ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा पेंषन दिलाकर वृद्धा का किया मदद
सूरजपुर 15 मई : सूरजपुर जिले के दूरूस्थ ग्राम महुली की 80 वर्षीय वृद्ध महिला श्रीमती रूकमन खैरवार जिसे आखो से ठीक से दिखाई भी नही पडती है वह पेंशन के लिए लंबे समय से भटक रही है। जब इस बात की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव/ मान. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरजपुर श्रीमती छाया सिंह को हुई तो उन्होने आगे आकर वृद्ध महिला की मदद के लिए पैरालीगल वालेंटियर श्री सत्य नारायण को उक्त महिला की मदद हेतु कार्य करने को निर्देशित किया था, जिस पर सत्य नारायण सिंह ने ओडगी ब्लाक के बिहारपुर के रहने वाले पैरालीगल वालेंटियर श्री रामकेश्वर सहवाल को वृद्ध महिला को पेंशन दिलवाने संबंधित मदद हेतु ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव से मिलकर शासन की महत्वाकांक्षी योजना निराश्रित वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन कराने की जिम्मेदारी दी थी। जिस पर पैरालीगल वालेंटिर श्री रामकेश्वर सहवाल के अथक प्रयास से आवेदन के ही नही पंेशन की पहली किस्त भी संरपंच के द्वारा प्रदान कराकर वृद्ध महिला की मदद की व इस आपदा की घडी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मानव सेवा का परिचय पेश किया है।

यह भी बता दे की कोरोना काल में जहा लोग अपने घरों में कैद है वहीं जिला प्रशासन के साथ समवन्य बनाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पाॅच टीम के स्वयं सेवक नालसा की योजना आपदा पीडितों को विधिक सेवा योजना 2010 के तहत हाट बाजारों में जाकर कोरोना महामारी से बचाव के उपायों को अपनाने हेतु जिले में संचालित बाजारों में जाकर सोशल डिस्टेंश का पालन करने, मास्क लगाकर बाहर निकलने एवं सेनेटाईजर का उपयोग करने एवं समय-समय पर हाथ धोने हेतु लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook