- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2025 हेतु व्यवहार न्यायाधीश (वरिष्ठ श्रेणी) के पदों पर पदोन्नित हेतु 86 रिक्त पदों से संबंधित अधिसूचना जारी की जा चुकी है। अधिसूचना छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वेबसाईट https://highcourt.cg.gov.in पर उपलब्ध है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संग्रहालय निर्माण के 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण
मुख्य गेट के पास बनेगा वॉटर फॉउंटेन
हल्बी या गोंडी बोली में लिखा जाएगा संग्रहालय का नाम
प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने किया निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
रायपुर : छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण की स्मृति में नवा रायपुर में पुरखौती मुक्तांगन के समीप निर्माणाधीन जनजातीय संग्रहालय का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इस संग्रहालय में अंग्रेजी हुकुमत के दौरान हुए जनजातीय विद्रोहों की झांकी का निर्माण किया जा रहा है।
आदिम जाति, अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने निर्माणाधीन संग्रहालय का आज निरीक्षण किया और संग्रहालय निर्माण की धीमी गति पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने संग्रहालय के शेष कार्य गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों, ठेकेदारों और क्यूरेटर का एक दल बनाकर एक-एक गैलेरी का कार्य उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव श्री बोरा ने कहा कि संग्रहालय के आस-पास जल जमाव की स्थिति निर्मित न हो, इस पर विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। उन्होंने मुख्यद्वार के पास वाटर फॉउटेन भी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने संग्रहालय का नाम हल्बी एवं गोंडी बोली में भी अंकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संग्रहालय के भीतर लगने वाली दुकानों को ट्राइफेड को दिए जाने के संबंध में कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संग्रहालय परिसर सौर ऊर्जा से उत्पन्न विद्युत से जगमगा सके, इसे ध्यान में रखते हुए सोलर प्लांट स्थापना की जाए। इस अवसर पर आदिम जाति विकास विभाग के आयुक्त श्री पदुम सिंह ऐल्मा सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
6 ठेकेदारों पर कार्यवाही
कोरिया: जिले में जल जीवन मिशन योजना की धीमी प्रगति पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की अध्यक्षता में 17 जनवरी 2025 को हुई समीक्षा बैठक में कार्यों की गति असंतोषजनक पाई गई। इस पर 06 ठेकेदारों को अनुबंध की धारा 3 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
निर्धारित 10 दिनों की समय- सीमा में वांछित प्रगति नहीं होने के कारण एक ठेकेदार का अनुबंध निरस्त करने तथा अन्य पांच ठेकेदारों को अनुबंध की धारा 2 के तहत समयानुपातिक प्रगति न देने के कारण अगली देय राशि में 6 प्रतिशत राशि रोक कर भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, ठेकेदारों के देयकों से क्रमशः 1.36 लाख रुपए, 0.87 लाख रुपये, 0.26 लाख रुपए 0.49 लाख रुपये, वएवं 0.80 लाख रुपए की अर्थदंड राशि वसूलने के आदेश दिए गए हैं।
इस संबंध में कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, कोरिया को निर्देशित किया गया है कि वे इन आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाह ठेकेदारों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आज सुबह 10 बजे कलेक्टरेट परिसर में स्थित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उद्यानिकी, कृषि विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग और आबकारी विभाग सहित अन्य विभाग शामिल थे। कलेक्टर के इस औचक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि अधिकारी और कर्मचारी समय पर अपने कार्यालयों में उपस्थित हो रहे हैं या नहीं। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा लगातार सुबह 10 बजे जिला मुख्यालय मे स्थित विभिन्न शासकीय कार्यालयों एवं कलेक्टरेट परिसर के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान वे यह देखते हैं कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी के प्रति समयबद्धता दिखा रहे हैं या नहीं। जो अधिकारी या कर्मचारी देरी से पहुंचते हैं, उनके विरुद्ध कार्यवाही कि जाती है। हाल ही में कलेक्टर ने उन कर्मचारियों पर एक दिन का वेतन काटने का भी निर्देश दिया है, जो बार-बार देरी से कार्यालय पहुंच रहे थे। उन्होंने स्पष्ट किया है कि कार्यालय में अनुशासन और समयबद्धता बनाए रखना आवश्यक है, ताकि नागरिकों को समय पर सेवाएं मिल सकें। कलेक्टर रणबीर शर्मा के इस कड़े रुख से सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता और समय की पाबंदी सुनिश्चित हो रही है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति, कार्यालय में आने और जाने के समय, और लंच ब्रेक के दौरान उपस्थिति की स्थिति का गहन अवलोकन किया। कलेक्टर ने उपस्थिति पंजी की भी जांच की और पाया कि कुछ कर्मचारी एवं अधिकारी समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। कर्मचारियों की इस लापरवाही पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि अनुपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। कलेक्टर शर्मा ने स्पष्ट किया कि सरकारी कार्य में अनुशासन हीनता और लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे समय पर कार्यालय में उपस्थित हों और अपने कार्यों का सही समय पर निर्वहन करें। लंच ब्रेक के बाद सभी को तुरंत कार्यस्थल पर लौटना अनिवार्य है। कलेक्टर ने यह भी कहा कि अनुशासनहीनता के मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न हो।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : पंचायत आम निर्वाचन के लिए गठित मतदान दलों के प्रशिक्षण का प्रथम चरण 07 एवं 08 फरवरी को आयोजित किया गया है। स्वामी आत्मानंद शासकीय बहु.उ.मा.शाला दयालबंद बिलासपुर और स्वामी आत्मानंद लालबहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक शाला बिलासपुर में 07 एवं 08 फरवरी को प्रशिक्षण दो पालियों में होगा। प्रथम पाली में सवेरे 10ः00 से 1ः30 बजे और दूसरी पाली 2ः00 से 5ः30 बजे तक चलेगी। प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।
स्वामी आत्मानंद शासकीय बहु.उ.मा.शाला दयालबंद बिलासपुर में इन दो दिनों में कुल 1602 मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी प्रत्येक पाली में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मचारियों की संख्या 801 होगी। लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में दो दिन में 798 कर्मियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया है, जिनमें प्रथम पाली में 400 और द्वितीय पाली में 398 प्रशिक्षणर्थीयों को मतदान के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रथम चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के चार जनपद पंचायतों में मतदान हेतु ड्यूटी लगने वाले मतदान दलों के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण में जनपद पंचायतवार नियुक्त सेक्टर ऑफिसर भी शामिल होंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने सभी मतदान दलों से प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से शामिल होकर मतदान कराने की संपूर्ण प्रक्रिया को बारीकी से सीखने के निर्देश दिए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नवा रायपुर अटल नगर एवं रायपुर शहर में स्थित समस्त सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं हेतु कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किये गए है। यह तीन स्थानीय अवकाश 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 30 सितंबर को महाअष्टमी एवं 21 अक्टूबर दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) के लिए घोषित किया गया है। यह स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय और उप कोषालय के लिए लागू नहीं होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जल जीवन मिशन में कोताही बरतने का मामला
कोरिया कलेक्टर ने की कार्रवाई
कोरिया : जल जीवन मिशन के काम में कोताही बरतने के मामले में कोरिया कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाते हुए छह ठेकेदारों पर कार्रवाई की है। जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की अध्यक्षता में 17 जनवरी 2025 को हुई समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों में कोताही बरतने का मामला सामने आने पर कलेक्टर कोरिया द्वारा छह ठेकेदारों को अनुबंध की धारा 3 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
निर्धारित 10 दिनों की समय-सीमा में संतोषजनक प्रगति न होने के कारण प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए एक ठेकेदार का अनुबंध तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। वहीं, अन्य पांच ठेकेदारों को अनुबंध की धारा 2 के तहत कार्यों में समयानुपातिक प्रगति न देने के कारण आर्थिक दंड लगाया गया है। इन ठेकेदारों की अगली देय राशि में से 6 प्रतिशत राशि रोकने और उनके देयकों से क्रमशः एक लाख 36 हजार, 87 हजार रूपए, 26 हजार रूपए, 49 हजार एवं 80 हजार रुपये की कटौती के आदेश दिए गए हैं। कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, कोरिया को निर्देशित किया गया है कि वे इन आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा है कि जल जीवन मिशन के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में भी दोषी ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर ने आगामी आम और उपनिर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा की है। इसके तहत नगरपालिकाओं के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए मतदान 11 फरवरी 2025, मंगलवार को संपन्न होगा। इसके अलावा, त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान 17 फरवरी 2025 सोमवार, 20 फरवरी 2025 गुरुवार और 23 फरवरी 2025, रविवार को होगा।
राज्य सरकार ने मतदान की इन तिथियों को ध्यान में रखते हुए परक्राम्य लिखित अधिनियम, 1881 की धारा 25 के अंतर्गत दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए 11, 17 और 20 फरवरी को सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश की घोषणा की है। 23 फरवरी 2025 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मतदान शासकीय अवकाश के दिन रविवार को आयोजित किया जाएगा, इसलिए उस दिन अलग से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की आवश्यकता नहीं है। यह निर्णय शासकीय कार्यालयों और संस्थानों पर लागू होगा, ताकि मतदान में सभी शासकीय कर्मचारियों की पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव मे लापरवाही बरतने वालों पर होगी शख्त कार्यवाही - कलेक्टर
अवैध शराब बिक्री पर सख्त कार्रवाई और विकास योजनाओं को वित्तीय नियमों के तहत निष्पादन के निर्देश
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आज मंगलवार को कलेक्टोरेट के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग, एडीएम अनिल वाजपेयी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के सुचारू आयोजन के लिए प्रशिक्षण, कमिशनिंग और रेंडमाईज़ेशन की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव से संबंधित सभी आवश्यक प्रशिक्षण समय पर पूरा किया जाए, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए। कमिशनिंग के तहत मतदान सामग्री की तैयारी और ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की जांच की प्रक्रिया पर जोर दिया गया, ताकि सभी मशीनें पूरी तरह कार्यशील हों और चुनाव के दिन उपयोग के लिए तैयार हों। रेंडमाइजेशन के तहत मतदान केंद्रों और मतदान कर्मियों का चयन निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से करने पर भी चर्चा की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का भेदभाव या पक्षपात न हो। इसके लिए सॉफ्टवेयर आधारित रेंडमाइजेशन प्रणाली का उपयोग करने पर जोर दिया गया, ताकि सभी कर्मियों का आवंटन निष्पक्षता के साथ हो सके। कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि वे सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक तैयारियों को समय पर पूरा करें, जिससे चुनाव प्रक्रिया में कोई दिक्कत न हो। सभी संबंधित अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन की कोई भी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करना होगा।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बैठक के दौरान केंद्रीय विद्यालय के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों से निर्माण कार्य को गति देने और गुणवत्तापूर्ण ढंग से इसे समय पर पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि विद्यार्थियों को जल्द से जल्द शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने आगामी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) की परीक्षा के संबंध में आवश्यक तैयारियों की भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि परीक्षा के सुचारू और निष्पक्ष संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित की जाएं। परीक्षा केंद्रों पर विधिवत प्रबंध, सुरक्षा, और सभी सुविधाओं की उपलब्धता के लिए कलेक्टर ने विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए। चुनावी प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने जिले में अवैध रूप से बेचे जा रहे शराब के मामलों पर भी चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिले में अवैध शराब बिक्री पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण रखने के लिए नियमित छापेमारी और निगरानी बढ़ाई जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर इस दिशा में समय पर कार्रवाई नहीं की गई, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कृषि क्षेत्र की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कृषि विभाग से पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों की आईडी और लाभ प्राप्त करने वाले किसानों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचे, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।
इसके पश्चात कलेक्टर ने पीएम आदर्श ग्राम योजना की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने इस योजना के अंतर्गत चयनित गांवों में किए गए विकास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं, जिससे ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं और सेवाएं बेहतर रूप से उपलब्ध हो सकें। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और कलेक्टर ने जिले की विकास योजनाओं को समय पर पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया। अंत में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे शासकीय कार्यों में गुणवत्तापूर्ण और समर्पित कार्य करना सुनिश्चित करें, जिससे जिले का समग्र विकास हो और जनता को योजनाओं का पूरा लाभ मिले। साथ ही, उन्होंने सभी कार्यों को वित्तीय नियमों के अनुसार निष्पादित करने का निर्देश भी दिया, जिससे कोई अनियमितता न हो और सार्वजनिक धन का सही उपयोग हो सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मीडिया प्रतिनिधियों को ईवीएम प्रदर्शनी के माध्यम से दी गई मतदान प्रक्रिया की जानकारी
आमजनों के मध्य प्रचार-प्रसार करने की गई अपील
बलरामपुर: नगरीय निर्वाचन 2024-25 के परिप्रेक्ष्य में संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में जिले के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के कार्यशाला का आयोजन अपर कलेक्टर श्री आर.एस.लाल की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मास्टर ट्रेनर श्री एन.के. देवांगन के द्वारा बताया गया कि अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए ईवीएम से मतदान होगा। इस बार नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सफेद लेबल में अपनी पसंद के उम्मीदवार के सामने बटन दबाना होगा, और इस प्रक्रिया की पुष्टि बीप की छोटी आवाज से होगी। इसके बाद, पार्षद पद के लिए गुलाबी लेबल में उम्मीदवार के सामने बटन दबाने पर बीप की लंबी आवाज सुनाई देगी, जिससे मतदान की प्रक्रिया पूरी होने की जानकारी मिलेगी। इस पूरे प्रक्रिया की जानकारी नगरीय निकायों के हर वार्ड में डेमो ईव्हीएम मशीन के माध्यम से लोगों को दी जा रही है और उनके शंकाओं का समाधान भी किया जा रहा है। इस दौरान अपर कलेक्टर ने उपस्थित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों से अपील किया कि वे भी मतदाताओं को जागरूक कर अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। साथ ही कार्यशाला में मीडिया प्रतिनिधियों को हैंडसऑन कराकर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री अमित कुमार श्रीवास्तव सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यशाला में बताया गया कि नगरीय निकायों में प्रत्येक मतदाता दो पदों अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए मतदान करेगा। मतदान दल की ओर से मतदान अधिकारी क्रमांक 3 कंट्रोल यूनिट का प्रभारी होगा। मतदान अधिकारी क्रमांक 1 द्वारा मतदाता के सत्यता की पुष्टि हो जाने, और मतदान अधिकारी क्रमांक 2 द्वारा मतदाता रजिस्टर में सुसंगत प्रविष्टि और हस्ताक्षर आदि हो जाने के बाद मतदान अधिकारी क्रमांक 3 ’’सीयू’’ पर ’’बैलेट’’ बटन दबा कर मत जारी करेगा। इसके साथ ही ’’सीयू’’ पर लाल बल्ब और ’’बीयू’’ पर हरा बल्ब जल जाएगा मतदाता क्रमशः दो पदों के लिए एक एक करके मतांकन करेगा। मतदाता द्वारा दो मत डालते ही ’’सीयू’’ ’’बीयू’’ के बल्ब एक बीप की आवाज के साथ बंद हो जायेंगे। इस प्रकार मतदाता का मत अंकित हो जायेगा और अगले मतदाता के लिए मत जारी किया जा सकेगा। मतदाता के लिए यह बंधनकारी नहीं है कि वह किस क्रम में मतदान करे। वह दो पदों में से किसी भी पद के लिए मतांकन कर सकता है। उसके लिए तो यह भी बाध्यकारी नहीं है कि वह दोनों पदों के लिए मतांकन करे ही। यदि वह केवल एक पद के लिए मतांकन करना चाहे तो वह ऐसा कर सकता है, परन्तु कमीशनिंग के समय मशीन दो मतों के लिए तैयार की गयी होगी। ऐसे में केवल एक मत अंकित होने पर मशीन से अगले मतदाता के लिए मत जारी नहीं हो सकेगा। इसलिए, मतदाता केवल एक मत अंकित करने की स्थिति में मशीन के सबसे नीचे (या आखिरी ’’बीयू’’ के सबसे नीचे) ’’एंड’’ बटन दबायेगा। इस प्रकार मशीन से अगले मतदाता के लिए मत जारी हो सकेगा। यदि मतदाता केवल एक पद के लिए मतदान करे और ’’एंड’’ बटन न दबा पाये तब मतदान अधिकारी ’’सीयू’’ का पावर बटन बंद करके दोबारा चालू करेगा और मतदान प्रक्रिया जारी रखेगा। यदि मतदाता किसी भी पद के लिए मतदान न करे तब भी वह ’’एंड’’ बटन दबा कर जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रत्याशी या अधिकृत प्रतिनिधि मतदान की प्रक्रिया का कर सकते हैं अवलोकन
बिलासपुर : जिले के नगरीय निकायों में निर्वाचन ड्यूटी पर कार्यरत मतदान कर्मियों, पुलिस कर्मियों और निर्वाचन कार्य में संलग्न अन्य कर्मियों के लिए निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के माध्यम से मतदान के लिए सुविधा केन्द्र बनाए गए हैं। ऐसे मतदानकर्मी जिन्होंने अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु डाक मतपत्र के लिए विधिवत आवेदन किया है, उनके मतदान के लिए सुविधा केंद्र बनाए गए है। इनमें स्वामी आत्मानंद बहुउद्देशीय उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय, दयालबंद, गांधी चौक बिलासपुर, एवं लालबहादुर स्कूल में 05 और 06 फरवरी सवेरे 10.30 बजे 4.30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया बिलासपुर जिले के सभी नगरीय हेतु संचालित होगी।
