ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा  ग्राम पंचायतों के सरपंच (सचिवों) ने किया कोरोना पीड़ितों के लिए 44850 रूपये की मदद |

 बेमेतरा 09 मार्च 2020ः- कोरोना वायरस कोविड-19 के महामारी के सहयोग के लिए आज जिले ग्राम पंचायत के सरपंच (सचिव) द्वारा  अपने अपने स्तर पर आर्थिक सहायता राशि का सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में आज जनपद पंचायत बेमेतरा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सरपंच (सचिवों) द्वारा भी कोरोना पीड़ितों के आगे आकर सहयोग के लिए आर्थिक सहायता राशि जमा की है। इसी क्रम मे बुधवारा-11000, बोड़-11650, उमरावनगर-10200 इनके द्वारा 32850 रूपये की आर्थिक सहयोग मिला, इसी तरह सौरी, जेवरा, हाड़हुली, खपरी, दर्री, टेढ़ी, तेन्दुवा, तेंदुभाठा, घोटवानी, केशतरा, कारेसरा, गर्रा ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव के द्वारा प्रति ग्राम पंचायत 1000-1000 रूपये कुल 44850 रूपये की आर्थिक सहयोग राशी कोविड-19 सहायता कोष बेमेतरा के कोटक महिंद्रा बैंक खाता क्रमांक 1815093225 आई एफ एस सी  कोड (IFSC CODE ) KKBK0006426 मे जमा किया गया।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook