- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुन्द जिले के फॉर्च्यून नेत्रहीन हायर सेकेंडरी स्कूल करमापटपर बागबाहरा खुर्द के तीन खिलाड़ियों ने दुबई में 6 से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप ग्रांट फिक्स 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सुखदेव केंवट ने 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया। वहीं, 23वें नेशनल पैरा एथलेटिक्स 2025, चेन्नई (17-20 फरवरी) में उन्होंने 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल और 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल किया।
निखिल यादव ने 1500 मीटर दौड़ में 7वाँ स्थान और 500 मीटर दौड़ में 6वाँ स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार, लक्की यादव (टी-11 कैटेगरी, बालक वर्ग) ने 1500 मीटर दौड़ में 8वाँ स्थान और 400 मीटर दौड़ में 6वाँ स्थान प्राप्त किया। इन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंहगें, जिला सीईओ श्री एस. आलोक, और उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्री निरंजन साहू, प्राचार्य रश्मि साहू एवं वार्डन लक्ष्मीप्रिया साहू उपस्थित रहे।महासमुन्द के इन होनहार खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से राज्य और जिले का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान समाप्ति के पश्चात् दोनो जनपद पंचायतों में कुल 86.06 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 85.09 तथा महिलाओं मतदान प्रतिशत 87.04 रहा। दोनो जनपदों में कुल 02 लाख 44 हजार 370 मतदाता में से 02 लाख 10 हजार 294 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
गौरतलब है कि प्रथम चरण में 17 फरवरी को को जनपद पंचायत शंकरगढ़, कुसमी एवं राजपुर में 86.39 प्रतिशत मतदान हुआ था। दूसरे चरण में 20 फरवरी को बलरामपुर में 89.14 प्रतिशत तथा तृतीय चरण में वाड्रफनगर व रामचन्द्रपुर में 86.06 प्रतिशत मतदान हुआ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वृद्ध, महिला, दिव्यांग, युवा तथा नये मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों का चुनाव किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री एस. आलोक ने 24 फरवरी को जिला पंचायत सभाकक्ष में बागबाहरा और पिथौरा जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को विधिवत प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने सभी विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दीं। बागबाहरा और पिथौरा जनपद पंचायत में 20 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ था, जिसके बाद मतगणना की प्रक्रिया पूरी की गई। 23 फरवरी को सारणीकरण कर विजयी प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा की गई।इस प्रक्रिया के अंतर्गत निम्नलिखित निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए जिसमें क्षेत्र क्रमांक 05 से रवि साहू फरोदिया, क्षेत्र क्रमांक 06 से भिखम सिंह ठाकुर, क्षेत्र क्रमांक 07 से करण सिंह दीवान, क्षेत्र क्रमांक 08 से रामदुलारी सीताराम सिन्हा, क्षेत्र क्रमांक 09 से श्रीमती जगमोती दिनदयाल भोई और क्षेत्र क्रमांक 10 से श्रीमती सीमा लोकेश नायक शामिल है।इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री आशीष कर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी, विजयी अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ता उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि महासमुंद जनपद पंचायत के जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1, 2, 3 और 4 के लिए 23 फरवरी 2025 को मतदान संपन्न हुआ था। इन क्षेत्रों का सारणीकरण 25 फरवरी 2025 को किया जाएगा। परिणाम की घोषणा के दौरान संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थी व निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रहेंगे। महासमुंद जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र के परिणाम 25 फरवरी को घोषित होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 01 मार्च 2025 से 28 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाली हाई स्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण 24 फरवरी 2025 को शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में केंद्राध्यक्षों को किया गया। यह सामग्री सील बंद पेटियों में पुलिस सुरक्षा के बीच बसों द्वारा संबंधित थानों में जमा करने के लिए रवाना की गई। सभी परीक्षा केंद्रों की सील बंद पेटियाँ सुरक्षित रूप से थानों में रख दी गई हैं। परीक्षा का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक निर्धारित किया गया है।इस वर्ष शिक्षा जिला बेमेतरा में कुल 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें हाई स्कूल परीक्षा में 13,955 और हायर सेकंडरी परीक्षा में 8,572 परीक्षार्थी शामिल होंगे। गोपनीय सामग्री के वितरण के समय जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे, प्राचार्य श्री एस.पी. कोशले, व्याख्याता श्री संतराम साहू, श्री चितरेखा ठाकुर, श्री सत्येन्द्र सिंह राजपूत, श्री मनोज कुमार बक्शी, श्री गिरजा शंकर शर्मा, तथा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर से प्रतिनिधि श्री अंसुमन कसेर उपस्थित थे। सामग्री का सुव्यवस्थित और समय पर वितरण सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय के परीक्षा कक्ष प्रभारी श्री चेतन दास बंजारे भी मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला प्रशासन ने आगामी परीक्षाओं को देखते हुए जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय छात्रों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की बाधा को रोकने और परीक्षाओं के सुचारू संचालन के उद्देश्य से लिया गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा 1 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी। साथ ही, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 1 मार्च 2025 से 26 अप्रैल 2025 तक चलेगी। इन परीक्षाओं के मद्देनजर जिला प्रशासन ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।
जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, 1985 की धारा 18 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया है, जिसके तहत 24 फरवरी 2025 से अगले आदेश तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।हालांकि, विशेष परिस्थितियों में या शासकीय कार्यों के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग की अनुमति संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा दी जा सकती है। यह अनुमति माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों एवं अधिनियम में उल्लेखित शर्तों के अधीन होगी।यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने जताया आभारकोरिया : जिले में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ। नगर पंचायत पटना के साथ-साथ सोनहत एवं बैकुंठपुर जनपद पंचायत क्षेत्रों में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया। इस ऐतिहासिक मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिलेवासियों, प्रशासन और चुनावी प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्मिकों का आभार प्रकट किया।
कलेक्टर ने कहा कि नगर पंचायत बनने के बाद पटनावासियों ने पहली बार लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लिया और आदर्श नागरिकता का परिचय दिया। पटना नगर पंचायत में 85.47 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं 17 फरवरी को सोनहत में 88.17 प्रतिशत जबकि 23 फ़रवरी को बैकुंठपुर के ग्रामीण मतदाताओं ने 74.61 प्रतिशत मतदान कर अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी का शानदार निर्वहन किया।
श्रीमती त्रिपाठी ने विशेष रूप से महिला एवं युवा मतदाताओं की भागीदारी की सराहना की और कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में सभी वर्गों की सहभागिता आवश्यक है और इस चुनाव में उनकी भूमिका सराहनीय रही। उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले जिला निर्वाचन, पुलिस प्रशासन, अधिकारियों कर्मचारियों और मीडिया प्रतिनिधियों को भी धन्यवाद दिया। कलेक्टर ने आशा व्यक्त की कि प्रशासन भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता और टीम वर्क के साथ जिले के विकास के लिए कार्य करता रहेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षा की तैयारियां पूर्णकलेक्टर ने दिए गोपनीयता व सुरक्षा बरतने के निर्देशकोरिया : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं की गोपनीय सामग्री का सुरक्षित वितरण जिले में किया गया। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार, संपूर्ण प्रक्रिया गोपनीयता और कड़ी सुरक्षा के साथ पूरी की गई। बोर्ड परीक्षा सामग्री का वितरण शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर में किया गया, जहां जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के लिए गोपनीय दस्तावेजों का मिलान और वितरण किया गया।
बोर्ड परीक्षा की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए, जिले के सभी परीक्षा केंद्र अध्यक्षों को गोपनीय सामग्री सौंपी गई, जिसे सुरक्षा बलों के साथ थाना/चौकी में सुरक्षित जमा किया गया। परीक्षा दिवस पर संबंधित विषय का प्रश्न पत्र नियत समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता ने परीक्षा संचालन को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं, ताकि परीक्षा नकल मुक्त, सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