इसी प्रकार कार्यालय रिटर्निग ऑफिसर, नगर पालिक निगम, बिलासपुर के लिए कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर में एवं अन्य नगरीय निकायों का उनके रिटर्निंग अधिकारी के मुख्यालय में दिनांक 07 व 09 फरवरी सुबह 10.30 बजे से दोपहर 4.30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। निर्वाचन दल रवानगी दिवस को भी सभी निकायों के मतदान सामग्री वितरण केंद्र में 10 फरवरी 2025 को सवेरे 7.00 बजे से मतदान दल की रवानगी तक सुविधा केंद्र बनाया जाएगा, जिसके माध्यम से निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी , कर्मचारी तथा निर्वाचन दल में नियुक्त मतदानकर्मियों को मतदान की सुविधा प्राप्त होगी। इस मतदान की प्रक्रिया का अवलोकन प्रत्याशी या उनके पूर्व सूचना पर अधिकृत प्रतिनिधि कर सकते हैं। निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र से मतदान की सुविधा के लिए आवेदन करने वाले कर्मचारी केवल निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र से ही मतदान कर सकते हैं, उन्हें अपने संबंधित मतदान केन्द्र में मतदान करने की पात्रता, किसी भी स्थिति में नहीं होगी। निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र से मतदान करने के लिए संबंधित कर्मचारी को अपना निर्वाचन कार्य से संबंधित आदेश दिखाना भी अनिवार्य होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत जिले में मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु ईवीएम प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने कलेक्ट्रेट में लगाई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) प्रदर्शन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि निर्वाचन आयोग की यह पहल मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने तथा ईवीएम के सही उपयोग की जानकारी देने के उद्देश्य से की जा रही है। प्रदर्शनी के माध्यम से मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी रूप में समझने का अवसर मिल रहा है, जिससे वे मतदान के दौरान अधिक आत्मविश्वास के साथ मतदान करेंगे।यह प्रदर्शन तिथिवार विभिन्न वार्डों में आयोजित की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक मतदाता इसका लाभ उठा सकें। उन्होनें कहा कि इस पहल से मतदाता न केवल ईवीएम की प्रक्रिया को बेहतर समझ सकेंगे, बल्कि किसी भी प्रकार की भ्रांतियों से बचते हुए मतदान में सक्रिय भागीदारी भी निभा सकेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संवीक्षा उपरान्त सभी संबंधित क्षेत्र क्रमांक में 134 अभ्यर्थी जिला पंचायत सदस्य के लिए मैदान में
सूरजपुर : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के अंतिम तिथि के पश्चात् आज जिला पंचायत, जनपद पंचायत अंतर्गत संबंधित रिटर्निंग आफिसर द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। जिला पंचायत के लिए की गई संवीक्षा पश्चात् नामांकन दाखिल किए अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। जिले के क्षेत्र क्रमांक 02 से अनीता चौहान और क्षेत्र क्रमांक 15 से भागवत सिंह के प्रस्तावकों का संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में नाम न होने के कारण अभ्यर्थियों के नामांकन को रद्द किया गया है। इस तरह अब जिला पंचायत सदस्य के लिए 02 अभ्यर्थियों के नाम काटे जाने के पश्चात अब कुल 134 अभ्यर्थियेां द्वारा निर्वाचन लड़ा जाएगा।
गौरतलब है कि 06 फरवरी अभ्यर्थिता वापिस लेने के लिए अंतिम तारीख निर्धारित है जिसके पश्चात उसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम सूची तैयार करने, प्रकाशन करने और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन करने का कार्य संबंधित रिटर्निंग आफिसर द्वारा किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर: कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन के निर्देशानुसार ‘‘जाबो कार्यक्रम जागव वोटर’’ जागरूकता अभियान अंतर्गत मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम मशीन का प्रदर्शन कर जिले भर में नागरिकों एवं अभ्यर्थियों को मतदान करने की प्रक्रिया बताई जा रही है। इसी तारतम्य में नगर पालिका सूरजपुर द्वारा सीएमओ सूरजपुर की उपस्थिति में जिला संयुक्त कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में अभ्यर्थियों को ईवीएम मशीन से मतदान की जानकारी दी गई।
मास्टर ट्रेनर ने बताया कि मशीन में अध्यक्ष पद हेतु शुरू में सफेद कागज पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का नाम रहेगा, जिसमें मतदाता को अपने पसंद के उम्मीदवार का चयन उसके सामने के बटन को दबाकर करना है। इसके बाद एक छोटी बीप की आवाज सुनाई देगी। इसी प्रकार पार्षद पद हेतु मशीन में अध्यक्ष पद के नीचे पार्षद पद हेतु गुलाबी रंग के कागज पर पार्षद पद के उम्मीदवारों के नाम होंगे, जिसमें मतदाता को अपने पसंदीदा उम्मीदवार के सामने वाला बटन दबाकर पार्षद पद के लिए मतदान करना है। दोनों वोट के दर्ज होने पर एक लंबी बीप की आवाज सुनाई देगी और अगले मतदाता के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। साथ ही, उन्होंने बताया कि अध्यक्ष एवं पार्षद दोनों को वोट
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन के मार्गदर्शन में जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में नगर पालिका परिषद सूरजपुर में अध्यक्ष व पार्षद पद के अभ्यर्थी व सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए ईव्हीएम कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें अभ्यर्थी व मीडिया कर्मियों द्वारा मशीन का हैंड्स ऑन एक्सपीरियंस (व्यावहारिक अनुभव) लिया गया। इस कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम मशीन के संचालन और मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। ईवीएम मशीन का डेमोंस्ट्रेशन करके यह दिखाया गया, कि किस तरह से मतदान की प्रक्रिया को सुगम और पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित किया जाता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगन्नाथ वर्मा ने बताया कि जिले के सभी नगरीय निकायों में 11 फरवरी को ईवीएम मशीन के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। मतदाताओं द्वारा अध्यक्ष और पार्षद दोनों पदों के लिए एक ही मशीन से मतदान किया जाएगा।
कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर श्री पी सी सोनी ने ईवीएम के संचालन और मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मशीन में अध्यक्ष पद हेतु शुरू में सफेद कागज पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का नाम रहेगा, जिसमें मतदाता को अपने पसंद के उम्मीदवार का चयन उसके सामने के बटन को दबाकर करना है। इसके बाद एक छोटी बीप की आवाज सुनाई देगी। इसी प्रकार पार्षद पद हेतु मशीन में अध्यक्ष पद के नीचे पार्षद पद हेतु गुलाबी रंग के कागज पर पार्षद पद के उम्मीदवारों के नाम होंगे, जिसमें मतदाता को अपने पसंदीदा उम्मीदवार के सामने वाला बटन दबाकर पार्षद पद के लिए मतदान करना है। दोनों वोट के दर्ज होने पर एक लंबी बीप की आवाज सुनाई देगी और अगले मतदाता के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। साथ ही, उन्होंने बताया कि अध्यक्ष एवं पार्षद दोनों को वोट डालने पर ही मतदान प्रक्रिया पूरी होगी। इसके अलावा बताया कि इसमें नोटा का विकल्प भी रखा गया है। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर: खरीफ विपणन वर्ष 2024 25 में समितियां में उपार्जित अनिराकृत धान के निराकरण के संबंध में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने राइस मिलर्स की बैठक ली। इस दौरान सभी मिलर्स को जिन्हें मिलिंग क्षमता अनुसार दो माह का डी ओ जारी नहीं हुआ है उन्हें डीओ जारी करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा मिलर्स को पूर्व में जारी किए गए डीओ के विरुद्ध धान उठाव में तेजी लाते हुए 25 फरवरी तक संपूर्ण धान का उठाव करने के निर्देश दिए। उन्होंने खरीफ वर्ष 2023-24 के चावल उपार्जन के संबंध में मिलर्स से चर्चा की एवं 22 फरवरी तक इसे जमा करवाने के निर्देश दिए । इस दौरान मिलर्स ने रैक मूवमेंट बढ़ाने के संबंध में चर्चा की ताकि चावल तेजी से उपार्जित किया जा सके। कलेक्टर ने इस दौरान सभी मिलर्स को मिलर्स मॉड्यूल में एसएफपीपी/सीएफपीपी पोर्टल में 5 फरवरी तक डाटा एंट्री करने के लिए निर्देश दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत जाबो (जागव-वोटर) कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम में ईवीएम प्रदर्शन और प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा कराया जा रहा है।
इसी क्रम में नगर पंचायत बिश्रामपुर के विभिन्न स्थलों में ईवीएम का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम के प्रदर्शन के दौरान मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी भी दी गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों के लिए निर्वाचन तिथि के घोषणा के साथ ही निर्वाचन परिणाम तक आर्दश आचार संहिता प्रभावशील है। इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग व्दारा जारी नियम पुस्तिका में निर्धारित नियमों का पालन करना अनिवार्य है। घोषणा से परिणाम तक प्रभावशील रहेगी- स्वतंत्र एवं निष्पक्ष और सुव्यवस्थित निर्वाचन कराने की सम्पूर्ण प्रक्रिया के लिए राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू की गई है। इस संहिता के अनुसार निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के दिनांक से निर्वाचन परिणाम घोषित होने तक आचार संहिता प्रभावशील रहती है।
धार्मिक स्थलों एवं भावनाओं का सहारा नहीं लिया जाए- इसके अंतर्गत किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे किसी धर्म, सम्प्रदाय या जाति के लोगों की भावना को ठेस पहुंचे या उनमें विद्वेष या तनाव पैदा हो। मत प्राप्त करने के लिए धार्मिक, साम्प्रायिक या जातीय भावनाओं का सहारा नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी आराधना स्थल जैसे कि मन्दिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारा आदि का उपयोग निर्वाचन प्रचार के लिए नहीं किया जाना चाहिए। व्यक्तिगत आलोचनाएं न की जाए- किसी प्रत्याशी के व्यक्तिगत जीवन के ऐसे पहलुओं की आलोचना नहीं की जानी चाहिए जिनका संबंध उसके सार्वजनिक जीवन या क्रियाकलापों से न हो और न ही ऐसे आरोप लगाये जाने चाहिए जिनकी सत्यता स्थापित न हुई हो।
राजनैतिक दलों आलोचनाएं नीति और कार्यक्रम तक सीमित हो- किसी राजनैतिक दल की आलोचनाएं उसकी नीति और कार्यक्रम पूर्व इतिहास और कार्य तक ही सीमित रहनी चाहिए तथा दल और उसके कार्यकर्ताओं की आलोचना असत्यापित आरोपों पर आधारित नहीं की जानी चाहिए। मतदाताओं को रिश्वत या प्रलोभन देना अपराध- राजनैतिक दलों तथा उम्मीदवारों को ऐसे सभी कार्यों से परहेज करना चाहिए जो चुनाव के कानून के अंतर्गत भर्ष्र आचरण और अपराध हैं इनमैं मतदाताओं को लुभाने के लिए विभिन्न प्रकार सामग्रियां, शराब और रुपए बांटना शामिल है। चरित्र पर प्रभाव डालने वाले मिथ्या प्रचार नहीं करें- किसी उम्मीदवार के निर्वाचन की संभावना पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के उद्देश्य से, उसके व्यक्तिगत आचरण और चरित्र या उम्मीदवारों के संबंध में ऐसे कथन या समाचार का प्रकाशन कराना जो मिथ्या है या जिसके सत्य होने का विश्वास न हो।
चुनाव सामग्रियों मुद्रक प्रकाशक और संख्या का उल्लेख हो - ऐसा कोई पोस्टर, ईश्तहार, पैम्प्लेट या परिपत्र निकालना जिसमें मुद्रक और प्रकाशक का नाम और पता नहीं हो। दूसरों की संपत्ति पर अनुमति लेकर प्रचार सामग्री लगाएं- किसी भी उम्मीदवार या उसके समर्थकों या कार्यकर्ताओं द्वारा किसी व्यक्ति की भूमि, भवन, अहाते या दीवार का उपयोग झंडा टांगने, पोस्टर चिपकाने, नारे लिखने आदि प्रचार कार्याे के लिए। उसकी अनुमति के बगैर, नहीं किया जाना चाहिए। शासकीय एवं सार्वजनिक भवन, उनके अहाते या अन्य परिसंपत्तियों का उक्त प्रयोजन हेतु उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहगे। किसी भी दल या उम्मीदवार द्वारा या उसके पक्ष में लगाए गये झंडे या पोस्टर दूसरे दल या उम्मीदवार के कार्यकर्ताओं द्वारा नहीं हटाया जाना चाहिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महासमुन्द के द्वारा जिले के 18 से 45 वर्षीय युवकों के लिए घरेलू विद्युत मरम्मत (इलेक्ट्रि्शियन) एवं मोबाईल रिपेयरिंग प्रशिक्षण की शुरूआत 7 फरवरी 2025 से किया जाएगा। निदेशक बड़ौदा आरसेटी श्री टूटू बेहेरा ने बताया कि जिस भी इच्छुक प्रतिभागियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करना है वे पंजीयन कर निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ ले सकते है। पंजीयन के लिए बी.पी. एल.राशन कार्ड एवं आधार कार्ड की दो-दो छायाप्रति, पासपोर्ट साइज की 5 फोटो एवं शैक्षणिक योग्यता हेतु अंकसूची की छायाप्रति आवश्यक है। प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी एवं पंजीयन के लिए संस्थान में या कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर 79997-00673 पर सुबह 10 बजे से 6 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद: नगर पालिका परिषद बागबाहरा के वार्ड क्रमांक 3, 6 एवं 9 में सोमवार को नगरीय निर्वाचन 2025 के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में मास्टर ट्रेनर गजानंद दीवान, भूपेंद्र निराला एवं मनीष अवसरिया ने वार्ड के बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।
अभियान के तहत मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान करने की प्रक्रिया को समझाया गया, जिससे वे चुनाव के दिन बिना किसी संकोच के मतदान कर सकें। इस दौरान ’’युवा, महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग मतदाता’’ एवं वार्ड के पार्षद पद के अभ्यर्थियों ने भी ’’ईवीएम मशीन से मतदान का अभ्यास किया। मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत ’’“जागो वोटर्स“’’ का संदेश दिया गया। जिससे अधिक से अधिक मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाएं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री जय प्रकाश मौर्य (आई.ए.एस.) ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान तैयारियों की समीक्षा हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन की सभी व्यवस्थाओं को उचित तरीके से प्रगति पर पाया गया। इस दौरान प्रेक्षक श्री मौर्य ने ग्राम पंचायत बेमचा के वार्ड नंबर 1 में निर्वाचक नामावली की रेंडम चेकिंग की, जिसमें कुल 20 प्रविष्टियों का सत्यापन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत बेमचा के मतदान केन्द्र क्रमांक 48, 49 और 50 का भी निरीक्षण किया, जहां सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध पाई गईं। रविवार को प्रेक्षक श्री मौर्य ने जिला पंचायत महासमुंद स्थित आरओ कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यहां नामांकन की प्रक्रिया नियमानुसार संचालित की जा रही है।
प्रेक्षक श्री जय प्रकाश मौर्य ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत मतदान केन्द्रों की सूची और पदों के आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी गई है। मतदान दलों का गठन कर उन्हें 02 एवं 03 फरवरी 2025 को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया, जबकि द्वितीय प्रशिक्षण 07 और 08 फरवरी 2025 को प्रस्तावित है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले में धारा 163 लागू कर दी गई है। शस्त्र जमा करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है तथा अन्य सभी प्रतिबंधात्मक आदेश 20 जनवरी 2025 को जारी कर दिए गए थे। आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु जनपद और पंचायत स्तर पर सम्पत्ति विरूपण की कार्रवाई की जा रही है और प्रतिदिन इसका दैनिक प्रतिवेदन भेजा जा रहा है।
चुनाव संबंधी शिकायतों के निवारण हेतु डिप्टी कलेक्टर सृष्टी चंद्राकर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका संपर्क नंबर 07723-223305 है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर सृष्टि चंद्राकर को नियुक्त किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ईवीएम से मतदान प्रक्रिया की दी गई जानकारी
पूर्णतः पारदर्शी तरीके से होगा मतदान प्रक्रिया - कलेक्टर श्री लंगेह
महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह की मौजूदगी में नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 के तहत आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए इलेक्शन रूल और ईव्हीएम डेमो संबंधी मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यशाला में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने बताया कि जिले के 6 नगरीय निकायों के अंतर्गत 144 मतदान केन्द्रों के लिए 404 बैलेट यूनिट एवं 202 कंट्रोल यूनिट उपलब्ध है तथा 50 प्रतिशत बैलेट यूनिट एवं 35 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट आरक्षित किया गया है। इस बार नगरीय निकायों का निर्वाचन पारदर्शी तरीके से ईवीएम मशीन से होगी। उन्होंने कहा कि ईवीएम जागरूकता के लिए प्रत्येक वार्ड और सार्वजनिक स्थानों पर ईवीएम मशीनों का डेमोस्ट्रेशन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट परिसर में भी कोई भी मतदाता मशीन का अवलोकन कर मॉक पोल कर सकते हैं।मास्टर ट्रेनर श्री तोषण गिरी गोस्वामी ने ईवीएम डेमो प्रदर्शन में जानकारी देते हुए बताया कि सभी नगरीय निकायों में ईवीएम से मतदान होना है। इस बार के निर्वाचन में एम टू टाइप की मशीनें प्रयुक्त होंगी, जिसमें कंट्रोल यूनिट तथा बैलेट यूनिट का ही प्रयोग होगा। वहीं नगर पालिका महासमुंद के वार्ड क्रमांक 06 में पार्षद पद के अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण एक के स्थान पर दो बीयू का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने ईवीएम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के स्थानीय नगरीय निकायों के निर्वाचन में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिस इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीन का उपयोग किया जा रहा है वह बहुपद, बहुस्थान वाली ईवीएम है जिसमें एक मतदाता द्वारा दोनों पदों अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए दो बार बटन दबाकर मतदान किया जा सकता है। मास्टर ट्रेनर ने कंट्रोल यूनिट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल यूनिट के चार भाग हैं जिनमें डिस्प्ले सेक्शन, कैंडिडेट सेक्शन, रिजल्ट सेक्शन एवं बैलेट सेक्शन होते हैं। इसी तरह बैलेट यूनिट के संबंध में बताया गया कि बैलेट यूनिट में 16 बटन होते है। अंतिम (क्रमांक 16) बटन एंड बटन होता है। मतगणना के लिए मतगणना कक्ष में केवल कंट्रोल यूनिट ही लाई जाएगी।
मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम मतदान प्रक्रिया के संबंध में बताया कि मतदान अधिकारी क्रमांक 1 द्वारा मतदाता के सत्यता की पुष्टि के पश्चात मतदान अधिकारी क्रमांक-2 मतदाता रजिस्टर में सुसंगत प्रविष्टि और हस्ताक्षर लेगा। इसी प्रकार मतदान अधिकारी क्रमांक 3 सीयू पर बैलेट बटन दबाकर मत जारी करेगा। जिससे वोटिंग कम्पार्टमेन्ट में सीयू पर लाल बल्ब और बीयू पर हरा बल्ब जलेगा। तत्पश्चात मतदाता मतदान कर सकता है। मतदाता को अध्यक्ष पद के लिए सफेद मत लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के खुले बटन को दबाकर मतदान करना होगा, इसकी पुष्टि के लिए बीप की छोटी आवाज आएगी। इसी तरह पार्षद पद के लिए गुलाबी लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के खुले बटन को दबाकर मतदान करना होगा। जिसकी पुष्टि के लिए बीप की लंबी आवाज आएगी, जिसका मतलब होगा कि मतदान पूरा हुआ। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने स्वयं डेमो करके मतदान प्रक्रिया से संबंधित अपने संशय को भी दूर किए।
मतदाता के लिए यह बाध्यकारी नहीं है कि वह किस क्रम में मतदान करे। वह दो पदों में से किसी भी पद के लिए मतदान कर सकता है और यह भी अनिवार्य नहीं है कि वह दोनों पदों के लिए मतदान करे। यदि कोई केवल एक पद के लिए मतदान करना चाहे तो वह ऐसा भी कर सकता है। ऐसे में केवल एक मत अंकित होने पर मशीन से अगले मतदाता के लिए मत जारी नहीं हो सकेगा। इसलिए, मतदाता केवल एक मत अंकित करने की स्थिति में मशीन के सबसे नीचे या आखिरी बीयू के सबसे नीचे इण्ड बटन दबाएगा। इस प्रकार मशीन से अगले मतदाता के लिए मत जारी हो सकेगा।
