पूर्व केबिनेट मंत्री श्री डी.पी. घृतलहरे का उनके गृहग्राम मे किया गया अंतिम संस्कार
बेमेतरा 19 मार्च 2020:-छ.ग. एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री श्री डी.पी. घृतलहरे का आज रविवार को आकस्मिक निधन रायपुर के निजि एमएमआई अस्पताल मे हुआ। और उनके पार्थिव शरीर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके गृह ग्राम चक्रवाय पोस्ट, मारो ब्लाॅक नवागढ़ मे अंतिम संस्कार किया गया। इस दुखत समय मे विधायक नवागढ़ गुरुदयाल बंजारे, कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस, अनुविभागीय अधिकारी डी.आर. डाहिरे ने विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की।
Leave A Comment