- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह
कोरिया : जिला पंचायत कोरिया के दस सीटों के निर्वाचन के लिए आज सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन कर दिया गया है।
जिले में जिला पंचायत क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्रों की वापसी का अंतिम दिन था। नियत समय तक 63 उम्मीदवारों में केवल तीन अभ्यर्थियों ने नाम वापस लेने के बाद 60 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।रिटर्निंग अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अभ्यर्थियों को उनके नाम की वरीयता के अनुसार चुनाव चिन्ह आवंटित किए हैं। विदित हो कि गत चार फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जमा किए गए सभी 63 नामांकन पत्र वैध पाए गए थे। संवीक्षा के दौरान किसी भी प्रत्याशी का नामांकन अमान्य नहीं पाया गया। आज तीन प्रत्याशी ने अपनी स्वेच्छा से नाम वापस ले लिया है और उसके बाद नियमानुसार सभी 60 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन अंग्रेजी वर्णमाला में वरीयता अनुसार आवंटित कर दिया गया है।
नाम वापस लेने वाले अभ्यर्थी
निर्धारित समय पर जिन प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं उनमें बैकुंठपुर (प्रथम) 01 अनारक्षित महिला सीट से संगीता राजवाड़े, क्षेत्र क्रमांक 09-खड़गवां (प्रथम), अ.ज.जा. महिला सीट से फूलकुंवर गोंड़ ने और क्षेत्र क्रमांक 04 बैकुण्ठपुर चतुर्थ अनारक्षित मुक्त सीट के प्रत्याशी रामदास साहू शामिल हैं।
प्रत्याशी को मिले चुनाव चिन्ह
अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्याशियों की सूची और उन्हे आबंटित चुनाव चिन्ह कुछ इस प्रकार हैं- बैकुंठपुर (प्रथम) अनारक्षित महिला सीट से अफसाना यूसुफ को दो पत्ती छाप, अन्नू हीरालाल साहू को उगता सूरज छाप, फुलाशो को पतंग छाप, पुष्पलता राजवाड़े को छाता, वंदना विजय राजवाड़े को बैलगाड़ी छाप प्रदान किया गया है। इसी तरह बैकुंठपुर (द्वितीय) अ.ज.जा. मुक्त सीट से राजेश कुमार पैकरा को दो पत्ती छाप, सरोजनी संजय सिंह कमरो को उगता सूरज और सौभाग्यवती सिंह कुसरो को पतंग छाप आवंटित किया गया है। जिला पंचायत कोरिया में बैकुंठपुर (तृतीय) अ.जा. महिला सीट से आरती कुर्रे को दो पत्ती छाप, प्रत्याशी प्रतिमा को उगता सूरज, राजकुमारी को पतंग छाप, संगीता सोनवानी को छाता छाप, सविता देवी सोलंकी को बैलगाड़ी छाप, सुनीता देवी को फावड़ा बेल्चा, सुनीता देवी कुर्रे को बल्ब छाप और प्रत्याशी उर्मिला सुभाश कुमार को सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह मिला है। बैकुंठपुर (चतुर्थ) अनारक्षित मुक्त सीट से अरविंद कुमार सिंह को दो पत्ती, अश्वनी कुमार कुशवाहा को उगता सूरज, भूपेंद्र दुबे को पतंग, बिहारी लाल राजवाड़े को छाता, चिंतामणि सिंह सांडिल को बैलगाड़ी, लक्ष्मी बाई को फावड़ा बेल्चा, माला सिंह को बल्ब, प्रवीण कुमार दुबे को सिलाई मशीन, राजेश साहू को हाथ चक्की, एल.आर. रवि को टेबल फैन, सुरेंद्र कुमार कुशवाहा को सिलेट छाप, विमला आगरसाय राजवाड़े को रेडियो, विनोद कुमार साहू को हारमोरिनयम छाप आवंटित हुआ है। बैकुण्ठपुर (पंचम) अनारक्षित महिला सीट से आशा साहू को दो पत्ती, दुर्गा कुमारी को उगता सूरज, प्रत्याशी गीता राजवाड़े को पतंग और श्रीमती गीतिका ब्रिजेश साहू को छाता छाप और किरण विजय सिंह को बैलगाड़ी छाप प्राप्त हुआ है। बैकुण्ठपुर (षष्ठम) अनारक्षित मुक्त सीट से अजित कुमार बड़ा को दो पत्ती, जोखन सिंह उगता सूरज, मोहित राम पैकरा को पतंग और रामनारायण साहू को छाता छाप, वेदांती प्रसाद तिवारी को बैलगाड़ी, विमलचन्द्र चेरवा को फावड़ा बेल्चा और विश्वनाथ टोप्पो को बल्ब छाप मिला है।
सोनहत (प्रथम) अ.ज.जा. मुक्त सीट से कृष्ण कुमार सोनपाकर को दो पत्ती, रजवंती को उगता सूरज, राम प्रताप सिंह मरावी को पतंग छाप, सुरेश कुमार सिंह पप्पू को छाता, तिलकधारी सिंह गोड़ को बैलगाड़ी छाप तथा सोनहत (द्वितीय) अ.ज.जा महिला सीट से जयवती चेरवा को दो पत्ती, शिव कुमारी सिंह को उगता सूरज और प्रत्याशी शिवकुमारी को पतंग छाप आबंटित हुआ है। जिला पंचायत में खड़गवां (प्रथम) अ.ज.जा. महिला सीट से भगमनिया गोड़ को दो पत्ती, कृश्णकला सिंह को उगता सूरज, राम बाई गोड़ को पतंग और सन्तोशी पैकरा को छाता, सुशमा कोराम को बैलगाड़ी छाप और विमला सिंह को फावड़ा बेल्चा चुनाव चिन्ह मिला है। खड़गवां (द्वितीय) अ.ज.जा महिला सीट से चुन्नी बाई पैकरा को दो पत्ती, कलावती मरकाम को उगता सूरज, कमलावती सिरदार को पतंग, श्रीमती ममता सिंह को छाता और प्रत्याशी स्नेहलता उदय गोंड को बैलगाड़ी छाप आबंटित हुआ है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगरपालिकाओं (नगर पालिका परिषद्/नगर पंचायत) के पार्षद पदों के आम/उप निर्वाचन 2025 के दौरान कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1) के तहत मदिरा दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
आदेश के अनुसार, मतदान समाप्ति 11 फरवरी 2025 के दो दिन पूर्व अर्थात 9 फरवरी 2025 से 11 फरवरी 2025 तक तथा मतगणना दिवस 15 फरवरी 2025 को संपूर्ण दिवस के लिए ’शुष्क दिवस’ घोषित किया गया है। इस दौरान महासमुन्द जिले के अंतर्गत नगर पालिका परिषद महासमुंद, बागबाहरा, सरायपाली तथा नगर पंचायत तुमगांव, पिथौरा एवं बसना में स्थित देशी/विदेशी/कम्पोजिट एवं प्रीमियम मदिरा दुकानों, देशी अहाता, विदेशी अहाता, कम्पोजिट अहाता, मद्य भाण्डागार महासमुन्द तथा एफ.एल.-3 रेस्ट्रोरेंट बार, होटल, क्लब आदि में मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जिला प्रशासन ने इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में मनोरा विकासखंड के धरती महिला क्लस्टरसंगठन सोगडा में मतदान जागरूक अभियान के तहत जागरूकता रैली और रंगोली के माध्यम से लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जाबो मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के सभी विकासखंड और गांव में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अभियान के तहत जागरूकता रैली, रंगोली, मेहंदी, नारा लेखन मतदाता शपथ आदि गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अभियान चलाकर जशपुर के शहरी वार्डों में ईवीएम मशीन की दी जा रही जानकारी
जशपुरनगर: कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार दिशा निर्देश में जशपुर विकासखंड के विभिन्न शहरी वार्डों में जाबो कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है आज बनिया टोली चौक और पुलिस लाइन में लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे पूर्व भी जशपुर के बाकी टोली चौक, तहसील कार्यालय परिसर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, खजांची टोली,मधुबन टोली, कदमटोली सहित अन्य स्थानीय स्थानों में लोगों को ईवीएम मशीन की जानकारी दी गई है। एसडीएम जशपुर श्री ओंकार यादव ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत लोगों के शंकाओं का भी समाधान किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना और उन्हें मतदान की प्रक्रिया के महत्व के बारे में समझाना और निष्पक्ष मतदान की अहमियत पर लोगों को जानकारी देना है। यह अभियान विभिन्न माध्यमों से चलाया जाता है। जन जागरूकता कार्यक्रम स्कूलों, कॉलेजों, और सामुदायिक स्थलों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। मीडिया प्रचार रेडियो, टीवी, सोशल मीडिया, और पोस्टरों के माध्यम से जागरूकता फैलाना, निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिताएं युवाओं को मतदान के महत्व पर रचनात्मक तरीके से जानकारी देने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन और मोबाइल ऐप्स मतदाता सूची, उम्मीदवारों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए ऐप्स का प्रचार किया जाता है। इस अभियान के उद्देश्य से चुनावों में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाता है, ताकि लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके और हर वर्ग का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा: बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के अध्यक्षता एवं कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, श्रीमान मोहित सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती निधि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू की उपस्थिति में 08 मार्च 2025 आगामी नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक ली गई। अध्यक्ष द्वारा पुलिस विभाग को न्यायालय से पक्षकारों का प्री-सीटिंग हेतु जारी किये जा रहें नोटिस की तामिली पर विशेष ध्यान दिये जाने एवं राजस्व न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण के निराकृत किये जाने के संबंध में चर्चा किया गया। आगामी नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों के मध्य विवादों का वैकल्पिक समाधान के तहत लोक अदालत में उनके मध्य राजीनामा की सम्भावनाओं को तलाश करते हुए, उक्त नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए चिन्हांकित प्रकरणों में से प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के पक्षकारों पर नोटिस की तामिलि एवं उनके साथ सौहाद्रपूर्ण रूप से राजीनामा करने पर चर्चा की गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के जिला पंचायत सदस्य के 14 पदों के लिए रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 93 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर सूची जारी किया गया है।
जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-01 से अनिता हरिजन को दो पत्तियां, अनुसुइया वर्मा को उगता सूरज, बबीता रानी को पतंग, कबुतरी भारती को छाता, कौशिल्या को गाड़ी, मीरा कुमारी को फावड़ा और बेलचा, नीतु कुमारी परसिया को बिजली का बल्ब, प्रदीप्ती को सिलाई मशीन, प्रियंका को हाथ चक्की, सविता को टेबल पंखा, सीमा को स्लेट, सुभद्रा को खुट्टे को रेडियो, सुगुन्ती हरिजन को हारमोनियम, उमापति सारथी को दो तलवार एक ढाल, विन्दुरा बौद्ध को पिचकारी चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। इसी प्रकार निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-02 से अशुदेवी यादव को दो पत्तियां, बेला कुशवाहा को उगता सूरज, बृजकुमारी अशोक जायसवाल को पतंग, गीता गुप्ता को छाता, इन्द्रवती पाण्डेय को गाड़ी, किरण कुशवाहा को फावड़ा और बेलचा, मीना भारती को बिजली का बल्ब, कुमारी पानपती को सिलाई मशीन, राधा जायसवाल को हाथ चक्की, सुबचनी मरकाम को टेबल पंखा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-03 से राजदेव सिंह ओइके को दो पत्तियां, राजू सिंह ओईके को उगता सूरज, रामदेव जगते को पतंग, रामप्रताप सिंह को छाता, उर्मिला सिंह पोर्ते को गाड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-04 से गीता देवी कुशवाहा को दो पत्तियां, राजमती यादव को उगता सूरज, साधना संतोष यादव को पतंग, श्रीमती सविता यादव को छाता, उषा सिंह को गाड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-05 से अमित कुमार सिंह को दो पत्तियां, मोहन सिंह को उगता सूरज, मुन्शी राम को पतंग, कुमारी पूजा सिंह को छाता, सागर सिंह को गाड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-06 से आलोक तिवारी को दो पत्तियां, बद्री यादव को उगता सूरज, बिपत गुप्ता को पतंग, दिलीप यादव को छाता, डॉ. दिनेश यादव को गाड़ी, ललन कुशवाहा को फावड़ा और बेलचा, मुमताज अंसारी को बिजली का बल्ब, राजेश यादव को सिलाई मशीन, रामाधार कुशवाहा को हाथ चक्की,
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-07 से अनीता मरकाम को दो पत्तियां, बालकुमारी कांशी को उगता सूरज, बालकुमारी विनय पैंकरा को पतंग, सरोज बुद्वदेव सिंह पोया को छाता, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-08 से आशा यादव को दो पत्तियां, धीरज सिंह देव को उगता सूरज, दिनेश मेहता को पतंग, गौर विश्वास को छाता, लवकुश सिंह को गाड़ी, सुनील कुमार कन्हरे को फावड़ा और बेलचा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-09 से अमृता नाग को दो पत्तियां, मिलयानी खेस को उगता सूरज, प्रियंका कांशी को पतंग, कुमारी संजीता को छाता, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 से द्रोपती उरांव को दो पत्तियां, हिरामुनी निकुंज को उगता सूरज, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 से अंजनी भगत को दो पत्तियां, गीता पैकरा को उगता सूरज, हिरामनी कुजूर को पतंग, सोनाली पैकरा को छाता, श्रीमती वंदना मिंज को गाड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 से धर्मेन्द्र कुमार को दो पत्तियां, फेकू उरांव को उगता सूरज, हमेन्द्र कुमार पैकरा को पतंग, महेश्वर पैकरा को छाता, सिद्वनाथ पैकरा को गाड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13 से आनन्द तिग्गा को दो पत्तियां, अनिल सिंह पोया को उगता सूरज, बीरबल राम कौशिक को पतंग, चन्द्रशेखर पोर्ते को छाता, दीपचन्द्र तिर्की को गाड़ी, दिनेश कुमार मुण्डा को फावड़ा और बेलचा, दोमनिक एक्का को बिजली का बल्ब, कैलाश को सिलाई मशीन, लालसाय मिंज को हाथ चक्की, पीटर लकड़ा को टेबल पंखा, रविप्रताप मरावी को स्लेट, शशिकला को रेडियो, शिवशंकर मरावी को हारमोनियम, कुंवर विजय सिंह को दो तलवार एक ढाल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-14 से अनार सिंह को दो पत्तियां, भोली सिंह को उगता सूरज, चन्द्रमनी सिंह पोया को पतंग, दमयंती हरिकिशुन पैकरा को छाता छाप चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चार गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध जिला बदर की कार्रवाई
तत्काल जिले से खदेड़ने दिया आदेश
बिलासपुर : शांतिपूर्ण माहौल में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अवनीश शरण ने जिले के चार गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध जिला बदर की कार्रवाई की है। उन्हें 24 घण्टे के भीतर बिलासपुर जिले और आस-पास के राजस्व जिलों की सीमाओं से छह माह की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है। इनमें जयकिशन यादव उर्फ राजू उम्र 33 वर्ष निवासी आदर्श नगर सिरगिट्टी, समीर उर्फ बकरा मुंडी उम्र 22 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा कॉलोनी चुचुहियापारा, पी ज्योति प्रकाश राव उर्फ मैडी राव उम्र 32 वर्ष निवासी अंडर ब्रिज के पास तारबाहर एवं विक्की पाण्डेय उम्र 22 वर्ष निवासी बाजार पारा सकरी बिलासपुर शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट एवं सुनवाई के उपरांत जिला दण्डाधिकारी ने 06 तारीख को आज जिला बदर की कार्रवाई की है। सभी आरोपियों को छह महीने के लिए बिलासपुर जिला छोड़ने के आदेश दिए हैं। राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की विभिन्न धाराओं के तहत जिला दण्डाधिकारी ने आदेश जारी किये हैं। बिलासपुर राजस्व जिला सहित आसपास के जिले-जांजगीर चाम्पा, कोरबा, मुंगेली, गौरेला पेण्ड्रा मारवाही तथा बलौदाबाजार जिले की सीमा से छह महीने बाहर रहना होगा। जयकिशन यादव के विरूद्ध तारबाहर थाना सहित आस-पास के थाना क्षेत्रों में गुणडागर्दी, गाली गलौच, मारपीट, चोरी एवं जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर अपराध घटित कर क्षेत्रिय परिवेश को दूषित करने का गंभीर अपराध दर्ज हैं। समीर उर्फ बकरा मुड़ी के विरूद्ध सिरगिट्टी एवं आस-पास के थाना क्षेत्रों में मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, गाली गलौच, एनडीपीएस, अगवा कर शारीरिक शोषण करने एवं पास्को एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। पी ज्योति प्रकाश राव उर्फ मैडी राव के विरूद्ध तारबाहर सहित अन्य थानों में अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, गाली गलौच करने एवं विक्की पाण्डेय के विरूद्ध मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, गाली गलौच, अवैध रूप से पैसों की वसूली एवं जान से मारने की नियत से चोट पहुंचाने एवं आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाआदिम जाति विभाग के नवनियुक्त सहायक संचालक और जनपद सीईओ ने प्रमुख सचिव से मंत्रालय में की सौजन्य मुलाकात
रायपुर : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग में नवनियुक्त सहायक संचालक और जनपद सीईओ ने विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा से मंत्रालय महानदी भवन स्थित उनके कक्ष में सौजन्य मुलाकात की। गौरतलब है कि नवनियुक्त अधिकारियों का छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित होने के बाद विभाग में पदस्थापना दी गई है। इन अधिकारियों का राजधानी रायपुर के प्रशासन अकादमी निमोरा में आगामी 10 फरवरी से आधारभूत प्रशिक्षण होगा। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से विभाग में सहायक संचालक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत के 10-10 रिक्त पदों के लिए भर्ती की गई है।
प्रमुख सचिव श्री बोरा ने इस दौरान नवनियुक्त अधिकारियों का परिचय जाना और अपने सेवाकाल के अनुभव भी साझा किए। उन्होंने बताया कि नियुक्ति के पश्चात किस प्रकार प्रारंभिक वर्षों में कार्यो को सीखने के दौरान अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी अपने प्रशिक्षण सत्र को पूरी गंभीरता के साथ पूर्ण करता है, वही आगे चलकर एक सफल प्रशासक बनता है। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने आपको यह सुनहरा मौका प्रदान किया है। इसके माध्यम से आप सरकार की योजनाओं को वंचित वर्ग तक पहुंचाकर राष्ट्रनिर्माण एवं देशसेवा की अपनी महत्ती भूमिका निभा सकते हैं।
प्रमुख सचिव श्री बोरा ने कहा कि निर्धारित शेडयूल के अनुसार सभी नवनियुक्त अधिकारियों को 10 फरवरी से प्रशासन अकादमी, निमोरा में आधारभूत प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों से प्रशिक्षण के इस सत्र का पूरा लाभ लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी के लिए यह प्रशिक्षण सत्र बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान उन्हें प्रशासनिक कार्यप्रणाली की सभी बारीकियों को विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से समझाया जाता है। अतः इसका पूरा लाभ लेने हेतु उनके द्वारा निर्देशित किया गया। उन्होंने नवनियुक्त अधिकारियों को नवा रायपुर में निर्माणाधीन ट्रॉयबल म्यूजियम एवं लायब्रेरी का भ्रमण करने को भी कहा। इस मौके पर उपसचिव श्री बी.के.राजपूत, अपर संचालक श्री आर.एस.भोई, उपायुक्त श्री एल.आर.कुर्रे उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बर्ड फ्लू संक्रमण नियंत्रण की त्वरित कार्रवाई को सराहा
पोल्ट्री फार्म सैनिटाइजेशन का कार्य जारी
रायपुर : रायगढ़ जिले में बर्ड फ्लू संक्रमण की रोकथाम के लिए दिल्ली से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और एम्स रायपुर से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रायगढ़ पहुंची। टीमों ने संक्रमित पोल्ट्री फार्म और आसपास के इंफेक्टेड जोन का निरीक्षण किया और संक्रमण नियंत्रण की प्रक्रिया की समीक्षा की। इसके बाद कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के साथ भारत सरकार के एसओपी के तहत आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।
विशेषज्ञों ने पोल्ट्री फार्म सैनिटाइजेशन कार्य का जायजा लिया और घर-घर जाकर रैंडम जांच भी की। पशुपालन विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर डॉ. एच.आर. खन्ना ने रायगढ़ प्रशासन द्वारा उठाए गए त्वरित कदमों की सराहना करते हुए कहा कि संक्रमित पोल्ट्री, अंडों और चूजों का तेजी से नष्ट किया जाना प्रभावी रणनीति रही। उन्होंने निर्देश दिया कि पोल्ट्री फार्म को शीघ्र सैनिटाइज करने के लिए फ्लेम गन और डिसइंफेक्टेंट का उपयोग किया जाए। इस पर कलेक्टर श्री गोयल ने उप संचालक पशुपालन विभाग को पर्याप्त मैनपावर के साथ सैनिटाइजेशन प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए।
एम्स रायपुर की टीम ने जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। टीम ने ओपीडी और आइसोलेशन वार्डों की समीक्षा कर आवश्यक दवाओं का स्टॉक बनाए रखने के निर्देश दिए। एम्स के डॉ. अजॉय के. बेहरा, डॉ. संजय सिंह नेगी, डॉ. गौरी कुमारी पाढ़ी और अन्य विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य विभाग को बर्ड फ्लू से संबंधित सतर्कता उपायों को मजबूत करने की सलाह दी। स्वास्थ्य विभाग को विशेष रूप से यह निर्देश दिए गए कि सर्दी-बुखार से ग्रसित मरीजों की निगरानी बढ़ाई जाए और पोल्ट्री फार्म में कार्यरत सभी व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया जाए। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
एम्स रायपुर की टीम ने जिलेभर के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक कर बर्ड फ्लू से बचाव और नियंत्रण के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में संक्रमण से बचाव, शुरुआती लक्षणों की पहचान और त्वरित उपचार व्यवस्था पर जोर दिया गया। निरीक्षण दल में डॉ. देवांग जरीवाला (असिस्टेंट डायरेक्टर, इंटीग्रेटेड डीसीज सर्विलांस प्रोजेक्ट, भारत सरकार), डॉ. एच.आर. खन्ना (ज्वाइंट कमिश्नर, पशुपालन एवं डेयरी विभाग), डॉ. किरण अखाड़े (असिस्टेंट डायरेक्टर, एपिडेमियोलॉजी), डॉ. चयनिका नाग (एंटोमोलॉजिस्ट, आईडीएसपी रायपुर) सहित एम्स रायपुर एवं स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : आबकारी विभाग की सचिव सह आयुक्त सुश्री आर. संगीता ने आज नवा रायपुर में विभागीय समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन, उड़नदस्ता दल, एवं विभिन्न जिलों के आबकारी अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा एवं राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कार्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। सुश्री संगीता ने अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 तक के निर्धारित राजस्व लक्ष्यों की सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की और आगामी महीनों के लिए जिलेवार विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
आबकारी सचिव सुश्री संगीता ने स्थानीय चुनावों के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु उन्होंने अवैध मदिरा एवं मादक पदार्थों के निर्माण, संग्रहण, परिवहन और बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से अंतर्राज्यीय सीमाओं पर स्थित आबकारी थाना एवं जांच चौकियों में सतर्कता बढ़ाने और विशेष अभियान चलाने पर जोर दिया गया। आबकारी सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मदिरा दुकानों में उपभोक्ताओं की मांग के अनुरूप मदिरा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बिक्री नहीं हो। उन्होंने ग्राहक सुविधा एवं शिकायत समाधान पर विशेष ध्यान देने के लिए "मनपसंद" मोबाइल ऐप और टोल-फ्री नंबर 14405 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान करने के निर्देश दिए।
