ममता ठाकुर द्वारा जारी कर दिया गया है। जिसमें सरायपाली निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से मीना बसंत, क्षेत्र क्रमांक 02 से कुन्तीबाई लीलाम्बर, क्षेत्र क्रमांक 03 से उषातेजराम पटेल, क्षेत्र क्रमांक 04 से आरती डोलचंद, क्षेत्र क्रमांक 05 से गौरी बाई पटेल, क्षेत्र क्रमांक 07 से लक्ष्मी हरिश्चन्द्र पटेल, क्षेत्र क्रमांक 08 से दमयंती सुनील साहू, क्षेत्र क्रमांक 09 से रतिराम चौहान, क्षेत्र क्रमांक 10 से यशोदा वेदप्रकाश नायक विजयी रहे।इसी तरह क्षेत्र क्रमांक 11 से रूश्बो बरिहा, क्षेत्र क्रमांक 12 से पूजा निलेश तिवारी, क्षेत्र क्रमांक 13 से जानकी बरिहा, क्षेत्र क्रमांक 14 से दीनता कुम्हार, क्षेत्र क्रमांक 15 से शिवानी सिदार, क्षेत्र क्रमांक 16 से पद्मिनी प्रदीप कुमार भोई, क्षेत्र क्रमांक 17 से धर्मेन्द्र (मुकेश) चौधरी, क्षेत्र क्रमांक 18 से सुमित्रा भोई, क्षेत्र क्रमांक 19 से बालमोती रेशमलाल पटेल, क्षेत्र क्रमांक 20 से गिरजा शंकर (राजेश) मेहेर, क्षेत्र क्रमांक 21 से उद्धव नंद, क्षेत्र क्रमांक 22 से कुमुदिनी प्रबोध भोई, क्षेत्र क्रमांक 23 से उद्धव भोई, क्षेत्र क्रमांक 24 से राधिका रूपलाल नन्द एवं क्षेत्र क्रमांक 25 से अनिता पटेल विजयी रहे।
इसी प्रकार बसना जनपद पंचायत अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 01 से प्रेमबाई (डोलचन्द नायक), क्षेत्र क्रमांक 02 से गीता रतन बंजारे, क्षेत्र क्रमांक 03 से मीरा ऋषिकेश पटेल, क्षेत्र क्रमांक 04 से घसिया सिदार, क्षेत्र क्रमांक 05 से महेश्वरी प्रितम सिंह सिदार उर्फ रिंकु, क्षेत्र क्रमांक 06 से भुवनेश्वरी संजय जगत, क्षेत्र क्रमांक 07 से संतोषी लालचन्द्र अग्रवाल (मुन्ना), क्षेत्र क्रमांक 08 से मीना सत्यानंद बरिहा, क्षेत्र क्रमांक 09 से दुखनी भूमेश चौहान, क्षेत्र क्रमांक 10 से कृष्णकुमार पटेल, क्षेत्र क्रमांक 11 से मधु प्रेमलाल खुटें, क्षेत्र क्रमांक 12 से मीराबाई कश्यप/बरतराम कश्यप, क्षेत्रक्रमांक 13 से चन्द्रमती नेताम, क्षेत्र क्रमांक 14 से बिलासिनी प्रधान, क्षेत्र क्रमांक 15 से दिव्याभारती भूपेन्द्र साहू, क्षेत्र क्रमांक 16 से मोहित कुमार पटेल, क्षेत्र क्रमांक 17 से नरेश कुमार पटेल, क्षेत्र क्रमांक 18 से दीपा अरूण साहू, क्षेत्र क्रमांक 19 से जन्मजय साव, क्षेत्र क्रमांक 20 से डिलेश्वरी निराला, क्षेत्र क्रमांक 21 से प्रकाश सिन्हा, क्षेत्र क्रमांक 22 से सुशीला मलिक वकील मलिक, क्षेत्र क्रमांक 23 से राजेश गड़तिया, क्षेत्र क्रमांक 24 से प्रेमबाई नरेशकुमार साव विजयी रहे। सरायपाली एवं बसना के रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) ने निर्वाचित जनपद सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिले के रामानुजनगर और प्रेमनगर विकासखंड में कल होने वाले द्वितीय चरण के मतदान के लिए जनपद पंचायत परिसर, रामानुजनगर से और सरपंच सदन प्रेमनगर से मतदान सामग्री वितरण कर मतदान दलों को हरी झण्डी दिखाकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत कल 20 फरवरी को रामानुजनगर और प्रेमनगर विकासखंड में मतदान होना है जिसके लिए आज मतदान दलों को रवाना किया गया है। मतदान कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने आज सुबह से ही सामग्री वितरण केंद्र पहुंचकर मतदान सामग्री को प्राप्त कर उसका मिलान करते हुए अन्य सभी जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
गौरतलब है कि कल द्वितीय चरण के होने वाले मतदान में रामानुजनगर में 200 और प्रेमनगर विकासखंड में 86 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके अंतर्गत कुल 36 बीडीसी, 04 डीडीसी, 120 सरपंच और 1737 पंच पदों के लिए होगा मतदान। जिसमें रामानुजनगर अंतर्गत 24 बीडीसी, 03 डीडीसी, 74 सरपंच और 1131 पंच के पदों और प्रेमनगर अंतर्गत 12 बीडीसी, 01 डीडीसी 46 सरपंच तथा 606 पंच के पदों के लिए मतदान होगा। इस निर्वाचन कार्यक्रम अंतर्गत जिला पंचायत के 15 निर्वाचन क्षेत्रों, जनपद पंचायत के 126 निर्वाचन क्षेत्रों , 480 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 6807 वार्डों के लिए 03 चरणों में मतदान हो रहा है। इनमें 271928 पुरुष मतदाता और 275977 महिला मतदाता देंगे अपना मत। इसके लिए जिले भर में कुल 1081 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण में बेमेतरा जिले में कुल 80.06% मतदान दर्ज किया गया। यह निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और लोगों ने बड़ी संख्या में अपने मतदान अधिकार का उपयोग किया। जिले के दोनों जनपद पंचायतों, बेमेतरा और नवागढ़ में, लोगों का मतदान के प्रति उत्साह देखा गया।
बेमेतरा जनपद पंचायत: 80.64%
मतदान बेमेतरा जनपद पंचायत में कुल 108 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ, जहां 152,768 कुल मतदाता थे। इनमें से 123,196 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 80.29% और महिला मतदाताओं का प्रतिशत 81% रहा, जो यह दर्शाता है कि महिलाओं ने इस बार मतदान में पुरुषों से भी अधिक सक्रिय भागीदारी दिखाई।
नवागढ़ जनपद पंचायत: 79.50%
मतदान नवागढ़ जनपद पंचायत में 111 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान संपन्न हुआ, जिसमें कुल 156,196 मतदाता पंजीकृत थे। इनमें से 124,173 मतदाताओं ने मतदान किया। नवागढ़ में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 79.42% रहा, जबकि महिलाओं का प्रतिशत 79.58% दर्ज किया गया। कुल मतदान का आंकड़ा बेमेतरा जिले में प्रथम चरण में कुल 219 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ। जिले में 308,964 मतदाताओं में से 247,369 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।कुल मतदान प्रतिशत 80.06% दर्ज किया गया, जिसमें पुरुष मतदाता 79.85% और महिला मतदाता 80.28% शामिल हैं। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा, जो महिलाओं की बढ़ती राजनीतिक जागरूकता और सहभागिता को दर्शाता है। शांतिपूर्ण चुनाव का माहौल निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान बेमेतरा जिले में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। जिला प्रशासन और पुलिस बल ने मिलकर सुचारू चुनाव संपन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्था की थी।
जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने और अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किए। इस कारण मतदान का प्रतिशत अपेक्षाकृत अच्छा रहा। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी और प्रत्येक मतदान केंद्र पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सख्त इंतजाम थे। चुनाव का महत्व और आगे की राह यह निर्वाचन ग्रामीण विकास और स्थानीय प्रशासन की दिशा तय करने के लिए महत्वपूर्ण है। त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था में ग्राम पंचायतों का प्रमुख स्थान है, जहां से स्थानीय विकास और ग्रामीण जनता की समस्याओं के समाधान की पहल होती है।
बेमेतरा जिले में उच्च मतदान प्रतिशत स्थानीय लोगों के लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास और भागीदारी को दर्शाता है। अब सभी की नजरें अगले चरण के मतदान और नतीजों पर होंगी, जो जिले की आगामी पंचायत संरचना और नीतियों को तय करेंगे। इस मतदान में महिलाओं और युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने यह भी साबित किया कि लोग अब अपने अधिकारों के प्रति अधिक सजग और जागरूक हो रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदान दलों की सुरक्षित वापसी, चुनाव सामग्री का संकलन जारीबेमेतरा : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान बेमेतरा और नवागढ़ जनपदों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जिला प्रशासन की सटीक रणनीति और सुरक्षा बलों की तैनाती ने यह सुनिश्चित किया कि मतदान बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके। मतदाताओं ने लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर उपस्थिति दर्ज कराई। अब मतदान समाप्ति के बाद मतदान दल अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सुरक्षित रूप से चुनाव सामग्री के साथ निर्धारित केंद्रों पर वापस लौटे।मतदान समाप्ति के बाद बेमेतरा और नवागढ़ जनपदों के मतदान दल चुनाव सामग्री के साथ संकलन केंद्रों मे पहुंच चुके है । बेमेतरा जनपद के मतदान दल अपनी सामग्री को कृषि उपज मंडी में जमा किया गया , जबकि नवागढ़ जनपद के मतदान दल शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नवागढ़ में चुनाव सामग्री जमा कर लिया गया है । जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि सामग्री जमा करने की प्रक्रिया भी सुचारू और व्यवस्थित रूप से पूरी हो, ताकि अगली चरण की तैयारी में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
जिला प्रशासन का सराहनीय प्रयास
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए व्यापक तैयारी की थी। सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध किया गया था, जिससे मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मतदान दलों को भी बेहतर ढंग से प्रशिक्षित किया गया था, जिससे चुनाव प्रक्रिया सुगम रही।
सुरक्षा और सुगमता के इंतजाम
मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती ने यह सुनिश्चित किया कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रहे। मतदान दलों की वापसी के समय भी सुरक्षा बलों ने पूरी सतर्कता के साथ काम किया, जिससे सामग्री का सुरक्षित संकलन सुनिश्चित किया जा सके।
लोकतंत्र की सफलता
प्रथम चरण के मतदान में ग्रामीणों की भागीदारी और प्रशासन की उत्कृष्ट व्यवस्था ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की सफलता को सुनिश्चित किया है। अब सभी की निगाहें चुनाव के अगले चरणों पर हैं, जहां ग्रामीण मतदाता एक बार फिर से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और जिले की पंचायतों के लिए प्रतिनिधियों का चयन करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जानकारी मिलने पर 1098 पर संपर्क कर दे सकते हैं सूचनाबलरामपुर : महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि विकासखंड रामचंद्रपुर के सनावल थाना क्षेत्र में बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए बाल विवाह रोके जाने का प्रयास किया गया था। किंतु जांच में यह स्पष्ट हुआ कि नाबालिग वर एवं नाबालिग वधु का विवाह जानबूझकर विधि विरुद्ध संपन्न कराया गया है। समिति द्वारा दोनों पक्षों को बाल विवाह न करने के लिए समझाइश दी गई थी, बावजूद इसके, विवाह में उपस्थित लोगों ने उन्हें बाल विवाह हेतु प्रोत्साहित कर विवाह संपन्न करवाया। उक्त कृत्य बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत दंडनीय अपराध है। इस आधार पर विवाह में शामिल संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी एफआईआर दर्ज कर विधि सम्मत कठोर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ की गई है।
महिला बाल विकास विभाग अधिकारी ने बताया है कि इस अधिनियम के तहत कोई व्यक्ति बाल-विवाह करवाता है या इसको बढ़ावा देता है और या फिर बाल विवाह करवाने में सहायता करता है ,तो उसे दो साल तक की सजा और एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। उन्होंने जिलेवासियों से कहा है कि उनके आस-पास किसी नाबालिग का विवाह करवाया जा रहा है तो इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर 1098 पर तुरंत सूचना दें। ताकि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। जिला एवं पुलिस प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है, जिससे बच्चों के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। यदि किसी को बाल विवाह की सूचना प्राप्त होती है, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत पंच, सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव परिणामों के टेबुलेशन (परिणाम सारणीकरण) की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। इस प्रक्रिया के लिए दो महत्वपूर्ण दिन निर्धारित किए गए हैं – 19 फरवरी और 20 फरवरी। 19 फरवरी 2025 – पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्यों के परिणाम 19 फरवरी को पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्यों के चुनाव परिणामों का अंतिम टेबुलेशन किया जाएगा। यह प्रक्रिया जनपद पंचायत कार्यालय में सम्पन्न होगी। इस दिन विजेता उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी, साथ ही उन्हें उनके विजयी प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, और इस अवसर पर संबंधित अधिकारी एवं प्रशासनिक टीम उपस्थित रहेगी।
20 फरवरी 2025 – जिला पंचायत सदस्यों के परिणामइसके अगले दिन, 20 फरवरी को जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव परिणामों का अंतिम टेबुलेशन होगा। इस दिन जिला पंचायत के विजेताओं की घोषणा की जाएगी और उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। जिला स्तर पर इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा के निर्देशन मे इस चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन की देखरेख में परिणाम की यह प्रक्रिया पारदर्शी रूप से सम्पन्न की जाएगी। सभी उम्मीदवारों और संबंधित अधिकारियों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। पंचायत चुनाव की यह प्रक्रिया ग्रामीण स्तर पर जनप्रतिनिधियों के चयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे स्थानीय प्रशासन को जनसुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए चुने हुए प्रतिनिधियों का सहयोग मिलेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने भाजपा कार्यकर्ताओं, प्रत्याशियों और जनता को दी बधाईरायपुर : छत्तीसगढ़ में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार प्रदर्शन किया है। कई जिलों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए अपना वर्चस्व कायम किया। नारायणपुर, कवर्धा, खैरागढ़, कोंडागांव, मुंगेली और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जैसे जिलों में भाजपा ने सभी सीटें जीतकर क्लीन स्वीप किया। इन नतीजों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि प्रदेश में भाजपा की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है।
भाजपा का जलवा अन्य जिलों में भी देखने को मिला, जहां पार्टी ने कई महत्वपूर्ण सीटों पर जीत दर्ज की। जांजगीर-चांपा में 6 में से 4, बलरामपुर में 6 में से 4, सक्ती में 4 में से 3, बालोद में 5 में से 3, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 4 में से 2 सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने सफलता हासिल की। वहीं, रायगढ़ में 6 में 5, धमतरी में 6 में 5 और कांकेर में 6 में 4 सीटों पर भाजपा ने मजबूत प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं, प्रत्याशियों और जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा की नीतियों, विकास कार्यों और पारदर्शी प्रशासन पर भरोसा जताया है। यह जीत जनता के आशीर्वाद और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और यह जीत उसी दिशा में जनता की स्वीकृति को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजे बताते हैं कि जनता भाजपा की नीति और नेतृत्व पर पूरा भरोसा कर रही है।
पार्टी की सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में जो विकास कार्य किए हैं, जनता ने उन पर अपनी मुहर लगाई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा का संकल्प है कि गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचे और जनता को सुशासन मिले। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि इन नतीजों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा को पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आने वाले चरणों में भी भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को भारी सफलता मिलेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
द्वितीय चरण का मतदान 20 फरवरी कोप्रातः 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा मतदानपंच, सरपंच सहित अन्य पदों के लिये मतदान कराने मतदान दल हुए रवानामहासमुंद : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण के तहत जिले के बागबाहरा और पिथौरा जनपद पंचायत में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान कल 20 फरवरी को होगा। मतदान प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में बागबाहरा एवं पिथौरा जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी 237 पंचायतों के 506 मतदान केंद्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।इन सभी मतदान केंद्रों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए बागबाहरा के एसडीएम श्री उमेश कुमार साहू एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री जुगल किशोर पटेल ने जनपद पंचायत कार्यालय, बागबाहरा से तथा पिथौरा के एसडीएम श्री ओंकारेश्वर सिंह एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री नितिन ठाकुर ने चन्द्रपाल डड़सेना शासकीय महाविद्यालय से मतदान दलों को निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया। मतदान दलों को मतपेटी सहित मतदान संबंधी अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की गई।संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों ने सभी मतदान दलों को सकुशल और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। बागबाहरा एवं पिथौरा जनपद क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए पर्याप्त संख्या में वाहनों की व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई है।
गौरतलब है कि बागबाहरा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कुल 111 ग्राम पंचायत हैं एवं मतदान केन्द्र 228 हैं। जिसमें एक लाख 53 हजार 281 मतदाता है, इनमें पुरुष मतदाता 75 हजार 217 व महिला मतदाता 78 हजार 62 एवं 02 तृतीय लिंग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जनपद पंचायत बागबाहरा अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 111 एवं पंचों की संख्या 1436 है। जिसमें से 801 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 06 पद, एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन प्रक्रिया के लिए जिला पंचायत सदस्य के 03 सीटों के लिए 19 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के 24 सीटों के लिए 117 प्रत्याशी, सरपंच के 105 सीटों के लिए 405 प्रत्याशी और पंच के 629 सीटों के लिए 1481 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में है।इसी प्रकार जनपद पंचायत पिथौरा अंतर्गत 126 ग्राम पंचायत है एवं मतदान केन्द्र 278 बनाए गए हैं। जिसमें एक लाख 75 हजार 611 मतदाता है, इनमें 85 हजार 819 पुरुष मतदाता व 89 हजार 790 महिला मतदाता एवं तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 02 है। जनपद पंचायत पिथौरा में जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 126 एवं पंचों की संख्या 1599 है। जिसमें से 1149 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 08 पद एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है।निर्वाचन प्रक्रिया के लिए जिला पंचायत सदस्य के 04 सीटों के लिए 14 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के 24 सीटों के लिए 106 प्रत्याशी, सरपंच के 117 सीटों के लिए 433 प्रत्याशी और पंच के 445 सीटों के लिए 996 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में है। 20 फरवरी को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाता पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्रों का उपयोग करेंगे।पंच पद के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद सदस्य के लिए पीला, और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी मतपत्र निर्धारित किए गए हैं। मतदान के बाद पंच, सरपंच और जनपद सदस्य के लिए मतगणना उसी दिन होगी, लेकिन अधिकृत रूप से 22 फरवरी को सारणीकरण किया जाएगा। वहीं, जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 23 फरवरी को सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर जिले के कांसाबेल के श्री सुशांत गोयल हैं हिन्दुस्तान पेट्रोलियम चंडीगढ़ के रीजनल हेडरायपुर : हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ को आज जयपुर में संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन में राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार और सरकारी काम-काज में हिन्दी के उत्कृष्ट उपयोग के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा उपक्रम द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम चंडीगढ़ के रीजनल हेड सुशांत गोयल ने यह पुरस्कार आज राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के करकमलों से जयपुर के एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर सीतापुरा में आयोजित संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्राप्त किया। इस सम्मेलन में उत्तर मध्य और पश्चिम भारत के केन्द्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों के राजभाषा अधिकारी प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
गौरतलब है कि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ की ओर से पुरस्कार ग्रहण करने वाले श्री सुशांत गोयल जशपुर जिले के कांसाबेल के रहने वाले हैं। उन्होंने मेकेनिकल इंजीनियरिंग में एनआईटी कुरुक्षेत्र से बीटेक किया है। वर्तमान में वे हिन्दुस्तान पेट्रोलियम चंडीगढ़ के रीजनल हेड के रूप में 2008 से पदस्थ हैं। श्री सुशांत गोयल ने बताया कि यह सम्मान राजभाषा नीति के सफल कार्यान्वयन और हिंदी में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए प्राप्त हुआ है। राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित इस वार्षिक कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे। इसमें राजभाषा के महत्व, उसके उपयोग को बढ़ाने के उपाय और सरकारी कामकाज में हिंदी के प्रभावी प्रयोग पर चर्चा की गई।
यहां यह उल्लेखनीय है कि राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा दिए जाने वाले उत्तर-1 क्षेत्र क्षेत्रीय राजभाषा पुरस्कार के तहत उपक्रम द्वितीय पुरस्कार उन सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों को दिया जाता है, जो हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं सरकारी कामकाज में हिंदी के उत्कृष्ट उपयोग के लिए विशेष प्रयास करते हैं। इस पुरस्कार का उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के अधिकतम प्रयोग को बढ़ावा देना है, ताकि सरकारी कामकाज में भाषा की सहजता और प्रभावशीलता बढ़े। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सपरिवार पहुंचे मतदान केंद्र, लोकतंत्र में आस्था का किया प्रदर्शनबेमेतरा : बेमेतरा जिले के कुरा गांव में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के पहले चरण में खाद्य मंत्री दयाल दास ने अपने सपरिवार के साथ मतदान किया। अपने गृह ग्राम में पहुंचकर उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन किया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।मंत्री दयाल दास ने अपने परिवार के साथ स्थानीय मतदान केंद्र पर मतदान किया। उनके आगमन से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। दयाल दास ने इस अवसर पर कहा, "मतदान लोकतंत्र की नींव है, और हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करके देश के भविष्य निर्माण में योगदान दे।"
उन्होंने युवाओं और सभी मतदाताओं को मतदान में सक्रिय रूप से भाग लेने का संदेश भी दिया। खाद्य मंत्री के मतदान केंद्र पर आने से ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल रहा। ग्रामीणों ने उन्हें मतदान केंद्र पर देखा और उनकी उपस्थिति से प्रभावित हुए। दयाल दास का सपरिवार मतदान में भाग लेना ग्रामीणों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।उनके साथ उनके परिवार के सदस्यों ने भी मतदान किया, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति उनके समर्पण का संदेश पूरे क्षेत्र में गया। सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कुरा गांव में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्कूली बच्चों से पढ़ाई के बारे में ली जानकारी, बढ़ाया आत्मविश्वासकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी आगामी 23 फरवरी को बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत निवार्चन 2025 को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने पटना तहसील अंतर्गत ग्राम डुमरिया एवं रनई के विभिन्न मतदान केन्द्रों को निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए कहा कि सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि मतदान तिथि में किसी भी प्रकार की परेशाानियों का सामना करना न पड़ें।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी अचानक रनई स्थित उचित मूल्य दुकान पहुंचकर व्यवस्था का जायजा भी ली। उन्होंने दुकान संचालक को निर्देश दिया कि ग्रामीणों को सही समय पर राशन वितरण करें, नियमित रूप से दुकान खोले और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने प्राथमिक स्कूल डुमरिया पहुंचकर छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली और उन्हांेने बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए कहा कि पूरी जिम्मेदारी के साथ परीक्षा की तैयारी करें और समय पर भोजन और भरपूर नींद भी लंे। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार मरकाम, तहसीलदार श्री प्रतीक जायसवाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
19 फरवरी को पंच, सरपंच व जनपद पंचायत सदस्यों कोमिलेगा प्रमाण-पत्र20 को जिला पंचायत के विजयी प्रत्याशियों को दिया जाएगा प्रमाण-पत्रकोरिया : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के पहले चरण में सोनहत विकासखंड के 42 ग्राम पंचायतों में 17 फरवरी को मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ। क्षेत्र के 90 मतदान केंद्रों पर 88.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो इस निर्वाचन क्षेत्र में लोकतांत्रिक जागरूकता का प्रतीक है।
प्रशासन ने की मतदान प्रक्रिया की सतत निगरानीसंपूर्ण मतदान प्रक्रिया की निगरानी कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने स्वयं की। वे देर रात तक मतदान दलों की स्थिति पर नजर रखती रहीं और उनकी सकुशल वापसी सुनिश्चित की। निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, जिससे यह चुनाव पूर्णतः शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रहा।
पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान प्रतिशत कमसोनहत विकासखंड में कुल 37,468 मतदाता थे, जिनमें 18,892 महिलाएं, 18,575 पुरुष और एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल थे। पुरुष मतदाता 16 हजार 613 ने मतदान किया जो 89.43 प्रतिशत रहा, जबकि महिला मतदाता 16 हजार 426 ने मतदान किया और 86.94 प्रतिशत रही। इस तरह 33 हजार 39 मतदाताओं ने 88.17 प्रतिशत मतदान में सहभागी रहे।
मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शीनिर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी कर रहे रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) सोनहत श्री उमेश कुशवाहा एवं निर्वाचन सुपरवाइजर श्री भीमराव मेश्राम ने बताया कि मतदान दल सुबह 6 बजे सुरक्षित मुख्यालय लौट आए। पूरे मतदान दिवस के दौरान कोई हिंसा, बलवा, बूथ कैप्चरिंग या अन्य गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली, जिससे निर्वाचन निष्पक्ष और पारदर्शी रहा।
विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र का होगा वितरणमतगणना का कार्य संपन्न होने के बाद विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।19 फरवरी को पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत के विजेताओं को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सोनहत में प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे, वहीं 20 फरवरी को जिला पंचायत के विजयी प्रत्याशियों को बैकुंठपुर में प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। बता दें 42 ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए 198 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे हालांकि 2 ग्राम पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। वहीं 477 वार्ड पंचो में से 216 वार्ड पंचो का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है, जबकि 261 वार्ड पंचो के लिए 650 उम्मीदवार चुनाव में खडे़ थे। इसी तरह 10 जनपद सदस्यों के लिए 60 और 2 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 8 उम्मीदवार चुनाव में खड़े थे।
लोकतंत्र में बढ़ी भागीदारी88.17 प्रतिशत मतदान के साथ यह चुनाव लोकतांत्रिक जागरूकता और जनता की सक्रिय भागीदारी का परिचायक है। प्रशासन द्वारा मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित बनाए रखने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की जा रही है। यह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव न केवल ग्रामीण लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे स्थानीय शासन व्यवस्था को सशक्त बनाने में भी मदद मिलेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तत्काल प्रभाव से भेजा गया जेलबलरामपुर : एसडीएम शंकरगढ़ द्वारा जानकारी दी गई है कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत मतदान के एक दिवस पूर्व 16 फरवरी को रात 10रू30 बजे ग्राम भगवतपुर दौरे पर थे। इस दौरान शमसुद्दीन अंसारी पिता जाकिर अंसारी, निवासी ग्राम भगवतपुर एवं शादाब अंसारी पिता सादीर अंसारी, निवासी ग्राम कुसमी के द्वारा तीन वाहन (1बस, 2 कार) में लगभग 15 लोग सवार होकर चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे थे। और वहाँ पर प्रचार-प्रसार को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई थी, जबकि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 में आचार संहिता लागू है। इनके द्वारा प्रचार प्रसार बंद होने के बावजूद भी 15 लोगों को अपने तीनो वाहनों में बैठाकर मतदाताओं को पत्रकार होने का धौंस दिखाते हुये परिशांति भंग किया गया जा रहा था। मौके पर एसडीएम के द्वारा टीम के साथ उनके वाहनों की तलाशी ली गई।
तलाशी लेने पर वाहनों मे प्रतिबंधात्मक दवाई प्राप्त हुआ जिसमें अधिक दवाइयां एक्सपायरी हो चुकी थी। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर शमसुद्दीन ने अवैध रूप से लोगों का ईलाज करना स्वीकार किया गया। साथ ही एसडीएम ने बताया कि नगरपालिका निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पंचायत कुसमी में 11 फरवरी 2025 को मतदान के दौरान किसी अन्य महिला को बुर्का पहनाकर मतदान केंद्र में वोट डलाने के प्रयास करते पकड़े जाने पर एसडीएम कुसमी द्वारा शादाब खान पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा गया ।