ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर  : टोकन व्यवस्थाओं को सुनिष्चित कर बैंक शाखा प्रबंधक अनावष्यक भीड़ न बढ़ने दें - कलेक्टर श्री दीपक सोनी

कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय बैंक समन्वय समिति की बैठक

सूरजपुर 16 मई : नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु बैंक शाखा एवं एटीएम साइट पर सुरक्षात्मक व्यवस्था बनाये जाने के संबंध में आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक लेकर आवष्यक दिषा निर्देष दिया गया है।  कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सभी ए.टी.एम. एवं बैंक में सुरक्षा मानकों का पालन एवं डिजीटल ट्रांसेक्शन को बढ़ावा देने हेतु नोडल अधिकारी एल.डी.एम. से जानकारी लेकर जिलों में संचालित बैंक के शाखा प्रबंधको को कहा कि ग्राहकों को सुविधा देने के लिए प्रत्येक बैंक टोकन की व्यवस्था करे  जिससे अनावष्यक भीड़ न बढे़ तथा संबंधित ग्राहक का समय कब आयेगा सुनिष्चित करते हुए उन्हें अवगत कराये जिससे ग्राहक समय में आकर बैंकिंग कार्य कर सके, जिसके लिए सभी बैंक प्रबंधकों को व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन प्राथमिकता से कराने के निर्देष दिये हैं। इसके अलावा उन्होंने  डिजीटल ट्रांसेक्शन को प्रमोट करते हुए नेट बैंकिंग जैसे भीम एप, फोन पे, गुगल पे, मोबाईल बैंकिंग को बढ़ावा देने कहा ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। 

उन्होंने कहा कि जिस बैंक शाखा में एटीएम है वहां ग्राहकों को कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव के सुरक्षा मानको का पालन करने समुचित सुविधा उपलब्ध कराने निर्देषित किया। कलेक्टर ने कहा कि एटीएम मषीन में गार्ड की उपलब्धता, सेनिटाईजर एवं टिष्यू पेपर की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देष दिये तथा एटीएम में एक समय में एक ही व्यक्ति को प्रवेष करने व्यवस्था को सुचारू रूप से नियमित तौर पर  प्रत्येक व्यक्ति को हैंड सेनिटाईज पष्चात ही अंदर प्रवेष करने देने हेतु निर्देषित किया व उन्होनें प्रत्येक बैंक प्रबंधकों से यह सुनिष्चित करने को कहा कि अपने बैंक परिसर का सप्ताह में दो से तीन बार सेनेटाईज अवष्य कराये।

  कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने कहा एक घंटे उपरांत टिष्यू पेपर द्वारा एटीएम मषीन का सेनिटाईज करते रहे तथा बैंक शाखा में बैंक कर्मचारियों एवं ग्राहकों के लिए सेनिटाइजर की उपलब्धता एवं हैण्ड सेनिटाईज के पष्चात ही केवल 5 ग्राहकों को अंदर प्रवेष करने से संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि बैंक शाखा एवं एटीएम में कर्मचारी एवं ग्राहकों के बीच शारीरिक दूरी का पूर्णतः पालन करने सख्त निर्देष दिये। कलेक्टर ने प्रत्येक बैंक को केसीसी के निर्धारित लक्ष्य ध्यान में रखते हुए केसीसी सेंक्षन करते हुए आवष्यक मानिटरींग करने के निर्देष दिये।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook