बेमेतरा : विषेष केन्द्रीय सहायता योजना के अंतर्गत सी.सी. रोड का निर्माण
बेमेतरा : - बेमेतरा जिला अंतर्गत आदिम जाती तथा अनुसूचित जाती विकास विभाग के तत्वाधान में अनुसूचित जाती उपयोजना की विशेष केन्द्रीय सहायता

(एससीए और एससीएसपी) योजना के अंतर्गत क्षेत्रीय अधोसंरचनात्मक विकास कार्याें के लिए विकासखण्ड नवागढ़ के 04 ग्राम (छीतापार, बहरबोड़, खपरी गांगपुर) के लिए 5 लाख रुपये के अनुमान से 20 लाख रुपये एवं विकासखण्ड बेमेतरा के 02 ग्राम (सूखाताल, हेमाबंद) के लिए 5 लाख रुपये के अनुमान से 10 लाख इस प्रकार कुल 06 सी.सी. रोड हेतु 30 लाख रुपये का आबंटन जारी किया गया था। जिसमें से विकासखण्ड नवागढत्र के 02 ग्राम (छीतापार,गांगपुर) की सी.सी. रोड एवं
विकासखण्ड बेमेतरा के 02 ग्राम (सूखाताल, हेमाबंद) की सी.सी.रोड इस प्रकार 04 सी.सी.रोड का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया शेष विकासखण्ड नवागढ़ के 02 ग्राम (बहर, खपरी) की सी.सी.रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
Leave A Comment