ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : आयुर्वेद विभाग ने प्रतापपुर ग्राम बोझा में वितरण किया त्रिकटू चुर्ण
नगरपालिका अध्यक्ष सूरजपुर समेत प्रतिनिधियों को अपर कलेक्टर की उपस्थिति में वितरण किया गया चुर्ण व च्यवनप्रास

सूरजपुर 15 मई : आज 15 मई 2020 को आयुष विभाग द्वारा प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बोझा के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं ग्राम पंचायत भवन में शासन की मंषानुसार कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में आयुष विभाग के प्रतापपुर सहायक नोडल अधिकारी डॉक्टर संतोष सिंह एवं आयुर्वेद औषधालय प्रभारी डॉ प्रणिता चंद्रिका पुरे द्वारा कोरोना महामारी से लड़ने हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुसार त्रिकटु चूर्ण का वितरण किया गया और स्वस्थ रहने के लिए दिनचर्या के बारे में जानकारी दी गई। 

जिसमें गोल्डन मिल्क बनाने एवं तुलसी काली मिर्च गिलोय मुनक्का पीपली और गुड़ स्वादानुसार डालकर रोगप्रतिरोधक हरबल चाय बनाने, प्रतिदिन योग एवं प्राणायाम करने के बारे में बताया गया और अपने आस-पड़ोस नाते रिश्तेदारों को भी जागरूक करने की अपील की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बोझा के सरपंच श्री कमलेश  सिंह टेकाम,  पंच मीट्ठल सिंह सीताराम विष्णु दत्त मिश्रा हीरा मिश्रा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के पदस्थ एनम गीता राय प्रेमल ता आयुर्वेद फार्मासिस्ट राकेश पांडे बिंदेश्वर एवं समस्त उपस्थित टीकाकरण में उपस्थित लाभार्थी व समस्त ग्रामवासी  बोझा  कुल  95 लोगों को त्रिकटु चूर्ण एवं जागरूकता हेतु  पामप्लेट का वितरण किया गया

आज 15 मई 2020 को सूरजपुर में नगर पालिका अध्यक्ष के निवास में एडीएम श्री एस.एन.मोटवानी की उपस्थिति में नगर पालिका अध्यक्ष श्री केके अग्रवाल एवं पार्षद गण व अन्य जनप्रतिनिधियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने त्रिकटु चूर्ण, चवनप्राश एवं पामप्लेट का वितरण किया गया तथा हर्बल टी एवं गोल्डन मिल्क बनाने की विधि बताई गई तथा शासन द्वारा इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु जारी की गई गाइडलाइन से भी अवगत कराया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook