बेमेतरा कलेक्टर ने ली नगरपालिका अधिकारियों की बैठक
बेमेतरा 17 अप्रैल 2020ः-कलेक्टार श्री शिव अनंत तायल ने आज शाम जिले के नगरीय निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस कोविड-19 के मद्देनजर शहरी क्षेत्रों मे निवासरत गरीब और जरुरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण गरीब लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना ना पड़े इसका विशेष ध्यान रखें। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरुप जिन लोगों के पास राशन कार्ड उपलब्ध नही है उन्हे भी आधार कार्ड के आधार पर पीडीएस दुकान से राशन उपलब्ध कराया जायेगा। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि जिले मे जिन-जिन लोगों का राशन कार्ड नही बना है, उनका नया राशन कार्ड तैयार करने की कार्यवाही करें। नगरपालिका बेमेतरा एवं नगर पंचायत-नवागढ़, साजा, बेरला, मारो, थानखम्हरिया, देवकर एवं परपोड़ी मे गरीब एवं जरुरत मंदों को खाद्यान सामाग्री वितरण हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी के निगरानी मे दल का गठन किया जाय। संबंधित सीएमओ इसके नोडल अधिकारी होंगे।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि खाद्य सामग्री का वितरण नगरपालिका के नोडल अधिकारी के पूर्व अनुमति के बिना स्वयंसेवी संस्था/व्यक्तियों के द्वारा भोजन तथा अन्य सामग्री का वितरण नहीं किया जा सकेगा। स्वयंसेवी संस्था/व्यक्तियों को अगर सामग्री का वितरण करना हैं, तो उन्हें पहले नगर पालिका क्षेत्र के नोडल अधिकारी से पूर्व अनुमति लिया जाना अनिवार्य होगा। वितरण की जाने वाली सामग्री गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए। जिन व्यक्तियों को सामग्री वितरण किया जा रहा है उनके लिए पर्याप्त मात्रा में और उपयोगी होनी चाहिए। सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के सिद्धांत का पालन किया जाए, इस दौरान 5 से अधिक व्यक्तियों का जमावड़ा ना हो। इसके लिए नोडल अधिकारी नगर पालिका परिषद बेमेतरा को आवेदन प्रस्तुत किया जा सकेगा। बैठक मे अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र मिश्रा, सीएमओ बेमेतरा होरीसिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment