बिजली तार और खम्बा खतरनाक हो सकता है !
नवागढ़ विकासखण्ड के सूदूरवर्ती ग्राम पंचायत-चक्रवाय मे बाजार चौक से कांपा चौक तक बिजली का तार काफी नीचे तक झुक गया है। जिससे भविष्य मे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। ग्राम पंचायत के सरपंच मेघनाथ डहरिया एवं पूर्व जनपद सदस्य झम्मन कुमार बघेल ने छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कम्पनी के कनिष्ठ अभियंता-मारो नांदघाट एवं सहायक अभियंता नवागढ़ से बिजली के तार को दूरुस्त करने की मांग की है। पूर्व मे भी इस बाबत् विद्युत विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया जा चुका है।
Leave A Comment