सूरजपुर : कोविड-19 संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु विभिन्न कार्यों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
सूरजपुर 13 मई : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु विभिन्न कार्यों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। जिले में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अन्तर्गत अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सभी ए.टी.एम. एवं बैंक में सुरक्षा मानकों का पालन एवं डिजीटल ट्रांसेक्शन को बढ़ावा देने हेतु नोडल अधिकारी एल.डी.एम. होंगे। सभी कार्यालय में ड्रॉप बॉक्स लगाने की जिम्मेदारी समस्त विभाग को सौंपी गई है। इसी तरह आयुष गाईड लाईन्स का वृहद प्रचार प्रसार के लिए डॉ आर.के.द्विवेदी को जिला आयुर्वेद अधिकारी, आकस्मिकता में सब्जी, फल, दुध जैसे आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए श्री नरेन्द्र सिंह, उप संचालक पशु, श्री चैहान, उप संचालक, उद्यानिकी, श्री कोसले, उप संचालक कृषि। सामुदायिक किचन-4 प्रति विकासखण्ड अनुसार क्षमता वर्धन कर क्रियान्वयन के लिए श्री कंवर एवं एनआरएलएम टीम।
जिले में वृहद सैनेटाईजेशन अभियान चलाने के लिए अधीक्षण अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वच्छ भारत मिशन टीम, आबकारी अधिकारी, एम.एम.जी.एस.वाई, श्री समीर तिर्की, डी.एम. नान, श्री रोशन चन्द्राकर, सहायक संचालक रेशम विभाग। सभी कार्यालयों एवं नगरीय क्षेत्र का नियमित सेनेटाईजेषन के लिए सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी करेंगे। कन्टेन्मेंट जोन मैपिंग एवं अन्य आई.टी. से संबंधित कार्य के लिए श्री शैलेन्द्र जायसवाल, कृषि विभाग एवं श्री हर्षद साहू , अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, सूरजपुर को दायित्व सौंपा गया। कलेक्टर श्री सोनी ने सभी नोडल अधिकारी एवं कर्मचारियों को सोशल, फिजिकल डिस्टेसिंग एवं मास्क का उपयोग करते हुए कार्य करने के लिए निर्देषित किया है।
Leave A Comment