आबकारी कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण एवं वित्तीय अनुशासन
आबकारी सचिव ने फील्ड में कार्यरत आबकारी आरक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने और इसके लिए जिला स्तर पर समन्वय कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही, मदिरा दुकानों में निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बिक्री न हो और मदिरा में किसी भी प्रकार की मिलावट न हो, इसे कड़ाई से सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया। सचिव ने कहा कि मदिरा दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान किया जाए तथा बिक्री से प्राप्त राशि को बैंक में नियमानुसार जमा कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इस कार्य में लापरवाही पाई गई, तो संबंधित कैश कलेक्शन / बैंक एजेंसी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति एवं न्यायालय में लंबित मामलों के त्वरित निराकरण हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक श्री श्याम लाल धावड़े, विशेष सचिव (आबकारी) श्री देवेंद्र सिंह भारद्वाज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वार्डों में मतदाताओं को कराया जा रहा हैंड्स-ऑन
बलरामपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए जिले में मतदाताओं को ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए वार्डों में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रदर्शनी के माध्यम से बताया जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनावों में मतदाता को दो पदों अध्यक्ष एवं पार्षद के लिए मतदान करना होगा। इस प्रक्रिया के तहत नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए मतदाता को सफेद लेबल वाले उम्मीदवार के सामने स्थित बटन दबाना होगा। मतदान की पुष्टि के लिए बीप की छोटी आवाज सुनाई देगी। पार्षद पद के लिए मतदाता को गुलाबी लेबल वाले उम्मीदवार के सामने बटन दबाना होगा। इस बार बीप की लंबी आवाज सुनाई देगी, जो मतदान प्रक्रिया के पूरा होने का संकेत देगी। इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी हर वार्ड में डेमो ईवीएम मशीन के माध्यम से दी जा रही है। मतदाता हैंड्स-ऑन अनुभव कराया जा रहा हैं और लोगों की शंकाओं का समाधान भी किया जा रहा हैं। ताकि मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्राप्त कर सके और मतदान के समय किसी प्रकार की शंका नहीं रहेगी और बिना किसी भ्रम के मतदान कर सकेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर: जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान‘ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 में शत-प्रतिशत मदातन सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजपुर के बरियों में लोगों की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बिहान की महिलाओं द्वारा मतदान रंगोली निर्माण किया गया। साथ ही हाथों में मेहंदी लगाकर जनसमुदाय को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। महिला सदस्यों द्वारा रैली निकालकर लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील भी की गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों को मतदान के प्रति किया गया जागरूक
शंकरगढ़ के 41 विद्यालयों में किया गया मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन
बलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखण्ड शंकरगढ़ में एसडीएम श्री आनंद राम नेताम के नेतृत्व में 41 विद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान का उद्देश्य लोगों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना और विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विद्यालायों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों, अभिभावकों और स्कूल प्रशासन की सक्रिय भागीदारी रही। विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान और लोकतंत्र से जुड़े संदेशों को चित्रात्मक रूप से प्रदर्शित कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने सायकल रैली एवं पद यात्रा के माध्यम से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के प्रति जन जागरूकता भी लाया गया। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति संवेदनशील बनाने हेतु शपथ दिलाई गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन पर रोक लगाने लगाने के लिए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर राजस्व एवं खनिज विभाग के द्वारा कार्यवाही की जा रही है तथा मैदानी अमला भी सक्रियता व गंभीरता के साथ अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर श्री राजीव जेम्स कुजूर ने अवैध रेत भंडारण की सूचना के बाद ग्राम सिंगचौरा में छापेमारी की कार्यवाही करते हुए एक जेसीबी, हाईवा व अवैध रूप से भण्डारित 10200 घन फीट रेत जप्त कर अवैध रेत भण्डारण का प्रकरण दर्ज किया है।
गौरतलब है कि ग्रामीणों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राजीव जेम्स कुजूर को रेत के अवैध भण्डारण की सूचना मिली थी और सूचना प्राप्त होने के बाद वे मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से अवैध रेत के सम्बंध में जानकारी ली। इस दौरान श्री पंकज गुप्ता के द्वारा अवैध रेत उत्खनन कर गांव सिंगचौरा में रेत का अवैध भण्डारण किया गया था, जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने रेत, जेसीबी व हाईवा को जब्त कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर: नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) बलरामपुर में कन्ट्रोल रूम का स्थापना किया गया है। साथ ही नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। जिसके तहत डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इन्दिरा मिश्रा को नोडल तथा महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री लक्ष्मी गुप्ता मोबाईल नम्बर 76938-24393 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी के सहयोग हेतु कर्मचारियों की ड्युटी भी लगाई गई है। जिसमें आगामी आदेश तक प्रातः 06ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बलरामपुर के सहायक ग्रेड-03 श्री कृष्ण प्रसाद यादव मोबाईल नम्बर 91112-05226 एवं उप संचालक समाज कल्याण विभाग के भृत्य श्री परमानन्द की ड्युटी लगाई गई है। इसी प्रकार दोपहर 02ः00 बजे से रात 10ः00 बजे तक महिला एवं बाल विकास विभाग बलरामपुर के सहायक ग्रेड-03 श्री इन्द्रसाय किण्डो मोबाईल नम्बर 88899-85254 व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना बलरामपुर के भृत्य श्री हरिहर यादव तथा रात 10ः00 बजे से सुबह 06ः00 बजे तक जल संसाधन संभाग बलरामपुर के सहायक ग्रेड-03 श्री अमन कुमार साहू मोबाईल नम्बर 79998-58131 व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना बलरामपुर के भृत्य श्री जोगेश्वर राम की ड्युटी लगाई गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज पिटियाझर मंडी में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम में मशीनों की कमीशनिंग व मतदान सामग्री वितरण हेतु आवश्यक तैयारी और व्यवस्था करने तथा सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली और उनके सुचारू संचालन के लिए निर्देश दिए। ज्ञात है कि 6 फरवरी को रेंडमाइजेशन के पश्चात मशीनों का कमीशनिंग कार्य 7 फरवरी को किया जाएगा। इस संबंध में 6 नगरीय निकायों के लिए मशीनों को सुरक्षित रखने तत्पश्चात मतदान के लिए वितरण किया जाएगा।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू, अपर कलेक्टर श्री रविराज ठाकुर, एसडीएम श्री हरिशंकर पैकरा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत प्रचार-प्रसार में उपयोग किए जा रहे तीन डीजे वाहनों को जप्त कर महासमुंद थाने में रखा गया है। आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी एवं नायब तहसीलदार द्वारा यह कार्यवाही की गई। जप्त किए गए वाहनों में ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति ली गई है परंतु आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि लाउडस्पीकर ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग के लिए सीमा निर्धारित की गई है। साथ ही माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के अनुक्रम में अनुमति दी गई है। वर्तमान में किसी भी वाहन में डीजे लगाकर ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति नहीं दी गई है। इस तारतम्य में नगरपालिका महासमुंद अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस के अभ्यर्थी का प्रचार-प्रसार कर रहे वाहन सीजी-06, जीएच 3747, भाजपा अभ्यर्थी के प्रचार-प्रसार में लगे वाहन सीजी-06, जीवाई 6045 तथा निर्दलीय प्रत्याशी के प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग वाहन सीजी-06, जीवाई 0478 को जप्त कर महासमुंद थाने में रखा गया है। कलेक्टर ने नियमों के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुक्रम में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार चुनाव प्रचार हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्र उपयोग की अनुमति 01 फरवरी 2025 से 09 फरवरी 2025 तक निम्नलिखित शतों के अधीन रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया है। जिसके अंतर्गत वर्तमान में नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 के तहत आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है जिसका पूर्णतः पालन किया जाना आवश्यक होगा। लाउड स्पीकर या ध्वनि विस्तारक यंत्र या अन्य ध्वनि उत्पन्न करने वाले यंत्र का उपयोग सार्वजनिक स्थानों पर किया जा रहा हों तो उसकी सीमा उस क्षेत्र के परिवेशीय ध्वनि पैमाने से 10 डी.बी (ए) से अधिक नहीं होगा या 75 डी.बी (ए) से अधिक नहीं होगा अथवा इनमें से जो भी कम है, उससे अधिक नहीं होगा। अस्पताल, शिक्षण संस्थायें, न्यायालय, आदि के कार्यालयीन अवधि के दौरान 100 मीटर की दूरी तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों तथा पटाखों का उपयोग नहीं किया जायेगा। निर्वाचन प्रचार अभियान के लिए लाउडस्पीकर के उपयोग संबंधी जारी निर्देश के संबंध में लाउडस्पीकर का उपयोग समय रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6 बजे के मध्य नहीं किया जावेगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र की उपयोग हेतु निर्धारित समय सीमा का पालन करना अनिवार्य होगा। इस अनुमति प्रत्रक की मूल प्रति आयोजक को, जब भी सक्षम प्राधिकारी द्वारा मांगा जावे, प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। उक्त शर्तों का उल्लंघन पाए जाने की स्थिति में ध्यनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की सशर्त अनुमति स्वमेव निरस्त मानी जायेगी तथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आयोजक की होगी।
यदि मतदान 11 फरवरी 2025 को होना है तो चुनाव प्रचार 09 फरवरी 2025 की मध्य रात्रि (12ः00 बजे) तक ही किया जा सकता है अर्थात् 09 फरवरी 2025 की रात्रि 12ः00 बजे के पश्चात कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा। यहां यह भी स्पष्ट किया जा रहा है कि 09 फरवरी 2025 की रात्रि 10 बजे के पश्चात ध्वनि विस्तारक यंत्रों की अनुमति नहीं होने के कारण रात्रि 10ः00 बजे से 12ः00 बजे के बीच होने वाले चुनाव प्रचार की अनुमति देते समय इन सभी प्रावधानों का ध्यान रखा जावे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्ट श्री लंगेह ने सेक्टर अधिकारियों को सावधानी के साथ कमीशनिंग कार्य करने के दिए निर्देश
