सूरजपुर : घोषित शालाओं के अवकाश के दिनों में 40 दिन के लिये मध्यान्ह भोजन योजना अन्तर्गत सूखा खाद्यान्न घर-घर जाकर किया गया वितरण
सुभाष गुप्ता
प्राथमिक स्तर के 61588 एवं माध्यमिक के 35837 छात्र-छात्राएॅ हुए लाभान्वित
सूरजपुर 13 मई : राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्षन में घोषित शालाओं के अवकाश के दिनों में 40 दिन के लिये मध्यान्ह भोजन योजना अन्तर्गत सूखा खाद्यान्न चावल एवं दाल बच्चों को 03 अपै्रल 2020 से शिक्षकों के द्वारा घर-घर जाकर वितरण किया जा रहा है । प्राप्त जानकारी अनुसार अबतक प्राथमिक स्तर के 61588 छात्र - छात्राओं एवं माध्यमिक स्तर के 35837 छात्र - छात्राओं के पालको को सूखा खाद्यान्न वितरण कर लाभान्वित किया जा चुका है। सूखा खाद्यान्न वितरण करने के कार्य की सतत निगरानी में जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार राय , डीएमसीसर्व शिक्षा मिशन श्री शशिकांत सिंह , सर्व विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी , सर्व सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी , सर्व विकास खण्डस्त्रोत , सर्व जन शिक्षकों सहित संकुल प्रभारियों के द्वारा मॉनिटरिंग की निरंतर की जा रही है।


Leave A Comment