ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मास्क एवं सेनिटाईजर किया गया वितरण
सूरजपुर 15 मई : कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में अपर कलेक्टर श्री एस0एन0 मोटवानी के द्वारा जिले में सभी चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों को सेनिटाईजर एवं मास्क का वितरण कराया जा रहा है इसी कड़ी में आज जिला कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के जिलाध्यक्ष श्री आदेष कुमार रवि की उपस्थिति में सभी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को मास्क एवं सेनिटाईजर का वितरण किया गया साथ ही वहाॅ उपस्थित अन्य कर्मचारियों व आमजनों को भी मास्क व सेनिटाईजर दिया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों को स्वच्छ रहने एवं नाक, मुहं को मास्क से ढकने व सेनिटाईजर से हाथ को बार-बार सेनिटाईज करते रहने कहा है।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रषासन की पहल से प्रत्येक विकासखण्डों में चतुर्थ श्रेणी के संघ अध्यक्षों के माध्यम से मास्क एवं सेनिटाईजर वितरण किया जा रहा है। जिले में 600 से अधिक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी विभिन्न विभागों में कार्यरत है उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कार्य किया जा रहा है।

चतुर्थ श्रेणी के अध्यक्ष ने आभार प्रकट कर किया जिला प्रषासन का धन्यवादः-

चतुर्थ श्रेणी के अध्यक्ष श्री आदेष कुमार रवि ने जिला प्रषासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी कर्मचारियों के लिए यह पहल एक वरदान की तरह है। हम सभी बहुत खुष है तथा इसके लिए चतुर्थ श्रेणी वर्ग जिला प्रषासन का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook