- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को और अधिक गति देने एवं मोदी गारंटी के वादों के समुचित लाभ हेतु भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को वोट देंरायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव - 2025 के लिए मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के अंतर्गत प्रदेश के 53 विकासखंडों में कल वोट डाले जाएंगे। जिस तरह हम मोदी जी की गारंटी के सभी वादों को पूरा कर रहे हैं, ठीक उसी तरह हम ग्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास के लिए जारी कार्यों को और अधिक गति प्रदान करेंगे। इसलिए भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं।
सीएम साय ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत हमने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जरूरतमंदों के पक्के घर के सपने को साकार किया है। किसानों को 3,100 रुपये प्रति क्विंटल धान की कीमत देने का वादा पूरा किया है और धान की अंतर की राशि बारह हजार करोड़ रुपए भी जारी कर दी है। महतारी का सम्मान करते हुए हमने महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को अब तक बारह क़िस्त जारी कर दी है। भूमिहीन कृषि मजदूरों को प्रतिवर्ष दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दे रहे हैं।जल जीवन मिशन के तहत गाँवों में घर-घर स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का कार्य जोरों पर है। उन्होंने कहा कि हम किसानों, महिलाओं, गरीबों, आदिवासियों, जरूरतमंदों सभी वर्ग की सेवा कर रहे हैं और आगे भी करेंगे। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करें, उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं। गौरतलब है कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत कल प्रदेश के 53 विकासखंडों में मतदान संपन्न होना है। जिसके परिणाम 18 फरवरी को घोषित होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
3 बजे तक बसना में 61.02 प्रतिशत व सरायपाली में 59.23 प्रतिशत मतदानऔसत मतदान 60.12 प्रतिशतमहासमुंद : त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले के बसना एवं सरायपाली विकासखण्ड में आज प्रथम चरण का मतदान बिना किसी अवरोध के कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मतदाताओं ने सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान केन्द्रों में अपनी बारी का इंतजार करते हुए मतदान कर अपनी भागादारी निभाई।जनपद पंचायत बसना अंतर्गत 102 ग्राम पंचायतों में 3 बजे तक एक लाख 41 हजार 88 मतदाताओं में से कुल 86 हजार (61.02 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें पुरुष मतदाता 59.13 प्रतिशत व महिला मतदाता 62.85 प्रतिशत शामिल है। इसी तरह जनपद पंचायत सरायपाली अंतर्गत 107 ग्राम पंचायतों में एक लाख 41 हजार 618 मतदाताओं में से कुल 83 हजार 883 (59.23 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए अपनी भागीदारी निभाई। जिसमें पुरुष मतदाता 52.94 प्रतिशत व महिला मतदाता 65.44 प्रतिशत शामिल है।उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत बसना अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 24, सरपंचों की संख्या 102 एवं पंचों की संख्या 1289 है। जिसमें से 1001 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 9 पद एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में पंच के 642, सरपंच के 307, जनपद सदस्य के 101 अभ्यर्थी मैदान में थे। वहीं जनपद पंचायत सरायपाली अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 107 एवं पंचों की संख्या 1391 है। जिसमें से 1058 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 13 पद एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में पंच के 730, सरपंच 337, जनपद सदस्य के 92 अभ्यर्थी मैदान में थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बेमेतरा, श्री रणबीर शर्मा ने आज शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में आयोजित एनएमएमएसई (नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा) 2024-25 का निरीक्षण किया। कक्षा आठवीं के लिए आयोजित इस परीक्षा की प्रथम पाली सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक संचालित हुई, जिसमें कुल 1119 पंजीकृत छात्रों में से 1074 छात्र उपस्थित रहे और 45 छात्र अनुपस्थित रहे, जिससे कुल उपस्थिति 95% से अधिक दर्ज की गई।
निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष श्री संतराम साहू, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे, डीएमसी श्री नरेन्द्र वर्मा, एपीसी श्री भूपेन्द्र कुमार साहू, पर्यवेक्षक शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने केंद्र की व्यवस्था और परीक्षा संचालन की सुचारूता की सराहना की। द्वितीय पाली दोपहर 1:00 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित की गई, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने बेरला विकासखंड के दो परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।शासकीय महाविद्यालय बेरला में कुल 502 पंजीकृत छात्रों में से 484 छात्र उपस्थित रहे, जबकि 18 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार, शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल बेरला में कुल 240 छात्रों में से 233 छात्र उपस्थित रहे, और 07 अनुपस्थित रहे, जिससे इस केंद्र पर 96% से अधिक उपस्थिति दर्ज की गई। निरीक्षण के दौरान कन्या शाला की प्राचार्या श्रीमती पूर्णिमा दास, एपीसी श्री भूपेन्द्र कुमार साहू, बीआरसीसी बेरला श्री खोमलाल साहू, एबीईओ बेरला श्री ठाकुर एवं उईके सर सहित अन्य पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के द्वारा आयोजित दिव्यांगजन सामूहिक विवाह समारोह में 31 दिव्यांग जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों के सुखी वैवाहिक जीवन की मंगलकामना करते हुए कहा कि यह आयोजन सामाजिक समरसता और दिव्यांगजनों के उत्थान का उत्कृष्ट उदाहरण है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। यह आयोजन भी देवतुल्य दिव्यांगजनों की सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने परिषद द्वारा विगत अनेक वर्षों से इस आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करने की सराहना की और इसे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाली पहल बताया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने दिव्यांगजनों के सामूहिक विवाह आयोजन को समाज में समावेशिता और समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा केवल एक सामाजिक दायित्व नहीं, बल्कि यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल 31 नवविवाहित दिव्यांग जोड़ों के लिए नई शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि यह समाज को दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग की प्रेरणा भी देता है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक जोड़े को 50,000 रुपये की सहायता दी जाती है। यदि पति-पत्नी दोनों दिव्यांग हैं, तो दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत उन्हें एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के कमजोर वर्गों, विशेष रूप से दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।
महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश की लगभग 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। अब तक इस योजना की 12 किश्तें जारी की जा चुकी हैं, जिससे प्रदेश की माताओं और बहनों को आर्थिक संबल मिला है।
उन्होंने कहा कि बेटियां समाज का आधार स्तंभ हैं। वे न केवल परिवार को जोड़ती हैं, बल्कि संस्कारों की वाहक भी होती हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना ने एक दशक पूरा कर लिया है, जिससे बालिकाओं के सशक्तिकरण में अभूतपूर्व सफलता मिली है।
सामूहिक विवाह- सामाजिक समरसता की मिसाल
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सामूहिक विवाह अब सामाजिक परंपरा का हिस्सा बन गए हैं और इससे समाज में जागरूकता बढ़ रही है। उन्होंने इस आयोजन में कान्य कुब्ज ब्राह्मण समाज, मारवाड़ी युवा मंच, सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम जैसी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के योगदान की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं।
मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और निःशक्तजनों की सेवा करना एक सौभाग्य की बात है। उन्होंने सभी स्वयंसेवी संगठनों को इस तरह के सामाजिक समरसता बढ़ाने वाले आयोजनों के लिए प्रेरित किया और आयोजन समिति को भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम के लिए बधाई दी।
नवविवाहित जोड़ों को मुख्यमंत्री का आशीर्वाद
मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा, ष्आपका दांपत्य जीवन सुखमय रहे, आप प्रेम और विश्वास के साथ आगे बढ़ें। मैं सभी नवविवाहित जोड़ों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
विशेष आकर्षण- दिव्यांग बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति
इस अवसर पर श्कोपलवाणीश् के मूक-बधिर दिव्यांग बच्चों ने छत्तीसगढ़ी गीतों पर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। उनकी प्रतिभा ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्यमंत्री श्री साय एवं उपस्थित अतिथियों ने बच्चों की कला की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के कार्यों की सराहना की और कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के पुनर्वास, चिकित्सा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी।
इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विनय पाठक ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और कहा कि जनसहयोग से दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में परिषद लगातार कार्य कर रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
3 बजे तक सरायपाली में 59.23 प्रतिशत मतदानमहासमुंद : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज जनपद पंचायत सरायपाली की ग्राम पंचायत नवागढ़ में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। लोकतंत्र के इस महापर्व में हर उम्र के मतदाता पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। ग्राम एरमशाही की 75 वर्षीय श्रीमती भगईया फेकर, मतदान केंद्र 68 (बोरतरा) में मतदाता श्री कौशल साहू, और ग्राम रनबोड के श्री झड़ी राम साहू ने उम्र के इस पड़ाव में भी मतदान केंद्र तक पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी जिम्मेदारी निभाई।इसी प्रकार सराईपाली के ग्राम जंगलबेड़ा की निवासी श्रीमती बिनोदिनी प्रधान ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, जंगलबेड़ा में बने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक की भागीदारी बेहद जरूरी है, और यह अनुभव उनके लिए खास रहा। उन्होंने अन्य युवाओं से भी अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और देश के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत बनाएं।
मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे और प्रशासन द्वारा की गई बेहतरीन व्यवस्था से मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो रही है। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। चुनाव में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी उल्लेखनीय रही।कई मतदाता पहली बार मतदान कर रहे थे, जिनमें उत्साह साफ झलक रहा था। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सहूलियत के लिए पानी, छाया और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी। उल्लेखनीय है कि दोपहर 3 बजे तक सरायपाली जनपद पंचायत में 59.23 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जिसमें पुरुष 59.13 प्रतिशत एवं महिला मतदाता 65.85 प्रतिशत शामिल है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कतार में लगे हैं बड़ी संख्या में मतदाताकोरिया : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव सभी 90 मतदान केंद्रों में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक अभी तक 39 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं। इसके पहले सुबह 9 बजे 5.24 प्रतिशत तथा 11 बजे 26.5 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो बढ़कर दोपहर एक बजे 39 प्रतिशत हो गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के नगरी निकाय चुनावों के परिणामों की घोषणा के बाद जिले के 01 नगर पालिका परिषद् तथा सभी 09 नगरीय निकायों में विजयी प्रत्याशियों को विधिवत रूप से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। नगर पालिका परिषद सहित सभी नगर पंचायतों में सफलतापूर्वक चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद, बेमेतरा नगरपालिका परिषद सहित नगर पंचायत में अपनी जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों को विधिवत प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। *नगर पालिका परिषद बेमेतरा में भाजपा प्रत्याशी विजय सिन्हा ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की।जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर रणबीर शर्मा के नेतृत्व में चुनाव प्रक्रिया को शांति और निष्पक्षता से संपन्न किया गया। सभी 10 नगरीय निकायों के विजयी अध्यक्षों और पार्षदों को प्रमाण पत्र वितरण की प्रक्रिया प्रशासनिक स्तर पर पूरी की गई। रणबीर शर्मा ने सभी विजयी प्रत्याशियों को उनके भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता की महत्वपूर्ण भागीदारी को सराहा। इन चुनावों के परिणामों से बेमेतरा जिले में राजनीति के समीकरण और भविष्य के विकास की दिशा को लेकर उत्सुकता बढ़ी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के कुशल मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल के नेतृत्व में सूरजपुर को बाल विवाह मुक्त बनाने की ओर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम पूरी तरह अग्रसर है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल को सूचना प्राप्त हुई की नगर केन्द्र सूरजपुर में एक 17 वर्ष 06 माह की लडकी का बाल विवाह किया जाने वाला है जिसकी सूचना जिला कार्यक्रम अधिकारी को दी गई जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशपर संयुक्त टीम का गठन कर तत्काल मौके पर जांच एवं कार्यवाही हेतु टीम जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायवाल एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती वर्षा अग्रवाल के साथ पहंुची, वहीं जांच करने पर पाया कि बालिका का उम्र 17 वर्ष 07 माह 20 दिन हो रहा है मण्डप की तैयारी की जा रही है और परिवार वाले तिलक की रस्म करने के लिए कोरिया जाने की तैयारी में हैं परिवारजनो को समझाईस दिया गया कि अभी लडकी विवाह योग्य नही है 18 वर्ष पूर्ण करने पर ही विवाह किया जा सकता है उसके पूर्व विवाह करने पर बाल विवाह प्रतिशेध अधिनियम 2006के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया जायेगा जिसके तहत एक लाख रूपये जुर्माना एवं दो वर्ष की सजा का प्रावधान दिया गया है समझाईस पर परिवार जनो ने बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने पर विवाह करने की सहमती प्रदान की जिसका वचन पत्र कथन मौका पंचनामा बालिका का कथन लिया गया वहां उपस्थित सभी को बाल विवाह नही करने और बालविवाह के दुष्परिणाम में संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही सभी को बाल विवाह मुक्त भारत, बाल विवाह मुक्त छ0ग0, बाल विवाह मुक्त सूरजपुर बनाने की अपील की गई सभी ने बाल विवाह मुक्त अभियान में अपनी सहभागिता देने की बात कहीं, सभी को टोल फ्री न0 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, टोल फ्री न0 महिला हेल्पलाइन 181, आपातकालीन टोल फ्री न0 112 की जानकारी प्रदान की गई। कार्यवाही मे जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल, परियोजना अधिकारी श्रीमती वर्षा अग्रवाल, संरक्षण अधिकारी श्री अखिलेख सिंह , पर्यवेक्षक अविधा उईके, चाईल्ड लाईन से कार्तिक मजूमदार, सुश्री शीतल सिंह, पवन धीवर आउट रीच वर्कर, पुलिस विभाग से हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव, प्रेम सागर साहू उपस्थित थें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : विकासखंड रामानुजनगर के माध्यमिक शाला पतरापाली में आज आज पुलवामा आतंकी हमले में शहीदो को श्रद्धांजलि दी गयी। विद्यालय की अनीता सिंह ने बच्चों को बताया कि छह साल पहले, 14 फरवरी 2019 को दोपहर करीब 3 बजे, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक ऐसा आतंकी हमला हुआ जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी से सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस घटना ने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में और तनाव बढ़ा दिया था, क्योंकि इस हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन का हाथ था।
हमले के दिन, जम्मू से श्रीनगर जा रहे सीआरपीएफ के काफिले में 78 बसें थीं, जिनमें लगभग 2500 जवान सवार थे। अचानक, पुलवामा जिले के अवंतीपोरा। इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने विस्फोटकों से लदी कार को काफिले की एक बस से टकरा दिया। टक्कर होते ही जबरदस्त धमाका हुआ, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए। धमाके की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी और चारों ओर धुआं और मलबा फैल गया। इस दिन को हमारे देश भारत में काला दिवस के रूप में मनाते हैं। सभी बच्चों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर अपनी संवेदना व्यक्त की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम घोषितबलरामपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नगर पालिका परिषद बलरामपुर एवं रामानुजगंज तथा नगर पंचायत वाड्रफनगर, राजपुर एवं कुसमी के अध्यक्ष एवं पार्षदों के लिए मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मतगणना पश्चात् संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की गई। ज्ञातव्य है कि नगर पालिका परिषद बलरामपुर एवं रामानुजगंज तथा नगर पंचायत वाड्रफनगर, राजपुर एवं कुसमी के लिए 11 फरवरी 2025 को मतदान हुआ था तथा नगर पालिका परिषद बलरामपुर के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय बलरामपुर, नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के लिए तहसील कार्यालय रामानुजगंज, नगर पंचायत कुसमी केलिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी, राजपुर के लिए शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर तथा वाड्रफनगर के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय वाड्रफनगर को स्ट्रांग रूम बनाया गया था। बलरामपुर में प्रेक्षक श्री लोकेश कुमार, अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री आर.एस.लाल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम बलरामपुर श्री अमित श्रीवास्तव एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को खोला गया तथा मतगणना कि प्रक्रिया प्रारंभ की गई। इसी प्रकार नगरपालिका रामानुजगंज तथा नगर पंचायत वाड्रफनगर, राजपुर एवं कुसमी में रिटर्निंग अधिकारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोलकर मतगणना प्रारंभ किया गया।
अध्यक्षमतगणना में नगर पालिका परिषद बलरामपुर में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी श्री लोधीराम एक्का बहुमत से विजयी हुए। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद रामानुजगंज में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी श्री रमन अग्रवाल, नगर पंचायत वाड्रफनगर के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी श्री मानसिंह, नगर पंचायत राजपुर के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी श्री धरम सिंह तथा नगर पंचायत कुसमी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के श्री राजेन्द्र भगत बहुमत से विजयी हुए।
पार्षदनगर पालिका परिषद् बलरामपुर में वार्ड क्रमांक-1 से भाजपा प्रत्याशी श्री सेवक राम, वार्ड क्रमांक-2 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती बिरजिनिया केरकेट्टा, वार्ड क्रमांक-3 से भाजपा प्रत्याशी श्री संदीप एक्का, वार्ड क्रमांक-4 से भाजपा प्रत्याशी श्री दिलीप सोनी, वार्ड क्रमांक-5 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रीना मसीह, वार्ड क्रमांक-6 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता, वार्ड क्रमांक-7 से निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती रिमी चौरसिया, वार्ड क्रमांक-8 से भाजपा प्रत्याशी श्री योगेश गुप्ता, वार्ड क्रमांक-9 से भाजपा प्रत्याशी श्री शिवा राम, वार्ड क्रमांक-10 भाजपा प्रत्याशी श्री प्रवीण गुप्ता, वार्ड क्रमांक-11 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शकिना परवीन, वार्ड क्रमांक-12 से निर्दलीय प्रत्याशी श्री अमित गुप्ता, वार्ड क्रमांक-13 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सरोज लकड़ा, वार्ड क्रमांक-14 से भाजपा प्रत्याशी श्री गौतम सिंह तथा वार्ड क्रमांक-15 से भाजपा प्रत्याशी श्री राकेश सिंह बहुमत से विजयी हुए।
नगर पालिका परिषद रामानुजगंज में वार्ड क्रमांक-1 से भाजपा प्रत्याशी श्री सुमित गुप्ता, वार्ड क्रमांक-2 से भाजपा प्रत्याशी श्री सुरेश दास पुरी, वार्ड क्रमांक-3 से भाजपा प्रत्याशी श्री अरुण नागवंशी, वार्ड क्रमांक-4 से कांग्रेस प्रत्याशी श्री प्रतीक सिंह, वार्ड क्रमांक-5 से भाजपा प्रत्याशी श्री विजय रावत, वार्ड क्रमांक-6 से भाजपा प्रत्याशी श्री विकास गुप्ता, वार्ड क्रमांक-7 से भाजपा प्रत्याशी श्री अर्जुन दास, वार्ड क्रमांक-8 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रूपवंती जायसवाल, वार्ड क्रमांक-9 से भाजपा प्रत्याशी श्री रमेश गुप्ता, वार्ड क्रमांक-10 भाजपा प्रत्याशी श्री पवन कुमार गुप्ता, वार्ड क्रमांक-11 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मनिषी गुप्ता, वार्ड क्रमांक-12 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती शीला जायसवाल, वार्ड क्रमांक-13 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पुष्पा दशरथ ठाकुर, वार्ड क्रमांक-14 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ऊषा गुप्ता तथा वार्ड क्रमांक-15 से भाजपा प्रत्याशी श्री सिद्धांत यादव बहुमत से विजयी हुए।
नगर पंचायत वाड्रफनगर में वार्ड क्रमांक-1 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नुजहत अब्दुल अंसारी, वार्ड क्रमांक-2 से भाजपा के प्रत्याशी श्री हिर्षिकेश यादव, वार्ड क्रमांक-3 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती शारदा भगत, वार्ड क्रमांक-4 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कैनात रूही अब्दुल, वार्ड क्रमांक-5 से भाजपा प्रत्याशी श्री रामकुमार कुशवाहा, वार्ड क्रमांक-6 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पूनम सिंह, वार्ड क्रमांक-7 से भाजपा प्रत्याशी श्री विकास कुमार श्रीवास, वार्ड क्रमांक-8 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती साक्षी हिमांशु जायसवाल, वार्ड क्रमांक-9 से कांग्रेस प्रत्याशी श्री विकास भारती, वार्ड क्रमांक-10 भाजपा प्रत्याशी श्री चंदन कुशवाहा, वार्ड क्रमांक-11 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती चन्द्रावती आयाम, वार्ड क्रमांक-12 से कांग्रेस प्रत्याशी श्री बसंतलाल धुर्वे, वार्ड क्रमांक-13 से भाजपा प्रत्याशी श्री पंकज कुमार गुप्ता, वार्ड क्रमांक-14 से कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजेन्द्र कुशवाहा तथा वार्ड क्रमांक-15 से कांग्रेस प्रत्याशी श्री शिवमंगल आयाम बहुमत से विजयी हुए।
नगर पंचायत राजपुर में वार्ड क्रमांक-1 से निर्दलीय प्रत्याशी श्री सुंदरसाय पोर्ते, वार्ड क्रमांक-2 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती आरती देवी, वार्ड क्रमांक-3 से भाजपा प्रत्याशी श्री जवाहर लाल पैकरा, वार्ड क्रमांक-4 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती निर्मला शर्मा, वार्ड क्रमांक-5 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती नेहा चौबे, वार्ड क्रमांक-6 से निर्दलीय प्रत्याशी विश्वास कुमार गुप्ता, वार्ड क्रमांक-7 से भाजपा प्रत्याशी श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता, वार्ड क्रमांक-8 से भाजपा प्रत्याशी श्री संजय सिंह, वार्ड क्रमांक-9 से निर्दलीय प्रत्याशी श्री राजन त्रिपाठी, वार्ड क्रमांक-10 भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मंजू बंसल, वार्ड क्रमांक-11 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती दीप कुमारी पैकरा, वार्ड क्रमांक-12 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अंजू भगत, वार्ड क्रमांक-13 से भाजपा प्रत्याशी श्री सुनील अग्रवाल, वार्ड क्रमांक-14 से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कुमार भारती तथा वार्ड क्रमांक-15 से भाजपा प्रत्याशी भगवती भगत बहुमत से विजयी हुए।
नगर पंचायत कुसमी में वार्ड क्रमांक-1 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती हिरामनि बाई, वार्ड क्रमांक-2 से भाजपा प्रत्याशी श्री अजय सिंह, वार्ड क्रमांक-3 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अंजू सिन्हा, वार्ड क्रमांक-4 से भाजपा प्रत्याशी श्री लरंगसाय उरांव, वार्ड क्रमांक-5 से भाजपा प्रत्याशी श्री पारसनाथ पाल, वार्ड क्रमांक-6 से कांग्रेस प्रत्याशी श्री अमरनाथ, वार्ड क्रमांक-7 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्री सकील अंसारी, वार्ड क्रमांक-8 से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद वाहिद अली, वार्ड क्रमांक-9 से कांग्रेस की प्रत्याशी शना सैफी, वार्ड क्रमांक-10 से भाजपा प्रत्याशी आनन्द जायसवाल, वार्ड क्रमांक-11 से भाजपा प्रत्याशी श्री बृज किशोर राम, वार्ड क्रमांक-12 से कांग्रेस प्रत्याशी विनिता टोप्पो, वार्ड क्रमांक-13 से भाजपा प्रत्याशी संतोष कुमार, वार्ड क्रमांक-14 से निर्दलिय प्रत्याशी सुशीला लकड़ा, वार्ड क्रमांक-15 से भाजपा प्रत्याशी श्री किरता राम बहुमत से विजयी हुए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के दौरान कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1) के तहत मदिरा दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के अनुसार, मतदान के प्रथम चरण के लिए 15 फरवरी 2025 की दोपहर 03:00 बजे से 17 फरवरी को मतगणना समाप्ति तक जनपद पंचायत क्षेत्र बसना एवं सरायपाली, द्वितीय चरण के लिए 18 फरवरी 2025 की दोपहर 03:00 बजे से 20 फरवरी को मतगणना समाप्ति तक जनपद पंचायत क्षेत्र पिथौरा एवं बागबाहरा तथा तृतीय चरण के लिए 21 फरवरी2025 की दोपहर 03:00 बजे से 23 फरवरी को मतगणना समाप्ति तक जनपद पंचायत क्षेत्र महासमुंद में संपूर्ण दिवस के लिए ’शुष्क दिवस’ घोषित किया गया है। इस दौरान संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में एवं निर्वाचन क्षेत्र से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित देशी/विदेशी/कम्पोजिट एवं प्रीमियम मदिरा दुकानों, देशी अहाता, विदेशी अहाता, कम्पोजिट अहाता, मद्य भाण्डागार महासमुन्द तथा एफ.एल.-3 रेस्ट्रोरेंट बार, होटल, क्लब आदि में मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जिला प्रशासन ने इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदान 17 फरवरी, 20 फरवरी एवं 23 फरवरी को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तकजनपद सदस्य के 4, सरपंच के 39 और पंच के 4569 पद निर्विरोध निर्वाचितमहासमुंद : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 15, जनपद पंचायत सदस्य के 124, सरपंच के 550 एवं पंच के 7128 पदों के लिए तीन चरणों में निर्वाचन संपन्न होगा। प्रथम चरण में जनपद पंचायत बसना एवं सरायपाली, द्वितीय चरण में जनपद पंचायत पिथौरा एवं बागबाहरा तथा तृतीय चरण में जनपद पंचायत महासमुंद में निर्वाचन कार्य संपन्न होगा। मतदान प्रथम चरण 17 फरवरी 2025, द्वितीय चरण 20 फरवरी 2025 एवं तृतीय चरण 23 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संपन्न होगा तथा मतदान के पश्चात मतदान केन्द्रों पर मतगणना की जाएगी।खण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना (यदि आवश्यकता हो) प्रथम चरण 18 फरवरी 2025, द्वितीय चरण 21 फरवरी 2025 एवं तृतीय चरण 24 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से की जाएगी। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के मामले में खण्ड स्तर पर प्रथम चरण 19 फरवरी 2025, द्वितीय चरण 22 फरवरी 2025 एवं तृतीय चरण 25 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से तथा जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय पर प्रथम चरण 20 फरवरी 2025, द्वितीय चरण 23 फरवरी 2025 एवं तृतीय चरण 25 फरवरी 2025 को सुबह 10.30 बजे से सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत जनपद पंचायत महासमुंद अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 105 एवं पंचों की संख्या 1413 है। जिसमें से 560 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 03 पद निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में पंच के 2124, सरपंच के 470, जनपद सदस्य के 130 अभ्यर्थी मैदान में है।जनपद पंचायत बागबाहरा अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 111 एवं पंचों की संख्या 1436 है। जिसमें से 801 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 06 पद, एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में पंच के 1481, सरपंच के 405, जनपद सदस्य के 117 अभ्यर्थी मैदान में है।जनपद पंचायत पिथौरा अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 125 एवं पंचों की संख्या 1599 है। जिसमें से 1149 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 8 पद एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में पंच के 996, सरपंच के 433, जनपद सदस्य के 106 अभ्यर्थी मैदान में है।जनपद पंचायत बसना अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 24, सरपंचों की संख्या 102 एवं पंचों की संख्या 1289 है। जिसमें से 1001 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 9 पद एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में पंच के 642, सरपंच के 307, जनपद सदस्य के 101 अभ्यर्थी मैदान में है।जनपद पंचायत सरायपाली अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 107 एवं पंचों की संख्या 1391 है। जिसमें से 1058 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 13 पद एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में पंच के 730, सरपंच के 337, जनपद सदस्य के 92 अभ्यर्थी मैदान में है।इस तरह कुल पंच के कुल 4569 पद निर्विरोध निर्वाचित हुए है। जबकि सरपंच के 39, जनपद सदस्य के 04 निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। शेष सीटों में 5973 पंच हेतु अभ्यर्थी मैदान में है, जबकि सरपंच हेतु 1952, जनपद सदस्य हेतु 546 एवं जिला पंचायत सदस्य हेतु 75 अभ्यर्थी निर्वाचन लड़ रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतगणना सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगीमहासमुंद : नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत मतगणना के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने आज पिटियाझर मंडी स्थित मतगणना केन्द्र की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने समस्त मतगणना दलों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मतगणना कक्ष में टेबल की संख्या, बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, निर्वाचन अभिकर्ता, मीडिया आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इसी तरह जिले के अन्य नगरीय निकायों में आवश्यक व्यवस्था की जानकारी रिटर्निंग अधिकारियों से लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना के दौरान शांतिपूर्ण मतगणना के लिए आवश्यक समन्वय और आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू, रिटर्निंग अधिकारी महासमुंद श्री रविराज ठाकुर, तहसीलदार श्री कृष्ण कुमार साहू एवं सीएमओ श्री सलामे मौजूद थे।
ज्ञात है कि सभी नगरीय निकायों में 15 -15 टेबल लगाए जाएंगे। मतगणना सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी। सबसे पहले ईडीबी मतपत्रों की गिनती होगी। तत्पश्चात सुबह 9.30 से ईवीएम की गिनती शुरू होगी। प्रत्येक टेबल में एक गणना पर्यवेक्षक एवं एक गणना सहायक मौजूद रहेंगे। मतगणना केंद्रों में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे। परिणाम घोषित होने के बाद ही मशीनों की सीलिंग की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देश और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में जिले बैकुंठपुर एव सोनहत जनपद पंचायत के विभिन्न गांवों में गांवों हो रहे हैं मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जहाँ डॉ. चतुर्वेदी ने बैकुंठपुर के सेंट जोसेफ अंग्रेजी माध्यम उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में मतदान अधिकारियों, कर्मचारियों व युवाओं को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किये, वहीं मतदान के लिए शपथ भी दिलाया गया। इसी तरह सोनहत स्टेडियम में सैकड़ों ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। बता दें ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम तहत कराया जा रहा है।
उपस्थित ग्रामीणों को जाबो (जागव-वोटर) कार्यक्रम के तहत सोनहत जनपद में 17 फरवरी एवं 23 फरवरी को बैकुंठपुर में 2025 को होने वाले आम चुनाव में आस-पास के सभी लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि हम लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ मतदान करेंगे और अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
युवा अपने हुनर को निखारें और उस दिशा में आगे बढ़ें-कलेक्टरराज्य स्तर पर बनाएगा पहचानकोरिया : संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता 2024-25 में कोरिया जिले ने लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर में आयोजित हुई, जिसमें संभाग के छह जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
युवा अपने हुनर को निखारें और उस दिशा में आगे बढ़ेंकलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी इस उपलब्धि पर सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि कोरिया के युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा और जीवटता समाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि अवसर मिलने पर साबित करने में पीछे नहीं होते। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने यहाँ के युवाओं से कहा कि वे अपने हुनर को समझे और उस दिशा में लगातार आगे बढ़ें।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सभी युवाओं को बधाई देते हुए कहा लक्ष्य हासिल करना और लक्ष्य के पीछे जीवटता से लगे रहना दोनों अलग चीज है। इसलिए हमें हर समय सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए और यह परिणाम आज देखने को मिला।जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में कोरिया जिले की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में प्रवेश सुनिश्चित किया।
कोरिया के छात्रों का शानदार प्रदर्शनइस प्रतियोगिता में कोरिया जिले के चार प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने व्यक्तिगत मोमेंटो प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया। प्रधानमंत्री-माहीन जावेद अंसारी, श्रेष्ठ प्रश्नकर्ता सांसद- वैष्णवी, श्रेष्ठ वक्ता (पक्ष)-सृष्टि दास, श्रेष्ठ पक्षीय सांसद- रूखसार परवीन रहे।
लोकतंत्र की समझ बढ़ाने की पहलयुवा संसद प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करना और युवाओं को संसदीय प्रणाली की गहरी समझ प्रदान करना है। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी वाकपटुता और तार्किक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उनकी नेतृत्व क्षमता निखरी। कोरिया जिले की इस गौरवशाली उपलब्धि पर जिला प्रशासन, शिक्षकों और अभिभावकों ने विजयी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अब यह टीम राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत कल शनिवार 15 फरवरी को होने वाली मतगणना के लिए मीडिया प्रतिनिधियों हेतु दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतगणना स्थल पर मीडिया की सीमित उपस्थिति रहेगी। निर्देशों के अनुसार, मीडिया प्रतिनिधियों को केवल अधिकृत क्षेत्रों में ही कव्हरेज करने की अनुमति होगी। मतगणना कक्ष में प्रवेश करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं पीठासीन अधिकारी की स्वीकृति आवश्यक होगी। यदि आवश्यक समझा गया तो वे किसी भी मीडियाकर्मी को प्रवेश से रोक सकते हैं। मतगणना स्थल पर वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की अनुमति होगी, लेकिन इसे रिटर्निंग ऑफिसर की निगरानी में और पर्याप्त दूरी से करना अनिवार्य होगा।किसी भी स्थिति में मतपत्रों की वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी नहीं की जा सकेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
8 वार्डों में कांग्रेस, 5 पर भाजपा और 2 पर निर्दलीय की जीतकोरिया : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत कोरिया जिले की नगर पंचायत पटना के चुनाव का परिणाम सुबह करीब साढ़े दस बजे आ गया। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गायत्री सिंह को 1293, श्रद्धा प्रकाश पांडेय को 861, पिंकी अखिलेश गुप्ता को 205, रैशुन कुरैशी को 1184, उमा सत्यव्रत पांडेय को 77 मत प्राप्त हुए जबकि नोटा में 13 मत पड़े। इसी तरह वार्ड क्रमांक 1 से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र कुमार, वार्ड क्रमांक 2 से भाजपा प्रत्याशी अहिबरन सिंह, वार्ड क्रमांक 3 से भाजपा प्रत्याशी निर्मला पोया, वार्ड क्रमांक 4 से कांग्रेस प्रत्याशी परेष कुमार सिंह, वार्ड क्रमांक 5 से कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर साय घसिया, वार्ड क्रमांक 6 से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कुमार सोनी, वार्ड क्रमांक 7 से भाजपा प्रत्याशी प्रमिला सिंह, वार्ड क्रमांक 8 से निर्दलीय प्रत्याशी गौरव अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 9 से कांग्रेस प्रत्याशी वसीम खान, वार्ड क्रमांक 10 से भाजपा प्रत्याशी निर्मला देवांगन, वार्ड क्रमांक 11 से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार सिंह, वार्ड क्रमांक 12 से भाजपा प्रत्याशी रेखा वर्मा, वार्ड क्रमांक 13 से कांग्रेस प्रत्याशी मो. वसीम खान, वार्ड क्रमांक 14 से कांग्रेस प्रत्याशी रूचि सुजीत सोनी तथा वार्ड क्रमांक 15 से कांग्रेस प्रत्याशी सौरभ कुमार सिंह विजयी रहे।
बता दे वार्ड क्रमांक 14 में भाजपा प्रत्याशी पुनम वर्मा एवं कांग्रेस प्रत्याशी रुचि सुजीत सोनी को 114-114 मत प्राप्त होने पर रिटर्निंग अधिकारी श्री उमेश पटेल द्वारा दोनो प्रत्याशियों की उपस्थिति में लाट पद्धति अपनाई गई, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी रुचि सुजीत सोनी की जीत हुई। मतगणना स्थल पर सुबह से चुनाव पर्यवेक्षक श्रीमती यामिनी पाण्डेय गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.डी मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, एसडीएस श्रीमती दीपिका नेताम सहित बडी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर पंचायत के रिटर्निंग आफिसर श्री उमेश पटेल ने अध्यक्ष सहित सभी 15 वार्डों के विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद देखने को मिली। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नगरपालिका और नगर पंचायत के लिए प्रातः 9 बजे से की जाएगी मतगणना प्रारंभबलरामपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नगर पालिका परिषद बलरामपुर एवं रामानुजगंज में अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद के 15-15 पदों तथा नगर पंचायत वाड्रफनगर, कुसमी, राजपुर अंतर्गत अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद के 15-15 पदों के लिए 15 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से निर्धारित मतगणना केन्द्रों में मतगणना प्रारंभ की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में मतगणना के लिए आवश्यक सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। नगर पालिका परिषद बलरामपुर के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय बलरामपुर को स्ट्रांग रूम बनाया गया है।इसी प्रकार नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के लिए तहसील कार्यालय रामानुजगंज, नगर पंचायत कुसमी के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी, राजपुर के लिए शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर तथा वाड्रफनगर के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय वाड्रफनगर को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। सभी स्ट्रांग रूम में मतगणना प्रातः 09 बजे से प्रारंभ की जाएगी। मतगणना के लिए आवश्यकतानुसार टेबल की व्यवस्था की गई है, नगरपालिका बलरामपुर में 02 राउण्ड, नगरपालिका रामानुजगंज में 02 राउण्ड, नगर पंचायत कुसमी में 02 राउंड में मतगणना कार्य पूर्ण होगी। इसी प्रकार नगर पंचायत वाड्रफनगर और राजपुर में 1 राउंड में मतगणना कार्य किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर मयंक यादव आत्मज बृजकिशोर यादव उर्फ बीजू वाड्रफनगर, चौकी एवं तहसील वाड्रफनगर, प्रशांत विश्वास उर्फ छोटू बंगाली आत्मज स्व. शांति ग्राम सागरपुर, चौकी गणेशमोड़, तहसील बलरामपुर, कोंदा उर्फ सुंदर आत्मज राजाराम यादव ग्राम खुखरी, चौकी बरियों, तहसील राजपुर, धुलू राम आत्मज स्व. झुनिया राम ग्राम जम्हाटी थाना शंकरगढ़,तुुफानी पासवान आत्मज प्रसिद्ध पासवान रामानुजगंज वार्ड क्रमांक 05, थाना रामानुजगंज, गिरजाशंकर उर्फ पुन्नी आत्मज स्व. बांसदेव कुशवाहा एवं राहुल सिंह उर्फ सोनू आत्मज बृजभूषण सिंह उर्फ सरोज सिंह थाना राजुपर को 06 माह की अवधि के लिए जिले से निष्कासित (जिला बदर) किया गया है। जारी आदेश के अनुसार उक्त व्यक्तियों को जिला बलरामपुर-रामानुजगंज तथा सीमावर्ती राजस्व जिला सरगुजा, कोरिया, जशपुर तथा सूरजपुर, सिंगरौली(म.प्र.), सोनभद्र(उ.प्र.) तथा गढ़वा व लातेहार(झारखण्ड) की सीमा से आदेश दिनांक 13 फरवरी 2025 से 06 माह की अवधि के लिए जिला बदर की कार्यवाही की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : सूरजपुर जिला नोडल क्षेत्र आईटीआई सूरजपुर अंतर्गत संचालित सूरजपुर, रामानुजनगर एवं शिवनंदनपुर आईटीआई हेतु कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के द्वारा एस०ई०सी०एल० विश्रामपुर के सी०एस०आर० मद से 21 नग सी.पी.यु. 21 नग मॉनिटर, 21 नग कीबोर्ड माउस कुल 21 (एक्कीस कम्प्युटर) सेट आईटीआई में प्रशिक्षण सम्पन्न कराने हेतु नोडल आईटीआई सूरजपुर को प्रदाय किया गया है तथा नोडल आईटीआई सूरजपुर से प्राप्त कम्प्यूटर को आईटीआई रामानुजनगर शिवनंदनपुर एवं सूरजपुर को सात-सात कम्प्यूटर सेट वितरण किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सूरजपुर श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, प्रशिक्षण नोडल तथा रिटर्निंग ऑफिसर नगर परिषद सूरजपुर, श्रीमती-चाँदनी कंवर के मार्गदर्शन में नगर परिषद सूरजपुर में लगे मतगणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायकों को मतगणना की प्रक्रिया का प्रशिक्षण जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में दिया गया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री पी.सी.सोनी एवं श्री शम्भु प्रसाद निषाद, प्राचार्य द्वारा मतगणना के सभी बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। उनके द्वारा यह बताया गया कि मतगणना का कार्य मतगणना हॉल में किया जाना है. जिसमें उतने गणना टेबल लगेगें, जितने उस नगरीय निकाय में वाडों की संख्या है। प्रत्येक गणना मेज पर उसकी दफ़्ती लगाकर टेबल क्रमांक एवं वार्ड क्रमांक प्रदर्शित की जायेगी।