मतगणना उपरांत 15 फरवरी 2025 को शादाब खान जेल से रिहा हुआ था एवं समुसद्दीन अंसारी द्वारा एसडीएम कुसमी पर अपनी पत्नी के जमीन संबंधी मामले के लिए अनैतिक दबाव बनाने पर जनवरी माह में समसुद्दीन अंसारी पर प्रतिबंधात्मक कर जेल भेजा गया था। उक्त कार्यवाही में एसडीएम शंकरगढ़ श्री आनंद राम नेताम, तहसीलदार डॉ. मोहनलाल भारद्वाज, नायब तहसीलदार श्री गजराज सिंह, पटवारी श्री रविकांत यादव, श्री महेन्द्र कुजुर, श्री पुरंदर यादव, श्री अनुप टोप्पो, गनमैन राजेन्द्र यादव एवं एसआई रोशन लकड़ा एवं पुलिस बल उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अवैध खनन एवं परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करने के दिये निर्देशबाल विवाह की रोकथाम के लिए आमजनों करें जागरूकः-कलेक्टर श्री कटाराबलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने विकास कार्यों की प्रगति, पंचायत चुनाव की तैयारियों, बाल विवाह रोकथाम, कुपोषण उन्मूलन और अवैध खनन व परिवहन की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने और प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सभी तैयारी पूर्ण, मतदान दल रवानामतदान सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तकमहासमुंद : त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिले के बसना एवं सरायपाली विकासखण्ड में प्रथम चरण का मतदान सोमवार 17 फरवरी को संपन्न होगा। मतदान सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगी। मतदान के पश्चात उसी केंद्र में मतगणना की जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय लंगेह के दिशा-निर्देशन में महासमुंद जिले में प्रथम चरण के अंतर्गत 17 फरवरी को संपन्न होने वाले मतदान एवं मतगणना कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।मतदान एवं मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समुचित रूप से प्रशिक्षण प्रदान करने के अलावा मतदान केन्द्रों में बिना किसी अवरोध के शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने हेतु सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। इसके लिए पुलिस एवं जिला प्रशासन के समन्वय से सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यकतानुसार सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सोमवार 17 फरवरी को होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान अधिकारियों बसना एवं सरायपाली के पंचायतों के लिए रविवार 16 फरवरी को सुबह सामग्री वितरण केन्द्रों से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के मार्गदर्शन में सामग्री वितरण कर मतदान दल को रवाना किया गया।
उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत बसना अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 24, सरपंचों की संख्या 102 एवं पंचों की संख्या 1289 है। जिसमें से 1001 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 9 पद एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में पंच के 642, सरपंच के 307, जनपद सदस्य के 101 अभ्यर्थी मैदान में है।
वहीं जनपद पंचायत सरायपाली अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 107 एवं पंचों की संख्या 1391 है। जिसमें से 1058 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 13 पद एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में पंच के 730, सरपंच के 337, जनपद सदस्य के 92 अभ्यर्थी मैदान में है।
जनपद पंचायत बसना अंतर्गत 102 ग्राम पंचायतों में एक लाख 41 हजार 164 मतदाता शामिल है, जिसमें पुरुष मतदाता 69 हजार 621 व महिला मतदाता 71 हजार 543 तथा जनपद पंचायत सरायपाली अंतर्गत 107 ग्राम पंचायतों में एक लाख 41 हजार 618 मतदाता है, जिसमें पुरुष मतदाता 70 हजार 371 व 71 हजार 247 महिला मतदाता शामिल है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के प्रथम चरण के अंतर्गत 17 फरवरी को संपन्न होने वाले मतदान की गणना मतदान समाप्ति के पश्चात उसी मतदान केंद्र में की जाएगी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
17 फरवरी को होना है मतदानजशपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जनपद पंचायत बगीचा में 17 फरवरी सोमवार को निर्वाचन होना है। इसके लिए राज्य चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार अधिकारी कर्मचारी निर्वाचन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। आज 16 फरवरी को एसडीएम श्री ऋतुराज सिंह बिसेन, रिटर्निंग अधिकारी श्री महेश्वर सिंह उईके, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री सुनील अग्रवाल, श्री सुशील शुक्ला और श्री के.के. श्रीवास एवं नायब तहसीलदार श्री तोष कुमार सिंह की निगरानी में स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम विद्यालय बगीचा से मतदान दलों को निर्वाचन हेतु बने मतदान केंद्रों में रवाना किया गया है।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु जनपद पंचायत बगीचा में 245 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए रिजर्व सहित 260 मतदान दलों का गठन किया गया है। जनपद पंचायत बगीचा अंतर्गत 93 ग्राम पंचायत हैं। इसमें सरपंच पद हेतु 93 एवं वार्डों के लिए 1317 पंचों, जनपद सदस्य के लिए 25 एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए 3 पदों का चुनाव होना है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
