- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिलाएं कर रही है जागरूक
बलरामपुर: कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान‘ की महिलाओं द्वारा आगामी होने वाले निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
समाज में विकास की किसी भी प्रक्रिया में महिलाओं की अहम भूमिका होती है। जिले में लोगों की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बिहान के तहत महिलाओं द्वारा मतदान रंगोली बनाया गया। साथ ही हाथों में मेहंदी लगाकर व रैली निकाल कर जनसमुदाय को मतदान करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया गया। साथ ही महिलाएं मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदान करने शपथ भी ले रहीं है। जिससे की शत-प्रतिशत बिना प्रलोभन के निष्पक्ष मतदान सम्पन्न सुनिश्चित किया जा सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वार्डों में जाकर मतदाताओं को दी जा रही जानकारी
बलरामपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में बलरामपुर जिले के सभी नगरीय निकायों में ईवीएम प्रदर्शनी के माध्यम से मतदान प्रक्रिया के बारे में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
प्रदर्शनी के दौरान सभी मतदाताओं को बताया जा रहा है कि इस बार पहले अध्यक्ष पद के लिए सफेद लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के बटन को दबाकर मतदान करेंगे, पुष्टि के लिए बीप की छोटी आवाज आएगी। जिसके पश्चात फिर पार्षद पद के लिए गुलाबी लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के बटन को दबाकर मतदान करें, वोटिंग प्रक्रिया की पुष्टि के लिए बीप की लंबी आवाज आएगी, जिससे आपको पता चलेगा कि मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुआ। इसके साथ मतदाताओं को ईव्हीएम से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारी देकर मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। ईव्हीएम प्रदर्शनी के जरिए मतदाता वोट डालने की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देख रहे हैं, और इसके बारे में प्रशिक्षित अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक बनाने और निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति सजग रहने के उद्देश्य से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अलग-अलग वार्डों में ईव्हीएम प्रदर्शनी लगाया जा रहा है जिससे मतदाताओं में मतदान के प्रति रुचि भी बढ़ रही है। ईव्हीएम प्रदर्शनी का जागरूकता कार्यक्रम 7 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी जिसमें वार्डों में ईव्हीएम प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निवार्चन 2025 के तहत आज नगरपालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के व्यय लेखा का मिलान किया गया। यह प्रक्रिया आयोग द्वारा नियुक्त व्यय लेखा प्रेक्षक श्री लक्ष्मीनारायण पटेल के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
व्यय लेखा जांच के दौरान नोडल अधिकारी श्री संजय चौधरी, जिला व्यय नोडल अधिकारी श्री गुपेश कुमार होता, सहायक कोषालय अधिकारी श्री देवेन्द्र बम्बोड़े, श्री जी.पी. चंद्राकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके अलावा, प्रत्याशियों के अभिकर्ता भी इस प्रक्रिया में शामिल हुए। इस दौरान प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान किए गए खर्च का विस्तृत मिलान किया गया और आयोग के नियमों के तहत इसकी जांच की गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 14 पद के लिए 121 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए। जिला पंचायत सदस्य हेतु निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-01 कोगवार के लिए 18 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। इसी तरह क्षेत्र क्रमांक-02 सरना के लिए 14 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-03 सुलसुली के लिए 06 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-04 सनावल के लिए 07 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-05 नवाडीह के लिए 08 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-06 विजयनगर के लिए 12 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-07 खोभी (कपिलदेवपुर) के लिए 06 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-08 तातापानी के लिए 07 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-09 चांदो के लिए 07 क्षेत्र क्रमांक-10 नटवरनगर के लिए 03 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-11 शंकरगढ़ के लिए 07, क्षेत्र क्रमांक-12 शंकरगढ़-02 के लिए 07 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-13 कोदौरा के लिए 15 अभ्यर्थी तथा क्षेत्र क्रमांक 14 चौरा के लिए 04 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए है। इस प्रकार आज जिला पंचायत सदस्य के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया पूरी हुई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य के लिए 16 हजार 882 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र
बलरामपुर: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य के पद के लिए 03 फरवरी को नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। जिसके तहत 16 हजार 882 उम्मीदवारों ने निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसके अंतर्गत पंच के लिए 13 हजार 315, सरपंच के लिए 2755, जनपद सदस्य के लिए 752 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।
जिसके तहत बलरामपुर जनपद के अंतर्गत पंच के लिए 2031, सरपंच 390 तथा जनपद सदस्य के लिये 95 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत राजपुर के अंतर्गत पंच के लिए 1625, सरपंच के 357, जनपद सदस्य के लिए 113 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जनपद पंचायत शंकरगढ़ के अंतर्गत पंच के 1469, सरपंच के 347, जनपद सदस्य पंचायत के लिए 99, जनपद पंचायत कुसमी के अंतर्गत पंच के 2132, सरपंच के 438, सदस्य जनपद पंचायत के लिए 119, जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर केे अंतर्गत पंच के 3184, सरपंच के 660 तथा जनपद सदस्य के 164 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जनपद पंचायत वाड्रफनगर के अंतर्गत के अंतर्गत पंच के 2874, सरपंच के 563 तथा जनपद सदस्य के 162 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री लोकेश कुमार ने नगर पंचायत राजपुर एवं शंकरगढ़ में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी सहित आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने मतदान दलों को सामग्री वितरण की तैयारियां, परिवहन व्यवस्था, टेबुलेशन व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नियुक्त प्रेक्षक राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री लोकेश कुमार ने संयुक्त जिला कार्यालय में रिटर्निंग ऑफिसर एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के द्वारा किये जा रहे जिला पंचायत के सदस्यों के नाम निर्देशन पत्रों के संवीक्षा कार्य का अवलोकन किया।
उन्होंने नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कार्यवाही का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन. पांडेय, उप संचालक पंचायत सुश्री स्टेला खलखो उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर: नगर निगम बिलासपुर में नाम वापसी के अंतिम समय तक महापौर के दो एवं पार्षद पद के तीन दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन आज वापस ले लिया है। रिटर्निंग अधिकारी आर. ए. कुरूवंशी ने बताया कि महापौर पद के लिए श्री त्रिलोक चंद श्रीवास एवं ननकी राम पटेल ने नामांकन पत्र वापस लिया है। वार्ड क्रमांक 3 से निरीता बघेल, विमला रातरे, वार्ड क्रमांक 7 से मनोज पाटकर, वार्ड क्रमांक 10 मो. युसूफ, वार्ड क्रमांक 11 से उषा रानी प्रजापति, सत्या रजक, वार्ड क्रमांक 15 से वेदराम यादव, विनोद यादव, वार्ड क्रमांक 33 से रानू देवांगन, वार्ड क्रमांक 34 से गीता प्रजापति, वार्ड क्रमांक 35 से गजेन्द्र श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, राजीव गुप्ता, वार्ड क्रमांक 37 से उषा खटिक, वार्ड क्रमांक 39 से सुबोध केशरी, देवासीष घोष, वार्ड क्रमांक 40 से अनील कुमार आडवानी, संजय चौहान, शिरीष कुमार कश्यप, अनील कुमार पाण्डेय, वार्ड क्रमांक 52 से शरद कश्यप, वार्ड क्रमांक 54 से संगीता कश्यप, रजनी साहू, वार्ड क्रमांक 56 से गुलनाज़ खान, वार्ड क्रमांक 58 से पुष्पराज साहू, बद्रीप्रसाद दुबे, वार्ड क्रमांक 60 से नारायण शुक्ला, कमलेश सोनी, अनुपा मिश्रा, वार्ड 41 से विरेन्द्र रजक, वार्ड क्रमांक 42 से इसहाक कुरैशी, वार्ड क्रमांक 44 से दीपिका तिवारी, वार्ड क्रमांक 46 से शादाब खान, वार्ड क्रमांक 47 से राजेन्द्र यादव, वार्ड क्रमांक 48 से पीयूष कुमार ध्रुवंशी, वार्ड क्रमांक 49 से बरनलाल करियारे, वार्ड 50 से उमाशंकर शुक्ला (डिब्बे महराज), हितेश कुमार बिनकर, वार्ड क्रमांक 61 से मयंक सिंह गौतम ने नामांकन वापस ले लिया हैं। कल 30 जनवरी को दो पार्षद प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए थे। चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशियों में से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रत्याशियों को उनके दल के लिए आरक्षित प्रतीक चिन्ह आबंटित कर दिया गया। अन्य प्रत्याशियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन कार्यों में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित और निर्वाचन कार्यों में असमर्थता व्यक्त करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इस कार्यवाही में सुनील राजपूत (प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला मौहाभाटा), नवीन दास गोस्वामी (हेड मास्टर, शासकीय प्राथमिक शाला नवागांवखुर्द), और होरिलाल घृतलहरे (हेड मास्टर, शासकीय प्राथमिक शाला मुढ़िया) शामिल हैं। इन सभी शिक्षकों से निर्वाचन प्रक्रिया में लापरवाही बरतने के संबंध में 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि निर्वाचन कार्य में उदासीनता सिविल सेवा आचरण नियम 1965, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 और छत्तीसगढ़ स्थानीय प्राधिकारी (निर्वाचन अपराध) अधिनियम 1964 के तहत दंडनीय है। यदि निर्धारित समयावधि में संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं प्राप्त होता है, तो इनके विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रस्ताव शासन को भेजने की चेतावनी भी दी गई है। इस मामले को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है और निर्वाचन कार्य में लापरवाही को गंभीरता से लिया जा रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्वाचन कार्यों मे उदासीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी - कलेक्टर
बेमेतरा: नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदान दलों का प्रशिक्षण 2 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया, जिसका निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए और कुछ द्वारा निर्वाचन कार्यों में उदासीनता बरती गई। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने इस पर गंभीर संज्ञान लेते हुए उक्त कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है।
कलेक्टर ने बताया कि अनुपस्थित और उदासीन कर्मचारियों का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, और छत्तीसगढ़ स्थानीय प्राधिकारी (निर्वाचन अपराध) अधिनियम 1964 के तहत दंडनीय है। इन नियमों के उल्लंघन के आधार पर उक्त कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की सूची में विकास कुमार वर्मा (सहायक शिक्षक, स्वामी आत्मानंद स्कूल, ठेलका), निर्मल ठाकुर (व्याख्याता, हायर सेकेंडरी स्कूल, बोरतरा), कमलेश कुमार वर्मा (हायर सेकेंडरी स्कूल, बोरतरा), नागेश्वर चौहान (सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला, केशतरा), मनोज कश्यप (शिक्षक एलबी, शासकीय माध्यमिक शाला, घिवरी), और चैन सिंह ठाकुर (शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शाला, कोंगियाकला) शामिल हैं।
निलंबन अवधि के दौरान इन सभी कर्मचारियों का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बेमेतरा निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन ने निर्वाचन कार्य को गंभीरता से लेने और सभी कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाने की अपील की है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा: नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत सभी विकासखंड मे मतदान दल का प्रशिक्षण 2 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया | जिसका निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर रणबीर शर्मा ने निर्वाचन कार्य की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और सभी को अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और पारदर्शिता से निभाने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण मे शिक्षक एलबी गेंदराम डेहरे ग्राम जोगीपुर एवं चन्द्रिका प्रसाद शिक्षक एलबी ग्राम खैरझिटी द्वारा निर्वाचन ड्यूटी करने में असमर्थता व्यक्त की गई। इस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने गंभीर संज्ञान लेते हुए गेंदराम डेहरे को कारण बताओ सूचना जारी की है। कलेक्टर द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षक का यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों का उल्लंघन है और इसे अनुशासनहीनता के रूप में देखा जा रहा है। कलेक्टर ने उन्हें निर्देशित किया है कि 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। अगर स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके खिलाफ एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रस्ताव शासन को भेजने की चेतावनी भी दी गई है। इस मामले को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है और निर्वाचन कार्य में लापरवाही को गंभीरता से लिया जा रहा है।
इसके अलावा प्रशिक्षण ले रहे मतदान कर्मियों को कलेक्टर शर्मा ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से किया जाना चाहिए। उन्होंने मतदान केंद्रों पर बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। इस मौके पर उन्होंने कर्मचारियों से किसी भी समस्या या चुनौती के समाधान के लिए तत्पर रहने की अपील की, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके | निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग, जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर दीप्ती वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे |
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा होते ही जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। चुनाव प्रचार के दौरान सरकारी और निजी संपत्तियों को पोस्टर, बैनर और नारों से विरूपित करने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, कोरिया ने छत्तीसगढ़ संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 के तहत आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी शासकीय या अशासकीय भवन पर बिना स्वामी की अनुमति के प्रचार सामग्री लगाना दंडनीय अपराध होगा।
प्रशासन ने किया ‘लोक संपत्ति सुरक्षा दस्ता‘ का गठन
चुनाव प्रचार के दौरान संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने श्लोक संपत्ति सुरक्षा दस्ताश् का गठन किया है। यह दस्ता थाना प्रभारी की सीधी निगरानी में काम करेगा और इसमें लोक निर्माण विभाग, पुलिस और नगर निकाय के अधिकारी शामिल होंगे। यह टीम चुनावी पोस्टर, बैनर और अवैध प्रचार सामग्रियों को तत्काल हटाने की कार्रवाई करेगी। दस्ते को सभी आवश्यक सामग्री, जैसे गेरू, चूना, कूची, बांस और सीढ़ी उपलब्ध कराई जाएगी। अगर किसी राजनीतिक दल या प्रत्याशी द्वारा निजी संपत्ति को स्वामी की अनुमति के बिना विरूपित किया जाता है, तो संपत्ति मालिक संबंधित थाने में एफआईआर (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज करा सकता है। इसके बाद लोक संपत्ति सुरक्षा दस्ता मौके पर जाकर अवैध प्रचार सामग्री हटाएगा.और थाना प्रभारी कानूनी कार्रवाई कर संबंधित न्यायालय में चालान पेश करेंगे।
नगर पंचायत पटना के थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे संपत्ति विरूपण से संबंधित शिकायतों को दर्ज करें, फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी कराएं और तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें। नगर पंचायत प्रशासन को संपत्ति विरूपण से जुड़ी शिकायतों की साप्ताहिक रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपनी होगी। यह आदेश चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा। प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी है ताकि नगर पंचायत पटना में चुनाव शांतिपूर्ण और स्वच्छ माहौल में संपन्न हो सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया: नगर पंचायत पटना में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई है। चुनाव प्रचार के दौरान ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के तहत आदेश जारी करते हुए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
आदेश के अनुसार, दिन में सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही चुनाव प्रचार में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किया जा सकेगा, लेकिन यह मध्यम आवाज में ही होगा। साथ ही, सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।इसके अलावा संवेदनशील स्थानों के पास लाउडस्पीकर प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्ट्रेट, न्यायालय, शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल, नर्सिंग होम, छात्रावास, बैंक, पोस्ट ऑफिस जैसे सार्वजनिक स्थानों के 200 मीटर के दायरे में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। चुनाव प्रचार के दौरान लाउडस्पीकर का अत्यधिक उपयोग रोकने के लिए प्रशासन ने वाहनों पर एक से अधिक लाउडस्पीकर लगाने और लंबे चोंगे वाले स्पीकरों के इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगा दी है।
निर्देशों का उल्लंघन दंडनीय अपराध
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि यह संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आएगा।
चुनाव प्रक्रिया तक प्रभावी रहेगा आदेश
यह आदेश आचार संहिता लगते ही लागू हो गया है और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक प्रभावी रहेगा। प्रशासन ने सभी प्रत्याशियों और दलों से नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि चुनावी माहौल शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित बना रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जिले के कुल 551 ग्राम पंचायतों में 17, 20 व 23 फरवरी को कुल तीन चरणों में मतदान होने वाली है । जिसके लिए गठित मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के आदेशानुसार सभी जनपद पंचायत मुख्यालयों में 1 व 2 फरवरी को दो- दो पालियों में आयोजित किया गया है।
महासमुंद में उक्त प्रशिक्षण वेडनर मेमोरियल स्कूल में आयोजित किया गया है। जहा 10 कमरों में जनपद पंचायत स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण नंदकिशोर सिन्हा तथा जिले के मुख्य मास्टर ट्रेनर तोषण गिरि गोस्वामी द्वारा प्रशिक्षण का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान श्री गोस्वामी ने मतदान दलों को गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा प्रशिक्षण स्थल से जाने से पूर्व अपने सभी संदेहों को दूर करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि मतदान की प्रक्रिया निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए नियमों एवं प्रावधानों के अनुसार संपन्न कराएं । किसी के दबाव में आकर कभी भी नियमों के विपरित कार्य ना करें। अगर कोई विषम परिस्थिति उत्पन्न होती है तो अपने उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन अवश्य लें तथा निष्पक्षता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिन्हा , बीआरसी जागेश्वर सिन्हा, संजय मांझी, कुबेर साहू, पवन साहू उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : प्रेक्षक ने वाड्रफनगर अन्तर्गत स्ट्रांग रूम निरीक्षण कर वहां की तैयारियों का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ श्री निजाम, तहसीलदार सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने प्रेक्षक श्री कुमार वाड्रफनगर पहुंचे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
व्यय अनुवीक्षण के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न
बलरामपुर : नगर पालिका निर्वाचन 2025 के तहत् जिला निर्वाचन कार्यालय के सभाकक्ष में निर्वाचन व्यय लेखा, आदर्श आचार संहिता की जानकारी देने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक व्यय प्रेक्षक श्री गौरीशंकर जागृति की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में व्यय प्रेक्षक श्री गौरीशंकर जागृति ने बताया कि नगर पालिका निर्वाचन के अंतर्गत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिदिन के खर्च का ब्यौरा जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित व्यय लेखा कक्ष में प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन खर्चों का रख-रखाव, नाम निर्देशन की तिथि से परिणाम घोषित होने तक निर्वाचन के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी स्वयं या उसके निर्वाचित एजेंट द्वारा निर्वाचन के संबंध में सभी व्ययों का सही लेखा रखना होगा।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन में नगर पंचायत के अभ्यर्थी 75 हजार रुपये तथा नगर पालिका के अभ्यर्थी 02 लाख तक व्यय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दल निर्वाचन के दौरान असंवैधानिक वस्तुओं का प्रयोग न करें। साथ ही उन्होंने निर्वाचन को लेकर निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही नगर पंचायत राजपुर में व्यय प्रेक्षक श्री गौरीशंकर जागृति द्वारा निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों की बैठक लेकर आदर्श आचार संहिता, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं व्यय लेखा संधारण के अनुदेश की जानकारी दी गई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रजीव जेम्स कुजूर व्यय लेखा अनुवीक्षण के अधिकारी श्री दशरथ प्रसाद सोनी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के सार्थक पहल से जिले के शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्त तिथि को ही पेंशन अदायगी एवं उपादान आदेश प्रदाय किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार ने पशुधन विकास विभाग जशपुर सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, मुख्य ग्राम इकाई बगुडेगा श्री रंजीत चन्द्र मित्रा को पेंशन अदायगी एवं उपादान आदेश प्रदाय किया गया। इस दौरान उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें जशपुर डॉ. अवधेश कुमार मरकाम के द्वारा शॉल एवं श्रीफल देकर विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें जशपुर के समस्त अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगरीय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के दौरान शराब की अवैध बिक्री एवं परिवहन पर प्रतिबंध लगाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्री एस.के. सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में लगातार छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा जिले के विकासखण्ड राजपुर के ग्राम कुंदीकला में 2 प्रकरणों में 9 हजार 700 रूपये के 22 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब तथा 150 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया है कि थाना राजपुर अंतर्गत ग्राम कुंदीकला निवासी प्रभुराम के पास से 7 लीटर महुआ शराब व 90 किलोग्राम महुआ लाहन एवं विमला प्रजापति के पास से 15 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब व 60 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री सूर्यवंशी ने बताया है अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, परिवहन तथा सार्वजनिक जगहों पर मदिरापान और राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्गों के किनारे संचालित होटल, ढाबा में शराब रखने, पीने एवं पिलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। साथ ही आबकारी अधिकारी ने बताया है कि अवैध मदिरा के संबंध में आबकारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07831-299241 एवं टोल फ्री नम्बर 14405 पर सूचित किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को मतदान के प्रति किया जा रहा है जागरूक
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान‘ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य भारतीय लोकतांत्रिक पद्धति को मजबूत बनाना है, जिससे सशक्त एवं सामाजिक सरोकार से युक्त त्रिस्तरीय पंचायत का निर्माण किया जा सके। समाज में विकास की किसी भी प्रक्रिया में हितधारक विशेष में महिलाओं को अहम भूमिका होती है। पंचायत के निर्माण एवं विकास पंचायत के सभी हितधारकों यथा महिला, बुजुर्ग एवं नव युवा की अहम भूमिका एवं जिम्मेदारी है।
इसी कड़ी जिले में लोगों की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बिहान के तहत गठित 24 क्लस्टर लेवल फेडरेशन एवं 587 ग्राम संगठन के स्तर पर महिलाओं द्वारा मतदान रंगोली निर्माण किया गया। साथ ही हाथों में मेहंदी लगाकर जनसमुदाय को मतदान करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया गया। जिससे की शत-प्रतिशत बिना प्रलोभन के निष्पक्ष मतदान सम्पन्न सुनिश्चित किया जा सके। संगठन के पदाधिकारी, सामुदायिक संवर्ग एवं सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
घर-घर जाकर मतदाताओं को दिया जा रहा है मतदाता न्यौताशत-प्रतिशत भागीदारी के लिए किया जा रहा जागरूक
निष्पक्ष मतदान करने दिलाया गया संकल्प
बलरामपुर: नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत में मतदाताओं की शत्-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में सतत् रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदान के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत दूरस्थ वंनाचल क्षेत्र में रहने वाले पहाड़ी कोरवा बसाहटों में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि वे अवश्य मतदान करने प्रेरित हों और विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो। जिला प्रशासन द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बसाहटों में जाकर मतदान करने के लिए मतदाताओं को मतदाता न्यौता दिया जा रहा है। साथ ही सभी मतदाताओं को मतदान तिथि तथा समय से अवगत कराते हुए अवश्य मतदान करने 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाताओं को भी मतदान में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं को बिना लोभ-प्रलोभन में आये निष्पक्ष मतदान करने व महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से सभी मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया गया। पहाड़ी कोरवा बसाहटों में महिलाओं ने बैनर और स्लोगन के साथ लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। गांव में जाकर लोगों को मतदान का महत्व बताते हुए ’’चाहे नर हो या नारी मतदान है
सबकी जिम्मेदारी’’ ‘‘वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है’’, ’’छोड़ो अपने सारे काम, पहले करें मतदान’’ जैसे कई स्लोगन का दीवार लेखन और नारा लगाते हुए ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही मेंहदी, रंगोली जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मतदान के प्रति सभी मतदाताओं को मतदान के उपयोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान देने हेतु संकल्प भी दिलाया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
25 अरब़ 31 करोड़ 24 लाख रुपए की धान खरीदी
महासमुंद : जिले के धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी के अंतिम दिन में अधिकांश किसानों ने अपने धान का विक्रय कर लिया। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत जिले के 182 उपार्जन केन्द्रों में कुल पंजीकृत किसानों की संख्या 1,62,295 है। जिसमें से अब तक 1,53,132 किसान लाभान्वित हुए। किसानों से 11 लाख 513 टन धान की खरीदी की गई। अब तक 25 अरब 31 करोड़ 24 लाख रुपए की खरीदी की गई। शासन द्वारा 14 नवम्बर से समर्थन मूल्य में धान खरीदी प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अमला धान खरीदी कार्यों में लगी हुई थी। जिससे किसानों को अपने मेहनत का फायदा मिल सके।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में धान खरीदी का कार्य सफलतापूर्वक किया गया। राजस्व, खाद्य, मंडी एवं सहकारिता विभाग के अमला द्वारा धान खरीदी अवधि में किसानों की समस्या को दूर करते हुए पात्र किसानों का धान क्रय किया गया। इसके साथ ही पंजीयन, रकबा संशोधन, पंजीयन स्थानांतरण, पंजीयन रिस्टोर, नवीन पंजीयन, रकबा समर्पण सुधार, टोकन, नाम सुधार, बैंक खाता संशोधन में आने वाली समस्याओं का निराकरण कर धान खरीदी की गई।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा धान खरीदी के सुचारू संचालन एवं व्यवस्था के लिए लगातार धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान जिले के उपार्जन केन्द्रों से लगातार राईस मिलर्स एवं परिवहनकर्ताओं द्वारा धान का उठाव अवकाश के दिनों में भी कराया गया। ताकि पंजीकृत कृषक को धान विक्रय करने में किसी प्रकार असुविधा न हो। जिले के अधिकारियों द्वारा लगातार उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। धान खरीदी के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई बारदाने, तौल, टोकन आदि की व्यवस्था से धान खरीदी का कार्य पूर्ण किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री लोकेश कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के लिए संयुक्त जिला कार्यालय में जिला पंचायत सदस्यों के लिए हो रहे नाम निर्देशन पत्रों की प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस दौरान जिला पंचायत निर्वाचन की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री आर. एन. पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
प्रेक्षक श्री कुमार ने जिला पंचायत सदस्य के लिए प्राप्त किये जा रहे नाम निर्देशन पत्रों एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी से नाम निर्देशन पत्र के साथ लिए जाने वाले दस्तावेजों एवं नाम निर्देशन पत्र हेतु चल रही प्रक्रिया की अद्यतन स्थिति की जानकारी भी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से निर्वाचन संबंधित गतिविधियों की विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश भी दिये।
ज्ञातव्य है कि जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज के अंतर्गत 14 पदों के लिए 27 जनवरी से नाम निर्देशन की प्रक्रिया जारी है। 31 जनवरी तक 36 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया है। जिसके तहत क्षेत्र क्रमांक-01 कोगवार के लिए 10 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। इसी तरह क्षेत्र क्रमांक-02 सरना के लिए 08 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-03 सुलसुली के लिए 03 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-04 सनावल के लिए 02 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-05 नवाडीह के लिए 04 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-06 विजयनगर के लिए 05 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-07 खोभी (कपिलदेवपुर) के लिए 02 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-08 तातापानी के लिए 01 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-09 चांदो के लिए निरंक, क्षेत्र क्रमांक-10 नटवरनगर के लिए 01 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-11 शंकरगढ़ के लिए निरंक, क्षेत्र क्रमांक-12 शंकरगढ़-02 के लिए 02 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक-13 कोदौरा के लिए 01 अभ्यर्थी तथा क्षेत्र क्रमांक-14 चौरा के लिए निरंक, नाम निर्देशन पत्र जमा हुए है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर: आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए ई.वी.एम. मशीनों का रेंडमाइजेशन की कार्यवाही विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में संपन्न की गई। गौरतलब है कि रेंडमाइजेशन के पश्चात नगरीय निकायवार आबंटित मशीनों को पृथक पृथक करने की कार्यवाही की जाएगी। इस रेंडमाइजेशन कार्यवाही के अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी एवं निर्वाचन कार्य से सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकलेक्टर ने प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने तथा सभी शंकाओं का समाधान करने के दिए निर्देशमहासमुंद : महासमुंद नगर पालिका एवं तुमगांव नगर पंचायत में नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए गठित 92 मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो एवं तीन का प्रशिक्षण वेडनर मेमोरियल स्कूल, महासमुंद में तथा बागबाहरा नगर पालिका के लिए गठित 160 मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण बागबाहरा में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने मतदान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने तथा सभी शंकाओं का समाधान कर प्रशिक्षण स्थल से जाने का आग्रह किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी मतदान अधिकारी ईवीएम के संचालन, मॉक पोल एवं सीलिंग की प्रक्रिया को स्वयं अभ्यास करके सीखें, ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार साहू ने भी मतदान दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसडीएम श्री हरिशंकर पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सृष्टि चंद्राकर, नोडल अधिकारी श्री नंदकिशोर सिन्हा, जिला मास्टर ट्रेनर श्री तोषण गिरि गोस्वामी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री लीलाधर सिन्हा एवं बीआरसी श्री जागेश्वर सिन्हा भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान अधिकारियों को ईवीएम के संचालन, मॉकपोल की प्रक्रिया, वीवीपैट से जुड़ी तकनीकी जानकारी एवं सीलिंग प्रक्रिया का व्यवहारिक अभ्यास कराया गया। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारु रूप से संचालित करने के लिए कर्मचारियों को निर्वाचन नियमों और दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नगर पंचायत पटना में आगामी 11 फरवरी को मतदान होना है। इसके पूर्व नगर पंचायत पटना में ईव्हीएम प्रदर्शन सह-परीक्षण के लिए 88 कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है। रिटर्निंग ऑफिसर श्री उमेश कुमार पटेल ने जानकारी दी है कि पटना नगर पंचायत के 15 वार्डों में 8 फरवरी तक ईव्हीएम प्रदर्शन सह-परीक्षण के लिए 88 कर्मियों को दायित्व सौंपा गया है। इन कर्मियों द्वारा प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित शिविर स्थल में कार्य संपादन करेंगे। उन्होंने सभी कर्मियों को निर्देश दिया है कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश एवं प्राप्त प्रशिक्षण के आधार पर ही कार्य संपादन करना सुनिश्चित करें।