महासमुंद: जिले के सभी 6 नगरीय निकायों के लिए ईव्हीएम की कमीशनिंग का कार्य 7 फरवरी को जिला मुख्यालय में किया जाना है। जिसके लिए सेक्टर अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के मास्टर ट्रेनर्स को वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने कहा कि कमीशनिंग का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए इसे पूरी सावधानी के साथ करने के निर्देश दिए। इसमें सेक्टर अधिकारी की भूमिका इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि मतदान दिवस पर किसी मतदान केंद्र में कोई मशीन खराब हो गई तो उन्हें वहीं पर ईव्हीएम कमीशनिंग का कार्य करना पड़ सकता है।
जिला मास्टर ट्रेनर तोषण गिरि गोस्वामी ने बताया कि बैलेट यूनिट में अध्यक्ष तथा पार्षद पदों के मतपत्र लगाने के बाद अंदरुनी भाग को धागे तथा एड्रेस टैग से सील करना होगा। कंट्रोल यूनिट में वार्ड नंबर, मतदान केंद्र क्रमांक, अध्यक्ष तथा पार्षद पदों के लिए अभ्यर्थियों की संख्या सेट करना होगा। अंत में सभी मशीनों में 50-50 मत डालकर माकपोल करना होगा। उन्होंने यह बताया कि माकपोल के मतों को परिणाम देखने के बाद क्लीयर करना जरूरी है। मास्टर ट्रेनर संजय मांझी द्वारा सीलिंग प्रक्रिया का डेमो कर दिखाया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर सृष्टि चंद्राकर तथा सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर: पंचायत आम निर्वाचन के लिए गठित मतदान दलों के प्रशिक्षण का प्रथम चरण 07 एवं 08 फरवरी को आयोजित किया गया है। स्वामी आत्मानंद शासकीय बहु.उ.मा.शाला दयालबंद बिलासपुर और स्वामी आत्मानंद लालबहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक शाला बिलासपुर में 07 एवं 08 फरवरी को प्रशिक्षण दो पालियों में होगा। प्रथम पाली में सवेरे 10ः00 से 1ः30 बजे और दूसरी पाली 2ः00 से 5ः30 बजे तक चलेगी। प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।
स्वामी आत्मानंद शासकीय बहु.उ.मा.शाला दयालबंद बिलासपुर में इन दो दिनों में कुल 1602 मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी प्रत्येक पाली में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मचारियों की संख्या 801 होगी। लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में दो दिन में 798 कर्मियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया है, जिनमें प्रथम पाली में 400 और द्वितीय पाली में 398 प्रशिक्षणर्थीयों को मतदान के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रथम चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के चार जनपद पंचायतों में मतदान हेतु ड्यूटी लगने वाले मतदान दलों के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण में जनपद पंचायतवार नियुक्त सेक्टर ऑफिसर भी शामिल होंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने सभी मतदान दलों से प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से शामिल होकर मतदान कराने की संपूर्ण प्रक्रिया को बारीकी से सीखने के निर्देश दिए हैं
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आज सुबह 10 बजे कलेक्टरेट परिसर में स्थित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उद्यानिकी, कृषि विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग और आबकारी विभाग सहित अन्य विभाग शामिल थे। कलेक्टर के इस औचक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि अधिकारी और कर्मचारी समय पर अपने कार्यालयों में उपस्थित हो रहे हैं या नहीं। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा लगातार सुबह 10 बजे जिला मुख्यालय मे स्थित विभिन्न शासकीय कार्यालयों एवं कलेक्टरेट परिसर के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान वे यह देखते हैं कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी के प्रति समयबद्धता दिखा रहे हैं या नहीं। जो अधिकारी या कर्मचारी देरी से पहुंचते हैं, उनके विरुद्ध कार्यवाही कि जाती है। हाल ही में कलेक्टर ने उन कर्मचारियों पर एक दिन का वेतन काटने का भी निर्देश दिया है, जो बार-बार देरी से कार्यालय पहुंच रहे थे। उन्होंने स्पष्ट किया है कि कार्यालय में अनुशासन और समयबद्धता बनाए रखना आवश्यक है, ताकि नागरिकों को समय पर सेवाएं मिल सकें। कलेक्टर रणबीर शर्मा के इस कड़े रुख से सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता और समय की पाबंदी सुनिश्चित हो रही है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति, कार्यालय में आने और जाने के समय, और लंच ब्रेक के दौरान उपस्थिति की स्थिति का गहन अवलोकन किया। कलेक्टर ने उपस्थिति पंजी की भी जांच की और पाया कि कुछ कर्मचारी एवं अधिकारी समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। कर्मचारियों की इस लापरवाही पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि अनुपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। कलेक्टर शर्मा ने स्पष्ट किया कि सरकारी कार्य में अनुशासन हीनता और लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे समय पर कार्यालय में उपस्थित हों और अपने कार्यों का सही समय पर निर्वहन करें। लंच ब्रेक के बाद सभी को तुरंत कार्यस्थल पर लौटना अनिवार्य है। कलेक्टर ने यह भी कहा कि अनुशासनहीनता के मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न हो।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ईवीएम मशीन की दी गई जानकारी
महासमुंद : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि मतदान केंद्रों में ईवीएम का उपयोग करने के पहले पारदर्शिता के लिए विभिन्न चरणों में मशीनों का रेंडमाइजेशन किया जाता है। मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में किया गया। जिसके तहत सभी नगरीय निकायों के उपलब्ध बैलेट यूनिट के 404, कंट्रोल यूनिट के 202 यूनिटों का रेंडमाइजेशन किया गया। ज्ञात है कि नगरपालिका महासमुंद अंतर्गत 60, बागबाहरा नगरपालिका अंतर्गत 21, सरायपाली नगरपालिका अंतर्गत 18 एवं नगर पंचायत बसना अंतर्गत 15, पिथौरा अंतर्गत 15 व तुमगांव नगर पंचायत अंतर्गत 15 अर्थात कुल 144 मतदान केन्द्र है। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सहमति के पश्चात कुल मतदान केन्द्र का 50 प्रतिशत बैलेट यूनिट एवं 35 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन के बाद इसका प्रिंट निकालकर सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से हस्ताक्षर कराने के बाद उन्हें इसकी प्रतियां प्रदान की गई। इसके बाद वेयर हाउस में अलग-अलग कक्षों में रखे सीयू व बीयू का अवलोकन कराया गया। पदाधिकारियों को स्ट्रांग रूम का अवलोकन कराने के साथ ही चुनाव से संबंधित अन्य गतिविधियों की जानकारी दी गई। रेंडमाइजेशन के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री दाऊलाल चंद्राकर, भारतीय जनता पार्टी के श्री सिन्हा सहित आम आदमी पार्टी एवं अन्य राजनीतिक दल व निर्दलीय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू एवं रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2024-25 के तहत नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय का लेखा मिलान किया जाएगा। यह प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) महासमुंद के निर्देशन में संपन्न होगी। निर्वाचन व्यय लेखा मिलान 07 फरवरी 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक नगर पालिका परिषद् सरायपाली एवं नगर पंचायत पिथौरा में 08 फरवरी 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक नगर पालिका परिषद् महासमुंद तथा दोपहर 02ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक नगर पालिका परिषद् बागबाहरा एवं नगर पंचायत तुमगांव में किया जाएगा।
निर्वाचन व्यय लेखा का मिलान अभ्यर्थी स्वयं उपस्थित होकर या अपने अधिकृत अभिकर्ता के माध्यम से करा सकते हैं। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय लेखा प्रेक्षक श्री लक्ष्मीनारायण पटेल मार्गदर्शन के लिए उपस्थित रहेंगे। निर्वाचन व्यय लेखा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी संबंधित अभ्यर्थियों को निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। संबंधित नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सभी अभ्यर्थियों को इस सूचना से अवगत कराया जाए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन अंतर्गत नगर पालिका परिषद जशपुर के अभ्यर्थियों के दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर के प्रथम जांच हेतु निर्धारित को व्यय प्रेक्षक श्री नंदकिशोर चक्रधारी एवं निर्वाचन प्रेक्षक श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के समक्ष निर्वाचन व्यय लेखा टीम द्वारा दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर एवं संबंधित अभिलेख प्रस्तुत किया गया । व्यय लेखा टीम जशपुर द्वारा किए कार्यों का निरीक्षण उनके द्वारा किया गया एवं कार्य संतोषजनक पाया गया । प्रतिदिन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान निर्वाचन व्यय लेखा के नोडल अधिकारी श्री लोकेश्वर पैंकरा ,प्रभारी अधिकारी श्रीमती इरमा तिग्गा, लायजनिंग ऑफिसर अनिल सिन्हा एवं व्यय लेखा टीम जशपुर उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन अंतर्गत नगर पालिका परिषद जशपुर के अभ्यर्थियों के दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर के प्रथम जांच व्यय प्रेक्षक श्री नंदकिशोर चक्रधारी के समक्ष निर्वाचन व्यय लेखा टीम द्वारा दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर एवं संबंधित अभिलेख प्रस्तुत किया गया ।
व्यय लेखा टीम जशपुर द्वारा किए कार्यों का निरीक्षण उनके द्वारा किया गया एवं कार्य संतोषजनक पाया गया । प्रतिदिन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान निर्वाचन व्यय लेखा के नोडल अधिकारी श्री लोकेश्वर पैंकरा ,प्रभारी अधिकारी श्रीमती इरमा तिग्गा , दिलीप केरकेट्टा ,अविनाश सिन्हा एवं समस्त संपरीक्षक, व्यय लेखा टीम जिला जशपुर उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कन्या महाविद्यालय सूरजपुर में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की बैठक प्राचार्य श्री बृजलाल साहू की अध्यक्षता एवं सभी सदस्यों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ समन्वयक श्री संदीप कुमार सोनी ने स्वागत उदबोधन के साथ पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कन्या महाविद्यालय सूरजपुर के बारे में बताया एवं आईक्यूएसी के कार्यों को सभी सदस्यों के साथ साझा किया। इस बैठक में 7 एजेण्डा पर चर्चा हुई जो कि औद्योगिक, स्वास्थ्य जागरूकता, कौशल विकास, कार्यशाला एवं सेमिनार का आयोजन, स्वरोजगार की संभावनाएं, भूतपूर्व छात्रों का पंजीयन एवं पोषक शाला संपर्क अभियान विषयों पर गहन चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने इन एजेण्डा के क्रियान्वयन हेतु अपने विचार प्रस्तुत किये साथ ही महाविद्यालय की गुणवत्ता को बढाने हेतु अपने सुझाव रखे। डॉक्टर अजय मरकाम, अवधेश कुशवाहा, के पी शर्मा, मीना राजेंद्रन, प्रकाश सोलंकी,ज़ाहिद सिद्दीकी, शीतल सोनी, रंजना सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक गण की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस बैठक संचालन का कार्य डॉ धनंजय पाण्डेय द्वारा किया गया।