यदि मतदाता केवल एक पद के लिए मतदान करे और एण्ड बटन न दबा पाए, तब मतदान अधिकारी सीयू का पावर बटन बंद करके दोबारा चालू करेगा और मतदान प्रक्रिया जारी रखेगा। यदि मतदाता किसी भी पद के लिए मतदान न करे, तब भी वह इण्ड बटन दबाकर जा सकता है। दो पदों के लिए एक साथ मतदान होने के कारण बीयू में दो पदों के लिए मत लेबल लगे होंगे। नगरपालिका/ नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए सफेद रंग का होगा। पार्षद पद के लिए गुलाबी रंग का होगा और इन पर निर्वाचन क्षेत्र (अर्थात वार्ड) का नाम लिखा होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
देश विदेश के 16 अधिकारी सिरपुर भ्रमण पर पहुंचे
महासमुंद: रक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के अधीन राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय (एनडीसी) के श्रीलंका, मोरेक्को, नाइजेरिया, नेपाल, यूएई सहित देश के 16 सदस्यीय अधिकारियों के दल ने सोमवार को महासमुंद जिले के पर्यटन स्थल सिरपुर का भ्रमण किया। उन्होंने सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर, मूर्ति संग्रहालय, सुरंग टीला, तीवरदेव बौद्ध विहार, स्वास्तिक विहार को देखा और प्राचीन कला की सराहना की।
दल के अधिकारियों ने कहा कि बहुत नजदीक से हमने सिरपुर और छत्तीसगढ़ को देखा है। देख कर यह बात समझ आ रही है कि हम पहले से ही जुड़े हुए हैं, यहां पर आकर जानकारी मिली। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सिरपुर की सांस्कृतिक एवं वास्तु कौशल कला की विशिष्टताओं सहित विभिन्न विकास गतिविधियों से अध्ययन दल को अवगत कराया। इस दौरान अध्ययन दलों ने सिरपुर के कला, कौशल और प्राचीनतम रूप को देखकर अभिभूत हुए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह, अपर कलेक्टर श्री रवि राज ठाकुर, आर्कियोलॉजिस्ट श्री प्रभात कुमार सिंह, सिरपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री राजेन्द्र राव मौजूद थे।सिरपुर भ्रमण पर पहुंचे रक्षा अधिकारी दल ने बिहान के महिला स्व सहायता समूह से चर्चा की। इस दौरान स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि अब महिलाएं समूह से जुड़कर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सुदृढ़ और आत्मनिर्भर हो चुकी हैं। वहीं परिवार के पालन-पोषण में उनकी समान सहभागिता रहती है। दल के अधिकारियों ने समूह के महिलाओं और उनके द्वारा संचालित गतिविधियों की सराहना करते हुए और भी बेहतर ढंग से कार्य निष्पादित करने की बात कही। अधिकारियों ने महिला समूह द्वारा बनाए गए उत्पाद की सराहना की। इस दौरान महिला सदस्यों ने अधिकारियों को बांस की टोकरी में उपहार भेंट किया।
बतादें कि राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय का अध्ययन दल छत्तीसगढ़ में 2 से 7 फरवरी तक रायपुर, महासमुंद, कोंडागांव, बस्तर, भिलाई आदि के महत्वपूर्ण स्थलों का अवलोकन करेंगे। अंडर स्टैंडिंग इंडिया मॉड्यूल के तहत 16 अधिकारियों का दल छत्तीसगढ़ पहुंचा है, जो प्रदेश में विभिन्न पहलुओं सहित राज्य में हो रहे विकास कार्यों और गतिविधियों का अध्ययन कर रहे हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ की भौगोलिक स्थिति, सामाजिक-सांस्कृतिक विशेषताओं सहित जनजातीय बाहुल्य इलाकों के विशेष संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारियां के साथ राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, उद्योग, महिला सशक्तिकरण के साथ ही विकास से जुड़े विषयों पर अध्ययन दल द्वारा अवलोकन किया जा रहा है। उस राज्य की भाषा, इतिहास, संस्कृति, ज्ञान विज्ञान आदि को अपनायेगा और उसको पूरे देश के सामने रखेगा। जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। दो अलग-अलग राज्यों के लोगों को एक-दूसरे राज्यों की संस्कृति और सभ्यता को समझने एवं अपनाने का मौका मिलेगा जो, निश्चित रूप से पर्यटन क्षेत्र में वृद्धि करेगा। जिससे आत्मनिर्भर भारत के सपने को बल मिलेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदान प्रक्रिया कि दी गई जानकारी
आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास
नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
बलरामपुर:आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से जिले में मतदाताओं को जागरूकता अभियान चलाकर नियमित रूप से जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आम नागरिकों के लिए डमी ईवीएम रखी गई है जहां नागरिक मतदान प्रक्रिया को समझ रहे हैं।
साथ ही जिले में नगरीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत विभिन्न वार्डों में ईवीएम के संबंध में मतदाताओं को जागरूक करने ईवीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। विभिन्न वार्डों में डमी ईवीएम मशीन का प्रदर्शन कर आम नागरिकों को मशीन के कार्यप्रणाली का डेमो दिखाया जा रहा है और सुरक्षित मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। साथ ही नागरिकों से हैंडसऑन करवाकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया जा रहा है। जिसमें नागरिकों ने स्वयं मतदान प्रक्रिया को समझा और विभिन्न चरणों के बारे में सीखा। आम नागरिकों को बताया गया कि ईवीएम के माध्यम से उनका मत गोपनीय एवं सुरक्षित रहता है। जिससे कि चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनी रहती है।
गौरतलब है कि मतदाताओं को मतदान को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के सही उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में विभिन्न वार्डों में डमी ईवीएम मशीन का उपयोग किया जा रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नगर पालिका बलरामपुर के अध्यक्ष पद के लिए 05 अभ्यर्थी तथा कुल 15 वार्डों में 47 अभ्यर्थी को चुनाव चिन्ह आबंटित कर निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों का सूची जारी किया गया है।
नगर पालिका बलरामपुर में अध्यक्ष पद के लिए से कांग्रेस के श्री कृपा शंकर को हाथ का पंजा, भाजपा के श्री लोधी राम एक्का को कमल फूल, निर्दलीय प्रत्याशी श्री नरेश खलखो को स्टूल, श्री राजकिशोर राम को टेम्पो छाप तथा श्री सोचनाराम उरांव को गिलास छाप चिन्ह आबंटित किया गया है।
इसी प्रकार वार्ड पार्षद के लिए वार्ड क्रमांक-01 के लिए कांग्रेस के श्री गोविंद राम को हाथ का पंजा एवं भाजपा के श्री सेवक राम को कमल का फूल, वार्ड क्रमांक-02 से कांग्रेस की श्रीमती बिरजिनिया केरकेट्टा को हाथ का पंजा, भाजपा की श्रीमती दुर्गावती टोप्पो को कमल का फूल छाप एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती पुष्पा बरवा को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-03 से भाजपा के श्री संदीप एक्का को कमल का फूल, कांग्रेस के श्री शिवा उरांव को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री विपिन एक्का को टेलीफोन का चिन्ह, वार्ड क्रमांक-04 से भाजपा के श्री दिलीप सोनी को कमल का फूल, कांग्रेस के श्री विनोद महतो को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री हैदर अली को सिलाई मशीन व श्रीमती प्रमिला कुजूर को नारियल का पेड़ चिन्ह आबंटित किया गया है। वार्ड क्रमांक-05 के लिए भाजपा की श्रीमती मंजू तिर्की को कमल का फूल, कांग्रेस की श्रीमती रीना मसीह को हाथ का पंजा, वार्ड क्रमांक-06 के लिए भाजपा की श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता को कमल का फूल, कांग्रेस की श्रीमती सोनी गुप्ता को हाथ का पंजा तथा निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती नेहा गुप्ता को झुला का चिन्ह, वार्ड क्रमांक-07 के लिए भाजपा की कुमारी अनामिका पाण्डेय नेहा को कमल का फूल, कांग्रेस की पुजा व्यास को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती रिमी चौरसिया को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-08 के लिए भाजपा के श्री योगेश गुप्ता को कमल का फूल, कांग्रेस के श्री सूरजदेव ठाकुर को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री बिगन सोनी को ब्लैक बोर्ड तथा मनोज कुमार गुप्ता को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-09 के लिए कांग्रेस की बबिता लकड़ा को हाथ का पंजा, भाजपा के श्री शिवा राम को कमल फूल, वार्ड क्रमांक-10 के लिए भाजपा से श्री प्रवीण गुप्ता को कमल का फूल, कांग्रेस के श्री राधिका प्रसाद को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री आफताब आलम को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-11 के लिए भाजपा प्रत्याशी नूरजहां को कमल का फूल, आम आदमी पार्टी की रूपा खाखा को झाडू, कांग्रेस की शकीना परवीन को हाथ का पंजा, निर्दलीय प्रत्याशी नरगिस खातुन को आलमारी, श्रीमती शबा परवीन को सिलाई मशीन चिन्ह, वार्ड क्रमांक-12 के लिए भाजपा के श्री बिहारी पाल को कमल का फूल, निर्दलीय अमित गुप्ता मन्टू को आलमारी, वार्ड क्रमांक-13 के लिए कांग्रेस के श्री संजय खाखा को हाथ का पंजा, भाजपा के श्रीमती सरोज लकड़ा का कमल फूल, निर्दलीय प्रत्याशी श्री राजेश खाखा को आलमारी, श्रीमती सुनिता मिंज को नारियल का पेड़, वार्ड क्रमांक-14 के लिए भाजपा के श्री गौतम सिंह को कमल का फूल, कांग्रेस के श्री मोहम्मद हसनात हुसैन को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री नारायण प्रसाद कुशवाहा को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-15 के लिए भाजपा के श्री राकेश सिंह मिन्टू को कमल का फूल, कांग्रेस के श्री धनन्जय चौबे को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री अंजुम अंसारी को सिलाई मशीन तथा श्रीमती संतोषी सिंह को ब्लैक बोर्ड चिन्ह आबंटित किया गया है।
नगर पालिका रामानुजगंज के अध्यक्ष पद के लिए 03 अभ्यर्थी तथा कुल 15 वार्डों में 45 अभ्यर्थी को चुनाव चिन्ह आबंटित कर निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों का सूची जारी किया गया है।
नगरपालिका रामानुजगंज में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की श्रीमती मधु गुप्ता को हाथ का पंजा, भाजपा के श्री रमन अग्रवाल को कमल का फूल एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री राहुलजीत सिंह को माईक चिन्ह आबंटित किया गया है।इसी प्रकार वार्ड पार्षद के लिए वार्ड क्रमांक-01 में कांग्रेस की श्रीमती इंदू रामू प्रजापति को हाथ का छाप, भाजपा के श्री सुमित गुप्ता को कमल का फूल, निर्दलीय प्रत्याशी श्री राजेश गोस्वामी को गैस चुल्हा तथा श्री राजेश कुमार प्रजापति को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-02 के लिए कांग्रेस के श्री अरूण अग्रवाल को हाथ का पंजा, भाजपा के श्री सुरेश दास पुरी को कमल का फूल एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री इम्तियाज अंसारी को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-03 के लिए भाजपा से श्री अरूण कुमार नागवंशी को कमल का फूल, कांग्रेस से श्री अशोक गोंड को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री सुमन कुमार को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-04 के लिए भाजपा से श्रीमती ललीता कश्यप को कमल का फूल एवं कांग्रेस से श्री प्रतीक सिंह को हाथ का पंजा, वार्ड क्रमांक-05 के लिए कांग्रेस से श्री नरेश रवि को हाथ का पंजा एवं भाजपा से श्री विजय रावत को कमल का फूल, वार्ड क्रमांक-06 के लिए कांग्रेस से श्री कौशल जायसवाल को हाथ का पंजा, भाजपा के श्री विकास गुप्ता को कमल का फूल एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री रतन सोनी को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-07 के लिए भाजपा से श्री अर्जुन दास को कमल का फूल, कांग्रेस से श्री सनोज दास को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री राकेश कुमार कश्यप को आलमारी, श्री शेरू खान को टेन्ट, वार्ड क्रमांक-08 के लिए कांग्रेस से श्रीमती रूपवन्ती जायसवाल को हाथ का पंजा एवं भाजपा के श्रीमती सुष्मा केशरी को कमल का फूल, वार्ड क्रमांक-09 के लिए भाजपा से श्री रमेश गुप्ता को कमल का फूल, कांग्रेस से श्रीमती सरिता भोला सोनी को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री आशीष कुमार मिठू को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-10 के लिए भाजपा से श्री पवन कुमार गुप्ता को कमल का फूल एवं कांग्रेस के श्री सुरेन्द्र कश्यप को हाथ का पंजा, वार्ड क्रमांक-11 के लिए भाजपा से श्रीमती मनिषी गुप्ता को कमल का फूल एवं कांग्रेस से श्रीमती सुधा जायसवाल को हाथ का पंजा, वार्ड क्रमांक-12 के लिए कांग्रेस से श्रीमती सविता अजय सोनी को हाथ का पंजा, भाजपा से श्रीमती शीला जायसवाल को कमल का फूल एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती पूनम गुप्ता को कम्प्यूटर, वार्ड क्रमांक-13 के लिए भाजपा से श्रीमती मनिता विश्वकर्मा, कांग्रेस से श्रीमती पुष्पा दशरथ ठाकुर को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती आरती देवी को गैस चुल्हा तथा श्रीमती फरहा खातुन को कूलर, श्रीमती पूजा कुमारी को सिलाई मशीन, श्रीमती सुजाता कुमारी को ब्लैक बोर्ड, वार्ड क्रमांक-14 के लिए कांग्रेस से श्रीमती सजन विजय गुप्ता को हाथ का पंजा एवं भाजपा से श्रीमती उषा गुप्ता को कमल का फूल तथा वार्ड क्रमांक-15 के लिए कांग्रेस से श्री मुकेश गुप्ता को हाथ का पंजा, भाजपा से श्री सिद्धांत यादव को कमल का फूल एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री अजय कुमार गुप्ता को सिलाई मशीन व श्रीमती शोभा गुप्ता को कूलर चिन्ह आबंटित किया गया है।