सूरजपुर : मुख्यमंत्री पंचायत सषक्तिकरण अभियान योजना अंतर्गत रिक्त संविदा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर पदों की पात्र एवं अपात्र सूची जारी
आवेदक 18 मई तक कर सकते है दावा आपत्ति
सूरजपुर 13 मई : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अष्वनी देवांगन से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री पंचायत सषक्तिकरण अभियान (सीएमपीएसवाई) योजना अंतर्गत जनपद पंचायत संसाधन केन्द्र (बीपीआरसी) जिला सूरजपुर के लिए रिक्त पद 03 संविदा डाटा एन्ट्री आॅपरेटर हेतु 10 सितंबर 2018 में विज्ञापन जारी किया गया था। जिसमें इच्छुक अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया, प्राप्त आवेदन का चयन एवं स्क्रूटनी समिति के निरीक्षण उपरांत पात्र एवं अपात्र सूची तैयार किया गया है। पात्र एवं अपात्र सूची का प्रकाषन जिले के वेबसाईट ूूूण्ेनतंरचनतण्दपबण्पद पर किया गया हैं। उक्त जारी पात्र एवं अपात्र सूची के संबंध में दावा आपत्ति 18 मई 2020 तक कार्यालयीन दिवस एवं समय पर जमा किया जा सकता हैं। विलम्ब से प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
Leave A Comment