बेमेतरा कोविड-19 महामारी के लिए दान का सिलसिला जारी ।
बेमेतरा 13 अप्रैल 2020ः- बेमेतरा क्षेत्र में करोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु किये जा रहे कार्यो से प्रेरित होकर लगातार बेमेतरा जिले के नागरिको तथा संस्थाओं की इस लड़ाई में भागीदारी बढ़ती जा रही है, इसी क्रम में नांदघाट मुस्लिम यंग कमेटी के अध्यक्ष आरिफ भाटिया ने आज सोमवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष एवं बेमेतरा सहायता कोष मे 5-5 हजार रूपये का चेक बेमेतरा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के हाथों मे सौंप कर आर्थिक सहायता राशी जमा की ।
Leave A Comment