गणना कार्य में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था से मतगणना स्थल में प्रवेश दिया जावेगा। मतगणना हॉल में मोबाइल, किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस, स्मार्ट वॉच ले जाना प्रतिबंधित होगा। गणना का कार्य आयोग द्वारा निर्धारित समय पर प्रारंभ होगा। सर्वप्रथम निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र की गणना रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रारंभ की जावेगी। इसके तुरंत बाद मशीनों से गणना करने के लिए कंट्रोल यूनिट का सील्ड बॉक्स एवं पीठासीन अधिकारी द्वारा तैयार किया गया मतपत्र लेखा (अध्यक्ष एवं पार्षद का) गणना मेज पर रखा जायेगा।गणना दल द्वारा अभ्यर्थी / गणन अभिकर्ता को कंट्रोल यूनिट के सील्ड बॉक्स का अवलोकन कराकर कैरी बॉक्स को खोलकर कंट्रोल यूनिट को निकाला जायेगा। कंट्रोल यूनिट के सभ सीलों को दिखाकर उसका स्विच ऑन किया जायेगा। कंट्रोल यूनिट के रिजल्ट बटन को दबाकर प्रत्येक अभ्यर्थी को प्राप्त हुए मतों की संख्या का उल्लेख मतपत्र लेखा के भाग-2 में किया जायेगा, जिसके आधार पर गणना का परिणाम प्रारूप-21क तैयार किया जायेगा। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा टेबुलेशन कराकर गणना का अंतिम परिणाम तैयार किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतगणना से संबंधित विधि के प्रावधान व आयोग के अद्यतन निर्देश के अनुरूप करें मतगणना कार्यः कलेक्टरत्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के मतदान व मतगणना दिवस पर पुख्ता हो बिजली व्यवस्थामतपत्रों के मुद्रण के पूर्व प्रूफ रीडिंग पर रखें विशेष सावधानीसूरजपुर : आज कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत 15 फरवरी को होने वाले मतगणना और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगन्नाथ वर्मा, नोडल, सभी आरओ/एआरओ, निर्वाचन से संबंधित अधिकारी व पुलिस विभाग से संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।बैठक में निर्धारित मतगणना स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ 15 फरवरी को होने वाली मतगणना के पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये। कलेक्टर ने मतगणना से संबंधित विधि के प्रावधान व प्रक्रिया से संबंधित आयोग के अद्यतन निर्देश के अनुरूप मतगणना कार्य करने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया की स्थानीय निर्वाचन में प्रत्याशियों के बीच हार व जीत का अंतर बहुत कम रहता है इसलिए आवश्यक की मतगणना कार्य में प्रत्येक स्तर पर सतर्कता व सावधानी बरती जाए। इसके साथ ही उन्होंने मतगणना टेबल पर चेकलिस्ट अनुरूप सामग्री व प्रारूप उपलब्ध करवाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर भी चर्चा की गई। पंचायत निर्वाचन हेतु निर्धारित समय सारणी अंतर्गत तीनों चरणो के मतदान दिवस को लेकर सभी तैयारियां पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाये इस बात पर विशेष जोर दिया गया है। समीक्षा के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं जैसे भवन, बिजली, पेयजल, शौचालय, रेम्प और मतदान केंद्र तक पहुंच मार्ग की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली गई। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के मतदान व मतगणना दिवस पर पुख्ता बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही गई। बिजली के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया। इसके साथ ही पंच, संरपंच, जनपद पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के मतपत्रों के संबंध में भी चर्चा की गई । मुद्रणालय में मतपत्रों के मुद्रण के पूर्व प्रूफ रीडिंग पर विशेष सावधानी रखने के निर्देश दिये गए।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने नोडल, आरो/ एआरो और निर्वाचन से संबंधित अन्य अधिकारियों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान बेहतर समन्वय स्थापित करने की बात कही। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित निर्वाचन के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। पुलिस पेट्रोलिंग पर विशेष फोकस किया गया है। उन्होंने क्रमवार मतदान केंद्र में लगे बल का विवरण, थाना/चौकी मतदान केन्द्रो की जानकारी, पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के कार्यक्षेत्र, थाना पुलिस पेट्रोलिंग, पुलिस नाकाबंदी की जानकारी इत्यादि के संबंध में जानकारी मुहिया कराई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजानगरीय निकाय मतगणना एवं पंचायत निर्वाचन के लिए दिये आवश्यक निर्देशबलरामपुर : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्विघ्न सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आम चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत सुदूर अंचल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अंतर्राज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक शाला चुनचुना, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला पुंदाग, माध्यमिक शाला जलजली, प्राथमिक शाला नावाडीहखुर्द, प्राथमिक शाला गदामी एवं कुदाग में बने मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्र परिसर का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश, मतदान केन्द्र में दर्ज मतदाताओं की संख्या संबंधित जानकारी ली। उन्होंने मतदान के सफल संचालन हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए। जिससे चुनाव प्रक्रिया सुचारु रूप से सम्पन्न हो सके।
स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षणकलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए होने वाले मतगणना की तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने कुसमी में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं राजपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला महुआपारा में नगरीय निकाय हेतु बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। इस दौरान उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी को शांतिपूर्ण मतगणना के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव अंतर्गत बनाए गए स्ट्रांग रूम का अवलोकन कर रिटर्निंग अधिकारियों से मत पेटी के वितरण के संबंध में जानकारी ली।.
विभिन्न विकास कार्याे का लिया जायजाकलेक्टर श्री कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री रमनलाल ने विकासखण्ड कुसमी में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने ग्राम चरहु से महुआटोली तक बनने वाले पुलिया, सड़क मार्ग का अवलोकन भी किया। साथ ही उन्होंने ग्राम चुनचुना से बन्दरचुआं तक बन रहे सड़क की गुणवत्ता की जांच कर आवश्यक निर्देश देते हुए गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण करने को कहा।
स्कूलों का निरीक्षण कर परखी शिक्षा की गुणवत्ताकलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान शाला संचालन का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति एवं बच्चों की संख्यात्मक जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों से उनके विषय संबंधित प्रश्न पूछ शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला बेमेतरा के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा शिक्षकों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इस विज्ञापन के तहत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दाढ़ी, शिवलाल राठी बेमेतरा, सिंधौरी, कुसमी, हसदा, कठिया रांका, ठेलका, बेरला, थानखम्हरिया, परपोड़ी, राजा मोहगांव, साजा, देवरबीजा, मारो, नांदघाट और नवागढ़ में शिक्षकीय पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।कलेक्टर एवं अध्यक्ष, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति, जिला बेमेतरा (छ.ग.) द्वारा ज्ञापन क्रमांक/12496/स्था./अंग्रेजी माध्यम/संविदा भर्ती 05 दिसम्बर 2024 को विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें अभ्यर्थियों को 16 दिसम्बर 2024 तक स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। उक्त विज्ञापन के मेरिट सूची जारी उपरांत 12, 13 और 14 फ़रवरी 2025 को साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची पदवार एवं विषयवार जारी की गई थी। अपरिहार्य कारणों से इस संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को अब निरस्त कर दिया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतगणना में पारदर्शिता और अनुशासन अनिवार्य: कलेक्टर श्री लंगेहमतगणना सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगीप्रत्येक नगरीय निकायों में 15 टेबल लगाए जाएंगेमहासमुंद : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत 15 फरवरी,शनिवार को होने वाली मतगणना के सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्त गणना पर्यवेक्षक,गणना सहायक और मतगणना दलों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सभी रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे । इस दौरान मतगणना प्रक्रिया, नियम एवं निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई।प्रशिक्षण मे कलेक्टर श्री लंगेह ने समस्त मतगणना दलों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश । इसमें मतगणना के पूर्व की तैयारियां, मानव संसाधन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं, ईवीएम से मतगणना की प्रक्रिया, परिणाम घोषणा की विधि और अन्य महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि मतगणना पूर्णतया पारदर्शी एवं निष्पक्ष हो ।मतगणना केंद्रों में किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, सुरक्षा के लिए उन्होंने विशेष निर्देश दिए हैं ।कलेक्टर ने कहा कि मतगणना दल पूरी पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य संपन्न करें।
उपजिला निर्वाचन अधिकरी श्री रवि कुमार साहू ने बताया कि सभी नगरीय निकायों में 15 _15 टेबल लगाए जाएंगे। मतगणना सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी ।सबसे पहले EDB मतपत्रों की गिनती होगी। तत्पश्चात सुबह 9.30 से ईवीएम की गिनती शुरू होगी। प्रत्येक टेबल में एक गणना पर्यवेक्षक एवं एक गणना सहायक मौजूद रहेंगे। मतगणना केंद्रों में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे । परीणाम घोषित होने के बाद ही मशीनों की सीलिंग की जाएगी। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री तोषण गिरी गोस्वामी ने मतगणना प्रक्रिया के हर चरण को प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से समझाया, जिसमें ईवीएम से डाटा निकालने की प्रक्रिया, गणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, विभिन्न टेबलों पर गणना कर्मियों की भूमिका तथा विवादों के समाधान की प्रक्रिया जैसी अहम जानकारियां दी गईं।प्रशिक्षण में बताया गया कि मतगणना कार्य पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
मतगणना कर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे निर्धारित प्रक्रिया का पालन करें और किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचें।कलेक्टर श्री लंगेह ने अधिकारियों को मतगणना के दौरान विशेष सतर्कता बरतने और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में महासमुंद एवं तुमगांव के नगरीय निकायों से जुड़े मतगणना दल कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, महासमुंद में उपस्थित होकर प्रशिक्षण में शामिल हुए, जबकि अन्य नगरीय निकायों के मतगणना दल अपने-अपने स्थान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस प्रशिक्षण में शामिल हुए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि साहू, रिटर्निंग अधिकारी श्री रविराज ठाकुर,हरिशंकर पैकरा भी मौजूद थे।