भाजपा को मिली प्रचंड जीत जन-जन तक विकास कार्यों की पहुँच और नक्सलमुक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में बढ़ते कदम पर जनता की मोहर - गृह मंत्री श्री अमित शाहयह ऐतिहासिक विजय डबल-इंजन सरकार की जन-कल्याणकारी व जनजातीय-हितैषी योजनाओं पर प्रदेशवासियों के अटूट विश्वास का प्रतीक - राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डाभाजपा की ऐतिहासिक विजय पर सोशल मीडिया में लगा बधाईयों का तांतारायपुर : नगरीय निकाय चुनाव - 2025 में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड एवं ऐतिहासिक विजय पर केंद्रीय नेतृत्व बहुत खुश नजर आया। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा सहित रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह एवं अन्य राष्ट्रीय नेताओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं प्रदेश भाजपा संगठन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सभी ने इस ऐतिहासिक विजय के लिए मुख्यमंत्री श्री साय के जनकल्याणकारी कार्यों पर प्रदेश की जनता का अटूट विश्वास होना बताया। सीएम साय ने भी बधाई एवं शुभकामनाओं के लिए सभी का हृदय से आभार जताया।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने X पर लिखा कि - छत्तीसगढ़ नगर निकाय के चुनावों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में जन-जन तक विकास कार्यों की पहुँच और नक्सलमुक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में बढ़ते कदम पर जनता की मोहर है। इस विजय के लिए जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद और प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव जी और भाजपा छत्तीसगढ़ के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएँ।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने X पर लिखा कि - छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव जी और भाजपा छत्तीसगढ़ के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूँ। यह ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में डबल-इंजन सरकार द्वारा क्रियान्वित हो रहीं जन-कल्याणकारी व जनजातीय-हितैषी योजनाओं पर प्रदेशवासियों के अटूट विश्वास का प्रतीक है।
देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने X पर लिखा कि - छत्तीसगढ़ के नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने ‘परफेक्ट टेन’ हासिल करके जीत का परचम लहराया है। इस जबरदस्त जीत के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव समेत पूरी टीम को बधाई। यह जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली एनडीए सरकारों में जनता-जनार्दन के अगाध विश्वास की प्रतीक है। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी विजयी उम्मीदवारों को ढेरों शुभकामनाएं।
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश ने X पर लिखा कि - यह ऐतिहासिक जीत मोदी की गारंटी और विष्णु देव साय जी के सुशासन पर जनता की मोहर है। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय भाजपा छत्तीसगढ़ के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! डबल-इंजन सरकार की जन-कल्याणकारी और जनजातीय-हितैषी योजनाओं पर प्रदेशवासियों का अटूट विश्वास पुनः साबित हुआ!
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री विनोद तावड़े ने X पर लिखा कि - नगर-नगर भाजपा शहर-शहर भाजपा, छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में 10 की 10 सीटों पर भाजपा ने ऐतिहासिक विजय हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास का प्रमाण देश के हर चुनाव में सामने आ रहा है। इस विजय पर भाजपा छत्तीसगढ़ के समस्त प्रत्याशियों एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी सह बिहार सरकार में मंत्री श्री नितिन नबीन ने X पर लिखा कि - पंचायत से पार्लियामेंट तक भगवा लहरा रहा है। यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में नगर निगम की सभी 10 सीटों पर मिली ऐतिहासिक विजय उन संकल्पों की जीत है, जो जनसेवा और सुशासन के लिए लिए गए थे। यह जीत माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी, माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव जी, समर्पित कार्यकर्ताओं और हर उस नागरिक की है, जिसने विश्वास और समर्थन के साथ इस विजय को संभव बनाया।आप सभी को हृदय से बधाई और अभिनंदन! यह सिर्फ एक चुनावी जीत नहीं, बल्कि जनता के विश्वास की मोहर है—अब हमें और भी अधिक सेवा और समर्पण के साथ आगे बढ़ना है!
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद श्री संबित पात्रा ने X पर लिखा कि - छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक विजय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में डबल-इंजन सरकार द्वारा क्रियान्वित हो रहीं जन-कल्याणकारी नीतियों पर प्रदेशवासियों के अटूट विश्वास का प्रतीक है। इस प्रचंड विजय के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव जी और भाजपा छत्तीसगढ़ के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ।
गौरतलब है कि कल आए नगरीय निकाय चुनाव के परिणामों में भाजपा ने दस में दस नगर निगम, 49 में 35 नगर पालिका और 114 में 81 नगर पंचायतों में ऐतिहासिक विजय हासिल की है। नगर निगम में भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है। इस प्रचंड विजय पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों का आभार जताया एवं अटल विश्वास पत्र के एक-एक वादे को पूरा करने का भरोसा दिलाया।