बोर्ड परीक्षा के लिए प्रशासन सतर्कप्रशासन ने परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, गोपनीयता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष दल सक्रिय रहेंगे। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों से ईमानदारी और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने की अपील की है, ताकि यह परीक्षा एक सफल और अनुशासित परीक्षा महोत्सव बन सके। इस दौरान नायब तहसीलदार श्री कामेश कश्यप, समन्वय संस्था के प्राचार्य श्री अमृत लाल गुप्ता, शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रकाश तिवारी, विनय मोहन भट्ट, पी. बड़ा, अमित परमार, और माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के प्रतिनिधि उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सभी अधिकारी-कर्मचारी नियत समय पर कार्यालय पहुंचना सुनिश्चित करेंबिना अनुमति बजने वाले डीजे को जप्त करने के निर्देशराजस्व प्रकरणों का निराकरण नियमित तौर पर करते रहेंमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने निर्वाचन समाप्ति के पश्चात आज सुबह 10 बजे समय सीमा की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन का सफलतापूर्वक संपन्न होने पर बधाई दी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे तथा अन्य विकासखण्ड अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे़ थे। कलेक्टर श्री लंगेह ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि निर्वाचन समाप्ति के पश्चात शासन के सभी कार्य एवं आम जनता की समस्याओं का निराकरण नियमित और सुचारू रूप से किया जाए। शासन की मंशानुरूप सभी जिला स्तरीय अधिकारी सहित अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारी एवं मैदानी अमले भी निर्धारित समय सुबह 10 बजे कार्यालय पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को समय समय पर कार्यालयों के औचक निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने वर्तमान में जारी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध का पालन करने कहा है। साथ ही कहा कि बिना अनुमति के डीजे बजाने पर जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्री लंगेह ने किसान पंजीयन की जानकारी लेते हुए कहा कि इसमें आवश्यक तेजी लाएं। उन्होंने किसानों का एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री एप्प/पोर्टल में सीएससी और सहकारी समितियों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि किसान स्वयं भी एग्रीटेक एप्प के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते है। अभी तक 18437 किसानों ने पंजीयन करा लिया है। इसी तरह उन्होंने धान उठाव की प्रगति की समीक्षा की। अभी तक 8 लाख 42 हजार क्विंटल धान का उठाव कर लिया गया है। शेष 2 लाख 60 हजार क्विंटल धान का उठाव आगामी 10 दिनों के भीतर करने के निर्देश दिए हैं।
राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों का समय सीमा पर निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी विवादों, नामांतरण, बंटवारे और सीमांकन जैसे मुद्दों का प्राथमिकता के साथ निपटारा किया जाए जिससे आम जनों को कोई दिक्कत न हो। इसके अलावा पीएम आवास, पीएम जनमन, जाति, आयुष्मान कार्ड आदि की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री लंगेह ने श्रम एवं उद्योग विभाग को औद्योगिक क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों का समय सीमा में जवाब देने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त मांग एवं शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए गए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनपद पंचायत का प्रथम सम्मिलन 7 मार्च एवं जिला पंचायत का प्रथम सम्मिलन 10 मार्च कोमहासमुंद : जनपद व जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन सम्पन्न होने के उपरांत छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 25 के अंतर्गत जनपद पंचायत एवं धारा 32 के तहत जिला पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया कराया जाएगा। जिसके निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन तथा प्रथम सम्मिलन आयोजित करने समय सारणी जारी किया गया है।जिसके अनुसार जनपद पंचायत सदस्यों के निर्वाचन की प्रकाशन की अधिसूचना 27 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी, इसी तिथि को ही जनपद पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु निर्वाचित सदस्यों को सूचना जारी की जाएगी। जनपद पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मिलन की तिथि एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन के प्रकाशन की अधिसूचना जारी करने की तिथि तथा जनपद पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्यों को जनपद पंचायत के प्रथम सम्मिलन की सूचना जारी करने की तिथि 04 मार्च 2025 निर्धारित किया गया है। जनपद पंचायत के प्रथम सम्मिलन (विशेष) के आयोजन की तिथि 07 मार्च 2025 को निर्धारित है।
इसी तरह जारी समय सारणी में जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन की प्रकाशन की अधिसूचना 27 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी, इसी तिथि में जिला पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु निर्वाचित सदस्यों को सूचना जारी की जाएगी। जिला पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मिलन की तिथि एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन के प्रकाशन की अधिसूचना जारी करने की तिथि तथा जिला पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्यों को जिला पंचायत के प्रथम सम्मिलन की सूचना जारी करने की तिथि 05 मार्च 2025 निर्धारित किया गया है। जिला पंचायत के प्रथम सम्मिलन (विशेष) के आयोजन की तिथि 10 मार्च 2025 को निर्धारित है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उपसरपंच के निर्वाचन हेतु सम्मिलन 8 मार्च कोमहासमुंद : ग्राम पंचायतों के सामान्य निर्वाचन पूर्ण होने उपरांत छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 19 के अंतर्गत निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन विहित अधिकारी द्वारा किया जाएगा तथा अधिनियम की धारा 20 अंतर्गत ग्राम पंचायतों के प्रथम सम्मिलन आयोजित करने समय सारणी जारी किया गया है। जिसके अनुसार ग्राम पंचायत के निर्वाचित सरपंच/पंचों के निर्वाचन की अधिसूचना प्रकाशित करने की अंतिम तिथि (अधिनियम की धारा 19 के अनुसार) एवं पंचायत के समस्त पंचों /सरपंच को पंचायत के प्रथम सम्मिलन (विशेष) के लिये सूचना जारी करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2025 निर्धारित किया गया है। ग्राम पंचायत का प्रथम सम्मिलन (विशेष) आयोजित किये जाने की नियत तिथि एवं ग्राम पंचायत के उपसरपंच के निर्वाचन हेतु पंचों को सूचना जारी करने की अंतिम तिथि 03 मार्च 2025 है। ग्राम पंचायत के उपसरपंच के निर्वाचन हेतु सम्मिलन की नियत तिथि एवं ग्राम पंचायत के उपसरपंच के निर्वाचन को अधिसूचित करने की अंतिम तिथि 08 मार्च 2025 निर्धारित है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
1.05 लाख किसानों को मिला फायदाबिलासपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त की राशि जारी किया गया । उक्त हेतु भागलपुर (बिहार) में वृहद किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसका प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया गया । दिवस को ‘‘किसान सम्मान समारोह‘‘ के रूप में मनाया गया ।
जिला स्तर पर कृषि महाविद्यालय बिलासपुर के आडिटोरियम में जिला स्तरीय किसान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री अरूण सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री दीपक सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि, श्री अनिल कौशिक सहायक संचालक कृषि, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र, विभागीय अधिकारीगण एवं मैदानी स्तर पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों की सहभागिता रही है ।इसी प्रकार विकासखण्ड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में तथा ग्राम स्तर पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मुख्यालय एवं पंचायत भवन किसान सम्मान समारोह ‘‘ मनाया गया । विदित हो कि पी.एम.किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिले के 104977 किसानों को उनके बैंक खाते में कुल 22.21 करोड़ राशि का सीधा हस्तातंरण किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत् बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में तृतीय चरण का मतदान जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर एवं वाड्रफनगर में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। जिले में तृतीय चरण के मतदान में 03 बजे तक निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 73.80 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 68.37 प्रतिशत पुरूष एवं 79.34 महिला मतदाताओं की भागीदारी रही।प्रातः 7 बजे से ही मतदान केन्द्रों में मतदाताओं ने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुये अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नये युवा मतदाताओं में अपने प्रतिनिधि चुनने तथा लोकतंत्र के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करने हेतु गजब का उत्साह देखा गया। मतदान केन्द्रों में दिव्यांग, वयोवृद्ध एवं महिला मतदाताओं द्वारा भी उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 अंतर्गत जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। अंतिम जानकारी मिलने तक दोपहर 3 बजे तक ओड़गी 71.80.और प्रतापपुर में 73.68. प्रतिशत सहित कुल72.96 प्रतिशत मतदान हो चुका है जिसमें महिला मतदाताओं का प्रतिशत 72.60 और पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 73.32 शामिल है और लाइन में लगे मतदाताओं को टोकन बांटकर मुख्य द्वार बंद कर मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है।लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं। मतदान व्यवस्था का जायजा लेने कलेक्टर एवं एसपी ने आज दोनों विकासखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रशासन द्वारा मतदान को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बुजुर्ग मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भूमिका निभाने पहुंचे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत अंतिम तृतीय चरण के मतदान कार्यक्रम के तहत ओड़गी और प्रतापपुर विकासखंड क्षेत्र में मतदान किया जा रहा है। इस दौरान मतदान की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने दोनों विकासखंड का द्वारा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया एवम दोनों विकासखंड के सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करवाने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम प्रतापपुर श्रीमती ललिता भगत, जनपद सीईओ सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी एवं पुलिस बल उपस्थित थे।
कलेक्टर एवम एसपी ने अपने दौरे में मतदान केंद्र क्रमांक 206 , प्राथमिक शाला सेमराखुर्द , प्रा शाला स्कूल पोड़ी मतदान केंद्र का दौरा किया। इस दौरान मतदान केंद्र में अपने पोते सुखराम के साथ आई 87 वर्षीय वरिष्ठ मतदाता श्रीमती मोहरमनिया से कलेक्टर एवं एस पी ने बातचीत की। इस दौरान उन्होंने उनके स्वास्थ्य के साथ साथ मतदान के अनुभव के बारे में पूछा। मतदान के लिए आने एवम लोगों को अपने मतप्रयोग के लिए प्रेरित करने के लिए श्रीमती मोहरमनिया का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने धन्यवाद दिया। इसके अलावा उन्होंने लाइन में लगे अन्य मतदाताओं से बातचीत कर उनका अनुभव जाना।इसके अलावा उन्होंने ओडगी विकासखंड के प्राथमिक शाला पकनी, प्राथमिक शाला ओडगी सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रगति और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । उन्होंने मतदान समाप्ति समय 03 बजे को ध्यान रखकर व्यवस्था अनुरूप लाइन में लगे लोगों को टोकन बांटने एवम मुख्य द्वार बंद करने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को कहा। इसके अलावा पुलिस पेट्रोलिंग टीम को भी शांति बनाए रखने के लिए अलर्टमोड में पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ की 16वीं विधानसभा के पांचवें सत्र का आयोजन सोमवार, 24 फरवरी 2025 से शुरू होकर 21 मार्च 2025 तक चलेगा। इस संदर्भ मे कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने एक पत्र जारी कर इस दौरान प्राप्त होने वाले प्रश्नों के उत्तर शीघ्रता से तैयार करने और संबंधित जानकारी शासन एवं उच्च कार्यालयों को भेजने के लिए जिले में डॉ. अनिल कुमार बाजपेयी, अपर कलेक्टर, को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है |अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे शीघ्र उत्तर तैयार कर संबंधित जानकारी को समय पर प्रस्तुत करें। नोडल अधिकारी से संबंधित जानकारी दूरभाष क्रमांक 07824-222065, 07824-222103, फ़ैक्स क्रमांक 07824-222029, मोबाइल नंबर 9399156338, ई-मेल [email protected] है | -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव कि तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने आज साजा जनपद पंचायत के पंडित देवीप्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय मे स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण पंचायत चुनावों की तैयारी की समग्र समीक्षा और मतदान सामग्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग, रिटर्निंग अधिकारी धनीराम रात्रे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे |साजा और बेरला जनपदों में 23 फरवरी 2025 को त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण के चुनाव होंगे, जिनके लिए मतदान सामग्री का वितरण 22 फरवरी को किया जाना है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने इस दौरान स्ट्रॉन्ग रूम में मतदान सामग्री की सुरक्षा व्यवस्था और मतदान कर्मियों के वितरण सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि सभी व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से चल रही हैं और चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि चुनाव प्रक्रिया को शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराना सर्वोपरि है। उन्होंने मतदान सामग्री की समय पर और सुरक्षित वितरण पर विशेष जोर दिया, ताकि सभी मतदान केंद्रों पर सामग्री सुगमता से पहुंचाई जा सके। जनपद पंचायत साजा के अधिकारियों ने भी कलेक्टर को निर्वाचन संबंधी तैयारियों की जानकारी दी और चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए इंतजामों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इस निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने यह सुनिश्चित किया कि स्ट्रॉन्ग रूम और मतदान स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो, ताकि पंचायत चुनाव शांति पूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में बेमेतरा व नवागढ़ जिलापंचायत सदस्य के 07 विजयी प्रत्याशियों को आज रिटर्निंग अधिकारी जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल की उपस्थिति में विधिवत प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह प्रमाण पत्र वितरण समारोह जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुआ, जहां जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों की औपचारिक घोषणा के साथ प्रमाण पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर जनपद पंचायत बेमेतरा और नवगढ़ के रिटर्निंग अधिकारी दिव्या पोटाई और प्रकाश भारद्वाज सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे |
जिलापंचायत सदस्य के निर्वाचित सदस्यों में प्रमुख नाम जिसमे अंजली नंदराम गंधर्व निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 कठौतिया, हरीश पंचराम साहू क्षेत्र क्रमांक 02 बालसमुंद, बालकुमारी ध्रुव क्षेत्र क्रमांक 03 चंदनु, शशि प्रभा गायकवाड़ क्षेत्र क्रमांक 04 बसनी, सुशीला जोशी क्षेत्र क्रमांक 05 मल्दा, अंजू बघेल क्षेत्र क्रमांक 06 संबलपुर और मधु राय क्षेत्र क्रमांक 07 प्रतापपुर शामिल हैं। ये सभी सदस्य बेमेतरा व नवागढ़ के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से चुने गए हैं और इनका चयन शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी टेकचंद अग्रवाल ने ने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी और उन्हें अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों का यह चरण ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और पंचायत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सभी निर्वाचित सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का संकल्प लिया। बेमेेतरा व नवागढ़ जिला पंचायतों के सदस्य पर निर्वाचित हुए प्रत्याशियों को इस अवसर पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इन निर्वाचित जिला पचायत सदस्य को अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में विकास की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे कि ग्रामीण विकास की योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा सके। इस प्रमाण पत्र वितरण समारोह के साथ, बेमेतरा व नवागढ़ जिला पंचायत सदस्य के सभी विजयी प्रत्याशियों ने ग्रामीण विकास और जनहित के लिए ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला चिकित्सालय बेमेतरा में प्रत्येक बुधवार को जिला मेडिकल बोर्ड के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ. यशवंत कुमार ध्रुव ने बताया कि आगामी बुधवार, 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि का शासकीय अवकाश होने के कारण, इस बार यह मेडिकल बोर्ड 27 फरवरी, गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। इस दिन लाभार्थी अपने चिकित्सा प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए जिला चिकित्सालय में पहुंच सकते हैं।इसी के साथ, दिव्यांग बोर्ड भी इसी दिन आयोजित होगा, जिससे दिव्यांगजनों को भी प्रमाण पत्र एवं अन्य संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विशेषज्ञ डॉक्टरों की ड्यूटी भी सुनिश्चित की गई है। जिला चिकित्सालय दुर्ग से अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. एम. के. नायक और ई.एन.टी. विशेषज्ञ डॉ. एम. के. मरकाम को विशेष रूप से बेमेतरा जिला चिकित्सालय में तैनात किया गया है, ताकि मेडिकल बोर्ड और दिव्यांग बोर्ड का सफलतापूर्वक संचालन सुनिश्चित किया जा सके।लाभार्थियों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तारीख पर समय पर पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठाएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के अंतर्गत 23 फरवरी 2025 को विकासखण्ड रामचन्द्रपुर एवं वाड्रफनगर में तीसरे चरण में मतदान होना है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा ने उक्त तिथि को संबंधित क्षेत्र में शुष्क दिवस घोषित किया है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत तीसरे चरण में 23 फरवरी 2025 को मतदान होना है, इसके लिए रामानुजगंज एंव वाड्रफनगर की मदिरा दुकान 21 फरवरी दोपहर 03 बजे से 23 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगी। उक्त अवधि में जनपद पंचायत रामानुजगंज एवं वाड्रफनगर क्षेत्र स्थित समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानों को सील बंद करने एवं मदिरा क्रय-विक्रय मादक पदार्थों का अवैध रूप से विनिर्माण/परिवहन/संग्रहण/धारण पर पूर्णतः प्रतिबंध पूर्णतः बंद रहेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत दूसरे चरण में विकासखण्ड बलरामपुर में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। जिले के विकासखण्ड बलरामपुर में कुल 89.14 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में सभी वर्गों बुजुर्गों, महिलाओं, युवा मतदाताओं के साथ नये मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पिथौरा एवं बागबाहरा में कुल 80.74 प्रतिशत मतदानमहासमुंद : त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले के पिथौरा एवं बागबाहरा विकासखण्ड में आज द्वितीय चरण का मतदान बिना किसी अवरोध के कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। पिथौरा एवं बागबाहरा में औसत 80.74 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 81.52 प्रतिशत पुरूष मतदाता एवं 79.99 प्रतिशत महिला मतदाता व 25 प्रतिशत अन्य मतदाता शामिल है।जनपद पंचायत पिथौरा अंतर्गत 126 ग्राम पंचायतों में 278 मतदान केन्द्रों के माध्यम से 3 बजे तक एक लाख 75 हजार 611 मतदाता में से कुल एक लाख 42 हजार 954 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें पुरुष मतदाता 69 हजार 999, महिला मतदाता 72 हजार 954 व अन्य एक शामिल है। इसी तरह बागबाहरा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत 111 ग्राम पंचायतों में 228 मतदान केन्द्रों के माध्यम से एक लाख 53 हजार 281 मतदाता में से कुल एक लाख 22 हजार 585 मतदाताओं ने भागीदारी निभाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें पुरुष मतदाता 61 हजार 276 व महिला मतदाता 61309 शामिल है।
उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत पिथौरा में जिला पंचायत सदस्य की संख्या 04, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 126 एवं पंचों की संख्या 1599 है। जिसमें से 1149 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 08 पद एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में जिला पंचायत सदस्य के 04 सीटों के लिए 14 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के 24 सीटों के लिए 106 प्रत्याशी, सरपंच के 117 सीटों के लिए 433 प्रत्याशी और पंच के 445 सीटों के लिए 996 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में थे।इसी तरह जनपद पंचायत बागबाहरा अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य की संख्या 03, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 111 एवं पंचों की संख्या 1436 है। जिसमें से 801 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 06 पद, एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन प्रक्रिया के लिए जिला पंचायत सदस्य के 03 सीटों के लिए 19 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के 24 सीटों के लिए 117 प्रत्याशी, सरपंच के 105 सीटों के लिए 405 प्रत्याशी और पंच के 629 सीटों के लिए 1481 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री एस. आलोक ने 20 फरवरी को जिला पंचायत सभाकक्ष में बसना एवं सरायपाली विकासखण्डों के 05 जिला पंचायत क्षेत्रों के विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं भी दीं। गौरतलब है कि बसना एवं सरायपाली विकासखण्डों में 17 फरवरी को मतदान और मतगणना प्रक्रिया पूरी की गई थी। इसके उपरांत 20 फरवरी को सारणीकरण कर विधिवत विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की गई।रिटर्निंग अधिकारी श्री आलोक ने जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से देवकी पुरूषोतम दीवान छत्तीसगढ़िया, क्षेत्र क्रमांक 12 से मोक्ष कुमार प्रधान, क्षेत्र क्रमांक 13 से लोकनाथ बारी, क्षेत्र क्रमांक 14 से कुमारी भास्कर और क्षेत्र क्रमांक 15 से मोगरा किशनलाल पटेल को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री आशीष कर्मा, उप संचालक सुश्री दीप्ति साहू, संबंधित अधिकारी, अभ्यर्थी एवं अभिकर्ता उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ कहने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे करोड़ों सनातन धर्मावलंबियों का घोर अपमान करार देते हुए कहा कि ममता बनर्जी की मति भ्रष्ट हो गई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि! जब व्यक्ति के पतन का समय आता है, तो उसकी बुद्धि भ्रमित हो जाती है। ममता बनर्जी का यह बयान इसी मानसिक पतन का परिचायक है।
महाकुंभ करोड़ों सनातन धर्मावलंबियों की आस्था का प्रतीक है, जहां 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर पुण्य अर्जित करते हैं। इसे ‘मृत्युकुंभ’ कहना उनके अज्ञान और अहंकार को दर्शाता है। मुख्यमंत्री श्री साय ने एक राष्ट्रीय समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि ममता बनर्जी का यह बयान न केवल सनातन धर्म का अपमान है, बल्कि यह उन करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत करने का कुत्सित प्रयास भी है, जो आस्था के इस महासंगम में शामिल होते हैं।
ममता बनर्जी के बयान पर देशभर में आक्रोश
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का जीवंत उदाहरण है। इतिहास गवाह है कि महाकुंभ के दौरान समाज में बौद्धिक और आध्यात्मिक क्रांति आई है। ऐसे पवित्र आयोजन को अपमानजनक संज्ञा देना निंदनीय और अस्वीकार्य है।उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी ने प्रयागराज महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ कहकर संबोधित किया था, जिसके बाद हिंदू समाज में भारी आक्रोश फैल गया है। उनके इस बयान का चौतरफा विरोध हो रहा है और इसे सनातन संस्कृति पर हमला बताया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विदेशी फंडिंग के जरिए धर्मांतरण की गतिविधियों की गहन जांच आवश्यक: मुख्यमंत्री श्री सायरायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में कार्यरत कुछ गैर-सरकारी संगठनों को दी गई फंडिंग के दुरुपयोग को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस विदेशी सहायता का उपयोग धर्मांतरण जैसी अवैध गतिविधियों में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारा देश एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, जहां हर व्यक्ति को अपनी इच्छा के अनुसार धर्म मानने की स्वतंत्रता है। लेकिन जब अशिक्षा, गरीबी, चंगाई या लोक-परलोक के नाम पर लोगों को बहकाकर या प्रलोभन देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाता है, तो यह न केवल अनैतिक है, बल्कि संविधान की मूल भावना के भी विरुद्ध है।
विदेशी फंडिंग की आड़ में मिशनरी गतिविधियों का खुलासा
मुख्यमंत्री श्री साय ने यह भी कहा कि कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां स्वास्थ्य और शिक्षा के नाम पर विदेशी धन प्राप्त करती हैं, लेकिन इसकी आड़ में स्थानीय लोगों को भ्रमित कर, लालच देकर, चंगाई के माध्यम से धर्मांतरण कराती हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन एनजीओ को जिस उद्देश्य के लिए फंडिंग दी जा रही है, उसका सही उपयोग हो रहा है या नहीं।
अमेरिका में भी USAID को बंद किया गया, अब भारत में भी उठ रहे सवाल
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही USAID को बंद कर दिया था, क्योंकि वहां के करदाताओं के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा था। अब धीरे-धीरे यह खुलासा हो रहा है कि USAID के जरिए दी गई विदेशी फंडिंग का भारत में किस तरह से मनमाने ढंग से इस्तेमाल किया गया।
संदिग्ध एनजीओ की गतिविधियों की होगी कड़ी जांच
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री साय ने निर्देश दिया है कि राज्य में कार्यरत उन एनजीओ की गहन जांच की जाए, जिन्हें विदेशी एजेंसियों से वित्तीय सहायता मिली है। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी एनजीओ स्वास्थ्य और शिक्षा के नाम पर विदेशी फंडिंग लेकर किसी भी तरह की अवैध गतिविधि में लिप्त न हो। यदि ऐसा कोई मामला सामने आता है, तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
धर्मांतरण को रोकने के लिए कठोर कदम उठाएगी सरकार
छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में जबरन धर्मांतरण को रोकने के लिए पहले से ही सख्त कानूनों को लागू कर रही है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जो भी संगठन, व्यक्ति या संस्था इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता
मुख्यमंत्री श्री साय ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार सभी धर्मों का सम्मान करती है और राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। लेकिन यदि कोई भी संस्था धर्मांतरण के माध्यम से समाज में अस्थिरता फैलाने का प्रयास करती है, तो सरकार उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार केंद्र सरकार और प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर आवश्यक कदम उठाएगी, ताकि इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
23 फरवरी के होगा पुनः निर्वाचनरायपुर : बालोद जिला के विकासखण्ड डौण्डीलोहरा में ग्राम पंचायत सुरेगांव के वार्ड क्रमांक 08 में प्रतीक आबंटन संबंधी त्रुटि हो जाने के कारण अभ्यर्थियों को गलत प्रतीक चिन्ह आबंटित हो गये। ग्राम पंचायत सुरेगांव के वार्ड क्रमांक 8 में दो अभ्यर्थी को आबंटित प्रतीक गलत हो जाने के कारण मतपत्र में उन्हें एक दुसरे के प्रतीक मुद्रित हो गये।इस कारण से ग्राम पंचायत सुरेगांव के वार्ड क्रमांक 8 के लिए पंच पद हेतु दिनांक 17 फरवरी 2025 को संपन्न हुआ मतदान दूषित हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम पंचायत सुरेगांव के वार्ड क्रमांक 8 के पंच पद के लिए दिनांक 17 फरवरी 2025 को हुए मतदान को शुन्य घोषित करते हुए मतदान की नई तारीख दिनांक 23 फरवरी 2025 निर्धारित की है।